Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar हरियाणा के युवक को एक साल में 4 नौकरियां मिलीं:इनमें 3 सरकारी; पहली जॉब 1 दिन में छोड़ी, कॉन्स्टेबल के बाद लेक्चरर बना

हरियाणा के एक युवक ने राज्य सरकार की भर्ती में 4 बार नौकरी हासिल कर ली। इनमें 3 बार सरकारी और एक बार कॉन्ट्रैक्ट बेस पर मिली नौकरी शामिल है। सचिन सुथार को सबसे पहले सरकारी तौर पर पंचायत लोकल ऑपरेटर की नौकरी मिली। इसके बाद गणित टीचर और फिर पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा पास करने में वह कामयाब रहा। अब हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) से उसे मैथ के लेक्चरर की नौकरी मिल गई है। सचिन का कहना है कि वह असिस्टेंट प्रोफेसर बनने तक रुकने वाले नहीं हैं। सचिन के पिता राजमिस्त्री हैं जबकि मां गृहणी है। पिता राजेंद्र सुथार ने कहा कि उन्होंने सचिन को मजदूरी कर पढ़ाया। बेटा शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रहा है। वह खुद मजदूरी करते हैं, लेकिन बच्चे को पढ़ाने में किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी। उन्होंने कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। सचिन ने कहा कि उनके गांव में बिजली की अच्छी सुविधा नहीं है, इसलिए उन्होंने सोलर लाइट में भी पढ़ाई की। युवक को मिली 4 नौकरियों की कहानी.... 1. पहली बार एग्जाम में ही सरकारी नौकरी मिल गई नौकरी के लिए पहली बार उन्होंने 2023 में ही क्रीड पंचायत लोकल ऑपरेटर (CPLO) की परीक्षा दी। जिसके बाद मार्च 2024 में क्रीड विभाग में ग्राम पंचायत लोकल ऑपरेटर पद पर उनका चयन हो गया। इस पद पर युवक ने एक ही दिन काम किया। 2. दूसरी बार गणित लेक्चरर पद पर चुने गए इसके बाद सचिन ने आगे परीक्षा देनी जारी रखी। कुछ दिन बाद ही उनका चयन हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत PGT गणित टीचर के पद पर हो गया। 16 मार्च 2024 को सचिन ने इस पद पर जॉइनिंग ली। वह अग्रोहा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ा रहे हैं। 3. तीसरी पर हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल चुने गए इसके बाद अक्टूबर माह में ही सचिन हरियाणा पुलिस में भर्ती हो गए। उनके पास इसका जॉइनिंग लेटर भी आ गया। हालांकि, सचिन ने यह नौकरी जॉइन नहीं की। उन्होंने एप्लिकेशन डालकर नौकरी जॉइन करने के लिए 3 महीने का एक्सटेंशन ले लिया। इसका कारण था कि सचिन उस समय हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के इंटरव्यू की तैयारी कर रहे थे। 4. अब PGT मैथ के लेक्चरर की नौकरी मिली हरियाणा लोक सेवा आयोग के एग्जाम में भी सचिन को कामयाबी मिली। 4 जनवरी को उन्हें सूचना मिली कि HPSC में भी उनका सिलेक्शन हो गया है। उनका PGT मैथ के लेक्चरर के पद पर चयन हुआ है। हालांकि, उन्हें अभ

Dainik Bhaskar किसान आंदोलन पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई:शंभू बॉर्डर खोलने, डल्लेवाल को अस्पताल भर्ती कराने की 2 याचिका; पंजाब सरकार कंप्लायंस रिपोर्ट देगी

हरियाणा–पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 11 महीने से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसमें कोर्ट के आगे 2 मामले रखे जाएंगे। पहला मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के शंभू बॉर्डर खोलने के फैसले के खिलाफ हरियाणा सरकार की याचिका का है। दूसरी खनौरी बॉर्डर पर 42 दिन से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती न कराने की पंजाब सरकार के खिलाफ अवमानना याचिका है। इसमें पंजाब सरकार कोर्ट के सामने डल्लेवाल को अस्पताल भर्ती कराने को लेकर कंप्लायंस रिपोर्ट पेश करेगी। 2 जनवरी को हुई पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों मामले एक साथ रखने को कहा था। वहीं शनिवार को महापंचायत में 9 मिनट के संबोधन के बाद डल्लेवाल को चक्कर और उल्टियां होने लगीं। उनका ब्लड प्रेशर काफी कम गया। जिसके बाद सेहत विभाग ने एक टीम को अलर्ट मोड पर रखा है। वहीं किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि हम शंभू बॉर्डर पर ही 6 जनवरी को श्री गुरू गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाएंगे। शंभू बॉर्डर खोलने का मामला सुप्रीम कोर्ट कैसे पहुंचा, 5 पॉइंट्स 1. फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के कानून को लेकर 13 फरवरी 2024 से शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है। इसके अलावा खनौरी बॉर्डर पर भी किसान आंदोलन पर बैठे हैं। 2. 10 जुलाई 2024 को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने आदेश दिए थे कि एक हफ्ते में शंभू बॉर्डर को खोला जाए। इसके खिलाफ हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई। 3. 12 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने एंबुलेंस, सीनियर सिटीजन्स, महिलाओं, छात्रों के लिए शंभू बॉर्डर की एक लेन खोलने के लिए कहा। इसी दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी बनाई। जिसे सरकार और किसानों के बीच मध्यस्थता करनी थी। 4. सुप्रीम कोर्ट की यह कमेटी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस नवाब सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई। जिसमें पूर्व डीजीपी बीएस संधू, कृषि विश्लेषक देवेंद्र शर्मा, प्रोफेसर रंजीत सिंह घुम्मन, कृषि सूचनाविद डॉ. सुखपाल सिंह और विशेष आमंत्रित सदस्य प्रोफेसर बलदेव राज कंबोज शामिल हैं। 5. कमेटी ने 10 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम रिपोर्ट सौंपी। जिसमें उन्होंने कहा कि आंदोलन करने वाले किसान बातचीत के लिए नहीं आ रहे। किसानों से उनकी सुविधा के अनुसार तारीख और

