Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar CM नीतीश ने फिर छुए PM मोदी के पैर, VIDEO:दरभंगा में भाषण के बाद प्रधानमंत्री को प्रणाम किया; PM ने उठाया और कुर्सी पर बिठाया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए हैं। दरभंगा AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने दोनों हाथों से पैर छू कर पीएम को प्रणाम किया। हालांकि पीएम उन्हें रोकते नजर आए। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नीतीश कुमार कार्यक्रम में अपना संबोधन पूरा कर पीएम के बगल में लगी अपनी कुर्सी की ओर बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री भी हाथ से उनकी कुर्सी की ओर इशारा करते दिख रहे हैं। कुर्सी पर बैठने से पहले वो झुककर दोनों हाथों से पीएम को प्रणाम करते हैं। इससे पहले 8 जून को दिल्ली में एनडीए की बैठक में भी नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को प्रणाम किया था। वहीं 3 नंवबर को पटना में सीएम ने पूर्व सांसद आरके सिन्हा के पैर छू लिए थे। वो चित्र गुप्त पूजा में शामिल होने पहुंचे थे। पहले आज की 3 तस्वीर देखिए... नीतीश बोले- हाथ उठाकर PM का अभिवादन कीजिए इससे पहले नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री जी हमारी सोच से बेहतर AIIMS बनवाएंगे।' उन्होंने लोगों से हाथ उठाकर प्रधानमंत्री का अभिवादन करने को कहा। इस दौरान पोडियम से ही उन्होंने पीएम को हाथ जोड़ कर प्रणाम भी किया। नीतीश कुमार ने कहा, '2003 में पहली बार वाजपेयी जी की सरकार ने पटना एम्स बनाने का फैसला लिया था। दरभंगा एम्स बनने के बाद लोगों को फायदा होगा। इलाके का विस्तार होगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज का विस्तार करेंगे। इसमें 2500 बेड की व्यवस्था करेंगे।' पीएम ने की सीएम की तारीफ दरभंगा में कार्यक्रम के बाद सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आज सीएम नीतीश की जमकर तारीफ की। PM ने कहा- जंगलराज को खत्म करने के लिए नीतीश कुमार की जितनी सराहना की जाए कम है। जब तक नीतीश जी सरकार में नहीं आए थे, तब तक गरीबों की समस्या को लेकर किसी को कोई चिंता नहीं थी। NDA सरकार ने पुरानी सोच और अप्रोच दोनों को बदला। 5 महीने पहले भी छूए थे पैर लोकसभा चुनाव के बाद जून महीने में दिल्ली में NDA की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया। यह बैठक दो घंटे से ज्यादा चली। गठबंधन के 13 नेताओं ने भाषण दिए, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा नीतीश के भाषण और उनके एक वायरल VIDEO की हुई थी। दरअसल, नीतीश भाषण देने के बाद मंच की तरफ आए तो उन्होंने पीएम मोदी के पैर

Dainik Bhaskar लाहौर के जहरीले धुएं से उत्तर भारत में धुंध-कोहरा:अमृतसर में विजिबिलटी 50 मीटर, दिल्ली में 8 फ्लाइट डायवर्ट; पूरे NCR में AQI 400 पार

उत्तर भारत के प्रमुख राज्य पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश धुंध और कोहरे की चपेट में आ गए हैं। एयर क्वालिटी इंडेक्स बताने वाली एजेंसी AQI.in के मुताबिक दोपहर 12 बजे तक दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में AQI 400 के पार रिकॉर्ड किया गया। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार सुबह 8.30 बजे तक अमृतसर में दृश्यता केवल 50 मीटर रही।हलवारा में 100 मीटर, सरस्वा में 250 मीटर, अंबाला में 300 और चंड़ीगढ़ में 400 मीटर के बाद दृश्यता नहीं थी। वहीं, पंजाब के आदमपुर, उत्तर प्रदेश के बरेली और दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर विजिबिलटी जीरो रिकॉर्ड की गई। इसके कारण दिल्ली से जयपुर जाने वाली 7 और लखनऊ जाने वाली एक फ्लाइट को डायवर्ट किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि उत्तर भारत में प्रदूषण और धुंध की यह लेयर पाकिस्तान के लाहौर से पहुंची है। स्विस एयर क्वालिटी टेक्नोलॉजी कंपनी IQAir के मुताबिक 12 नवंबर को लाहौर दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर था। मंगलवार की दोपहर लाहौर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 429 था, जबकि एक इलाके में रियल टाइम AQI रीडिंग 720 दर्ज की गई थी। नासा द्वारा ली गई सेटेलाइट इमेज में पाकिस्तान के लाहौर में छाए घने, विषैले धुएं के बादल अब अंतरिक्ष से भी दिखाई दे रहे हैं। लाहौर की धुंध नेचुरल नहीं, प्रदूषण के कारण न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक विशेषज्ञों का कहना है कि लाहौर में गंभीर प्रदूषण को मौसमी नहीं माना जा सकता, क्योंकि खतरनाक धुंध गर्मियों के महीनों में भी बनी रहती है। यह धुंध सिस्टमेटिक एनवायरोन्मेंटल मिसमैनेजमेंट की तरफ इशारा करता है। यह संकट केवल पराली जलाने से ही नहीं बल्कि अनकंट्रोल्ड व्हीकल एमिशन, पुरानी इंडस्ट्रियल प्रैक्टिस और पर्यावरण निगरानी में लापरवाही के कारण आया है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश उत्तर भारत के उलट दक्षिण में भारी बारिश से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरुर, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम, विल्लुपुरम और पुडुचेरी में भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। धुंध, काेहरे और बार

Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर केस- गवर्नर ने ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी:आरोपी संजय रॉय ने खुद को बेगुनाह बताया था, पूर्व कमिश्नर पर फंसाने के आरोप

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप-मर्डर केस में आरोपी संजय रॉय ने पूर्व कमिश्नर पर खुद को फंसाए जाने के आरोप लगाए थे। इस मामले में पश्चिम बंगाल के गवर्नर सी वी आनंद बोस ने CM ममता बनर्जी से रिपोर्ट मांगी है। 11 नवंबर को सियालदह कोर्ट में पेशी के बाद संजय रॉय ने चीखते हुए मीडिया से कहा था कि उसे फंसाया गया है। कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने उसके खिलाफ साजिश रची है। साजिश में दूसरे बड़े अफसर भी शामिल हैं। मामले में संज्ञान लेते हुए गवर्नर ने CM को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। साथ ही सरकार का पक्ष भी बताने को कहा है। जूनियर डॉक्टरों की मांग के चलते विनीत गोयल को पद से हटा दिया गया है। ममता सरकार पर भी लगाए थे आरोप इससे पहले 4 नवंबर को संजय ने पहली बार ममता सरकार पर आरोप लगाया था। सियालदह कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस जब संजय को बाहर लेकर निकली तो पहली बार वह कैमरे पर कहता नजर आया कि ममता सरकार उसे फंसा रही है। उसे मुंह न खोलने की धमकी दी गई है। CBI ने चार्जशीट में आरोपी बताया सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने अपनी चार्जशीट में संजय रॉय को मुख्य आरोपी बताया है। इसके अलावा केस को गैंगरेप की बजाय रेप केस बताया है। चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि पीड़ित के शरीर से मिला सीमन सैंपल और खून आरोपी से मैच हो चुका है। वहीं क्राइम सीन पर मिले छोटे बाल भी फोरेंसिक जांच के बाद आरोपी के बालों से मैच हो गए हैं। CBI की चार्जशीट में 100 गवाहों के बयान, 12 पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट, CCTV फुटेज, फोरेंसिक रिपोर्ट, मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन जैसी चीजें शामिल हैं। इसके अलावा वारदात के दिन आरोपी का इयरफोन और मोबाइल ब्लूटूथ से कनेक्ट हो गया था। इसे भी चार्जशीट में अहम सबूत माना गया है। सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है मामला सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में एक्शन लेते हुए डॉक्टरों की सुरक्षा बढ़ाने और वर्कप्लेस पर बेहतर स्थिति के निर्देश दिए थे। कलकत्ता हाईकोर्ट ने केस की जांच कोलकाता पुलिस से लेकर CBI को सौंप दी थी। CBI ने संजय रॉय को इस केस का एकमात्र आरोपी पाया है। हालांकि मामले में शामिल होने के आरोप में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को भी गिरफ्तार किया गया है। ------------------------------------ कोलकाता रेप मर्डर केस से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर

Dainik Bhaskar IPS जीपी सिंह के खिलाफ दर्ज सभी FIR रद्द:हाईकोर्ट बोला-परेशान करने के लिए झूठे केस में फंसाया, किसी भी मामले में सबूत नहीं

आय से अधिक संपत्ति, देशद्रोह और ब्लैकमेलिंग मामले में फंसे IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने बुधवार को उनके खिलाफ दर्ज तीनों FIR रद्द कर दी है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की बेंच ने ये आदेश दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि, उन्हें परेशान करने के लिए झूठे मामलों में फंसाया गया है। किसी भी मामले में उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है। सुनवाई में चंडीगढ़ के सीनियर काउंसिल रमेश गर्ग वर्चुअल शामिल हुए। हाईकोर्ट बोला- राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया IPS जीपी सिंह ने अपने खिलाफ दर्ज सभी FIR को चुनौती दी थी। उन्होंने हाईकोर्ट में एडवोकेट हिमांशु पांडेय के जरिए याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया कि, तत्कालीन सरकार ने उन्हें राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया है। किसी में कोई साक्ष्य नहीं हैं। इस दौरान हाईकोर्ट ने माना कि उन्हें परेशान करने के लिए बिना सबूतों के FIR दर्ज की गई थी। इनमें एक भी केस चलने लायक नहीं है। सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने तीनों FIR को रद्द करने का आदेश दिया है। जब्त सोना भी जीपी सिंह का नहीं जीपी सिंह के एडवोकेट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में बताया कि जिस व्यक्ति से गोल्ड सीज हुआ है, उस व्यक्ति को एसीबी ने आरोपी नहीं बनाया है। गोल्ड को जीपी सिंह का बताकर उन्हें आरोपी बना दिया गया। जिस स्कूटी से गोल्ड जब्त हुआ है, वह भी जीपी सिंह की नहीं है। स्कूटी जीपी सिंह के परिजनों के नाम पर भी रजिस्टर्ड नहीं है। एडवोकेट ने सुपेला में दर्ज एक्सटॉर्शन केस पर कहा कि, इसे सालों बाद बदले की भावना से रजिस्टर किया गया। कई साल बाद मामला दर्ज होने से मामला समझ से परे है। रेडियोग्राफी में षडयंत्र के सबूत नहीं राजद्रोह के मामले में अधिवक्ता हिमांशु पांडेय ने कोर्ट को बताया कि कागज के कटे-फटे टुकड़े जीपी सिंह के ठिकाने से मिले हैं। सिर्फ उसे ही आधार पर मानकर राजद्रोह का आरोपी बनाया गया है। उन कागजों से कोई भी साजिश रिफ्लेक्ट नहीं हो रही। एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से अदालत में पेश किए गए जवाब में भी स्पष्ट है कि कागज के टुकड़ों की रेडियोग्राफी में कोई भी स्पष्टता नहीं है। सरकार गिराने का था आरोप छत्तीसगढ़ के 1994 बैच के IPS अधिकारी जीपी सिंह के खिलाफ 2021 में ACB ने कार्रवाई की थी। सरकारी आवास सहित कई ठिकानों पर छापेमारी कर 10 करोड़ की अघोषित सं

