Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar कवर्धा हादसा...19 मृतकों के परिजन को 5-5 लाख मुआवजा:घायलों को मिलेंगे 50 हजार; 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरा था पिकअप वाहन

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुए हादसे में मारे गए 19 लोगों के परिजनों को प्रदेश सरकार 5 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार का मुआवजा देगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार मृतकों के परिजनों के साथ है। घायलों को इलाज की अच्छी सुविधा मिले, यह हम देख रहे हैं। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा उस गांव भी गए, जहां के ग्रामीण इस हादसे में मारे गए हैं। परिजन से मिलकर शर्मा ने उन्हें सांत्वना दी। दरअसल, 20 मई को तेज रफ्तार पिकअप पलटकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया था। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई, 7 से ज्यादा लोग घायल हुए। हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास हुआ है। SP अभिषेक पल्लव के मुताबिक मरने वालों में 18 महिलाएं शामिल हैं। इनमें मां-बेटी सहित 3 बच्चियां भी हैं। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। हादसे के दौरान पिकअप में 25 लोग सवार थे। सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़कर गांव लौट रहे थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के दावों से उलट ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के समय पिकअप में 30 से 35 लोग सवार थे। ब्रेक फेल होने से हादसे की आशंका है। हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम विष्णु देव साय, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई नेताओं ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री बोले- दोबारा ऐसा न हो मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर शोक जताते हुए कहा- हादसे का शिकार लोगों को यह राशि सहायता और बीमा से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त है। प्रशासन को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सड़क सुरक्षा के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरती जाए। ऐसे हादसे रोकने के लिए हर संभव उपाय हों, ताकि दोबारा ऐसे हादसे न हों। बिलखते घर वालों से मिले डिप्टी सीएम विजय शर्मा रायपुर में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर डिप्टी CM विजय शर्मा कवर्धा पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने पंडरिया जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। इसके बाद वे हादसे में मरने वाले लोगों के गांव सेमरहा गए और उनके परिजन से मिले। सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे। भूपेश बघेल बोले- बीमा योजना को सरकार ने बंद कर दिया है अस्पताल में इलाज करवा रहे घायलों से मिलने प्रदेश के पूर्व CM भूपेश बघेल भी पहुंचे। उन्हों

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:हरिद्वार में फैक्ट्री में आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर

उत्तराखंड के हरिद्वार में KKG इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री में देर रात आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने का काम जारी है। पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में पैकेजिंग मटेरियल बनाया जाता है। यहां थर्माकोल जैसी चीजें थी, जिसके कारण आग फैल गई। फैक्ट्री के अंदर फिलहाल कोई फंसा नहीं है। पुलिस ने कहा कि आग बुझाने के लिए ऋषिकेश से और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है। आज की अन्य बड़ी खबरें... दिल्ली के करोलबाग मार्केट में शोरूम में आग लगी, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां पहुंचीं दिल्ली के करोलबाग मेट्रो स्टेशन के पास करोलबाग मार्केट में शोरूम में आग लग गई है। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। आस-पास की दुकानों को खाली कराया गया है।

Dainik Bhaskar पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे:खुली जीप से 'नारी शक्ति अभिनंदन' कार्यक्रम में पहुंचे; 25 हजार महिलाओं से संवाद करेंगे

पीएम मोदी ने नम: पार्वतये हर-हर महादेव का जयघोष कर भाषण की शुरुआत की। मोदी ने कहा- राजपाठ बाबा का है व्यवस्था माता अन्नपूर्णा ही चलाती हैं। भोजपुरी में कहा- इ पहली बार ह जब हम काशी का नामांकन अपने माई के उपस्थिति के बिना करले हैं। मां गंगा ही हमार माई हइ। इसीलिए बोला था मां गंगा ने काशी बुलाया था मां गंगा ने गोद ले लिया है। खुली जीप से सीएम योगी के साथ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां मातृशक्ति सम्मेलन में 25 हजार से अधिक महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे। मंच पर गीता शाक्य, नम्रता चौरसिया, सपना सिंह, मीना चौबे, अर्चना मिश्रा मौजूद हैं। पीएम मोदी देश में आधी आबादी की पूरी भागीदारी पर चर्चा करेंगे, तो उनके लिए बनाए गए कानून की विशेषताएं गिनाएंगे। इसके लिए महिला मोर्चा की पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, जो घर-घर जाकर महिलाओं को सम्मेलन में लाएंगी। बीते एक हफ्ते में मोदी का यह दूसरा वाराणसी दौरा है। इससे पहले पीएम मोदी काशी में रोड शो करने के बाद नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे थे। पीएम मोदी वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार भाजपा के उम्मीदवार हैं।

Dainik Bhaskar लोकसभा चुनाव-2024:योगी बोले- कांग्रेस में औरंगजेब की आत्मा है, पहले इन्होंने समाज को बांटा, अब इनकी नजर लोगों की प्रॉपर्टी पर है

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ चंडीगढ़ पहुंचे। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- कांग्रेस में औरंगजेब की आत्मा घुस गई है। हमें दूसरा औरंगजेब नहीं चाहिए। मोदी ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनाया है। हमें इसे आत्मनिर्भर बनाना है। योगी ने आगे कहा- पहले कांग्रेस ने समाज को बांटा। अब इनकी नजर लोगों की प्रॉपर्टी पर है। इनके एक नेता ने कहा कि सरकार आई तो सर्वे कराएंगे और फिर विरासत टैक्स लगाएंगे। आपके गहने, मकान और सारी प्रॉपर्टी में से आधा लेकर मुसलमानों को देंगे। योगी ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन नहीं बल्कि मिलकर जीतने के बाद साथ-साथ लूटने की योजना है। पंजाब में देखिए, किस तरह माफिया घूमते हैं, हमने UP में सब माफियाओं को उल्टा टांग दिया। लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स पढ़ें...

Dainik Bhaskar ट्रोलिंग से परेशान IT प्रोफेशनल ने आत्महत्या की:बच्ची गोद से गिरी थी; सोशल मीडिया पर लोगों ने मां को लापरवाह कहा था

सोशल मीडिया पर कुछ भी लिख देने की आजादी का कड़वा सच सामने आया है। तमिलनाडु के चेन्नई में एक महिला आईटी प्रोफेशनल ने सिर्फ इसलिए जान दे दी क्योंकि लोग उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे। दरअसल, 33 साल की वी. रम्या पिछले महीने 28 अप्रैल को सात माह की बेटी को अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की गैलरी पर स्तनपान करवा रही थी। तभी बच्ची हाथों से गिर गई थी। वह पहली मंजिल पर शेड पर अटक गई थी। आस-पड़ोस के लोगों ने 15 मिनट तक मशक्कत के बाद बच्ची को बचा लिया था। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो में कुछ लोग बिल्डिंग के नीचे चादर लेकर खड़े थे, ताकि बच्ची गिर न जाए। सोशल मीडिया यूजर्स ने मां को लापरवाह कहा था एक शख्स ने फर्स्ट फ्लोर की बालकनी की रेलिंग पर चढ़कर बच्ची को बचा लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। कई यूजर्स ने बच्ची को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले पड़ोसियों की तारीफ की। हालांकि, कई लोगों ने बच्ची की मां को घटना का जिम्मेदार ठहराते हुए खूब ट्रोल किया। स्थानीय टीवी चैनल्स ने भी उसे लापरवाह मां बताया था। यही रम्या के लिए जानलेवा बना। रम्या ट्रोलिंग से काफी परेशान हो गई और डिप्रेशन में चली गई। पति-बच्चों के साथ मायके आई थी, यहीं आत्महत्या की कोयंबटूर पुलिस के अनुसार, रम्या दो हफ्ते पहले वह अपने पति और दोनों बच्चों (5 साल के बेटे, 7 महीने की बेटी) के साथ कोयंबटूर स्थित अपने मायके आई थी। रविवार को रम्या के माता-पिता, पति शादी में गए थे। वे घर लौटे तो रम्या को मृत पाया। रम्या और उसके पति चेन्नई में काम करते थे। रम्या के पति वेंकटेश (34) भी आईटी प्रोफेशनल हैं। रम्या ​​​​​​​के परिवार ने बताया कि बच्चे के साथ हुए हादसे के बाद वह दुखी रहती थी। उसका मानसिक इलाज भी चल रहा था।

Dainik Bhaskar अखिलेश की रैली में लाठियां चलीं:आजमगढ़ में समर्थक सुरक्षा घेरा तोड़कर अंदर आ रहे थे, पुलिस ने खदेड़ा; नाराज लोगों ने चप्पल, ईंट फेंकी

आजमगढ़ में अखिलेश यादव की रैली में मंगलवार को फिर समर्थक बेकाबू हो गए। वह बैरिकेडिंग तोड़कर मंच के करीब तक पहुंच गए। पुलिस ने लाठीचार्ज करके समर्थकों को वहां से हटाया। इसके बाद भी समर्थक काबू में नहीं आए। समर्थकों ने रैली की कुर्सियां तोड़ दीं। जूते-चप्पल और ईंट और पत्थर भी फेंके। बाद में अखिलेश ने मंच संभाला। उन्होंने समर्थकों से शांत रहने की अपील की। अखिलेश ने कहा- आप लोग समाजवादी कार्यकर्ता हैं। आपमें जोश है। इस जोश को 25 मई तक संभाल कर रखिए। अनुशासन में रहिए, अनुशासन मत बिगाड़िए। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। इसके बाद समर्थक शांत हुए। फिर अखिलेश ने रैली को संबोधित किया। सपा ने लालगंज से दरोगा प्रसाद चुनाव मैदान में हैं। अखिलेश उनके समर्थन में प्रचार करने सरायमीर थाना के खरेमा बाजार पहुंचे थे। इससे पहले सोमवार को अखिलेश यादव की संतकबीरनगर की रैली में भी भगदड़ जैसे हालात बन गए थे। रैली में कुर्सियां टूटी थीं। इसके पहले रविवार को अखिलेश और राहुल की प्रयागराज की फूलपुर रैली में भी हंगामा हो गया था। नाराज अखिलेश और राहुल बिना रैली को संबोधित किए ही लौट गए।

Dainik Bhaskar धनंजय बोले- चुनाव लड़ने से मना नहीं किया, टिकट कटा:सरकार किसी की हो, 8 से 10 ब्लॉक प्रमुख हमारे ही रहते हैं

सरकार किसी की हो, जौनपुर में 8 से 10 ब्लॉक प्रमुख हमारे ही रहते हैं। हमने 2016 में एमएलसी का चुनाव जीता, पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। इस बार भाजपा को जौनपुर की दोनों सीटें जिताएंगे। ये बातें जौनपुर के पूर्व सांसद और पूर्वांचल के बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने दैनिक भास्कर से कही। पत्नी का जौनपुर से टिकट कटा या हटने का दबाव था? भाजपा को किस मजबूरी में समर्थन दे रहे हैं? एक दशक से चुनाव क्यों नहीं जीते? भास्कर के ऐसे ही सवालों के जवाब पूर्वांचल के बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने दिए। पढ़िए पूरा इंटरव्यू… सवाल- आपकी पत्नी का बसपा से नामांकन के बाद टिकट कट गया, अब आप भाजपा का समर्थन कर रहे हैं? जवाब- जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटें भाजपा जीत जाएगी। मछलीशहर में बीपी सरोज और जौनपुर में कृपाशंकर सिंह चुनाव जीत रहे हैं। अभी का समीकरण यही कह रहा है। 2019 में हम लोगों ने भाजपा का समर्थन किया था। उस समय बसपा और सपा का गठबंधन था, तब बसपा प्रत्याशी 80 हजार वोटों से जीते थे, लेकिन इस बार स्थितियां दूसरी हैं। मुझे उम्मीद है कि यहां से भाजपा एक लाख वोट से जीतेगी। सवाल- आप 2009 में बसपा से सांसद रहे हैं, ऐसे में आपकी पत्नी का टिकट बसपा ने क्यों काटा? जवाब- बसपा से हमारी कुछ वैचारिक असहमति रही। इसलिए सिटिंग सांसद रहते हुए भी बसपा ने 2014 में मेरा टिकट काट दिया था। इस बार मेरी तैयारी चुनाव लड़ने की थी, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे सजा हो गई। फिर बसपा के कुछ बड़े नेता मेरे कुछ करीबियों के पास आए। मेरी पत्नी को चुनाव लड़ाने के लिए कहा। सवाल- जिस भाजपा कैंडिडेट के खिलाफ आपकी पत्नी लड़ने वाली थीं, अब आप उन्हीं का प्रचार कर रहे हैं? जवाब- जिले में जब हम चुनाव लड़ते हैं तो भाजपा का वोट सिमट जाता है। हमारी शुरू से ही राजनीतिक लड़ाई सपा के खिलाफ रही है। उस लड़ाई में कभी भाजपा तो कभी बसपा हमारे साथ रही है। हम लोग भाजपा को अपने ज्यादा करीब पाते हैं, इसलिए उसकी मदद कर रहे हैं। सवाल- पूर्वांचल में धनंजय सिंह बड़ा नाम है, लेकिन एक दशक से कोई चुनाव नहीं जीते? जवाब- पूर्वांचल में जाति की राजनीति हावी रही है। पहले हमारी विधानसभा सीट रारी थी। वहां से मैं लगातार दो बार और एक बार हमारे पिता जी चुनाव जीते। फिर मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए हमारी विधानसभा का नया परिसीमन इस तरीके से करवाया कि उनके परंपरागत वोटर्स की सं

Dainik Bhaskar हॉन्गकॉन्ग-सिंगापुर में भारतीय मसालों पर बैन नहीं होने का दावा:MDH के सभी सैंपल मानक के अनुसार, एवरेस्ट के कुछ नमूनों में कीटनाशक ज्यादा

भारत सरकार के सूत्रों ने दावा किया है कि सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग में किसी भारतीय मसालों पर बैन नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए कहा गया है कि पॉपुलर मसाला ब्रांड्स MDH और एवरेस्ट के प्रोडक्ट्स के सिर्फ कुछ बैच को रिजेक्ट किया गया था। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार ने इन दोनों कंपनियों के सैंपल की जांच की है। इसमें MDH के सभी 18 सैंपल मानकों के अनुसार पाया गए। हालांकि, एवरेस्ट के 12 में से कुछ सैंपल में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा ज्यादा थी। केंद्र सरकार ने एवरेस्ट को अपने प्रोडक्ट्स में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। कंपनी को एक ई-मेल भी भेजा गया है, जिसका जवाब अभी नहीं मिला है। इसके अलावा मसाला बनाने वाली दोनों कंपनियों को प्रोडक्ट्स बनाने, उसकी पैकेजिंग, स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। प्रोडक्ट्स अपनी सही जगह पर ठीक तरीके से पहुंचे, इसके लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा, मसाला बोर्ड ने सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग जाने वाले प्रोडक्ट्स में एथिलीन ऑक्साइड की जांच के लिए प्री-शिपमेंट सैंपलिंग और टेस्टिंग अनिवार्य कर दिया है। अप्रैल में सिंगापुर-हॉन्गकॉन्ग ने मसालों पर बैन की खबर आई थी सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग में अप्रैल महीने में MDH और एवरेस्ट के कुछ मसालों में पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड की लिमिट से ज्यादा मात्रा होने का दावा किया गया था। इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों देशों में MDH और एवरेस्ट कंपनियों के कुछ प्रोडक्ट्स को बैन किया गया है। हॉन्गकॉन्ग के फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने कहा था कि MDH ग्रुप के तीन मसाला मिक्स- मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला पाउडर और करी पाउडर में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा ज्यादा पाई गई है। एवरेस्ट के फिश करी मसाला में भी यह कार्सिनोजेनिक पेस्टिसाइड पाया गया है। एथिलीन ऑक्साइड की ज्यादा मात्रा से कैंसर होने का खतरा है। मसाले में क्यों करते हैं कीटनाशकों का इस्तेमाल? मसाला बनाने वाली कंपनियां एथिलीन ऑक्साइड सहित अन्य कीटनाशकों का उपयोग ई. कोली और साल्मोनेला जैसे बैक्टीरिया और फंगस से फूड आइटम्स को खराब होने से बचाने के लिए करती हैं, क्योंकि इन बैक्टीरिया के संपर्क में आने से मसालों की शेल्फ लाइफ बहुत छोटी हो सकती है। इन्हें लंबे समय तक खराब होने से बचाने

Dainik Bhaskar सभी चरणों में इंडी गठबंधन परास्त हो चुका है:मोतिहारी में पीएम बोले- इनको जनता ऐसी हार देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी

पीएम नरेंद्र मोदी मोतिहारी के गांधी मैदान में सभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने भीड़ देखकर कहा कि आपका ये सैलाब बता रहा है कि छठे और सातवें चरण में क्या होने वाला है। पीएम ने कहा कि इसके पहले के सभी चरणों में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है। पीएम ने कहा कि खुदको जनता का माई-बाप समझने वाले इन लोगों को जनता ऐसी हार देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 साल में मेरा बहुत सारा समय पिछली सरकारों के गड्‌ढे भरने में गुजरा। जो काम पिछले 10 सालों में हमने किया है वो अब आने वाले 5 साल में होगा। ये मोदी की गारंटी है। पीएम ने परिवारवाद पर भी हमला बोला उन्होंने कहा कि जो लोग चांदी का चम्मच लेकर पैदा होते हैं उन्हें पता नहीं कि गरीबी क्या होती है। मैंने सुना है कि यहां कोई घूम-घूमकर कह रहा है कि 4 जून के बाद मोदी को बेड रेस्ट होगा। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मोदी तो क्या देश के किसी भी नागरिक के जीवन में बेड रेस्ट की नौबत नहीं आनी चाहिए। जंगलराज के वारिस से और अपेक्षा भी क्या की जा सकती है। मोतिहारी के बाद पीएम सीवान में 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम बीती रात ही पटना पहुंचे हैं। आज सुबह वे राजधानी के ईको पार्क में योगा करने के बाद पटना से मोतिहारी के लिए रवाना हो गए।

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:फेज-5 में 58% वोटिंग; ईरानी राष्ट्रपति का निधन, भारत में राजकीय शोक; राजस्थान में गैंगरेप कर बच्ची को जिंदा जलाने वालों को फांसी

नमस्कार, कल की बड़ी खबर लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज में हुई वोटिंग की रही। एक खबर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन से जुड़ी रही, उनके सम्मान में आज भारत में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. पांचवें चरण में 58% वोटिंग, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर 58% वोटिंग हुई। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 73% और महाराष्ट्र में सबसे कम 50% वोट पड़े। इसके अलावा ओडिशा विधानसभा के सेकेंड फेज की 35 सीटों पर 61%, झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर 68% और लखनऊ ईस्ट सीट पर 52% वोटिंग हुई। जम्मू कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर अब तक का सबसे ज्यादा मतदान हुआ, यहां 59% लोगों ने वोट डाले। 2019 में क्या नतीजे थे: 2019 में पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें 64.16% वोट पड़े थे। बीते दिन जिन 49 सीटों पर वोटिंग हुई, 2019 में इनमें से NDA ने 41 और कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट (रायबरेली) जीती थी। अन्य को 7 सीटें मिली थीं। नतीजे 4 जून को: इस बार लोकसभा की 543 सीटों के लिए 7 फेज में चुनाव हो रहे हैं। अब तक 5 फेज में 25 राज्यों की 428 सीट पर वोटिंग हो चुकी है। पहले फेज में 102 सीटों पर 66.14%, दूसरे फेज में 88 सीटों पर 66.71% वोटिंग, तीसरे फेज में 93 सीटों पर 65.68% और चौथे फेज में 96 सीटों पर 69.16% वोटिंग हुई थी। अब 25 मई और एक जून को मतदान होगा। रिजल्ट 4 जून को आएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. ईरान के राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन, वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर अंतरिम राष्ट्रपति बने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ​​​​​​का ​अजरबैजान बॉर्डर के पास हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया। हादसे में हेलिकॉप्टर सवार सभी 9 लोग मारे गए। रईसी के निधन पर भारत सरकार ने 21 मई को 1 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। ईरान में भी 5 दिन का राजकीय शोक है। उपराष्ट्रपति मोहम्मद मुखबेर को अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया है। 2021 में उपराष्ट्रपति बने थे मुखबेर: मुखबेर 2021 में इब्राहिम रईसी के पद संभालने के बाद उपराष्ट्रपति चुने गए थे।

Dainik Bhaskar भतीजे प्रज्वल से कुमारस्वामी की अपील:कहा- भारत लौट आओ, चोर-पुलिस का खेल कब तक चलेगा; कर्नाटक सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगाए

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और JDS प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने सेक्स स्कैंडल केस में फरार अपने भतीजे और सांसद प्रज्वल रेवन्ना से भारत लौटने की अपील की है। उन्होंने प्रज्वल को 48 घंटे के अंदर सरेंडर करने और जांच में मदद करने की सलाह दी है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, कुमारस्वामी ने सोमवार (20 मई) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- आपके (प्रज्वल) दादाजी एचडी देवगौड़ा (पूर्व PM) आपको राजनीतिक रूप से आगे बढ़ता देखना चाहते थे। आपके मन में उनके लिए जरा भी सम्मान है, तो आप जिस भी देश में हैं, वहां से वापस आइए। कुमारस्वामी ने कहा- छुपने की कोई जरूरत नहीं है। कोई डर नहीं होना चाहिए। इस देश का कानून जिंदा है। कब तक चोर-पुलिस का खेला चलेगा? लाखों लोगों ने हमें वोट दिया है। आप कब तक विदेश में रहना चाहते हैं? JDS नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीड़ित महिलाओं से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा- मैं उन मां-बहनों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं, जो दर्दनाक मानसिक पीड़ा से गुजर रही हैं। ऐसी घटना नामंजूर है। इससे हमारा सिर शर्म से झुका गया है। राज्य सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगाए कुमारस्वामी ने राज्य की सिद्धारमैया सरकार पर अपने परिवार और समर्थकों के फोन टैप करने के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा- मेरे आसपास के 40 लोगों के फोन टैप किए जा रहे हैं। फोन पर जो भी बातचीत होती है, उस पर नजर रखी जा रही है। कुमारस्वामी ने दावा किया कि एचडी रेवन्ना का फोन भी टैप किया जा रहा है। हालांकि, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने फोन टैपिंग के आरोपों को खारिज किया और इसे पब्लिक स्टंट करार दिया। क्या है कर्नाटक सेक्स स्कैंडल

Dainik Bhaskar संबित पात्रा ने कहा- भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त:ओडिशा CM बोले- ये महाप्रभु का अपमान, भाजपा नेता ने ओडिया अस्मिता को चोट पहुंचाई

ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा भगवान जगन्नाथ पर बयान देकर विवादों में घिर गए हैं। संबित पात्रा ने सोमवार (20 मई) को एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त हैं। संबित पात्रा का ये बयान 20 मई को तब आया, जब पीएम मोदी उनके समर्थन में रोड शो करने खुद पुरी पहुंचे थे। ओडिशा में कल लोकसभा की 5 और विधानसभा की 35 सीटों पर चुनाव भी हुए। पुरी लोकसभा सीट पर छठे फेज यानी 25 मई को वोटिंग होगी। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने संबित पात्रा के बयान को आड़े हाथों लिया। इसके बाद संबित पात्रा को सफाई देनी पड़ी। पात्रा ने सोशल मीडिया पर कहा- आज पुरी में PM मोदी के रोड शो की सफलता के बाद मैंने कई मीडिया चैनलों को बयान दिया। हर जगह मैंने कहा कि मोदी जी महाप्रभु जगन्नाथ के भक्त हैं। एक जगह गलती से मैंने उलटा बोल दिया। हम सभी की जुबान कभी-कभी फिसल जाती है। इसे मुद्दा न बनाएं। ओडिशा CM बोले- भाजपा नेता ने भगवान का अपमान किया पात्रा के बयान को लेकर सीएम नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया पर लिखा- महाप्रभु श्रीजगन्नाथ ब्रह्मांड के भगवान हैं। भगवान को किसी इंसान का भक्त कहना उनका अपमान है। भाजपा नेता ने ओडिया अस्मिता को गहरी चोट पहुंचाई है। राज्य के लोग इसे याद रखेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने भी भाजपा नेता के बयान की आलोचना की। खड़गे ने कहा- सत्ता के नशे में चूर भाजपा हमारे भगवानों को भी नहीं बख्शेगी। 4 जून को जनता इनका यह अहंकार खत्म करेगी। राहुल ने कहा- जब प्रधानमंत्री खुद को शहंशाह और दरबारी उन्हें भगवान समझने लगे, तो मतलब साफ है कि पाप की लंका का पतन नजदीक है। करोड़ों लोगों की आस्था को चोट पहुंचाने का अधिकार मुट्ठी भर भाजपा के लोगों को आखिर किसने दिया? यह अहंकार ही उनके विनाश का कारण बन रहा है।

Dainik Bhaskar PM बोले-सबसे बड़ा आरोप कि मेरे पास 250 जोड़ी कपड़े:कहा- गुजरात CM था, तब पूर्व CM ने इल्जाम लगाया था

पीएम मोदी ने कहा है कि अपने राजनीतिक करियर में जो सबसे बड़ा आरोप उन पर लगा है, वह ये है कि उनके पास 250 जोड़े कपड़े हैं। पीएम ने यह बात भुवनेश्वर में न्यूज एजेंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में कही है। उन्होंने कहा कि उन पर यह इल्जाम उनके गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए कांग्रेस नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री अमरसिंह चौधरी ने लगाया था, जिसका एक जनसभा में उन्होंने जवाब भी दिया था। पीएम ने कहा कि मैंने लोगों से पूछा कि उन्हें कैसे मुख्यमंत्री चाहिए, वो जिसने 250 करोड़ का घोटाला किया हो या वो जिसके पास 250 जोड़ी कपड़े हों। गुजरात के लोगों ने एक स्वर में जवाब दिया था कि ऐसा मुख्यमंत्री चलेगा जिसके पास 250 जोड़ी कपड़े हों। पीएम ने कहा कि मैंने चौधरी के आरोपों को उसी दिन एक जनसभा में स्वीकार किया था। मैंने यहां तक कहा था कि मैं इन आरोपों को मानता हूं, लेकिन 250 के आंकड़े में या तो 0 गलत है, या फिर 2 गलत है। मैं ये आरोप आज भी मानता हूं। पढ़िए इंटरव्यू की बड़ी बातें… 1. माइनॉरिटीज पर: BJP कभी माइनॉरिटीज के खिलाफ नहीं रही। न सिर्फ अभी, बल्कि कभी नहीं रही। हम सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं। हम किसी को खास मानकर स्वीकार नहीं करना चाहते, बल्कि सबको बराबर मानते हैं। 2. भाजपा की जीत की संभावना पर: चुनाव के पिछले सभी फेज का आकलन करने के बाद यह साफ हुआ है कि NDA मजबूत स्थिति में है और कांग्रेस अपने INDI अलायंस के साथियों के साथ कुछ राज्यों में खाता भी खोलने को संघर्ष कर रही है। इस बार हमें देश के हर कोने से ज्यादा सीटें मिलेंगीं, खासतौर से दक्षिण और पूर्व से। 3. संविधान पर: मोदी बाबासाहेब के संविधान से बना है और उसी से मोदी को शक्ति मिलती है। संविधान के बिना मेरे जैसे सामाजिक-आर्थिक बैकग्राउंड वाला व्यक्ति कभी इतनी दूर नहीं आ पाता। तो अगर आपको लगता है कि मैं अपने हित की परवाह किए बिना काम करता हूं, सच तो ये है कि संविधान के सुरक्षित रहने में मेरा कल्याण छुपा है।

Dainik Bhaskar कलकत्ता HC जज का फेयरवेल, कहा- मैं RSS में था:संगठन बुलाएगा तो वापस जाने को तैयार; बोले- न्याय देने में कभी भेदभाव नहीं किया

कलकत्ता हाई कोर्ट जस्टिस चित्तरंजन दाश का सोमवार (20 मई) को सेवा का आखिरी दिन था। उन्होंने अपनी फेयरवेल स्पीच में कहा कि वे RSS के सदस्य हैं। जस्टिस दाश के विदाई समारोह में साथी जज और कलकत्ता बार काउंसिल के सदस्य भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यदि RSS उन्हें किसी भी सहायता या ऐसे किसी काम के लिए बुलाता है, जिसे करने में मैं सक्षम हूं तो संगठन में वापस जाने के लिए तैयार हूं। कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आएगी, लेकिन मैं स्वीकार करता हूं कि मैं RSS का सदस्य था और अभी भी हूं। दाश ने अपनी स्पीच में कहा कि RSS के मुझ पर बहुत एहसान है। मैं बचपन से लेकर युवावस्था तक वहां रहा हूं। RSS मैं रहते हुए मैंने साहसी होना, ईमानदार होना, दूसरों के प्रति समान दृष्टिकोण रखना, देशभक्ति की भावना और काम के प्रति प्रतिबद्ध रहना सीखा। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में कुछ भी गलत नहीं किया है। इसलिए मुझमें यह कहने का साहस है कि मैं संगठन से जुड़ा हूं। क्योंकि यह भी गलत नहीं है। 14 साल तक जज के रूप में सेवा देने वाले जस्टिस चित्तरंजन दाश साल 2009 में ओडिशा हाई कोर्ट में एडिशनल जज नियुक्त किए गए थे। इसके बाद 20 जून 2022 को उन्हें कलकत्ता हाई कोर्ट में जज बनाया गया था। काम के चलते 37 साल संगठन से दूर रहा जस्टिस दाश ने कहा कि काम के चलते करीब 37 साल तक मैं संगठन से दूर रहा हूं। मैंने कभी भी संगठन की सदस्यता का इस्तेमाल अपने करियर में प्रमोशन के लिए नहीं किया। क्योंकि ऐसा करना RSS के सिद्धांत के खिलाफ है। नौकरी में रहने हुए मैंने सभी के साथ समान व्यवहार किया, चाहे वह कोई अमीर व्यक्ति हो, कम्युनिस्ट हो, BJP का हो, कांग्रेस का हो या फिर TMC से हो। मेरे लिए सभी एक जैसे ही थे। मैं किसी से साथ भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैंने सहानुभूति के सिद्धांतों पर न्याय देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि न्याय करने के लिए कानून को झुकाया जा सकता है, लेकिन न्याय को कानून के अनुकूल नहीं बनाया जा सकता है। कलकत्ता HC जज अभिजीत गंगोपाध्याय ने इस्तीफा दिया था कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने इसी साल 5 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दिया था। वे इसी साल अगस्त में रिटायर्ड होने वाले थे। जस्टिस पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद गंगोपाध्याय ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा भी की थी। ​​​​​​ गंगोपाध्याय

Dainik Bhaskar ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर क्रैश के नाम से फोटो वायरल:यूजर्स ने लिखा- ईरान के राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर क्रैश की पहली फोटो आई सामने; जानिए सच

19 मई की रात ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और गवर्नर की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई। अब इस हादसे का बताकर हेलीकॉप्टर क्रैश की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि ये फोटो ईरान में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश की है, जिसमें ईरानी राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और गवर्नर सवार थे। इसी दावे के साथ एक अन्य यूजर ने हेलीकॉप्टर क्रैश की कुछ तस्वीरों को शेयर किया। यूजर ने लिखा- ब्रेकिंग: ईरान के राष्ट्रपति रायसी हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए। कई लोगों के शव जल गए और उनकी पहचान नहीं की जा सकी। एक यूजर ने लिखा- राष्ट्रपति रायसी के हेलीकॉप्टर क्रैश की एक तस्वीर ईरानी एजेंसी ISNA ने पब्लिश की। वायरल तस्वीरों का सच... वायरल तस्वीरों का सच जानने के लिए हमने इन्हें गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ये तस्वीरें X पर एक यूजर के शेयर किए गए पोस्ट में मिलीं। 24 अप्रैल 2020 को शेयर किए गए फोटो के साथ यूजर ने लिखा- बुधवार को उत्तरी ईरान में एक पुलिस ट्रैनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना का कारण खराब मौसम था। विमान बुधवार शाम को माजंदरान प्रांत के पश्चिम में मोटल घू वन के पास क्रैश हुआ था। पड़ताल के अगले चरण में हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें इस हादसे से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं। खबर का लिंक... वेबसाइट के मुताबिक, एक ट्रैनिंग प्लेन जो बिशेह कोलाह से तेहरान के लिए उड़ान भर रहा था। यह मुतालाक (सलमान शहर) के पास क्रैश हो गया और विमान का मलबा किला कला अब्बास आबाद इलाके में बरामद हुआ। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह तस्वीरें वेबसाइट पर 2019 को पब्लिश हुई थीं। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। यह तस्वीरें ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर क्रैश की नहीं हैं। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050