Dainik Bhaskar अमेजन-फ्लिपकार्ट पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई:चुनिंदा विक्रेताओं को फायदा पहुंचाने का आरोप, CCI ने मामलों को कर्नाटक HC ट्रांसफर करने की मांग की है

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आज (6 जनवरी) सुनवाई होगी। इन कंपनियों पर कॉम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया यानी CCI ने मार्केट कॉम्पिटिशन के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। 3 दिसंबर 2024 को CCI ने सुप्रीम कोर्ट से दोनों कंपनियों पर लगे सभी मामलों को एक साथ कर्नाटक हाई कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की थी। ताकि, अगल-अलग कोर्ट के निर्णय कंट्राडिक्टरी नहीं ना हों। सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाते हुए CCI ने कहा था कि सैमसंग, वीवो और अन्य कंपनियां हाई कोर्ट की जांच को रोकने के उद्देश्य से अलग-अलग कोर्ट में चुनौतियां पेश कर रही हैं। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कोर्ट से सैमसंग, वीवो, अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ वेंडर्स की 23 शिकायतों पर सुनवाई करने का अनुरोध किया, ताकि मामले पर जल्द से जल्द फैसला हो सके। अमेजन-फ्लिपकार्ट पर एंटीट्रस्ट-लॉ के उल्लंघन का आरोप मामला 2019 में CCI की जांच से जुड़ा है। कॉम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया ने जांच के बाद आरोप लगाया गया था कि अमेजन और फ्लिपकार्ट ने कुछ चुनिंदा सेलर्स को मार्केट में ज्यादा प्रायोरिटी दी। कंपनियों के इस गड़बड़ी के चलते भारत का ई-कॉमर्स मार्केट काफी डिस्टर्ब हो गया था। CCI की इन्वेस्टिगेटिव यूनिट ने जांच में पाया कि दोनों कंपनियों ने एंटी-ट्रस्ट लॉ का उल्लंघन किया है। इसके अलावा, रिपोर्ट में सैमसंग और वीवो जैसे स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरर्स के साथ स्पेशल ऑनलाइन लॉन्च के लिए मिलीभगत को उजागर किया गया। कंपनियों ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया था अमेजन और फ्लिपकार्ट को अपने व्यापारिक तौर-तरीकों को लेकर कई सालों से छोटे रिटेलर्स की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि प्लेटफॉर्म द्वारा दी जाने वाली भारी छूट और तरजीही व्यवहार के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं अमेजन और फ्लिपकार्ट ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है। 2019 में शुरू हुई थी CCI की जांच अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ CCI की जांच 2019 में शुरू हुई थी, लेकिन इसमें कई बार देरी हुई है। मामले को चुनौती देने के लिए भारत भर में दायर 23 मुकदमों में से ज्यादातर में CCI पर अपनी जांच के दौरान उचित प्रोसेस का पालन नहीं करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले से जुड़े एक वकील ने बताया कि आयोग द्वारा दायर 23 मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने के अनुरो

Dainik Bhaskar PM मोदी जम्मू रेल डिवीजन का उद्घाटन करेंगे:ये देश का 69वां डिवीजन; अब तक उत्तर रेलवे जोन के फिरोजपुर में आता था

