Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar इंदौर में वीगन शादी, दूल्हा घोड़ी नहीं चढ़ेगा:दावत में दूध-दही, पनीर के आइटम नहीं बनेंगे; दाल-बाफले, कढ़ी और लड्डू जैसे फूड परोसे जाएंगे

इंदौर का शाह परिवार दूसरी बार वीगन शादी करने जा रहा है। 18 नवंबर को रिटायर्ड बैंककर्मी गिरीश शाह की छोटी बेटी क्षमा की शादी है। इसमें मेहमानों को डेयरी प्रोडक्ट्स से बनी डिश नहीं परोसी जाएंगी, जो भी डिश बनेगी वह वीगन रहेगी। इस वीगन शादी में न तो ढोल बजेगा, न ही दूल्हा घोड़ी चढ़कर अपनी दुल्हनिया को लेने जाएगा बल्कि गाड़ी का इस्तेमाल करेगा। परिवार ने शादी का निमंत्रण कार्ड भी नहीं छपवाया है। मेहमानों को डिजिटल निमंत्रण दिया है। शाह परिवार ने शादी में आने वाले मेहमानों से अपील की है कि वे लेदर का बेल्ट पहनकर न आए। ऊन या सिल्क की बजाय कॉटन के कपड़े पहनकर आने की अपील की गई है। प्रदेश में जैन समाज की ये चौथी वीगन शादी होगी। इससे पहले तीन शादियां हो चुकी हैं। कैसी होनी वाली है ये वीगन शादी...पढ़िए रिपोर्ट जानिए, शाह फैमिली कैसे बनी वीगन गिरीश शाह बताते हैं- हम लोग जैन समुदाय से आते हैं तो हमें लगता था कि हम शाकाहार का पालन कर रहे हैं। घर में दूध, दही, मावा समेत सारे डेयरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते थे। बैंक से रिटायर होने के बाद मैं एनिमल एक्टिविस्ट बन गया। पशु क्रूरता के खिलाफ ऑनलाइन कैंपेन चलाता था। इस दौरान एक व्यक्ति ने मुझ पर तंज कसा कि आप कैसे शाकाहारी हो? क्या दूध पेड़ से उगता है? यह सुनकर मैं सोच में पड़ गया। इसके बाद मैंने गूगल पर सर्च किया। रिसर्च के दौरान मुझे वीगन शब्द के बारे में पता चला। इसी दौरान मैंने क्रुएलिटी इन डेयरी इंडस्ट्री से जुड़ा एक वीडियो देखा। इस वीडियो के जरिए मुझे पता चला कि जानवरों पर कितना अत्याचार होता है। इसकी शुरुआत ही डेयरी से होती है। इस वीडियो ने मुझे बेचैन कर दिया। इसके बाद मैंने डेयरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल तुरंत ही बंद कर दिया। एनिमल प्रोडक्ट का इस्तेमाल दूसरे के बच्चों का दूध छीनने जैसा भास्कर के इस सवाल पर कि अरबों लोग दूध पीते हैं तो क्या वे गलत हैं? शाह बोले- प्राकृतिक रूप से किसी भी स्तनधारी जीव में दूध तब बनता है, जब वह बच्चे को जन्म देता है। मनुष्य हो या पशु, सभी पर ये बात समान रूप से लागू होती है। मनुष्य अपनी मां का दूध पीने के बाद दूसरी मां (गाय, भैंस आदि) का दूध पीता है। इंसान का बच्चा दांत आने के बाद भी बुढ़ापे तक दूध पीता है जबकि दूसरे स्तनधारी प्राणियों के बच्चे जैसे गाय या हाथी का बच्चा दांत आने के बाद खाने लगता है।

Dainik Bhaskar दिल्ली के 31 इलाकों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंचा:दिल्ली-NCR कोहरे-स्मॉग की चपेट में, 10 फ्लाइट डायवर्ट

दिल्ली में बुधवार को एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में पहुंच गई और एक्यूआई 429 तक पहुंच गया। शाम 6 बजे दिल्ली के 31 इलाकों में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। राजधानी में ठंड ने भी दस्तक दे दी है। धुंध और कोहरे की वजह से बुधवार सुबह 8 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी रही, जबकि कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी 125 से 500 मीटर के बीच रही। भारी कोहरे की वजह से बुधवार को आईजीआई एयरपोर्ट पर 10 फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा। इनमें 9 जयपुर और 1 लखनऊ के लिए डायवर्ट की गईं। सुबह के समय सफदरजंग में भी विजिबिलिटी 400 मीटर के आसपास रही। कोहरे के कारण एनएच-24, धौला कुआं, रिंग रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। दिल्ली के प्रदूषण की 3 तस्वीरें... आगे क्या: इन राज्यों में छाएगा बहुत घना कोहरा यूपी और पंजाब में 15 नवंबर तक, हिमाचल में 18 नवंबर तक रात सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाएगा। हरियाणा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड में 16 नवंबर तक धुंध छाने की संभावना है। महाराष्ट्र के विदर्भ में बुधवार सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। धुंध से हादसे: 9 वाहन टकराए, 1 युवक की मौत हरियाणा के रोहतक में विजिबिलिटी 20 मीटर तक रह गई। इससे कई ट्रनें लेट हुईं। 5 जगह हादसों में 9 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कैथल में पंजाब के ट्रक चालक धर्मेंद्र की मौत हो गई। दिल्ली में ठंड का एहसास: न्यूनतम तापमान में आई गिरावट मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को ठंड का एहसास हुआ। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30-33 डिग्री सेल्सियस और 14 -18°C के बीच है। राजधानी में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। दिल्लीवासियों को धुंध और प्रदूषण की दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है।

Dainik Bhaskar क्या वायनाड से शुरू होगा प्रियंका का संसदीय सफर:लोग ने कहा- 5 साल में राहुल से बात नहीं कर सके; लोकल सांसद हमारी मुश्किलें समझता

