Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar मणिपुर में सुरक्षाबलों ने 11 कुकी उग्रवादियों को मार गिराया:CRPF चौकी पर हमला करने पहुंचे थे; दो जवान भी घायल, 5 स्थानीय लोग लापता

मणिपुर के जिरिबाम जिले में सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे कुकी उग्रवादियों ने बोरोबेकेरा उपमंडल के जकुराडोर करोंग में मौजूद सीआरपीएफ चौकी पर हमला किया। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 11 उग्रवादियों को मार गिराया। अधिकारियों के मुताबिक, एनकाउंटर के दौरान सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। दोनों का इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि उग्रवादी सैनिकों जैसी वर्दी पहने थे। इनके बादअत्याधुनिक हथियार और गोला-बारूद थे। उन्होंने कहा कि मृतक 11 उग्रवादियों के शवों को बरामद करके बोरोबेक्रा पुलिस स्टेशन में रखा गया है। उन्होंने ये भी बताया कि हमले के दौरान इलाके के लोकल लोग यहां-वहां भाग गए थे। 5 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है। या तो उन्हें इन उग्रवादियों के साथियों ने अगवा किया है ये वे जकुराडोर करोंग में ही छिपे हुए हैं। एनकाउंटर की 2 तस्वीरें... इंफाल में हुई किसान की हत्या सोमवार को ही मणिपुर के याइंगंगपोकपी शांतिखोंगबन इलाके में खेतों में काम कर रहे एक किसान पर उग्रवादियों ने पहाड़ी से गोलीबारी की। इसके कारण एक किसान की मौत हो गई। इसके अलावा कई किसानों को चोट आई। पुलिस ने बताया कि इस इलाके में उग्रवादी लगातार तीन दिन से पहाड़ी से निचले इलाकों में फायरिंग कर रहे हैं। खेतों में काम कर रहे किसानों को निशाना बनाया जा रहा है। क्योंकि यहां धान की फसल की कटाई चल रही है। हमलों के कारण किसान खेतों में जाने से डर रहे हैं। 10 नवंबर को भी इंफाल पूर्वी जिले के सनसाबी, सबुंगखोक खुनौ और थमनापोकपी इलाकों में भी इसी तरह के हमले किए गए। 9 नवंबर को बिष्णुपुर जिले के सैटन में उग्रवादियों ने 34 साल की महिला की हत्या कर दी थी। घटना के वक्त महिला खेत में काम कर रही थी। उग्रवादियों ने पहाड़ी से निचले इलाकों में गोलीबारी की थी। इंफाल में सुरक्षाबलों ने गोला-बारूद जब्त किया असम राइफल्स ने सोमवार को बताया कि बीते 3 दिनों में मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने कई हथियार, गोला-बारूद और IED जब्त किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि 9 नवंबर को असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की जॉइंट टीम ने चुराचांदपुर जिले के एल खोनोम्फई गांव के जंगलों से एक.303 राइफल, दो 9 एमएम पिस्टल, छह 12 सिंगल बैरल राइफल, एक.22 राइफल, गोला-बारूद और सामान जब्त किया था। इ

Dainik Bhaskar कर्नाटक के मंत्री ने केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी को कालिया कहा:बोले- वो भाजपा से ज्यादा खतरनाक; जेडीएस ने पूछा- कांग्रेस अध्यक्ष का रंग बताओ

कर्नाटक के आवास मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने राज्य के पूर्व CM और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी को कालिया कहा। खान चन्नापटना विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सीपी योगेश्वर के प्रचार के लिए पहुंचे थे। यहां से कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी जनता दल सेक्युलर (JDS) से मैदान में हैं। खान ने रामनगर में रैली के दौरान कहा- सीपी योगेश्वर भाजपा में चले गए थे, लेकिन वे कांग्रेस में लौट आए हैं। विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी से मतभेद के कारण वे निर्दलीय चुनाव लड़े। बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए। खान ने कहा कि, योगेश्वर के पास भाजपा में शामिल होने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। वह जेडीएस में शामिल होने के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि 'कालिया कुमारस्वामी' भाजपा से ज्यादा खतरनाक था। अब वह (योगेश्वर) घर वापस आ गए हैं।" जेडीएस ने खान को मंत्री पद से हटाने की मांग की जेडीएस ने जमीर अहमद खान को मंत्रीमंडल से हटाने की मांग की। जेडीएस ने कहा- मंत्री का बयान "नस्लवादी" है। पार्टी ने खान से कहा- आपको कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एचसी महादेवप्पा, सतीश जराकीहोली, प्रियांक खड़गे और केएच मुनियप्पा का रंग पता होना चाहिए। खान ने सफाई दी- मुझे तो कुल्ला बोलते थे जमीर अहमद खान ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा- पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी मुझे 'कुल्ला' (बौना) कहा करते थे। मैं बहुत पहले से केंद्रीय मंत्री को 'करिअन्ना' (काला भाई) कहता आ रहा हूं। मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। CM सिद्धरमैया बोले- PM 700 करोड़ रुपए वसूलने का आरोप साबित करें इधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री मोदी को चैलेंज किया है। CM ने कहा- PM ने महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान आरोप लगाया कि कर्नाटक सरकार ने चुनावी राज्यों के लिए 700 करोड़ रुपए वसूले हैं। अगर PM आरोप साबित कर दें तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। अगर वे आरोप साबित नहीं कर पाए तो उन्हें प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। अकोला की रैली में PM ने कहा- कांग्रेस शासित राज्यों में वसूली डबल हो गई है महाराष्ट्र के अकोला में 9 नवंबर को एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कर्नाटक की शराब दुकानों से 700 करोड़ रुपए वसूलने के आरोप लगाए। PM ने कहा था- जहां भी कांग्रेस की सरकार ब

Dainik Bhaskar वडोदरा की IOCL रिफाइनरी में ब्लास्ट से लगी आग:धमाके की आवाज से डरकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले, दो कर्मचारी घायल

वडोदरा के कोयली इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) रिफाइनरी में सोमवार की दोपहक बड़ा धमाका हुआ है। विस्फोट के बाद रिफाइनरी में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। हादसे में दो कर्मचारियों के घायल होने की खबर है। विस्फोट की आवाज से डर गए लोग प्लांट में हुआ धमाका इतना तेज था कि पूरा इलाका दहल गया और धमाके की आवाज से आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए। फायर और पुलिस की टीमों के साथ दो एंबुलेंस भी कंपनी पहुंच गई हैं। इस खबर को हम लगातार अपडेट कर रहे हैं...

Dainik Bhaskar कल श्रीनगर आतंकी मुठभेड़ में 2 ट्रैकर्स फंसे थे:100 नंबर पर सूचना दी, सेना ने फायरिंग रोककर बचाया; आतंकवादी भागे

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के आसपास जबरवान के जंगलों में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 ट्रैकर्स जंगल में फंस गए थे। फायरिंग के बीच उन्होंने 100 नंबर डायल करके पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सेना ने कुछ देर गोलीबारी रोककर उन्हें बचाया। इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गाइडलाइन जारी कर कहा है कि जंगलों और पहाड़ों पर ट्रैकिंग के लिए जाने से पहले स्थानीय पुलिस को सूचना दें। गुरुवार (10 नवंबर) को CRPF, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना का संयुक्त सर्च ऑपरेशन चल रहा था। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर गोलियां चला दीं। इसके बाद कई घंटों तक दोनों ओर से गोलीबारी हुई थी। हालांकि, आतंकी भागने में कामयाब रहे थे। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर कल से जारी, 1 जवान शहीद किश्तवाड़ में केशवान के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार से ही मुठभेड़ जारी है। बीते दिन सेकेंड पैरा एसएफ के 4 जवान घायल हुए थे। बाद में जूनियर कमीशन ऑफिसर (JCO) राकेश कुमार शहीद हो गए जबकि 3 जवानों का इलाज जारी है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकी कश्मीर टाइगर्स ग्रुप के हैं। इन्होंने ही 7 नवंबर को 2 विलेज गार्ड की हत्या की थी। 2 दिन में 3 मुठभेड़, सोपोर में 3 आतंकी ढेर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले दो दिनों में यह तीसरी मुठभेड़ है। सुरक्षाबलों ने नवंबर के 10 दिनों में 8 आतंकी मारे हैं। सोपोर में 8 नवंबर को 2 और 9 नवंबर को एक आतंकी मारा इन इलाकों में सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं। जबरवान के जंगलों में छिपे थे 2-3 आतंकी कश्मीर जोन पुलिस ने X पर एक पोस्ट में बताया कि रविवार सुबह सुरक्षाबलों को जबरवान में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने दाचीगाम और निशात के ऊपरी इलाकों को जोड़ने वाले जंगल में सुबह करीब 9 बजे इलाके में जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जबावी कार्रवाई की। फिलहाल एनकाउंटर जारी है। पिछले 9 दिन में घाटी में हुई आतंकी घटनाएं और एनकाउंटर

Dainik Bhaskar भारत-रूस के बीच पांत्सिर एयर डिफेंस सिस्टम के लिए समझौता:इसका ट्रैकिंग सिस्टम हवा में 36 KM दूर का भी टारगेट ट्रैक करने में सक्षम

भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को और मजबूत बनाने के लिए भारत डाइनैमिक्स लिमिटेड (BDL) ने रूस के नई डील की है। ये डील एडवांस पांत्सिर एयर डिफेंस मिसाइल गन सिस्टम के लिए रूस सरकार के नियंत्रण वाली हथियार एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट (ROE) के साथ की गई है। पांत्सिर एयर डिफेंस सिस्टम वर्सेटाइल मोबाइल प्लेटफॉर्म है, जो आर्मी बेस और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को हवाई हमलों से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है, इसमें एयरक्राफ्ट, ड्रोन और सटीक निर्देशित युद्ध सामग्री शामिल है। इसमें एडवांस रडार और ट्रैकिंग सिस्टम है। जो 36 KM दूर और 15 KM की ऊंचाई तक के टारगेट का पता लगाने और अटैक करने की सक्षम है। दोनों देशों के बीच ये इस डिफेंस सिस्टम के लिए समझौता गोवा में आयोजित 5वें भारत-रूस इंटर गवर्नमेंटल कमिशन (IRIGC) सबग्रुप मीटिंग के दौरान हुआ। डील मेक इन इंडिया इनिशिएटिव का हिस्सा BDL और ROE का टारगेट पांत्सिर वैरिएंट के मैन्यूफैक्टरिंग, टेक्नॉलिजी ट्रांसफर और जॉइंट डेवलपमेंट के लिए नए रास्ते तलाशना है। ये मेक इन इंडिया इनिशिएटिव के तहत डिफेंस प्रोडक्शन में सेल्फ डिपेंड होने के लिए भारत के टारगेट में शामिल है। भारत ने साइन की थी 5 अरब डॉलर की डील भारत ने 2018 में रूस से एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए डील की थी। इस डील के तहत अगले 5 सालों में भारत को ये सभी एयर डिफेंस सिस्टम मिलने थे। भारत को अभी तक रूस ने सिर्फ 3 ही एयर डिफेंस सिस्टम भारत को दिए है। अभी भी 2 एस-400 भारत को मिलना बाकी हैं। इसके पीछे की एक बड़ी वजह यूक्रेन जंग को माना जा रहा है, जिसके चलते एयर डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी में देरी हो रही है। भारत में मैंगो मिसाइल बनाने की डील रूस की सरकारी डिफेंस कंपनी रोस्टेक ने इसी साल जून महीने में बताया था कि उसने भारत में मैंगो मिसाइल की मैन्युफैक्चरिंग के लिए काम शुरू किया है। मैंगो मिसाइल एक तरह के शेल्स यानी गोले होते हैं, जिन्हें टैंक की मदद से फायर किया जाता है। रोस्टेक ने बताया कि वो भारत में बारूद के उत्पादन को लेकर भी प्लान बना रही है। 125 मिमी कैलिबर की टैंक गन से फायर होने वाले ये शेल्स या गोले कवच से लैस टैंकों और आर्मर्ड वाहनों को फाड़कर अंदर घुसने में सक्षम हैं। ये गोले टैंकों की मजबूत बाहरी संरचना को भेद सकते हैं, उनमें प्रवेश कर सकते हैं और फिर फट सकते

Dainik Bhaskar राहुल ने I Love Wayanad लिखी टीशर्ट पहनी:बोले- वायनाड ने इतना स्नेह दिया कि मैंने राजनीति में 'प्यार' शब्द का इस्तेमाल शुरू किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केरल के वायनाड में अपनी बहन प्रियंका के लिए चुनावी रैली की। इस दौरान वे अपनी ट्रेडमार्क सफेद टीशर्ट में नजर आए, जिसके पीछे 'I ???? वायनाड' लिखा था। प्रियंका के साथ रैली करते हुए उन्होंने वायनाड के लोगों को ये टीशर्ट दिखाई। राहुल ने कहा कि वायनाड के लोगों ने उन्हें इतना स्नेह दिया कि उनकी पूरी राजनीति का दृष्टिकोण बदल गया। यहां आने के बाद उन्होंने राजनीति में 'प्यार' शब्द का इस्तेमाल शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि आपसे मिले प्यार के प्रति आभार जताने के लिए मैंने 'आई लव वायनाड' टीशर्ट पहनी है। राहुल गांधी के रायबरेली सीट चुनने के बाद वायनाड सीट से कांग्रेस ने प्रियंका को कैंडिडेट बनाया है। यह प्रियंका गांधी का पहला लोकसभा चुनाव होगा। यहां 13 नवंबर को चुनाव है। रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा। राहुल के भाषण की मुख्य बातें... 1. भारत जोड़ो यात्रा से मेरी राजनीतिक सोच बदली राहुल ने कहा कि जब मैंने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी, तो यह एक राजनीतिक यात्रा थी, लेकिन यात्रा के दौरान मैंने महसूस किया कि मैं लोगों को गले लगा रहा हूं, वे मुझसे कह रहे हैं कि वे मुझे प्यार करते हैं, और मैं भी उनसे प्यार का इजहार कर रहा हू। कई सालों तक मैंने राजनीति में 'प्यार' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था। लेकिन वायनाड आने के बाद मैंने इस शब्द का इस्तेमाल शुरू किया। आगे कहा कि नफरत और गुस्से का मुकाबला करने का एकमात्र हथियार प्यार और स्नेह है। 2. खुद को वायनाड का अनऑफिशियल सांसद मानता हूं राहुल ने कहा कि वायनाड आना हमेशा एक खुशी की बात होती है। मैं यहां प्रचारक के तौर पर आया हूं, उम्मीदवार के तौर पर नहीं।आपके अनौपचारिक सांसद के रूप में खुद को सम्मानित महसूस करता हूं। जब भी मैं यहां आता हूं, मुझे सच में खुशी महसूस होती है। 3. प्रियंका वायनाड को शीर्ष पर्यटन स्थल बनाएंगीं राहुल ने कहा कि प्रियंका गांधी यहां की सांसद उम्मीदवार हैं। वह मेरी छोटी बहन भी हैं, इसलिए मुझे वायनाड के लोगों से उनके बारे में शिकायत करने का अधिकार है। मेरी बहन का भाषण प्यार भरा था, एक सामान्य राजनीतिक अभियान जैसा नहीं था। राहुल ने प्रियंका को वायनाड को केरल का शीर्ष पर्यटन स्थल बनाने की चुनौती भी दी। उन्होंने कहा कि इससे वायनाड के लोगों और अर्थव्यवस्था को लाभ मिलेगा और दुनिया इसकी सुंदरता को जान स

Dainik Bhaskar केंद्रीय मंत्री बिट्टू के बयान पर भड़के पूर्व CM:जालंधर सांसद चन्नी बोले- नीटू शटरांवाला मुख्यमंत्री बन सकता, मगर बिट्टू इसके लायक नहीं

बरनाला में उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने बिट्टू पर निशाना साधा। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की तुलना कॉमेडियन और आजाद चुनाव लड़ने वाले नीटू शटरांवाले से कर दी। ये बयान उन्होंने तब दिया जब किसी पत्रकार ने चन्नी से किसानों पर दिए गए बिट्टू के बयान पर सवाल पूछा था। चन्नी बोला- कारोबारियों को गैंगस्टरों से मिल रही धमकियां चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी से पंजाब के लोगों का मोह भंग हो चुका है। लोग आम आदमी पार्टी से तंग आ चुके हैं। कांग्रेस सरकार के समय लोगों को इंसाफ मिलता था। मगर आज शहरों में लोगों और कारोबारियों को गैंगस्टरों से धमकियां मिल रही हैं। पंजाब के व्यापारियों से पैसे मांगे जा रहे हैं। मगर पुलिस किसी की सुनवाई नहीं कर रही है। चन्नी ने आगे कहा- राज्य में नशे की भरमार है। चन्नी बोले- नीटू मुख्यमंत्री बन सकता है, मगर बिट्टू नहीं राज्य की हर गली में नशा बिक रहा, मगर सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। लोग आज सरकार से निराश हो चुके हैं। बिट्टू के सवाल पर चन्नी ने कहा कि बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री बिट्टू किसी भी चैनल से किसी भी वक्त कुछ भी बोल सकता है। मुझे पता चला कि बीते दिन बिट्टू ने बयान दिया है कि वह मुख्यमंत्री बनेगा। नीटू शटरांवाला मुख्यमंत्री बन सकता है, मगर बिट्टू नहीं। बिट्टू को लोगों ने हराकर भेजा था।

Dainik Bhaskar किडनैप कर डेढ़ साल तक रेप, प्राइवेट पार्ट जलाया:छत्तीसगढ़ की युवती का गर्भाशय डैमेज, अंधेरे कमरे में हाथ-पांव बांधकर रखा था फिरोज ने

'मेरी गर्दन पर धारदार कांच का टुकड़ा रखा। डराया-धमकाया, फिर जबरन फिरोज मुझे मुंबई ले गया। धारावी की बस्ती में एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। कई दिनों तक दोनों हाथ बंधे हुए थे। कमरे में रोशनी तक नहीं आती थी। चारों ओर से घर बंद था। वहां फिरोज मेरे साथ डेढ़ साल तक रेप करता रहा"। ये कहना है छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की रहने वाली करीब 22 साल की एक आदिवासी युवती का। रिपोर्ट के मुताबिक फिरोज़ नाम का शख्स उसे किडनैप कर मुंबई ले गया और रेप करता रहा। मुंबई के एक शख्स की मदद से किसी तरह वहां से भागने में कामयाब रही। अभी वो कोंडागांव के जिला अस्पताल में अपना इलाज करा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। टीम फिरोज को पकड़ने मुंबई गई है। उस युवती ने आगे बताया- ''विरोध करने पर फिरोज ने 3-4 महीने पहले प्राइवेट-पार्ट को केमिकल डालकर जला दिया। गर्भाशय खराब हो गया है। खाना भी नहीं देता था। कई दिनों तक भूखे-प्यासे रखा। मोबाइल भी छीन लिया। उसने मारपीट भी की''। उसने और भी बहुत सी बातें कही हैं। पढ़िए किडनैपिंग और हैवानियत की पूरी दास्तां... कांच की बोतल फोड़ा और गर्दन पर टिका दिया मामला डेढ़ साल पुराना है। 2022-23 में युवती के पास अननोन नंबर से कॉल आया। युवती आरोपी फिरोज के नंबर को बार-बार ब्लॉक करती रही, लेकिन वह नए-नए नंबरों से कॉल करता रहा। इसी बीच एक दिन लड़की की तबीयत खराब हो गई। वह इलाज कराने अपने गांव से कोंडागांव आ गई। इसकी भनक आरोपी फिरोज को लगी। वह युवती का पीछा करते हुए पहुंचा। कांच की बोतल फोड़ा और गर्दन पर टिका दिया। उसे अपने साथ चलने को कहा। इसी दौरान मोबाइल भी छीन लिया। परिजनों को बताया कि जिससे प्यार करती थी, उसके साथ भाग गई “फिरोज ने युवती के मोबाइल से उसके परिजनों को मैसेज कर दिया कि वह सही सलामत है। उसे एक लड़के से प्यार हो गया है। वह घर बसाने चली गई है। घर वाले उसकी चिंता ना करें। इसके बाद फोन दोबारा वापस नहीं किया। वह मुंबई में ही काम करता था, वहां लेकर आ गया युवती ने बताया कि फिरोज मुंबई की किसी फैक्ट्री में काम करता था। वहां धारावी की बस्ती में एक छोटा सा मकान था। ये एक ही कमरे का मकान था, जिसमें खिड़की तक नहीं थी। रोशनी तक नहीं आने देता था फिरोज। सुबह जब जाता था, तो हाथ-पांव में कपड़ा बांधकर जाता था। डेढ़ साल तक यही सिलसिला चलता रहा। युवती ने कहा कि वो किसी को नहीं जानती

Dainik Bhaskar मोदी बूथ कार्यकर्ताओं से बोले-असली चुनाव आप लड़ रहे:हमारे संकल्प पत्र से कांग्रेस-JMM की नींद उड़ी, थाली बजाते-गीत गाते हुए मतदान करने जाएं

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने कहा- चुनाव कोई भी हो, उम्मीदवार कोई भी हो, पर सच यह है कि चुनाव आप जैसे कार्यकर्ता लड़ते हैं। हमारा संगठन कार्यकर्ता आधारित होता है। मोदी ने कार्यकर्ताओं से दोपहर 12 बजे ऑनलाइन संवाद किया और जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि 13 और 20 नवंबर के दिन को उत्सव ही तरह मनाएं। थाली बजाते हुए और गीत गाते हुए मतदान करने जाएं। पहले मतदान करें, फिर जलपान करें। उन्होंने अपने संवाद के दौरान बीजेपी के संकल्प पत्र को शानदार बताया। साथ ही कहा- हम वही गारंटी देते हैं, जिसे पूरा कर सकें। संकल्प पत्र की चर्चा देश भर में हो रही है। हमारे संकल्प पत्र में महज वायदे नहीं है बल्कि इसने विपक्षी दल जेएमएम, कांग्रेस और राजद की नींद उड़ा दी है। कार्यकर्ताओं से संवाद की खास बातें पीएम ने कहा- जेएमएम-कांग्रेस ने तो बैंकों में खाते भी नहीं खुलवाए। कांग्रेस के समय बैंकों से लोन नहीं मिलता था। गारंटी और डॉक्यूमेंट की बात होती थी। इस कारण हमने मुद्रा योजना बनाई। इस लोन की अधिकतम सीमा 20 लाख रुपए तक बिना गारंटी के कर दी गई है। निष्पक्षता से नौजवानों को देंगे नौकरी मोदी ने कहा कि जल्द हम राज्य के युवाओं को निष्पक्षता के साथ नौकरी देंगे। हरियाणा में बिना खर्ची बिना पर्ची नौकरी देना शुरू कर दिया है। पीएम ने कहा कि चंपाई सोरेन को मजबूरी में सीएम बनाया। जैसे ही हेमंत जेल से बाहर आए तो उन्हें निकाल दिया। चंपाई सोरेन पाप के भागीदार नहीं बने तो उन्हें निकाल दिया। यह पूरे आदिवासी समाज के साथ नागरिकों का भी अपमान है। ---------------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें: घुसपैठिये की आदिवासी से शादी तो जमीन उसके नाम नहींं:शाह बोले- चंपाई सोरेन ने घुसपैठ रोकने को बोला, हेमंत ने कुर्सी से उतार दिया झारखंड विधानसभा के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सरायकेला में चुनावी सभा की। उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस के महाराष्ट्र में मुस्लिमों को आरक्षण देने के वादे का जिक्र किया। कहा कि हमारे रहते मुस्लिमों को कभी आरक्षण नहीं मिलेगा। हम आदिवासियों का हक छीनकर मुस्लिमों को नहीं देने देंगे। घुसपैठिये ने आदिवासी लड़की से

Dainik Bhaskar खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर उड़ाने की धमकी:वीडियो जारी कर कहा- अयोध्या में हिंसा होगी, हिंदुत्ववादी विचारधारा की नींव हिला देंगे

खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने नया वीडियो जारी कर अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स में इसका दावा किया गया है। वीडियो में वह राम मंदिर को निशाना बनाने की बात कह रहा है। साथ ही पन्नू ने कनाडा में भारतीय मूल के हिंदू सांसद चंद्र आर्य को भी धमकी दी है। पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा कि 16 और 17 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर में हिंसा होगी। दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। आतंकी पन्नू ने वीडियो में यह भी कहा कि हम हिंदुत्ववादी विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिला देंगे। वीडियो में पन्नू ने देश के कई हिंदू मंदिरों की तस्वीरें शामिल की हैं, जिनमें अयोध्या का राम मंदिर भी है। इस वीडियो को एक बड़े खतरे के तौर पर देखा जा रहा है। वीडियो में पन्नू बोला-- कनाडा के प्रति ईमानदार रहो या देश छोड़ दो आतंकी पन्नू ने वीडियों में कहा- भारतीय मूल के कई कनाडाई PM मोदी की विचारधारा पर चलते हैं। साथ ही कनाडाई सांसद चंद्र आर्या हिंदू आतंकवाद का चेहरा हैं। आप कनाडा के प्रति ईमानदार रहो या फिर कनाडा की धरती छोड़ दो। कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो और RCMP पहले ही कह चुकी है कि प्रो खालिस्तानी सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भारत ने करवाई है। इसमें भारतीय डिप्लोमेट्स का हाथ था। मंदिर को उड़ाने की पहले भी मिल चुकी है धमकी 22 अगस्त 2024- श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के हेल्पडेस्क मोबाइल नंबर पर वॉट्सऐप के माध्यम से धमकी दी गई थी। धमकीभरे संदेश में लिखा गया, ‘बहुत जल्द वे मंदिर को नष्ट कर देंगे और मस्जिद बनाएंगे..., मंदिर को 4000 किलो आरडीएक्स से नष्ट कर दिया जाएगा...।’ इस मामले में यूपी एटीएस ने 14 सितंबर को बिहार के भागलपुर से मोहम्मद मकसूद नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक पूछताछ में मकसूद राम मंदिर निर्माण से गुस्सा था। 28 मई 2024- पहले एक आईडी से इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई। फिर 112 पर कॉल आई। राम मंदिर को उड़ाने की धमकी मिलते ही पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट और सर्विलांस टीम को तुरंत एक्टिव किया। दहशत न फैले, इसलिए पुलिस ने अंदरखाने जांच की। जांच में धमकी देने वाले की लोकेशन कुशीनगर की निकली। पुलिस ने धमकी देने वाले बलुआ तकिया क्षेत्र के रहने वाले एक 16 साल के किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

Dainik Bhaskar मोदी बोले-कुछ लोग देश को टुकड़ों में बांटना चाहते हैं:हमें मिलकर उन्हें रोकना है; संत-महात्माओं ने हमारी पहचान को पुनर्जीवित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को स्वामी नारायण मंदिर के 200वें वर्षगांठ कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने कहा- कुछ लोग समाज को जाति, धर्म, भाषा, स्त्री-पुरुष, गांव-शहर में बांटने की कोशिश कर रहे हैं। हमें मिलकर उन्हें रोकना है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के वडताल धाम में आयोजित कार्यक्रम में कहा- हमारी विरासत के हजारों साल पुराने केंद्रों का गौरव लौट रहा है। जिसे सभी ने नष्ट मान लिया था वो प्रकट हो रहा है। PM ने काशी और केदारनाथ मंदिर का भी जिक्र किया। PM ने विदेशों में देश से चोरी हुई सैकड़ों साल पुरानी मूर्तियां वापस लाने की भी चर्चा की। मोदी ने अयोध्या का उदाहरण देते हुए कहा- 500 साल बाद एक सपने का पूरा होना, यानी 500 सालों तक कितनी ही पीढ़ियों ने उस सपने को जिया है। उसके लिए जूझते रहे हैं और जरूरत पड़ने पर बलिदान भी दिए हैं। संत समाज वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दे प्रधानमंत्री ने संत समाज को स्थानीय लोगों के द्वारा बनाई गई चीजों को प्रमोट करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा- स्वामी नारायण संस्था के संत समाज को वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा- भारत के युवाओं की डिमांड पूरी दुनिया में है। भारत का युवा देश ही नहीं विश्व की जरूरतें पूरी करने तैयार है। स्वामी नारायण ने हमारी पहचान को पुनर्जीवित किया PM ने कहा- भारत की विशेषता रही है जब भी मुश्किलें आई तब कोई न कोई, महर्षि, महात्मा अवतरित हुए हैं। भगवान स्वामी नारायण का आगमन भी उसी समय हुआ था जब देश सैकड़ों वर्ष की गुलामी के बाद कमजोर हो चुका था। तब भगवान स्वामी नारायण और अन्य संतों ने आध्यात्मिक ज्ञान दिया। साथ ही हमारे आत्मसम्मान को जगाया। हमारी पहचान को पुनर्जीवित किया। महाकुंभ में विदेशियों को लेकर आए संत मोदी ने कहा- स्वामी नारायण मंदिर की शाखाएं भारत के अलावा विदेशों में भी हैं। मेरा सभी संतो से निवेदन है कि वे विदेशों में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के बारे में लोगों को बताएं। उन्होंने विदेश की हर एक शाखा से कम-से-कम 100 लोगों को कुंभ दर्शन के लिए लाने की अपील की। PM ने 200 रुपए का चांदी का सिक्का जारी किया गुजरात के खेड़ा जिले के वडताल में 7 से 15 नवंबर तक स्वामी नारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ का उत्सव मनाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने इस मौके पर 200 रुपए के चांदी का सिक्का और स्मारक

Dainik Bhaskar पटाखों पर बैन के लिए दिल्ली पुलिस की कार्रवाई दिखावा:सुप्रीम कोर्ट बोला- कोई धर्म प्रदूषण फैलाने वाले कामों को बढ़ावा नहीं देता

सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ते प्रदूषण और पटाखों पर बैन से जुड़े केस में सोमवार को सुनवाई की। कोर्ट ने दिवाली के दौरान आदेश का उल्लंघन होने पर दिल्ली पुलिस को एक बार फिर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा- पटाखों पर बैन को लेकर पुलिस ने जो किया है वह महज दिखावा है, सिर्फ कच्चा माल जब्त किया गया है। प्रतिबंध को गंभीरता से लागू नहीं किया गया। जस्टिस अभय ओक और जस्टिस अगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पटाखों पर बैन लगाने के लिए स्पेशल सेल बनाने का निर्देश दिया है। साथ ही दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वह हितधारकों से परामर्श के बाद 25 नवंबर से पहले पटाखों पर स्थायी प्रतिबंध लगाने का फैसला करे। SC बोला- कोई भी धर्म प्रदूषण फैलाने वाले काम को बढ़ावा नहीं देता सुनवाई के दौरान बेंच ने कहा कि कोई भी धर्म ऐसी किसी गतिविधि को प्रोत्साहित नहीं करता है जिससे प्रदूषण फैलता हो। अगर इस तरह से पटाखे जलाए जाते हैं, तो इससे नागरिकों के स्वास्थ्य के मौलिक अधिकार पर भी असर पड़ता है। संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहने का अधिकार मिला है। कोर्ट ने कहा- पुलिस ने सरकार के आदेश को गंभीरता से नहीं लिया सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पटाखों पर बैन को लागू करने के तरीके पर असंतोष जताया। बेंच ने कहा कि दिल्ली सरकार के 14 अक्टूबर को लगाए गए प्रतिबंध आदेश को दिल्ली पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। दिल्ली पुलिस को सभी लाइसेंस धारकों को सूचित करना चाहिए था कि वे पटाखों की बिक्री तुरंत बंद कर दें। कोर्ट ने कहा दिल्ली पुलिस तुरंत उन संस्थाओं को भी जानकारी दे जो ऑनलाइन पटाखे बेचते हैं। ताकि वेराजधानी दिल्ली की सीमाओं के भीतर पटाखों को बेचना बंद कर दें। साथ ही कहा- पुलिस कमिश्नर यह सुनिश्चित करें कि पटाखों पर बैन पूरे साल लागू करने के लिए सभी लोकल पुलिस स्टेशनों के थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे।

Dainik Bhaskar हरियाणा में BJP विधायक के बोल पर बवाल:सरपंच प्रतिनिधि को कहा, सरपंचनी को बुला दो, हमें थोड़ी फीलिंग आएगी कि कोई देखने-सुनने आया है

हरियाणा में BJP विधायक के महिला सरपंच पर दिए बयान को लेकर विवाद हो गया है। कैथल की पुंडरी सीट से विधायक सतपाल जांबा ने चुनाव में जीत के बाद धन्यवादी दौरे के दौरान यह बयान गांव फरल में दिया था। जिसमें विधायक सतपाल जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा- आप प्रतिनिधि हो तो गांव की सरपंच कहां है। इस पर सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि वह तो घर पर है। इसके बाद विधायक जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि से कहा- सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी कि हमें भी कोई देखने-सुनने आया है। यह तो गलत बात है। अन्याय है। विधायक के इस बयान का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भी विधायक को ट्रोल किया जा रहा है कि महिला सरपंच के लिए उनकी यह बातें आपत्तिजनक हैं। पहली बार में ही चुनाव जीते जांबा सतपाल जांबा ने इसी साल के विधानसभा चुनाव में पहली बार BJP की टिकट पर चुनाव लड़ा। जिसमें वह करीब 2200 वोटों से जीते। उनके भाई गांव के मौजूदा सरपंच हैं। जांबा विधानसभा हलके में सफाई अभियान को लेकर चर्चा में आए थे। इसके बाद उन्होंने चुनाव से पहले तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में भाजपा जॉइन कर ली। सरपंच अंजाम भुगतेंगे से लेकर मेवात ट्रांसफर की धमकी, BJP नेताओं के ये बयान भी सुर्खियों में रहे... अनिल विज बोले- यहां काम करने वाले रहेंगे, मेरी हत्या की कोशिश हुई 19 अक्टूबर को अंबाला कैंट से भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि काम किया है और काम करेंगे। हमेशा से मेरा यही नारा रहा है। यहां पर वही अफसर रह सकेगा, जो इस नारे पर काम करेगा। विज ने यहां तक कहा था कि चुनाव के दौरान पर्याप्त सुरक्षा न देकर उनकी हत्या की साजिश की गई। वहीं विज ने मंत्री बनने के बाद अधिकारियों की मीटिंग बुलाई। अंबाला कैंट पहुंचने पर बड़े अधिकारी नहीं आए तो उन्होंने बाकी अफसरों को मीटिंग से बाहर जाने को कह दिया था। राव नरबीर अधिकारियों से बोले- पैसे लिए तो जेल में डालूंगा कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने 18 अक्टूबर को गुरुग्राम में अधिकारियों की मीटिंग ली थी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था- जो अधिकारी पैसे लेकर काम करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी। जेल के अंदर कराऊंगा और पैसे वसूल करूंगा। जिस भी अधिकारी की शिकायत आई, मेरे से बुरा कोई नहीं होगा।

Dainik Bhaskar 30 दिन के लिए जेल से बाहर आया आसाराम:आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज कराएगा; 11 साल में दूसरी बार पैरोल मिली

रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम जेल से बाहर आ गया है। जोधपुर हाईकोर्ट ने 7 नवंबर को आसाराम को इलाज के लिए 30 दिन की पैरोल दी थी। वह जोधपुर के भगत की कोठी स्थित निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में अपना इलाज करवाएगा। उसे रविवार रात एम्बुलेंस के जरिए लाया गया और अस्पताल में भर्ती करवाया। इस दौरान आसाराम को देखने के लिए अस्पताल के बाहर उसके समर्थकों की भीड़ जुट गई। हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश दिनेश मेहता और न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ ने आसाराम के इलाज के लिए अनुमति देने के आवेदन पर आदेश दिए थे। उसे 11 साल में दूसरी बार इलाज के लिए पैरोल मिली है। इससे पहले उसे अगस्त में 7 दिन की पैरोल मिली थी। अनिश्चितकालीन छुट्टी मांगी थी आसाराम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आरएस सलूजा और यशपाल राजपुरोहित ने पैरवी करते हुए इलाज की अनुमति के लिए आवेदन पेश किया था। आसाराम के वकीलों ने जब तक अस्पताल से डॉक्टर छुट्‌टी नहीं दे देता, तब तक अनिश्चितकालीन अवधि तक इलाज की अनुमति मांगी थी। सरकारी वकील अतिरिक्त महाधिवक्ता दीपक चौधरी ने 30 दिन की अनुमति की दलील दी। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने आसाराम को 30 दिन इलाज के लिए पैरोल दी। इससे पहले 13 अगस्त को हाईकोर्ट ने 7 दिन की पैरोल दी थी। वह इलाज के लिए 11 वर्ष में पहली बार पैरोल पर आया था। तब आसाराम ने महाराष्ट्र के माधोबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज करवाया था। उसके बाद आसाराम को फिर से जोधपुर की सेंट्रल जेल लाया गया था। बेटा गुजरात हाईकोर्ट से ले चुका मिलने की अनुमति 18 अक्टूबर को आसाराम के बेटे नारायण साईं ने भी पिता से मिलने की गुहार लगाई थी। सूरत के लाजपोर सेंट्रल जेल में बंद साईं को गुजरात हाईकोर्ट ने मानवीय आधार को ध्यान में रखते हुए अनुमति दी थी। इसके लिए नारायण साईं को 5 लाख रुपए चुकाने के लिए कहा था। उसे पिता आसाराम से मिलने के लिए 4 घंटे की अनुमति दी गई थी। पढ़ें पूरी खबर ये खबर भी पढ़ें... आसाराम को इलाज के लिए 7 दिन की पैरोल मिली:4 दिन से एम्स में भर्ती; रेप केस में जोधपुर जेल में उम्रकैद काट रहा

Dainik Bhaskar RSS चीफ भागवत बोले- तीसरे विश्वयुद्ध की संभावन बनी:दुनिया शांति के लिए भारत की ओर देख रही, पर कुछ लोग अड़ंगा डाल रहे

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि दुनिया में तीसरे विश्वयुद्ध की संभावना बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इस वक्त दुनिया शांति के लिए भारत की ओर देख रही है, लेकिन कुछ लोग अड़ंगा डाल रहे हैं। संघ प्रमुख ने एक बार फिर कहा कि भारत विश्वगुरु बनने की ओर बढ़ रहा है। भागवत, मध्य प्रदेश के जबलपुर में संघ की महिला नेता डॉक्टर उर्मिला जामदार की याद में हुए एक प्रोग्राम के दौरान बोल रहे थे। 4 मुद्दों पर मोहन भागवत का बयान 1. तीसरा विश्वयुद्ध: संघ प्रमुख ने कहा कि यूक्रेन-रूस और इजराइल-हमास युद्ध के बीच तीसरे विश्वयुद्ध की छाया पनप रही है। अभी यह नहीं साफ हो पा रहा है कि यह कहां से शुरू होगा, इजराइल से या फिर यूक्रेन से। 2. विज्ञान और हथियार: भागवत बोले कि दुनिया में विज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली है, लेकिन इसके फायदे अभी दुनिया के गरीबों तक नहीं पहुंच रहे हैं, लेकिन दुनिया को तबाह करने वाले हथियार हर जगह पहुंच जा रहे हैं। कुछ बीमारियों के लिए दवाएं भले ही ग्रामीण इलाकों तक न पहुंची हों, लेकिन कट्टा यहां पहुंच जाता है। 3. पर्यावरण: संघ प्रमुख ने पर्यावरण पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण ऐसी स्थिति में पहुंच गया है, जहां वह बीमारियों की वजह बन रहा है। 4. सनातन धर्म और हिंदुत्व: भागवत ने कहा कि मानवता की सेवा करना ही सनातन धर्म है और यही हिंदुत्व में भी होता है। हिंदुत्व में दुनिया को रास्ता दिखाने का सामर्थ्य है। भारतीय ग्रंथों में लिखे जाने से बहुत पहले ही हिंदु शब्द अस्तित्व में आ गया था। जनता के बीच पहली बार इसका इस्तेमाल गुरु नानक देव जी ने किया था।

AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD