Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar लालू यादव का नीतीश कुमार को ऑफर, साथ आएं:RJD सुप्रीमो बोले- उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं, CM ने हाथ जोड़े
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार CM नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि 'नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे तो खुले ही हैं। नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए। नीतीश अगर आते हैं तो साथ क्यों नहीं लेंगे ? ले लेंगे साथ। वो साथ आएं, मिलकर काम करें। हमेशा भाग जाते हैं, हम माफ कर देंगे।' एक निजी चैनल से नए साल के पहले दिन बातचीत के दौरान लालू यादव ने ये बातें कही हैं। लालू के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा 'मीडिया के सवालों को टालने के लिए राजद सुप्रीमो ने ऐसा कहा था। मैं पहले ही साफ कर चुका हूं कि नीतीश के लिए हमारे दरवाजे बंद हैं।' सीएम नीतीश से गुरुवार को मीडिया ने लालू के ऑफर को लेकर सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़ लिए, मुस्कुराते हुए कहा क्या बोल रहे हैं?। मौके पर मौजूद राज्यपाल आरिफ खान ने कहा कि 'आज शपथ ग्रहण का दिन है। पॉलिटिकल बातें नहीं करनी चाहिए।' लालू-तेजस्वी से मुलाकात के सवाल पर कहा 'इन सभी लोगों से 1975 से रिश्ता रहा है। इनके शहर आया हूं। मिलना हमारा फर्ज बनता है। सभी बातों को राजनीति के चश्मे से नहीं देखना चाहिए।' नीतीश कुमार की सरकार का जाना तय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नए साल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है, लेकिन ये दावा भी किया कि इस साल नीतीश सरकार की विदाई तय है। 'नए साल में नई सरकार बनाएंगे। वहीं नए साल में नई सरकार चुनाव से पहले या बाद बनने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि आप लोगों को चर्चा चाहिए।' तेजस्वी ने कहा कि, 'ठंडा है भुजा खाएं मजा लीजिए, हमारे चाचा नीतीश कुमार को हम नए साल की शुभकामनाएं देते हैं, और इनका यह अलविदा वाला साल है और इनका जाना तय है।' तेजस्वी ने आगे कहा था कि 'नए साल पर हमने संकल्प लिया है कि इस बार बिहार से बेरोजगारी और पलायन को खत्म करेंगे। नए साल में हम नई सरकार बनाएंगे। हम ऐसी सरकार बनाएंगे, जहां पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई होगी। जहां अफसरशाही खत्म होगी, सभी लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ रहा तो हम अपने संकल्प में सफल होंगे। इस नए साल में हमें बिहार को आगे ले जाना है। खेत में 20 साल से एक ही ब्रांड का बीज अगर डालेंगे तो खेत और फसल दोनों बर्बाद होगी। इसलिए अब समय आ गया है, कि नए ब्रांड का नया बीज डाला जाए।' लालू के बयान पर बीजेपी बोली- वो लोकसभा चुनाव
Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:जम्मू-कश्मीर में न्यू ईयर मनाने गए 3 युवकों का होटल में शव मिला
जम्मू-कश्मीर में डोडा में न्यू ईयर मनाने गए तीन युवकों का होटल में शव मिला। डोडा के SSP संदीप मेहता ने कहा, हमें जम्मू से एक कॉल आया कि आशुतोष नाम का एक व्यक्ति जो अपने दो दोस्तों के साथ नया साल मनाने के लिए भद्रवाह आया था। तीनों युवकों की होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों की पहचान मुकेश, आशुतोष और सनी के रूप में हुई है। मामले की जांच जारी है।
Dainik Bhaskar BPSC कैंडिडेट्स के समर्थन में आमरण अनशन पर प्रशांत किशोर:प्रशासन ने गैरकानूनी बताया, री-एग्जाम को लेकर कल पप्पू यादव ने बुलाया बिहार बंद
बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं पीटी रद्द करने और री एग्जाम को लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वो गर्दनीबाग धरना स्थल पर 13 दिसंबर से धरने पर हैं। कैंडिडेट्स की मांगों और बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर गुरुवार शाम 5 बजे से पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि 'यह आमरण अनशन मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा।' पटना प्रशासन ने पीके के आमरण अनशन को गैरकानूनी बताया है। प्रशासन ने बयान जारी कर बताया है कि जनसुराज के प्रशांत किशोर की ओर से करीब 150 कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के समीप 5 सूत्री मांगों को लेकर बैठे हैं। जबकि, पटना हाईकोर्ट के आदेशानुसार धरना-प्रदर्शन के लिए गर्दनीबाग में स्थल चिन्हित है। प्रशांत किशोर बिना अनुमति के प्रतिबंधित स्थल पर बैठे हैं, जो गैरकानूनी है। इसके लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर नोटिस जारी किया जा रहा है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी लगातार अभ्यर्थियों के लिए हल्ला बोल रहे हैं। इस बीच उन्होंने शुक्रवार यानी 3 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया है। बिहार बंद के दौरान राज्य से गुजरने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और ट्रेनों को रोकने की बात कही गई है। पप्पू यादव ने अपने फेसबुक पर इसकी जानकारी दी है। सांसद ने छात्रों से सहयोग की अपील की है। इससे पहले पप्पू यादव ने 25 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया था कि अगर सरकार ने पूरी BPSC की परीक्षा कैंसिल नहीं कि तो जनवरी के फर्स्ट वीक में हम बिहार बंद करेंगे। 'छात्र की आत्महत्या का जिम्मेदार आयोग' पप्पू यादव आरोप लगा चुके हैं कि बीपीएससी परीक्षा में धांधली हुई है और लगभग 500 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है। उन्होंने एक छात्र की आत्महत्या के मामले को लेकर भी आरोप लगाए थे, जिसमें उस छात्र ने बीपीएससी परीक्षा पास कराने के लिए पैसे मांगे जाने का आरोप लगाया था। पप्पू यादव ने कहा था कि यह आत्महत्या के लिए पूरी तरह से आयोग जिम्मेदार है और उन्होंने हाईकोर्ट से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। BPSC कैंडिडेट्स 13 दिसंबर से कर रहे प्रदर्शन परीक्षा 13 दिसंबर को हुई थी। कैंडिडेट्स ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया था और कहा था कि बापू सेंटर पर हुई परीक्षा का पेपर दिन में ही लीक हो गया था। आयोग ने भी गड़बड़ी मानी थी और
Dainik Bhaskar बार-बार फेल क्यों हुए, पूछने पर माता-पिता को मार डाला:मां का गला घोंटा, पिता को चाकू मारा; बहन को लेकर चाचा के घर गया
बार-बार फेल होने को लेकर सवाल करने पर एक छात्र ने अपने माता-पिता की हत्या कर दी। मामला महाराष्ट्र के नागपुर का है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी उत्कर्ष डाखोले (25) इंजीनियरिंग के तीसरे साल में है। वह पिछले दो साल से फेल हो रहा था। उत्कर्ष के माता-पिता चाहते थे कि वह इंजीनियरिंग छोड़कर कुछ और करे। इससे नाराज आरोपी ने 26 दिसंबर को गला घोंटकर मां की हत्या कर दी। पिता के शाम को घर लौटने पर चाकू घोंपकर मार दिया। बदबू आने पर पड़ोसियों ने 1 जनवरी को पुलिस को सूचना दी इसके बाद पूरा मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बहन को लेकर चाचा के घर गया, बोला- माता-पिता बेंगलुरु गए माता-पिता की हत्या के बाद आरोपी बहन को लेकर चाचा के घर चला गया। उत्कर्ष ने बताया कि माता-पिता एक मैडिटेशन प्रोग्राम के लिए बेंगलुरु गए हैं। बहन को भी हत्या की जानकारी नहीं थी। उत्कर्ष भी वहीं रुका रहा, बाद में पुलिस ने उसे वहीं गिरफ्तार किया। आरोपी के पिता लीलाधर डाखोले कोराडी पावर स्टेशन में टेक्नीशियन थे, जबकि मां अरुणा दाखोले संगीता विद्यालय में टीचर थीं।
Dainik Bhaskar महाकुंभ में अघोरी बनकर घुस सकते हैं आतंकी:IB-LIU की रिपोर्ट- स्लीपर सेल एक्टिवेट; साधुओं के वेश में सीक्रेट पुलिसकर्मी तैनात
कुछ आतंकी संगठनों ने प्रयागराज महाकुंभ-2025 को टारगेट करने की साजिश बनाई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) ने UP के होम डिपार्टमेंट को एक गोपनीय रिपोर्ट भेजी है। पिछले हफ्ते भेजी इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खालिस्तानी और पाकिस्तानी आतंकी, प्रॉक्सी नाम से महाकुंभ को टारगेट कर सकते हैं। उन्होंने अपने स्लीपर सेल को एक्टिव करने का काम भी शुरू कर दिया है। दैनिक भास्कर को पुख्ता सूत्रों से यह जानकारी मिली है। स्टेट LIU की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आतंकी साधु, पुजारी, अघोरी और गेरुआ वस्त्र धारण कर मेले में प्रवेश कर सकते हैं। ऐसे ही कुछ इनपुट IB की रिपोर्ट में भी दिए गए हैं। यही वजह है कि महाकुंभ में सीक्रेट पुलिसकर्मियों को साधुओं के वेश में तैनात किया जा रहा है, ताकि वे मेले क्षेत्र में हर गतिविधियों पर नजर रख सकें। ये कुंभ मेले में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर, अखाड़ा के पंडालों में और संगम तट पर तैनात रहेंगे। ATS से लेकर NIA तक एक्टिव इस रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए स्टेट होम डिपार्टमेंट ने अपने सभी विंग को एक्टिव कर दिया है। कुंभ मेले में ATS, IB, STF, LIU, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और NIA की टीमें काम कर रही हैं। इस अलर्ट के बाद मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच शुरू हो गई है। हर एंट्री पॉइंट पर रजिस्टर लेकर पुलिसकर्मी खड़े हैं। गाड़ी से मेले में आने वालों के नाम, पता व मोबाइल दर्ज किए जा रहे हैं। आधार कार्ड से उनका मिलान करवाया जा रहा है। जिन गाड़ियों पर संदेह हो रहा है, उनकी गहन जांच करवाई जा रही है। संदिग्ध गाड़ियों और लोगों की तस्वीरें खींचकर उनका मिलान पुलिस के पास मौजूद डेटाबेस से किया जा रहा है। इसके अलावा AI आधारित CCTV कैमरों, ड्रोन और एंटी ड्रोन सिस्टम से मेले की सुरक्षा को पुख्ता किया गया है। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस डिपार्टमेंट और साइबर सेल ने 6 हजार से ज्यादा सोशल मीडिया प्रोफाइल सर्च किए हैं। कई संदिग्धों को सर्विलांस और कॉल इंटरसेप्ट के जरिए 24 घंटे मॉनिटर किया जा रहा है। इसी जांच के दौरान स्टेट इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट को एक संदिग्ध सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी मिली है। इसमें आतंक का 'सीक्रेट कोड' दर्ज है। दैनिक भास्कर के हाथ लगी रिपोर्ट पर महाकुंभ की सुरक्षा में लगे खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर
Dainik Bhaskar हिमाचल से ठंडा हरियाणा,तापमान 14 डिग्री से नीचे:8 जिलों में कोहरे का अलर्ट, शीतलहर चलेगी: 2 दिन बाद 48 घंटे तक बारिश होगी
हरियाणा में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आलम ये है कि यहां मौसम हिमाचल से भी ज्यादा ठंडा हो गया है। शिमला और मनाली में तापमान 16 डिग्री के आसपास बना हुआ है, वहीं हरियाणा के सभी शहरों का तापमान 14 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया है। हिसार का बालसमंद सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का तापमान 10.1 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से करीब 7 डिग्री नीचे है। मौसम विभाग ने आज कोल्ड डे की चेतावनी दी है। सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में कोल्ड डे का सितम जारी रहेगा। यहां कोहरे के साथ-साथ शीतलहर चलेगी। 4 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम, बारिश के आसार मौसम विभाग के अनुसार 4 व 5 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाली हवाओं के चलते हरियाणा और पंजाब में बारिश के आसार बन रहे हैं। इसके बाद 10 जनवरी के आसपास एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी तीन दिन तक सुबह और शाम को कोहरा छाया रहेगा। जनवरी माह में दो से तीन पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकते हैं। दिसंबर में 329% ज्यादा बारिश मौसम विभाग के चंडीगढ़ सेंटर के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल के अनुसार दिसंबर सामान्य से डेढ़ से 2 डिग्री तक ज्यादा गर्म रहा है, क्योंकि पहले 3 सप्ताह में बारिश नहीं हुई, आखिरी सप्ताह में अचानक ज्यादा बारिश हो गई। अब जनवरी में ठंडक बनी रहेगी। दिसंबर में सामान्य से 329% ज्यादा बारिश हुई है। 1 से 31 दिसंबर तक प्रदेश में 6.1 MM बारिश सामान्य मानी जाती है। अबकी बार 26.2 MM हुई है। डायरेक्टर बोले- गेहूं में बहुत अच्छी ग्रोथ भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान केंद्र करनाल के डायरेक्टर डॉ. रत्न तिवारी के अनुसार गेहूं में बहुत अच्छी ग्रोथ है। मौसम अनुकूल रहा तो उत्पादन भी बेहतर होगा। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में पाला नहीं जमा है। अगले एक सप्ताह भी पाला जमने के आसार नहीं हैं।
Dainik Bhaskar डल्लेवाल पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई:पंजाब सरकार पेश करेगी रिपोर्ट, अस्पताल में भर्ती कराने के लिए 3 दिन का वक्त दिया था