आम लोगों के लिए राहुल और प्रियंका जैसे नेताओं तक पहुंचना आसान नहीं है। कड़ी सुरक्षा के कारण हम राहुल से कभी बात नहीं कर सके। अगर बात हुई भी, तो भाषा के कारण कोई दूसरा व्यक्ति उन्हें हमारी बात समझाता था। इससे हमारी भावनाएं उन तक पहुंच ही नहीं पाती थीं। मुझे नहीं लगता कि अगर प्रियंका जैसे हाई-प्रोफाइल लोग सांसद बनेंगे तो यह बदलेगा। अगर हमारा सांसद स्थानीय होता तो लोग उससे बात कर सकते थे। यह कहने वाली 25 साल की काव्यांजलि वायनाड की युवा आदिवासी वोटर हैं। वायनाड में केरल की सबसे ज्यादा आदिवासी आबादी रहती है। यहां एक साल के भीतर दूसरी बार लोकसभा चुनाव हुए हैं। अप्रैल, 2024 में राहुल गांधी यहां से दूसरी बार सांसद बने, लेकिन उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट जीतने के बाद उन्होंने वायनाड छोड़ दिया था। अब राहुल ने बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ​​​​​को मैदान में उतारा है। यह प्रियंका का पहला चुनाव है और जीतने पर उन्हें संसद में एंट्री मिलेगी। वायनाड उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में जितना उत्साह है, वोटर्स में उतनी ही निराशा दिखाई देती है। वायनाड ऐतिहासिक रूप से कांग्रेस का गढ़ रहा है। यहां उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है। दैनिक भास्कर ने वोटिंग से पहले यहां पहुंचकर वोटर्स और नेताओं से बात की थी। हमने जिन वोटर्स से बात की, वे प्रियंका की उम्मीदवारी से ज्यादा खुश नहीं दिखे। लोग बोले- राहुल ने 5 साल कुछ नहीं किया वायनाड के कट्टीकुलम में कट्टुनायकन आदिवासी समुदाय के राकेश ने बताया कि सत्ता में चाहे कोई भी आए-जाए, हमारे जीवन में कोई बदलाव नहीं आता। 28 साल के राकेश पर्यावरण विकास के लिए काम करने वाले एक NGO में काम करते हैं। उन्होंने कहा, 'कोई भी नेता फॉरेस्ट राइट्स एक्ट (शेड्यूल ट्राइब्स एंड अदर ट्रेडिशनल फॉरेस्ट ड्वेलर्स), रेकगनिशन ऑफ फॉरेस्ट राइट्स एक्ट्स-2006 को लागू करने की बात नहीं करता है। अगर यह लागू होता तो हम अपनी जमीन और संसाधनों पर दावा कर सकते थे। राहुल गांधी ने 5 साल सांसद रहने के दौरान कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। चुनाव के दौरान आदिवासियों को हमेशा लुभाने की कोशिश होती रही है। हम सिर्फ एक भारतीय नागरिक के नाते वोट दे रहे हैं। इसके अलावा कुछ भी अलग नहीं है।' राकेश के साथ काम करने वाली काव्यांजलि निराश होकर कहती हैं, 'लोकतंत्र हम आद

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:SC बोला- बुलडोजर चलाया तो भरपाई अफसर करेगा; कोचिंग सेंटर्स 100% सिलेक्शन का दावा नहीं कर सकेंगे; नीतीश ने मोदी के पैर छुए

नमस्कार, कल की बड़ी खबर बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की रही। एक खबर कोचिंग संस्थानों के झूठे और गुमराह करने वाले विज्ञापनों के खिलाफ केंद्र सरकार के फैसले की रही, सरकार ने इन पर लगाम लगाने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. बुलडोजर एक्शन: सुप्रीम कोर्ट बोला-अफसर जज नहीं बन सकते, प्रॉपर्टी तोड़ने से पहले 15 दिन का नोटिस, वीडियोग्राफी जरूरी सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर पूरे देश के लिए 15 गाइडलाइन जारी कीं। अदालत ने कहा कि अगर घर गिराने का फैसला ले लिया गया है तो 15 दिन का समय दिया जाए। घर गिराने की कार्रवाई की वीडियोग्राफी जरूरी है। अगर कोई अफसर गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो वो अपने खर्च पर दोबारा प्रॉपर्टी का निर्माण कराएगा और मुआवजा भी देगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अपना घर हो, अपना आंगन हो, इस ख्वाब में हर कोई जीता है। इंसान के दिल की ये चाहत है कि एक घर का सपना कभी न छूटे। पूरी खबर यहां पढ़ें.. 2. भ्रामक विज्ञापन दिया, तो कोचिंग सेंटर्स जुर्माना भरेंगे, केंद्र ने नई गाडलाइन जारी की केंद्र सरकार ने कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के विज्ञापनों को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत कोचिंग सेंटर्स 100% सिलेक्शन और नौकरी का वादा नहीं कर सकेंगे। भ्रामक और गुमराह करने वाले विज्ञापन देने पर कोचिंग सेंटर्स पर जुर्माना लगेगा। ये गाइडलाइंस सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी यानी CCPA ने जारी की हैं। CCPA ने शिकायतें मिलने के बाद अब तक 18 कोचिंग सेंटर्स पर 54 लाख 60 रुपए का जुर्माना लगाया है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. झारखंड में पहले फेज में 43 सीटों पर वोटिंग; राजस्थान उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को थप्पड़ मारा झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले फेज में 43 सीटों पर 64.86% वोटिंग हुई। ये आंकड़े शाम 5 बजे तक के हैं। रांची के आरहंगा में आजादी के बाद पहली बार पोलिंग बूथ बना था। झारखंड के साथ ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर वोटिंग खत्म हुई। राजस्थान के देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस से बागी और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। मीणा समरावता मतदान केंद्र जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। झारखंड में दो फेज में चुनाव: झारखं

Dainik Bhaskar मणिपु में उग्रवादियों ने खाना ले जा रहे ट्रक जलाए:6 लापता की तलाश, मैतेई का 24 घंटे का बंद; केंद्र ने 2000 और जवान भेजे

असम के सिलचर शहर से जिरीबाम के रास्ते आवश्यक सामान लेकर इंफाल जा रहे दो ट्रकों को बुधवार सुबह उग्रवादियों ने आग लगा दी। वारदात जिरीबाम से 30 किलोमीटर दूर तामेंगलोंग में तौसेम थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहंगनोम गांव और ओल्ड केफुंडई गांव के बीच हुई। वहीं, जिरीबाम के मोटबुंग गांव की ओर से मंगलवार रात से फायरिंग शुरू हो गई है। लगातार जारी हिंसा को देखते हुए केंद्र सरकार ने 2000 अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षाबल रवाना किए हैं। 20 नई कंपनियों की तैनाती के बाद मणिपुर में रैपिड एक्शन फोर्स समेत केंद्रीय बलों की 218 कंपनियां हो जाएंगी। इनमें भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान भी शामिल हैं। दूसरी ओर, जिरीबाम के राहत शिविर से लापता 6 लोगों का सुराग न मिलने से मैतेई लोगों में भारी नाराजगी है। जिरीबाम में बुधवार शाम 6 बजे तक कर्फ्यू है। इस बीच, 13 मैतेई संगठनों ने 24 घंटे का बंद बुलाया है। महिला प्रदर्शनकारियों ने कई रास्ते पहले ही बंद कर दिए हैं। फर्जी मुठभेड़ पर पुलिस ने जारी किया बयान जिरीबाम में सोमवार को मुठभेड़ में मारे गए 10 संदिग्ध उग्रवादियों की मौत के बाद स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है। कुकी संगठन इसे फर्जी मुठभेड़ बता रहे हैं और जांच की मांग कर रहे हैं। इसे देखते हुए मणिपुर पुलिस ने लिखित बयान में आरोपों का जवाब दिया है। इसमें कहा है कि हथियारबंद उग्रवादियों पर घात लगाकर हमला नहीं किया गया था। जकुरधोर स्थित सीआरपीएफ पोस्ट पर उग्रवादियों ने आरपीजी, स्वचालित हथियारों सहित भारी हथियारों से हमला किया था। जवाबी फायरिंग में वे मारे गए। जवाबी फायरिंग न होने पर नुकसान कहीं ज्यादा हो सकता था। मणिपुर में CAPF की 20 और कंपनियां तैनात की गईं गृह मंत्रालय ने 20 अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती के लिए 12 नवंबर की रात आदेश जारी किया था। इसमें कहा गया कि इन कंपनियों की तैनाती नवंबर महीने के अंत रहने की उम्मीद है। अगर इस दौरान कोई घटना होती है तो समयसीमा और बढ़ाई जाएगी। जिन अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है। उनमें असम से CRPF की 15 कंपनियां बुलाई गई हैं और BSF की 5 कंपनियां त्रिपुरा से बुलाई गई हैं। मणिपुर में पहले से CRPF-BSF की 198 कंपनियां तैनात थीं। कांग्रेस बोली- हम सत्ता के भूखे नहीं, लापता लोगों को बचाया जाए कांग्रेस विधायक दल के नेता ओकराम इबोबी सिंह ने कहा- पिछले कुछ दिनों में राज्य म

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर में कुलगाम में सुरक्षाबल-आतंकियों की मुठभेड़ जारी:बाडीमर्ग में 2-3 आतंकी छिपे, कश्मीर घाटी में दो हफ्ते में 9वीं मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले में बुधवार दोपहर से शुरू हुई सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अधिकारियों ने बताया कि एनकाउंटर यारीपोरा के बाडीमर्ग में चल रहा है। यहां 2-3 आतंकी छिपे होने की संभावना है। अतिरिक्त फोर्स भी बुलाई गई है। इलाके में देर रात लाइट लगाई गई, जिससे उजाला बना रहे और आतंकी अंधेरे का फायदा उठा भाग न सकें। नवंबर महीने में कश्मीर घाटी का यह 9वां एनकाउंटर है। वहीं, नॉर्थ कश्मीर में पिछले 8 दिनों में यह छठी मुठभेड़ है। इससे पहले बांदीपोरा, कुपवाड़ा और सोपोर में मुठभेड़ हो चुकी है। इससे भी पहले 10 नवंबर को किश्तवाड़ के केशवान के जंगलों में एनकाउंटर हुआ था। 12 नवंबर को JCO शहीद हुए 12 नवंबर को भी कुपवाड़ा जिले के नागमर्ग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। यहां दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई गई थी। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर देर रात तक सर्चिंग की थी, लेकिन आतंकियों का पता नहीं चल सका था। सुरक्षाबलों को यहां 3-4 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सेना ने सर्चिंग की तो आतंकियों ने फायरिंग की थी। जवाबी कार्रवाई के दौरान पैरा स्पेशल फोर्स के 4 जवान घायल हुए थे। इलाज के दौरान नायब सूबेदार राकेश कुमार की मौत हो गई थी। 3 दिन में 3 एनकाउंटर, सोपोर में 3 आतंकी ढेर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले 3 दिन में 3 मुठभेड़ हुईं। सुरक्षाबलों ने नवंबर महीने के 13 दिन में 8 आतंकी मार गिराए हैं। सोपोर में 8 नवंबर को 2 आतंकी और 9 नवंबर को एक आतंकी मार गिराया था। इन इलाकों में सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं। पिछले 10 दिन में घाटी में हुई आतंकी घटनाएं और एनकाउंटर जम्मू-कश्मीर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... श्रीनगर में आतंकी मुठभेड़ में फंसे दो ट्रैकर्स,100 नंबर पर सूचना दी, सेना ने फायरिंग रोककर बचाया जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के बीच 2 ट्रैकर्स फंस गए। फायरिंग के बीच ट्रैकर्स ने 100 नंबर डायल करके पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद सेना ने गोलीबारी रोककर उन्हें बचाया। घटना, गुरुवार (10 नवंबर) की है। मुठभेड़ के समय ट्रैकर्स जंगल में थे। सेना ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। पूरी खबर पढ़ें... कश्मीर-लद्दाख में सीजन की पहली बर्फबारी:ऐतिहासिक मुगल रोड बंद, स्की रिसॉर्ट में पर्यटक उमड़े कश्म

