Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar किर्गिस्तान में भारतीयों पर हमले:बिश्केक में फंसी सूरत की स्टूडेंट बोली-सड़कों पर मारपीट हो रही, लड़कियों से रेप, विदेश मंत्री बोले- सब कुछ सामान्य

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में 13 मई को मिस्र और अरबों के बीच लड़ाई के बाद हिंसा भड़क उठी है। किर्गिज लोग भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के छात्रों को निशाना बना रहे हैं। उधर, बिश्केक स्थित भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि पिछले कुछ दिनों में एक अप्रिय घटना हुई है।यहां विभिन्न शहरों में करीब 17000 भारतीय छात्र हैं। इसके अधिकांश छात्र बिश्केक में रहते हैं। हिंसा का असर किर्गिस्तान में पढ़ रहे कुछ गुजराती छात्रों पर भी पड़ रहा है। किर्गिस्तान में छात्रों पर हो रहे हमलों को लेकर दैनिक भास्कर ने बिश्केक में रहने वाली सूरत की स्टूडेंट रिया लाठिया से खास बातचीत की। रिया ने कहा हम हॉस्टल तो दूर, एयरपोर्ट भी नहीं छोड़ सकते। हमने सभी मंत्रियों को ट्वीट और मेल किया है लेकिन अभी तक किसी ने जवाब नहीं दिया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सब कुछ सामान्य हो गया है। लेकिन हमारी सरकार को यहां के बारे में कुछ भी पता नहीं है। सिर्फ हम ही जानते हैं कि यहां क्या हो रहा है। भारत सरकार हमारी मदद कब करेगी। पिछले एक हफ्ते में हालात और बिगड़े किर्गिस्तान के बिश्केक में एक हफ्ते पहले चोरी जैसी मामूली घटना हुई थी, जिसमें छात्रों के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद मारपीट का वीडियो स्थानीय सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। कहा जाने लगा कि विदेशों से लोग हमारे देश में आ रहे हैं और लोगों को मार रहे हैं, जिससे ये स्थिति बिगड़ी। स्थानीय छात्रों की पिटाई क्यों की गई है, यह मुद्दा गरमा गया और इसके बाद चारों तरफ मारपीट और दंगे होने लगे। खासतौर पर अरब, मिस्र, भारतीय और पाकिस्तानी छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है। हालात बदतर होते जा रहे हैं। हर दिन स्थिति खराब हो रही है। किर्गिस्तान में सरेआम पिटाई के जो वीडियो सामने आए हैं वो बेहद चिंताजनक स्थिति बयां कर रहे हैं। जिस तरह से स्थानीय युवक विदेशी युवकों की पिटाई कर रहे हैं वह चौंकाने वाला है। स्टूडेंट्स डरे हुए हैं। सड़क पर जहां भी दूसरे देशों के छात्र दिख रहे हैं, भीड़ उन्हें पीट रही है। उन्हें सड़क पर ही पीटा जा रहा है और छात्र लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े नजर आ रहे हैं। कई छात्र गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। इतना ही नहीं बल्कि स्थानीय युवक खाना देने के बहाने छात्रों के हॉस्टल के कमरों में जबरन घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। जिन कमरों में छात्र रह रहे हैं

Dainik Bhaskar CM सिद्धारमैया ने PM मोदी को दोबारा लेटर लिखा:लिखा- प्रज्वल ने अधिकारों का गलत इस्तेमाल किया, डिप्लौमेटिक पासपोर्ट तुरंत रद्द करें

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार लेटर लिखा है। CM सिद्धारमैया ने महिलाओं से यौन शोषण के आरोपी हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट तुरंत रद्द करने की मांग की है। सिद्धारमैया ने कहा कि मामला गंभीर होने के बावजूद पिछले लेटर पर कार्रवाई न करना निराश करने वाला है। इससे पहले 1 मई को भी CM सिद्धारमैया ने PM मोदी को प्रज्वल का पासपोर्ट रद्द करने और उसे भारत लाने में मदद करने के लिए लेटर लिखा था। प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना को कर्नाटक की मजिस्ट्रेट कोर्ट इसी केस में जमानत दे चुकी है। उन्हें किडनैपिंग केस में भी 14 मई को जमानत मिल गई थी। इधर, विदेश मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि उसे कर्नाटक के गृहमंत्री का लेटर मिल चुका है, इस पर कार्रवाई की जा रही है। सिद्धारमैया के PM को लिखे लेटर की बड़ी बातें... प्रज्वल केस में पहले भेजे गए 3 लेटर कर्नाटक CM का लेटर-प्रज्वल को भारत लाने में मदद करें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 1 मई को PM मोदी को लेटर लिखा। उन्होंने कहा कि प्रज्वल पर जो आरोप लगे हैं, उनके बारे में आपको पता ही होगा। आरोप शर्मनाक और देश को दहला देने वाले हैं। केंद्र सरकार फरार सांसद को वापस लाने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए। प्रज्वल 27 अप्रैल को देश छोड़कर विदेश भागे। ऐसा पता चला है कि वे डिप्लोमैटिक पासपोर्ट के जरिए यात्रा कर रहे हैं। आप विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को पासपोर्ट रद्द करने के निर्देश दें। गृहमंत्री जी परमेश्वर का विदेश मंत्रालय को लेटर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने विदेश मंत्रालय को लेटर लिखकर कहा कि हासन से सांसद रेवन्ना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद्द किया जाए। परमेश्वर ने ये भी कहा कि CM पहले ही प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन कानून के मुताबिक गृह विभाग की तरफ से इसे लिखना अलग बात है। प्रज्वल के खिलाफ वारंट जारी है। हमने वारंट के आधार पर लेटर लिखा है, जिसमें कहा है कि डिप्लोमैटिक पासपोर्ट कैंसिल किया जाए। SIT का विदेश मंत्रालय को लेटर- वारंट जारी हो चुका, पासपोर्ट कैंसिल करें यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए कर्नाटक सरकार की बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने भी विदेश मंत्रालय को लेटर लिखा था। SIT ने लिखा था- प्रज्वल के खिलाफ कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर उनके

Dainik Bhaskar टिकट कटने के बाद पहली बार चुनाव प्रचार में वरुण:मां की सीट सुल्तानपुर में कहा-हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं, कोई गुस्सा नहीं

पीलीभीत से टिकट कटने के बाद पहली बार भाजपा सांसद वरुण गांधी चुनावी मैदान में नजर आए। वह गुरुवार को मां मेनका गांधी की सीट सुल्तानपुर पहुंचे। यहां प्रचार का आज आखिरी दिन है। जनसभा में उन्होंने कहा-हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। न कोई गुस्सा। तीन बार के सांसद वरुण ने पूरे चुनाव से दूरी बना रखी थी। उन्होंने एक भी रैली नहीं की। न ही कोई बयान दिया। टिकट कटने के बाद एक भी बार पीलीभीत नहीं गए। 27 मार्च को भाजपा ने पीलीभीत से वरुण का टिकट काटकर योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को दिया था। 28 मार्च को वरुण ने पीलीभीत के नाम पत्र लिखा था। कहा था-मैं आम आदमी के लिए राजनीति में आया हूं। यह मैं करता रहूंगा, भले ही उसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़े। मैं अपनी मां की भूमि में आया हूं वरुण ने कहा- जब मैं पहली बार सुल्तानपुर आया था, तो मुझे पिता की खुशबू महसूस हुई थी, लेकिन आज मुझे लग रहा है कि मैं अपनी मां की भूमि में आया हूं। हम लोग जब सुल्तानपुर में चुनाव लड़ने आए, तो लोगों ने कहा था कि जैसी अमेठी-रायबरेली में रौनक है। हम चाहते हैं कि सुल्तानपुर में भी ऐसी रौनक आए। आज देश में जब सुल्तानपुर का नाम लिया जाता है, तो पहली लाइन में लिया जाता है। सुल्तानपुर का कोई व्यक्ति लखनऊ, दिल्ली या बनारस जाए। उसके साथ हमेशा एक पहचान जुड़ी है। लोग कहते हैं कि अच्छा मेनका गांधी वाले सुल्तानपुर से आए हो। हम खून के रिश्ते का वादा करते हैं वरुण ने कहा-जितने लोग यहां उपस्थित हैं। अगर आप लोगों पर कभी कोई संकट में आता है, तो मैं अपना नंबर दे रहा हूं। नोट कर लीजिए। कभी भी मुझे फोन करिए और अपनी समस्याओं को बताइए। मैं आपकी मदद करूंगा। सुल्तानपुर में काबिलियत, साहस, प्रतिभा और स्वाभिमान की कमी नहीं है। सुल्तानपुर के लोगों को सिर्फ ऐसा एक व्यक्ति चाहिए, जो उनको अपना परिवार माने। परिवार का मतलब होता है, हर वार पर जो साथ दे। लोग वादा करते हैं कि नाली, सड़क, बिजली सही होगा, यह सब तो होता रहेगा। लेकिन, हम खून के रिश्ते का वादा करते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव थे वरुण, 10 साल से कोई जिम्मेदारी नहीं 2013 में वरुण गांधी को भाजपा का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया था। इसी साल उन्हें पश्चिम बंगाल में भाजपा का प्रभारी भी बनाया गया था। वह वक्त ऐसा था, जब यूपी की सियासत में भाजपा में वरुण का नाम प्रमुख नेताओं में था।

Dainik Bhaskar छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया:सभी के शव और हथियार बरामद; ऑपरेशन पर निकले थे 1000 से ज्यादा जवान

छत्तीसगढ़ में जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है। 2 माओवादियों की बॉडी नारायणपुर पुलिस और 5 नक्सलियों के शव अबूझमाड़ पुलिस ने बरामद की है। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं। ​​​​​​बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में बड़े कैडर के नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस फोर्स ने संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया। जिसमें दंतेवाड़ा, बस्तर और नारायणपुर जिले से DRG और STF के लगभग 1 हजार से ज्यादा जवान ऑपरेशन पर निकले थे। 18 मई को सुकमा में मारा गया था हार्डकोर नक्सली सुकमा जिले में शनिवार (18 मई) सुबह DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक हार्डकोर इनामी नक्सली मारा गया था। मौके से जवानों ने नक्सली के शव के साथ हथियार समेत भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सल सामग्री बरामद किया। मुठभेड़ पोलमपल्ली थाना इलाके के बंजारापारा के जंगल-नाला के बीच हुई थी। पढ़ें पूरी खबर...

Dainik Bhaskar एम्स के 4th फ्लोर पर वार्ड में पुलिस की बोलेरो:छेड़छाड़ के आरोपी को पकड़ने पहुंची थी; कहा- भीड़ उग्र हो रही थी इसलिए यह रणनीति बनाई

उत्तराखंड की पुलिस ऋषिकेश AIIMS की चौथी मंजिल पर के वार्ड में बोलेरो लेकर चढ़ गई। दरअसल पुलिस महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के आरोपी को पकड़ने पहुंची थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए AIIMS के डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस की गाड़ी को देखते ही प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स हंगामा करने लगे। आरोपी चौथी मंजिल पर था। डॉक्टरों को उग्र देखकर पुलिस बोलेरो लेकर चौथी मंजिल पर वार्ड पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस को आशंका थी कि प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स के बीच से आरोपी को निकाला तो वे उसपर अटैक कर सकते हैं। इसलिए एम्स प्रशासन और पुलिस ने नबोलेरो को रैंप से ऊपर ले जाने की रणनीति बनाई। घटना मंगलवार की है, लेकिन वीडियो आज सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि पुलिस पुलिस वाले और एम्स के सुरक्षाकर्मी बोलेरो को निकालने के लिए मरीजों के स्ट्रेचर को हटा रहे हैं। ये देखकर मरीज भी घबरा गए। उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आया था कि पुलिस की बोलेरो वार्ड में कहां से आ गई? नर्सिंग अधिकारी ने छेड़छाड़ की, अश्लील MMS भी भेजे महिला डॉक्टर का आरोप है कि मंगलवार को नर्सिंग अधिकारी सतीश कुमार ने सर्जरी के दौरान उनके साथ छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं, अश्लील MMS भी भेजे। इसका पता चलते ही सीनियर डॉक्टर भड़क गए। पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया। अगले यानी बुधवार को डॉक्टरों ने काम का बहिष्कार कर दिया। नर्सिंग अधिकारी की गिरफ्तारी पर अड़ गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची। पुलिस को देखते ही डॉक्टरों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके की नजाकत भांपते हुए पुलिस चौथी मंजिल पर गाड़ी लेकर चढ़ गई और आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस बोली- डॉक्टर्स उग्र हो गए थे पुलिस अफसरों का कहना है कि डॉक्टर्स उग्र हो गए थे। मेन गेट को घेर लिया था। वहां से आरोपी को लेकर जाना ठीक नहीं था। इसलिए बोलेरो को चौथी मंजिल पर चढ़ाना पड़ा। एम्स प्रशासन की मदद से आरोपी को किसी तरह से अस्पताल से बाहर निकाला। एम्स प्रशासन और पुलिस ने मिलकर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गाड़ी ऊपर ले जाने की रणनीति बनाई। ताकि आरोपी को आसानी से भीड़ से बचाया जा सके। आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था और चालान करके छोड़ दिया गया है जबकि एम्स प्रशासन ने भी बर्खास्त कर दिया है। आरोपी का कोई फोटो जारी नहीं किया ग

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:राजस्थान में 50 पार जा सकता है पारा; मालीवाल केस में केजरीवाल के पेरेंट्स से आज पूछताछ; RCB सबसे ज्यादा प्लेऑफ हारी

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. राजस्थान में 50 डिग्री पार कर सकता है पारा, कश्मीर में लू चली, गोवा में 6 फ्लाइट्स डायवर्ट मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। एक दिन पहले बाड़मेर में भारत-पाक बॉर्डर पर तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। आने वाले दिनों में पारा 2 से 3 डिग्री तक और चढ़ सकता है। अनुमान है ये 50 डिग्री पार कर जाएगा। वहीं कश्मीर में सीजन की पहली हीटवेव चली। गोवा में बिजली गिरने के कारण एयरपोर्ट के रनवे की लाइट खराब हो गई। इससे 6 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर... 2. स्वाति मालीवाल केस- केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ होगी; बिभव की रिमांड का आखिरी दिन स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस केजरीवाल की पत्नी और उनके माता-पिता से पूछताछ करेगी। उधर आरोपी पीए बिभव कुमार की रिमांड आज खत्म हो रही है। उसे तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा। राज्यसभा सांसद मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने सीएम हाउस में उनके साथ मारपीट की थी। पुलिस ने मामले में 16 मई को FIR दर्ज की थी। बिभव को सीएम हाउस से 18 मई को अरेस्ट किया गया था। पढ़ें पूरी खबर... 3. पुणे एक्सीडेंट केस: आरोपी के दादा का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, फडणवीस बोले- जांच होगी पुणे एक्सीडेंट केस में नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन निकला है। बताया जा रहा है कि 2021 में सुरेंद्र ने अपने भाई आरके अग्रवाल के साथ प्रॉपर्टी विवाद निपटाने के लिए छोटा राजन से मदद मांगी थी। महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि इसकी भी जांच होगी। 19 मई को नाबालिग ने पोर्श कार से दो IT इंजीनियर युवक-युवती को टक्कर मारी थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी के पिता सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर... 4. चुनाव आयोग बूथ वार वोटिंग डेटा देने के खिलाफ: सुप्रीम कोर्ट में कहा- इससे वोटर्स में भ्रम फैलेगा चुनाव आयोग ने वोटिंग के 48 घंटे के भीतर बूथ वार वोटिंग डेटा सार्वजनिक करने की मांग का विरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एफिडेविट में आयोग ने कहा, डेटा का खुलासा करने से मतदाताओं के बीच भ्रम पैदा होगा, क्योंकि इसमें बैलेट पेपर की गिनत

Dainik Bhaskar डिहाइड्रेशन से बिगड़ी शाहरुख की तबियत:जूही चावला ने दी हेल्थ अपडेट, बोलीं- हालत में सुधार है, आज शाम को डिस्चार्ज हो सकते हैं

मंगलवार को शाहरुख खान की तबियत अचानक बिगड़ने की खबर आई थी। लू लगने के कारण शाहरुख को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। बताया जा रहा था कि शाहरुख अभी भी अस्पताल में हैं। वहीं केडी अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, शाहरुख को डिहाइड्रेशन की समस्या हुई थी। शाहरुख को देखने जूही चावला भी अस्पताल पहुंचीं। अस्पताल से निकलकर उन्होंने शाहरुख का हेल्थ अपडेट दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख आज शाम को डिस्चार्ज होकर मुंबई के रवाना हो सकते हैं। नेटवर्क 18 से बात करते हुए जूही ने कहा कि बीती रात से उनकी हालत ठीक नहीं थी और वो ठीक महसूस नहीं कर रहे थे, उनकी देखभाल हो रही है और आज शाम से शाहरुख बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख खान जल्दी ही ठीक होकर अपनी टीम को फिर से चियर करते नजर आएंगे। शाहरुख खान के स्वास्थ्य और डिस्चार्ज को लेकर केडी अस्पताल की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट या मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है। वहीं, एयरपोर्ट सूत्र बता रहे हैं कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शाहरुख खान दोपहर 3 बजे अहमदाबाद से मुंबई के लिए रवाना हो सकते हैं। शाहरुख खान को अस्पताल के प्रेसिडेंशियल सुइट में रखा गया है। बता दें, आज सुबह डॉक्टरों की एक टीम ने शाहरुख खान का चेकअप किया है। शाहरुख खान को रात 11 बजे डिस्चार्ज किया जा सकता है। क्योंकि उनकी तबीयत बेहतर है। केडी अस्पताल से सीधे हवाईअड्डे से चार्टर्ड विमान के जरिए मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे। शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान भी हैं। सोमवार को पहुंचे थे अहमदाबाद आईपीएल के क्वालीफायर-1 मुकाबले के लिए केकेआर की टीम सोमवार को अहमदाबाद पहुंची थी। टीम एयरपोर्ट से सीधे वस्त्रापुर स्थित आईटीसी नर्मदा होटल पहुंची थी। टीम के होटल पहुंचने के कुछ देर बाद ही शाहरुख भी अहमदाबाद पहुंच गए थे। शाम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उन्होंने टीम को चीयर किया। पिछले चार दिनों से अहमदाबाद, गांधीनगर समेत आसपास के इलाकों और जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है। इसके चलते मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए अहमदाबाद में रेड अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि शाहरुख की तबियत इसी के कारण खराब हुई।

Dainik Bhaskar राजस्थान के 10 शहरों में पारा 45° के पार:बाड़मेर में सबसे ज्यादा 48°; यूपी-पंजाब में हीटवेव का रेड अलर्ट; गोवा में 6 फ्लाइट डायवर्ट

मौसम विभाग ने देश कई राज्यों में तेज गर्मी और हीटवेव की संभावना जताई है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में भी आज लू चलने का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को कश्मीर में सीजन की पहली हीटवेव चली। यहां मार्च-अप्रैल में बर्फबारी देखने को मिली थी। जम्मू और हिमाचल छोड़कर हीटवेव के अलर्ट वाले राज्यों के 50 से ज्यादा शहरों में लगातार आठवें दिन 43 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है। राजस्थान के 10 शहरों में बुधवार को तापमान 45 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया। ​​​​​बाड़मेर में देश में सबसे ज्यादा तापमान 48 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में आने वाले 5 दिनों तक तापमान 44 डिग्री के पार ही बना रहेगा। वहीं, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना में तापमान 40 से 44 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। उधर, दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। केरल कर्नाटक और तमिलनाडु में आज भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं, नॉर्थ के राज्यों में भी आज बारिश का अलर्ट है। गोवा में बिजली गिरने से 6 फ्लाइट्स डायवर्ट गोवा में बुधवार को बिजली गिरने के कारण मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की रनवे की लाइट खराब हो गई। इससे 6 फ्लाइट्स को डाइयवर्ट करना पड़ा। एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा- कल शाम करीब 5 बजे बिजली गिरी थी। इसके बाद रनवे की क्षतिग्रस्त हुई लाइट पर हमने तुरंत संज्ञान में लिया। 8 बजे तक खराब लाइट्स को ठीक कर लिया गया। ऐसी प्राकृतिक आपदा हमारे कंट्रोल में नहीं रहती। पैसेंजर्स को हुई असुविधा के लिए हमें दुख है। रात का तापमान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में रात में तेज गर्मी और तापमान बढ़ेने के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, रात में तापमान अधिक होने से शरीर को ठंडा होने का मौका नहीं मिलता है, जिससे गर्मी संबंधी तनाव बढ़ सकता है। इसका कारण एसी और निजी वाहनों का बढ़ता इस्तेमाल है। इनके उत्सर्जन से गर्मी बनी रहती है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की स्टडी के मुताबिक, अत्यधिक तापमान से स्ट्रोक के कारण मौत का खतरा बढ़ जाता है। विश्व बैंक के अनुसार, 2030 त

Dainik Bhaskar चिदंबरम बोले-सरकारी नीति की आलोचना विपक्ष का अधिकार:चुनाव आयोग ने कहा था- कांग्रेस संविधान पर गलत बयानबाजी और सेना का राजनीतिकरण न करें

चुनाव आयोग ने 22 मई को कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस भेजा है। जिसमें निर्देश दिया है कि उनकी पार्टी अग्निवीर योजना जैसे मामलों पर सेना का राजनीतिकरण न करे। इस निर्देश के एक दिन बाद सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि चुनाव आयोग का यह निर्देश गलत है। सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- एक नागरिक के तौर पर यह कहना मेरा अधिकार है कि चुनाव आयोग का कांग्रेस को अग्निवीर योजना का राजनीतिकरण न करने का निर्देश देना गलत है। राजनीतिकरण का क्या मतलब है? क्या ECI का मतलब आलोचना है। EC ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी नोटिस भेजा है। आयोग ने दोनों पार्टियों के अध्यक्षों और स्टार प्रचारकों से अपने भाषण को सही करने, सावधानी बरतने और मर्यादा बनाए रखने के लिए कहा है। चिदंबरम ने अपनी पोस्ट में और क्या लिखा... कांग्रेस अध्यक्ष को ये निर्देश भी दिया दरअसल, लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान राहुल गांधी समेत कांग्रेस के नेता अपने भाषणों में संविधान बचाने और अग्निवीर स्कीम का बार-बार जिक्र कर रहे हैं। इसलिए चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को नोटिस भेजा है। जिसमें यह भी कहा है कि वह संविधान को लेकर गलत बयानबाजी न करे, जैसे कि भारत के संविधान को खत्म किया जा सकता है या बेचा जा सकता है। पढ़िए कांग्रेसी नेताओं ने अग्निवीर स्कीम पर कब-क्या कहा... 25 अप्रैल को भी EC ने भाजपा-कांग्रेस को नोटिस दिया था 25 अप्रैल को चुनाव आयोग के पोल पैनल ने कांग्रेस और भाजपा की एक-दूसरे के खिलाफ की गई शिकायतों के आधार पर दोनों पार्टियों के अध्यक्षों को नोटिस जारी किया था। यह नोटिस आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर लोक प्रतिनिधित्व कानून 1951 के सेक्शन 77 के तहत इश्यू किया गया था। यह पहली बार हुआ, जब आयोग ने स्टार प्रचारक की जगह पार्टी अध्यक्षों को नोटिस जारी किया गया। PM नरेंद्र मोदी भाजपा और राहुल गांधी कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं। इस लिहाज से इनके भाषणों के लिए EC ने पार्टी अध्यक्षों को जिम्मेदार माना। चुनाव आयोग से PM मोदी और राहुल गांधी के भाषण में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गई थी। शिकायत में कहा गया कि ये लीडर्स धर्म, जाति, समुदाय और भाषा के आधार पर लोगों को बांटने और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें ...

Dainik Bhaskar पंजाब में मोदी की रैली से पहले बवाल:पुलिस ने किसानों को घेरा, पटियाला-राजपुरा हाईवे बंद; कैप्टन अमरिंदर के बेटे बोले- विरोध से फर्क नहीं पड़ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब आ रहे हैं। वह पटियाला लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर के समर्थन में रैली करेंगे। परनीत कौर के पति पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बीमार होने की वजह से रैली में शामिल नहीं होंगे। PM हेलिकॉप्टर से पटियाला के यादविंद्रा स्टेडियम में करीब 4 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद बाय रोड होते हुए 450 सुरक्षा कर्मचारियों के पहरे में पोलो ग्राउंड तक आएंगे। मोदी के दौरे के लिए केन्द्रीय एजेंसियां और पंजाब पुलिस के करीब 5 हजार जवान तैनात किए गए हैं। उधर, पंजाब के किसान-मजदूरों ने PM मोदी के दौरे का विरोध करने का ऐलान किया है। इसे लेकर उन्होंने 2 दिन पहले जगराओं में महापंचायत की थी।

Dainik Bhaskar जयंत सिन्हा बोले- किसी ने प्रचार के लिए नहीं बुलाया:बीजेपी के नोटिस का जवाब दिया, कहा- विदेश में था, इसलिए पोस्टल बैलेट से वोट डाला

झारखंड की हजारीबाग से भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने पार्टी की तरफ से भेज गए नोटिस का जवाब दिया है। गुरुवार को उन्होंने कहा है कि पार्टी और प्रत्याशी की तरफ से प्रचार के लिए नहीं पूछा गया, लिहाजा चुनाव प्रचार से दूर रहा। मतदान के दिन विदेश में था, इसलिए पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डाला। झारखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने चुनाव प्रचार से दूरी और वोट नहीं देने को लेकर नोटिस जारी करके 2 दिन में जवाब मांगा था। जयंत सिन्हा ने अपने जवाब में यह भी लिखा है कि उन्हें मीडिया के जरिए इस नोटिस की जानकारी मिली। उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर भी सवाल उठाए। एक्स पर दो पेज की चिट्ठी पोस्ट करके उन्होंने कहा- पार्टी के किसी भी कार्यक्रम की उन्हें जानकारी नहीं दी गयी। किसी बड़े आयोजन के लिए निमंत्रण नहीं मिला। इसलिए चुनाव प्रचार से दूर रहा। 29 अप्रैल का जिक्र करते हुए जयंत सिन्हा ने कहा, भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल की नामांकन रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया, लेकिन सूचना देर से मिली। सुबह हजारीबाग पहुंचना संभव नहीं था। दो मई को हजारीबाग पहुंचकर मनीष जायसवाल के आवास पर शिष्टाचार भेंट के लिए पहुंचा था, लेकिन वो मौजूद नहीं थे। इसके बाद मनीष जायसवाल ने कोई संपर्क नहीं साधा। इस कारण 3 मई को वापस दिल्ली लौट गया। अब पढ़िए प्रदेश महामंत्री को लिखा जयंत सिन्हा का पत्र प्रदेश अध्यक्ष ने नहीं दी कार्यक्रम की जानकारी भाजपा के कारण बताओ नोटिस पर भी जयंत सिन्हा ने सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अगर जरूरत समझते तो चुनाव प्रचार के लिए आमंत्रित करते। हजारीबाग सांसद रहते हुए कई काम किए हैं और 2019 के चुनाव में रिकार्ड वोट से विजयी हुआ था। चुनाव समाप्त होने के बाद इस तरह का पत्र भेजना समझ के परे है। भाजपा ने जारी किया था नोटिस प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने हजारीबाग से BJP सांसद जयंत सिन्हा को पार्टी ने शो-कॉज किया था। लेटर में लिखा था कि हजारीबाग लोकसभा सीट से पार्टी ने मनीष जायसवाल को प्रत्याशी घोषित किया, तब से हजारीबाग सासंद चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो रहे हैं। आप संगठनात्मक कार्य में भी रुचि नहीं ले रहे हैं। मतदान में हिस्सा नहीं लिया, इससे पार्टी की छवि खराब हो रही है। टिकट कटने के बाद जयंत ने बनाई दूरी अटल बिहारी बाजपेयी की स

Dainik Bhaskar लोकसभा चुनाव-2024:ओवैसी ने भाजपा से पूछा- PoK वापस पाने में और कितने साल लगेंगे, 10 साल में क्यों नहीं किया

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा से पूछा कि PoK वापस पाने में और कितने साल लगेंगे? यह काम पिछले 10 सालों में क्यों नहीं किया। मैं चाहता हूं कि PoK को भारत में शामिल किया जाए, लेकिन यह मुद्दा केवल चुनाव के दौरान ही सामने आता है। ओवैसी ने आगे कहा- मोदी ने आर्थिक रूप से कमजोर तबके को जो 10 फीसदी आरक्षण दिया है, उसमें दलितों, ओबीसी और आदिवासियों को हिस्सा नहीं मिल रहा है। जो आबादी में 20 फीसदी हिस्सा है, उनको 10 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा। जिनका आबादी में 80 फीसदी हिस्सा है, उनको 28 फीसदी रिजर्वेशन दिया जा रहा है। लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स पढ़ें...

Dainik Bhaskar 'जज बने रहने लायक नहीं बांदा CJM':हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, बिल भेजा तो बिजली अफसरों पर करा दिया था फर्जी केस

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बांदा के CJM भगवान दास गुप्ता के खिलाफ तल्ख टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा- जज ने निजी हित के लिए पद का गलत इस्तेमाल किया। बिल भेजने पर बिजली विभाग के अफसरों पर फर्जी केस कराया। वह जज बने रहने लायक नहीं हैं। साथ ही, हाईकोर्ट ने हिदायत दी कि निचली अदालत का कोई भी जज बिना जिला जज की परमिशन के FIR दर्ज न कराए। हालांकि, अति गंभीर मामलों में केस करा सकते हैं। बुधवार को जस्टिस राहुल चतुर्वेदी और मो. अजहर हुसैन इदरीसी ने लखनऊ के अधिशासी अभियंता मनोज गुप्ता, SDO दीपेंद्र सिंह और संविदा कर्मी राकेश सिंह की याचिका पर फैसला दिया है। CJM ने 2023 में इनके खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। बिल भेजने पर पहले CJM ने कोर्ट में ​​कंप्लेंट ​की थी 2009 में CJM भगवान दास गुप्ता ने लखनऊ के अलीगंज में मकान खरीदा था। इस मकान पर 1 लाख 66 हजार 916 रुपए का बिजली बिल बकाया था। बिजली कनेक्शन मकान मालिक के नाम था।CJM ने कनेक्शन अपने नाम करवाने के लिए अलीगंज सब स्टेशन पर एप्लीकेशन दी। विभाग ने बताया कि बिल का भुगतान होने के बाद ही नाम बदला जा सकता है। बिजली विभाग ने‌ बिल वसूली की नोटिस भेज दी। इस पर भगवान दास ने मकान बेचने वाले और बिजली विभाग के अफसरों के खिलाफ लखनऊ की ACJM कोर्ट में कंप्लेंट कर दी। उनकी कंप्लेंट पर कोर्ट ने SIT जांच के आदेश दिए। अफसरों को समन भी भेजा, लेकिन बाद में वापस ले लिया था। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद कोर्ट ने केस खारिज कर दिया था। जज ने फिर कोतवाली में केस दर्ज कराया CJM भगवान दास ने 27 जुलाई 2023 को धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए बिजली विभाग के अफसरों के खिलाफ बांदा कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया। इस मुकदमे को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अफसरों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को रद्द कर दिया। हाईकोर्ट तक CJM कानूनी लड़ाई हारते गए कोर्ट ने कहा- CJM कानूनी लड़ाई हाईकोर्ट तक हारते गए। इसके बाद भी बांदा कोतवाली में बिजली विभाग के अफसरों के खिलाफ इंस्पेक्टर दान बहादुर को धमका कर FIR दर्ज करा दी। कोर्ट ने आश्चर्य प्रकट किया कि 14 सालों में मजिस्ट्रेट ने सिर्फ 5 हजार रुपए ही बिजली बिल जमा किया। पूछने पर कहा- सोलर पावर इस्तेमाल कर रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों पर घूस मांगने का भी आर

Dainik Bhaskar PM मोदी की हरियाणा में रैली:कहा- मुझे राजनीति की बहुत सारी शिक्षा हरियाणा और पंजाब से मिली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के महेंद्रगढ़ पहुंच गए हैं। यहां वह रैली को संबोधित कर रहे हैं। मंच पर CM नायब सैनी, भाजपा नेता रामबिलास शर्मा, पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव और मंत्री जेपी दलाल समेत अन्य नेता मौजूद हैं। PM मोदी की हरियाणा में यह तीसरी रैली है। इससे पहले वह अंबाला और सोनीपत में रैली कर पार्टी कैंडिडेट्स के लिए वोट देने की अपील कर चुके हैं। PM मोदी के दौरे से पहले बुधवार को ही राहुल गांधी महेंद्रगढ़ में रैली कर चुके हैं। यहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह के लिए प्रचार किया। साथ ही प्रधानमंत्री के साथ भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। आज होने वाली रैली के दौरान PM मोदी राहुल के आरोपों का जवाब दे सकते हैं।

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:दिल्ली के रोहिणी में तीन मंजिला इमारत में आग, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर; 1 महिला घायल

दिल्ली के रोहिणी के एम2के मॉल में बुधवार रात आग लग गई। सूचना मिलने पर 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग से 1 महिला घायल हो गई है। हालांकि, वह गंभीर स्थिति में नहीं है। उनका इलाज चल रहा है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लगा है। आज की अन्य बड़ी खबरें... आगरा के कपड़ा बाजार में भीषण आग, 6 दुकानें जलीं; AC में ब्लास्ट से रेस्टोरेंट के सिलेंडर में धमाका आगरा में सिंधी बाजार के कपड़ा मार्केट में बुधवार शाम 4.30 बजे भीषण आग लग गई। दुकानदार दुकानें बंद कर भागने लगे। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। सूचना के मुताबिक, एक दुकान में लगे दो एसी में ब्लास्ट हुआ, जिससे ऊपर की मंजिल पर बने रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर ब्लास्ट होने से सड़क पर लगे बैनर-पोस्टर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग सड़क के दोनों तरफ की 6 दुकानों तक पहुंच गई। आग से लाखों के नुकसान की आशंका है। पूरी खबर पढ़ें ...