Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar शाह बोले- उद्धव ठाकरे राम मंदिर के विरोधियों के साथ:वे राहुल से सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द बुलवाकर बताएं; MVA की योजनाएं तुष्टिकरण वालीं

गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र के मुंबई, जलगांव और बुलढाणा में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी महाराष्ट्र में तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि MVA की सारी योजनाएं महाराष्ट्र की विचारधारा का अपमान करने वाली हैं। इन योजनाओं से पता चलता है कि MVA किसी भी तरह सत्ता पाना चाहती है, फिर चाहे उसे राज्य की संस्कृति से छल करना पड़े। शाह ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्धव उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने राम मंदिर का विरोध किया था, जो सावरकर के विरोधी हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या उद्धव ठाकरे राहुल गांधी और कांग्रेस के नेताओं से वीर सावरकर और बाला साहेब ठाकरे जी के लिए दो अच्छी बातें बुलवा सकते हैं? वे नहीं बोलेंगे। यह अघाड़ी गठबंधन आंतरिक विरोधाभासों से घिरा हुआ है। 8 मुद्दों पर अमित शाह का बयान 1. मुख्यमंत्री चेहरा: शाह ने कहा, "भाजपा, NCP अजित पवार और एकनाथ शिंदे की शिवसेना गठबंधन ने अपना-अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। अभी हमारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं। चुनाव के बाद गठबंधन के तीनों सहयोगी मुख्यमंत्री पर फैसला लेंगे।" 2. महाराष्ट्र पुनरोत्थान: अमित शाह ने कहा, "महाराष्ट्र कई युगों से हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व कर रहा है। भक्ति आंदोलन की शुरुआत भी महाराष्ट्र से हुई। गुलामी से मुक्ति का आंदोलन भी शिवाजी ने यहीं से किया। समाजिक क्रांति की शुरुआत यहीं से हुई। हमारे संकल्प पत्र में महाराष्ट्र की जनता का प्रतिबिम्ब है। किसानों का सम्मान, गरीबों का कल्याण, महिलाओं का स्वाभिमान बढ़ाने, विरासत का पुनरोत्थान करने का संकल्प आज महायुति ने लिया है।" 3. कश्मीर चुनाव: शाह ने कहा- आज अंबेडकर जी की भूमि पर मैं खड़ा हूं। आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर की धरती पर भारत के संविधान के तहत मुख्यमंत्री ने शपथ ली है। 370 हटने के बाद यह चुनाव हुआ। देश को इस पर नाज है। 4. राहुल गांधी और सावरकर: गृह मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता से कहता हूं कि आप लगातार तीसरी बार महायुति की सरकार को अपना जनादेश दीजिए। क्या कांग्रेस का कोई नेता वीर सावरकर का नाम ले ले। क्या कोई नेता बाला साहेब ठाकरे की तारीफ कर सकता है? राहुल गांधी वीर सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द बोलकर दिखा दें। 5. कांग्रेस के वादे: शाह बोले, "मैं कहता हूं कि कांग्रे

Dainik Bhaskar दिल्ली में कनाडाई दूतावास के बाहर प्रदर्शन:बैरिकेडिंग तोड़ीं, हिंदू–सिख ग्लोबल फोरम ने ब्रैम्पटन में मंदिर पर हुए हमले का विरोध किया

कनाडा के ब्रैम्पटन में 4 नवंबर को हिंदू मंदिर पर हमला हुआ था। इस घटना के विरोध में रविवार (10 नवंबर) को दिल्ली में कनाडाई दूतावास की ओर हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल हुईं। इनमें कई वृद्ध भी थीं। सैकड़ों की संख्या में हिंदू संगठनों और फोरम के कार्यकर्ताओं ने मंदिर पर हुए हमले का विरोध किया। प्रदर्शनकारी 'हिंदू और सिख एकजुट हैं' और 'भारतीय कनाडा में मंदिरों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे' लिखी तख्तियां लेकर पहुंचे थे। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दूतावास के बाहर बैरिकेडिंग की और कई सारे पुलिस के जवानों को तैनात किया। पुलिस ने दूतावास से पहले तीन मूर्ति मार्ग पर भी बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोका। लेकिन लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया। वहीं, हिंदू मंदिर पर हुए हमले मामले में कनाडाई पुलिस ने चार लोगों पकड़ा। इसमें सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के टॉप कार्यकर्ता इंद्रजीत गोसल को भी पकड़ा था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संगठन पर भारत में प्रतिबंध है। विरोध प्रदर्शन की 4 तस्वीरें... पीएम मोदी ने हमले का विरोध किया था दरअसल, 4 नवंबर को कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में भारतीय दूतावास ने हिंदू सभा मंदिर के बाहर कॉन्सुलर कैंप लगाया था। यह कैंप भारतीय नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए लगा था। इसमें जीवन प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे थे। इसी दौरान 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के 40 साल पूरे होने को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे खालिस्तानी वहां पहुंचे और उन्होंने लोगों पर हमला किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि हमें कनाडा सरकार से कार्रवाई की उम्मीद है। ऐसी घटनाएं हमें कमजोर नहीं कर सकती। पीएम मोदी ने लिखा था कि मैं कनाडा में हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे डिप्लोमेट्स को डराने के कायरतापूर्ण प्रयास भी उतने ही निंदनीय हैं। ऐसे हिंसक कृत्य भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर सकते। हमें उम्मीद है कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून के शासन को बनाए रखेगी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी निंदा की थी। जिसमें उन्होंने ब्रैम्पटन में हिंदू सभा

Dainik Bhaskar बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाला शिवकुमार बहराइच से अरेस्ट:पुलिस को बताया- लॉरेंस के भाई अनमोल ने 10 लाख में दी थी सुपारी

मुंबई के बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में यूपी STF और मुंबई क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर शिव कुमार उर्फ शिवा को नेपाल बॉर्डर से 19 किमी पहले नानपारा में पकड़ा है। उसके चार मददगार भी दबोचे गए। शिव कुमार नेपाल भागने की फिराक में था। गिरफ्तार आरोपियों में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव, और अखिलेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं। सभी बहराइच में गंडारा गांव के रहने हैं। ये शिव कुमार को शरण देने और नेपाल भागने में मदद कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, शिवा मुंबई में 12 अक्टूबर को हुए बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल था। हत्या के बाद से वह फरार था, जबकि उसके दो साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे। शिव कुमार ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह लॉरेंस गैंग के लिए स्क्रैप डीलर शुभम लोनकर के जरिए काम करता था। हत्या के लिए उसे 10 लाख रुपए देने का वादा किया गया था। हत्या के बाद शिव कुमार मुंबई से फरार होकर झांसी, लखनऊ होते हुए बहराइच पहुंचा और नेपाल भागने की प्लानिंग बना रहा था। लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्ननोई ने कहा था- हत्या के बदले 10 लाख मिलेंगे शिव कुमार ने पूछताछ में बताया, 'मैं और धर्मराज कश्यप एक ही गांव के रहने वाले हैं। पूना में स्क्रैप का काम करता था। मेरी और शुभम लोनकर की दुकान अगल-बगल थी। शुभम लोनकर लॉरेंस विश्नोई के लिए काम करता है। उसने मेरी बात स्नैप चैट के जरिए लॉरेंस के भाई अनमोल विश्नोई से कई बार कराई है। अनमोल ने बाबा सि‌द्दीकी की हत्या के बदले मुझसे कहा था कि 10 लाख रुपए मिलेंगे। हर महीने भी कुछ न कुछ मिलता ही रहेगा।' 'हत्या के लिए असलहा, कारतूस, सिम व मोबाइल फोन शुभम लोनकर व मोहम्मद यासीन अख्तर ने दिया था। हत्या के बाद आपस में बात करने के लिए तीनों शूटरों को नए सिम व मोबाइल फोन दिए गए थे। पिछले कई दिनों से हम लोग मुंबई में बाबा सिद्‌दीकी की रेकी कर रहे थे। 12 अक्टूबर की रात सही मौका मिलने पर हम लोगों ने बाबा सिद्‌दीकी की हत्या कर दी। उस दिन त्योहार होने के कारण पुलिस और भीड़-भाड़ भी थी। जिसके कारण दो लोग मौके पर पकड़ लिए गए थे और मैं फरार हो गया।' 'मैंने फोन रास्ते में फेंक दिया था और मुंबई से पूना चला गया। पूना से झांसी और लखनऊ के रास्ते बहराइच पहुंचा। बीच-बीच में मैं अपने साथियों व हैंडलर्स से किसी का भी फोन मांग कर बात करता रहा। अ

Dainik Bhaskar CRPF जवान ने फिरौती के लिए बच्चे की हत्या की:शेयर मार्केट में घाटे से कर्ज में डूब गया था, गुजरात के अंकलेश्वर की घटना

गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर शहर में अपने पड़ोस से आठ वर्षीय एक बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या करने के आरोप में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कांस्टेबल ने अपने पड़ोसी के 8 वर्षीय बेटे का किडनैप कर उसके पिता से 5 लाख की फिरौती मांगी और फिर लड़के की हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि शैलेंद्र राजपूत मध्य प्रदेश के ग्वालियर तैनात था। उसे शेयर बाजार की लत लग गई थी। उसे घाटा होता गया और वह कर्ज लेकर शेयर मार्केट में रुपये लगाता रहा। कर्जदारों ने उसके ऊपर रकम देने का दबाव बनाया तो वह परेशान हो गया। आखिरकार उसके कर्ज चुकाने के लिए बच्चे का अपहरण कर फिरौती का प्लान बनाया। घर खेलने आता था पड़ोसी का बेटा बीते गुरुवार की दोपहर अंकलेश्वर के दधाल गांव की सोसायटी के लोग छठ पूजा कर रहे थे और पड़ोस में रहने वाला शुभ साइकिल चला रहा था। इसी दौरान शैलेंद्र ने उसका अपहरण कर लिया और अपने घर ले जाकर उसके मुंह पर सेलो टेप लगाकर उसे एक लोहे के बक्से में बंद कर दिया। इसी के चलते दम घुटने से शुभ की मौत हो गई। चोरी के मोबाइल से फोन किया इसके बाद आरोपी ने चोरी के मोबाइल फोन से बच्चे के पिता को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर कहा कि आपका बेटा हमारे पास है। अगर पुलिस में रिपोर्ट करोगो तो तुम्हारा बेटा जिंदा नहीं मिलेगा, उसके टुकड़े-टुकड़े कर देंगे और बेटे को छोड़ने के बदले 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। बक्से से मिला बच्चे का शव घटना के बाद पुलिस को नंबर को ट्रेस किया तो लोकेशन के आधार पर चौंकाने वाली जानकारी मिली कि उस नंबर का इस्तेमाल पड़ोस में रहने वाला शैलेंद्र राजपूत ही कर रहा था। पुलिस ने तुरंत उसके घर की जांच की तो शुभ का शव लोहे के बक्से से मिला। बच्चे के हाथ-पैर बंधे हुए थे और चेहरे पर टेप लगा हुआ था। 8 साल के मासूम बेटे का शव देखकर परिवार बदहवास हो गया। एक दिन की देरी होती तो लाश को ठिकाने लगा देता आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि यह जानते हुए भी कि शुभ मर चुका है, उसने उसके पिता को फिरौती के लिए मैसेज किए। साथ ही राजपूत ने शव को अपने घर के पीछे एक खेत में फेंकने या छत पर छोड़ने की योजना बना ली थी। आरोपी रात होने का इंतजार कर रहा था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस उस तक पहुंच गई।

Dainik Bhaskar कल शपथ लेंगे नए CJI संजीव खन्ना:आर्टिकल-370, EVM पर फैसले दिए; चाचा को इंदिरा ने दरकिनार किया था

CJI डीवाई चंद्रचूड़ के रिटायरमेंट के बाद जस्टिस संजीव खन्ना भारत के 51 वें चीफ जस्टिस बनेंगे। CJI चंद्रचूड़ के रिटायरमेंट के बाद कल 11 नवंबर को जस्टिस खन्ना CJI के पद की शपथ लेंगे। जस्टिस हंसराज को इंदिरा ने दरकिनार किया, संजीव को विरासत में मिली वकालत संजीव खन्ना की विरासत वकालत की रही है। उनके पिता देवराज खन्ना हाईकोर्ट के जज रहे हैं। वहीं चाचा हंसराज खन्ना सुप्रीम कोर्ट के मशहूर जज थे। उन्होंने इंदिरा सरकार के इमरजेंसी लगाने के निर्णय और राजनीतिक विरोधियों को बिना सुनवाई जेल में डालने का विरोध किया था। 1977 में वरिष्ठता के आधार पर उनका चीफ जस्टिस बनना तय माना जा रहा था, लेकिन जस्टिस एमएच बेग को CJI बनाया गया। इसके विरोध में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस्तीफा दे दिया। इंदिरा की सरकार गिरने के बाद वह चौधरी चरण सिंह की सरकार में 3 दिन के लिए कानून मंत्री भी बने थे। संजीव खन्ना अपने चाचा से प्रभावित थे, इसलिए उन्होंने 1983 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस लॉ सेंटर से एलएलबी की। शुरुआती दौर में जस्टिस खन्ना ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट से वकालत शुरू की। उसके बाद दिल्ली सरकार के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और दीवानी मामलों के लिए स्टैंडिंग काउंसेल रहे। स्टैंडिंग काउंसेल का आम भाषा में अर्थ सरकारी वकील होता है। साल 2005 में जस्टिस खन्ना दिल्ली हाईकोर्ट के जज बने। 13 साल तक दिल्ली हाई कोर्ट के जज रहने के बाद 2019 में जस्टिस खन्ना का प्रमोशन सुप्रीम कोर्ट के जज के बतौर हो गया। संजीव खन्ना का हाईकोर्ट जज से प्रमोट होकर सुप्रीम कोर्ट का जज बनना भी विवादों में रहा था। 2019 में जब CJI रंजन गोगोई ने उनके नाम की सिफारिश की, तब जजों की सीनियोरिटी रैंकिंग में खन्ना 33वें स्थान पर थे। गोगोई ने उन्हें सुप्रीम कोर्ट के लिए ज्यादा काबिल बताते हुए प्रमोट किया। उनकी इस नियुक्ति के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस कैलाश गंभीर ने तब के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी भी लिखी।कैलाश ने लिखा था- 32 जजों की अनदेखी करना ऐतिहासिक भूल होगी। इस विरोध के बावजूद राष्ट्रपति कोविंद ने जस्टिस खन्ना को सुप्रीम कोर्ट जस्टिस के बतौर अपॉइंट किया, 18 जनवरी 2019 को संजीव ने पद ग्रहण कर लिया। जस्टिस खन्ना ने सेम सेक्स मैरिज केस से जुड़ी याचिका की सुनवाई से खुद को दूर रखा था। उन्होंने इसके पीछे व्यक्तिगत कारण

Dainik Bhaskar जयपुर में 'बटेंगे तो कटेंगे' का पोस्टर लगाने पर धमकी:व्यापारी के पास विदेशी नंबर से 48 फोन आए, बोले- 10 दिन में गोली मार देंगे

जयपुर में 'बटेंगे तो कटेंगे' का पोस्टर लगाने वाले व्यापारियों के पास धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। विदेशी नंबर से आने वाले कॉल में कहा गया है कि 10 दिन में गोली मार देंगे। 8 नवंबर को 4 घंटे में एक व्यापारी के पास 48 कॉल आए हैं। शहर के बजाज नगर थाने में इस तरह से धमकी देने की पहली रिपोर्ट 2 नवंबर को दर्ज हुई थी। 9 नवंबर को दूसरी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। दोनों व्यापारियों को अनजान नंबरों से आने वाले वॉट्सऐप कॉल को अटेंड नहीं करने को कहा है। बरकत नगर के व्यापारी रजत परनामी ने बताया- 8 नवंबर की शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक उनके नम्बर पर 48 वॉट्सऐप कॉल आए। इसमें से किसी कॉल को रिसीव नहीं किया। जिन नंबर से फोन आए, वे सभी विदेश के थे। रजत की रिपोर्ट पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टर लगाने पर मिली थी पहली बार धमकी रजत परनामी और पंकज गुप्ता ने दीपावली के त्योहार पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक पोस्टर लगाया था। इसमें उन्होंने लिखवाया था कि ‘बटेंगे तो कटेंगे'। दीपावली की खरीदारी उनसे करें, जो आपकी खरीदारी से दीपावली मन सके।’ इस पोस्टर को फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों ने वायरल कर दिया। देखते ही देखते दोनों व्यापारियों को यूके, लेबनान, कजाकिस्तान और पाकिस्तान से वॉट्सऐप कॉल आने लगे। कॉल करने वाले लोग जान से मारने की और देख लेने की धमकी देने लगे। कुछ लोगों ने वॉट्सऐप पर मैसेज भेज कर 10 दिन में गोली मारने की धमकी तक दे डाली है। पीड़ित कारोबारी बोला- किसी को भी आहत करने की मंशा नहीं थी व्यापारी पंकज गुप्ता ने बताया- धनतेरस के दिन पोस्टर लगाया था। यह पोस्टर केवल लोगों को आकर्षित करने के लिए लगाया गया था। किसी को भी आहत करने की कोई मंशा नहीं थी। फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। बजाज नगर थानाधिकारी ममता मीणा ने बताया- रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल के सहयोग से जांच की जा रही है।

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र, 5 गारंटी:महिलाओं को 3 हजार रु. महीना, बेरोजगारों को 4 हजार; 25 लाख तक मुफ्त स्वास्थ्य बीमा

महा विकास अघाड़ी ने रविवार को महाराष्ट्र चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए हमारे 5 स्तंभ हैं। महाराष्ट्र का विकास और प्रगति खेती, ग्रामीण विकास, उद्योग और रोजगार, शहरी विकास, पर्यावरण और जन कल्याण पर आधारित होगा। खड़गे ने कहा- हम 5 गारंटी दे रहे हैं और यह पूरे महाराष्ट्र के कल्याण के लिए होंगी। खड़गे बोले, "हम हर परिवार को सालाना 3 लाख रुपए की मदद करेंगे। महालक्ष्मी स्कीम के तहत महिलाओं को 3 हजार रुपए महीना दिया जाएगा। महिलाओं के लिए बस सर्विस फ्री रहेगी। हम उन किसानों को 50 हजार रुपए देंगे, जिन्होंने अपना कर्ज वक्त पर चुकाया है।" महाराष्ट्र के लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) की 5 गारंटी 1. महालक्ष्मी: महिलाओं को हर महीने 3 हजार रुपए। महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा। 2. कुटुंब रक्षा: 25 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा, मुफ्त दवा। 3. कृषि समृद्धि: किसानों का 3 लाख रुपए तक का कर्ज माफ होगा। नियमित कर्ज चुकाने पर 50 हजार रुपए का प्रोत्साहन। 4. युवाओं को वचन: बेरोजगारों को हर महीने 4 हजार रुपए की मदद। 5. समानता की गारंटी: जातिगत जनगणना होगी। 50% आरक्षण की सीमा हटाएंगे। खड़गे बोले- डबल इंजन सरकार पटरी से उतर गई मेनिफेस्टो जारी करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर महाराष्ट्र की मौजूदा महायुति सरकार पर निशाना साधा। खड़गे बोले- डबल इंजन सरकार पटरी से उतर गई है। महाराष्ट्र के लिए यह जरूरी है कि वह महायुति सरकार को हराए और सुशासन के लिए एमवीए को सपोर्ट करे। खड़गे ने कहा- MVA के घोषणापत्र में ग्रामीण और शहरी विकास तथा कृषि के विकास पर जोर दिया गया है। जाति जनगणना लोगों को बांटने नहीं बल्कि यह समझने के लिए है कि अलग समुदायों को किस तरह रखा गया है ताकि उन्हें ज्यादा लाभ मिल सके। 2019 की तुलना में कांग्रेस कम सीटों पर लड़ रही 2019 के विधानसभा चुनाव की तुलना में कांग्रेस इस बार कम सीटों पर लड़ रही है। कांग्रेस ने पिछली बार 147 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। इस बार 44 उम्मीदवार कम उतारे हैं। MVA से भाजपा ने 103 , उद्धव गुट ने 89, शरद गुट ने 87 उम्मीदवार उतारे हैं। ------------------------------------------------ कांग्रेस अध्यक्ष से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... खड़गे बोले- योगी के मुंह में राम बगल में छुरी कांग्रेस अध्यक्

Dainik Bhaskar हरियाणा में सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही:डिलीवरी के दौरान महिला के प्राइवेट पार्ट में रुई छोड़ी; इन्फेक्शन से दर्द होने पर खुलासा

हरियाणा के जींद सिविल अस्पताल में प्रसूति वार्ड में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। प्रसूति वार्ड में नॉर्मल डिलीवरी से महिला ने बच्ची को जन्म दिया। जहां स्टाफ ने महिला के प्राइवेट पार्ट में रुई छोड़ दी, जिससे महिला को इन्फेक्शन हो गया। 3 दिन बाद महिला को तेज दर्द हुआ तो उसे वापस नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां रुई निकाली गई। महिला के पति ने 5 नवंबर को इसकी शिकायत सिविल सर्जन को दी थी। रविवार (10 नवंबर) को इसका खुलासा हुआ। सिविल सर्जन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। CMO को दी शिकायत की कॉपी... 21 अक्टूबर को अस्पताल में दाखिल कराया सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव निवासी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर 21 अक्टूबर को सिविल अस्पताल में दा​खिल करवाया गया था। 22 अक्टूबर को महिला ने नॉर्मल डिलीवरी से एक बच्ची को जन्म दिया। 2 दिन बाद उसकी पत्नी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। घर जाने के बाद उसकी पत्नी को तेज दर्द होने लगा। महिला की दोबारा की गई सफाई उन्होंने सोचा कि प्रसव के कारण ही दर्द हो रहा है। घर पर दवाइयां दीं, लेकिन आराम नहीं हुआ। महिला को एहसास हुआ कि उसके शरीर से कुछ रुई जैसा बाहर निकल रहा है। इसके बाद परिजन उसे दोबारा सिविल अस्पताल में लेकर आए। यहां पत्नी की दोबारा सफाई की गई और उसके पेट से रुई निकाली। महिला के पति ने सिविल सर्जन को ​शिकायत देकर ऐसी लापरवाही करने वाले डॉक्टर व स्टाफ के ​खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करेगा विभाग वहीं इस मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल गोयल ने कहा कि इस प्रकार की ​शिकायत मिली है कि महिला की डिलीवरी के वक्त डॉक्टरों से गलती हुई। यदि ऐसा हुआ है तो यह बड़ी लापरवाही है। लापरवाही साबित होने पर आरोपियों के ​खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच नागरिक अस्पताल में एमएस डॉ. अरविंद को सौंप दी गई है। जल्द ही जांच रिपोर्ट मिल जाएगी, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Dainik Bhaskar अजित पवार बोले-बटेंगे तो कटेंगे नारा महाराष्ट्र में नहीं चलेगा:योगी आदित्यनाथ के बयान का विरोध किया, कहा- ये सब UP-झारखंड में चलता होगा

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच डिप्टी CM और भाजपा-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल अजित पवार ने कहा कि, 'बटेंगे तो कटेंगे का नारा उत्तर प्रदेश और झारखंड में चलता होगा, महाराष्ट्र में नहीं चलेगा। मैं इसका समर्थन नहीं करता। हमारा नारा है- सबका साथ सबका विकास।' दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने झारखंड और महाराष्ट्र की रैलियों में 'बंटेंगे तो कटेंगे' और 'एक रहेंगे तो नेक रहेंगे' का नारा दे रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी चुनावी रैलियों में 'एक रहेंगे सेफ रहेंगे' का नारा दिया है। पवार ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा- 'दूसरे राज्यों के भाजपा के मुख्यमंत्री तय करें कि उन्हें क्या बोलना है। महाराष्ट्र में बाहर के लोग आकर ऐसी बातें बोल जाते हैं। हम महायुति में एक साथ काम कर रहे हैं, लेकिन हमारी पार्टियों की विचारधारा अलग-अलग है। हो सकता है कि दूसरे राज्यों में यह सब चलता हो, लेकिन महाराष्ट्र में ये काम नहीं करता।' शिवसेना बोली- अजित पवार इसका मतलब आगे समझेंगे अजित पवार के बयान पर शिवसेना (शिंदे गुट) नेता संजय निरूपम ने कहा- योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि अगर आप बिखर जाते हैं, तो कमजोर हो जाते हैं। अगर आप एकजुट रहते हैं, तो मजबूत रहते हैं। अजित दादा आज नहीं समझ रहे हैं, आगे समझ जाएंगे। 'बंटेंगे तो कटेंगे' ये लाइन बिल्कुल चलेगी। अजित दादा को समझना पड़ेगा। राहुल बोले- भाजपा बांटने की राजनीति करती है भाजपा के नारे की न केवल अजित पवार बल्कि विपक्ष की ओर से भी आलोचना की गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने विशेष रूप से नारे की निंदा करते हुए कहा है कि यह एक धर्म को दूसरे धर्म के खिलाफ खड़ा करने का प्रयास है। खड़गे ने 9 नवंबर को नागपुर में कहा- योगी के मुंह में राम है और बगल में छुरी है। योगी साधु की कपड़े में आते हैं और फिर बोलते हैं कि बटेंगे तो कटेंगे। बांटने वाले भी वो ही हैं और काटने वाले भी वो ही हैं। खड़गे ने कहा- इन्होंने हजारों साल पहले मनुस्मृति में बांटा और तब से काटते आ रहे हैं। मनुस्मृति में ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र और अतिशूद्र में बांटा। PM नरेंद्र मोदी बोलते हैं कि एक हैं तो सेफ हैं। अगर मोदी को एक होकर सेफ होना है तो मनुस्मृति को जलाना होगा। महा

Dainik Bhaskar श्रीनगर में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी:3 आतंकी छिपे होने की खबर; कल सोपोर में भी एक आतंकी मारा था

श्रीनगर के जबरवान इलाके में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सेना को 3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। दाचीगाम और निशात के ऊपरी इलाकों को जोड़ने वाले जंगल में सुबह करीब 9 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक सेना और पुलिस ने इलाके में जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल एनकाउंटर जारी है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले 15 घंटों के अंदर यह दूसरी मुठभेड़ हुई है। जबकि नवंबर महीने के 10 दिन में यह 7वां एनकाउंटर है। इनमें अब तक कुल 8 आतंकी मारे गए हैं। इससे पहले बारामूला के सोपोर में 9 नवंबर की शाम को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। 8 नवंबर को भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। रामपुर के जंगलों में भी एनकांउटर जारी है। पिछले 9 दिन में घाटी में हुई आतंकी घटनाएं और एनकाउंटर

Dainik Bhaskar हरियाणा में बेटे को घोड़ी पर बिठाकर स्कूल भेजा:बैंड-बाजे भी साथ में चले; पिता बोले- बच्चे का पहला दिन यादगार बनाया

बच्चे के स्कूल का पहला दिन माता-पिता के लिए बेहद खास होता है। हरियाणा के बहादुरगढ़ के एक परिवार ने इसे यादगार बना दिया। पहले दिन पिता ने अपने बेटे को अच्छी तरह सजाया। इसके बाद घोड़ी पर बैठाया और बैंड-बाजे के साथ उसे स्कूल छोड़ने गए। पड़ोसियों और रिश्तेदारों के साथ ही बच्चे अनमोल साहिब के माता-पिता भी बैंड की धुन पर नाच रहे थे। स्कूल के पास खड़े अन्य अभिभावकों और बच्चों के चेहरों पर भी खुशी देखी गई। बहादुरगढ़ ​​​​​​के दयानंद नगर निवासी विवेक आयुर्वेदिक दवाइयां बेचते हैं। जीवन यात्रा शुरू कर रहा है बेटा विवेक ने बताया कि 3 साल का बेटा अनमोल साहिब अभी तक घर में रहता था। पहली बार घर से बाहर निकल जीवन यात्रा शुरू कर रहा है। इसलिए मैंने और मेरी पत्नी ने फैसला लिया कि बच्चे के लिए कुछ खास करेंगे। बैंड के साथ बच्चे को स्कूल छोड़कर शिक्षा को बढ़ावा देने का भी संदेश दिया है। स्कूलों में महीने के दूसरे शनिवार को छुट्टी रहेगी हरियाणा के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में महीने के दूसरे शनिवार को छुट्टी रहेगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा आदेश जारी किया गया था। आदेशों में स्पष्ट कहा गया था कि 9 नवंबर 2024 को सेकेंड सेटरडे यानी दूसरे शनिवार के अवसर पर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश रहेगा। आदेशों में यह भी लिखा था, कि यह देखने में आ रहा है कि राजपत्रित स्थानीय अथवा अन्य घोषित छुटि्टयों के दौरान कुछ स्कूल पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य क्रियाकलापों के लिए विद्यार्थियों को स्कूल में बुलाते हैं, जो कि गलत है। इसलिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को यह आदेश दिए गए हैं कि अवकाश के दौरान किसी भी क्रियाकलाप के लिए विद्यार्थियों को विद्यालय में न बुलाया जाए। यदि किसी विद्यालय द्वारा आदेशों की अवहेलना की जाती है तो उसका मामला विभागीय कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा। इसको लेकर कोई भी कार्रवाई हुई तो संबंधित स्कूल के मुखिया-प्रशासन स्वयं इसके जिम्मेवार होंगे। पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूल टाइमिंग बदलने की भी मांग की हरियाणा के अधिकांश सरकारी स्कूलों में बच्चों की शाम 6 बजकर 15 मिनट पर छुट्टी होती है, जिसके कारण छात्रों को घर लौटते समय काफी अंधेरा हो जाता है। इससे अभिभावक बेहद चिंतित हैं, खासकर अब जब दिन जल्दी ढलने लगे हैं। स्कूल प्रशासन ने दो शिफ्टों में कक्षाएं संचालित कर रखी हैं

Dainik Bhaskar अमृतसर-नांदेड़ फ्लाइट जल्द हो सकती है शुरू:प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में रैली में की घोषणा; ढाई साल से बंद है रूट

पंजाब के अमृतसर से महाराष्ट्र नांदेड़ के लिए फ्लाइट जल्द शुरू हो सकती है। इसके संकेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद दिए हैं। बीते दिन उन्होंने महाराष्ट्र के ओकला में रैली को संबोधित किया। जिसमें संकेत दिया कि जल्द ही नांदेड़ से अमृतसर के लिए फ्लाइट शुरू होने वाली है। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ये फ्लाइट कब शुरू की जा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओकला में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नांदेड़ से दिल्ली और आदमपुर के लिए विमान सेवाएं शुरू हो गई हैं। जल्द ही हमारे सिख भाइयों को यहां से अमृतसर तक की यात्रा विमान की सुविधा भी मिलने वाली है। सिख धर्म के दो तख्तों को जोड़ने के लिए ये रूट काफी महत्वपूर्ण है। तकरीबन ढाई साल पहले जब इस रूट को बंद किया गया था तो इसका काफी विरोध हुआ था। 2022 की शुरुआत में बंद की गई थी सेवाएं 2022 विधानसभा की शुरुआत में अमृतसर-नांदेड़ फ्लाइट सेवा को बंद कर दिया गया था। यह पहली बार नहीं था। इससे पहले 30 सितंबर 2021 को फ्लाइट को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इसका विरोध किया था। तब तत्कालीन SGPC की प्रधान बीबी जागीर कौर और पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने खुद उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को खत लिखा था। विरोध के बाद 24 नवंबर 2021 को इस फ्लाइट को दोबारा शुरू किया गया था, जो मात्र तीन महीने ही चली। सप्ताह में तीन दिन चलती थी फ्लाइट सितंबर 2021 में बंद होने से पहले यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन उड़ान भर्ती थी। लेकिन जब इसे नवंबर 2021 में शुरू किया गया तो अमृतसर से नांदेड़ साहिब के लिए फ्लाइट हर बुधवार और नांदेड़ साहिब से अमृतसर के लिए हर शनिवार का समय निर्धारित किया गया। लेकिन अब इसे दोबारा से बंद कर दिया गया है।

Dainik Bhaskar नवंबर का पहला हफ्ता बीता, पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू नहीं:दुनिया में सबसे ऊंचाई पर बने तुंगनाथ मंदिर से बर्फ नदारद; उत्तर भारत में धुंध बढ़ी

हर साल नवंबर के पहले हफ्ते में 2000 से 4000 मीटर के बीच के हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का एक दौर शुरू हो जाया करता है। लेकिन उत्तराखंड में दुनिया के सबसे ऊंचाई पर बने तुंगनाथ मंदिर में इस बार बर्फ का कतरा भी नजर नहीं आ रहा। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई करीब 4000 मीटर है। यही स्थिति उत्तराखंड में स्थित चारों धाम यानी केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री की है। इन क्षेत्रों में तापमान मैदानों जैसा हैं। ये हालात मानसून के बाद होने वाली बारिश कम होने से बने हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, सितंबर के बाद यहां सामान्य से 90% बारिश कम हुई है। इसके चलते तापमान अचानक बढ़ा। यही कारण है कि नवंबर में भी पहाड़ों का यह हिस्सा सूना है। वहीं, उत्तर भारत के कई शहरों में प्रदूषण के चलते धुंध बढ़ गई है। दिल्ली, सोनीपत, गाजियाबाद, आगरा समेत कई इलाकों में सुबह 7 बजे AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 300 के पार रिकॉर्ड किया गया। स्थिति : पश्चिमी विक्षोभ के कारण पारा 2-3 डिग्री ज्यादा देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक चल रहा है। ठंड उतनी नहीं पड़ रही है, जितनी इन दिनों में हुआ करती थी। दिन के समय गर्मी महसूस हो रही है। कारण : मानसून बाद बारिश कम, इसलिए ठंडक नहीं आम तौर पर मानसून सीजन के दौरान इन इलाकों में सामान्यत: 1163 मिमी बारिश होती है। इस बार 1273 मिमी बारिश हुई। यह लगभग 10% अधिक है। हालांकि मानसून के बाद होने वाली बारिश पर्याप्त न होने से मौसम की स्थित बदली हुई है। असर : पर्यटन का सीजन यही, बर्फ का दीदार कैसे करेंगे इन ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ का दीदार करने आने वाले पर्यटक बर्फबारी न होने से निराश हैं। इसका असर इस मौसम में होने वाले पर्यटन पर पड़ सकता है। आगे क्या : आने वाले दिनों में तापमान गिरेगा, बर्फ के आसार मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पहाड़ों पर इस बार ठंड देरी से शुरू हो सकती है। एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ पहुंचा है। इसके प्रभाव से ऊंचे पहाड़ों पर हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। इसके बाद तापमान धीरे-धीरे गिरेगा। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट के साथ बर्फबारी के आसार बढ़ रहे हैं। इसका असर निचले इलाकों में भी बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है।

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र के लिए बीजेपी आज अपना संकल्प पत्र जारी करेगी:महायुति मेनिफेस्टो के 10 वादे जारी कर चुकी; MVA ने भी 5 गारंटियां दीं

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी रविवार को अपना घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी करेगी। गृह मंत्री अमित शाह खुद घोषणा पत्र को सार्वजनिक करेंगे। इससे पहले 5 अक्टूबर को एकनाथ शिंदे ने महायुति के घोषणा पत्र के 10 प्रमुख वादों का ऐलान किया था। एकनाथ शिंदे ने कोल्हापुर में जनसभा के दौरान कहा था कि विजन महाराष्ट्र 2029 के लिए सरकार बनने के 100 दिनों के भीतर घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा किया जाएगा। इस दौरान महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे। हालांकि, महायुति का संपूर्ण घोषणा फिलहाल सामने नहीं आया है। महायुति के घोषणा पत्र के 10 प्रमुख वादे... 7 नवंबर को MVA ने दी थीं 5 गारंटियां 7 नवंबर को महाराष्ट्र विकास अघाड़ी ने अपने घोषणा पत्र की 5 गारंटियां जारी की थीं। कांग्रेस, शिवसेना (UBT), एनसीपी (शरद) ने मुंबई में महाराष्ट्र स्वाभिमान सभा का आयोजन किया किया। इसमें गठबंधन में शामिल अन्य दलों को भी बुलाया गया था। राहुल गांधी भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे। हालांकि MVA का संपूर्ण घोषणा पत्र अभी जारी नहीं हुआ है। MVA के घोषणा पत्र की 5 गारंटियां... 1. महिलाओं को 3000 रुपए प्रति माह की वित्तीय सहायता मिलेगी, पूरे महाराष्ट्र में सरकारी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी। 2. किसानों के 3 लाख रुपए तक के कृषि लोन माफ किए जाएंगे, लगातार लोन चुकाते आ रहे किसानों को 50 हजार रुपए का प्रोत्साहन भुगतान दिया जाएगा। 3. बेरोजगारों युवाओं को 4 हजार रुपए की मासिक सहायता प्रदान की जाएगी। 4. राज्य के सभी परिवारों को 25 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस, सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाएं फ्री दी जाएंगी। 5. समाज के पिछड़े और वंचित समुदायों की रक्षा और उनके अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए महाराष्ट्र में सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना, जाति जनगणना के बाद आरक्षण पर 50% की सीमा को हटाने का वादा। उद्धव ने कहा था सरकार आई तो धारावी प्रोजेक्ट रोकेंगे उद्धव ठाकरे ने कहा था कि सरकार में आने पर धारावी प्रोजेक्ट को रोकेंगे। धारावी में नया फाइनेंस सेक्टर बनाएंगे। उद्धव ने कहा था कि हम केवल वही वादा करते हैं, जो हम कर सकते हैं। हमने (MVA) जो 5 गारंटी बताई थी, उनमें हम कुछ और योजनाएं घोषणापत्र में जोड़ी हैं। जल्द ही MVA का संपूर्ण घोषणा लॉन्च किया जाएगा। .................

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:गुजरात के वलसाड में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर

गुजरात के वलसाड जिले के उमरगाम में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में शनिवार रात को आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिलहाल आग से किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी। आज की अन्य बड़ी खबरें... कोलकाता में STF ने 5 पिस्तौल बरामद की, आरोपी के आतंकियों से जुड़े होने का शक कोलकाता के राजाबार में STF ने एक शख्स के पास से शनिवार शाम को 5 देसी और ऑटोमेटिक पिस्तौल जब्त की है। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद इस्माइल नाम के शख्स को हिरासत में लिया गया है। उसके पास से 90 राउंड की गोलियां जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को सूचना मिलने के बाद सुरेंद्रनाथ कॉलेज के पास 31/ए बैठकखाना रोड पर छापा मारा गया था। शुरुआत में अधिकारियों को संदेह था कि वह हथियारों के व्यापार में शामिल है। हालांकि, उसके आतंकियों से रिलेशन को लेकर भी जांच की जा रही है।

AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD