Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar मुंबई होर्डिंग हादसा- जांच के लिए SIT का गठन:SIT ने आरोपी भिंडे के घर से दस्तावेज जब्त किए, बैंक खातों की भी जांच जारी

मुंबई के घाटकोपर में 13 मई को धूलभरी आंधी आने के बाद घाटकोपर में एक अवैध होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिर गया था। इसमें 16 लोगों की मौत हुई थी। मामले की जांच के लिए अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने SIT का गठन कर दिया है। इस SIT में 6 अधिकारी शामिल हैं। SIT ने मुख्य आरोपी भावेश भिंडे के आवास की जांच भी की है। भावेश ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक है। घाटकोपर में गिरा 250 टन वजनी होर्डिंग इसी कंपनी ने लगाया था। हादसे के बाद भावेश पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया था। उसे उदयपुर से 16 मई को गिरफ्तार किया गया था। SIT टीम ने भावेश के घर से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। भावेश के अलग-अलग बैंकों में कुल 7 खाते हैं। SIT इन बैंक खातों की जांच करते हुए पता लगाने की कोशिश कर रही है कि भावेश को जमाखोरी का ठेका कैसे मिला और उसने इससे कितनी कमाई की। SIT ने भावेश की कंपनी के कुछ अधिकारियों के बयान भी दर्ज किए हैं। आरोपी भावेश पर 23 केस दर्ज भावेश इस साल जनवरी में एक रेप मामले में गिरफ्तार हुआ था। हालांकि, बाद में उसे बेल मिल गई। वह 2009 में निर्दलीय विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है। चुनावी हलफनामे में उसने बताया था कि उसके खिलाफ 23 क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इनमें चेक बाउंस, होर्डिंग्स-बैनरों के लिए कई रेलवे और ग्रेटर मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के ठेके हासिल करने जैसे मामलों में मुंबई नगर निगम अधिनियम और नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत कई केस शामिल हैं। बीएमसी ने पेड़ों में जहर डालने के मामले भी उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था। ईगो मीडिया से पहले भावेश गुजू एड्स नाम की एक कंपनी चलाता था। हालांकि, बीएमसी ने कई केस दर्ज होने के बाद ​​​​​​कंपनी को ​ब्लैकलिस्ट कर दिया था। इसके बाद भावेश ने होर्डिंग और बिलबोर्ड का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम से दूसरी कंपनी लॉन्च की थी। होर्डिंग गिरने के बाद 66 घंटे तक चला था रेस्क्यू ऑपरेशन 13 मई की शाम धूलभरी आंधी चलने और बेमौसम बरसात के बाद घाटकोपर में पेट्रोल पंप के पास लगा 120 फीट * 120 फीट का होर्डिंग गिरा था। इसके नीचे दबने से 16 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 75 घायल हुए थे। होर्डिंग का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे बड़े होर्डिंग के रूप में दर्ज किया गया था। हादसे के बाद 66 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला था। रेलवे क

Dainik Bhaskar 92 करोड़ का टेंडर..मंत्री को मिला 1.23 करोड़ कमीशन:ED ने कोर्ट में पेश की डिटेल, रुपए बांटने के लिए कोडवर्ड का होता था इस्तेमाल

ग्रामीण विकास विभाग में हुए टेंडर कमीशन घोटाले में चीफ इंजीनियर से लेकर मंत्री आलमगीर आलम तक का 1.23 करोड़ रुपए का कमीशन फिक्स था। टेंडर से मिले कमीशन के रुपए बांटने के लिए सिंडिकेट के लोग कोडवर्ड का इस्तेमाल करते थे। मंत्री आलमगीर के लिए एच यानी ऑनरेबल मीनिस्टर, संजीव लाल के लिए एस, टेंडर कमेटी के लिए टीसी और चीफ इंजीनियर के लिए सीई जैसे कोड इजाद किए गए थे। इस बात का खुलासा ईडी की ओर से कोर्ट में दिए गए ब्योरा से हुआ है। टेंडर कमीशन घोटाला मामले में गिरफ्तार संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर की 14 दिनों की रिमांड पूरी होने के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इसी दौरान कोर्ट में ईडी ने एक्सेल शीट में कमीशन का पूरा ब्योरा पेश किया है। जनवरी में 25 टेंडर, मंत्री को मिले 1.23 करोड़ जांच एजेंसी ने कोर्ट को कुछ सबूत भी सौंपे हैं। इसमें बताया गया है कि जनवरी में कुल 92 करोड़ के 25 टेंडर हुए थे। इसमें आलमगीर को कमीशन के रूप में 1.23 करोड़ रुपए दिए गए थे। बता दें कि जहांगीर के फ्लैट से 32.20 करोड़ कैश बरामद होने के बाद जांच एजेंसी ने मंत्री से पूछताछ की थी। फिर 15 मई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। आज उनकी रिमांड अवधि पूरी हो जाएगी। कोर्ट में दिए गए सबूत में इस बात का जिक्र है कि जांच एजेंसी को कुछ हस्तलिखित पर्ची भी मिली है। इसमें लिखा है कि ग्रामीण कार्य विभाग, स्पेशल डिवीजन ओर जेएसआरडी से कितने रुपए लेने हैं। यह हिसाब सितंबर 2023 से नवंबर 2023 के बीच का है। घोटाले में पूरा विभाग शामिल, उमेश को भी मिले 1.75 करोड़ रु. ईडी ने कोर्ट में दावा किया कि इस घोटाले में पूरा ग्रामीण विकास विभाग शामिल है। यह संथाल परगना में हुए 1250 करोड़ रुपए के खनन घोटाले से भी बड़ा हो सकता है। क्योंकि विभाग का पिछले चार साल का कुल बजट 40 हजार करोड़ से भी ज्यादा का था। अगर इनमें सैलरी मद की राशि हटा दी जाए तो सिर्फ टेंडर मद में 28 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि शामिल है। सभी टेंडर में कमीशन की राशि ली गई है। ईडी को मिले दस्तावेज के अनुसार चीफ इंजीनियर से लेकर डिप्टी सेक्रेटरी और अंडर सेक्रेटरी तक को कमीशन की राशि जाती थी। यह भी जानकारी मिली है कि किसी उमेश नाम के व्यक्ति को भी 1.75 करोड़ रुपए दिए गए हैं। वहीं ऑफिस के लिए 3.

Dainik Bhaskar हरियाणा में आज राहुल गांधी की सभा:सोनीपत और चरखी दादरी में करेंगे संबोधित; पंचकूला में संविधान सम्मान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

हरियाणा के सोनीपत में बुधवार (22 मई) को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा सोनीपत में नई अनाजमंडी में होगी। कांग्रेस ने इस चुनावी जनसभा को "न्याय का हक महासभा" का नाम दिया है। कांग्रेसियों ने लोगों की भारी भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। राहुल गांधी सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के लिए वोट की अपील करेंगे। राहुल गांधी दोपहर बाद नई अनाज मंडी में पहुंचेंगे। कांग्रेस ने रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। रैली की तैयारियां खरखौदा के कांग्रेस विधायक जयबीर वाल्मीकि की देखरेख में हुई। जनसभा स्थल को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। यहां राहुल गांधी के आगमन को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रैली में कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। मोदी की रैली के बाद कांग्रेस दबाव में सोनीपत लोकसभा सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट सतपाल ब्रह्मचारी व भाजपा के मोहनलाल बड़ौली के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। चुनाव को भाजपा के पक्ष में करने के लिए 18 मई को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोहाना में बड़ी जनसभा कर चुके हैं। सोनीपत के अंतर्गत आने वाले जींद में मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा रोड शो कर चुके हैं। इनको देखते हुए अब कांग्रेस भी दबाव में है। दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी की सभा के बाद कांग्रेस की स्थिति मजबूत होगी। 3 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे राहुल गांधी राहुल गांधी पहले चरखी दादरी पहुंचेंगे। यहां रैली के बाद सोनीपत आएंगे। इसके बाद शाम को पंचकूला में संविधान सम्मान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

Dainik Bhaskar लोकसभा चुनाव-2024:पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के रोड शो में पत्थरबाजी, कांच की बोतलें भी फेंकी

पश्चिम बंगाल की मेदिनीपुर में मंगलवार को एक्टर और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के रोड शो में पत्थरबाजी हुई। मिथुन चक्रवर्ती मेदिनीपुर से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल के समर्थन में रोड शो कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग हाथ में तख्तियां लिए नारेबाजी करने लगे। इसके बाद उन्होंने रोड शो में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं पर पत्थर और बोतलें फेंकी। इसके बाद उनकी भाजपा कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया कि पत्थर फेंकने वाले TMC के कार्यकर्ता थे। उन्होंने कहा- TMC राज्य में भाजपा को मिल रहे समर्थन को देखकर डर गई है। वह गुंडागर्दी का सहारा ले रही है। उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती जैसे महान अभिनेता का अपमान किया है। उधर, TMC के प्रवक्ता त्रिनाकुर भट्टाचार्य ने इन आरोपों को खारिज किया। हम इस तरह के हरकतों में विश्वास नहीं करते हैं। चक्रवर्ती का रोड शो फ्लॉप हो गया था, इसलिए भाजपा नाटक कर रही है। लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स पढ़ें...

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:अगरतला रेलवे स्टेशन से दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, दोनों के पास पासपोर्ट-वीजा नहीं थे

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के रेलवे स्टेशन से मंगलवार शाम दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान नरगिस अख्तर (35) और मेहेदी हसन (35) के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि दोनों बांग्लादेश के खुलना जिले के रहने वाले हैं। दोनों के पास वीजा या पासपोर्ट नहीं था। अगरतला रेलवे स्टेशन स्थित सरकारी रेलवे पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Dainik Bhaskar दिल्ली-राजस्थान समेत 5 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट:47 डिग्री के ऊपर जा सकता है तापमान; केरल और कर्नाटक में आज भारी बारिश के आसार

भीषण गर्मी का दौर अभी और पसीने छुड़ाने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के 5 राज्य अगले पांच दिन और तपेंगे। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हीटवेव चलेगी। इन राज्यों के कई जिलों में बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के सीनियर वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि राजस्थान में अगले 5 दिन के रेड अलर्ट जारी किया है। यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 47 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पंजाब और हरियाणा के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, यहां तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होगी। उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों के लिए रेड अलर्ट और मध्य प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी तरफ, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश के आसार हैं। केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के दक्षिणी क्षेत्रों में बुधवार को भारी बारिश की संभावना है। इन राज्यों में अगले 2-3 दिनों में 12 सेमी तक बारिश हो सकती है। अगले 3 दिन का मौसम का अनुमान 23 मई: मध्य प्रदेश समेत 6 राज्यों तेज हवा और बिजली गिरने का अनुमान 24 मई: UP राजस्थान में रात में तेज गर्मी का अनुमान, 6 राज्यों में बारिश होगी 25 मई: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हीटवेव की संभावना

Dainik Bhaskar भास्कर इंटरव्यू में खड़गे बोले- भाजपा का 400 पार मजाक:I.N.D.I.A 300 से ज्यादा सीटें जीतेगा, हमारे लिए जनता खुद चुनाव लड़ रही

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के पक्ष में अंडर करंट है और वे इस बार भाजपा को बहुमत पाने से रोकने में सफल होंगे। खड़गे ने कहा, 'हमारे लिए जनता चुनाव लड़ रही है और I.N.D.I.A 300 से अधिक सीटों के साथ इस बार सरकार बनाने जा रहा है। लोकसभा चुनाव के पांच चरण बीतने के बाद बने सियासी समीकरण और आगे की रणनीति पर खड़गे से भास्कर के मुकेश कौशिक और सुजीत ठाकुर ने बातचीत की। पढ़िए खड़गे से बातचीत के अंश... सवाल: यह चुनाव पिछली बार से अलग कैसे है? जवाब: इस बार 2019 से ज्यादा कॉम्पिटिशन है। मोदी जी को पता है, इसलिए ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। भाजपा ओवर कॉन्फिडेंस में थी। हालांकि, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से हमें उन तबकों का भी समर्थन मिला है, जो नहीं थे। इसके बाद सभी विपक्षी नेताओं ने तय किया कि मिलकर काम करेंगे तो हमें फायदा होगा। सवाल: मोदी जी तो 400 पार का नारा दे रहे हैं? जवाब: 400 पार तो मजाक है, मखौल है। उनकी हवा 2014 और 2019 में थी। उनका तमिलनाडु, केरल में आधार नहीं। साउथ में कुछ नहीं मिल रहा। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में हम ज्यादा सीटें जीत रहे हैं। ओडिशा में भी सुधार है। तेलंगाना, महाराष्ट्र और कर्नाटक में सीटें बढ़ा रहे हैं। उनकी सीटें घट रही हैं। सवाल: कांग्रेस निर्वाचन आयोग पर सवाल उठा रही है? जवाब: मतदान के आंकड़े देरी से जारी हुए तो मैंने आयोग को लिखा। उन्होंने मेरे ऊपर ही सवाल उठाए। फिर सुप्रीम कोर्ट ने आयोग से पूछा कि आंकड़े उसी दिन या अगले दिन देने में क्या दिक्कत है? फटकार लगी तो सब बोलने लगे। सवाल: क्या आपको चुनाव में हेराफेरी का डर है? जवाब: नहीं। हमें लोकतांत्रिक संस्थाओं, निर्वाचन आयोग और मतदानकर्मियों, जिले के डीएम सभी पर भरोसा है। आशा से आंगनवाड़ी वर्कर तक, सबको ब्लेम नहीं कर सकते। सवाल: नतीजा कोई भी आए, आप अंगुली नहीं उठाएंगे? जवाब: यह हालात पर निर्भर है। अगर आप ईवीएम को उठाकर ले जाएंगे, काउंटिंग के वक्त गड़बड़ी करेंगे, तब देखेंगे... परिस्थिति बताएगी। सवाल: आपने अटल-आडवाणी के समय काम किया और अब मोदी-शाह के समय भी, कैसे देखते हैं? जवाब: दोनों की तुलना नहीं कर सकते। अटल-आडवाणी अलग थे। आप के पास दो भैंस हैं तो एक कांग्रेस छीन लेगी... ऐसी बातों की कल्पना आप अटल जी से नहीं कर सकते थे। सवाल: मोदी कांग्रेस प

Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट में हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज:चुनाव प्रचार के लिए पूर्व सीएम ने मांगी थी इजाजत, केजरीवाल का दिया था हवाला

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज कर दी है। हेमंत सोरेन ने चुनाव प्रचार के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी। इसके लिए उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की थी। अपनी याचिका में उन्होंने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का हवाला दिया था। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता ने यह बात नहीं बताई कि ट्रायल कोर्ट ने मामले में आरोप पत्र पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस पर हेमंत सोरेन का पक्ष रख रहे वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि वे जमानत की मांग वाली याचिका वापस लेते हैं। इससे पहले मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान हेमंत के वकील कपिल सिब्बल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तरह ही बेल देने का अनुरोध किया। ED ने इसका विरोध करते हुए कहा कि सोरेन को जमानत देने पर जांच प्रभावित हो सकती है। 20 मई को ED ने कोर्ट में यह दलीलें दीं हेमंत सोरेन की ओर से कपिल सिब्बल ने कोर्ट में ये दलीलें दीं सिविल मामला है, ईडी जांच नहीं कर सकती- सिब्बल सिब्बल ने शिकायतकर्ता बैजनाथ मुंडा और श्यामलाल पाहन का नाम लेते हुए कहा कि ये जमीन के मालिक होने का दावा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह भुइंहरी जमीन है। इसलिए मुंडा और पाहन का दावा विवादित है। मामला बेनामी लगता है। उन्होंने कहा कि यह सिविल मामला है और इसलिए ईडी जांच नहीं कर सकती है। लैंड स्कैम मामले में हुई हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी रांची जिले के बड़गाई अंचल में लगभग साढ़े आठ एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में ईडी ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर कार्रवाई की है। इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने सीएम को 11 समन भेजा था। इसमें से केवल दो समन में उन्होंने ईडी के सवालों के जवाब दिए। 11वें समन पर जवाब-तलब के लिए ईडी के अधिकारी 31 जनवरी को उनके आवास पहुंचे। यहां पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Dainik Bhaskar मोदी की आज दिल्ली में रैली:सातों सीटों पर 25 मई को वोटिंग; कल वाराणसी में बोले-पहले मां गंगा ने बुलाया, अब गोद ले लिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 22 मई को दिल्ली के द्वारका में रैली करेंगे। दिल्ली की सातों सीटों पर छठे चरण यानी 25 मई को वोटिंग है। प्रधानमंत्री 21 मई को प्रयागराज और वाराणसी पहुंचे थे। बनारस में उन्होंने मातृशक्ति सम्मेलन में 25 हजार महिलाओं से बात की थी। मोदी ने संकटमोचन मंदिर में भी पूजा-अर्चना की थी। मोदी ने वाराणसी में कहा- राजपाठ बाबा विश्वनाथ का है, लेकिन व्यवस्था माता अन्नपूर्णा ही चलाती हैं। पीएम भोजपुरी में बोले- इ पहली बार ह जब हम काशी का नामांकन अपने माई के उपस्थिति के बिना करले हईं। मां गंगा ही हमार माई हई। इसलिए बोला था- मां गंगा ने काशी बुलाया था, अब मां गंगा ने गोद ले लिया है। यूपी में मोदी की 5 बातें ये खबर भी पढ़ें... मोदी बोले- सपा-कांग्रेस का सनातन से 36 का आंकड़ा:ये लोग हमारे धर्म को डेंगू-मलेरिया कहते हैं; सपा जाति देखकर नौकरी देती थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 21 मई को प्रयागराज में कहा- सपा-कांग्रेस वालों का सुशासन और सनातन से 36 का आंकड़ा है। प्रभु श्री राम का अपमान करने वालों को प्रयागराज की जनता कभी माफ नहीं करेगी। त्रिवेणी की इस पवित्र धरती को मैं प्रणाम करता हूं। पीएम ने कहा- सपा सरकार में जाति देखकर नौकरी दी जाती थी। UPSC को परिवार सर्विस कमीशन बना दिया था। यूपी के फर्स्ट टाइम वोटर को पता नहीं होगा कि पुरानी सरकार में बहन-बेटी का बाहर निकलना मुश्किल होता था। हमारे तीर्थराज प्रयाग में खुले आम गोली-बम चलते थे। सीधे-सच्चे लोग दहशत में जीते थे। ये लोग सनातन को डेंगू, मलेरिया कहते हैं। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar चांदी के स्वर्णिम दिन:चांदी एक दिन में 1800 रुपए बढ़कर 94900 रुपए; शुद्ध सोना 600 रुपए फिसला, दाम 76100 रुपए

जयपुर सर्राफा बाजार में मंगलवार काे चांदी जबरदस्त उछली। अब चांदी 94,900 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। चांदी की कीमत एक ही दिन में 1,800 रुपए (1.93 फीसदी) बढ़कर 94,900 रुपए प्रति किलो पहुंच गई। हालांकि हाजिर बाजार में दिन मे चांदी 95,500 रुपए प्रति किलो तक बेची गई। उधर, साेना रिकॉर्ड स्तर से 600 रुपए प्रति दस ग्राम फिसल गया। जयपुर सर्राफा कमेटी के मुताबिक, शुद्ध साेने के भाव 76,100 तथा जेवराती साेना 71,500 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। तीन कारोबारी सत्र से चांदी हर दिन कीमत का नया रिकॉर्ड बना रही है। शनिवार काे जयपुर में चांदी 92,100 रुपए प्रति किलो थी, जाे साेमवार काे बढ़कर 93,100 रुपए हाे गई। शुद्ध साेना भी 20 मई काे 76,700 तथा जेवराती साेना 72,100 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। इस माह अब तक चांदी की कीमत 13.92 फीसदी और साेने की कीमत 3.18 फीसदी बढ़ी चुकी है। विशेषज्ञों के मुताबिक, अभी तेजी का दाैर जारी रहने की संभावना है। भास्कर एक्सपर्ट- कायनात चैनवाला, सीनियर मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च), कोटक सिक्युरिटीज चांदी... अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के मुकाबले दोगुनी तेजी सोना... दुनिया में बढ़े रिस्क से बचाव के लिए डिमांड तेज आगे क्या?‌ अगले तीन महीनों में दाम 98,500 रु. तक जा सकते हैं। विपरीत हालात में भी 85,000 रु. से ऊपर ही रह सकते हैं। 24 कैरेट सोने के दाम 75,500 रु. तक जो सकते हैं। रुझान पलटे तो भी 70,000 रु. से ऊपर जा सकते हैं। इधर, देश में चांदी 92,873 रुपए में बिकी सोना और चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। चांदी की कीमत एक ही दिन में 6,500 रुपए (7.53%) बढ़कर 92,873 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट सोना 831 रुपए तेजी के साथ 74,214 और जेवराती सोने (22 कैरेट) की कीमत 761 रुपए बढ़कर 67,980 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी की दो साल में सबसे बड़ी उछाल है। 2022 में इसके दाम एक ही दिन में 8.5% तक चढ़े थे। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, इससे पहले 17 मई को चांदी 86,373 रुपए के रिकॉर्ड स्तर तक थी। जेवराती सोना 18 अप्रैल को 67,305 रुपए और 24 कैरेट सोना 73,477 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर था।

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:PK बोले- BJP 370 सीटें नहीं जीतेगी; पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को मोदी भक्त कहा, फिर माफी मांगी; सोना ₹74 हजार पार

नमस्कार, कल की बड़ी खबर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) के उस बयान की रही, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि BJP को 2024 के लोकसभा चुनाव में 370 सीटें नहीं मिल रहीं। एक खबर गोल्ड प्राइस की रही, जिसने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. प्रशांत किशोर बोले- भाजपा 370 सीटें नहीं जीत रही, नतीजे 2019 के जैसे रहेंगे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का दावा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को 370 सीटें नहीं मिलेंगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि PM मोदी के खिलाफ लोगों में गुस्सा नहीं है। इसलिए नतीजे 2019 चुनाव की तरह रहेंगे, भाजपा को 300 के आसपास सीटें मिलेंगी। प्रशांत ने कहा कि मोदी के तीसरे कार्यकाल में पेट्रोलियम को GST के दायरे में लाया जा सकता है। किस आधार पर 300 सीट मिलने का दावा: प्रशांत किशोर के मुताबिक, 'भाजपा को उत्तर और पश्चिम में कोई बड़ा नुकसान नहीं हो रहा है, जबकि दक्षिण (तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल) और पूर्व (बिहार, बंगाल, ओडिशा) में सीटों में इजाफा होगा। 2019 के चुनाव में भाजपा की 303 में से 250 सीटें उत्तर और पश्चिम क्षेत्र से आईं थीं। इस बार इन क्षेत्रों में भाजपा को 50 या इससे ज्यादा सीटों का घाटा होगा।' प्रशांत ने कहा, 'पूर्व और दक्षिण में भाजपा के पास फिलहाल लोकसभा की करीब 50 सीटें हैं, यहां भाजपा के वोट शेयर में इजाफा हो रहा, जिस वजह से भाजपा को 15-20 सीटों की बढ़त मिल सकती है। यानी भाजपा 270 से कम सीटें नहीं पाएगी, उन्हें 303 या इससे थोड़ी ज्यादा सीटें भी मिल सकती हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. सोना पहली बार ₹74 हजार के पार, चांदी ने ₹92,444 का ऑल टाइम हाई बनाया सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 839 रुपए महंगा होकर 74,222 पर बंद हुआ। यह ऑल टाइम हाई है। चांदी भी 6,071 रुपए महंगी होकर 92,444 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है, यह भी ऑल टाइम हाई है। इस साल सोने के दाम 10,870 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी 2024 को 10 ग्राम सोने की कीमत 63,302 रुपए थी। 85 हजार तक जा सकता है सोना: मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने में तेजी देखने को मिल सकती है। इसके चलते साल के आखिर तक सोना 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। चांदी भी एक लाख रुपए प

Dainik Bhaskar FSSAI ने MDH-एवरेस्ट को क्लीन चिट दी:दोनों कंपनियों के प्रोडक्ट्स में एथिलीन ऑक्साइड नहीं; दूसरे ब्रांड्स के मसालों ने भी सैंपल टेस्ट पास किया

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने भारतीय मसालों में हानिकारक पदार्थों की मिलावट की बात खारिज कर दी है। संस्थान ने व्यापक जांच के बाद इनमें एथिलीन ऑक्साइड (ईटीओ) का कोई निशान न मिलने की पुष्टि की है। एथिलीन ऑक्साइड से कैंसर होने का खतरा रहता है। FSSAI ने 22 अप्रैल को मसालों की जांच के लिए देशभर में जांच अभियान शुरू किया था। जांच में महाराष्ट्र और गुजरात में एवरेस्ट की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स से 9 नमूने और दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में एमडीएच की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स से 25 नमूनों का विश्लेषण किया गया। विशेष रूप से गठित वैज्ञानिक पैनल ने 34 सैंपल में से 28 की रिपोर्ट में एथिलीन ऑक्साइड के नहीं होने की पुष्टि की है। शेष छह सैंपल के रिपोर्ट आने बाकी हैं। देशभर में अन्य ब्रांडों के मसालों के 300 से अधिक सैंपल इकट्ठे किए गए थे। इनमें से किसी में भी एथिलीन ऑक्साइड की मौजूदगी नहीं थी। अप्रैल में सिंगापुर-हॉन्गकॉन्ग ने मसालों पर बैन की खबर आई थी सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग में अप्रैल महीने में MDH और एवरेस्ट के कुछ मसालों में पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड की लिमिट से ज्यादा मात्रा होने का दावा किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों देशों में MDH और एवरेस्ट कंपनियों के कुछ प्रोडक्ट्स को बैन किया गया है। हॉन्गकॉन्ग के फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने कहा था कि MDH ग्रुप के तीन मसाला मिक्स- मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला पाउडर और करी पाउडर में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा ज्यादा पाई गई है। एवरेस्ट के फिश करी मसाला में भी यह कार्सिनोजेनिक पेस्टिसाइड पाया गया है। विवाद के बाद FSSAI ने 22 अप्रैल को देश भर में जांच अभियान शुरू किया और फूड कमिश्नर्स से मसाला बनाने वाली सभी कंपनियों के सैंपल कलेक्ट करने को कहा था। कीटनाशक है एथिलीन ऑक्साइड, इससे कैंसर का खतरा स्पाइस बोर्ड एथिलीन ऑक्साइड को 10.7 सेल्सियस से ऊपर के तापमान पर ज्वलनशील, रंगहीन गैस के रूप में परिभाषित करता है। यह कीटाणुनाशक, स्टरलाइजिंग एजेंट और कीटनाशक के रूप में काम करता है। इसका इस्तेमाल चिकित्सा उपकरणों को स्टरलाइज करने और मसालों में माइक्रोबियल कंटेमिनेशन को कम करने के लिए किया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) एथिलीन ऑक्साइड को 'ग्रुप 1 कार्सिनोजेन' के रूप में वर

Dainik Bhaskar अहमदाबाद में गिरफ्तार 4 संदिग्ध ISIS आतंकियों का कबूलनामा:कहा- पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे, वे बताते हमला कब और कहां करना है

गुजरात में अहमदाबाद एयरपोर्ट से 20 मई को गिरफ्तार हुए ISIS के 4 संदिग्ध आतंकियों ने भारत में हमले की साजिश की बात कबूली है। उन्होंने बताया कि वे पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे। उनके लिए अहमदाबाद में हथियार रखे गए थे। हथियार कलेक्ट करने के बाद पाकिस्तानी हैंडलर बताने वाला था कि हमला कहां और कब करना है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि चारों संदिग्ध के फोन में मिले भौगोलिक निर्देश के आधार पर अहमदाबाद में एक जगह से तीन पिस्तौल और कारतूस भी जब्त किए हैं। गुजरात पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने 20 मई को अहमदाबाद एयरपोर्ट से 4 श्रीलंकाई नागरिकों को गिरफ्तार किया। ये चारों इस्लामिक स्टेट (IS) के इशारे पर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भारत आए थे। गुजरात के DGP विकास सहाय ने बताया कि इन चारों लोगों को केंद्रीय एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर अरेस्ट किया गया था। इनकी पहचान श्रीलंका के रहने वाले मोहम्मद नुसरत, मोहम्मद नुफरान, मोहम्मद फारिस और मोहम्मद राजदीन के रूप में की गई। DGP ने बताया- चारों एक ही PNR पर इंडिगो की फ्लाइट से पहुंचे पुलिस के मुताबिक, चारों संदिग्ध चेन्नई से अहमदाबाद की फ्लाइट से पहुंचे थे। चेन्नई से आने वाले पैसेंजर्स की लिस्ट चैक करने के बाद कार्रवाई की गई। ये चारों ISIS की विचारधारा को मानते थे और भारत में आतंकी हमला करने आए थे। DGP ने ये भी बताया कि ये लोग 18 आ 19 मई को ट्रेन या फ्लाइट से अहमदाबाद पहुंचने वाले थे। जैसे ही हमें इन्फॉर्मेशन मिली, हमने इन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम और स्ट्रैटजी बनाई। साउथ से आने वाली ट्रेनों और फ्लाइट की पैसेंजर लिस्ट चैक की गई। ये चारों चेन्नई से अहमदाबाद इंडिगो की फ्लाइट में एक ही PNR नंबर पर आए। कोलंबो से भी हमने कन्फर्म किया। अहमदाबाद में IPL मैच को लेकर खिलाड़ी और दर्शक पहुंच रहे थे इनकी गिरफ्तारी के अगले दिन मंगलवार 21 मई अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL का क्वालिफायर-1 मैच था। 22 मई को यहां एलिमिनेटर मैच होने हैं। इसके चलते खिलाड़ियों और हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी भी अहमदाबाद पहुंच रहे थे। 6 मई को अहमदाबाद के 36 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी 6 मई 2024 को अहमदाबाद के 36 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमक

Dainik Bhaskar पुणे एक्सीडेंट केस: फडणवीस ​​​​​​​बोले- कोर्ट का फैसला चौंकाने वाला:जुवेनाइल बोर्ड ने नरम रुख अपनाया; आरोपी नाबालिग जमानत पर, बिल्डर पिता सहित 5 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पुणे के पोर्श कार एक्सीडेंट मामले पर कोर्ट के फैसले पर हैरानी जताई है। फडणवीस ने मंगलवार (21 मई) को कहा कि पुणे में दो लोगों की मौत की घटना परेशान करने वाली है। दो लोगों की मौत के बावजूद जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने नरम रुख अपनाया। फडणवीस ने कहा- पुणे पुलिस ने बोर्ड को दिए अपने एप्लिकेशन में कहा था आरोपी के उम्र 17 साल और 18 महीने है। हालांकि, उसने लग्जरी कार पोर्श से दो लोगों को टक्कर मारी, जिससे दोनों की मौत हो गई। इस जघन्य अपराध के लिए नाबालिग आरोपी के साथ वयस्क की तरह पेश आना चाहिए। हालांकि, बोर्ड ने एप्लिकेशन को अनदेखा किया और आरोपी को 15 दिन तक समाज सेवा करने और निबंध लिखने की शर्त पर जमानत दे दी। जुवेनाइल बोर्ड का फैसला हैरान करने वाला था। इसके कारण लोगों में आक्रोश और बढ़ गया। फडणवीस ने ये बातें पुणे पुलिस कमिश्नर ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं। इससे पहले डिप्टी सीएम ने मामले की जांच को लेकर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार और अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की। 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था आरोपी पुणे में 19 मई को एक नाबालिग ने अपनी पोर्श कार से बाइक सवार दो IT इंजीनियर्स युवक-युवती को टक्कर मारी थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी नाबालिग 12वीं की परीक्षा पास करने पर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करके लौट रहा था। वह शराब के नशे में करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था। एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले युवक अनीश अवधिया मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बिरसिंहपुर और युवती अश्विनी कोष्टा जबलपुर की रहने वाली थी। एक की डेड बॉडी 20 मई और दूसरे की 21 मई उनके घर पहुंची।

Dainik Bhaskar पंतजलि के खिलाफ डॉक्टरों की याचिका पर फैसला सुरक्षित:कोरोनिल को कोविड की दवा बताने के खिलाफ दिल्ली HC में चुनौती दी थी

दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को पतंजलि और बाबा रामदेव के खिलाफ डॉक्टरों की कई एसोसिएशन की तरफ से दाखिल याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। डॉक्टरों ने यह याचिका कोरोना को लेकर पंतजलि आयुर्वेद के दावों के खिलाफ दाखिल की थी। बाबा रामदेव ने कहा था कि कोरोनिल सिर्फ इम्युनिटी बूस्टर नहीं बल्कि कोविड-19 ठीक करने की दवा है। । डॉक्टरों की एसोसिएशन ने 2021 में बाबा रामदेव, उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण और पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ यह याचिका दाखिल की थी। डॉक्टरों ने पतंजलि के दावे के संबंध में अलग-अलग मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कोरोनिल से जुड़े बयानों को हटाने की अंतरिम राहत की मांग की थी। डॉक्टरों की याचिका में अपील- कोरोनिल को इम्युनो बूस्टर का लाइसेंस मिला था डॉक्टरों की तरफ से दाखिल केस के मुताबिक, रामदेव ने कोरोनिल को कोविड की दवा बताते हुए कई भ्रामक दावे किए थे। जबकि, उन्हें कोरोनिल के लिए सिर्फ इम्यूनो-बूस्टर होने का लाइसेंस मिला था। डॉक्टरों की तरफ से वकील ने यह मांग भी की पतंजलि आयुर्वेद और बाबा रामदेव को भविष्य में ऐसे बयान देने से रोकने के लिए निर्देश देने की भी मांग की। रामदेव के वकील ने कहा कि भ्रामक विज्ञापनों को लेकर पंतजलि ने सुप्रीम कोर्ट में जो बयान दर्ज कराए हैं, वे उन पर कायम हैं और हाईकोर्ट में उन बयानों को दोहरा सकते हैं। इस पर डॉक्टरों के वकील ने कहा कि पंतजलि ने सुप्रीम कोर्ट में यह वादा किया था कि वे बिना सोचे समझे ऐसे बयान नहीं देगी, जो कानून के मुताबिक न हों। कोरोनिल का मामला उस ममाले से अलग है, लिहाजा इस मामले में हाईकोर्ट को फैसला सुनाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापन केस में फैसला सुरक्षित रखा इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने 14 मई को भ्रामक विज्ञापन केस में योग गुरु रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और पतंजलि आयुर्वेद को भेजे अवमानना नोटिस पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। साथ ही दोनों को व्यक्तिगत पेशी से छूट दी थी। जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच ने पतंजलि आयुर्वेद को एफिडेविट फाइल करने के लिए 3 हफ्ते का वक्त दिया था। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के प्रेसिडेंट डॉ. आरवी अशोकन से कहा- अभिव्यक्ति की आजादी ठीक है, लेकिन कभी-कभी इंसान को संयमित भी होना पड़ता है। आप सोफे पर बैठकर अदालत के बारे में कुछ भी नहीं कह स