Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक:वन नेशन-वन इलेक्शन, वक्फ विधेयक बिल पेश हो सकते हैं
18वीं लोकसभा का पहला शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा। यह जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को दी। सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। इसमें वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक समेत कई बिल पेश होने के आसार हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव भी पास किया जा सकता है। 18वीं लोकसभा का पहला मानसून सत्र 22 जुलाई से 9 अगस्त तक चला था। पूरे सत्र में कुल 15 बैठकें हुईं, जो लगभग 115 घंटे तक चलीं थी। सत्र के दौरान सदन की प्रोडक्टिविटी 136% रही। इसी सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को सदन में केंद्रीय बजट 2024-2025 पेश किया। इस पर कुल 27 घंटे और 19 मिनट तक चर्चा चली, जिसमें 181 सदस्यों ने भाग लिया। सत्र में कुल 65 प्राइवेट मेम्बर बिल भी पेश किए गए थे। इसके अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि, इस सत्र के दौरान देश के कई हिस्सों में आए लैंडस्लाइड, बाढ़ और जान-माल के नुकसान पर भी चर्चा हुई। साथ ही ओलिंपिक में भारत की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। संसद के मानसून सत्र की मुख्य बातें… वक्फ एक्ट संशोधन बिल पेश, लेकिन अब JPC में 8 अगस्त को लोकसभा में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ कानून (संशोधन) बिल पेश किया था। लेकिन अब केंद्र सरकार ने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेज दिया। इस बिल का विपक्षी दलों ने विरोध किया। 48.20 लाख करोड़ का बजट पेश, सहयोगी पार्टीयों को फायदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को लगातार सातवीं बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया। 1 घंटे 23 मिनट के भाषण में उनका फोकस शिक्षा, रोजगार, किसान, महिला और युवाओं पर रहा। इसके अलावा नीतीश कुमार के बिहार और चंद्रबाबू नायडू के आंध्र प्रदेश पर केंद्र सरकार मेहरबान रही। बजट में नई टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए अब 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है। यानी उन्हें 17.5 हजार रुपए का फायदा हुआ है। पहली नौकरी वाले जिनकी सैलरी 1 लाख रुपए से कम होगी, उन्हें सरकार अधिकतम 15 हजार रुपए तीन किश्तों में देगी। मोदी सरकार 3.0 बिहार के CM नीतीश कुमार की JDU और आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू की TDP के भरोसे केंद्र में सत्ता चला रही है। वित्त मंत्री ने बिहार में इंफ्रा और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए 58 हजार 900 करोड़ रुपए और आंध्र प्रदेश की नई
Dainik Bhaskar 900 करोड़ का घोटाला, पूर्व मंत्री समेत 22 पर FIR:ईमेल आईडी से सामने आए अधिकारियों के नाम, फर्जी सर्टिफिकेट पर टेंडर दिए
जल जीवन मिशन (जेजेएम) में हुए घोटाले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो( एसीबी) ने पूर्व मंत्री महेश जोशी समेत 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें जेजेएम के वित्तीय सलाहकार, चीफ इंजीनियर, एडिशनल चीफ इंजीनियर, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के नाम शामिल है। इस पूरे मामले में एसीबी को ईमेल आईडी से बड़ी लीड मिली। एक-एक आईडी की जांच करने पर सभी अधिकारियों के नामों का खुलासा हुआ। जो फर्जी सर्टिफिकेट पर टेंडर देकर भ्रष्टाचार कर रहे थे। इनके खिलाफ हुई एफआईआर जेजेएम के वित्तीय सलाहकार सुशील शर्मा, तत्कालीन चीफ इंजीनियर राम करण मीणा और दिनेश गोयल, एडिशनल चीफ इंजीनियर अरुण श्रीवास्तव, रमेश चंद मीणा, परितोष गुप्ता, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर निरिल कुमार, विकास गुप्ता, महेंद्र प्रकाश सोनी, भगवान सहाय जाजू, जितेंद्र शर्मा और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विशाल सक्सेना। इनके अलावा फर्म मैसर्स श्री गणपति ट्यूबवेल के प्रोपराइटर महेश मित्तल, श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी शाहपुरा जयपुर के प्रोपराइटर पदमचंद जैन के साथ संजय बड़ाया, बिहार के मुकेश पाठक सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एसीबी के अनुसार बहरोड़ में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मायाराम सैनी से हुई पूछताछ से सामने आया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी ) में जेजेएम के काम में भ्रष्टाचार हुआ है। महेश मित्तल और पदमचंद जैन ने फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर विभाग के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर टेंडर लिए। टेंडर लेने में भी भारी भ्रष्टाचार किया गया। फर्जी अनुभव प्रमाण पत्रों से टेंडर हासिल किया एसीबी की जांच में यह भी पुष्टि हुई है कि महेश मित्तल और पदमचंद जैन ने इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर टेंडर लिए। अधिकारियों ने इसे अनदेखा किया। अयोग्य फर्मो को टेंडर देकर लगातार भुगतान करते रहे। जांच पूरी होने पर 18 जनवरी को 2024 को एसीबी ने एफआईआर दर्ज की थी। इसकी जांच एडिशनल एसपी एसीबी विशनाराम को दी गई थी। जांच के दौरान पुष्टि हुई कि भ्रष्टाचार और फर्जी बनाए गए सर्टिफिकेट से टेंडर लिए गए। इनमें मुकेश पाठक और पदमचंद जैन के साथ अधिकारी भी शामिल रहे। एसीबी ने मेल आईडी से पकड़े सही अपराधी एसीबी के पास कुछ मेल आईडी थी। इन्हीं से टेंडर लिए गए थे। एसीबी ने इन सभी मेल आईडी पर काम कर
Dainik Bhaskar 2 जिस्म, 1 दिल वाले जुड़वां बच्चों की मौत:एक दिन पहले जन्मे थे; डॉक्टर ने कहा- नहीं बच पाते ऐसे बच्चे
शहडोल के मेडिकल कॉलेज में रविवार रात दो जिस्म, एक दिल के साथ जन्मे जुड़वां बच्चों की सोमवार रात 3 बजे मौत हाे गई। मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. नागेन्द्र सिंह ने बताया कि एक दिल के सहारे ऐसे बच्चों का जीवित रहना मुश्किल होता है। जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली मां सुरक्षित है। बता दें, मेडिकल कॉलेज में रविवार को अनूपपुर जिले की कोतमा निवासी वर्षा जोगी (25 वर्ष) को भर्ती किया गया था। शाम 6 बजे महिला का ऑपरेशन किया गया। इसमें ऐसे बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म तो अलग थे, लेकिन दिल एक था। दो भ्रूण चिपकने से होते हैं ऐसे बच्चे डॉक्टर नागेन्द्र सिंह ने बताया कि ऐसे मामले कभी-कभी ही सामने आते हैं, जिसमें दो अलग-अलग भ्रूण गर्भ के अंदर ही एक-दूसरे से चिपक जाते हैं, जिससे ऐसी स्थिति बन जाती है। एक दिल से दो नवजात का जीवित रह पाना बहुत मुश्किल होता है। मेडिकल भाषा में ऐसे नवजातों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है। पहले नहीं बताया कि दोनों जुड़े हैं अनूपपुर जिले के कोतमा की रहने वाली वर्षा जोगी (25) पति रवि जोगी को परिजन रविवार को प्रसव के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे। यहां शाम करीब 7 बजे प्रसूता का सीजेरियन किया गया। इस दौरान जुड़वां बच्चे पैदा हुए। परिजन ने बताया कि रूटीन चेकअप के दौरान डॉक्टर यह बता रहे थे कि बच्चे जुड़वां हैं, लेकिन दोनों जुड़े हैं ये नहीं बताया था। वहीं, डॉक्टर कह रहे हैं कि दुनिया में 1 लाख में से ऐसा एक बच्चा पैदा होता है। 2018 में की थी लव-मैरिज नवजात के पिता रवि और मां वर्षा ने 2018 में लव मैरिज की थी। शादी से घर वाले खुश नहीं थे। इस कारण दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। दोनों रायपुर चले गए। वहां मजदूरी करके जीवनयापन कर रहे थे। रवि ने बताया कि शादी के कुछ साल बाद परिवार के साथ रिश्ते सामान्य हो गए थे। बच्चों के जन्म पर वर्षा ने कहा था, शादी के छह साल बात बच्चे हुए हैं। भगवान ने दिया भी तो ऐसा दिया। अब यही चाहती हूं कि दोनों अलग हो जाएं। उनका इलाज अच्छे से हो जाए। खून की कमी के कारण थी समस्या रवि ने बताया कि मेरी पत्नी को खून की कमी थी। इस कारण गर्भधारण करने में समस्या हो रही थी। रायपुर में इलाज भी करवा रहे थे। अनूपपुर में कुछ डॉक्टर्स को दिखाया। वहां बताया गया था कि बच्चे जुड़वां हैं, लेकिन इस स्थिति में हैं, यह नहीं बताया था। शारीरिक बनावट ऐसी की ऑपरेशन भी मुश्क
Dainik Bhaskar शरद पवार का चुनावी राजनीति से संन्यास के संकेत:बोले- कहीं तो रुकना पड़ेगा; अब चुनाव नहीं लडूंगा, नए लोगों को चुनकर आना चाहिए
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले NCP के संस्थापक शरद पवार ने चुनावी राजनीति से संन्यास के संकेत दिए हैं। पवार ने कहा है कि अब वे चुनाव नहीं लड़ेंगे, हालांकि पार्टी संगठन का काम देखते रहेंगे। यानी NCP (SP) चीफ के पद पर काम करते रहेंगे। 84 साल के शरद पवार ने चुनावी राजनीति छोड़ने पर कहा कि 'कहीं तो रुकना ही पड़ेगा। मुझे अब चुनाव नहीं लड़ना है। अब नए लोगों को आगे आना चाहिए। मैंने अभी तक 14 बार चुनाव लड़ा है। अब मुझे सत्ता नहीं चाहिए। मैं समाज के लिए काम करना चाहता हूं। विचार करूंगा कि राज्य सभा जाना है या नहीं।'
Dainik Bhaskar ओलिंपिक-2036...भारत ने मेजबानी की दावेदारी पेश की:IOC को ऑफिशियल लेटर लिखा; मंजूरी मिली तो अहमदाबाद में होंगे गेम्स