खनौरी बॉर्डर पर 38 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस दौरान पंजाब सरकार कोर्ट को बताएगी कि डल्लेवाल को इलाज मुहैया करवाने के लिए क्या प्रयास किए हैं। इसमें पंजाब के DGP व चीफ सेक्रेटरी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होंगे। 30 दिसंबर को हुई सुनवाई में कोर्ट ने पंजाब सरकार को डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए 3 दिन का टाइम दिया था। इस दौरान सरकार ने कहा था कि एक मध्यस्थ ने आवेदन दिया है कि अगर केंद्र हस्तक्षेप करता है तो डल्लेवाल बातचीत के लिए तैयार हैं। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार के समय मांगने के आवेदन को मंजूर कर लिया था। बुधवार को पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने लगातार मैराथन मीटिंग किसानों से की हैं। अधिकारियों ने बताया कि अच्छे माहौल में बातचीत हुई है। उधर, डॉक्टरों के जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक डल्लेवाल को बोलने में भी परेशानी हो रही है। 17 दिन में सुप्रीम कोर्ट में 5 सुनवाई, पढ़िए इन सुनवाई में क्या हुआ.... 1. डल्लेवाल पापुलर पर्सनैलिटी, ढिलाई न बरती जाए 17 दिसंबर को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार ने कहा कि डल्लेवाल की हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनसे भावनाएं जुड़ी हुई हैं। राज्य को कुछ करना चाहिए। वह पापुलर पर्सनैलिटी हैं। इसमें ढिलाई नहीं बरती जा सकती है। पंजाब सरकार को हालात संभालने होंगे। 2. पंजाब सरकार ने कहा- डल्लेवाल की सेहत ठीक 18 दिसंबर की सुनवाई में पंजाब सरकार ने कहा कि डल्लेवाल की सेहत ठीक है। इस पर कोर्ट ने सवाल किया कि 70 साल का आदमी 24 दिन से भूख हड़ताल पर है। कौन डॉक्टर है, जो बिना किसी टेस्ट के डल्लेवाल की तबीयत सही बता रहा है? उनकी कोई जांच नहीं हुई, ब्लड टेस्ट नहीं हुआ, ECG नहीं हुई। 3. पंजाब सरकार अस्पताल में शिफ्ट क्यों नहीं कर रही 19 दिसंबर की सुनवाई में कोर्ट ने चिंता जताई कि डल्लेवाल की हालत रोज बिगड़ रही है। पंजाब सरकार उन्हें अस्पताल में शिफ्ट क्यों नहीं कराती? यह उन्हीं की जिम्मेदारी है। यदि उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत होती है तो अधिकारी निर्णय लेंगे। 4. अस्पताल ले जाने से रोकने का आंदोलन कभी नहीं सुना 28 दिसंबर की सुनवाई में कोर्ट ने सख्त रुख दिखाया। कोर्ट ने पंजाब
Dainik Bhaskar हरियाणा CID विवादों में घिरी:नाम-पावर को लेकर उठे सवाल, CM नायब सैनी तक पहुंची शिकायत; कुछ दिन पहले नया चीफ लगाया था
हरियाणा में क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) का गठन ही विवादों में घिर गया है। इसको लेकर एक शिकायत CM नायब सैनी तक पहुंची है। जिसमें दावा किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बने हरियाणा के पुलिस कानून (2007) में सीआईडी नाम का कोई जिक्र नहीं है। यह भी कहा गया है कि CID को इन्वेस्टिगेशन का अधिकार ही नहीं है तो फिर उसके नाम में इसे शामिल क्यों किया गया है। सरकार ने हाल ही में फरीदाबाद के पूर्व पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह को CID का चीफ लगाया है। सौरभ सिंह 1993 बैच के IPS अधिकारी हैं। सरकार में यह विभाग काफी अहम माना जाता है। इसी वजह से CM नायब सैनी ने इसे अपने पास रखा है। CID को लेकर पैदा हुए विवाद से जुड़ी 3 अहम बातें.. 1. SC के आदेश पर हरियाणा में 16 साल पहले बना पुलिस कानून पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट एवं कानूनी विश्लेषक हेमंत कुमार ने बताया कि हरियाणा पुलिस एक्ट (कानून), 2007 को लागू हुए 16 साल से ऊपर हो गए हैं। सितंबर 2006 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा देश में पुलिस सुधार सुनिश्चित करने के लिए पंजाब के तत्कालीन सीएम प्रकाश सिंह बादल बनाम भारत सरकार एवं अन्य नामक केस में ऐतिहासिक निर्णय दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा समेत देश की सभी प्रदेश सरकारों को 6 निर्देशों के तहत ब्रिटिश शासनकाल के दौरान से लागू पुलिस एक्ट,1861 को समाप्त करने को कहा था। इसके अलावा विधानसभा में प्रदेश का नया पुलिस कानून बनाने को कहा था। जिसके बाद इसे हरियाणा में भी बनाया गया। 2. CID के बजाय पुलिस लॉ में सिर्फ 2 ही विंग एडवोकेट हेमंत कुमार ने बताया कि हरियाणा पुलिस कानून, 2007 में क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट नाम का कहीं उल्लेख नहीं है, इसके स्थान पर पुलिस कानून की धारा 16 में प्रदेश पुलिस में स्टेट इंटेलिजेंस विंग (SIV) और स्टेट क्राइम इन्वेस्टिगेशन (SCI) विंग बनाने की बात कही गई है। पुलिस कानून के अनुसार ये दोनों कोई अलग विभाग नहीं बल्कि राज्य पुलिस संगठन के ही दो अलग-अलग विंग होंगे। वर्तमान में इंटेलिजेंस विंग का काम CID के जरिए कराया जा रहा है। 3. पुलिस कानून में इन 2 विंग को दिए काम हरियाणा पुलिस कानून की धारा 16 अनुसार स्टेट इंटेलिजेंस विंग का कार्य इंटेलिजेंस का संग्रहण, समाकलन, विश्लेषण एवं उपयुक्त (सीमित) प्रचारण करना है। वहीं स्टेट क्राइम इन्वेस्टिगेशन विंग क