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जम्मू के नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे रेल से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यह डिवीजन अब तक फिरोजपुर में आता था जो उत्तर रेलवे जोन में है, अब से यह जम्मू डिवीजन कहा जाएगा। यह देश का 69वां डिवीजन होगा। अभी देश में रेलवे के कुल 17 जोन और 68 डिवीजन हैं। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह गर्व और खुशी की बात है कि पीएम मोदी नए जम्मू रेलवे मंडल का उद्घाटन करने वाले हैं। इसकी मांग लंबे समय से हो रही थी। इसके जरिए कश्मीर घाटी को बाकी भारत से जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक सोमवार को पीएम मोदी तेलंगाना के चार्लापल्ली के नए टर्मिनल स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे और ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे। जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेताओं ने रेल मंत्री से नया रेल डिवीजन बनाने की मांग की थी पिछले दिनों राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और जम्मू कश्मीर के कई अन्य भाजपा नेताओं ने PMO में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। इस दौरान भाजपा नेताओं ने उनसे जम्मू रेल डिवीजन बनाने की मांग की थी। जानकारी के मुताबिक, जम्मू रेल डिवीजन में उधमपुर, श्रीनगर, बारामूला रेल लिंक को कवर किया जाएगा। PMO ने कहा कि जम्मू रेलवे डिवीजन के निर्माण से 742.1 किलोमीटर लंबे पठानकोट, जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर, बारामूला, भोगपुर, सिरवाल और बटाला-पठानकोट और पठानकोट से जोगिन्दर नगर ब्लॉक को फायदा मिलेगा। इससे न सिर्फ भारत के अन्य हिस्सों से संपर्क में सुधरेगा, बल्कि रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बुनियादी ढांचे का विकास होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। तेलंगाना में 413 करोड़ रुपए की लागत से बने चार्लापल्ली स्टेशन का उद्घाटन वहीं, पीएम मोदी तेलंगाना के मेडकल-मलकाजगिरी जिले में चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इस टर्मिनल को लगभग 413 करोड़ रुपए की लागत से नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में तैयार किया गया है। इसमें एंट्री के लिए दो गेट दिए गए हैं। यह इको-फ्रेंडली टर्मिनल बेहतर सुविधाओं से लैस हैं। इससे शहर के सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचीगुड़ा जैसे कोचिंग टर्मिनलों जैसे पर भीड़भाड़ कम होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगड़ा रेलवे मंडल

Dainik Bhaskar हरियाणा के 11 जिलों में आज भी धुंध का अलर्ट:5 जिलों में बारिश के आसार; हिसार, जींद और फरीदाबाद के दिन सबसे ठंडे

हरियाणा में धुंध का दौर छठे दिन भी जारी है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने आज 11 जिलों में डेंस फॉग का यलो अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में धुंध का अलर्ट है उनमें हिसार, जींद, पानीपत, सोनीपत, करनाल, रोहतक, भिवानी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल और चरखी दादरी जिले शामिल हैं। यहां विजिबिलिटी करीब 10 से 50 मीटर रहने के आसार हैं। इसके अलावा 5 जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश के भी आसार बन रहे हैं। लगातार धुंध और पहाड़ की 8 से 10 किलाेमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं से दिन के पारे में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 24 घंटे के दौरान दिन के तापमान में 0.7 डिग्री की गिरावट आई है। रविवार को हिसार, जींद, और फरीदाबाद के दिन सबसे ठंडे रहे। हिसार का अधिकतम तापमान 12.2 डिग्री रहा, जबकि जींद और फरीदाबाद का 13.9 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया। आज भी बारिश के बन रहे आसार मौसम विभाग ने 2 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य में 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से शीतलहर भी चल रही है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से 6 जनवरी को प्रदेश के अधिकांश जिले, खासकर उत्तरी हरियाणा में मौसम में बदलाव दिखेगा। पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल में मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं। जबकि, कुछ अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ेंगी हरियाणा में यदि बारिश होती है तो किसानों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। पिछले दिनों बारिश और ओलावृष्टि के कारण 949 गांवों के 13 हजार किसानों की सरसों, चना, गेहूं और सब्जियों को नुकसान पहुंचा था। किसानों ने दावा किया है कि खराब मौसम के कारण 64 हजार हेक्टेयर से अधिक खड़ी फसल खराब हो चुकी है। आगे कैसा रहेगा मौसम चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया है कि अभी ठंड से राहत दिखने के कोई आसार नहीं हैं। आने वाले दिनों में धुंध का दौर जारी रहेगा। बारिश के भी आसार बने हुए हैं। पहाड़ी हवाओं और धुंध के कारण आने वाले दिनों में भी लगातार गिरावट देखने को मिलेगी। 10 जनवरी के करीब मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से बारिश के आसार बन सकते हैं।

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर में रूम हीटर से 5 का दम घुटा:पति-पत्नी और 3 बच्चों की मौत, श्रीनगर एयरपोर्ट पर उड़ाने बंद; झारखंड में स्कूलों की छुट्टी

जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों में तापमान माइनस में हैं। रविवार को श्रीनगर में टेम्परेचर -2.5°C रहा। ठंड से बचने के लिए लोग रूम हीटर का उपयोग कर रहे हैं। रूम हीटर के कारण श्रीनगर के पंद्राथन में पति-पत्नी और 3 बच्चों की मौत हो गई। रविवार को उनके शव कमर में मिले। जांच में रूम हीटर से दम घुटने के बात सामने आई। वहीं, श्रीनगर एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण फ्लाइट ऑपरेशन भी बंद रहा। सोमवार को भी यही हालात रह सकते हैं। राज्य के ज्यादातर जिलों का टेम्परेचर फ्रीजिंग पॉइंट पर है। कोकरनाग में -8.1°C, गुलमर्ग में -4°C और पहलगाम में -3.2°C रहा। यहां कोल्ड वेव भी जारी है। गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, गुरेज, शोपियां, में बर्फबारी जारी है। जो सोमवार को भी जारी रहेगी। दिल्ली में घने कोहरे के कारण रविवार को 51 ट्रेनें देरी से चलीं। जीरो विजिबिलिटी के कारण 160 फ्लाइट लेट रहीं, 7 कैंसिल हुईं। सोमवार को दिल्ली-NCR में बारिश हो सकती है। हरियाणा-पंजाब में भी तेज ठंड का दौर जारी है। झारखंड में बढ़ती ठंड के कारण 7 से 13 जनवरी तक KG से 8वीं की क्लासेस कैंसिल की गई हैं। मध्य-प्रदेश में 7 जनवरी से तेज ठंड का दौर फिर से शुरू होगा। 10 जनवरी को राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश के आसार हैं। राजस्थान में सोमवार से तापमान में तेज गिरावट आ सकती है। दिन-रात का टेम्परेचर 2-3°C गिर सकता है। कोल्ड वेव का भी असर रहेगा। बर्फबारी की तस्वीरें.... अगले 2 दिन मौसम का हाल... 7 जनवरी: 3 राज्यों में बर्फबारी, राजस्थान में बारिश होगी 8 जनवरी: उत्तर भारत में कोहरा, साउथ में बारिश

Dainik Bhaskar यूट्यूबर अंकुश बहुगुणा 40 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रहे:बोले- वॉइस कॉल अचानक वीडियो कॉल में बदली; स्कैमर्स ने होटल में रहने को कहा

यूट्यूबर अंकुश बहुगुणा ने सोशल मीडिया साइट पर वीडियो पोस्ट करके 40 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट होने की जानकारी थी। अंकुश ने रविवार को वीडियो में कहा- मैं अभी भी सदमे में हूं। मैंने पैसे गंवा दिए और मानसिक शांति खो दी। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरे साथ ऐसा हुआ। अन्य लोगों के साथ ऐसा न हो इसलिए मैं यह वीडियो पोस्ट कर रहा हूं। अंकुश ने कहा- आप में से बहुत से लोग इसके बारे में जानते हैं लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते कि स्कैमर्स आपको कंट्रोल करने के लिए किस हद तक जा सकते हैं। कई बार आप कुछ सेकंड में स्कैम का पता लगा लेते हैं लेकिन अगर आप मेरे जैसे हैं और झांसे में आ जाते हैं। अंकुश बहुगुणा के यूट्यूब पर 745K यानी 7.45 लाख सब्स्क्राइबर हैं। वे कॉमेडी और मेकअप टिप्स के वीडियो बनाते हैं। अब पूरा मामला विस्तार से समझिए... स्कैमर्स पुलिस वर्दी में थे, क्रिमिनल्स का नाम लेकर पूछताछ की अंकुश ने बताया- मैं जिम से लौटा तो मुझे एक बहुत ही अजीब नंबर से कॉल आया। यह इंटरनेशनल नंबर जैसा लग रहा था। मैंने बिना ज्यादा सोचे फोन उठा लिया। ये ऑटोमेटेड कॉल थी, एक स्वचालित कॉल थी जिसमें कहा गया कि मेरे कूरियर की डिलीवरी कैंसिल कर दी गई है। हेल्प के लिए जीरो दबाएं। मैंने किसी को कुछ भी कूरियन नहीं किया था फिर भी मैंने जीरो दबा दिया। उधर से कस्टमर केयर ने जवाब दिया कि आपके पैकेज में अवैध चीजें पकड़ी गई हैं । आप जो पैकेट चीन भेज रहे थे, उसे कस्टम ने उसे जब्त कर लिया है। मैं डर गया, मैंने कहा कि मैंने कुछ भी नहीं भेजा। उसने कहा कि मेरा नाम, मेरा आधार नंबर, सब कुछ पैकेट पर लिखा है। यह सीरियस केस है। आपके नाम पर पहले से वारंट है, आप डिजिटल अरेस्ट हो चुके हैं। इसके बाद पता नहीं कैसे वॉइस कॉल, वाट्सऐप वीडियो कॉल में बदल गई। वीडियो कॉल में स्कैमर्स पुलिस की वर्दी पहने दिख रहे थे। उन लोगों ने कहा कि आपके नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग ट्रैपकिंग जैसे सीरियल केस हैं। कुछ क्रिमिनल्स के नाम लेकर मुझसे पूछताछ करने लगे। लगातार 40 घंटे तक चली कॉल, किसी से कॉन्टैक्ट नहीं कर सका यूट्यूबर अंकुश ने बताया- इस सबसे मैं बुरी तरह डर गया था। मैं जानता था कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है लेकिन स्कैमर्स ऐसी सिचुएशन बना देते हैं कि आप कुछ सोच नहीं पाते। इसके बाद अगले 40 घंटे मैं डिजिटल अरेस्ट रहा। मैं कॉल नहीं काट सकता था, क

