Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar RSS चीफ भागवत बोले- तीसरे विश्वयुद्ध की संभावन बनी:दुनिया शांति के लिए भारत की ओर देख रही, पर कुछ लोग अड़ंगा डाल रहे
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि दुनिया में तीसरे विश्वयुद्ध की संभावना बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इस वक्त दुनिया शांति के लिए भारत की ओर देख रही है, लेकिन कुछ लोग अड़ंगा डाल रहे हैं। संघ प्रमुख ने एक बार फिर कहा कि भारत विश्वगुरु बनने की ओर बढ़ रहा है। भागवत, मध्य प्रदेश के जबलपुर में संघ की महिला नेता डॉक्टर उर्मिला जामदार की याद में हुए एक प्रोग्राम के दौरान बोल रहे थे। 4 मुद्दों पर मोहन भागवत का बयान 1. तीसरा विश्वयुद्ध: संघ प्रमुख ने कहा कि यूक्रेन-रूस और इजराइल-हमास युद्ध के बीच तीसरे विश्वयुद्ध की छाया पनप रही है। अभी यह नहीं साफ हो पा रहा है कि यह कहां से शुरू होगा, इजराइल से या फिर यूक्रेन से। 2. विज्ञान और हथियार: भागवत बोले कि दुनिया में विज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली है, लेकिन इसके फायदे अभी दुनिया के गरीबों तक नहीं पहुंच रहे हैं, लेकिन दुनिया को तबाह करने वाले हथियार हर जगह पहुंच जा रहे हैं। कुछ बीमारियों के लिए दवाएं भले ही ग्रामीण इलाकों तक न पहुंची हों, लेकिन कट्टा यहां पहुंच जाता है। 3. पर्यावरण: संघ प्रमुख ने पर्यावरण पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण ऐसी स्थिति में पहुंच गया है, जहां वह बीमारियों की वजह बन रहा है। 4. सनातन धर्म और हिंदुत्व: भागवत ने कहा कि मानवता की सेवा करना ही सनातन धर्म है और यही हिंदुत्व में भी होता है। हिंदुत्व में दुनिया को रास्ता दिखाने का सामर्थ्य है। भारतीय ग्रंथों में लिखे जाने से बहुत पहले ही हिंदु शब्द अस्तित्व में आ गया था। जनता के बीच पहली बार इसका इस्तेमाल गुरु नानक देव जी ने किया था।
Dainik Bhaskar रणथम्भौर से 10 साल में 29 टाइगर गायब:टी-86 बाघ की मौत के बाद जागा वन विभाग, लापता बाघों के रिकॉर्ड खंगालेगी कमेटी
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में 3 नवंबर को बाघ टी-86 की हुई मौत के बाद खलबली मची है। लगातार हो रही बाघों की मौत और इनके गायब होने की घटनाओं ने विभागीय अधिकारियों के होश उड़ा दिए हैं। 4 नवंबर को चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन (CWLW) पवन कुमार उपाध्याय ने रणथम्भौर से गायब बाघों की जांच को लेकर तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी अगले 2 महीने में रिपोर्ट देगी। मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से पिछले 10 साल में 29 बाघ, बाघिन और शावक गायब हुए हैं। बाघ की हत्या के बाद मची खलबली कुछ दिन पहले ही रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में टाइगर टी-86 की हत्या का मामला सामने आया था। बारूद से हमला करके टाइगर को मौत के घाट उतारा गया था। इसके अलावा उसकी बॉडी पर चोट के भी निशान थे। इस घटना ने एक बार फिर बाघों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए थे। आला अधिकारियों तक यह मामला पहुंचा और बाघों की कम हो रही संख्या को लेकर जवाब-तलब होने लगा। पुराने रिकॉर्ड खंगाले जाने लगा। बाघों को ढूंढने के क्या प्रयास हुए, इसकी भी जांच होगी कमेटी में राजेश कुमार गुप्ता APCCF (अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अध्यक्ष, CF टी. मोहनराज (जयपुर) और मानस सिंह DFO (केवलादेव, भरतपुर) को सदस्य नियुक्त किया गया है। अब कमेटी गायब हुए बाघों के रिकॉर्ड की भी जांच करेगी। साथ ही, फील्ड में जाकर हालातों का जायजा लेगी। खास बात यह है कि कमेटी यह भी पता लगाएगी कि गायब बाघों को ढूंढने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों ने आखिर किस तरह के प्रयास किए। किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलती है तो संबंधित अफसर-कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। खामियों को दूर करने के दिए जाएंगे सुझाव कमेटी की ओर से रणथम्भौर की खामियों को दूर करने लिए सुझाव रिपोर्ट में दिए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर यह कमेटी विशेषज्ञों की राय भी ले सकती है। 15 जनवरी तक जांच रिपोर्ट आने की संभावना है। जल्द रणथंभौर पहुंचेगी कमेटी कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता का कहना है कि सबसे पहले सारे रिकाॅर्ड की स्टडी की जा रही है। इसके बाद फील्ड में जाएंगे। टाइगर टैबिटाट के चलते इसे सनसनीखेज नहीं कहा जा सकता है। कमेटी के सदस्य मानस सिंह का कहना है कि अध्यक्ष के निर्देशानुसार सवाई माधोपुर आकर जांच शुरू की जाएगी। ट्रैंकुलाइज करते समय ओवरडोज होन
Dainik Bhaskar जम्मू के किश्तवाड़ में सर्च ऑपरेशन जारी:4 आतंकियों के छिपे होने की खबर; कल हुए एनकाउंटर में एक जवान शहीद हुआ था
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के केशवान और आसपास के इलाकों के घने जंगलों में सुरक्षा बलों ने सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरू कर दिया है। रविवार को यहां 3-4 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सेना ने सर्चिंग की तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। गोलीबारी चार घंटे से ज्यादा समय तक चली थी। जवाबी कार्रवाई के दौरान पैरा स्पेशल फोर्स के 4 जवान घायल हुए थे। इलाज के दौरान नायब सूबेदार राकेश कुमार की मौत हो गई थी। सेना के मुताबिक केशवान फॉरेस्ट में छिपे आतंकी कश्मीर टाइगर्स ग्रुप के हैं। इन लोगों ने ही 7 नवंबर को 2 विलेज गार्ड की हत्या की थी। 2 दिन में 3 एनकाउंटर, सोपोर में 3 आतंकी ढेर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले 2 दिन में 3 मुठभेड़ हुईं। सुरक्षाबलों ने नवंबर महीने के 10 दिन में 8 आतंकी मार गिराए हैं। सोपोर में 8 नवंबर को 2 आतंकी और 9 नवंबर को एक आतंकी मार गिराया था। इन इलाकों में सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं। पिछले 10 दिन में घाटी में हुई आतंकी घटनाएं और एनकाउंटर
Dainik Bhaskar हिमाचल CM अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेले का करेंगे शुभारंभ:सिरमौर में करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात; लोगों की सुनेंगे समस्याएं
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सिरमौर जिला के दौरे पर रहेंगे। सीएम सुक्खू 5 दिन तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारंभ करेंगे। मां रेणुका और पुत्र परशुराम के पारंपरिक मिलन का प्रतीक अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेला सोमवार से शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री सुक्खू मेले की शोभा यात्रा में भी शामिल होंगे। इस दौरान सीएम भगवान परशुराम के प्राचीन मंदिर जामू, कटाह, मंडलांह और माशू से 4 देवता मेले में हाजिरी भरेंगे। इन्हें जिला प्रशासन ने मेले में आने का निमंत्रण दिया है। सिरमौर के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र में करोड़ों रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह खवागधार हेलीपैड और भुवनेश्वर महादेव मंदिर में शिव की नव निर्मित प्रतिमा का अनावरण करेंगे। गिरी के तट से निकाली जाएगी भगवान परशुराम की शोभायात्रा दोपहर बाद सीएम श्री रेणुका जी मेले में शामिल होंगे। मेले में सबसे पहले देव पालकियों को गिरि नदी के तट पर बनाए गए अस्थायी पंडाल में लाया जाएगा। जहां से पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। दिल्ली से सीधे सिरमौर पहुंचेंगे सीएम सीएम सुक्खू अभी दिल्ली में वह हैं। वह दिल्ली से सीधे सिरमौर के खवागधार हेलिपैड पहुंचेंगे। यहां से सीएम भुवनेश्वर महादेव मंदिर जाएंगे। आज वह सिरमौर में लोगों की समस्याएं सुनेंगे और मेले में शामिल होंगे। कुल सुबह सीएम वापस शिमला लौटेंगे। बता दें कि सीएम सुक्खू महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के कारण बीते शुक्रवार को पहले दिल्ली रवाना हुए और उसी दिन रात को मुंबई पहुंचे। शनिवार को मुंबई में चुनाव प्रचार किया। रविवार को वापस दिल्ली लौटें।
Dainik Bhaskar खड़गे बोले- देश को 4 लोग चला रहे:2 पैसे वाले, 2 हुकूमत वाले, गरीब-दलित-आदिवासी लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को झारखंड के छतरपुर (पलामू) में रैली की। खड़गे ने कहा नरेंद्र मोदी और अमित शाह लोगों को डराते हैं। इन्होंने देश के गरीब, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया है। हुकूमत करने वाले मोदी और शाह केवल अडानी-अंबानी की मदद करते हैं। यानी इस देश को 4 लोग चला रहे हैं- 2 पैसे वाले, 2 हुकूमत वाले। उन्होंने PM नरेंद्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं' और यूपी के CP योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे, नारे की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ये खुद काट रहे, खुद बांट रहे हैं। दोनों पहले तय कर लें कि नारा कौन सा चलेगा। मोदी पर तंज कसते हुए कहा- मोदी जी कहते हैं भगवान ने हमको आपकी सेवा के लिए भेजा है। ये कभी नहीं कहते कि हम मां-बाप के पेट से पैदा हुए हैं। इस पर संत तुकाराम बोलते हैं, 'नवसे कन्या पुत्र होती तो का करणे लागे पती' यानी दुहाई मांगने से ही अगर बच्चे पैदा होते हैं तो शादी करने से क्या फायदा है।' नरेंद्र मोदी चुनाव के दौरान भी हमारे गठबंधन के साथियों को ED, IT, CBI से डरा रहे हैं। लेकिन हमारे लोग डरने वाले नहीं है। देश की आजादी के लिए कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी जान तक दे दी, तब जाकर हमें संविधान मिला और लोकतंत्र स्थापित हुआ। BJP के लोग हमारे संविधान को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम कभी ऐसा होने नहीं देंगे। खड़गे के भाषण की प्रमुख बातें ------------------------------------ ये खबर भी पढ़ें: बांटने वाले भी तुम और काटने वाले भी...:मल्लिकार्जुन खड़गे ने योगी पर साधा निशाना, बोले- PM मोदी आपके मंगलसूत्र, मवेशियों को चुराने वाले झारखंड चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। NDA और INDIA ब्लॉक के नेताओं में बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान पर पलवार किया है।कांके में रैली के दौरान खड़गे ने कहा कि बांटने वाले भी तुम हो और काटने वाले भी। पढ़ें पूरी खबर... ।
Dainik Bhaskar प्रयागराज में 10 हजार छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्ज:भगदड़ जैसे हालात; दो एग्जाम एक दिन कराने की मांग
प्रयागराज में आयोग कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा। इससे भगदड़ मचने से कई छात्र गिरकर घायल हो गए। हालात बेकाबू हो गए हैं। PCS और RO/ARO के हजारों कैंडिडेट आज प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे हैं। यूपी, MP, बिहार सहित कई राज्यों से करीब 10 हजार कैंडिडेट लोक सेवा आयोग का घेराव करने पहुंचे हैं। आयोग से करीब 500 मीटर पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी थी। इसे तोड़ते हुए कैंडिडेट आगे बढ़े हैं। पुलिस और RAF के जवानों ने कैंडिडेट्स को खदेड़ा तो भगदड़ मच गई। लोक सेवा आयोग के गेट नंबर 3 पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इनकी मांग है कि PCS और RO/ARO परीक्षा एक दिन कराई जाए। नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) की प्रक्रिया निरस्त की जाए। एक तरफ कैंडिडेट ने चेतावनी दी है कि आयोग जब तक एक दिन परीक्षा कराने और नॉर्मलाइजेशन को निरस्त करने का नोटिस जारी नहीं कर देता, तब तक वे धरने पर रहेंगे। दूसरी तरफ, आयोग के सचिव अशोक कुमार ने परीक्षा की तैयारी के लिए सभी जिलाधिकारियों (नोडल अधिकारियों) की 21 नवंबर को बैठक बुला ली है। आयोग 2 दिन में परीक्षा कराए जाने की डेट भी घोषित कर चुका है। छात्रों के प्रदर्शन के पल-पल अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए...
Dainik Bhaskar शाह बोले- पेपर लीक करने वालों को उल्टा लटका देंगे:चंपाई सोरेन ने घुसपैठ रोकने को बोला, हेमंत ने कुर्सी से उतार दिया
झारखंड विधानसभा के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सरायकेला में चुनावी सभा की। उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस के महाराष्ट्र में मुस्लिमों को आरक्षण देने के वादे का जिक्र किया। कहा कि हमारे रहते मुस्लिमों को कभी आरक्षण नहीं मिलेगा। हम आदिवासियों का हक छीनकर मुस्लिमों को नहीं देने देंगे। अमित शाह ने कहा- नोट गिनने वाली मशीनें थक गई, लेकिन पैसा खत्म नहीं हुआ। 350 करोड़ रुपए मोदी सरकार ने झारखंड के लोगों के लिए भेजा था वो हेमंत सरकार खा गई। चंपाई सोरेन ने भ्रष्टाचार रोकने को कहा तो उनको अपमानित करके हटा दिया। अमित शाह ने कहा- इन्होंने 1000 करोड़ का मनरेगा घोटाला किया, सैनिकों की जमीन हड़प ली। हजारों करोड़ों रुपए का शराब घोटाला किया। राहुल गांधी लोगों को करोड़पति बनाने के लिए काम काम करते हैं, मोदी जी लाखों महिलाओं को लखपति बनाने के लिए काम करते हैं। पेपर लीक करने वालों को भाजपा सरकार बनने पर उल्टा लटाकर सीधा कर देंगे। पौने तीन लाख युवाओं को नौकरी देंगे। पारदर्शी तरीके से सबको नौकरी मिलेगी। अमित शाह का भाषण 3 पॉइंट्स में 1. मुस्लिमों को आरक्षण नहीं देने देंगे अमित शाह ने कहा- अभी-अभी कांग्रेस ने महाराष्ट्र में वादा किया है कि हम मुसलमानों को आरक्षण देंगे। अगर वो मुसलमानों को आरक्षण देंगे, तो आदिवासी, दलित व पिछड़ा वर्ग का आरक्षण काट कर देना पड़ेगा। लेकिन आप चिंता मत करो, आदिवासी, दलित व पिछड़ों के आरक्षण को हम हाथ नहीं लगाने देंगे। 2. कानून बनाकर आदिवासियों की जमीन बचाएंगे उन्होंने कहा- आज पूरा झारखंड और विशेषकर आदिवासी क्षेत्र घुसपैठ से परेशान है। हमारे चंपई सोरेन ने जब घुसपैठ का मुद्दा उठाया, तो हेमंत बाबू ने कहा, आप सीएम पद छोड़ दो। आदिवासियों की आबादी कम होती जा रही है, हमारी बच्चियों से शादी रचाकर जमीन हड़पने का कार्यक्रम चल रहा है। मैं आपसे वादा करता हूं, भाजपा की सरकार बना दो, हम घुसपैठ को रोक देंगे। हम कानून लाएंगे कि अगर घुसपैठिए आदिवासी बच्ची से शादी करेंगे, तो भी उनकी जमीन घुसपैठियों के नाम नहीं होगी, साथ ही ली गई जमीन को वापस दिलाएंगे। 3. चंपाई को अपमानित कर निकाला गया चंपई सोरेन जी इतने वर्षों तक वफादारी के साथ गुरु जी के साथ रहे, हेमंत जी के साथ रहे, लेकिन जिस तरीके से अपमानित करके चंपई जी को निकाला गया, वह सिर्फ चंपई
Dainik Bhaskar CM योगी बोले- भाजपा मतलब, विकास, सुरक्षा:बगल में UP है, वहां जो बहन-बेटियों को हाथ लगाता है उसका राम नाम सत्य हो जाता है
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को झारखंड में रैली करते हुए एक बार फिर 'एक रहेंगे, नेक रहेंगे' के नारे को दोहराया। उन्होंने यह बात 5 नवंबर की रैली में भी कही थी। गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा में उन्होंने कहा- एक परिवार दिल्ली बैठता है तो एक परिवार पटना बैठता है। इन्होंने राज्य में लूट मचा रखा है। उन्होंने कहा- हेमंत सरकार ने मुस्लिमों को गुंडागर्दी की छूट दे रखी है। बगल में उत्तर प्रदेश है, जाकर वहां देख लीजिए। अगर कोई बहन-बेटी की इज्जत पर हाथ रखता है तो राम नाम सत्य का हो जाता है। CM योगी ने कहा- जब भी बंटे हैं निर्ममता से कटे हैं। इसलिए सबको एक रहना है। कांग्रेस-झामुमो के झांसे में नहीं आना है। भाजपा आएगी तब ही बेटी सुरक्षित रहेगी। योगी इसके बाद तीन और सभाएं करेंगे। 6 दिनों में यह उनकी दूसरा राज्य दौरा है। CM योगी का भाषण 3 पॉइंटस में 1. ना बेटी सुरक्षित है और ना रोटी पलामू जिले के हुसैनाबाद विधानसभा में CM योगी बोले- जिस तरह से बीते 5 सालों में झारखंड में झामुमो-कांग्रेस ने शासन किया है, उससे तबाह हो गया। अब हाईकोर्ट को पूछना पड़ रहा है कि क्यों जनजाति आबादी घट रही है। यहां ना बेटी सुरक्षित है और ना रोटी बची है। 2. सरकार आई तो हुसैनाबाद का नाम आम नगर होगा उन्होंने कहा- हुसैनाबाद का नाम आम नगर होना चाहिए। हमारी सरकार आई तो हम नाम बदल देंगे। लव-जिहाद के नाम पर जो खेल बांग्लादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या मुसलमान कर रहे हैं। उनके पीछे झामुमो-कांग्रेस और राजद है। हमारी अस्मिता को समाप्त करने के लिए ये लोग पहचान का संकट पैदा कर रहे हैं। जनजातीय बेटियों के साथ जो धोखा हो रहा है उसका जवाब भाजपा है। 3. हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है हरियाणा में भाजपा तीसरी बार सरकार में आई है। भाजपा का मतलब, विकास, सुशासन, सुरक्षा और विरासत का सम्मान। इस बेहतरीन समन्वय के साथ अगर कोई राजनीतिक दल राजनीति कर सकती है तो वो मोदी के नेतृत्व में भाजपा कर सकती है। एक तरफ मोदी जी के नेतृत्व में लोक कल्याणकारी कार्यक्रम चल रहे हैं। दूसरी तरफ हेमंत सरकार अराजकता कर भ्रष्टाचार में डूबी है। नौजवान पलायन के लिए मजबूर है, किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। हवा में उड़ जाएगाः लालू यादव राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर कहा कि ये हवा में उड़ जाएगा। ये ल
Dainik Bhaskar केरल के राज्यपाल बोले-'बंटोगे तो कटोगे' में कुछ गलत नहीं:आरिफ मोहम्मद ने कहा-जब आस्था समान है तो हम सबको एक होना चाहिए
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटोगे तो कटोगे' बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, 'एकता का भाव सभी में होना ही चाहिए। इसमें कोई खास बात नहीं हैं। यह गलत भी नहीं है।' मदरसा दारुल उलूम देवबंद द्वारा मुसलमानों के लिए अंगदान को अवैध बताने वाले फतवे से जुड़े सवाल पर आरिफ मोहम्मद ने कहा, 'मुझे न इन पर विश्वास है, न ही कुछ कहना है।' अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे से जुड़े विवाद पर उन्होंने कहा, 'राज्यपाल होने के नाते अदालतों के फैसले पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करता।' राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने यह बात रविवार को भोपाल में कही। वे यहां दत्तोपंत ठेंगड़ी स्मृति राष्ट्रीय व्याख्यान माला में बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए थे। कार्यक्रम में नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार भी मौजूद रहे। खान ने कहा- भारतीय मनीषियों ने एकता के सूत्र दिए केरल के राज्यपाल ने भारत की विविधता में सांस्कृतिक एकात्मता विषय पर बोलते हुए कहा, 'भारतीय मनीषियों ने हजारों साल पहले ही विविधता में एकता के सूत्र दिए थे। गौतम बुद्ध ने अंतिम उपदेश में अप्प दीपो भव की बात बताई थी। जो दरअसल अथर्ववेद की ऋचा का सूत्र है। इसे ही हम अद्वैतवाद या एकात्मता कह सकते हैं। आदि शंकराचार्य से लेकर स्वामी विवेकानंद ने जो दर्शन दिए, उसकी झलक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के भाषणों में दिखती है और उसी को दत्तोपंत ठेंगड़ी ने विस्तार दिया। लेकिन किसी ने नहीं कहा कि ये सिद्धांत हमारे दिमाग की उपज हैं। उन्होंने कहा कि ये नैसर्गिक है, प्राकृतिक है, दैविक है। हमने केवल ढूंढा है।' आरिफ मोहम्मद ने कहा-हमारे यहां आस्था की अभिव्यक्ति में विविधता है। जब आस्था समान है तो हम सबको एक होना चाहिए। सरकारों को रेगुलेटर नहीं, सपोर्टर बनना होगा नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष और अर्थशास्त्री डॉ. राजीव कुमार बोले, 'यदि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र या आत्मनिर्भर बनाना है तो सरकारों को रेगुलेटर (नियंत्रक) के बजाए सपोर्टर (मददगार) की भूमिका में आना होगा। निजी निवेशक देश को आगे बढ़ाएं, साथ ही कमजोर तबकों को मजबूत करना होगा। जीडीपी और पर केपिटा इनकम के पैरामीटर के बजाए तरक्की का सही पैमाना समाज के अंतिम छोर पर मौजूद नीचे के 10 फीसदी लोगों की तरक्की और उनकी इनकम ग्रोथ को बनाना होगा।' पूंजीवाद ल
Dainik Bhaskar जज को बदमाशों ने घेरा, पीछा किया, असलहे दिखाए:अलीगढ़ में चौकी पर रुक कर जान बचाई; सुंदर भाटी को सुनाई थी उम्रकैद की सजा
कुख्यात सुंदर भाटी को उम्रकैद की सजा सुनाने वाले जज को अलीगढ़ में हाईवे पर बदमाशों ने घेर लिया। असलहों से लैस बोलेरो सवार 5 बदमाशों ने जज की कार रोकने की कोशिश की। फर्रुखाबाद में विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) अनिल कुमार का बदमाशों ने काफी दूर तक पीछा किया। जज ने बचकर निकलने की कोशिश की तो बदमाशों ने कई बार असलहा दिखाकर उन्हें धमकी दी। इसी बीच जज ने अलीगढ़ की सोफा पुलिस चौकी पर रुक कर खुद को बचाया। पुलिस चौकी देखकर बदमाश वहां से भाग गए। घटना 29 अक्टूबर की शाम 8 बजे के आसपास की है। जज ने इस मामले में चौकी इंचार्ज सोफा और SSP के PRO को सूचना दी। फोन पर खैर थाना प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया को भी सूचना दी। इसके बाद 8 नवंबर को 5 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ खैर थाने में मामला दर्ज करवाया। हालांकि मामला जज से जुड़ा था, इसके चलते पुलिस ने खुलासा नहीं किया। सुंदर भाटी हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद 23 अक्टूबर को सोनभद्र जेल से रिहा हुआ। इसके 6 दिन बाद 29 अक्टूबर को न्यायाधीश का पीछा किए जाने की घटना हुई है। पहले जानिए पूरा मामला FIR के मुताबिक, जज ने घटना की साजिश में सुंदर भाटी गैंग के शामिल होने का अंदेशा जताया है। वारदात 29 अक्टूबर की शाम 8 बजे के आसपास की है। जज अनिल कुमार घटना वाले दिन फर्रुखाबाद से नोएडा स्थित अपने घर जा रहे थे। वह खैर को पार कर यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाने के लिए जट्टारी की ओर जा रहे थे, इसी बीच सफेद रंग की बोलेरो UP 81-7882 सवार बदमाशों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। जज को रोकने के लिए असलहे ताने बदमाशों ने अपनी गाड़ी सड़क पर खड़ी कर दी। जज किसी तरह से बचकर निकल गए। इसके बाद कई बार उनकी कार को रोकने की कोशिश की गई। FIR के मुताबिक, कार सवार बदमाश गाली-गलौज कर रहे थे। कार को रोकने के लिए असलहे तान रहे थे। सोफा पुलिस चौकी तक बदमाशों ने पीछा किया। उन्होंने अपनी गाड़ी सोफा पुलिस चौकी के सामने रोकी तो पीछा कर रहे बदमाश भाग गए। जज ने इस मामले में चौकी इंचार्ज सोफा और SSP के PRO को सूचना दी। फोन पर खैर थाना प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया को भी सूचना दी। SSP बोले- बोलेरो का नंबर अधूरा था इस मामले में SSP संजीव सुमन ने कहा- जज ने घटना वाली रात में भी सूचना दी थी। उस वक्त सिर्फ अंदेशा जताया था कि कुछ लोगों ने गाड़ी रोकने की कोशिश की है। उस समय तहरीर नहीं दी थी। अब उन्होंने तह
Dainik Bhaskar पप्पू यादव बोले- मोदी की मेरे आगे औकात नहीं:PM के PA को कोरोना में मैंने दवा दी, बांट चुका हूं 9 हजार बीघा जमीन
झारखंड के चक्रधरपुर में रविवार को पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा- हमारे पास केंद्र सरकार से ज्यादा पैसा है। 9 हजार बीघा जमीन हमने गरीबों में बांट दिया है। इतना जमीन मोदी के 'बाबू' को नहीं था। पप्पू यादव ने दावा किया कि कोरोना के समय जब प्रधानमंत्री के पीए को दवा नहीं मिल रही थी तो मैंने दवा पहुंचाई थी। मेरे सामने मोदी की क्या औकात है? यादव ने इससे पहले 6 नवंबर को जमशेदपुर में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर उल्फा को पैसा पहुंचाने का आरोप लगाया था। दरअसल, पूर्णिया सांसद इन दिनों झारखंड में INDIA ब्लॉक के प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभा कर रहे हैं। देश के हर गरीब को पैसा दिया पप्पू यादव ने लोगों के बीच कहा- मैं पूरे देश का इलाज अकेले कराता हूं। औकात है मोदी की इलाज कराने की? पूरे कोरोना में हर गरीब के घर-घर अकेले पैसा पहुंचाया। पप्पू यादव को औकात थी तो पूरे देश के जितने गरीब थे, उनको दो-दो हजार रुपए मैंने दिया। किसी और की औकात है ये सब करने की? पूरे कोरोना में मैंने 7 करोड़ रुपए की रेमडेसिविर लाकर लोगों के बीच बांटा था। सहारा का पैसा जब तक अमित शाह से लड़कर नहीं दिला देता तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा। -पप्पू यादव, पूर्णिया सांसद हिमंता पर बिहारियों को प्रताड़ित करने का लगाया था आरोप इससे पहले पप्पू यादव ने हिमंता पर कांग्रेस नेता मानवेंद्र शर्मा की हत्या में शामिल होने और इनके घर से हथियार बरामद होने का आरोप लगाया है। साथ ही बिहारियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि यदि हम मुख्यमंत्री रहते तो इन्हें बॉर्डर पर ही गिरफ्तार करवा लेते। उन्होंने हिमंता बिस्वा सरमा की पत्नी की कंपनी पर 2020 में पीपीई किट आर्डर में कथित अनियमितता का आरोप का जिक्र करते हुए कहा कि परिवारवाद का विरोध करने वाले की हकीकत क्या है, यह सब लोग जानने लगे हैं। उन्होंने कहा कि शारदा स्कैम में सरमा का नाम आया था और उसके बाद सीबीआई की छापेमारी भी हुई थी और 2014 में 4 घंटे तक उनसे पूछताछ भी हुई थी। ---------------------------------------------------------------------------------------------------ये भी पढ़ें पप्पू यादव बोले- लॉरेंस को जिसे मारना है, मारे:फिर चाहे सलमान हो या कोई और; कई परिस्थितियां देखीं, हिफाजत की
Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:महाराष्ट्र में मुक़ाबला जरांगे और लाडकी बहिन के बीच
महाराष्ट्र जितना बड़ा है, उसके चुनाव उतने ही पेचीदा। बाक़ी देश अक्सर मुंबई को ही महाराष्ट्र समझता है जबकि इस नगरी पर तो वर्षों से गुजरातियों का क़ब्ज़ा है। महाराष्ट्र के नेताओं में भी यही भ्रम वर्षों से है। वे भी मुंबई को ही सबकुछ समझते रहे हैं। जबकि इस राज्य के प्राण तो छह टुकड़ों में बंटे हुए हैं जो मुंबई में बैठकर दिखते ही नहीं। यही वजह है कि मुंबई छोड़ बाकी महाराष्ट्र में विकास के नाम पर केवल पड़त भूमि, सूखे खेत और उखड़ी हुई सड़कें ही नज़र आती हैं। कहते हैं साठ साल से यहाँ की राजनीति का सिरमौर कहलाता पवार परिवार बारामती की तरह पूरे महाराष्ट्र को चमकाता तो इस प्रदेश की सूरत कुछ और ही होती! खैर, चुनावी नज़र से महाराष्ट्र को समझें तो इसे पूरे छह टुकड़ों में समझना होगा। पहला हिस्सा है विदर्भ। कुल 288 सीटों वाले महाराष्ट्र के इस क्षेत्र में 62 विधानसभा सीटें हैं। ये नागपुर से अकोला तक 11 ज़िलों में फैला हुआ है और इसका आधा हिस्सा जो मप्र से लगा हुआ है, हिंदी भाषी कहलाता है। यही वजह है कि यहाँ भाजपा और कांग्रेस का ज़ोर है। दूसरा हिस्सा है 46 सीटों वाला मराठवाडा। ओरंगाबाद सेलातूर तक आठ ज़िलों में फैले इस क्षेत्र में कांग्रेस छोड़ बाकी सभी पार्टियों का प्रभाव है। यह मराठा बाहुल्य है। तीसरा हिस्सा है पश्चिम महाराष्ट्र। सोलापुर सेकोलापुर तक पाँच ज़िलों में फैला यह क्षेत्र मराठा डॉमिनेंस है और यहाँ 70 सीटें हैं। यही वजह है कि सांगली, सतारा और पुणे वाले इस क्षेत्र में एनसीपी का प्रभाव ज़्यादा है। एनडीए या महायुती वाले शिंदे साहब भी बीच में कहीं आ जाते हैं। चौथा हिस्सा है उत्तर महाराष्ट्र। नंदूरबार से अहमदनगर तक पाँच ज़िलों में फैला यह क्षेत्र ज्यादातर ओबीसी और आदिवासी इलाक़ा है। इसकी 35 सीटों पर भाजपा का प्रभाव कहा जा सकता है। पाँचवाँ हिस्सा है - मुंबई। यहाँ 36 सीटें हैं और इन पर दोनों शिवसेना का प्रभाव ज़्यादा है। तीसरे नंबर पर भाजपा और उसके बाद कांग्रेस का नंबर आता है। एनसीपी का यहाँ कोई नाम लेता नहीं है। छठा और आख़िरी हिस्सा है- कोंकण। थाणे से सिंधुदुर्ग तक फैला यह समुद्री किनारा खुद में कोई 39 सीटों को समेटे हुए है। सिंधुदुर्ग दरअसल, तल कोंकण कहा जाता है। तल मतलब नीचे, बहुत नीचे। वैसे ही जैसे राजस्थान में जैसलमेर, बाड़मेर के लोगों को कहा जाता है- ऊंडा पाणी रा मिनख, वैसे
Dainik Bhaskar 4 धाम में बारिश-लैंडस्लाइड से 10 लाख श्रद्धालु कम पहुंचे:केदारनाथ सड़क भी 1 महीने बंद रही, अब तक 46 लाख लोगों ने दर्शन किए
सर्दियों के लिए उत्तराखंड के चारधामों में कपाट बंद होने लगे हैं। केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा पूरी हो चुकी है। 17 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही यात्रा का समय पूरा हो जाएगा। अब तक 46.74 लाख यात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं। चारधाम के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या में इस साल 10 लाख से ज्यादा की गिरावट देखी गई। इसकी वजह बारिश के कारण लैंडस्लाइड जैसी आपदाओं के दिन बढ़ना है। इस बार चारधाम यात्रा मार्ग पर बारिश 20 दिन ज्यादा रही। इस कारण सामान्य से 12% अधिक बारिश दर्ज की गई। सामान्य तौर पर 1121 एमएम बारिश दर्ज होती है पर इस बार 1230 एमएम बारिश हुई। 2023 में यात्रियों की संख्या 56 लाख से अधिक थी। ये यात्रा के इतिहास में सबसे अधिकयात्रियों की संख्या होने का रिकॉर्ड है। केदारनाथ की सड़क एक महीना बंद रही मई से लेकर जुलाई मध्य तक करीब 31 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके थे। इसके बाद मॉनसून की जोरदार बारिश के कारण प्राकृतिक आपदाओं का कहर टूट पड़ा। 31 जुलाई की रात केदारनाथ पैदलमार्ग में बादल फटने के बाद सोन प्रयागके पास करीब 150 मीटर हाईवे बंद हो गया। हाइवे दोबारा तैयार होने में एक महीने से अधिक समय लगा। 16 लाख श्रद्धालु केदारनाथ,12 लाख बद्रीनाथ पहुंचे चार धामों में सबसे अधिक श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच रहे हैं। इस साल 16.52 लाख श्रद्धालुओं ने केदारनाथ के दर्शन किए। वहीं,12.98 लाख बद्रीनाथ, 8.15 लाख गंगोत्री और 7.14 लाख श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किए। 1.83 लाख श्रद्धालु श्री हेमकुंटसाहिब भी दर्शन को पहुंचे। आदि कैलाश की यात्रा भी बंद, 40 हजार श्रद्धालु पहुंचे पिथौरागढ़ जिले में स्थित आदिकैलाश के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए बंद हो गए हैं। इस साल आदिकैलाश में करीब 40 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। जो यहां पहुंचने वाले यात्रियों की आज तक की सबसे बड़ी संख्या है। आदिकैलाश तक सड़क बनने से यहां पहुंचना काफी आसान हो गया। पहली बार श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रही, केदारनाथ में रोज 15 हजार ही दर्शन कर पाए चार धाम की विशेषता और रूट मैप 1. यमुनोत्री उत्तराखंड के गढ़वाल का सबसे पश्चिमी मंदिर यमुनोत्री है। यमुनोत्री यमुना नदी का उद्गम स्थल है। यह देवी यमुना मंदिर और जानकी चट्टी के पवित्र ताप
Dainik Bhaskar यूपी में अफसरों का 10% फिक्स कमीशन:बीवी-बेटे के अकाउंट में मंगवाई रिश्वत, LIC की किश्तें भरवाई; बाबू की कमीशन डायरी से जानिए काला सच
यूपी में जिला मुख्यालय से लेकर लखनऊ तक के अफसर 10% रिश्वत से मैनेज होते हैं। रिश्वत की यह रकम बीवी और बेटों के अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कराते हैं। एलआईसी की किश्त और किराया भी जमा कराते हैं। जो अफसर चालाक हैं, वो कैश में रिश्वत लेते हैं या किसी के मार्फत। इस काले सच का खुलासा दैनिक भास्कर के इंवेस्टिगेशन में हुआ। सरकारी विभाग में रिश्वत और कमीशन के खेल को उजागर करने के लिए हमारी टीम ने प्रयागराज मंडी परिषद के बाबू की डायरी हासिल की। कुछ दिन पहले इन्हें सस्पेंड भी किया गया। बाबू ने इस डायरी की बाकायदा नोटरी कराई है। इस डायरी में 15 करोड़ रुपए का कमीशन बांटने का लेखा-जोखा है। बाबू और अफसरों के बीच बैंक ट्रांजैक्शन, रुपए मांगने के वाॅट्सऐप चैट भी हासिल किए। हिडन कैमरे पर कमीशन लेने वालों से बात की, जिन्होंने कमीशन के पूरे खेल को कबूला। पढ़िए, बाबू, इंजीनियर और अफसरों के कमीशन पर इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट… हमारी इन्वेस्टिगेशन मंडी परिषद प्रयागराज के ऑफिस से शुरू हुई। हमें यहां के सस्पेंड बाबू मंजीत सिंह की तलाश थी, जिसके पास कमीशन की डायरी थी। दो दिन की कोशिश के बाद मंजीत सिंह तक पहुंच पाए। मंजीत से मुलाकात होटल के एक कमरे में हुई। हमने मंजीत को भरोसे में लेकर सवाल किया कि कमीशन के खेल में कौन-कौन शामिल था? उसने बताया कि सब शामिल थे। जब गबन पकड़ा गया तो मैंने तो कुछ रुपए विभाग में जमा भी कर दिए। लेकिन बाकियों ने नहीं जमा किए। उल्टा हमारे खिलाफ FIR करवा दी। वह बताते हैं- निर्माण खंड प्रयागराज में जो काम ठेकेदार करता था। उससे भुगतान के समय 10% कमीशन लिया जाता था। फिर वही कमीशन अधिकारियों में सबके पर्सेंटेज के हिसाब से बंटता था। अधिकारियों को जितना पैसा दिया है, वही डायरी में मेंटेन है। इसी 10% में लखनऊ तक रुपया जाता है। इस डायरी में प्रयागराज निर्माण खंड में तैनात रहे अधिकारी और लखनऊ में तैनात डायरेक्टर, चीफ इंजीनियर, वित्त नियंत्रक मुख्य लेखाधिकारी आदि को दिया जाने वाला हिस्सा शामिल है। अब सिस्टम में कमीशन के खेल के सबूत देखिए… 10% में नीचे से लेकर ऊपर तक बंटता है मंजीत की डायरी में ललित कुमार वर्मा के नाम पर 23 लाख 39 हजार 500 रुपए दर्ज हैं। हमें विभाग से ही इनका नंबर मिला। जब फोन पर बातचीत की तो उन्होंने हमें प्रयागराज के झूंसी में यादव चौराहे पर बुलाया। वहां ललित वर्मा ने
Dainik Bhaskar दिल्ली का 'कचरे से बिजली' प्रोजेक्ट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक:धुआं और कैमिकल से 10 लाख लोगों का दम घुट रहा; अस्थमा-कैंसर के पेशेंट बढ़े
दिल्ली में कचरे के पहाड़ों से निपटने के लिए शुरू हुई ‘ग्रीन’ क्रांति योजना राजधानी के 10 लाख लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बनती जा रही है। बता दें कि सरकार ने बढ़ते कचरे के पहाड़ों को खत्म करने के लिए आधुनिक योजना लाई थी। इसके तहत कचरे को जलाकर बिजली उत्पादन का प्लान था। तिमारपुर-ओखला वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट को इस समस्या के समाधान के रूप में प्रस्तुत किया गया। लेकिन यह योजना कई घातक परिणाम लेकर आई है। इस प्लांट से निकलने वाली राख और धुएं में आर्सेनिक, लेड, कैडमियम और अन्य खतरनाक कैमिकल निकल रहे हैं। जो लोगों के लिए घातक साबित हो रहे हैं। प्लांट के पास बसे लोग हर दिन जहरीले कणों की चपेट में आ रहे हैं। आसपास की बस्तियों में लोग सांस की तकलीफ, अस्थमा, कैंसर और त्वचा संबंधी बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। कचरे की राख के ढेर पर बना दिए पार्क: इससे बच्चों में सांस संबंधी बीमारी हो रही दिल्ली में प्लांट से निकले कचरे की राख को खुले में बस्तियों के पास फेंका जा रहा है। इन राख के ढेरों पर बच्चों के खेलने के लिए पार्क बना दिए गए हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि खुले में राख फेंके जाने से बच्चों में सांस संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं। राख में पाई जाने वाली धातुएं बच्चों के विकास पर नकारात्मक असर डाल रही हैं। दिल्ली का प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अन्य संस्थाएं इस प्लांट पर कड़ी नजर रखने में विफल साबित हुई हैं। प्लांट से निकलता जहरीला धुआं: कैंसर, अस्थमा और त्वचा का खतरा बढ़ रहा तिमारपुर-ओखला वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट के आसपास रहने वालों में अस्थमा, कैंसर और त्वचा रोग के मामलों में खतरनाक बढ़त हुई है। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, हर आयु के लोग बीमारियों की चपेट में हैं। डॉ. शैलेंद्र भदौरिया, जो इस प्लांट के पास ही रहते हैं, बताते हैं कि उनके परिवार के कई सदस्य अब गंभीर अस्थमा के शिकार हो गए हैं। सरकारी रिपोर्ट्स भी यह मानती हैं कि प्लांट द्वारा छोड़े गए रसायन स्वास्थ्य के लिए घातक हैं। दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ा, AQI 300 पार -------------------------------------------------------- पूर्व CJI बोले- वायु प्रदूषण के चलते मॉर्निंग वॉक बंद की, कहा- खराब हवा से सांस संबंधी बीमारियां होती हैं देश के 50वें CJI रहे डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा- दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते मॉर्निंग वॉक पर जाना बंद क