Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar यौन शोषण का आरोपी HCS अधिकारी सस्पेंड:पीड़ित ने कहा- SDM ने गनपॉइंट पर गलत काम कराया; एचएसवीपी के EO को पदभार सौंपा

हरियाणा में दलित समाज के व्यक्ति का यौन शोषण करने वाले HCS अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। सरकार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि हिसार के हांसी में SDM पद पर तैनात कुलभूषण बंसल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है। सस्पेंशन के दौरान आरोपी HCS अधिकारी चंडीगढ़ में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी के ऑफिस में सेवाएं देंगे। आरोपी को आगाह भी किया गया है कि चीफ सेक्रेटरी की परमिशन के बिना वह हेडक्वार्टर नहीं छोड़ पाएंगे। इसके साथ ही चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी की ओर से एक नया ऑर्डर जारी कर हिसार के एचएसवीपी के एस्टेट ऑफिसर (EO) HCS अधिकारी राजेश कोथ को हांसी के SDM पद की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें तत्काल प्रभाव से इस पद को संभालने के आदेश मिले हैं। SDM के सस्पेंशन के आदेश की कॉपी... हांसी के नए SDM की नियुक्ति के आदेश की कॉपी... दलित समाज के व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे इससे पहले हरियाणा में SDM के पद पर तैनात HCS अधिकारी पर दलित समाज के व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। पीड़ित ने SC आयोग, CM विंडो, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश को लिखित शिकायत भेजकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की थी। दैनिक भास्कर से बातचीत में पीड़ित ने बताया कि वह मसाज करने का काम करता है। आरोपी अधिकारी ने मसाज करवाने के बहाने प्राइवेट पार्ट में मसाज करवाई और विरोध करने पर पिस्तौल से डराया। लेटर के साथ पीड़ित ने एक वीडियो भी उच्च अधिकारियों को भेजा है, जिसमें अधिकारी उसके साथ गलत काम करता हुआ दिख रहा है। पीड़ित ने शिकायत में कहा कि विरोध करने पर अधिकारी उसे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी भी देता है। इस कारण वह काफी परेशान हो चुका है। इसके बाद हरियाणा सरकार इस मामले में एक्टिव हो गई है और इस पूरे मामले की रिपोर्ट गुप्तचर विभाग के माध्यम से मंगवाई। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। पीड़ित द्वारा भेजा गया शिकायती पत्र... शिकायती लेटर की 3 बड़ी बातें 1- 200 रुपए में करवाता था मसाज शिकायत में फतेहाबाद जिले के रहने वाले दलित समुदाय के व्यक्ति ने कहा- 2020 से मसाज का काम कर रहा हूं। अधिकारी मुझे 200 के हिसाब से मसाज के लिए बुलाता था। 2- विरोध करने पर दिखाई पिस्तौल करीब 6 महीने पहले अधिकारी ने मुझे मसाज के लिए बुलाया। पहले उसने मसाज करवाई। इसके बाद उसने क

Dainik Bhaskar हरियाणा में संगठन बनाएगी कांग्रेस, प्रधान-प्रभारी की छुट्‌टी तय:राहुल गांधी के करीबी को कमान; हुड्‌डा-सैलजा को सख्त मैसेज, पहले जिला लेवल पर नियुक्तियां

हरियाणा में कांग्रेस चुनाव में हार के बाद अब संगठन पर काम करेगी। कांग्रेस जिले से प्रदेश स्तर का नया संगठन खड़ा करेगी, ताकि नए छोटे कार्यकर्ताओं को मौका मिले और वह आगे आ सकें। पद संभालने के बाद नए सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने इस काम शुरू कर दिया है। बघेल की गुपचुप तरीके से हरियाणा में एंट्री हुई है। इससे पहले हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया की छुट्‌टी हो सकती है। गुरुवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उदयभान ने बाबरिया पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी ने हरियाणा में संगठन नहीं बनने दिया। वहीं, गुटबाजी पर लगाम कसने के लिए हाईकमान ने पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और सांसद कुमारी सैलजा को सख्त मैसेज दिया है। इन्हें कहा गया है कि मीडिया में एक-दूसरे के खिलाफ कोई बयानबाजी न करें। अब हरियाणा में संगठन में नियुक्ति नीचे से ऊपर की ओर की जाएंगी। सबसे पहले जिलाध्यक्षों की नियुक्ति संगठन कर सकता है। इसके बाद दूसरे स्तर पर नियुक्तियां होंगी। हरियाणा में 10 साल से नहीं संगठन हरियाणा में कांग्रेस 10 साल से संगठन खड़ा नहीं पाई है। कांग्रेस हाईकमान की ओर से हरियाणा के लगाए गए सह प्रभारी जितेंद्र बघेल का भी मानना है कि हरियाणा में सभी नेताओं को साथ लेकर चलना और संगठन बनाना बड़ी चुनौती होगी। पिछले 10 साल से कांग्रेस में न तो संगठन बन पाया है और न ही पार्टी की गुटबाजी खत्म हो पाई है। बल्कि, अब विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी में धड़ेबाजी और बढ़ गई है। नेता एक-दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं। चंडीगढ़ में उदयभान ने बाबरिया पर ठीकरा फोड़ा गुरुवार को चंडीगढ़ में उदयभान कहा है कि राज्य में कांग्रेस का संगठन न बन पाने और विधानसभा में हार के लिए पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया जिम्मेदार हैं। उदयभान ने कहा कि हमने कई बार पार्टी पदाधिकारियों की सूचियां प्रभारी को सौंपी, लेकिन वह इन्हें कांग्रेस हाईकमान के पास भेजने के बजाय स्वयं दबाए बैठे रहे। उदयभान ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की हार का एक बड़ा कारण EVM की हैकिंग तो है ही, राज्य में संगठन का न बन पाना भी एक वजह है। राहुल गांधी के सामने 7 अगस्त 2023 को हुई मीटिंग में बाबरिया ने वादा किया था कि 10 सितंबर 2023 तक संगठन बना दिया जाएगा, लेकिन फिर भी वह संगठन तैयार नहीं करवा सके। ऐ

