Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar देश में बिक रही 10 दवाओं में जानलेवा केमिकल:इनमें बच्चों के 6 कफ-सिरप; इससे गाम्बिया सहित कई देशों में 140 से ज्यादा मौतें हुईं

देश में कई ऐसी दवाएं बिक रही हैं, जो जान तक ले सकती हैं। सात महीनों में 10 दवाओं की जांच में जानलेवा केमिकल डाई-एथिलीन ग्लाइकोल (डीईजी) और एथिलीन ग्लाइकोल (ईजी) मिला है। ज्यादा चिंताजनक ये है कि इन 10 दवाओं में 6 बच्चों के ​कफ सिरप हैं। ये 6 कफ सिरप हैं- कोफवोन एलएस, ग्वाइफेनेसिन सिरप-100, ग्वाइफेनेसिन, सिलप्रो प्लस और कोल्ड आउट के दो बैच। सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) ने अगस्त 2023 से फरवरी 2024 के बीच की गई जांचों में ये नतीजे निकाले हैं। ये वही घातक केमिकल हैं, जिससे 1-2 साल में गाम्बिया, उज्बेकिस्तान और कैमरून सहित कई देशों में 140 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। इस केस में भारतीय फार्मा कंपनी के बनाए कफ सिरप को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। जून 2023 से सीडीएससीओ ने निर्यात होने वाले सभी कफ सिरप की लैब टेस्टिंग अनिवार्य कर दी थी। जून से अक्टूबर 2023 तक 5 महीनों में 54 फार्मा कंपनियों के सैंपल फेल हो गए। भास्कर ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया राजीव रघुवंशी से वजह पूछी तो जवाब नहीं दिया। वो सब कुछ, जो आपके लिए जानना जरूरी है... जब हर स्तर पर ही जांच हो रही तो दवा बाजार में कैसे पहुंची? सामाजिक कार्यकर्ता सुकेश खजुरिया कहते हैं, रॉ-मैटेरियल और फाइनल प्रोडक्ट दोनों की जांच होती है। इसके बिना सिरप बाजार में नहीं उतारे जा सकते। ना सिर्फ कंपनी, ड्रग अथॉरिटी की भी लापरवाही। दवा में खामी पर रिकॉल की प्रक्रिया लंबी है, तब तक कई लोग वह दवा खा चुके होते हैं। भारतीय फार्मा कंपनियों पर क्या एक्शन हुआ? अक्टूबर 22 से अगस्त 23 तक विश्व स्वास्थ्य संगठन ने डीईजी और ईजी की ज्यादा मात्रा पाए जाने के चलते पांच भारतीय कफ सिरप के खिलाफ अलर्ट जारी किया था। अमेरिकी फूड एंड ड्रग अथॉरिटी ने भारत के कई उत्पादों को अपनी इम्पोर्ट लिस्ट से हटा दिया है। ये खबरें भी पढ़ें... क्यों बच्चों को कफ सिरप देने पर लगी पाबंदी: क्या है क्लोरफेनिरामाइन, जिससे जहरीला बन रहा सिरप​​​​​​​ खांसी-सर्दी होने पर डॉक्टर आमतौर पर कफ सिरप दवा लेने की सलाह देते हैं, लेकिन गुरुवार को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 4 साल से छोटे बच्चों को कफ सिरफ देने पर बैन लगा दिया है। DGCI ने अपने फैसले में कहा है कि क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन के कॉम्बिनेशन से बने कफ सिरप का बच्चों पर ब

Dainik Bhaskar अरविंद केजरीवाल आज 12 बजे भाजपा हेडक्वार्टर जाएंगे:AAP सांसद-विधायक, नेता भी साथ रहेंगे; दिल्ली CM बोले-प्रधानमंत्री जेल-जेल खेल रहे हैं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार 19 मई को भाजपा हेडक्वार्टर जाएंगे। उनके साथ आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी नेता, सांसद और विधायक भी रहेंगे। केजरीवाल ने शनिवार 18 मई को 2 मिनट 33 सेकेंड का वीडियो जारी कर इसका ऐलान किया था। केजरीवाल ने शनिवार को कहा था कि भाजपा हमें क्रश नहीं कर सकती। आम आदमी पार्टी एक विचार है। प्रधानमंत्री जेल-जेल का खेल खेल रहे हैं। केजरीवाल की पूरी स्पीच, कहा- जो हम कर रहे, वह बीजेपी नहीं कर पा रही यह खबर भी पढ़ें... केजरीवाल के घर में स्वाति मालीवाल केस का सीन रीक्रिएट: पुलिस ने स्टाफ से पूछताछ की; PA पर आरोप- स्वाति की शर्ट खींची, पेट पर लात मारी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर 13 मई को मारपीट और बदसलूकी मामले में AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को तीस हजारी कोर्ट में बयान दर्ज कराए। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज बयान और गुरुवार को दर्ज एफआईआर के अनुसार, सीएम के पीए बिभव कुमार ने उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे, पेट और प्राइवेट पार्ट पर लात मारी। पूरी खबर पढ़ें... भास्कर एक्सप्लेनर- सीएम आवास में स्वाति के साथ क्या-क्या हुआ: बिभव कितने बुरे फंसे, केजरीवाल की चुप्पी के मायने दिल्ली सीएम के आवास में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में शुक्रवार को कई बड़े डेवलपमेंट हुए। स्वाति की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की। स्वाति ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान भी दर्ज कराया। वहीं, घटना का एक वीडियो भी सामने आया। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar बिभव को लेकर आज CM हाउस जा सकती है पुलिस:क्राइम सीन रीक्रिएट किया जाएगा; केजरीवाल के पीए पर स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप

दिल्ली पुलिस रविवार (19 मई) को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पर्सनल असिस्टेंट बिभव कुमार को सीएम हाउस लेकर जा सकती है। केजरीवाल के घर पर बिभव के साथ AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट केस में क्राइम सीन रीक्रिएट किया जाएगा। पुलिस ने शनिवार (18 मई) को दोपहर करीब 12 बजे केजरीवाल के घर से बिभव को गिरफ्तार किया था। तीस हजारी कोर्ट ने देर रात बिभव को पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस को शक है कि बिभव ने सीएम आवास पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि बिभव अपने फोन का पासवर्ड नहीं दे रहे हैं। उन्होंने मुंबई में अपना फोन फॉर्मेट भी करा दिया है। बिभव के मुताबिक, डिवाइस में कुछ खराबी के कारण उन्होंने फोन का डेटा फॉर्मेट कराया था। स्वाति का दावा- सीएम हाउस के सीसीटीवी फुटेज गायब हुए दूसरी तरफ, स्वाति मालीवाल ने शनिवार को दावा किया कि सीएम आवास में 13 मई को हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज गायब हुआ है। AAP सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा- बिभव ने पहले मुझे बेरहमी से पीटा था। थप्पड़ और लातें मारी। मैंने खुद को छुड़ा कर 112 पर कॉल की, तो बिभव ने बाहर जाकर सिक्योरिटी बुलाई और वीडियो बनाने लगा। मैं सिक्योरिटी से चीख-चीख के बता रही थी कि मुझे बहुत बेरहमी से पीटा है। वीडियो का वो पूरा हिस्सा एडिट कर दिया गया। सिर्फ 50 सेकेंड रिलीज किए गए, जब मैं खीज चुकी थी। बिभव पर CM हाउस में स्वाति से मारपीट का आरोप स्वाति मालीवाल 13 मई को अरविंद केजरीवाल से मिलने सुबह करीब 9 बजे CM हाउस पहुंची थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की। उनके कपड़े तक फट गए थे। स्वाति ने घटना के तीन दिन बाद 16 मई को शाम 6:15 बजे दिल्ली पुलिस में FIR करवाई थी। 17 मई को रात 12 बजे के आसपास दिल्ली पुलिस ने AIIMS में मालीवाल का मेडिकल करवाया था। शनिवार (18 मई) को रिपोर्ट आई, जिसमें मालीवाल की आंख और पैर में चोट के निशान मिले। रिपोर्ट आने के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली पुलिस CM हाउस पहुंची और बिभव कुमार को अरेस्ट कर लिया। केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने मालीवाल के खिलाफ 17 मई को FIR दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत में कहा कि स्वाति मालीवाल जबरदस्ती CM आवास में दाखिल हुईं और रोके जाने पर हंगामा खड़ा किया और स्टाफ को गाली दी। घटना के दिन का पहला वीडियो

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:स्वाति से मारपीट केस में बिभव गिरफ्तार; केजरीवाल AAP नेताओं के साथ BJP हेडक्वार्टर जाएंगे; राजस्थान समेत 9 राज्यों में 5 दिन हीटवेव

नमस्कार, कल की बड़ी खबर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से जुड़ी रही, जिन्होंने AAP नेताओं के साथ भाजपा हेडक्वार्टर जाने की बात कही है। एक खबर देशभर में हीटवेव को लेकर अलर्ट से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. स्वाति से मारपीट केस में बिभव गिरफ्तार; मेडिकल रिपोर्ट में AAP सांसद से मारपीट की पुष्टि दिल्ली पुलिस ने AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बिभव को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया। जहां उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई। अदालत ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद अग्रिम जमानत का कोई सवाल ही नहीं बनता। बिभव को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। स्वाति 13 मई को केजरीवाल से मिलने CM हाउस पहुंची थीं। आरोप है कि बिभव ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की। मामले में 16 मई को FIR दर्ज हुई। मेडिकल रिपोर्ट में मालीवाल की आंख और पैर में चोट के निशान मिले हैं। पुलिस बोली- छेड़छाड़ हुई है या नहीं, इसकी भी जांच होगी: दिल्ली पुलिस ने बताया कि CM हाउस के अंदर कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर रिकॉर्डिंग को सील कर दिया गया है। इसकी भी जांच की जाएगी कि फुटेज के साथ कोई छेड़छाड़ हुई थी या नहीं। AAP नेता आतिशी ने कहा है कि भाजपा ने केजरीवाल को फंसाने के लिए स्वाति मालीवाल को भेजा था। हालांकि BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस आरोप को खारिज किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. केजरीवाल बोले- भाजपा के दिल्ली हेडक्वार्टर आ रहा, PM को जिसे जेल में डालना हो डाल दें दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे AAP नेताओं के साथ BJP हेडक्वार्टर जाएंगे। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री जेल-जेल का खेल न खेलें। मैं भाजपा हेडक्वार्टर जा रहा हूं। आपको जिस-जिस को जेल में डालना है, डाल दीजिए। भाजपा के लोग आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गए हैं। मुझे, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह को जेल में डाल दिया। मेरे PA (बिभव कुमार) को जेल में डाल दिया।' केजरीवाल ने स्वाति का जिक्र नहीं किया: केजरीवाल ने 2 मिनट 33 सेकेंड के वीडियो में अपनी बात रखी। उन्होंने अपने PA बिभव कुमार का जिक्र तो किया, लेकिन AAP सांसद स्वाति मालीवाल पर एक भी शब्द नहीं बोले। इससे पहले केजरीवाल ने 16 मई को

Dainik Bhaskar 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग कल:राजनाथ, स्मृति समेत 9 केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री मैदान में; राहुल रायबरेली से भी लड़ रहे

2024 लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार (20 मई) को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी। 2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा ने 32, शिवसेना ने 7, TMC ने 4 सीटें जीती थीं। कांग्रेस केवल यूपी की रायबरेली सीट जीत पाई थी। अन्य को 5 सीटें मिली थीं। इस फेज में राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल समेत 9 केंद्रीय मंत्री मैदान में हैं। वहीं, केरल की वायनाड सीट के अलावा राहुल गांधी रायबरेली से भी चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के पांचवें फेज में 695 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 613 पुरुष और 82 महिला उम्मीदवार हैं। इनमें महिलाएं केवल 12% हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) के मुताबिक, इस फेज के 615 उम्मीदवारों में से 23% यानी 159 उम्मीदवार पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 227 यानी 33% उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनके पास एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति है। केवल एक उम्मीदवार ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है। इस फेज में सबसे अमीर प्रत्याशी यूपी की झांसी से भाजपा उम्मीदवार अनुराग शर्मा हैं। उनके पास 212 करोड़ रुपए की संपत्ति है। 543 लोकसभा सीटों में चौथे फेज तक 380 सीटों पर मतदान हो गया है। 20 मई तक कुल 429 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा। बाकी 2 चरणों में 114 सीटों पर मतदान होगा। 159 कैंडिडेट्स पर हत्या, किडनैपिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, 159 कैंडिडेट ऐसे हैं, जिन पर हत्या, किडनैपिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें से 3 उम्मीदवारों को किसी न किसी मामले में दोषी ठहराया गया है। 4 उम्मीदवारों पर हत्या और 28 पर हत्या की कोशिश के मामले हैं। 29 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं। एक उम्मीदवार के खिलाफ दुष्कर्म (IPC-376) से जुड़ा मामला दर्ज है। वहीं, 10 कैंडिडेट्स पर हेट स्पीच से जुड़े मामले दर्ज हैं। 33 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति ADR ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इलेक्शन के पांचवें चरण में 695 उम्मीदवारों में से 227 यानी 33 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनके पास एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति है। कैंडिडेट्स के पास औसत संपत्ति 3.56 करोड़ रुपए है। सबसे ज्यादा भाजपा के 36 उम्मीदवार करोड़पति हैं। सबसे अमीर प्रत्याशी यूपी की झांसी से भाजपा उम्मीदवार अनुराग शर्मा हैं। उनक

Dainik Bhaskar पंजाब-हरियाणा सहित 6 राज्यों में गंभीर हीटवेव का अलर्ट:दिल्ली और राजस्थान में तापमान 46 डिग्री पहुंचा; बच्चों-बुजुर्गों के लिए हो सकता है खतरनाक

देश के उत्तर-पश्चिमी राज्य इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में हैं। रविवार को लगातार तीसरे दिन कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में रेट अलर्ट है। उत्तर प्रदेश और बिहार में ऑरेंज अलर्ट है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, इन राज्यों में 5 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ेगी। 23 मई तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हीटवेव का असर सबसे ज्यादा रहेगा।इस दौरान लोगों को सतर्क रहने और बढ़ते तापमान के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है। कमजोर लोगों के लिए हीटवेव खतरनाक हो सकता है। मौसम विभाग ने बच्चे, बुजुर्ग और पुरानी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है। लंबे समय तक धूप में रहने वाले या काम करने वाले लोगों के बीमार पड़ने की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। IMD के मुताबिक, अगले दो से तीन दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में दिन के साथ रात भी गर्म होगी। रात का गर्म तापमान सेहत के लिए खतरनाक माना जाता है, क्योंकि इससे शरीर को ठंडा होने का मौका नहीं मिलता है। दिल्ली-राजस्थान में तापमान 46 डिग्री पहुंचा शनिवार (18 मई) को कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में भी लू चली। दिल्ली और राजस्थान में तापमान 46 डिग्री पहुंच गया। दिल्ली के मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 46.8, नजफगढ़ में 46.7, पीतमपुरा में 46.1 और पूसा में 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान के जैसलमेर में तापमान 46.2, बाड़मेर में 46.9, गंगानगर में 46.3 और पिलानी में 46.3) रहा। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में कम से कम 20 जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज किया गया। पहाड़ों पर भी गर्मी से राहत नहीं गर्मी से बचने के लिए लोग पहाड़ों को रुख कर रहे हैं। हालांकि, वहां भी तापमान लगातार बढ़ रहा है। जम्मू में शनिवार को अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में जम्मू-कश्मीर में छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की है। हिमाचल प्रदेश में भी लोग चिलचिलाती गर्मी से जूझ रहे हैं। रविवार (19 मई) को राज्य के सात जिलों में लू च

Dainik Bhaskar कश्मीर में आतंकवादियों ने जयपुर के टूरिस्ट्स पर फायरिंग की:अनंतनाग जिले में किया हमला, सुरक्षा बलों ने इलाका सील किया

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में जयपुर से गए दो पर्यटकों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। आतंकवादियों ने यन्नार इलाके में उनके ऊपर फायरिंग कर दी, इस हमले में दोनों पर्यटक घायल हो गए हैं, उन्हें कश्मीर के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने अनंतनाग के यन्नार में जयपुर की रहने वालीं फरहा और उनके पति तबरेज पर गोली चलाई है। फिलहाल पूरा इलाका सील कर दिया गया है। खबर अपडेट की जा रही है....

Dainik Bhaskar कश्मीर में आतंकियों ने टूरिस्ट कपल को गोली मारी:पति की हालत गंभीर, राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार (18 मई) रात आतंकियों ने टूरिस्ट कपल को गोली मारी है। इनमें पति की हालत गंभीर है। ये राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं। महिला का नाम फराह और उसके पति का नाम तबरेज है। दोनों को पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी गंभीर हालत को देखते हए जीएमसी अनंतनाग रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक, कपल पहलगाम के यानेर इलाके में घूमने आया था और रिजॉर्ट में रुका हुआ था। एक घंटे में यह दूसरा आतंकी हमला है। उधर, शोपियां जिले के हुरपोरा इलाके में पूर्व सरपंच ऐजाज अहमद शेख को आतंकियों ने गोली मारी है। 4 मई को एयरफोर्स​ जवानों पर हमला हुआ था​​​​​​ इससे पहले 4 मई को पुंछ में एयरफोर्स जवानों पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें एक जवान शहीद हो गया था। हमले में पांच जवान घायल हुए थे, जिन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर के अस्पताल ले जाया गया था। हमला पुंछ के शाहसितार इलाके में हुआ था। आतंकियों ने सुरक्षाबलों के दो वाहनों पर भारी फायरिंग की थी। इसमें से एक वाहन एयरफोर्स का था। दोनों गाड़ियां सनाई टॉप जा रही थीं। आतंकियों की गोलियां वाहन के सामने और साइड वाले शीशे को पार कर गईं थीं। सेना के सूत्रों के मुताबिक, घटना वाले इलाके में एयरफोर्स की गरुड़ स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है। आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं। इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। एयरफोर्स ने X पर बताया कि हमारे जवानों ने भी आतंकियों पर जवाबी फायरिंग की। पूरी खबर पढ़ें

Dainik Bhaskar अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ देर में:स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में बोल सकते हैं, उनके PA को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

CM हाउस में AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट की घटना के छठे दिन अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, संभवत: वे मालीवाल केस पर अपनी बात रखेंगे। घटना के बाद से ही भाजपा केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल खड़े कर रही है। मालीवाल ने केजरीवाल के PA बिभव कुमार पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया है। मालीवाल ने कहा कि 13 मई को वे मुख्यमंत्री से मिलने CM हाउस गई थीं। वहां उनके PA बिभव कुमार ने उनके सीने और पेट पर लात मारी, उनका सिर टेबल पर पटक दिया। स्वाति ने 16 मई को शाम 6:15 बजे दिल्ली पुलिस में FIR करवाई थी। 17 मई को रात 12 बजे के आसपास दिल्ली पुलिस ने AIIMS में मालीवाल का मेडिकल करवाया था। शनिवार 17 मई को रिपोर्ट आई, जिसमें मालीवाल की आंख और पैर में चोट के निशान मिले। रिपोर्ट आने के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली पुलिस CM हाउस पहुंची और बिभव कुमार को अरेस्ट कर लिया।

Dainik Bhaskar शराब नीति केस में ED की 8वीं चार्जशीट:20 मई को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी; सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की गिरफ्तारी पर फैसला सुरक्षित

दिल्ली शराब नीति में ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में 17 मई को 8वीं चार्जशीट दाखिल की थी। शनिवार (18 मई) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने दाखिल चार्जशीट पर विचार के लिए 20 मई की तारीख तय की है। स्पेशल जज कावेरी बावेजा मामले की सुनवाई करेंगीं। केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में ED की गिरफ्तारी को चुनौती दी थी, जिस पर 17 मई को सुनवाई हुई थी। SC ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। साथ ही कहा था कि केजरीवाल जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जा सकते हैं। वहीं, ED ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) को आरोपी बनाया है। इसके कुछ देर बात ही ED की एक टीम दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थी और शराब नीति केस में 8वीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी। इसमें केजरीवाल और AAP का नाम शामिल है। जांच एजेंसी ने 21 मार्च को केजरीवाल को अरेस्ट किया था। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को केजरीवाल को 21 दिन यानी एक जून तक अंतरिम जमानत दी है। 2 जून को उन्हें सरेंडर करना होगा। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई की थी। ED की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू और केजरीवाल की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी दलीलें रखीं थीं। 17 मई का कोर्ट रूम लाइव... जस्टिस खन्ना- हम मनीष सिसोदिया के बाद और केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले का कोई बयान चाहते हैं। हम फाइलों को भी देखेंगे। सिंघवी- धारा 70 का मुद्दा खुला छोड़ा जा सकता है। जल्दबाजी में दिए गए फैसले का असर भी बड़ा हो सकता है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच फाइलें देख रही है। सिंघवी- डेढ़ साल तक उन्होंने जांच की। केजरीवाल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जुलाई-अगस्त 2023 में ED के पास जो सबूत थे। उसके आधार पर गिरफ्तारी की कोई जरूरत नहीं थी। शरथ रेड्डी ने चुनावी बॉन्ड खरीदे। पीठ दर्द पर जमानत दे दी गई। क्या वह इतना भरोसेमंद है कि मुझे सलाखों के पीछे डाल सके? अब मेरा नाम विजय नायर से जोड़ दिया। उनके पास विजय नायर के खिलाफ मामला है। उन्होंने मुझे यह कहते हुए फंसा लिया कि वह मेरा सहयोगी था। सिंघवी- वह एक आईटी कंसल्टेंट हैं। वह अक्सर गेस्टरूम का इस्तेमाल करता था। एक्साइज पाॉलिसी के बारे में कोई बयान दर्ज नहीं किया गया। ED मान रही है कि विजय नायर ने मुझे रिपोर्ट की थी

Dainik Bhaskar बंगाल गवर्नर सेक्शुअल हैरेसमेंट केस- राजभवन के कर्मचारियों पर FIR:CCTV फुटेज में 3 लोग महिला को रोकते दिखे थे; आनंद बोस के खिलाफ अबतक 2 मामले

पश्चिम बंगाल गवर्नर आनंद बोस से जुड़े सेक्शुअल हैरेसमेंट केस में कोलकाता पुलिस ने राजभवन के तीन कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। शनिवार (18 मई) को हुए एक्शन में पुलिस ने एसएस राजपूत, कुसुम छेत्री और संत लाल का नाम शामिल है। इन तीनों को बंगाल पुलिस ने CCTV फुटेज के जरिए पहचाना है। इन पर 2 मई को छेड़छाड़ की घटना के बाद राजभवन की महिला कर्मचारी को गलत तरीके से रोकने का आरोप है। राजभवन में ही काम करने वाली शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया था कि घटना के बाद उसे स्टाफ ने पकड़ लिया था। 2 मई को उस पर चुप रहने के लिए दबाव डाला गया। पीड़ित इस मामले में पहले ही एक मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत बयान दर्ज करा चुकी है। राज्यपाल पर लगे यौन शोषण के 2 आरोप... राज्यपाल ने CCTV फुटेज की स्क्रीनिंग की थी आनंद बोस ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया था। उन्होंने 9 मई को 100 आम लोगों को 2 मई का सीसीटीवी फुटेज दिखाया। राज्यपाल ने राजभवन के दोनों गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरा के 2 मई शाम 5:30 बजे के फुटेज की स्क्रीनिंग की। एक घंटे के वीडियो में वह महिला भी नजर आई थी, जिसने राज्यपाल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। पढ़ें पूरी खबर... राज्यपाल के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन क्यों नहीं हुआ सुप्रीम कोर्ट के वकील विराग गुप्ता के मुताबिक संविधान के आर्टिकल 361 (2) के तहत राज्यपाल के पद पर होने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला नहीं चलाया जा सकता है। इसके अलावा आर्टिकल 361 (3) के तहत राज्यपाल के कार्यकाल के दौरान उनके खिलाफ गिरफ्तारी या जेल भेजने की कार्रवाई नहीं हो सकती है। इतना ही नहीं अनुच्छेद-361 (2) के पहले प्रावधान के तहत राज्यपाल के खिलाफ उनके कार्यकाल के दौरान कोई नया आपराधिक मामला भी दर्ज नहीं हो सकता है। लेकिन, उनसे जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज होने के साथ जांच भी हो सकती है। ऐसे आरोपों के बाद राज्यपाल के इस्तीफे या कार्यकाल खत्म होने के बाद राज्यपाल के खिलाफ नए सिरे से मामला दर्ज हो सकता है। अनुच्छेद-361 (3) के प्रावधानों के तहत राज्यपाल बनने से पहले कोई मामला दर्ज हुआ है तो उनके पद पर रहने तक उन पर भी रोक लग जाती है। यानी पुराने मामलों में भी चार्जशीट, गिरफ्तारी और जेल का एक्शन नहीं हो सकता है। पूरी खबर पढ़ें... ममता बनर्जी ने कहा था- राज्यपाल के पास बैठना भी पाप बंगाल की सीएम

Dainik Bhaskar UNLF के 34 विद्रोहियों ने भारत-म्यांमार बॉर्डर पर सरेंडर किया:असम राइफल्स के सामने हथियार डाले, मणिपुर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे

नॉर्थ ईस्ट के सबसे पुराने विद्रोही दलों में से एक यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट पाम्बेई (UNLF-P) के 34 कैडरों ने असम राइफल्स के सामने शुक्रवार (17 मई) को सरेंडर कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी 34 विद्रोही म्यांमार से मणिपुर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान असम राइफल्स ने इन्हें रोका। जवानों पर हमला करने की जगह इन्होंने हथियार डाल दिए। ऑटोमैटिक हथियारों से लैस इन विद्रोहियों की इनके म्यांमार के प्रतिद्वंद्वियों से गोलीबारी चल रही थी। इसी गोलीबारी से बचने के लिए विद्रोहियों ने मणिपुर में घुसने की कोशिश की थी। सरेंडर के बाद असम राइफल्स ने शुक्रवार रात करीब 9 बजे सभी विद्रोहियों को टेंग्नौपाल पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद इन्हें इंफाल भेज दिया गया है। फिलहाल विद्रोहियों को इंफाल में कहा रखा गया है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। म्यांमार में होती है विद्रोहियों की ट्रेनिंग UNLF-P ने 29 नवंबर 2023 को केंद्र और मणिपुर सरकार के साथ युद्धविराम समझौता किया था। UNLF सहित नॉर्थ ईस्ट के अधिकांश विद्रोही समूहों ने म्यांमार में अपना ठिकाना बना रखा है। वे भारत से कैडरों की भर्ती करते हैं और म्यांमार कैंप लगाकर उन्हें ट्रेनिंग देते हैं। इन विद्रोही समूहों के मास्टरमाइंड भी अक्सर म्यांमार में रहकर ही ऑपरेट करते हैं। पिछले कुछ दिनों से ये विद्रोही विद्रोही भारत की ओर भागने के लिए मजबूर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी वजह म्यांमार में सेना का शासन है। चुनी हुई सरकार को बर्खास्त करने के बाद ये विद्रोही मणिपुर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। विद्रोही भारतीय बॉर्डर कैसे आसानी से पार कर लेते हैं? यंग मिजो एसोसिएशन के सचिव लालनुन्तलुआंगा कहते हैं कि भारत और म्यांमार की सीमा से इधर-उधर जाना आसान है। बॉर्डर के दोनों तरफ 25 किलोमीटर तक जाने की छूट है। ऐसे में म्यांमार से लोग आसानी से भारत पहुंच जाते हैं। म्यांमार में तख्तापलट के बाद सेना ने इमरजेंसी की घोषणा की थी फरवरी 2021 में म्यांमार में सेना ने लोकतांत्रिक सरकार को हटाकर सस्ता पर कब्जा कर लिया। वहां की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की और राष्ट्रपति विन मिंट समेत कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद मिलिट्री लीडर जनरल मिन आंग हलिंग ने खुद को देश का प्रधानमंत्री घोषित कर दिया था। सेना ने देश में 2 साल के आपातकाल की घोष

Dainik Bhaskar अमेठी में स्मृति ने की प्रियंका की एक्टिंग:बोलीं- हूं-हूं-हूं करने वाली दीदी को बहुत दिक्कत, कहती हैं- बीजेपी धर्म-धर्म बोलती है, हूं

अमेठी से सांसद और बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की मिमिक्री की। उन्होंने कहा- कांग्रेस की नेत्री कहती हैं, बीजेपी क्या करती है? धर्म-धर्म बोलती है, हूं-हूं-हूं। ऐसे-ऐसे होगा। ठीक नहीं किया मोदी ने, हम कीचड़ पर चलकर जाते थे, हूं-हूं-हूं। केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी प्रचार के लिए तिलोई विधानसभा में कार्यक्रम करने​​​ पहुंची थीं। यह वीडियो शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है। प्रियंका और कांग्रेस से सवाल करते हुए उन्होंने कहा- हमने इतने गांवों की सड़क बनवाई और वो कहती हैं कि कीचड़ में चलकर जाते हैं। क्यों नहीं बनवा ली सड़क? स्मृति ने कहा- मैं मोदी के काम पर वोट मांगने आई हूं। अगर काम मोदी की सरकार में हुआ है तो लोग वोट तो मोदी को ही करेंगे न। कोई कांग्रेस को क्यों वोट देगा? टीका लगवाने वाले सभी लोगों से अपील है कि अपने वोट से कांग्रेस को हार का इंजेक्शन लगाएं। हमने 262 गांवों में पक्की सड़क बनवाई स्मृति आगे कहती हैं, हूं-हूं-हूं करने वाली दीदी को बहुत दिक्कत थी तो बनवा लेती सड़क क्यों गईं कीचड़ से। हमने किया है सड़क पर काम। 262 गांवों में पक्की सड़क बनवाई है। जब काम मोदी करेगा तो वोट किसी और को मिलेगा क्या? तुम ही फेसबुकिया नहीं हो, हम भी हैं अमेठी सांसद ने प्रियंका की एक्टिंग करते वक्त एक शख्स से कहा- इतना न हंसो, तुम ही फेसबुकिया नहीं हो, हम भी हैं। हम भी देखत हैं। कहती हैं कुछ नहीं किया मोदी ने। हूं-हूं वाली दीदी कहती हैं, बीजेपी धर्म का इस्तेमाल करती है। हम कब धर्म का इस्तेमाल करते हैं। क्या राम मंदिर बनाकर मोदी ने पाप किया? कांग्रेस पार्टी कहती है हमको वोट मिला तो हम मंदिर निर्माण का निर्णय बदल देंगे। हम कहते हैं भइया सुनो, कांग्रेस पार्टी को बतला दो कि अब हम रहते हैं गौरीगंज में। हनुमान गढ़ी की पताका को हाथ लगाया तो ईंट से ईंट बजा देंगे गौरीगंज में हनुमान गढ़ी में हनुमान जी का मंदिर है। हम कांग्रेस वालों से कहते हैं, एक काम करो भइया... अगर हिम्मत है तो गौरीगंज आकर हनुमान गढ़ी मंदिर की पताका हाथ लगाकर दिखाओ। ईंट से ईंट न बजा दी तो हमारा नाम भी स्मृति ईरानी नहीं। कांग्रेस पार्टी को हार का इंजेक्शन लगाओ भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कहा- मैं मोदी के लिए, मोदी के काम पर वोट मांगने आई हूं। आप 20 मई को पोलिंग बूथ पर

Dainik Bhaskar MP समेत 9 राज्यों में 5 दिन तक हीटवेव चलेगी:​​​​​​​UP के आगरा में तापमान 47 डिग्री पहुंचा; केरल-तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी

देश में गर्मी का असर तेज हो गया है। मौसम विभाग ने 5 दिन तक दिल्ली समेत 9 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इनमें राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इन राज्यों में तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को इन राज्यों के कई शहरों में तापमान 43 से 46 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया। सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के आगरा में पारा 46.9 डिग्री पहुंचा। इसके अलावा ओडिशा, झारखंड, गोवा, असम और त्रिपुरा में उमसभरी गर्मी रहेगी। उधर, दक्षिण भारत के राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज से 5 दिन तक तमिलनडाडु केरल और पुडुचेरी में भारी बारिश का दौर रहेगा। वहीं, कर्नाटक में दो दिन बाद यानी 20 मई से तेज बारिश की संभावना बनेगी। तमिलनाडु में शुक्रवार को भी तेज बारिश देखने को मिली। इससे कई इलकों में बाढ़ जैसे हालत बन गए। तमिलनाडु की SDRF टीम ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। टीम शुक्रवार देर रात ही चेन्नई से तिरुनेलवेली पहुंच गई है। जिले के निचले इलाकों में भारी बारिश से निपटने की तैयारी कर रही है। केरल- कर्नाटक में कहां-कहां बारिश होगी? IMD ने 18 से 20 मई के बीच केरल के मलप्पुरम और वायनाड जिलों में ऑरेंज अलर्ट और अन्य आठ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया। लोगों से 21 मई तक समुद्र से दूर रहने की हिदायत दी है। साथ ही तेज आंधी और तूफान की संभावना भी जताई है। IMD ने कर्नाटक के शिवमोगा, चिक्कमगलुरु, कोडागु, हसन, मैसूर, मांड्या, चामराजनगर, उडुपी और दक्षिण कन्नड़ जिलों में 17 से 21 मई के बीच तेज बारिश की संभावना जताई है। 18 मई को कोडागु, हसन, मैसूरु, मांड्या और तुमुकुरु जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। अगले 2 दिनों का मौसम का अनुमान 19 मई: 12 राज्यों में बारिश, 6 राज्यों में हीटवेव का अनुमान 20 मई: राजस्थान समेत 4 राज्यों में हीटवेव चलेगी, तापमान भी बढ़ेगा मानसून को लेकर 2 अनुमान 1. मौसम विभाग का अनुमान- मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 20 राज्यों में अच्छी बारिश होगी भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को बताया कि इस बार जून से सितंबर तक मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा। मौसम विभाग (IMD) 104 से 110 फीसदी के बीच बा

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:स्वाति मालीवाल का नया वीडियो सामने आया; हरियाणा में बस में 10 जिंदा जले; शेयर मार्केट में स्पेशल ट्रेडिंग सेशन

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. मालीवाल केस में नया वीडियो सामने आया; सिक्योरिटी स्टॉफ ने CM हाउस से स्वाति को बाहर निकाला स्वाति मालीवाल का नया वीडियो सामने आया है। इसमें महिला सिक्योरटी हाथ पकड़कर स्वाति को बाहर निकाल रही है। उधर आतिशी ने कहा, स्वाति भाजपा का मोहरा हैं। उन्हें भाजपा ने भेजा था। उनके सभी आरोप झूठे हैं। वे 13 मई को बिना अपॉइंटमेंट के CM आवास पहुंचीं। CM अरविंद केजरीवाल उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थे। इसके बाद वे डिमांड करने लगी कि उन्हें CM से मिलवाएं। जब स्टाफ ने मना किया तो वे जबर्दस्ती करने लगीं और स्टाफ के साथ बदतमीजी की। पढ़ें पूरी खबर... 2. हरियाणा में चलती बस में 10 श्रद्धालु जिंदा जले, मथुरा-वृंदावन से लौटते समय एक्सप्रेस-वे पर हादसा हरियाणा में मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर श्रद्धालुओं से भरी बस में रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई। हादसे में 10 लोग जिंदा जल गए, 25 से अधिक बुरी तरह झुलस गए। बस में 60 लोग सवार थे। सभी पंजाब-चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। वे मथुरा-वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे थे। पढ़ें पूरी खबर... 3. पंतजलि की दवाओं के लाइसेंस पर लगा बैन हटा, सरकार ने 14 प्रोडक्ट्स का लाइसेंस रद्द किया था उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी के 14 प्रोडक्ट का लाइसेंस रद्द करने का फैसला बदल दिया। सरकार ने 30 अप्रैल को पतंजलि प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस को सस्पेंड किया था। मामले को लेकर जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्रोडक्ट्स का लाइसेंस सस्पेंड करने का ऑर्डर अवैध था। पढ़ें पूरी खबर... 4. SC का मणिपुर सरकार को आदेश, UPSC एग्जाम के लिए राज्य से बाहर जा रहे कैंडिडेट्स को 3000 रुपए प्रतिदिन दें सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर सरकार को आदेश दिया कि UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों को रोजाना के हिसाब से 3000 रुपए दें, ताकि वे 26 मई को हिंसा प्रभावित मणिपुर से बाहर जाकर एग्जाम दे सकें। 29 मार्च को UPSC ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया था कि मणिपुर के जिन UPSC कैंडिडेट्स ने इंफाल को एग्जाम सेंटर के तौर पर चुना था, उन्हें अपना अपना सेंटर बदलने की मंजूरी दी जाएगी, बशर्ते राज्य सरकार उनके ट्रैवल की व्यवस्था करे। पढ़ें पूरी खबर... 5. भाजपा नेता बोले-प्रज्वल के वीडियो शिवकुमार ने वायरल किए, स्कैंडल में कुमारस्वामी को फंस