Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar केजरीवाल बोले- मेरे प्राण चले जाएं तो गम मत करना:परसों सरेंडर करूंगा, जेल में मुझे प्रताड़ित करने की फिर कोशिश होगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 21 दिन की जमानत कल खत्म हो रही है। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार (31 मई) को वीडियो जारी कर केंद्र सरकार और जेल अधिकारियों पर खुद को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा- देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं। मैं परसों 3 बजे सरेंडर करूंगा। इस बार मेरे प्राण चले जाएं तो गम मत करना। जेल में मुझे प्रताड़ित करने की फिर कोशिश होगी। इन्होंने मुझे झुकाने की कोशिश पहले भी कोशिश की है, लेकिन ये सफल नहीं हुए। मैं जब जेल में था तो इन्होंने मुझे बहुत प्रताड़ित किया। मैं 30 साल से डायबिटीज का मरीज हूं। मुझे 10 साल से इंसुलिन के इंजेक्शन लग रहे हैं। दरअसल, शराब नीति घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी थी। उन्हें 2 जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर करने को कहा गया था। केजरीवाल ने क्या-क्या कहा? AAP ने कहा था- केजरीवाल का कीटोन लेवल कम हुआ, ये गंभीर बीमारी का संकेत केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग सुप्रीम कोर्ट में की थी। कोर्ट में आम आदमी पार्टी ने दलील दी थी कि गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल का वजन 7 किलो कम हो गया है और उनका कीटोन लेवल हाई है, जो किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। इस पर कोर्ट ने कहा था- केजरीवाल को नियमित जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जाने की छूट दी गई थी, इसलिए याचिका स्वीकार नहीं की जा रही है। AAP ने यह भी कहा था कि डॉक्टरों ने केजरीवाल को पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी और कंप्यूटेड टोमोग्राफी (PET-CT) स्कैन और कुछ दूसरे मेडिकल टेस्ट कराने की सलाह दी थी, जिसके कारण उन्होंने अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की है। जेल में रहते हुए उनका शुगर लेवल भी लगातार चर्चा का विषय बना हुआ था। केजरीवाल और उनकी पार्टी ने यह दावा भी किया था कि उन्हें इंसुलिन नहीं दी जा रही है। केजरीवाल पर सुप्रीम कोर्ट में अब तक 7 बार हुई सुनवाई...

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:कन्याकुमारी में ध्यानमग्न मोदी की पहली तस्वीर, पोर्न स्टार केस में ट्रम्प दोषी करार; सेक्स स्कैंडल- आरोपी प्रज्वल अरेस्ट

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. पीएम मोदी का विवेकानंद रॉक पर 45 घंटे का ध्यान, पहली तस्वीर सामने आई PM मोदी का कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम में 45 घंटे का ध्यान जारी है। वे 1 जून तक ध्यानमग्न रहेंगे। वे उसी जगह बैठे हैं, जहां 1892 में स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था। यह दूसरा मौका है जब चुनाव प्रचार खत्म होते ही मोदी ने ध्यान लगाया है। इससे पहले 2019 में आखिरी फेज की वोटिंग से पहले PM केदारनाथ गए थे। उन्होंने वहां रुद्र गुफा में 17 घंटे ध्यान लगाया था। इसके बाद बद्रीनाथ गए थे। पढ़ें पूरी खबर... 2. सेक्स स्कैंडल केस- 35 दिन बाद भारत लौटे प्रज्वल रेवन्ना, एयरपोर्ट पर अरेस्ट हुए कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना 35 दिन बाद जर्मनी से भारत लौटे। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होने के कुछ देर बाद ही SIT ने उन्हें कस्टडी में ले लिया। प्रज्वल को यहां से CID ऑफिस लाया गया, जहां उन्हें रातभर रखा गया। प्रज्वल को आज मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्रज्वल के खिलाफ महिलाओं के यौन उत्पीड़न के 3 मामले दर्ज हैं। पढ़ें पूरी खबर... 3. 7 राज्यों में हीटवेव से 79 की मौत, बिहार में सबसे ज्यादा 44 लोगों की जान गई देश के 7 राज्यों में हीटवेव के कारण 30 मई को 79 लोगों की मौत हुई। इनमें सबसे ज्यादा बिहार में 44 लोगों की जान गई। झारखंड में 15, ओडिशा में 10, राजस्थान में 5, छत्तीसगढ़ में 3 और उत्तर प्रदेश-दिल्ली में 1-1 की मौत हुई। हालांकि अगले 4-5 दिनों में राहत मिलने वाली है। मानसून केरल पहुंच गया है। वहीं अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम में भी मानसून की एंट्री हो गई है। पढ़ें पूरी खबर... 4. पोर्न स्टार केस में ट्रम्प दोषी करार; राष्ट्रपति पद पर रहे पहले व्यक्ति जो दोषी पाए गए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पोर्न स्टार केस में दोषी पाए गए हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति रहते हुए या रह चुके व्यक्ति को दोषी ठहराए जाने का यह पहला मामला है। ट्रम्प के खिलाफ पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का आरोप है। ट्रम्प की सजा पर सुनवाई 11 जुलाई को होगी। पढ़ें पूरी खबर... 5. बिभव कुमार की जमान