Dainik Bhaskar केक-समोसे पर मचा बवाल, CID जांच बिठानी पड़ी:हिमाचल CM के लिए मंगाया था, उनके स्टाफ को परोसे; रिपोर्ट में सरकार विरोधी कृत्य बताया

हिमाचल में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को लाया गया नाश्ता उनके स्टाफ को परोसे जाने पर बवाल मच गया है। मामला यहां तक बढ़ गया कि CID के बड़े अधिकारी से इसकी इन्क्वायरी तक कराई गई। रिपोर्ट में कहा गया कि यह गलती सरकार विरोधी कृत्य है। हालांकि अभी किसी पर कार्रवाई नहीं की गई है। यह विवाद तब हुआ, जब बीती 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सुक्खू शिमला स्थित CID मुख्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। उस दिन सीएम के लिए लाए गए समोसे और केक गलती से उनके स्टाफ को परोस दिए गए। ऐसे में CM और कार्यक्रम में मौजूद VVIP मेहमानों को रिफ्रेशमेंट नहीं मिल सकी। अफसरशाही में अब यह मामला खूब सुर्खियों में है। सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला... IG ने CM के लिए सब इंस्पेक्टर को केक-समोसे लाने को कहा CID की जांच रिपोर्ट के अनुसार शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित होटल रेडिसन ब्लू से मुख्यमंत्री सुक्खू के लिए समोसे और केक के 3 डिब्बे लाए गए। उस वक्त IG रैंक के एक अधिकारी ने पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर (SI) से सीएम के लिए होटल से कुछ खाने का सामान लाने को कहा था। SI ने आगे ASI और कॉन्स्टेबल को भेज दिया SI ने बदले में एक सहायक एसआई (ASI) और एक हेड कांस्टेबल को जलपान का सामान लाने को कहा। इसके बाद ASI और हेड कॉन्स्टेबल होटल रेडिसन पहुंचे और वहां से 3 सीलबंद बक्सों में जलपान का सामान ले आए। सीआईडी मुख्यालय लौटकर इसकी सूचना SI को दी गई। SI ने इंस्पेक्टर को दिया सामान, उच्च अधिकारियों को पूछे बिना बांट दिया SI ने होटल से नाश्ता आने के बाद इसे महिला इंस्पेक्टर को दे दिया। महिला इंस्पेक्टर ने यह सामान मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट (MT) को भेज दिया। इंस्पेक्टर महिला ने इसकी जानकारी किसी भी उच्च अधिकारी को नहीं दी। सीएम के आने के बाद सारा सामान SI की मौजूदगी में बांट दिया गया। इस दौरान कई लोगों के हाथ में यह नाश्ता गया लेकिन किसी ने इसे सीएम के लिए लाए जाने को लेकर ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने पर्यटन निगम कर्मी पर फोड़ा ठीकरा पुलिस अधिकारियों ने अपने बयान में कहा कि जब उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पर्यटन निगम के कर्मचारियों से पूछा कि क्या तीन बक्सों में नाश्ता मुख्यमंत्री को परोसा जाना है, तो उन्होंने कहा कि वे मेन्यू में शामिल नहीं हैं। जांच रिपोर्ट में लिखा- ये CID-सरकार विरोधी काम जांच रिपोर्ट में कहा गया कि मुख्यमंत्

Dainik Bhaskar पंजाब CM 10 हजार से ज्यादा सरपंचों को शपथ दिलाएंगे:केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे; 4 जिलों के सरपंचों-81 हजार पंचों का शपथग्रहण अभी नहीं

पंजाब के CM भगवंत मान आज 8 नवंबर को 19 जिलों के 10,031 सरपंचों को शपथ दिलाएंगे। इसके लिए लुधियाना के धनांसू में राज्यस्तरीय शपथग्रहण समारोह कराया जा रहा है। जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो और पूर्व दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल भी बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहेंगे। इस समारोह के जरिए आम आदमी पार्टी प्रदेश में हो रहे 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन भी करेगी। इसके लिए 50 हजार की भीड़ जुटाने का टारगेट रखा गया है। खास बात यह है कि पंजाब सरकार ने इस संबंध में मीडिया को जारी बयान में अरविंद केजरीवाल का जिक्र नहीं किया था। हालांकि बाद में संशोधित प्रेस नोट भेजकर उसमें चीफ गेस्ट के तौर पर केजरीवाल का नाम जोड़ा गया। 4 जिलों के सरपंच बाद में शपथ लेंगे राज्य में 4 जिलों के 3200 सरपंचों और सभी 23 जिलों के 81 हजार 808 नए चुने पंचों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से यह फैसला लिया गया है। इन जिलों में होशियारपुर, गुरदासपुर, मुक्तसर और बरनाला शामिल हैं। यहां 20 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को मतगणना होनी है। राज्य के 23 जिलों में 13,147 ग्राम पंचायतें हैं। 9 नवंबर को 2 जिलों में प्रचार करेंगे केजरीवाल शपथग्रहण के बाद AAP चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव की कैंपेन को गति देने के लिए मंथन करेगी। इसके बाद अरविंद केजरीवाल 9 नवंबर को होशियारपुर के चब्बेवाल और गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में पार्टी के उम्मीदवारों के हक में प्रचार करेंगे। पार्टी की तरफ से इस बारे में तैयारियां पूरी कर ली गई है। 3037 सरपंच सर्वसम्मति से चुने गए पंचायत चुनाव में इस बार पंजाब में 3,037 सरपंच सर्वसम्मति से चुने गए हैं। इनमें से सबसे अधिक फिरोजपुर जिले में 336 सरपंच, गुरदासपुर में 335 सरपंच और तरनतारन में 334 सरपंचों का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ है। CM भगवंत मान ने ऐलान किया था कि जिन गांवों की पंचायत सर्वसम्मति से चुनी जाएंगी, उन्हें विकास के लिए अतिरिक्त राशि देंगे। पार्टी के निशान पर नहीं हुए चुनाव पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि यह पंचायत चुनाव राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह से बिना हुए थे ताकि गांवों को राजनीतिक धड़ेबंदी के प्रभाव से दूर रखा जा सके और आपसी भाईचारे को मजबूत किया जा सके। राज्य सरकार ने सार्वजनिक हित में पार्टी के चुनाव चिन्ह पर पंचायत चुनाव लड

Dainik Bhaskar 78% भारतीयों ने मौजूदा आर्थिक स्थिति को अच्छा बताया:29 देशों के सर्वे में भारत में बेरोजगारी और दुनिया में क्राइम-हिंसा सबसे बड़ी ​चिंता

78% भारतीयों ने देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति को बेहतर बताया। एक साल में ऐसा मानने वाले 4% बढ़े हैं। दुनिया के 29 देशों में भारत दूसरे नंबर पर है, जहां मौजूदा आर्थिक हालात को सबसे ज्यादा लोग बेहतर मानते हैं। सिंगापुर पहले पर है। वैश्विक मार्केट रिसर्च फर्म इप्सोस के ‘दुनिया को सबसे ज्यादा किसकी चिंता’ के मासिक सर्वे में यह बात सामने आई। दुनिया में 61% लोगों का कहना है कि उनके देश के आर्थिक हालात खराब हैं। जापान में ऐसा मानने वालों का आंकड़ा सर्वाधिक 86% है। भारत में महंगाई को सबसे बड़ी चिंता मानने वाले लोग सालभर में 16% घट गए। हालांकि, अब भी देश में 30% लोग महंगाई और इतने ही लोग बेरोजगारी को बड़ी चिंता मानते हैं। टॉप-5 चिंताओं में से सिर्फ गरीबी-असमानता को बड़ी चिंता मानने वाले 4% बढ़े हैं। सर्वे के 3 पॉइंट क्लाइमेट चेंज को लेकर दुनिया बेफिक्र युद्ध का असर; 31% के लिए हिंसा बड़ी ​चिंता है सभी पैमानों पर यूरोपीय सबसे कम चिंतित और एशियाई सबसे ज्यादा ------------------------------- बेरोजगारी के सर्वे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... मध्य प्रदेश अकेला राज्य जहां 1% से भी कम बेरोजगार, गोवा में सबसे ज्यादा 8.5% बेरोजगारी पीरियोडिक लेबर फोर्स का सर्वे 2023-24 सामने आया है। इसके मुताबिक एक साल अंदर देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में घटी है। यहां बेरोजगारी दर 3.4% है, जो 2022-23 में 6.1% थी। सर्वे के मुताबिक एक साल में इसमें 2.7% की गिरावट आई है। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:JK विधानसभा में 370 पर विधायकों के बीच मारपीट; शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी; सोना ₹1,356 सस्ता

नमस्कार, कल की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विधायकों के बीच मारपीट की रही। एक खबर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी की रही, 2 दिन में बॉलीवुड एक्टर्स को धमकी से जुड़ा यह दूसरा मामला है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 को लेकर विधायकों के बीच मारपीट, 3 भाजपा विधायक घायल जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और भाजपा विधायकों के बीच मारपीट हुई। विधायकों ने एक-दूसरे की कॉलर पकड़ी और धक्कामुक्की की। दरअसल, अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने आर्टिकल 370 बहाली का बैनर लहराया, जिसका भाजपा विधायकों ने विरोध किया। इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा विधायकों के बीच भी हाथापाई हुई। इसमें 3 भाजपा विधायक घायल हुए। इंजीनियर राशिद के भाई हैं खुर्शीद: बैनर लहराने वाले विधायक खुर्शीद अहमद शेख बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई हैं। राशिद को 2016 में जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग के आरोप में UAPA के तहत अरेस्ट किया गया था। खुर्शीद लेंगेट सीट से विधायक हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. अब पराली जलाने पर दोगुना जुर्माना देना होगा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद ₹30 हजार तक हुआ जुर्माना सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद केंद्र सरकार ने पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माना दोगुना कर दिया है। अब 2 एकड़ से कम जमीन पर 5000 रुपए, दो से पांच एकड़ तक 10,000 रुपए और पांच एकड़ से ज्यादा जमीन वालों से 30,000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। ये फैसला यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में लागू होगा। पराली जलाने के मामले कम हुए, लेकिन प्रदूषण नहीं: भारतीय कृषि रिसर्च संस्थान के आंकड़ों के मुताबिक, पराली जलाने के मामले 2020 में 71,829 से घटकर 2024 में 16 सितंबर से 6 नवंबर तक 12,514 रह गए। इस अवधि में खराब से लेकर गंभीर स्तर तक के प्रदूषित दिनों की संख्या 87 से बढ़कर 110 हो गई है। 200 से ज्यादा एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'खराब' और 401 से अधिक 'गंभीर' माना जाता है। दिल्ली में पराली से कितना प्रदूषण: सेंटर फॉर साइंस एंड एनवॉयरमेंट (CSE) की ओर से 6 नवंबर को पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का 30.34% प्रदूषण स्थानीय कारणों से है, जिसमें 50.1% हिस्सा ट्रांसपोर्ट का

Dainik Bhaskar CJI चंद्रचूड़ का AI वकील से सवाल-जवाब:पूछा- क्या भारत में मौत की सजा संवैधानिक है, वकील बोला- हां, लेकिन सिर्फ जघन्य अपराधों में

2 दिन बाद रिटायर होने वाले 50वें CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाए गए वकील से सवाल किया, जिसका जवाब वकील ने उसी एक्सप्रेशन से दिया, जैसा कोर्ट में वकील CJI को देते हैं। सुप्रीम कोर्ट में नेशनल ज्यूडिशियल म्यूजियम एंड आर्काइव के उद्घाटन के दौरान CJI ने AI वकील से पूछा- क्या भारत में मौत की सजा संवैधानिक है? इसके जवाब में वकील की ड्रेस में खड़े AI वकील ने पहले दोनों हाथों को बाहों पर रखा, फिर अंगुलियां चलाईं, जैसे सोच कर जवाब देगा। इसके बाद AI मॉडल ने दोनों हाथ खोलकर जिरह करने के अंदाज में जवाब दिया- हां, भारत में मृत्युदंड संवैधानिक है। यह सुप्रीम कोर्ट के निर्धारित बहुत कम मामलों के लिए रिजर्व है। जघन्य अपराध के मामलों में ऐसी सजा का प्रावधान है। एआई वकील से ऐसा सटीक जवाब सुनकर CJI चंद्रचूड़ ने वहां उपस्थित अन्य जजों की ओर देखा और मुस्कुरा दिए। CJI और AI वकील के सवाल जवाब का वीडियो भी सामने आया है। CJI बोले- लोगों को कोर्ट रूम का लाइव एक्सपीरिएंस का पता चले म्यूजियम उद्घाटन समारोह का बार एसोसिएशन ने बहिष्कार किया सुप्रीम कोर्ट कैंपस में पुरानी जज लाइब्रेरी को नए म्यूजियम में बदला गया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की एक्जीक्यूटिव कमेटी ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया। एसोसिएशन ने पहले एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें पुरानी जज लाइब्रेरी को म्यूजियम बनाने का विरोध किया गया था और उस जगह पर नए कैफेटेरिया बनाने की मांग की थी। एसोसिएशन का कहना था कि मौजूदा कैफेटेरिया वकीलों की जरूरत के हिसाब से पर्याप्त नहीं है। चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को रिटायर होंगे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का पूरा नाम जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ है। उनके पिता जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ देश के 16वें CJI थे। जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ का कार्यकाल 22 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985 तक यानी करीब 7 साल रहा। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ पिता के 2 बड़े फैसलों को SC में पलट भी चुके हैं। वे बेबाक फैसलों के लिए चर्चित हैं। CJI चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को रिटायर हो जाएंगे। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश का 50वां चीफ जस्टिस (CJI) नियुक्त किया था। उन्होंने 9 नवंबर 2022 को चीफ जस्टिस पद की शपथ ली थी। ------------------------------- CJI से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... 11 नवंबर को जस्

