Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar CJI खन्ना बोले- तत्काल लिस्टिंग-सुनवाई मौखिक नहीं होगी:वकीलों को ऐसे मामलों में लेटर भेजना होगा, अर्जेंट हियरिंग की आवश्यकता बतानी होगी

सुप्रीम कोर्ट में वकील अब किसी मामले की तत्काल लिस्टिंग और सुनवाई ओरली (मौखिक) नहीं करा सकेंगे। नए CJI संजीव खन्ना ने मंगलवार को कहा कि वकीलों से इसके लिए ईमेल या रिटन लेटर भेजा होगा। दरअसल, CJI ने ज्यूडिशियल रिफोर्म के लिए सिटिजन सेंट्रिक एजेंडे की रूपरेखा तैयार की है। CJI खन्ना ने कहा- तत्काल सुनवाई के लिए अब तक वकील सीजेआई की अगुवाई वाली बेंच के सामने मौखिक अपील कर रहे हैं, यह अब नहीं होगा। वकीलों को ईमेल भेजकर या पत्र देकर यह बताना होगा कि केस की अर्जेंट लिस्टिंग और हियरिंग क्यों जरूरी है। जस्टिस संजीव खन्ना ने 11 नवंबर को देश के 51वें चीफ जस्टिस की शपथ ली थी। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई थी। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर्ड हो चुके हैं। 6 महीने का होगा जस्टिस खन्ना का कार्यकाल जस्टिस खन्ना का सीजेआई के रूप में कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का होगा। 64 साल के जस्टिस खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर होंगे। सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर जस्टिस खन्ना ने 65 फैसले लिखे हैं। इस दौरान वे करीब 275 बेंचों का हिस्सा रहे हैं। जस्टिस संजीव के चाचा जस्टिस हंसराज खन्ना भी सुप्रीम कोर्ट में जज थे। हालांकि, इंदिरा सरकार के इमरजेंसी का विरोध करने पर उन्हें सीनियर होने के बावजूद चीफ जस्टिस नहीं बनाया गया। उनकी जगह जस्टिस एमएच बेग को CJI बना दिया गया। जस्टिस हंसराज ने इसका विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट जज से इस्तीफा दे दिया था। शपथग्रहण समारोह की तस्वीरें... पिता दिल्ली हाईकोर्ट, चाचा सुप्रीम कोर्ट के जज थे संजीव खन्ना की विरासत वकालत की रही है। उनके पिता देवराज खन्ना दिल्ली हाईकोर्ट के जज रहे हैं। वहीं चाचा हंसराज खन्ना सुप्रीम कोर्ट के मशहूर जज थे। उन्होंने इंदिरा सरकार के इमरजेंसी लगाने का विरोध किया था। साथ ही राजनीतिक विरोधियों को बिना सुनवाई जेल में डालने पर भी नाराजगी जताई थी। 1977 में वरिष्ठता के आधार पर उनका चीफ जस्टिस बनना तय माना जा रहा था, लेकिन जस्टिस एमएच बेग को CJI बनाया गया। इसके विरोध में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस्तीफा दे दिया। इंदिरा की सरकार गिरने के बाद वह चौधरी चरण सिंह की सरकार में 3 दिन के लिए कानून मंत्री भी बने थे। जस्टिस संजीव ने चाचा से प्रभावित होकर वकालत को कॅरियर चुना जस्टिस संजीव अपने चाचा से प्रभावित थे

Dainik Bhaskar केरल में IAS अफसर ने वॉट्सऐप पर हिन्दू-मुस्लिम ग्रुप बनाया:फोन हैक होने का दावा जांच में गलत मिला, राज्य सरकार ने सस्पेंड किया

केरल सरकार ने सोमवार को दो सीनियर IAS अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। उन पर सर्विस नियमों को नहीं मानने और अनुशासन के उल्लंघन का आरोप है। इनमें से एक के. गोपालकृष्णन और दूसरे अधिकारी एन. प्रशांत हैं। गोपालकृष्णन पर दो वॉट्सएप ग्रुप बनाने का आरोप है, जिसमें हिन्दू और मुस्लिम अफसरों को अलग-अलग जोड़ा गया है। 30 अक्टूबर को मल्लू हिंदू ऑफिसर्स नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था, जिसके एडमिन गोपालकृष्णन थे। इसमें कई सीनियर अधिकारियों को एड किया गया था। गोपालकृष्णन की कंप्लेन व्हॉट्सऐप ग्रुप में शामिल कुछ अफसरों ने ही की। इसके बाद गोपालकृष्णन ने पुलिस से अपना फोन हैक होने और उससे धर्म आधारित वॉट्सएप ग्रुप बनाए जाने की शिकायत की थी। हालांकि मामले की पड़ताल हुई तो गोपालकृष्णन का दावा गलत मिला। जांच में पाया गया कि IAS अधिकारी द्वारा जांच के लिए फोन जमा करने से पहले कई बार फैक्टरी रीसेट किया। फैक्टरी रीसेट करने से मोबाइल का डेटा डिलीट हो जाता है। चीफ सेक्रेटरी की रिपोर्ट पर CM ने संस्पेंड किया कलेक्टर ब्रो नाम से फेमस हैं IAS एन. प्रशांत एन प्रशांत 2007 बैच के IAS अधिकारी हैं। 2015 में वे कोड़िकोड जिले के IAS बने। इस दौरान सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने लोगों से जुड़ने की पहल शुरू की। यहीं से प्रशांत को कलेक्टर ब्रो नाम मिला। एक बार अपने सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने लोगों से 14 एकड़ झील को साफ करने के लिए साथ आने की अपील की थी। इस मुहिम में शामिल होने वालों को IAS अधिकारी ने बिरयानी खिलाने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा भी किया। उनके फेसबुक पर 3 लाख से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर 50 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। प्रशांत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ही अपने सीनियर को साइकोपैथ बताया था और कहा था कि वे उनके खिलाफ बेबुनियाद न्यूज रिपोर्ट फैला रहे हैं। कौन हैं के. गोपालकृष्णन के गोपालकृष्णन 2013 बैच के IAS अफसर हैं। IAS की परीक्षा पास करने से पहले उन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा वे वित्तीय प्रबंधन में भी पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके हैं। केरल वे केरल में कई पदों पर रहे हैं। 2019 में तिरुवनंतपुरम के कलेक्टर बने। गोपालकृष्णन केंद्र सरकार में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में सहायक सचिव भी रह चुके हैं। --------------------------------------

Dainik Bhaskar हरियाणा में BJP जिलाध्यक्ष से भिड़ने वाला JE सस्पेंड:नए ट्रांसफार्मर पर विवाद, नेता ने कहा था- जूते से मारूंगा, सब याद आ जाएगा

हरियाणा में पलवल जिला के BJP प्रधान से भिड़ने वाले बिजली निगम के जूनियर इंजीनियर (JE) को सस्पेंड कर दिया गया है। इसको लेकर निगम ने ऑर्डर जारी कर दिया है। JE पवन कुमार और BJP जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया के बीच नया ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर फोन पर कहासुनी हुई थी। इस दौरान BJP जिलाध्यक्ष ने जूतों से मारने की बात तक कही थी। इसकी ऑडियो भी वायरल हुई। मामला करीब एक माह पुराना बताया जा रहा है। इसको लेकर बिजली कर्मचारियों ने JE के समर्थन में सोमवार को धरना भी दिया था। JE ने ‌BJP जिलाध्यक्ष के खिलाफ सिटी थाना पुलिस को शिकायत भी दी थी। JE ने कहा था 11 अक्टूबर को उसके पास BJP जिला अध्यक्ष चरण सिंह का फोन आया। फोन पर अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। JE ने कहा था कि अगर उसके साथ कोई हादसा होता है तो उसके जिम्मेदार BJP जिला अध्यक्ष होंगे। उन्होंने शिकायत के साथ उनकी और जिला अध्यक्ष के बीच हुई बातचीत की ऑडियो भी पुलिस को दी। JE को सस्पेंड करने का ऑर्डर... पलवल ‌BJP जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया और जेई पवन कुमार के बीच बातचीत... तेवतिया- मैं जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया बोल रहा हूं। JE पवन- हां, आप कहां से बोल रहे हैं। तेवतिया- मैं भाजपा जिला अध्यक्ष बोल रहा हूं। JE पवन- हां जी तेवतिया- जेई पवन कुमार, पहले आपको बोलने का तरीका सीखना चाहिए। JE पवन- कैसे? तेवतिया- आपको बोलना भी नहीं आता? JE पवन- अरे, आप पहले अपना काम तो बताइए। तेवतिया- कहना चाहता हूं कि भीकू के नंगला में एक ट्रांसफार्मर मंजूर हुआ है, उसे लगवा दीजिए। JE पवन- मेरी बात सुनिए, आप चाहे जो भी लग रहे हों, आप जो भी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हों, मैं अब कुछ नहीं लगाऊंगा, आप जो चाहें कर सकते हैं। मेरा नाम लिख लीजिए। तेवतिया- मैं तुम्हारा इलाज करूंगा, चिंता मत करो। JE पवन- तुम मेरा इलाज करो। अगर तुम मुर्दा का बच्चा है तो...। थोड़ी देर बातचीत बंद होने के बाद... तेवतिया- हेलो JE पवन- बोले तेवतिया- क्या कह रहे हो, अब बताओ साहब, मैं तब बैठा था। JE पवन- आप क्या कह रहे थे। तेवतिया- मैं तुम्हें जूतों से इतना मारूंगा कि तुम्हें सब याद आएगा। JE पवन- मेरी बात सुनो, अगर तुम खुद को नेता समझते हो तो... इस बीच तेवतिया ने दखल दिया। तेवतिया- बताओ क्या कार्रवाई करोगे। JE पवन- मैं कोई कार्रवाई नहीं कर रहा हूं। मैं ऑफिस म

Dainik Bhaskar गुजरात के अस्पताल ने बिना अनुमति एंजियोप्लास्टी की,2 की मौत:गांव में हेल्थ कैंप लगाकर लोगों को लाए, परिजन को जानकारी दिए बिना किए ऑपरेशन

अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल ने गांव में हेल्थ कैम्प लगाया। वहां से लोगों को लाकर परिजन की जानकारी के बिना 19 लोगों की एंजियोग्राफी कर दी। 7 मरीजों की एंजियोप्लास्टी कर दी गई जिनमें से 2 की मौत हो गई। 5 मरीज फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। आरोप है कि ये सभी ऑपरेशन अस्पताल के डाॅ. प्रशांत वजीरानी ने किए। जानकारी मिलने पर गांव वालों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। अस्पताल प्रबंधन फिलहाल फरार है। अहमदाबाद के ख्याति हॉस्पिटल ने कादी के बोरिसाना गांव में कैंप लगाया था। वहीं से लोगों को लाया गया था। ख्याति अस्पताल सरकारी योजना (PMJAY) का फायदा उठाने के लिए पहले भी इस तरह इलाज करता है। वर्ष 2022 में भी यहां ऐसे ही मामले में 3 मरीजों को लाया गया बाद में इनसें से एक की मौत, हो गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ.भाविन सोलंकी, स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष देवांग दानी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए ख्याति अस्पताल पहुंचे। ख्याति हॉस्पिटल में कल शाम से कोई भी जिम्मेदार डॉक्टर मौजूद नहीं है। अस्पताल के डायरेक्टर और चेयरमैन गायब हैं। अस्पताल के आईसीयू में फिलहाल एक ही डॉक्टर मौजूद हैं। जो मरीज अभी भर्ती हैं उन्हें शाम तक छुट्टी दे दी जाएगी। सरकारी स्वास्थ्य विभाग के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भी ख्याति अस्पताल पहुंचे हैं। पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन से बात की है। कार्तिक पटेल, डॉ. संजय पटोलिया,राजश्री कोठारी,चिराग राजपूत ख्याति मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर हैं। 2022 में भी कैंप लगाया था ख्याति हॉस्पिटल सरकारी योजनाओं के नाम पर घोटाला करने के लिए कुख्यात है। इससे पहले भी 2022 में साणंद के तेलाव गांव में कैंप लगाकर लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया था और तीन मरीजों को स्टेंट लगाया गया था इनमें से एक मरीज की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की। एक बार फिर ख्याति हॉस्पिटल ने PMJAY के नाम पर घोटाला किया है। पूर्व डिप्टी CM नितिन पटेल बोले- बिना अनुमति एंजियोप्लास्टी की ख्याति अस्पताल पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि दो दिन पहले मुझे जानकारी मिली कि ख्याति अस्पताल ने कादी के बोरिसाना गांव में फ्री हेल्थ कैम्प लगाया है। गांव में पोस्ट

Dainik Bhaskar दिल्ली में व्यापारियों को 160 जबरन वसूली कॉल आए:विदेशी गैंगस्टर और उनके गुर्गे इसमें शामिल, ज्वेलर्स, प्रॉपर्टी डीलर जैसे कारोबारी टारगेट पर

दिल्ली के व्यापारियों और कारोबारियों को हर दूसरे दिन धमकी मिल रही है। इन लोगों को इस साल अक्टूबर तक 160 धमकी भरे फोन कॉल आ चुके हैं। कुछ मामलों में कॉल के बाद टारगेट बनाए गए व्यक्ति के घर या ऑफिस के बाहर फायरिंग भी की गई। पिछले एक हफ्ते में गैंगस्टरों ने ज्वेलर्स, जिम मालिक, प्रॉपर्टी डीलर, मिठाई की दुकान के मालिक और एक मोटर वर्कशॉप के मालिक को निशाना बनाया। इस साल अक्टूबर तक 300 दिनों में करीब 160 जबरन वसूली के कॉल आए हैं। ज्यादातर कॉल विदेशी गैंगस्टर या उनके साथियों ने किए। इसके लिए वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल या इंटरनेशनल फोन नंबरों का इस्तेमाल किया गया। - पुलिस ने बताया प्रॉपर्टी डीलर, कार शोरूम मालिक निशाने पर सूत्रों के मुताबिक, ज्यादातर वसूली कॉल बिल्डरों, प्रॉपर्टी डीलरों, ज्वेलर्स, मिठाई की दुकानों और कार शोरूम के मालिकों को आए हैं। कुछ मामलों में कॉल के बाद टारगेट किए गए व्यक्ति के घर या ऑफिस के बाहर फायरिंग भी की गई। पिछले हफ्ते केवल चार दिनों में सात ऐसे मामले सामने आए, जहां गैंगस्टरों ने एक ज्वेलर, जिम मालिक, प्रॉपर्टी डीलर, मिठाई की दुकान और एक मोटर वर्कशॉप के मालिक को निशाना बनाया। बदमाशों ने की 7 से 10 करोड़ की मांग, लॉरेंस गैंग शामिल 5 नवंबर को रोहिणी इलाके में तीन लोगों ने एक शोरूम में घुसकर हवाई फायरिंग की। वे जबरन वसूली की एक चिट्ठी भी वहां छोड़ गए, जिसमें बदमाशों के नाम और रकम लिखी हुई थी। चिट्ठी में लिखा था, 'योगेश दहिया, फज्जे भाई और मोंटी मान और 10 करोड़ रुपए।' 7 नवंबर को एक अन्य मामले में एक इंटरनेशनल नंबर से नांगलोई के एक जिम मालिक को कॉल आया और 7 करोड़ रुपए की मांग की गई। कॉल करने वाले ने जेल में बंद गैंगस्टर दीपक बॉक्सर से जुड़े होने का दावा किया। यह लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी है। पुलिस ने बताया- धमकी भरे कॉल्स के मामले बढ़े पुलिस ने बताया कि सभी सात मामलों में FIR दर्ज कर ली गई है और स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमें अपराधियों को पकड़ने के लिए काम कर रही हैं। दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, इस साल 15 अगस्त तक राजधानी दिल्ली में कुल 133 जबरन वसूली के मामले सामने आए। इससे पहले 2022 में 110 और 2023 में 141 ऐसे मामले सामने आए। वहीं पुलिस ने यह भी कहा कि 2022 में लोगों से जबरन वसूली के 187 और 2023 में 204 मामले सामने आए थे। ज्यादातर