Dainik Bhaskar बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज संभव:सरकार बोली- समुदाय विशेष को निशाना बनाने के आरोप; SC ने कहा- सबके लिए गाइडलाइन बनाएंगे

बुलडोजर एक्शन मामले में सु्प्रीम कोर्ट आज यानी बुधवार को फैसला सुना सकता है। मामले में सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस विश्वनाथन की बेंच सुनवाई कर रही है। बेंच ने 1 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था। तब बेंच ने साफ किया था कि फैसला आने तक देशभर में बुलडोजर एक्शन पर रोक जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर स्पष्ट किया था कि बुलडोजर एक्शन पर रोक में अवैध अतिक्रमण शामिल नहीं होगा। सड़क हो, रेल लाइन हो, मंदिर हो या फिर दरगाह, अवैध अतिक्रमण ही हटाया जाएगा। हमारे लिए जनता की सुरक्षा ही प्राथमिकता है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलीलें रखी थीं। उन्होंने कहा था- बुलडोजर एक्शन के दौरान आरोप लग रहे हैं कि समुदाय विशेष को निशाना बनाया जा रहा है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- भारत धर्मनिरपेक्ष देश है। जो भी गाइडलाइन बनाएंगे, वे सभी के लिए होगी। ............... बुलडोजर एक्शन और सुप्रीम कोर्ट की ये खबरें भी पढ़ें... एमपी में 2 साल में 12 हजार बार बुलडोजर एक्शन, कमलनाथ ने किया ट्रायल, शिवराज ने स्पीड दी, मोहन भी इसी राह पर क्यों मध्य प्रदेश में बुलडोजर एक्शन की शुरुआत 90 के दशक में हुई थी। उस समय बुलडोजर विकास का प्रतीक था। पूर्व सीएम बाबूलाल गौर ने पटवा सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री रहते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया था। साल 2017 में योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम बने। उन्होंने बुलडोजर को कानून व्यवस्था से जोड़ दिया। यूपी के इस मॉडल को 2018 में मप्र की कमलनाथ सरकार ने अपनाया। एमपी में जब शिवराज सरकार की वापसी हुई तो बुलडोजर की स्पीड बढ़ गई। पूरी खबर पढ़ें... AMU अल्पसंख्यक दर्जे पर नई बेंच फैसला करेगी:सुप्रीम कोर्ट ने 1967 का फैसला पलटा; जिसमें कहा था- यह सेंट्रल यूनिवर्सिटी, माइनॉरिटी इंस्टीट्यूट नहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे पर फैसला अब 3 जजों की नई बेंच करेगी। सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की बेंच ने 4:3 के बहुमत से 1967 के अपने ही फैसले को पलट दिया। 8 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोई संस्थान सिर्फ इसलिए अल्पसंख्यक का दर्जा नहीं खो सकता, क्योंकि उसे केंद्रीय कानून के तहत बनाया गया है। 1967 में सुप्रीम कोर्ट ने अजीज बाशा बनाम केंद्र सरकार के केस में कहा था कि केंद्र

Dainik Bhaskar हिमाचल में MLA से टकराई लेडी SP पर झूठ फैलाया:थोक में मुस्लिमों को गन लाइसेंस देने के आरोप लगे, जांच में सिर्फ 2 आवेदक निकले

हिमाचल प्रदेश में बद्दी की SP इल्मा अफरोज पर मुसलमानों को थोक में गन लाइसेंस देने के आरोप निराधार पाए गए हैं। एक RTI (राइट टू इन्फॉर्मेशन) में खुलासा हुआ है कि SP ने अपने करीब 9 महीने के कार्यकाल में मुस्लिम आवेदकों के केवल 2 गन लाइसेंस की पुलिस वैरिफिकेशन की है। SP इल्मा अफरोज ने बद्दी में तैनाती के दौरान कुल 50 गन लाइसेंस की पुलिस वैरिफिकेशन कराई है, जिसमें 48 लाइसेंस बहुसंख्यक समुदाय के आवेदकों के रहे। जिन अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित 2 लाइसेंसों की वैरिफिकेशन SP ने करवाई, उसमें एक लाइसेंस पारिवारिक सुरक्षा के लिए था, वहीं दूसरा आत्मरक्षा की दृष्टि से लिया गया है। यह खुलासा मंडी के RTI कार्यकर्ता अरविंद कुमार की ओर से मांगी गई रिपोर्ट में हुआ है। RTI के जवाब में बताया गया है कि गन लाइसेंस देना का निर्णय ADC (अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी) कार्यालय लेता है। SP इल्मा ने ये सभी गन लाइसेंस वैरिफिकेशन के लिए ADC कार्यालय ही भेजे थे। बता दें कि सोशल मीडिया पर SP इल्मा अफरोज पर आरोप लगे थे कि उन्होंने अपने कार्यकाल में थोक में मुसलमानों के गन लाइसेंस बनाए हैं। इसके साथ ही हाल ही में SP और कांग्रेस विधायक रामकुमार चौधरी के बीच टकराव की भी खबरें सामने आई थी। SP का कांग्रेस विधायक से चल रहा टकराव SP इल्मा अफरोज का कांग्रेस विधायक एवं CPS रामकुमार चौधरी के साथ टकराव चल रहा है। SP ने विधायक की पत्नी कुलदीप कौर की गाड़ियों के बीते दिनों चालान काटे थे। इससे विधायक नाराज हो गए। इसी तरह एक स्क्रैप कारोबारी पर SP शिकंजा कस रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बद्दी में एक फायरिंग कांड हुआ, जिसमें स्क्रैप व्यापारी राम किशन की बुलेट प्रूफ गाड़ी पर गोलियां चलाई गई थीं। जांच में पता चला कि राम किशन ने खुद ही गोलियां चलाईं। वह पुलिस से ऑल इंडिया गन लाइसेंस की मांग कर रहा था, लेकिन पिछला रिकॉर्ड देखते हुए SP ने इसे मंजूरी नहीं दी। स्क्रैप कारोबारी नेताओं का काफी करीबी बताया जा रहा है। इस वजह से SP पर दबाव था, लेकिन इल्मा अफरोज झुकी नहीं। CM के साथ मीटिंग को पहुंची थी शिमला इल्मा अफरोज बीते बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में रखी गई DC-SP की मीटिंग में शामिल होने शिमला पहुंची थीं। यहां उनकी मुलाकात कुछ नेताओं और सीनियर पुलिस अफसरों से हुई। उसी दिन इल्मा अफरोज लौटीं और

Dainik Bhaskar हिमाचल हाईकोर्ट ने 6 मुख्य संसदीय सचिव हटाए:नियुक्ति असंवैधानिक करार, CPS एक्ट खारिज किया; सरकार को सारी सुविधाएं वापस लेने के आदेश

हिमाचल में लगाए गए 6 मुख्य संसदीय सचिव (CPS) हटा दिए गए हैं। हाईकोर्ट ने बुधवार (13 नवंबर) को CPS केस पर सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इनकी नियुक्तियों को असंवैधानिक बताया है। हाईकोर्ट ने साल 2006 के CPS एक्ट को निरस्त कर दिया है। इसके साथ सभी CPS की सभी सरकारी सुविधाएं तुरंत प्रभाव से वापस लेने का आदेश दिया है। जिन 6 विधायकों को CPS बनाया था, उनमें रोहड़ू के MLA एमएल ब्राक्टा, कुल्लू के सुंदर सिंह ठाकुर, अर्की के संजय अवस्थी, पालमपुर के आशीष बुटेल, ​दून के राम कुमार चौधरी और बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल शामिल थे। सरकार इन्हें गाड़ी के साथ दफ्तर, स्टाफ और मंत्रियों के समान वेतन दे रही थी। CPS की नियुक्ति को हाईकोर्ट में दी थी चुनौती मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस के 6 विधायकों को CPS बनाया था। जिसके बाद कल्पना नाम की एक महिला के अलावा BJP के 11 विधायकों और पीपल फॉर रिस्पॉन्सिबल गवर्नेंस संस्था ने CPS की नियुक्ति को असंवैधानिक बताते हुए हिमाचल हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट भी पहुंची थी हिमाचल सरकार इनकी याचिका पर हाईकोर्ट ने इसी साल जनवरी महीने में CPS को मंत्रियों जैसी शक्तियों का उपयोग न करने का अंतरिम आदेश सुनाया था। इस मामले में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (SC) का भी दरवाजा खटखटा था। सरकार ने दूसरे राज्यों के सुप्रीम कोर्ट में चल रहे CPS केस के साथ क्लब करने का आग्रह किया था। मगर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के आग्रह को ठुकराते हुए हाईकोर्ट में ही केस सुनवाई का आदेश दिया था। इस केस की सुनवाई जून महीने में पूरी हो गई थी। तब हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख दिया था। मंत्रियों की लिमिट तय, इसलिए विधायकों का एडजस्टमेंट भारतीय संविधान के अनुच्छेद-164 में किए गए संशोधन के मुताबिक किसी राज्य में उसके विधायकों की कुल संख्या के 15% से अधिक मंत्री नहीं हो सकते हैं। हिमाचल मे 68 MLA हैं, इसलिए यहां अधिकतम 12 मंत्री ही बन सकते हैं।

Dainik Bhaskar पुष्कर मेले में आया 11 करोड़ का घोड़ा:दावा- यह देश का सबसे ऊंचा; ऊंचाई 72 इंच, धोरों पर बनाया राम-मंदिर और देवमाली गांव

इंटरनेशनल पुष्कर फेयर में मोहाली (पंजाब) से आए घोड़े की 11 करोड़ की बोली लगी है। दावा है कि ये देश का सबसे ऊंचा घोड़ा है। इस घोड़े का नाम 'कर्मदेव' है। इसके पिता द्रोणा और दादा शानदार और परदादा आलीशान है। 'कर्मदेव' की ऊंचाई 72 इंच और उम्र 4 साल तीन महीने है। मोहाली से आए घोड़ा विक्रेता गुरु प्रताप सिंह गिल ने बताया- उनके वीर स्टड फार्म में 82 घोडे़ हैं। पुष्कर मेले में वे 30 घोडे़ लेकर आए हैं। कर्मवीर के अलावा महंगे घोड़ों में ब्रह्मदेव भी है। इसकी 11 करोड़ कीमत पिछले साल लग चुकी। इसकी हाइट 70 इंच है और पंचकल्याणक है। कर्मवीर और ब्रह्मदेव दोनों की कीमत 11-11 करोड़ लग चुकी है, लेकिन वे इसे बेचना नहीं चाहते। जब ढाई साल के थे तो दोनों ही जोधपुर का रंसी शो जीत चुके हैं। पुष्कर मेले में सैंड आर्टिंस्ट की रेत की अनोखी दुनिया इस मेले में बने बड़े-बड़े सैंड आर्ट भी सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। बालू के धोरों पर... बेहतरीन बालू कला शैली लोगों को हैरान कर रही है। इन कलाकृतियों को पुष्कर के ग्रामीण इलाके में रहने वाले अजय रावत ने बनाई हैं। अजय रावत बताते हैं- 15 सालों से रेतीले धोरों की इस कला को अपने संघर्ष और उत्साह की बदौलत जिंदा रखे हुए हैं। त्योहारों, राष्ट्रीय पर्वों और समसामयिक घटनाओं को लेकर अपनी सैंड आर्ट शैली के जरिए लोगों को सकारात्मक मैसेज देते आए हैं। इसके लिए उन्होंने कभी भी सरकार से मदद नहीं ली। वो मेलों में अपने खर्चे से इन आर्ट को तैयार करते हैं और कुछ अलग संदेश देने की कोशिश करते हैं। अजय रावत ने सैंड आर्ट को डिजिटल माध्यम से समझने के व्यवस्था की है। उन्होंने अपनी कलाकृति के सामने एक क्यूआर कोड (QR CODE) लगाया है। क्यूआर कोड को स्कैन करते ही उसे कलाकृति का इतिहास और इस संबंध में उसकी जानकारी मिल जाती है। दुनिया भर से आए पर्यटक सैंड आर्ट देखकर और उसकी जानकारी अंग्रेजी भाषा में लेकर खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं। रावत बताते है कि 10 लोगों की टीम के साथ एक आर्ट को करीब 24-36 घंटे में बना पाता हूं। इस बार हमने करीब 30 सैंड आर्ट तैयार किए हैं। जो राजस्थान और देश की कला-संस्कृति से प्रेरित है। जर्मन कपल पहली बार इंडिया घूमने आया है। कूनो बताते हैं कि पहले इंडिया टूर में ही उन्हें पुष्कर फेयर देखने का मौका मिला। यहां उन्होंने बहुत सारी चीजें पहली बार देखने को मिली

Dainik Bhaskar स्मॉग से ढका हरियाणा, विजिबिलिटी 50 मीटर:2 दिन कोहरे का अलर्ट; हवाओं के कारण बढ़ी ठंड, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री पहुंचा

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हरियाणा में मौसम बदल गया है। प्रदेश के अधिकतर जिले घने स्मॉग की चपेट में आ गए हैं। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 2 दिन के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है। विजिबिलिटी भी घटकर 50 मीटर रह गई है। इसके अलावा हवाओं के चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। सर्दी के मौसम में पहली बार रात का तापमान 13.6 डिग्री पर पहुंच गया है। 24 घंटे में अंबाला के दिन सबसे ठंडे और हिसार की रातें सबसे ठंडी रहीं। अंबाला में दिन का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, हिसार में न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 15 से 16 नवंबर तक चंडीगढ़, अंबाला, पंचकूला और आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी के आसार हैं। हरियाणा में कहां-कितना कोहरा, देखिए तस्वीरें.. आगे कैसा रहेगा मौसम राज्य में 17 नवंबर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील लेकिन खुश्क रहने की संभावना है। आज और कल राज्य में हल्की उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना के चलते कुछ स्थानों पर स्मॉग की स्थिति में मामूली कमी आने की संभावना है, लेकिन 14 नवंबर की रात से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों की ओर बढ़ेगा और 15-16 नवंबर को पूर्वी हवाएं चलने से आंशिक बादल छाने और बीच-बीच में हल्की स्मॉग रहने की संभावना है। इसके बाद 17 नवंबर से फिर से मध्यम गति से उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने के चलते दिन का तापमान सामान्य के आसपास रहने और रात के तापमान में मामूली गिरावट आने की संभावना है। कोहरे से हरियाणा में पहला बड़ा हादसा स्मॉग से विजिबिलिटी कम होने से फतेहाबाद के गांव नहला में स्कूल गाड़ी की बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गई। इससे बाइक सवार 28 वर्षीय संजय की मौत हो गई। वहीं गांव चिम्मो में निजी बस और ट्रॉले की टक्कर हो गई। इससे बस में सवार करीब 30 यात्री बाल-बाल बच गए। टोहाना में स्मॉग के कारण बस सड़क से नीचे उतर गई, इससे बड़ा हादसा होते होते बच गया। कोहरे के कारण सूबे में कई बसों और ट्रेन भी अपने तय समय से नहीं पहुंच पाई। ठंड बढ़ने से बदली स्कूलों की टाइमिंग हरियाणा में शिक्षा विभाग ने सोमवार से स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है। सर्दियों में सिंगल शिफ्ट में चलने वाले स्कूल अब सुबह साढ़े 9 बजे खुलेंगे। वहीं डबल शिफ्ट में संचालित होने वाले स्कूलों की टाइमिंग भी बदल दी गई है। सरकार की ओर से यह बदलाव लगा

Dainik Bhaskar भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को हत्या की धमकी:कॉल करने वाले ने कहा- दो दिन में 50 लाख दो; नहीं तो जान से मार देंगे

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है। दो दिन के अंदर रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। जानकारी के मुताबिक, अक्षरा के मोबाइल पर 11 नवंबर की रात एक मिनट के अंदर दो अलग-अलग नंबर से कॉल आए और रंगदारी मांगने वाले ने एक्ट्रेस के साथ गाली-गलौज की। धमकी देने वाले ने कहा, 'दो दिन का वक्त है, 50 लाख रुपए भेजो। रकम नहीं मिली तो जान से मार देंगे।' वहीं, धमकी के बाद अक्षरा सिंह ने अपने एक करीबी को लिखित आवेदन देकर दानापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि लिखित आवेदन मिला है। पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा। भोजपुरी इंडस्ट्री में जाना-माना नाम हैं अक्षरा सिंह भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने करियर की शुरुआत रवि किशन के साथ फिल्म 'सत्यमेव जयते' से की थी। उन्होंने 'सत्या', 'तबादला', 'मां तुझे सलाम' जैसी कई हिट फिल्मों में भी काम किया है। साथ ही कई सुपरहिट गाने भी गाए हैं। अक्षरा सिंह रिएयलिटी शो 'बिग बॉस' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। अ इस बार अक्षरा सिंह ने छठ महापर्व भी किया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर छठ से जुड़े वीडियो भी शेयर किए थे। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल चुकी है धमकी पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी बीते दिनों कई बार धमकी मिली है। सांसद का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली थी। दरअसल बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस को दो कौड़ी का गुंडा बताया था, जिसके बाद से धमकी मिलनी शुरू हुई। सांसद का दावा है कि अलग-अलग लोकेशन, गैंग से धमकी दी जा रही है। पप्पू यादव के पीए को भी वॉट्सएप पर धमकी मिल चुकी है। धमकी मिलने के बाज पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से जेड कैटेगरी की सुरक्षा की मांग भी की है। फिलहाल वो वाई श्रेणी की सुरक्षा में रहते है।

Dainik Bhaskar अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा में बवाल:कुलदीप बिश्नोई ने मौजूदा प्रधान को हटाया, देवेंद्र बुढ़िया बोले-मैं अब भी प्रधान, आज मुकाम में बैठक बुलाई

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बुढ़िया के आरोपों के बाद बिश्नोई समाज भड़क गया है। समाज के लोगों द्वारा बीकानेर स्थित मुकाम धाम में आज आपातकालीन मीटिंग बुलाई है। बकायदा समाज के लोगों को इसके लिए मैसेज दिए जा रहे हैं। वहीं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई ने भी अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए मौजूदा प्रधान देवेंद्र बुढ़िया को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया है और उनके स्थान पर परसराम बिश्नोई को नया प्रधान घोषित कर दिया है। वहीं देवेंद्र बुढ़िया ने कुलदीप के द्वारा लेटर जारी करने के बाद फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि संरक्षक को प्रधान को हटाने की पावर अब खत्म हो गई है। नियमानुसार अब कुलदीप बिश्नोई के इस लेटर का कोई मतलब नहीं है। आज मुकाम धाम में विधायक रणधीर पनिहार और कुलदीप बिश्नोई दोनों पर निर्णय लिया जाएगा। बता दें इससे पहले देवेंद्र बुढ़िया ने कुलदीप बिश्नोई पर विधानसभा चुनाव में बेटे के चुनाव पर 10 करोड़ रुपए का चंदा एकत्रित करने और अपने दोस्त एमएलए रणधीर पनिहार से किडनैप करवाने, अपना यशोगान करवाने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। देवेंद्र बुढ़िया ने जोधपुर में बिश्नोई समाज के लोगों के बीच यह बातें रखी थी। कुलदीप बिश्नोई की ओर से लिखा गया पत्र... कुलदीप बिश्नोई के लिखे पत्र की 3 खास बातें... 1. महासभा में प्रधान पद पर नई नियुक्ति की कुलदीप बिश्नोई ने अपने X हैंडल पर पोस्ट कर देवेंद्र बुढ़िया को हटाने की जानकारी दी। कुलदीप बिश्नोई ने पत्र में लिखा है कि " अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा सदैव गुरू जंभेश्वर भगवान के दिखाए आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवा की दिशा में अपने कर्तव्यों को पूरा करने का प्रयास करती आई है और हमेशा करती रहेगी। व्यक्ति, पद और निजी स्वार्थों से ऊपर उठकर हम सबको मिलकर समाज की एकजुटता की दिशा में कार्य करते रहना है। नई परिस्थितियों को देखते हुए समाज के सभी प्रबुद्ध जनों से विचार विमर्श करने के बाद महासभा में प्रधान पद पर नई नियुक्ति की गई है। मुझे पूर्ण विश्वास है की परसराम बिश्नोई स्वर्गीय रामसिंह जी के गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाते हुए महासभा को नई ऊंचाईयां प्रदान करेंगे"। 2. मौजूदा प्रधान देवेंद्र बुढ़िया को बताया समाज को तोड़ने वाला व्यक्ति कुलदीप बिश्नोई ने मौजूदा प्रधान देवेंद्र बुढ़िया को समाज को तोड़ने वाला व्यक्ति बताया। कुलदीप

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:मथुरा में इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में ब्लास्ट, मैनेजर समेत 12 घायल; धमाका 1 km तक सुनाई दिया

मथुरा में मंगलवार देर शाम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की रिफाइनरी में ब्लास्ट हो गया। इसमें 12 लोग घायल हुए हैं। प्लांट वालों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। ICU में इलाज चल रहा है। इस रिफाइनरी के ABU प्लांट को 40 दिन से शट डाउन रखा गया था। सब कुछ फाइनल होने के बाद इसको दोबारा चालू किया गया। अनुमान है कि इसमें लीकेज रह गया। फर्नेस फटने से ब्लास्ट हो गया। पूरी खबर पढ़ें ... आज की अन्य बड़ी खबरें... CISF की पहली ऑल-वूमेन रिजर्व बटालियन को केंद्र सरकार की मंजूरी, एयरपोर्ट पर तैनाती होगी केंद्र सरकार ने CISF को ऑल-वूमेन रिजर्व बटालियन की मंजूरी दी है। इस बटालियन में 1025 महिला सिपाही शामिल होंगी। सीनियर कमांडेंट रैंक के अफसर इस फोर्स का नेतृत्व करेंगे।इस बटालियन की तैनाती देशभर के एयरपोर्ट्स पर की जाएगी। CISF की यह यूनिट रिजर्व रहेगी। पहले से पदस्थ फोर्स को कोई और ड्यूटी मिलने पर इसे रिइंफोर्समेंट की तरह इस्तेमाल किया जाएगा।

Dainik Bhaskar हरियाणा की बहू के फिरौती क्वीन बनने की कहानी:पति गैंगस्टर, 6 FIR, पंजाब-राजस्थान के कारोबारी थे रडार पर, 4 राज्यों की पुलिस को थी तलाश

हरियाणा में फिरौती क्वीन के नाम से मशहूर मनीषा चौधरी को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार कर लिया है। मनीषा चौधरी कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी है। होटल संचालक से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में एसटीएफ ने कार्रवाई की है। मनीषा चौधरी की तलाश 4 राज्यों की पुलिस कर रही थी। गुरुग्राम पुलिस ने रैनसम क्वीन पर 20 हजार रुपए का इनाम रखा था। मनीषा पर यह पहला आरोप नहीं है, बल्कि उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती, रंगदारी जैसे 6 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक मनीषा चौधरी अपने पति कौशल चौधरी के इंटरनेशनल सिंडिकेट को ऑपरेट कर रही थी। अपने गुर्गों के जरिए बड़े कारोबारियों को टारगेट बनाकर करोड़ों रुपए की फिरौती वसूल चुकी थी। उसके निशाने पर पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के कई नामी कारोबारी थे, जिनसे सितंबर महीने में एक के बाद एक फिरौती मांगी गई थी। उसके गुर्गे फिरौती वसूलने के लिए गोलीबारी करने से भी नहीं हिचकिचा रहे थे। मनीषा चौधरी के फिरौती क्वीन बनाने की कहानी... पति गैंगस्टर, लॉरेंस का कट्टर दुश्मन गुरुग्राम के नाहरपुर रूपा गांव का रहने वाला गैंगस्टर कौशल चौधरी बंबीहा सिंडिकेट का हिस्सा है। उसे गैंगस्टर लॉरेंस का कट्टर दुश्मन माना जाता है। उसके खिलाफ 30 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह अपने साथी गैंगस्टर अमित डागर के साथ गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है। पति जेल गया तो क्राइम की दुनिया में एंट्री मिली 7 साल पहले कौशल चौधरी ने गडौली गांव की मनीषा चौधरी (35 साल) से शादी की थी। मनीषा कौशल की दूसरी पत्नी है। वह अपनी पहली पत्नी को छोड़ चुका है। कौशल के जेल जाने के बाद मनीषा भी अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गई। तांत्रिक हत्याकांड में आया नाम, 2 साल जेल में काटे 2019 में गैंगस्टर कौशल चौधरी के गुर्गों ने गुरुग्राम के मशहूर बुकी विजय बत्रा उर्फ ​​तांत्रिक की हत्या कर दी थी। एसीपी वरुण दहिया के मुताबिक, इस हत्याकांड में जब पहली बार मनीषा चौधरी की भूमिका सामने आई तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। करीब 2 साल जेल में रहने के बाद 2021 में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई। फिरौती का रैकेट शुरू किया इसके बाद मनीषा चौधरी ने कौशल के खास गुर्गे अमित डागर की पत्नी ट्विंकल के साथ मिलकर गुरुग्राम की खांडसा मंडी में फिरौती का रैकेट

Dainik Bhaskar हरियाणा का विधानसभा सत्र आज से:जॉब सिक्योरिटी समेत 6 बिल पेश करेगी सरकार; कांग्रेस बिना नेता प्रतिपक्ष के उतरेगी

हरियाणा विधानसभा का सत्र आज से शुरू होगा। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 1.20 लाख अस्थायी कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी देने वाले विधेयक के पारित होने के समय बड़ी घोषणा कर सकते हैं। सरकार ने अभी तक इसका अध्यादेश जारी कर रखा है। इसकी अवधि 6 महीने होती है। इससे पहले अगर विधानसभा में विधेयक पारित हो जाए तो राज्यपाल की मंजूरी के बाद वह स्थायी कानून बन जाता है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल की बैठक में 1.20 लाख अस्थायी कर्मचारियों की नौकरी 58 साल तक सुरक्षित करने के लिए जॉब सिक्योरिटी अध्यादेश मंजूर कराया था। अब 13 नवंबर यानी आज से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसमें विधेयक पेश किए जाएंगे। इनमें वे विधेयक भी शामिल होते हैं, जिनके अध्यादेश पहले जारी हो चुके होते हैं। मगर इन अध्यादेशों को ज्यों का त्यूं ही विधेयक के रूप में पेश करना होता है, इसलिए जॉब सिक्योरिटी का अध्यादेश भी यूं का यूं विधेयक के तौर पर प्रस्तुत किया जाएगा। मगर इस पर जब चर्चा होगी तो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। 50 हजार रुपए वेतन तक की शर्त हट सकती है जॉब सिक्योरिटी का अभी जो अध्यादेश जारी हो रखा है, उसमें 50 हजार रुपए तक की सैलरी पाने वाले कर्मचारी ही शामिल हैं। जिन्हें 15 अगस्त , 2024 को पांच साल हो गए हैं। इसलिए संभावना है कि जॉब सिक्योरिटी विधेयक से 50 हजार रुपए की सीमा हटा दी जाए या सीमा बढ़ा दी जाए। यह भी संभावना है कि जो पद अभी जॉब सिक्योरिटी विधेयक से बाहर हैं और जिनका वेतन 50 हजार रुपए से कम है, उन्हें भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शामिल करने की घोषणा विधानसभा में कर दें। 1.20 लाख अस्थायी कर्मचारियों की जॉब सुरक्षित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनाव से पहले और चुनाव के समय कहा था कि 1.20 लाख अस्थायी कर्मचारियों की जॉब 15 अगस्त, 2024 से सुरक्षित हो चुकी है। उन्हें कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। अब पढ़िए इस बार सत्र में क्या-क्या नया होगा 1. नहीं होगा शून्यकाल-प्रश्नकाल सत्र 13, 14 और 18 नवंबर को 3 दिन चलेगा। 15 को गुरु नानक देव जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश है। वहीं 16 और 17 नवंबर को शनिवार और रविवार हैं। सत्र के दौरान इस बार प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होगा। 15वीं विधानसभा का पहला सत्र 25 अक्टूबर को हुआ था। जिसमें विधायकों को श

Dainik Bhaskar मोदी बोले- रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं होने देंगे:देवघर में कहा-हमने झारखंड बनाया, हम ही संवारेंगे, JMM-कांग्रेस बहुत बड़ी साजिश कर रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर में तीसरी बार झारखंड पहुंचे। PM मोदी यहां देवघर के सारठ में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। मोदी ने कहा इस चुनाव में रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण मुद्दा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा-NDA की सरकार संथाल की और झारखंड की रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी। JMM-कांग्रेस सरकार में बाहर से आए घुसपैठियों को यहां का परमानेंट निवासी बनाने के लिए हर गलत काम किए गए।इन घुसपैठियों के लिए रातों-रात पक्के कागज बनाए गए। आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया और उनकी जमीन हथिया ली गई। इन घुसपैठियों ने आपसे आपका रोजगार छीन लिया और आपकी रोटी भी छीन ली। लेकिन यहां की सरकार का रवैया देखिए। JMM सरकार ने कोर्ट में कह दिया कि झारखंड में कोई घुसपैठ हुई ही नहीं है। भाजपा-NDA का एक ही मंत्र है- हमने झारखंड बनाया है, हम ही संवारेंगे। मोदी के भाषण की बड़ी बातें मोदी की दूसरी सभा गोड्डा में पोड़ैयाहाट-गोड्डा विधानसभा की सीमा के पास सिकटिया मैदान में होगी। संथाल को भेदने का भाजपा कर रही प्रयास संथाल परगना ... पांच जिलों का प्रमंडल। इनमें शामिल हैं दुमका, गोड्‌डा, देवघर, जामताड़ा, और राजमहल जिले। संथाल और पहाड़िया जनजाति बहुल इस प्रमंडल में कुल 18 विधानसभा क्षेत्र हैं। सात सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। इनमें चार तो ऐसी सीटें हैं, जहां पर झामुमो आज तक नहीं हारा है। यह सीटें हैं - बरहेट, शिकारीपाड़ा, लिट्‌टीपाड़ा और महेशपुर। बाकी 14 सीटें भी सामाजिक समीकरणों के आईने में INDIA ब्लॉक का गढ़ मान ली गई हैं। इसी समीकरण में सेंधमारी के लिए रोटी, माटी, बेटी, घुसपैठ जैसे नैरेटिव जनमानस में बैठाने की कोशिशें तेज हैं। पाकुड़, जामताड़ा और जरमुंडी में कांग्रेस पिछले दो विधानसभा चुनावों से लगातार जीत रही है। पाकुड़ सीट आजसू को सौंप भाजपा ने यह सीट छोड़ दी है। हवा का रुख बता रहा है कि इस बार बांग्लादेशी घुसपैठ के सवाल पर संथाल में NDA और INDIA की जंग होगी। पाकुड़, राजमहल, बरहेट, दुमका आदि क्षेत्रों में बांग्लादेशी घुसपैठ और बदल रही डेमोग्राफी को लेकर भाजपा आक्रामक है। ----------------------------------------------------------------------------------------------- ये खबर भी पढ़े... मोदी बोले- जब मनमोहन PM थे, सोनिया सरकार चलाती

AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD
AD