Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar बाबा सिद्दीकी का शूटर 30 मिनट अस्पताल के पास रहा:मौत की पुष्टि होने तक इंतजार किया, फायरिंग के तुरंत बाद शर्ट बदल ली थी

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के शूटर ने मौत की पुष्टि तक अस्पताल के पास इंतजार किया। शूटर ने पुलिस को बताया कि फायरिंग के बाद उसने तुरंत अपनी शर्ट बदल ली और करीब आधे घंटे तक भीड़ के बीच अस्पताल के बाहर खड़ा रहा। वह यह जानने के लिए खड़ा रहा कि सिद्दीकी की मौत हो गई या वे हमले में बच गए। जैसे ही उसे यह पता चला कि सिद्दीकी की हालत बहुत गंभीर है, वह वहां से चला गया। 12 अक्टूबर की रात बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई 66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को रात 9:11 बजे मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके बेटे के ऑफिस के बाहर उनपर गोलियां चलाई गई। उनके सीने पर दो गोलियां लगी थीं। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया। सिद्दीकी की हत्या के लिए कैसे बनाया गया प्लान मुख्य आरोपी शिव कुमार गौतम के अनुसार, बाबा सिद्दीकी को मारने के बाद उनका पहला प्लान था, अपने सहयोगियों - धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह से उज्जैन रेलवे स्टेशन पर मिलना। जहां बिश्नोई गिरोह का एक सदस्य उन्हें वैष्णो देवी ले जाता। हालांकि, योजना विफल हो गई क्योंकि कश्यप और सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी को नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया मुख्य आरोपी के चार दोस्तों की बातचीत से पुलिस को संदेह हुआ। जिन्होंने मोबाइल फोन पर देर रात बातचीत की थी। जिससे मुंबई पुलिस को गौतम को ट्रैक करने में मदद मिली। गौतम उत्तर प्रदेश के नानपारा शहर से लगभग 10 किमी दूर, 10 से 15 झोपड़ियों वाली बस्ती में छिपा हुआ था। वहां से रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मुंबई क्राइम ब्रांच और उत्तर प्रदेश पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स ने गौतम को अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह के साथ नेपाल सीमा के पास गिरफ्तार किया।पुलिस के मुताबिक, जांच गौतम के चार दोस्तों की संदिग्ध गतिविधियों से शुरू हुई। उन्हें विभिन्न आकारों में कपड़े खरीदते और एक दूर जंगल में उससे मिलने की योजना बनाते हुए देखा गया था। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वे मोबाइल फोन के जरिए इंटरनेट कॉल के माध्यम से गौतम के साथ लगातार संपर्क में थे। गौतम विदेश भागने का बना रहा था प्लान 12 अक्टूबर को सिद्दीकी पर फायरिंग करने के बाद गौतम वहां से कुर्ला गया, ठाणे के लिए एक लोकल ट्रेन में चढ़ा और फिर पुणे भाग गया। वहां

Dainik Bhaskar चंडीगढ़ पर पंजाब-हरियाणा में टकराव:दोनों राज्यों के BJP नेता भी आमने-सामने; विज बोले- हिंदीभाषी क्षेत्र दो, सांसद बोलीं- चंडीगढ़ किसी की बपौती नहीं

हरियाणा की नई विधानसभा के लिए चंडीगढ़ में जमीन देने को लेकर घमासान मच गया है। हरियाणा में भाजपा की सरकार है। इसके बावजूद पंजाब के भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने इसका विरोध जताया है। जाखड़ ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में दखल देकर जमीन की अलॉटमेंट रुकवाने की मांग की है। पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस और अकाली दल ने भी इसका विरोध किया है। वहीं हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने पंजाब CM भगवंत मान को लेकर कहा कि चंडीगढ़ पंजाब का तब है जब हिंदी भाषी क्षेत्र हरियाणा को दे दोगे। वहीं हरियाणा से भाजपा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि चंडीगढ़ किसी एक की बपौती नहीं है। बता दें कि हरियाणा विधानसभा की नई बिल्डिंग बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 11 नवंबर को गैजेट नोटिफिकेशन जारी किया है। हरियाणा को चंडीगढ़ के IT पार्क के पास जमीन मिली है, यह एरिया पंचकूला से सटा हुआ है। चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के विवाद पर किसने क्या कहा... पंजाब BJP प्रधान बोले- चंडीगढ़ जमीन का टुकड़ा नहीं, लोगों की भावना पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने इस फैसले पर सख्त ऐतराज जताते हुए कहा- चंडीगढ़ हमारे लिए जमीन का टुकड़ा नहीं, इससे लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई है। प्रधानमंत्री ने पंजाब को अतीत में मिले घावों पर मरहम लगाने के कई प्रयास किए हैं, लेकिन हरियाणा को चंडीगढ़ में विधानसभा भवन के लिए अलग जगह अलॉट करने से लोगों को ठेस पहुंचेगी। उन्हें इस फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए। मंत्री विज बोले- पंजाब ने समझौता लागू नहीं किया मंत्री अनिल विज बोले- ‘‘पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान साहब कहते हैं कि चंडीगढ़ हमारा है, लेकिन चंडीगढ़ तुम्हारा तब है, जब तुम हिंदी भाषी क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित कर दोगे, जब हमें सतलुज यमुना लिंक (SYL) का पानी दे दोगे, जब तक ये नहीं देते हो तब तक इसके ऊपर हमारा अधिकार है। हम चंडीगढ़ में तभी तक बैठे हुए हैं, क्योंकि जो दोनों राज्यों के बीच समझौता हुआ है, पंजाब उसे लागू ही नहीं कर रहा है, तो चंडीगढ़ किस प्रकार से तुम्हारा हुआ’। अनिल विज ने आगे कहा-‘‘जिस समय पंजाब और हरियाणा अलग हुए, तो उस समय हरियाणा को इसमें (वर्तमान विधानसभा परिसर) एडजस्ट किया गया। अभी हरियाणा में 90 सदस्य हैं, अगला परिसीमन बनाया जाता है तो ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि 120 सदस्य हो जाएंगें।

