Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar पराली जलाने पर जुर्माना दोगुना हुआ:₹5 हजार से ₹30 हजार तक देना होगा; सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद केंद्र सरकार ने जुर्माना बढ़ाया
सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद केंद्र सरकार ने पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माना दोगुना कर दिया है। पर्यावरण मंत्रालय ने गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी करके इसकी जानकारी दी। अब 2 एकड़ से कम जमीन पर 5000 रुपए का जुर्माना लगेगा। दो से पांच एकड़ तक 10,000 रुपए और पांच एकड़ से अधिक जमीन वालों पर 30,000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली सरकार इन नियमों को लागू करने के लिए बाध्य होंगी। दरअसल 4 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पराली पर पंजाब-हरियाणा से 14 नवंबर तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा था। इससे पहले 23 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण को लेकर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम (EPA) के तहत नियम बनाने और जिम्मेदार अधिकारियों की नियुक्ति करने के लिए केंद्र सरकार को दो हफ्ते का समय दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- सख्त आदेश के लिए मजबूर न करें 23 अक्टूबर की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट हरियाणा सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट नजर नहीं आया था। कोर्ट ने कहा कि हमें सख्त आदेश देने के लिए मजबूर न करें। जस्टिस अभय एस ओका, जस्टिस ए अमानुल्लाह और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने पंजाब और हरियाणा सरकार की खेतों में पराली जलाने से रोकने की कोशिशों को महज दिखावा बताया। कोर्ट ने कहा कि अगर ये सरकारें वास्तव में कानून लागू करने में रुचि रखती हैं तो कम से कम एक मुकदमा तो चलना ही चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने यहां तक कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र, पंजाब और हरियाणा सरकारों को याद दिलाया जाए कि प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहना नागरिकों का मौलिक अधिकार है। प्रदूषण में रहना अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकारों का घोर उल्लंघन है। सुप्रीम कोर्ट की हरियाणा सरकार को 2 बातें कहीं थीं... 1. आपके आंकड़े हर मिनट बदल रहे हरियाणा के मुख्य सचिव ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि प्रदेश में फसल जलाने की 400 घटनाएं हुई हैं और राज्य ने 32 FIR दर्ज की हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य सचिव से कहा कि उनके आंकड़े हर मिनट बदल रहे हैं। सरकार पिक एंड चूज कर रही है। कुछ ही लोगों से जुर्माना लिया जा रहा है और बहुत कम लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह कुछ लोगों पर FIR दर्ज करने और कुछ पर मामूली जुर्माना लगाने को लेकर चिंतित हैं। 2. किसानों को क्या कुछ दिया सुप्रीम
Dainik Bhaskar गोल्डन टेंपल में लड़की का सुसाइड:उम्र 25 साल, 7वीं मंजिल से लगाई छलांग, सिर के बल गिरी; CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल परिसर में स्थित बाबा अटल राय जी गुरुद्वारा साहिब की 7वीं मंजिल से लड़की ने छलांग लगा दी। लड़की सिर के बल नीचे गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और पुलिस महिला के बारे में जानकारी जुटा रही है। दरअसल, आज सुबह एक लड़की स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने आई थी। उसने माथा टेका या नहीं, यह तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसके बाद सुबह करीब 9.30 बजे वह इसी परिसर में स्थित गुरुद्वारा बाबा अटल राय जी की 7वीं मंजिल पर चढ़ गई। जहां से उसने छलांग लगा दी। कूदने के बाद जैसे ही लड़की नीचे गिरी तो वह खून से लथपथ थी। पहले देखिए घटना से जुड़ी 3 फोटोज... महिला की उम्र करीब 25 साल गोल्डन टेंपल के मैनेजर विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की लड़की की उम्र करीब 25 साल है। वह आज सुबह 9.30 बजे माथा टेकने आई थी। इसके बाद उसने गुरुद्वारा बाबा अटल राय साहिब की 7वीं मंजिल से छलांग लगा दी। सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि वह अकेली आई थी या उसके साथ कोई और भी था। यह लड़की कौन है और कहां से आई है, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया लड़की की मौत की जानकारी मिलने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच महिला के शव की जांच की ओर उसे कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। वो कहां से आई थी और अकेली थी या उसके साथ कोई था। इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और उसके बाद उसे शिनाख्त के लिए मॉर्च्युरी में रखा जाएगा। इस दौरान गोल्डन टेंपल के सीसीटीवी कैमरे तलाशे जाएंगे, ताकि महिला के बारे में अधिक जानकारी मिल सके।
Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विधायकों में हाथापाई:एक-दूसरे की कॉलर पकड़ी, धक्का-मुक्की की; आर्टिकल 370 का बैनर दिखाने पर हंगामा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के दौरान गुरुवार को विधायकों के बीच जमकर हाथापाई हुई। सत्ता पक्ष और विपक्षी भाजपा के विधायकों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ा और धक्कामुक्की की। सदन में हंगामे के बाद स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी। दरअसल, लेंगेट से विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 की वापसी का बैनर लहराया। बैनर पर लिखा था, 'हम अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली और सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई चाहते हैं। भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इसका विरोध किया। विपक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। भाजपा विधायकों के विरोध का सिलसिला यहीं नहीं थमा। वे सदन के वेल से होते हुए खुर्शीद अहमद शेख के पास पहुंचे और उनके हाथ से बैनर छीन लिया। इस दौरान सज्जाद लोन और वहीद पारा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कुछ अन्य विधायक शेख के समर्थन में भाजपा विधायकों से भिड़ गए। इस दौरान बैनर फाड़ने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के कॉलर पकड़ी और बैनर छीनने लगे। हंगामा बढ़ता देख बीच बचाव कर रहे मार्शलों ने भाजपा विधायकों को सदन से बाहर कर दिया। शेख के भाई पर आतंकी फंडिंग का आरोप बैनर लहराने वाले विधायक खुर्शीद अहमद शेख बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई हैं। राशिद को 2016 में जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग के आरोप में UAPA के तहत अरेस्ट किया गया था। 2019 से वो तिहाड़ जेल में बंद हैं। 6 नवंबर को विधानसभा से 370 बहाल करने का प्रस्ताव पास हुआ जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने राज्य के स्पेशल स्टेटस (अनुच्छेद 370) को फिर से बहाल करने का प्रस्ताव बुधवार को पास कर दिया। भाजपा ने आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह कर रही है और कहा कि कोई भी विधानसभा अनुच्छेद 370 और 35ए को वापस नहीं ला सकती। प्रस्ताव में लिखा- सरकार जम्मू-कश्मीर के स्पेशल स्टेटस पर बात करे सदन की कार्रवाई शुरू होते ही जम्मू-कश्मीर के डिप्टी CM सुरिंदर चौधरी ने विशेष दर्जे को बहाल करने के लिए प्रस्ताव पेश किया, जिसे केंद्र ने 5 अगस्त, 2019 को रद्द कर दिया था। इसमें कहा गया, ‘राज्य का स्पेशल स्टेटस और संवैधानिक गारंटियां महत्वपूर्ण हैं। यह जम्मू-कश्मीर की पहचान, कल्चर और लोगों के अधिकारों की सुरक्षा करता है। विधानसभा इसे एक तर
Dainik Bhaskar वायुसेना के पहले तेजस मार्क 1A में देरी:इंजन अमेरिकी कंपनी बना रही; विमान HAL के जिम्मे; ये एयरक्रॉफ्ट मिग को रिप्लेस करेगा
भारतीय वायु सेना को पहले LCA मार्क-1A फाइटर जेट (तेजस) विमान के लिए अभी और इंतजार करना होगा। इस विमान को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) बना रहा है। इंजन की सप्लाई अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिस करेगी। जनरल इलेक्ट्रिस ने पहले फरवरी-मार्च में डिलीवरी का वादा किया था। फिर अक्टूबर तक सप्लाई की बात की। मगर इसमें अभी और देरी है। वहीं HAL विमान और एयरफ्रेम पर काम कर रहा है। इंजन आते ही एयरक्रॉफ्ट की पहली खेप तैयार कर ली जाएगी। सरकार ने 2021 में तेजस के एडवांस्ड वर्जन मार्क-1A के लिए HAL को ऑर्डर दिया था। मार्क-1A में बेहतर एडवांस्ड एवियोनिक्स और रडार हैं। ये वायुसेना को मिग-21, मिग-23 और मिग-27 के बेड़े को बदलने में मदद करेगा। HAL चेयरमैन बोले- जनरल इलेक्ट्रिक से बात कर रहे हैं HAL के चेयरमैन डीके सुनील ने कहा, हमने 2021 में जनरल इलेक्ट्रिक को इंजन के ऑर्डर दिए थे। हम कंपनी से बात कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे जल्द से जल्द इंजन भेज देंगे। कंपनी को इंजन सप्लाई से जुड़ी कुछ समस्याएं आ रही हैं। एक बार जनरल इलेक्ट्रिक इंजन की आपूर्ति कर दे। हम भारतीय वायु सेना को विमान सप्लाई कर देंगे। HAL को 2028 तक 83 एयरक्राफ्ट की डिलीवरी करनी है HAL को 2021 में भारतीय वायुसेना के लिए 83 तेजस मार्क-1ए बनाने के लिए 46,898 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। कंपनी