Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी बोले- आतिशी ने बाप बदल लिया:पहले मार्लेना थीं, अब सिंह हो गईं; सुबह कहा था- प्रियंका के गालों जैसी सड़क बनाएंगे
दिल्ली से भाजपा कैंडिडेट रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बाद अब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है। वे मार्लेना से सिंह बन गई हैं। भाजपा ने कालकाजी से आतिशी के खिलाफ बिधूड़ी को ही टिकट दिया है। रविवार शाम को दिल्ली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाई थी कि भ्रष्टाचारी कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा और आतिशी ने तो बाप बदल लिया है। ये इन लोगों का चरित्र है। इसे लेकर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने X पर कहा कि बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी। इससे पहले रविवार सुबह बिधूड़ी ने कहा था कि लालू ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा। विवाद बढ़ने पर प्रियंका पर दिए बयान पर माफी मांगी प्रियंका गांधी पर बिधूड़ी के बयान को लेकर पवन खेड़ा ने ऐतराज जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत। ऊपर से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे।' कांग्रेस के विरोध पर रमेश बिधूड़ी ने कहा, 'मैंने कोई विवादित बयान नहीं दिया है। कांग्रेस को बयान पर ऐतराज है तो पहले लालू यादव से कहे कि वह हेमा मालिनी से माफी मांगें, क्योंकि उन्होंने भी इस तरह का बयान दिया था।' हालांकि, विवाद बढ़ने पर बिधूड़ी ने सफाई देते हुए कहा- मैंने यह बात लालू यादव की कही बातों के संदर्भ में कही है। कांग्रेस उस समय भी चुप रही जब लालू यादव उनकी सरकार में मंत्री थे। अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। कालकाजी से आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी चुनाव लड़ेंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। लिस्ट में 29 नाम हैं। इनमें से 7 नेता हाल ही में AAP और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में श
Dainik Bhaskar बॉम्बे हाईकोर्ट बोला-लड़की को एक बार फॉलो करना अपराध नहीं:लगातार पीछा करना ही कानूनन अपराध; सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपी की सजा कम की
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि किसी लड़की को एक बार फॉलो करना IPC की धारा 354(D) के तहत पीछा करने की श्रेणी में नहीं आता है। कानूनी रूप से लगातार किसी को फॉलो करने को ही अपराध माना जाएगा। जस्टिस जीए सनप ने सेक्शुअल हैरेसमेंट के दो 19 साल के आरोपियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया। दोनों पर 14 साल की लड़की का यौन उत्पीड़न करने और जबरन घर में दाखिल होने का आरोप लगा था। जस्टिस सनप ने कहा कि किसी लड़की को फॉलो करने की इकलौती घटना को IPC के तहत अपराध नहीं माना जा सकता है। जनवरी 2020 में लड़की के घर जबरन घुसा था आरोपी मामला 2020 जनवरी का है, जब मुख्य आरोपी ने नाबालिग लड़की का पीछा किया था और उससे शादी करने की इच्छा जाहिर की थी। लड़की के मना करने के बाद भी आरोपी नहीं माना। यहां तक की लड़की की मां ने लड़के के परिवार से भी इस बारे में बात की, फिर भी आरोपी ने लड़की को परेशान करना जारी रखा। 26 अगस्त 2020 को आरोपी ने लड़की के घर में घुसकर उसे मुंह दबाया और उसे गलत तरीके से छुआ। इस दौरान दूसरा आरोपी घर के बाहर पहरा देता रहा। ट्रायल कोर्ट ने दोनों आरोपियों पर IPC और POCSO एक्ट के तहत कई मामले दर्ज किए। इनमें पीछा करना, सेक्शुअल हैरेसमेंट, घर में जबरन दाखिल होना और आपराधिक धमकी देना शामिल है। हाईकोर्ट ने मुख्य आरोपी का दोष बरकरार रखा, सजा कम की इस केस का रिव्यू करने के बाद हाईकोर्ट ने कहा कि पीछा करने का केस सिर्फ एक वाकए के आधार पर दर्ज किया गया है, जब आरोपी ने लड़की का नदी तक पीछा किया था। जस्टिस सनप ने साफ किया कि सेक्शन 354(D) के तहत यह जरूरी है कि आरोपी ने लगातार विक्टिम का पीछा किया हो, उसे लगातार देखा हो या फिजिकल या डिजिटल तरीके से उससे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की हो। कोर्ट ने दूसरे आरोपी को सभी आरोपों से बरी करते हुए कहा कि उसने खिलाफ घर के बाहर खड़े होकर पहरा देने के अलावा कुछ नहीं किया था। इसके साथ ही कोर्ट ने IPC के सेक्शन 354(A) और POCSO के सेक्शन 8 के तहत मुख्य आरोपी का दोष बरकरार रखा। हालांकि हाईकोर्ट ने मुख्य आरोपी की सजा कम कर दी। इसके पीछे कोर्ट ने तर्क दिया कि उसकी उम्र कम है और वह पहले ही कस्टडी में ढाई साल सजा काट चुका है।
Dainik Bhaskar केजरीवाल बोले-दिल्ली के लोग भाजपा से बदला लेने को तैयार:लोगों की शिकायत है- पीएम हर पांच साल में झूठ बोलने आते हैं, काम कुछ करते नहीं
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली की जनता भाजपा और केंद्र सरकार से नाराज है। जनता भाजपा से बदला लेने को तैयार बैठी है।' केजरीवाल ने कहा- पीएम रोज दिल्ली के लोगों को गालियां दे रहे हैं, दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं। दिल्ली के लोग चुनाव में बीजेपी को इस अपमान का जवाब देंगे। लोगों की शिकायत है कि पीएम हर पांच साल में झूठ बोलने आते हैं। ये झूठे वादे करते हैं, लेकिन काम कुछ नहीं करते। दरअसल, पीएम मोदी ने रविवार को दिल्ली में 12 हजार 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि आप-दा सरकार ने दिल्ली में आपदा लाई है। दिल्ली में सभी बड़े प्रोजेक्ट्स केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है। 3 जनवरी को केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा में आपदा आई हुई है। भाजपा के पास न तो सीएम फेस है और न ही एजेंडा। दिल्ली के अंदर कानून-व्यवस्था की आपदा है। गैंगस्टर गोलियां चला रहे हैं, व्यापारी रो रहे हैं और सुरक्षा मांग रहे हैं। मोदी और शाह के कानों में आवाज नहीं पहुंच रही है। केजरीवाल ने कहा था- 2014 से पहले दिल्ली में नर्क था 3 जनवरी को केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी के संकल्प पत्र में लिखा है कि पूर्वांचलियों के साथ सबसे बड़ा धोखा हुआ। हमारे यहां पूर्वांचली पढ़ने आते हैं या काम करने आते हैं। दिल्ली के अंदर कच्ची कॉलोनियों के भीतर 2014 से पहले कोई काम नहीं होता था, नर्क रहता था। उन्होंने कहा था कि दस साल में आम आदमी पार्टी ने उनके लिए सड़कें, गलियां, नालियां, सीसीटीवी, सीवेज, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाकर उनको इज्जत दी। दिसंबर 2020 में हरदीप सिंह पुरी जी आए थे। कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले 40 लाखा लोगों को मालिकाना हक देने का वादा दिया था। लोग कहने लगे हैं कि ये जो कहते हैं, वो तो बिल्कुल नहीं करते। पूरी खबर पढ़ें... 23 फरवरी 2025 तक दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं। चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। ----------------------------------
Dainik Bhaskar 'नीतीश कुमार को हमने कोई ऑफर नहीं दिया':तेजस्वी बोले- CM पूरी तरह हाईजैक हो चुके हैं, उनके कुछ बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हमने कोई ऑफर नहीं दिया है। वो क्या बोल रहे है, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।' तेजस्वी ने नीतीश कुमार के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब वह कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे, NDA के साथ रहेंगे। रविवार को कार्यकर्ता दर्शन कार्यक्रम के तहत मोतिहारी पहुंचे तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार, बीजेपी और प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि 'नीतीश कुमार पूरी तरह हाईजैक हो चुके हैं। पटना और दिल्ली में बैठे 2-4 लोग अपने फायदे के लिए मुख्यमंत्री के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं। मुख्यमंत्री के कुछ बोलने और नहीं बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता।' तेजस्वी ने कहा कि 'सीएम की ये हालत है कि राजनीतिक बयान के लिए उन्हें प्रेस रिलीज का सहारा लेना पड़ रहा है। सीएम कोई भी निर्णय लेने के लायक नहीं रह गए हैं। वो खुद रिटायर्ड है और रिटायर्ड लोगों के साथ सरकार चला रहे है। हम लोगों ने सीएम को कोई ऑफर दिया ही नहीं है। नीतीश कुमार में अब फैसला लेने की क्षमता नहीं बची है।' नए साल में नई सरकार बनेगी तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि 'नए साल में नई सरकार बनेगी, जहां बिहार की उन्नति और प्रगति की बात होगी। इसके साथ ही सरकार बनने पर ‘माई बहन सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं को ₹2500 प्रति माह देने का वादा किया।' तेजस्वी ने कहा कि 'हमारी प्राथमिकता कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद कर क्षेत्र की समस्याओं को समझने और