Dainik Bhaskar चलती बाइक पर सब इंस्पेक्टर को आया हार्ट अटैक, मौत:रायसेन में पेट्रोल डलवाकर निकल रहे थे; अचानक गिरे, फिर नहीं उठे

मध्यप्रदेश के रायसेन में एक सब इंस्पेक्टर को बाइक चलाते समय हार्ट अटैक आ गया। जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना रायसेन के बरेली की है। सब इंस्पेक्टर का नाम सुभाष सिंह (उम्र 62 साल) है। वह बरेली में पदस्थ थे। गुरुवार को दोपहर में वे बरेली के पास पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर जा रहे थे। अचानक बाइक से गिर पड़े सब इंस्पेक्टर वीडियो में दिख रहा है कि सब इंस्पेक्टर सुभाष सिंह बाइक में पेट्रोल डलवाकर पेट्रोल पंप से निकल रहे है। वह कुछ ही दूरी पर जाते है। तभी बाइक को साइड में लगाने की कोशिश करते हैं। इसी दौरान नीचे गिर पड़ते हैं। यह देख पेट्रोल पंप के कर्मचारी और आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें बरेली के अस्पताल ले गई। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। करीब सवा 2 मिनट वहीं पड़े रहे एसआई वीडियो में दिख रहा है कि सब इंस्पेक्टर सुभाष सिंह के गिरते ही राहगीर रुककर उनको देखने लगे। वहां भीड़ जमा हो गई। सुभाष करीब सवा दो मिनट तक सड़क पर ही पड़े रहे। फिर पेट्रोल पंप कर्मियों की सूचना के बाद पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पहुंची। सुभाष को उठाकर पेट्रोलिंग गाड़ी में लेटाया गया। इसके बाद भी गाड़ी करीब पौने दो मिनट तक यहीं खड़ी रही। यानी सुभाष को बचाने के प्रयास के करीब चार मिनट घटनास्थल पर यूं ही गुजर गए। डॉ हेमंत यादव सीबीएमओ बरेली ने बताया कि.. प्रथम दृष्टया ये मौत सडन अटैक की वजह से हुई है। उन्हें जब हॉस्पिटल लाया गया, तब उनकी पल्स काउंट नहीं हो रही थी। इस पर 30 मिनिट का प्रोसेस फॉलो करने के बाद उन्हें डेड डिक्लेयर कर दिया गया। बता दें कि सब इंस्पेक्टर दो महीने बाद रिटायर होने वाले थे। वह उत्तर प्रदेश के बनारस के रहने वाले थे। 4 तस्वीरों में देखें कैसे गिरे सब इंस्पेक्टर... क्या होता है साइलेंट हार्ट अटैक साइलेंट हार्ट अटैक को साइलेंट मायोकार्डियल इन्फ्रेक्शन कहा जाता है। इसमें हार्ट अटैक आने पर सीने में दर्द महसूस नहीं होता। हालांकि, कुछ दूसरे सिंप्टम्स महसूस होते हैं। कई बार ब्रेन तक दर्द का एहसास पहुंचाने वाली नस या स्पाइनल कॉर्ड में समस्या की वजह से या फिर साइकोलॉजिकल कारणों से व्यक्ति दर्द की पहचान नहीं कर पाता। इसके अलावा ज्यादा उम्र वाले या डायबिटीज के पेशेंट में ऑटोनॉमिक न्यूरोपेथी के कारण भी

Dainik Bhaskar खड़गे और गोवा CM के सामान की जांच हुई:उद्धव की जांच के बाद शुरू हुआ सिलसिला, शिंदे-फडणवीस-अजित का सामान भी चेक हो चुका

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने गुरुवार को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बैग चेक किया। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। वे नासिक जिले में चुनाव प्रचार के लिए आए थे। वहीं, दूसरी तरफ कराड एयरपोर्ट पर गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत सामान की भी चेकिंग हुई। एक दिन पहले बुधवार को CM एकनाथ शिंदे के सामान की चेंकिग हुई थी। वे राज्य के पालघर शहर में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। इस दौरान शिंदे ने अधिकारी से कहा- कपड़े हैं.. अधिकारी ने हां में सिर हिलाया। इसके बाद शिंदे ने कहा- कपड़े हैं, यूरिन पॉट बगैरह नहीं है। शिंदे का यह कमेंट उद्धव के बयान पर तंज था। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के हेलिकॉप्टर की भी जांच हुई थी। दरअसल, 11 और 12 नवंबर को हैलिपेड पर 2 बार उद्धव ठाकरे के भी सामान की जांच हुई थी। तब उद्धव ने इसका वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह कहते नजर आ रहे थे- मेरा बैग चेक कर लीजिए। चाहे तो मेरा यूरिन पॉट भी चेक कर लीजिए, लेकिन अब मुझे मोदी के बैग चेक करते हुए भी आप लोगों का वीडियो चाहिए। वहां आप अपनी पूंछ मत झुका देना। इससे बाद मंगलवार को लातूर में EC ने नितिन गडकरी के बैग की चेकिंग हुई थी। महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के हेलिकॉप्टर की भी बीते दिनों जांच हो चुकी है। बीजेपी ने बुधवार को ही फडणवीस के हेलिकॉप्टर जांच की वीडियो भी जारी किया था। शिंदे-अठावले के सामान की जांच की तस्वीरें... फडणवीस बोले- मेरा बैग भी चेक हुआ, इसमें गलत क्या है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बैग की 12 नवंबर को लातूर में चेकिंग की गई थी। वे औसा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अभिमन्यु पवार का प्रचार करने पहुंचे थे। फडणवीस के बैग की चेकिंग 5 नवंबर को कोल्हापुर में की गई। अजित पवार ने खुद वीडियो जारी किया और बताया कि कैंपेनिंग के दौरान EC अफसरों के उनका बैग चेक किया। देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "कोल्हापुर में मेरा बैग चेक किया गया, इसके बाद 7 नवंबर को भी चेकिंग हुई। उद्धव जांच का विरोध कर लोगों का ध्यान भटका रहे हैं, वे रोकर-चिल्लाकर वोट हासिल करना चाहते हैं। बैग चेकिंग में गलत क्या है। चुनाव प्रचार के दौरान हमारे भी बैग चेक होते हैं। उद्धव को हताशा के इस स्तर पर आने की जरूरत नहीं है, लेकिन कुछ लोगों को तमाशा करने की आदत हो

Dainik Bhaskar CJI संजीव खन्ना ने बदला सुप्रीम कोर्ट का रोस्टर:केवल 3 बेंच सुनेंगी जनहित याचिकाएं; CJI यूयू ललित के समय 16 बेंच को अलॉट होती थीं

सुप्रीम कोर्ट के 51वें CJI संजीव खन्ना ने मामलों की सुनवाई को लेकर बनाए जाने वाले रोस्टर में बदलाव किया है। 11 नवंबर को पद संभालने के बाद CJI खन्ना ने फैसला लिया कि CJI और दो सीनियर जजों की अध्यक्षता वाली पहली तीन बेंच लेटर पिटीशन और जनहित याचिकाओं (PIL) की सुनवाई करेंगी। केस अलॉटमेंट के नए रोस्टर के तहत सुप्रीम कोर्ट को लिखे लेटर पर आधारित याचिकाओं और PIL की सुनवाई CJI खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच करेंगी। पूर्व CJI यूयू ललित सभी 16 बेंच को जनहित याचिकाएं सुनवाई के लिए अलॉट कर रहे थे। हालांकि उनके उत्तराधिकारी रहे CJI चंद्रचूड़ ने इस प्रथा को बंद कर दिया था। केस अलॉटमेंट रोस्टर में यह बदलाव हुए सीनियर जज करेंगे 16 बेंच की अध्यक्षता CJI समेत तीन सीनियर जजों के अलावा,बाकी 13 जज जस्टिस हृषिकेश रॉय, जस्टिस एएस ओका, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस जेके माहेश्वरी, जस्टिस बीवी नागरत्ना, जस्टिस सीटी रविकुमार, जस्टिस एमएम सुंदरेश, जस्टिस बेला एम त्रिवेदी, जस्टिस पीएस नरसिम्हम, जस्टिस सुधांशु धूलिया, जस्टिस जेबी पारदीवाला, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस पंकज मिथल हैं। 2 दिन पहले मामलों की ओरल मेंशनिंग पर रोक लगाई सुप्रीम कोर्ट में वकील अब किसी मामले की तत्काल लिस्टिंग और सुनवाई ओरली (मौखिक) नहीं करा सकेंगे। नए CJI संजीव खन्ना ने 12 नवंबर को बदलाव करते हुए कहा था कि वकीलों से इसके लिए ईमेल या रिटन लेटर भेजा होगा। दरअसल, CJI ने ज्यूडिशियल रिफोर्म के लिए सिटिजन सेंट्रिक एजेंडे की रूपरेखा तैयार की है।वकीलों को ईमेल भेजकर या पत्र देकर यह बताना होगा कि केस की अर्जेंट लिस्टिंग और हियरिंग क्यों जरूरी है। में 5 बड़े मामलों की सुनवाई करेंगे जस्टिस खन्ना पूर्व CJI चंद्रचूड़ का कार्यकाल करीब 2 साल का रहा है। इसकी तुलना में CJI संजीव खन्ना का कार्यकाल छोटा होगा। जस्टिस खन्ना बतौर चीफ जस्टिस सिर्फ 6 महीने पद पर रहेंगे। 13 मई 2025 को उन्हें रिटायर होना है। इस कार्यकाल में जस्टिस खन्ना को मैरिटल रेप केस, इलेक्शन कमीशन के सदस्यों की अपॉइंटमेंट की प्रोसेस, बिहार जातिगत जनसंख्या की वैधता, सबरीमाला केस के रिव्यू, राजद्रोह (sedition) की संवैधानिकता जैसे कई बड़े मामलों की सुनवाई करनी है।

Dainik Bhaskar डोमिनिका PM मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान देगा:कोविड में 70 हजार वैक्सीन भेजी थी; मोदी को अब तक 14 देशों ने दिया सर्वोच्च सम्मान

कैरेबियाई देश डोमिनिका ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार- 'डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर' देने की घोषणा की है। भारतीय प्रधानमंत्री को कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका की मदद करने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है। भारत ने फरवरी 2021 में डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के 70 हजार डोज भेजे थे। यह वैक्सीन डोमिनिका और उसके पड़ोसी अन्य कैरेबियाई देशों के काम आई थी। भारतीय प्रधानमंत्री के डोमिनिका के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में सहयोग के लिए यह अवॉर्ड दिया जा रहा है। डोमिनिका के राष्ट्रपति सिलवेनी बर्टन प्रधानमंत्री मोदी को गुयाना में भारत-कैरिकॉम समिट के दौरान यह पुरस्कार देंगे। मोदी 19 से 21 नवंबर के बीच गुयाना के दौरे पर रहेंगे। रूस ने इसी साल 9 जुलाई को PM मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' से नवाजा था। वे यह सम्मान पाने वाले भारत के पहले और चौथे गैर-रूसी व्यक्ति बने। अब तक 13 देश PM मोदी को सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं। रूस और भूटान भी दे चुके हैं सम्मान यह खबर लगातार अपडेट हो रही है....

Dainik Bhaskar ख्याति अस्पताल का डॉ. प्रशांत वजीरानी अरेस्ट:‘आयुष्मान योजना’ से पैसे ऐंठने के लिए 17 मरीजों की एंजियोग्राफी की थी, दो की मौत

अहमदाबाद के ख्याति अस्पताल में 19 मरीजों की एंजियोग्राफी और 7 मरीजों की एंजियोप्लास्टी की गई थी। जिनमें से 2 मरीजों की मौत हो जाने के बाद इसकी जांच शुरू की गई है। अस्पताल के डॉक्टर और निदेशक समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 19 लोगों की जान खिलवाड़ करने वाले डॉ. प्रशांत वजीरानी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पीएम आयुष्मान भारत योजना के पैसे ऐंठने के था प्लान वहीं, अस्पताल के निदेशक संजय पटोलिया के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है। पता चला है कि पीएम आयुष्मान भारत योजना के पैसे ऐंठने के यह प्लान संजय पटोलिया का ही था। उसके राजकोट और सूरत में भी एक-एक अस्पताल हैं। तीनों हॉस्पिटल के अलग-अलग नाम हैं। फिलहाल अहमदाबाद में स्थित तीसरे ख्याति अस्पताल की ही चर्चा हो रही है। ख्याति हॉस्पिटल स्कैंडल पर हंगामे के बाद बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई थी। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की आगे की जांच में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। 15 मरीजों को यूएन महेता हार्ट अस्पताल शिफ्ट किया गया कडी के बालीसणा गांव के जिन मरिजों को ख्याति अस्पताल में इलाज कराया गया था, उनमें से 2 मरीजों की मौत हो गई थी। मरीजों की मौत के बाद हंगामा होने पर उनके साथ जो अन्य मरीजों का इलाज किया गया था। उन सभी 15 मरीजों को यूएन महेता हार्ट अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है। यूएन महेता हार्ट हॉस्पीटल में सभी मरीजों की दोबारा स्वास्थ्य जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा संभव है। इन पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई डॉ. प्रशांत वज़ीरानी डॉ. कार्तिक पटेल डॉ. संजय पटोलिया राजश्री कोठारी चिराग राजपूत, सीईओ 10 नवंबर को गांव में कैंप लगाया था दरअसल, ख्याति हॉस्पिटल ने 10 नवंबर को महेसाणा जिले में कादी के बोरिसाना गांव में हेल्थ कैम्प लगाया था। वहां से 19 मरीजों को इलाज के लिए अहमदाबाद लाया गया। 17 मरीजों की एंजियोग्राफी की गई। इनमें से 7 मरीजों की एंजियोप्लास्टी कर दी गई। बाद में केस बिगड़ने के बाद महेश गिरधरभाई बारोट, नागर सेनमा की मौत हो गई। एक मृतक की बहू बोली, मेरे ससुर को क्यों मारा, उन्हें कभी बुखार तक नहीं आया। जानकारी मिलने पर गांव वालों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। अस्पताल प्रबंधन के सभी बड़े अफसर फिलहाल फरार हैं। आरोप है

Dainik Bhaskar ED की महाराष्ट्र-गुजरात में 23 जगहों पर छापेमारी:दावा- फर्जी KYC से अकाउंट खोले; 170 बैंक ब्रांच की जांच, इनसे 125 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को मालेगांव के एक व्यापारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के तहत महाराष्ट्र और गुजरात में कई जगहों पर छापेमारी की। ED का दावा है कि व्यापारी ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का लेन-देन करने के लिए कई लोगों के बैंक खातों का दुरुपयोग किया है। पीएमएलए के तहत हो रही इस कार्रवाई में महाराष्ट्र के मालेगांव, नासिक और मुंबई में और गुजरात के अहमदाबाद- सूरत में कुल 23 परिसरों की तलाशी ली जारी है। छापेमारी महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 2,500 से ज्यादा लेन-देन और करीब 170 बैंक शाखाएं जांच के दायरे में हैं। इन खातों से या तो पैसा जमा किया गया या निकाला गया है। मामला पिछले हफ्ते मालेगांव पुलिस में व्यापारी सिराज अहमद हारुन मेमन के खिलाफ दर्ज की गई FIR से जुड़ा है। शिकायतकर्ता वह व्यक्ति है जिसके बैंक खाते से अवैध लेनदेन किया गया था। अटकलें हैं कि बैंक अकाउंट का इस्तेमाल चुनावी फंडिंग के लिए किया गया था। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होना है। इससे पहले ED की जांच को बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। कैसे हुआ खुलासा, सिलसिलेवार पढ़ें... मुख्य आरोपी ने नासिक मर्चेंट कोऑपरेटिव बैंक में बैंक खाते खोलने के लिए करीब एक दर्जन लोगों के केवाईसी विवरण (पैन, आधार) लिए थे। उसने इन लोगों से कहा था कि वह मकई का व्यवसाय शुरू करना चाहता है और इसलिए उसे किसानों से पैसे लेने की जरूरत है। आरोपी ने अपने दोस्तों से केवाईसी दस्तावेज लेकर दो और खाते खुलवाए। ये 14 बैंक अकाउंट, सितंबर और अक्टूबर के बीच खोले गए थे। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल की 200 से ज्यादा बैंक ब्रांच से पैसा 400 से ज्यादा ट्रांजेक्शन के जरिए निकाला या, जबकि 17 खातों के जरिए ट्रांसफर हुआ। इस दौरान ED को जांच में100 करोड़ रुपए से ज्यादा डेबिट-क्रेडिट प्रविष्टियां मिली हैं। अब वह कुछ हवाला संचालकों की भूमिका समेत और सबूत जुटाने के लिए तलाशी ले रहा है। मुंबई और अहमदाबाद के दो खातों के बीच 50 करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर किए गए हैं। इनमें सिराज अहमद और नईम खान का नाम सामने आया है। BJP नेता ने किया था दावा- चुनाव के लिए 125 करोड़ आए बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने 12 नवंबर को यह कहकर सनसनी फैला दी कि इस व

Dainik Bhaskar CM योगी बोले- कोई हमें छेड़े तो फिर छोड़ेंगे नहीं:ये दोबारा सत्ता में आए तो आपकी बेटी की इज्जत से खिलवाड़ करेंगे

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को निरसा (धनबाद) पहुंचे। यहां आयोजित चुनावी सभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा- अगर बंटेंगे तो कटेंगे। हमें तो एक रहना है। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। इसके लिए भाजपा को लेकर आइए। यहां भ्रष्टाचारियों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा- अटल बिहारी बाजपेई ने झारखंड का निर्माण किया था। उनका सपना था कि विकसित झारखंड बनाएंगे। झारखंड के नागरिकों को विकास की धारा से जोड़ेंगे। लेकिन पिछले 20 सालों में इसे बद से बदतर कर दिया गया। एक तरह नया भारत बन रहा है तो दूसरी ओर झारखंड पिछड़ रहा है। केंद्र पैसे देती है पर झामुमो, कांग्रेस और राजद के लोग उसे खा जाते हैं। आज देश की सीमा भी मजबूत हुई है। पहले रोज झारखंड का जवान शहीद होता था। वो कहते थे पहले दुश्मन गोली चलाए तब तुम फायर करना, ये क्या बात हुई। छेड़ेंगे नहीं पर छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं- योगी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- कोई आतंकी अब भारत में घुसने का प्रयास करता है तो उसका राम नाम सत्य कर दिया जाता है। छेड़ेंगे नहीं पर छेड़ोंगे तो छोड़ेंगे नहीं। यूपी में डबल इंजन की सरकार की वजह से अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना। विरासत का समारोह होना चाहिए। कांग्रेस, झामुमो, माले हो या राजद, ये लूटने आए हैं। 'ये लोग बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करेंगे' ये लोग झारखंड की धरती, बेटी, माटी की सुरक्षा में सेंध लगाने आए हैं। ये सभी यहां का अस्तित्व खत्म कर देंगे। ये सभी एक ही थाली के चट्‌टे बट्‌टे हैं। सब एक साथ लूट करते हैं। यहां भ्रष्टचारियों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। सीएम योगी ने कहा- ये लोग बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करेंगे। रोटी की समस्या पैदा करेंगे। फिर आपकी जमीन पर भी कब्जा कर लेंगे। इसे रोकेगी केवल भाजपा। यूपी में जब से हम सरकार में आए हैं, तब से वहां केवल विकास हो रहा। --------------------------------- ये भी पढ़िए CM योगी बोले- भाजपा मतलब, विकास, सुरक्षा:बगल में UP है, वहां जो बहन-बेटियों को हाथ लगाता है उसका राम नाम सत्य हो जाता है यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को झारखंड में रैली करते हुए एक बार फिर 'एक रहेंगे, नेक रहेंगे' के नारे को दोहराया। उन्होंने यह बात 5 नवंबर की रैली में भी कही थी। गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा में उन्होंने कहा- एक परिवार दिल्ली बैठता है तो एक परिवार पटना बैठता है। इन्होंने राज्य म

Dainik Bhaskar हरियाणा में हाईवे पर रॉन्ग साइड में घुसा ट्रक:6 लोग कुचले, 5 की मौत; ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस बोली- नशे में था आरोपी

हरियाणा के पानीपत शहर में गुरुवार को एक ट्रक ने एलिवेटिड हाईवे पर रॉन्ग साइड में घुसकर मौत का तांडव मचाया। बेकाबू ट्रक ने एक के बाद एक 3 अलग-अलग जगहों पर 6 लोगों को कुचल डाला। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को कुछ दूर जाकर पकड़ लिया है। अब आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही हाईवे पर पड़ी लाशों और घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया है। वहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। पानीपत में एक्सीडेंट की PHOTOS... 2 स्थानों पर बाइक सवारों को उड़ाया जानकारी के मुताबिक, आरोपी ट्रक ड्राइवर ने एलिवेटिड हाईवे पर रॉन्ग साइड में एंट्री ली और सिवाह पुल के सामने एक बाइक पर सवार 2 लोगों को कुचला। इसके बाद मलिक पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार 2 लोगों को कुचल डाला। तीसरा हादसा गुरुद्वारे के सामने हुआ। यहां ट्रक ने 2 लोगों को टक्कर मारी। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। एक्सीडेंट के बाद डेडबॉडीज हाईवे पर पड़ी रहीं। हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारु करवाया। साथ ही शवों को भी एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवाया। यहां उनका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। साथ ही एक घायल का उपचार जारी है। उसे रोहतक PGI रेफर किया गया है। रैलिंग से टकराकर रुका ट्रक 3 जगहों पर टकराने के बाद भी बेकाबू ट्रक रुका नहीं था। तहसील कैंप कट के सामने जब ट्रक रैलिंग से टकराया, तब उसके ब्रेक लगे। रुकते-रुकते भी ट्रक ने एक बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे वह भी पूरी तरह टूट गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों और पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्राइवर नशे में था। जब उसे पकड़ा तो वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। 6 किमी में किए 4 हादसे बेकाबू ट्रक ने पानीपत शहर में एलिवेटिड हाईवे पर सिवाह से तहसील कैंप मोड़ तक 6 किलोमीटर के दायरे में 5 हादसे किए। इनमें ट्रक ने 3 बाइक पर सवार 5 लोगों को चपेट में लिया। वहीं, एक पैदल यात्री को कुचला डाला। अंत में ट्रक ने एक गाड़ी को भी टक्कर मारी। हालांकि, इस गाड़ी में किसी को चोट नहीं लगी। अस्पताल में दादा से मिलने जा रहा था युवक मरने वालों

Dainik Bhaskar विजयपुर में वोटिंग के बाद दलित बस्ती में आग लगाई:देर रात पथराव, बिजली के पोल तोड़े; टीआई बोले- चुनाव का तनाव तो रहता ही है

विजयपुर में विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद भी बवाल थमा नहीं है। बुधवार देर रात गोहटा गांव में करीब 200 दबंगों ने दलित बस्ती में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान पहले पथराव किया फिर 4 कच्चे घरों, ट्रांसफार्मर और 4-5 बिजली पोल समेत पशुओं के चारे को आग के हवाले कर दिया। बता दें, बुधवार को वोटिंग के दौरान भी जगह-जगह मारपीट और बूथ कैप्चरिंग की घटनाएं सामने आईं थी। अब भी वहां लोग गांव को घेरे हुए हैं। वीरपुर थाना भी कुछ लोग पहुंचे हैं। विजयपुर टीआई पप्पू सिंह यादव का कहना है कि हमारे पास शिकायत आएगी तो कार्रवाई करेंगे। चुनाव का तनाव तो रहता ही है। ऐसी कोई बात नहीं है। बताया जा रहा है विवाद वोटिंग के दौरान का ही है, जिसे लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया। ऐसे हालात सिर्फ गोहटा गांव के नहीं बल्कि, सीखेड़ा गांव में भी हैं, जहां दलित आदिवासी परिवारों पर कहर बरपाया जा रहा है। एक महिला को वोटिंग के बाद रास्ते से गुजरते वक्त कुछ लोगों ने मिलकर पीट दिया। दूसरे लोगों को भी धमकाया जा रहा है। इससे इस पूरे क्षेत्र में आदिवासी डरे हुए हैं। आगजनी की 3 तस्वीरें... पुलिस की गाड़ियां दिखीं, टीआई बोले- नहीं आई शिकायत विजयपुर के गोहटा गांव में पथराव और आगजनी की घटना के बाद पुलिस की दो गाड़ियां पहुंची थीं, जो वीडियो में साफ दिखाई दे रही हैं, लेकिन विजयपुर टीआई पप्पू सिंह यादव इस घटना की कोई शिकायत तक नहीं मिलने की बात कह रहे हैं। ऐसे में आदिवासी सवाल उठा रहे हैं कि आगजनी और पथराव की घटना होने के बाद भी आरोपियों पर पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही। आरोपी उन्हें लगातार धमका रहे हैं। कानून नहीं बल्कि गुंडों का राज है। 20 से 25 लोगों ने पीटा, पूरा गांव डरा हुआ है सीखेड़ा गांव निवासी घायल महिला कम्बोदा जाटव का कहना है कि हमारे समाज के लोगों ने रावत समाज के लोगों के कहने से उनके हिसाब से मतदान नहीं किया था। इसी बात को लेकर उन्होंने मंगलवार को भी हमारे समाज के लोगों को मारा-पीटा और गोली चलाई थी। मतदान के बाद वह हमसे बदला लेना चाहते हैं। मैं रास्ते से जा रही थी तभी मुझ पर 20 से 25 लोगों ने हमला कर दिया। वह हमें मारेंगे। पूरा गांव डरा हुआ है। पथराव किया, चारा और झोपड़ियों में आग लगाई गोहटा गांव निवासी उपेन्द्र जाटव का कहना है कि चुनाव में हमने रावत समाज के लोगों की बात नहीं मानी, इसलिए उन्होंने रात म

Dainik Bhaskar चोर बोला-चोरी नहीं करें तो क्या मर जाएं...:ट्रेन में रंगे हाथ पकड़ाया तो कहा-पुलिस के हवाले मत करना, फिर चाकू मारकर मंगलसूत्र ले भागा

चलती ट्रेन में बैग चुराने की कोशिश कर रहा चोर रंगे हाथ पकड़ा गया। यात्रियों ने उसे पीटा, फिर हाथ बांध दिए। पुलिस को बुलाने की बात उठी तो चोर हाथ जोड़ने लगा। कहा- रोजगार नहीं है। रोजी-रोटी के लिए चोरी नहीं करें तो क्या मर जाएं? बातचीत के बीच ही वह हाथ खोलने में कामयाब हो गया। तुरंत जेब से चाकू निकाला। खुद पर वार करने लगा। एक यात्री रोकने आया तो हमला कर दिया। यात्री की मां बीच-बचाव के लिए बढ़ी तो उनके गले से मंगलसूत्र खींचकर भाग निकला। वारदात 11-12 नवंबर की दरमियानी रात पाटलिपुत्र सुपर एक्सप्रेस में इटारसी और भुसावल के बीच की है। कुछ यात्रियों ने अपने मोबाइल से इसका वीडियो भी बनाया। भुसावल जीआरपी ने एफआईआर दर्ज कर बुधवार रात को केस डायरी इटारसी जीआरपी को ट्रांसफर की है। चोर की तलाश में पोस्टर छपवाए गए हैं। बैग उठाते ही यात्री ने पकड़ा पुलिस के मुताबिक, राकेश जायसवाल मुंबई के धोबी घाट इलाके में वेल्डिंग का काम करते हैं। 11 नवंबर को अपनी मां, पत्नी और बच्चों के साथ पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन से मुंबई की यात्रा कर रहे थे। पाटलिपुत्र सुपर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस 1 में रिजर्वेशन था। ट्रेन इटारसी से छूटे आधा घंटा हो गया था। यात्री नींद में थे। इसी दौरान चोर ने राकेश जायसवाल का बैग उठाने की कोशिश की। उनकी नींद खुल गई। उन्होंने शोर मचाया। दूसरे यात्रियों ने चोर को पकड़ लिया। उसकी पिटाई की। फिर उसकी शर्ट उतारकर उसी से हाथ बांधकर नीचे बैठा दिया। चाकू निकालकर किया यात्री पर हमला सवाल-जवाब के बीच यात्रियों ने चोर को फिर थप्पड़ मारे। इससे उसका विग उतर गया। खींचातानी में चोर ने अपने हाथ खोल लिए। फिर चाकू निकालकर खुद को मारने लगा। ये देखकर सभी यात्री उससे दूर हो गए। राकेश उसे रोकने के आगे बढ़े तो उन पर चाकू चलाने लगा। फिर उनकी मां का मंगलसूत्र गले से खींच लिया और चाकू दिखाते हुए भाग गया। ट्रेन के भुसावल पहुंचने पर यात्रियों ने जीआरपी को मंगलसूत्र चोरी और चाकूबाजी की शिकायत की। थानों में सर्कुलेट किए चोर के पोस्टर इटारसी जीआरपी थाना प्रभारी आरएस चौहान ने कहा- वारदात के वीडियो और चोर के फोटो देशभर के अन्य थानों को भेज दिए हैं। जिस भाषा में चोर बात कर रहा था, वह जबलपुर-सतना से लेकर इलाहाबाद तक बोली जाती है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। ये खबर भी पढ़ें... चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या रतला

Dainik Bhaskar अब ओवैसी ने 15 मिनट का जिक्र किया:फिर गुस्ताखी होने की एक्टिंग की; उनके भाई 2012 में कह चुके- 15 मिनट पुलिस हटा लो...

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के बाद, अब उनके भाई और पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी '15 मिनट' का जिक्र किया है। हालांकि तुरंत बाद उन्होंने गुस्ताखी होने की एक्टिंग की। फिर कहा- वैरी सॉरी...। इसके बाद ओवैसी मोबाइल और घड़ी दिखाते हुए बोले- 9.45... मीडिया वालों घड़ी चेक कर लो तुम्हारी भी। दरअसल, ओवैसी सोलापुर से पार्टी कैंडिडेट फारूक शाबदी के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। जहां उन्हें सभा के बीच पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने से बचने का नोटिस दिया। ओवैसी इस नोटिस को मंच से पढ़ रहे थे। सांसद ओवैसी ने यह भी पूछा- "3 दिन पहले मोदी आए थे, उन्हें नोटिस नहीं दिया। पुलिस को क्या खाली भाईजान से मोहब्बत है।" दरअसल, 2012 में भी उनके भाई अकबरुद्दीन ने 15 मिनट वाला भड़काऊ बयान दिया था। तब कहा था- देश से 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो तो पता चल जाएगा, कौन ताकतवर है। 8 दिन पहले संभाजीनगर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे अकबरुद्दीन ने एक बार फिर इसे दोहराया था। उन्होंने कहा था- "कैंपेनिंग का टाइम है 10 बजे, अभी 9:45 बजे हैं, अभी 15 मिनट बाकी हैं...।" ओवैसी की पार्टी महाराष्ट्र में 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसके प्रचार के लिए दोनों भाई फिलहाल महाराष्ट्र में ही हैं। महाराष्ट्र में 288 सीटों पर सिंगल फेज में वोटिंग महाराष्ट्र में 20 नवंबर 2024 को एक ही फेज में चुनाव होंगे। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। राज्य में पहली बार 6 बड़ी पार्टियों के बीच मुकाबला हो रहा है। 2019 यानी महाराष्ट्र के पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। सरकार बनने से पहले ही उद्धव ने पाला बदल लिया। 28 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर उद्धव ठाकरे सीएम बने। उद्धव सरकार ने कई उतार-चढ़ावों से गुजरते हुए ढाई साल पूरे किए। मई 2022 में महाराष्ट्र सरकार में नगर विकास मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने 39 विधायकों के साथ बगावत कर दी। राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे को बहुमत सिद्ध करने के लिए कह दिया। 29 जून 2022 को उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। 24 घंटे के अंदर शिंदे ने सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली। विवादित बयान दिया तो जेल भी गए थे अकबरुद्दीन, लेकिन बरी हो गए 2012 में तेलंगाना के चंद्रयानगुट्‌टा से विधायक

Dainik Bhaskar रायपुर में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग:नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान में बम की मिली सूचना; कुछ देर के लिए कई उड़ानें प्रभावित

छत्तीसगढ़ के रायपुर में इंडिगो की फ्लाइट की गुरुवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी, जिसके बाद एहतियातन रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में बम की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला किया गया। घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विमान को तुरंत खाली कराया गया। फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि इस घटना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं। विमान की जांच की जा रही है। खबर लगातार अपडेट हो रही है... अक्टूबर में 6 दिन में 50 विमानों में बम की मिली थी धमकियां फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें जगदलपुर-रायपुर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग:उड़ान भरने के 12 मिनट बाद ही क्रैक हुई इंडिगो की विंडशील्ड; सभी 70 यात्री सुरक्षित छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से रायपुर उड़ान भर रही इंडिगो की फ्लाइट की मंगलवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। उड़ान भरते ही फ्लाइट की विंड शील्ड (आगे की विंडो) का ग्लास टूट गया। इसके बाद दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर ही फ्लाइट को फिर से लैंड कराया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

Dainik Bhaskar राजस्थान के देवली-उनियारा में पथराव-आगजनी, SP की गाड़ी पर हमला:वोटिंग के दौरान SDM को थप्पड़ मारने से बवाल; 50 घायल, 60 उपद्रवी गिरफ्तार

राजस्थान की देवली-उनियारा (टोंक) विधानसभा में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान हुआ बवाल रातभर चला। विधानसभा के समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने वोटिंग का टाइम खत्म होने के बाद पोलिंग पार्टियों को भी रोकने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों में जमकर पथराव हुआ। उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। गुस्साए लोगों ने SP विकास सांगवान की गाड़ी भी तोड़ दी। इस बीच पुलिस ने रात करीब 9 बजे नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया। मीणा के समर्थकों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वे और भड़क गए। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण ने पुलिस जवानों को घेर लिया और मीणा को छुड़ाकर ले गए। इसके बाद बुधवार रातभर पुलिस ने समरावता गांव और आसपास के इलाके में दबिश दी। अब तक 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटनाक्रम में 50 से ज्यादा ग्रामीण और पुलिसवाले घायल हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस वालों ने गांव में कई गाड़ियों में आग लगा दी और उनके बच्चों को उठा ले गए। रातभर पुलिस की दबिश के कारण 100 से ज्यादा लोग गांव छोड़कर भाग गए। गुरुवार सुबह भी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। वहीं, नरेश मीणा की भी तलाश की जा रही है। हालांकि, बुधवार देर रात नरेश मीणा ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा- मैं ठीक हूं। देवली-उनियारा में हुए पथराव-आगजनी के PHOTOS... गांव में केवल महिलाएं, पुरुष भागे इस घटनाक्रम के बाद समरावता गांव के लोग अभी भी डरे हुए हैं। गांव के 60-70 युवक लापता हैं। घरों के बाहर सामान व वाहन जले हुए हैं और परिवार अपने बच्चों को ढूंढ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस,STF, आरएसी के जवानों ने घरों में घुसकर उन्हें मारा है। कई युवकों ने तो धरना स्थल के पास तालाब में कूद कर दूसरे छोर पर जाकर जान बचाई। कई लोगों ने खेतों में भागकर खुद को बचाया। इस पूरे बवाल में 10 पुलिसकर्मी और 50 से ज्यादा ग्रामीण भी घायल हुए हैं। वहीं, बुधवार रात को बवाल बढ़ने के बाद अजमेर रेंज आईजी ओमप्रकाश टोंक पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस मामले में 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही नरेश मीणा समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आखिर क्यों हुआ बवाल... गांव के लोगों ने बताया कि कचरावता ग्राम पं

AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD