Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar CDS बोले-देश का बड़ा हिस्सा सेना की उपलब्धियों से अनजान:इसे एजुकेशन में जोड़ा जाएगा; इंडियन हैरिटेज मिलिट्री फेस्टिवल में लॉन्च हुआ शौर्य गाथा प्रोजेक्ट
भारतीय वायुसेना, नौसेना और आर्मी की उपलब्धियों को प्रमोट करने के लिए इंडियन मिलिट्री हैरिटेज फेस्टिवल का दूसरा एडिशन शुक्रवार को शुरू हुआ। इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने शौर्य गाथा प्रोजेक्ट लॉन्च किया। उन्होंने कहा- देश का बड़ा हिस्सा भारतीय सेना की उपलब्धियों को नहीं जानता। इसलिए इसे एजुकेशन में भी जोड़ा जाएगा। इंडियन मिलिट्री हैरिटेज फेस्टिवल का लक्ष्य युवाओं के बीच सेना को बतौर करियर बढ़ावा देना है। साथ ही शौर्य गाथा प्रोजेक्ट का मकसद अगली पीढ़ी में नेशनल प्राइड यानी राष्ट्रीय गर्व की भावना बढ़ाना भी है। समारोह में रक्षा मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स (DMA) और इंडियन फोर्स के अलावा पर्यटन विभाग लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश सरकार और संस्कृति मंत्रालय के अलावा NCC कैडेट भी शामिल हुए। भारतीय सेना के कई ऑपरेशन्स की चर्चा की गई इस दौरान भारतीय सेना के कई ऑपरेशन्स की चर्चा की गई, जिसमें बताया गया कि 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में 16 दिसंबर सीजफायर की घोषणा के बाद 15 दिनों तक भारतीय सेना के जवानों को ठीक से खाना- पानी तक नहीं मिला था। वे सर्दी से बचने के लिए घास ओढ़कर सोए थे। क्या है शौर्य गाथा प्रोजेक्ट शौर्य गाथा प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स (DMA) की पहल है। इसे DMA और यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (USI) के सेंटर फॉर मिलिट्री हिस्ट्री एंड कॉन्फ्लिक्ट स्टडीज ने साथ मिलकर शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट का मकसद भारतीय के इतिहास और उपलब्धियों को टूरिजम और शिक्षा की मदद से प्रमोट करना है। शौर्य गाथा से बेटलफील्ड टूरिजम को बढ़ावा मिलेगा इस प्रोजेक्ट के जरिए बेटलफील्ड टूरिजम यानी युद्ध लड़े गए मैदानों को टूरिजम के लिए डेवलप करने के साथ बॉर्डर एरिया में टूरिजम को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। इससे नए रोजगार पैदा होंगे। इसके तहत भारतीय सेना के अहम मिलिट्री लैंडमार्क की पहचान की जाएगी, उन्हें रीस्टोर किया जाएगा और फिर प्रमोट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें स्मारक और म्यूजियम में रिजर्व किया जाएगा। कई सैन्य किताबें रिलीज की गई इस दौरान कई किताबों को भी रिलीज किया गया है। इनमें रिटायर एयर मार्शल विक्रम सिंह की लिखी 'बिकॉज ऑफ दिस: ए हिस्ट्री ऑफ द इंडो-पाक एयर वॉर (दिसंबर 1971), वेलोर एंड ऑनर, वॉर वाउंडेड, डिसेबल्ड सोल्जर्स एंड कैडेट्स शामिल
Dainik Bhaskar हरियाणा में ट्रंप की जीत के पोस्टर लगे:भाजपा नेता ने बधाई दी; राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में अमेरिका को मुद्दा बनाया था
हरियाणा में भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप की जीत की खुशी मनाई जा रही है। हरियाणा के शहर कैथल में ट्रंप की जीत के पोस्टर इन दिनों देखे जा सकते हैं। यह पोस्टर कैथल के गुरप्रीत सैनी ने लगाए हैं। गुरप्रीत युवा भाजपा नेता हैं। कैथल शहर में लगाए यह पोस्टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। गुरप्रीत सैनी से जब पोस्टर लगाने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गहरी दोस्ती है। इस कारण ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की उनको खुशी है और जीत की बधाई उन्होंने दी है, ताकि भारत और अमेरिका के रिश्ते और मजबूत हो। भाजपा नेता गुरप्रीत सैनी ने कैथल शहर में कई जगहों पर यह बैनर लगवाए हैं। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी अमेरिका का मुद्दा बना था। करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल और जींद से काफी युवा विदेश में नौकरी के लिए जाते हैं। इसलिए अमेरिका में चुनावी माहौल की तरह ही इन जिलों में भी चुनावी माहौल था। हरियाणा चुनाव में राहुल गांधी ने उठाया था मुद्दा हरियाणा चुनावों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि हरियाणा के युवा अमेरिका जाकर बड़ी तकलीफ में रहते हैं। वह अमेरिका जाने के लिए बड़ा खतरा उठाते हैं। वह तुर्की जाते हैं, यहां से कजाकिस्तान और कोलंबिया गए यहां कई देश होते हुए नदी के रास्ते से होते हुए खतरा लेकर अमेरिका जाते हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि हर साल हरियाणा के युवा नौकरी की तलाश में खेत बेचकर या साहुकार से 2 प्रतिशत ब्याज पर 50 लाख का लोन लेकर डोंकी के जरिए अमेरिका जाते हैं। क्योंकि हरियाणा में रोजगार नहीं मिलता। कैथल में रेलवे फाटक के ऊपर लगाए गए पोस्टर... हरियाणा के युवाओं में बढ़ रहा विदेश जाने का क्रेज हरियाणा जो कभी कृषि और अपने युवाओं को सेना में भेजने के लिए विख्यात था, अब भूमि बंट जाने और सेना की नौकरियों में कमी के कारण पंजाब के युवकों की भांति यहां के युवाओं में भी विदेश जाकर नौकरी करने का रुझान बढ़ा है। विदेशों में पलायन के चलते कई गांवों में केवल बूढ़े मां-बाप ही रह गए हैं। कुछ ने अपने घरों को प्रवासी लोगों को रहने के लिए दे दिया है। पहले ज्यादातर जमींदार या व्यापारी वर्ग ही अपने बच्चों को पढ़ाई या नौकरी के लिए विदेश भेजते थे। परंतु अब नौकरीपेशा लोग भी अपने बच्चों को विदेश भेजने लगे हैं। हरियाणा के युवक अमेरिका, कनाडा के
Dainik Bhaskar हरियाणा में यौन शोषण केस में SDM गिरफ्तार:मसाज के लिए बुलाए व्यक्ति से गनपॉइंट पर गलत काम कराया; सरकार सस्पेंड कर चुकी
हरियाणा में HCS अधिकारी कुलभूषण बंसल को पुलिस ने शनिवार (9 नवंबर) को हिसार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सिविल अस्पताल में बंसल का मेडिकल कराया है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कुलभूषण बंसल पर दलित व्यक्ति ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। व्यक्ति का आरोप था कि अधिकारी ने गन पॉइंट पर उससे प्राइवेट पार्ट पर मसाज कराई। उसने SC आयोग, CM विंडो, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश को लिखित शिकायत भेजकर अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद हांसी में SDM पद पर तैनात कुलभूषण बंसल को 7 नवंबर को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही हिसार के सिविल लाइन में उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। एक दिन पहले शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट में पीड़ित के बयान दर्ज कराए। इसके बाद पुलिस ने हांसी में बंसल के घर पहुंचकर जांच की। पीड़ित के बयान और सबूतों के आधार पर आज DSP सुनील कुमार ने बंसल की गिरफ्तारी की। 2 दिन पहले SDM के सस्पेंशन ऑर्डर जारी हुए... व्यक्ति बोला- विरोध करने पर पिस्तौल दिखाकर डराया हांसी में SDM के पद पर तैनात रहे HCS अधिकारी कुलभूषण बंसल पर दलित समाज के व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। पीड़ित ने बताया कि वह मसाज करने का काम करता है। आरोपी अधिकारी ने मसाज करवाने के बहाने प्राइवेट पार्ट में मसाज करवाई और विरोध करने पर पिस्तौल से डराया। पीड़ित ने एक वीडियो भी उच्च अधिकारियों को भेजा है, जिसमें अधिकारी उसके साथ गलत काम करता हुआ दिख रहा है। पीड़ित ने शिकायत में कहा कि विरोध करने पर अधिकारी उसे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी भी देता है। इस कारण वह काफी परेशान हो चुका है। हरियाणा सरकार इस मामले में एक्टिव हो गई है और इस पूरे मामले की रिपोर्ट गुप्तचर विभाग के माध्यम से मंगवाई। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। लेटर की 3 बड़ी बातें 1- 200 रुपए में करवाता था मसाज शिकायत में फतेहाबाद जिले के रहने वाले दलित समुदाय के व्यक्ति ने कहा- 2020 से मसाज का काम कर रहा हूं। अधिकारी मुझे 200 के हिसाब से मसाज के लिए बुलाता था। 2- विरोध करने पर दिखाई पिस्तौल करीब 6 महीने पहले अधिकारी ने मुझे मसाज के लिए बुलाया। पहले उसने मसाज करवाई। इसके बाद उसने कहा कि मेरे प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही है। उसने मुझे खुजली करने को भी कहा। जब मैंने मना किया तो उसने पिस्तौल निकालकर मु
Dainik Bhaskar नवसारी में गोदाम में लगी आग, 3 श्रमिकों की मौत:ट्रक से रसायन बैरल उतारते वक्त रिसाव से भड़की आग, तीन अन्य श्रमिक भी घायल
गुजरात में नवसारी जिले के देवसर गांव में शनिवार सुबह एक गोदाम में रसायन रिसाव के कारण लगी आग में तीन श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। एक श्रमिक लापता है। हादसा सुबह करीब 9 बजे उस वक्त हुआ, जब श्रमिक ट्रक से रसायन भरे बैरल उतार रहे थे। इसी दौरान रसायन के रिसाव से आग भड़क उठी और 6 श्रमिक चपेट में आ गए। घायलों को नवसारी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आसपास के तालुका से पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने दो घंटे में आग पर काबू पा लिया था। ट्रक से लगी आग पूरे गोदाम में फैली पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) बीवी गोहिल ने बताया कि ट्रक में रखे एक बैरल से रसायन लीक हो गया, जिससे आग लग गई। सबसे पहले ट्रक में आग लगी और देखते ही देखते आग पूरे गोदाम में फैल गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। तीन कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि एक अभी भी लापता है। गोदाम में कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है। नीचे देखें, हादसे की अन्य 5 तस्वीरें...
Dainik Bhaskar कपलिंग खोलते वक्त इंजन-बोगी के बीच दबा रेल कर्मचारी, मौत:2 घंटे फंसी रही लाश; शंटिंग में ले जाने के लिए बदला जा रहा था इंजन
बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर ट्रेन के पार्सल वैन और इंजन के बीच दबकर रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान दलसिंहसराय निवासी शंटिंग मैन अमर कुमार राउत (35) के रूप में की गई है। हादसा शनिवार सुबह हुआ। बताया जा रहा कि 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर आई थी। ट्रेन को शंटिंग में ले जाने के लिए इंजन बदला जाना था। इंजन को बदलने के लिए शंटिंग मैन अमर कुमार राउत इंजन और बोगी के बीच काम कर रहे थे। वो कपलिंग खोल रहे थे। इसके बाद शंटिंग इंजन लगाकर ट्रेन को वॉशिंग पीट पर ले जाया जाता। इंजन बैक करने के दौरान वह दब गए। मौके पर ही मौत हो गई। प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने शोर किया तो ड्राइवर इंजन को आगे करने के बदले वहां से भाग गया। जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश है। फिलहाल शव को निकाल कर प्लेटफार्म पर रखा गया है। 2 घंटे तक लाश फंसी रही मौके पर बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी और बरौनी रेलवे कॉलोनी में रह रहे मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं। करीब 2 घंटे के बाद शव को निकाला गया। पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। सोनपुर डीआरएम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। --------------------------------------- ये खबर भी पढ़िए... बेतिया में ट्रक-पिलर के बीच फंसे दो युवक...एक की मौत:रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रक ने रौंदा; बाइक के साथ आधे घंटे फंसे रहे दोनों बेतिया में रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक ट्रक और पिलर के बीच करीब आधे घंटे तक फंसे रहे। स्थानीय लोगों ने दोनों को निकालने की काफी मशक्कत की, लेकिन दोनों को निकाला नहीं जा सका। बाद में क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया, तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी। वहीं दूसरा युवक घायल हो गया।घटना जिले के छावनी रेलवे गुमटी की है। मृतक की पहचान हाजमा टोला वार्ड-27 निवासी रामायण साह के बेटे आर्यन (19) के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक की पहचान मनुआपुल थाना क्षेत्र के छावनी निवासी दुफरान आलम (27) के रूप में हुई है, जो पेशे से पलंबर मिस्त्री है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पूरी खबर पढ़ें।
Dainik Bhaskar महाराष्ट्र चुनाव: मुस्लिम बोर्ड उलेमा का MVA नेताओं को लेटर:17 शर्तें रखीं; वक्फ बिल का विरोध और RSS पर बैन की मांग की
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने महाविकास अघाड़ी (MVA) को समर्थन देने की बात कही हैं। उलेमा बोर्ड ने शरद पवार, उद्धव ठाकरे और नाना पटोले को लेटर लिखा। लेटर में 17 शर्तें रखी गई हैं। उलेमा बोर्ड की मांग है कि, एमवीए अगर सरकार बनाती है तो वे वक्फ बिल का विरोध करें। साथ ही आरएसएस पर बैन भी लगाएं। बोर्ड ने महाराष्ट्र में मुस्लिमों के लिए 10% रिजर्वेशन भी मांगा है, साथ ही नीतिश राणे जैसे नेताओं पर कार्रवाई की मांग रखी। महाराष्ट्र की 288 सीटों में एक फेज में 20 नवंबर को चुनाव होंगे। रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा। भाजपा महायुति गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने 148, शिंदे गुट ने 80, अजित गुट ने 53 उम्मीदवार उतारे हैं। उलेमा बोर्ड की 7 बड़ी शर्तें 1. वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध: उलेमा बोर्ड ने मांग की है कि एमवीए वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करे और इसे रद्द करने की दिशा में काम करे। 2. वक्फ बोर्ड के लिए वित्तीय सहायता: महाराष्ट्र सरकार को महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड को ₹1,000 करोड़ आवंटित करने चाहिए। 3. अतिक्रमण हटाने के लिए कानून: उलेमा बोर्ड चाहता है कि वक्फ संपत्तियों से अतिक्रमण हटाने के लिए महाराष्ट्र विधानसभा में एक कानून पारित किया जाए। 4. मुसलमानों के लिए 10% आरक्षण: बोर्ड ने महाराष्ट्र में मुसलमानों के लिए 10% आरक्षण की मांग की है। 5. पुलिस भर्ती में वरीयता: उलेमा बोर्ड ने मांग की है कि राज्य में पुलिस भर्ती में शिक्षित मुसलमानों को वरीयता दी जाए। 6. RSS पर प्रतिबंध: उलेमा बोर्ड एमवीए सरकार बनते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाने पर भी जोर दे रहा है। 7. विवादित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई: बोर्ड ने भाजपा नेता नितेश राणे को तत्काल कारावास की सजा देने और सलमान अज़हरी को रिहा करने की मांग की है, जो एक विवादास्पद व्यक्ति हैं और जिन्हें उनके भड़काऊ बयानों के लिए कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। महाराष्ट्र में मुस्लिम वोटर्स अहम क्यों हैं इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में मुस्लिम आबादी करीब 1.3 करोड़ है। जोकि प्रदेश की कुल 11.24 करोड़ आबादी का 11.56 फीसदी हिस्सा हैं। राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 38 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां मुसलमान करीब 20 फीसदी हैं। इनमें 9 सीटें तो ऐसी हैं जहां मुस्लिम आबादी
Dainik Bhaskar पुष्कर मेले में ऊंट का डांस; पहली बार निकाली रैली:विदेशी मेहमानों ने बजाया नगाड़ा; अमेरिकी टूरिस्ट बोली- ऐसा अनुभव आपको कहीं नहीं मिलेगा
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले की आज से विधिवत शुरुआत हो गई है। 15 नवंबर तक चलने वाले इस मेले के पहले दिन पुष्कर और आसपास के सरकारी स्कूलों की 200 से ज्यादा छात्राओं ने राजस्थानी गीतों पर परफॉर्मेंस दी। विदेशी पर्यटकों ने इन छात्राओं के साथ फोटो भी खिंचाए। इस दौरान विदेशी मेहमानों ने प्रसिद्ध नगाड़ा वादक के साथ नगाड़ा भी बजाया। मेले में पहली बार 51 ऊंटों की रैली (परेड) निकालकर ऊंटों के संरक्षण का मैसेज दिया। यह रैली पुराने मेला मैदान से नए मेला मैदान तक 1 किलोमीटर निकाली गई। इस दौरान सेंड आर्टिस्ट अजय रावत ने रेत पर ऊंटों की आकृति उकेरी। मेले में ऊंट ने डांस भी किया। भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के बीच चक दे इंडिया फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ। रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने 4-3 से जीत हासिल की। मंत्री ने झंडा फहराकर की शुरुआत मेले का उद्घाटन शनिवार सुबह 10 बजे कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने झंडा फहराकर किया। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। जिला कलेक्टर लोक बंधु, एसपी वंदिता राणा, नगर परिषद अध्यक्ष कमल पाठक और उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि भी मौजूद रहे। विधिवत पूजा-पाठ के बाद मेले का शुभारंभ होने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। प्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी और उनकी टीम ने नगाड़ा बजाया। इस दौरान विदेशी युवतियों ने नगाड़ा बजाने की बात की तो टीम ने उन्हें मंच पर बैठा लिया और स्टिक हाथ में थमा दी। पुष्कर और आसपास गांवों की स्कूलों की 200 छात्राओं ने राजस्थानी गीतों पर डांस किया। पुष्कर सरोवर के 52 घाट पर दीपक जलाकर महाआरती की जाएगी। नगर परिषद आयुक्त कीर्ति कुमावत ने बताया- 52 घाट पर महाआरती के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, छात्राओं और स्थानीय लोगों घाटों पर खूबसूरत रंगोलियां बनाई है। अलग-अलग संस्थाओं को घाट सजाने का जिम्मा दिया है। पर्यटक बोले- मेला बहुत शानदार, ऊंट-घोड़े बहुत ही खूबसूरत अमेरिका से आईं पर्यटक सिंथिया ने बताया- मैं दूसरी बार पुष्कर आई हूं। बताना चाहती हूं कि यह शानदार है। दूसरी बार में यह मेला ज्यादा अच्छा लग रहा है। इस बार ज्यादा पशु हैं। सजे-धजे ऊंट और राजस्थानी पोशाक में नाचती महिलाओं को देखना शानदार अनुभव है। मैं सभी से कहना चाहती हूं कि भारत आएं और पुष्कर मेले का लुत्फ लें। ऐसा अनुभव आपको कहीं नहीं मिलेगा। अमेरिका से आई टूरिस्ट एर्लिन ने कहा- मैं पहली बार पु
Dainik Bhaskar हरियाणा में ट्रैक्टर ने बाप-बेटे को कुचला, पैर टूटे:भीड़ ने ड्राइवर को पीटा, 4 साल के मासूम की हालत गंभीर, सीढ़ियों पर बैठे थे
हरियाणा के फरीदाबाद में सीवर ट्रैक्टर ने दुकान के बाहर बैठे बाप-बेटे को कुचल दिया। जिससे बाप और उसके 4 साल के बेटे का पांव टूट गया। हादसा देख लोगों ने ट्रैक्टर ड्राइवर की पिटाई कर डाली। हालांकि भीड़ में मौके का फायदा उठाकर वह साथी के साथ भाग निकला। घायल बाप-बेटे को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे का पूरा वाक्या वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। जिसे कब्जे में लेकर पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। हादसे से जुड़े फोटो सिलसिलेवार ढंग से देखिए... बेटे के साथ सीढ़ियों पर बैठा था बाप नगला इलाके में रहने वाले संदीप ने बताया कि 26 साल का राजा शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे 4 साल के बेटे अजय के साथ नगला-गाजीपुर रोड पर गया था। वहां वह बंद पड़ी दुकान की सीढ़ियों पर बैठा था। वह मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला है और यहां काम करता था। ड्राइवर ने लापरवाही से ट्रैक्टर चढ़ाया, पीछे नहीं कर पाया संदीप ने आगे बताया कि जब बाप-बेटे सीढ़ियों पर बैठे थे तो सामने से एक सीवरेज की सफाई करने वाला ट्रैक्टर आया। ड्राइवर की लापरवाही से सड़क के बजाय ट्रैक्टर ने सीढ़ियों पर बैठे बाप-बेटे को कुचल दिया। बाप-बेटे ट्रैक्टर के अगले हिस्से के नीचे दब गए लेकिन ड्राइवर उसे बैक नहीं कर सका। इस वजह से दोनों के पैर ट्रैक्टर के नीचे आने से टूट गए। भीड़ ने ट्रैक्टर पीछे कर जख्मियों को निकाला दोनों की चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने जख्मियों को बाहर निकाला। इस दौरान ड्राइवर की पिटाई भी की लेकिन वह वहां से भाग निकला। इसके बाद लोगों ने ट्रैक्टर को पीछे किया। फिर जख्मियों को इलाज के लिए पहले बादशाह खान सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। बाप का पैर टूटा, बच्चे की हालत गंभीर संदीप के मुताबिक राजा का पैर टूटने की वजह से उसे प्लास्टर चढ़ाया गया है। उसे छुट्टी मिल गई है लेकिन 4 साल के बेटे का पैर बुरी तरह से जख्मी हुआ है। जिसका अभी इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। ये खबरें भी पढ़ें- हरियाणा में कार-बाइक की टक्कर, बाप-बेटे की मौत, डेढ़ साल का मासूम मां की गोद से छिटककर नाले में गिरा; ढ़ाई साल पहले हुई शादी हरियाणा के रेवाड़ी में तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछ
Dainik Bhaskar उदयपुर में विदेशी युवती को गोली मारी:कुछ लड़के प्राइवेट हॉस्पिटल में छोड़कर भागे, आधी रात के बाद होटल से निकली थी
उदयपुर शहर में शनिवार सुबह विदेशी युवती सरेआम गोली मारी गई। उसके बाएं हाथ के नीचे पसलियों में गोली लगी है। युवती को 3 लड़के प्रावइेट हॉस्पिटल में छोड़कर भाग गए। मामला संदिग्ध मानते हुए घायल को महाराणा भूपाल (MB) हॉस्पिटल रेफर किया गया। युवती का इलाज चल रहा है। एसपी योगेश गोयल ने बताया- युवती का नाम मिस थाई थेम चुक (24) है। वह थाईलैंड की रहने वाली है। युवती नशे में थी और पूछताछ में सहयोग नहीं किया। वह चार दिन से अपने दोस्त के साथ उदयपोल (माली कॉलोनी) स्थित होटल वीर पैलेस में ठहरी हुई है। दोस्त से भी पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। युवती के मोबाइल को भी देखा जा रहा है। हो सकता है, उससे कोई सुराग मिल जाए। निजी हॉस्पिटल छोड़कर गए थे 3 लड़के युवक एसपी ने बताया- आज सुबह 6 बजे एमबी हॉस्पिटल से सूचना मिली कि एक विदेशी युवती को घायल हालत में हॉस्पिटल लाया गया है। उसको पेसिफिक मेडिकल कॉलेज की एबुलेंस लेकर आई थी। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज से पता लगा कि सुबह करीब चार से साढ़े चार बजे कुछ अज्ञात लड़के युवती को इमरजेंसी में छोड़कर गए थे। गोली अभी फंसी हुई, डॉक्टर इलाज कर रहे युवती के शरीर में गोली फंसी हुई है। डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। युवती रात को डेढ़ बजे किन लोगों के साथ गई थी। कौन लोग उसे हॉस्पिटल छोड़कर गए। आस-पास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को देखकर जांच की जा रही है। रात डेढ़ बजे होटल से निकली थी होटल के सीसीटीवी फुटेज देखे गए हैं। फुटेज से सामने आया कि युवती शुक्रवार रात 1.30 बजे होटल से नीचे उतरी और 1.31 बजे बाहर खड़ी एक टैक्सी से रवाना हो गई। युवती संभवत टूरिस्ट वीजा पर यहां आई है। हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। एसपी ने कहा- होटल व्यवसायी, बार संचालक या किसी को भी युवती के बारे में कोई जानकारी हो तो पुलिस को बताएं। वह बाहर क्यों गई, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। दोस्त के साथ जाने का कहकर निकली थी फिलहाल युवती की महिला दोस्त ने बताया है कि दोनों ने होटल में रात साढ़े 8 बजे खाना खाया था। डेढ़ बजे के करीब वह अपनी किसी दोस्त के साथ जाने की कहकर होटल से निकल गई थी।
Dainik Bhaskar आईसीयू में पति के सामने पत्नी की बॉडी डोनेट:बगल वाले बेड से ब्रेनडेड पत्नी को मांग भरकर विदा किया; किडनी और आंखें दान
एक महिला के ब्रेन डेड होने के बाद उसकी दोनों किडनी और आंखें दान की गईं। इसके लिए इंदौर में शुक्रवार शाम को दो ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए। दोनों किडनी अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती मरीजों को ट्रांसप्लांट की गईं। यह इंदौर में बनाया गया 58वां ग्रीन कॉरिडोर था। यह अंगदान रुला देने वाला रहा। दरअसल पति-पत्नी भाई दूज पर एक हादसे में घायल हो गए थे और हॉस्पिटल में पास-पास ही एडमिट थे। शुक्रवार को पति ने ब्रेन डेड पत्नी की किडनी और आंखें डोनेट करने की इच्छा जताई। साथ ही हॉस्पिटल में ही उसकी मांग पर सिंदूर भरकर आखिरी विदाई दी। यह दृश्य देखकर हर किसी की आंखें डबडबा गईं। एक्सीडेंट में घायल हुई महिला, बाद में हुआ ब्रेन डेड जिस महिला के अंगदान किए गए, उसका नाम मनीषा पति भूपेंद्र राठौर (44), निवासी शाजापुर है। 3 नवंबर को भाई दूज के दिन वह अपने पति के साथ इंदौर में रहने वाली ननद के यहां आई थी। लौटते समय मक्सी रोड पर हुए हादसे में मनीषा गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें सीएचएल अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां हालत बिगड़ती गई और 6 नवंबर को उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने 7 नवंबर को उन्हें विधिवत ब्रेन डेड घोषित किया। परिजन की अंगदान की इच्छा पर शुक्रवार शाम को दो ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए। इनमें से एक सीएचएल अस्पताल से राजश्री अपोलो और दूसरा एमिनेंट अस्पताल तक के लिए था, जहां दोनों किडनी ट्रांसप्लांट की गईं। इसी प्रकार, दोनों आंखें शंकरा आई अस्पताल को दान की गईं। अंगदान जागरूकता के पोस्टर्स लगे, रथ में निकालेंगे शवयात्रा मनीषा की शव यात्रा शाजापुर में शनिवार सुबह 10 बजे रथ रूपी वाहन में निकाली जाएगी। परिवार और समाज के लोग मनीषा के अंगदान से इतने प्रेरित हुए कि उन्होंने शाजापुर में कई जगहों पर अंगदान जागरूकता के पोस्टर्स लगाए हैं और लोगों से अपील की है कि वे भी अंगदान के लिए आगे आएं। पति और बेटी ने कहा- अंगदान से बेहतर कुछ नहीं महिला के पति भूपेंद्र राठौर शिक्षक हैं, जबकि बेटी पुणे में एक आईटी कंपनी में काम करती है। दोनों का कहना है कि लगातार हो रहे अंगदान से प्रेरित होकर उन्होंने यह फैसला लिया। अंगदान से किसी को नया जीवन मिलना, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए। ये खबर भी पढ़ें- किडनी एम्स भेजी, लिवर को इंदौर ले गए भोपाल में
Dainik Bhaskar पश्चिम बंगाल के हावड़ा में ट्रेन हादसा:सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई घायल नहीं
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में ट्रेन हादसा हो गया। सिंकदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हालांकि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। रेलवे के मुताबिक, हादसा शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे कोलकाता से 40 किलोमीटर दूर नालपुर में हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 22850 सिकंदराबाद शालीमार एक्सप्रेस हफ्ते में एक दिन चलती है। ट्रेन जब खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजर रही थी, तभी डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें एक डिब्बा पार्सल वैन का है, वहीं दो पैसेंजर कोच हैं। पिछले 6 महीने में 3 बड़े रेल हादसे... 11 अक्टूबर 2024: मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, खड़ी मालगाड़ी से टकराई, 13 डिब्बे डिरेल तमिलनाडु में 10 अक्टूबर को मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस (12578) मालगाड़ी से टकरा गई थी। ये हादसा रात 8.30 बजे कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुआ था। 19 लोग घायल हुए थे। घटनास्थल की चेन्नई से दूरी 41 किमी थी। ट्रेन में कुल 1360 पैसेंजर्स थे। दरअसल पोन्नेरी स्टेशन क्रॉस करने के बाद बागमती एक्सप्रेस को मेन लाइन पर चलने का ग्रीन सिग्नल मिला। कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन में पहुंचने से पहले लोको पायलट और ट्रेन क्रू को जोरदार झटका लगा। झटके के बाद ट्रेन मेन लाइन छोड़कर लूपलाइन में चली गई। यहां पहले से एक मालगाड़ी खड़ी थी। बागमती एक्सप्रेस इससे टकरा गई। 18 जुलाई 2024: यूपी में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 3 की मौत; 21 कोच पटरी से उतरे यूपी के गोंडा में 18 जुलाई की दोपहर 2:37 बजे चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 21 बोगियां पटरी से उतर गईं थीं। इनमें AC की 5 बोगियां थीं। 3 बोगियां पलटी खा गईं। हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई थी 25 घायल हुए थे। वहीं, 2 यात्रियों के पैर कट गए थे। ज्यादातर घायल यात्री AC कोच के थे। हादसे के बाद यात्री खिड़की के कांच तोड़कर बाहर कूदे। ट्रेन (15904) चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी। हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा में हुआ था। 16 अगस्त 2024: कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी, रेलमंत्री बोले- ट्रेन भारी चीज से टकराई उत्तर प्रदेश के कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस (19168) पटरी से उतर गई थी। 22 डिब्बे डिरेल हुए थे। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। कुछ यात्रियों को चोट लगी। हादसा देर रात 2.35 ब
Dainik Bhaskar हिमाचल में समोसे पर सियासत:BJYM आज शिमला में निकालेगा 'समोसा रैली'; BJP विधायक ने CM सुक्खू को ऑनलाइन भेजे 11 समोसे
हिमाचल प्रदेश में समोसे पर संग्राम छिड़ गया है। महाराष्ट्र में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी इसे मुद्दा बना रही है। बीजेपी के तमाम बड़े नेता कांग्रेस सरकार पर हमलावर हैं। इस बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) शिमला में आज 'समोसा मार्च' निकालने जा रहा है। BJYM नेता और कार्यकर्ता शिमला के शेरे-ए-पंजाब से मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर तक मार्च निकालेंगे। BJYM के प्रदेश अध्यक्ष तिलक ने बताया कि समोसा मार्च के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू को समोसा खिलाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा समोसे की जांच कराना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे पूरे देश में हिमाचल की बदनामी हुई है। CM के गृह जिले के MLA ने सुक्खू को 11 समोसे भेजे वहीं सीएम सुक्खू के गृह जिले हमीरपुर से BJP विधायक आशीष शर्मा ने मुख्यमंत्री को ऑनलाइन माध्यम से 11 समोसे भेजे। आशीष शर्मा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सुक्खू सरकार पर तंज कसा। उन्होंने लिखा कि प्रदेश पहले ही बेरोजगारी, वित्तीय संकट, कर्मचारियों की पेंशन में देरी और डीए बकाया जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसे समय में मुख्यमंत्री सुक्खू जी के लिए लाए गए समोसों पर सीआईडी जांच का आदेश देना बेहद निराशाजनक है। जब हिमाचल के लोग अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो सरकार को असली मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए न कि ऐसे मामलों पर। उन्होंने आगे लिखा कि इसी के विरोध में उन्होंने मैंने मुख्यमंत्री को 11 समोसे भेजे हैं, ताकि उन्हें याद दिला सकूं कि जनता की असली समस्याओं का समाधान करना अधिक महत्वपूर्ण है। हमें उन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए जो वाकई मायने रखते हैं। सुधीर शर्मा बोले- महज समोसे खाने पर सीआईडी जांच कैसे करवाई जा सकती है धर्मशाला से BJP विधायक सुधीर शर्मा ने भी समोसा मामले में कांग्रेस सरकार पर चुटकी ली। सुधीर शर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि प्रदेश में किस तरह से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुआई में नॉन सीरियस सरकार चल रही है। हिमाचल के इतिहास में शायद ही ऐसी घटना कभी देखने को मिली होगी, जो इस सरकार के कार्यकाल में हमें देखने और सुनने को मिली है। सुधीर शर्मा ने कहा कि आखिर कोई सरकार कैसे महज समोसे खाने पर किसी की सीआईडी जांच करवा सकती है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, बीजेपी विधायक रणधी
Dainik Bhaskar सीएम सोरेन के PS के घर IT रेड:रांची-जमशेदपुर में 17 ठिकानों पर छापेमारी; चुनाव में हवाला के जरिए पैसों के लेन-देन का मामला
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है। टीम ने सुनील कुमार श्रीवास्तव और उनके संबंध रखने वाले 17 ठिकानों पर रेड मारी है। जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स की रेड रांची में सात जगह और जमशेदपुर में नौ जगह के करीब छापेमारी चल रही है। जमशेदपुर के अंजानिया इस्पात समेत अन्य ठिकानें भी शामिल हैं। छापेमारी को लेकर विस्तृत जानकारी आना बाकी है। इनकम टैक्स की यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब 13 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग होनी है। चुनाव में हवाला के जरिए पैसे की लेन-देन की सूचना जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग को विधानसभा चुनाव में हवाला के सहारे पैसों की लेन-देन की सूचना मिली थी। इस पर IT ने 26 अक्टूबर को रांची, जमशेदपुर,गिरिडीह और कोलकाता में 35 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान करीब 150 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति और निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किया गया था। साथ ही छापेमारी के दौरान मिली राशि का व्यापारियों के बुक्स ऑफ एकाउंट से मिलान करने के बाद 70 लाख रुपये जब्त कर बैंक में जमा करा दिया गया था। इसके तार झारखंड चुनाव से भी जुड़े हैं। इस छापेमारी को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 5 नवंबर को पंकज मिश्रा के करीबियों के ठिकानों पर हुई थी छापेमारी कुछ दिनों पहले भी इनकम टैक्स विभाग रांची में दो जगहों पर कार्रवाई की थी। इससे पहले 5 नवंबर को 1200 करोड़ के अवैध खनन घोटाले में CBI ने सीएम हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा के नजदीकियों के 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान जांच एजेंसी ने 60 लाख रुपए कैश, एक किलो सोना, सवा किलो चांदी और 61 जिंदा कारतूस बरामद की थी। इस मामले में सीबीआई ने नवंबर 2023 में कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज किया था। -------------------------------- ये खबर भी पढ़ें.. वोटिंग से 8 दिन पहले झारखंड में CBI रेड:हेमंत के करीबी पंकज मिश्रा के नजदीकियों के ठिकानों पर छापेमारी, ₹60 लाख, एक किलो सोना जब्त झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से करीब दो हफ्ते पहले CBI ने 1200 करोड़ रुपए के अवैध खनन मामले में झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें झारखंड के 3 जिले साहिबगंज, पाकुड़, राजमहल में रेड हुई। इसके अलावा कोलकाता और पटना
Dainik Bhaskar बिहार में छठ के दौरान डूबने से 45 की मौत:मरने वालों में ज्यादा बच्चे, कई लापता की तलाश जारी; महापर्व पर नदी-तालाब में हादसा
बिहार में छठ पर्व के दौरान डूबने से 45 लोगों की मौत हो गई है। कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार के अलग-अलग जिलों में छठ पर्व पर डूबने से 22 लोगों की जान चली गई। सबसे ज्यादा खगड़िया में 4 लोग डूब गए। इसके अलावा मुंगेर और सहरसा में 3-3, मधेपुरा, किशनगंज, लखीसराय और अररिया में 2-2 लोगों और छपरा में 2 लोगों की डूबने से मौत हुई है। कटिहार और पूर्णिया में 1-1 की मौत हुई है। वहीं, भागलपुर जिले में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। लापता की एसडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है। खगड़िया में अलग-अलग जगहों पर छठ घाट तैयार करने और नदी में स्नान के दौरान दो किशोरी समेत पांच लोग डूब गए। इसमें से चार के शव को निकाला गया। लापता किशोरी को एसडीआरएफ टीम ढूंढ रही है। मुंगेर जिले के अलग-अलग प्रखंड में गुरुवार और शुक्रवार को अर्घ्य के दौरान दो बच्चे समेत छह लोग डूब गए। इसमें से दो लोगों को गोताखोरों ने बचा लिया, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई और एक की तलाश जारी है। सहरसा में एक युवक, एक बच्चा और एक किशोरी की मौत हो गई। लखीसराय में छठ पूजा के दौरान घाट पर नहाने और सेल्फी लेने के दौरान दो बालक की मौत डूबने हो गई। समस्तीपुर में डूबने से सबसे ज्यादा मौत पूर्णिया के कसबा के मलहरिया कोसी नदी पुल के समीप गुरुवार को एक महिला का शव कोसी नदी से बरामद हुआ। कटिहार के बारसोई प्रखंड की कदमगाछी पंचायत के आलेपुर छठ घाट में छठ पूजा देखने गए भाई-बहन का घाट पर पैर फिसल जाने से दोनों डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बहन को बचा लिया, लेकिन भाई की डूबकर मौत हो गईं। उधर, मधेपुरा में भी एक बच्चा समेत दो लोगों की डूबकर मौत हो गई। वहीं उत्तर बिहार में विभिन्न स्थानों पर डूबने से 19 लाेगाें की माैत हाे गई। समस्तीपुर में सबसे ज्यादा 7 लाेगाें की माैत हुई है। वहीं, मुजफ्फरपुर में 3, सीतामढ़ी में 5, मोतिहारी में 2 और दरभंगा और मधुबनी में एक-एक व्यक्ति की माैत डूबने से हाे गई। छपरा में नाव डूबी, 2 की मौत छपरा में छठ महापर्व के दौरान एक नाव पलटने से 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक लापता है। हादसा तरैया थाना क्षेत्र के पंचभिंडा गांव के तालाब में हुआ। जहां छोटी सी नाव पर 10 लड़के सवार थे। नदी में 5 बच्चे डूबे, दो की मौत आरा सोन नदी में स्नान करते समय सहार प्रखंड में अंधारी गांव के घाट पर छह बच्चे-बच्चियों डूब गए। इनमें दो बच्चियों की मौत हो
Dainik Bhaskar CJI बन रहे जस्टिस खन्ना ने मॉर्निंग वॉक छोड़ी:सिक्योरिटी के साथ जाने से इनकार, कहा- इसकी आदत नहीं, 11 नवंबर को शपथ लेंगे
CJI डीवाई चंद्रचूड़ के रिटायरमेंट के बाद जस्टिस संजीव खन्ना भारत के 51वें चीफ जस्टिस होंगे। वह 11 नवंबर को भारत के मुख्य न्यायाधीश की शपथ लेंगे। हालांकि CJI बनने से पहले ही खन्ना ने मॉर्निंग वॉक बंद कर दी है। जस्टिस खन्ना दिल्ली में हर सुबह लोधी गार्डन एरिया और अपने घर के आसपास कई किलोमीटर तक अकेले टहलते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि कोई उन्हें पहचान नहीं पाएगा। अब जब उन्हें CJI की शपथ लेनी है तो जस्टिस खन्ना को सुरक्षाकर्मियों के साथ सुबह की सैर पर जाने की सलाह दी गई है। हालांकि उन्होंने सिक्योरिटी के साथ जाने से इनकार कर दिया और कहा, उन्हें इसकी आदत नहीं है। CJI चंद्रचूड़ का कल आखिरी वर्किंग डे था, उन्हीं ने खन्ना के नाम की सिफारिश की CJI चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को रिटायर हो जाएंगे, लेकिन उससे पहले 8 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में उनका आखिरी वर्किंग डे था। CJI चंद्रचूड़ की विदाई के लिए सेरेमोनियल बेंच बैठी। वहीं, शाम को विदाई समारोह रखा गया। चंद्रचूड़ ने ही सरकार से संजीव खन्ना के नाम की सिफारिश की है। परंपरा है कि मौजूदा CJI अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश तभी करते हैं, जब उन्हें कानून मंत्रालय से ऐसा करने का आग्रह किया जाता है। CJI चंद्रचूड़ के बाद वरिष्ठता सूची में जस्टिस संजीव खन्ना का नाम है। इसलिए जस्टिस खन्ना का नाम आगे बढ़ाया है। हालांकि, उनका कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का होगा। 64 साल के जस्टिस खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर होंगे। सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर जस्टिस खन्ना ने 65 फैसले लिखे हैं। इस दौरान वे करीब 275 बेंचों का हिस्सा रहे हैं। दिल्ली हाईकोर्ट में 14 साल तक जज रहे जस्टिस संजीव खन्ना का जन्म 14 मई 1960 को हुआ था। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस लॉ सेंटर से कानून की पढ़ाई की। ग्रेजुएशन के बाद, उन्होंने 1983 में दिल्ली बार काउंसिल में एक वकील के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया। सुप्रीम कोर्ट जज बनाए जाने से पहले वे दिल्ली हाईकोर्ट में 14 साल तक जज रहे। उन्हें 2019 में सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत किया गया था। सुप्रीम कोर्ट जज बनने पर भी हुआ था विवाद 32 जजों की अनदेखी करके जस्टिस खन्ना को सुप्रीम कोर्ट जज बनाने पर जमकर विवाद हुआ था। 10 जनवरी 2019 को कॉलेजियम ने उनकी जगह जस्टिस माहेश्वरी और वरिष्ठता में 33वें स्थान पर जस्टिस खन्ना को प्रमोट करने का फैसला किया। इसक