भारत ने ओलिंपिक गेम्स-2036 की मेजबानी हासिल करने के लिए अधिकृत दावेदारी पेश कर ली है। इसके तहत इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने इंटरनेशनल ओलिंपिक काउंसिल (IOC) को ऑफिशियल लेटर भी लिख दिया है। केंद्रीय खेल मंत्रालय में मौजूद दैनिक भास्कर के सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारत सरकार ने एक अक्टूबर को लेटर ऑफ इंटेंट के जरिए से IOC से गेम्स का आयोजन कराने की इच्छा जाहिर की है। यदि भारत ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी हासिल कर लेता है, तो यह पहला मौका होगा, जबकि ओलिंपिक गेम्स का आयोजन भारत के किसी शहर में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से कहा था- 'भारत ओलिंपिक गेम्स-2036 की मेजबानी करेगा।' 3 महीने पहले पेरिस में आयोजित ओलिंपिक गेम्स में इंडियन प्लेयर्स ने एक सिल्वर समेत 6 मेडल जीते थे। 2032 तक के मेजबान तय हैं, 2036 के लिए बिडिंग होगी 2032 तक के ओलिंपिक मेजबान तय हो चुके हैं। 2032 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्वेन शहर को दी गई है। जबकि, 2028 के ओलिंपिक लॉस एंजिलिस में होने हैं। एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स करा चुका है भारत भारत अब तक 3 मल्टी स्पोर्ट्स गेम्स की मेजबानी कर चुक है। देश ने आखिरी बार 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी। इससे पहले हमारे देश में 1982 और 1951 के एशियन गेम्स भी कराए जा चुके हैं। कैसे मिलती है ओलिंपिक की मेजबानी? इस सवाल का जवाब हमने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व डायरेक्टर राजिंदर सिंह से जाना। सिंह ने बताया कि ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी के इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) को इंटरनेशनल ओलिंपिक कॉउंसिल (IOC) के सामने प्रिजेंटेशन देना होगा। प्रिजेंटेशन में आपको आयोजन का प्लान बताना होगा। उसके बाद IOC की कमेटी आपके देश का विजिट करेगी। यह इतना सरल नहीं है। यदि देश में ओलिंपिक होता है तो मुझे लगता है कि खेल के डेवलपमेंट के हिसाब से अच्छा है। जैसे 2010 में हमने कॉमनवेल्थ गेम्स कराया। उससे देश में खेलों के विकास का काफी अंतर पड़ा। उस गेम्स के कारण दिल्ली में काफी विकास हुआ। कई फ्लाई ओवर बने। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट अपग्रेड हो गया। मेट्रो चल गई, खेलों का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप हो गया। यदि कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन से इतना डेवलपमेंट हो गया तो ओलिंपिक गेम्स के आयोजन से कितना विकास होगा सोचिए। जहां तक शहर की बात है तो मुझे लगता है ह
Dainik Bhaskar परमिशन मिलने पर फ्लाइट में इस्तेमाल कर सकेंगे Wifi:इंडियन एयर स्पेस में 3,000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मिलेगी यह सुविधा
सरकार ने सोमवार को कहा कि फ्लाइट में पैसेंजर्स वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल तभी कर पाएंगे, जब विमान इंडियन एयर स्पेस में 3,000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद उसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस्तेमाल की अनुमति दी जाएगी। सरकार की ओर से यह स्पष्टीकरण नए फ्लाइट एंड मेरीटाइम कनेक्टिविटी (अमेंडमेंट) रूल्स, 2024 के तहत आया है। इससे पहले 2018 में यह अनिवार्य किया गया था कि विमान में मोबाइल कम्युनिकेशन सर्विस तभी शुरू की जा सकती है जब विमान स्थलीय मोबाइल नेटवर्क के साथ हस्तक्षेप से बचने के लिए 3,000 मीटर की न्यूनतम ऊंचाई पर पहुंच जाए। अब नए नियम के अनुसार, इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद भी वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट सर्विस तब ही उपलब्ध कराई जाएगी, जब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के इस्तेमाल की अनुमति होगी। कैप्टन के पास फ्लाइट में वाई-फाई चालू या बंद करने का अधिकार फ्लाइट के कैप्टन के पास वाई-फाई चालू या बंद करने का अधिकार होगा। साथ ही वाई-फाई तब चालू होगा जब विमान टेक स्टेबल स्पीड पर होगा। वहीं, टेक-ऑफ या लैंडिंग के दौरान इसको बंद रखना होगा। एविएशन सेक्टर में इंडिगो की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी अगस्त 2024 के डेटा के अनुसार, एविएशन सेक्टर में 62.4% की हिस्सेदारी के साथ इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है। वहीं, एअर इंडिया दूसरे, विस्तारा तीसरे और AIX कनेक्ट चौथे स्थान पर है।
Dainik Bhaskar वोटिंग से 8 दिन पहले झारखंड में CBI रेड:हेमंत के करीबी पंकज मिश्रा के नजदीकियों के 16 ठिकानों पर छापेमारी, 50 लाख रुपए जब्त
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से 8 दिन पहले CBI ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बड़ी कार्रवाई की है। 1200 करोड़ रुपए के अवैध खनन मामले में झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में 16 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसमें झारखंड के 3 जिले साहिबगंज, पाकुड़, राजमहल में रेड जारी है। इसके अलावा कोलकाता और पटना में भी टीम जांच कर रही है। ANI के अनुसार, CBI ने छापेमारी के दौरान अलग-अलग जगहों से 50 लाख रुपए कैश, एक किलो सोना और सवा किलो चांदी जब्त किया है। सूत्रों के अनुसार, मिर्जाचौकी के रंजन वर्मा के यहां से छह लाख रुपए कैश और सवा किलो तक चांदी बरामद हुआ है। उधवा के कारोबारी महताब आलम के यहां से माइनिंग से संबंधित कागजात, पासबुक और रिवाल्वर का पेपर एजेंसी ने जब्त की है। एजेंसी ने जिन लोगों के यहां रेड मारी है, वे सभी पंकज मिश्रा के करीबी बताए जाते हैं। मिश्रा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि रह चुके हैं। साहिबगंज में छह लोगों राजमहल उधवा के बड़े कारोबारी महताब आलम, मिर्जाचौकी के रंजन वर्मा, संजय जायसवाल, बरहरवा के सुब्रतो पाल, पत्थर व्यवसायी टिंकल भगत, अवध किशोर सिंह उर्फ पतरु सिंह, बरहरवा के भगवान भगत और कृष्णा शाह के यहां छापेमारी जारी है। मामूली शिकायत पर जांच हुई तो 12 सौ करोड़ का घोटाला उजागर हुआ साहेबगंज में हुए 12 सौ करोड़ रुपए से अधिक के अवैध खनन मामले की शुरुआत मामूली से एक शिकायत से हुई थी। दरअसल, साहिबगंज के नींबू पहाड़ पर अवैध खनन चल रहा था। इसके कारण यहां के ग्रामीणों के घरों में दरारें पड़ने लगी थी। इससे तंग आकर 2 मई 2022 को ग्रामीण अवैध खनन बंद कराने वहां पहुंचे, जिसे खनन में शामिल लोगों के शागिर्दों ने वहां से खदेड़ दिया। आखिर में ग्रामीण विजय हांसदा ने साहिबगंज के एसटी एससी थाने में सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, उनके सहयोगी विष्णु यादव, पवित्र यादव, राजेश यादव, बच्चू यादव, संजय यादव व सुभाष यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इस एफआईआर के आधार पर ED ने 8 जुलाई 2022 को साहिबगंज के तकरीबन 20 ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें एक नाम बरहेट विधायक सीएम हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का भी था। इस छापेमारी में कई पत्थर व्यवसायी के घर से ईडी को कई अहम सुराग हाथ लगे। पंकज मिश्रा पर क्या हैं आरोप पंकज मिश्रा पर कई तरह के आरोप हैं। उस पर साहेबगंज
Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट बोला- सभी निजी संपत्तियां भौतिक संसाधन नहीं:सरकारें उनका अधिग्रहण नहीं कर सकतीं; पुराना फैसला विशेष आर्थिक, समाजवादी विचारधारा से प्रेरित था
क्या सरकार आम लोगों की भलाई के लिए निजी संपत्ति का अधिग्रहण कर सकती है? इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की बेंच ने मंगलवार को बहुमत से फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हर निजी संपत्ति को सामुदायिक संपत्ति नहीं कह सकते। कुछ खास संसाधनों को ही सरकार सामुदायिक संसाधन मानकर इनका इस्तेमाल सार्वजनिक हित में कर सकती है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में 9 जजों की बेंच में से 7 जजों ने इस फैसले का समर्थन किया। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस कृष्ण अय्यर के फैसले को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि सभी निजी स्वामित्व वाले संसाधनों को राज्य द्वारा अधिग्रहित किया जा सकता है। कोर्ट ने कहा कि पुराना फैसला विशेष आर्थिक, समाजवादी विचारधारा से प्रेरित था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हालांकि, राज्य सरकारें उन संसाधनों पर दावा कर सकती हैं जो भौतिक हैं और सार्वजनिक भलाई के लिए समुदाय द्वारा रखे जाते हैं। 16 याचिकाओं पर सुनवाई हुई बेंच 16 याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें 1992 में मुंबई स्थित प्रॉपर्टी ओनर्स एसोसिएशन (POA) द्वारा दायर मुख्य याचिका भी शामिल है। POA ने महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डिवेलपमेंट एक्ट (MHADA) अधिनियम के अध्याय VIII-ए का विरोध किया है। 1986 में जोड़ा गया यह अध्याय राज्य सरकार को जीर्ण-शीर्ण इमारतों और उसकी जमीन को अधिग्रहित करने का अधिकार देता है, बशर्ते उसके 70% मालिक ऐसा अनुरोध करें। इस संशोधन को प्रॉपर्टी ओनर्स एसोसिएशन की ओर से चुनौती दी गई है। बेंच में 9 जज शामिल थे बेंच में CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस हृषिकेश रॉय, जस्टिस बी वी नागरत्ना, जस्टिस सुधांशु धूलिया, जस्टिस जे बी पारदीवाला, जस्टिस मनोज मिश्रा, जस्टिस राजेश बिंदल, जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह शामिल हैं। बेंच ने 6 महीने पहले अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी और तुषार मेहता सहित कई वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
Dainik Bhaskar तार बिजली से पतले सॉन्ग गायिका शारदा सिन्हा वेंटिलेटर पर:हेल्थ अपडेट देकर बेटा बोला- इस बार बहुत मुश्किल है, प्रार्थना करें; 25 अक्टूबर से एम्स में भर्ती
सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया के गाने कहे तोसे सजना और गैंग्स ऑफ वासेपुर के गाने तार बिजली से पतले को आवाज देने वालीं मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित हो चुकीं सिंगर 25 अक्टूबर से अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हाल ही में उनके बेटे ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर मां के लिए प्रार्थना करने की अपील की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है, 'मां वेंटिलेटर पर हैं। अभी मैंने कंसेंट साइन किया है। प्रार्थना जारी रखिए। बहुत बड़ी लड़ाई में मां जा चुकी हैं। काफी मुश्किल है। इस बार काफी मुश्किल है। बस यही प्रार्थना करिए कि वो लड़कर बाहर आ सकें। अभी उनसे मिलकर आया हूं। छठी मां कृपा करे। डॉक्टर्स ने कहा है कि अचानक उनकी स्थिति बिगड़ी है और अभी सब कोशिश कर रहे हैं उन्हें बाहर निकालने के लिए।' आगे अंशुमान ने कहा, 'मैं इस वक्त लाइव आकर जानकारी दे रहा हूं, जिससे कोई गलत इन्फॉर्मेशन न डालें। हम सब यही प्रार्थना कर रहे हैं कि मां किसी तरह बच जाएं। बहुत कष्ट में भी हैं। आप सभी से प्रार्थना है कि अपनी पूजा में उन्हें शामिल रखिए। उन्होंने बहुत लंबा समय अपने देश और राज्य को दिया है, इसलिए जरूरी है कि हम सब उनके लिए प्रार्थना करें कि उन्हें थोड़ी और मोहलत मिलनी चाहिए। शारदा जी इस वक्त वेंटिलेटर पर जा चुकी है।' रिपोर्ट्स की मानें तो शारदा सिन्हा को 25 अक्टूबर को दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था। तब से ही उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई है। बताते चलें कि शारदा सिन्हा बिहार की मशहूर लोक गायिका हैं, जिनके छठ पर गाए हुए गाने काफी मशहूर हैं। बिहार की कोकिला कही जाने वालीं शारदा ने भोजपुरी, मैथिली, मगही समेत कई भाषाओं में लोक गीत गाए हैं। साल 1989 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म मैंने प्यार किया के गाने कहे तोसे सजना और गैंग्स ऑफ वासेपुर के मशहूर गाने तार बिजली से पतले को शारदा देवी ने ही आवाज दी है। साल 1991 में उन्हें पद्मश्री और 2018 में पद्म भूषण से नवाजा गया है।
Dainik Bhaskar हाथ टच हुआ तो टीचर की हत्या कर दी:ढाबे से खाना खाकर बाहर निकल रहे थे, बीच सड़क पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए
बूंदी में सोमवार रात एक टीचर की सिर्फ हाथ टच होने के विवाद में हत्या कर दी गई। टीचर की 2 महीने बाद शादी होने वाली थी। इधर, इस घटना से गुस्साए लोग मंगलवार को सड़क पर उतर आए। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। मीणा समाज के लोग अभी भी धरने पर बैठे हुए हैं। मामला बूंदी के लंका गेट इलाके का है। तीन दोस्तों के साथ ढाबे पर आया था आरोपी कोतवाली थाने के एएसआई रामसिंह ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे सिंती निवासी मनीष मीणा (26) लंका गेट क्षेत्र में दो दोस्तों के साथ खाना खाने गए थे। इस दौरान वहां 4 लोग आए। खाना खाने के बाद बाहर निकलते समय हाथ टच होने से दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसी बात पर युवकों ने पहले तो गाली-गलौज की। आरोप है कि बाद में यही युवक मारपीट पर उतारु हो गए। पहले तो दोस्तों ने बीच-बचाव का भी प्रयास किया। परंतु आरोपी नहीं माने। हालात बिगड़ते देख मनीष वहां से जान बचाकर पैदल भागने लगे। अंबेडकर सर्किल के पास आरोपियों ने मनीष को पकड़ लिया और उसके पैरों में चाकू से ताबड़तोड़ 5 वार किए। मनीष लहूलुहान हो गए। उनको वहीं छोड़ बदमाश फरार हो गए। वहां मौजूद अन्य लोग और मनीष के दोस्त उसे हॉस्पिटल ले गए। ज्यादा खून बहने के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मनीष के दोस्त सौरभ भी घायल हुए हैं। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन टीचर के साथ चाकूबाजी की घटना की परिजनों, परिचितों और शिक्षक संघ से जुड़े लोगों को जानकारी मिली। रात करीब नौ बजे बड़ी संख्या में लोग हॉस्पिटल पहुंच गए। इसमें पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, मीणा समाज के जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा भी शामिल थे। घटना के विरोध में लोगों ने रात करीब साढ़े ग्यारह बजे कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। हॉस्पिटल में अफरा-तफरी जैसी स्थिति बनने लगी थी। जनवरी में होने वाली थी शिक्षक की शादी मनीष मीणा की 2 साल पहले ग्रेड-3 में नौकरी लगी थी। मनीष नमाना के स्कूल में पढ़ाते थे। वर्तमान में बूंदी में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। जिले के बहादुरपुरा गांव में उनकी सगाई हुई थी। जनवरी में शादी होने वाली थी। मनीष पंचायतीराज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा के भतीजे थे। इसके चलते संघ से जुड़े कर्मचारी और पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एक आरोपी पर पूर्व में हत्या का म
Dainik Bhaskar अनिल विज बोले- मेरी हत्या की साजिश रची गई:प्रशासन ने खून खराबे की कोशिश की, ताकि विज या उसका वर्कर मर जाए
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में मेरी हत्या की साजिश रची गई। विज का कहना है कि इस साजिश में पार्टी के कुछ लोगों के साथ-साथ प्रशासन के लोग भी शामिल हैं। प्रशासन ने मुझे चुनाव में हराने की पूरी कोशिश की गई। नगर पालिका ने हमारी मंजूरशुदा सड़कें बनाने से मना कर दिया। अब वो सड़कें दोबारा बननी शुरू हो गईं। कोशिश की गई कि चुनाव में खून खराबा हो जाए। उसमें अनिल विज मर जाए या विज का कोई वर्कर मर जाए, ताकि चुनाव को प्रभावित किया जा सके। ये जांच का विषय है। मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा। अनिल विज सोमवार (4 नवंबर) को अंबाला में विधानसभा चुनाव के बाद आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। एक व्यक्ति का नाम लेते हुए विज ने कहा कि उसने लोगों को गली-गली में जाकर चित्रा सरवारा (अंबाला कैंट से निर्दलीय उम्मीदवार रहीं) के कैंप में जॉइन कराया। जिसके सारे सबूत मेरे पास हैं। उसने अपनी फेसबुक के हर पेज पर मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ फोटो डाली ताकि अधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर प्रभाव डाला जा सके। मुख्यमंत्री के साथ क्या रिश्ता है, मुझे नहीं मालूम। उसने भाजपा के खिलाफ जो काम किया है, उसे हमारे मुख्यमंत्री के साथ फोटो लगाने का अधिकार नहीं। उसे तुरंत ये फोटो फेसबुक से डिलीट करनी चाहिए क्योंकि हम अपने मुख्यमंत्री का नाम बदनाम नहीं होने देंगे। अनिल विज के संबोधन की बड़ी बातें सिर पर लाठियां मारने की प्लानिंग अनिल विज ने आगे कहा कि शाहपुर गांव में मेरा कार्यक्रम था। मैंने चुनाव आयोग से सारे कार्यक्रमों की इजाजत ले रखी थी। मैं उस कार्यक्रम में चला गया। वहां हॉल के अंदर काफी लोग थे। मैं जैसे ही भाषण देने के लिए खड़ा हुआ तो बहुत सारे लोग किसान यूनियन के झंडे लेकर उस कार्यक्रम में आ गए। वहां मौजूद गांव के लोगों ने उन्हें उठाकर बाहर फेंक दिया। उस दौरान कुछ हो जाता तो मेरे चुनाव का तो भट्ठा बैठ जाता। कोई किसान यूनियन का मर जाता, या गांववाला या फिर मैं मर जाता। उनकी प्लानिंग तो यही थी कि अनिल विज एक दम कूदकर आगे आएगा और उसके सिर पर लाठियां मार देंगे। मैंने संयम बनाए रखा। मैं पूछना चाहता हूं कि पुलिस कहां थी। एक भी पुलिस का आदमी वहां मौजूद नहीं था। मेरी Z सिक्योरिटी है। मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों से जान से मारने की धमकी मिली हुई हैं। उससे एक दिन पहले मेरी आध
Dainik Bhaskar जालंधर में BJP नेता से मिले पूर्व क्रिकेटर:शेरगिल के घर पहुंचे AAP सांसद हरभजन, फोटो शेयर कर लिखा-राजनीतिक नहीं थी मुलाकात
पंजाब के जालंधर में भारतीय टीम के क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद हरभजन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जयवीर शेरगिल के साथ मुलाकात की। इसे लेकर जयवीर शेरगिल ने खुद फोटो शेयर कर जानकारी साझा की है। साथ ही शेरगिल ने लिखा- ये मुलाकात सिर्फ एक आम मुलाकात है, इसे राजनीति से जोड़कर न देखा जाए। जयवीर शेरगिल द्वारा शेयर की गई पोस्ट में उन्होंने लिखा भारतीय टीम के क्रिकेटर मेरे मित्र हरभजन सिंह से मिलकर बहुत खुशी हुई। जिन्होंने कई मौकों पर पूरे देश और टीम इंडिया को गौरवान्वित किया है। मेरे जालंधर स्थित घर पर क्रिकेट और पंजाब के खाने के स्वाद पर अच्छी “गपशप” हुई। साथ ही ब्रैकेट में शेरगिल ने लिखा- कोई राजनीतिक बात नहीं, बस जालंधर के दो लड़के आपस में मिल रहे हैं। पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ से मिले थे जयवीर पंजाबी गायक और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ इस वक्त अपने भारत के दिल लुमिनाटी टूर को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन हुए दिल्ली शो के बाद दिलजीत ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयवीर शेरगिल के साथ मुलाकात की थी। दिलजीत दोसांझ अपनी टीम के साथ जयवीर शेरगिल के घर पहुंचे थे और उनके पूरे परिवार के साथ मुलाकात की थी। जयवीर शेरगिल अपने घर के दरवाजे पर दिलजीत और उनकी टीम को रिसीव करने के लिए पहुंचे थे। बता दें कि जयवीर शेरगिल मूल रूप से जालंधर के रहने वाले हैं। वहीं, दिलजीत दोसांझ भी मूल रूप से जालंधर के ही रहने वाले हैं।
Dainik Bhaskar अयोध्या तो शुरुआत थी मथुरा बाकी है...:कोडरमा में बोले CM योगी- पहले देश को औरंगजेब ने लूटा, अब झारखंड को आलमगीर आलम लूट रहे
‘गेटवे ऑफ झारखंड’ के नाम से मशहूर कोडरमा से यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में अपनी चुनावी प्रचार का आगाज किया। मंगलवार को उनकी राज्य में तीन जनसभा है, जिसमें से दो सभा उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के कोडरमा व बड़कागांव और एक कोल्हान एरिया के जमशेदपुर में है। कोडरमा और बड़कागांव में योगी आदित्यनाथ ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि झारखंड भ्रष्टाचार के कारण आगे नहीं बढ़ सका। आलमगीर आलम पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह औरंगजेब ने देश लूटा था, उसी तरह आलमगीर आलम ने झारखंड का पैसा लूटकर रखा था। देश की सुरक्षा के साथ बीजेपी ने कभी समझौता नहीं किया है। बता दें, झारखंड में दो चरणों में 81 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होगा. भाषण में कश्मीर और चीन-पाकिस्तान का जिक्र योगी आदित्यानाथ ने कहा कि आज भारत के नाम से ही पाकिस्तान थर-थर कांपता है। आज भारत इतना शक्तिशाली है कि सभी आतंकवादी अपने बिल में घुसे हुए हैं। पीएम मोदी इतने शक्तिशाली हैं कि आज कोई भी देश भारत की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखता है। पहले चीन भारत को आंख दिखाता था अब वह पीछे हट रहा है। उन्होंने कहा कि एंडी गठबंधन देश की सुरक्षा, देश के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ कर रहा है. इसलिए लोग बीजेपी को वोटकर यहां उनकी सरकार बनाएं. यूपी में माफिया राज खत्म किया योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से यूपी में बुलडोजर से माफिया राज का अंत किया गया उसी तरह झारखंड में भी अपराधियों का खात्मा बीजेपी सरकार करेगी। बीजेपी की सरकार ही माफियाओं का नाश कर सकती है। अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में भव्य दीपोत्सव हुआ। 500 वर्षों के बाद अयोधया में श्रीराम लला के आने से देश गौरवांवित महसूस कर रहा है। जब अयोध्या में राम मंदिर बना तब मोदी जी ने कहा था कि अयोध्या में शुरुआत है, मथुरा में भी यही होने वाला है। उत्तरी छोटानागपुर तय करता है सरकार का बहुमत उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में सात जिले हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़, चतरा, धनबाद और बोकार हैं। यहां विधानसभा की 25 सीटें हैं। इनके नतीजे सरकार बनाने में निर्णायक साबित होते हैं। यहां जाति-धर्म के बूते पार्टियां वोटरों को साधने का प्रयास करती हैं। पिछली बार यानी 2019 में 25 सीटों में से
Dainik Bhaskar सलमान खान को लॉरेंस के नाम से फिर धमकी मिली:कहा- जिंदा रहना है तो बिश्नोई मंदिर जाकर माफी मांगो या 5 करोड़ रुपए दो
सलमान खान को अब मंगलवार सुबह फिर एक्टर को लॉरेंस के नाम से धमकी मिली है। मुंबई कंट्रोल रूम में आए कॉल में कहा गया है कि अगर सलमान खान काले हिरण का शिकार करने पर बिश्नोई समाज की मंदिर जाकर माफी नहीं मांगते या 5 करोड़ रुपए नहीं चुकाते तो उनकी जान जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम के पास सोमवार को एक मैसेज आया था। आधी रात को एक अधिकारी की नजर उस मैसेज पर गई। मैसेज में लिखा गया था, 'अगर सलमान जिंदा सलमान खान जिंदा रहना चाहता है तो उसे हमारे मंदिर जाकर माफी मांगनी पड़ेगी या 5 करोड़ रुपए देने होंगे। हमारी गैंग आज भी एक्टिव है।' सलमान को अक्टूबर में दो बार धमकी मिली थी 25 अक्टूबर: NCP नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के ऑफिस में एक मैसेज किया गया था, जिसमें 2 करोड़ रुपए की मांग भी की गई थी। कहा गया था कि अगर सलमान और जीशान पैसे नहीं देते तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इस मामले में मुंबई पुलिस ने नोएडा से 20 साल के मोहम्मद तैयब को गिरफ्तार किया था। 30 अक्टूबर: सलमान को धमकी भरे मैसेज भेजने के मामले में 56 साल के आजम मोहम्मद मुस्तफा को गिरफ्तार किया गया था। मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में मैसेज किया गया था। मैसेज में कहा गया था कि अगर सलमान 2 करोड़ नहीं देते तो उन्हें मार दिया जाएगा। लगातार मिलती धमकियों के बीच सिकंदर की शूटिंग करने हैदराबाद पहुंचे सलमान सलमान खान इन दिनों फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं। जान से मारने की धमकियों के बीच एक्टर फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद के फेमस ताज फलकनुमा पैलेस लौट आए हैं। पैलेस में भी एक्टर की सेफ्टी को ध्यान में रखकर कड़ी सुरक्षा की गई है। ताज फलकनुमा पैलेस को शानदार रोशनी से सजाया गया। फिल्म क्रू होटल में एक दिन पहले ही पहुंच गया था। शूटिंग की सारी तैयारियां कर ली गई थीं। इसी जगह सलमान की बहन अर्पिता खान की शादी हुई थी। .................. सलमान खान धमकी मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... सलमान के घर पर फायरिंग का मामला:लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को US से लाने की तैयारी, मुंबई पुलिस ने प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू की मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के एक सीनियर अफसर ने बताया कि महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) कोर्ट ने अनमोल की गिरफ्तारी के लिए पहले ही गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है। को
Dainik Bhaskar जोधपुर की परिणीति के आनंद महिंद्रा हुए फैन:10 साल की लड़की के सूर्य नमस्कार का वीडियो शेयर किया, लिखा- मैं हीन भावना महसूस कर रहा हूं
जोधपुर की 10 साल की परिणीति के सूर्य नमस्कार अभ्यास को देखकर देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी हैरान हैं। उन्होंने परिणीति का वीडियो अपने X अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही लिखा है कि इन वीडियो को देखने से पहले मैं सूर्य नमस्कार काफी आत्मविश्वास से करता था। अब मैं काफी हीन भावना महसूस कर रहा हूं। आनंद महिंद्रा ही नहीं परिणीति के सूर्य नमस्कार व योग अभ्यास को लेकर हर कोई हैरान हो रहा है। कम उम्र में योग में इस तरह की महारथ से परिणीति चर्चा में है। 30 अक्टूबर को देखा परिणीति का सूर्य नमस्कार कुछ दिन पहले ही उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर परिणीति के सूर्य नमस्कार अभ्यास का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को आनंद महिंद्रा के करोड़ों फैंस ने देखा। आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो के बारे में लिखा- मैं अपना दैनिक सूर्य नमस्कार बड़े आत्मविश्वास के साथ कर रहा था, 30 अक्टूबर को जब तक मैंने परिणीति का सूर्य नमस्कार नहीं देखा। अब मैं काफी हीन भावना महसूस कर रहा हूं। कई दिग्गज कर चुके तारीफ परिणीति के योग अभ्यास को इससे पहले योग गुरु रामदेव, सीएम भजनलाल शर्मा, पंजाब सीएम भगवंत मान, पूर्व सीएम अशोक गहलोत व वसुंधरा राजे सहित कई मंत्री देखकर हैरान हो चुके हैं। परिणीति के इस अभ्यास की तारीफ कर चुके हैं। शिविर लगाकर लोगों को सिखाती भी है परिणीति के पिता रामचंद्र विश्नोई ने बताया कि वह भागासनी गांव के रहने वाले हैं। परिणीति पिछले 4 साल से योग अभ्यास के शिविर लगा रही है। वह काफी छोटी थी, तब वह स्वामी रामदेव के वीडियो ही देखती रहती थी। योग करती रहती थी। पिता रामचंद्र ने इसी को देखते हुए परिणीति को योग करना सिखाया। अब परिणीति योग में इतना एक्सपर्ट हो चुकी है कि वह अब नि:शुल्क शिविर लगाकर लोगों को योग सिखाती है। सोशल मीडिया पर काफी फैन हैं परिणीति के पिता बताते हैं कि उसके योगाभ्यास को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर रखा है। परिणीति के योगाभ्यास से सभी हैरान हैं और उसके लाखों फैन हैं। स्कूल भी करवा रहा है नि:शुल्क शिक्षा परिणीति जोधपुर से 13 किलोमीटर दूर लूणी तहसील के भागासनी गांव में रहती है। इनके पिता रामचंद्र विश्नोई डीपीएस स्कूल पाली रोड में योगा टीचर हैं। परिणीति इसी स्कूल की कक्षा 4 की स्टूडेंट हैं। परिणीति 4 भाई-बहन हैं। उसकी 2 बड़ी बहन सोनिया व भावना है। एक छोटा