Dainik Bhaskar हिमाचल के टूरिज्म होटल्स में 40% तक डिस्काउंट:5000 का कमरा 3000 में; 15 अप्रैल तक छूट, देशभर के टूरिस्ट उठा सकेंगे फायदा

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने अपने होटलों में 40 फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की है। निगम की ओर से रविवार शाम जारी आदेश के अनुसार यह छूट 3 जनवरी से 15 अप्रैल तक पूरे शीतकालीन सीजन में उपलब्ध रहेगी। इसका लाभ देशभर के टूरिस्ट उठा सकेंगे। प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में इन दिनों बर्फबारी हुई है और आने वाले दिनों में बर्फबारी की उम्मीद है। इसे देखने के लिए देशभर से टूरिस्ट पहाड़ों का रुख करते हैं। ऐसे में निगम के होटलों में टूरिस्ट छूट का लाभ उठा सकते हैं। 5000 का कमरा अब 3000 में मिलेगा 40% छूट के बाद 5000 रुपये का कमरा अब 3000 रुपये में मिलेगा, 30% छूट के बाद 3500 रुपये में मिलेगा। इसी तरह 30% छूट के बाद 2000 रुपये का कमरा 1600 रुपये में मिलेगा और 40% छूट के बाद 2000 रुपये का कमरा 1200 रुपये में मिलेगा। 20 से 40% डिस्काउंट 2 जनवरी तक प्रदेश के ज्यादातर लोकेशन पर निगम के होटल पूरी तरह पैक चल रहे थे। इस वजह से ज्यादातर होटलों में छूट नहीं थी। मगर अब टूरिस्ट की संख्या में कमी के बाद निगम ने डिस्काउंट का ऐलान किया है। निगम ने 20 से 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट का फैसला लिया है। प्रदेश में निगम के 56 होटल प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में पर्यटन निगम के 56 से ज्यादा होटल है। इनमें से केवल 6 होटल में ही डिस्काउंट नहीं मिलेगा। इसी तरह रिवालसर में छैइयू फेस्टिवल के दौरान 6 मार्च से 10 मार्च तक टूरिस्ट इन रिवालसर होटल में भी डिस्काउंट नहीं मिलेगा। प्राइवेट होटेलियर भी छूट दे रहे पीक विंटर सीजन खत्म होने के बाद अब प्राइवेट होटेलियर भी डिस्काउंट दे रहे है। यह कई जगह 35 से 40 प्रतिशत तक है। यहां देखें किस होटल में कितनी छूट....

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:PM की रैली में BJP नेता बोले- आतिशी ने बाप बदला; बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- लड़की को एक बार फॉलो करना अपराध नहीं

नमस्कार, कल की बड़ी खबर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बयान से जुड़ी रही। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है। दूसरी बड़ी खबर बॉम्बे हाईकोर्ट की एक टिप्पणी को लेकर रही। कोर्ट ने कहा कि लड़की को एक बार फॉलो करना अपराध नहीं है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. मोदी बोले- कच्चा चिट्ठा खोला तो आप-दा वाले बौखला गए; केजरीवाल ने कहा- पीएम हर पांच साल में झूठ बोलने आते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रोहिणी में परिवर्तन रैली को संबोधित किया। उन्होंने दिल्ली की AAP सरकार को एक बार फिर आप-दा सरकार बताया। केजरीवाल को दिल्ली प्रदूषण, शराब घोटाले, स्कूल घोटाले और शीशमहल जैसे मुद्दों पर घेरा। पीएम ने कहा, 'दिल्ली की आप-दा सरकार के पास न कोई विजन है, न दिल्ली वालों की परवाह है। इन्होंने हर मौसम को आपदाकाल बना दिया। जब काला चिठ्ठा सबके सामने उजागर किया तो मुझ पर भड़कने लगे।' केजरीवाल बोले- जनता भाजपा से बदला लेगी: PM मोदी के आरोपों पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा और केंद्र सरकार से नाराज है। जनता भाजपा से बदला लेने को तैयार बैठी है। केजरीवाल ने आगे कहा;- पीएम रोज दिल्ली के लोगों को गालियां दे रहे हैं, दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं। दिल्ली के लोग चुनाव में बीजेपी को इस अपमान का जवाब देंगे। पीएम हर पांच साल में झूठ बोलने आते हैं। ये झूठे वादे करते हैं, लेकिन काम कुछ नहीं करते। जल्द होगा दिल्ली चुनाव का ऐलान: दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं। चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. भाजपा नेता बिधूड़ी के दो विवादित बयान, आतिशी ने बाप बदल लिया, प्रियंका के गालों जैसी सड़कें बनवाएंगे दिल्ली से भाजपा कैंडिडेट रमेश बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री आतिशी और प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक कमेंट किया। उन्होंने कहा कि आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है। वे मार्लेना से सिंह बन गई हैं। बिधूड़ी ने यह बातें भाजपा की परिवर्तन रैल

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:दिल्ली एयरपोर्ट पर 2 ब्राजीलियाई नागरिक 20 करोड़ रुपए की कोकीन के साथ गिरफ्तार

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने 2 ब्राजीलियाई नागरिकों को 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया। कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारी ने रविवार को बताया कि दोनों 24 दिसंबर को पेरिस के रास्ते साओ पाउलो से आ रहे थे। इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें रोका गया। पूछताछ में दोनों पैसेंजर्स ने माना कि उन्होंने कोकीन भरे कैप्सूल निगले हैं। महिला पैसेंजर के पास से 562 ग्राम कोकीन से भरे 58 कैप्सूल बरामद किए गए। जबकि पुरुष पैसेंजर के पास 837 ग्राम कोकीन जब्त की जब्त की गई। कुल 1399 ग्राम कोकीन की कीमत करीब 20.98 करोड़ रुपए है।

Dainik Bhaskar भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी बोले- आतिशी ने बाप बदल लिया:पहले मार्लेना थीं, अब सिंह हो गईं; सुबह कहा था- प्रियंका के गालों जैसी सड़क बनाएंगे

दिल्ली से भाजपा कैंडिडेट रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बाद अब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है। वे मार्लेना से सिंह बन गई हैं। भाजपा ने कालकाजी से आतिशी के खिलाफ बिधूड़ी को ही टिकट दिया है। रविवार शाम को दिल्ली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाई थी कि भ्रष्टाचारी कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा और आतिशी ने तो बाप बदल लिया है। ये इन लोगों का चरित्र है। इसे लेकर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने X पर कहा कि बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी। इससे पहले रविवार सुबह बिधूड़ी ने कहा था कि लालू ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा। विवाद बढ़ने पर प्रियंका पर दिए बयान पर माफी मांगी प्रियंका गांधी पर बिधूड़ी के बयान को लेकर पवन खेड़ा ने ऐतराज जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत। ऊपर से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे।' कांग्रेस के विरोध पर रमेश बिधूड़ी ने कहा, 'मैंने कोई विवादित बयान नहीं दिया है। कांग्रेस को बयान पर ऐतराज है तो पहले लालू यादव से कहे कि वह हेमा मालिनी से माफी मांगें, क्योंकि उन्होंने भी इस तरह का बयान दिया था।' हालांकि, विवाद बढ़ने पर बिधूड़ी ने सफाई देते हुए कहा- मैंने यह बात लालू यादव की कही बातों के संदर्भ में कही है। कांग्रेस उस समय भी चुप रही जब लालू यादव उनकी सरकार में मंत्री थे। अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। कालकाजी से आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी चुनाव लड़ेंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। लिस्ट में 29 नाम हैं। इनमें से 7 नेता हाल ही में AAP और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में श

Dainik Bhaskar बॉम्बे हाईकोर्ट बोला-लड़की को एक बार फॉलो करना अपराध नहीं:लगातार पीछा करना ही कानूनन अपराध; सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपी की सजा कम की

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि किसी लड़की को एक बार फॉलो करना IPC की धारा 354(D) के तहत पीछा करने की श्रेणी में नहीं आता है। कानूनी रूप से लगातार किसी को फॉलो करने को ही अपराध माना जाएगा। जस्टिस जीए सनप ने सेक्शुअल हैरेसमेंट के दो 19 साल के आरोपियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया। दोनों पर 14 साल की लड़की का यौन उत्पीड़न करने और जबरन घर में दाखिल होने का आरोप लगा था। जस्टिस सनप ने कहा कि किसी लड़की को फॉलो करने की इकलौती घटना को IPC के तहत अपराध नहीं माना जा सकता है। जनवरी 2020 में लड़की के घर जबरन घुसा था आरोपी मामला 2020 जनवरी का है, जब मुख्य आरोपी ने नाबालिग लड़की का पीछा किया था और उससे शादी करने की इच्छा जाहिर की थी। लड़की के मना करने के बाद भी आरोपी नहीं माना। यहां तक की लड़की की मां ने लड़के के परिवार से भी इस बारे में बात की, फिर भी आरोपी ने लड़की को परेशान करना जारी रखा। 26 अगस्त 2020 को आरोपी ने लड़की के घर में घुसकर उसे मुंह दबाया और उसे गलत तरीके से छुआ। इस दौरान दूसरा आरोपी घर के बाहर पहरा देता रहा। ट्रायल कोर्ट ने दोनों आरोपियों पर IPC और POCSO एक्ट के तहत कई मामले दर्ज किए। इनमें पीछा करना, सेक्शुअल हैरेसमेंट, घर में जबरन दाखिल होना और आपराधिक धमकी देना शामिल है। हाईकोर्ट ने मुख्य आरोपी का दोष बरकरार रखा, सजा कम की इस केस का रिव्यू करने के बाद हाईकोर्ट ने कहा कि पीछा करने का केस सिर्फ एक वाकए के आधार पर दर्ज किया गया है, जब आरोपी ने लड़की का नदी तक पीछा किया था। जस्टिस सनप ने साफ किया कि सेक्शन 354(D) के तहत यह जरूरी है कि आरोपी ने लगातार विक्टिम का पीछा किया हो, उसे लगातार देखा हो या फिजिकल या डिजिटल तरीके से उससे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की हो। कोर्ट ने दूसरे आरोपी को सभी आरोपों से बरी करते हुए कहा कि उसने खिलाफ घर के बाहर खड़े होकर पहरा देने के अलावा कुछ नहीं किया था। इसके साथ ही कोर्ट ने IPC के सेक्शन 354(A) और POCSO के सेक्शन 8 के तहत मुख्य आरोपी का दोष बरकरार रखा। हालांकि हाईकोर्ट ने मुख्य आरोपी की सजा कम कर दी। इसके पीछे कोर्ट ने तर्क दिया कि उसकी उम्र कम है और वह पहले ही कस्टडी में ढाई साल सजा काट चुका है।

Dainik Bhaskar केजरीवाल बोले-दिल्ली के लोग भाजपा से बदला लेने को तैयार:लोगों की शिकायत है- पीएम हर पांच साल में झूठ बोलने आते हैं, काम कुछ करते नहीं

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली की जनता भाजपा और केंद्र सरकार से नाराज है। जनता भाजपा से बदला लेने को तैयार बैठी है।' केजरीवाल ने कहा- पीएम रोज दिल्ली के लोगों को गालियां दे रहे हैं, दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं। दिल्ली के लोग चुनाव में बीजेपी को इस अपमान का जवाब देंगे। लोगों की शिकायत है कि पीएम हर पांच साल में झूठ बोलने आते हैं। ये झूठे वादे करते हैं, लेकिन काम कुछ नहीं करते। दरअसल, पीएम मोदी ने रविवार को दिल्ली में 12 हजार 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि आप-दा सरकार ने दिल्ली में आपदा लाई है। दिल्ली में सभी बड़े प्रोजेक्ट्स केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है। 3 जनवरी को केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा में आपदा आई हुई है। भाजपा के पास न तो सीएम फेस है और न ही एजेंडा। दिल्ली के अंदर कानून-व्यवस्था की आपदा है। गैंगस्टर गोलियां चला रहे हैं, व्यापारी रो रहे हैं और सुरक्षा मांग रहे हैं। मोदी और शाह के कानों में आवाज नहीं पहुंच रही है। केजरीवाल ने कहा था- 2014 से पहले दिल्ली में नर्क था 3 जनवरी को केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी के संकल्प पत्र में लिखा है कि पूर्वांचलियों के साथ सबसे बड़ा धोखा हुआ। हमारे यहां पूर्वांचली पढ़ने आते हैं या काम करने आते हैं। दिल्ली के अंदर कच्ची कॉलोनियों के भीतर 2014 से पहले कोई काम नहीं होता था, नर्क रहता था। उन्होंने कहा था कि दस साल में आम आदमी पार्टी ने उनके लिए सड़कें, गलियां, नालियां, सीसीटीवी, सीवेज, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाकर उनको इज्जत दी। दिसंबर 2020 में हरदीप सिंह पुरी जी आए थे। कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले 40 लाखा लोगों को मालिकाना हक देने का वादा दिया था। लोग कहने लगे हैं कि ये जो कहते हैं, वो तो बिल्कुल नहीं करते। पूरी खबर पढ़ें... 23 फरवरी 2025 तक दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं। चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।​​​​​​​ ----------------------------------

Dainik Bhaskar 'नीतीश कुमार को हमने कोई ऑफर नहीं दिया':तेजस्वी बोले- CM पूरी तरह हाईजैक हो चुके हैं, उनके कुछ बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हमने कोई ऑफर नहीं दिया है। वो क्या बोल रहे है, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।' तेजस्वी ने नीतीश कुमार के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब वह कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे, NDA के साथ रहेंगे। रविवार को कार्यकर्ता दर्शन कार्यक्रम के तहत मोतिहारी पहुंचे तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार, बीजेपी और प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि 'नीतीश कुमार पूरी तरह हाईजैक हो चुके हैं। पटना और दिल्ली में बैठे 2-4 लोग अपने फायदे के लिए मुख्यमंत्री के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं। मुख्यमंत्री के कुछ बोलने और नहीं बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता।' तेजस्वी ने कहा कि 'सीएम की ये हालत है कि राजनीतिक बयान के लिए उन्हें प्रेस रिलीज का सहारा लेना पड़ रहा है। सीएम कोई भी निर्णय लेने के लायक नहीं रह गए हैं। वो खुद रिटायर्ड है और रिटायर्ड लोगों के साथ सरकार चला रहे है। हम लोगों ने सीएम को कोई ऑफर दिया ही नहीं है। नीतीश कुमार में अब फैसला लेने की क्षमता नहीं बची है।' नए साल में नई सरकार बनेगी तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि 'नए साल में नई सरकार बनेगी, जहां बिहार की उन्नति और प्रगति की बात होगी। इसके साथ ही सरकार बनने पर ‘माई बहन सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं को ₹2500 प्रति माह देने का वादा किया।' तेजस्वी ने कहा कि 'हमारी प्राथमिकता कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद कर क्षेत्र की समस्याओं को समझने और उन पर रोड मैप तैयार करने की है। प्रशांत किशोर के धरने पर की टिप्पणी बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर पर भी तेजस्वी ने तीखा हमला बोला। उन्होंने धरने को ‘शूटिंग’ करार देते हुए कहा, 'यह सभी जानते हैं कि इस फिल्म का डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कौन है। प्रशांत किशोर यहां केवल राजनीति के डैमेज कंट्रोल के लिए आए हैं।' नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'गर्दनीबाग में छात्रों को उकसाकर गांधी मैदान लाया गया, लेकिन जब स्थिति बिगड़ी तो वे मौके से फरार हो गए। अब अपनी छवि सुधारने के लिए धरना दे रहे हैं।' तेजस्वी ने कहा कि 'छात्रों की समस्याओं से प्रशांत किशोर का कोई लेना-देना नहीं है। उनका मकसद केवल अपनी छवि बचाने और मीडिया में बने रहने का है।' ------------------

Dainik Bhaskar AAP ने पूछा- भाजपा वालों तुम्हारा दूल्हा कहां है:बिन दूल्हे के घोड़े का वीडियो शेयर किया; भाजपा का जवाब- AAP-दा जाएगी, हम आएंगे

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने भाजपा के CM फेस को लेकर X पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक बारात के एक घोड़े को दिखाया गया है। इस घोड़े पर कोई बैठा नहीं है वीडियो में AAP ने पूछा- ये बिना दूल्हे का घोड़ा किसका है। BJP का है क्या। अरे BJP वालों अपने दूल्हे का नाम तो बताओ। उधर, भाजपा ने इस वीडियो का जवाब पोस्टर जारी करके दिया। भाजपा ने X पर जारी किए पोस्टर में लिखा- आप-दा जाएगी, भाजपा आएगी। भाजपा का यह 5 दिन में 5वां पोस्टर है। भाजपा ने इससे पहले केजरीवाल को 'दिल्ली का राजा बाबू' कहा था। भाजपा पर AAP के 2 पोस्टर 3 जनवरी: AAP ने अमित शाह को लापता दूल्हा कहा पीएम मोदी की तरफ से केजरीवाल को आपदा कहे जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपदा दिल्ली में नहीं भाजपा में आई हुई है। भाजपा के पास न तो सीएम फेस है और न ही एजेंडा। इसके बाद AAP ने सोशल मीडिया पर अमित शाह को लेकर एक पोस्टर जारी किया। इसमें लापता लेडीज फिल्म के पोस्टर की तर्ज पर अमित शाह को लापता दूल्हा बताया गया। 2 जनवरी: AAP ने कहा- केजरीवाल अब तक के महानतम नेता AAP ने अपने पोस्टर में केजरीवाल को अब तक का सबसे महानतम नेता बताया है। पार्टी के पोस्टर में दिल्ली के अस्पताल और स्कूलों का तस्वीरों के साथ जिक्र किया गया है। साथ ही केजरीवाल को दी ग्रेटेस्ट ऑफ टाइम ऑफ काम की राजनीति लिखा है। केजरीवाल पर भाजपा के 4 पोस्टर्स... 4 जनवरी: भाजपा ने पोस्टर में लिखा- AAP presents दिल्ली का शीशमहल भाजपा ने 1994 में आई गोविंदा की फिल्म राजा बाबू के गेटअप में केजरीवाल को दिखाकर सीएम आवास पर हुए खर्च को दिखाया गया है। इसमें इंटीरियर पर 10 करोड़ और पर्दे पर 5 करोड़ रुपए खर्च करने की बात को प्रमुखता से दिखाया है। 3 जनवरी: भाजपा ने केजरीवाल को आपदा बताया दिल्ली भाजपा ने फिल्म पुष्पा के फेमस डायलॉग फ्लावर नहीं फायर है मैं को रीक्रिएट करते हुए लिखा- आप नहीं आप-दा है मैं। पोस्टर में केजरीवाल को पुष्पा के रूप में दिखाया गया है। 2 जनवरी: भाजपा ने केजरीवाल को महाठग बताया भाजपा ने हर्षद मेहता पर बनी वेब सीरीज स्कैम के पोस्टर पर केजरीवाल का फोटो लगाया। कैप्शन में लिखा- दिल्ली में केजरीवाल का नया खेल! वोटों का फर्जीवाड़ा करके सत्ता बचाने की कोशिश। मकान मालिक को नहीं पता और उसके घर के पते पर सैकड़ों वोट बना दिया

AD
AD