Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:अजित बोले- 2019 में BJP-NCP की सरकार बनाने से जुड़ी बैठक में मौजूद थे अडाणी; बाद में पलटे

NCP प्रमुख अजित पवार ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि 2019 में बीजेपी-एनसीपी के गठबंधन की महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बैठक हुई थी। इसमें अमित शाह, गौतम अदाणी, देवेंद्र फडणवीस और शरद पवार मौजूद थे। हालांकि, बाद में वह अपने बयान से पलट गए और कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। आज की अन्य बड़ी खबरें... AAP के महेश कुमार खींची दिल्ली के नए मेयर चुने गए; भाजपा सिर्फ 3 वोट से हारी, 2022 में पहली बार BJP को हराया था आम आदमी पार्टी (AAP) के महेश कुमार खींची गुरुवार को दिल्ली के नए मेयर चुने गए। करोल बाग के देव नगर वार्ड से पार्षद खींची ने भाजपा के किशन लाल (शकूरपुर वार्ड) को तीन वोटों के मामूली अंतर से हरा दिया। कुल 265 वोटों में से खींची को 133 और लाल को 130 वोट मिले। वहीं, दो वोट अवैध घोषित कर दिए गए। खींची ने AAP की शैली ओबेरॉय का स्थान लेंगे। शैली ने 2023 में पद संभाला था। AAP दिसंबर, 2022 में MCD पर भाजपा के 15 साल का शासन समाप्त कर अपना मेयर बनाने में कामयाब रही थी।

Dainik Bhaskar राहुल गांधी बोले- PM अरबपतियों की कठपुतली:मेरे रहते मोदी क्या दुनिया की कोई ताकत संविधान नहीं हटा सकती

झारखंड के महगामा में शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- इंडिया गठबंधन संविधान की रक्षा कर रही है। BJP-RSS संविधान को कूड़ेदान में फेंकना चाहते हैं। संविधान में अंबेडकर, गांधी और बिरसा मुंडा की सोच है। यह हिंदुस्तान की जनता की आत्मा है। गांधी ने कहा- देश में नफरत फैलाने का काम BJP-RSS के लोग करते हैं। बंद कमरों में करते हैं। संविधान को नरेंद्र मोदी क्या दुनिया की कोई ताकत नहीं मिटा सकती है। अगर मिटाना है तो सामने आइए, फिर पता चलेगा कि जनता क्या करती है। हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते है। हम 56 इंच की छाती और मन की बात से भी नहीं डरते। उन्होंने कहा- नरेंद्र मोदी कहते हैं कि राहुल गांधी लाल किताब दिखा रहा है। मैं कहता हूं कि इसका रंग जरूरी नहीं है। इसमें जो लिखा है वह जरूरी है। इसे आपने जिंदगी भर नहीं पढ़ा है। आप इसे एक बार खोल लेते तो देश में हिंसा फैलाने का काम नहीं करते। आप ऐसा इसलिए करते हो क्योंकि आपने यह नहीं पढ़ा। राहुल गांधी का 20 मिनट का भाषण 4 पॉइंट्स में 1. अडाणी को जमीन देने के लिए महाराष्ट्र में हमारी सरकार गिराई उन्होंने कहा- मुंबई के धाराबी की जमीन एक लाख करोड़ रुपए की है। इस जमीन को महाराष्ट्र सरकार और नरेंद्र मोदी अडाणी को देने की कोशिश कर रहे हैं। वहां हमारी सरकार थी, ऐसा नहीं हो पा रहा था तो उन्होंने सरकार गिरा दी। ताकि जमीन अडाणी को दी जा सके। 2. मन की बात कर अंबानी की शादी में जाते हैं राहुल गांधी बोले- नरेंद्र मोदी अरबपतियों की कठपुतली हैं। वह वही करते हैं जो अरबपति कहते हैं। मोदी जी पहले मन की बात सुनाते हैं। फिर अंबानी की शादी में चले जाएंगे। खाना खाएंगे, नाच गाना सुनेंगे। 3. पैसा आपका है, अडाणी का नहीं कांग्रेस नेता ने कहा- आप जितनी जीएसटी देते हैं उतना ही अडाणी भी देते हैं। पांच हजार कमाने वाला 18 फीसदी जीएसटी दे रहा, अडाणी भी उतना ही देगा। जीएसटी दिल्ली सरकार को जाती है। यह आपका पैसा है, अडाणी का नहीं है। 4. झारखंड और दिल्ली में होगी जाति जनगणना राहुल गांधी ने कहा- पहले झारखंड में, फिर दिल्ली में जाति जनगणना होगी। देश में पिछड़े की आबादी की बात करें तो यह कम से कम 50 फीसदी है। यह बात कोई जानता नहीं है, क्योंकि जाति जनगणना नहीं हुई है। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं पिछड़े वर्ग की इज्जत करता हूं और भूखा मार देत

Dainik Bhaskar जमुई पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी:जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे; 8500 करोड़ से अधिक की योजनाओं की करेंगे शुरुआत

पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिन में दूसरी बार बिहार दौरे पर हैं। आज यानी शुक्रवार को वो जमुई पहुंचे हैं। यहां प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर मनाए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जमुई सांसद अरुण भारती समेत कई नेता भी शामिल हुए हैं। पीएम जमुई के खैरा ब्लॉक के बल्लोपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही यहां से 8500 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा दो जनजातीय फ्रीडम फाइटर म्यूजियम और दो जनजातीय रिसर्च सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम के मुताबिक, जनजातीय समुदायों की जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने को लेकर कई योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री पीएम-जनमन के तहत निर्मित 11 हजार घरों के गृह प्रवेश में भाग लेंगे।

Dainik Bhaskar हरियाणा में छात्रा को कुचलने का VIDEO:वैन का टायर गर्दन के ऊपर से गुजरा, बच्ची ने पिता की गोद में दम तोड़ा

हरियाणा के पानीपत में 6 साल की छात्रा को वैन ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। छात्रा इसी वैन में स्कूल से लौटी थी। जैसे ही वह अपने पिता की तरफ बढ़ने लगी, वैन ड्राइवर ने लापरवाही बरतते हुए वैन को तेज गति से चला दिया। जिससे पहले छात्रा को टक्कर लगी। इसके बाद वह नीचे गिर गई। चालक की तरफ से अगला पहिया और उसी तरफ से पिछला पहिया उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बच्ची की मौत उसके पिता की गोद में ही हो गई। छात्रा की पहचान रुचि के रूप में हुई है। वह जेएमडी स्कूल फ्लोरा चौक में एलकेजी कक्षा में पढ़ती थी। उधर, पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पहले देखिए हादसे से जुड़ी 3 तस्वीरें.... पिता ने बताई हादसे की पूरी कहानी... बिहार का रहने वाला है परिवार मृतक छात्रा के पिता अभिनंदन ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी तीन बेटियां है। जिसमें बड़ी बेटी मासूम 8 वर्षीय है। जो इसी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ती है। मंजली बेटी रुचि थी जो की एलकेजी की छात्रा थी। तीसरी बेटी जिया 1 साल की है। वह खुद राशन की दुकान चलता है। उसकी पत्नी मनु कुमारी है। मृतक बेटी रुचि का 13 जनवरी 2019 को जन्म हुआ था। स्कूल से घर लौटते समय हुआ हादसा बेटी 13 नवंबर को दोपहर करीब 1 बजे स्कूल से लौट रही थी। वह ईको वैन में स्कूल जाती थी। वह उसी गाड़ी में स्कूल से लौटी। वह वैन से उतरकर उसके आगे-आगे घर आने के लिए चल रही थी, इसी दौरान चालक ने वैन को तेज गति से भगा दिया। गर्दन के ऊपर निकाला पिछला टायर जिससे वैन के चालक की तरफ के आगे और पीछे के टायर रुचि की गर्दन और शरीर से निकल गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वह वहीं खड़े होकर अपनी बेटी का इंतजार कर रहा था। हादसे के बाद वह तुरंत अपनी बेटी को निजी अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस सेक्टर 29 थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि मृतक बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 106 और 281 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी वैन ड्राइवर फिलहाल फरार है। उसकी पहचान कर ली गई है। आरोपी को पकड़ने की कोशिशें जारी है। उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ...............................

Dainik Bhaskar हरियाणा की फिरौती क्वीन की नेटवर्किंग​​​​​​​:​​​​​​​कोर्ट में पति-साथियों से मुलाकात, विदेश में भाई से टास्क, राजस्थान में काटी फरारी, कैश फ्लैटों में छुपाया

हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी और फिरौती क्वीन के नाम से मशहूर मनीषा चौधरी गुरुग्राम पुलिस के रिमांड पर है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रिमांड के दौरान उसने कई राज उगले हैं। पुलिस अब उसके इन राज को क्रॉस चेक करने में लगी हुई हैं। पिछले 7 माह उसने फरारी के तौर पर ज्यादातर समय राजस्थान में ही बिताया। उसने राजस्थान में जयपुर के अलावा कई जिलों में फ्लैट भी किराए पर लिए। विदेश में बैठे सगे भाई गैंगस्टर सौरव गाड़ौली से ही उसे डायरेक्शन मिल रही थी। गुरुग्राम और राजस्थान में एक्टिव गुर्गों के जरिए मनीषा ने कई बड़े शराब व सट्‌टा कारोबारी और होटल संचालकों से करोड़ों रुपए की वसूली भी की। कितने लोगों से कितने पैसों की वसूली की, इसका आंकड़ा बताने से मनीषा चौधरी बच रही है। फ्लैटों में छिपाकर रखी रंगदारी की रकम पुलिस की जांच में यह पता चला है कि रंगदारी से वसूली गई रकम उसने जयपुर सहित अन्य शहरों में किराए पर लिए हुए फ्लैटों में छुपाकर रखी थी। रंगदारी के तौर पर वसूली गई रकम की बरामदगी को लेकर पुलिस पिछले 2 दिन से उसे राजस्थान लेकर गई हुई है। राजस्थान के भी कई बड़े कारोबारियों से रंगदारी वसूली गई थी। इसी के चलते सितंबर में राजस्थान के नीमराणा में होटल हाईवे किंग पर 32 राउंड फायरिंग कौशल के गुर्गों ने की थी। होटल संचालक से भी 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। जमानत मिलते ही गैंग को खुद संभाला बता दें कि मनीषा चौधरी और गैंगस्टर अमित डागर की पत्नी ट्विंकल को गुरुग्राम की खांडसा मंडी में रंगदारी वसूलने के केस में 2023 में गिरफ्तार किया गया था। यहां 8 महीने से ज्यादा जेल में रहने के बाद मनीषा चौधरी फरवरी 2024 में जमानत पर छूटी थी। कौशल चौधरी और अमित डागर दोनों गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है। मनीषा चौधरी ने भी इसी जेल में 8 महीने गुजारे। जमानत के बाद मनीषा ने कौशल गैंग को सक्रिय किया। इसमें मनीषा के सगे भाई सौरव गाड़ौली, पवन उर्फ शौकीन व दिनेश उर्फ गांधी ने अहम रोल निभाया। ये तीनों विदेश में बैठ कर मनीषा के साथ फिरौती का रैकेट चला रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, मनीषा चौधरी इन तीनों के सीधे टच में थी। यहां से डायरेक्शन मिलने के बाद वह गुर्गों को भेजकर वारदात करवाती थी। गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, मनीषा चौधरी पति कौशल चौधरी व अमित डागर से उस वक्त मुलाकात करती थी जब उन्हें अलग-अलग शहरों

Dainik Bhaskar बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की शराब संग फोटो वायरल:कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटाते ही सामने आई; उनके समर्थक जवाब मांग रहे

अखिल भारतीय बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया की कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटाते ही मुश्किलें बढ़ गई हैं। देवेंद्र बूड़िया की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो में शराब से भरी एक बोतल और गिलास है और इस फोटो में देवेंद्र बुड़िया नजर आ रहे हैं। दैनिक भास्कर इस बात की पुष्टि नहीं करता कि यह फोटो नकली है या असली। यह फोटो तब से वायरल हो रही है जब से देवेंद्र बूड़िया ने कुलदीप बिश्नोई से बिश्नोई रत्न की उपाधि वापस ली और उन्हें संरक्षक पद से हटाया। इस फोटो के बाद बिश्नोई समाज के लोग देवेंद्र बूड़िया पर हमलावर हो रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे फर्जी और एडिटेड बता रहे हैं। हालांकि, जब हमने इस बारे में देवेंद्र बूड़िया से संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। बिश्नोई समाज के लोगों का भी कहना है कि देवेंद्र बूड़िया को इस वायरल फोटो पर आगे आकर बोलना चाहिए। एक कैलाश बिश्नोई नाम के X यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये बहुत निंदनीय है। बता दें कि बुधवार 13 नवंबर को बीकानेर जिले के नोखा स्थित मुकाम धाम में बिश्नोई समाज की एक बैठक हुई थी। जिसमें कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए गए थे। बिश्नोई समाज की बैठक में लिए गए 5 बड़े फैसले 1. संरक्षक का पद खत्म कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से पदमुक्त कर दिया गया है। साथ ही फैसला लिया गया है कि अब महासभा के अंदर कोई संरक्षक होगा ही नहीं। यानी कि इस पद को ही खत्म कर दिया गया है। 2. लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव किया जाएगा महासभा में नए प्रधान का चुनाव अब लोकतांत्रिक तरीके से होगा। पहले संरक्षक प्रधान को चुनते थे। 3. चुनाव तक देवेंद्र रहेंगे प्रधान कुलदीप बिश्नोई ने ही देवेंद्र को प्रधान बनाया था और फिर उन्होंने ही एक पत्र जारी कर परसराम बिश्नोई को नया प्रधान नियुक्त किया था, लेकिन कुलदीप के इस कदम के बाद विवाद और बढ़ गया। इस विवाद को खत्म करने के लिए समाज ने फैसला लिया है कि चुनाव तक देवेंद्र ही प्रधान बने रहेंगे। 4. बिश्नोई रत्न वापस लेने का फैसला बिश्नोई रत्न का सम्मान काफी खास है। आज तक ये सम्मान केवल दो ही लोगों को मिला है। एक पूर्व सीएम भजन लाल और दूसरा कुलदीप बिश्नोई को। उन्हें ये सम्मान चार साल पहले ही मिला है, लेकिन बैठक में फैसला लिया गया कि कुलदीप से ये सम्मान भी वापस लिया जाएगा। 5. कुलदीप

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:राजस्थान थप्पड़कांड का आरोपी उम्मीदवार गिरफ्तार; 15 दिन में सोना ₹5,942 और चांदी ₹10,937 सस्ती; UPPSC एग्जाम अब एक शिफ्ट होगा

नमस्कार, कल की बड़ी खबर यूपी के प्रयागराज से रही, 4 दिन तक चले छात्रों के प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपना फैसला वापस ले लिया। एक खबर राजस्थान के टोंक की रही, यहां वोटिंग के दौरान SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार को एक दिन बाद गिरफ्तार किया गया। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. दो शिफ्ट में UPPSC एग्जाम का फैसला वापस, अब PCS और RO-ARO की नई तारीखें आएंगी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने दो शिफ्ट में PCS प्री और RO/ARO प्री एग्जाम कराने का फैसला वापस ले लिया है। अब दोनों एग्जाम्स के लिए नई तारीखें घोषित की जाएंगी। अलग-अलग शिफ्ट में एग्जाम कराने के आदेश के खिलाफ प्रयागराज में 20 हजार छात्र 4 दिन से प्रदर्शन कर रहे थे। आयोग के सचिव अशोक कुमार ने कहा, 'PCS परीक्षा पुराने पैटर्न पर एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी। RO/ARO एग्जाम एक दिन में कराने के लिए कमेटी बनाई गई है।' क्यों प्रदर्शन कर रहे थे छात्र: आयोग ने PCS की प्री परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो शिफ्ट में रखी थी। वहीं RO/ARO की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को 3 शिफ्ट में रखी थी, दो शिफ्ट 22 दिसंबर को और 1 शिफ्ट 23 दिसंबर को। आयोग ने पहली बार नॉर्मलाइजेशन यानी नॉर्मलाइज्ड स्कोर की प्रक्रिया लागू की थी। छात्रों की मांग थी कि एक दिन-एक शिफ्ट में एग्जाम हो और नॉर्मलाइजेशन निरस्त किया जाए। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. राजस्थान थप्पड़कांड का आरोपी नरेश मीणा गिरफ्तार, पकड़ने के लिए पुलिस के 500 जवान लगाने पड़े राजस्थान के देवली-उनियारा (टोंक) सीट से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने बुधवार को SDM को थप्पड़ जड़ा था। इसके बाद मीणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, लेकिन समर्थकों ने उसे छुड़ा लिया। इस दौरान जमकर पथराव किया और 50-60 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। अगले दिन 500 से ज्यादा पुलिस और STF के जवान तैनात कर मीणा को पकड़ा गया। उसके समर्थकों ने फिर उपद्रव किया। 50 से ज्यादा ग्रामीण और पुलिसवाले घायल हुए हैं। आखिर क्यों हुआ बवाल: नरेश मीणा का आरोप है कि जबरन वोट डलवाने की जानकारी मिली तो वह बूथ पर पहुंचा। वहां मौजूद कर्मचारी ने बदतमीजी की तो थप्पड़ मारा। मीणा की गिरफ्तारी के लिए अगले दिन RAS एसोसिएशन के अफसर सचिवालय में धरने पर बैठ ग

Dainik Bhaskar दिल्ली में एयर क्वालिटी 'गंभीर', वसंत विहार में 1,336 AQI:निर्माण कार्य और तोड़फोड़ पर रोक लगी, NCR से आने वाली बसों की एंट्री बैन

दिल्ली में गुरुवार को एयर क्वालिटी 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गई। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, वसंत विहार इलाके में गुरुवार को सुबह 11:55 बजे AQI 1,336 दर्ज किया गया। वहीं, द्वारका-सेक्टर 8 में AQI 1,051 दर्ज किया गया। इसके अलावा पंजाबी बाग इलाके में 740 से लेकर 980 AQI तक रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली के 39 पल्यूशन मॉनिटरिंग स्टेशंस में से 32 ने एयर क्वालिटी को गंभीर बताया। इससे हवा में सांस लेना और मुश्किल हो गया। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों (यानी पांचवीं क्लास तक) को अगले आदेश तक ऑनलाइन चलाने के निर्देश दिए। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने NCR यानी हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाली बसों पर रोक लगा दी। हालांकि इलेक्ट्रिक व्हीकल, CNG वाहनों और BS-4 डीजल बसों को इससे छूट मिलेगी। दिल्ली-NCR में निर्माण, तोड़फोड़ पर रोक राज्य सरकार ने कहा था- हम प्रतिबंध नहीं लगाएंगे दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार सुबह ही कहा था, 'GRAP-3 के प्रतिबंध लागू नहीं किए जाएंगे।' दिल्ली में सुबह 6 बजे दिल्ली के 31 इलाकों में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। सबसे ज्यादा एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 567 जहांगीरपुरी में दर्ज किया गया। इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आतिशी सरकार की निष्क्रियता के कारण प्रदूषण की स्थिति दिल्ली के आसपास के इलाकों से भी बदतर हो गई है। राजपथ जैसे इलाकों में भी AQI 450 से ज्यादा है। उन्होंने कहा- दिल्ली को लोग चाहते हैं कि गोपाल राय अपना पद छोड़ दें। वहीं, गोपाल राय ने दावा किया कि दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी में 35% योगदान भाजपाशासित हरियाणा और उत्तर प्रदेश के NCR में आने वाले जिलों का है। क्या होता है ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) राजधानी में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए GRAP को 4 कैटेगरी में बांटा गया है। इसके तहत, अलग-अलग कदम उठाए जाते हैं। आगे क्या: इन राज्यों में छाएगा बहुत घना कोहरा यूपी और पंजाब में 15 नवंबर तक, हिमाचल में 18 नवंबर तक रात सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाएगा। हरियाणा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड में 16 नवंबर तक धुंध छाने की संभावना है। दावा- दिल्ली में 69% परिवार प्रदूषण से प्रभावित NDTV के मुताबिक, प्राइवेट एजेंसी लो

Dainik Bhaskar भारत ने पिनाक रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण किया:इसमें 44 सेकंड में 12 रॉकेट दागने की क्षमता; राजनाथ बोले- अब सेना और मजबूत होगी

भारत ने गाइडेड पिनाक वेपन सिस्टम का सफल परीक्षण किया है। यह टेस्ट डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) की तरफ से किया गया। यह सिस्टम पूरी तरह से देश में ही बनाया गया है। यह सिस्टम केवल 44 सेकंड में 12 रॉकेट दाग सकता है, यानी हर 4 सेकेंड में एक रॉकेट। परीक्षण के दौरान इसकी मारक क्षमता, सटीकता और एक साथ कई लक्ष्यों पर हमला करने की ताकत को परखा गया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह परीक्षण तीन अलग-अलग जगहों पर किया गया। दो लॉन्चरों से कुल 24 रॉकेट दागे गए। ये सभी रॉकेट अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदने में कामयाब रहे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस कामयाबी पर DRDO और सेना को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस नए सिस्टम के जुड़ने से हमारी सेना और मजबूत होगी। गाइडेड पिनाका सिस्टम को DRDO के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है। इसे बनाने में कई कंपनियों ने भी योगदान दिया, जैसे म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स। DRDO के प्रमुख समीर वी. कामत ने भी इस सफलता पर अपनी खुशी जताई और कहा कि यह सिस्टम अब सेना में शामिल होने के लिए तैयार है। क्या है पिनाक रॉकेट लॉन्चर सिस्टम? पिनाक रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का नाम भगवान शिव के धनुष 'पिनाक' के नाम पर रखा गया है। इसे DRDO के पुणे स्थित आयुध अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (ARDE) की तरफ से बनाया गया है। इसकी एक बैटरी में छह लॉन्च वाहन होते हैं। इसके लोडर सिस्टम, रडार और नेटवर्क आधारित सिस्टम और एक कमांड पोस्ट के साथ लिंक होते हैं। वर्तमान में इसके 2 वर्जन हैं। पहला मार्क I है, जिसकी रेंज 40 किलोमीटर है और दूसरा मार्क-II है, जिसकी रेंज 75 किलोमीटर है। इसकी रेंज 120-300 किलोमीटर तक बढ़ाने की योजना है। पिनाक रॉकेट लॉन्चर सिस्टम में 214 मिलिमीटर के 12 रॉकेट होते हैं। पिनाक रॉकेट्स की स्पीड ही इसे सबसे ज्यादा खतरनाक बनाती है। इसकी स्पीड 5,757.70 किलोमीटर प्रतिघंटा है, यानी एक सेकेंड में 1.61 किलोमीटर की गति से हमला करता है। साल 2023 में इसके 24 टेस्ट किए गए थे। पिनाक रॉकेट लॉन्चर सिस्टम के बारे में 4 पॉइंट्स पढ़ें .... डिफेंस टेक्नॉलोजी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें ... भारत ने शॉर्ट रेंज डिफेंस सिस्टम तैयार किया: कहीं से भी लॉन्च हो सकेगा, लाना-ले जाना बेहद आसान; पोखरण में सफल परीक्षण राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में बेहद कम दूरी की एयर डिफेंस

Dainik Bhaskar वायनाड लैंडस्लाइड- राष्ट्रीय आपदा घोषित करने से केंद्र का इनकार:प्रियंका बोलीं- BJP राजनीति कर रही; आपदा में 400 से ज्यादा मौतें हुई थीं

केंद्र ने वायनाड लैंडस्लाइड को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने से इनकार कर दिया है। इसको लेकर 10 नवंबर को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने केरल सरकार को लेटर लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि SDRF-NDRF के मौजूदा दिशा-निर्देशों के तहत किसी भी आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का कोई प्रावधान नहीं है। अगस्त में राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर वायनाड लैंडस्लाइड को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की थी। इसके अलावा राहुल गांधी ने भी 7 अगस्त को लोकसभा में यही मांग की थी। दरअसल, वायनाड में 29 जुलाई की रात करीब 2 बजे और 4 बजे के बीच मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में लैंडस्लाइड हुए थे। इसमें 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। प्रियंका बोलीं- भाजपा पीड़ितों के साथ अन्याय कर रही है कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने X पर एक पोस्ट में कहा कि वायनाड लैंडस्लाइड से हुई तबाही के बावजूद भाजपा सरकार इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने से इनकार कर रही है। यह केवल लापरवाही नहीं है, यह उन लोगों के साथ अन्याय है, जिन्होंने अकल्पनीय नुकसान झेला है। वायनाड के लोग इससे बेहतर के हकदार हैं। प्रियंका ने कहा कि PM मोदी ने त्रासदी के समय वायनाड का दौरा किया था और उन्होंने तबाही के असर को खुद देखा। फिर भी उनकी सरकार राजनीति कर रही है और सहायता रोक रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ भी ऐसा ही किया गया, जब वे बहुत संकट में थे। मोदी बोले थे- ये त्रासदी सामान्य नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त को वायनाड में लैंडस्लाइड प्रभावित इलाके का दौरा किया। पीड़ितों से मुलाकात के बाद उन्होंने CM पिनाराई विजयन और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में PM ने कहा- यह त्रासदी सामान्य नहीं हैं। सैकड़ों परिवार के सपने उजड़ गए। प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। मोदी के वायनाड दौरे की खबर पढ़ें... राहुल ने वायनाड दौरे के लिए पीएम को धन्यवाद कहा था नेता प्रतिपक्ष और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने वायनाड दौरे को लेकर PM मोदी को धन्यवाद कहा था। उन्होंने X पर लिखा था- PM के वायनाड जाने का फैसला अच्छा है। मुझे भरोसा है कि जब प्रधानमंत्री लैंडस्लाइड से हुई तबाही खुद देखेंगे, तो वह इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे। राहुल संसद में भी वायनाड हादसे को राष्ट्री

Dainik Bhaskar नागपुर में कन्हैया कुमार बोले- धर्म सब मिलकर बचाएंगे:ऐसा नहीं होगा कि हम धर्म बचाएं और डिप्टी सीएम की पत्नी इंस्टग्राम रील्स बनाएं

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने गुरुवार को महाराष्ट्र के नागपुर में कहा कि जो नेता धर्म बचाने की बात कहे, उससे पूछिए कि ऐसा तो नहीं होगा न कि धर्म बचाने की जिम्मेदारी हमारी होगी और ऑक्सफोर्ड-कैम्ब्रिज में पढ़ने की जिम्मेदारी आपके बच्चों की होगी। अगर धर्म बचाना है तो सब मिलकर बचाएंगे। ऐसा तो नहीं होगा न कि हम धर्म बचाएंगे और डिप्टी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाएंगीं। दरअसल, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने 9 नवंबर को औरंगाबाद में रैली में कहा था कि राज्य में अब 'वोट जिहाद' शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव में धुले में भाजपा 1.90 लाख वोटों से आगे थी, लेकिन मालेगांव (विधानसभा क्षेत्र) में 1.94 लाख वोट मिलने के चलते भाजपा सिर्फ 4,000 वोटों से हार गई। अगर वे वोट जिहाद कर रहे हैं, तो संभाजीनगर को वोटों का 'धर्म-युद्ध' करने के लिए तैयार रहना चाहिए। कन्हैया कुमार का पूरा भाषण पढ़ें… इस देश का नागरिक होने के नाते लोकतंत्र को बचाना हमारा धर्म है। जिस लोकतंत्र के चलते आज मैं यहां खड़े होकर भाषण दे रहा हूं, उसकी रक्षा करना मेरा धर्म है। अगर यह धार्मिक युद्ध है और धर्म की रक्षा दांव पर है, तो जो भी नेता आपके सामने धर्म बचाने की बात कहता है, उस नेता से एक सवाल पूछना चाहिए- एक्सक्यूज मी सर, आप धर्म बचाना चाहते हैं, बस एक बात बता दीजिए, इस धर्म बचाने की लड़ाई में आपके बेटा-बेटी भी हमारे साथ चलेंगे न? ऐसा तो नहीं होगा न कि धर्म बचाने की जिम्मेदारी हमारी और ऑक्सफोर्ड-कैम्ब्रिज में पढ़ने की जिम्मेदारी आपके बच्चों की। अगर धर्म बचाना है तो सब मिलकर बचाएंगे। ऐसा तो नहीं होगा न कि हम धर्म बचाएंगे और डिप्टी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाएंगीं। यही बात मैंने भाजपा के एक दोस्त को हीं। मैंने कहा दोस्त धर्म बचाना है। तो चलो, नेताओं के बच्चे भी धर्म बचाएंगे। तो मेरा दोस्त बोला कि मोदी जी और योगी जी को बेटा-बेटी नहीं हैं। मैंने कहा- भतीजा है न, वो चलेगा न हमारे साथ धर्म बचाने के लिए। हम इस होशियारी को समझने लगे हैं। बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा संगठित हो, शिक्षित हो, संघर्ष करो। हमने आपका नमक खाया है, आपके टैक्स के पैसे से हमने पढ़ाई की है, आंख फोड़कर हमने पीएचडी की है। अब हमको ये सियासत समझ में आती है, ये खेल समझ में आता है। उनके बच्चे BCCI में IPL में टीम बना रहे हैं, और हमें Dr

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र भाजपा 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर बंटी:पंकजा मुंडे के बाद पूर्व CM अशोक चव्हाण ने विरोध जताया, कहा- जनता ऐसे नारे पसंद नहीं करेगी

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच चर्चित 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर भाजपा के नेताओं में ही मतभेद है। महाराष्ट्र के पूर्व CM और लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में आए सांसद अशोक चव्हाण ने इसका विरोध किया है। चव्हाण ने कहा- 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा महाराष्ट्र की जनता पसंद नहीं करेगी। इस नारे की कोई प्रासंगिकता नहीं है। निजी तौर पर मैं ऐसे नारे के खिलाफ हूं क्योंकि यह समाज के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। हमें देखना होगा कि इससे किसी की भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए। इससे पहले महाराष्ट्र से भाजपा की MLC पंकजा मुंडे ने भी कहा था कि 'महाराष्ट्र को 'बंटेंगे तो कटेंगे' जैसे नारे की जरूरत नहीं है। हम इसका केवल इसलिए समर्थन नहीं कर सकते, क्योंकि हम भी उसी पार्टी से हैं। मेरा मानना है कि विकास ही असली मुद्दा है।' पंकजा ने कहा- 'नेता का काम है कि इस धरती पर रहने वाले हर व्यक्ति को अपना समझे। हमें महाराष्ट्र में इस तरह के विषय नहीं लाने चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने ये उत्तर प्रदेश के संदर्भ में कहा था, जहां अलग तरह की राजनीतिक परिस्थितियां हैं। उनकी बात का वही अर्थ नहीं जो समझा जा रहा है।' अजित पवार भी विरोध कर चुके, कहा- ये सब UP-झारखंड में चलता होगा महाराष्ट्र के डिप्टी CM और भाजपा-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल अजित पवार ने 9 नवंबर को कहा कि, 'बटेंगे तो कटेंगे का नारा उत्तर प्रदेश और झारखंड में चलता होगा, महाराष्ट्र में नहीं चलेगा। मैं इसका समर्थन नहीं करता। हमारा नारा है- सबका साथ सबका विकास।' राहुल बोले- भाजपा बांटने की राजनीति करती है कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने विशेष रूप से नारे की निंदा करते हुए कहा है कि यह एक धर्म को दूसरे धर्म के खिलाफ खड़ा करने का प्रयास है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 9 नवंबर को नागपुर में कहा- योगी के मुंह में राम है और बगल में छुरी है। योगी साधु के कपड़े में आते हैं और फिर बोलते हैं कि बटेंगे तो कटेंगे। बांटने वाले भी वो ही हैं और काटने वाले भी वो ही हैं। खड़गे ने कहा कि इन्होंने हजारों साल पहले मनुस्मृति में बांटा और तब से काटते आ रहे हैं। मनुस्मृति में ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र और अतिशूद्र में बांटा। PM नरेंद्र मोदी बोलते हैं कि एक हैं तो सेफ हैं। अगर

Dainik Bhaskar राहुल बोले-मोदी ने संविधान नहीं पढ़ा, इसलिए खाली लगता है:8% आदिवासी लेकिन संसाधनों में सिर्फ 1% हिस्सेदारी; जल-जंगल-जमीन पर पहला हक उनका होना चाहिए

राहुल ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी संविधान पढ़ा नहीं है, इसलिए उन्हें लगता है कि संविधान की लाल किताब खाली है। वे महाराष्ट्र के नंदुरबार में रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान संविधान की प्रति दिखाते हुए उन्होंने कहा- भाजपा को किताब का लाल रंग पसंद नहीं,लेकिन हमें इसकी परवाह नहीं कि रंग लाल है या नीला। हम इसे (संविधान) बचाने के लिए अपनी जान भी देने को तैयार हैं। दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान 20 नवंबर को भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी द्वारा दिखाई जाने वाली लाल किताब को शहरी नक्सलवाद से जोड़ने की कोशिश की थी। राहुल ने आगे कहा कि अभी 8% आदिवासी आबादी के पास संसाधनों में सिर्फ 1% हिस्सेदारी है। जबकि आदिवासी देश के पहले मालिक हैं। जल, जंगल और जमीन पर पहला हक उनका है, लेकिन भाजपा चाहती है कि आदिवासी बिना किसी अधिकार के जंगल में रहें। राहुल बोले- सरकार चलाने वाले 90 अधिकारियों में से केवल 1 आदिवासी ​​​​​​ भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) आदिवासियों को 'वनवासी' कहकर उनका अपमान करते हैं। उन्होंने दावा किया कि सरकार चलाने वाले 90 अधिकारियों में से केवल एक आदिवासी समुदाय से है। इन्हें देश के विकास में खर्च के लिए अगर 100 रुपये मिलते हैं तो आदिवासी अधिकारी के हिस्से केवल 10 पैसे आते हैं। देश में 100 नागरिकों में आठ आदिवासी हैं, जबकि भागीदारी 100 रुपये में सिर्फ 10 पैसे है। आदिवासी अधिकारी को अच्छे विभाग भी नहीं दिए जाते। राहुल गांधी के कुछ अन्य बयान... 9 नवंबर- मोदी अंबानी के घर जाते हैं, गरीब के यहां शादी में नहीं जाते राहुल गांधी ने झारखंड के बाघमारा और जमशेदपुर में कहा- मोदी जी अंबानी की शादी में जाते हैं, लेकिन किसी गरीब के यहां शादी में नहीं जाते। एक बार मैंने देखा कि वे तार के पीछे खड़े गरीब बच्चों से झिझककर मिले रहे थे। हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के पास जाते ही नहीं हैं। इससे पता चलता है कि वो आपके नहीं हैं। राहुल ने कहा- हिंदुस्तान में युवा और महिलाएं दुखी हैं। देश में महंगाई बढ़ती है तो सबसे ज्यादा चोट हमारी माताओं-बहनों को लगती है। नरेंद्र मोदी ने हर चीज पर GST जोड़ दिया है। टैक्स का पूरा ढांचा देश के गरीब लोगों से पैसा लेने का तरीका है। देश में करीब 50% OBC, 15% दलित, 8% आदिवासी और 15% अल्पसंख्

Dainik Bhaskar मणिपुर के 6 इलाकों में AFSPA फिर से लागू किया:केंद्र सरकार का फैसला, जातीय हिंसा के चलते 200 लोग जान गंवा चुके

केंद्र सरकार ने मणिपुर के छह इलाकों में फिर से सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (AFSPA) लागू कर दिया है। इसके तहत किसी क्षेत्र को "विवादित" घोषित किया जाता है। इससे यहां सुरक्षा बलों को अधिक अधिकार मिल जाते हैं। यह कदम राज्य में जारी जातीय हिंसा के कारण लिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया कि यह फैसला मणिपुर में लगातार बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के चलते लिया गया। इन इलाकों में AFSPA फिर से लागू किया गया 19 इलाकों को छोड़कर पूरे प्रदेश में AFSPA लागू है इन छह इलाकों सहित 19 इलाकों को छोड़कर पूरे प्रदेश में AFSPA लागू है। इसके लिए मणिपुर सरकार ने 1 अक्टूबर को आदेश जारी किया था। मणिपुर सरकार के 1 अक्टूबर के आदेश में इम्फाल, लाम्फल, सिटी, सिंगजमई, सेकमई, लमसांग, पटसोई, वांगोई, पोरोमपाट, हेइंगांग, लाम्लाई, इरिलबंग, लेइमाखोंग, थौबाल, बिश्नुपुर, नंबोल, मोइरंग, काकचिंग, और जिरिबाम को AFSPA से बाहर रखा गया था। सोमवार को मणिपुर के जिरिबाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में 11 संदिग्ध उग्रवादी मार गिराए थे। उग्रवादियों ने पुलिस स्टेशन और पास के CRPF कैंप पर अत्याधुनिक हथियारों से अंधाधुंध गोलियां चलाईं। अगले ही दिन, मणिपुर के जिरिबाम जिले से छह नागरिकों, जिनमें महिलाएँ और बच्चे शामिल है का उग्रवादियों ने अपहरण कर लिया। जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए मई 2023 से जारी जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। हिंसा मणिपुर के इम्फाल घाटी के मैतेई समुदाय और पहाड़ी क्षेत्रों के कुकि-जो समुदायों के बीच हो रही है। जिरिबाम, जो जातीय रूप से विविध है, पहले इम्फाल घाटी और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में हुए संघर्षों से काफी हद तक अप्रभावित था, लेकिन इस साल जून में एक किसान के विकृत शव का मिलना इसके बाद हिंसा का कारण बना। क्या है AFSPA ? AFSPA को केवल अशांत क्षेत्रों में लागू किया जाता है। इन जगहों पर सुरक्षाबल बिना वारंट के किसी को भी गिरफ्तार कर सकते हैं। कई मामलों में बल प्रयोग भी हो सकता है। पूर्वोत्तर में सुरक्षाबलों की सहूलियत के लिए 11 सितंबर 1958 को यह कानून पास किया गया था। 1989 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद बढ़ने पर यहां भी 1990 में AFSPA लागू कर दिया गया। अशांत क्षेत्र कौन-कौन से होंगे, ये भी केंद्र सरकार ही तय

Dainik Bhaskar बाबा सिद्दीकी का शूटर 30 मिनट अस्पताल के पास रहा:मौत की पुष्टि होने तक इंतजार किया, फायरिंग के तुरंत बाद शर्ट बदल ली थी

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के शूटर ने मौत की पुष्टि तक अस्पताल के पास इंतजार किया। शूटर ने पुलिस को बताया कि फायरिंग के बाद उसने तुरंत अपनी शर्ट बदल ली और करीब आधे घंटे तक भीड़ के बीच अस्पताल के बाहर खड़ा रहा। वह यह जानने के लिए खड़ा रहा कि सिद्दीकी की मौत हो गई या वे हमले में बच गए। जैसे ही उसे यह पता चला कि सिद्दीकी की हालत बहुत गंभीर है, वह वहां से चला गया। 12 अक्टूबर की रात बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई 66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को रात 9:11 बजे मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके बेटे के ऑफिस के बाहर उनपर गोलियां चलाई गई। उनके सीने पर दो गोलियां लगी थीं। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया। सिद्दीकी की हत्या के लिए कैसे बनाया गया प्लान मुख्य आरोपी शिव कुमार गौतम के अनुसार, बाबा सिद्दीकी को मारने के बाद उनका पहला प्लान था, अपने सहयोगियों - धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह से उज्जैन रेलवे स्टेशन पर मिलना। जहां बिश्नोई गिरोह का एक सदस्य उन्हें वैष्णो देवी ले जाता। हालांकि, योजना विफल हो गई क्योंकि कश्यप और सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी को नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया मुख्य आरोपी के चार दोस्तों की बातचीत से पुलिस को संदेह हुआ। जिन्होंने मोबाइल फोन पर देर रात बातचीत की थी। जिससे मुंबई पुलिस को गौतम को ट्रैक करने में मदद मिली। गौतम उत्तर प्रदेश के नानपारा शहर से लगभग 10 किमी दूर, 10 से 15 झोपड़ियों वाली बस्ती में छिपा हुआ था। वहां से रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मुंबई क्राइम ब्रांच और उत्तर प्रदेश पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स ने गौतम को अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह के साथ नेपाल सीमा के पास गिरफ्तार किया।पुलिस के मुताबिक, जांच गौतम के चार दोस्तों की संदिग्ध गतिविधियों से शुरू हुई। उन्हें विभिन्न आकारों में कपड़े खरीदते और एक दूर जंगल में उससे मिलने की योजना बनाते हुए देखा गया था। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वे मोबाइल फोन के जरिए इंटरनेट कॉल के माध्यम से गौतम के साथ लगातार संपर्क में थे। गौतम विदेश भागने का बना रहा था प्लान 12 अक्टूबर को सिद्दीकी पर फायरिंग करने के बाद गौतम वहां से कुर्ला गया, ठाणे के लिए एक लोकल ट्रेन में चढ़ा और फिर पुणे भाग गया। वहां

AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD