Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar महाकुंभ मेले में आग की 15 तस्वीरें:लाखों के नोट जले; रेलवे ब्रिज के नीचे आग लगी थी, ऊपर से ट्रेन निकली
प्रयागराज महाकुंभ मेले में रविवार को भीषण आग लगने से 180 कॉटेज जलकर राख हो गए। टेंटों में रखे गैस सिलेंडरों में लगातार ब्लास्ट होते रहे। आग इतनी भयानक थी कि लपटें रेलवे ब्रिज से भी ऊंची उठ रही थीं। इस दौरान ब्रिज से ट्रेन भी निकली। आग में टेंटों में रखे लाखों रुपए के नोट जल गए। लोगों ने कहा- आधे घंटे तक पटाखे फूटने जैसी आवाज आती रही। देखिए आग की 15 तस्वीरें... पहले ड्रोन से ली गईं तस्वीरें... अब आग का भीषण रूप देखिए... प्रयागवाल और गीता प्रेस का कैंप पूरी तरह जला ट्रेन से ली गईं तस्वीर... टेंटों से बचाकर निकाला गया सामान... ---------------------------------- ये भी पढ़ें... महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगी, 50 टेंट जले, खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, पूरे मेला क्षेत्र की बिजली काटी गई, CM योगी पहुंचे प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 कैंप में ये आग लगी। अफसरों के मुताबिक, खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट से यह आग लगी थी। इसके बाद कई सिलेंडर ब्लास्ट हुए। आग बुझाने के लिए 12 फायर ब्रिगेड भेजी गई थीं। करीब एक घंटे के भीतर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। आग में 50 टेंट जल चुके हैं। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना स्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा ले रहे हैं। पढ़ें पुरी खबर...
Dainik Bhaskar महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगी, 50 टेंट जले:खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे
प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी। अफसरों के मुताबिक, खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था। इसके बाद कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। आग बुझाने के लिए 12 फायर ब्रिगेड भेजी गई थीं। एक घंटे के भीतर ही फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। आग में 50 टेंट जल गए। एक संन्यासी के एक लाख रुपए के नोट भी जल गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सीएम योगी को फोन कर घटना की पूरी जानकारी ली। आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था। मेला क्षेत्र में आग की तस्वीरें.. एक घंटे बाद आग पर काबू पाया, तस्वीरें फायर ऑपरेशन के लिए तैनात है AWT, 50 फायर फाइटिंग पोस्ट महाकुंभ नगरी में फायर ऑपरेशंस के लिए एडवांस्ड फीचर वाले 4 आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (LWT) तैनात की गई हैं। इनमें वीडियो-थर्मल इमेजिनिंग जैसा एडवांस सिस्टम है। इसका इस्तेमाल बहुमंजिली और ऊंचाई वाले टेंट की आग बुझाने के लिए किया जाता है। LWT 35 मीटर की ऊंचाई तक आग बुझा सकती है। महाकुंभ मेला क्षेत्र को फायर फ्री बनाने के लिए यहां 350 से ज्यादा फायर ब्रिगेड, 2000 से ज्यादा ट्रेंड मैनपावर, 50 अग्निशमन केंद्र और 20 फायर पोस्ट बनाए गए हैं। अखाड़ों और टेंट में फायर प्रोटेक्शन इक्विपमेंट लगाए गए हैं। महाकुंभ में आग लगने की घटना के पल-पल के अपडेट जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए
Dainik Bhaskar अमित शाह बोले-दिल्ली में भी NDA की सरकार बनेगी:आंध्र प्रदेश में NDRF और NIDM परिसर का उद्घाटन; कहा-आंध्र को मोदी सरकार का पूरा समर्थन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के पास नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट (NIDM) के दक्षिणी परिसर और नेशनल डिजास्टर रिसपॉन्स फोर्स (NDRF) की 10वीं बटालियन परिसर के साथ अन्य प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इस दौरान एक जनसभा में उन्होंने कहा कि जब कोई आपदा भगवान द्वारा भेजी जाती है तो NDRF मदद के लिए आती है। मैन मेड (मानव निर्मित) आपदा होती है तो NDA मदद के लिए आती है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के बाद NDA 2025 में दिल्ली में सरकार बनाएगी। शाह ने कहा कि आंध्र प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का पूरा समर्थन है। केंद्र ने सिर्फ 6 महीनों में राज्य के लिए 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने हुडको और विश्व बैंक के माध्यम से राजधानी अमरावती के विकास के लिए 27 हजार करोड़ रुपए सुनिश्चित किए हैं। शाह ने पिछली जगन रेड्डी की सरकार पर कटाक्ष करते हुए आंध्र प्रदेश के लोगों से बर्बाद हुए पिछले 5 सालों पर ध्यान न देने को कहा। उन्होंने कहा कि CM नायडू और PM मोदी राज्य के विकास के लिए नए सिरे से मिलकर काम करेंगे। NDRF को लेकर शाह ने कहा कि आज भारत आपदा प्रबंधन में वैश्विक नेता के रूप में उभरा है और आपदा के निपटने के क्षेत्र में देश दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और केंद्रीय मंत्री के राम मोहन नायडू भी मौजूद रहे। -------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... PM मोदी ने आंध्र प्रदेश में रोड शो किया, ₹2 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास-उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 जनवरी को आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण के साथ विशाखापत्तनम में रोड शो किया। रैली के बाद PM मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश का विकास हमारा विजन है। यहां के लोगों की सेवा करना हमारी प्रतिबद्धता है। पूरी खबर पढ़ें...
Dainik Bhaskar जम्मू-श्रीनगर रेल लिंक प्रोजेक्ट का ट्रायल रन पूरा:326 Km के प्रोजेक्ट में 111 Km की सुरंगें; चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल
जम्मू-कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट के हिस्से कटरा-बडगाम रेलवे ट्रैक पर ट्रायल रन रविवार को पूरा हो गया। 18 कोच की ट्रायल ट्रेन सुबह 8 बजे कटरा रेलवे स्टेशन से कश्मीर की ओर रवाना हुई। ट्रायल की देखरेख कर रहे रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह USBRL का आखिरी टेस्ट रन है। 41 हजार करोड़ रुपए की लागत से बने USBRL प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 326 किमी. है। इसमें 111 किमी. का रास्ता सुरंग के भीतर है। 12.77 किमी. लंबी टी-49 सुरंग इस प्रोजेक्ट में सबसे लंबी है। वहीं, रियासी जिले में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल भी बनाया गया है। इसकी लंबाई 1315 मीटर, जबकि नदी तल से ऊंचाई 359 मीटर है। भारतीय रेलवे पहला केबल पुल भी इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा भारतीय रेलवे ने इस प्रोजेक्ट के जरिए एक और उपलब्धि हासिल की है। अंजी खड्ड पर बनाया गया पुल भारतीय रेलवे का बनाया पहला केबल-स्टेड पुल है। यह पुल नदी तल से 331 मीटर की ऊंचाई पर बना है। वहीं इसके मेन पैलोन की ऊंचाई 193 मीटर है। 1086 फीट ऊंचा एक टावर इसे सहारा देने के लिए बनाया गया है, जो करीब 77 मंजिला इमारत के बराबर ऊंचा है।
Dainik Bhaskar अहमदाबाद में आयुष्मान घोटाला, आरोपी रिमांड पर:कल रात गिरफ्तार हुआ, 2 मरीजों की जबरन एंजियोप्लास्टी कराई थी, बाद में मौत हुई
गुजरात के अहमदाबाद में PMJAY योजना में घोटाले के आरोपी कार्तिक पटेल को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। कार्तिक के अस्पताल में 2 मरीजों की PMJAY योजना के तहत जबरन एंजियोप्लास्टी की गई थी, इसके बाद मरीजों की मौत हो गई। घटना के बाद कार्तिक त्यागी फरार हो गया। पुलिस ने उसे शनिवार रात अहमदाबाद एयरपोर्ट से दुबई से लौटने पर गिरफ्तार किया। पुलिस ने कोर्ट में कहा कि कार्तिक और उसकी टीम ने मरीजों की जांच रिपोर्ट में 30 से 80 प्रतिशत ब्लॉकेज दिखाए। ताकि PMJAY का लाभ उठाया जा सके। 956 दिनों में योजना के तहत 3500 से ज्यादा क्लेम किए गए। 3800 एंजियोप्लास्टी और एंजियोग्राफी की गई। सरकारी वकील ने कोर्ट में कहा कि अस्पताल में सभी ऑपरेशन कार्तिक के कहने पर ही किए गए थे। पुलिस ने कोर्ट में रखे 7 पॉइंट 1. फर्जी ऑपरेशन और क्लेम के मामले में कार्तिक पटेल ही मुख्य साजिशकर्ता। 2. उसके अस्पताल में आरोपियों की क्लेम में हिस्सेदारी। लेनदेन की जांच चल रही है। 3. अहमदाबाद और आसपास के डॉक्टरों को पैसे दिए जाते थे, वे मरीजों को कार्तिक के अस्पताल में रेफर करते थे। 4. जांच की जा रही है कि PMJAY योजना के अधिकारी शामिल थे, क्या कार्तिक उन्हें गिफ्ट या घूस देता था। 5. जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं थे, उनके आयुष्मान कार्ड फर्जी तरीके से बने। कौन शामिल था, जांच चल रही। 6. आयुष्मान योजना में मिले 16 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम कहां गई, इसका इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा है। 7. आरोपी की विदेश में रहने की व्यवस्था किसने की थी, यह जांच की जा रही है। आरोपी बोला- लेनदेन जांचने के लिए रिमांड की जरूरत नहीं कार्तिक पटेल के वकील ने कोर्ट में कहा कि इस मामले में वित्तीय लेनदेन की जांच होनी है। इसके लिए रिमांड की जरूरत नहीं है। कार्तिक के अस्पताल में कई मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन हुआ, अगर पैसे कमाने होते तो ऐसा क्यों करते। सरकारी योजना के प्रचार-प्रसार के लिए उन्हें कैंप लगवाए थे। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के बाद दुबई गया था कार्तिक पुलिस के मुताबिक, कार्तिक 3 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया गया और फिर 11 नवंबर को न्यूजीलैंड। इसके बाद वो दुबई चला गया। शनिवार रात वो वहां से भारत लौटा। क्राइम ब्रांच ने कार्तिक को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया और उसके परिवार को सूचना दी, लेकिन कोई उसे देखने नहीं
Dainik Bhaskar राहुल गांधी के खिलाफ असम में FIR:3 दिन पहले कहा था- हम भाजपा-RSS और इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ रहे हैं
राहुल गांधी के हालिया बयान को लेकर असम में गुवाहाटी के पान बाजार पुलिस स्टेशन में शनिवार को FIR दर्ज की गई। FIR में आरोप है कि राहुल ने भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले बयान दिए। BNS की धारा 152 के तहत इसे गैर जमानती अपराध की कैटेगरी में रखा गया है। शिकायतकर्ता मोनजीत चेतिया ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के बयान ने भाषण की उन सीमाओं को पार कर लिया है, जिन्हें स्वीकार किया जा सकता है। इससे सार्वजनिक व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया है। चेतिया ने दावा किया कि गांधी के शब्द राज्य के अधिकार को न मानने की कोशिश थे। इससे ऐसा खतरा पैदा हो गया है, जो अशांति और अलगाववादी भावनाओं को भड़का सकता है। दरअसल, राहुल गांधी ने 15 जनवरी को दिल्ली के कोटला रोड पर कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान कहा था कि भाजपा, RSS ने हर एक संस्थान पर कब्जा कर लिया है। अब हम BJP-RSS और इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं। शिकायतकर्ता का दावा- राहुल का बयान चुनावी हताशा मनोज चेतिया ने FIR में यह भी दावा किया कि राहुल गांधी की यह टिप्पणी बार-बार चुनावों में मिल रही हार की हताशा से प्रेरित थी। चेतिया ने कहा- विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी पर लोकतांत्रिक संस्थाओं में जनता का विश्वास बनाए रखने की जिम्मेदारी है, लेकिन इसके बजाय उन्होंने झूठ फैलाने और विद्रोह भड़काने के लिए अपने मंच का फायदा उठाना चुना, जिससे भारत की एकता और संप्रभुता खतरे में पड़ गई। चेतिया बोले- लोकतांत्रिक तरीकों से जनता का विश्वास हासिल करने में असमर्थ होने के बाद, आरोपी अब केंद्र सरकार और भारतीय राज्य के खिलाफ असंतोष भड़काने की कोशिश कर रहा है। मोहन भागवत के बयान पर रिएक्शन दे रहे थे राहुल मोहन भागवत ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि को 'प्रतिष्ठा द्वादशी' के रूप में मनाने का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा था कि इस दिन देश को सच्ची स्वतंत्रता मिली, क्योंकि यह सदियों से दुश्मनों के आक्रमण झेलने वाले भारत के 'स्व' (स्वतंत्रता) की पुनर्स्थापना का प्रतीक है। इसी बयान पर राहुल ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी और RSS ने हर एक संस्थान पर कब्जा कर लिया है, और अब हम भाजपा, आरएसएस और भारतीय राज्य से ही लड़ रहे हैं। खड़गे ने कहा था- भागवत का घूमना-फिरना मुश्किल हो जाएगा
Dainik Bhaskar केजरीवाल बोले-केंद्र जमीन दे, सफाई कर्मचारियों के घर हम बनाएंगे:PM को चिट्ठी लिखी है, उन्होंने कहा था- जनकल्याणकारी योजनाएं चालू रहेंगी
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार सुबह सफाई कर्मचारियों के लिए घोषणा की। उन्होंने कहा- अगर केंद्र सरकार सब्सिडी पर जमीन दे तो हम उस पर मकान बनवाकर आसान किस्तों में सफाई कर्मचारियों को मालिकाना हक देगी। दिल्ली में जमीन का मामला केंद्र के अधीन है, इसलिए PM मोदी को इस संबंध में पत्र लिखा है। केजरीवाल ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं प्रधानमंत्री इसके बारे में राजी होंगे, क्योंकि ये गरीबों के कल्याण के बारे में है और जैसा कि PM ने भी कहा है कि दिल्ली में कल्याणकारी योजनाएं लागू रहेंगी। केजरीवाल ने पिछले 2 महीने में 8 घोषणाएं की है। इससे पहले 18 जनवरी को ऐलान किया था कि अगर चुनाव जीतेंगे तो दिल्ली में रह रहे किरायदारों के लिए भी फ्री-बिजली और पानी मुहैया कराया जाएगा। केजरीवाल की PM को चिट्टी, 3 पॉइंट... केजरीवाल ने लिखा- प्रधानमंत्री जी, मैं NDMC और MCD क्षेत्रों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों के यह पत्र लिख रहा हूं। ये कर्मचारी हमारे शहर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं। वे नौकरी के दौरान सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आवासों में रहते हैं, लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्हें ये घर खाली करने पड़ते हैं। वे अपना खुद का घर खरीदने या दिल्ली में महंगे किराये पर घर लेने में असमर्थ होते हैं, जिससे वे और उनके परिवार असुरक्षित स्थिति में आ जाते हैं। चूंकि दिल्ली में जमीन से जुड़े मामले केंद्र सरकार के अधीन आते हैं, इसलिए आपसे अनुरोध है कि केंद्र सरकार सफाई कर्मचारियों के लिए रियायती दरों पर जमीन उपलब्ध कराए। दिल्ली सरकार इन जमीनों पर इनके लिए घर बनाकर देगी और कर्मचारी इन घरों की लागत को आसान किस्तों में सरकार को वापस चुका देंगे। यह समस्या सभी सरकारी कर्मचारियों की है, खास करके निचले तबके के कर्मचारियों की। इसलिए मेरी आपसे दरख्वास्त है की यह योजना सफाई कर्मचारियों से शुरू की जाए और उसके बाद सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू की जाए। मुझे विश्वास है कि आप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे और इस पर शीघ्र कार्य योजना बनाकर काम करेंगे। दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल ये ऐलान कर चुके केजरीवाल पिछले 59 दिन में 8 घोषणाएं कर चुके हैं। इनमें महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपए से लेकर आटोवालों और पुजारी ग्रंथियों के लिए योजनाएं शामिल हैं। --------------------------------------
Dainik Bhaskar नड्डा बोले-अंबेडकर संविधान में सेकुलर-सोशलिजम नहीं जोड़ना चाहते थे:इंदिरा ने जोड़े, उन्होंने कुर्सी बचाने के लिए इमरजेंसी की क्रूरता की
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा के कार्यक्रम संविधान गौरव अभियान के लिए अहमदाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा- 75 साल की इस यात्रा में 65 साल कांग्रेस के नेताओं ने इस देश पर राज किया। लेकिन यहां आज मैं एक बात बताना चाहता हूं कि बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाया गया संविधान के साथ कांग्रेस ने खिलवाड़ किया। संसद में बिना पास कराए अनुच्छेद 35ए लागू कर दी। नड्डा ने कहा कि अंबेडकर ने कहा था कि सेक्युलर शब्द तो हमारे में है ही। क्योंकि हम लोगों ने सभी धर्मों को बराबर माना है, इसलिए सेक्युलर शब्द लगाने की आवश्यकता नहीं है, जो इस्लामिक स्टेट है, उन्हें यह शब्द संविधान में लगाने की जरूरत है। अंबेडकर ने सोशलिजम पर कहा कि किस किस्म की सरकार भारत को चाहिए, इसका फैसला जनता करेगी। इसलिए हम यह शब्द संविधान में नहीं लाएंगे, लेकिन इंदिरा ने सेक्युलर और सोशलिजम शब्द जोड़ा। इंदिरा ने ही इमरजेंसी लगाकर क्रूरता की। दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र में अमित शाह के अंबेडकर को दिए बयान की कांग्रेस ने आलोचना की थी। इसकी के जवाब में भाजपा ने संविधान गौरव अभियान शुरू किया। भाजपा के मुताबिक, इसका उद्देश्य जनता के बीच संविधान के बारे में चर्चा करना है। नड्डा की स्पीच की 3 बातें...
Dainik Bhaskar दिल्ली चुनाव अपडेट्स:आतिशी बोलीं- केजरीवाल पर हमला करने वाले प्रवेश वर्मा के करीबी, प्रवेश बोले- केजरीवाल ने उन्हें टक्कर मारी थी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर नए आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पर भाजपा के 3 गुंडों ने हमला किया। ये तीनों हार्डकोर क्रीमिनल थे, जो केजरीवाल की हत्या करना चाहते थे। तीनों पर चोरी, डकैती से लेकर हत्या तक के प्रयास के मामले दर्ज हैं। आतिशी ने कहा कि ये आम कार्यकर्ता नहीं सधे हुए गुंडे हैं। चुनाव में हार को देखते हुए भाजपा बौखला गई है। वो केजरीवाल की जान लेने पर उतर आई है। हमलावरों में पहला राहुल उर्फ शैन्की था, ये भाजपा का नेता है। प्रवेश वर्मा का बेहद खास है। इसके अलावा दूसरा हमलावर का नाम रोहित त्यागी है। रोहित भी प्रवेश वर्मा का प्रचार करता है। तीसरा शख्स सुमित है। इस पर भी चोरी-डकैती का केस है। इन आरोपों को लेकर भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने कहा- 11 साल CM रहने के बाद भी केजरीवाल को घर-घर जाकर कैंपेन करना पड़ रहा है। इसमें जब उन्हें सही रिस्पॉन्स नहीं मिला तो उन्होंने शनिवार को रोजगार की मांग करने पर 3 युवकों को कार से टक्कर मार दी। दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।
Dainik Bhaskar महाकुंभ का आज 7वां दिन, योगी 5 घंटे रहेंगे:रामनाथ कोविंद 6 दिन शिविर में रहेंगे, नागा साधु ने यूट्यूबर को चिमटे से मारा
महाकुंभ का आज 7वां दिन है। अब तक 7.72 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। आज CM योगी करीब 5 घंटे महाकुंभ में रहेंगे। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी महाकुंभ में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की संगोष्ठी में शामिल होंगे। वह परिवार के साथ 6 दिन अवधेशानंद गिरि के शिविर में निवास करेंगे। योगी आज महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक और मौनी अमावस्या अमृत स्नान की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वह शंकराचार्य समेत अन्य संतों से मिलेंगे। पर्यटन प्रदर्शनी, ODOP, वॉक थ्रू गैलरी, पुलिस गैलरी, संविधान गैलरी को देखेंगे। शनिवार को एक नागा संन्यासी ने चिमटे से यूट्यूबर की पिटाई कर दी। हर्षा रिछारिया, IIT वाले बाबा अभय सिंह के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुईं मोनालिसा ने भी महाकुंभ छोड़ दिया है। हर जगह लोग उसके साथ फोटो खिंचवा रहे थे और वीडियो बना रहे थे। इससे परेशान होकर मोनालिसा के पिता ने उन्हें वापस घर भेज दिया है। महाकुंभ में रात के नजारे की अद्भुत ड्रोन तस्वीरें महाकुंभ से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Dainik Bhaskar हरियाणा कांग्रेस के भूपेंद्र हुड्डा गुट में बगावत:बोले- दीपेंद्र हुड्डा की वजह से चुनाव हारे, वह 45 सीटें जीत मुख्यमंत्री बनना चाहते थे
हरियाणा कांग्रेस में अब पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा गुट के नेताओं में बगावत हो गई है। हुड्डा गुट के नेताओं का टारगेट सांसद दीपेंद्र हुड्डा बन रहे हैं, जो पूर्व CM के बेटे हैं। हिसार के बरवाला में हुड्डा गुट के 7 नेता इकट्ठा हुए। जिनमें पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, पूर्व विधायक राम भगत शर्मा, धर्मबीर गोयत, हरीश वर्मा, सुखबीर डूडी और पूर्व चेयरमैन अजीत सिंह शामिल हैं। जिन्होंने दीपेंद्र हुड्डा और हिसार से सांसद जयप्रकाश को हार का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने की हसरत में कांग्रेस हारी। ये लोग 90 सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहे थे बल्कि CM बनने के लिए सिर्फ 45 सीट जीतना चाहते थे। हालांकि दीपेंद्र समर्थक हिसार से यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सतेंद्र सहारण ने दीपेंद्र और जेपी का बचाव किया। उन्होंने कहा कि ये नेता अहंकार की वजह से हारे। इन्होंने प्रचार तक नहीं किया। उल्टा दीपेंद्र–जेपी ने जहां प्रचार किया, उन जगहों से कांग्रेस जीती है। कांग्रेस में अभी तक हुड्डा और सिरसा सांसद कुमारी सैलजा का गुट आमने–सामने था। अब इस नई खींचतान से पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का कांग्रेस में दबदबा संकट में पड़ता नजर आ रहा है। बरवाला से चुनाव हारे घोड़ेला की 3 अहम बातें 1.दीपेंद्र बिना MLA के सरकार बनाना चाहते थे बरवाला से कांग्रेस उम्मीदवार रहे रामनिवास घोड़ेला ने यहां कहा– ‘’सरकार विधायकों से बनती है, मगर हमारे वाले नेता (दीपेंद्र हुड्डा) सोचते थे कि बिना विधायकों के ही सरकार बना देंगे। कुछ नेताओं की सोच गलत थी। 2. सांसद जेपी ने जात–पात की, महकमे बांट दिए थे घोड़ेला ने सांसद जयप्रकाश जेपी के लिए कहा– ‘’इलेक्शन में जयप्रकाश जहां-जहां गया, वहां जात-पात में बांट दिया। चुनाव से पहले ही महकमे बांट रखे थे कि मेरा छोरा ये बनेगा। ठीक है आपका बेटा (विकास सहारण) एमएलए बन गया। आप एमपी बन गए। मगर जनता इनको कभी माफ नहीं करेगी। 3. विधानसभा चुनाव में थापी नहीं मारी जाती घोड़ेला ने जयप्रकाश को लेकर कहा-’’जब लोकसभा की टिकट मिली तो मैंने सबको मदद के लिए कहा। मगर, विधानसभा चुनाव में भी ये 50–55 आदमियों को थापी मारते रहे। जेपी यहां से नहीं जीतेगा, ये मेरी गारंटी है। मेरी नलवा हलके के कांग्रेस कैंडिडेट अनिल मान, हांसी कैंडिडेट से भी बात हुई, उन्होंने भी कहा कि जेपी की व
Dainik Bhaskar पुजारी कांकेर मुठभेड़...5 महिला समेत 18 नक्सली मारे गए:इनमें 50 लाख का इनामी दामोदर भी ढेर; 6 शव माओवादी साथ ले गए
छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 16 जनवरी को हुई मुठभेड़ में 12 नहीं बल्कि 18 नक्सली मारे गए। इनमें SCM (सेंट्रल कमेटी मेंबर) दामोदर भी मारा गया। इसकी जानकारी दक्षिण बस्तर जोनल कमेटी के सचिव गंगा ने पर्चा जारी कर दी है। दामोदर पर 50 लाख का इनाम घोषित था। फोर्स ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं, जिसमें 10 की पहचान कर ली गई है। मरने वालों में 5 महिला नक्सली भी शामिल हैं। इन पर कुल 59 लाख रुपए का इनाम था। 6 नक्सलियों के शव को खुद नक्सल संगठन के लोग साथ लेकर चले गए। गंगा ने जो पर्चा जारी किया है उसमें लिखा है कि, इस मुठभेड़ में SCM दामोदर दादा, PPCM हुंगी, देवे, जोगा, नरसिंहराव समेत कुल 18 साथी मारे गए। दामोदर की सुरक्षा में रहते थे 8 से 10 गार्ड दामोदर उर्फ बड़े चोखा राव दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा इन 3 जिलों की सरहद में सक्रिय था। ज्यादातर पामेड़ एरिया कमेटी में इसकी मौजूदगी की सूचना मिलती थी। ये अपने पास AK-47 और SLR जैसे राइफल रखता था। इसकी सुरक्षा में करीब 8 से 10 गार्ड रहते थे। हिड़मा और देवा बच निकले मारे गए नक्सली CRC और नक्सलियों की सबसे मजबूत टीम बटालियन नंबर 1 के माओवादी हैं। जवानों ने घटनास्थल से हथियार समेत BGL लॉन्चर भी बरामद किए हैं। एक बार फिर से हिड़मा और नक्सली देवा पुलिस की गोली से बचकर निकल गए हैं। अफसरों का दावा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगी है। जानिए कैसे हुआ था एनकाउंटर पुलिस को इनपुट मिले थे कि दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा इन 3 जिलों के सरहदी क्षेत्र स्थित पुजारी कांकेर के जंगल में नक्सली कमांडर हिड़मा और बटालियन नंबर 1 का कमांडर देवा समेत करीब 250 नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर 15 जनवरी की शाम दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा इन तीनों जिले की DRG, कोबरा 205, 206, 208 और 210 बटालियन के साथ ही CRPF के करीब 1500 से 2000 जवानों को संयुक्त ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। 8 से 9 घंटे तक चली मुठभेड़ 15 जनवरी की रात तक ये सभी जवान नक्सलियों के कोर इलाके में पहुंच गए थे। रात में तीनों जिले की फोर्स ने नक्सलियों के ठिकाने को घेर लिया। वहीं 16 जनवरी की सुबह 8 से 9 बजे के बीच नक्सलियों की जवानों के साथ पहली मुठभेड़ हुई। जिसमें जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया था। इसके बाद दिनभर रुक-रुककर गोलीबारी होती रही। 16 तारीख को ही करीब 8 से 1
Dainik Bhaskar यूपी के ठाकुर-मिश्रा ने हजारों कन्नड़ परिवारों को रोजगार दिया:जिस धारवाड़ पेड़ा की मोदी ने तारीफ की, उसके लोकल से ग्लोबल बनने की कहानी
ऐसा कौन होगा, जिसने एक बार धारवाड़ पेड़ा का स्वाद लिया हो और उसका मन दोबारा खाने का न किया हो। मार्च, 2023 में PM नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के धारवाड़ में IIT कैंपस के उद्घाटन के दौरान यह बात कही थी। बेंगलुरु से करीब 430 किलोमीटर दूर स्थित धारवाड़ अपने साहित्य, कला और संगीत के लिए मशहूर है। यहां पंडित भीमसेन जोशी, गंगूबाई हंगल, बसवराज राजगुरु जैसे संगीतकारों, पंडित कुमार गंधर्व, पंडित मल्लिकार्जुन मंसूर जैसे शास्त्रीय गायकों और डॉ. डी.आर. बेंद्रे जैसे बड़े लेखकों का जन्म हुआ। हालांकि धारवाड़ दुनिया भर में एक खास मिठाई के लिए भी मशहूर है। वह मिठाई है- धारवाड़ पेड़ा। करीब 178 साल का इतिहास समेटे धारवाड़ पेड़ा से यूपी के तीन परिवारों की विरासत जुड़ी हुई है। इनमें एक ठाकुर और दो मिश्रा परिवार है। इन्होंने धारवाड़ पेड़ा को सिर्फ देश ही नहीं, दुनियाभर में पहचान दिलाई। साल 2007 में यह GI टैग वाली मिठाइयों की लिस्ट में भी शामिल हो गया था। यूपी के तीन परिवारों ने कर्नाटक में अपनी सफलता से यह धारणा भी तोड़ दी है कि उत्तरी राज्यों के लोग दक्षिण में सिर्फ नौकरी लेने के लिए जाते हैं, क्योंकि इन्होंने हजारों कन्नड़ परिवारों को रोजगार भी दिया है। धारवाड़ में कैसे हुई पेड़ा बनाने की शुरुआत? धारवाड़ में ठाकुर पेड़ा, ट्रू मिश्रा पेड़ा और बिग मिश्रा पेड़ा नाम से यूपी का तीन परिवार अपने पूर्वजों की विरासत को कई सालों से आगे बढ़ा रहे हैं। ठाकुर परिवार के पूर्वज लखनऊ के रहने वाले थे। दोनों मिश्रा परिवार की जड़ें प्रतापगढ़ से जुड़ी हैं। इनके कर्नाटक में पेड़ा बनाने का किस्सा पढ़िए... 1. ठाकुर परिवार: 1846 में महामारी से बचने के लिए धारवाड़ पहुंचा था ठाकुर परिवार की 5वीं पीढ़ी के सदस्य दुर्गा प्रसाद ठाकुर बताते हैं, 'लखनऊ में 1846 के दौरान हैजा महामारी फैली थी। लोग अपनी जान बचाने के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे थे। उसी दौरान हमारे पूर्वज रामरतन सिंह ठाकुर अपने परिवार को लेकर लखनऊ से धारवाड़ आ गए।' 'रामरतन सिंह का परिवार धारवाड़ में बसने वाला लखनऊ का पहला परिवार था। उन्हें यहां की भैंस के दूध का स्वाद बिल्कुल लखनऊ की भैंस के दूध जैसा लगा। उन्होंने छोटे पैमाने पर पेड़ा बनाना शुरू किया। आस-पड़ोस के लोगों को इसका स्वाद काफी पसंद आया।' दुर्गा प्रसाद के मुताबिक, 'धीरे-धीरे मांग बढ़ने लगी और ठा
Dainik Bhaskar HSGMC गठन के 11 साल बाद आज वोटिंग:39 वार्डों से 164 उम्मीदवार लड़ रहे, 3.50 लाख मतदाता डालेंगे वोट, पुरुषों से ज्यादा महिलाएं
हरियाणा में आज पहली बार हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (HSGMC) का चुनाव होगा। वैसे तो ये चुनाव कुल 40 वार्डों में होना था लेकिन एक वार्ड से सदस्य को निर्विरोध चुन लिया गया है इसलिए अब 39 वार्डों में ही चुनाव कराए जाएंगे। इस चुनाव में कुल 164 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। 3.50 लाख कुल मतदाता वोटिंग में हिस्सा लेंगे। वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके बाद वहीं पर काउंटिंग कर आज ही रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। प्रशासन ने अपने स्तर पर इस चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए करीब 1.5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। SC में पहुंचा मामला इसलिए नहीं हुआ चुनाव पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में कमेटी को लेकर फैसला हुआ था और एक एडहॉक कमेटी भी बनाई गई थी। उस वक्त मामला सुप्रीम कोर्ट तक जाने से चुनाव नहीं हो पाए। इसके बाद भाजपा सरकार में फैसला हरियाणा के हक में आया, लेकिन फिर चुनाव नहीं हो पाए जिसके कारण 18 माह के लिए फिर से एडहॉक कमेटी गठित हुई थी। गठन के 11 साल बाद हो रहे चुनाव HSGMC एक ऐसा संगठन है जो हरियाणा में सिख गुरुद्वारों के रखरखाव के लिए जिम्मेदार है। इसका गठन 11 जुलाई 2014 को हरियाणा विधान सभा विधेयक द्वारा किया गया था। इससे पहले, हरियाणा के गुरुद्वारे आधिकारिक तौर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के अधीन थे। जब HSGMC के गठन की बात चली थी तो तब SGPC ने इसका खूब विरोध किया था। इस मामले को लेकर वो सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए थे। हालांकि HSGMC का गठन तो हो गया लेकिन इसके चुनाव नहीं हो पाए थे। अब 11 साल बाद पहली बार ऐसा होगा कि लोग HSGMC के सदस्यों का चुनाव करेंगे। कमेटी में होंगे 49 सदस्य, 126 ने नाम वापस लिया इस कमेटी में 40 सदस्यों के अलावा 9 सदस्य हरियाणा सरकार नोमिनेट करेगी। यानी कमेटी में कुल 49 सदस्य होंगे। वहीं, 40 वार्डों में 290 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, लेकिन बाद में 126 ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसके कारण अब सिर्फ 164 उम्मीदवार ही बचे हैं। गुरुद्वारा इलेक्शन के चेयरमैन रिटायर्ड जस्टिस एचएस भल्ला की ओर से सभी जिलों में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि किसी भी स्थिति को संभाला जा सके। हर बूथ पर 4-5 पुल
Dainik Bhaskar किसान आंदोलन पर केंद्र सरकार एक्टिव:14 फरवरी को चंडीगढ़ में बैठक बुलाई; डल्लेवाल मेडिकल एड लेने के लिए तैयार, लगाई गई ड्रिप
पंजाब और हरियाणा के शंभू व खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर 14 फरवरी को चंडीगढ़ में मीटिंग होगी। शनिवार को कृषि और किसान कल्याण विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी प्रियरंजन खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे। यहां उन्होंने 54 दिन से मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात कर मीटिंग का न्योता दिया। जिसके बाद डल्लेवाल ने मेडिकल एड लेने के लिए हामी भर दी और उन्हें ड्रिप लगाई गई। प्रियरंजन की तरफ से दिए गए न्योते में लिखा कि भारतीय किसान यूनियन (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की मांगों को लेकर भारत सरकार और पंजाब सरकार के मंत्रियों की बैठक 14 फरवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में होगी। हम आशा करते हैं कि डल्लेवाल जल्द अपना अनशन खत्म करेंगे और बैठक में शामिल होंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रियरंजन ने कहा कि केंद्र को आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल की सेहत की फिक्र है। हम यहां आए हैं ताकि कोई रास्ता निकल सके। केंद्रीय अधिकारियों ने किसान नेता डल्लेवाल से भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। डल्लेवाल ने साफ किया कि 121 किसान जो उनके लिए मरण व्रत पर बैठे हैं, उनसे बात की जाए। 121 किसानों ने सहमति दी है कि पहले डल्लेवाल खाएं, फिर हम खाएंगे। व्रत उनके साथ ही खत्म करेंगे। किसानों ने डल्लेवाल को मेडिकल ट्रीटमेंट देने के लिए हामी भर दी है। डॉक्टर कह चुके हैं कि 14 फरवरी तक डल्लेवाल मेडिकल एड पर जिंदा नहीं रह सकते। जिस पर किसान नेता काका सिंह कोकड़ा ने कहा कि अब डल्लेवाल पर जोर डाला जाएगा कि वे मेडिकल ट्रीटमेंट लें और मरण व्रत खत्म करें। किसानों को दिया गया मीटिंग का न्योता SKM के साथ बैठक रही बेनतीजा शनिवार को पटियाला के पातड़ा में शंभू-खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान नेताओं की SKM के नेताओं के साथ बैठक हुई। कोशिश थी कि सभी संगठनों में एकता बन सके, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। ये दूसरी बैठक है, जो विफल हुई है। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि SKM ने और समय की मांग की है। बैठक में 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च को सफल बनाने पर बातचीत हुई। SKM के नेता सोमवार को देश के लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे। वहीं, सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि 21 जनवरी को 101 किसानों का जत्था एक बार फिर दिल्ल