उन पर रोड मैप तैयार करने की है। प्रशांत किशोर के धरने पर की टिप्पणी बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर पर भी तेजस्वी ने तीखा हमला बोला। उन्होंने धरने को ‘शूटिंग’ करार देते हुए कहा, 'यह सभी जानते हैं कि इस फिल्म का डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कौन है। प्रशांत किशोर यहां केवल राजनीति के डैमेज कंट्रोल के लिए आए हैं।' नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'गर्दनीबाग में छात्रों को उकसाकर गांधी मैदान लाया गया, लेकिन जब स्थिति बिगड़ी तो वे मौके से फरार हो गए। अब अपनी छवि सुधारने के लिए धरना दे रहे हैं।' तेजस्वी ने कहा कि 'छात्रों की समस्याओं से प्रशांत किशोर का कोई लेना-देना नहीं है। उनका मकसद केवल अपनी छवि बचाने और मीडिया में बने रहने का है।' ------------------
Dainik Bhaskar AAP ने पूछा- भाजपा वालों तुम्हारा दूल्हा कहां है:बिन दूल्हे के घोड़े का वीडियो शेयर किया; भाजपा का जवाब- AAP-दा जाएगी, हम आएंगे
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने भाजपा के CM फेस को लेकर X पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक बारात के एक घोड़े को दिखाया गया है। इस घोड़े पर कोई बैठा नहीं है वीडियो में AAP ने पूछा- ये बिना दूल्हे का घोड़ा किसका है। BJP का है क्या। अरे BJP वालों अपने दूल्हे का नाम तो बताओ। उधर, भाजपा ने इस वीडियो का जवाब पोस्टर जारी करके दिया। भाजपा ने X पर जारी किए पोस्टर में लिखा- आप-दा जाएगी, भाजपा आएगी। भाजपा का यह 5 दिन में 5वां पोस्टर है। भाजपा ने इससे पहले केजरीवाल को 'दिल्ली का राजा बाबू' कहा था। भाजपा पर AAP के 2 पोस्टर 3 जनवरी: AAP ने अमित शाह को लापता दूल्हा कहा पीएम मोदी की तरफ से केजरीवाल को आपदा कहे जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपदा दिल्ली में नहीं भाजपा में आई हुई है। भाजपा के पास न तो सीएम फेस है और न ही एजेंडा। इसके बाद AAP ने सोशल मीडिया पर अमित शाह को लेकर एक पोस्टर जारी किया। इसमें लापता लेडीज फिल्म के पोस्टर की तर्ज पर अमित शाह को लापता दूल्हा बताया गया। 2 जनवरी: AAP ने कहा- केजरीवाल अब तक के महानतम नेता AAP ने अपने पोस्टर में केजरीवाल को अब तक का सबसे महानतम नेता बताया है। पार्टी के पोस्टर में दिल्ली के अस्पताल और स्कूलों का तस्वीरों के साथ जिक्र किया गया है। साथ ही केजरीवाल को दी ग्रेटेस्ट ऑफ टाइम ऑफ काम की राजनीति लिखा है। केजरीवाल पर भाजपा के 4 पोस्टर्स... 4 जनवरी: भाजपा ने पोस्टर में लिखा- AAP presents दिल्ली का शीशमहल भाजपा ने 1994 में आई गोविंदा की फिल्म राजा बाबू के गेटअप में केजरीवाल को दिखाकर सीएम आवास पर हुए खर्च को दिखाया गया है। इसमें इंटीरियर पर 10 करोड़ और पर्दे पर 5 करोड़ रुपए खर्च करने की बात को प्रमुखता से दिखाया है। 3 जनवरी: भाजपा ने केजरीवाल को आपदा बताया दिल्ली भाजपा ने फिल्म पुष्पा के फेमस डायलॉग फ्लावर नहीं फायर है मैं को रीक्रिएट करते हुए लिखा- आप नहीं आप-दा है मैं। पोस्टर में केजरीवाल को पुष्पा के रूप में दिखाया गया है। 2 जनवरी: भाजपा ने केजरीवाल को महाठग बताया भाजपा ने हर्षद मेहता पर बनी वेब सीरीज स्कैम के पोस्टर पर केजरीवाल का फोटो लगाया। कैप्शन में लिखा- दिल्ली में केजरीवाल का नया खेल! वोटों का फर्जीवाड़ा करके सत्ता बचाने की कोशिश। मकान मालिक को नहीं पता और उसके घर के पते पर सैकड़ों वोट बना दिया
Dainik Bhaskar खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की नई पार्टी का नाम जारी:अकाली दल पर आधारित रखा, माघी मेले के दौरान घोषणा होगी; सांसद सरबजीत ने दी जानकारी
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह अपनी पार्टी का नाम अकाली दल (श्री आनंदपुर साहिब) रखने जा रहे हैं। 14 जनवरी को उनके कहने पर पंजाब की नई क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी का गठन किया जाएगा। श्री मुक्तसर साहिब में माघी पर्व के अवसर पर आयोजित "माघी दा मेला" के दौरान इसकी घोषणा की जाएगी। यह जानकारी तेजतर्रार और फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए दी। उन्होंने कहा कि खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह द्वारा गठित की जाने वाली नई क्षेत्रीय पार्टी का नाम अकाली दल (श्री आनंदपुर साहिब) रखा जाएगा। इस अवसर पर पंथ बचाओ, पंजाब बचाओ रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। रैली के दौरान अमृतपाल सिंह के पिता और उनके करीबी सहयोगी पार्टी की घोषणा करेंगे। पंजाब की राजनीति में हलचल खालिस्तान के समर्थन में बयान देकर अक्सर चर्चा में रहने वाले अमृतपाल सिंह के इस कदम से क्षेत्रीय राजनीति में हलचल मच गई है। उनकी पार्टी के मुद्दे राज्य में सिख समुदाय के हितों की रक्षा करना और पंजाब की स्थानीय समस्याओं जैसे बेरोजगारी, कृषि संकट और पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करना होगा। इसके साथ ही वह नशे के खिलाफ भी आवाज उठाएंगे। अकाली दल के लिए विचार का समय शिरोमणि अकाली दल (बादल) जो खुद को पंथ हिमायती पार्टी कहती है, उनके लिए ये चिंता की घड़ी है। अकाली दल (बादल) के पास मात्र एक सांसद हरसिमरत कौर बादल हैं। जबकि नई घोषित होने जा रही पार्टी के पास दो सांसद अमृतपाल सिंह और सर्बजीत सिंह खालसा हैं। वहीं, दूसरी तरफ अकाली दल का बागी गुट एक बार फिर बगावती सुर अपना रहा है। वे श्री अकाल तख्त साहिब के 2 दिसंबर के आदेश की पालन की मांग कर रहा है। अगर ऐसा ना हुआ तो अकाली दल के नाम पर एक और पार्टी खड़ी हो सकती है। अकाली दल में बागी सुरों का उठाया जा रहा फायदा पंजाब के सिख समुदाय के लिए ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माघी पर्व और माघी मेले को इस घोषणा के लिए चुना गया है। दरअसल, इस दिन पंथक पार्टियां अपने एजेंडा को लोगों के सामने रखते हैं। इस अवसर पर राज्य भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समर्थक श्री मुक्तसर साहिब पहुंचते हैं। अमृतपाल सिंह का यह कदम पंजाब
Dainik Bhaskar गुजरात के पोरबंदर में हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 की मौत:कोस्ट गार्ड एयरपोर्ट पर हुआ हादसा, 4 महीने पहले भी ALH क्रैश हुआ था
गुजरात के पोरबंदर में रविवार दोपहर कोस्टगार्ड का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कोस्टगार्ड एयर एन्क्लेव यानी एयरपोर्ट पर हादसा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ। क्रैश के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई थी। पिछले साल 2 सितंबर को भी इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) के एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ध्रुव) पोरबंदर तट के पास अरब सागर में गिर गया था। इस दौरान हेलिकॉप्टर में सवार 4 में से एक क्रू मेंबर को बचा लिया गया था, जबकि 3 क्रू मेंबर्स लापता हो गए थे। हादसे की तस्वीरें... 2023 में ध्रुव हेलिकॉप्टर के 3 हादसे... 8 मार्च: अरब सागर में नेवी के ध्रुव हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग मुंबई से भारतीय नौसेना के ALH ध्रुव की अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। घटना 8 मार्च, 2023 को सुबह हुई, जब नेवी इस हेलिकॉप्टर से पेट्रोलिंग के लिए निकली थी। पावर और हाइट की कमी के कारण पायलट ने हेलिकॉप्टर को पानी पर ही उतारा। टेक्निकली इसे डिचिंग कहते हैं, यानी पानी पर इमरजेंसी लैंडिंग करना। 26 मार्च: केरल में कोस्ट गार्ड के ध्रुव हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई केरल में ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी। इस घटना में ट्रेनी पायलट का हाथ फ्रैक्चर हुआ था। केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 26 मार्च, 2023 को इंडियन कोस्ट गार्ड के एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) ध्रुव मार्क 3 हेलिकॉप्टर की टेस्ट उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी। लैंडिंग के समय हेलिकॉप्टर 25 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। हादसे में एक ट्रेनी पायलट का हाथ फ्रैक्चर हुआ था। 4 मई: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश, 1 जवान की मौत, दो घायल जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 4 मई, 2023 को ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 4 मई, 2023 को ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। हादसे में क्राफ्ट्स मैन पब्बल्ला अनिल की मौत हो गई थी। दो पायलटों को चोटें आई थीं। आर्मी के मुताबिक सुबह 11:15 बजे हेलिकॉप्टर ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को तकनीकी खराबी की जानकारी दी थी। इसके बाद वह एहतियाती लैंडिंग के लिए आगे बढ़े। खराब और अंडरग्रोथ जमीन की वजह से हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं...
Dainik Bhaskar पंजाब के प्रिंसिपल ने सिख बच्चे का जूड़ा खींचा:थप्पड़ मारे, सिख संगठनों ने धार्मिक अपमान बताया, शिक्षा मंत्री बोले- क्रिमिनल एक्शन लेंगे
पंजाब के होशियारपुर जिले के बड्डों गांव में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा एक छात्र के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार करने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रिंसिपल को एक छात्र के केश (बाल) खींचते और उसे बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। यह घटना बड्डों गांव के एक निजी स्कूल की है, जहां स्कूल प्रिंसिपल ने न सिर्फ एक छात्र की पिटाई की, बल्कि सिख युवक की जूती भी खींची। वीडियो में साफ दिख रहा है कि छात्र दर्द और डर के कारण रो रहा है, लेकिन प्रिंसिपल अपनी हरकतें बंद करने की बजाय और हिंसक होती जा रही है। इतना ही नहीं, जिस बच्चे को थप्पड़ मारे जा रहे हैं, उसकी उम्र करीब 6 साल लग रही है। सोशल मीडिया पर आक्रोश इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों में काफी आक्रोश फैल गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस कृत्य की निंदा की है और स्कूल प्रशासन तथा प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सिख संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे सिख धर्म के प्रतीकों का अपमान बताया है और तत्काल न्याय की मांग की है। शिक्षा मंत्री ने दिए आदेश घटना के बाद शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो एक निजी स्कूल का है। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय प्रशासन को स्कूल प्रिंसिपल और मालिक के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
Dainik Bhaskar राहुल बोले- एजुकेशन में प्राइवेटाइजेशन सही नहीं:IIT स्टूडेंट से कहा- भाजपा विकास को लेकर आक्रामक, हम संसाधनों को बराबर बांटना चाहते हैं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने IIT मद्रास के स्टूडेंट से मुलाकात की। X पर स्टूडेंट से बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा- सरकारों को एजुकेशन सेक्टर में खर्च बढ़ाना चाहिए। निजीकरण और वित्तीय सहायता के जरिए क्वालिटी एजुकेशन हासिल नहीं किया जा सकता है। राहुल से एक स्टूडेंट ने पूछा कि कांग्रेस और भाजपा की वर्किंग में क्या अंतर है। इस राहुल ने कहा- कांग्रेस और यूपीए का आम तौर पर मानना है कि संसाधन निष्पक्ष तरीके से सभी में बंटने चाहिए। विकास सबके लिए बराबर होना चाहिए। समाज का कोई वर्ग इससे ना छूटे। वहीं, भाजपा वाले ग्रोथ को लेकर अधिक आक्रामक रहते हैं। उनका मानना है कि संसाधनों पर फोकस करना चाहिए। वे आर्थिक रूप से इसे ट्रिकल डाउन कहते हैं। सामाजिक मामलों पर कांग्रेस का मानना है कि समाज जितना सौहार्द से भरा होगा। उतने कम लोग लड़ेंगे। राहुल और IIT मद्रास स्टूडेंट के बीच बातचीत राहुल गांधी मोची, मैकेनिक और ट्रक ड्राइवर से भी मिल चुके... 26 जुलाई: राहुल मोची की दुकान पर पहुंचे, चप्पल सिली राहुल गांधी गृहमंत्री अमित शाह मानहानि केस में 26 जुलाई को सुल्तानपुर कोर्ट पहुंचे थे। लौटते वक्त राहुल ने अचानक अपना काफिला एक मोची की दुकान पर रुकवा लिया। गाड़ी से उतरकर राहुल मोची राम चैत की दुकान पर पहुंचे। चप्पल की सिलाई की। उनसे पूछा कि जूते कैसे बनाते हो। पूरी 4 जुलाई: राहुल दिल्ली में मजदूरों से मिले, समस्याएं सुनीं राहुल गांधी ने गुरुवार 4 जुलाई को दिल्ली के गुरु तेगबहादुर नगर में मजदूरों से मुलाकात की। कांग्रेस ने इसका वीडियो और 4 फोटो अपने X हैंडल पर शेयर किए। साथ ही कांग्रेस ने लिखा कि ये मेहनती मजदूर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इनके जीवन को सरल और भविष्य को सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है। पढ़ें पूरी खबर... 23 मई 2023: राहुल की अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक यात्रा:50 किमी के सफर में ड्राइवर के पास बैठे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले साल मई में अंबाला से चंडीगढ़ का 50 किमी का सफर ट्रक से तय किया। दरअसल, वे दोपहर को दिल्ली से शिमला के लिए कार से निकले थे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि राहुल ने इस दौरान ट्रक ड्राइवरों से बात की और उनकी समस्याएं भी सुनीं। पढ़ें पूरी खबर... 26 जून 2023: राहुल ने बाइक रिपेयरिंग करना सीखा, दिल्ली के एक गैरेज में काम किया राह
Dainik Bhaskar 19 साल बाद पुडुचेरी से गिरफ्तार हुए 2 पूर्व सैनिक:केरल में मां-जुड़वां बेटियों की हत्या करके भागे थे; सेना ने भगोड़ा घोषित किया था
10 फरवरी 2006 को केरल के कोल्लम जिले में अंचल के पास येरम में एक अविवाहित महिला और उसकी 17 दिन की जुड़वां बेटियों की हत्या हुई थी। हत्या करने वाला अंचल का ही रहने वाला दिबिल कुमार बी था, जो 2006 में भारतीय सेना की 45 ए.डी. रेजिमेंट में था। इस हत्या में उसकी रेजिमेंट के ही पी राजेश ने मदद की थी। हत्या के बाद दोनों आरोपी रेजिमेंट में वापस न जाकर भाग गए थे। मार्च 2006 में सेना ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था। हत्या के 19 साल बाद खबर मिली कि कुमार और राजेश पुडुचेरी में पहचान बदलकर रह रहे हैं। सर्चिंग के बाद 3 जनवरी को चेन्नई CBI दोनों को गिरफ्तार करके कोच्चि ले आई। पुडुचेरी में रहते हुए दोनों ने शादी कर ली थी। एर्नाकुलम चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 18 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। हत्या की वजह था पेटर्निटी टेस्ट 24 साल की रंजिनी अंचल में अपनी मां के साथ रहती थी। रंजिनी और दिबिल कुमार बी रिलेशनशिप में थे। 24 जनवरी 2006 को रंजिनी ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया। जिसके बाद कुमार, रंजिनी से दूरी बनाने लगा। रंजिनी ने केरल राज्य महिला आयोग से कुमार की शिकायत की, जिसके बाद आयोग ने पेटर्निटी टेस्ट करवाने का आदेश दिया। इसी बात से नाराज कुमार ने रंजिनी और बेटियों की हत्या की साजिश की। CBI के मुताबिक कुमार ने राजेश को रंजिनीके पास भेजा। राजेश ने रंजिनी के परिवार को भरोसा दिलाया कि वह दोनों की शादी करवाने में मदद करेगा। लेकिन उसने हत्या में कुमार का साथ दिया। हत्या वाले दिन रंजिनी की मां जुड़वाँ बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र लेने पंचायत ऑफिस गईं थी।लौटने पर उसने घर में बेटी और नातिनों की लाशें देखीं। बाद में पुलिस को खबर दी। पुडुचेरी में नाम बदलकर छिपे रहे, शादी भी की केरल पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। दोनों पर 2-2 लाख का ईनाम भी रखा गया। 2010 में केरल हाईकोर्ट ने केस CBI को सौंप दिया, लेकिन एजेंसी भी उन्हें पकड़ने में नाकाम रही। अंचल से भागकर दोनों आरोपी पुडुचेरी पहुंचे। यहां उन्होंने अपना नाम-पहचान बदली। कुमार ने नया नाम विष्णु और राजेश ने प्रवीण रखा था। उन्होंने शादी की, संपत्ति भी खरीदी। केरल पुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया। आरोपियों की पहचान का पता लगाया और सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरों की तुलन
Dainik Bhaskar बिधूड़ी बोले- प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़के बनवा देंगे:कांग्रेस ने आपत्ति जताई; पवन खेड़ा बोले- यह घटिया आदमी की बदतमीजी
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दिल्ली से भाजपा कैंडिडेट रमेश विधूड़ी का एक बयान जारी किया है। इसमें वे प्रियंका गांधी के लिए विवादित बातें कहते दिख रहे हैं। पवन खेड़ा ने कहा कि संघ के संस्कार भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे। रमेश विधूड़ी वीडियो में कहते दिख रहे हैं- लालू ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।" पवन खेड़ा ने इस बयान पर ऐतराज जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत। ऊपर से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे।"
Dainik Bhaskar देश में प्रवासियों का ट्रेंड बदला:2011-2023 के बीच माइग्रेशन रेट 9% गिरा; 75% लोग अपने शहर से 500 किमी में सिमटे
देश में प्रवासियों का पैटर्न तेजी से बदल रहा है। 2011 से 2023 के बीच 12 साल में प्रवासियों की संख्या करीब 12% घट गई। 2011 में देश में प्रवासियों की संख्या 45.57 करोड़ थी, जो 2023 में घटकर 40.20 करोड़ रह गई है। वहीं, माइग्रेशन रेट की बात करें तो 2011 में यह 38% था, जो 2023 में 29% रह गया। खास बात यह है कि अब 75% से ज्यादा माइग्रेशन अपने मूल उद्गम से 500 किमी के दायरे में सिमट रहा है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने 2011 से 2023-24 के दौरान अनारक्षित रेलवे टिकटिंग,सैटेलाइट से रात में तस्वीरें, मोबाइल के रोमिंग रजिस्ट्रेशन, राज्यों में गैर-कृषि भूमि के इस्तेमाल, बैंकों में जमा जैसे आंकड़ों के जरिए माइग्रेशन पर तैयार की गई रिपोर्ट्स में यह निष्कर्ष निकाला है। रिपोर्ट्स की बड़ी बातें... रिपोर्ट कहती है कि अब बड़े महानगरों के आसपास के उपनगर प्रवासियों के लिए नए सेंटर के रूप में उभर रहे हैं। इसमें दिल्ली से सटा गाजियाबाद, मुंबई से सटा ठाणे, चेन्नई के करीब कांचीपुरम और कोलकाता से सटा उत्तरी 24 परगना जिला शामिल है। मोबाइल की रोमिंग लोकेशन से जुड़े ट्राई के आंकड़ों के हिसाब से मई 2012 की तुलना में मई 2023 में यूजर्स का आवागमन 6.67% कम हुआ है। 2011 में जो पांच राज्य प्रवासियों को सबसे अधिक आकर्षित करते थे, उनमें प. बंगाल और राजस्थान का नाम जुड़ गया है। आंध्र प्रदेश और बिहार अब निचले पायदानों पर हैं। 7 बड़े कारण, जिनसे माइग्रेशन घट रहा महानगरों के पड़ोस में प्रवास बढ़ने के सबूत गाजियाबाद में गैर-कृषि भूमि का इस्तेमाल 12 साल के अंदर18.73% बढ़ा। यूपी में औसत वृद्धि 5.8% हुई। सैटेलाइट से रात की तस्वीरों में बिजली की चमक से गाजियाबाद और दिल्ली के पूर्वी व उत्तर पूर्वी जिलों से सटे इलाकों में अंतर नहीं दिखता। ठाणे से मुंबई आने वाले यात्री 2012 में 21% थे, जो 2023 में 25% हो गए। लैंड यूज क्लासिफिकेशन आंकड़ों के हिसाब से गैर-कृषि भूमि की उपयोगिता का दायरा 31% बढ़ा, जबकि महाराष्ट्र में यह बढ़ोतरी 4.48% हुई है। ठाणे जिले की परिधि से लगा उप-नगरीय इलाका 45% बढ़ा, शहरी इलाका 33% बढ़ा है। उत्तरी 24 परगना और दक्षिणी 24 परगना जिलों से कोलकाता आने वाले यात्री बढ़े हैं, जबकि अन्य जिलों से आवागमन घटा है।2012 में उत्तरी 24 परगना जिले का केवल 8.4% हिस्सा गैर-कृषि
Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर में राजस्थान का एक और जवान शहीद:खाई में गिरा था ट्रक, हवलदार की शहादत; शोक में आए चाचा की छत से गिरने से मौत
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार (4 जनवरी) को सेना का ट्रक खाई में गिर गया। इस हादसे में 4 जवान शहीद हुए थे, जिनमें से 2 जवान राजस्थान के हैं। इनमें से एक जवान की पहचान रविवार (5 जनवरी) को नागौर के हवलदार हरिराम के तौर पर हुई है। बांदीपोरा में हुए एक्सीडेंट में बहरोड़ के लांस नायक नितीश कुमार भी शहीद हुए थे। हरीराम ओर नितीश की पार्थिव देह को रविवार को उनके पैतृक गांव लाया जा सकता है। वहीं, हरिराम की शहादत की जानकारी पर शोक के लिए घर आए उनके चाचा अजीत सिंह यादव की भी एक हादसे में मौत हो गई। अजीत सिंह सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर थे। मां-पत्नी को शहादत की खबर नहीं बहरोड़ के रिवाली गांव के निवासी नितीश कुमार (29) पुत्र सुरेंद्र यादव श्रीनगर के बांदीपोरा जिले में 13 आरआर बटालियन में तैनात थे। जवान के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। शहीद की पत्नी रिंकू और मां अभी तक शहादत की खबर नहीं दी गई है। गांव के लोग और परिजनों ने शहीद के घर पर आवाजाही बंद कर दी है। रिश्तेदारों को भी घर आने से रोका गया है। शहीद के छोटे भाई शोभित यादव ने बताया कि उसने अपने बड़े भाई से कल ही शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे बात की थी। नितीश ने कहा था कि उसकी पिछले 11 महीने से सैलरी नहीं आई है और वह सीओ के पास इंटरव्यू के लिए जाएगा। शाम करीब 7 बजे शहीद के सीओ ने शोभित को सूचना दी कि नितीश इस दुनिया में नहीं रहा। दो महीने की छुट्टी के बाद 28 नवंबर को लौटे थे शिक्षक रघुराज शास्त्री ने बताया कि नितीश कुमार बचपन से ही मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के थे। जब भी वह छुट्टी पर घर आते थे, वह सभी से हंसते-हंसते मिलते थे। हाल ही में, 28 नवंबर को 60 दिन की छुट्टी के बाद वह ड्यूटी पर लौटे थे। नितीश की पत्नी अंशु यादव गृहणी हैं और जयपुर में वेटनरी कंपाउंडर की कोचिंग कर रही हैं। शहीद का एक बेटा धैर्य (2 साल) है। छोटा भाई शोभित यादव गृह मंत्रालय में सचिवालय सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। हरियाणा में पोस्टेड थे अजीत सिंह यादव भतीजे नितीश के शहीद होने की सूचना पर घर पहुंचे चाचा CRPF के SI की रविवार सुबह छत से गिरकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बहरोड़ के गांव रिवाली के रहने वाले CRPF SI अजीत सिंह यादव (44) पुत्र श्रद्धानंद रविवार सुबह 7:30 बजे छत पर दातुन कर
Dainik Bhaskar रतलाम में ई-बाइक चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट, बच्ची की मौत:नाना समेत दो अन्य झुलसे, दो दिन पहले ही सुधरवाकर लाए थे
रतलाम में ई बाइक में चार्जिंग के दौरान धमाके से घर में आग लग गई। हादसे में 11 साल की बच्ची की मौत हो गई जबकि बच्ची के नाना समेत 2 लोग झुलस गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस ई बाइक में धमाका हुआ उसे दो दिन पहले ही सुधरवाया गया था। हादसा पीएंडटी कॉलोनी में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे भागवत मोरे के घर हुआ। उनकी नातिन अंतरा चौधरी की हादसे में मौत हो गई। धमाके की आवाज सुनते ही पड़ोसियों की नींद खुली। वे मदद के लिए दौड़े। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग से घर का सामान भी जल गया। हादसे की 4 तस्वीरें देखिए- मां के साथ नाना के घर आई थी अंतरा अंतरा अपनी मां के साथ वड़ोदरा (गुजरात) से रतलाम अपने नाना भागवत मोरे के यहां आई थी। रविवार सुबह दोनों वड़ोदरा लौटने वाले थे। हादसे में भागवत मोरे और अंतरा की कजिन लावण्या (12) भी झुलस गए हैं। स्थानीय निवासी सुनील महावर ने कहा- जिस मकान में आग लगी है, उसके पास रहने वाले इमरान का फोन रात में आया। सूचना मिलते ही मैं मौके पर पहुंचा। आसपास के सभी लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की।किसी तरह आसपास के लोगों के साथ घर के अंदर पहुंचकर वहां रहने वाले लोगों को ढूंढा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दो दिन पहले ही सुधरवाई थी बाइक कमरे में आगे पोर्च में जुपिटर और ई-बाइक रखी हुई थी। ई-बाइक चार्ज हो रही थी। बाइक की बैटरी रात 12 बजे भागवत मोरे ने ही चार्जिंग पर लगाई थी। भागवत के दामाद अनिल चौधरी ने बताया कि डेढ़ साल पहले ई-बाइक खरीदी थी। बैटरी खराब होने पर 15 से 20 दिन पहले ही सुधारने के लिए दिया था। तब से गाड़ी शोरूम में थी 3 जनवरी को ही गाड़ी घर लाए थे। इसके बाद इसे एक बार चार्ज किया था। कल रात इसे दोबारा बार चार्जिंग पर लगाया तो धमाका हो गया। CSP सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि स्कूटी में चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका है। जांच की जा रही है। ---------------------------------- ये खबर भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों को आग और ब्लास्ट से बचाएगा ये आविष्कार इलेक्ट्रिक वाहनों में लगी लिथियम बैटरी के गर्म होने और इसके कारण होने वाले ब्लास्ट को रोकने के लिए आईआईटी इंदौर की टीम ने एक नया उपकरण बनाया है। नॉवेल फेज चेंज कंपोजिट (एनपीसीसी) नाम का यह उपकरण इस्तेमाल कर
Dainik Bhaskar कुंभ की 4 जगह कैसे तय हुईं:12 साल का अंतर क्यों, ये देवों का अमृत कुंभ जागृत करने का महापर्व
करोड़ों साल पहले देव–दानव संघर्ष से निकले ‘अमृत कुंभ’ को जागृत करने का महापर्व इस बार प्रयागराज में है। प्रयागराज में वैसे तो हर वर्ष एक महीने का माघमेला होता है, जिसमें हजारों कल्पवासी और साधु-संत आते हैं। पर, हर छठे वर्ष अर्धकुंभ और बारहवें बरस पर कुंभ में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी की छटा अद्वितीय होती है। प्रयागराज उन चार शहरों में है, जहां हर 12 साल पर कुंभ होता है। कुंभ का संदर्भ पुराणों में मिलता है। कहते हैं, समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि अमृत कुंभ लेकर प्रकट हुए, तो देव और दानव खुशी से झूम उठे। होड़ मच गई कि कौन पहले अमृत प्राप्त करेगा। भगवान विष्णु ने अमृत को दानवों से बचाने के लिए देवराज इंद्र के पुत्र जयंत को संकेत दिया कि वह कुंभ लेकर चले जाएं। सबकी नजर बचाकर जयंत अमृत कुंभ लेकर देवलोक की ओर उड़ चले, लेकिन दानवों के गुरु शुक्राचार्य ने उन्हें देख लिया। देखते ही देखते देव-दानवों में युद्ध शुरू हो गया। अंत में देवता अमृत कुंभ बचाए रखने में तो सफल रहे, लेकिन इस आकाशीय संघर्ष के दौरान देवलोक में 8 और पृथ्वी लोक में 4 स्थानों पर अमृत की बूंदें छलक पड़ीं। पृथ्वी पर अमृत की ये बूंदें प्रयाग और हरिद्वार में प्रवाहमान गंगा नदी, उज्जैन की क्षिप्रा और नासिक की गोदावरी नदी में गिरीं... बस तभी से चारों स्थानों में अमृत कुंभ जागृत करने की परंपरा शुरू हो गई। यह देव-दानव संघर्ष 12 'मानवीय वर्ष' तक चलता रहा। कहते हैं इसीलिए इन नदी तटों पर हर 12 साल पर कुंभ होता है। ऋग्वेद में कुंभ का उल्लेख है। अथर्ववेद व यजुर्वेद में 'कुंभ' के लिए प्रार्थना है। ऋग्वेद में 'कुंभ' पर्व के रूप में है, पर मेले का वर्णन नहीं है। दरअसल, वैदिक युग में धार्मिक-सामाजिक उत्सवों को 'समन' कहते थे। समन मेलों का ही स्वरूप था। ऋग्वेद और अथर्ववेद में कई स्थानों पर 'समन' का जिक्र है, जिनमें हजारों लोग धार्मिक उद्देश्य से तय स्थान पर जुटते थे। कुंभ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... महाकुंभ में किन्नर संतों का अद्भुत संसार: 3 घंटे मेकअप में लगते हैं, 4 घंटे तप-साधना; ऐसा है किन्नर महामंडलेश्वर का जीवन गले में सोने के मोटे-मोटे हार, कलाई पर रुद्राक्ष, सोने और हीरे से बने ब्रेसलेट, कानों में कई तोले की ईयर-रिंग, नाक में कंटेंपरेरी नथ, माथे पर त्रिपुंड और लाल बिंदी... ये पहचान है आचार्य महामंडल