Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar हरियाणा BJP के 5 नेताओं की राज्यसभा के लिए लॉबिंग:बिश्नोई, जाट, ब्राह्मण, पंजाबी चेहरे दावा ठोक रहे; SC चेहरे को मिल सकता है मौका

हरियाणा में कृष्णलाल पंवार के इसराना से विधायक बनने के बाद खाली हुई राज्यसभा की एक सीट के लिए कई दावेदार खड़े हो गए हैं। SC कोटे से खाली हुई इस राज्यसभा सीट के लिए बिश्नोई, जाट, ब्राह्मण और दलित चेहरों ने लॉबिंग शुरू कर दी है। राज्यसभा के लिए पूर्व CM चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पूर्व सांसद संजय भाटिया, भाजपा के दलित नेता सुदेश कटारिया के नाम शामिल हैं। पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि कृष्ण लाल पंवार SC कोटे से राज्यसभा गए थे। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि SC कोटे से ही नेता राज्यसभा में भेजा जाएगा। हालांकि, भाजपा अभी चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव घोषणा की तारीख का इंतजार कर रही है। कौन नेता क्या दावेदार.... 1. कुलदीप बिश्नोई : पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बेटे हैं। 2022 में भाजपा में शामिल हुए थे। 3 साल से भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं। पूर्व में विधायक और सांसद रह चुके हैं। पत्नी और बेटा भी विधायक रह चुके हैं। प्रदेश में और राजस्थान में बिश्नोई वोटरों पर पकड़ है। भाजपा ने चुनाव में चुनाव कैंपेन समिति का प्रदेश संयोजक बनाया था। बेटे के पास भाजयुमो में पद है। ऐसे में इनके चेहरे पर पार्टी में विचार चल रहा है। 2. सुनीता दुग्गल : पार्टी का बड़ा दलित चेहरा है। सिरसा से 2019 में भाजपा के टिकट से लोकसभा सांसद रह चुकी हैं। दलितों में अच्छी पकड़ मानी जाती है। 2024 में रतिया से विधानसभा चुनाव लड़ीं, लेकिन हार गईं। चूंकि खाली हुई राज्यसभा सीट एससी सीट है, इसलिए सुनीता दुग्गल इस सीट के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। 3. मोहन लाल बड़ौली : हरियाणा में भाजपा के बड़े ब्राह्मण चेहरे के रूप में पहचान है। इसके अलावा लोकसभा सांसद रह चुके हैं। साथ ही लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में संगठन और सरकार को साथ लेकर अच्छा काम किया। यही वजह रही कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ। हालांकि, लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी बड़ौली को विधानसभा टिकट भाजपा की तरफ से ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। बड़ौली कह चुके हैं कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी वह उसे बखूबी निभाएंगे। 4. संजय भाटिया : पंजाबी समुदाय से आते हैं। करनाल लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। 2024 में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर

Dainik Bhaskar हरियाणा कांग्रेस की हार पर मीटिंग की इनसाइड स्टोरी:प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- सिर्फ EVM पर चर्चा होगी, कोई गुटबाजी-भीतरघात की शिकायत नहीं करेगा

हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के कारण जानने के लिए कल (9 नवंबर) 8 मेंबरी कमेटी की मीटिंग दिल्ली में हुई थी। इस मीटिंग में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, सह प्रभारी जितेंद्र बघेल मौजूद रहे। बैठक का संचालन कमेटी के चेयरमैन करण सिंह दलाल ने किया। मीटिंग में हारे 53 नेताओं में से 39 नेता ही पहुंचे। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह और धर्मपाल मलिक को भी आमंत्रित किया गया। बैठक दोपहर 12 बजे शुरू हुई, जो साढ़े 3 बजे तक चली। बैठक की शुरुआत में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि इस बैठक में EVM को लेकर ही चर्चा की जाएगी। इसके अलावा गुटबाजी-भीतरघात समेत दूसरी शिकायतों पर कोई बात नहीं करेगा। कांग्रेस नेता पूरी मीटिंग में चुप बैठे रहे। इसके बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा EVM के जरिए गड़बड़ी करती है। उनकी तरफ से भी इलेक्शन पिटीशन दायर की हुई है। मीटिंग से गायब 14 प्रत्याशियों संग मीटिंग होगी कमेटी के चेयरमैन करण सिंह दलाल का कहना है कि जो 14 प्रत्याशी मीटिंग में नहीं पहुंचे, उनसे भी बातचीत की जाएगी। इसके लिए वन टु वन बातचीत करेंगे या फिर एक और मीटिंग में इन्हें बुलाएंगे। इस बैठक के बाद ही हाईकमान को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। दिग्विजय सिंह ने बड़ी बारीकी से EVM को लेकर जानकारी दी। सभी कैंडिडेट उनकी बातों से सहमत दिखे। EVM का हरियाणा चुनाव में बड़ा रोल रहा। EVM में गड़बड़ी के कारण भाजपा हरियाणा में चुनाव जीती। इसको लेकर सबूत जुटाए गए हैं और बाकी 14 लोगों से सबूत लेकर हाईकमान के सामने रखेंगे और उसके बाद कोर्ट का रुख करेंगे। कांग्रेस की ओर से बनाई जांच कमेटी के सदस्य... पूर्व विधायक बोले- मैंने भीतरघात की लिखित शिकायत दी बैठक में शामिल हुए बरवाला से कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि बैठक में EVM का विषय था, लेकिन बरवाला में चुनाव भीतरघात के कारण हारे हैं। इसको लेकर मैंने लिखित रिपोर्ट और 2 पेन ड्राइव दी हैं। एक पेन ड्राइव और शिकायत की कॉपी सह प्रभारी जितेंद्र बघेल को दी और दूसरी शिकायत कमेटी चेयरमैन करण सिंह दलाल को सौंपी है। राहुल गांधी को भी वह शिकायत भेजेंगे। पेन ड्राइव में उन सभी कांग्रेस नेताओं की कॉल रिकॉर्डिंग है, जिन्होंने चुनाव में मेरे खिलाफ वोट

Dainik Bhaskar हिमाचल की लेडी SP सुर्खियों में:विधायक से टकराव, आधी रात सामान समेट मां के साथ रवाना, चार्ज ASP को दे गईं

हिमाचल प्रदेश में बद्दी की SP इल्मा अफरोज इन दिनों सुर्खियों में है। IPS अधिकारी इल्मा अफरोज का कांग्रेस विधायक रामकुमार चौधरी से टकराव चल रहा था। हालांकि वह नहीं झुकीं और अचानक अपना सरकारी आवास खाली कर मां के साथ चली गईं। वह अपना चार्ज भी ASP को देकर चली गईं। इल्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक इल्मा ने विधायक की पत्नियों की गाड़ियों के चालान काटे थे। इसके अलावा एक स्क्रैप कारोबारी के केस में भी उन पर दबाव बनाया जा रहा था। वह पिछले बुधवार को वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के DC-SP के साथ संवाद कार्यक्रम के लिए शिमला आई थीं। यहां उनकी मुलाकात सत्ताधारी नेताओं और पुलिस अधिकारियों से हुई। अचानक वह बुधवार को ही वापस लौट आईं और छुट्‌टी लेकर चली गईं। उन्होंने रात में ही बद्दी स्थित अपने सरकारी आवास से सामान समेटा और गुरुवार सुबह मां के साथ रवाना हो गईं। विधायक से टकराव की 2 वजहें 1. पत्नी की गाड़ियों के चालान काटे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इल्मा ने 7 जनवरी 2024 को ही बद्दी की SP का कार्यभार संभाला था। अगस्त 2024 में उनका दून के विधायक रामकुमार चौधरी से टकराव शुरू हुआ। इल्मा ने अवैध खनन के आरोप में विधायक की पत्नी की गाड़ियों के चालान काट दिए। इससे विधायक नाराज हो गए। उन्होंने एसपी पर विधानसभा सत्र के दौरान गंभीर आरोप लगाए। वहीं SP को विधानसभा के प्रिविलेज मोशन से विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिलाया था। 2. 15 अगस्त के कार्यक्रम में नहीं पहुंची SP इसके बाद 15 अगस्त के कार्यक्रम में SP इल्मा अफरोज नहीं पहुंची थीं। इससे भी विधायक खासे नाराज हुए। इसके बाद जब प्रदेश के उद्योग मंत्री SP ऑफिस का दौरा करने गए तो विधायक उनके साथ नहीं गए। स्क्रैप डीलर का कांग्रेसी कनेक्शन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बद्दी में एक फायरिंग कांड हुआ था। जिसमें स्क्रैप व्यापारी रामकिशन की बुलेटप्रूफ गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं थी। जांच में पता चला कि रामकिशन ने ही खुद पर गोलियां चलाईं। वह पुलिस से ऑल इंडिया गन लाइसेंस की मांग कर रहा था, लेकिन पिछला रिकॉर्ड देखते हुए इसे मंजूरी नहीं दी गई। पुलिस ने रामकिशन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। व्यापारी किसी कांग्रेसी नेता का करीबी बताया जा रहा था। हालांकि इल्मा अफरोज उसके दबाव के आगे नहीं झुकीं। मामला शिमला भी पहुंचा लेकिन इ

Dainik Bhaskar मोदी बोले- झारखंड को हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे:कांग्रेस नहीं जीत पा रही तो समाज तोड़ रही है, हम एक रहेंगे, सेफ रहेंगे

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोकारो के चंदनकियारी में सभा कर रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर रोटी, माटी और बेटी की सुरक्षा का नारा दिया। चंदनकियारी के चंडीपुर मैदान में PM ने कहा- भाजपा का यहां एक ही मंत्र है हमने झारखंड बनाया है हम ही संवारेंगे। उन्होंने कहा- हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। हमने धारा 370 को जमीन में गाड़ दिया है। अब ये चाह कर भी नहीं लागू कर सकते। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए बोले- सरकार वह खुद चलातीं थी, प्रधानमंत्री पद पर मनमोहन सिंह को बैठाया था। उनकी सरकार ने झारखंड को पैसा नहीं दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री गुमला में जनसभा और रांची में रोड शो करेंगे। बोकारो के चंदनकियारी से नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और गुमला से सुदर्शन भगत भाजपा प्रत्याशी हैं। इन इलाकों में मतदान पहले फेज में 13 नवंबर को होगा। मोदी के भाषण की मुख्य बातें 1. कांग्रेस समाज तोड़ना चाहती है कांग्रेस लोकसभा में सीटें नहीं जीत पाई तो अब समाज को तोड़ना चाहती है। ओबीसी और दलितों में बंटवारा करना चाहती है। ये हम नहीं करने देंगे। ओबीसी की एकजुटता देश के विकास में सहायक है। उन्होंने नारा दिया एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। 2. इनके मंत्री के घर नोट गिनने की मशीन लग रही पीएम ने कहा- आप मुट्ठी भर बालू के लिए तरह रहे हैं। इनके (झामुमो) नेता बालू की तस्करी कर करोड़ों कमा रहे हैं। इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे। गिनते-गिनते मशीनें भी थक जा रही हैं। ये पैसे कहां से आए? यह आपके हक का नहीं है? यह आपकी जेब से लूटा गया है या नहीं? मैं आपको वादा करता हूं। सरकार बनने के बाद, इन भ्रष्टाचारियों की कड़ी से कड़ी सजा मिले इसके लिए हम अदालत में लड़ाई लड़ेंगे। 3. बिना खर्ची, बिना पर्ची का मतलब समझाया हरियाणा चुनाव में भाजपा की लगातार तीसरी जीत का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा- वहां की सरकार ने तुरंत बिना खर्ची, बिना पर्ची युवाओं को नौकरी देना शुरू कर दिया है। यहां की सरकार तो खर्ची का मतलब पैसा, पर्ची का मतलब पैरवी समझती हैं। हमारी सरकार आई तो हम यहां भी बिना खर्ची, बिना पर्ची कल्चर को लागू करेंगे। 4. पाताल से खोज कर जेल में डालेंगे पीएम मोदी ने कहा, 'झारखंड में झामुमो-कांग्रेस ने जो पेपर लीक माफिया और भर्ती माफिया पैदा कर दिया है। उन सब पर प्रहार किया जाएगा। सबको पाताल में से

Dainik Bhaskar एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजें 60-70% सस्ती मिलेंगी:₹200 में मिलने वाली चाय ₹60 में ले सकेंगे; इकोनॉमी जोन में 200 पैसेंजर्स की क्षमता

एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजें किफायती दाम पर भी मिलेंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) इसके लिए हवाई अड्डों पर किफायती जोन अनिवार्य करने जा रहा है। यानी हर एयरपोर्ट पर कुछ स्थान किफायती जोन के रूप में आरक्षित होगा, जहां यात्री सस्ते में खाने-पीने का सामान खरीद सकेंगे। एएआई के अधिकारियों का कहना है कि इन आउटलेट्स पर खाने-पीने का सामान लगभग 60-70 फीसदी तक सस्ता मिलेगा। अभी एयरपोर्ट पर एक चाय लगभग 125-200 रुपए तक की मिलती है, लेकिन किफायती जोन में यह 50-60 रु. के बीच मिल सकेगी। हां, इतना जरूर है कि महंगे रेस्तरां की तरह सर्विस और क्वांटिटी का अंतर होगा। यानी बैठने की जगह स्टैंडिंग टेबल लगी होगी। छोटे कप या गिलास में चाय दी जाएगी। फुल मील की जगह कॉम्पैक्ट मील होगा। पैकिंग की बेसिक क्वालिटी में सामान उपलब्ध होगा। एविएशन मिनिस्टर ने अधिकारी से कहा- यात्रा में 7 घंटे तक लगते हैं नागरिक उड्‌डयन मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है, लंबे समय से यात्री और हर राज्य के जनप्रतिनिधि शिकायत करते रहे हैं कि एयरपोर्ट पर खाने-पीने का सामान इतना महंगा होता है कि आम यात्री नहीं खरीद पाते। सामान्य यात्रियों को घर से एयरपोर्ट पहुंचने और फिर यात्रा पूरी करके गंतव्य तक पहुंचने में लगभग छह से सात घंटे का औसत समय लगता है। चूंकि एयरपोर्ट और विमान दोनों ही जगह ऐसी हैं जहां यात्री चाय-पानी या भोजन कर सकता है। मगर कीमतें इतनी ज्यादा होती हैं कि लोग कुछ खाने-पीने से ज्यादा भूखा रहना ही बेहतर मानते हैं। एविएशन मिनिस्टर की 2 महीने में 3 बैठकें सूत्रों का कहना है कि मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और कोच्चि एयरपोर्ट पर घरेलू विमानों के डिपार्चर एरिया में ऐसी जगहों की पहचान कर ली गई है। यहां किफायती दरों पर खाने-पीने के 6-8 आउटलेट खुलेंगे। नागरिक उड्‌डयन मंत्री राममोहन नायडू ने पिछले दो महीनों में इस समस्या के निदान पर 3 बैठकें कीं। इनमें एएआई, हवाई अड्‌डा संचालन करने वाली कंपनी (डायल) व एयरपोर्ट पर खाने-पीने के आउटलेट चलाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। बैठक के बाद यह तय किया गया कि जिन एयरपोर्ट का निर्माण अभी चल रहा है वहां घरेलू विमानों के संचालन वाले एरिया में एक जोन बजट ईटरीज या लाइट पे एरिया के रूप में अनिवार्य रूप से विकसित किया जाए। मौजूदा एयरपोर्ट के भी घरेलू उड़ान वाले एरिया में ऐसे जोन

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:जोमैटो-स्विगी जांच के दायरे में; महाराष्ट्र में मुस्लिमों को 10% आरक्षण की मांग; ट्रूडो ने माना- कनाडा में खालिस्तान समर्थक मौजूद

नमस्कार, कल की बड़ी खबर जोमैटो और स्विगी पर नियम तोड़ने के आरोपों की रही। एक खबर कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो के बयान की रही, उन्होंने पहली बार स्वीकारा कि कनाडा में खालिस्तान समर्थक मौजूद हैं। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. जोमैटो और स्विगी जांच के दायरे में, अनफेयर बिजनेस प्रैक्टिस में शामिल होने का आरोप ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो और स्विगी प्रतिस्पर्धा कानून के उल्लंघन को लेकर जांच के दायरे में हैं। कॉम्पटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने जांच में पाया कि दोनों कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद बड़े रेस्टोरेंट चेन्स को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों का उल्लंघन किया। दोनों अनफेयर बिजनेस प्रैक्टिसेज में शामिल पाए गए। नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने जोमैटो और स्विगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। कंपनियों पर जुर्माना भी लग सकता है: कॉम्पिटिशन कमीशन ने अप्रैल 2022 में जोमैटो और स्विगी के खिलाफ जांच का आदेश दिया था। जांच रिपोर्ट इस साल की शुरुआत में CCI को सौंप दी गई थी। कमीशन कंपनियों पर जुर्माना भी लगा सकता है। इस मामले पर जोमैटो या स्विगी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। जोमैटो के पास 1.84 करोड़, जबकि स्विगी के पास 1.24 करोड़ MTU (मंथली ट्रांजेक्शन यूजर्स) हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. महाराष्ट्र में मुस्लिमों को 10% आरक्षण की मांग, उलेमा बोर्ड ने MVA के सामने समर्थन की 17 शर्तें रखीं ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड (AIUB) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी (MVA) को समर्थन देने के लिए 17 शर्तें रखी हैं। इनमें मुस्लिमों को 10% आरक्षण, पुलिस भर्ती में वरीयता और RSS पर बैन जैसी बातें शामिल हैं। साथ ही मुस्लिम विरोधी बयान देने वाले BJP नेताओं पर कार्रवाई की भी मांग की गई है। महाराष्ट्र में मुस्लिम वोटर्स अहम क्यों: महाराष्ट्र में मुस्लिम आबादी करीब 1.3 करोड़ है। जो कि प्रदेश की कुल 11.24 करोड़ आबादी का 11.56% है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 38 सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम आबादी करीब 20% हैं। इनमें 9 सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम आबादी 40% से ज्यादा है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में MVA को बड़ी संख्या में मुस्लिम वोट मिले थे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. ट्रूडो बोले- कनाडा में खालिस्तान समर्थक मौजू

Dainik Bhaskar खड़गे बोले- योगी के मुंह में राम बगल में छुरी:PM मोदी को एक होकर सेफ होना है तो मनुस्मृति को जलाना होगा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए शनिवार को नागुपर पहुंचे। उन्होंने उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्याथ के बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे का जवाब देते हुए कहा कि योगी के मुंह में राम है और बगल में छुरी है। खड़गे ने कहा कि योगी साधू के ड्रेस में आते हैं और बोलते हैं कि बटेंगे तो कटेंगे। बांटने वाले भी वो ही हैं और काटने वाले भी वो ही हैं। इन्होंने ही बांटने का काम किया है। इन्होंने हजारों साल पहले मनुस्मृति में बांटा और तब से काटते आ रहे हैं। मनुस्मृति में ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र और अतिशूद्र में बांटा। PM मोदी बोलते हैं कि एक हैं तो सेफ हैं। अगर मोदी को एक होकर सेफ होना है तो मनुस्मृति को जलाना होगा। वोटों के लिए एक होना और वोटों के लिए बांटने की बात कांग्रेस नहीं करती है। कांग्रेस ने हमेशा एक होकर और एक रहकर काम किया है। इसलिए महात्मा गांधी ने अपने प्राण दे दिए। गांधी की हत्या करने वाले गोडसे इनकी विचारधारा वाला था। इंदिरा गांधी को भी इन्हीं की विचारधारा वालों ने हत्या की। हम एक रहना चाहते हैं तो गोलियां हमारे ऊपर ही चलती है। राजीव गांधी भी इस देश को एक रखना चाहते थे। उनकी भी हत्या कर दी गई। उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए। भाजपा वाले हमारे लोगों को भड़काने के लिए कहते है कि कांग्रेस वाले देश में जातीय आधारित जनगणना कराके देश को बांटना चाहती है। इसमें गलत क्या है। जनगणना तो हर 10 साल में होता है। अगर ट्राइबल की जनगणना नहीं होती तो उनकी संख्या के अनुसार उनको रिजर्वेशन कैसे मिलता। इसी तरह से बैकवर्ड क्लास के लिए जनगणना की जरूरत है। हमें उनकी गरीबी, शिक्षा नौकरी के आकड़े चाहिए। मोदी जी खुश है क्योंकि उन्हें चंदा मिलता है, लेकिन देश में गरीबों के पास खाने के लिए पैसे नहीं है। काम नहीं है, शिक्षा नहीं है। इसलिए अंबेडकर ने कहा था कि विध्या हासिल करो और अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर लड़ो। लेकिन मोदी हमेशा बांटने की बात करते हैं।

Dainik Bhaskar गडकरी बोले- भाजपा की राजनीतिक फसल बढ़ रही:अब खराब फसलों पर कीटनाशक छिड़कना होगा; खराब फसले बीमारियां लाती हैं

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के 11 दिन पहले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बागियों को लेकर बयान दिया है। गडकरी से शनिवार को एक इंटरव्यू में बागियों के भाजपा जॉइन करने को लेकर सवाल किया गया था। इसके जवाब में गडकरी ने कहा- भाजपा का तेजी से विस्तार हो रहा है। जैसे-जैसे फसल बढ़ती है, उसके साथ बीमारियां भी बढ़ती हैं। भाजपा के पास बहुत सारी फसलें हैं, जो अच्छी पैदावार देती हैं, लेकिन कुछ बीमारियां भी लाती हैं। इसलिए हमें ऐसी बीमार फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव करना होगा। गडकरी ने कहा कि भाजपा में अलग-अलग कारणों से नए लोग आ रहे हैं। उन्हें ट्रेनिंग देना, विचारधारा के बारे में बताना और कार्यकर्ता बनाना हमारी जिम्मेदारी है। एक हजार कार्यकर्ता खड़े होते हैं, लेकिन कभी-कभी एक कार्यकर्ता कुछ कह देता है और उन हजार कार्यकर्ताओं की मेहनत व्यर्थ हो जाती है। गडकरी बोले- मेरी महाराष्ट्र में कोई भूमिका नहीं गडकरी से सवाल किया गया कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में हार के बाद नड्डा और अमित शाह ने महाराष्ट्र भाजपा के नेताओं के साथ कई बैठकें कीं, लेकिन इन बैठकों में वे मौजूद नहीं थे। इस पर गडकरी ने कहा- मेरी महाराष्ट्र में कोई भूमिका नहीं है। यहां के नेता सक्षम हैं। उन्हें जब भी मेरी जरूरत होगी, मैं उपलब्ध रहूंगा। गडकरी ने इंटरव्यू में आगे कहा कि सरकार और प्रशासन को धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए। कोई व्यक्ति कभी धर्मनिरपेक्ष हो या ना हो, लेकिन राज्य, सरकार और प्रशासन को धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए। इसके अलावा गडकरी ने आर्वी में एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस पर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास न करने का आरोप लगाया। गडकरी ने कहा- कांग्रेस ने कभी भी ग्रामीण भारत के विकास के बारे में गंभीरता से नहीं सोचा। अगर ग्रामीण भारत को प्राथमिकता दी जाती तो किसान आत्महत्या नहीं करते और गांवों में गरीबी नहीं होती। भारत के 75 साल के इतिहास में कांग्रेस ने लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की उपेक्षा की है। गडकरी के पिछले 2 महीने में 4 बयान चर्चा में रहे 23 सितंबर: चौथी बार सरकार बनने की गारंटी नहीं गडकरी ने कहा- केंद्र में भाजपा चौथी बार सरकार बनाए इसकी कोई गारंटी नहीं है, लेकिन हमारे सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के चीफ रामदास अठावले अगली सरकार में मंत्री जरूर बनेंगे। हालांकि गडकरी ने मुस्

Dainik Bhaskar बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या:पिता बोले- TMC नेताओं ने बेटे को धमकी दी थी; भाजपा बोली- ममता का खूनी शासन खत्म करेंगे

पश्चिम बंगाल में साउथ 24 परगना में भाजपा ऑफिस में काम करने वाले पार्टी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। उसका शव शुक्रवार को पार्टी ऑफिस में मिला। मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि मृतक पृथवीराज नास्कर बंगाल भाजपा का सोशल मीडिया टीम में काम करता था। पृथवीराज की हत्या धारदार हथियार से की गई। उसके शरीर पर कई निशान है। पृथवीराज के पिता ने कहा- मेरा बेटे ने कुछ दिन पहले ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले में विरोध प्रदर्शन किया था। इसे लेकर स्थानीय TMC नेताओं ने उसे धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। उधर, बंगाल भाजपा ने पृथवीराज नास्कर की हत्या का आरोप TMC पर लगाया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा- ​​​TMC ​​​​साउथ 24 परगना के भाजपा समर्थकों को डराना चाहते हैं। हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक शहीद पृथ्वीराज के हत्यारों को सामने नहीं लाया जाता और उनके परिवार को न्याय नहीं मिल जाता। भाजपा CM ममता के खूनी और दमनकारी शासन को खत्म करेगी।

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया:सोपोर के रामपुर जंगल में एनकाउंटर जारी; कल भी दो आतंकी मारे गए थे

जम्मू-कश्मीर के बारामूला के सोपोर में शनिवार शाम को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। इससे पहले 8 नवंबर को सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। इसके बाद से ही सोपोर में सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को रामपुर जंगल में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद से सुरक्षाबलों का जॉइंट सर्च ऑपरेशन जारी है। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक आतंकी मारा गया है। एनकाउंटर जारी है। 8 नवंबर: सगीपोरा और पानीपोरा में सर्च ऑपरेशन चलाया था सोपोर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। सेना ने सगीपोरा और पानीपोरा में सर्च ऑपरेशन चलाया था। सोपोर के इन इलाकों में 7 नवंबर की रात से एनकाउंटर जारी था। यहां 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। कश्मीर आईजीपी वीके बिरदी ने कहा था कि इस ऑपरेशन में 2 आतंकियों को मार गिराया गया है। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए। उन्होंने ये भी बताया था कि 3 नवंबर को श्रीनगर के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (TRC) के नजदीक संडे मार्केट में ग्रेनेड हमला हुआ था। इस हमले में 12 लोग घायल हुए थे। हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के तीन 3 लोकल आतंकियों को गिरफ्तार किया। आईजीपी ने कहा कि इन तीनों ने पीओके में मौजूद आतंकियों के आदेश पर ये हमला किया था। गिरफ्तार किए गए आतंकियों को पहचान उस्मा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान अहमद के रूप में हुई है। ये सभी श्रीनगर के इखराजपोरा के रहने वाले हैं। तीनों के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है। आतंकियों ने किश्तवाड़ में 2 विलेज डिफेंस गार्ड्स की हत्या की 7 नवंबर को किश्तवाड़ के अधवारी इलाके में आतंकियों ने 2 विलेज डिफेंस गार्ड्स की हत्या की थी। पुलिस ने बताया था कि मुंजला धार जंगल में मवेशियों को चराने गए विलेज डिफेंस गार्ड को आतंकियों ने किडनैप किया और उन्हें गोली मारी थी। मृतकों की पहचान ओहली-कुंतवाड़ा के विलेज डिफेंस गार्ड नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई। शुक्रवार को दोनों के शव केशवान बेल्ट के पोंडगवारी इलाके में एक नाले के पास पड़े मिले थे। जैश के सहयोगी कश्मीर टाइगर्स ने ली हमले की जिम्मेदारी विलेज गार्ड पर हमले और हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कश्मी

Dainik Bhaskar निर्मला सीतारमण बोलीं- पितृसत्ता लेफ्ट का बनाया कॉन्सेप्ट:अगर ये महिलाओं को आगे बढ़ने से रोकता, तो इंदिरा गांधी पीएम कैसे बनीं

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पितृसत्ता को लेकर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि अगर पितृसत्ता भारत में महिलाओं को अपनी इच्छाओं को पूरा करने से रोकती, तो इंदिरा गांधी कैसे प्रधानमंत्री बन पाईं? बेंगलुरु के CMS बिजनेस स्कूल में शनिवार को स्टूडेंट्स से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बात कही। महिला सशक्तिकरण को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा कि पितृसत्ता का विचार लेफ्टिस्ट पार्टियों ने बनाया है। सीमारमण ने महिलाओं को सलाह दी कि वे आकर्षक जटिल शब्दों के जाल में न उलझें। अगर आप अपने लिए खड़े होते हैं और तर्कसंगत तरीके से बात रखते हैं, तो पितृसत्ता आपको अपने सपने पूरे करने से नहीं रोक सकती। हालांकि उन्होंने यह माना कि महिलाओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं मौजूद नहीं हैं और इसमें बदलाव की जरूरत है। निर्मला बोलीं- मोदी सरकार ने इनोवेटर्स के लिए बेहतर माहौल बनाया इस कार्यक्रम में निर्मला ने केंद्र सरकार की तरफ से इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों और युवाओं के लिए मौजूद सरकारी योजनाओं के बारे में बातचीत की। निर्मला ने इनोवेशन के मौकों को लेकर कहा कि मोदी सरकार ऐसा माहौल बना रही है जो इनोवेटर्स के लिए अच्छा है। हमारी सरकार सिर्फ नीतियां बनाकर इनोवेशन को सपोर्ट नहीं करती है। सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि ऐसे इनोवेशन को बाजार भी मिले। सीतारमण बोलीं- सरकार ने MSME के लिए सपोर्ट मैकेनिज्म तैयार किया वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों) के लिए सपोर्ट मैकेनिज्म तैयार किया है। इसके तहत MSME को सरकारी खरीद में प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी खरीद का 40% हिस्सा MSME से आता है। इसी कारण भारत में आज 2 लाख से ज्यादा स्टार्टअप हैं और 130 से ज्यादा यूनिकॉर्न बन चुके हैं। इस क्षेत्र में अवसर बहुत हैं, जिनका पूरी तरह लाभ नहीं उठाया गया है। ------------------------------------------------------- सीतारमण के बयानों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... CA की मौत पर सीतारमण बोलीं- आत्मशक्ति की कमी थी:वह दबाव नहीं झेल पाई, शिवसेना सांसद बोलीं- आपने पीड़ित का अपमान किया पुणे में अर्नस्ट एंड यंग इंडिया कंपनी की 26 साल की CA एना सेबेस्चियन की मौत पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि एक महिला CA काम के दबा

Dainik Bhaskar कानपुर में NEET छात्रा से रेप...2 कोचिंग टीचर अरेस्ट:बोली- साहिल सिद्दीकी ने मुझे शराब-गांजा पिलाया, उसने कई लड़कियों का जीवन बर्बाद किया

कानपुर में NEET की तैयारी करने वाली छात्रा से रेप के आरोपी दो टीचरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों टीचर काकादेव कोचिंग मंडी में NEET की तैयारी कराने की कोचिंग में पढ़ाते हैं। यहीं कोचिंग में पढ़ने के दौरान छात्रा टीचर साहिल सिद्दीकी और विकास पोरवाल के संपर्क में आई। इसके बाद दोनों ने उसे बंधक बनाकर 6 महीने तक रेप किया। डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया- छात्रा की शिकायत पर साहिल सिद्दीकी और विकास पोरवाल के खिलाफ कल्याणपुर थाने में FIR दर्ज की गई। जांच में आरोप सही पाए गए हैं। जिस फ्लैट में रेप करने का आरोप लगाया गया है, वहां के सिक्योरिटी गार्ड, पड़ोसियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। साहिल सिद्दीकी वो टीचर है, जिस पर अक्टूबर महीने में भी एक छात्रा से बैड टच करने का आरोप लगा था। इसका वीडियो भी सामने आया था। अब फतेहपुर जिले की रहने वाली छात्रा ने साहिल के अलावा विकास पोरवाल पर रेप का आरोप लगाया है। दैनिक भास्कर ने पीड़ित छात्रा से बात की। उसने दोनों टीचरों पर गंभीर आरोप लगाए? घटना दो साल पहले हुई, तब वो पुलिस के पास क्यों नहीं गई, इसका भी जवाब दिया। चलिए जानते हैं.. छात्रा ने कहा- साहिल सिद्दीकी बहुत गंदा आदमी है। वो टीचर नहीं है। उसने मुझसे कहा था कि मेरे फ्लैट में न्यू ईयर पार्टी है। आना जरूर। जब मैं वहां पहुंची, तो उसने मेरा रेप किया। जबरदस्ती मुझे शराब-गांजा और सिगरेट पिलाई। मेरे गंदे वीडियो बनाए। इसे वायरल करने की धमकी दी। कहता था- किसी को बताया, तो खैर नहीं। साहिल सिद्दीकी ने मेरा कई बार रेप किया। उसने मुझे धमकी देकर केमिस्ट्री टीचर विकास पोरवाल से भी रेप करवाया। दोनों मेरा रेप करते रहे। मुझे अपने फ्लैट में भी रखा, बाहर निकलना तक बंद करा दिया। मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई। मैंने कई बार सुसाइड की कोशिश भी की। मुझे डॉक्टर बनना था, इसीलिए कानपुर आई थी छात्रा ने बताया- मैं फतेहपुर की रहने वाली हूं। घर वाले मुझ पर बहुत भरोसा करते हैं। मम्मी-पापा और मेरा सपना डॉक्टर बनने का था। मैं नवंबर, 2021 में कानपुर आई। यहां NEET की तैयारी के लिए कोचिंग में एडमिशन लिया। पहले एक रिश्तेदार के यहां रुकी। इसके बाद कोचिंग के पास ही गर्ल्स हॉस्टल में रहने लगी। मेरे साथ ऐसा होगा मैंने कभी नहीं सोचा था। मेरा पूरा फोकस सिर्फ पढ़ाई पर था। इसलिए कोचिंग टीचर जो कुछ कहते, सब कुछ म

Dainik Bhaskar 60 साल बाद ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे:इंजीरियरिंग कॉलेज के हीरक जयंती कार्यक्रम में बोले रीवा सांसद, प्राचार्य मनुष्य होंगे या AI मशीन

लोग कहते हैं कि आज पति-पत्नी एक ही बिस्तर में लेटते हैं, लेकिन एक का मुंह उत्तर और दूसरे का दक्षिण की ओर होता है। अलग-अलग दिशाओं में चेहरे घुमा कर लेट जाते हैं। एक-दूसरे को देखने की जगह मोबाइल से मोहब्बत करते हैं, उसी में आहें भरते हैं। ये आपका बनाया हुआ यंत्र है, जिसने पति-पत्नी का एक-दूसरे के सामने मुंह करने की जगह, विपरीत दिशा में कर दिया। आजकल शादियां भी ऑनलाइन होने लगी हैं। मैं तो सोचता हूं कि 50-60 साल बाद ऑनलाइन जब बच्चे पैदा होंगे। यह कहना मुश्किल है कि वह बच्चा मांस या हड्‌डी का होगा या फिर स्टील का। यह बड़ा प्रश्न है, इस पर आज विचार करने की आवश्यकता है। हमारी मानवता, हमारा प्रेम, हमारा सौहार्द्र, हमारा एकत्रीकरण किस प्रकार से बरकरार रहे, आज विज्ञान के सामने यह सबसे बढ़ी चुनौती है, आप इंजीनियरिंग के छात्र हैं, आप इसका समाधान कैसे निकालते हैं, आज आप सबके बीच यह प्रश्न मैं छोड़कर जा रहा हूं। यह प्रश्न छोड़कर जाने वाले कोई और नहीं रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा हैं। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सांसद मिश्रा ने यह सवाल किया है रीवा के इंजीनियरिंग कॉलेज में। शनिवार को वे हीरक जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के सामने उन्होंने यह बात कही। बोलने के लिए 3 मिनट दिया गया था समारोह में अतिथियों को अपनी बात रखने के लिए तीन मिनट का समय निर्धारित किया गया था। सांसद जनार्दन मिश्रा ने शुरुआत में करीब 1 मिनट तक रीवा और रीवा से पढ़कर निकले हुए लोगों पर बात की। वे बोले- विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में आज वे लोग प्रगति कर रहे हैं। इसके साथ ही देश और विदेश में अपना और रीवा का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने रीवा आने के लिए राज्यपाल का भी आभार व्यक्त किया। 60 साल बाद मशीन होगी कॉलेज की प्राचार्य बीच भाषण में अचानक से सांसद ने पूछा- कितने मिनट में भाषण पूरा करना है। इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर ने कहा- 3 मिनट का समय निर्धारित है। फिर क्या था सांसद ने कहा कि 3 मिनट का समय बोलने के लिए निर्धारित किया गया है। कॉलेज की 60 साल की जर्नी को 3 मिनट में बोलना है तो एक बात यहां बैठे-बैठे मेरे कल्पना में आ रही थी हम कॉलेज का 60वां साल तो मना रहे हैं, लेकिन 60 साल बाद जो विद्यार्थी होंगे। वे क्या छात्र के रूप में यहां मौजूद रहेंगे। यहां जो मास्टर, आचार्य,

Dainik Bhaskar नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक बोले- मैं आतंकी बनना चाहता था:क्योंकि बहुत यातनाएं झेंलीं; सेना के अधिकारी के व्यवहार ने फिर से व्यवस्था में विश्वास जगाया

नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोलाब विधानसभा सीट से MLA कैसर जमशेद लोन ने कहा कि वे पहले आतंकवादी बनना चाहते थे। क्योंकि मुझे यातनाएं झेलनी पड़ी थीं। लोन ने 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पहले सत्र के आखिरी दिन एलजी मनोज सिन्हा के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान ये बातें कहीं। कैसर ने बताया- मैं जब 10वीं क्लास में था तब मेरे इलाके में आतंकी घटना हुई थी। इसके बाद सेना ने मेरे सहित 32 लोगों से पूछताछ की थी। आतंकियों में शामिल एक युवक को मैंने जानने की बात स्वीकार की थी, क्योंकि मैं उसके इलाके में रहता था। कैसर ने कहा- मेरे इस जवाब पर मुझे पीटा गया, आतंकी हमले के दौरान मौके पर मौजूद होने की बात कही गई। मैंने जब इसका जवाब न में दिया तो मुझे और पीटा गया। तभी वहां सेना के एक बड़े अधिकारी पहुंचे। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं क्या बनना चाहता हूं, तब मैंने कहा था आतंकी। अधिकारी ने इसका कारण पूछा, तो मैंने कहा कि मुझे बहुत यातनाएं झेलनी पड़ी हैं। ये सुनने के बाद उस अधिकारी ने अपने जूनियर अधिकारियों को सभी के सामने डांटा। उनके इस व्यवहार के बाद मेरा व्यवस्था में फिर से विश्वास जागा था। पहली बार विधायक बने हैं कैसर जमशेद लोन कैसर जमशेद लोन पहली बार विधायक बने हैं। उन्होंने कुपवाड़ा जिले की लोलाब विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। उन्होंने 7871 वोट से निर्दलीय प्रत्याशी दाऊद बशीट भट्ट को हराया था। कैसर को 19603 वोट मिले थे। वहीं, दाऊद को 11732 वोट मिले थे। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पहले सत्र की तारीख दर तारीख कार्रवाई 8 नवंबर: 370 बहाली प्रस्ताव पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा जम्मू-कश्मीर विधानसभा में शुक्रवार को पांचवे दिन भी जमकर हंगामा हुआ था। अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने आज फिर 370 की बहाली से जुड़ा पोस्टर लहराने की कोशिश की थी। उससे पहले विपक्ष के नेताओं ने उन्हें रोक दिया था। विधायकों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी थी। इस बीच एक विधायक टेबल पर चढ़ गया था। उधर मार्शल खुर्शीद अहमद को घसीटते हुए ले गए थे। इस दौरान खुर्शीद जमीन पर गिर गए थे। उन्हें फिर बाहर निकाल दिया गया था। मार्शल ने कुछ BJP विधायकों को भी बाहर किया। जिसके बाद सभी भाजपा नेता वॉकआउट कर गए थे। खुर्शीद अहमद बारामूला से सांसद इंजीनियर रशीद के भाई हैं। राशिद को 2016 में जम्मू-कश्मीर में आतं

Dainik Bhaskar लॉरेंस गैंग के निशाने पर पुणे का बड़ा नेता था:बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मर्डर करने का प्लान था; पुलिस ने पिस्तौल बरामद की

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस गैंग के निशाने पर पुणे का एक बड़ा नेता भी था। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस बात का खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक लॉरेंस गैंग ने अपने शूटर्स को इस नेता की हत्या करने की जिम्मेदारी दी थी। मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए लॉरेंस गैंग ने प्लान B बनाया गया था। जिन शूटर्स को इस प्लान B में शामिल किया गया था, उन्हें बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद पुणे के नेता को मारने की जिम्मेदारी दी गई थी। क्राइम ब्रांच ने बताया कि इस साजिश का पर्दाफाश तब हुआ जब उन्हें वह पिस्तौल बरामद हुई, जिससे इस हत्या को अंजाम दिया जाना था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपियों ने इस नेता की रेकी की थी या नहीं। हालांकि, पुलिस ने नेता के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस ने सिद्दीक मर्डर केस से जुड़े एक और आरोपी को गिरफ्तार किया बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को एक शूटर को गिरफ्तार किया। इस आरोपी शूटर का नाम गौरव विलास अपुने (23) है। गौरव विलास बाबा सिद्दीकी की हत्या के प्लान B का हिस्सा था। क्राइम ब्रांच ने बताया कि सिद्दीकी की हत्या के मास्टरमाइंड शुभम लोनकर ने 28 जुलाई को आरोपी गौरव को एक और आरोपी रूपेश मोहोल के साथ फायरिंग की प्रैक्टिस करने झारखंड भेजा था। उन्हें हथियार भी दिए गए थे। दोनों आरोपी 29 जुलाई को पुणे लौट आए थे। लौटने के बाद उन्होंने शुभम से कॉन्टैक्ट किया था। क्राइम ब्रांच फायरिंग प्रैक्टिस की सटीक जगह का पता लगा रही है। पुलिस का दावा- आरोपियों को 25 लाख रुपए, दुबई ट्रिप का वादा किया गया था शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि मर्डर को अंजाम देने के लिए गिरफ्तार 18 आरोपियों में से 4 आरोपियों को ​​​​​​ 25 लाख रुपए कैश, कार, फ्लैट और दुबई ट्रिपकई इनाम देने का वादा किया गया था। साजिश में शामिल रामफूलचंद कनौजिया (43) ने रूपेश मोहोल (22), शिवम कुहड़ (20), करण साल्वे (19) और गौरव अपुने (23) को ये इनाम देने का वादा किया था। 12 अक्टूबर की रात NCP अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की बांद्रा बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी कांग्रेस के टिकट पर 3 बार बांद्रा से विधायक बने थे। फरवरी में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार के

AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD