Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar लोकसभा चुनाव-2024:PM मोदी बोले- भगवान ने मुझे किसी उद्देश्य के लिए भेजा है, मुझसे सारे काम वही करवाते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भगवान ने मुझे किसी उद्देश्य के लिए भेजा है। एक बार उद्देश्य पूरा हो जाए, तो मेरा काम पूरा हो जाएगा। मैंने खुद को पूरी तरह से भगवान को समर्पित कर दिया है। मैं जो भी करता हूं, वो परमात्मा मुझसे कराते हैं। PM मोदी ने NDTV को दिए एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं। PM ने विपक्षी नेताओं की तरफ से अपनी आलोचनाओं पर कहा, "मैं विपक्षी नेताओं को दुश्मन नहीं मानता। मैं उन्हें साथ लेकर चलना चाहता हूं। मैं किसी को कम नहीं आंकता। उन्होंने 60-70 साल तक सरकार चलाई है। मैं उनके अच्छे कामों को सीखना चाहता हूं।" मोदी से कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी के बारे में भी पूछा गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है। इस पर मोदी ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इस मुद्दे पर ध्यान देने की जरूरत है। उनकी अपनी पार्टी (कांग्रेस) इस पर ध्यान नहीं देती है। जब हंगामा होता है तो नेताओं को कुछ दिनों के लिए बाहर कर दिया जाता है। फिर वे लौट आते हैं।" लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स सिलसिलेवार पढ़ें...

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:महाराष्ट्र के नागपुर में कार ने महिला, बच्चे और युवक को टक्कर मारी, तीनों अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र के नागपुर में 24 मई की रात करीब 8.30 बजे जेंडा चौक में तेज रफ्तार कार ने महिला, उसके बच्चे और एक अन्य व्यक्ति को टक्कर मार दी। घटना में तीनों गंभीर घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, गुस्साए लोगों ने कार में तोड़-फोड़ कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक कार में शराब की बोतलें मिलीं। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। आज की अन्य बड़ी खबरें... 20 साल पुराने मानहानि केस में मेधा पाटकर दोषी करार, दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने केस किया था नर्मदा बचाओ आंदोलन की एक्टिविस्ट मेधा पाटकर को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 20 साल पुराने मानहानि मामले में दोषी ठहराया है। उनके खिलाफ दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने 2003 में याचिका दायर की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि पाटकर ने एक टीवी इंटरव्यू में उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, साकेत कोर्ट के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट राघव शर्मा ने पाटकर को आपराधिक मानहानि का दोषी पाया। कानून के मुताबिक, उन्हें सजा के तौर पर दो साल की जेल या जुर्माना या फिर दोनों हाे सकता है।

Dainik Bhaskar मोदी की सीट पर प्रियंका-डिंपल का रोड शो:पीएम के 12 दिन बाद रोड शो किया; भीड़ देख कहा- कोई किराए पर नहीं आया

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा सांसद डिंपल यादव का वाराणसी में रोड शो चल रहा है। पहली बार प्रियंका और डिंपल एक साथ रोड शो कर रही हैं। वो इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के लिए वोट मांग रही हैं। इससे पहले प्रियंका गांधी और डिंपल यादव ने काल भैरव के दर्शन किए। काल भैरव मंदिर के महंत सुनील दुबे ने बताया, प्रियंका और डिंपल ​​​​​​​आधे घंटे गर्भगृह में रहीं। दुर्गाकुंड के दुर्गा मंदिर से शुरू हुआ रोड शो रविदास मंदिर तक जाएगा। शुरुआत में डिंपल और प्रियंका ने दुर्गा मंदिर में मां कूष्मांडा की पूजा की। रोड शो के अंत में महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संत रविदास के दरबार में माथा टेकेंगी। वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी दो बार से सांसद हैं और तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। पीएम मोदी ने यहां 13 मई को रोड शो और 14 मई को नामांकन किया था। यहां 1 जून को मतदान होना है। इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के पक्ष में पहली बार रोड शो हो रहा है।

Dainik Bhaskar आज गाजीपुर आएंगे पीएम मोदी:भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय के समर्थन में करेंगे जनसभा, वोट देने की करेंगे अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गाजीपुर आएंगे। यहां भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान गाजीपुर के प्रशिक्षण केंद्र (आरटीआई) मैदान में जनसभा को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री मोदी 4.35 बजे हेलिकॉप्टर से पहुचेंगे। 4.45 से 5.25 बजे तक आरटीआई परिसर मे जनसभा करेंगे और 5.35 बजे गाजीपुर से प्रस्थान करेंगे। भाजपा प्रत्याशी और पार्टी के नेता पीएम मोदी की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुटे हैं। पारसनाथ राय भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। गाजीपुर में 1 जून को मतदान होना है।

Dainik Bhaskar यूपी की 14 सीट पर वोटिंग शुरू:मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें; मेनका गांधी, निरहुआ पर सबकी निगाहें

लोकसभा चुनाव के 6वें चरण में 14 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। 162 कैंडिडेट मैदान में हैं। 2.70 करोड़ मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। हाई प्रोफाइल सियासी चेहरों के चुनाव पर सबकी नजरें हैं। 9वीं बार सांसद बनने के लिए मेनका गांधी सुल्तानपुर से मैदान में हैं। डुमरियागंज से जगदंबिका पाल 5वीं बार सांसद बनने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। बाहुबली राजा भैया और धनंजय सिंह के असर वाली सीटों पर भी वोटिंग है। धनंजय सिंह भाजपा के लिए चुनाव कैंपेन करते रहे, जबकि राजा भैया ने सपा को समर्थन दिया है। यूपी में आज सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में वोटिंग हो रही है। 2019 में 14 सीटों में 9 पर भाजपा का कब्जा था, सिर्फ 1 सीट आजमगढ़ सपा जीत सकी थी। जबकि बसपा ने 4 सीटें जीती थीं।

Dainik Bhaskar हरियाणा की 10 सीटों पर वोटिंग:सुबह 9 बजे तक 8.31% मतदान, सबसे ज्यादा भिवानी-महेंद्रगढ़ और रोहतक में: फरीदाबाद-गुरुग्राम में सबसे कम

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। सुबह 9 बजे तक 8.31% मतदान हुआ। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। जितने भी वोटर शाम 6 बजे तक लाइन में लगे होंगे, सबको मतदान का मौका मिलेगा। राज्य में 2 करोड़ 76 हजार 768 वोटर हैं। वहीं 10 सीटों पर 223 उम्मीदवार हैं। जिनमें एक पूर्व CM और 2 केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत भी EVM में बंद होगी। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) अनुराग अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में कुल 20,031 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 19,812 स्थाई तथा 219 अस्थाई मतदान केंद्र शामिल हैं। शहरी क्षेत्रों में 5,470 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 14,342 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 176 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। 99 मतदान केंद्र ऐसे हैं जो पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे। इसके अलावा हरियाणा में 96 मतदान केंद्र यूथ कर्मचारी तथा 71 मतदान केंद्र दिव्यांग कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। सीट वाइज वोटिंग...

Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:पोते प्रज्वल के मामले में एक महीने की नींद के बाद जागे देवगौडा

राजनीति में जितना लम्पट कोई हो सकता है, उतना किसी और प्रोफ़ेशन में संभव तक नहीं है। राजनीति में न उम्र का कोई बंधन है और न ही नैतिकता के किसी आधार पर कोई रोक- टोक। कई महिलाओं का बलात्कार करने और उनका वीडियो बनाने के बाद एक युवा सांसद विदेश भाग जाता है और उसके दादा पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौडा चुप्पी साधे बैठे रहते हैं। न इस मामले में उन्होंने कोई नैतिकता दिखाई और न ही ज़िम्मेदार राजनीतिज्ञ होने का परिचय दिया। पोते प्रज्वल रेवन्ना के विदेश भाग जाने के लगभग एक महीने के बाद अब देवगौडा ने मुँह खोला है कि मैं प्रज्वल से कहना चाहता हूँ कि तुरंत देश लौटें और जाँच का सामना करें। अगर प्रज्वल ने मेरी बात नहीं मानी तो उसे पूरे परिवार के ग़ुस्से का सामना करना पड़ेगा। देवगौडा ने यह भी कहा कि हमारा परिवार जाँच के कार्य में किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। अगर देवगौडा साहब को क़ानून और जाँच और न्याय व्यवस्था पर इतना ही भरोसा है तो पोते को देश से भागने ही क्यों दिया? सवाल यह है कि परिवार की दुहाई देने वाले नेताजी से क्या भागने से पहले प्रज्वल ने सलाह- मशविरा नहीं किया होगा? ज़रूर किया ही होगा लेकिन इसके किसी के पास कोई सबूत तो हो नहीं सकते। लगता तो यह भी है कि कोई बड़ा आश्वासन मिलने पर ही देवगौडा ने पोते से देश लौटने की अपील की होगी। वर्ना एक महीने से मुँह में दही जमाए क्यों बैठे रहते? मामला यह है कि सांसद रहते हुए प्रज्वल ने घर में काम करने वाली युवती सहित कई महिलाओं के साथ ग़लत काम किया। किसी के साथ ज़बर्दस्ती और किसी के साथ मर्ज़ी से रिश्वत के रूप में। दरअसल रिश्वत में अस्मत का यह देश का सबसे बड़ा और अनोखा मामला है। महिलाओं की अस्मत लूटकर उन्हें अलग- अलग विभागों में नौकरी दी गई। पहचान उजागर होने के डर से कई महिलाएँ अपना मुँह खोलने को तैयार नहीं है। इसके अलावा कर्नाटक के सबसे बड़े इस राजनीतिक परिवार का डर भी उन्हें सता रहा है। यह मामला पहली बार तब उजागर हुआ जब देवगौडा परिवार के घर काम करने वाली एक महिला ने प्रज्वल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। इस बीच कर्नाटक सरकार लगातार केंद्र सरकार से माँग कर रही है कि कई महिलाओं का यौन शोषण करने वाले प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट तुरंत रद्द किया जाए।

Dainik Bhaskar पटना में पीएम बोले-इंडी वाले अपने वोट बैंक के गुलाम:वहां जाकर मुजरा करना है तो करें; मैं SC-ST, OBC आरक्षण के साथ डटकर खड़ा रहूंगा

पीएम नरेंद्र मोदी पटना के बिक्रम में सभा संबोधित कर रहे है। संबोधन के दौरान मोदी के समर्थकों में जोश दिखा। लोगों ने जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे लगाए। लोगों का उत्साह देखकर पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा लग रहा कि आप लोग मनेर के लड्डू खाकर आए हैं। 4 जून के लिए मनेर के लड्डू तैयार रखिए। चुनाव के नतीजों का एग्जिट पोल चालू हो गया है। उन्होंने कहा कि इंडी वाले गालियां दें मतलब साफ है कि NDA की सफलता का एग्जिट पोल आ गया है। 4 जून को नया रिकॉर्ड बनेगा। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम पूरा देश देख रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि ये इंडी गठबंधन वाले अपने वोट बैंक के गुलाम हैं। इंडी वालों को अपने वोट बैंक की गुलामी करनी है तो करें। वहां जाकर मुजरा करना है तो करें। मैं SC-ST आरक्षण के साथ डटकर खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि इंडी वालों का एक ही सूत्र है अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता। बिहार में लालटेनिया लेकर घूम रहे हैं। ये लालटेन सिर्फ एक ही घर में रोशनी करती है। चारों तरफ अंधेरा हो जाए तो हो जाए। पीएम आज तीन ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। पटना के बिक्रम के बाद वे काराकाट में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और बक्सर में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में सभा करेंगे। दोपहर डेढ़ बजे बाद पीएम काराकाट और 3:30 बजे बक्सर पहुंचेंगे।

Dainik Bhaskar 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग आज:3 केंद्रीय मंत्री और 3 पूर्व मुख्यमंत्री किस्मत आजमा रहे, हाईकोर्ट पूर्व जज भी मैदान में

2024 लोकसभा चुनाव के छठे फेज में शनिवार (25 मई) को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग होगी। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर तीसरे फेज में चुनाव होना था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। अब यहां छठे फेज में वोटिंग हो रही है। 2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा 40, बसपा 4, ‌BJD 4, सपा 1, JDU 3, TMC 3, LJP 1, आजसू 1 सीट जीती थीं। कांग्रेस और AAP अपना खाता भी नहीं खोल सकी थीं। इस फेज में 3 केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कृष्ण पाल सिंह गुर्जर और राव इंद्रजीत सिंह मैदान में हैं। 3 पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, मनोहर लाल ख‌ट्‌टर और जगदंबिका पाल भी चुनाव लड़ रहे हैं। इनके अलावा मनोज तिवारी, मेनका गांधी, नवीन जिंदल, बांसुरी स्वराज, संबित पात्रा, राज बब्बर, निरहुआ भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के छठे फेज में 889 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 797 पुरुष और 92 महिला उम्मीदवार हैं। इस फेज में सबसे अमीर प्रत्याशी हरियाणा के कुरुक्षेत्र सीट से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल हैं। उनके पास 1241 करोड़ रुपए की संपत्ति है। 543 लोकसभा सीटों में पांचवें फेज तक 429 सीटों पर मतदान हो गया है। 25 मई तक कुल 487 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा। आखिरी और सातवें फेज में 56 सीटों पर वोटिंग होगी। 183 कैंडिडेट्स पर क्रिमिनल केस, 141 ने किए हत्या-किडनैपिंग जैसे गंभीर अपराध ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, 183 कैंडिडेट ऐसे हैं, जिन पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। वहीं 141 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन पर हत्या, किडनैपिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें से 12 उम्मीदवारों को किसी न किसी मामले में दोषी ठहराया गया है। 6 उम्मीदवारों पर हत्या और 21 पर हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले 24 उम्मीदवारों पर दर्ज हैं। 3 उम्मीदवारों के खिलाफ दुष्कर्म (IPC-376) का केस दर्ज है। वहीं, 16 कैंडिडेट्स पर भड़काऊ भाषण देने का केस दर्ज है। 39% उम्मीदवार करोड़पति, भाजपा के सबसे ज्यादा 48 लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 889 उम्मीदवारों में से 39 फीसदी यानी 343 करोड़पति हैं। इन कैंडिडेट्स के पास औसत संपत्ति 6.21 करोड़ रुपए है। सबसे ज्यादा भाजपा के 48 उम्मीदवार करोड़पति हैं। कांग्रेस से BJP में आए नवीन जिंदल सबसे अमीर कैंडिडेट हैं। उनके पास 1241 करोड़ क

Dainik Bhaskar आज से नौतपा, तापमान 49° तक जा सकता है:भोपाल में टेम्परेचर ने फ्लाइट डिले की, राजस्थान में गर्मी से 13 की मौत

आज से नौतपा शुरू हो गया है। यह 2 जून तक चलेगा। इस दौरान तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तर भारत में शुक्रवार को तापमान अधिकतम 49 और न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस रहा। राजस्थान में गर्मी की वजह से मां-बेटे की मौत के बाद दो दिन मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। भोपाल में शुक्रवार को हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट एक घंटे देरी से रवाना हुई। बताया गया कि बाहर का तापमान ज्यादा होने के चलते इंजन रिस्ट्रिक्टेड मोड में चला गया था। भोपाल में शुक्रवार को 43.7° सेल्सियस टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया था। उधर, कश्मीर घाटी में तापमान में इजाफा हुआ है। श्रीनगर मौसम विभाग ने बताया कि 23 मई को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह 11 साल में सबसे ज्यादा रहा। 25 मई 2013 को 32.2 डिग्री सेल्सियस था। एडवाइजरी जारी: जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में प्रशासन ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी की है। राजस्थान में वहीं, सभी शहरों के सफाई कर्मचारियों से कहा है कि वे सुबह 5 से 10 बजे तक काम करें। दोपहर में सफाई करने से बचें। मध्यप्रदेश, पंजाब और दिल्ली में डॉक्टरों ने मरीजों और बुजुर्गों से दिन में यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। छुटि्टयां रद्द: हिमाचल के कांगड़ा जिले के सभी स्कूलों में 25 मई को अवकाश की घोषणा की गई है। यहां शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। सिग्नल पर राहत: एमपी ट्रैफिक पुलिस ने इंदौर के चौराहों पर रेड लाइट के ड्यूरेशन को कम कर दिया, ताकि लोगों को धूप से राहत मिल सके। कई जगह इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट ने कूलर की व्यवस्था की है।आगरा, जोधपुर, लखनऊ समेत कई शहरों में चौराहे पर टेंट लगाए गए हैं, ताकि सिग्नल के इंतजार में उन्हें राहत मिल सके। गर्मी के चलते बिजली की किल्लत: गर्मी में बिजली की मांग बढ़ने से किल्लत भी शुरू हो गई है। यूपी के कानपुर में गुरुवार को 584 बार शटडाउन लिया गया। राज्य में बिजली की डिमांड 28 हजार मेगावाट से ज्यादा है। ललितपुर, ओबरा और ऊंचाहार की यूनिट में बिजली उत्पादन शनिवार तक शुरू होने की उम्मीद है। एमपी के ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में 6 से 7 घंटे बिजली कटौती हो रही

Dainik Bhaskar देश में डिजिटल हाउस अरेस्ट साइबर क्राइम में बढ़ोतरी:बीते 10 साल में सामने आए 65 हजार मामले, 4.69 लाख करोड़ रुपए का घोटाला

देश में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ता जा रहा है। लोगों को निशाना बनाने के लिए नए-नए तरीके खोजे जा रहे हैं। धोखाधड़ी के लिए एक नया तरीका डिजिटल हाउस अरेस्ट काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट से पता चला है कि 2023 के दौरान देश में 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी हुई। हाउस अरेस्ट में नकली पुलिस स्टेशन, सरकारी कार्यालय स्थापित करने और ED जैसी वर्दी पहनने जैसे हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं। पिछले एक दशक में, भारतीय बैंकों ने धोखाधड़ी के 65,017 मामलों की सूचना दी है, जिसके कारण कुल 4.69 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। साइबर अपराधी बेखबर लोगों को धोखा देने के लिए UPI, क्रेडिट कार्ड, ओटीपी, जॉब और डिलीवरी स्कैम सहित कई तरह के तरीके अपनाते हैं। गिरफ्तारी का भी नाटक किया जाता है साइबर ठगी में अपराधी पीड़ित को गिरफ्तार करने का नाटक भी कर सकते हैं। वे नकली पुलिस स्टेशन या सरकारी कार्यालय स्थापित करने और सरकारी वर्दी पहनने जैसे तरीके भी अपनाते हैं। इसे डिजिटल गिरफ्तारी कहा जाता है। डिजिटल गिरफ्तारी का सबसे पहला मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा में दर्ज किया गया। यहां पिछले साल दिसंबर में एक व्यक्ति को मनगढ़ंत मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में फंसाया गया। अपराधियों ने पीड़ित के सामने खुद को सीबीआई के आईपीएस अधिकारी और बंद हो चुकी एयरलाइन के संस्थापक के रूप में पेश किया। इस ठगी से पीड़ित को 11 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ। साथ ही उसे एक दिन तक डिजिटल गिरफ्तारी द्वारा प्रताड़ित भी किया गया। राजस्थान के डिजिटल अरेस्ट के दो मामले केस नबंर 1- दो दिन डिजिटल अरेस्ट रहा जयपुर का व्यापारी, गंवाए 50 लाख राजस्थान के जयपुर के बजाज नगर में रहने वाले एक व्यापारी के पास 16 अप्रैल को एक फोन आया। सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि वो दिल्ली एयरपोर्ट से बोल रहा है। आपके द्वारा चाइना भेजे जा रहे पार्सल में 300 ग्राम हेरोइन, फर्जी पासपोर्ट व 15 सिम कार्ड मिले हैं। इस दौरान पीड़ित ने बताया कि उसने कोई पार्सल नहीं भेजा। कुछ समय बाद खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहे व्यक्ति ने वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड मंगवा लिया। जांच के बाद व्यापारी के आधार कार्ड से 9 राज्यों में बैंक अकाउंट खोलना बताया गया। साथ ही, इनका उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी संगठनों द्वारा काम में लिए जाने की जानकारी व्यापारी को

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:SC बोला- चुनाव के बीच बूथ वाइज डेटा EC के लिए मुश्किल, बांग्लादेशी सांसद मर्डर केस में CCTV मिला; राजस्थान में पारा 49°C

नमस्कार, कल की बड़ी खबर सुप्रीम कोर्ट में चुनाव के डेटा को लेकर हुई बहस से जुड़ी रही। कोर्ट ने कहा कि इलेक्शन के बीच बूथ वाइज डेटा देना चुनाव आयोग के लिए मुश्किल होगा। एक खबर हीटवेव से जुड़ी रही, राजस्थान के फलोदी में पारा 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. SC बोला- बूथ वाइज डेटा अपलोड करने का निर्देश नहीं दे सकते, चुनाव आयोग के लिए मैनपावर जुटाना मुश्किल सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 48 घंटे के अंदर बूथ वाइज वोटिंग डेटा और फॉर्म 17सी डेटा अपलोड करने का निर्देश देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि लोकसभा चुनाव के 5 फेज की वोटिंग हो चुकी है। अब सिर्फ दो फेज की ही वोटिंग बाकी है। ऐसे में डेटा अपलोडिंग के लिए मैनपावर जुटाना चुनाव आयोग के लिए मुश्किल होगा। याचिका में क्या मांग थी? TMC नेता महुआ मोइत्रा, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और NGO एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने यह याचिका लगाई थी। उन्होंने 48 घंटों के अंदर बूथ-वार वोटिंग का डेटा पब्लिक करने की मांग की थी। वोटिंग प्रतिशत में फर्क आने पर याचिका लगाई गई: याचिका के मुताबिक, चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के 11 दिन बाद और 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के चार दिन बाद 30 अप्रैल को फाइनल वोटिंग पर्सेंट जारी किया था। इसमें वोटिंग के दिन जारी शुरुआती आंकड़े के मुकाबले वोटिंग पर्सेंट लगभग 5-6 प्रतिशत ज्यादा था। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. जय शाह बोले- BCCI ने किसी ऑस्ट्रेलियन को कोच का ऑफर नहीं दिया, पोंटिंग ने कहा था ऑफर मिला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के हेड कोच के पद के लिए किसी भी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से संपर्क नहीं किया। BCCI सचिव जय शाह ने कहा है कि न तो मैंने और न ही बोर्ड ने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई को कोच बनने का ऑफर दिया। वायरल हो रही खबरें गलत हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम सही तरीके से और प्रतिभा के हिसाब से टीम इंडिया के लिए कोच चुनेंगे। हमारा ध्यान ऐसे शख्स को चुनने पर है, जिसे भारतीय क्रिकेट के बारे में गहराई से पता हो। वह डोमेस्टिक क्रिकेट के बारे में भी जानता हो, ताकि वह टीम इंडिया को अगले स्तर पर ले जा सके। पोंटिंग-लैंगर ने ऑफर मिलने का दावा किया था: रिकी

Dainik Bhaskar मैजिक एप से बात करके बुलाया;सात छात्राओं से रेप किया:सीधी में लेडी टीचर की आवाज में कॉल करते थे; चार छात्राओं ने कराई एफआईआर

सीधी में आवाज बदलने वाले मैजिक वॉइस एप के जरिये तीन आरोपियों ने 7 से अधिक कॉलेज छात्राओं को झांसा देकर उनके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी एप से कॉलेज टीचर बनकर महिला की आवाज में बात करते और स्कॉलरशिप के लिए दस्तावेज मंगवाने के नाम पर सुनसान जगह बुलाते थे। शक न हो, इसके लिए उन्हें पहले ही बता देते कि उन्हें तय स्थान पर लेने के लिए एक लड़का बाइक से आएगा जो उन्हें टीचर के पास पहुंचा देगा। मामले की सभी पीड़िताएं एसटी वर्ग की हैं। आरोपी उन कॉलेज छात्राओं को निशाना बनाते थे, जहां स्कॉलरशिप मिलती है। एक पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की तो जांच में खुलासा हुआ। लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में दो और लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली। पुलिस अफसरों के मुताबिक अभी तक आरोपियों ने 7 छात्राओं से दुष्कर्म की बात कबूली है। 4 छात्राओं ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक पीड़िताओं की संख्या और भी अधिक हो सकती है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। मुख्य आरोपी ने दो शादियां कर रखी हैं पुलिस ने मुख्य आरोपी ब्रजेश प्रजापति (30) और उसके साथी राहुल प्रजापति और संदीप प्रजापति को पकड़ा है। ब्रजेश प्रजापति ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी को उसने छोड़ दिया। दूसरी पत्नी से एक बच्ची है। आरोपी पेशे से मजदूर है, पर उसने यूट्यूब पर इस तरह के आवाज बदलने वाले एप की जानकारी ली और इसे अपने मोबाइल पर इंस्टॉल किया। इसके बाद से छात्राओं को निशाना बनाना शुरू किया। रंजना मैडम के नाम से कॉल... कॉलेज के वॉट्सएप ग्रुप से मिले मोबाइल नंबर ब्रजेश और इसके दोस्तों ने सीधी जिले के एक सरकारी कॉलेज के वॉट्सएप ग्रुप से छात्राओं के फोन नंबर निकाले थे। इन पर रंजना मैडम बनकर कई बार कॉल कर उन्हें विश्वास में लेते थे। आरोपियों ने बताया कि ये सब तीन महीने से कर रहे थे। हालांकि, पुलिस को इसपर विश्वास नहीं है। आईजी बोले... बढ़ सकती हैं पीड़ित छात्राओं की संख्या आईजी रीवा रेंज महेंद्र सिंह सिकरवार से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक आरोपियों ने सात छात्राओं से रेप की बात कबूली है, पर ये संख्या अधिक भी हो सकती है। इसकी जांच की जा रही है। इस बारे में पुलिस मुख्यालय को अवगत कराया गया है। एक्सपर्ट व्यू... फोन काटकर खुद कॉल करें, ऐसी अनहोनी से बच जाएंगे साइबर लॉ एक्सपर्ट यशदीप चतुर्वेदी कहते हैं, मैजि

Dainik Bhaskar CM सिद्धारमैया बोले- प्रज्वल को देवगौड़ा ने विदेश भेजा:परिवार को रेवन्ना के देश छोड़ने की बात पता थी; सबसे बड़ा अपराध रेप है

कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के परिवार को पोते सांसद प्रज्वल रेवन्ना के देश छोड़ने की बात पता थी। क्योंकि सेक्स वीडियो और मारपीट के आरोप प्रज्वल से जुड़े हुए हैं। सिद्धारमैया ने कहा, ''मुझे लगता है कि देवेगौड़ा ने ही प्रजव्ल को देश से बाहर भेजा था। क्या प्रज्वल ने अपने परिवार की जानकारी के बिना देश छोड़ दिया? क्या वह बिना किसी को बताये चला गया?'' उन्होंने कहा कि सेक्स वीडियो वायरल होना मामले का महत्वपूर्ण पहलू नहीं है। सबसे बड़ा अपराध रेप है। इस बात को कमजोर करने के लिए कुमारस्वामी दूसरी बातें बोल रहे हैं। वे डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार और दूसरे लोगों पर सेक्स वीडियो लीक करने का आरोप लगा रहे हैं। सिद्धारमैया ने कहा कि कुमारस्वामी को देश के कानून का सम्मान करना होगा। प्रज्वल रेवन्ना इस मामले में आरोपी व्यक्ति है। उसे अपराधी बताया गया है। केस चलने तक वो आरोपी व्यक्ति ही है। मैंने दो पत्रों में राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग की सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें अपने दो पत्रों पर पीएम मोदी से प्रतिक्रिया की उम्मीद है, जिसमें प्रज्वल रेवन्ना के 27 अप्रैल को पहले जर्मनी और उसके बाद शेंगेन वीजा पर यूरोप के अन्य हिस्सों में जाने के लिए इस्तेमाल किए गए राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि मुझे पहले पत्र के लिए पीएम से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। चुनी हुई सरकार का मुख्यमंत्री जब पत्र लिखता है तो यह विश्वास होता है कि उसका उत्तर अवश्य मिलेगा। मैंने दो पत्रों में राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग की है। सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल को देवगौड़ा की चेतावनी, भारत लौटो और जांच का सामना करो पूर्व पीएम और JD(S) प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने 23 मई को अपने पोते और सेक्स स्कैंडल में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि प्रज्वल भारत लौट आएं और जांच का सामना करें। उन्होंने यह दावा भी किया कि इस मामले की जांच में उनके और उनके परिवार की तरफ से कोई दखलंदाजी नहीं की जाएगी। देवगौड़ा ने कहा था कि अगर उनके पोते को दोषी पाया जाता है तो उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए। इस मौके पर मैं सिर्फ एक चीज कर सकता हूं कि प्रज्वल को सख्त चेतावनी देकर वापस आने के लिए और पुलिस को सरेंडर करने के लिए कहूं। उसे खुद को कानूनी प्र

Dainik Bhaskar पुणे पोर्श एक्सीडेंट केस की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी:येरवड़ा थाने के SI और ASI सस्पेंड, घटना की जानकारी सीनियर्स को नहीं दी थी

पुणे पोर्श केस की जांच अब पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी। कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि येरवड़ा थाना पुलिस ने केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया है। मामले की आगे की जांच अब वही करेगी। उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच पहले से ही आरोपी नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल और घटना से पहले आरोपी ने जिन पब में शराब पी थी उनके मालिकों के खिलाफ जांच कर रही है। वहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने पर येरवड़ा थाने में पदस्थ इंस्पेक्टर राहुल जगदाले और ASI विश्वनाथ टोडकरी को मामले की जानकारी अपने सीनियर्स (रात को ऑन ड्यूटी पुलिस डिप्टी कमिश्नर) को देने के प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं करने पर सस्पेंड कर दिया गया है। 18 मई की रात जब कल्याणी नगर में यह हादसा हुआ था तब इंस्पेक्टर जगदाले और ASI टोडकरी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन दोनों ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को नहीं दी थी। पुलिस पर आरोप है कि आरोपी को थाने में स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया था। आरोपी के पिता को 7 जून तक की पुलिस रिमांड वहीं, स्पेशल कोर्ट ने 24 मई को आरोपी नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल समेत सभी छह आरोपियों को 7 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा। पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि इस मामले में पुलिस का पक्ष रखने के लिए स्पेशल काउंसिल नियुक्त किए जाएंगे। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई थी। ताकि यह दिखाया जा सके कि आरोपी नाबालिग गाड़ी नहीं चला रहा था। पुलिस ने आरोपी के पिता, बार मालिकों और मैनेजर के खिलाफ दर्ज FIR में धोखाधड़ी की धारा 420 भी जोड़ी है। कमिश्नर ने कहा, 'हमारे पास नाबालिग के पब में शराब पीते हुए CCTV फुटेज हैं। ऐसे में हम सिर्फ ब्लड सैंपल रिपोर्ट पर निर्भर नहीं रहेंगे। साथ ही इंटरनल इन्क्वॉयरी में पता चला है कि कुछ पुलिसकर्मियों की ओर से चूक हुई थी और सबूत नष्ट करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।' नाबालिग के पिता-दादा का दावा था- गाड़ी ड्राइवर चला रहा था आरोपी नाबालिग के दादा सुरेंद्र अग्रवाल ने 23 मई को दावा किया था कि घटना के वक्त कार उनका फैमिली ड्राइवर चला रहा था। नाबालिग के दोस्तों ने भी ड्राइवर की बात कही है। पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर ने भी अपने पहले बयान में गाड़ी चलाने की बात स्वीकार की है। वहीं, पुलिस की गिरफ्त में मौजूद आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल ने भी पुलिस