Dainik Bhaskar CM सैनी से ट्यूनिंग ने बचाई बड़ौली की कुर्सी:हरियाणा में प्रदेश अध्यक्ष नहीं बदलेगी भाजपा; OBC+ब्राह्मण कॉम्बिनेशन समेत 4 वजहें
हरियाणा में BJP के संगठन चुनाव शुरू हो रहे हैं लेकिन प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की कुर्सी सेफ है। CM नायब सैनी के साथ अच्छी ट्यूनिंग के चलते भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व उनको नहीं हटाएगा। सैनी और बड़ौली की जोड़ी से BJP का OBC-ब्राह्मण वोट बैंक का कॉम्बिनेशन भी फिट बैठ रहा है। इसके अलावा विधानसभा चुनाव में जीत समेत कुल 4 वजहें ऐसी हैं, जिस वजह से बड़ौली का अध्यक्ष पद पर बने रहने का दावा मजबूत हुआ है। वहीं पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी और दूसरे बड़े नेताओं को इसके संकेत दे दिए हैं। यही वजह है कि रविवार यानी 29 दिसंबर को संगठन चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई भाजपा की बैठक में सिर्फ 7 राज्यों में ही प्रदेश अध्यक्ष बदलने को लेकर चर्चा की गई। इनमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और झारखंड शामिल हैं। बैठक में हरियाणा के अध्यक्ष चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई। बड़ौली कैसे आए सेफ जोन में, 4 बड़ी वजहें ... 1. पार्टी का बड़ा ब्राह्मण चेहरा मोहन लाल बड़ौली को 9 जुलाई 2024 को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा BJP का अध्यक्ष बनाया गया था। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने यहां ब्राह्मण कार्ड खेला था। हरियाणा में OBC और ब्राह्मण दोनों समुदायों को मिलाकर कुल 28% से ज्यादा वोटर्स हैं। पहले BJP प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी CM नायब सिंह सैनी के पास थी। उनके रहते हुए भाजपा ने OBC वोटरों को साधा। इसके बाद नायब सैनी CM फेस बन गए तो केंद्रीय नेतृत्व ने संगठन की जिम्मेदारी बड़ौली को दे दी, क्योंकि वह हरियाणा में पार्टी का बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं। चूंकि प्रदेश के जाट वोट बैंक का झुकाव कांग्रेस और इनेलो व जजपा जैसे क्षेत्रीय दलों की तरफ भी रहता है। ऐसे में ओबीसी और ब्राह्मण को एकजुट कर भाजपा राजनीतिक तौर पर वोट बैंक मजबूत रखना चाहती है। 2. विधानसभा चुनाव की जीत में योगदान हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा तीसरी बार सत्ता में काबिज हुई है। BJP ने 90 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की। इस चुनाव में तीसरी बार जीत के लिए संगठन का भी बड़ा योगदान माना गया। बड़ौली ने चुनाव के दौरान सूबे की सभी 90 विधानसभाओं के साथ सभी 22 जिलों में तूफानी दौरे किए थे। नाराज कार्यकर्ताओं को साधने के साथ ही बागियों को मनाने में बड़ौली की बड़ी भूमिका मानी जा रह
Dainik Bhaskar मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ:सिंगर के गाने पर PM ने टेबल बजाई, कहा- नाम की तरह लोगों को जीत लेते हो
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने लुधियाना में दिल लुमिनाटी टूर का लास्ट शो करने के बाद नए साल के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दिलजीत ने पीएम मोदी को देखते ही उन्हें सैल्यूट किया। PM ने भी सत श्री अकाल कहकर दोसांझ का स्वागत किया। इस दौरान दिलजीत ने जब गुरु नानक पर गाना गाया तब पीएम मोदी टेबल पर थाप देते नजर आए। उन्होंने दिलजीत की पीठ भी थपथपाई। दोसांझ ने PM मोदी से मुलाकात की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी X (पूर्व ट्विटर) पर शेयर की। उन्होंने इस मुलाकात को यादगार बताया। दिलजीत के साथ उनकी टीम भी मौजूद रही। पढ़िए, दिलजीत और PM में क्या बातचीत हुई... PM मोदी: हिंदुस्तान के एक गांव का लड़का दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है। दिलजीत: थैंक्यू जी PM मोदी: आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा है तो आप जीतते ही जाते हो लोगों को। दिलजीत: हम किताबों में पढ़ते थे कि मेरा भारत महान। तब इतना पता नहीं था, लेकिन अब पूरा भारत घूमने के बाद पता चलता है कि क्यों कहते है कि मेरा भारत महान। PM मोदी: सच मैं भारत की विशालता एक अलग सी शक्ति है। हम एक वाइब्रेंट सोसाइटी हैं। दिलजीत: भारत में सबसे बड़ा यदि कोई जादू है तो वह योग है। PM मोदी: जिसने योग को महसूस किया है वह उसकी ताकत जानता है। दिलजीत: मैंने आपका एक इंटरव्यू देखा था। हमारे लिए प्रधानमंत्री एक बहुत बड़ा पद है। इसके पीछे एक मां, एक बेटा और एक इंसान है। कई बार, यह आधा सच बहुत बड़ा होता है जब आप मां और पवित्र गंगा को अपने साथ लेकर चलते हैं। यह दिल को छू जाता है। एक्चुली ये बात दिल से निकली है तभी दिल तक गई है। दिलजीत ने PM मोदी को सुनाया गीत... कैंदे कित्थे है तेरा रब दिसदा ही नहीं, मैं केहा अखां बंद कर महसूस कर। गुरु नानक तां अंग संग है तू ही बस गैरहाजिर है, गुरु नानक... गुरु नानक... गुरु नानक...। दिलजीत और PM ने X पर क्या लिखा... सिंगर ने लिखा- 2025 की शानदार शुरुआत दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया (X) पर PM से मुलाकात के फोटो शेयर किए। पोस्ट में उन्होंने लिखा- यह 2025 की शानदार शुरुआत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात रही। हमने संगीत सहित कई चीजों पर बात की। PM बोले- बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं दिलजीत वहीं PM मोदी ने X पर दिलजीत दोसांझ के पोस्ट को रिपोस्ट करके लिखा- दिलजीत दोसांझ के साथ शानदार ब
Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में आज से दोबारा बर्फबारी के आसार:बारिश का भी अलर्ट, लाहौल-स्पीति में पारा -16.7ºC; जनवरी में ठंड कम रह सकती है
मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर घाटी में आज दोपहर से तेज बर्फबारी शुरू होगी। पहाड़ी इलाकों के अलावा मैदानी इलाकों में भी बर्फबारी की संभावना है। सबसे ज्यादा उत्तरी कश्मीर के जिले अनंतनाग, बांदीपोरा, बारामुल्ला, बडगाम, डोडा, गांदरबल, जम्मू, कठुआ, किश्तवाड़ और कुलगाम प्रभावित रहेंगे। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में आज बर्फबारी-बारिश दोनों की संभावना है। मैदानी और निचले पहाड़ी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। राज्य में 4 से 7 जनवरी तक बर्फबारी और 5 और 6 जनवरी को भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। बुधवार को लाहौल-स्पीति का ताबो गांव सबसे ठंडा रहा था, यहां तापमान -16.7ºC रहा। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में जनवरी में 20-22 दिन कोल्ड वेव की संभावना है। 3 तारीख तक राज्य के मौसम में गिरावट बनी रहेगी। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन तेज ठंड रही। यहां 7ºC दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 15ºC रहा। हरियाणा, पंजाब में कड़ाके की ठंड जारी है। चंडीगढ़ में 11.3ºC रहा। इसके साथ ही दोनों ही राज्यों में घना कोहरा छाया। इसके साथ ही कोल्ड वेव जारी है। इसमें आने वाले दिनों में राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के जनरल डायरेक्टर मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक इस साल जनवरी महीना गर्म ही रहेगा। पूर्वी, उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य भारत को छोड़कर बचे क्षेत्र में मिनिमम टेम्परेचर सामान्य से ज्यादा रहेगा। मध्य भारत के में सामान्य से ज्यादा कोल्ड वेव रहने की उम्मीद है। राज्यों से बर्फबारी की तस्वीरें... 2.11 करोड़ पर्यटक 2024 में जम्मू-कश्मीर पहुंचे लद्दाख में 2023 में 5.25 लाख पर्यटक पहुंचे थे। 2024 में यह आंकड़ा घटकर 3.75 लाख रह गया। लद्दाख पर्यटन विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में 2023 में 2.10 करोड़ पर्यटक आए थे। 2024 में संख्या बढ़कर 2.11 करोड़ हो चुकी है। 3 जनवरी का मौसम 3 जनवरी: तमिलनाडु में बारिश के आसार, 5 राज्यों में शीतलहर
Dainik Bhaskar स्मार्टफोन के जरिए सीधे अंतरिक्ष से हो सकेगी कॉल:भारत अमेरिकी कंपनी का सैटेलाइट लॉन्च करेगा, इसका एंटीना फुटबॉल के आधे मैदान के बराबर
जल्द ही अंतरिक्ष से सीधे मोबाइल कॉल की जा सकेगी। इसमें भारत की स्पेस एजेंसी इसरो की अहम भूमिका होगी। इसरो इस साल फरवरी-मार्च में एक अमेरिकी कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च करेगा, जिसकी मदद से किसी भी स्मार्टफोन के जरिए अंतरिक्ष से सीधे कॉल की जा सकेगी। अभी अंतरिक्ष से इंटरनेट और वॉयस कॉल के लिए स्पेशल हैंडसेट रखने या स्पेशल टर्मिनल रखने होते हैं। यह पूरी तरह से कॉमर्शियल लॉन्चिंग है। इसे इसरो की कॉमर्शियल विंग न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) अंजाम देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेक्सास की कंपनी AST स्पेसमोबाइल के लिए सैटेलाइट लॉन्च किया जा रहा है। यह भी पहली बार है जब कोई अमेरिकी कंपनी भारत से एक विशाल कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च करा रही है। भारत ने अब तक अमेरिकी कंपनियों के छोटे सैटेलाइट्स ही लॉन्च किए हैं। बाहुबली रॉकेट से धरती की निचली कक्षा में स्थापित होगा ब्लूबर्ड AST स्पेसमोबाइल के CEO एबेल एवेलन ने पिछले साल 'ब्लूबर्ड' के 'ब्लॉक 2 सैटेलाइट' को जियो-सिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (GSLV) के जरिए लॉन्च करने की घोषणा की थी। ब्लूबर्ड सैटेसाइट, सैटेलाइट्स का एक ग्रुप है जिसे अंतरिक्ष से स्मार्टफोन तक सेलुलर ब्रॉडबैंड (मोबाइल फोन नेटवर्क) कनेक्टिविटी देने के लिए डिजाइन किया गया है। ये कंपनी के स्पेसमोबाइल कम्युनिकेशन सिस्टम का एक हिस्सा है। एक ब्लूबर्ड सैटेलाइट में 64 स्कायर मीटर यानी फुटबॉल के आधे मैदान के बराबर का एंटीना होगा। सैटेलाइट का वजन करीब 6000 किलोग्राम होगा। इसे पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस सैटेलाइट को लॉन्च करने के लिए भारत के बाहुबली रॉकेट यानी लॉन्च व्हीकल मार्क-3 (LVM-3) का इस्तेमाल किया जाएगा। दावा- दुनिया का पहला अंतरिक्ष-आधारित सेलुलर ब्रॉडबैंड नेटवर्क इस सैटेलाइट-आधारित डायरेक्ट टु मोबाइल कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी का स्टारलिंक और वनवेब जैसे मौजूदा सर्विस प्रोवाइडर्स से सीधा मुकाबला होगा। दोनों कंपनियां अंतरिक्ष में ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्टिविटी देने के लिए बहुत बड़े सैटेलाइट नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, इसरो के एक्सपर्ट के मुताबिक AST स्पेसमोबाइल बड़े सैटेलाइट लॉन्च करना चाहता है, इसलिए कंपनी छोटे नेटवर्क से ही काम कर सकेगा। कंपनी का दावा है कि इसकी टेक्नोलॉजी डायरेक्ट मोबाइल फोन से कनेक्ट करने के लिए ड
Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी:टीम से नाराज गंभीर, कहा- मेरे प्लान से खेलो, वर्ना थैंक यू; न्यू ईयर का जश्न मातम में बदला
नमस्कार, कल की बड़ी खबर महाकुंभ में बम ब्लास्ट करने की धमकी मिलने से जुड़ी रही। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक व्यक्ति ने कहा कि 1000 हिंदुओं को मारेंगे। दूसरी बड़ी खबर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की नाराजगी को लेकर रही। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि मेरे प्लान से खेलना होगा, नहीं तो थैंक यू। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस से गंभीर नाराज, कहा- बहुत हुआ, अब मेरे प्लान से खेलना होगा मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने खिलाड़ियों के गलत शॉट सिलेक्शन पर भी नाराजगी जताई। गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा;- अब बहुत हो गया, अब मेरे तय किए गए प्लान के हिसाब से खेलना होगा। खिलाड़ियों को अपने तरीके से खेलने के लिए 6 महीने का समय दिया था। अब जो भी खिलाड़ी मेरे प्लान के अनुसार नहीं खेलेंगे, उन्हें थैंक यू कह दिया जाएगा। गंभीर टीम में पुजारा को चाहते थे: गंभीर ने इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की वापसी की मांग की थी। गंभीर चाहते थे कि पुजारा टेस्ट टीम में वापस आएं, लेकिन सिलेक्टर्स ने मना कर दिया। 36 साल के पुजारा ने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 2018 के दौरे में सात पारियों में सबसे ज्यादा 521 रन बनाए थे। उन्होंने 2021 के दौरे में भी 271 रन बनाए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. RSS मुखपत्र में लिखा- स्वार्थ के लिए मंदिर का प्रचार गलत, इसे राजनीति का हथियार न बनाएं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुखपत्र पांचजन्य ने मंदिर-मस्जिद विवाद पर RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन किया है। पांचजन्य के संपादक हितेश शंकर ने संपादकीय 'मंदिरों पर यह कैसा दंगल' में लिखा कि मंदिरों का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल स्वीकार्य नहीं है। इसे राजनीति का हथियार नहीं बनाना चाहिए। भागवत ने कहा था- मंदिर-मस्जिद विवाद सही नहीं: 19 दिसंबर को पुणे में भागवत ने कहा था कि राम मंदिर के निर्माण के बाद कुछ लोगों को लगता है कि वे नई जगहों पर इस तरह के मुद्दे उठाकर हिंदुओं के नेता बन सकते हैं। हर दिन एक नया मामला उठाया जा रहा है। इसकी इजाजत कैसे दी जा सकती है? भारत को दिखाने की जरूरत है कि
Dainik Bhaskar डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की कार्रवाही शुरू:केंद्र ने परिवार को जगह सुझाईं; जमीन के लिए ट्रस्ट बनाकर आवेदन करना होगा
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने के लिए जमीन आवंटन का काम शुरू हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार ने स्मारक के लिए डॉ. सिंह के परिवार को कुछ जगहें सुझाई हैं। परिवार से जगह का चुनाव हो जाने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक गांधी-नेहरू परिवार की समाधियों के नजदीक ही डॉ. सिंह का स्मारक बनाए जाने की संभावना है। स्मारक के लिए एक-डेढ़ एकड़ जमीन दी जा सकती है। इसके लिए शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने राजघाट और उसके आस-पास का दौरा भी किया है। नई पॉलिसी के मुताबिक जमीन आवंटन किसी ट्रस्ट को ही किया जा सकता है। इस वजह से पहले ट्रस्ट का गठन करना होगा। जमीन के लिए आवेदन ट्रस्ट ही करेगा। स्मारक को लेकर कांग्रेस ने मोदी-शाह को पत्र लिखा था... 27 दिसंबर: खड़गे ने स्मारक के लिए जमीन मांगी थी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 27 दिसंबर की शाम को पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। कहा था कि डॉ. सिंह का अंतिम संस्कार जहां हो वहीं स्मारक बनाया जाए। हालांकि गृह मंत्रालय ने निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार करवाया था। कांग्रेस ने इस पर नाराजगी जताई थी और कहा था कि यह पूर्व PM का अपमान है। 28 दिसंबर: बीजेपी बोली- जमीन अलॉट कर दी गई स्मारक के लिए जमीन न दिए जाने के आरोप पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 28 दिसंबर को कहा था- डॉ. सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित कर दी गई है। इसके बारे में उनके परिवार को भी जानकारी दे दी गई है। हालांकि नड्डा ने यह नहीं बताया था कि जमीन कहां दी गई।
Dainik Bhaskar 40 साल बाद उठा यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा:भोपाल से कड़ी सुरक्षा में निकले 12 कंटेनर; पीथमपुर तक बना 250km का ग्रीन कॉरिडोर
भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे की 40 साल बाद शिफ्टिंग शुरू हो गई है। बुधवार रात 9 बजे 12 कंटेनर 337 मीट्रिक टन कचरा लेकर पीथमपुर की ओर रवाना हुए हैं। कचरे को कड़ी सिक्योरिटी और 250 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पीथमपुर भेजा जा रहा है। सड़क के दोनों ओर 2 किमी तक ट्रैफिक रोक दिया गया है। कंटेनर्स के आगे पुलिस की 5 गाड़ियां चल रही हैं। कचरे की शिफ्टिंग की प्रोसेस रविवार दोपहर से शुरू हुई थी। 4 दिन बैग्स में 337 मीट्रिक टन कचरा पैक किया गया। मंगलवार रात से इसे कंटेनर्स में लोड करना शुरू किया। बुधवार दोपहर तक प्रोसेस पूरी कर ली गई और रात में इसे पीथमपुर की ओर रवाना कर दिया गया। यूनियन कार्बाइड के इस रासायनिक कचरे को पीथमपुर की रामकी एनवायरो कंपनी में जलाया जाएगा। कचरे को ले जाते समय 100 पुलिसकर्मी तैनात हैं। हाईकोर्ट ने 6 जनवरी तक इस जहरीले कचरे को हटाने के निर्देश दिए थे। 3 जनवरी को सरकार को हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करना है। इस रास्ते पीथमपुर पहुंच रहा कचरा हर कंटेनर का एक यूनिक नंबर है। ये ट्रक कंटेनर जिस रूट से निकलेंगे, उसकी सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को दे दी जाएगी। कंटेनर करोंद मंडी, पीपुल्स मॉल, करोंद चौराहा, गांधी नगर, मुबारकपुर, सीहोर नाका होते हुए पीथमपुर जा रहे हैं। यह रूट इसलिए चुना गया है, क्योंकि रात के समय इस रूट पर ट्रैफिक का दबाव कम रहता है। 40-50 किमी/घंटे की स्पीड से चल रहे कंटेनर कचरा ले जाने वाले विशेष कंटेनर लगभग 40 से 50 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चल रहे हैं। रास्ते में कुछ देर के लिए रोका भी जाएगा। कंटेनर्स के साथ पुलिस सुरक्षा बल, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और क्विक रिस्पॉन्स टीम मौजूद हैं। हर कंटेनर में दो ड्राइवर हैं। धार जिले के पीथमपुर में एकमात्र प्लांट एमपी में औद्योगिक इकाइयों में निकलने वाले रासायनिक और अन्य अपशिष्ट के निष्पादन के लिए धार जिले के पीथमपुर में एकमात्र प्लांट है। यहां पर कचरे को जलाने काम किया जाता है। यह प्लांट सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के दिशा-निर्देशानुसार संचालित है। 9 साल पहले हो चुका ट्रायल रन, हर घंटे जलाया गया था 90 किलो कचरा पीथमपुर स्थित इंसीरेनेटर में 13 अगस्त 2015 को भी यूनियन कार्बाइड से 10 मीट्रिक टन जहरीला कचरा निष्पादन के लिए भेजा गया था। तब ट्रायल रन के तौर पर 3 दिन इसे जला