Dainik Bhaskar शाह बोले- जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 वापस नहीं आएगा:चाहे इंदिरा गांधी भी स्वर्ग से उतर आएं; सोनिया को संदेश दिया- राहुल एयरक्राफ्ट फिर क्रैश होगा

गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को महाराष्ट्र के परभणी, जलगांव और धुले में चुनावी रैलियां कीं। उन्होंने आर्टिकल 370, मुस्लिम आरक्षण और राम मंदिर के मुद्दे को लेकर गांधी परिवार की तीनों पीढ़ियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चाहे इंदिरा गांधी भी स्वर्ग से उतरकर आ जाएं, आर्टिकल 370 फिर से बहाल नहीं होगा। वहीं, मुस्लिम कोटा विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की चार पीढ़ियां भी मांगें तो भी मुस्लिमों को दलितों, जनजातियों और पिछड़े वर्गों के हिस्से वाला आरक्षण नहीं दिया जाएगा। वहीं, महाराष्ट्र में कांग्रेस की हार की भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया जी, ध्यान रखिएगा महाराष्ट्र चुनाव में 'राहुल एयरक्राफ्ट' फिर से क्रैश होने वाला है। अमित शाह के भाषण के 8 पाइंट्स ... 1. महाविकास अघाड़ी औरंगजेब फैन क्लब है अमित शाह ने महा विकास अघाड़ी को 'औरंगजेब फैन क्लब' कहा। उन्होंने कहा कि महायुति सरकार वीर मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज और स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के आदर्शों पर चलती है। 2. MVA सरकार बनी तो महाराष्ट्र कांग्रेस का ATM बनेगा जलगांव की रैली में उन्होंने कहा कि अगर MVA की सरकार बनी तो महाराष्ट्र कांग्रेस का ATM बन जाएगा। MVA महाराष्ट्र के संसाधनों का इस्तेमाल करके राज्य से फंड निकालेगा और दिल्ली भेजेगा। जबकि भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार महाराष्ट्र के विकास का काम करेगी। 3. कांग्रेस ने लोगों को गुमराह किया शाह ने कहा कि हाल ही में राहुल ने एक चुनावी सभा में बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की कॉपी लहराई थी। इसी कॉपी को लेकर उन्होंने संसद में शपथ ली थी। जब कुछ पत्रकारों के हाथ में वह कॉपी आई, तो उसके पन्ने खाली थे। नकली संविधान दिखाकर राहुल ने लोगों का भरोसा तोड़ा और बाबा साहेब का अपमान किया। राहुल ने शायद कभी संविधान पढ़ा भी नहीं होगा। 4. कांग्रेस की राजनीति झूठ पर आधारित शाह ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच सोनिया-मनमोहन की सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के चलते नक्सलवाद के खिलाफ एक्शन नहीं लिया। कांग्रेस की पूरी राजनीति झूठ पर टिकी है। कांग्रेस कहती है कि 2022 में महायुति सरकार बनने के बाद राज्य में निवेश कम हुआ है, जबकि सच ये है कि सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र विदेशी निवेश में नंबर-1 बना है। 5. पीएम मोदी की गा

Dainik Bhaskar CISF की पहली महिला बटालियन को केंद्र से मंजूरी:एयरपोर्ट, मेट्रो और VIP सुरक्षा संभालेंगी; गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया

केंद्र सरकार ने CISF की महिला बटालियन बनाने की मंजूरी दे दी है। इस बटालियन में 1000 से अधिक महिलाएं शामिल होंगी। किसी भी इमरजेंसी में ये बटालियन कमांडो की तरह सुरक्षा देंगीं। फिलहाल देश में CISF की 12 बटालियन हैं, लेकिन इनमें एक भी महिला बटालियन नहीं है। यह पहली बटालियन होगी, जिसमें केवल महिलाएं होंगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को इस बटालियन के लिए मंजूरी दी। बटालियन में शामिल महिला सैनिक कमांडो की तरह एयरपोर्ट, दिल्ली मेट्रो, VIPs की सुरक्षा में तैनात होंगी। जरूरत के मुताबिक अन्य जगहों पर भी उनकी तैनाती की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक्स पर लिखा, 'राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के मोदी सरकार के विजन को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाते हुए, CISF की पहली महिला बटालियन की स्थापना को मंजूरी दे दी है। CISF की महिला बटालियन जल्द ही देश के हवाई अड्डों और मेट्रो रेल की सुरक्षा करने तथा कमांडो के रूप में VIPs सुरक्षा देने की जिम्मेदारी संभालेंगी।' जल्द ही शुरू होगी महिलाओं की भर्ती प्रक्रिया 5 मार्च 2022 को 53वें CISF दिवस के मौके पर ही अमित शाह ने महिला बटालियन बनाने का प्रस्ताव दिया था। अब मंत्रालय की ओर से इसे आधिकारिक मंजूरी मिल गई है। जल्द ही CISF पहली ऑल-वूमेन बटालियन के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। CISF के डीआईजी दीपक वर्मा ने बताया कि गृह मंत्रालय की मंजूरी के साथ ही इस पर काम शुरू कर दिया गया है। फिलहाल CISF में महिलाओं की संख्या करीब 7% है। ----------------------------------- ये खबरें भी पढ़ें... शाह बोले-सरकार बनते ही झारखंड में घुसपैठियों की पहचान करेंगे:आदिवासी लड़कियों से शादी करने पर भी इन्हें जमीन नहीं मिलेगी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सरायकेला में चुनावी सभा की। यहां उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस के महाराष्ट्र में मुस्लिमों को आरक्षण देने के वादे का जिक्र किया। उन्होंने कहा- हमारे रहते मुस्लिमों को कभी आरक्षण नहीं मिलेगा। हम आदिवासियों का हक छीनकर मुस्लिमों को नहीं देने देंगे। पूरी खबर पढ़िए... मोदी बोले- रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं होने देंगे:JMM सरकार ने घुसपैठियों को बसाया, कोर्ट में झूठ बोला

Dainik Bhaskar जिरिबाम हमले के बाद मणिपुर में सुरक्षा बढ़ाई गई:सुरक्षाबलों की 20 और यूनिट तैनात, घटना के विरोध में इंफाल घाटी के 5 जिले बंद रहे

मणिपुर में जिरिबाम जिले के जकुराडोर करोंग में 11 नवंबर को सुरक्षाबलों ने 10 कुकी उग्रवादियों को मार गिराया था। घटना के बाद से तीन महिला और 3 बच्चे लापता हैं। घटना के अगले दिन 2 लोगों के जले शव भी मिले थे। इसके विरोध में 13 सिविल राइट ऑर्गेनाइजेशन ने बुधवार को इंफाल घाटी में पूर्ण बंद बुलाया। वहीं, जिरिबाम की घटना के बाद केंद्र सरकार ने मणिपुर में करीब 2 हजार कर्मियों वाली 20 अतिरिक्त CAPF कंपनियां तैनाती के आदेश जारी किए। इन्हें हवाई मार्ग के जरिए मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया। मणिपुर में अब सुरक्षाबलों की 218 टुकड़ियां तैनात हैं। जिन सिविल राइट ऑर्गेनाइजेशन ने आज इंफाल घाटी में बंद बुलाया था, उनमें अंतर्राष्ट्रीय शांति और सामाजिक उन्नति (IPSA), ऑल क्लब्स ऑर्गनाइजेशन एसोसिएशन, मीरा पैबी लूप (ACOAM LOOP), इंडिजिनियस पीपुल्स एसोसिएशन ऑफ कांगलीपाक (IPAK) और कांगलीपाक स्टूडेंट्स एसोसिएशन (KSA) शामिल थीं। घाटी के जिन 5 जिलों बंद का असर रहा उनमें इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर जिले शामिल थे। इन जिलों के सभी स्कूल, बाजार, पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बंद रहे। सरकारी ऑफिस में कर्मचारी भी नहीं पहुंचे। इंफाल घाटी में शांति रही, तामेंगलोग में दो ट्रक आग के हवाले बंद के दौरान इंफाल घाटी में शांति रही लेकिन जिरीबाम के पास नागा बाहुल्य जिले तामेंगलोंग में दो ट्रकों में आग लगाई गई। एक अधिकारी के मुताबिक घटना ओल्ड कैफुंडई हुई। हथियारबंद उग्रवादियों ने माल ले जा रहे ट्रकों को निशाना बनाया था। उन्होंने बताया कि संदिग्ध पहाड़ी उग्रवादियों ने NH37 पर हवा में कई राउंड फायरिंग कर ट्रकों को रोका था। इस घटना पर मणिपुर के रोंगमेई नागा छात्र संगठन ने विरोध दर्ज कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुकी उग्रवादियों ने हीं चावल, प्याज और आलू ले जा रहे इन ट्रकों को आग लगाई। मणिपुर में CAPF की 20 और कंपनियां तैनात की गईं गृह मंत्रालय ने 20 अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती के लिए 12 नवंबर की रात आदेश जारी किया था। इसमें कहा गया कि इन कंपनियों की तैनाती नवंबर महीने के अंत रहने की उम्मीद है। अगर इस दौरान कोई घटना होती है तो समयसीमा और बढ़ाई जाएगी। जिन अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है। उनमें असम से CRPF की 15 कंपनियां बुलाई गई हैं और BSF की 5 कंपनियां त्रिपुरा से बुला

Dainik Bhaskar क्या वायनाड से शुरू होगा प्रियंका का संसदीय सफर:लोग बोले- 5 साल में राहुल से बात नहीं कर सके; लोकल सांसद हमारी मुश्किलें समझता

आम लोगों के लिए राहुल और प्रियंका जैसे नेताओं तक पहुंचना आसान नहीं है। कड़ी सुरक्षा के कारण हम राहुल से कभी बात नहीं कर सके। अगर बात हुई भी, तो भाषा के कारण कोई दूसरा व्यक्ति उन्हें हमारी बात समझाता था। इससे हमारी भावनाएं उन तक पहुंच ही नहीं पाती थीं। मुझे नहीं लगता कि अगर प्रियंका जैसे हाई-प्रोफाइल लोग सांसद बनेंगे तो यह बदलेगा। अगर हमारा सांसद स्थानीय होता तो लोग उससे बात कर सकते थे। यह कहने वाली 25 साल की काव्यांजलि वायनाड की युवा आदिवासी वोटर हैं। वायनाड में केरल की सबसे ज्यादा आदिवासी आबादी रहती है। यहां एक साल के भीतर दूसरी बार लोकसभा चुनाव हुए हैं। अप्रैल, 2024 में राहुल गांधी यहां से दूसरी बार सांसद बने, लेकिन उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट जीतने के बाद उन्होंने वायनाड छोड़ दिया था। अब राहुल ने बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ​​​​​को मैदान में उतारा है। यह प्रियंका का पहला चुनाव है और जीतने पर उन्हें संसद में एंट्री मिलेगी। उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में जितना उत्साह है, वोटर्स में उतनी ही निराशा दिखाई देती है। वायनाड ऐतिहासिक रूप से कांग्रेस का गढ़ रहा है। यहां उपचुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। दैनिक भास्कर ने वोटिंग से पहले यहां पहुंचकर वोटर्स और नेताओं से बात की थी। हमने जिन वोटर्स से बात की, वे प्रियंका की उम्मीदवारी से ज्यादा खुश नहीं दिखे। लोग बोले- राहुल ने 5 साल कुछ नहीं किया वायनाड के कट्टीकुलम में कट्टुनायकन आदिवासी समुदाय के राकेश ने बताया कि सत्ता में चाहे कोई भी आए-जाए, हमारे जीवन में कोई बदलाव नहीं आता। 28 साल के राकेश पर्यावरण विकास के लिए काम करने वाले एक NGO में काम करते हैं। उन्होंने कहा, 'कोई भी नेता फॉरेस्ट राइट्स एक्ट (शेड्यूल ट्राइब्स एंड अदर ट्रेडिशनल फॉरेस्ट ड्वेलर्स), रेकगनिशन ऑफ फॉरेस्ट राइट्स एक्ट्स-2006 को लागू करने की बात नहीं करता है। अगर यह लागू होता तो हम अपनी जमीन और संसाधनों पर दावा कर सकते थे। राहुल गांधी ने 5 साल सांसद रहने के दौरान कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। चुनाव के दौरान आदिवासियों को हमेशा लुभाने की कोशिश होती रही है। हम सिर्फ एक भारतीय नागरिक के नाते वोट दे रहे हैं। इसके अलावा कुछ भी अलग नहीं है।' राकेश के साथ काम करने वाली काव्यांजलि निराश होकर कहती हैं, 'लोकतंत्र हम आदिवासियों का भी है न

Dainik Bhaskar गोवा कैश फॉर जॉब स्कैम में महिला गिरफ्तार:AAP बोली- महिला भाजपा सदस्य, कांग्रेस ने कहा- स्कैम में CM की पत्नी भी शामिल

गोवा के कैश फॉर जॉब स्कैम को लेकर AAP और कांग्रेस ने सत्ताधारी भाजपा पर निशाना साधा है। दरअसल, दरअसल पोंडा पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को श्रुति प्रभुगांवकर नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया था। इसे लेकर AAP ने कहा है कि यह महिला भाजपा नेता है। वहीं, कांग्रेस ने मामले में गोवा CM प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत के शामिल होने की बात कही है। गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने कहा कि CM सावंत पूरे मामले की जिम्मेदारी लेनी होगी, वे खुद को इस मामले से अलग नहीं कर सकते हैं। गिरफ्तार की गई श्रुति प्रभुगांवकर ने खुद को पुलिस को बताया था कि वह नुवेम विधानसभा से भाजपा की महिला ब्लॉक अध्यक्ष है। हालांकि भाजपा ने कहा है कि महिला पहले भाजपा से जुड़ी थी, पर अब पार्टी में शामिल नहीं है। मामले में अब तक 18 लोग गिरफ्तार इस घोटाले में गोवा पुलिस अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। सोमवार (11 नवंबर) को पोंडा पुलिस ने 49 साल के सेकंडरी स्कूल टीचर योगेश कुंकोलिएंकर को गिरफ्तार किया। पुलिस का मानना है कि धावली निवासी कुंकोलिएंकर ने कम से कम 20 लोगों से करीब 1.2 करोड़ रुपए की ठगी की है। नागेशी के संगम बंडोदकर ने कुकोलिएंकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने कहा कि कुंकोलिएंकर ने उनसे रेवेन्यू डिपार्टमेंट में नौकरी दिलाने का वादा किया था। इसके लिए रकम तय की गई थी। बंडोदकर ने जुलाई में कुकोलिएंकर को 12.5 लाख रुपए भेजे, लेकिन कुंकोलिएंकर सरकारी नौकरी का इंतजाम नहीं कर पाया। जांच के दौरान कुंकोलिएंकर ने श्रुति के नाम का जिक्र किया। उसने बताया कि बंडोदकर से मिला पैसा उसने श्रुति को दिया था। इस घोटाले में पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग थानों में कई लोगों की गिरफ्तारी के बाद बंडोदकर ने कुंकोलिएंकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Dainik Bhaskar फेक न्यूज एक्सपोज:क्या भारत माता की जय के नारे लगाने पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा से बाहर निकाले गए भाजपा विधायक? जानिए सच्चाई

जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 44 सेकंड के इस वीडियो क्लिप में मार्शल भाजपा विधायकों को एक-एक कर विधानसभा से बलपूर्वक बाहर निकालते दिखाई दे रहे हैं। पूजा नाम की एक्स यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा- जम्मू-कश्मीर विधानसभा में स्पीकर के आदेश पर बीजेपी विधायकों को मार्शल आउट किया गया। भारत माता के नारे लगाने पर यह कार्रवाई की गई। (अर्काइव लिंक) देखें ट्वीट: वेरिफाइड एक्स यूजर ओशेन जैन ने भी अपने ट्वीट में यही दावा करते हुए लिखा- जम्मू-कश्मीर विधानसभा में स्पीकर के आदेश पर बीजेपी विधायकों को मार्शल आउट किया गया भारत माता के नारे लगाने पर ये कार्रवाई की गई। (अर्काइव लिंक) देखें ट्वीट: वहीं, योगी योगेश सिंघल नामक एक्स यूजर लिखते हैं- अगर ऐसे ही हर मंत्रिमंडल में मुस्लिम मेजोरिटी हो जाए , तो क्या होगा ??? नीचे का दृश्य जम्मू -कश्मीर की विधानसभा का है, जहां बीजेपी विधायक के 'भारत माता की जय' का नारा लगाने पर‌ उसे ‌विधानसभा से बाहर‌ निकाल दिया गया। (अर्काइव लिंक) देखें ट्वीट: क्या है वायरल दावे का सच ? इस घटना से जुड़ी खबर को दैनिक भास्कर ने भी अपने एप पर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। दरअसल, यह पूरा मामला राज्य में आर्टिकल 370 की वापसी की मांग से जुड़ा है। हमने अपनी खबर में बताया था- ‘जम्मू-कश्मीर विधानसभा में शुक्रवार को चौथे दिन भी जमकर हंगामा हुआ। अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने आज फिर 370 की बहाली से जुड़ा पोस्टर लहराने की कोशिश की। विपक्ष के नेताओं ने उन्हें रोका तो विधायकों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। इस बीच एक विधायक टेबल पर चढ़ गया। उधर मार्शल खुर्शीद अहमद को घसीटते हुए ले गए। इस दौरान खुर्शीद जमीन पर गिर गए। उन्हें फिर बाहर निकाल दिया गया। मार्शल ने कुछ BJP विधायकों को भी बाहर किया। जिसके बाद सभी भाजपा नेता वॉकआउट कर गए। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को भी आर्टिकल 370 की बहाली की मांग को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी भाजपा विधायकों के बीच धक्का-मुक्की हो चुकी थी। तब भी मार्शलों ने कई विधायकों को सदन से बाहर निकाला था। (आर्टिकल का लिंक) देखें आर्टिकल का स्क्रीनशॉट: जांच के दौरान हमें BBC हिन्दी का आर्टिकल भी मिला। इस आर्टिकल में बताया गया था - ‘शुक्रवार को जब सदन का सत्र शुरू हुआ तो बीजेपी के विधायकों ने आर्ट

Dainik Bhaskar चेन्नई-कैंसर पेशेंट के बेटे ने डॉक्टर को चाकू मारा:आरोपी को लगता था मां को गलत दवा दी जा रही, डॉक्टर से बात करने गया था

चेन्नई के सरकारी अस्पताल में बुधवार को एक कैंसर पेशेंट महिला के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से 7 वार किए। डॉक्टर के सिर, पेट, सीने पर चोटें आई हैं। उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम विग्नेश है, वो अपनी मां के इलाज से नाखुश था। उसे लगता था कि डॉक्टर बालाजी उसकी मां को गलत दवाइयां दे रहा है। इसीलिए विग्नेश सीनियर डॉक्टर बालाजी से बात करने गया था। विग्नेश ने रूम के दरवाजे बंद कर दिए और डॉ. बालाजी को चाकू मारना शुरू कर दिया। अस्पताल में मौजूद स्टाफ और लोगों ने विग्नेश की पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया। डॉक्टर खुद हार्ट पेशेंट, पेसमेकर लगा तमिलनाडु के हेल्थ मिनिस्टर मा. सुब्रमण्यम ने कहा कि डॉ. बालाजी ICU में भर्ती हैं, लेकिन उनकी हालत अब स्थिर है। साथी डॉक्टर ने बताया कि बालाजी ओन्कोलॉजिस्ट हैं। वे खुद हार्ट पेशेंट हैं और उन्हें पेसमेकर लगा है। उन पर ओपीडी में हमला हुआ। हमला होने पर डॉक्टर मदद के लिए चिल्लाए। लोगों ने बाहर से दरवाजा खोला और डॉक्टर को बचाया। आरोपी चुपचाप अस्पताल के बाहर जाने लगा, उसे थोड़ी दूर जाने पर सिक्योरिटी ने रोक लिया। इसके बाद लोगों ने आरोपी को पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की मां की 6 बार कीमो थेरेपी हुई पुलिस ने बताया कि विग्नेश अपनी मां के इलाज से असंतुष्ट था। वह सोचता था कि डॉक्टर मां का सही इलाज नहीं कर रहे हैं और गलत दवाएं दी जा रही हैं। इसके बाद विग्नेश ने अपनी मां को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पता चला कि फेफड़े में प्रॉब्लम है। विनेश सरकारी अस्पताल लौटा। वह डॉक्टर से इलाज पर बात करने गया था, लेकिन हमला कर दिया। डॉक्टर और आरोपी के बीच क्या बात हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। CM स्टालिन ने दिए जांच के आदेश तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने घटना की जांच के आदेश दिए है। X पर पोस्ट कर CM ने कहा- समय की परवाह किए बिना सरकारी अस्पतालों में जाने वाले मरीजों को उचित उपचार देने में हमारे सरकारी डॉक्टरों का निस्वार्थ कार्य अतुलनीय है। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। साथ ही उन्होंने ऐसी घटना दोबारा न हो यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया चेन्नई में सीनियर डॉक्टर पर चाकू से हमले के बाद, सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा का मुद्दा फिर से

Dainik Bhaskar मेरठ के MBA स्टूडेंट का 'हत्यारा' पुलिसवाला निकला:पंजाब से पकड़ा गया; कॉन्स्टेबल बोला- गाड़ी तेज चलाने पर मुझे टोका था

मेरठ के MBA स्टूडेंट की अहमदाबाद में पुलिस कॉन्स्टेबल ने हत्या की थी। उसे चाकू से गोद दिया था। 10 नवंबर को बॉडी मिलने के बाद अहमदाबाद पुलिस कातिल को ढूंढ रही थी। बुधवार को पंजाब से कॉन्स्टेबल को अरेस्ट कर लिया गया। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के मुताबिक, इसी कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह पढियार ने स्टूडेंट को मार डाला था। कॉन्स्टेबल उस दिन छुट्‌टी पर था। पूछताछ में उसने कबूल किया कि गाड़ी तेज चलाने पर स्टूडेंट ने मुझे टोका था। मना करने पर भिड़ा, यही मुझे पसंद नहीं आया। इसलिए मार डाला। वीरेंद्र सिंह अहमदाबाद की सरखेज पुलिस स्टेशन की इन्वेस्टिगेशन टीम में तैनात है। वीरेंद्र को पता था कि इस हत्या के बाद उसकी लोकेशन ट्रेस हो सकती है। इसलिए वह पंजाब भाग गया था। वहां एक होटल में रूम लेकर रहने लगा। इस दौरान मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया था। लेकिन, टोल के CCTV और लोकेशन का पीछा करती हुई क्राइम ब्रांच पंजाब पहुंची और वहां से वीरेंद्र को पकड़ लिया। अब उसे अहमदाबाद लाया जा रहा है। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस आरोपी को जेल भेजेगी। मेरठ में छात्र के परिवार को इस बारे में बता दिया गया है। अब पूरा मामला विस्तार से पढ़िए... मेरठ के कारोबारी का बेटा था प्रियांशु, दिवाली पर घर आया था मेरठ के तिरुपति गार्डन, रुड़की रोड पर रहने वाले पंकज जैन बिजनेसमैन हैं। उनकी शारदा रोड पर ट्रैक्टर स्पेयर पार्ट्स की फैक्ट्री है। मां रीनू जैन गृहिणी हैं। इनका इकलौता बेटा प्रियांशु जैन (23) अहमदाबाद में MICA कॉलेज से MBA कर रहा था। परिवार के लोगों ने बताया- प्रियांशु 2 साल पहले MBA करने अहमदाबाद गया था। अभी दिवाली पर वह मेरठ अपने घर त्योहार मनाने आया था। 4 नवंबर को फेस्टिवल सेलिब्रेट करने के बाद अहमदाबाद लौट गया था। प्रियांशु ने मिठाई खाने के लिए बुलेट रोकी थी अहमदाबाद में रविवार रात वह अपने दोस्त के साथ बुलेट से जा रहा था। सूट की नाप देने के बाद प्रियांशु और पृथ्वीराज नाश्ता करने के लिए वकील बृज के पास गए। नाश्ता करने के बाद दोनों कॉलेज जा रहे थे। जब वे सन साउथ स्ट्रीट परिसर में पहुंचे, तो प्रियांशु को मिठाई खाने की इच्छा हुई। दोनों ने बेकरी पर बुलेट रोकी और केक लेने पहुंच गए। जब वे केक लेकर हॉस्टल जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार उनके पास से गुजरी। इस पर प्रियांशु ने ड्राइवर से कहा- इतनी जोर से क्यों गाड़ी चला रहे ह

Dainik Bhaskar राहुल ने वायनाड में जिपलाइनिंग की, VIDEO:300 मीटर की ऊंचाई से दिखाई वायनाड की खूबसूरती; बोले- ये मेरे लिए राजनीति से बढ़कर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार (12 नवंबर) को केरल के वायनाड में जिपलाइनिंग की। 400 मीटर लंबी ये जिपलाइन केरल की सबसे लंबी जिपलाइन है। राहुल ने इस एडवेंचर स्पार्ट्स का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया। उन्होंने कहा कि लैंडस्लाइड के चलते वायनाड के टूरिज्म को नुकसान पहुंचा है, लेकिन मैं बता दूं कि उसका असर सीमित क्षेत्र में था। वायनाड एकदम सुरक्षित है। एडवेंचर पार्क में राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका भी गईं थी, हालांकि उन्होंने जिपलाइनिंग नहीं की। दोनों ने एडवेंचर पार्क के कर्मचारियों से बातचीत की। राहुल ने वीडियो में कहा कि हालिया चुनौतियों के बावजूद इन लोगों ने हार नहीं मानी है। इन्होंने वायनाड में जबरदस्त अट्रैक्शंस बनाए हैं। मैंने खुद जिपलाइन ट्राई की, और मुझे इसमें बहुत मजा आया। राहुल ने कहा कि ये मेरे लिए पॉलिटिक्स से बढ़कर है। वायनाड के लोगों ने मेरे दिल में जगह बनाई है। प्रियंका और मैंने इसे अपना मिशन बनाया है कि वायनाड को केरल का टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाना है। वायनाड भारत की बेहतरीन चीजों को दर्शाता है- खूबसूरत नजारे, रंग-बिरंगी संस्कृति और बेजोड़ दृढ़ता। राहुल गांधी के एडवेंचर की तस्वीरें देखें... चुनावी रैली में राहुल ने पहनी I Love Wayanad टीशर्ट राहुल ने सोमवार को वायनाड में अपनी बहन प्रियंका के लिए चुनावी रैली की थी। इस दौरान वे अपनी ट्रेडमार्क सफेद टीशर्ट में नजर आए, जिसके पीछे 'I ???? Wayanad' लिखा था। प्रियंका के साथ रैली करते हुए उन्होंने वायनाड के लोगों को ये टीशर्ट दिखाई। राहुल ने कहा कि वायनाड के लोगों ने उन्हें इतना स्नेह दिया कि उनकी पूरी राजनीति का दृष्टिकोण बदल गया। यहां आने के बाद उन्होंने राजनीति में 'प्यार' शब्द का इस्तेमाल शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि आपसे मिले प्यार के प्रति आभार जताने के लिए मैंने 'आई लव वायनाड' टीशर्ट पहनी है। राहुल गांधी के रायबरेली सीट चुनने के बाद वायनाड सीट से कांग्रेस ने प्रियंका को कैंडिडेट बनाया है। यह प्रियंका गांधी का पहला लोकसभा चुनाव है। उनका मुकाबला भाजपा की नाव्या हरिदास से है। वायनाड में आज चुनाव हो रहा है। रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा। वायनाड में राहुल के भाषण की मुख्य बातें... 1. वायनाड ने मुझे राजनीति में प्यार शब्द सिखाया राहुल ने कहा कि वायनाड ने पांच साल में मेरी राजनीति और काम के प्रति सोच को

AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD