Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar ED का दावा-AAP को ₹7.08 करोड़ अवैध फॉरेन फंडिंग मिली:गृह मंत्रालय से कार्रवाई की मांग की; आतिशी बोलीं- ये केस 11 साल पुराना

एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर बताया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) को विदेशी फंडिंग में 7 करोड़ रुपए से ज्यादा फंड मिला है। यह फंडिंग 2014 से 2022 के बीच कनाडा, अमेरिका, मिडिल ईस्अ, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से मिलने का दावा किया गया है। एजेंसी के मुताबिक यह फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (FCRA) का उल्लंघन है। पंजाब के पूर्व MLA सुखपाल सिंह खैरा और अन्य लोगों के खिलाफ ड्रग्स से जुड़ी मनी-लॉन्ड्रिंग जांच में एजेंसी को कुछ डॉक्यूमेंट और ईमेल मिले थे, जिसके बाद एजेंसी ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है। एजेंसी ने यह जांच 2021 में शुरू की थी और खैरा को उसी साल ED ने गिरफ्तार भी कर लिया था। अब खैरा कांग्रेस पार्टी में हैं आतिशी बोलीं- भाजपा ED के जरिए राजनीतिक षड्यंत्र रच रही ED के इन आरोपों के बाद आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा- मैं पीएम मोदी को लेकर गुस्से से भरी हूं। भाजपा साफतौर पर दिल्ली और पंजाब की सभी 20 लोकसभा सीटें हारने वाली है, इसलिए ED का सहारा लेकर राजनीतिक षड्यंत्र रच रही है। आतिशी ने कहा कि शराब नीति घोटाले और स्वाति मालीवाल केस के फेल होने के बाद अब भाजपा 11 साल पुराने केस को फिर उठा लाई है। इस केस से जुड़े सभी सवाल ED, CBI, गृह मंत्रालय और इलेक्शन कमीशन को दिए जा चुके हैं। ED की तरफ से लगाए गए आरोप AAP का नाम खराब करने की मोदी की साजिश है। ED का दावा- डोनेशन देने वाले डोनर्स की पहचान बताने में गड़बड़ी की गई आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, ED ने पिछले साल अगस्त में गृह मंत्रालय को डिटेल में इस पूरे केस की जानकारी दी थी। इसमें बताया गया था कि AAP ने FCRA और रेप्रिजेंटशन ऑफ पीपुल्स एक्ट का उल्लंघन किया है। ऐसा माना जा सकता है कि ED ने इस केस से जुड़े कुछ नए इनपुट गृह मंत्रालय से शेयर किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, ED को पता चला कि AAP को विदेश से डोनेशन के तौर पर 7.08 करोड़ रुपए मिले हैं और पार्टी ने ये डोनेशन देने वाले फॉरेन डोनर की पहचान और नेशनैलिटी की जानकारी देने में गड़बड़ी की है। इसके अलावा कुछ और डिटेल्स में भी गड़बड़ी पाई गई है। ED ने गृह मंत्रालय को सभी डोनर्स के नाम और राष्ट्रीयता की जानकारी दी सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी ने गृह मंत्रालय को उन सभी डोनर्स के वेरिफाइड नाम, नेशनैलिटी, पासपोर्ट नंबर, डोनेट किया गया अमाउंट, डोनेशन का मोड और

Dainik Bhaskar बिभव को लेकर दिल्ली पुलिस CM आवास पहुंची:मालीवाल केस का सीन रीक्रिएट किया; AAP सांसद ने मारपीट-बदसलूकी का आरोप लगाया है

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को सोमवार (20 मई) की शाम करीब 5.45 बजे सीएम आवास लाया गया। दिल्ली पुलिस 13 मई को AAP सांसद के साथ हुए घटना का सीन रिक्रिएट कर रही है। इससे पहले 17 मई की शाम 6.30 बजे दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल को सीएम आवास लेकर पहुंची थी और सीन रिक्रिएट किया था। पुलिस स्वाति को लेकर यहां से शाम 7:10 बजे बाहर निकली थी। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए बयान और 16 मई को दर्ज FIR में स्वाति ने आरोप लगाया है कि बिभव कुमार ने उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे, पेट और प्राइवेट पार्ट पर लात मारी। शर्ट के बटन टूटने से कपड़े खुल गए, पर मारना नहीं छोड़ा और सिर टेबल पर पटक दिया था। बिभव कुमार फिलहाल 23 मई तक दिल्ली पुलिस की रिमांड में हैं। दिल्ली पुलिस ने 18 मई को बिभव की 7 दिन की कस्टडी मांगी थी, लेकिन उन्हें 5 दिन की ही रिमांड दी थी। दिल्ली पुलिस ने CCTV फुटेज और DVR कलेक्ट किए थे इससे पहले 19 मई को दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची थी। टीम ने यहां से CCTV फुटेज और DVR कलेक्ट किया था। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि पुलिस को CCTV से छेड़खानी की आशंका है। क्राइम सिक्वेंस का प्रॉपर फुटेज पुलिस को नहीं मिला है। एक्सपर्ट्स इसकी जांच करेंगे। 18 मई को स्वाति की X पर की गईं 2 पोस्ट घटना के दिन का पहला वीडियो स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट का 17 मई की सुबह एक वीडियो सामने आया था। दावा किया गया कि वीडियो CM आवास का है। इसमें स्वाति सोफे पर बैठी दिखीं। बिभव बाहर निकले और सिक्योरिटी पर्सनल को अंदर भेजा। बिभव ने स्टाफ से कहा कि स्वाति मालीवाल को बाहर निकाला जाए। घटना के दिन का दूसरा वीडियो घटना के छठे दिन यानी 18 मई को स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो सामने आया। 32 सेकेंड के वीडियो में पुलिसवाले स्वाति मालीवाल को सीएम हाउस से निकालते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने कोर्ट में बिभव पर लगाए 4 आरोप 1. शिकायत करने वाली राज्यसभा सांसद हैं। उन्हें बुरी तरह पीटा गया। संवेदनशील अंगों पर हमला किया गया। 2. हमने फुटेज के लिए DVR मांगी, हमें पेन ड्राइव दी गई, जो खाली थी। 3. पुलिस को एक आई फोन दिया गया। बिभव इसका पासवर्ड शेयर नहीं कर रहे हैं। यह फोन फॉर्मेट कर दिया गया है। 4. गवाहों पर आरोपी का प्रभाव है। उसे बर्खास्त कर दिया गया था, तब वो मुख्य

Dainik Bhaskar कोलकाता में खड़गे के पोस्टर पर स्याही पोती:लिखा- TMC के एजेंट हैं; कांग्रेस महासचिव ने बंगाल प्रभारी से रिपोर्ट मांगी

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कांग्रेस पार्टी के राज्य ऑफिस के बाहर लगे AICC चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे के पोस्टर पर स्याही लगाई गई और तृणमूल कांग्रेस का एजेंट भी लिखा गया। साथ ही पोस्टरों को तोड़ा गाय। यह घटना 19 मई की बताई गई है। घटना तब सामने आई है जब अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के INDI गठबंधन के समर्थन को लेकर सवाल उठाया थी। जिस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने अधीर को पार्टी छोड़ने की नसीहत दी थी इस मामले में पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पश्चिम बंगाल के प्रभारी AICC महासचिव से रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। वेणुगोपाल ने बंगाल में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि ऐसी घोर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, कांग्रेस के नेता ने कहा यह काम TMC का है। वो कांग्रेस नेताओं और अधीर रंजन चौधरी के बीच मतभेद पैदा करना चाहती है। वहीं, वेणुगोपाल ने कहा है कि इस घटना से लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भावनाएं आहत हुई हैं। ममता ने कहा था- इंडिया ब्लॉक उनके दिमाग की उपज, TMC का इंडी गठबंधन को समर्थन दरअसल, ममता बनर्जी ने 15 मई को पश्चिम बंगाल के हुगली में एक चुनावी सभा में कहा- केंद्र में सरकार बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस I.N.D.I.A गठबंधन को बाहर से समर्थन देगी। 16 मई को उन्होंने मेदिनीपुर में कहा- इंडिया ब्लॉक उनके दिमाग की उपज है। मैं दिल्ली वाले गठबंधन में साथ हूं। इस पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा- वो चालाक महिला हैं, उन पर भरोसा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस 40 सीटें नहीं जीत सकती। अब वे समझ गई हैं कि वोटर्स इंडी गठबंधन को सपोर्ट कर रहे हैं। ये राजनीति में जिंदा रहने की उनकी एक चाल है। अधीर के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 18 मई को उन्हें चेतावनी दी थी। खड़गे ने कहा- ममता बनर्जी I.N.D.I.A गठबंधन के साथ हैं। इसका फैसला अधीर रंजन नहीं करेंगे। अगर वे मेरे या हाईकमान के फैसले से सहमत नहीं हैं तो पार्टी छोड़कर जा सकते हैं। ममता के बयान के बाद अधीर और खड़गे ने क्या-क्या कहा था, सिलसिलेवार पढ़ें... यह खबर भी पढ़ें... पीएम बोले- TMC सुन ले, CAA मोदी की गारंटी है:ममता घुसपैठियों का स्वागत और हिंदू अल्पसंख्यकों का विरोध करती हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (19 म

Dainik Bhaskar पुणे एक्सीडेंट केस में नाबालिग को 15 घंटे में जमानत:कोर्ट ने दुर्घटनाओं पर निबंध लिखने का कहा; आरोपी नामी बिल्डर का बेटा है

पुणे के पोर्श कार हादसे में युवक-युवती की मौत मामले में कोर्ट ने आरोपी नाबालिग को जमानत दे दी। घटना के 15 घंटे बाद ही 19 मई को उसे जमानत मिल गई। सामने आया है कि आरोपी पुणे के प्रसिद्ध बिल्डर का बेटा है। नाबालिग के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि कोर्ट ने शर्त रखी है कि लड़के को 15 दिन के लिए येरवडा में ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करना होगा। दुर्घटनाओं पर एक निबंध लिखना होगा। शराब पीने की आदत का इलाज और काउंसलिंग करानी होगी। पोर्श की रफ्तार 200 किमी की थी यह हादसा 18 मई की रात को पुणे में हुआ था। 17 साल का नाबालिग अपने दोस्तों के साथ 12वीं कक्षा पास करने की खुशी में पब से पार्टी करके वापस आ रहा था। रात करीब 2.15 बजे कार ने बाइक सवारों को टक्कर मारी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की टक्कर से बाइक सवार लड़की हवा में कई फीट उछलकर जमीन पर आ गिरी थी और युवक पास खड़ी दूसरी कार में जा टकराया था। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने के 15 मिनट के अंदर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हम लोगों ने कार सवार लड़कों को पकड़ा था वे नशे में थे। एक लड़का भाग गया था। घटना के वक्त उनकी कार की स्पीड 200 किमी की थी। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में एमपी के रहने वाले इंजीनियर अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा की मौत हुई है। दोनों एक पार्टी से वापस लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि कार पर नंबर प्लेट नहीं थी। कार सवार नशे में थे। टक्कर के कारण कार के एयरबैग खुल गए थे। पुलिस ने कहा- कोर्ट से आरोपी को वयस्क मानकर केस चलाने की मांग पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने अदालत से आग्रह किया था कि आरोपी के साथ वयस्क जैसा व्यवहार किया जाए। क्योंकि यह जघन्य अपराध है। हमने नाबालिग की हिरासत की मांग की है। उन्होंने आगे कहा कि कोर्ट के आदेश के खिलाफ सेशन कोर्ट में जाएंगे। नाबालिग आरोपी के पिता पर बेटे को बिना नंबर प्लेट वाली कार चलाने के देने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नाबालिगों को शराब देने वाले पब मालिक के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि पीड़ितों में से एक के दोस्त की शिकायत के बाद पुलिस ने नाबालिग पर आईपीसी 304 (लापरवाही) के तहत मामला दर्ज किया है। उनका ब्लड टेस्ट भी कराया गया था, लेकिन रिपोर्ट आने के पहले ही कोर्ट ने उसे जमानत दे दी। उन्होंने यह भी कहा कि मामले

Dainik Bhaskar छत्तीसगढ़ में पिकअप पलटने से 15 आदिवासियों की मौत:कवर्धा में तेज रफ्तार वाहन 20 फीट गहरे गड्‌ढे में गिरा; 25 से ज्यादा घायल

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सोमवार दोपहर तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई। जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। सभी आदिवासी समाज से बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़ी। हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास हुआ है। जानकारी के मुताबिक, सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद लौट रहे थे। हादसे के दौरान पिकअप में 40 से ज्यादा लोग सवार बताए गए हैं। हादसा होते आसपास के लोगों ने देखा तो गांव में सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर लोगों की मदद के लिए पहुंचे हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके के लिए रवाना हुई है। बताया जा रहा वाहन में सवार सभी लोग सेमहारा गांव से पिकअप में सवार होकर निकले थे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे गांव लौट रहे थे। पुलिस के पहुंचने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इससे पहले रविवार रात भी कोतवाली क्षेत्र के सिंघनपुरी गांव के पास एक ही ट्रक से पुलिस की तीन गाड़ियां हादसे का शिकार हुई थीं। इसमें एक आरक्षक की मौके पर मौत हो गई, वहीं चालक समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। डिप्टी CM साव ने हादसे पर दुख जताया हादसे की तस्वीरें... खबर लगातार अपडेट की जा रही है... इससे संबंधित यह खबर भी पढ़ें... खड़े ट्रक से भिड़ी पुलिस की 3 गाड़ियां,कॉन्स्टेबल की मौत:मदद करने पहुंची डायल 112 और पेट्रोलिंग गाड़ी भी टकराई; 4 पुलिसकर्मी घायल छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे-30 पर एक-एक कर 3 पुलिस गाड़ियों की खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में एक आरक्षक की मौके पर मौत हो गई। वहीं डायल 112 के ड्राइवर समेत 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंघनपुरी गांव का है। पढ़ें पूरी खबर....

Dainik Bhaskar अहमदाबाद एयरपोर्ट से 4 IS आतंकी अरेस्ट:गुजरात ATS को केंद्रीय एजेंसी से मिला था इनपुट, चारों श्रीलंका के रहने वाले

गुजरात एटीएस ने सोमवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से 4 ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस से मिली जानकारी के मुताबिक, इन चारों लोगों को केंद्रीय एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर अरेस्ट किया गया है। चारों मूल रूप से श्रीलंका के रहने वाले हैं। चारों किस मकसद से अहमदाबाद आए थे और किन-किन लोगों के संपर्क में थे। एटीएस इसकी जांच में जुटी है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar ICMR बोला- कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स वाली रिसर्च भ्रामक-गलत:कहा- रिसर्च पेपर से हमारा नाम हटाया जाए, हमने स्टडी के लिए कोई मदद नहीं दी

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) की एक रिसर्च में सामने आया कि कोवैक्सिन के भी साइड इफेक्ट्स हैं। इसमें ICMR का हवाला दिया गया। अब भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और इसे गलत बताया है। ICMR ने BHU को एक नोटिस भेजा है। इसमें ICMR के डायरेक्टर जनरल ने डॉ. राजीव बहल ने लिखा है कि जिस रिसर्च में यह दावा किया गया है कि अध्ययन में वैक्सीन लेने वाले लोगों पर गंभीर साइड्स इफेक्ट्स देखे गए, वह रिसर्च पूरी तरह भ्रामक और गलत तथ्यों पर आधारित है। इसका ICMR से कोई लेना-देना नहीं है। ICMR ने न तो इसके लिए कोई टेक्निकल मदद दी है या न ही कोई वित्तीय सहायता दी है। रिसर्च पेपर से ICMR का नाम हटाया जाए और एक माफीनामा छापा जाए। स्टडी में सांस का इन्फेक्शन, ब्लड क्लॉटिंग के मामले दिखे 16 मई को इकोनॉमिक टाइम्स ने साइंस जर्नल स्प्रिंगरलिंक में पब्लिश हुई एक रिसर्च के हवाले से लिखा था कि भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन- कोवैक्सिन के भी साइड इफेक्ट्स हैं। रिसर्च के मुताबिक, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में हुई स्टडी में हिस्सा लेने वाले लगभग एक तिहाई लोगों में कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स देखे गए। इन लोगों में सांस संबंधी इन्फेक्शन, ब्लड क्लॉटिंग और स्किन से जुड़ी बीमारियां देखी गईं। शोधकर्ताओं ने पाया कि टीनएजर्स, खास तौर पर किशोरियों और किसी भी एलर्जी का सामना कर रहे लोगों को कोवैक्सिन से खतरा है। ग्राफिक्स में देखें रिसर्च में कोवैक्सिन से होने वाले कौन से साइड इफेक्ट्स सामने आए... जिन्हें टाइफाइड हुआ उन्हें भी खतरा रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि स्टडी में हिस्सा लेने वाले जिन टीनएजर्स और महिला वयस्कों को पहले से कोई एलर्जी थी और जिन्हें वैक्सीनेशन के बाद टाइफाइड हुआ उन्हें खतरा ज्यादा था। वहीं, 0.1% प्रतिभागियों में गुलियन बेरी सिंड्रोम (GBS) की पहचान हुई। गुलियन बेरी सिंड्रोम (GBS) एक ऐसी बीमारी है जो लकवे की ही तरह शरीर के बड़े हिस्से को धीरे-धीरे निशक्त कर देती है। अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर एंड स्ट्रोक (NINDS) के मुताबिक, गुलियन बेरी सिंड्रोम (GBS) एक रेयर न्यूरोलॉजिकल बीमारी है। भारत बायोटेक ने कहा था- कोवैक्सिन के चलते किसी बीमारी का केस सामने नहीं आया कुछ दिन पहले कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने कहा था कि उनकी बनाई हुई

Dainik Bhaskar गैंगरेप कर बच्ची को जिंदा जलाने वालों को फांसी:राजस्थान में POCSO कोर्ट का फैसला; दो भाइयों ने 4 घंटे तक की थी हैवानियत

राजस्थान में शाहपुरा जिले के कोटड़ी में 14 साल की बच्ची से गैंगरेप कर जिंदा जलाने वालों को फांसी की सजा सुनाई गई है। इस बहुचर्चित मामले में सोमवार को भीलवाड़ा पॉक्सो कोर्ट-2 ने दो दोषियों कालू और कान्हा को मौत की सजा सुनाई। जज ने इस मामले को रेयरेस्ट ऑफ द रेयर माना। इससे पहले शनिवार 18 मई को भीलवाड़ा पॉक्सो कोर्ट ने कालू और कान्हा को दोषी करार दिया था, जबकि सात आरोपियों को बरी कर दिया था। कोर्ट ने फैसला सोमवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। आज सुनवाई के दौरान कोर्ट में पीड़ित के माता-पिता भी मौजूद थे। फैसला सुनकर पीड़ित की मां ने कहा कि आज हमें न्याय मिल गया। जिन सात आरोपियों को बरी किया है, उनमें दोनों दोषियों की पत्नी, मां, बहन और अन्य शामिल हैं। सरकारी वकील महावीर किसनावत ने बताया- नाबालिग लड़की को पिछले साल अगस्त में गैंगरेप के बाद कोयले की भट्‌ठी में जिंदा जला दिया गया था। पुलिस ने एक महीने के अंदर 473 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। कोर्ट ने भी इस हत्याकांड को जघन्य अपराध माना। पहले गैंगरेप, फिर भट्‌ठी में जला दिया मामला 2 अगस्त 2023 की है। शाहपुरा के कोटड़ी थाना इलाके के एक गांव में 14 साल की नाबालिग सुबह करीब 8-9 बजे मवेशी चराने निकली थी। दोनों भाई कालू और कान्हा उसका मुंह दबाकर भट्‌ठी के पीछे ले गए और 4 घंटे तक गैंगरेप किया। दोनों भाई की पत्नी, मां, बहन और एक नाबालिग को गैंगरेप का पता चल गया। सभी ने चर्चा की कि मामला खुला तो फंस जाएंगे। फिर उसे भट्‌ठी में जला दिया गया। जहां गैंगरेप हुआ, वो खेत पीड़ित के पिता का ही था जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया, वह खेत पीड़ित के घर से डेढ़ किलोमीटर दूर है। यहां पर कोयला बनाने के लिए पांच भट्‌ठे हैं, जिन्हें दो साल से किराए पर चलाया जा रहा था। वारदात से चार महीने पहले ही खेत में ये भट्‌ठे पीड़ित के पिता ने आरोपियों को किराए पर दिए थे। पिता ने सोचा भी नहीं था, जिन्हें वो भट्‌ठा किराए पर दे रहा है, वही उसके परिवार के दुश्मन बन जाएंगे। चार महीने से यहां कोयला बनाने का काम हो रहा था। यहां काम करने वाले लोगों का नाबालिग के घर आना-जाना भी था, इसलिए वे परिवार को भी अच्छी तरह से जानते थे। हमेशा मां-बाप के साथ जाती थी, पहली बार अकेली गई थी घटना के बाद पीड़ित के पिता ने बताया था कि उनकी बेटी कभी घर स

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:ईरान के राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन; अक्षय कुमार ने पहली बार वोट डाला; दिल्ली देश में सबसे गर्म

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन: विदेश मंत्री समेत 9 लोगों की मौत ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोगों का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया। रईसी 19 मई की सुबह अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक डैम का उद्घाटन करने गए थे। लौटने के दौरान अजरबैजान की सीमा के करीब ईरान के वरजेघन शहर में यह हादसा हुआ। पढ़ें पूरी खबर... 2. 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग जारी: राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, राजनाथ की सीटों पर मतदान 2024 लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस फेज में राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल समेत 9 केंद्रीय मंत्री मैदान में हैं। रायबरेली से वायनाड सांसद राहुल गांधी भी चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा ने 32, शिवसेना ने 7, TMC ने 4 सीटें जीती थीं। कांग्रेस केवल यूपी की रायबरेली सीट जीत पाई थी। पढ़ें पूरी खबर... 3. भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार अक्षय ने दिया वोट; राजकुमार राव-जान्हवी कपूर भी पहुंचे महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है। पांचवें चरण की इस वोटिंग में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी वोट डालने पहुंचे। अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार वोट डाला। उन्हें पिछले साल 15 अगस्त को भारतीय नागरिकता मिली थी। इसके अलावा जान्हवी कपूर, राजकुमार राव, तबु, फरहान अख्तर समेत कई सेलेब्स भी वोट देने पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर... 4. UP समेत 4 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट: दिल्ली में तापमान 47.8º; केरल में 2 दिन तक बारिश मौसम विभाग ने यूपी, पंजाब समेत 4 राज्यों में सीवियर हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। रविवार को दिल्ली के नजफगढ़ में सबसे ज्यादा 47.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। उधर, दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। आज से तीन दिन तक केरल और तमिलनाडु में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर... 5. गोपी थोटाकुरा स्पेस जाने वाले पहले भारतीय टूरिस्ट बने, जेफ बेजोस की कंपनी ने भेजा अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन ने 19 मई को 6 लोगों को न्यू शेपर्ड रॉ

Dainik Bhaskar UP समेत 4 राज्यों में आज सीवियर हीटवेव की संभावना:दिल्ली में तापमान 47.8º; केरल-तमिलनाडु में 2 दिन तक बारिश का रेड अलर्ट

देश में तेज गर्मी का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में आज सीवियर हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी आज लू चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा है कि हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात में तापमान 43 डिग्री के ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है। रविवार को दिल्ली के नजफगढ़ में तापमान सबसे ज्यादा 47.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इन राज्यों में आने वाले दिनों में तापमान के गिरावट की आशंका कम है। उधर, दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। आज से तीन दिन तक केरल और तमिलनाडु में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कर्नाटक और पुडुचेरी में आज से दो दिन के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में रविवार को भी भारी बारिश देखने को मिली थी। अगले 2 दिन का मौसम का अनुमान 21 मई: 13 राज्यों में हीटवेव, 5 राज्यों में बारिश 22 मई: मध्य प्रदेश समेत 6 राज्यों तेज हवा और बिजली गिरने का अनुमान मौसम विभाग ने कहा- हीटवेव कमजोर लोगों के लिए खतरनाक मौसम विभाग ने बच्चे, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है। साथ ही कहा है कि लंबे समय तक धूप में रहने वाले या काम करने वाले लोगों के बीमार पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि हीटवेव के दौरान लगातार धूप में काम करना कमजोर लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है। अप्रैल में तेज गर्मी के कारण केरल में हीटस्क्रोट से मौत हुई थी। निकोबार पहुंचा मानसून, 31 मई तक केरल आएगा भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मानसून अंडमान-निकोबार पहुंच गया है। 31 मई तक यह केरल पहुंच जाएगा। पिछले साल भी मानसून ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 19 मई को ही दस्तक दी थी, लेकिन केरल में 9 दिन देरी से 8 जून को पहुंचा था। इस साल मानसून सामान्य तारीख से पहले ही केरल में दस्तक दे सकता है। वैसे केरल में मानसून आने की सामान्य तारीख 1 जून है। घोषित तारीख में 4 दिन कम या ज्यादा होने की गुंजाइश रखी गई है। यानी मानसून 28 मई से 3 जून के बीच कभी भी आ सकता है। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar लोकसभा चुनाव-2024:एटा के अलीगंज बूथ पर दोबारा वोटिंग की सिफारिश, पोलिंग पार्टी पर भी कार्रवाई होगी; यहीं एक लड़के के 8 बार वोट डाला था

एटा जिले के अलीगंज गांव में एक बूथ पर एक लड़के ने कई बार वोट डाला। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चुनाव आयोग से इस बूथ पर दोबारा चुनाव कराने की सिफारिश की गई है। यह बूथ फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा के मुताबिक बूथ पर चुनाव करवाने गई पोलिंग पार्टी पर सस्पेंशन और डिपार्टमेंटल एक्शन लिया जाएगा। फर्रुखाबाद सीट पर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग हुई थी। कई बार वोट डालने वाले लड़के पर भी जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है। साथ ही उसे अरेस्ट भी कर लिया गया है। लोकसभा चुनाव से जुड़े बाकी अपडेट्स पढ़ें...

Dainik Bhaskar आतंकी पन्नू की PM मोदी को मारने की धमकी:पंजाब के किसानों को 1 लाख डॉलर का लालच; बुलडोजर-ट्रैक्टर से रास्ता रोकने को उकसाया

भारत सरकार की तरफ से आतंकी घोषित सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के मुखी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दे दी है। इसके लिए वे पंजाब के किसानों को भड़का रहा है। पन्नू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रोकने के लिए किसानों को उकसाया है और उन्हें ये काम करने से पहले 1 लाख डॉलर देने का ऑफर भी किया है। आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा- पंजाब के नौजवानों व किसानों के कातिल नरेंद्र मोदी पंजाब में आ रहे हैं। याद करो 21 मई 1991 के दिन राजीव गांधी को सिख व तमिल नस्लकुशी करने वालों को बम से रोका था। नरेंद्र मोदी को घर में घुस कर मारने का शौक है। पंजाब के किसानों प्रधानमंत्री मोदी को पंजाब में ही जवाब देना होगा। बुलडोजर व ट्रैक्टरों के साथ सारी सड़कें व एयरपोर्ट के रास्तों को रोक दिया जाए। नरेंद्र मोदी को यहां बोलने नहीं दिया जाएगा। नरेंद्र मोदी को बताना होगा कि ये पंजाब है, जो भारत से आजादी चाहता है। रास्ता रोकने से पहले डॉलर करेगा ट्रांसफर आतंकी पन्नू ने किसानों को उकसाने का प्रयास किया और उन्हें लालच भी दिया है। पन्नू ने वीडियो में कहा कि किसानों की एक-एक खून की बूंद का हिसाब लेना है। दुश्मन घर में आ रहा है, घर में जवाब दिया जाएगा। 1 लाख डॉलर किसानों को वो मोदी के काफिले के रोकने से पहले ही देगा। वोट का जवाब बुलडोजर के साथ पन्नू का कहना है कि मोदी पंजाब में आपसे वोट लेने आ रहा है। आपके घरों में लाशें, आपके घरों में चूल्हे नहीं जलते और ये वोटें लेने आ रहे हैं। वोटों का जवाब बुलडोजर के साथ देना है। वोटों का जवाब मोदी को पंजाब में देना है, घर में देना है। अगले सप्ताह आ रहे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते पंजाब आएंगे। इस दौरान वह तीन लोकसभा हलकों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। 23 मई को वह पटियाला व 24 को गुरदासपुर व जालंधर लोकसभा हलके में उनकी रैलियां रहेंगी। पटियाला, जालंधर व गुरदासपुर लोकसभा हलके में रैली की जगह व समय भी आज शाम तक फाइनल कर दिया जाएगा। यह जानकारी पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने रविवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:लद्दाख में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4 रही

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक सोमवार सुबह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। NCS ने कहा कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। आज की बाकी बड़ी खबरें... कपाट खुलने के बाद 8 दिन में 1.20 लाख तीर्थयात्री बद्रीनाथ पहुंचे बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद केवल 8 दिनों में रिकॉर्ड 1,20,757 तीर्थयात्री बद्रीनाथ के दर्शन कर चुके हैं। 19 मई को 28055 तीर्थयात्रियों ने बद्रीनाथ के दर्शन किए। यात्रा को सुचारू बनाने के लिए प्रशासन पूरी तत्परता से काम कर रहा है और भक्तों को सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। डीएम हिमांशु खुराना के मुताबिक बद्रीनाथ धाम में अब तक 1546 श्रद्धालुओं की जांच एवं उपचार किया जा चुका है। बदलते मौसम में श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

Dainik Bhaskar हरियाणा में अमित शाह की रैली:बोले-राहुल बाबा को कहना चाहता हूं, POK को लेकर रहेंगे; खट्‌टर अब दिल्ली में सेवा देंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के करनाल में पहुंचे हैं। शाह करनाल के सेक्टर-4 स्थित दशहरा ग्राउंड में लोकसभा सीट से हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्‌टर व विधानसभा सीट से उप चुनाव के लिए उम्मीदवार मुख्यमंत्री नायब सैनी के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। रैली में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। तीन जिलों के करीब 1500 पुलिस कर्मियों की रैली स्थल पर तैनाती की गई है।

Dainik Bhaskar नेताओं के बयान में ठकाठक-खटाखट और गटागट, VIDEO:यूपी में राहुल ने शुरुआत की, मोदी ने पलटवार और अखिलेश ने जवाब दिया

यूपी में लोकसभा चुनाव में ठकाठक, खटाखट, फटाफट और गटागट की चर्चा होने लगी है। भाषण के इन हिस्सों की लोगों में खूब चर्चा है। सबसे पहले राहुल गांधी ने ठकाठक और खटाखट की बात की। फिर पीएम मोदी ने पलटवार किया। कहा 4 जून के बाद बलि के बकरे को खोजा जाएगा। खटाखट-खटाखट। 17 मई को रायबरेली में राहुल गांधी की मौजूदगी में अखिलेश यादव ने कहा, जनता इनसे कह रही है कि अब आपको हटा देंगे फटाफट फटाफट, फटाफट। जो लोग कहते थे कि ना खाएंगे न खाने देंगे, वे लोग सब डकार गए, गटागट, गटागट गटागट। ये बात सुन प्रियंका और राहुल हंसने लगे। 19 मई को प्रयागराज में राहुल ने अखिलेश का इंटरव्यू लिया। अखिलेश ने कहा कि आपके खटाखट के बाद मोदी रटारट-रटारट कर रहे हैं। ऊपर क्लिक करके देखें वीडियो...