Dainik Bhaskar एयर इंडिया के विमान में कई पैसेंजर बेहोश:बिना AC घंटों बंद रहे; दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को फ्लाइट 20 घंटे की देरी से आज होगी रवाना

दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार (30 मई) को एयर इंडिया की एक फ्लाइट पैसेंजर्स को बैठाने के बाद 8 घंटे लेट हो गई। इस दौरान फ्लाइट में AC बंद था, जिसके कारण कई पैसेंजर्स बेहोश हो गए। लोगों के आक्रोश जताने पर सभी को फ्लाइट से बाहर निकाल दिया गया। मामला एयर इंडिया की फ्लाइट AI 183 की है, जो कल दोपहर 3:20 बजे दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली थी। यह फ्लाइट अब करीब 20 घंटे की देरी से आज रवाना होगी। कई पैसेंजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एयर इंडिया को टैग कर नाराजगी जताई है। स्वेता पुंज नाम की एक यात्री ने शुक्रवार (31 मई) को अपने पोस्ट में बताया कि देर रात हमें होटल में शिफ्ट किया गया और आज सुबह 8 बजे एयरपोर्ट आने की जानकारी दी गई। अब एयरपोर्ट आए हैं, तो वापस होटल जाने के लिए कहा गया है। दो घंटे में यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचे हुए 24 घंटे हो जाएंगे।

Dainik Bhaskar पुणे पोर्श केस-पूर्व IAS की मानव अधिकार आयोग को चिट्ठी:बोले- पुलिस ने नाबालिग को पिज्जा खिलाया, ब्लड टेस्ट में देरी की, कमिश्नर का ट्रांसफर हो

पुणे पोर्श एक्सीडेंट केस की जांच को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। गुरुवार को पूर्व IAS ऑफिसर अरुण भाटिया ने महाराष्ट्र मानव अधिकार आयोग को चिट्ठी लिखकर पुलिस कमिश्नर के तत्काल ट्रांसफर की मांग की है। उन्होंने कहा- पोर्श केस ने हमें झकझोर दिया है। केस की जांच ने हमारे लोकतंत्र का भयावह चेहरा दिखाया है। भ्रष्ट अधिकारी अब रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं। भाटिया ने कहा कि नाबालिग ने शराब पी है या नहीं, इसके टेस्ट के लिए पुलिस ने 6 घंटे तक की देरी की। पुलिस ने टेस्ट से पहले नाबालिग को पुलिस स्टेशन में पिज्जा खिलाया। गवाहों और कार में बैठे लोगों के बयान दर्ज करने में भी देरी की गई। जब मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस कमिश्नर ने ब्लड टेस्ट में देरी को महज एक चूक बताया। उन्होंने दावा किया था कि दोषियों को बचाने के लिए कोई राजनीतिक दबाव नहीं था। अगर ऐसा था तो दो नेता घटना के बाद पुलिस स्टेशन क्यों पहुंचे थे। पुलिस की जांच में देरी से पता चलता है कि इन्वेस्टिगेशन के बेसिक नियमों को दरकिनार किया गया। दोषियों को बचाने के लिए उन्हें समय दिया गया, इससे जांच प्रभावित हुई। भाटिया ने कहा- ब्लड सैंपल बदलनेवाले ससून अस्पताल के डॉक्टर भी भ्रष्ट थे। भ्रष्ट डॉक्टर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में नियुक्ति की सिफारिश की गई थी। इसकी भी जांच होनी चाहिए और स्वास्थ्य सचिव के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए डॉक्टरों ने नाबालिग की मां से बदला था ब्लड सैंपल पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में बताया कि नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल को किसी महिला के सैंपल से बदला गया था, ताकि ये दिखाया जा सके कि घटना के वक्त वह नशे में नहीं था। सैंपल की जांच के लिए बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा हो गया है कि डॉक्टरों ने नाबालिग आरोपी की जगह उसकी मां का ब्लड सैंपल लिया गया था। पुलिस ने पुणे कोर्ट से मांग की थी कि सैंपल बदलने वाले दोनों डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारी की कस्टडी बढ़ाई जाए। इसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए तीनों की कस्टडी 5 जून तक बढ़ा दी। इससे पहले, आरोपी डॉक्टरों में शामिल डॉ. हलनोर ने पूछताछ में बताया कि ब्लड सैंपल बदलने के लिए आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल और उनके बीच 50 लाख रुपए की डील हुई थी। विशाल अग्रवाल ने डॉ. अजय तावरे से संपर्क किया था। हादसे के बाद दोनों के बीच 15 बार वॉट्सऐप पर बातचीत हुई। तावरे क

Dainik Bhaskar मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला:हिंदू पक्ष की 18 याचिकाओं पर सुनवाई पूरी, HC ने फैसला रखा सुरक्षित

श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। मथुरा कोर्ट में दाखिल 18 याचिकाओं पर सुनवाई पूरी हो गई है। जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच ने इन याचिकाओं पर सुनवाई की। माना जा रहा है कि गर्मी की छुट्टियों के बाद हाईकोर्ट अपना फैसला सुना सकती है। दरअसल, मथुरा कोर्ट में दाखिल याचिकाओं में मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद की जमीन को श्रीकृष्ण मंदिर ट्रस्ट को सौंपने और पूजा की मांग की गई थी। 18 याचिकाओं की एक साथ हुई सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सभी 18 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की। हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल 18 याचिकाओं को शाही ईदगाह कमेटी के वकीलों ने हाईकोर्ट में ऑर्डर 7, रूल 11 के तहत चुनौती दी है। शाही ईदगाह कमेटी के वकीलों ने हाईकोर्ट में बहस के दौरान कहा कि मथुरा कोर्ट में दाखिल याचिका सुनवाई योग्य नहीं है। मामला पूजा स्थल अधिनियम 1991 और वक्फ एक्ट के साथ लिमिटेशन एक्ट से बाधित है। इसलिए इस मामले में कोई भी याचिका न तो दाखिल की जा सकती है और न ही उसे सुना जा सकता है। मंदिर पक्ष की तरफ से हाईकोर्ट में पेश वकीलों ने कहा- इस प्रकरण में न तो पूजा स्थल अधिनियम का कानून और न ही वक्फ बोर्ड कानून लागू होता है। मंदिर पक्ष के वकीलों के मुताबिक शाही ईदगाह परिसर जिस जगह मौजूद है वह श्रीकृष्ण जन्मभूमि की जमीन है। समझौते के तहत मंदिर की जमीन को शाही ईदगाह कमेटी को दी गई है। जो नियमों के खिलाफ है। 29 दिन की सुनवाई में सभी पक्षों को सुनने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। हाईकोर्ट को फिलहाल अब यह तय करना है कि जो वाद मथुरा कोर्ट में दाखिल हैं वह सुनवाई योग्य हैं या नहीं। अगर हाईकोर्ट याचिका को सुनने योग्य मानता है तो हिंदू पक्ष की बड़ी जीत होगी। अयोध्या की तर्ज पर मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में ऐतिहासिक सुनवाई होगी। हाईकोर्ट अगर ऑर्डर 7 रूल 11 के तहत वाद को सुनवाई योग्य नहीं मानता है तो यह मामला देश की सर्वोच्च अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट में जाएगा। जवाब दाखिल करेंगी वकील मस्जिद पक्ष की वकील ने कहा- विभिन्न याचिकाओं में तमाम वकीलों और याचिकाकर्ताओं ने बहस की। उसका जवाब देना जरूरी है। वाद संख्या 5 व 6 में याचिका की बहस का जवाब याचिका संख्या 17 की सुनवाई के समय दिया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण व

Dainik Bhaskar लोकसभा चुनाव-2024:रैली में माइक खराब होने पर स्मृति बोलीं- माइक वाले का नाम राहुल तो नहीं; माधवी लता बोलीं- ओवैसी हिटलर से भी बदतर

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए गुरुवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वाराणसी में थी। वे एक रैली को संबोधित कर रही थी। इसी दौरान स्टेज पर लगा माइक खराब हो गया। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा- कहीं माइक वाले का नाम राहुल तो नहीं। वहीं, गुरुवार को AIMIM चीफ ओवैसी के खिलाफ हैदराबाद सीट से चुनाव लड़ने वाली भाजपा प्रत्याशी माधवी लता भी वाराणसी में ही थी। उन्होंने दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में कहा- औवेसी ने हैदराबाद में सब बर्बाद कर दिया। वे हिटलर से बदतर हैं। लोकसभा चुनाव से जुड़े बाकी अपडेट्स यहां पढ़ें...

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:गुरुग्राम के मानेसर में कपड़े बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी, फायर ब्रिगेड की 27 गाड़ियां मौके पर

हरियाणा के गुरुग्राम में एक कपड़े बनाने वाली कंपनी की फैक्ट्री में गुरुवार शाम आग लग गई। आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी थी, लेकिन कुछ ही देर में ग्राउंड फ्लोर तक पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम अभी भी जारी है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारण का भी अभी पता नहीं चल पाया है। पूरी जांच के बाद ही जानकारी दी जाएगी। आज की अन्य बड़ी खबरें... देश के 1300 स्टेशनों पर 12 मीटर चौड़े पुल बनेंगे, बिना टिकट जा सकेंगे देशभर में 1300 से अधिक स्टेशनों को स्टेशन रीडेवलपमेंट और अमृत भारत स्टेशन विकास योजना (एबीएसएस) के तहत विकसित किया जा रहा है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 25 हजार करोड़ से भी अधिक की लागत से इन स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इनमें एबीएसएस के तहत विकसित किए जा रहे स्टेशनों पर 12 मीटर चौड़े पुल (एफओबी) बनाए जाएंगे। इन्हें स्टेशन के एक छोर से शुरू कर दूसरे छोर पर उतारा जाएगा। यानी इस पुल का उपयोग लोग शहर के एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए करेंगे और उन्हें इसके लिए प्लेटफॉर्म टिकट नहीं लेना होगा। हालांकि, इसे प्लेटफॉर्म से नहीं जोड़ा जाएगा। रेलवे बोर्ड के सिविल इंजीनियरिंग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भविष्य में इन पर कियोस्क भी बनाए जाएंगे, फिर उन्हें किराए पर दिया जाएगा। यह रेलवे की नॉन टिकट रेवेन्यू को बढ़ाएगा।

Dainik Bhaskar रेप किया, तलवारें लहराते घर से घसीटकर ले गए:पिता का पैर, भाई का हाथ तोड़ा; चीख सुनकर मोहल्ले वालों ने घेरा तब लड़की को छोड़ा

अशोकनगर में एक 22 वर्षीय युवती से दुष्कर्म कर एक लड़के ने वीडियो बनाया। उसे बदनाम किया। फिर लड़की का रिश्ता कहीं और तय होने पर साथियों के साथ तलवारें लहराते हुए लड़की को शाम 6 बजे ही घर से उठा लिया। विरोध करने पर लड़की के पिता का एक पैर और भाई का एक हाथ तोड़ दिया। मां को भी बुरी तरह पीटा। लड़की और परिजन के चीखने पर मोहल्ले की भीड़ इकट्ठा हो गई। शुरू में आरोपियों ने मोहल्लेवालों को भी धमकाया। बाद में बढ़ती भीड़ देखकर आरोपी लड़की को छोड़ भाग खड़े हुए। लड़की के परिजन और उससे सगाई करने वाले परिवार को भी धमकी दी। इस दौरान आरोपी तलवारें और लोहे की रॉड लहराते रहे। दो समुदाय, इसलिए राजनीति गर्म मुख्य आरोपी कालू उर्फ सलीम पुत्र आबिद खान है। पुलिस के केस दर्ज करने में आनाकानी की। बुधवार देर रात को हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। इस पर पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता के अलावा उसके पिता की शिकायत पर एक दूसरा प्रकरण भी दर्ज किया, जिसमें मुख्य आरोपी कालू के अलावा जोधा, समीर और शाहरुख को आरोपी बनाया गया है। पीड़िता बोली- उसने मेरे साथ गलत किया पीड़िता ने रोते हुए बताया कि आरोपी ने कई बार उसके साथ गलत काम किया है। परिजन 6-7 घंटे थाने में रहे। फिर रिपोर्ट दर्ज की। परिजन 8 बजे सिटी कोतवाली थाना पहुंच गए। करीब 1 बजे केस दर्ज हुआ। इस खबर पर आप अपनी राय दे सकते हैं... एसपी बोले- मुख्य आरोपी को जेल भिजवा दिया एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही आरोपियों के खिलाफ तत्काल दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भी भिजवा दिया है। उसके साथियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। इस तरह दहशतगर्दी फैलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। पुलिस ने धारा 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Dainik Bhaskar काशी में 'स्पेशल-100' ने संभाला पीएम का कैंपेन:मॉर्जिन का रिकॉर्ड बनाने के लिए शाह ने बनाई रणनीति; योगी ने अकेले 10 सभाएं की

लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज में वाराणसी में 1 जून को वोटिंग है। PM मोदी तीसरी बार यहां से प्रत्या​​​​​​शी हैं। उनकी जीत का मॉर्जिन बढ़ाने के लिए भाजपा ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। गुरुवार शाम को चुनाव प्रचार थमने से पहले तक केंद्रीय और राज्यों के मंत्रियों ने यहां गलियों में घूम-घूमकर लोगों से वोट की अपील की। काशी में PM के चुनावी मैनेजमेंट के लिए देशभर से भाजपा के 'स्पेशल-100' की टीम मैदान में उतरी। भाजपा के एक सीनियर नेता ने बताया कि काशी में इस बार रिकॉर्ड मॉर्जिन से जीत पर पार्टी का फोकस है। इसलिए, हर समुदाय, हर जाति, हर वर्ग के बीच पहुंचा गया है। मकसद एक ही है लोगों को वोट के लिए प्रेरित करना। नामांकन से लेकर प्रचार तक की कमान की रणनीति गृहमंत्री अमित शाह ने बनाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, पीयूष गोयल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से लेकर हैदराबाद से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता, भाजपा के फायर ब्रांड नेता तेजस्वी सूर्या भी वाराणसी पहुंचे। CM योगी आदित्यनाथ प्रबुद्धजन सम्मेलन समेत अकेले काशी में 10 सभाएं कर चुके हैं। केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर, स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह, एसपी सिंह बघेल, महेंद्र नाथ पांडे, रामदास आठवले, पारस पासवान समेत कई दिग्गज काशी के चुनावी मैदान में उतरे। यानी, हर नेता ने काशी में अपने-अपने लोगों के बीच पहुंचकर प्रचार किया। जैसे देवेंद्र फडणवीस ने मराठी समुदाय से संपर्क साधा। तेजस्वी सूर्या दक्षिण भारतीय समुदाय तक पहुंचे। आइए अब बताते हैं कि किसने कौन सी जिम्मेदारी संभाली... अमित शाह ने 4 जनसभाएं और 8 जनसंवाद किए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हाथ PM मोदी की पूरी चुनावी कमान है। PM के कार्यालय उद्घाटन से लेकर नामांकन, चुनाव प्रचार, मतदान तक सब कुछ हाथ में ले रखा है। सुनील बंसल जैसे मंझे नेता शाह की रणनीति को अमलीजामा पहना रहे हैं। शाह ने काशी में 4 सभाएं और 8 जनसंवाद कार्यक्रम किए। काशी विश्वनाथ, कालभैरव समेत मंदिरों-मठों में गए और प्रमुख लोगों से मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ 10 चुनावी प्रोग्राम में शामिल हुए CM योगी ने चुनाव शुरू होने से लेकर प्रचार के आखिर तक काशी में करीब 10 कार्यक्रमों में भाग लिया। गंगा की पूजा-अर्चना और आरती की। काशी विश्वनाथ मंदिर में माथा टेका तो काल भैरव की विशेष पूज

Dainik Bhaskar राहुल बोले- I.N.D.I.A. ब्लॉक की सरकार बनने जा रही:कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर बताया, कहा- PM ने मुझसे डिबेट नहीं की, अब मौनव्रत पर गए

सातवें चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने I.N.D.I.A. ब्लॉक की सरकार बनने का दावा किया है। राहुल ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर बताया और कहा कि मैं विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि I.N.D.I.A. की सरकार बनने जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता मतगणना के दिन पोलिंग बूथ पर आखिरी मिनट तक EVM पर नजर बनाए रखें। राहुल ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिबेट न करने पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कई बड़े विद्वानों और नेताओं ने प्रधानमंत्री को मेरे साथ डिबेट करने के लिए कहा था। मगर वे डिबेट नहीं कर पाए। अब तो डिबेट पॉसिबल भी नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री मौन व्रत पर चले गए हैं। राहुल बोले- PM के बार-बार भटकाने के बाद वास्तविक मुद्दों की आवाज उठाई राहुल ने कहा कि मैं गठबंधन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं, जो देश के संविधान और संस्थाओं को बचाने के लिए बिना झुके खड़े है। उन्होंने कहा कि हम जनता से जुड़े हुए वास्तविक मुद्दों पर चुनाव लड़ने में सफल रहे और प्रधानमंत्री के बार-बार भटकाने के प्रयास के बावजूद किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों के लिए आवाज उठाई। पंजाब में बोले राहुल गांधी- मोदी ने अर्थव्यवस्था को रोका कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को पंजाब में नवांशहर के खटकड़ कलां गांव में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने 3 कानून लाकर किसानों को मजदूर बनाने की कोशिश की। अब अग्निवीर योजना लाकर इन्होंने जवानों को मजदूर बना दिया है। 3 साल तक काम करवाएंगे फिर जूता मार भगा देंगे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की नीतियों ने अर्थव्यवस्था को रोक दिया है। जो छोटे बिजनेस वाले हैं, जो हाथ से काम करते हैं, उन्हें खत्म कर दिया है। रैली के बीच राहुल गांधी से महिला ने कहा कि नशा बंद करवा दो। इस पर राहुल ने कहा कि पंजाब से नशा खत्म कांग्रेस ही कर सकती हे, ये लोग नहीं कर सकते। हम बड़ी तेजी से नशा खत्म कर देंगे। पढ़ें पूरी खबर... PM मोदी का विवेकानंद रॉक पर 45 घंटे का ध्यान, कन्याकुमारी में 1 जून तक रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम में 45 घंटे का ध्यान शुरू हो चुका है। वे 1 जून तक ध्यानमग्न रहेंगे। मोदी उसी जग

Dainik Bhaskar बिभव कुमार की जमानत याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई:दिल्ली सीएम के PA की कस्टडी बढ़ेगी या नहीं, तीस हजारी कोर्ट तय करेगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की गई जमानत याचिका पर शुक्रवार 31 मई को सुनवाई होगी। बिभव ने बुधवार (29 मई) को याचिका लगाकर गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए मुआवजे और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की भी मांग की थी। वहीं, 27 मई को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने बिभव की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। अगले दिन यानी 28 मई को बिभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा था। बिभव पर AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से CM हाउस में मारपीट का आरोप है। मालीवाल की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें 18 मई को CM हाउस से ही गिरफ्तार किया था। ट्रायल कोर्ट में सुनवाई के दौरान रो पड़ी थीं स्वाति बिभव कुमार ने 25 मई को ट्रायल कोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई थी, जिस पर 27 मई को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान स्वाति भी कोर्ट में मौजूद थीं। बिभव के वकील हरिहरन ने सुनवाई के दौरान आरोप लगाया कि जब सेंसिटिव बॉडी पार्ट्स पर चोट के निशान नहीं मिले तो गैर इरादतन हत्या की कोशिश का सवाल ही नहीं है। न ही बिभव का स्वाति को निर्वस्त्र करने का कोई इरादा था। ये चोटें खुद को पहुंचाई जा सकती हैं। बिभव के वकील ने यह भी कहा कि पुराने जमाने में ऐसे आरोप कौरवों पर लगे थे, जिन्होंने द्रौपदी का चीरहरण किया था। स्वाति ने यह FIR पूरी प्लानिंग करके 3 दिन बाद दर्ज कराई है। ये दलीलें सुनकर स्वाति कोर्ट रूम में ही रो पड़ीं। पूरी खबर पढ़ें... बिभव सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में बर्खास्त हुए मार्च 2024 में बिभव को CM के पर्सनल सेक्रेटरी के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। स्पेशल सेक्रेटरी विजिलेंस वाईवीवीजे राजशेखर ने आदेश जारी कर कहा था कि बिभव की सेवाएं तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी गई हैं। उनकी नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रक्रिया और नियमों का पालन नहीं किया गया। इसलिए ये नियुक्ति अवैध और शून्य करार दी जाती है। राजशेखर ने ये आदेश 2007 के एक मामले के आधार पर दिया। दरअसल, 2007 में बिभव पर एक सरकारी अधिकारी के साथ कथित तौर पर मारपीट का आरोप लगा था। नोएडा विकास प्राधिकरण में तैनात महेश पाल ने बिभव पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता (एक पब्लिक सर्वेंट) को उसकी ड्यूटी करने से रोका, उसे गाली और धमकी द

Dainik Bhaskar 12 राज्यों में आज से गर्मी से राहत के आसार:तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिर सकता है; पिछले 24 घंटे में दिल्ली, राजस्थान और बिहार में 30 मौतें

आज नौतपा का सातवां दिन है। पिछले कुछ दिनों में देशभर में तापमान के रिकॉर्ड टूटे हैं, लेकिन आज से हीटवेव से राहत मिलने की उम्मीद है। IMD के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ अगले पांच दिन का तापमान मौजूदा तापमान से 2-4 डिग्री कम रह सकता है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए देश में कहीं भी हीटवेव का रेड अलर्ट जारी नहीं किया है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में रात को गर्म मौसम रहेगा। गुरुवार को हरियाणा के सिरसा में देश में सबसे ज्यादा 49.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली में गर्मी के कारण पहली मौत रिकॉर्ड की गई। राजस्थान में 5 लोगों की मौत हुई। पिछले 8 दिनों में यहां 61 लोगों की जान गई है। बिहार के 8 जिलों में हीटस्ट्रोक से 20 और झारखंड में 4 लोगों की मौत हुई। केरल पहुंचा मानसून, पूर्वोत्तर राज्यों में भी एंट्री इस बीच राहत की बात ये रही कि गुरुवार को मानसून केरल पहुंच गया। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम में भी मानसून की एंट्री हो गई। दिल्ली में मानसून 27 जून तक आने का अनुमान है। इस बार मानसून पूर्वानुमान के एक दिन पहले आया है। IMD ने 31 मई तक इसके केरल में पहुंचने की संभावना जताई थी। मानसून जल्दी आने का कारण रेमल साइक्लोन बताया जा रहा है, जो 26 मई को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में आया था। इससे पहले 30 मई, 2017 को साइक्लोन मोरा के कारण मानसून समय से पहले आया था। 2023 में केरल में मानसून की एंट्री सात दिन की देरी के बाद 8 जून को हुई थी। ​आमतौर पर केरल में 1 जून को मानसून प्रवेश करता है और 5 जून तक देश के अधिकांश हिस्से को कवर कर लेता है। देशभर से मौसम की तस्वीरें... राज्यों के मौसम की खबरें सिलसिलेवार पढ़ें... राजस्थान: आज भी हीटवेव का अलर्ट, कल 11 जिलों बारिश के आसार राजस्थान में आज भी हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, पिछले दो सप्ताह से तेज गर्मी की मार झेल रहे लोगों को 31 मई से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम केन्द्र जयपुर ने 31 मई को राज्य के 11 जिलों में तेज आंधी चलने के साथ कहीं-कहीं हल्की ब

Dainik Bhaskar 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग कल:वाराणसी से PM मोदी मैदान में; कंगना, रविकिशन, पवन सिंह समेत 4 एक्टर भी चुनाव लड़ रहे

लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम फेज में शनिवार (1 जून) को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। 2019 में इन सीटों में से सबसे ज्यादा भाजपा 25, TMC 9, बीजद 4, जेडीयू और अपना दल (एस) 2-2, JMM महज 1 सीट जीत सकी थी। कांग्रेस को केवल पंजाब की बदौलत 8 सीटों पर जीत मिली थी। इस फेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 3 केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, रविशंकर प्रसाद और अनुराग ठाकुर मैदान में हैं। 4 एक्टर कंगना रनोट, रवि किशन, पवन सिंह, काजल निषाद भी चुनाव लड़ रही हैं। इनके अलावा ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, विक्रमादित्य सिंह भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के सातवें फेज में 904 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 809 पुरुष और 95 महिला उम्मीदवार हैं। इस फेज में सबसे अमीर प्रत्याशी बठिंडा, पंजाब से उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल हैं। उनके पास 198 करोड़ रुपए की संपत्ति है। 542 लोकसभा सीटों के लिए छठे फेज तक 485 सीटों पर मतदान हो चुका है। 1 जून को आखिरी 57 सीटों पर वोटिंग होगी। गुजरात में सूरत से भाजपा के उम्मीदवार रहे मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं, इसलिए वोटिंग 542 सीटों पर ही हो रही है। 199 कैंडिडेट्स पर क्रिमिनल केस, 155 ने किए हत्या-किडनैपिंग जैसे गंभीर अपराध ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, 199 कैंडिडेट ऐसे हैं, जिन पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। वहीं 155 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन पर हत्या, किडनैपिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें से 13 उम्मीदवारों को किसी न किसी मामले में दोषी ठहराया गया है। 4 उम्मीदवारों पर हत्या और 21 पर हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले 27 उम्मीदवारों पर दर्ज हैं। 3 उम्मीदवारों के खिलाफ दुष्कर्म (IPC-376) का केस दर्ज है। वहीं, 25 कैंडिडेट्स पर भड़काऊ भाषण देने का केस दर्ज है। 33% उम्मीदवार करोड़पति, भाजपा के सबसे ज्यादा 48 लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 904 उम्मीदवारों में से 33 फीसदी यानी 299 करोड़पति हैं। इन कैंडिडेट्स के पास औसत संपत्ति 3.27 करोड़ रुपए है। सबसे ज्यादा भाजपा के 44 उम्मीदवार करोड़पति हैं।बठिंडा, पंजाब से उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल सबसे अमीर कैंडिडेट हैं। उनके पास 198 करोड़ की संपत्ति है। लिस्ट में दूसरा नाम बीजू जनता दल (BJD) के बैजयंत पांडा (148 करोड़

Dainik Bhaskar बांग्लादेशी सांसद की बेटी DNA जांच के लिए कोलकाता आएंगी:फ्लैट के सेप्टिक टैंक से कटा मांस मिला था, फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या की पुष्टि के लिए अब तक मिले सबूतों की DNA जांच कराई जाएगी। इसके लिए उनकी बेटी जल्द ही कोलकाता आएंगी। यह जानकारी बांग्लादेश डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के चीफ हारुनन राशिद ने दी है। वो मामले की जांच के लिए भारत में ही हैं। हारुनन ने बताया कि सांसद का मर्डर करने वाला एक आरोपी नेपाल या अमेरिका में छिपा हुआ है। ​​पश्चिम बंगाल की CID और हमारी टीम इंटरपोल से भी मदद मांग रही है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों में हम घटनास्थल पर गए और कोलकाता से पकड़े गए आरोपी कसाई से पूछताछ की। वहां से हमें ऐसी जानकारी मिली, जो बांग्लादेश पुलिस की हिरासत में मौजूद एक अन्य आरोपी के बयान से मेल खाती है। हारुन ने बताया कि कोलकाता के एक फ्लैट के सेप्टिक टैंक से साढ़े तीन किलो का कटा मांस और बाल बरामद किया गया है। इसी फ्लैट में अजीम अनार ठहरे हुए थे। पुलिस ने बरामद की गई चीजों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। अनवारुल 12 मई को इलाज के लिए कोलकाता आए थे। अगले दिन ही वे लापता हो गए। इसके 10 दिन बाद पुलिस ने खुलासा किया कि उनकी हत्या हो चुकी है। मामले में अब तक कुल 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से 3 आरोपियों को ढाका पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं, एक आरोपी जिहाद हवलदार को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया। बांग्लादेशी डिटेक्टिव टीम और बंगाल CID साथ में जांच कर रही सांसद की मौत की जांच के लिए बांग्लादेश डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की एक टीम कोलकाता पहुंची हैं। उनके हारुनन राशिद चीफ भी जांच के लिए भारत आए हैं। उन्होंने इसे नृशंस और बर्बर हत्या बताया है। कोलकाता में बंगाल CID की मदद से सबूत जुटाए जा रहे हैं। अभी तक सांसद का शव बरामद नहीं किया जा सका है। टीम ने फ्लैट की सीवेज लाइन को पूरा तोड़ा है, ताकि वहां से सबूत जुटाए जा सकें। 23 मई को मामले में CCTV फुटेज सामने आया था अजीम अनार के मर्डर मामले में 23 मई को CCTV फुटेज सामने आया था। इसमें दो आरोपी प्लास्टिक बैग और सूटकेस ले जाते दिखाई दे रहे हैं। कोलकाता पुलिस ने इसमें से एक आरोपी जिहाद हवलदार को गिरफ्तार किया था। आरोपी के हवाले से पुलिस ने बताया था कि सांसद की हत्या के बाद उनके शरीर से चमड़ी हटाई गई, मांस निकाला गया और फिर लाश के टुकड़े किए गए। इन टुकड़ों को बैग में भरकर शहर के अलग-अलग इलाके में फेंका गया। बांग्

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:PM मोदी का विवेकानंद शिला पर 45 घंटे का ध्यान; केरल पहुंचा मानसून; भारत-पाक वर्ल्डकप मैच में आतंकी हमले की धमकी

नमस्कार, कल की बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कन्याकुमारी दौरे से जुड़ी रही। एक खबर मानसून की रही, इसने तय समय से एक दिन पहले केरल में दस्तक दी है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. PM मोदी का विवेकानंद शिला पर 45 घंटे का ध्यान, कन्याकुमारी में 1 जून तक रहेंगे PM मोदी ने कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम में 45 घंटे का ध्यान शुरू किया है, वे 1 जून तक ध्यानमग्न रहेंगे। मोदी उसी जगह ध्यान कर रहे हैं, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था। मोदी ने शाम को कन्याकुमारी में भगवती देवी अम्मन मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया। वे तिरुवनंतपुरम से कन्याकुमारी हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे। यहां से ध्यान मंडपम तक फेरी से पहुंचे। मोदी की सुरक्षा में 2 पुलिसकर्मी: जब तक मोदी ध्यान मंडपम में हैं, पूरे कन्याकुमारी में 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए तमिलनाडु पुलिस का कोस्टल सिक्योरिटी ग्रुप, कोस्ट गार्ड और नेवी भी तैनात है। विवेकानंद स्मारक 3 दिन बंद रहेगा: हर दिन करीब हजार पर्यटक विवेकानंद स्मारक पहुंचते हैं। हालांकि, मोदी के दौरे की वजह से स्मारक 29 मई से 1 जून शाम तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। मोदी 2019 में आखिरी फेज की वोटिंग से पहले केदारनाथ गए थे। यहां रुद्र गुफा में 17 घंटे ध्यान लगाया था। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. जम्मू में बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 22 की मौत; UP-राजस्थान के 90 तीर्थयात्री थे जम्मू के अखनूर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, 60 घायल हैं। हादसा जम्मू-पुंछ हाईवे पर हुआ। बस में यूपी के हाथरस और राजस्थान के 90 लोग सवार थे। सभी हाथरस से शिव खोड़ी जा रहे थे। घायलों को अखनूर हॉस्पिटल और जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। PM मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू ने दुख जताया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना पर दुख जताया। PM मोदी ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है। वहीं घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. केरल पहुंचा मानसून, 27 जून तक दिल्ली आने की संभावना; हरियाणा के सिरसा में पारा 49.1° इस बार मानसून ने केरल में पूर्व