के पास 2024 से 2028 के बीच 83 एयरक्राफ्ट की डिलीवरी करने का समय है। MiG सीरीज के विमानों को रिप्लेस करेगा LCA मार्क-1ए एयरक्राफ्ट भारतीय वायुसेना तेजस के LCA वैरिएंट से अपनी मौजूदा MiG सीरीज के विमानों को बदलने की तैयारी में है। LCA मार्क-1ए विमान MiG-21, MiG-23 और MiG-27 को रिप्लेस करेगा। LCA मार्क-1ए के 65% से ज्यादा उपकरण भारत में बने हैं। LCA मार्क-1ए को एयरोस्पेस में भारत की आत्मनिर्भरता और मेक-इन-इंडिया की तरफ बड़ा कदम माना जा रहा है। स्वदेशी तेजस मार्क-1ए को पाकिस्तान बॉर्डर के पास राजस्थान के बीकानेर स्थित नाल एयरबेस पर तैनात करने की योजना है। तेजस की उड़ान भर चुके हैं पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 25 नवंबर को बेंगलुरु में तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरी थी। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की फाइटर प्लेन में यह पहली उड़ान थी। तेजस में उड़ान भरने से पहले मोदी बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि
Dainik Bhaskar पति-पत्नी के झगड़े में रेलवे को 3 करोड़ का नुकसान:फोन पर स्टेशन-मास्टर ने OK कहा और ट्रेन गलत रूट पर चली गई, तलाक
पति-पत्नी के बीच विवाद की वजह से रेलवे को तीन करोड़ रुपए का नुकसान हो गया, जिसके चलते रेलवे कर्मी को सस्पेंड किया गया। इस मामले में पति की तलाक की अर्जी को मंजूर करते हुए हाईकोर्ट ने पत्नी के इस व्यवहार को मानसिक क्रूरता माना है। साथ ही पति को तलाक के लिए हकदार माना है। दरअसल, ड्यूटी के दौरान फोन पर स्टेशन मास्टर की पत्नी से बहस हो रही थी। इस दौरान पति बोला कि वो घर आकर बात करेगा, तभी पति-पत्नी का झगड़ा OK से खत्म हुआ। इधर, ओके की आवाज सुनकर दूसरे स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को रवाना करने का सिग्नल दे दिया और गाड़ी बैन रूट पर चली गई। जानिए क्या है पूरा मामला भिलाई की रहने वाली युवती की शादी 12 अक्टूबर 2011 में हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी, उसका पति विशाखापट्टनम का रहने वाला है और रेलवे में स्टेशन मास्टर है। पति का आरोप है कि शादी के बाद जब 14 अक्टूबर को रिसेप्शन हुआ तब उसकी पत्नी खुश नहीं थी। रात में उसने पति को बताई की उसका इंजीनियरिंग कॉलेज के लाइब्रेरियन (ग्रंथपाल) के साथ अफेयर है। उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बना चुकी है, जिसे वो नहीं भूल सकती। पति ने इस बात की जानकारी उसके पिता को दी। लेकिन, पिता ने भरोसा दिलाया कि वो भविष्य में ऐसा नहीं करेगी और इसकी गारंटी भी ली। पति के सामने करती थी प्रेमी से बात पति का ये भी आरोप है कि पिता के समझाने के बाद भी पत्नी उसके बाजू में रहकर प्रेमी से बातें करती थी। एक रात पति ड्यूटी में था तब पत्नी फोन पर उससे विवाद करने लगी थी। इसके बाद लगातार पत्नी की मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर पति ने विशाखापट्टनम परिवार न्यायालय में तलाक के लिए अर्जी लगाई। वहीं, पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाकर कर केस दर्ज करा दी, जिस पर पुलिस ने पति, उसके 70 वर्षीय पिता, शासकीय सेवक बड़े भाई, भाभी और मौसेरा भाई बहन के खिलाफ 498 के तहत केस दर्ज कर ली। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पति के आवेदन को दुर्ग कोर्ट में ट्रांसफर किया गया। दुर्ग परिवार न्यायालय से आवेदन खारिज होने पर पति ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। भाभी के साथ अवैध संबंध का आरोप इस मामले की सुनवाई जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस संजय कुमार जायसवाल की बेंच में हुई। हाईकोर्ट ने सुनवाई में पाया कि पत्नी ने पति पर भाभी के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया था, जबकि याचिकाकर्ता की मां का 2004 में न
Dainik Bhaskar हरियाणा में 32 मंजिला टॉवरों से कृत्रिम बारिश कराई:प्रदूषण से बचने के लिए कदम उठाया; निवासियों से कार पूल भी करवा रहे
हरियाणा और पंजाब में हवा की गुणवत्ता खराब होने के बाद हरियाणा में गुरुग्राम की DLF हाउसिंग सोसाइटी ने प्रदूषण पर काबू पाने का उपाय किया है। हाउसिंग सोसाइटी ने अपने स्तर पर कृत्रिम बारिश (आर्टिफिशियल रेन) शुरू कराई है। इससे शहर में फैले प्रदूषण का असर सोसाइटी के आसपास कम किया जा सकेगा। इस हाउसिंग सोसाइटी का प्रदूषण पर नियंत्रण पाने का तरीका आसपास की रिहाइशी कॉलोनियां भी अपना रही हैं। फायर लाइन्स से हो रही आर्टिफिशियल रेन DLF प्राइमस सेक्टर-82 के प्रेसिडेंट अचल यादव ने कहा है कि प्रदूषण को केवल सरकार दूर नहीं कर सकती। इसमें सभी लोगों को भी सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदूषण एक बड़ी समस्या है। इसके लिए हमने अपने लेवल पर उपाय किए हैं। अचल यादव बताते हैं कि हमने अपने 32 मंजिला टॉवरों से कृत्रिम बारिश करवाना शुरू किया है। हम फायर लाइन से बारिश करवा रहे हैं। इससे कुछ हद तक धूल के पार्टिकल्स जो हवा में उड़ रहे हैं, वे बैठ जाएंगे। AQI के हिसाब से करवा सकते हैं बारिश अचल यादव का कहना है कि यदि शहर में AQI बढ़ता है तो हम यह कृत्रिम बारिश रोजाना करने के लिए भी तैयार हैं। प्रदूषण को दूर करने के लिए हमने और भी उपाय किए हैं, जैसे- हमने कार पूल करवाना शुरू किया है। हमारे जो रेजिडेंट साइबर चौक, दिल्ली, आदि तक जाते हैं, वे कार पूल करते हैं। अचल यादव ने कृत्रिम बारिश के तरीके के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि हमारे पास पहले से ही स्प्रिंकल्स हैं और हर बिल्डिंग में फायर लाइन्स भी हैं। उन्हीं फायर लाइंस में स्प्रिंकल्स लगाकर हम कृत्रिम बारिश करवा रहे हैं। DLF का सिस्टम इस बारे में पहले से ही सॉलिड होता है। कार पूलिंग भी शुरू कराई यादव ने कहा कि हाउसिंग कॉम्प्लेक्स ने साइबर सिटी, दिल्ली और अन्य क्षेत्रों में जाने वाले निवासियों के लिए कारपूलिंग सेवा शुरू कराई है। उन्होंने कहा कि आसपास के निवासी भी इस सेवा का उपयोग कर रहे हैं। AQI के स्तर में सुधार शुरू प्रदेश में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के स्तर सुधार होने लगा है। 24 घंटे में कैथल का एक्यूआई 301 रिकॉर्ड किया गया। वहीं रोहतक का 230, सिरसा का 219, मुरथल का एक्यूआई 218 तक पहुंच गया है। यह काफी संतोषजनक स्थिति है। वहीं सूबे के गुरुग्राम की हवा में भी सुधार हुआ है। यहां एक्यूआई 298 से गिरकर 270 के करीब पहुंच गया है। इसके अलावा नारनौल
Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:सूरत के एक जिम में आग से 2 महिलाओं की मौत, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
गुजरात में सूरत के सिटी लाइट इलाके के जिम में बने स्पा में बुधवार रात आग लग गई। आग से 2 महिलाओं की झुलसकर मौत हो गई। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने के सामय स्पा में 5 लोग मौजूद थे। आग भड़कने के बाद 3 लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन 2 महिलाएं अंदर ही रह गईं। इसलिए उनकी मौत हो गई है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी। आज की अन्य बड़ी खबरें... गलवान और दौलत बेग तक अब 4जी नेटवर्क लद्दाख के चुनौतीपूर्ण भूभाग के बावजूद रणनीतिक रूप से अहम गलवान और दौलत बेग ओल्डी तक 4जी मोबाइल नेटवर्क पहुंच गया है। इससे चीन सीमा के करीब सैन्य चौकियों तक संपर्क आसान हो जाएगा। निजी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने बताया कि यहां 16,700 फुट की ऊंचाई पर टावर लगाए गए हैं।
Dainik Bhaskar गुजरात को मिल सकती है 2036 ओलिंपिक की मेजबानी:नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आसपास बनेंगे 6 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 3 लाख करोड़ का होगा प्रोजेक्ट
भारत ने ओलिंपिक-2036 के लिए अपनी दावेदारी दर्ज करा दी है। भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) ने अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक परिषद (आईओसी) को पत्र लिखा है। अगर भारत की दावेदारी सफल रही तो गुजरात के अहमदाबाद को 2036 ओलंपिक की मेजबानी का सुनहरा मौका मिलेगा, जो पूरे देश के लिए एतिहासिक पल होगा। एसवीपी स्पोर्ट्स एन्क्लेव मुख्य केंद्र होगा ओलिंपिक 2036 के लिए 4600 करोड़ की लागत से 215 एकड़ में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव बनाया जा रहा है, जो ओलिंपिक का मुख्य फोकस पॉइंट होगा। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम के चारों ओर अलग-अलग एरेना और स्टेडियम बनाए जाएंगे। राज्य सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया है कि उद्घाटन समारोह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। मोदी स्टेडियम के आसपास 6 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार किए जाएंगे। यह योजना 2036 की आवश्यकता के अनुसार तैयार की गई है। यह फैसला ओलिंपिक के लिए सभी जरूरतों और लोगों की क्षमता को देखते हुए लिया गया है। इंटरनेशनल स्टैंडर्ड, ईको की भी स्टडी की गई है। रिंग ऑफ यूनिटी तैयार किया जाएगा साल 2036 में होने वाले ओलिंपिक के लिए 6,000 से 10,000 लोगों की कैपेसिटी वाला मल्टीपर्पज एरेना तैयार किया जाएगा। इसके अलावा 5000 लोगों की कैपेसिटी वाला रिंग ऑफ यूनिटी तैयार किया जाएगा, जहां गरबा, योग, उत्सव और ओपन मार्केट भी होगा। साथ ही 8,000 लोगों की कैपेसिट का एक मल्टीपर्पज इनडोर एरेना, 10,000 दर्शकों की क्षमता वाला एक टेनिस सेंटर, तैराकी सहित खेलों के लिए 12,000 लोगों की क्षमता वाला एक एडवाटिस सेंटर बनाया जाएगा और 50,000 दर्शकों की क्षमता वाले एक फुटबॉल स्टेडियम का भी निर्माण किया जाएगा। नारणपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का अधिकांश काम पूरा केंद्र सरकार ने खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत नारणपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए 631 करोड़ रुपए दिए हैं। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। ब्लॉक बी और डी 90 प्रतिशत तैयार हैं। स्वीमिंग के लिए तैयार किए जा रहे एक्वाटिक स्टेडियम को भी आकार दे दिया गया है। यह कॉम्प्लेक्स ओलिंपिक स्तर का पहला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होगा। 82,507 वर्ग मीटर में बन रहे इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण मई, 2022 से ही जारी है। इसकी कैपेसिटी 300 खिलाड़ियों की है। इसके अलावा यहां 850 कारें और 800 टू व्हीलर प
Dainik Bhaskar कैमरे पर पहली बार डिजिटल अरेस्ट करने वाले लुटेरे:भास्कर रिपोर्टर 6 घंटे कैद रहा, हर साजिश रिकॉर्ड की; कैसे फंसते हैं हाईप्रोफाइल लोग, पार्ट-1
देशभर में डिजिटल अरेस्ट करने वाले ऑनलाइन लुटेरे। कभी फर्जी IPS ताे कभी CBI अफसर बनकर हाईप्रोफाइल लोगों को देशद्रोही, आतंकी, रेपिस्ट, स्मगलर बताकर लाखों-करोड़ों रुपए लूट लेते हैं। घंटों घर में कैद रहने को मजबूर कर देते हैं। आज तक ये लुटेरे नहीं पकड़े गए। पहली बार दैनिक भास्कर दिखा रहा है कि इन लुटेरों के चेहरे। इन लुटेरों का सच सामने लाने के लिए भास्कर रिपोर्टर रावत प्रवीण सिंह ने खुद को डिजिटल अरेस्ट कराया। 6 घंटे तक मेंटल और फिजिकल टॉर्चर सहा, ताकि इनके खिलाफ सबूत जुटा सके। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… 8 दिन तक कोशिश के बाद एक कॉल के साथ शुरू हुआ डिजिटल अरेस्ट भास्कर रिपोर्टर ने डिजिटल अरेस्ट का पैटर्न समझने और लुटेरों तक पहुंचने के लिए इनका शिकार हुए लोगों और इंवेस्टिगेशन ऑफिसर से बात की। सामने आया कि सोशल मीडिया पर बैंक का क्रेडिट स्कोर जानने वाले लिंक से ये लोगों को फंसाते हैं। भास्कर रिपोर्टर ने 5 दिन सोशल मीडिया पर बैंक के इन क्रेडिट स्कोर वाले लिंक पर क्लिक किया। वहां आधार कार्ड और पैन कार्ड डिटेल मांगी गई, जो शेयर भी कर दी। आठवें दिन सुबह 6 बजे एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल रिसीव करने के साथ ही डिजिटल अरेस्ट शुरू हो गया। सुबह 6 बजे: पहली धमकी-आपके नाम से लिए फोन नंबर के खिलाफ 17 शिकायतें-एफआईआर 22 अक्टूबर को सुबह 6 बजे 9892902670 से भास्कर रिपोर्टर के मोबाइल पर कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को भारतीय टेलीकॉम सर्विस का अधिकारी बताया। उसने भास्कर रिपोर्टर से कहा- ‘प्रवीण सिंह! आपके आधार कार्ड से मुंबई में ये 8451879980 मोबाइल नंबर लिया गया है। इस नंबर के खिलाफ अंधेरी पुलिस स्टेशन में 17 शिकायतें और एफआईआर दर्ज है।’ ‘सीबीआई 2 घंटे में मोबाइल नंबर बंद कर देगी। आप ऐसा नहीं चाहते तो अंधेरी पुलिस स्टेशन में अगले दो घंटे में नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) देनी होगी।’ भास्कर रिपोर्टर ने कहा- ‘मैं दो घंटे में मुंबई नहीं पहुंच पाऊंगा। ये नंबर मेरा नहीं है।’ इस पर फोन करने वाले ने कहा- मैं आपका नंबर अंधेरी पुलिस स्टेशन के अधिकारी को दे रहा हूं। वो आपको वॉट्सऐप कॉल करेंगे। (इतना कहकर उसने फोन काट दिया) 10 मिनट बाद खुद को IPS संदीप झा बताने वाला का वीडियो कॉल 10 मिनट बाद 997257930 नंबर से रिपोर्टर के वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आया। रिपोर्टर ने लैपटॉप से कॉल रिसीव किया। सामने बैठा व्यक्ति प
Dainik Bhaskar दिल्ली में यमुना में मिल रहा 122 नालों का पानी:सफाई के लिए ₹7,000 करोड़ खर्च, फिर भी हाथ डालने से स्किन डिजीज का खतरा
दिल्ली में मौजूद 22 किमी लंबी यमुना नदी में छोटे-बड़े 122 नालों से बिना ट्रीटेड के ही सीवेज का 184.9 एमजीडी पानी रोजाना गिर रहा है, जो यमुना के प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह है। दैनिक भास्कर ने नौ गजापीर स्थित नजफगढ़ नाले के पास पहुंचकर यमुना को प्रदूषित कर रहे गंदे पानी की तस्वीरें और सैंपल लिए। इन सैंपल के आधार पर त्वचा रोग विशेषज्ञों का कहना है कि यमुना के पानी में हाथ डालना भी त्वचा रोग के साथ-साथ अन्य बीमारियों को निमंत्रण देना है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार यमुना की सफाई के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार ने पिछले 7 साल में 7 हजार करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च कर दी है, पर जमीनी हकीकत यह है कि दिल्ली में यमुना के किसी भी हिस्से का पानी पीने और नहाने के बजाय छूने लायक भी नहीं है। यमुना के 80 फीसदी पानी को नजफगढ़ प्रदूषित कर रहा दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी (DPCC) के मुताबिक इन 122 नालों में से यमुना के पानी को सबसे ज्यादा प्रदूषित करने का जिम्मेदार नजफगढ़ नाला है, जिसके गंदे पानी को बिना ट्रीटमेंट किए नौ गजापीर के पास वजीराबाद बैराज के जरिए यमुना में छोड़ा जा रहा है। अकेले नजफगढ़ नाला ही दिल्ली में यमुना के 80 फीसदी पानी को प्रदूषित कर रहा है। 5 साल में 6856 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे डीपीसीसी के आंकड़े के अनुसार, वर्ष 2017-18 से 2020-21 के बीच 5 साल में यमुना की सफाई में जुटे विभिन्न विभागों को 6856.9 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई थी। यह धनराशि यमुना में गिरने वाले गंदे पानी के ट्रीटमेंट के लिए दी गई थी। 2015 से 2023 की पहली छमाही तक केंद्र सरकार ने यमुना की सफाई के लिए दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) को लगभग 1200 करोड़ रुपए दिए थे। यमुना की सफाई चरणबद्ध नीति से करनी होगी नेशनल फिजिकल लैबोरेट्री के चीफ साइंटिस्ट डाॅ. आरके कोटनाला ने कहा- यमुना में फोम, कैमिकल जैसे प्रदूषण के लिए दिल्ली सरकार की अप्रभावी नीतियां जिम्मेदार हैं। प्रतिदिन 184.9 एमजीडी सीवेज का पानी सीधे यमुना में गिर रहा है। एसटीपी प्लांटों पर भी सवाल उठे रहे हैं कि ये मानक नहीं हैं। इंड्रस्ट्रीज से निकलने वाले केमिकल और डिटरजेंट वेस्ट को बिना शोधित किए ही यमुना में छोड़ा जा रहा है। यमुना को साफ करने के लिए चरणबद्ध नीतियों पर काम करना होगा। नालों में बिना शोधित केमिकल, डिटरजेंट वेस्ट डालने वाली एजेंसियों पर भारी जु
Dainik Bhaskar 7 पीड़ित महिला पुलिसकर्मी आज महिला आयोग आएंगी:हरियाणा में IPS अफसर पर यौन शोषण का आरोप; आरोपी महिला SHO-DSP को भी बुलाया
हरियाणा में महिला पुलिस यौन शोषण मामले में आज महिला आयोग दूसरी बार सुनवाई करेगा। इससे पहले आयोग ने 30 अक्टूबर को इस केस की जांच अधिकारी SP आस्था मोदी को बुलाया था। आस्था मोदी ने अपने स्थान पर DSP को भेजा और जांच रिपोर्ट आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया के सामने पेश की थी। रेणु भाटिया ने वीडियो कॉल के जरिये SP से बात की थी। इसके बाद रेणु भाटिया ने उन महिला पुलिसकर्मियों से आमने-सामने बात करने की बात कही थी जो इस मामले में कुछ कहना चाहती थीं। ऐसी 5 से 7 महिला पुलिसकर्मियों को महिला आयोग की चेयरमैन ने 7 नवंबर को फरीदाबाद में अपने कार्यालय बुलाया है। इसके साथ ही मामले में आरोपी महिला SHO और महिला DSP को भी मौजूद रहना है। इन्हें भी महिला आयोग ने तलब किया है। इससे पहले चेयरपर्सन रेणु भाटिया आरोपी IPS अधिकारी, महिला SHO और DSP के ट्रांसफर के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुकी हैं, और तीनों का ट्रांसफर किया जा चुका है। ADGP ने 30 महिला पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए इस मामले में सरकार ने 3 नवंबर को ADGP ममता सिंह के नेतृत्व में SIT बनाई थी। अगले ही दिन 4 अक्टूबर को ADGP उस जिले में पहुंची, जहां आरोपी IPS अफसर तैनात था। उनके साथ SP आस्था मोदी भी थीं। पुलिस लाइन में उन्होंने 30 महिला पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। बयान दर्ज करने के बाद ममता सिंह ने कुछ नहीं कहा। उनका कहना था कि अभी जांच शुरू हुई है, इसलिए कुछ बताया नहीं जा सकता। कमेटी की जांच DGP को सौंपी जाएगी। महिला आयोग के समक्ष आ रहीं शिकायतें इस मामले में 6 नवंबर को महिला आयोग की चेयरपर्सन ने चरखी दादरी में बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़ी कई जानकारियां मिली हैं। उन साक्ष्यों की जांच करवाई जाएगी। IPS के खिलाफ सबूत देने के लिए लगातार लोगों के मैसेज आ रहे हैं। महिला पुलिसकर्मियों को जांच के लिए बुलाया गया है। दो जगह और जांच चल रही है। पूरी जांच होने के बाद ही कुछ क्लियर कहा जा सकेगा। यौन शोषण प्रकरण की 3 स्तरीय जांच चल रही हरियाणा में महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण के आरोपों की 3 स्तरीय जांच चल रही है। महिला आयोग की टीम के साथ-साथ 2 IPS अधिकारी सामानान्तर इस केस की जांच कर रहे हैं। पहले फतेहाबाद की महिला SP आस्था मोदी जांच कर रही थी, जिनके ऊपर ADGP ममता सिंह को लगाया गया। वहीं, हिसार IG ने हिसार SP के नेतृत्व
Dainik Bhaskar हरियाणा में पूर्व विधायक ने बाबरिया को बताया BJP एजेंट:कांग्रेस की कमेटी पर उठाए सवाल, बोले- जो खुद हारे वो दूसरों की रिपोर्ट लेंगे
हरियाणा में करनाल जिले की असंध विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया को बीजेपी का एजेंट बताया है। दैनिक भास्कर के साथ की गई बातचीत में गोगी ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली हार का जिम्मेदार दीपक बाबरिया को ही ठहराया है। गोगी ने कहा कि हरियाणा में चुनाव के दौरान कांग्रेस का कोई प्रभारी नहीं था। कांग्रेस ने बाबरिया को प्रभारी बनाया हुआ था, लेकिन मेरे हिसाब से वह BJP का एजेंट था। कांग्रेस का सत्यानाश होने में बाबरिया का भी बहुत बड़ा योगदान है। वहीं उन्होंने हुड्डा गुट द्वारा हाल ही में बनाई गई 8 सदस्यीय कमेटी के गठन को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जो खुद ही हारे हुए हैं वे दूसरों की रिपोर्ट लेंगे, हाईकमान को इन्हीं से रिपोर्ट लेनी चाहिए, ये क्यों हारे? गोगी से की गई बातचीत के प्रमुख अंश... सवाल- क्या कांग्रेस के नेता आपको प्रदेश अध्यक्ष बनने देंगे? जवाब- मैं पार्टी का एक वफादार कार्यकर्ता हूं। मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए या नहीं, यह सिर्फ एक कल्पना है। पता नहीं क्या क्या करेंगे लोग। फैसला हाईकमान का ही होगा। सब लोग मेरा समर्थन क्यों करेंगे? मेरा समर्थन वो लोग नहीं करेंगे जो लोग स्वार्थी हैं। क्योंकि मुझे सीधी बात करनी होती है। जो टिकट तक के कांग्रेसी होंगे उनको कभी मैं बढ़ावा नहीं दूंगा। जो कांग्रेस के लिए कांग्रेसी है उसी को बढ़ावा दिया जाएगा, बाकी के फैसले हाईकमान करेगा। सवाल- उदयभान द्वारा हाल ही में बनाई गई 8 सदस्यीय कमेटी पर आपकी क्या राय है? जवाब- मैंने कमेटी देखी है, लेकिन कमेटी की लिस्ट देखकर मुझे अच्छा नहीं लगा। कमेटी देखकर मुझे तो यही लगा कि अभी भी लीपापोती के प्रयास जारी हैं। जब फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट हाईकमान को पहले ही मिल चुकी है, तो यह कौन सी कमेटी है, जो जांच करेगी। इसमें तो आफताब को छोड़कर लगभग सभी हारे हुए कैंडिडेट हैं, इनसे जांच नहीं करवानी चाहिए, बल्कि इनसे तो रिपोर्ट लेनी चाहिए, ये क्यों हारे। सवाल- आपके हिसाब से पार्टी इस वक्त क्या गलती कर रही है? जवाब- जो लोग चुनाव लड़ रहे थे, उन्हीं के इशारे पर कमेटी बनाई जा रही है तो हार की समीक्षा कैसे होगी? सच्चाई को झुठलाने की कोशिश हो रही है। सच्चाई को मानकर आत्ममंथन करने की जरूरत है। सुधार करने की कोशिश तो हो ही नहीं रही
Dainik Bhaskar हरियाणा की एकेडमी की लड़कियां अमेरिका में चैंपियन:पार्थवी ने एथलेटिक्स छोड़ बॉक्सिंग चुनी; हिमाचल की वंशिका बोलीं- ओलिंपिक मेडल लक्ष्य
अमेरिका के कोलोराडो में आयोजित अंडर-19 विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा स्थित एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रोंज मेडल जीते। प्रतियोगिता के बाद जब खिलाड़ी देश लौटे तो उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर दैनिक भास्कर ने स्वर्ण पदक जीतने वाली दोनों खिलाड़ियों वंशिका गोस्वामी और पार्थवी ग्रेवाल से बात की। उनका कहना है कि उनका लक्ष्य अब ओलिंपिक में मेडल जीतना है। इसके लिए वे कड़ा अभ्यास भी कर रही हैं। वंशिका बताती हैं कि उन्होंने पिता का सुझाव मानकर पढ़ाई के साथ खेल को चुना था। वहीं, पार्थवी का कहना है कि उन्हें दौड़ना पसंद नहीं था, इसलिए उन्होंने बॉक्सिंग चुनी। आज वह वर्ल्ड चैंपियन बनी हैं। दोनों चैंपियन फिलहाल रोहतक स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में अभ्यास कर रही हैं। दोनों चैंपियनों से बातचीत के मुख्य अंश... हिमाचल की रहने वाली बॉक्सर वंशिका गोस्वामी प्रश्न : कितने समय से ट्रेनिंग ले रही हैं? वंशिका गोस्वामी : यहां पर बॉक्सिंग करते हुए मुझे 6 महीने हुए हैं। बहुत अच्छी प्रैक्टिस होती है यहां। इस वजह से मेरा गोल्ड मेडल आया है। प्रश्न : वर्ल्ड चैंपियनशिप में क्या सीखने को मिला? वंशिका गोस्वामी : बहुत अच्छा अनुभव था। जितने भी वहां खिलाड़ी आए थे, वे अपने देश के चैंपियन थे। उनके साथ हमारी बाउट हुई और हमने इंटरनेशनल प्रदर्शन किया और देश का नाम रोशन किया। प्रश्न : कितने समय पहले खेलना शुरू किया था? वंशिका गोस्वामी : मुझे करीब डेढ़ साल हुआ है बॉक्सिंग करते हुए। प्रश्न : बॉक्सिंग ही क्यों चुना? वंशिका गोस्वामी : मेरे पापा ने मुझे सुझाव दिया था कि पढ़ाई के साथ-साथ कुछ गेम खेलो। मैंने बॉक्सिंग को चुना। प्रश्न : डेढ़ साल के दौरान कैसा अनुभव रहा और क्या उपलब्धि रही? वंशिका गोस्वामी : मेरा वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। प्रश्न : 2028 ओलिंपिक के लिए क्या तैयारी करेंगी और कितना समय अभ्यास करती हैं? वंशिका गोस्वामी : हम यहां पर 2 घंटे सुबह और 2 घंटे शाम को प्रैक्टिस करते हैं। कभी-कभी दोपहर को भी हमें प्रैक्टिस के लिए बुलाते हैं। यहां की हेड कोच अमनप्रीत कौर बहुत अच्छा सिखाती हैं। आगे भी हम अच्छी प्रैक्टिस करेंगे, जिससे कि ओलिंपिक में गोल्ड मेडल आए। प्रश्न : दूसरी खिलाड़ियों को क्या
Dainik Bhaskar शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार आज:पटना में घर से गुलबी घाट तक निकलेगी अंतिम यात्रा; शाम को नड्डा घर पहुंचकर देंगे श्रद्धांजलि
लोक गायिका शारदा सिन्हा का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। राजेन्द्र नगर आवास से गुलबी घाट के लिए अंतिम यात्रा निकलेगी। बीजेपी के पूर्व सांसद रामकृपाल यादव शारदा सिन्हा के घर पहुंचे हैं। उन्होंने बिहार कोकिला के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा के निधन को लेकर कहा कि उनके जाने से एक खालीपन आ गया है। उन्होंने छठ महापर्व को एक पहचान दी थी। वहीं घाट पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे समेत अन्य नेता शामिल हो सकते हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार शाम शारदा सिन्हा के राजेन्द्र नगर स्थित घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। 45 दिन पहले इसी घाट पर पति का हुआ था अंतिम संस्कार शारदा सिन्हा के पति का निधन 45 दिन पहले यानी 22 सितंबर को हुआ था। उनका अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर ही किया गया था। शारदा सिन्हा की इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार भी इसी घाट पर हो। छठ के पहले दिन 5 अक्टूबर को देर रात दिल्ली AIIMS में शारदा सिन्हा का निधन हो गया था। वे 72 साल की थीं। फ्लाइट से उनका पार्थिव शरीर पटना लाया गया। शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना के राजेन्द्र नगर स्थित आवास पर लाया गया था। जहां सीएम नीतीश कुमार ने घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे; हायर एजुकेशन के लोन पर 75% क्रेडिट गारंटी मिलेगी; MP के 54 जिलों में प्रॉपर्टी महंगी
नमस्कार, कल की बड़ी खबर अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की रही, रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर राष्ट्रपति चुने गए हैं। एक खबर हायर एजुकेशन के लोन को लेकर मोदी कैबिनेट के फैसले की रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. ट्रम्प फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे, मोदी ने ट्रम्प को फोन पर बधाई दी, ट्रम्प बोले- मोदी सच्चे दोस्त डोनाल्ड ट्रम्प फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं। रिपब्लिकन पार्टी ने 538 में से 277 सीटें जीती हैं, जो बहुमत से 7 ज्यादा हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस को 224 सीटें ही मिलीं। ट्रम्प 2016 में पहली बार राष्ट्रपति बने थे और 2020 में जो बाइडेन से हार गए थे। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के साथ संसद के दोनों सदन सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के भी चुनाव हुए हैं। PM मोदी ने ट्रम्प को फोन कर जीत की बधाई दी। ट्रम्प ने PM मोदी से कहा, 'मैं मोदी और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानता हूं।' सीनेट में ट्रम्प की पार्टी को बहुमत: सीनेट अमेरिकी संसद का ऊपरी सदन है। इसकी 100 सीटों में हर राज्य के लिए 2 सीटों की हिस्सेदारी है। इसकी एक तिहाई सीटों पर हर 2 साल में चुनाव होते हैं। इस बार सीनेट की 34 सीटों पर चुनाव हुए। रिपब्लिकन पार्टी ने अब 52 सीटें हासिल कर ली हैं। निचले सदन में भी बहुमत के करीब ट्रम्प की पार्टी: हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में रिपब्लिकन 198 और डेमोक्रेटिक पार्टी 178 सीटें हासिल कर चुकी हैं। सीनेटर 6 साल के लिए चुने जाते हैं, जबकि हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में मेंबर सिर्फ दो साल के लिए चुने जाते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. JK विधानसभा में 370 बहाली का प्रस्ताव पास, BJP विधायकों का हंगामा, दस्तावेज की कॉपियां फाड़ीं जम्मू-कश्मीर विधानसभा में राज्य का स्पेशल स्टेटस (अनुच्छेद 370) बहाल करने का प्रस्ताव पास हुआ। BJP विधायकों ने इसका विरोध करते हुए नारेबाजी की और प्रस्ताव की कॉपियां फाड़ दीं। BJP ने कहा, 'नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह कर रही है। कोई भी विधानसभा अनुच्छेद 370 और 35A वापस नहीं ला सकती।' नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मेनिफेस्टो में किया था वादा: सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने विधानसभा चुनाव से पहले आर्टिकल 370 बहाली का वादा किया था। केंद्र सरकार