Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar मूर्ति से 1घंटे में गिरता है 7 लाख लीटर पानी:झील के बीच क्रूज में पार्टी; एक ऐसा शहर, जहां लॉयन-लेपर्ड समेत 5 सफारी
राजस्थान के टूरिज्म के पिटारे से इस साल कई नई सौगातें निकली हैं। इनमें जयपुर में टाइगर सफारी, अजमेर की आनासागर झील में क्रूज की सैर, कोटा में चंबल रिवर फ्रंट और बूंदी में हेरिटेज वॉक खास है। कोटा के चंबल रिवर फ्रंट में चंबल माता की मूर्ति बनाई गई है। मूर्ति के कलश में से एक घंटे में 7 लाख लीटर पानी गिरता है। यह देखना बेहद ही आकर्षक होता है। अब राजस्थान का विलेज टूरिज्म भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। राजस्थान के गांवों की सुबह और शाम का अनुभव करने, वहां के रहन-सहन, खान-पान, धार्मिक आस्था, स्थापत्य कला और विचारों को जानने-समझने के लिए भी टूरिस्ट आ रहे हैं। कल आपने पढ़ा- राजस्थान में 50% बिजनेस देते हैं चुनिंदा होटल्स:एक दिन का किराया 37 लाख रुपए; सोने का नल-चांदी का पलंग, तैरता महल, इस साल 90% बुक राजस्थान में पर्यटकों के मामले में जोधपुर-उदयपुर टॉप-10 में नहीं:इस साल 20 करोड़ सैलानी आएंगे, एक टूरिस्ट से मिलेगा 13 लोगों को रोजगार ब्यावर का देवमाली ऐसा ही एक गांव है, जो राजस्थान के पर्यटन के नक्शे पर तेजी से उभर रहा है। अनुमान है कि देश के बेस्ट टूरिज्म विलेज का तमगा हासिल कर चुके देवमाली गांव में इस बार 50 लाख से ज्यादा सैलानी आ सकते हैं। पढ़िए, इस बार राजस्थान में टूरिस्ट के लिए क्या नया होगा.. जयपुर में अब टाइगर सफारी भी जयपुर में लेपर्ड, लॉयन और एलीफेंट सफारी के बाद अब टाइगर सफारी भी शुरू हो गई है। 7 अक्टूबर 2024 को सीएम भजनलाल शर्मा ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में इसका लोकार्पण किया था। जयपुर राजस्थान ही नहीं, उत्तर भारत का अकेला शहर बन गया है, जहां एक ही शहर में इतनी वाइल्ड लाइफ सफारी का लुत्फ लिया जा सकता है। नाहरगढ़ टाइगर सफारी में महज 200 रुपए खर्च कर सरिस्का और रणथंभौर की तर्ज पर वन्य जीव प्रेमी एक घंटे तक बाघों का करीब से दीदार कर सकते हैं। 4.5 करोड़ रुपए की लागत में तैयार टाइगर सफारी के चारों ओर फेंसिंग है, इसके साथ ही आउटर ट्रैक भी है। सफारी के अंदर शेल्टर और वाटर पॉइंट भी है। सेल्फी पॉइंट्स भी खास आकर्षण है। उदयपुर के सिटी पैलेस में 'हाथियों का युद्ध अभ्यास' उदयपुर में सिटी पैलेस के हाथी अगड़ में रियासत काल में महावतों के हाथियों को युद्ध अभ्यास कराने के प्राचीन दृश्य को जीवंत किया गया है। इसके लिए सितंबर 2024 में युद्ध अभ्यास करते हाथियों के फाइबर के दो
Dainik Bhaskar एमपी में पचमढ़ी सबसे ठंडा, टेम्प्रेचर @13.4°:24 शहरों में रात का पारा 20° से नीचे; दूसरे हफ्ते तेज होगा ठंड का असर
नवंबर शुरू होते ही मध्यप्रदेश के शहरों की रातें ठंडी होने लगी हैं। एमपी का हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा है। यहां लगातार दो दिन से तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच है। मंडला, राजगढ़, उमरिया, रीवा, बैतूल और मलाजखंड में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट आ गई है। दिन में भी पारा लुढ़कने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, 15 नवंबर से ठंड का असर तेज होगा। पिछले 10 साल से यही ट्रेंड है। हालांकि, दिन में गर्मी का असर दूसरे सप्ताह तक बना रहेगा। इसके बाद पारा 30 डिग्री से नीचे पहुंच जाएगा। उत्तरी हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट आएगी। मंडला में 15.6 डिग्री टेम्प्रेचर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत प्रदेश के 24 शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है। शुक्रवार-शनिवार की रात में पचमढ़ी में टेम्प्रेचर 13.4 डिग्री, मंडला में 15.6 डिग्री, राजगढ़-उमरिया में 16.4 डिग्री, रीवा में 16.6 डिग्री, बैतूल-मलाजखंड में 16.8 डिग्री रहा। ग्वालियर में 17.4 डिग्री, छिंदवाड़ा में 17.5 डिग्री, रायसेन में 17.6 डिग्री, भोपाल-जबलपुर में 17.8 डिग्री, नौगांव में 17.9 डिग्री, सतना-टीकमगढ़ में 18.0 डिग्री, इंदौर-खरगोन में 18.4 डिग्री, उज्जैन में 18.8 डिग्री, खंडवा में 19 डिग्री, रतलाम में 19.2 डिग्री, धार, गुना-सिवनी में 19.4 डिग्री और नर्मदापुरम में 19.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। नवंबर में ऐसा रहता है प्रदेश का मौसम दक्षिण-पश्चिम मानसून के समाप्त होने के बाद मौसम सामान्यत: शांत होता है, लेकिन आसमान बादलों से घिरा रहता है। अक्टूबर की तरह उमस महसूस नहीं होती है। वहीं, रात के पारे में गिरावट आने लगती है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से ग्वालियर, चंबल, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई संभागों में हल्की बारिश हो जाती है। दिन में पारा 30 डिग्री और रात में 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहता है। 5 बड़े शहरों में नवंबर का ट्रेंड
Dainik Bhaskar महिलाओं को हर माह 2100, 300 यूनिट फ्री बिजली:सरकारी पदों को जल्द भरेंगे, अग्निवीरों को सरकारी नौकरी की गारंटी, भाजपा ने किया बड़ा वादा
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। खास बात है कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को ध्यान में रखकर 150 संकल्प जारी किया गया है। इसमें 300 यूनिट बिजली फ्री, 500 रुपए में गैस सिलेंडर और सवा करोड़ घरों को सोलर ऊर्जा से जोड़ने का ऐलान किया किया गया है। साथ ही महिलाओं को गोगो दीदी योजना के तहत हर माह 2100 रुपए देने का वादा किया गया है। संकल्प पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया। महिलाओं और युवाओं पर भाजपा का जोर हेमंत सरकार पर बरसे शाह संकल्प पत्र को जारी करते हुए अमित शाह हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि ये संकल्प पत्र लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगा। हमरा ट्रैक रिकार्ड है, जो हम कहते हैं वो करते हैं। यह चुनाव झारखंड के भविष्य का चुनाव है। आज तीन रैली करेंगे अमित शाह संकल्प पत्र जारी करने के बाद अमित शाह तीन जगहों घाटशिला, सिमरिया और बरकट्ठा में जनसभा करेंगे। घाटशिला सीट से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन और झामुमो के रामदास सोरेन के बीच सीधी टक्कर है। जबकि, बहरागोड़ा से भाजपा के दिनेशानंद गोस्वामी और झामुमो के समीर मोहंती के बीच टक्कर है। गृह मंत्री का फोकस बीजेपी के उन बागियों को साधने पर होगा, जो पार्टी के लिए चुनौती बन गए हैं। घाटशिला से 11 और बहरागोड़ा से 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशी मैदान में है। जबकि, बहरागोड़ा से 15 प्रत्याशी मैदान में है। घाटशिला में मुख्य रूप से जेपीपी पार्टी से सूर्य सिंह बेसरा, भाजपा से बाबूलाल सोरेन और झामुमो से रामदास सोरेन खड़े हैं। वहीं, बहरागोड़ा विधानसभा सीट से भाजपा से दिनेशानंद गोस्वामी, झामुमो से समीर कुमार मोहंती समेत अन्य अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बागियों को मनाने का प्रयास करेंगे शाह अमित शाह पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं को मनाने का प्रयास करेंगे। बागियों ने चुनावी मैदान में बीजेपी के बड़े चेहरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जमशेदपुर पूर्वी से शिवशंकर सिंह चुनावी मैदान में है। इस सीट से झारखंड के पूर्व सीएम और ओडिशा गवर्नर रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू बीजेपी की प्रत्याशी हैं। शिवशंकर को भी बीजेपी ने मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने नाम वापस लेने से इनकार कर दिया। शिवशंकर ने कहा कि हमारी लड़ाई बी
Dainik Bhaskar अमृतसर देश का सबसे प्रदूषित शहर:AQI 368, चंडीगढ़ में 277 दर्ज, नवंबर में राहत नहीं, सामान्य से ज्यादा रहेगा तापमान
पंजाब का अमृतसर देश का सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 368 दर्ज किया गया, जो दिल्ली के एक्यूआई 316 से 58 पॉइंट अधिक है। वहीं, इस सूची में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर लुधियाना है, जहां एक्यूआई 339 दर्ज किया गया। जबकि चंडीगढ़ का एक्यूआई भी बहुत खराब स्थिति में हैं। जहां एक्यूआई 277 तक पहुंच चुका है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) की तरफ से 2 नवंबर की शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, देश के सबसे प्रदूषित शहरों में अमृतसर व लुधियाना के अलावा हरियाणा के जींद व करनाल भी हैं, जहां का एक्यूआई क्रमश: 339 व 303 रहा। इसके अलावा बठिंडा में एक्यूआई 143, जालंधर 264, खन्ना 196, मंडी गोबिंदगढ़ 203, पटियाला 243 और रूपनगर में एक्यूआई 164 दर्ज किया गया है। प्रदूषण से जल्दी राहत के आसार नहीं प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार अब बारिश के इंतजार में हैं। लेकिन, वहीं दूसरी तरफ मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार नवंबर में बारिश के आसार काफी कम हैं। अगले दो सप्ताह तक बारिश ना के बराबर ही होगी। यानी कि लोगों को नवंबर में भी प्रदूषण से परेशान होना पड़ सकता है। अक्टूबर के बाद नवंबर में भी सामान्य नहीं होगा तापमान भारत में अक्टूबर 2024 सबसे गर्म अक्टूबर रहा, जिसका औसत तापमान सामान्य से 1.23 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। भारत आईएमडी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पंजाब और चंडीगढ़ सहित देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में नवंबर में भी तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना जताई गई है, जिससे सर्दियों के मौसम का देर से आगमन हो सकता है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने जानकारी सांझा की है कि अक्टूबर में देश का औसत तापमान 26.92 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि 1901 के बाद सबसे अधिक है। सामान्य तापमान 25.69 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले यह वृद्धि दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान भी 21.85 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सामान्य न्यूनतम तापमान 20.01 डिग्री सेल्सियस है। पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति ने बढ़ाई चिंताएं इस गर्मी का कारण पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण पूर्वी हवाएं प्रभावित हुई हैं। उत्तर-पश्चिम भारत में ठंडे मौसम के लिए उत्तर-पश्चिमी हवाओं की जरूरत होती है। अगले दो हफ्तों तक उत्तर-पश्चिम भारत में,
Dainik Bhaskar कुमारी सैलजा को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी:कांग्रेस में संगठन महासचिव बन सकती हैं, केसी वेणुगोपाल की जगह लेने की चर्चा
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कद कमजोर पड़ते दिखाई दे रहा है। कुमारी सैलजा के समर्थक भी लगातार हुड्डा ग्रुप पर हार का ठीकरा फोड़ रहा है। इसके बाद कांग्रेस हाईकमान अपना हर कदम फूंक फूंक कर रख रहा है। महाराष्ट्र व झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस बड़ा बदलाव करने के मूड में नजर आ रही है। सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा को कांग्रेस बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। चर्चाएं है कि उन्हें राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बनाया जा सकता है। अभी तक यह जिम्मेदारी केसी वेणुगोपाल संभाल रहे हैं। इन चर्चाओं को तब और हवा मिली, जब 29 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी हुई। अमूमन इस तरह की लिस्ट केसी वेणुगोपाल की तरफ से ही जारी की जाती थीं। इस बार कुमारी सैलजा की तरफ से लिस्ट जारी की गई। उसमें हरियाणा से सिर्फ राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला का नाम था। टिकट बंटवारे में हुड्डा की चली हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 37 सीट मिलीं। कांग्रेस ने पूर्व CM भूपेंद्र हु्ड्डा के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा था। टिकट के बंटवारे से लेकर स्टार कैंपेनरों की रैलियों तक में हुड्डा की ज्यादा चली। कुमारी सैलजा कहीं फ्रंट पर नहीं दिखीं। इसे कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा में हार का एक बड़ा कारण भी माना है। इस गुटबाजी के कारण संगठन कमजोर हुआ। एक्सपर्ट बोले- कांग्रेस में बदलाव की जरूरत करनाल DAV कॉलेज के प्राचार्य एवं राजनीतिक विशेषज्ञ आरपी सैनी ने बताया कि कांग्रेस में जैसे हालात बने हुए है, उसको देखते हुए बदलाव की जरूरत है। कांग्रेस को अपने संगठन में या फिर काम करने के तरीके में बदलाव करने की जरूरत है। कांग्रेस को मंथन नहीं, बल्कि काम करने की जरूरत है। किसी दूसरे नेता को मौका दिया जाना चाहिए, ताकि कांग्रेस आगे बढ़ सके। ऐसे नेता को मौका दिया जाए जो पूरी कांग्रेस को साथ लेकर चले। गोगी बोले- रूटीन वर्क कांग्रेस में जिम्मेदारी मिलने की चर्चाओं को लेकर कुमारी सैलजा से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाई। जब इस संबंध में असंध के पूर्व विधायक एवं सैलजा समर्थक शमशेर सिंह गोगी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। चूंकि सारे नेता बाहर है और हो सकता है कि उस दिन कुमारी सैलजा
Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:कश्मीर में 3 आतंकी ढेर; मालीवाल ने आतिशी के घर के बाहर गंदा पानी फेंका; लॉरेंस के भाई को US से लाया जाएगा
नमस्कार, कल की बड़ी कश्मीर में हुए 3 एनकाउंटर से जुड़ी रही। सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। दूसरी बड़ी खबर दिल्ली के प्रदूषित पानी को लेकर रही। AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सीएम आतिशी के घर के बाहर गंदा पानी फेंका। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. कश्मीर में 36 घंटे में 3 एनकाउंटर, 3 आतंकी ढेर; 4 जवान घायल कश्मीर में 36 घंटे में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग में 3 एनकाउंटर हुए। इनमें 4 जवान घायल हो गए और 3 आतंकी मारे गए। श्रीनगर के खान्यार में एक घर में 2 से 3 आतंकी छिपे थे। सेना ने घर को बम से उड़ा दिया है। इसमें एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया। वहीं, 2 CRPF जवान और 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। 15 सितंबर 2022 के बाद यह पहली आतंकी वारदात है। तब एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए थे। वहीं, अनंतनाग में 2 आतंकी मारे गए। फारूक बोले- आतंकियों को मारा न जाए, पकड़ा जाए: नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा- जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने से पहले आतंकी हमलों में तेजी क्यों नहीं आई। इसकी जांच होनी चाहिए कि यह कौन कर रहा है। अब्दुल्ला ने कहा;- श्रीनगर में मौजूद आतंकी को मारा नहीं जाना चाहिए, बल्कि उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। ताकि पता लगाया जा सके कि क्या उमर सरकार को अस्थिर करने का काम किसी एजेंसी को सौंपा गया है। पूरी खबर पढ़ें... 2. कनाडा बोला- भारत खतरा पैदा करने वाला देश, वह मॉर्डन साइबर प्रोग्राम तैयार कर रहा कनाडा की जासूसी एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट (CSE) ने खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में पहली बार भारत को शामिल किया है। इसमें 2025-26 में खतरा पैदा करने वाले देशों के नाम हैं। लिस्ट में भारत को चीन, रूस, ईरान और नॉर्थ कोरिया के बाद पांचवें नंबर पर रखा गया है। CSE की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार मॉर्डन साइबर प्रोग्राम तैयार कर रही है, जिससे कनाडा के लिए खतरा पैदा हो सकता है। कनाडाई मंत्री के आरोप से भारत नाराज: भारत ने कनाडा के उस बयान पर आपत्ति जताई है, जिसमें कहा गया था कि खालिस्तानियों पर एक्शन के पीछे गृह मंत्री अमित शाह हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कनाडाई हाई कमीशन के अफसर को तलब किया। उनसे कहा गया कि शाह प
Dainik Bhaskar 2025 में देश की जनसंख्या 146 करोड़ होने की संभावना:राष्ट्रीय जनगणना अगले साल शुरू होकर 2026 की शुरुआत में खत्म होगी
साल 2025 में भारत की जनसंख्या वृद्धि दर 0.9% रहेगी। 2025 में भारत की जनसंख्या 146 करोड़ होने की संभावना है। संयुक्त राष्ट्र सोशल-इकोनॉमिक एजेंसी UNDESA ने अप्रैल 2023 में भारत की आबादी चीन के बराबर 142 करोड़ होने या इससे ज्यादा होने का अनुमान जताया था। UNDESA के मुताबिक भारत में 2035 तक उत्पादकता में इजाफा होगा। इसका कारण है कि गैरकामकाजी आबादी (15 साल से कम और 64 से अधिक) की कामकाजी आबादी (15 से 64 साल) पर निर्भरता अगले 11 साल तक लगातार घटने के आसार हैं। नेशनल सेंसस यानी राष्ट्रीय जनगणना अगले साल 2025 से शुरू होगी। इसके 2026 के शुरुआती महीने में खत्म होने की उम्मीद है। हर दस साल में होने वाली जनगणना 2021 में होनी थी, लेकिन काेराेना के कारण ये टलती रही। लेकिन अब जनगणना को हरी झंडी मिल गई है। जनगणना 2025 के आंकड़ों से कई नए जानकारियां सामने आएंगी। 2021 में जनगणना नहीं होने के कारण संयुक्त राष्ट्र, वर्ल्ड बैंक और अन्य एजेंसियों के डेटा से जनगणना के फाइनल डेटा का मिलान करना भी दिलचस्प होगा। भारत की 2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक, देश की जनसंख्या 121 करोड़ से ज्यादा थी। 2062 के बाद आबादी में गिरावट का दौर शुरू होगा एक अनुमान के मुताबिक 2062 के बाद भारत की आबादी में गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा। सरकारी डेटा के मुताबिक देश में सालाना जनसंख्या वृद्धि दर 2011 में 1.64% थी, ये आजादी के बाद सबसे कम थी, केवल 1951 में ये दर 1.25% थी, क्योंकि तब मृत्यु दर में बहुत अधिक तेजी दर्ज की गई थी। ऑनलाइन खुद भी भर सकेंगे जानकारी इस बार डोर टू डोर जनगणना के अलावा लोगों को ऑनलाइन जनगणना फॉर्म भरकर खुद सारी डिटेल भरने का ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए, जनगणना प्राधिकरण ने एक स्व-गणना पोर्टल तैयार किया है। स्व-गणना के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को आधार नंबर और मोबाइल नंबर को इस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से भरना होगा। जनगणना जल्दी पूरी करने के 2 बड़े कारण पहला: साल 2026 में गठित होने वाले डिलिमिटेशन कमिशन के आधार पर लोकसभा और विधानसभा सीटों का नए सिरे से सीमांकन होना है। 2026 तक लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभाओं के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या पर फ्रीज लगा था। आबादी के नए आंकड़ों के हिसाब से इन निर्वाचन क्षेत्रों का नए सिरे से सीमांकन होगा। संसद की सीटों की संख्या भी बढ़ेगी। दूसरा: इन बढ़ी सीटों के हिसाब से महिल
Dainik Bhaskar केंद्र सरकार को डिजिटल फॉरेंसिक सर्विस प्रोवाइडर्स की तलाश:अल्ट्रा मॉर्डन मोबाइल हैंडसैट-लैपटॉप और क्लाउड का डेटा क्रैक नहीं कर पा रहीं जांच एजेंसियां
केंद्र सरकार डिजिटल फॉरेंसिक सर्विस प्रोवाइडर्स तलाश रही है। ऐसे विशेषज्ञों को ढूंढा जा रहा है जो पासवर्ड बाइपास कर मोबाइल का डेटा पाने में सक्षम हों। साथ ही वॉट्सऐप-टेलीग्राम जैसी मैसेज सर्विस के एन्क्रिप्टेड मैसेज रीड कर सकें। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि अल्ट्रा मॉर्डन मोबाइल हैंडसैट, लैपटॉप और क्लाउड में छिपा डेटा क्रैक करना और मैसेज के एन्क्रिप्शन समझना जांच एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। इन सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए कंपटिशन कमीशन ऑफ इंडिया के जरिए टेंडर निकाला गया है। मांग की गई है कि डिजिटल फॉरेंसिक सर्विस प्रोवाइडर के पास एक्सपर्ट्स की बड़ी टीम होनी चाहिए। जिसमें कम से कम 15 प्रोफेशनल्स हों। विदेशी कंपनियों की बात करें तो इजराइल की सेलब्राइट मोबाइल पिन, पासवर्ड बाइपास कर सकती है। रूस की कंपनी ऑक्सीजेन का सॉफ्टवेयर डिटेक्टिव भी एन्क्रिप्शन तोड़ सकता है। क्या होगा इन डिजिटल फॉरेंसिक सर्विस प्रोवाइडर्स का काम तीन नए कानूनों के बाद इनकी भूमिका अहम नए आपराधिक कानून के बाद डिजिटल सबूत अहम हैं। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) में डिजिटल प्रमाण में- मैसेज, कॉल रिकाॅर्डिंग, ई-मेल, लैपटाॅप, कैमरा व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैं। नए कानूनों पर विचार कर रही संसदीय समिति के विपक्षी सदस्यों ने मोबाइल और लैपटॉप जब्त करने पर एतराज किया था। उनका कहना था कि इनमें ऐसी निजी सूचनाएं होती हैं जिनका केस से सरोकार न होता। ऐसे में यह निजता का हनन है। क्या है एंड-टु-एंड एन्क्रिप्शन? एंड-टु-एंड एन्क्रिप्शन एक कम्युनिकेशन सिस्टम है, जिसमें मैसेज भेजने वाले और मैसेज रिसीव करने वाले के अलावा कोई अन्य शामिल नहीं होता है। यहां तक कि कंपनी भी एंड-टु-एंड एन्क्रिप्शन में यूजर्स के मैसेज नहीं देख सकती है। अगर वॉट्सऐप की बात करें तो वो एन्क्रिप्शन के लिए यूजर के मैसेज/डेटा को कॉम्प्लेक्स कंप्यूटर कोड में बदल देता है। इस मैसेज को वहीं डिक्रिप्ट कर सकता है जिसके पास सही एक्सेस-की होती है। कंपनी के पास भी यह एक्सेस की नहीं होती है। वॉट्सऐप ने कहा था- दबाव बनाया तो भारत छोड़ देंगे, यूजर्स के मैसेज की जानकारी नहीं दे सकते मेटा के दो बड़े प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप और फेसबुक ने नए संशोधित IT नियमों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। वॉट्सऐप ने कहा था कि अगर उसे मैसेजेस एन्क्रिप्शन त
Dainik Bhaskar जयशंकर बोले- कुछ देश दूसरों की तुलना में ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड:भारत विश्वामित्र बनकर सभी से मित्रता करना चाहता, मल्टीपावर दुनिया में मित्रता अकेली नहीं रही
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि नई दिल्ली खुद को वैश्विक मित्र के रूप में स्थापित करते हुए अधिक से अधिक देशों के साथ मित्रता करना चाहती है। भारत की 'विश्वामित्र' स्थिति का मोटिव दुनिया भर में मित्रता विकसित करना है। आज की उभरते मल्टीपावर दुनिया में मित्रता अकेली नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि कुछ वैश्विक पार्टनर (देश) दुनिया के दूसरे पार्टनर्स की तुलना में ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड हो सकते हैं, क्योंकि वे हमेशा म्यूचुअल रिस्पेक्ट के कल्चर या डिप्लोमेटिक शिष्टाचार के लोकाचार को शेयर नहीं कर सकते हैं। जयशंकर ने कहा कि एक राष्ट्र जिसे स्वतंत्रता माना जाता है, उसे दूसरे देश के हस्तक्षेप के रूप में देखा जा सकता है। संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के बारे में संवेदनशीलता इंटरनेशनल पार्टनर्स के आकलन में जरूरी बनी हुई है। विदेश मंत्री ने ये बातें दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में कही। वे यहां लेखक श्रीराम चौलिया की किताब 'फ्रेंड्स: इंडियाज क्लोजेस्ट स्ट्रैटेजिक पार्टनर्स' के विमोचन पर पहुंचे थे। एक के लिए स्वतंत्रता है, वह दूसरे के लिए हस्तक्षेप जयशंकर ने कह, 'हमने समय-समय पर अपने घरेलू मुद्दों पर टिप्पणियां देखी हैं। हालांकि, दूसरे पक्ष (देश) को शायद ही कभी वही शिष्टाचार दिया जाता है। जो एक के लिए स्वतंत्रता है, वह दूसरे के लिए हस्तक्षेप बन सकता है। तथ्य ये है कि संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता जैसी संवेदनशीलताएं हमेशा भागीदारों (पार्टनर्स) के मूल्यांकन में एक वजह होगी। भारत विश्वामित्र, रूढ़िवादी सभ्यता नहीं उन्होंने कहा कि नई दिल्ली खुद को वैश्विक मित्र के रूप में स्थापित करते हुए अधिक से अधिक देशों के साथ मित्रता करना चाहती है। भारत की 'विश्वामित्र' के रूप में स्थिति का उद्देश्य दुनिया भर में मित्रता विकसित करना है। उन्होंने कहा कि ऐसी मित्रता विकसित करने के लिए सांस्कृतिक और ऐतिहासिक कारण थे, जिसमें ये तथ्य भी शामिल है कि भारत एक 'रूढ़िवादी सभ्यता' नहीं है। भारत की क्षमता दुनिया के साथ जुड़ने में उसके आत्मविश्वास में योगदान करती है। पीएम मोदी की लीडरशिप में आए तीन बदलाव जयशंकर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में तीन बदलाव आए। पहले ये कि QUAD पार्टनरशिप से अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया लाभ मिला, इन देशों ने ऐतिहासिक झिझक को दूर किया। दूसरा UAE-इजरायल के साथ भा
Dainik Bhaskar सवाई माधोपुर में टाइगर ने युवक को मार डाला:रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे खेत में किया हमला; 20 मिनट तक शव के पास बैठा रहा
सवाई माधोपुर में रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे उलियाना गांव में टाइगर ने एक व्यक्ति को मार डाला। वह नेशनल पार्क के पास सटे खेत में बकरियां चरा रहा था। इस दौरान टाइगर ने उस पर हमला कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टाइगर शव को लेकर करीब 20 मिनट तक बैठा रहा। इसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया तो टाइगर शव को छोड़कर जंगल में चला गया। खेत में बकरियां चरा रहा था जानकारी के अनुसार, भरत लाल मीणा पुत्र रामकल्याण मीणा निवासी उलियाना रणथंभौर नेशनल पार्क की दीवार से सटे खेत में अपनी बकरियां चरा रहा था। शाम करीब साढ़े चार बजे टाइगर ने उस पर हमला कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टाइगर शव को लेकर करीब 20 मिनट तक बैठा रहा। इसके बाद ग्रामीणों के शोर मचाने पर शव को छोड़कर जंगल में चला गया। ग्रामीणों ने घटनाक्रम को लेकर वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई, लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सवाई माधोपुर-कुंडेरा रोड पर जाम लगा दिया। वन अधिकारी के साथ मौके पर पहुंची पुलिस सड़क जाम करने की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना और कुंडेरा थाना पुलिस वन अधिकारी के साथ मौके पर पहुंची। फिलहाल प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन गुस्साए ग्रामीण अधिकारियों की बात सुनने को ही तैयार नहीं हैं। कई महीनों से इलाके में टाइगर का मूवमेंट ग्रामीण रामनारायण के अनुसार टाइगर पिछले तीन महीने में इस इलाके में 35 भैंस और 20 बकरियों का शिकार कर चुका है। टाइगर का मूवमेंट आबादी क्षेत्र में पिछले कई महीनों से बना हुआ है। वन विभाग को ज्ञापन भी दिया जा चुका है, जिसके बाद भी हालात नहीं बदले हैं। ग्रामीणों ने बताया- भरत 6 भाइयों में तीसरे नंबर का था। परिवार में पत्नी परसादी, 2 बच्चे और मां गोपाली है। पिता का निधन हो चुका है। 1 अक्टूबर से शुरू हुआ टूरिस्ट सीजन रणथंभौर में एक अक्टूबर से टूरिस्ट सीजन शुरू हुआ है। रणथंभौर टाइगर रिजर्व में कुल 10 जोन हैं। इनमें दो पारियों में टाइगर सफारी होती है। सुबह की पारी में सफारी सुबह 6 से 9 बजे तक होती है। शाम की शिफ्ट में सफारी दोपहर तीन बजे से शाम 6 बजे तक होती है। रणथंभौर में फिलहाल 81 बाघ, बाघिन और शावक हैं।
Dainik Bhaskar केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 8:30 बजे बंद होंगे:विशेष पूजा होगी, बाबा की पंचमुखी डोली पहुंची, गंगोत्री धाम के कपाट बंद
उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 3 नवंबर को सुबह 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। कपाट बंद होने के पहले विशेष पूजा होगी। इसके बाद अगले छह महीने तक बाबा केदारनाथ की पूजा शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में होगी। इस साल 10 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट खोले गए थे। शनिवार को दोपहर 12.14 बजे गंगोत्री धाम के कपाट बंद किए गए। 1 नवम्बर तक 16 लाख 15 हजार 642 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए। वहीं बद्रीनाथ धाम में 13 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे। शुक्रवार शाम तक यमुनोत्री धाम में 7.10 लाख और गंगोत्री में 8.11 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। केदारनाथ धाम को कपाट बंद करने से पहले मंदिर को 10 क्विंटल फूलों से सजाया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और तीर्थ पुरोहित केदारनाथ पहुंचे हैं। शनिवार को बाबा केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति को भंडार से बाहर लाया गया। पंचमुखी उत्सव मूर्ति को पुजारी शिवशंकर लिंग ने स्नान कराया गया। जिसके बाद धर्माधिकारी औंकार शुक्ला वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल ने पूजा-अर्चना की। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने पंचमुखी उत्सव मूर्ति के दर्शन किये। मंदिर की परिक्रमा के बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव मूर्ति डोली को मंदिर परिसर में विराजमान कर दिया गया। केदारनाथ धाम के आज के फोटो बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय पंचमुखी उत्सव मूर्ति की पूजा-अर्चना में शामिल रहे। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट रविवार भैया दूज के पावन अवसर पर बंद होंगे। इसके बाद बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव मूर्ति विभिन्न पड़ावों में प्रवास के बाद शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। कपाट बंदी के लिए केदारनाथ मंदिर को दस क्विंटल फूलों से सजाया गया है। गंगोत्री धाम के कपाट बंद उत्तराखंड के हिमालय स्थित चार धाम, पंच बद्री और पंच केदार धामों के कपाट बंद होने का सिलसिला शनिवार से शुरू हो गया। उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम के कपाट 2 नवंबर को दोपहर 12:14 बजे बंद हुए। इस मौके पर गंगोत्री धाम हर-हर गंगे, जय मां गंगा के जयकारों से गूंज उठा। सेना के बैंड और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन के साथ मां गंगा की डोली यात्रा के साथ अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा (मुखीमठ)
Dainik Bhaskar स्वाति मालीवाल ने दिल्ली CM गेट पर काला पानी रखा:बोलीं- आतिशी को शर्म नहीं आती, ये दिल्ली सरकार की 'नल से कोका-कोला' की स्कीम है
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल शनिवार को दिल्ली CM आवास पहुंची। मालीवाल अपने साथ बोतल में काला पानी लेकर पहुंचीं थीं। उन्होंने घर के बाहर पानी को छिड़का और बोतल गेट के पास रख दी। मालीवाल ने कहा- यह वही काला पानी है जो दिल्ली की जनता पी रही है। उन्हें (सीएम) कोई शर्म नहीं है। क्या दिल्ली में रहने वाले ये दूषित पानी पिएंगे। ये दिल्ली सरकार की नल से कोका-कोला की स्कीम है। मैंने मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है कि ये तो बस एक सैंपल था। अगर 15 दिन के अंदर वो पूरी दिल्ली की पानी सप्लाई ठीक नहीं करती हैं तो मैं एक पूरा टैंकर भर पानी लेकर आऊंगी। मालीवाल बोलीं- सीएम इस काले पानी से नहाएं, या पाप को धोएं स्वाति मालीवाल ने कहा, सागरपुर, द्वारका के लोगों ने मुझे फोन किया था और वहां की स्थिति बहुत खराब है। मैं एक घर में गई और वहां काला पानी सप्लाई हो रहा था। मैंने उस काले पानी को एक बोतल में भरा और मैं उस पानी को यहां, मुख्यमंत्री आवास पर लेकर आई। 2015 से हम सुन रहे हैं कि अगले साल सब ठीक हो जाएगा। मैंने जो पानी उन्हें दिया है, वो इस पानी से नहा सकती हैं, इस पानी को पी सकती हैं या अपने पापों को धो सकती हैं। छठ पूजा आ रही है। आज गोवर्धन पूजा थी, कल दिवाली थी और दिल्ली का ये हाल है। कौन इस पानी को पीकर जिंदा रह सकता है? मुख्यमंत्री जल मंत्री भी हैं। क्या उनका काम सिर्फ हर दिन 10 प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मजाक उड़ाना है?" जानिए स्वाति का AAP सरकार से विवाद... स्वाति मालीवाल का आम आदमी पार्टी से विवाद इसी साल मई में सामने आया था। दरअसल 13 मई को स्वाति मालीवाल उस वक्त सीएम रहे केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंची थीं। सीएम आवास में उनकी पीए बिभव कुमार से बहस हुई। बाहर आकर उन्होंने आरोप लगाया कि बिभव ने उनके साथ मारपीट की। जांच के बाद 18 मई को बिभव को गिरफ्तार कर लिया गया था। 100 दिन से जेल मे बंद रहने के बाद केजरीवाल के पूर्व पीए बिभव कुमार को 3 सितंबर को जमानत दे दी गई थी। कोर्ट ने कहा था कि मालीवाल को आई चोटें सामान्य हैं। इस केस में जमानत मिलनी चाहिए। आप किसी व्यक्ति को ऐसे केस में जेल में नहीं रख सकते हैं। जमानत के विरोध में दलील, कोर्ट की टिप्पणी असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने जमानत का विरोध किया। उन्होंने कहा कि पहले उन गवाहों की जांच हो जानी चाहिए, जो बिभव के प्रभाव म
Dainik Bhaskar संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से:20 दिसंबर तक चलेगा; वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक बिल पेश होने के आसार
18वीं लोकसभा का पहला शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। इसमें वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक समेत कई बिल पेश होने के आसार हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव भी पास किया जा सकता है। 18वीं लोकसभा का पहला मानसून सत्र 22 जुलाई से 9 अगस्त तक चला था। पूरे सत्र में कुल 15 बैठकें हुईं, जो लगभग 115 घंटे तक चलीं थी। सत्र के दौरान सदन की प्रोडक्टिविटी 136% रही। इसी सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को सदन में केंद्रीय बजट 2024-2025 पेश किया। इस पर कुल 27 घंटे और 19 मिनट तक चर्चा चली, जिसमें 181 सदस्यों ने भाग लिया। सत्र में कुल 65 प्राइवेट मेम्बर बिल भी पेश किए गए थे। इसके अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि, इस सत्र के दौरान देश के कई हिस्सों में आए लैंडस्लाइड, बाढ़ और जान-माल के नुकसान पर भी चर्चा हुई। साथ ही ओलिंपिक में भारत की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। संसद के मानसून सत्र की मुख्य बातें… वक्फ एक्ट संशोधन बिल पेश, लेकिन अब JPC में 8 अगस्त को लोकसभा में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ कानून (संशोधन) बिल पेश किया था। लेकिन अब केंद्र सरकार ने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेज दिया। इस बिल का विपक्षी दलों ने विरोध किया। 48.20 लाख करोड़ का बजट पेश, सहयोगी पार्टीयों को फायदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को लगातार सातवीं बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया। 1 घंटे 23 मिनट के भाषण में उनका फोकस शिक्षा, रोजगार, किसान, महिला और युवाओं पर रहा। इसके अलावा नीतीश कुमार के बिहार और चंद्रबाबू नायडू के आंध्र प्रदेश पर केंद्र सरकार मेहरबान रही। बजट में नई टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए अब 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है। यानी उन्हें 17.5 हजार रुपए का फायदा हुआ है। पहली नौकरी वाले जिनकी सैलरी 1 लाख रुपए से कम होगी, उन्हें सरकार अधिकतम 15 हजार रुपए तीन किश्तों में देगी। मोदी सरकार 3.0 बिहार के CM नीतीश कुमार की JDU और आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू की TDP के भरोसे केंद्र में सत्ता चला रही है। वित्त मंत्री ने बिहार में इंफ्रा और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए 58 हजार 900 करोड़ रुपए और आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती के विकास के लिए 15 हजार कर
Dainik Bhaskar अमृतसर एयरपोर्ट से 3 फ्लाइट्स डायवर्ट:प्रदूषण के कारण विजिबिलिटी कम हुई, लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली, चंडीगढ़ भेजी
पंजाब के अमृतसर में बढ़ते प्रदूषण और कम दृश्यता के चलते श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के यातायात पर गहरा असर पड़ा है। सोमवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली तीन फ्लाइट्स को खराब विजिबिलिटी के कारण चंडीगढ़ डायवर्ट करना पड़ा। इन फ्लाइट्स में एक इंटरनेशनल फ्लाइट के साथ-साथ दो घरेलू फ्लाइट्स भी शामिल थीं। अमृतसर में प्रदूषण का स्तर शनिवार दोपहर बढ़कर 336 एक्यूआई (AQI) तक पहुंच गया। अमृतसर और इसके आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है, जिससे दृश्यता में भारी कमी आई है। प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक स्तर तक पहुंच रहा है, जिसका असर फ्लाइट ऑपरेशन्स पर भी पड़ रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन फ्लाइट्स को चंडीगढ़ भेजने का फैसला किया। कौन-कौन सी फ्लाइट्स हुईं प्रभावित- 336 एक्यूआई तक पहुंचा प्रदूषण स्तर अमृतसर में हवा की गुणवत्ता (एयर क्वालिटी इंडेक्स) का स्तर 336 तक पहुंच गया है, जो "बहुत खराब" श्रेणी में आता है। इस स्तर पर हवा में मौजूद जहरीले कण सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और फेफड़ों से संबंधित बीमारियों का कारण बन सकते हैं। वायु प्रदूषण में वृद्धि का कारण बीते दिनों दिवाली पर फोड़े गए पटाखे, पराली जलाना, यातायात प्रदूषण और मौसम की स्थिर परिस्थितियों को माना जा रहा है। इन हालातों के चलते अमृतसर एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग एक चुनौती बन गई है। यात्रियों की असुविधा और एयरलाइंस की प्रतिक्रिया यात्रियों को इस डायवर्जन के कारण चंडीगढ़ में असुविधा का सामना करना पड़ा। एयरलाइंस ने यात्रियों को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जरूरी सेवाएं मुहैया करवाईं और आगे की यात्रा के इंतजाम किए गए। यात्रियों ने शिकायत की कि उन्हें अचानक डायवर्जन की सूचना दी गई, जिससे यात्रा में परेशानी बढ़ गई।
Dainik Bhaskar हरियाणा के मुक्केबाज ने मेजबान अमेरिका को हराया:अंडर-19 बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य; मां पानीपत में SHO, पिता एयरपोर्ट पर इंस्पेक्टर
अमेरिका के कोलोराडो में आयोजित अंडर-19 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हरियाणा के मुक्केबाज ने मेजबान देश के खिलाड़ी को हराया। पानीपत निवासी सुमित ने जर्मनी और अमेरिका के खिलाड़ियों को हराकर देश के लिए कांस्य पदक जीता। चैंपियनशिप के मुकाबले 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक अमेरिका में खेले जा रहे हैं। इसमें कई देशों के मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया। सुमित ने चैंपियनशिप के पहले मैच से ही अपनी जीत का सिलसिला शुरू कर दिया। पहला मैच बाई था, उसमें उन्होंने जीत हासिल की। दूसरा मैच जर्मनी के साथ था, उसमें भी सुमित ने एकतरफा जीत हासिल की। तीसरा मैच अमेरिका के साथ खेला गया और उसमें भी सुमित ने जीत हासिल की। चौथा मैच इंग्लैंड के खिलाड़ी के साथ था। यह मैच काफी करीबी रहा। कड़े मुकाबले में सुमित को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कांस्य के लिए मुकाबला खेला गया। जिसमें उन्होंने दो देशों को हराकर जीत हासिल की। 8 साल की उम्र से कर रहे हैं तैयारी सुमित की उम्र 18 साल है। उनके पिता मुकेश कुमार सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं। फिलहाल वे हैदराबाद एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर हैं। उनके पिता अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी हैं। उनकी मां रेखा रानी हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। वे फिलहाल पानीपत महिला थाने में एसएचओ के पद पर तैनात हैं। सुमित का एक जुड़वा भाई है जो विदेश में पढ़ाई कर रहा है। सुमित दमन और दीव के एक कॉलेज से आर्ट्स के दूसरे साल में हैं। जब वे 8 साल के थे और सातवीं कक्षा में थे, तब उन्होंने पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में जाना शुरू किया। जहां उन्होंने शुरू से ही बॉक्सिंग खेलना शुरू कर दिया। शुरू से ही उनके कोच सुनील हैं, जो फिलहाल हिसार में तैनात हैं। अब सुमित रोहतक में साईं स्पोर्ट्स अकादमी से अपने आगामी खेल की तैयारी कर रहे हैं। सुमित के नाम ये हैं उपलब्धियां