Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar आगरा में जूता कारोबारियों के यहां 100 करोड़ कैश:मशीन से नोट गिनने शिफ्ट में बुलाए कर्मचारी, आटा चक्की से की शुरुआत

आगरा में 3 जूता कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स की रेड लगातार 38 घंटे तक जारी रही। रविवार रात 12 बजे तक तीनों के यहां पर कार्रवाई चल रही थी। रात तक नोटों की गिनती चल रही थी। अनुमान के मुताबिक इनके पास से करीब 100 करोड़ रुपए का कैश बरामद होने का अनुमान है। इसमें सबसे ज्यादा कैश हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के यहां से मिलने की बात कही जा रही है। रामनाथ डंग आगरा के जूता कारोबार में पर्ची सिस्टम के बडे़ खिलाड़ी हैं। रामनाथ इस कारोबार में आने से पहले बहुत साधारण व्यक्ति थे। आटा चक्की से उन्होंने शुरुआत की थी। करीब 25 साल में वो करोड़ों के मालिक बन गए। आगरा में शनिवार को इनकम टैक्स विभाग ने आगरा के तीन जूता कारोबारियों के यहां पर रेड की थी। तीनों कारोबारी बीके शूज के एमजी रोड स्थित प्रतिष्ठान और सूर्य नगर स्थित घर, हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के घर व फर्म व मंशु फुटवियर के आवास व फर्म पर रेड की गई। तीनों के करीब 14 ठिकानों पर कार्रवाई की गई। दो कारोबारियों के यहां पर लगातार करीब 36 घंटे से कार्रवाई चली। रात 12 बजे तक हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के जयपुर हाउस स्थित आवास पर इनकम टैक्स की टीम नोट गिनने में जुटी थी। इसके अलावा बीके शूज और मंशु फुटवियर के यहां पर भी कार्रवाई चली। इतने नोट कि मशीन हांफ गई, शिफ्ट में बुलाने पडे़ कर्मचारी तीनों कारोबारियों के यहां से 500 के नोटों का जखीरा मिला है। बताया गया है कि रामनाथ डंग के यहां पर नोटों की गडि्डयों का पहाड़ मिला। अलमारी, बेड , सूटकेस, तकिए और गद्दों में नोट भरे थे। इतनी बड़ी संख्या में गडि्डयां देखकर इनकम टैक्स के अधिकारी भी सकते में आ गए। नोटों को गिनने के लिए बैंक से मशीन मंगवाई गई। नोट गिनते-गिनते मशीन गर्म हो गई। कुछ देर के लिए उन्हें बंद करना पड़ा। इतना ही नहीं नोट गिनने के लिए SBI के कर्मचारियों को शिफ्ट में बुलाना पड़ा। शाम सात बजे रामनाथ डंग के यहां कर्मचारियों की शिफ्ट बदली गई। उस दौरान इनकम टैक्स की एक अधिकारी ने बताया कि नोटों की गिनती चल रही है। कॉलोनी के लोग बोले- लगता नहीं था इतने बडे़ आदमी है रामनाथ डंग के घर से करोड़ों रुपए बरामद होने के बाद पूरे इलाके में उनकी ही चर्चा थी। उनके घर के सामने से गुजरने वाला हर व्यक्ति रुककर उनके घर को देख रहा था। आसपास के लोग कह रहे थे कि लगता नहीं था कि उनके प

Dainik Bhaskar सवाल-400 सीटें आई तो क्या PoK भारत में होगा?:राजनाथ- हमारा सुशासन देखकर वे खुद हमारे मुल्क में शामिल होना चाहते हैं

'देश में लोकतंत्र का सबसे पहले गला कांग्रेस ने घोंटा। चुनाव हारने के बाद इमरजेंसी लगाई। उस समय क्रुएलिटी इस हद तक थी कि मुझे मां के दाह संस्कार में शामिल होने की इजाजत नहीं मिली।' ये बातें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दैनिक भास्कर से एक्सक्लूसिव बातचीत में कही। 400 सीटें आने पर क्या PoK भारत का हिस्सा होगा? इस सवाल पर राजनाथ ने कहा- वहां के लोग खुद ही भारत में आना चाहते हैं। भारत में सुशासन और अच्छी व्यवस्था को देखकर आना चाहते हैं। बाकी PoK भारत का हिस्सा पहले भी था, अभी है और आगे भी रहेगा। संविधान खतरे में हैं? इस सवाल पर रक्षा मंत्री का कहना है- उनकी बुद्धि पर तरस आता है। इंडी गठबंधन बिखर गया है, ये लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। पढ़िए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पूरा इंटरव्यू… सवाल- इस बार का चुनाव अलग है, झूठी बयानबाजी और वादों में फंसकर रह गया है? जवाब- देखिए, कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही हैं। उसका स्पष्टीकरण करने की जरूरत है। धर्म के नाम पर आरक्षण देने की बात कही जा रही है। इसका संवैधानिक प्रावधान ही नहीं है, इसका जवाब देना पड़ेगा। कोई कह दे कि हिंदू-मुस्लिम के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है। मैं समझता हूं कि यह न्याय नहीं होगा। अब जैसे यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात है, यह भी संविधान के डायरेक्टिव प्रिंसिपल यानी नीति निदेशक सिद्धांत में है। संविधान के सदस्यों ने अपेक्षा रखी थी कि देश में नीति निदेशक सिद्धांतों का अमल किया जाएगा। सवाल- कांग्रेस कह रही सरकार बनने पर बीजेपी वाले डेमोक्रेसी का गला घोंट देंगे? जवाब- विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए भाजपा पर हिंदू-मुस्लिम करने का अनावश्यक आरोप लगा रहे। सवाल- कहते हैं कि भाजपा की अगर 400 सीटें आ जाएंगी, तो लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा। भाजपा वाले तानाशाह हो जाएंगे? जवाब- भारत में डेमोक्रेसी का सबसे पहले गला कांग्रेस ने घोंटा। चुनाव हारने के बाद देश में इमरजेंसी लगाई। पॉलिटिक्स में मोरल की भी अहमियत होती है। उस समय पर क्रुएलिटी इतनी थी कि मैं अपनी मां के दाह संस्कार में भी भाग नहीं ले पाया था, मुझे हिस्सा लेने की इजाजत नहीं मिली। क्या कहेंगे, आप इसको? लेकिन ये लोग कह रहे हैं कि बीजेपी वाले तानाशाह हो जाएंगे। पहले अपने गिरेबान में झांककर देखिए। सवाल- आखिर में चुनाव धर्म

Dainik Bhaskar PM ह्यूमर की रिस्पेक्ट करते, तो उनका भक्त होता:श्याम रंगीला बोले- 10 साल बाद सरकार बदलनी चाहिए, नहीं तो अहंकार आ जाता है

'वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने देंगे, ये तय था, अब साफ भी हो गया। दिल जरूर टूटा है, लेकिन हौसला नहीं।' ये कहना है स्टैंडअप कॉमेडियन राजस्थान के श्याम रंगीला का। PM मोदी की मिमिक्री करने की वजह से वे मशहूर हैं, लेकिन उनके खिलाफ वाराणसी से नॉमिनेशन फाइल करने के बाद अब श्याम अलग वजहों से सुर्खियों में हैं। श्याम, PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन नॉमिनेशन रिजेक्ट हो गया। वे आरोप लगाते हैं कि मुझे नॉमिनेशन की सही जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद जब गलतियां ठीक कराने DM ऑफिस पहुंचा, तो बदतमीजी की गई। नॉमिनेशन की तारीख बीत गई है। लिहाजा, श्याम भी राजस्थान लौट गए हैं। वाराणसी सीट पर आखिरी फेज में 1 जून को वोटिंग होनी है। दैनिक भास्कर ने श्याम रंगीला से वाराणसी में नामांकन, स्टैंडअप कॉमेडी और राजनीति समेत कई मुद्दों पर बातचीत की। पढ़िए और देखिए पूरा इंटरव्यू... सवाल: स्टैंडअप कॉमेडी बढ़िया चल रही थी, फिर वाराणसी से चुनाव लड़ने का प्लान कैसे बना लिया? जवाब: अच्छी स्टैंडअप कॉमेडी से सिर्फ मेरा भला हो सकता था, लेकिन सिर्फ मेरा नहीं बल्कि देश का भला होना चाहिए। लोकतंत्र ध्वस्त होता है, तो सबको पीड़ा होती है। मैंने सूरत और इंदौर सीट को लेकर कॉमेडी करनी चाही, तो यही पीड़ा मुझे भी हुई। मुझे लगा कि ये कॉमेडी का विषय तो नहीं है। देश में ऐसी राजनीति हो रही है कि ये लोग कांग्रेस कैंडिडेट को चुनाव से पहले अपने पाले में ले जा रहे हैं। दूसरी पार्टी के नेताओं का पर्चा उठवा लिया जाता है। ये सब देखकर मैंने सोचा कि मुझे PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहिए। इसके पीछे मकसद सिर्फ इतना था कि जो धांधली बाकी राज्यों में हुई, वो मैं वाराणसी में नहीं होने दूंगा। वहां से चुनाव लड़कर हम ये संदेश तो दे सकेंगे कि अगर हम मोदी के खिलाफ भी पर्चा भरेंगे तो कभी वापस नहीं लेंगे। सवाल: आपका आरोप है कि वाराणसी में नॉमिनेशन करते वक्त आपके साथ बदतमीजी हुई? जवाब: सिर्फ मैं ही नहीं, PM मोदी के खिलाफ जो भी नामांकन करने गया, उसके साथ बदतमीजी हुई। 14 मई की रात 10 बजे हम फॉर्म की गलतियां सही करवाने DM ऑफिस गए, तो वहां से मुझे बाहर निकाल दिया। मैंने वाराणसी के DM एस.राजलिंगम से बस इतना कहा कि सर हम टाइम के मुताबिक ही आए हैं। इतना सुनते ही वो भड़क गए और कहा, ‘तुम लोग अब भी यहां घूम रहे हो। यहां क्या पिकनिक

Dainik Bhaskar दिल्ली शराब नीति केस, ED की चार्जशीट पर आज सुनवाई:एजेंसी ने AAP- केजरीवाल को आरोपी बनाया है; दिल्ली CM के खिलाफ इस केस की पहली चार्जशीट

दिल्ली शराब नीति में ED की राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई 8वीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर सोमवार (20 मई) को सुनवाई होगी। इस चार्जशीट में ED ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) को आरोपी बनाया है। 17 मई को केजरीवाल की ED की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। SC ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। साथ ही कहा था कि केजरीवाल जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जा सकते हैं। इसके तुरंत बाद ही ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। जांच एजेंसी ने 21 मार्च को केजरीवाल को अरेस्ट किया था। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को केजरीवाल को 21 दिन यानी एक जून तक अंतरिम जमानत दी है। 2 जून को उन्हें सरेंडर करना होगा। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई की थी। ED की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू और केजरीवाल की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी दलीलें रखीं थीं। 17 मई का कोर्ट रूम लाइव... जस्टिस खन्ना- हम मनीष सिसोदिया के बाद और केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले का कोई बयान चाहते हैं। हम फाइलों को भी देखेंगे। सिंघवी- धारा 70 का मुद्दा खुला छोड़ा जा सकता है। जल्दबाजी में दिए गए फैसले का असर भी बड़ा हो सकता है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच फाइलें देख रही है। सिंघवी- डेढ़ साल तक उन्होंने जांच की। केजरीवाल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जुलाई-अगस्त 2023 में ED के पास जो सबूत थे। उसके आधार पर गिरफ्तारी की कोई जरूरत नहीं थी। शरथ रेड्डी ने चुनावी बॉन्ड खरीदे। पीठ दर्द पर जमानत दे दी गई। क्या वह इतना भरोसेमंद है कि मुझे सलाखों के पीछे डाल सके? अब मेरा नाम विजय नायर से जोड़ दिया। उनके पास विजय नायर के खिलाफ मामला है। उन्होंने मुझे यह कहते हुए फंसा लिया कि वह मेरा सहयोगी था। सिंघवी- वह एक आईटी कंसल्टेंट हैं। वह अक्सर गेस्टरूम का इस्तेमाल करता था। एक्साइज पाॉलिसी के बारे में कोई बयान दर्ज नहीं किया गया। ED मान रही है कि विजय नायर ने मुझे रिपोर्ट की थी। गिरफ्तारी का आधार करीबी सहयोगी है। जस्टिस खन्ना- हम इन सबमें नहीं जा सकते। जस्टिस खन्ना- आपने गोवा में प्रचार किया और उस होटल में रुके? सिंघवी- एनसीटी ने बिल भरे। 1 लाख रुपए या कुछ और... जस्टिस खन्ना- हवाला ऑपरेटरों ने नहीं, हवाला ऑपरेटर ने पेमेंट नहीं किया है। सिंघ

Dainik Bhaskar पटना पहुंचे PM मोदी:एयरपोर्ट पर CM नीतीश ने किया रिसीव; सुशील मोदी के घर जाकर देंगे श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को विशेष विमान से पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें रिसीव किया। पटना एयरपोर्ट से वे सीधा सुशील कुमार मोदी के आवास पर जाएंगे। जहां वे उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। प्रधानमंत्री उनके परिवार से भी मुलाकात करेंगे। 8 बजे पीएम बीजेपी ऑफिस पहुंचेंगे। यहां वे बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। करीब एक घंटे की मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री राजभवन के लिए रवाना होंगे और वहीं विश्राम करेंगे। कल सुबह प्रधानमंत्री राजभवन से योगा और नाश्ता करने के बाद मोतिहारी और सीवान में जनसभा करेंगे। संभावना जताई जा रही हैं कि प्रधानमंत्री मंगलवार को पटना के ईको पार्क या वीर कुंवर सिंह पार्क जा सकते हैं।

Dainik Bhaskar नड्डा बोले-पहले RSS की जरूरत थी, आज BJP सक्षम:अब भाजपा अपने आपको चलाती है; काशी-मथुरा में मंदिर का कोई प्लान नहीं

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पहले हमें (भाजपा को) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की जरूरत थी, लेकिन आज भाजपा सक्षम है। आज पार्टी अपने आप को चला रही है। नड्डा ने ये भी साफ किया कि काशी-मथुरा में मंदिर बनाने का फिलहाल कोई प्लान नहीं है। नड्डा ने ये बातें द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहीं। पढ़ें, इस इंटरव्यू के खास अंश... सवाल: पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय और अब के बीच RSS की स्थिति कैसे बदली है? नड्डा: शुरू में हम अक्षम होंगे। थोड़ा कम होंगे। तब RSS की जरूरत पड़ती थी। आज हम बढ़ गए हैं और सक्षम हैं तो बीजेपी अपने आप को चलाती है। यही अंतर है। सवाल: भाजपा की मथुरा और काशी में विवादित स्थलों पर मंदिर बनाने की कोई योजना है? नड्डा: भाजपा के पास ऐसा कोई विचार, योजना या इच्छा नहीं है। इस पर अभी तक कोई चर्चा भी नहीं हुई। हमारा सिस्टम इस तरह से काम करता है कि पार्टी की विचार प्रक्रिया पार्लियामेंट्री बोर्ड में चर्चा से तय होती है। फिर मुद्दा नेशनल काउंसिल के पास जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला किया है कि पार्टी का ध्यान गरीबों, शोषितों, दलितों, महिलाओं, युवाओं, किसानों और समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों पर होगा। इनको मुख्यधारा में लाया जाना चाहिए और सशक्त बनाया जाना चाहिए। हमें उन्हें मजबूत करना होगा। सवाल: योगी आदित्यनाथ और हिमंता बिस्वा सरमा जैसे भाजपा नेता अपने चुनाव अभियान भाषण में काशी और मथुरा में मंदिरों की बात करते हैं। इस पर क्या कहेंगे? नड्डा: भाजपा ने राम मंदिर की मांग को अपने पालमपुर संकल्प (जून 1989 के) में शामिल किया था। लंबे संघर्ष के बाद मंदिर बन गया। यह हमारे एजेंडे में था। कुछ लोग भावुक होकर दूसरे मुद्दों पर बात करने लगते हैं। हमारी पार्टी एक बड़ी पार्टी है और हर नेता की बात करने की एक शैली होती है। ये खबर भी पढ़ें... पीएम बोले- TMC सुन ले, CAA मोदी की गारंटी है:ममता घुसपैठियों का स्वागत और हिंदू अल्पसंख्यकों का विरोध करती हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (19 मई) को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, बिष्णुपुर और मेदिनीपुर में जनसभाएं कीं। मेदिनीपुर में पीएम ने कहा कि कि TMC घुसपैठियों का स्वागत करती है, लेकिन उन हिंदू अल्पसंख्यकों का विरोध करती है जो दूसरे देशों (पाकिस्तान-बांग्लादेश) से प्रताड़ित होकर

Dainik Bhaskar PM की आज ओडिशा के कटक-अंगुल में जनसभाएं:पुरी में रोड शो; कल बंगाल में बोले थे- TMC-कांग्रेस-लेफ्ट के पाप एक जैसे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 20 मई को ओडिशा के कटक और अंगुल में चुनावी रैलियां करेंगे। पीएम पुरी में रोड शो भी करेंगे। पुरी से संबित पात्रा भाजपा उम्मीदवार हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में संबित को हार का सामना करना पड़ा था। मोदी ने 19 मई को पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर (बांकुड़ा), पुरुलिया और मेदिनीपुर में तीन रैलियां कीं थीं। बिष्णुपुर में पीएम ने कहा कि TMC हो, कांग्रेस या लेफ्ट हो, ये तीनों पार्टियां अलग-अलग दिखती हैं, लेकिन उनके पाप एक जैसे ही हैं। इसलिए इन्होंने मिलकर INDI गठबंधन बनाया है। इन पार्टियों ने गरीब, मजदूर, SC-ST, महिला को हमेशा नारे दिए हैं। जहां भी इन्होंने सरकार चलाई, उन राज्यों को गरीब बनाकर छोड़ दिया। बंगाल में मोदी की सभाओं की 5 खास बातें... ये खबर भी पढ़ें... मोदी बोले- देश की 140 करोड़ जनता मेरी वारिस:कांग्रेस की 4 पीढ़ियों ने दिल्ली पर राज किया, आज 4 सीट पर लड़ने की ताकत नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (18 मई) को उत्तर पूर्वी दिल्ली में जनसभा की। उन्होंने कहा कि मेरा कोई वारिस नहीं है। देश के 140 करोड़ देशवासी मेरे वारिस हैं। मैं आपके लिए ही दिनरात मेहनत कर रहा हूं। मेरा पल-पल आपके लिए है। जनता के सपनों के लिए मेरा जीवन कुर्बान है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस की 4 पीढ़ियों ने दिल्ली पर राज किया, लेकिन आज इनमें दिल्ली की 4 सीट पर लड़ने की ताकत नहीं रही। कांग्रेस वहां भी नहीं लड़ पा रही है, जहां इनका 10 जनपथ का दरबार है। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:राहुल-अखिलेश की सभा में हंगामा, बिना भाषण दिए लौटे; ईरानी राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर क्रैश; मानसून निकोबार पहुंचा

नमस्कार, कल की बड़ी खबर यूपी के प्रयागराज में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की चुनावी रैली की रही। एक खबर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से जुड़ी रही, जिनका हेलिकॉप्टर राजधानी तेहरान से 600 किमी दूर क्रैश हो गया। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. राहुल-अखिलेश की सभा में भीड़ बेकाबू, प्रयागराज में समर्थकों ने सुरक्षा घेरा तोड़ा राहुल गांधी और अखिलेश यादव प्रयागराज के फूलपुर और मुंगेर में जनसभा करने पहुंचे। फूलपुर में दोनों नेताओं की संयुक्त रैली में हंगामा हो गया। राहुल और अखिलेश के पहुंचते ही बेकाबू समर्थकों ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया और मंच की तरफ बढ़ने लगे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो धक्का-मुक्की हुई। दोनों नेताओं ने करीब 15 मिनट तक उत्साहित कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की। लेकिन बेकाबू भीड़ को देखते हुए राहुल और अखिलेश संबोधन दिए बिना ही लौट गए। राहुल ने अखिलेश का इंटरव्यू लिया: हंगामे के दौरान मंच पर बैठे-बैठे राहुल ने अखिलेश का इंटरव्यू लिया। पढ़ते हैं राहुल के कुछ चुनिंदा सवाल.... राहुल: यूपी को मोदी ने बेरोजगारी का सेंटर बना दिया है? अखिलेश: इतनी बेरोजगारी हो गई है कि यहां इस भीड़ में जितने बच्चे दिखाई दे रहे हैं, ये अग्निवीर और पेपर लीक से परेशान हैं। राहुल: नरेंद्र मोदी जी डिबेट से क्यों डरते हैं? अखिलेश: क्योंकि वह सच का सामना नहीं करना चाहते। BJP और उनके लोग अपनी मर्जी से चलते हैं। जितना डिबेट होगा, उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा। राहुल: नरेंद्र मोदी अब अपने भाषणों में ‘खटाखट’ बोलने लगे हैं? अखिलेश: यह आपके भाषणों का असर है कि वह ऐसा करने लगे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. मानसून अंडमान-निकोबार पहुंचा; MP में 16 से 21 जून, राजस्थान में 25 जून से 6 जुलाई तक एंट्री मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून अंडमान-निकोबार पहुंच गया है। यह 31 मई तक केरल पहुंच जाएगा। पिछले साल भी मानसून ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 19 मई को ही दस्तक दी थी, लेकिन केरल में 9 दिन देरी से 8 जून को पहुंचा था। मानूसन मध्य प्रदेश में 16 से 21 जून और राजस्थान में 25 जून से 6 जुलाई तक पहुंच सकता है। उधर, मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. ईरानी राष्ट्रपति

Dainik Bhaskar 3 नए क्रिमिनल कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई:याचिका में कहा- बिल बिना बहस के पास हुए, तब ज्यादातर विपक्षी सांसद सस्पेंड थे

सुप्रीम कोर्ट में कल 3 नए आपराधिक कानूनों को लेकर सुनवाई है। सुप्रीम कोर्ट की वैकेशन बेंच में जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस पंकज मिथल मामले की सुनवाई कर सकते हैं। सरकार बता चुकी है कि इन भारतीय दंड संहिता (IPC) में सुधारों के बाद ये तीनों कानून बने। तीनों कानूनों को लेकर याचिका एडवोकेट विशाल तिवारी ने दायर की है। इसमें कहा गया है कि ये तीनों बिल संसद में बिना बहस के पास कर दिए गए। साथ ही उस समय ज्यादातर विपक्षी सांसद सस्पेंड थे। लोकसभा ने 21 दिसंबर 2023 को तीन बिलों भारतीय न्याय (दूसरा) संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा (दूसरा) संहिता और भारतीय साक्ष्य (दूसरा) संहिता बिल पास किए थे। 25 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन बिलों पर दस्तखत किए थे। एक जुलाई से लागू होंगे 3 नए क्रिमिनल लॉ तीन नए आपराधिक कानून 1 जुलाई 2024 से लागू हो जाएंगे। सरकार ने 24 फरवरी 2024 को इससे जुड़ी अधिसूचना जारी की थी। यानी इंडियन पीनल कोड (IPC) की जगह भारतीय न्याय संहिता, क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (CrPC) की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो जाएगा। नए कानून के लागू होने के बाद जो धाराएं अपराध की पहचान बन चुकी थीं, उनमें भी बदलाव होगा। जैसे हत्या के लिए लगाई जाने वाली IPC की धारा 302 अब धारा 101 कहलाएगी। ठगी के लिए लगाई जाने वाली धारा 420 अब धारा 316 होगी। हत्या के प्रयास के लिए लगाई जाने वाली धारा 307 अब धारा 109 कहलाएगी। वहीं, दुष्कर्म के लिए लगाई जाने वाली धारा 376 अब धारा 63 होगी। हालांकि, हिट एंड रन केस का संबंधित प्रावधान तुरंत लागू नहीं होगा। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने जनवरी में कहा था कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) को लागू करने का फैसला अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) से सलाह के बाद ही लिया जाएगा। क्या था हिट एंड रन केस का प्रावधान ट्रक ड्राइवरों ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) के प्रावधान का विरोध किया था। साथ ही पूरे देश में इसके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हड़ताल की थी। इस धारा में प्रावधान है कि यदि किसी ड्राइवर की तेज रफ्तार ड्राइविंग से किसी राहगीर की मौत हो जाती है। और ड्राइवर बिना पुलिस में रिपोर्ट किए भाग जाता है, तो यह अपराध गैर इरादतन हत्या की कैटेगरी में आएगा। साथ ही आरोपी ड्राइवर को 10 साल क

Dainik Bhaskar दुनिया की स्पेस कैपिटल बनने जा रहा तमिलनाडु:यहां सैटेलाइट बनाने से लॉन्चिंग तक के लिए नया स्पेस पोर्ट बनेगा; 75 हजार करोड़ का निवेश

तमिलनाडु जल्द ही दुनिया की एयरोस्पेस कैपिटल बनने जा रहा है। कम खर्च पर छोटे सैटेलाइट बनाने से लेकर लॉन्चिंग तक एक ही जगह करने के लिए कई प्लेटफाॅर्म तैयार हो चुके हैं। 10 साल में यहां 75 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश होगा। लॉकहीड मार्टिन, एयरबस, कॉलिन्स जैसी विदेशी कंपनियां भारतीय निजी स्पेस स्टार्टअप्स के साथ छोटे सैटेलाइट बना रही हैं। ये संचार क्रांति साबित होंगे। चेन्नई से करीब 600 किमी दूर कुलशेखरपटिनम में 950 करोड़ रुपए की लागत से नया स्पेस पोर्ट, उपग्रह निर्माण और प्रपल्शन प्रौद्योगिकी को समर्पित दो एयरोस्पेस पार्क और दो डिफेंस कॉरिडोर बन रहे हैं। ये तमिलनाडु को एयरोस्पेस डिफेंस सेक्टर में सुपर पावर बनाएंगे। कंपनियां स्पेस जोन रूहमी हाइब्रिड रॉकेट, अग्निकुल प्रिंटेड वन पीस इंजन बनाने के साथ-साथ लिक्विड प्रपल्शन पर काम कर रही हैं। अग्निकुल केरोसीन फ्यूल वाला रॉकेट बना रही है, जो 300 किलोग्राम के सैटेलाइट को 700 किमी ऊपर कक्षा में स्थापित कर सके। भविष्य में इनकी लॉन्चिंग कुलाशेखरपट्‌टीनम स्पेस पोर्ट से होगी। इससे बड़े उपग्रह प्रक्षेपित होंगे। स्पेस किड्ज के पास जहां 6 उपग्रहों का ऑर्डर है। स्पेस जोन अगस्त में क्यूब सेट और पिको सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है। दोनों के पास अपने ग्राउंड स्टेशन और लॉन्च पैड हैं। स्पेस जोन के पास मोबाइल सैटेलाइट लॉन्चर भी है। श्रीपेरंबदूर में एयरोस्पेस, डिफेंस के लिए एडवांस कंप्यूटिंग सेंटर बन रहा है। कुलशेखरपटिनम के पास तिरुनावेली में इसरो का लिक्विड प्रपल्शन सेंटर में क्रायोजेनिक लिक्विड स्टोरेज टैंक की जांच होगी। भारतीय उपग्रह बाजार में विदेशी निवेश की सीमा 100% कर दी गई है। 2030 तक दुनिया भर में छोटे सैटेलाइट बनाने और लॉन्चिंग का बाजार 1 ट्रिलियन डॉलर होगा। स्पेस किड्ज की संस्थापक डॉ. श्रीमती केसन ने बताया कि चेन्नई छोटे उपग्रहों का मेंटेनेंस हब बनेगा। ऑटोमेशन दिग्गज कंपनी रॉकवेल की यहां यूनिट लगेगी। वियतनाम की विनचिप 2 अरब डॉलर का निवेश करने जा रही है। एयरोइन स्पेस टेक कंपनी इलेक्ट्रिक प्रपल्शन सिस्टम बना रही है। 986 करोड़ रुपए में बनेगा ISRO का नया स्पेस पोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 फरवरी को राज्य के कुलाशेखरपट्‌टीनम में ISRO के नए स्पेस पोर्ट की आधारशिला रखी है। इसे 986 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। यहां से हर साल

Dainik Bhaskar 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज:राजनाथ, स्मृति समेत 9 केंद्रीय मंत्री मैदान में; पहली बार रायबरेली से राहुल गांधी लड़ रहे

2024 लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी। 2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा ने 32, शिवसेना ने 7, TMC ने 4 सीटें जीती थीं। कांग्रेस केवल यूपी की रायबरेली सीट जीत पाई थी। अन्य को 5 सीटें मिली थीं। इस फेज में राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल समेत 9 केंद्रीय मंत्री मैदान में हैं। रायबरेली से वायनाड सांसद राहुल गांधी भी चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के पांचवें फेज में 695 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 613 पुरुष और 82 महिला उम्मीदवार हैं। इनमें महिलाएं केवल 12% हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) के मुताबिक, इस फेज के 615 उम्मीदवारों में से 23% यानी 159 उम्मीदवार पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 227 यानी 33% उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनके पास एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति है। केवल एक उम्मीदवार ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है। इस फेज में सबसे अमीर प्रत्याशी उत्तर प्रदेश की झांसी सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग शर्मा हैं। उनके पास 212 करोड़ रुपए की संपत्ति है। 543 लोकसभा सीटों में चौथे फेज तक 380 सीटों पर मतदान हो गया है। 20 मई तक कुल 429 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा। बाकी 2 चरणों में 114 सीटों पर वोटिंग होगी। 159 कैंडिडेट्स पर हत्या, किडनैपिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, 159 कैंडिडेट ऐसे हैं, जिन पर हत्या, किडनैपिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें से 3 उम्मीदवारों को किसी न किसी मामले में दोषी ठहराया गया है। 4 उम्मीदवारों पर हत्या और 28 पर हत्या की कोशिश के मामले हैं। 29 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं। एक उम्मीदवार के खिलाफ दुष्कर्म (IPC-376) से जुड़ा मामला दर्ज है। वहीं, 10 कैंडिडेट्स पर हेट स्पीच से जुड़े मामले दर्ज हैं। 33 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति ADR ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इलेक्शन के पांचवें चरण में 695 उम्मीदवारों में से 227 यानी 33 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनके पास एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति है। कैंडिडेट्स के पास औसत संपत्ति 3.56 करोड़ रुपए है। सबसे ज्यादा भाजपा के 36 उम्मीदवार करोड़पति हैं। सबसे अमीर प्रत्याशी यूपी की झांसी से भाजपा उम्मीदवार अनुराग शर्मा हैं। उनके पास 212 करोड़ रुपए की

Dainik Bhaskar गोपी थोटाकुरा स्पेस में जाने वाले पहले भारतीय टूरिस्ट बने:अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस की कंपनी ने भेजा; 7वीं ह्यूमन स्पेसफ्लाइट में 6 लोग मौजूद

अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन ने रविवार (19 मई) को 6 लोगों को न्यू शेपर्ड रॉकेट से स्पेस भेजा है। इनमें आंध्र प्रदेश के गोपी थोटाकुरा भी शामिल हैं। 30 साल के गोपी स्पेस में बतौर टूरिस्ट बनकर जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। गोपी 1984 में भारतीय सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद स्पेस में जाने वाले दूसरे भारतीय भी बन चुके हैं। गोपी एक पायलट और एंटरप्रेन्योर हैं। उन्होंने एम्ब्री-रिडल एरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। ब्लू ओरिजिन के अनुसार, गोपी एक पायलट और एविएटर हैं, जिसने गाड़ी चलाने से पहले उड़ना सीख लिया था। वे एक इंटरनेशनल मेडिकल जेट पायलट के रूप में काम कर चुके हैं। कॉमर्शियल जेट ​​​​​​के अलावा गोपी बुश, एरोबेटिक और सीप्लेन, ग्लाइडर और हॉट एयर बैलून भी उड़ाते हैं। गोपी थोटाकुरा के साथ 5 और लोग गए गोपी थोटाकुरा के अलावा ब्लू ओरिजिन ने 5 और लोगों को स्पेस में घूमने के लिए भेजा है। इनमें मेसन एंजेल, सिल्वेन चिरोन, केनेथ एल. हेस, कैरोल स्कॉलर, गोपी थोटाकुरा और अमेरिका में पूर्व एयरफोर्स कैप्टन एड ड्वाइट शामिल हैं। कंपनी ने सोशल मीडिया पर बताया कि ब्लू ओरिजिन की सातवीं ह्यूमन स्पेसफ्लाइट एनएस-25 रविवार सुबह पश्चिम टेक्सास में लॉन्च साइट वन से रवाना हुई। इसके पहले भी यह कंपनी 31 लोगों को स्पेस में भेज चुकी है।

Dainik Bhaskar 3300 CISF जवान कल से संसद की सुरक्षा संभालेंगे:परिसर से CRPF के 1400 जवान हटाए; 13 दिसंबर को सुरक्षा में चूक के चलते फैसला

नए संसद भवन की सुरक्षा में चूक मामले के बाद नए और पुराने पार्लियामेंट बिल्डिंग की सुरक्षा की जिम्मेदारी सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) से हटाकर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) को सौंपी गई है। 20 मई से CISF के 3300 जवान संसद की सुरक्षा में तैनात रहेगी। CRPF के पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप (PDG) ने 17 मई को अपने 1400 जवानों को वापस बुला लिया है। साथ ही अपना सारा प्रशासनिक और परिचालन सामान भी हटा दिया, जिसमें वाहन, हथियार और कमांडो शामिल हैं।CRPF के कमांडर DIG रैंक के अधिकारी ने संसद सुरक्षा से जुड़ी सारी जानकारी CISF को सौंपी है। एजेंसी के मुताबिक CISF के 3317 जवान संसद की आतंकियों और हमला करने वालों से रक्षा करेंगे। पिछले 10 दिन से CISF के जवान संसद सुरक्षा की ट्रेनिंग ले रहे थे। इन्हें NSG के ब्लैक कमांडों के साथ भी ट्रेनिंग दिलवाई गई है। CISF जवानों को एंट्री गेट पर चैकिंग, सामान की चैकिंग, बम का पता लगाना और डिफ्यूज करना, आतंकी हमले पर क्विक एक्शन , स्नाईपर टास्क, पब्लिक इंट्रेक्शन की ट्रेनिंग दी गई है। 13 दिसंबर 2023 को नए संसद भवन की सुरक्षा में चूक के बाद पार्लियामेंट कैंपस की सिक्योरिटी के लिए CRPF के डीजी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई थी। जिसके बाद CISF की तैनाती का फैसला किया गया। सीनियर CISF ऑफिसर ने कहा कि CRPF पीडीजी, दिल्ली पुलिस के लगभग 150 कर्मी और संसद सुरक्षा कर्मचारी (PSS) जो संयुक्त रूप से अब तक संसद की सुरक्षा करते थे। उन्हें भी वापस लिया गया है। CRPF जवानों को संसद छोड़ने का दुख, जाने से पहले सेल्फी लीं CRPF के एक अधिकारी ने बताया कि 17 मई को संसद परिसर छोड़ते वक्त PDG जवान दुखी थे। क्योंकि अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बावजूद उन्हें यह कर्तव्य छोड़ना पड़ा। जवानों ने यहां से जाने से पहले देश के लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर संसद भवन की कुशलतापूर्वक रक्षा करने की याद में तस्वीरें ली और सेल्फी भी लीं। उन्होंने कहा कि साल 2001 के आतंकवादी हमले के दौरान CRPF कर्मियों ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर बहादुरी के साथ आतंकियों का मुकाबला किया था। इस घटना में CRPF जवान शहीद हुए थे। कुछ को गैलेंट्री अवार्ड दिए गए थे। संसद की इन जगहों पर रहेगी CISF की तैनाती CISF के जवानों की तैनाती संसद भवन के सभी एंट्री और एग्जिट गेट, वॉट टावर पर रहेगी। इ

Dainik Bhaskar 3 नए क्रिमिनल कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई:याचिका में कहा- बिल बिना बहस के पास हुए, तब ज्यादातर विपक्षी सांसद सस्पेंड थे

सुप्रीम कोर्ट में कल 3 नए आपराधिक कानूनों को लेकर सुनवाई है। सुप्रीम कोर्ट की वैकेशन बेंच में जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस पंकज मिथल मामले की सुनवाई कर सकते हैं। सरकार बता चुकी है कि इन भारतीय दंड संहिता (IPC) में सुधारों के बाद ये तीनों कानून बने। तीनों कानूनों को लेकर याचिका एडवोकेट विशाल तिवारी ने दायर की है। इसमें कहा गया है कि ये तीनों बिल संसद में बिना बहस के पास कर दिए गए। साथ ही उस समय ज्यादातर विपक्षी सांसद सस्पेंड थे। लोकसभा ने 21 दिसंबर 2023 को तीन बिलों भारतीय न्याय (दूसरा) संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा (दूसरा) संहिता और भारतीय साक्ष्य (दूसरा) संहिता बिल पास किए थे। 25 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन बिलों पर दस्तखत किए थे। एक जुलाई से लागू होंगे 3 नए क्रिमिनल लॉ तीन नए आपराधिक कानून 1 जुलाई 2024 से लागू हो जाएंगे। सरकार ने 24 फरवरी 2024 को इससे जुड़ी अधिसूचना जारी की थी। यानी इंडियन पीनल कोड (IPC) की जगह भारतीय न्याय संहिता, क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (CrPC) की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो जाएगा। नए कानून के लागू होने के बाद जो धाराएं अपराध की पहचान बन चुकी थीं, उनमें भी बदलाव होगा। जैसे हत्या के लिए लगाई जाने वाली IPC की धारा 302 अब धारा 101 कहलाएगी। ठगी के लिए लगाई जाने वाली धारा 420 अब धारा 316 होगी। हत्या के प्रयास के लिए लगाई जाने वाली धारा 307 अब धारा 109 कहलाएगी। वहीं, दुष्कर्म के लिए लगाई जाने वाली धारा 376 अब धारा 63 होगी। हालांकि, हिट एंड रन केस का संबंधित प्रावधान तुरंत लागू नहीं होगा। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने जनवरी में कहा था कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) को लागू करने का फैसला अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) से सलाह के बाद ही लिया जाएगा। क्या था हिट एंड रन केस का प्रावधान ट्रक ड्राइवरों ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) के प्रावधान का विरोध किया था। साथ ही पूरे देश में इसके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हड़ताल की थी। इस धारा में प्रावधान है कि यदि किसी ड्राइवर की तेज रफ्तार ड्राइविंग से किसी राहगीर की मौत हो जाती है। और ड्राइवर बिना पुलिस में रिपोर्ट किए भाग जाता है, तो यह अपराध गैर इरादतन हत्या की कैटेगरी में आएगा। साथ ही आरोपी ड्राइवर को 10 साल क

Dainik Bhaskar खड़गे बोले- ममता बनर्जी के समर्थन का फैसला मैं लूंगा:अगर अधीर रंजन चौधरी सहमत नहीं हैं, तो पार्टी छोड़कर जा सकते हैं

TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी के समर्थन को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी के बीच बयानबाजी हुई है। चौधरी जहां ममता का विरोध कर रहे हैं, वहीं खड़गे उनके (ममता बनर्जी) समर्थन में खड़े हो गए हैं। उन्होंने अधीर को पार्टी छोड़कर जाने की नसीहत तक दे डाली। दरअसल, ममता बनर्जी ने 15 मई को पश्चिम बंगाल के हुगली में एक चुनावी सभा में कहा- केंद्र में सरकार बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस I.N.D.I.A गठबंधन को बाहर से समर्थन देगी। 16 मई को उन्होंने मेदिनीपुर में कहा- इंडिया ब्लॉक उनके दिमाग की उपज है। मैं दिल्ली वाले गठबंधन में साथ हूं। इस पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा- वो चालाक महिला हैं, उन पर भरोसा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस 40 सीटें नहीं जीत सकती। अब वे समझ गई हैं कि वोटर्स इंडी गठबंधन को सपोर्ट कर रहे हैं। ये राजनीति में जिंदा रहने की उनकी एक चाल है। अधीर के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 18 मई को उन्हें चेतावनी दी। खड़गे ने कहा- ममता बनर्जी I.N.D.I.A गठबंधन के साथ हैं। इसका फैसला अधीर रंजन नहीं करेंगे। अगर वे मेरे या हाईकमान के फैसले से सहमत नहीं हैं तो पार्टी छोड़कर जा सकते हैं। ममता के बयान के बाद अधीर और खड़गे ने क्या-क्या कहा, सिलसिलेवार पढ़ें... खड़गे ने कहा- ममता पर फैसला पार्टी हाईकमान लेगा अधीर बोले- ममता हमें बंगाल में खत्म करना चाहती हैं बंगाल में 24 सीटों पर चुनाव बाकी बंगाल में पहले चार चरणों में 18 सीटों के लिए मतदान हुआ, जबकि शेष 24 सीटों पर अगले तीन चरणों 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी। पांचवे फेज की वोटिंग वाली लोकसभा सीटों में बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग शामिल हैं।