Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar सवाल- क्या भाजपा से ठाकुर नाराज हैं:राजा भैया बोले- इससे इनकार नहीं किया जा सकता; अखिलेश से तल्खियां दूर हुईं

भाजपा से ठाकुरों की नाराजगी के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को मिलने का बुलावा भेजा। 15 दिन पहले बेंगलुरु में दोनों की मुलाकात हुई। फिर माना गया कि बिना शर्त भाजपा को समर्थन देते आ रहे राजा भैया इस बार भी पक्ष में खड़े होंगे, लेकिन उन्होंने सबको चौंका दिया। समर्थकों से कहा- सपा का चुनाव मजबूत करना है। आखिर यह स्टैंड क्यों लिया? भास्कर ने राजा भैया से सवाल किया। उन्होंने कहा- जब गठबंधन ही नहीं है, तो समर्थक किसी को भी वोट कर सकते हैं। ठाकुरों की भाजपा से नाराजगी और अखिलेश से तल्खियों पर भी उन्होंने खुलकर बात की। पढ़िए पूरा इंटरव्यू… सवाल- 2018 में खुद की पार्टी बनाई, लेकिन इस चुनाव में कोई प्रत्याशी नहीं है, आखिर क्या वजह रही? जवाब- देखिए 2018 में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के गठन के सिर्फ 6 महीने बाद ही 2019 के लोकसभा चुनाव हुए। इसमें हमने 2 सीट कौशांबी और प्रतापगढ़ में अपने प्रत्याशी उतारे। हम जीते नहीं, लेकिन प्रदर्शन अच्छा रहा। सवाल- आपने राज्यसभा, विधान परिषद के चुनाव में भाजपा की मदद की। क्या इस चुनाव में भाजपा से गठबंधन की उम्मीद थी? जवाब- देखिए इस पर सिर्फ इतना ही कहना है कि जब गठबंधन नहीं हुआ तो चुनाव नहीं लड़ाने का निर्णय लिया गया। इस विषय में हम अपनी बात इतने पर ही समाप्त करना चाहते हैं। सवाल- सभी जानना चाह रहे हैं कि राजा भैया का सपोर्ट किधर है? जवाब- इसको जानने के लिए आपको क्षेत्र में जाना होगा। हमने कार्यकर्ता सम्मेलन में कह दिया है कि पार्टी का कोई प्रत्याशी नहीं है, किसी से गठबंधन भी नहीं है, तो जिसको जहां वोट देना हो, दे सकता है। सवाल- आपकी बेंगलुरु में अमित शाह से मुलाकात हुई। आपके घर भाजपा नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया। तो क्या गृहमंत्री से मुलाकात इसी संदर्भ में थी? जवाब- देखिए स्वाभाविक है कि चुनाव के समय में जब कोई आता है, तो समर्थन के लिए ही आता है। भाजपा के भी लोग आए और अन्य दलों के भी लोगों का आना हुआ, लेकिन हमारा जो निर्णय है वो अटल है। सवाल- एक चर्चा रही कि भाजपा से ठाकुर नाराज हैं? क्या भाजपा आपके जरिए डैमेज कंट्रोल की कोशिश कर रही है? जवाब- नाराजगी की बात मीडिया और समाज के लोगों के जरिए से जानकारी में आई। इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि नाराजगी नहीं थी, उसके कई कारण भी थे। मेरी गृहमंत्री जी से जो भी बात हुई, उस

Dainik Bhaskar बिभव कुमार की रिमांड का आज आखिरी दिन:कोर्ट में होगी पेशी; स्वाति मालीवाल केस में केजरीवाल की पत्नी और माता-पिता से पूछताछ करेगी पुलिस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को आज तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा। आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट केस में कोर्ट ने 18 मई को उन्हें 5 दिनों की रिमांड पर भेजा था। आज बिभव की रिमांड खत्म हो रही है। दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल से मारपीट केस में आज केजरीवाल की पत्नी और उनके माता-पिता से भी पूछताछ करेगी। केजरीवाल ने बुधवार (22 मई) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी थी। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया था। उसमें उन्होंने बताया कि वह सीएम आवास के अंदर तब गई थीं, जब CM के माता-पिता और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल वहां मौजूद थीं। वह उनसे मिलकर बाहर आ गईं। इसलिए पुलिस उनका बयान लेने के लिए दो दिन का समय मांग रही है। राज्यसभा सांसद मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने सीएम हाउस में उनके साथ मारपीट की थी। पुलिस ने मामले में 16 मई को FIR दर्ज की थी। बिभव को सीएम हाउस से 18 मई अरेस्ट किया गया था। स्वाति से मारपीट पर केजरीवाल बोले- घटना मेरे सामने नहीं हुई अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (22 मई) को स्वाति मालीवाल और अपने पीए बिभव कुमार के बीच हुई कथित मारपीट पर पहली बार बयान दिया। न्यूज एजेंसी PTI से उन्होंने कहा कि यह घटना मेरे सामने नहीं हुई है। मामले के दो पहलू हैं। पुलिस को इसकी निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और न्याय होना चाहिए। केजरीवाल ने आगे कहा कि मामला फिलहाल कोर्ट में है। इसलिए वे इस पर कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहते। स्वाति बोलीं- मेरा चरित्र हरण कराया गया केजरीवाल के बयान के बाद स्वाति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मेरे कंप्लेंट फाइल करते ही नेताओं और वालंटियर की पूरी आर्मी मेरे पीछे लगाई गई। मुझे BJP का एजेंट बुलाया गया। मेरा चरित्र हरण कराया गया। एडिट करके वीडियो लीक की गई। मेरी विक्टिम शेमिंग करी गई। दिल्ली पुलिस जांच के लिए बिभव को मुंबई लेकर गई थी दिल्ली पुलिस PA बिभव कुमार को लेकर iPhone का डेटा रिकवर करने के लिए मंगलवार को मुंबई लेकर गई थी। बुधवार को पुलिस वापस दिल्ली लौट आई। दरअसल, विभव ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि उन्होंने अपना फोन मुंबई में फॉर्मेट कर दिया था। इसके बाद से ही पुलिस इस मामले में

Dainik Bhaskar क्या BJP को वोट न देने पर दलितों को पीटा:दावा- कौशाम्बी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर में घुसकर की पिटाई; जानिए वायरल VIDEO का सच

20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान पूरे हुए। पांचवें चरण में 6 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश की 49 सीटों पर वोटिंग हुई। इसके बाद सोशल मीडिया पर 13 सेकेंड की एक वीडियो क्लिप लगातार वायरल हो रही है। इस वीडियो में दो पक्षों के बीच झड़प देखी जा सकती है। वायरल वीडियो का सच... वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक पोस्ट प्रतापगढ़ पुलिस के ऑफिशियल X अकाउंट पर मिली। इस पोस्ट में अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय की बाइट है। पड़ताल के दौरान हमें इस मामले से जुड़ी प्रतापगढ़ पुलिस की एक अन्य पोस्ट भी मिली। इस पोस्ट में भी प्रतापगढ़ पुलिस ने वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे का खंडन किया और असल मामला बताया। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:स्वाति केस: केजरीवाल बोले- घटना मेरे सामने नहीं हुई; बंगाल में 5 लाख OBC सर्टिफिकेट रद्द; RTO जाकर ड्राइविंग टेस्ट देना जरूरी नहीं

नमस्कार, कल की बड़ी खबर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से जुड़ी रही, जिन्होंने AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट केस में पहली बार बयान दिया। एक खबर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रकिया की रही, जिसके नियमों में बदलाव किया गया है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. चुनाव आयोग का नड्‌डा और खड़गे को नोटिस, कहा- नेताओं से कहें, सेना-संविधान पर बयानबाजी न करें चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस भेजा है। आयोग ने दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारकों को सांप्रदायिक बयानबाजी न करने का निर्देश दिया है। आयोग ने कांग्रेस से कहा कि वह अग्निवीर स्कीम या संविधान को लेकर गलत बयानबाजी न करें। वहीं भाजपा से कहा है कि ऐसी स्पीच न दें, जिससे समाज में बंटवारा हो। किस आधार पर नोटिस भेजा: राहुल गांधी समेत कांग्रेस के नेता अपनी स्पीच में संविधान बचाने और अग्निवीर स्कीम का जिक्र कर रहे थे। वहीं भाजपा के नेता अपनी स्पीच में मुसलमान और धर्म पर जोर दे रहे थे। कांग्रेस और भाजपा ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर दोनों पार्टियों के अध्यक्षों को 25 अप्रैल को भी नोटिस जारी किया गया था। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. मालीवाल केस: केजरीवाल बोले- घटना मेरे सामने नहीं हुई, मामले की निष्पक्ष जांच हो अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल केस पर कहा, 'घटना मेरे सामने नहीं हुई, मामले के दो पहलू हैं। पुलिस को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। मामला फिलहाल कोर्ट में है। इसलिए मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहता।' केजरीवाल ने एक्स पर दावा किया कि पुलिस गुरुवार को उनके बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि पूछताछ किस मामले में होगी। स्वाति ने क्या आरोप लगाए हैं: ​​​​​​AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने CM हाउस में उनके साथ मारपीट की। वह केजरीवाल से मिलने पहुंची थीं। पुलिस ने 16 मई को FIR दर्ज कर 18 मई को बिभव कुमार को अरेस्ट किया। आज उनकी पुलिस कस्टडी खत्म होगी। मामले की जांच अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) कर रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. अब RTO जाकर ड्राइविंग टेस्ट देना जरूरी नहीं, 1 जू

Dainik Bhaskar पुणे पोर्श केस: आरोपी के दादा का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन:भाई से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद में डॉन छोटा राजन से मदद मांगी थी

पुणे में शराब के नशे में पोर्श कार चलाकर दो इंजीनियर्स की जान लेने वाले नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन निकला है। बताया जा रहा है कि 2021 में सुरेंद्र ने अपने भाई आरके अग्रवाल के साथ प्रॉपर्टी को लेकर विवाद निपटाने के लिए डॉन छोटा राजन से मदद मांगी थी। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि इसकी भी जांच होगी। दूसरी तरफ, पुलिस ने नाबालिग आरोपी से ज्यादा उसके पिता विशाल अग्रवाल पर इल्जाम लगाए हैं। FIR के मुताबिक, रियल एस्टेट डेवलपर विशाल को पता था कि उसका बेटा नाबालिग है। फिर भी उसने बेटे को न सिर्फ 2.50 करोड़ कीमत वाली बिना नंबर प्लेट के पोर्श कार दी, बल्कि पब में शराब पार्टी के लिए अपना क्रेडिट कार्ड भी दिया था। इस कार्ड से आरोपी ने 90 मिनट में 48 हजार रुपए का बिल चुकाया। कार के ड्राइवर ने आरोपी को गाड़ी देने से मना किया था, लेकिन पिता विशाल के कहने पर उसने गाड़ी दी। 18 मई का रात में आरोपी ने पब से शराब पार्टी के बाद बाइक सवार युवक-युवती को कार से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई थी। पिता से इन 4 सवालों के जवाब मांग रही पुलिस... 1. बच्चे को पॉकेट मनी किस रूप में खर्च करने के लिए दी जाती थी? 2. जिस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ, वो सड़क पर कैसी उतरी? 3. केस दर्ज होने के बाद विशाल अग्रवाल क्यों फरार हो गया था? 4. विशाल के पास फीचर फोन मिला। स्मार्ट फोन कहां हैं? जुवेनाइल बोर्ड ने आरोपी को 5 जून तक बाल सुधार गृह भेजा घटना के अगले दिन जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने 7500 हजार रुपए के बॉन्ड और सड़क सुरक्षा पर 300 शब्दों का निबंध लिखने की सजा सुनाते हुए नाबालिग आरोपी को जमानत दे दी थी। देशभर में इस फैसले का विरोध हुआ। पुणे में लोगों ने हड़ताल की तो महाराष्ट्र सरकार ने बोर्ड से फैसले पर फिर विचार करने को कहा। बुधवार (22 मई) को बोर्ड ने आरोपी को पूछताछ के लिए फिर बुलाया। यहां पुलिस ने बताया कि अपराध क्रूर तरीके से किया गया। आरोपी 17 साल 8 महीने का है। वह महंगी कार चलाता है। शराब पीता है और उसका व्यवहार बालिग जैसा है। इसलिए इसे भी संज्ञान में लिया जाए। इसके बाद बोर्ड ने जमानत का फैसला रद्द कर आरोपी को 5 जून तक के लिए किशोर सुधार गृह भेज दिया। अब तक आरोपी के पिता सहित 5 लोग गिरफ्तार पुणे पुलिस ने आरोपी युवक के पिता बिल्डर विशाल

Dainik Bhaskar चुनाव आयोग बूथ वार वोटिंग डेटा देने के खिलाफ:सुप्रीम कोर्ट में कहा- इसमें बैलट पेपर के आंकड़े भी होंगे, इससे वोटर्स में भ्रम फैलेगा

चुनाव आयोग ने वोटिंग के 48 घंटे के भीतर बूथ वार वोटिंग का डेटा सार्वजनिक करने की मांग का विरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एफिडेविट में आयोग ने बुधवार को कहा, 'फॉर्म 17 सी (हर मतदान केंद्र पर डाले गए वोटों का रिकॉर्ड) के आधार पर वोटिंग डेटा का खुलासा करने से मतदाताओं के बीच भ्रम पैदा होगा क्योंकि इसमें बैलट पेपर की गिनती भी शामिल होगी।' आयोग ने कहा, 'ऐसा कोई कानून नहीं है, जिसके आधार पर सभी मतदान केंद्रों का फाइनल वोटिंग डेटा जारी करने के लिए कहा जा सके। फॉर्म 17सी केवल पोलिंग एजेंट को दे सकते हैं। इसे किसी अन्य व्यक्ति या संस्था को देने की अनुमति नहीं है।' फॉर्म 17सी वह प्रमाण पत्र है, जिसे पीठासीन अधिकारी सभी प्रत्याशियों को प्रमाणित करके देता है। दरअसल, एक NGO एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने वोटिंड डेटा जारी करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई है। इसमें वोटिंग के 48 घंटे के भीतर सभी बूथ का फाइनल डेटा आयोग के वेबसाइट पर जारी करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते चुनाव आयोग से इस पर जवाब मांगा था। आयोग ने अपने एफिडेविट में कहा, 'कई बार जीत-हार का अंतर नजदीकी होता है। आम मतदाता फॉर्म 17सी के अनुसार बूथ पर पड़े कुल वोटों और डाक मतपत्रों को आसानी से नहीं समझ सकते। ऐसे में इसका उपयोग गलत तरीके से चुनावी प्रक्रिया पर कलंक लगाने के लिए किया जा सकता है, जिससे मौजूदा चुनाव में अव्यवस्था फैल सकती है।' आयोग ने कहा, चुनाव प्रक्रिया को लेकर भ्रामक दावों और निराधार आरोपों से संदेह पैदा करने का अभियान चल रहा है। इसे समझना होगा। सच सामने आने तक नुकसान हो चुका होगा। एडीआर कानूनी अधिकार का दावा कर रहा है लेकिन ऐसा कानून है ही नहीं। 5वां फेज: यूपी में आंकड़ा 0.23, महाराष्ट्र में 2.6, बंगाल में 3.8, ओडिशा में 5.91% बढ़ा आयोग ने पांचवें चरण के मतदान का फाइनल डेटा बुधवार को वोटर टर्नआउट एप पर जारी कर दिया। इस चरण में 20 मई को 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग हुई थी। तब रात 11:30 बजे जारी आयोग की विज्ञप्ति में इन सीटों पर 60.09% मतदान होना बताया था। ताजा आंकड़ों में कुल मतदान 2.11% ज्यादा दिख रहा है। यानी पांचवें चरण में कुल 62.20% वोटिंग हुई, जो 2019 से 0.17% ज्यादा है। 6 बड़े राज्यों में 0.14% से 5.91% बढ़ गई वोटिंग (शाम 7 और रात 12 बजे के मतदान के आंकड़

Dainik Bhaskar स्वाति मालीवाल मारपीट केस पर पहली बार बोले केजरीवाल:कहा- मेरे सामने घटना नहीं हुई, मामले के दो पहलू हैं, निष्पक्ष जांच हो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को स्वाति मालीवाल और अपने पीए बिभव कुमार के बीच हुई कथित मारपीट पर पहली बार बयान दिया है। न्यूज एजेंसी PTI से उन्होंने कहा कि यह घटना मेरे सामने नहीं हुई है। मामले में दो पहलु हैं। पुलिस को इसकी निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और न्याय होना चाहिए। केजरीवाल ने आगे कहा कि मामला फिलहाल कोर्ट में है। इसलिए वे इस पर कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहते। राज्यसभा सांसद मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है। पुलिस ने मामले 16 मई को FIR दर्ज कर बिभव कुमार को अरेस्ट कर लिया है। फिलहाल वो पांच दिन की पुलिस कस्टडी में हैं। स्वाति का दावा- AAP कार्यकर्ताओं पर उनके खिलाफ गंदी बातें बोलने का दबाव दिल्ली पुलिस जांच के लिए बिभव को मुंबई लेकर गई थी दिल्ली पुलिस PA बिभव कुमार को लेकर iPhone का डाटा रिकवर करने के लिए मंगलवार को मुंबई लेकर गई थी। बुधवार को वापस दिल्ली लौट आई। दरअसल, विभव ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि उसने अपना फोन मुंबई में फॉर्मेट कर दिया था। इसके बाद से ही पुलिस इस मामले में विभव के मोबाइल डेटा को रिट्रीव करने की कोशिश में लगी है, क्योंकि पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल का डेटा मिलने से इस मामले के अहम सुराग हाथ आ सकते हैं। यही वजह है कि जांच टीम विभव को लेकर मुंबई भी गई थी। केस की जांच SIT को मामले की जांच अब स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) करेगी। SIT को नॉर्थ दिल्ली की DCP अंजिता चेप्याला लीड कर रही हैं। टीम में इंस्पेक्टर रैंक के 3 अधिकारी भी हैं। इनमें सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन का अधिकारी भी शामिल है, जहां मामला दर्ज किया गया था। SIT अपनी जांच करने के बाद सीनियर्स को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उधर, पुलिस ने 13 मई को स्वाति से मारपीट और बदसलूकी के वक्त CM आवास में मौजूद में स्टाफ से पूछताछ की और बयान दर्ज किए। पुलिस ने अब तक जो भी इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स जब्त किए उन्हें जांच के लिए फोरेंसिंक लेबोरेट्री (FSL) भेज दिया है। CM हाउस में क्राइम सीन रीक्रिएट हुआ था 13 मई को हुई घटना के बारे में जानने के लिए दिल्ली पुलिस 20 मई को बिभव कुमार को CM हाउस भी ले गई थी। करीब डेढ़ घंटे तक क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया। पुलिस बिभव को शाम करीब 5.45 बजे CM हाउस पहुंची और शाम 7.26 बजे बाहर निकली। बिभव

Dainik Bhaskar गृह और वित्त मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी:नॉर्थ ब्लॉक पुलिस कंट्रोल रूम को ई-मेल मिला; 22 दिन में ऐसी पांचवीं घटना

दिल्ली को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार निशाना गृह और वित्त मंत्रालय था। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला एक मेल मिला है। दिल्ली फायर सर्विस को 3 बजे इसकी सूचना मिली। इसके बाद मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं। दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड की टीम को भी एक्टिव किया गया। हालांकि जांच के बाद कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिला है। इस महीने एक मई से यानी 22 दिन में बम धमकी की ये पांचवीं घटना है। इसी महीने की शुरुआत में दिल्ली-NCR के करीब 100 से ज्यादा स्कूलों को ऐसी ही धमकी वाला ईमेल मिला था। 8 दिन पहले भी दिल्ली के 7 बड़े अस्पतालों और देश के सबसे सुरक्षित जेल तहाड़ को भी बम से उड़ाने वाले मेल भेजे गए थे। इसके पहले 10 से ज्यादा एसरपोर्ट को भी ऐसी धमकी मिल चुकी है। 1 मई : दिल्ली-NCR के करीब 100 स्कूलों में बम रखे होने की धमकी भेजी गई थी 1 मई को दिल्ली-NCR के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम रखे होने का ई-मेल भेजा गया था। बाद में पुलिस ने इस सूचना को फर्जी बताया था। इससे पहले रविवार (12 मई) को दिल्ली एयरपोर्ट, 20 अस्पताल और उत्तर रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन अफसर के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वहीं, 30 अप्रैल को दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।​​​​​​ 6 मई : अहमदाबाद के 23 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी 6 मई को अहमदाबाद के 23 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद सोमवार सुबह विद्यार्थियों और अभिभावकों में दहशत फैल गई। ई-मेल मिलने के बाद बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड और पुलिस अधिकारियों की टीमों ने स्कूलों की तलाशी ली। स्कूलों को भेजा गया ई-मेल तौहीद वॉरियर के नाम से प्रेषित है। ईमेल में लिखा है... इस्तिशादी (जिहादी) पूरे शहर में फैल गए हैं और हमला करने के लिए तैयार हैं। तौहीद के योद्धा उन सभी को मार डालेंगे जो हमारी खिलाफत करेंगे। हमारा लक्ष्य गुजरात में शरिया कानून स्थापित करना है। हमारे सामने सरेंडर कर दो या हमारी नफरत से मर जाओ। हम तुम्हारे जीवन को खून की नदियों में बदल देंगे। 12 मई: 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी 12 मई यानी पिछले रविवार को देश के कई हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल में लिखा गया था कि दिल्ली, जयपुर, दिल्ली, अहमदाब

Dainik Bhaskar बंगाल में 2010 के बाद जारी सभी OBC सर्टिफिकेट रद्द:कलकत्ता हाईकोर्ट ने गैरकानूनी बताया; 5 लाख लोग प्रभावित होंगे, नौकरी करने वालों पर असर नहीं

कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में 2010 के बाद जारी सभी अदर बैकवर्ड क्लास (OBC) सर्टिफिकेट रद्द करने के आदेश दिए हैं। जस्टिस तपोब्रत चक्रवर्ती और राजशेखर मंथर की बेंच ने कहा कि 2011 से प्रशासन ने किसी नियम का पालन किए बगैर OBC सर्टिफिकेट जारी कर दिए। बेंच ने कहा- इस तरह से ओबीसी सर्टिफिकेट देना असंवैधानिक है। यह सर्टिफिकेट पिछड़ा वर्ग आयोग की कोई भी सलाह माने बगैर जारी किए गए। इसलिए इन सभी सर्टिफिकेट को कैंसिल कर दिया गया है। हालांकि, यह आदेश उन लोगों पर लागू नहीं होगा, जिन्हें पहले नौकरी मिल चुकी या मिलने वाली है। OBC लिस्ट के रद्द होने से करीब 5 लाख सर्टिफिकेट रद्द होने वाले हैं। कोर्ट ने निर्देश दिया कि पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम 1993 के आधार पर OBC की नई सूची पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग आयोग तैयार करेगी। ममता बोलीं- हाईकोर्ट का आदेश नहीं मानेंगे हाईकोर्ट के फैसले को लेकर बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वे हाईकोर्ट और भाजपा के आदेश को नहीं मानेंगी। ममता ने कहा कि राज्य में ओबीसी आरक्षण जारी रहेगा। जरा इन लोगों की हिम्मत तो देखिए। ये हमारे देश का एक कलंकित अध्याय है। ओबीसी आरक्षण लागू करने से पहले कई सर्वे कराए गए थे। इस मामले में पहले भी कई केस दर्ज कराए गए हैं, पर उनका कोई नतीजा नहीं निकला। ये लोग भाजपा शासित प्रदेशों में नीतियों पर बात क्यों नहीं करते हैं। ममता ने आगे कहा कि पीएम मोदी लगातार बात करते आए हैं कि कैसे माइनॉरिटीज तापाशिली आरक्षण को छील लेंगी और इससे संविधान ध्वस्त हो जाएगा। माइनॉरिटीज कभी तापाशिली या आदिवासी रिजर्वेशन को हाथ भी नहीं लगा सकती हैं। लेकिन भाजपा के शातिर लोग एजेंसियों के जरिए अपने काम करवाते हैं। 2012 में लाए गए ओबीसी आरक्षण कानून को दी गई थी चुनौती बंगाल की TMC सरकार 2012 में ओबीसी आरक्षण का कानून लेकर आई थी। इसी को कोर्ट में चुनौती दी गई थी। अपने आदेश में कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार को 1993 के कानून के मुताबिक आयोग की सिफारिश विधानसभा को सौंपनी होगी। इसी के आधार पर ओबीसी की लिस्ट बनाई जाएगी। तपोब्रत चक्रवर्ती की बेंच ने कहा, ‘ओबीसी किसे माना जाएगा, इसका फैसला विधानसभा करेगी। बंगाल पिछड़ा वर्ग कल्याण को इसकी सूची तैयार करनी होगी। राज्य सरकार उस लिस्ट को विधानसभा में पेश करेगी। जिनके नाम इस लिस्ट में होंगे उन्हीं क

Dainik Bhaskar आगरा में कपड़ा बाजार में भीषण आग, 6 दुकानें जलीं:AC में ब्लास्ट से रेस्टोंरेंट के सिलेंडर में धमाका, कई किमी दूर तक दिखा धुआं

आगरा के सिंधी बाजार में कपड़ा मार्केट में बुधवार 4ः30 बजे भीषण आग लग गई। जिससे बाजार में भगदड़ मच गई। दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक दुकान में लगे दो एसी में ब्लास्ट हो गया। जिससे ऊपर की मंजिल पर बने रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर ब्लास्ट होने से सड़क पर लगे बैनर-पोस्टर में आग पकड़ ली। देखते-देखते ही आग सड़क के दोनों तरफ की 6 दुकानों तक पहुंच गई। पहले 4 तस्वीरें देखिए... आग एक के बाद एक दुकान में फैलती चली गई स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले एक दुकान में आग लगी। इसके बाद एक के बाद एक दुकान में फैलती चली गई। सिंधी बाजार के दुकानदार भी बाहर निकल आए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दुकानों के पास जाने की कोई हिम्मत तक नहीं जुटा सका।

Dainik Bhaskar नड्‌डा और खड़गे को चुनाव आयोग का नोटिस:कहा- नेताओं से कहें, धार्मिक-सांप्रदायिक बयानबाजी न करें, संविधान पर भी गलत न बोलें

चुनाव आयोग ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी किया। आयोग ने दोनों ही पार्टियों से भाषणों में मर्यादा बनाए रखने के लिए कहा है। आयोग ने दोनों पार्टियां के स्टार प्रचारकों को धार्मिक और सांप्रदायिक बयानबाजी न करने का निर्देश दिया है। साथ ही भाजपा से उन प्रचार भाषणों को रोकने के लिए कहा है, जिनसे समाज में बंटवारा हो सकता है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस से कहा कि वह संविधान को लेकर गलत बयानबाजी न दें। जैसे कि भारत के संविधान को खत्म किया जा सकता है या बेचा जा सकता है। इसके अलावा अग्निवीर पर बोलते हुए इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस से कहा कि वो डिफेंस फोर्स का राजनीतिकरण न करें। अग्निवीर पर राहुल ने कहा था- देश में दो तरह के जवान राहुल गांधी की सेना पर टिप्पणी के खिलाफ भाजपा का डेलीगेशन 14 मई को चुनाव आयोग शिकायत करने पहुंचा। राहुल ने 13 मई को रायबरेली में कहा था- मोदी ने दो तरह के सैनिक बनाए हैं। एक गरीब, पिछड़े, आदिवासी और दलित का बेटा और दूसरा अमीर घर का बेटा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आयोग के ऑफिस पहुंचकर राहुल और उनकी पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि ये सैनिकों पर सीधा हमला है। कांग्रेस इसे विवाद का मुद्दा बनाना चाहती है और सैनिकों का मनोबल गिराना चाहती है। यह चुनाव का मामला नहीं है, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। चीन के खिलाफ देश की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना गंभीरता के साथ अपनी पूरी ताकत लगा रही है। जयशंकर बोले- कांग्रेस पहले भी सेना पर उठा चुकी है सवाल विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यह पहली बार नहीं कि जब कांग्रेस ने भारतीय सेना पर हमला किया हो। इससे पहले भी जब हमारे सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश में चीन के सैनिकों को आगे आने से रोका था और उन्हें खदेड़ दिया था। उस वक्त भी राहुल गांधी ने संसद में कहा था भारतीय सैनिकों की पिटाई हुई है। ये अपमान हम देखते आ रहे हैं। इससे पहले भी जब बालाकोट में जब सैनिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो भी इन लोगों ने उस पर सवाल उठाए , जब हम हमने उरी में एक्शन लिया उस पर भी इन लोगों ने सवाल उठाए। जयशंकर ने आगे कहा कि देश बर्दाश्त नहीं करेगा कि हमारे सैनिकों पर राजनीतिक कारण की वजह से ऐसे हमले हों। EC ने हेट स्पीच मामले में भाजपा-कांग्रेस को नोटिस जारी किया था 25 अ

Dainik Bhaskar पति से नाराज महिला ने बेटी की हत्या की:पेड़ के नीचे गला घोंटा, शव को लेकर 4 किलोमीटर भटकी फिर सरेंडर किया

महाराष्ट्र के नागपुर में एक महिला ने अपनी 3 साल की बेटी की हत्या कर दी। वो शव को लेकर 4 किलोमीटर भटकती रही फिर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने बताया कि महिला का उसके पति के साथ झगड़ा हो गया था। गुस्से में आकर महिला ने बेटी का गला घोंट दिया। घटना 20 मई की है। पुलिस ने इस मामले की जानकारी अब दी है। पुलिस ने कहा कि आरोपी महिला का नाम ट्विंकल राउत (23 साल) है। वो अपने पति रामा लक्ष्मण राउत (24 साल) के साथ 4 साल पहले नागपुर आई थी। दोनों नौकरी करने यहां आए थे। दोनों के बीच झगड़े होते थे पुलिस ने बताया कि दोनों MIDC इलाके में स्थित पेपर प्रोडक्ट कंपनी में काम करते थे। यहां कंपनी के परिसर में ही एक कमरे में रहते थे। दोनों के बीच काफी झगड़े होते थे। सोमवार (20 मई) की शाम 4 बजे ट्विंकल और रामा का झगड़ा हुआ था। इस बीच उनकी 3 साल की बच्ची रोने लगी थी। गुस्से में आकर ट्विंकल ने बच्ची को घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद एक पेड़ के नीचे ले जाकर उसका गला घोंट दिया। आरोपी महिला ने पुलिस को घटना की जानकारी दी बच्ची की हत्या करने के बाद महिला शव को लेकर 4 किलोमीटर भटकी रही। रात 8 बजे के करीब उसे पुलिस की एक गाड़ी दिखी। वो पुलिस के पास पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस फौरन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया। उस पर IPC की धारा 302 के तहत मर्डर के चार्ज लगाए गए हैं। उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने फिलहाल महिला को 24 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। यह खबर भी पढ़ें... महिला CEO ने 4 साल के बेटे की हत्या की: गोवा से शव लेकर बेंगलुरु जाते समय गिरफ्तार, होटल में खून मिलने से खुलासा बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी की CEO ने गोवा के एक होटल में अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी। इसके बाद शव को बैग में भरकर टैक्सी से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई। गोवा पुलिस की जानकारी के बाद कर्नाटक पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। उसके बैग से बेटे की बॉडी बरामद हुई। महिला ने पहले होटल में अपने बेटे का गला घोंटकर उसे मार डाला, इसके बाद धारदार हथियार से अपनी कलाई की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar बिभव को लेकर दिल्ली लौटी पुलिस:केजरीवाल के पीए के iPhone का डाटा रिकवर करने मुंबई ले गई थी, कल तक कस्टडी में रहेंगे

स्वाति मालीवाल केस में गिरफ्तार केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस बुधवार को मुंबई से वापस ले आई। उन्हें मंगलवार को उनके iPhone का डाटा रिकवर करने के लिए मुंबई ले जाया गया था। बिभव कुमार पांच दिन की पुलिस कस्टडी में हैं। उन्होंने गिरफ्तारी से पहले अपने iPhone को फॉरमेट करके डाटा किसी और को ट्रांसफर किया था। उन पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास में मारपीट करने का आरोप है। बिभव का फोन, लैपटॉप और केजरीवाल के घर की CCTV रिकॉर्डिंग को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। बिभव की कस्टडी गुरुवार तक है। केस की जांच SIT को मामले की जांच अब स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) करेगी। SIT को नॉर्थ दिल्ली की DCP अंजिता चेप्याला लीड कर रही हैं। टीम में इंस्पेक्टर रैंक के 3 अधिकारी भी हैं। इनमें सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन का अधिकारी भी शामिल है, जहां मामला दर्ज किया गया था। SIT अपनी जांच करने के बाद सीनियर्स को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उधर, पुलिस ने 13 मई को स्वाति से मारपीट और बदसलूकी के वक्त सीएम आवास में मौजूद में स्टाफ से पूछताछ की और बयान दर्ज किए। पुलिस ने अब तक जो भी इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स जब्त किए उन्हें जांच के लिए फॉरेंसिंक लेबोरेट्री (FSL) भेज दिया है। CM हाउस में क्राइम सीन रीक्रिएट हुआ था 13 मई को हुई घटना के बारे में जानने के लिए दिल्ली पुलिस 20 मई को बिभव कुमार को CM हाउस भी ले गई थी। करीब डेढ़ घंटे तक क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया। पुलिस बिभव को शाम करीब 5.45 बजे CM हाउस पहुंची और शाम 7.26 बजे बाहर निकली। बिभव कुमार फिलहाल 23 मई तक दिल्ली पुलिस की रिमांड में हैं। दिल्ली पुलिस ने 18 मई को बिभव की 7 दिन की कस्टडी मांगी थी, लेकिन उन्हें 5 दिन की ही रिमांड मिली। बिभव पर 13 मई को CM आवास में स्वाति के साथ बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप है। एलजी ने कहा, स्वाति ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ पर भी चिंता जताई स्वाति मालीवाल केस में एलजी वीके सक्सेना ने कहा, 'मुख्यमंत्री के आवास पर आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मुद्दे पर पिछले कुछ दिनों से मीडिया में चल रही खबरों से मैं बहुत व्यथित हूं। सक्सेना ने कहा, 'कल मैं स्वाति से मिला, उन्होंने दुखी मन से मुझे फोन किया। अपने दर्दनाक अनुभव और अपने ही सहकर्मियों द

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:पुणे एक्सीडेंट केस-नाबालिग ने 48000 की शराब पी थी; झारखंड के मंत्री 1.25 करोड़ कमीशन लेते थे; राजस्थान-हरियाणा में पारा 47° पार

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. पोर्शे एक्सीडेंट केस-नाबालिग ने पब में ₹48 हजार खर्च किए: दोस्तों के साथ जमकर शराब पी थी पुणे हिट एंड रन केस में पुलिस ने बताया, आरोपी नाबालिग युवक एक्सीडेंट से पहले दो पब में गया था। वहां उसने दोस्तों के साथ शराब पी और 48 हजार रुपए का बिल चुकाया था। कोर्ट ने नाबालिग लड़के को 15 दिन तक समाज सेवा करने और निबंध लिखने की शर्त पर जमानत दी है। 19 मई को नाबालिग ने पोर्श कार से दो IT इंजीनियर्स युवक-युवती को टक्कर मारी थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के पिता सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर... 2. राजस्थान, हरियाणा में पारा 47 डिग्री के पार: दिल्ली-UP समेत 5 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिन हीटवेव चलेगी। राजस्थान और हरियाणा में पारा 47 डिग्री पार कर गया है। दूसरी तरफ, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश के आसार हैं। केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के दक्षिणी क्षेत्रों में बुधवार को भारी बारिश की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर... 3. मुंबई होर्डिंग हादसे में एक और मौत: अब तक 17 की जान गई, 74 जख्मी; SIT का गठन मुंबई के घाटकोपर में 13 मई को गिरे 250 किग्रा वजनी होर्डिंग हादसे में एक और शख्स की मौत हो गई। मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 17 हो गया है। हादसे में 74 लोग जख्मी हुई थे। अवैध होर्डिंग ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का था। इसके मालिक भावेश भिंडे को पुलिस ने 16 मई को उदयपुर से गिरफ्तार किया था। उस पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज है। SIT ने मुख्य आरोपी भावेश भिंडे के आवास की जांच भी की है। पढ़ें पूरी खबर... 4. 92 करोड़ का टेंडर, मंत्री को मिला 1.23 करोड़ कमीशन: ED ने कोर्ट में पेश की डिटेल ग्रामीण विकास विभाग में हुए टेंडर कमीशन घोटाले में ED ने कोर्ट में सबूत पेश किए। जांच एजेंसी के मुताबिक, जनवरी में कुल 92 करोड़ के 25 टेंडर हुए थे। इसमें आलमगीर को कमीशन के रूप में 1.23 करोड़ रुपए दिए गए थे। बता दें कि मंत्री के पीएस के नौकर जहांगीर के फ्लैट से 32.20 करोड़ कैश बरामद होने के बाद जांच एजेंसी ने मंत्री से पूछताछ की थी। फिर 15 मई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। रिमांड पर लेकर उनसे

Dainik Bhaskar बस्ती में पीएम बोले-5 चरण में मोदी सरकार पक्की:इधर-उधर देखने की जरूरत नहीं; इंडी अलायंस निराशा की गर्त में डूबा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्ती में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। उनका गला बैठा है। पीएम ने भारत माता के नारे के साथ संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा- देश में 5 चरण के चुनाव हो चुके हैं। इन पर तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी है। इसके लिए आपको इधर-उधर देखने की जरूरत नहीं है। इंडी अलायंस वालों के बयान देख लीजिएगा। हर कोई अलग-अलग बताता है। आपको पक्का भरोसा हो जाएगा कि इंडी अलांयस निराशा की गर्त में डूबा है कि उनको यह भी याद नहीं रहता कि 2 दिन पहले क्या कहा था। इससे पहले सीएम योगी ने कहा- 4 जून के रिजल्ट को लेकर लोगों को कोई संदेह नहीं रह गया है। चारों तरफ एक ही नाम है। एक ही नारा है- फिर एक बार मोदी सरकार। मंच पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी मौजूद हैं। बस्ती से भाजपा ने हरीश द्विवेदी को टिकट दिया है, जबकि सपा ने राम प्रसाद चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है।