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 2 विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या:आतंकियों ने किडनैप किया, फिर गोली मारी, जैश ने जिम्मेदारी ली; बारामूला में एनकाउंटर जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के अधवारी इलाके में गुरुवार को आतंकियों ने 2 विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मुंजला धार जंगल में मवेशियों को चराने गए विलेज डिफेंस गार्ड को आतंकियों ने किडनैप किया। इसके बाद उन्हें एक साथ गोली मार दी गई। घटना के बाद सेना के जवानों के साथ मिलकर आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल इलाके में आतंकियों की कोई जानकारी नहीं मिली है। मृतकों की पहचान ओहली-कुंतवाड़ा के विलेज डिफेंस गार्ड नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कश्मीर टाइगर्स ग्रुप ने ली है। कश्मीर टाइगर्स ने सोशल मीडिया पर डिफेंस गार्ड के शवों की तस्वीरें शेयर की, जिसमें दोनों के मुंह से खून बह रहा था। दोनों के आंखों में पट्टी भी बंधी थी। कश्मीर टाइगर्स ने पोस्ट में लिखा- कश्मीर की आजादी तक यह जंग जारी रहेगी। उधर, बारामूला के सोपोर में भी आतंकियों और सेना के बीच गुरुवार रात को एनकाउंटर शुरू हुआ। सेना के चिनार कॉर्प्स ने X पर बताया कि बारामूला के सोपोर के पानीपुरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग की, जिसका सेना के जवानों ने भी जवाब दिया। कश्मीर टाइगर्स का दावा- डिफेंस गार्ड मजाहिद्दीन का पीछा कर रहे थे कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए X पर पोस्ट की। इसमें लिखा कि दोनों विलेज डिफेंस गार्ड कश्मीर टाइगर्स के मुजाहिद्दीन का पीछा कर रहे थे। मुजाहिद्दीन ने दोनों गार्ड को रंगे हाथों पकड़ा और उनकी हत्या कर दी। पोस्ट में लिखा था- कश्मीर टाइगर्स का रिकॉर्ड देख सकते हैं। हमने कभी किसी कॉमन हिंदू नहीं मारा है। हम इंडियन आर्मी के खिलाफ लड़ रहे हैं। ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ लोग विलेज डिफेंस गार्ड जॉइन करके इंडियन आर्मी का टूल बनना चाह रहा है। उन्हें आज की घटना से सबक लेना चाहिए। CM ने दुख जताया, LG बोले- बदला लेंगे पिछले 7 दिन में 7 हमले जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री बनने के बाद आतंकी हमले बढ़ गए हैं। विलेज डिफेंस गार्ड और बारामूला के सोपोर में चल रहे एनकाउंटर समेत पिछले 7 दिन में 7 हमले हुए हैं। आतंकियों का मददगार गिरफ्तार इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 5 नवंबर को केंद्रीय रिजर्व पु

Dainik Bhaskar किश्तवाड़ में आतंकी हमला, 2 विलेज डिफेंस गार्ड की मौत:जैश से जुड़े संगठन कश्मीर टाइगर्स ने जिम्मेदारी ली, आर्मी-पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार शाम को आतंकी हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 विलेज डिफेंस गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद अधवारी इलाके के मुंजला धार फॉरेस्ट में पुलिस और सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। विलेज डिफेंस गार्ड पर हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। उन्होंने मृतकों VDG के शवों की तस्वीरें साझा करते हुए दावा किया उन्होंने दोनों को हत्या कर दी है। तस्वीरों में गार्ड की आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, ओहली-कुंतवाड़ा के विलेज गार्ड नजीर अहमद और कुलदीप कुमार गुरुवार सुबह अपने मवेशियों को चराने गए थे। तब से ही वे लापता थे। शाम को कुलदीप कुमार ने बताया कि उन्हें अपने भाई की मौत की सूचना मिली है। पिछले 7 दिन में 5वां हमला नवंबर महीने की शुरुआत में ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग में 3 एनकाउंटर हो चुके हैं। इनमें 4 जवान घायल हुए थे और 3 आतंकी मारे गए थे। 2 नवंबर को मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान जाहिद राशिद के रूप में हुई। वहीं दूसरा अरबाज अहमद मीर था। दोनों को पाकिस्तान से ट्रेनिंग मिली थी। बांदीपोरा में चौथा एनकाउंटर चल रहा है। आतंकियों का मददगार भी पकड़ा गया इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 22आरआर और 92 बटालियन के साथ मिलकर आतंकवादियों के एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया। इसकी पहचान आशिक हुसैन वानी के रूप में हुई है, जो जम्मू-कश्मीर के सोपोर में तुजार शरीफ का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्तौल, सात जिंदा राउंड और एक मैगजीन बरामद की है। अक्टूबर में आतंकियों के 5 हमले ------------------- जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड ब्लास्ट, 12 घायल जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (TRC) के नजदीक संडे मार्केट में रविवार (3 नवंबर) को ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ। इसमें 12 लोग घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी की गई थी। इस हमले के बाद CM उमर ने कहा था कि घाटी में बढ़ते आतंकी हमलों से परेशान हो गया हूं। पढ़ें पूरी खबर...

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र भाजपा का कांग्रेस पर आरोप:राहुल के प्रोग्राम में संविधान की खाली प्रतियां बांटी गईं; फडणवीस बोले- राहुल अर्बन नक्सलियों की मदद चाहते हैं

महाराष्ट्र भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है। महाराष्ट्र भाजपा ने गुरुवार सुबह 8:30 बजे अपने X हैंडल पर राहुल गांधी का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा- पहले तो राहुल ने नागपुर में संविधान की खाली कॉपी दिखाई, फिर बाबा साहेब की मूर्ति पर माला नहीं चढ़ाई। डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने भी राहुल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- राहुल गांधी नागपुर में एक चुनावी कार्यक्रम में 'लाल किताब' लेकर 'शहरी नक्सलियों और अराजकतावादियों' से वोट मांग रहे थे। कांग्रेस ने भाजपा के दावे को गलत बताया है। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों को एक नोटबुक और एक पेन दिया गया था। यह संविधान की कॉपी नहीं थी। वीडियो में दिखा- राहुल ने अंबेडकर की मूर्ति के सामने माला रख दी महाराष्ट्र भाजपा ने जो वीडियो पोस्ट किया, उसमें दिखाई दे रहा है कि राहुल गांधी के कार्यक्रम के मंच पर शिवाजी की मूर्ति के अलावा तीन तस्वीरें रखी हुई थीं। इसमें बाबा साहब अंबेडकर की भी तस्वीर शामिल है। राहुल ने अंबेडकर की तस्वीर पर माला नहीं चढ़ाई और उसे बगल में रख दिया। भाजपा ने इसे बाबा साहब का अपमान बताया। जयराम रमेश बोले- फडणवीस को सोच-समझकर बोलना चाहिए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने फडणवीस की बातों का जवाब देते हुए कहा कि देवेन्द्र फडणवीस हताश हो रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर तथाकथित "शहरी नक्सलियों" से समर्थन लेने के लिए "लाल किताब" दिखाने का आरोप लगाया। फडणवीस जिस पुस्तक को लेकर आपत्ति जता रहे हैं वह भारत का संविधान है, जिसके मुख्य शिल्पकार डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर थे। यह भारत का वही संविधान है जिसे मनुस्मृति से प्रेरित न बताकर RSS ने नवंबर 1949 में हमला किया था। यह भारत का वही संविधान है जिसे नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री बदलना चाहते हैं। जहां तक "लाल किताब" का सवाल है तो फडणवीस को पता होना चाहिए कि इसमें भारत में कानून के क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों में से एक, K.K. वेणुगोपाल की प्रस्तावना है, जो 2017-2022 के दौरान भारत के अटॉर्नी जनरल थे। इससे पहले, नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री और स्वयंभू चाणक्य को भी यह लाल किताब दिया गया है। जहां तक "शहरी नक्सली" का सवाल है तो केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 9 फरवरी 2022

Dainik Bhaskar पप्पू यादव को फिर जान से मारने की धमकी मिली:सांसद के PA को वॉट्सऐप मैसेज किया, धमकाने वाले की डीपी में लॉरेंस गैंग की फोटो

बिहार में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया है। सांसद के पीए मो.सादिक आलम के मुताबिक, दिल्ली स्थित पप्पू यादव के ऑफिस में वॉट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज किए गए हैं। धमकी देने वाले शख्स ने लिखा, 'वह लॉरेंस गैंग को मिटाने की धमकी दे रहा था न, उसको बोलना उसकी सुपारी मिली है।' पप्पू यादव के पीए को ये धमकी भरे मैसेस बुधवार रात 2 बजे और फिर गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब मिले हैं। मामले में सांसद के पीए ने दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली पुलिस को दिए आवेदन में मो.सादिक ने बताया, 'मेरे मोबाइल नंबर पर 7357853054 नंबर से वॉट्सऐप मैसेज और कॉल आए, जिसमें कहा गया कि सांसद को जान से मारेंगे'। धमकी देने वाले ने खुद को कोड़ी भाई बताया है। वॉट्सऐप DP पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का फोटो लगा रखा है। इससे पहले भी सांसद को कई अन्य नंबरों से जान से मारने की धमकी दी गई। इसकी लिखित शिकायत पूर्णिया थाने में दर्ज कराई गई है। वॉट्सऐप चैट हो रहा वायरल पीए ने वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके बाद धमकी भरा मैसेज वायरल है। पीएम मो. सादिक ने बताया, 'मैसेज और कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है।' पहले भी मिली थी धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को कुछ दिनों पहले फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। हालांकि, पप्पू यादव को धमकी देने वाले महेश नाम के व्यक्ति को शनिवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का दावा है कि सांसद को मिली धमकी में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ नहीं है, ना ही धमकी दुबई से दी गई। वहीं सांसद का कहना है कि धमकी किसी एक शख्स की ओर से नहीं मिल रही। 14 अक्टूबर से ये सिलसिला जारी है। पप्पू ने केंद्र से मांगी Z सिक्योरिटी मामले में पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा, 'सांसद को धमकी की जानकारी मिली है। हमलोग जांच कर रहे हैं। वो पहले से Y सुरक्षा घेरे में हैं। फिलहाल, पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। इससे पहले पप्पू यादव ने 21 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने ल

Dainik Bhaskar भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद नहीं बदल सकते नियम:राजस्थान हाईकोर्ट की 15 साल पुरानी भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि एक बार भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद नियमों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकता है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पांच जज की संविधान पीठ ने गुरुवार को यह आदेश दिया है। संविधान पीठ में मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड के अलावा जस्टिस हृषिकेश रॉय, जस्टिस पीएस नरसिम्हा, जस्टिस पंकज मित्थल और जस्टिस मनोज मिश्रा शामिल रहे। संविधान पीठ ने मामले में सुनवाई पूरी करते हुए 18 जुलाई 2023 को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। दरअसल, यह पूरा मामला राजस्थान हाईकोर्ट की 15 साल पुरानी विभागीय ट्रांसलेटर भर्ती-2009 से जुड़ा है। इसमें हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया के बीच में नियमों में संशोधन कर दिया था। इससे कई अभ्यर्थी चयन से वंचित हो गए थे। इन्हीं में से 7 अभ्यर्थियों से इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। भर्ती प्रकिया शुरू होने पर नियम नहीं बदल सकते संविधान पीठ ने अपने आदेश में साफ कर दिया है कि एक बार भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद उसके नियमों में बदलाव नहीं किया जा सकता है। पीठ ने अपने फैसले में कहा कि भर्ती प्रक्रिया आवेदन आमंत्रित करने और रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी होने से ही शुरू हो जाती है। संविधान पीठ ने कहा- अगर भर्ती विज्ञप्ति में पहले ही उल्लेख किया गया है कि भर्ती प्रक्रिया के नियमों में बदलाव किया जा सकता है। तभी नियमों में बदलाव करने की अनुमति होगी। उसमें भी आर्टिकल-14 (समानता के अधिकार) का उल्लंघन नहीं हो सकता है। पीठ ने कहा कि निकाय भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने के लिए उसके नियम तय कर सकते हैं। बशर्ते उसमें अपनाई गई प्रक्रिया पारदर्शी, गैर-मनमानी और तर्क संगत होनी चाहिए। परिणाम जारी होने के बाद बदले थे नियम दरअसल, साल 2009 में राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने 13 पदों पर ट्रांसलेटर की विभागीय भर्ती निकाली थी। भर्ती को लेकर दिसंबर 2009 में लिखित परीक्षा आयोजित हुई। इसका परिणाम हाईकोर्ट प्रशासन ने 10 फरवरी 2010 को जारी करते हुए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी थी। 11 फरवरी को हाईकोर्ट प्रशासन ने नियमों में संशोधन करते हुए कहा कि भर्ती में उन्हीं अभ्यर्थियों को सफल माना जाएगा, जिनके 75 प्रतिशत से अधिक अंक होंगे। पूरी भर्ती प्रक्रिया में केवल 3 अभ्यर्थियों के 75 प्रतिशत से अधि