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी:दिल्ली-हरियाणा में AQI 400 पार; चेन्नई में 2 दिन से भारी बारिश, मंगलवार को स्कूल बंद रहे

देश में इन दिनों तीन तरह का मौसम नजर आ रहा है। उत्तर भारत में बर्फबारी होने लगी है, मैदानी इलाकों में धुंध के साथ दिन-रात के तापमान में तेजी से उतार-चढ़ाव हो रहा है। वहीं दक्षिण भारत में लौटते हुए मानसून के कारण बारिश हो रही है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा में साधना टॉप, गुरेज, पीर पंजाल रेंज, पीर की गली, सोनमर्ग समेत लद्दाख के जोजिला दर्रे में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई। वहीं, मैदानी इलाकों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश प्रदूषण और धुंध से जूझ रहे हैं। इन राज्यों के कई जिलों में AQI 350 से 400 के बीच रिकॉर्ड किया गया। दक्षिण भारत में तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरुर, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम, विल्लुपुरम और पुडुचेरी में भारी बारिश हो रही है। मौसम की 3 तस्वीरें... सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा- प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहना मौलिक अधिकार सुप्रीम कोर्ट ने भी 11 नवंबर को एक सुनवाई के दौरान कहा कि प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहना भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। जस्टिस अभय एस ओक और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह ने अधिकारियों से सवाल करते हुए यह टिप्पणी की थी। कोर्ट पटाखे जलाने और पराली से होने वाले प्रदूषण के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा था। राज्यों से मौसम का हाल... राजस्थान: माउंट आबू में पारा 10°C तक पहुंचा, 8 दिन में बढ़ेगी ठंड 19-20 नवंबर से राजस्थान में सर्दी बढ़ सकती है। 14 नवंबर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के एरिया में वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव होगा। इससे वहां बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में जबकि सबसे कम तापमान हिल स्टेशन माउंट आबू में दर्ज हुआ। वहीं, सबसे खराब एयर क्वालिटी गंगानगर में 282 रिकॉर्ड की गई। पढ़ें पूरी खबर... पंजाब: 5 जिलों में धुंध का यलो अलर्ट, चंडीगढ़ में AQI 400 पार पाकिस्तान से सटे पंजाब के पांच जिलों में धुंध का असर के चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का में ऐसी धुंध 14 नवंबर तक रह सकती है। धुंध का असर एयर रूट पर भी पड़ रहा है। सोमवार को लगातार तीसरे दिन अमृतसर-पुणे फ्लाइट को दिल्ल

Dainik Bhaskar गिरिराज बोले- राहुल देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं:वे अशांति फैला रहे; खड़गे ने कहा था- BJP-RSS वाले बांटने-काटने की बात करते हैं

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर देश में गृह युद्ध कराने के आरोप लगाए हैं। न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक बयान में सिंह ने कहा- अगर देश को किसी से कोई खतरा है तो कांग्रेस पार्टी से है, जो देश में गृह युद्ध करवाना चाहती है। गिरिराज ने ये भी कहा राहुल गांधी देश में अशांति पैदा कर न सिर्फ गृहयुद्ध कराना चाहते हैं, बल्कि गृह युद्ध में देश को बर्बाद भी करना चाहते हैं। गिरिराज सिंह ने यह बयान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान के जवाब में दिया जहां उन्होंने देश को RSS-BJP, नरेंद्र मोदी और अमित शाह से खतरा बताया था। खड़गे ने कहा BJP-RSS बांटने और मारने की बात करते हैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को संविधान बचाओ सम्मेलन में BJP और RSS पर निशाना साधा था। उन्होंने बीजेपी के बटेंगे तो कटेंगे नारे की भी आलोचना की। खड़गे ने कहा- BJP इन दिनों नए-नए नारों के साथ आ रही है। खड़गे ने कहा- देश को अगर किसी से खतरा है तो वह BJP-RSS से है। क्योंकि यह वो लोग हैं जो सुबह से शाम तक बांटने और कांटने की ही बात करते रहते हैं। वहीं खड़गे ने कांग्रेस को देश जोड़ने वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा- हमने हमेशा देश को जोड़कर रखने की कोशिश की है। देश को जोड़े रखने के लिए इंदिरा गांधी जी शहीद हो गई। बीजेपी नेताओं ने खड़गे के बयान का किया विरोध खड़गे के आरोपों के बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी पर समाज को बांटने और जातियों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़े करने के आरोप लगाए। छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- देश के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि देश को किससे खतरा है? कांग्रेस देश में लोगों को एक-दूसरे के विरुद्ध खड़ा कर रही हैं। उन्होंने पार्टी पर गलत जानकारी फैलाने का भी आरोप लगाए।

Dainik Bhaskar सिद्धू मूसेवाला के ताया के गनमैन को लगी गोली:मौके पर ही मौत, घर पर बैठकर कर रहा था पिस्टल की सफाई

पंजाब के मानसा में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला के ताया की सुरक्षा के लिए तैनात गनमैन की देर रात गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद उनके पूरे परिवार को सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई थी। सिद्धू के ताया चमकौर सिंह की सुरक्षा में पंजाब पुलिस के एक्स सर्विसमेन, गनमैन हरदीप सिंह तैनात थे। देर रात वह मानसा में आयोजित एक शादी समारोह को अटेंड करने के बाद करीब ढाई बजे अपने गांव फाफडे भाई के स्थित अपने घर पहुंचा और अपनी लाइसेंसी पिस्टल की सफाई करने लगा। बताया जाता है कि इस दौरान पिस्टल से चली गोली सिर में जा लगी, जिससे हरदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस कर रही मामले की जांच रात को अचानक से गोली चलने और हरदीप सिंह की मौत होने से परिवार में हा-हाकार मच गया। आसपास के ग्रामीण भी हरदीप सिंह के आवास पर एकत्रित हो गए। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मानसा के डीएसपी बूटा सिंह गिल ने बताया के हरदीप सिंह जो पंजाब पुलिस में तैनात थे और रिटायरमेंट के बाद चमकौर सिंह की सुरक्षा में तैनात थे। देर रात गोली लगने के कारण उनकी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि गोली कैसे लगी, इस बाबत मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर शुरू:नागमर्ग इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेरा; 7 दिन में यह पांचवीं मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नागमर्ग इलाके में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। यहां दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। नॉर्थ कश्मीर में पिछले 7 दिनों में यह पांचवीं मुठभेड़ है। इससे पहले बांदीपोरा, कुपवाड़ा और सोपोर में मुठभेड़ हो चुकी है। इससे पहले 10 नवंबर को किश्तवाड़ के केशवान के जंगलों में एनकाउंटर हुआ था। यहां 3-4 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सेना ने सर्चिंग की तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई के दौरान पैरा स्पेशल फोर्स के 4 जवान घायल हुए थे। इलाज के दौरान नायब सूबेदार राकेश कुमार की मौत हो गई थी। यहां आज तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है। 2 दिन में 3 एनकाउंटर, सोपोर में 3 आतंकी ढेर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले 2 दिन में 3 मुठभेड़ हुईं। सुरक्षाबलों ने नवंबर महीने के 10 दिन में 8 आतंकी मार गिराए हैं। सोपोर में 8 नवंबर को 2 आतंकी और 9 नवंबर को एक आतंकी मार गिराया था। इन इलाकों में सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं। पिछले 10 दिन में घाटी में हुई आतंकी घटनाएं और एनकाउंटर जम्मू-कश्मीर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... श्रीनगर में आतंकी मुठभेड़ में फंसे दो ट्रैकर्स,100 नंबर पर सूचना दी, सेना ने फायरिंग रोककर बचाया जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के बीच 2 ट्रैकर्स फंस गए। फायरिंग के बीच ट्रैकर्स ने 100 नंबर डायल करके पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद सेना ने गोलीबारी रोककर उन्हें बचाया। घटना, गुरुवार (10 नवंबर) की है। मुठभेड़ के समय ट्रैकर्स जंगल में थे। सेना ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। पूरी खबर पढ़ें... कश्मीर-लद्दाख में सीजन की पहली बर्फबारी:ऐतिहासिक मुगल रोड बंद, स्की रिसॉर्ट में पर्यटक उमड़े कश्मीर घाटी के कई पहाड़ी और मैदानी इलाकों सोमवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। कुपवाड़ा जिले के साधना टॉप, गुरेज, पीर पंजाल रेंज, पीर की गली, सोनमर्ग सहित लद्दाख के जोजिला दर्रे में भी बर्फबारी हुई। इसके बाद गुलमर्ग और सोनमर्ग के स्की रिसॉर्ट में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar विजयपुर में वोटिंग से पहले 4 गांवों में फायरिंग-मारपीट:11 घायल, बदमाशों ने वोट नहीं डालने की धमकी दी; कांग्रेस बोली-बीजेपी ने बुलाए गुंडे

श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट पर मतदान के दो दिन पहले चार गांवों में हिंसा के मामले सामने आए। धनाचया गांव में बाइक से आए 9 बदमाशों ने आदिवासी लोगों को धमकाया। फायरिंग में दो लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गांव वालों ने एक आरोपी को बंदूक के साथ पकड़ लिया। उसे पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। थाने पर भाजपा और कांग्रेस के लोग इकट्‌ठा हो गए। वहीं, दंगपुरा, पातालगढ़ और झरेर गांवों में भी फायरिंग और मारपीट की गई। सभी वारदातें सोमवार रात करीब 10 और 11 बजे के बीच की हैं। इनमें कुल 11 लोग घायल हैं। पुलिस ने पीड़ितों से शिकायत का आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। कांग्रेस ने इन घटनाओं को लेकर भाजपा पर अराजकता फैलाने और गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। पार्टी की तरफ से X पर लिखा गया- श्योपुर कलेक्टर किशोर कन्याल भाजपा के विजयपुर उपचुनाव प्रत्याशी रामनिवास रावत के एजेंट की तरह कार्य करते रहे। कांग्रेस लगातार शिकायत करती रही, किंतु चुनाव आयोग ने भी संज्ञान नहीं लिया। नतीजा आदिवासियों पर गोली चली। दबी हुई, डरी हुई और मैनेज्ड हुई प्रशासनिक मशीनरी से निष्पक्षता की उम्मीद नहीं की जा सकती। बता दें कि विजयपुर में आचार संहिता लागू है। सोमवार शाम 5 बजे ही चुनाव प्रचार थमा है। यहां 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। दंगपुरा में चलाई गोलियां, पातालगढ़-झरेर में लाठी-डंडों से पीटा अगरा थाना इलाके में दंगपुरा गांव की एक आदिवासी बस्ती में भी 7-8 अज्ञात बदमाशों ने सहरिया आदिवासी समाज के लोगों पर गोलियां बरसाईं। रामस्वरूप आदिवासी के हाथ में गोली के छर्रे लगे। उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। उधर, कराहल थाना इलाके के पातालगढ़ और झरेर गांव में भी मारपीट की गई। अज्ञात आरोपियों ने ग्रामीणों को लाठी-डंडों से पीटा। वोट नहीं डालने के लिए धमकाया। इसमें 8 ग्रामीण घायल हुए। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बोली- जांच के बाद जल्द एफआईआर करेंगे कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल सिंह चौहान ने कहा- आदिवासियों को वोट डालने से रोकने के लिए रातभर में 4-5 जगहों पर हथियारबंद बदमाशों ने मारपीट और फायरिंग की। इन घटनाओं को चुनाव से दो दिन पहले पूरी रणनीति बनाकर अंजाम दिया। पुलिस आरोपियों को पकड़ना तो दूर FIR तक नहीं कर रही है। अगरा थाना प्रभारी महेंद्र सिं

Dainik Bhaskar झरिया में कमल का बटन दबाएं; करंट इटली में लगे:अमित शाह बोले- इंदिरा गांधी भी आएगी तो ऑर्टिकल 370 वापस नहीं आएगा

झारखंड में पहले फेज का चुनाव प्रचार थमने के बाद दूसरे फेज का जोर पकड़ने लगा। धनबाद के झरिया और बाघमारा में मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा की। उन्होंने कहा- भाजपा की सरकार बनी तो किसी भी हालत में मुस्लिम आरक्षण लागू नहीं किया जाएगा। आर्टिकल 370 तो राहुल गांधी क्या इंदिरा जी भी आएंगी तो वापस नहीं हो सकता। कुछ भी हो जाएगा वक्फ संशोधन बिल को पास कराएंगे। उन्होंने कहा- मतदान के दिन सुबह उठकर कमल के निशान पर बटन दबाएं। बटन इतना जोर दबाना कि बटन झरिया-धनबाद में दबे इसका करंट इटली में जा कर लगे। गृहमंत्री ने एक बार फिर घुसपैठ और जनजातीय महिलाओं के साथ धोखे से शादी करने की बातें कही। शाह ने कहा- राहुल बाबा खटाखट-खटाखट घोषणाएं करते हैं, जो पूरी नहीं होती। अब आप भी ना बोल रहे हैं और राहुल बाबा की पार्टी के अध्यक्ष खड़गे जी भी कह रहे हैं कि कुछ पूरा नहीं होने वाला। लेकिन मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर होती है। एक-एक गारंटी को पूरा करने का काम हम करेंगे। 4 पॉइंट्स में अमित शाह का भाषण 1. UCC झारखंड में जरूर आएगा अमित शाह ने कहा- चाहे कुछ भी हो जाए झारखंड में UCC को जरूर लागू करुंगा। इसमें आदिवासियों को दूर रखा जाएगा। घुसपैठ पर लगाम लगाने के लिए जो करना होगा करेंगे। कानून बनाकर जनजातीय महिलाओं के साथ धोखे से हो रही शादी पर रोक लगाएंगे। ऐसा कानून बनाएंगे, जिससे शादी करने पर भी उनको जमीन नहीं ट्रांसफर होगी। 2. इनका काम घुसपैठियों को बसाना और वोट बैंक बनाना रह गया है उन्होंने कहा- वोट के चक्कर में हेमंत बाबू घुसपैठियों को लाल जाजिम (रेड कॉरपेट) बिछाकर बुला रहे हैं। आदिवासी बहनों से दूसरी, तीसरी चौथी शादी कर जमीन कब्जा कर रहे हैं। हम एक-एक घुसपैठिए को बाहर करेंगे। कोई नया घुसपैठिया राज्य में न आ पाए इसकी चिंता करेंगे। 3. आरक्षण छीनना चाहती है कांग्रेस अमित शाह ने कहा- कांग्रेस दलित, आदिवासियों और पिछड़ों को मिलने वाले आरक्षण को छीनना चाहती है। कांग्रेस की कोशिश इन आरक्षण को मुसलमानों को देने की है, लेकिन हमारे रहते यह संभव नहीं है। जेएमएम और राहुल बाबा ने देश को जातियों में बांटने का काम किया है। जबकि, मोदी जी ने देश की सिर्फ चार जातियों- गरीब, महिला, युवा व किसानों को ही प्राथमिकता दी है। 4. लूट का एक-एक पाई वापस कराएंगे उन्होंने कहा- यहां कांग्रेस और JMM के नेताओं से

Dainik Bhaskar SC से भरत इंदर सिंह चहल को मिली राहत:पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर के सलाहकार की गिरफ्तारी पर लगी रोक, जांच में सहयोग के आदेश

आय से अधिक संपत्ति मामले में पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार रहे भरत इंदर सिंह चहल को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। शीर्ष अदालत ने आदेश में कहा है कि याची पर दंड योग कार्रवाई न की जाए। साथ ही चहल को कहा है कि वह जांच में पूरा सहयोग दें। वहीं, पंजाब सरकार से चार हफ्ते में जवाब मांगा गया है। 25 अक्टूबर को उनके खिलाफ पटियाला अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। सुप्रीम कोर्ट में रखी थी यह दलील चहल के वकील की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया था कि 76 वर्षीय चहल कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं। साथ ही जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं। हालांकि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 4 अक्टूबर को जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इस दौरान अदालत ने कहा था कि, आर्थिक अपराधों में अग्रिम जमानत देने से पहले अदालत को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान हो सकता है और जनता के विश्वास पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। जस्टिस सिंधु ने स्पष्ट किया था कि "चूंकि चहल के खिलाफ आरोप बेहद गंभीर हैं। इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच होनी जरूरी है, और उन्हें अग्रिम जमानत देना जांच को प्रभावित कर सकता है।" आमदनी 7 करोड़, खर्च 31 करोड़ हुआ विजिलेंस के मुताबिक मार्च 2017 से सितंबर 2021 तक चहल और उसके पारिवारिक सदस्यों की आय 7,85,16,905 रुपए थी। जबकि 31,79,89,011 रुपए खर्च किए गए, जो आय के ज्ञात स्रोतों से लगभग 305 फीसदी अधिक है। आरोप हैं कि भरत इंदर सिंह चहल ने अपने और अपने पारिवारिक सदस्यों के नाम पर कई संपत्ति बनाई। आरोपी चहल की संपत्ति आरोपी भरत इंदर सिंह चहल की संपत्ति में सरहिंद रोड पटियाला स्थित दसमेश लग्जरी वैडिंग रिजॉर्ट (अलकाजार), मिनी सचिवालय रोड पटियाला पर 2595 गज की पांच मंजिला कॉमर्शियल इमारत (पशु पालन विभाग की साइट), नाभा रोड पर टोल प्लाजा के समीप गांव कलियान में 72 कनाल 14 मरले जमीन शामिल है। इनके अलावा फतेहगढ़ साहिब जिले के गांव मालाहेड़ी और हरबंसपुरा में भी जमीन खरीदी गई है। फिलहाल विजिलेंस मामले की आगामी जांच में जुटी है।

Dainik Bhaskar झारखंड में वोटिंग से पहले ED की छापेमारी:पश्चिम बंगाल में भी रेड; बांग्लादेशी घुसपैठ और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

झारखंड में पहले चरण के वोटिंग से एक दिन पहले ईडी ने कार्रवाई की है। रांची के बरियातू इलाके के होटल स्काई लाइन, आश्वी डायग्नोसिस समेत छह ठिकानों की तलाशी ले रही है। ईडी की टीम बंगाल में भी छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक दोनों राज्यों को मिला कर कुल 17 जगहों पर छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी बांग्लादेशी घुसपैठ, देह व्यापार और इससे संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका को लेकर की जा रही है। दरअसल, रांची पुलिस ने जून में बरियातू थाना क्षेत्र के हिल व्यू रोड बाली रिजॉर्ट से तीन संदिग्ध बांग्लादेशी युवतियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार तीनों युवतियों की पहचान बांग्लादेश के चटग्राम की रहने वाली निंपी बिरूआ, समरीन अख्तर व निपा अख्तर के रूप में हुई थी। तीनों ही युवतियों ने पुलिस को बताया था कि उन्हें मनीषा राय नामक की एक अन्य लड़की की मदद से बांग्लादेश से जंगल के रास्ते पहले कोलकाता फिर वहां से रांची लेकर आई थी। उन्हें ब्यूटी सैलून में जॉब दिलाने की बात कही गई थी, लेकिन यहां उनसे जिस्म फरोशी कराई जाने लगी। अब उस एफआईआर को जानिए, जिसके बाद एक्टिव हुई ED पुलिस ने गिरफ्तार बांग्लादेशी युवतियों से मिली जानकारी के आधार पर बरियातू थाने में चार जून को एफआईआर (संख्या 188/2024) दर्ज किया है। रांची के बरियातू थाने में आईपीसी 1860 की धारा 420, 467, 468, 471 और 34, पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12, विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14-ए के तहत यह केस दर्ज हुआ था। ईडी इस मामले को बांग्लादेशी महिलाओं की तस्करी, घुसपैठ और इसके जरिए मनी लान्ड्रिंग की संभावना मानते हुए पीएमएलए के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही थी। आज की रेड उसी कार्रवाई का हिस्सा है। जिन लड़कियों को जमानत पर छोड़ा गया वो हो गईं फरार पुलिस ने बाली रिजॉर्ट से जिन 3 लड़कियों को गिरफ्तार किया था। उसे कोर्ट से 10-10 हजार रुपए के निजी मुचलके पर इसी शर्त पर जमानत दी थी कि वे मामले में अनुसंधान के दौरान जांच एजेंसी को सहयोग करेंगी। 20 दिन पहले जब ईडी मामले की जांच को लेकर बरियातू थाने गई थी तब बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार से पूछा गया कि तीनों युवतियां कहां हैं, तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है। बरियातू पुलिस ने इनके पास से जो आधार कार्ड जब्त किया था, वह भी फर्जी था। रेड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें सीएम सोरेन के PS के घर IT

Dainik Bhaskar कंगना रनोट के खिलाफ याचिका पर आज सुनवाई:कहा था- किसान आंदोलन के समय रेप-मर्डर हुए; आगरा में आज वकीलों के बयान दर्ज होंगे

बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल की मंडी सीट से BJP सांसद कंगना रनोट के खिलाफ दायर याचिका में आज मंगलवार को आगरा कोर्ट में सुनवाई होगी। कंगना के खिलाफ दायर मामले में स्पेशल कोर्ट MP-MLA अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में जिरह होगी। दोपहर बाद वकीलों के बयान दर्ज किए जाएंगे। एडवोकेट रमाशंकर शर्मा ने स्पेशल कोर्ट MP-MLA में कंगना के खिलाफ राष्ट्रद्रोह और राष्ट्र अपमान का आरोप लगाते हुए 13 सितंबर को याचिका दाखिल की थी। आगरा में राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रमाशंकर शर्मा ने याचिका में आरोप लगाते हुए कहा- कंगना ने धरने पर बैठे लाखों किसानों पर अभद्र टिप्पणी की। उन्हें हत्यारा और बलात्कारी करार दिया। यही नहीं, कंगना ने 16 नवंबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का मजाक उड़ाया था। कंगना पर भावनाएं आहत करने का आरोप एडवोकेट ने कहा- मैं भी किसान परिवार से हूं। 30 साल तक खेती-किसानी की। किसानों और राष्ट्रपिता के प्रति सम्मान रखता हूं। कंगना ने हमारी और लाखों किसानों की भावनाएं आहत की है। उन पर राष्ट्रद्रोह का केस हो। रमाशंकर शर्मा ने बताया कि 31 अगस्त को उन्होंने पुलिस कमिश्नर और थाना न्यू आगरा को शिकायत भेजकर कार्रवाई करने की मांग भी की थी। इस मामले में 17 सितंबर को एडवोकेट रमाशंकर शर्मा के कोर्ट में बयान होने थे, लेकिन कोर्ट ने 25 सितंबर की डेट दे दी थी। भाजपा ने कंगना के बयान से किनारा किया, कहा- उनकी निजी राय कंगना के बयान पर विवाद बढ़ता देखकर भाजपा ने कंगना के बयान से किनारा कर लिया था। पार्टी ने कहा था- ये कंगना के अपने विचार हैं। पार्टी इससे सहमत नहीं। कंगना को आगे ऐसे बयान न देने की हिदायत दी गई है। पहले भी किसानों पर विवादित बयान दे चुकी कंगना 1- आंदोलनकारी किसानों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से की कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान कई बयान दिए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर आंदोलनकारियों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से की थी। सोशल मीडिया पर लिखा था- 'खालिस्तानी आतंकवादी आज सरकार पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन हमें एक महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नहीं भूलना चाहिए। इंदिरा गांधी ने इन्हें अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था। 2- किसान आंदोलन में महिलाएं 100 रुपए में शामिल होती हैं किसान आंदोलन के वक्त कंगना ने 27 नवंबर 2020 को एक सोशल मीडिया पोस्ट की। इसम

Dainik Bhaskar ताजमहल नहीं तेजोमहालय, आगरा कोर्ट में सुनवाई आज:पूजा की अनुमति मांगी गई; पिछली सुनवाई पर ASI की एप्लिकेशन कोर्ट ने खारिज की

आगरा में ताजमहल में पूजा अर्चना की मांग करते हुए सिविल जज कोर्ट में याचिका दाखिल की गई। दावा है कि यह इमारत तेजोमहालय है। 12 नवंबर को सिविल जज (जूनियर डिवीजन) 6 की कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले की पिछली सुनवाई 23 अक्टूबर को हुई। मृत्युंजय श्रीवास्तव की कोर्ट ने ASI के नकल मांगने वाले लेटर को खारिज कर दिया है। सावन में पूजा की अनुमति मांगी, तर्क दिया कि मुगल आक्रांताओं ने मंदिर तोड़ा 23 जुलाई, 2024 को योगी योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर ने आगरा की सिविल जज (जूनियर डिवीजन) 6 कोर्ट में याचिका दाखिल की। उन्होंने सावन के महीने में ताजमहल (तेजोमहालय) में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक की मांग रखी। उनका तर्क था कि ताजमहल भगवान शिव का मंदिर है। मुगल आक्रांताओं ने मंदिर को तोड़कर उसका मुख्य ढांचा परिवर्तित कर दिया था। ASI ने मांगी थी केस की नकल याचिका की पैरवी में अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर ने बताया कि प्रतिवादी ASI प्रसिडेंटेंड राजकुमार पटेल के अधिवक्ता ने केस की नकल मुहैया कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। इसे अदालत ने खारिज कर दिया। उन्हें पहले ही दावे की नकल एवं संशोधन प्रार्थना पत्र की नकल मुहैया करा दी गई थी। कुंवर अजय तोमर का कहना है कि ASI के अधिवक्ता मामले को बार-बार टालने का प्रयास कर रहे हैं। ASI के पास मकबरा होने के कोई सबूत नहीं हैं। ताजमहल को बताया वक्फ की संपत्ति मुस्लिम पक्षकार सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी की ओर से उनके अधिवक्ता रहीसउद्दीन ने प्रार्थना पत्र दाखिल किया। उन्होंने ताजमहल को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताया था। भारतीय संघ को भी पक्षकार बनाया है। हालांकि भारतीय संघ की ओर से अभी तक कोई न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ है। ---- यह भी पढ़ें : राहुल ने I Love Wayanad लिखी टीशर्ट पहनी:बोले- वायनाड ने इतना स्नेह दिया कि मैंने राजनीति में 'प्यार' शब्द का इस्तेमाल शुरू किया कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केरल के वायनाड में अपनी बहन प्रियंका के लिए चुनावी रैली की। इस दौरान वे अपनी ट्रेडमार्क सफेद टीशर्ट में नजर आए, जिसके पीछे 'I ???? वायनाड' लिखा था। प्रियंका के साथ रैली करते हुए उन्होंने वायनाड के लोगों को ये टीशर्ट दिखाई। राहुल ने कहा कि वायनाड के लोगों ने उन्हें इतना स्नेह दिया कि उनकी पूरी राजनीति का दृष्टिकोण बदल गया। यहां आने के बाद उन्होंने राज

AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD