Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar झांसी में फॉर्च्यूनर से बिजनेसमैन को रौंदा, VIDEO:बैक करते हुए कार ऊपर से निकाली, चिल्लाया तो गाली देकर फिर चढ़ाई

झांसी में फॉर्च्यूनर से एक बिजनेसमैन को बुरी तरह रौंद डाला। उन्हें 20 फीट दूर तक घसीटा, फिर बैक करते हुए पूरी कार उनके ऊपर से निकाल दी। जब बिजनेसमैन चिल्लाया, तो आरोपी ने गाली देते हुए दोबारा से फॉर्च्यूनर चढ़ा दी। बिजनेसमैन की चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और किसी तरह कार को रुकवाया। बिजनेसमैन को फॉर्च्यूनर के नीचे से निकाला। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, बिजनेसमैन की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना 17 मई की है, लेकिन वीडियो 23 मई को सामने आया। वीडियो देखकर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। पूरी घटना सीपरी बाजार थाना के जैन डेयरी के पास की है। देखिए 3 तस्वीरें... बिजनेसमैन को 20 फीट तक घसीटा बिजनेसमैन राजेंद्र कुमार गुप्ता (70) प्रेमगंज के रहने वाले हैं। वह बुंदेलखंड गैस एजेंसी के मालिक हैं। उनके बेटे मनीष गुप्ता ने बताया- 17 मई की शाम को पिता राजेंद्र कुमार घर से घूमने के लिए हीरोज ग्राउंड की ओर जा रहे थे। जब वे प्रेमगंज में जैन डेयरी के पास पहुंचे, तो UP-93 एएफ 5100 नंबर की फॉर्च्यूनर पहले से खड़ी थी। जैसे ही पिता फॉर्च्यूनर के पास से निकले, तो ड्राइवर ने फॉर्च्यूनर को बैक करते हुए पिता को टक्कर मार दी। पिता चिल्लाए तो ड्राइवर ने एक बार फॉर्च्यूनर रोकी, लेकिन अगले ही पल फॉर्च्यूनर बैक करने लगा। पिता को फॉर्च्यूनर से घसीटते हुए 20 फीट दूर ले गया। फिर पूरी फॉर्च्यूनर पिता के ऊपर चढ़ा दी। पिता चिल्लाए, तो आरोपी ने गाली देते हुए दोबारा से गाड़ी चढ़ा दी। हादसा देख लोग चिल्लाते हुए ड्राइवर के पास पहुंचे। दरवाजा खोलकर उसको नीचे उतारा। फिर पिता को बाहर निकाला गया। 6 दिन से ICU में है बिजनेसमैन हादसे में राजेंद्र गुप्ता बुरी तरह से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उनको अस्पताल में भर्ती करा दिया। बेटा का कहना है कि 6 दिनों से पिता निजी अस्पताल के ICU में एडमिट हैं। गुरुवार को शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। बेटा बोला- जान से मारने की नीयत से चढ़ाई फॉर्च्यूनर बेटे मनीष गुप्ता ने बताया कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ड्राइवर ने जान से मारने की नीयत से फॉर्च्यूनर चढ़ाई। पहले पुलिस हत्या की कोशिश में केस दर्ज करने की बात कहती रही, मगर बाद में साधारण धाराओं में केस दर्ज कर लिया। मैं थाने में गया, तो साइन कराने के लिए बोला। मैंने पहले FIR की कॉपी दिखाने के

Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:शुरुआत में एकतरफ़ा माने जाने वाला चुनाव कैसे मुक़ाबले में आ गया?

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का छठा चरण 25 मई को है। इसके बाद एक ही चरण रह जाएगा जो एक जून को होना है। इतने चरणों के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को मोटा- मोटा अंदाज लग ही जाता है कि क्या होने वाला है। एग्जेक्ट न सही, तो कम से कम आने वाले परिणामों की दिशा का तो संकेत मिल ही जाता है। मन ही मन सब मन भी बना लेते हैं कि हार या जीत के बाद कहना क्या है। मुँह खोलना भी है या नहीं! जीत के बाद नेता की प्रशंसा के पुल बांधे जाते हैं और हार के बाद वहीं आत्म चिंतन, आत्मावलोकन जैसे भारी- भारी शब्दों को मुँह लगा लिया जाता है। खैर, देखा जाए तो यह चुनाव कई मायनों में पिछले लोकसभा चुनावों से एकदम अलग रहा। जैसे चुनाव घोषित होने तक भी यह पूरी तरह से एकतरफ़ा माना जा रहा था और यही वजह थी कि लोगों, ख़ासकर पार्टी कार्यकर्ताओं तक की रुचि पहले की तरह दिखाई नहीं दे रही थी। माना ही जा रहा था कि जिस तरह सत्ता पक्ष बेहद आक्रामकता लिए हुए है और जिस तरह समूचा विपक्ष सोया हुआ है, कुछ भी नया नहीं होने वाला है। राज- पाट सबकुछ यही रहने वाला है जो अभी है। ऐसा पहले कभी नही हुआ। हारे, जीते कोई भी लेकिन पक्ष और विपक्ष दोनों बराबरी से लड़ते रहे, जो इस बार दिखाई नहीं दे रहा था। लेकिन पहले चरण का मतदान जैसे ही हुआ, इस बार भी बहुत कुछ मुक़ाबले में आ गया। कहा जाने लगा कि अब टक्कर तो है। लोगों की रुचि बढ गई। चुनाव प्रचार भी दिन ब दिन इंटरेस्टिंग होता चला गया। आश्चर्य की बात है कि जिस कांग्रेस को कार्यकर्ताओं के बल पर या अपने मुद्दों, सिद्धांतों और नीतियों के बल पर जो ऊर्जा मिलनी चाहिए थी, वह ऊर्जा उसे पहले चरण के कम वोटिंग प्रतिशत से मिली। ऐसा नहीं है कि इस कम वोट प्रतिशत से सत्ता पक्ष घबराया नहीं, उसके भीतर भी एक अजीब सी हलचल मच गई थी। प्रचार के दौरान फिर सत्ता पक्ष और भी आक्रामक हो गया। इतना आक्रामक कि अगले चरण से वोटिंग प्रतिशत बढ़ने लगा। वैसे ही जैसे चुनाव परिणाम की तारीख़ चार जून क़रीब आते- आते शेयर बाजार भी उछाले मारने लगा है। गुरुवार को बाज़ार क़रीब बारह सौ अंक ऊपर बंद हुआ। विशेषज्ञों का कहना है कि दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कह दिया था कि चार जून को जैसे ही भाजपा सीटों के रेकॉर्ड नंबर को छुएगी, बाज़ार भी बहुत ऊपर जाएगा। प्रधानमंत्री के इस कथन को शेयर बाजार ने दिल पर ले लि

Dainik Bhaskar 7 राज्यों में 5 दिन हीटवेव का रेड अलर्ट:राजस्थान में गर्मी से 8 की मौत, लगातार दूसरे दिन बाडमेर सबसे गर्म रहा; भोपाल में पारा 44.4 तक पहुंचा

उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में अगले 5 दिन ऐसे ही हालात रहेंगे। इन राज्यों में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 23 मई की रात सबसे गर्म रातों में से एक रहने की संभावना जताई है। राजस्थान में गुरुवार को लू और गर्मी की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई। बाड़मेर में तापमान लगातार दूसरे दिन 48 डिग्री के पार रहा। यहां तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंच गया। जैसलमेर से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तापमान 53 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बंगाल की खाड़ी में तूफान रेमल तैयार हो रहा बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने से चक्रवाती तूफान रेमल तैयार हो रहा है। यह 26 मई को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से टकराएगा, लेकिन एहतियातन अभी से मछुआरों को तट से दूर रहने की सलाह दी गई है। असर: गर्मी की वजह से देश में बिजली की मांग बढ़ी, राजस्थान में 20% बढ़ी बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बिजली की मांग गुरुवार को 237 गीगावाट (GW) के अपने अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इस हफ्ते के शुरुआत में यह 237 गीगावाट (GW) थी। इससे पहले, बिजली की अधिकतम मांग सितंबर, 2023 में 243.27 गीगावाट के उच्चतम स्तर पर रही थी। दिल्ली में यह मांग 8 हजार मेगावाट तक पहुंच गई है। ऐसा ही हाल मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश का है। राजस्थान में बिजली की खपत में 20% का इजाफा हुआ है। सरकार ने कहा कि जरूरत पड़ने पर दूसरों राज्यों से बिजली खरीदी जाएगी। छुटि्टयां रद्द: राजस्थान के सरकारी अस्पतालों के सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए छुट्टी कर दी है। पानी का संकट: केंद्रीय जल आयोग (CWC) के अनुसार, पिछले सात दिनों में, भारत के 150 प्रमुख जलाशयों में जल स्तर पांच सालों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली में यमुना नदी में जल स्तर कम हो गया है। कई इलाकों में पानी की सप्लाई पर असर पड़ा है। देशभर में गर्मी की तस्वीरें... हीटवेव के कारण सब्जियां और दालें 40% तक महंगी हीट वेव की कारण सब्जियों और दालों की मौजूदा महंगाई अगले महीने भी जारी रहने की आशंका है। खासकर आलू, टमा

Dainik Bhaskar 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग कल:महबूबा मुफ्ती समेत 3 पूर्व मुख्यमंत्री, 3 केंद्रीय मंत्रियों की साख दांव पर; पूर्व हाईकोर्ट जज भी मैदान में

2024 लोकसभा चुनाव के छठे फेज में शनिवार (25 मई) को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग होगी। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर तीसरे फेज में चुनाव होना था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। अब यहां छठे फेज में वोटिंग हो रही है। 2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा 40, बसपा 4, बीजेडी 4, सपा 1, जेडीयू 3, टीएमसी 3, एलजेपी 1, आजसू 1 सीट जीती थीं। कांग्रेस और AAP अपना खाता भी नहीं खोल सकी थीं। इस फेज में 3 केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कृष्ण पाल सिंह गुर्जर और राव इंद्रजीत सिंह मैदान में हैं। इस लिस्ट में महबूबा मुफ्ती, मनोहर लाल ख‌ट्‌टर और जगदंबिका पाल का नाम शामिल है। इनके अलावा मनोज तिवारी, मेनका गांधी, नवीन जिंदल, बांसुरी स्वराज, संबित पात्रा, राज बब्बर, निरहुआ भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के छठे फेज में 889 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 797 पुरुष और 92 महिला उम्मीदवार हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) के मुताबिक, छठे फेज के 889 उम्मीदवारों में से 183 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 39% यानी 343 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनके पास एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति है। केवल एक उम्मीदवार ने अपनी संपत्ति 2 रुपए बताई है। इस फेज में सबसे अमीर प्रत्याशी हरियाणा के कुरुक्षेत्र सीट से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल हैं। उनके पास 1241 करोड़ रुपए की संपत्ति है। 543 लोकसभा सीटों में पांचवे फेज तक 429 सीटों पर मतदान हो गया है। 25 मई तक कुल 487 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा। आखिरी और सातवें फेज में 56 सीटों पर वोटिंग होगी। 183 कैंडिडेट्स पर क्रिमिनल केस, 141 ने किए हत्या-किडनैपिंग जैसे गंभीर अपराध ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, 183 कैंडिडेट ऐसे हैं, जिन पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। वहीं 141 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन पर हत्या, किडनैपिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें से 12 उम्मीदवारों को किसी न किसी मामले में दोषी ठहराया गया है। 6 उम्मीदवारों पर हत्या और 21 पर हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले 24 उम्मीदवारों पर दर्ज हैं। 3 उम्मीदवारों के खिलाफ दुष्कर्म (IPC-376) का केस दर्ज है। वहीं, 16 कैंडिडेट्स पर भड़काऊ भाषण देने का केस दर्ज है। 39% उम्मीदवार करोड़पति, भाजपा

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:स्वाति बोलीं- राज्यसभा सीट नहीं छोड़ूंगी; राजस्थान में लू से 8 मौतें; पोते से बोले देवगौड़ा- भारत लौटकर जांच का सामना करो

नमस्कार, कल की बड़ी खबर AAP सांसद स्वाति मालीवाल की रही, उन्होंने मारपीट केस में पहली बार इंटरव्यू दिया। एक खबर हीटवेव से जुड़ी रही, जिसकी चपेट में आने से राजस्थान में 8 लोगों की मौत हुई है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. मालीवाल का मारपीट केस के बाद पहला इंटरव्यू, कहा- बिभव ने थप्पड़ और लात मारी आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मारपीट केस को लेकर पहली बार इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा, 'मैं 13 मई को CM हाउस गई थी। स्टाफ ने मुझे ड्राइंग रूम में बिठाया और कहा कि केजरीवाल मिलने आ रहे हैं। उसी समय बिभव कुमार आए उन्होंने मुझे सात-आठ थप्पड़ जड़े और लातें मारी। मेरे चिल्लाने के बावजूद कोई मदद के लिए नहीं आया। अगर उन्हें मेरी राज्यसभा सीट चाहिए थी, तो वे प्यार से मांगते मैं जान भी दे देती। अब चाहे दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए, मैं इस्तीफा नहीं दूंगी।’ केजरीवाल बोले- मोदी जी, मेरे माता-पिता को प्रताड़ित न करें: केजरीवाल ने कहा, 'मोदी जी, मेरे बूढ़े माता-पिता को प्रताड़ित न करें। आपकी लड़ाई मुझसे है।' दरअसल, दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल मारपीट केस में केजरीवाल की पत्नी और उनके माता-पिता से पूछताछ करने वाली थी। हालांकि पुलिस बीते दिन पूछताछ के लिए नहीं पहुंची। मामले में केजरीवाल के माता-पिता का नाम क्यों: सूत्रों के मुताबिक, स्वाति ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि वह CM आवास के अंदर तब गई थीं, जब CM के माता-पिता और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल वहां मौजूद थे। वह उनसे मिलकर बाहर आ गईं। इसलिए पुलिस उनका बयान लेने के लिए दो दिन का समय मांग रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. राजस्थान के बाड़मेर में तापमान 48.8° सेल्सियस, 8 की मौत; केरल में बारिश से 4 की मौत राजस्थान में हीटवेव से 8 लोगों की मौत हो गई। बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और यूपी में 4 दिन के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में भी लू का अलर्ट है। केरल में भारी बारिश के चलते 4 मौत हुई हैं। यहां 9 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 16 जगहों पर पारा 45 पार: पंजाब, हरियाणा, रा

Dainik Bhaskar के.कविता की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई:कोर्ट ने ED-CBI को जवाब मांगा था, शराब नीति केस से मामला जुड़ा है

शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार हुईं भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के.कविता की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। 10 मई को हुई पिछली सुनवाई में जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच ने ED और CBI को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। वकील मोहित राव और दीपक नागर ने कोर्ट में कविता का पक्ष रखते हुए कहा था- कविता दो बच्चों की मां हैं, उनमें से एक नाबालिग है, जो उनकी गिरफ्तारी के कारण फिलहाल सदमे में है और डॉक्टरों की देखरेख में है। इससे पहले 6 मई को दिल्ली की ट्रायल कोर्ट (राऊज एवेन्यू) ने उनकी जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने कहा था कि उन्हें राहत देने के लिए यह सही समय नहीं है। इसके बाद के. कविता ने राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी। ED ने कविता को 15 मार्च को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। कविता 3 जून तक ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं। याचिका में दावा- जांच एजेंसियों के पास एक भी सबूत नहीं कविता ने अपनी जमानत याचिका में कहा- ED का पूरा केस PMLA की धारा 50 के तहत अप्रूवर, गवाहों या सह-आरोपी के बयानों पर टिका है। एजेंसियों के पास एक भी ऐसा दस्तावेज नहीं है जो इन बयानों की पुष्टि करता हो। ऐसा एक भी सबूत नहीं है जो यह साबित करता हो कि मैं अपराध में शामिल हूं। मेरी गिरफ्तारी अवैध है क्योंकि PMLA की धारा 19 का पालन नहीं किया गया है। कविता ने यह भी कहा कि न तो नकद लेन-देन के आरोप साबित हुए, न ही कोई धन का पता चला है।गिरफ्तारी के आदेश में लिखे गए अपराध केवल दिखावा हैं। दिल्ली शराब घोटाले में के कविता का नाम कब आया? दिल्ली शराब घोटाले केस में ED ने गुरुग्राम से कारोबारी अमित अरोड़ा को 30 नवंबर, 2022 में गिरफ्तार किया था। ED के मुताबिक, अमित ने अपने बयान में के. कविता के नाम लिया था। जांच एजेंसी ने दावा किया था कि कविता ने विजय नायर के माध्यम से दिल्ली में AAP सरकार के नेताओं को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। AAP ने इस पैसे का इस्तेमाल गोवा और पंजाब विधानसभा चुनाव में किया। फरवरी 2023 में CBI ने कविता के अकाउंटेंट बुच्ची बाबू गोरंतला को गिरफ्तार किया। ED ने भी बुच्ची बाबू से पूछताछ की थी। फिर ED ने हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को 7 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया। पिल्लई ने पूछताछ में बता

Dainik Bhaskar मिजोरम में घुसे मणिपुर से भगाए गए 5 हजार म्यांमारी:चिन-कुकी लोगों का7-8 गांवों में अवैध कब्जा, रिश्तेदारों के घर जाकर छिपे

मणिपुर से निकाले जा रहे म्यांमार के चिन-कुकी लोग मिजोरम में अवैध रूप से घुस रहे हैं। बीते एक हफ्ते में ऐसे करीब 5 हजार घुसपैठिए जंगल के रास्ते मिजोरम में आ चुके हैं। इन्होंने चम्फाई जिले के खुआगंफाह और वाइखाव्लांग जैसे सीमाई गांवों में अपने ठिकाने बनाए हैं। चम्फाई के उपायुक्त जेम्स ललिन्छाना ने दैनिक भास्कर को बताया कि ये म्यांमारी 17 मई से घुसपैठ कर रहे हैं। चम्फाई में इनकी संख्या 16 हजार से ज्यादा हो चुकी है। 7 से 8 गांवों में इनके अवैध कब्जे हैं। ज्यादातर घुसपैठियों ने भारत-म्यांमार इंटरनेशनल बॉर्डर के पास खुआंगफा और वैखावत्लांग इलाके में अपने रिश्तेदारों के यहां शरण ली है। उन्होंने आगे कहा कि ये लोग खुद को म्यांमार में चल रहे सैन्य संघर्ष के पीड़ित बताते हैं, लेकिन इनमें ज्यादातर वे हैं, जिन्हें मणिपुर सरकार ने हाल ही में बाहर निकाला है। अधिकारियों का मानना है कि उनके देश (म्यांमार) में उनकी जान को खतरा था। इसलिए ये लोग यहां आए हैं। हम उनकी गतिविधि से अवगत हैं। हमारा मानना ​​है कि वहां स्थिति सामान्य होने पर वे वापस अपने घर चले जाएंगे। बॉर्डर पर सख्ती, असम राइफल्स की अतिरिक्त तैनाती बता दें कि मिजोरम से सटा म्यांमार बॉर्डर खुला हुआ है। मिजोरम के छह जिले, चम्फाई, सियाहा, लॉन्ग्टलाई, हनाहथियाल, सेरछिप और सैतुअल म्यांमार के साथ बॉर्डर शेयर करते हैं। यहां 11 जिलों में बीते 3 साल में 35 हजार से ज्यादा म्यांमारी अवैध रूप से रह रहे हैं। आईजोल स्थित सचिवालय सूत्रों ने बताया कि घुसपैठियों में करीब 1300 बांग्लादेशी भी हैं, जिन्होंने लांग्त्लाई जिले में शरण ली है। म्यांमार के घुसपैठियों की हरकतों के चलते बॉर्डर पर असम राइफल्स की अतिरिक्त तैनाती की गई है। उनके मोबाइल व्हीकल चेकपोस्ट भी बढ़ा दिए हैं। दोनों देशों को बांटने वाली तियाऊ नदी पर भी अतिरिक्त बल तैनात है, लेकिन म्यांमारियों ने जंगल के रास्ते घुसपैठ करनी शुरू की है। फरवरी में म्यांमार भेजे गए थे 1100 लोग मणिपुर हिंसा के वक्त सैकड़ों चिन-कुकी मिजोरम आ गए थे। बॉर्डर खुले होने के कारण मिजोरम-म्यांमार के परिवारों में रिश्तेदारी है। इसलिए वे बेरोकटोक आ जाते हैं। फरवरी में ऐसे ही करीब 1100 चिन-कुकी लोगों को सुरक्षा बलों ने हेलिकॉप्टर से म्यांमार वापस भेजा था। यह खबर भी पढ़ें... मणिपुर में फिर हिंसा, फायरिंग में 2 लोगों की मौ

Dainik Bhaskar SC में बूथ वाइज वोटिंग डेटा की याचिका पर सुनवाई:EC कह चुकी- इससे वोटर्स भ्रमित होंगे, फॉर्म 17सी केवल पोलिंग एजेंट के लिए

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की वेकेशन बेंच शुक्रवार (24 मई) को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) वेबसाइट पर फॉर्म 17सी डेटा अपलोड करने और बूथ वाइज वोटिंग डेटा अपलोड करने की मांग वाली ADR की याचिका पर सुनवाई करेगी। NGO एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने मांग की है कि मतदान के 48 घंटे के भीतर चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत का डेटा बूथ वाइज अपनी वेबसाइट पर अपलोड करे। 22 मई को हुई सुनवाई में आयोग ने NGO की मांग का विरोध किया था। SC में दाखिल एफिडेविट में कहा था कि फॉर्म 17सी (हर मतदान केंद्र पर डाले गए वोटों का रिकॉर्ड) के आधार पर वोटिंग डेटा का खुलासा करने से मतदाताओं के बीच भ्रम पैदा होगा, क्योंकि इसमें बैलेट पेपर की गिनती भी शामिल होगी। ऐसा कोई कानून नहीं है, जिसके आधार पर सभी मतदान केंद्रों का फाइनल वोटिंग डेटा जारी करने के लिए कहा जा सके। फॉर्म 17सी केवल पोलिंग एजेंट को दे सकते हैं। इसे किसी अन्य व्यक्ति या संस्था को देने की अनुमति नहीं है।' फॉर्म 17सी वह प्रमाण पत्र है, जिसे पीठासीन अधिकारी सभी प्रत्याशियों को प्रमाणित करके देता है। आयोग ने कहा था कि कई बार जीत-हार का अंतर नजदीकी होता है। आम वोटर फॉर्म 17सी के अनुसार बूथ पर पड़े कुल वोटों और बैलेट पेपर को आसानी से नहीं समझ सकते। ऐसे में इसका इस्तेमाल गलत तरीके से चुनावी प्रक्रिया पर कलंक लगाने के लिए किया जा सकता है, जिससे मौजूदा चुनाव में अव्यवस्था फैल सकती है।' चुनाव आयोग पर वोटिंग पर्सेंट देर से जारी करने का आरोप दरअसल, NGO एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई है। इसमें वोटिंग के 48 घंटे के भीतर सभी बूथ का फाइनल डेटा आयोग के वेबसाइट पर जारी करने की मांग की गई है। NGO ने चुनाव आयोग पर लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में वोटिंग पर्सेंट जारी करने में देरी का आरोप लगाया। याचिका में कहा गया कि पहले तो डेटा जारी करने में देरी हुई। इसके बाद शुरुआती डेटा के मुकाबले फाइनल डेटा में वोटिंग पर्सेंट काफी बढ़ गया। याचिका के मुताबिक, चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के 11 दिन बाद और 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के चार दिन बाद 30 अप्रैल को फाइनल वोटिंग पर्सेंट जारी किया था। इसमें वोटिंग के दिन जारी शुरुआती आंकड़े के मुकाबले वोटिंग पर्सेंट

Dainik Bhaskar पुणे पोर्श केस:आरोपी के दादा का दावा- कार फैमिली ड्राइवर चला रहा था; पुलिस ने विशाल अग्रवाल का फोन जब्त किया

पुणे पोर्श केस के आरोपी नाबालिग के दादा सुरेंद्र अग्रवाल ने दावा किया है कि घटना के वक्त कार उनका फैमिली ड्राइवर चला रहा था। नाबालिग के दोस्तों ने भी ड्राइवर की बात कही है। पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर ने भी अपने पहले बयान में गाड़ी चलाने की बात स्वीकार की है। वहीं, पुलिस की गिरफ्त में मौजूद आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल ने भी पुलिस को कहा था कि गाड़ी उसका बेटा नहीं बल्कि हमारा फैमिली ड्राइवर चला रहा था। वहीं, पुलिस ने विशाल का फोन जब्त किया है। विशाल की कॉल डिटेल और अन्य जानकारी निकालने की कोशिश कर रही है। दूसरी तरफ पुणे के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) आरोपी नाबालिग को 25 साल की उम्र के पहले लाइसेंस जारी नहीं करेगा। वहीं, RTO ने पोर्श कार टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन 12 महीने के लिए रद्द कर दिया है। जुवेनाइल बोर्ड ने आरोपी को 5 जून तक बाल सुधार गृह भेजा घटना के अगले दिन जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने 75 हजार रुपए के बॉन्ड और सड़क सुरक्षा पर 300 शब्दों का निबंध लिखने की सजा सुनाते हुए नाबालिग आरोपी को जमानत दे दी थी। देशभर में इस फैसले का विरोध हुआ। पुणे में लोगों ने हड़ताल की तो महाराष्ट्र सरकार ने बोर्ड से फैसले पर फिर विचार करने को कहा। बुधवार (22 मई) को बोर्ड ने आरोपी को पूछताछ के लिए फिर बुलाया। यहां पुलिस ने बताया कि अपराध क्रूर तरीके से किया गया। आरोपी 17 साल 8 महीने का है। वह महंगी कार चलाता है। शराब पीता है और उसका व्यवहार बालिग जैसा है। इसलिए इसे भी संज्ञान में लिया जाए। इसके बाद बोर्ड ने जमानत का फैसला रद्द कर आरोपी को 5 जून तक के लिए किशोर सुधार गृह भेज दिया।​​​​​​​ 2.44 करोड़ की कार, 1758 रुपए के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ RTO के अधिकारी संजीव भोर के मुताबिक, विशाल अग्रवाल ने इलेक्ट्रिक लग्जरी स्पोर्ट्स सेडान पोर्श कार मार्च में बेंगलुरु के एक डीलर से 2.44 करोड़ रुपए में खरीदी थी। डीलर ने 18 मार्च को टेम्परेरी रजिस्ट्रेशन के बाद यह कार विशाल को सौंपी थी। इसका रजिस्ट्रेशन 17 सितंबर 2024 तक वैलिड है। उन्होंने आगे कहा कि मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199A (4) के मुताबिक, नाबालिग के मामले में कार का रजिस्ट्रेशन 12 महीने के लिए रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार ओनर 18 अप्रैल 2024 को पुणे के RTO ऑफिस में रजिस्ट्रेशन के लिए आया था। जांच और सभी प्रक्रिया उसी दिन पूरी कर दी गई

Dainik Bhaskar 2 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए शाहरुख खान:पत्नी गौरी और बच्चों के साथ चार्टर्ड प्लेन से मुंबई पहुंचे, IPL मैच के बाद बिगड़ी थी तबीयत

21 मई को हुए आईपीएल मैच के बाद तबीयत बिगड़ने पर शाहरुख खान को अहमदाबाद के के.डी.अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। करीब 2 दिनों तक चले इलाज के बाद अब शाहरुख खान को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। डिस्चार्ज होने के बाद शाहरुख खान चार्टर्ड प्लेन से मुंबई पहुंच चुके हैं। उन्हें पत्नी गौरी खान और मैनेजर पूजा के साथ मुंबई के कालिना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। के.डी. अस्पताल में मौजूद भास्कर रिपोर्टर के अनुसार, शाहरुख खान को गुरुवार की शाम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान मौजूद थीं। अस्पताल से शाहरुख सीधे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां से चार्टर्ड प्लेन के जरिए वो मुंबई पहुंच चुके हैं। शाहरुख और उनकी टीम को कालिना एयरपोर्ट पर देखा गया है। गौरी खान, मैनेजर के साथ एयरपोर्ट से निकलती दिखीं, हालांकि शाहरुख की कोई झलक सामने नहीं आई है। मैनेजर ने शुभचिंतकों को जताया था आभार शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शाहरुख के शुभचिंतकों का आभार जताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में लिखा है, मिस्टर खान (शाहरुख) के फैंस और शुभचिंतकों- वो अब ठीक हैं, आपकी दुआओं, प्यार और चिंता के लिए शुक्रिया। शाहरुख से मिलने अस्पताल पहुंची थीं जूही चावला बुधवार को शाहरुख खान की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस जूही चावला के.डी.अस्पताल पहुंची थीं। शाहरुख से हुई मुलाकात के बाद जूही चावला ने नेटवर्क 18 से बातचीत में बताया था कि शाहरुख को 21 मई को एडमिट किया गया था। उनकी हालत ठीक नहीं थी। बुधवार को शाहरुख की तबीयत में सुधार देखने को मिला था। हॉस्पिटल के प्रेसिडेंशियल सुइट में थे शाहरुख शाहरुख खान की हेल्थ अपडेट पर केडी अस्पताल की तरफ से कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है। शाहरुख खान को अस्पताल के प्रेसिडेंशियल सुइट में रखा गया था। यहां मरीज के परिजन को आराम करने की भी सुविधा है।

Dainik Bhaskar दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में ब्लास्ट की धमकी:बम स्क्वॉड की टीम को एक्टिव किया गया; 22 दिन में ऐसी छठी घटना

दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों, एयरपोर्ट के बाद अब दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के लेडी श्रीराम कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, DU के लेडी श्रीराम कॉलेज को बम से उड़ाने को लेकर कॉल आई है। इसके बाद मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं। दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड की टीम को भी एक्टिव किया गया। हालांकि, जांच के बाद कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिला है। इस महीने एक मई से यानी 23 दिन में बम धमकी की ये सातवीं घटना है। इससे एक दिन पहले बुधवार को गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसी महीने की शुरुआत में दिल्ली-NCR के करीब 100 से ज्यादा स्कूलों को ऐसी ही धमकी वाला ईमेल मिला था। 8 दिन पहले भी दिल्ली के 7 बड़े अस्पतालों और देश के सबसे सुरक्षित जेल तहाड़ को भी बम से उड़ाने वाले मेल भेजे गए थे। इसके पहले 10 से ज्यादा एसरपोर्ट को भी ऐसी धमकी मिल चुकी है। 1 मई : दिल्ली-NCR के करीब 100 स्कूलों में बम रखे होने की धमकी भेजी गई थी 1 मई को दिल्ली-NCR के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम रखे होने का ई-मेल भेजा गया था। बाद में पुलिस ने इस सूचना को फर्जी बताया था। इससे पहले रविवार (12 मई) को दिल्ली एयरपोर्ट, 20 अस्पताल और उत्तर रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन अफसर के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वहीं, 30 अप्रैल को दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।​​​​​​ 6 मई : अहमदाबाद के 23 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी 6 मई को अहमदाबाद के 23 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद सोमवार सुबह विद्यार्थियों और अभिभावकों में दहशत फैल गई। ई-मेल मिलने के बाद बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड और पुलिस अधिकारियों की टीमों ने स्कूलों की तलाशी ली। स्कूलों को भेजा गया ई-मेल तौहीद वॉरियर के नाम से प्रेषित है। ईमेल में लिखा है... इस्तिशादी (जिहादी) पूरे शहर में फैल गए हैं और हमला करने के लिए तैयार हैं। तौहीद के योद्धा उन सभी को मार डालेंगे जो हमारी खिलाफत करेंगे। हमारा लक्ष्य गुजरात में शरिया कानून स्थापित करना है। हमारे सामने सरेंडर कर दो या हमारी नफरत से मर जाओ। हम तुम्हारे जीवन को खून की नदियों में बदल देंगे। 12 मई: 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी 12 मई यानी पिछले रविवार को देश के कई हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल में लिखा गया

Dainik Bhaskar पूर्व पीएम देवगौड़ा ने पोते प्रज्वल को चेतावनी दी:बोले- भारत लौटकर जांच का सामना करो, परिवार की बात नहीं मानोगे तो हम तुम्हें छोड़

पूर्व पीएम और JD(S) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने गुरुवार को अपने पोते और सेक्स स्कैंडल में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी दी है कि वे भारत लौट आएं और जांच का सामना करें। उन्होंने यह दावा भी किया इस मामले की जांच में उनके और उनके परिवार की तरफ से कोई दखलंदाजी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर उनके पोते को दोषी पाया जाता है, तो उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए। इस मौके पर मैं सिर्फ एक चीज कर सकता हूं कि प्रज्वल को सख्त चेतावनी देकर वापस आने के लिए और पुलिस को सरेंडर करने के लिए कहूं। उसे खुद को कानूनी प्रक्रिया के हवाले कर देना चाहिए। अगर प्रज्वल ने बात नहीं मानी, तो पूरे परिवार का गुस्सा झेलना पड़ेगा गौड़ा ने कहा कि मैं प्रज्वल से रिक्वेस्ट नहीं कर रहा हूं, बल्कि उसे चेतावनी दे रहा हूं। अगर वह इस चेतावनी को नहीं मानता है तो उसे मेरा और पूरे परिवार का गुस्सा झेलना पड़ेगा। उसके खिलाफ लगे आरोपों को तो कानून देखेगा, लेकिन अगर वह परिवार की बात नहीं सुनेगा तो हम उसे अकेला छोड़ देंगे। अगर मेरे लिए उसके मन में थोड़ी भी इज्जत बाकी है, तो उसे तुरंत लौट आना चाहिए। मैं यह भी साफ कर देना चाहता हूं कि इस मामले में पुलिस की जांच में मेरे या मेरे परिवार की तरफ से कोई दखलंदाजी नहीं की जाएगी। इसे लेकर मेरे मन में कोई भावना नहीं है, मैं सिर्फ उन लोगों को न्याय दिलाने के बारे में सोच रहा हूं जिन्होंने प्रज्वल के कारनामों की वजह से तकलीफ हुई है। मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ खराब बातें बोलने वालों से बहस नहीं करना चाहता देवगौड़ा ने कहा कि प्रज्वल ने मुझे और मेरे परिवार, मेरे साथियों, दोस्तों और पार्टी कार्यकर्ताओं को जो तकलीफ और शॉक दिया, उससे बाहर आने में काफी समय लगा। मैं पहले भी कह चुका है कि अगर वह दोषी पाया जाता है, तो उसे सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए। देवगौड़ा ने कहा कि उन्हें पता है कि इस मामले को लेकर पिछले कुछ दिनों में लोगों ने उनके और उनके परिवार के खिलाफ कई खराब बातें बोली हैं। इन लोगों को मैं रोकना नहीं चाहता, न उनकी बुराई करना चाहता हूं और न ये कहना चाहता हूं कि उन्हें सभी तथ्य सामने आने का इंतजार करना चाहिए था। मैं लोगों को यह यकीन भी नहीं दिला सकता कि मुझे प्रज्वल की गतिविधियों के बारे में पता नहीं था और मेरे मन में उसका बचाव करने की इच्छा नहीं है। मुझे उसकी फॉरेन ट्रिप के बारे में भी न

Dainik Bhaskar ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 4 की मौत:50 घायल; धमाके 3 किमी दूर तक सुनाई दिए, आसपास के कई घरों को नुकसान

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में गुरुवार को एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग गई। हादसे में 4 की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए। आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। यह कंपनी एमआईडीसी के फेज टू में स्थित है। कई लोगों ने बताया कि धमाके इतने तेज थे कि लगभग 3 किमी तक सुनाई दिए। आसपास की इमारतों के कांच के शीशों में दरारें आ गईं। वहीं, विस्फोट की वजह से आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। फडणवीस बोले- 8 लोगों को निलंबित किया गया डोंबिवली आग की घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि डोंबिवली की केमिकल कंपनी में बॉयलर विस्फोट की घटना दुखद है। मामले में 8 लोगों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है। कई एम्बुलेंस तैयार रखी गई हैं। मैंने कलेक्टर से चर्चा की है और वह भी 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच रहे हैं। NDRF, TDRF और फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है। आसपास की इमारतों के शीशों में दरारें आईं ... श्रीकांत शिंदे बोले- अगले 6 महीने में ऐसी केमिकल फैक्ट्री को बाहर शिफ्ट करेंगे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम घायलों का इलाज करवा रहे हैं। ऐसी घटनाएं हो रोकने के लिए हम अगले 6 महीने में केमिकल फैक्ट्रियों को रहवासी इलाके से बाहर शिफ्ट करेंगे। ये खबर भी पढ़ें ... हरियाणा में चलती बस में आग, 10 श्रद्धालु जिंदा जले, 25 से ज्यादा झुलसे हरियाणा में शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर श्रद्धालुओं से भरी चलती बस में आग लग गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 25 से अधिक बुरी तरह झुलस गए। 8 लोगों की मौत मौके पर ही हुई, 2 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों ने बताया है कि हादसा नूंह जिले में तावड़ू गांव के पास हुआ। बस में 64 लोग सवार थे। ये सभी आपस में रिश्तेदार हैं और पंजाब-चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। वे मथुरा-वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे थे। आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ें ...

Dainik Bhaskar मालीवाल का मारपीट केस के बाद पहला इंटरव्यू:कहा- बिभव ने थप्पड़ और लात मारी, मदद के लिए कोई नहीं आया; केजरीवाल घर में ही थे

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई मारपीट के बाद पहली बार इंटरव्यू दिया है। उन्होंने गुरुवार को न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा कि वे 13 मई को सुबह 9 बजे के करीब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने सीएम आवास गई थीं। वहां पर स्टाफ ने ड्राइंग रूम में बैठाया और कहा कि केजरीवाल घर हैं और मिलने आ रहे हैं। उसी समय बिभव कुमार वहां पर आते हैं और मुझसे मारपीट करने लग जाते हैं। बिभव ने मुझे सात-आठ थप्पड़ मारे। जब मैंने उन्हें धक्का देने की कोशिश की तो उन्होंने मेरा पैर पकड़ लिया। मुझे नीचे घसीट दिया। मालीवाल ने आगे कहा कि मेरा सिर टेबल से टकरा गया। मैं नीचे गिरी। फिर उन्होंने मुझे लातों से मारना शुरू किया। मैं बहुत बहुत जोर चिल्लाई लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है। पुलिस ने मामले में 16 मई को FIR दर्ज कर बिभव कुमार को अरेस्ट कर लिया है। फिलहाल वो पांच दिन की पुलिस कस्टडी में हैं। मालीवाल से ANI के सवाल-जवाब ... सवाल: ऐसा तो हो ही नहीं सकता है कि CM के घर में किसी की पिटाई हो रही हो और घर से बाहर कोई न निकले? जवाब: यही बड़ी अजीब बात है। मैं जोर-जोर से चीख रही थी। सच ये है कि कोई मदद के लिए नहीं आया। सवाल: क्या बिभव ने किसी के निर्देश पर आपको मारा है ? जवाब: बिभव ने खुद मारा या फिर किसी के निर्देश पर मारपीट की है। ये अब जांच का हिस्सा है। मैं दिल्ली पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रही हूं। मैं किसी को क्लीनचिट नहीं दे रही। क्योंकि फैक्ट ये है कि मैं ड्राइंग रूम में थी। चीख रही थी। केजरीवाल जी घर पर थे, लेकिन फिर भी कोई मदद के लिए नहीं आया। मैंने ये नहीं सोचा कि मेरा क्या होगा? मेरे करियर का क्या होगा? मेरे साथ ये लोग क्या करेंगे? बस मैंने ये सोचा कि जो चीज सारी महिलाओं को बोली है कि सच के साथ खड़े हो। अगर आपके साथ गलत हुआ है तो जरूर लड़ो। तो फिर मैं खुद कैसे नहीं लड़ सकती। सवाल: बिभव कुमार का पार्टी में क्या रोल है? जवाब: बिभव कुमार से पार्टी में सभी लोग डरते हैं। वे बहुत रसूखदार इंसान हैं। पार्टी में ऐसा माना जाता है कि अगर बिभव नाराज हो गया तो आप खत्म हो गए। उन पर पहले भी असॉल्ट के केस लगे हैं। सवाल: आपके दो वीडियो सामने आए हैं, एक जिसमें आप चलकर जा रहे हैं। AAP

Dainik Bhaskar केजरीवाल बोले- BJP में एकजुटता नहीं:उनके पास ताकत लेकिन पार्टी के लोग इसकी कद्र नहीं करते; मालीवाल केस पर चुप रहे

अरविंद केजरीवाल का कहना है कि इस बार लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार की हार होगी। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इसकी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एकजुट नहीं है। उन्होंने कांग्रेस के साथ अपनी दोस्ती के बारे में भी बात की। साथ ही पत्नी सुनीता केजरीवाल की राजनीतिक भूमिका पर सफाई दी। केजरीवाल ने कहा, 'भाजपा चाहती है कि मैं इस्तीफा दे दूं। मुझे जेल में डाला गया। यह सब मुझे CM पद छोड़ने के लिए मजबूर करने की साजिश है। वे चाहते हैं कि मेरी सरकार गिर जाए, लेकिन मैं उनके जाल में नहीं फंसूंगा। मैं इस्तीफा नहीं दूंगा।' केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई-बेरोजगारी मिटाने में नाकाम रही है। पढ़िए इंटरव्यू के अंश... सवाल: हम आपके घर पर बैठे हैं, जहां स्वाति मालीवाल के साथ कथित मार-पीट हुई। विपक्ष का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को स्वाति मालीवाल पर अपना रुख साफ करना चाहिए। आप इस पर क्या कहना चाहेंगे? जवाब: मामला कोर्ट में है और जांच जारी है। मैं जो भी कहूंगा उससे जांच पर असर पड़ सकता है. मैं कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। निष्पक्ष जांच होने दीजिए। सवाल: आप कहते हैं कि आपको बीजेपी में बगावत के बीज दिख रहे हैं। आप इस बात को कैसे उचित ठहराते हैं? जवाब: जेपी नड्डा (भाजपा प्रमुख) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें RSS की जरूरत नहीं है। क्या वसुंधरा राजे इस बात से खुश हैं कि उन्हें हटा दिया गया? शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह को हटा दिया गया है। क्या वे खुश हैं? चुनाव एक युद्ध की तरह है। आपको अपने सैनिकों को सपोर्ट करने की जरूरत है न कि उन पर सत्ता थोपने की। वे आपके लिए दिल से काम नहीं कर रहे हैं। मैंने कहा कि योगी जी को हटा दिया जाएगा और एक भी बीजेपी नेता ने इस बयान का विरोध नहीं किया। ऐसे में वे एक टीम की तरह कैसे काम कर सकते हैं? उनके पास ताकत है लेकिन उनकी पार्टी के लोग इसकी कद्र नहीं करते। सवाल: आप कहते रहे हैं कि जीत आपकी होगी। आपको ऐसा क्यों लगता है। इस बार नतीजे कैसे अलग होंगे? जवाब: इस बार चुनाव मोदी फैक्टर पर नहीं लड़ा जा रहा है। चुनावी मुद्दे लोकल फैक्टर से जुड़े हैं। ऐसे फैक्टर जो आम जिंदगी को प्रभावित करते हैं जैसे- महंगाई, बेरोजगारी। लोग अपना घर चलाने, अपनी फीस चुकाने, किराने का सामान खरीदने में असमर्थ हैं। लोग शिकायत कर रहे हैं कि उन्होंने मोदी जी