Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar पटना में राहुल की गारंटी- मोदी पीएम नहीं बनेंगे:बोले- ED से बचने के लिए कहते हैं बड़े-बड़े फैसले परमात्मा लेते हैं, मैं नहीं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना के बख्तियार में जनसभा की। उन्होंने करीब 18 मिनट का भाषण दिया। सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने गारंटी दी कि मोदी इस बार पीएम नहीं नहीं बनेंगे। उन्होंने बताया कि एक इंटरव्यू में मोदी जी ने कहा था कि बड़े-बड़े फैसले मैं नहीं लेता परमात्मा लेते हैं। ये ऐसा ED से बचने के लिए कहते हैं। राहुल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ED उनसे अडाणी पर सवाल करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी आप लंबे-लंबे भाषण देना बंद कीजिए आप देश को बांटने की कोशिश मत करिए। आप सबसे पहले देश और बिहार के युवाओं को ये बताइए कि आपने देश के युवाओं को कितना रोजगार दिया कितनी नौकरियां दीं? आपने 2 करोड़ रोजगार की बात की थी आपने 1 युवा को नौकरी नहीं दी। नरेंद्र मोदी कुछ भी कहे 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है। यह संविधान का चुनाव है। बीजेपी वालों ने कहा है कि हम इस संविधान को फाड़ कर फेंक देंगे। तेजस्वी ने बिहार में अपलोगों को रोजगार दिया। पूरे हिंदुस्तान में 30 लाख रोजगार है, वो देने का काम करेंगे। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आकर हमको गाली देते हैं। लालू जी को गाली देते हैं। राहुल गांधी को गाली देते हैं। उनके भाषण का स्तर इतना गिर गया है कि कोई भी परिवार के लोग उनका भाषण सुनना नहीं चाहता। राहुल इसके बाद दोपहर 1:30 बजे पाटलिपुत्र के कृषि फर्म पालीगंज और 3 बजे आरा के जगदीशपुर में होगी। पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती, पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अभिजीत और आरा में माले प्रत्याशी सुदामा सिंह चुनावी मैदान में हैं।

Dainik Bhaskar रेप के बाद बच्चे को जन्म दिया, लोग दुत्कारते थे:जहां शादी हुई वहां भी नरक झेला; यूपी की महिला के 30 साल के संघर्ष की कहानी

भाई-बहनों में मैं तीसरे नंबर की थी…लेकिन हाइट में सबसे लंबी थी। अपने पापा पर गई थी। पापा पुलिस और ताऊ आर्मी में थे। मैं भी उनकी तरह देश सेवा करना चाहती थी। यही सपना लेकर मैं अपनी बहन के साथ शाहजहांपुर गई थी। फिर वहां जो हुआ, सब जानते हैं। उन दोनों ने मिलकर मेरी जिंदगी ही नहीं, रिश्ते-नाते और मेरी पहचान सब खराब कर दिया। गांव के लोग मुझे ताने मारते, मैं जैसे नरक की जिंदगी जीने लगे। जिस गांव में मैं खेलती थी, जहां मेरे चाचा-चाची, ताऊ-ताई, दादा-दादी थे, वहां अब कोई मेरा नहीं बचा। उन दोनों के गंदे काम से जो बच्चा हुआ, वो भी मेरी तरह लोगों से और जिंदगी से लड़ रहा था। लेकिन मैं और मेरा बेटा जब मिले तो भूसे में सुई की तरह उन दोनों दोषियों को ढूंढ निकाला। 26 साल बाद मेरे साथ हुए रेप का केस दर्ज हुआ और 30 साल बाद दोनों को सजा हो गई। यह दर्द,उस महिला का है, जिसने यूपी के शाहजहांपुर में रेप के बाद एक बेटे को जन्म दिया। उसी बेटे ने अपने रेपिस्ट बाप को 30 साल बाद सजा दिलाई। साल 1994 से लेकर साल 2024 तक उसके साथ क्या-क्या हुआ। 30 साल की इस लड़ाई में बेटे ने मां को कैसे ढूंढा…? थाने के चक्कर और अदालत में असहज कर देने वाले सवालों के बीच कैसे आरोपियों को सलाखों तक पहुंचाया? बेटे का DNA आरोपी से मैच कराया, यही बड़ा सबूत साबित हुआ शाहजहांपुर कोर्ट ने 21 मई को एक फैसला सुनाया। इसमें रेप के दोषी दो सगे भाइयों को 30 साल बाद सजा सुनाई गई। बेटे ने मां के साथ मिलकर दोनों रेपिस्टों को सजा दिलाई। 1994 में 13 साल की लड़की से उसके घर में ही रेप हुआ। दो सगे भाई लड़की को धमकाकर बार-बार उसके साथ गंदा काम करते रहे। वह प्रेग्नेंट हो गई। 1995 में लड़की ने एक बेटे को जन्म दिया। उसी बेटे ने बड़े होकर मां से आपबीती पूछी और रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई। बेटे ने सबूत के लिए दोषी के साथ अपने DNA का मिलान कराया। जांच में बेटे का DNA आरोपी से मैच कर गया। इसके बाद कोर्ट ने दोनों सगे भाइयों को 10-10 साल जेल की सजा सुनाई। 7 पार्ट में पढ़ेंगे पूरी कहानी महिला की जुबानी… पार्ट-1 मेरा सपना तो पुलिस में जाना था, एक हादसे ने नरक में पहुंचाया पीड़िता बताती है- मैंने बचपन में घर में पापा को पुलिस में देखा, ताऊजी आर्मी में थे। मैं दोनों से बहुत प्रभावित रही। हमेशा उनसे इस बारे में बात करती रहती थी। लेकिन, गांव में रहकर पढ़ाई करना

Dainik Bhaskar राजस्थान का फलोदी लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म, तापमान 51º:जम्मू में भी 42 डिग्री पहुंचा टेम्परेचर; 6 राज्यों में अगले दो दिन हीटवेव चलेगी

आज नौतपा का तीसरा दिन है। बीते दो दिनों में राजस्थान के फलोदी में तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया। नौतपा के पहले दिन यह तापमान 50 डिग्री, जबकि दूसरे दिन 51 डिग्री रहा। राज्य में रविवार को भी लू लगने से दो लोगों की मौत हुई, जिसके बाद चार दिन में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 25 हो गया है। रविवार को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 37 जगहों का तापमान 45 डिग्री या उससे ज्यादा दर्ज किया गया। एक दिन पहले यानी शनिवार को देश में सिर्फ 17 जगहों का तापमान 45 डिग्री या उससे ज्यादा था। वहीं, जम्मू में तापमान 42°C और हिमाचल के ऊना में 44.4 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में भीषण हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात में अलग-अलग इलाकों में हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया गया है। देर रात बंगाल के तट से टकराया तूफान रेमल बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात रेमल रविवार शाम तूफान में बदल गया। देर रात पश्चिम बंगाल में तूफान का लैंडफॉल हुआ। इस दौरान करीब 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। कोलकाता में तेज आंधी-बारिश के चलते कई जगह पेड़ उखड़ गए, घरों को भी नुकसान पहुंचा। गृह मंत्रालय ने बंगाल के तटीय इलाकों में NDRF की 12 टीमें तैनात की थीं और 5 अतिरिक्त टीम को स्टैंडबाय पर रखा था। जहाजों और विमानों के साथ सेना, नौसेना और कॉस्ट गार्ड टीम भी इमरजेंसी के लिए मुस्तैद की गई थीं। इससे पहले प्रशासन ने बंगाल के तटीय इलाकों से करीब 1.10 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया था। तूफान रेमल इस सीजन में बंगाल की खाड़ी में बनने वाला पहला प्री-मॉनसून चक्रवात है। तूफान को रेमल नाम ओमान ने दिया है। रेमल अरबी शब्द है, जिसका मतलब होता है- रेत। पूरी खबर यहां पढ़ें... गर्मी को लेकर एडवाइजरी जारी: असम DGP ने लोगों से अपील की- अपने घर के पास तैनात पुलिसवालों को पानी ऑफर करें। जरूरत पड़ने पर उनकी बोतलों को रीफिल करने में मदद करें। सिग्नल पर राहत: एमपी ट्रैफिक पुलिस ने इंदौर के चौराहों पर रेड लाइट का ड्यूरेशन कम कर दिया, ताकि लोगों को धूप में कम रुकना पड़े। आगरा, भोपाल, जोधपुर, लखनऊ समेत कई शहरों में चौराहे पर टेंट लगाए गए हैं, ताकि सिग्नल के इंतजार में उन्हें राहत

Dainik Bhaskar कानपुर में बच्ची को कुत्तों ने नोंचकर मार डाला:सोते समय मां-पिता के बगल से 2 बच्चों को उठा ले गए, भाई की हालत गंभीर

कानपुर में फुटपाथ पर सो रहे दो बच्चों को मां के बगल से कुत्ते खींच ले गए। पांच साल की बच्ची को नोंचकर मार डाला, जबकि डेढ़ साल के उसके भाई की हालत बेहद गंभीर है। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर जब तक परिवार के लोग दौड़े बच्ची ने दम तोड़ दिया। जबकि उसके भाई को मां कुत्ते के मुंह से खींच लाई और वहां मौजूद लोगों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। घटना गोविंदनगर एरिया की है। बच्ची को सिर से लेकर पैर तक कुत्तों ने नोंचा कबाड़ बीनने वाले दंपती छोटू और पूजा बच्चों के साथ दादा नगर पुल के नीचे अस्थायी घर बनाकर रहते हैं। रविवार रात को दंपती दो बच्चे पांच साल की बेटी खुशी और डेढ़ साल के बेटे भोला के साथ पुल के नीचे खुले में गर्मी होने के चलते सो रहे थे। इस दौरान इलाके के आवारा कुत्ते भाई-बहन को खींच ले गए और नोंच-नोंच कर खाने लगे। जब तक परिवार और आसपास के लोग बच्चों की चीख सुनकर कुछ समझ पाते, कुत्तों ने 5 साल की बच्ची को सिर से लेकर पैर तक गंभीर रूप से नोंच लिया। डेढ़ साल के बच्चे को मुंह में दबाकर कुत्ते खींचते हुए भाग रहे थे। बच्चों की चीख सुनकर मां पूजा दौड़ी और चीखते हुए कुत्तों से भिड़ गई। इस दौरान उसका पति छोटू और मोहल्ले के लोग भी डंडा लेकर दौड़े। घटना से जुड़े 3 फुटेज- डेढ़ साल का बच्चा हैलट रेफर पूजा अपनी जान की परवाह किए बगैर कुत्तों से भिड़ गई और अपने बेटे और बेटी को कुत्तों के मुंह से खींच लाई। दोनों को पास के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने बेटी खुशी को मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही डेढ़ साल के बेटे की भी हालत नाजुक देखकर उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर गोविंदनगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा और एसीपी बाबूपुरवा अमरनाथ यादव भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित भीड़ ने किया सड़क जाम, एक बजे रात तक हंगामा खून से लथपथ बेटी के मौत की खबर सुनते ही मां पूजा बेहोश हो गई। जबकि पिता छोटू भी बदहवास हो गए। नानी उर्मिला, मामा बउआ उर्फ राजकुमार और नाना समेत परिवार के अन्य लोग रो-रो कर बेहाल हो गए। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सैकड़ों की भीड़ के साथ सीटीआई से दादा नगर पुल को जाने वाले रास्ते पर जाम लगा दिया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि खुंखार कुत्तों की कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन नगर निगम कोई संज्ञान नहीं लेता है। इसके चलते महापौर प्रमिला पांडेय के मुर्दाबाद के नारे

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:शाह बोले- जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव; राजस्थान में पारा 50 पार; 10 साल बाद KKR ने जीता IPL

नमस्कार, कल की बड़ी खबर देशभर में हीटवेव से जुड़ी रही, 7 साल बाद देश में अधिकतम तापमान 51 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक खबर गृह मंत्री अमित शाह के बयान की रही, जिन्होंने 5 साल के अंदर देश में UCC लागू करने का ऐलान किया है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. शाह बोले- JK में 4 महीने के अंदर चुनाव होंगे; देश में 5 साल के अंदर UCC लागू करेंगे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव हो जाएंगे। इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश को राज्य को दर्जा दे दिया जाएगा। शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद अगले 5 साल में देशभर में UCC लागू कर दिया जाएगा और सभी चुनाव एक साथ करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में अगले 2-3 साल में नक्सलियों की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। अग्निवीर योजना की तारीफ की: शाह ने कहा कि युवाओं के लिए इससे अच्छी कोई दूसरी योजना नहीं है, क्योंकि यह 4 साल के कार्यकाल के बाद रिटायर होने वाले अग्निवीरों को पूर्णकालिक सरकारी नौकरी की गारंटी देती है। शाह ने कहा कि 4 साल के कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त होने वालों के लिए रोजगार के अवसर 7.5 गुना ज्यादा होंगे, क्योंकि राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में उनके लिए आरक्षण होगा। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. MP समेत 7 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, राजस्थान में लू से 4 दिन में 25 लोगों की मौत मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में दो दिन के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट और हरियाणा-पंजाब में ऑरेंज अलर्ट है। राजस्थान में बीते दिन लू से 2 लोगों की मौत हो गई, यहां 4 दिन में 25 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं जोधपुर, उदयपुर, पाली और चित्तौड़गढ़ में तेज हवा के साथ बारिश हुई। फलोदी में पारा 51 डिग्री: राजस्थान का फलोदी देश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां रविवार को अधिकतम तापमान 51 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले फलोदी में 19 मई 2016 को पारा 51 डिग्री तक पहुंचा था। जम्मू में भी तापमान 42°C तक पहुंच गया। रेमल तूफान की दस्तक: रविवार देर रात रेमल तूफान बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तट से टकराया। इस दौरान करीब 125 किमी प्रति घंटे की

Dainik Bhaskar भगवान जगन्नाथ की यात्रा के लिए रथ निर्माण शुरू:320 भुई हर दिन 14 घंटे काम कर रहे, एक बार भोजन करते हैं, लहसुन-प्याज त्यागा

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की यात्रा के लिए रथ तैयार किए जा रहे हैं। 10 मई से 320 कारीगर दिन के 14 घंटे इन रथों को तैयार करने में लगे हुए हैं। रथ बनाने वाले इन कारीगरों को भुई कहा जाता है। रथ निर्माण की यह कार्यशाला जगन्नाथ मंदिर के मुख्य सिंह द्वार से महज 70-80 मीटर दूर है। रथ यात्रा में अटूट श्रद्धा के चलते 10 जुलाई तक ये कारीगर दिन में केवल एक बार भोजन करेंगे। उनके भोजन में प्याज-लहसुन भी नहीं होगा। दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत में भोइयों के मुखिया रवि भोई ने कहा कि रथ निर्माण से लेकर यात्रा के लौटने तक हममें से कोई भी लहसुन-प्याज नहीं खाता। कोशिश करते हैं कि दिन में फल या हल्का-फुल्का कुछ खाकर रह लें। काम खत्म करने के बाद मंदिर प्रशासन की ओर से पूरा महाप्रसाद मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि हम उमस और 35 से 40 डिग्री की तपती धूप में हर दिन 12 से 14 घंटे काम कर रहे हैं। आलस्य न आए, हम बीमार न पड़ें, इसलिए सख्त दिनचर्या का पालन करते हैं। रवि ने बताया कि उनका परिवार 4 पीढ़ी से रथ बना रहा है। इस वक्त उनका नौजवान बेटा भी रथ निर्माण में साथ है। फिलहाल रथ के पहिए, कलश बनकर तैयार हो चुके हैं और तोता, घोड़ा, सारथी, द्वारपाल, देवा-देवी की मूर्तियों पर रंग चल रहा है। 800 साल से 20 इंच की 'जादू की छड़ी' से बन रहा रथ भगवान जगन्नाथ के रथ का नाम नंदी घोष या गरुड़ ध्वज, उनके बड़े भाई बलभद्र जी के रथ का नाम ताल ध्वज और बहन सुभद्रा के रथ को दर्प दलन कहते हैं। इन्हें लकड़ी के 812 टुकड़ों से बनाया जा रहा है। नंदी घोष रथ के मुख्य विश्वकर्मा विजय महापात्र बताते हैं कि तीनों रथ अत्याधुनिक औजार से नहीं, बल्कि 20 इंच के लकड़ी के डंडे से नाप लेकर बनते हैं। यह 800 साल पुरानी परंपरा है। उन्होंने आगे बताया कि इस डंडे में 3 अंगुली, 4 अंगुली, आधा अंगुली के मार्क हैं। दर्प दलन रथ के मुख्य विश्वकर्मा कृष्ण चंद्र महाराणा ने बताया कि इस छोटी सी लकड़ी को रथ निर्माण के लिए आई लकड़ियों के ऊपर रखकर नाप लेते हैं। पहिया, ध्वज, सीढ़ियां, दीवारों की लकड़ी के नाप अंगुलियों से तय हैं। हम इसे जादू की छड़ी कहते हैं, क्योंकि इससे आज तक एक इंच भी इधर से उधर नहीं हुआ। 7 समुदाय के लोग तैयार करते हैं रथ रथ बनाने में सात समुदाय के लोग दिन-रात मेहनत करते हैं।' इन समुदायों में सबसे ऊपर विश्वकर्मा हैं, ये भी तीन उपसमुदाय में

Dainik Bhaskar याचिका में दावा- ह:याचिका में दावा- हसेगढ़फजसस मारा पक्ष सुने बिना फैसला दिया; कलकत्ता HC ने 4 जून तक विज्ञापन रोके हैं

कलकत्ता हाईकोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी को तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ विज्ञापन छापने से रोक दिया था। इसके खिलाफ BJP ने सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच में याचिका लगाई थी, जिस पर 27 मई को सुनवाई होगी। 20 मई को कलकत्ता हाईकोर्ट की सिंगल जज बेंच ने एक आदेश में कहा था कि ये विज्ञापन अपमानजनक हैं और लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं। 22 मई को हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने कहा था कि वह सिंगल जज बेंच से पारित हुए अंतरिम आदेश के खिलाफ याचिका पर विचार करने की इच्छुक नहीं है। इसके बाद BJP ने सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन लगाई, जिस पर जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच सुनवाई करेगी। याचिका में 20 मई के अंतरिम आदेश के साथ-साथ हाईकोर्ट से पारित आदेश पर भी रोक लगाने की मांग की गई है। BJP का दावा- कोर्ट ने हमारा पक्ष सुना ही नहीं भाजपा ने डिवीजन बेंच के समक्ष इंट्रा-कोर्ट अपील लगाई थी। इसमें दावा किया गया था कि सिंगल जज बेंच ने बिना कोई सुनवाई किए आदेश पारित कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट में दी गई अपनी याचिका में, भाजपा ने कहा है कि हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच को इस बात पर विचार करना चाहिए था कि पार्टी की बात नहीं सुनी गई और सिंगल जज ने केवल एक पक्ष पर रोक लगा दी। BJP ने कहा कि यह सामने लाना जरूरी है कि हाईकोर्ट ने जो राहत TMC को दी है, वह उसकी अपील में ही नहीं थी। उनकी अपील केवल चुनाव आयोग को कानून के अनुसार कदम उठाने का निर्देश देने वाले अंतरिम आदेश तक ही सीमित थी। याचिका में यह भी दावा किया है कि सिंगल जज ने आचार संहिता उल्लंघन के आधार पर रोक लगाकर गलती की। उन्होंने यह नहीं देखा कि मामला चुनाव आयोग में। जिसके पास आचार संहिता उल्लंघन करने वाली पार्टी के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है। क्या था पूरा मामला कुछ विज्ञापनों के प्रकाशन के बाद टीएमसी ने चुनाव आयोग में BJP के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। चुनाव आयोग ने 18 मई को शिकायत के आधार पर BJP को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जिस पर 21 मई तक जवाब मांगा गया। इस बीच TMC 20 मई को याचिका लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंच गई, जहां सुनवाई के दौरान सिंगल जज बेंच ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 4 जून तक आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले विज्ञापन पब्लिशन करने से रोक दिया। कोर्ट ने BJP को उन विज्ञापनों को भी पब्लिश करने से

Dainik Bhaskar दिल्ली अस्पताल हादसे के पीड़ितों को बच्चों की जानकारी नहीं:कहा- अस्पताल वालों कुछ नहीं बता रहे, हमें बताएं उन्हें कहां रखा, पहचान करनी है

दिल्ली के विवेक विहार इलाके में बेबी केयर सेंटर में लगी आग में 6 नवजातों की मौत हो गई। 25 मई की रात घटना हुई थी। 26 मई को कुछ परिवारों ने आरोप लगाया कि उन्हें घटना की जानकारी एक दिन बाद लगी। हमारे बच्चे कहां है उसकी जानकारी नहीं दी जा रही है। एक परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में आग रात के 11-12 के बीच लगी थी। हमें जानकारी आज (26 मई) की दोपहर में दी गई। अस्पताल वाले हमारे बच्चे के बारे में जानकारी नहीं दे रहे हैं। अस्पताल वाले नहीं बता रहें हैं कि बच्चे के कहां गया रखा गया है। हमें इसकी जानकारी चाहिए, जिससे बच्चे की पहचान कर सकें। इस हादसे में एक दिन से लेकर 25 दिन के बच्चों की मौत हुई है। दिल्ली पुलिस ने चाइल्ड हॉस्पिटल के मालिक नवीन खिची के खिलाफ IPC की धारा 336 (दूसरों की निजी सुरक्षा को खतरे में डालना), 304A (लापरवाही से मौत) और 34 (आपराधिक गतिविधि) के तहत FIR दर्ज की है। वह पश्चिम विहार का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद से वह फरार था। अस्पताल बिल्डिंग में अवैध ऑक्सीजन की रीफिलिंग का आरोप दिल्ली फायर सर्विस चीफ अतुल गर्ग ने बताया कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। हालांकि शुरुआती जांच में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट को कारण बताया जा रहा है। बेबी केयर सेंटर के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर अवैध ऑक्सीजन सिलेंडर रीफिलिंग का काम चल रहा था। दमकल अधिकारी ने बताया कि उन्हें रात 11:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर दमकल की कुल 16 गाड़ियां पहुंचीं। तब तक आग की लपटें ऊपर के फ्लोर और पास की दो बिल्डिंग्स में भी फैल चुकी थी। बेबी केयर सेंटर में ऊपर जाने के लिए बाहर की तरफ से लोहे की एकमात्र घुमावदार सीढ़ी है। उसमें भी आग लग गई थी। बेबी केयर सेंटर में भर्ती 12 बच्चों में से एक की मौत आग लगने से पहले ही हो चुकी थी। धुआं भरने के कारण अन्य 11 बच्चों की हालत गंभीर हो गई। दमकल की टीम और स्थानीय लोगों ने लकड़ी की सीढ़ियों पर चढ़कर खिड़की से अन्य 11 बच्चों को बाहर निकाला। तब तक दम घुटने से 6 बच्चों की मौत हो गई। इनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा गया है। रेस्क्यू किए गए 5 बच्चों को एडवांस NICU अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। चाइल्ड हॉस्पिटल के दोनों तरफ दो रेसिडेंशियल बिल्डिंग से 11-12 लोगों को बचाया गया। फायर सर्विस ने करीब डेढ़

Dainik Bhaskar तूफान रेमल का बांग्लादेश तट पर लैंडफॉल हुआ:कुछ घंटों में बंगाल कोस्ट से टकराएगा; 120kmph की स्पीड से हवाएं चलेंगी

बंगाल की खाड़ी से उठा रेमल तूफान का बांग्लादेश के तट पर लैंडफॉल हो गया है। इसके कुछ घंटों में बंगाल के तट से टकराने का अनुमान है। इस दौरान करीब 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में इसके लैंडफॉल (तट से टकराने) की प्रक्रिया रात करीब 9 बजे शुरू हुई थी। यह अगले 4 घंटे तक जारी रहेगी। बंगाल के तटीय इलाकों से करीब 1.10 लाख लोगों को शेल्टर सुरक्षित जगहों पर भेजा गया। इसमें सबसे ज्यादा लोग साउथ 24 परगना जिले से हैं। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट और NDRF की 16-16 टीमों को तटीय इलाकों में तैनात किया गया है। रेमल तूफान का रूट मैप से समझें

Dainik Bhaskar राजकोट में बिना परमिट ऐसे चल रहा था गेम जोन?:दो साल पहले कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर और एसपी यहां का लुत्फ उठा चुके

राजकोट के गेम जोन में शनिवार की शाम लगी आग में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं, 10 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। भीषण हादसा होने के बाद राजकोट नगर निगम को भी यह पता चला है कि इस गेम जोन के पास परमिट ही नहीं था। खुले पार्टी प्लॉट में एक तीन मंजिला शेड बनाकर उसे गेमिंग जोन बना दिया गया था, जो हादसे का कारण बना। ऐसे में सवाल यह उठता है कि गेमिंग जोन को लेकर राजकोट नगर निगम अंधेरे में था या फिर अधिकारियों की संचालकों से मिलीभगत थी। दैनिक भास्कर के हाथ एक ऐसी तस्वीर लगी है, जिसमें राजकोट पुलिस, नगर निगम समेत पूरे सिस्टम की पोल खुलती नजर आ रही है। गेम जोन के संचालकों ने अधिकारियों का जोरदार स्वागत किया था दैनिक भास्कर को मिली यह तस्वीर करीब दो साल पुरानी इसी गेम जोन की है। इसमें राजकोट के तत्कालीन कलेक्टर अरुण महेश बाबू, एसपी बलराम मीणा, नगर निगम आयुक्त अमित अरोड़ा, डीसीपी जोन-1 प्रवीण मीणा नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दिखाई दे रहे ये सभी अधिकारी गेम जोन के गो-कार्ट का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान टीआरपी गेम जोन के संचालकों ने इन अधिकारियों का जोरदार स्वागत किया था। ऐसे में क्या यह सवाल उठाना गैरवाजिब होगा कि यही गेम जोन बिना परमिट के धड़ल्ले से कैसे चल रहा था। इतना ही नहीं, संचालकों ने बाकायदा गेम जोन के ढेरों विज्ञापन जारी कर यह भी दावा किया है कि यह शहर का सबसे बड़ा गेम जोन है। इस पर भी किसी अधिकारी की गेम जोन पर नजर नहीं गई कि ये कैसे बिना परमिट के चल रहा है। जिस जोन में एक साथ सैकड़ों बच्चे गेम्स का मजा उठाते हों, उस जगह की फायर एनओसी तक नहीं बनी है। तत्कालीन कलेक्टर अरुण महेश बाबू ने दी सफाई इस मामले में दैनिक भास्कर ने तत्कालीन कलेक्टर अरुण महेश बाबू से बात की तो उन्होंने कहा- यह बात दो साल पहले की है। हो सकता है कि मैं उस वक्त बच्चों के साथ वहां गया होऊं। मुझे नहीं पता कि वहां फायर की एनओसी थी या नहीं। मुझे नहीं पता कि संचालकों ने गेम जोन की अनुमति ली थी या नहीं। क्योंकि, परमिशन देने का अधिकार तो नगर निगम का था। इसकी अनुमति में कलेक्टर का कोई रोल नहीं होता। अगर बच्चे वहां खेलने गए थे और हम माता-पिता उनके साथ थे तो इसका इस आग से क्या लेना-देना है? हम वहां संचालकों की कृपा के लिए नहीं गए थे। कई अन्य लोग भी अपने बच्चों के साथ वहां गए होंगे। बच्चों क

Dainik Bhaskar BJP विज्ञापन केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल:याचिका में दावा- हमारा पक्ष सुने बिना फैसला दिया; कलकत्ता HC ने 4 जून तक विज्ञापन रोके हैं

कलकत्ता हाईकोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी को तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ विज्ञापन छापने से रोक दिया था। इसके खिलाफ BJP ने सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच में याचिका लगाई थी, जिस पर 27 मई को सुनवाई होगी। 20 मई को कलकत्ता हाईकोर्ट की सिंगल जज बेंच ने एक आदेश में कहा था कि ये विज्ञापन अपमानजनक हैं और लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं। 22 मई को हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने कहा था कि वह सिंगल जज बेंच से पारित हुए अंतरिम आदेश के खिलाफ याचिका पर विचार करने की इच्छुक नहीं है। इसके बाद BJP ने सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन लगाई, जिस पर जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच सुनवाई करेगी। याचिका में 20 मई के अंतरिम आदेश के साथ-साथ हाईकोर्ट से पारित आदेश पर भी रोक लगाने की मांग की गई है। BJP का दावा- कोर्ट ने हमारा पक्ष सुना ही नहीं भाजपा ने डिवीजन बेंच के समक्ष इंट्रा-कोर्ट अपील लगाई थी। इसमें दावा किया गया था कि सिंगल जज बेंच ने बिना कोई सुनवाई किए आदेश पारित कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट में दी गई अपनी याचिका में, भाजपा ने कहा है कि हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच को इस बात पर विचार करना चाहिए था कि पार्टी की बात नहीं सुनी गई और सिंगल जज ने केवल एक पक्ष पर रोक लगा दी। BJP ने कहा कि यह सामने लाना जरूरी है कि हाईकोर्ट ने जो राहत TMC को दी है, वह उसकी अपील में ही नहीं थी। उनकी अपील केवल चुनाव आयोग को कानून के अनुसार कदम उठाने का निर्देश देने वाले अंतरिम आदेश तक ही सीमित थी। याचिका में यह भी दावा किया है कि सिंगल जज ने आचार संहिता उल्लंघन के आधार पर रोक लगाकर गलती की। उन्होंने यह नहीं देखा कि मामला चुनाव आयोग में। जिसके पास आचार संहिता उल्लंघन करने वाली पार्टी के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है। क्या था पूरा मामला कुछ विज्ञापनों के प्रकाशन के बाद टीएमसी ने चुनाव आयोग में BJP के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। चुनाव आयोग ने 18 मई को शिकायत के आधार पर BJP को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जिस पर 21 मई तक जवाब मांगा गया। इस बीच TMC 20 मई को याचिका लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंच गई, जहां सुनवाई के दौरान सिंगल जज बेंच ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 4 जून तक आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले विज्ञापन पब्लिशन करने से रोक दिया। कोर्ट ने BJP को उन विज्ञापनों को भी पब्लिश करने से

Dainik Bhaskar शाह बोले-जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव होंगे:फिर राज्य का दर्जा देंगे; 5 साल के अंदर UCC लाएंगे, एकसाथ चुनाव भी करवाएंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव हो जाएंगे। फिर इसके बाद सरकार के वादे के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश को राज्य को दर्जा दे दिया जाएगा। गृहमंत्री ने यह बातें शनिवार को देर रात न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में कहीं। शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की समस्या से लेकर यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) तक के मुुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में देश में UCC लागू कर दिया जाएगा। देश में एकसाथ सभी चुनाव भी करवाए जाएंगे। इसके साथ ही शाह ने कहा कि देश में अगले 2-3 साल में नक्सलियों की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। शाह ने मणिपुर हिंसा से लेकर जम्मू-कश्मीर मसले पर बातचीत की … 1. जम्मू-कश्मीर को विधानसभा चुनाव के बाद राज्य का दर्जा मिल जाएगा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में सफल मतदान से मोदी सरकार की कश्मीर नीति सही साबित हुई है। इस चुनाव में अलगाववादियों ने भी भारी मतदान किया। शाह ने आश्वासन दिया कि वहां 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव होंगे। शाह ने PTI को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैंने संसद में कहा है कि हम विधानसभा चुनावों के बाद राज्य का दर्जा बहाल करेंगे। चुनाव खत्म होने के बाद सरकार केंद्र शासित प्रदेश का राज्य का दर्जा बहाल करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। शाह ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में हमने परिसीमन की प्रक्रिया पूरी कर ली है, क्योंकि परिसीमन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आरक्षण दिया जा सकता है। हम सुप्रीम कोर्ट की समय सीमा से पहले विधानसभा चुनाव की प्रोसेस पूरी कर लेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने 11 दिसंबर 2023 को निर्वाचन आयोग को 30 सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने का निर्देश दिया था। 2. अगले 2-3 साल में नक्सल समस्या खत्म हो जाएगी शाह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के एक छोटे से क्षेत्र को छोड़कर पूरा देश अब नक्सलवाद की समस्या से मुक्त हो गया है। छत्तीसगढ़ में 5 महीने पहले जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, तभी से नक्सलियों से राज्य को मुक्त कराने का काम शुरू हो गया है। अगले 2-3 साल में यह समस्या देश से पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। एक समय कुछ लोग पशुपतिनाथ से तिरुपति तक नक्सल कॉरिडोर के बारे में कहा करते थे। अब झारखंड पूरी तरह से नक्सलियों से मुक्त है। बिहार पूरी तरह से मुक्त है। ओड

Dainik Bhaskar मालीवाल बोलीं- ध्रुव राठी ने मेरे खिलाफ एकतरफा वीडियो बनाया:इसके बाद रेप-हत्या की धमकियां बढ़ गईं; वे AAP प्रवक्ता की तरह काम कर रहे

आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने रविवार 26 मई को यूट्यूबर ध्रुव राठी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि ध्रुव राठी ने मेरे खिलाफ वीडियो पोस्ट किया। इसकी वजह से मुझे पहले से मिल रहीं रेप और हत्या की धमकियां बढ़ गई हैं। स्वाति मालीवाल ने कहा- 'जब से मेरी पार्टी AAP के नेताओं और वॉलंटियर्स ने मेरे खिलाफ चरित्र हनन, भावनाएं भड़काने और मुझे शर्मसार करने का अभियान चलाया है, तब से मुझे रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यह तब से और बढ़ गया है, जब से यूट्यूबर ध्रुव राठी ने मेरे खिलाफ एकतरफा वीडियो पोस्ट किया। उनके जैसे लोग खुद को स्वतंत्र पत्रकार होने का दावा करते हैं। हालांकि वे AAP प्रवक्ताओं की तरह काम कर रहे हैं।' केजरीवाल के PA से मारपीट केस पर वीडियो को लेकर विवाद दरअसल, ध्रुव राठी ने 4 दिन पहले इंस्टाग्राम पर केजरीवाल के PA बिभव कुमार और स्वाति मालीवाल के बीच मारपीट केस पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसी पर स्वाति मालीवाल ने कहा है कि ध्रुव राठी ने मेरा पक्ष जाने बिना वीडियो बनाया। स्वाति ने अपनी पोस्ट में लिखा- जहां तक ​​पार्टी की बात है तो यह बिल्कुल साफ है कि वे मुझे अपनी शिकायत वापस लेने के लिए डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। ध्रुव राठी को अपना पक्ष बताने के लिए मैंने उनसे संपर्क करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्होंने मेरे कॉल और मैसेज को नजरअंदाज किया। स्वाति ने 5 तथ्य बताए, बोलीं- इसे वीडियो में शामिल नहीं किया... स्वाति बोलीं- अगर मेरे साथ कुछ हुआ तो सबको पता है उकसाने वाला कौन है स्वाति ने कहा- ध्रुव राठी ने मुझे इस हद तक शर्मिंदा किया है कि अब मुझे हद से ज्यादा गालियां और धमकियां मिल रही हैं। जिस तरह से पूरी पार्टी और उसके समर्थकों ने मुझे बदनाम करने और शर्मिंदा करने का प्रयास किया है, वह महिलाओं के मुद्दों पर उनके रुख के बारे में बहुत कुछ बताता है। AAP सांसद ने कहा- मैं दिल्ली पुलिस में रेप और हत्या की धमकियों के खिलाफ केस दर्ज करा रही हूं। मुझे उम्मीद है कि वे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। अगर मेरे साथ कुछ हुआ तो सबको पता है कि लोगों को उकसाने वाला कौन है। केजरीवाल के PA पर स्वाति से मारपीट का आरोप राज्यसभा सांसद मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ

Dainik Bhaskar चाइल्ड हॉस्पिटल के नीचे अवैध ऑक्सीजन रिफिलिंग होती थी:चश्मदीद बोले- एक के बाद एक कई धमाके हुए, स्टाफ बच्चों को छोड़कर भागे

दिल्ली के विवेक विहार इलाके में शनिवार 25 मई की रात करीब 11:30 बजे एक चाइल्ड हॉस्पिटल में आग लग गई। इसमें फंसे 12 नवजात को बाहर निकाला गया। हालांकि, 7 की मौत हो गई। 5 बच्चों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग में हॉस्पिटल पूरी तरह जल गया। चश्मदीदों के अनुसार, स्थानीय लोग और NGO शहीद सेवा दल के सदस्य मदद के लिए सबसे पहले आए थे। कुछ लोग हॉस्पिटल की बिल्डिंग पीछे गए और ऊपर चढ़कर बच्चों को एक-एक कर निकाला। शहीद सेवा दल के एक सदस्य ने दावा किया कि आग लगते ही हॉस्पिटल के सभी स्टाफ बच्चों को छोड़कर भाग गए। पहला सिलेंडर फटकर बिल्डिंग के अंदर गया, जिससे आग लग गई। उसके बाद एक के बाद एक तीन और सिलेंडर ब्लास्ट हुए। मुकेश बंसल नाम के एक स्थानीय ने बताया कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर अवैध ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग ​​​​​का काम चलता था। पार्षद से इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। यह सब पुलिस की नाक के नीचे हो रहा था। मुकेश पहले हॉस्पिटल के बगल में रहते थे। हालांकि, सिलेंडर रिफिलिंग के कारण वे दूसरी गली में रहने चले गए। रेस्क्यू के साथ भीड़ को काबू करना बनी चुनौती दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन काफी मुश्किल था। हमने दो टीमें बनाई गई थीं। एक टीम ने आग बुझाना शुरू किया, क्योंकि सिलेंडरों में एक के बाद एक विस्फोट हो रहा था। हमारे लिए खुद को भी बचाना जरूरी थी। दूसरी टीम ने बच्चों का रेस्क्यू शुरू किया। हालांकि, हम सभी बच्चों को नहीं बचा सके। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के लिए भीड़ को काबू करना भी एक चैलेंज था। एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर कई लोग जमा हो गए थे। वे आग का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। उनमें से कई लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे लोगों के करीब भी आ गए। आग की लपटें अस्पताल से हॉस्पिटल बगल की बिल्डिंग में एक बुटीक, निजी बैंक और दूसरी बिल्डिंग में एक चश्मे के शोरूम और घरेलू सामान बेचने वाली एक दुकान तक फैल गई थी। सड़क पर खड़ी एक स्कूटर, एक एम्बुलेंस और पास के एक पार्क में भी आग लग गई।

Dainik Bhaskar राजकोट गेम जोन हादसा, पीड़ित परिवारों से भास्कर की बातचीत:अपनों लोगों के चेहरे देखने एम्स और सिविल अस्पताल के लगा रहे चक्कर

सिस्टम केवल लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रहा है। बिना जांच-परख के किसी को भी जिम्मेदारी दे दी जाती है। ये शब्द एक पिता के हैं, जो अपने बेटे का चेहरा देखने के लिए पूरी रात से सिर पकड़कर अस्पताल की लॉबी में बैठे हैं। राजकोट के टीआरबी गेम जोन में लगी आग के बाद अब तक इनके बेटे का पता नहीं चल सका है। राजकोट के गेम जोन में शनिवार की शाम लगी आग में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं, 10 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। अब तक किसी भी शव की पहचान नहीं हो सकी है। इसके लिए डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है। आधे शव एम्स तो आधे शव सिविल अस्पताल में रखे हुए हैं। पीड़ित परिवार दोनों हॉस्पिटल के चक्कर लगा रहे हैं। दिव्य भास्कर ने कुछ परिजनों से बात करने की कोशिश की। कनाडा से राजकोट आया कपल लापता हादसे में कनाडा से आया एक कपल भी लापता है। राजकोट में रहने वाले 24 साल के अक्षय ढोलारिया और 20 साल की ख्याति सावलिया कुछ दिन पहले ही कनाडा से राजकोट आए थे। दोनों की कोर्ट मैरिज हो चुकी है और दिसंबर में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी होने वाली थी। ख्याति के परिवार ने बताया कि दोनों कल दोपहर करीब 3 बजे गेम जोन पहुंचे थे। शाम को करीब पौने पांच बजे हमें मीडिया से गेम जोन में आग लगने की खबर मिली तो दोनों के परिवार वहां पहुंचे। इसके बाद रात को सिविल अस्पताल पहुंचे। दोनों परिवारों के डीएनए टेस्ट लिए जा चुके हैं, लेकिन हमारे कहां हैं, कुछ पता नहीं चल रहा है। कहां है मेरी बहन: संतोषबेन संतोषबेन काठाड ने बताया कि मेरी 20 साल की छोटी बहन आशा टीआरपी मॉल में काम करती है। कल से ही वह गुम है। जब मैंने मैनेजर से पूछा कि मेरी बहन कहां है तो उसने कहा- बहन मुझे अभी कुछ समझ नहीं आ रहा है। मैं भी लोगों को खोज रहा हूं। आगे संतोषबेन ने बिलखते हुए इतना ही कहा- मेरी बहन ने बताया था वहां 70 लोगों का स्टाफ था। गांव से यहां नौकरी करने आया था मेरा बेटा: प्रवीणभाई सिविल अस्पताल में ही हमारी मुलाकात कल्पेश बागड़ा के परिवार से हुई। कल्पेश इसी गेम जोन में काम करते थे, जो लापता हैं। कल्पेश के पिता प्रवीणभाई ने बताया कि वे रबारिका गांव रहने वाले हैं। कुछ समय पहले ही रोजगार की तलाश में बेटा राजकोट आया था। बेटे को इसी गेम जोन में जॉब मिल गई थी। उन्होंने आगे कहा- जब से घटना की सूचना मिली है, हम बेटे की तलाश में इधर-उधर घूम रहे