Dainik Bhaskar प्रयागराज में साधु-संतों के बीच जमकर चले लात-घूंसे:जमीन आवंटन के लिए बुलाई गई अखाड़ा परिषद की बैठक में हंगामा, अफसर मान-मनौव्वल करते रहे

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 से पहले अखाड़ों की बैठक में गुरुवार को साधु-संतों के दो गुटों मे मारपीट हो गई। मेला प्राधिकरण के दफ्तर में हुई बैठक में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी और महामंत्री हरी गिरी के साथ ही मेला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे। स्वामी हरी गिरी और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया। मेला अधिकारियों ने साधु-संतों की मान मनौवल की। मारपीट का वीडियो सामने आया है। लोग एक दूसरे को पीट रहे हैं। कुछ संत बीच-बचाव भी करा रहे हैं। पहले देखिए विवाद की 3 तस्वीरें... अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की 2021 में मौत हो गई थी। बाद में रवींद्र गिरि को अध्यक्ष चुना गया। लेकिन, एक धड़ा उन्हें अध्यक्ष मानने को तैयार नहीं है। शुक्रवार को मेला प्राधिकरण दफ्तर में सभी 13 अखाड़ों के साधु-संतों के बीच जमीन आवंटन को लेकर बुलाया गया था। लेकिन, यहां अफसरों के सामने ही साधु-संत भिड़ गए। महंत राजेंद्र दास से हुआ था झगड़ा निर्मोही अखाड़े के महंत राजेंद्र दास का किसी बात को लेकर एक साधु से झगड़ा हुआ। नौबत मारपीट तक आ गई। इस बीच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री स्वामी हरी गिरी महाराज को बीच-बचाव कर मामला शांत कराना पड़ा। बताया जा रहा है कि ये झगड़ा अखाड़ों के दो गुटों साधु-संतों के बीच है। एक गुट बैठक के बीच हर-हर महादेव के नारे लगाने लगा। ये दूसरे गुट को नागवार गुजरा। जिसके बाद विवाद और बढ़ गया। दोनों गुटों में मारपीट होने लगी। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बोले-जमीन आवंटन पर हुआ विवाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा- जमीन आवंटन को लेकर विवाद है। कुछ संतों की तरफ से हंगामा हुआ। महाकुंभ के लिए जमीन आवंटन को लेकर संत आपस में भिड़े, दोनों गुटों को बैठक के लिए बुलाया गया था। निर्मोही अखाड़े के अध्यक्ष बोले-जूना अखाड़े के प्रेम गिरी ने मारा निर्मोही अखाड़े के अध्यक्ष राजेंद्र दास ने कहा- जब भी कोई मेला होता है, तो जो अखाड़े के पदाधिकारी हैं, उन्हें बुलाया जाता है। लेकिन, कुंभ मेले में ये दो तीन बार हुआ है कि पदाधिकारियों को न बैठाकर दूसरों को बैठाया जाता है। जूना अखाड़ा का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। झगड़ा करना और विवाद करना ही उनका काम है। हमको वहां बैठने को जगह नहीं मिली, तो हमने इसकी शिकायत की। इस पर जूना अखाड़े के प्रेम गिरी ने ह

Dainik Bhaskar कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस:सुप्रीम कोर्ट का प.बंगाल से बाहर केस ट्रांसफर करने से इनकार; डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सभी राज्यों से सुझाव मांगे

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने CBI की अपडेटेड स्टेटस रिपोर्ट को लेकर 4 हफ्ते में जवाब मांगा है। साथ ही कोर्ट ने मामले की सुनवाई किसी और राज्य में ट्रांसफर करने से भी इनकार कर दिया है। डॉक्टरों की सुरक्षा से जुड़ी याचिका पर एक वकील ने कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार ने नेशनल टास्क फोर्स (NTF) की रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वो NTF की रिपोर्ट की कॉपी केस से जुड़े सभी वकीलों, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे। इसके बाद सभी याचिकाकर्ता और राज्यों के चीफ सेक्रेटरी इस पर अपने सुझाव दें। इसके लिए कोर्ट ने तीन हफ्ते का समय दिया है। इससे पहले 4 नवंबर को पश्चिम बंगाल की सियालदह कोर्ट ने रेप और और मर्डर के मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय कर दिए थे। 11 नवंबर से मुकदमे की रोजाना सुनवाई होगी। कोर्ट रूम लाइव AIIMS दिल्ली के डॉक्टरों के वकील: विरोध प्रदर्शन करने वाले डॉक्टरों की लीव अब तक नहीं लगाई गई है। CJI: AIIMS के डायरेक्टर से मिलें और उन्हें दया दिखाने को कहें क्योंकि अब डॉक्टर ड्यूटी पर लौट आए हैं। वकील: इन्वेस्टिगेशन 90 दिन से चल रहा है और अब तक कुछ नहीं हुआ है। CJI: ट्रायल जज के पास पूरी शक्ति है कि अगर उनके सामने नए सबूत आते हैं और उन्हें जरूरी लगता है तो वे दूसरी इन्वेस्टिगेशन शुरू कर सकते हैं। वकील: इस केस से जुड़ीं डिस्टर्बिंग बातों को देखते हुए इस केस को पश्चिम बंगाल से बाहर शिफ्ट कर सकते हैं... CJI: हम जानते हैं... हमने मणिपुर के भी कुछ मामलों की सुनवाई दूसरे राज्यों में शिफ्ट की थी। हालांकि CBI वित्तीय अनियमितताओं और अन्य मुद्दों की जांच कर रही है। केस को दूसरे राज्य शिफ्ट नहीं किया जाएगा। कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स पर नाराजगी जताई थी NTF ने दो श्रेणियों में सिफारिशें तैयार की हैं। पहला- शारीरिक हिंसा की रोकथाम और दूसरा- मेडिकल प्रोफ्रेशनल्स के खिलाफ यौन हिंसा की रोकथाम। इससे पहले 15 अक्टूबर को हुई सुनवाई में कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स (NTF) की वर्किंग को लेकर नाराजगी जताई थी। कोर्ट ने NTF को 3 हफ्ते के अंदर डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर अपने सुझाव देने के निर्देश दिए थे। CJI डी वाई

Dainik Bhaskar हरियाणा में बुजुर्ग की जेब में फटा बारूद,VIDEO:सोते वक्त दबाव पड़ा; भिवानी में महिला टीचर की कुर्सी के नीचे पटाखा रख फोड़ा

हरियाणा के फतेहाबाद में आज रेहड़ी पर सो रहे एक बुजुर्ग की जेब में रखे पोटाश से जोरदार धमाका हो गया। इससे बुजुर्ग काफी झुलस गया। वहीं, उसके पास बैठे एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आई हैं। हालांकि, गनीमत रही कि इस धमाके से किसी की जान नहीं गई। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर जमा हुए लोगों ने घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया। बुजुर्ग ने गंधक-पोटाश मिक्स कर जेब में रखी थी। जिसमें सोते वक्त दबाव पड़ने से धमाके की संभावना जताई जा रही ह। वहीं भिवानी के सरकारी स्कूल की महिला टीचर की कुर्सी के नीचे किसी ने पटाखा रख दिया। जैसे ही टीचर बैठी तो पटाखा फट गया। जिसमें टीचर को चोटें आई हैं। भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी ने पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। दोनों घटनाओं के बारे में सिलसिलेवार ढंग से ​​​​​​पढ़ें... बुजुर्ग बोला- गंधक-पोटाश मिक्स करके रखा था, धमाका भी किया फतेहाबाद अनाज मंडी में हुए हादसे के बाद बुजुर्ग घासी राम ने बताया कि वह राजस्थान के धांसल का रहने वाला है। वह गुरूवार सुबह फतेहाबाद अनाज मंडी में फसल बेचने के लिए आया था। मंडी में खाली समय था, इसलिए बुजुर्ग ने पास से ही गंधक और पोटाश खरीद ली। बुजुर्ग ने बताया कि उसने इसके साथ ही धमाका करने वाला लोहे का एक यंत्र भी खरीदा। इसी में गंधक और पोटाश डालकर धमाका किया जाता है। घासी राम ने बताया कि उसने चेक करके दोनों केमिकल मिक्स कर लिए थे। इसके बाद उन्हें प्लास्टिक की शीशी में भर लिया था। उस समय एक धमाका भी करके देखा। जब मंडी में थोड़ी थकान हुई तो बुजुर्ग पास ही खड़ी रेहड़ी पर पड़कर सो गया। उसके पास ही एक अन्य व्यक्ति भी आकर बैठ गया। थोड़ी देर बाद ही लेटे बुजुर्ग की जेब में रखा पोटाश फट गया। इससे जोरदार धमाका हुआ था। सही होने पर उसने शीशी जेब में डाल ली। दोपहर को वह एक रेहड़ी पर लेटा हुआ था कि अचानक उसके जेब में जोरदार धमाका हुआ। धमाका काफी तेज था, जिसे सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गए। किसी को पता नहीं चला कि क्या हुआ। घासी राम की जेब में पड़ी पोटाश-गंधक की शीशी फट चुकी थी। जिस कारण उसके कपड़े फट गए, जेब में रखा मोबाइल भी टूट गया। उसके पेट, हाथ और पैर के आसपास का हिस्सा जल गया। उसके पास रेहड़ी पर एक अन्य युवक भी बैठा था, धमाके से उसके पीठ पर हल्की फुलकी चोट लगी। 2. बच्चों की क्लास लेने पहुंची टीचर, कुर्सी पर बैठते वक्त ही प

AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD