Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar लोकसभा चुनाव-2024:राजनाथ बोले- PM की उम्र और रिटायरमेंट पर केजरीवाल का बयान बकवास है, वो झूठ बोलकर पॉलिटिक्स करते हैं

शराब नीति केस में अंतरिम जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री की उम्र और रिटायरमेंट को लेकर भाजपा पर हमला किया था। इसे लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वे नॉनसेंस बात कर रहे हैं। केजरीवाल झूठ बोलकर पॉलिटिक्स करते हैं। ऐसे राजनीति नहीं की जाती है। राजनाथ ने कहा- केजरीवाल कहते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी CM नहीं रहेंगे। क्या इसका मतलब सिर्फ वे ही CM बने रहेंगे। किसी मजबूत लीडरशिप के लिए ऐसी बाते करना दुर्भाग्यपूर्ण है। केजरीवाल दावा करते हैं कि उन्होंने दिल्ली में विकास किया। वहां के विकास का अगर असली श्रेय किसी को जाता है तो वो प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। दरअसल, केजरीवाल ने कहा था कि मोदी अगले साल 75 साल के हो रहे हैं। भाजपा में नियम है कि 75 साल के बाद रिटायर कर दिया जाता है। इसका मतलब मोदी अगले साल रिटायर हो जाएंगे और अमित शाह को पीएम बनाएंगे। लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स पढ़ें...

Dainik Bhaskar राहुल बोले-एक तारीख को खटाखट पैसे आएंगे:अमेठी के युवाओं ने रोजगार मांगा तो मोदी जी ने कहा-नाले में पाइप डालो और पकौड़े तलो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अमेठी में संयुक्त जनसभा की। राहुल ने कहा- 4 जून को अमेठी के सभी गरीबों की लिस्ट बनेगी। हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा। 5 जून को हम कानून बनाएंगे। हर गरीब महिला को साल में एक लाख रुपए दिए जाएंगे। इसी साल 4 जुलाई को 8 हजार 500 रुपए बैंक खाते में आएगा। हर महीने की 1 तारीख को खटाखट-खटाखट पैसे आएंगे। राहुल ने कहा, जब आपने रोजगार मांगा तो मोदी जी ने कहा-नाले में पाइप डालो, गैस निकलेगी। गैस से चूल्हा जलाओ और पकौड़े तलो। यह आपका अपमान है। अमेठी के युवाओं का अपमान है। अखिलेश ने कहा- मैं देख रहा हूं जब से इंडी गठबंधन चुनाव मैदान में आ गया है। तब से भाजपा ने अपनी पोटली अमेठी से बांध ली है। यह चुनाव ऐतिहासिक चुनाव होने जा रहा है। अखिलेश ने कहा, मुझे पता चला है कि अमेठी में सिलेंडर वाले लोग सरेंडर कर रहे हैं। मुझे वह समय भी याद है जब अमेठी में मीठी चीनी के लिए कड़वा झूठ बोला गया था। कड़वा झूठ बोलने वाले लोगों ने क्या आपको 13 रुपए किलो चीनी दी है। अमेठी वाले कह रहे हैं जिन्होंने 13 रुपए किलो में चीनी नहीं दी है। उसको अमेठी वाले वोट नहीं देने जा रहे हैं।

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:भाजपा नेता माधवी लता पर हमले की कोशिश के आरोप में MIM नेताओं के खिलाफ केस दर्ज

हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता पर हमले की कोशिश के आरोप में MIM नेताओं के खिलाफ मुगलपुरा पुलिस ने केस रजिस्टर किया है। पुलिस ने सेक्शन 147, 506, 509 और 149 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। MIM नेताओं के खिलाफ शिकायत माधवी लता के एक समर्थक ने दर्ज कराई थी। इस शिकायत के मुताबिक, यकतपुरा MIM के इंचार्ज यासिर अरफत ने लोकसभा चुनाव वाले दिन माधवी लता पर हमला करने की कोशिश की थी। बीबी बाजार में करीब 100 MIM नेताओं ने माधवी लता को घेर लिया था। आज की अन्य प्रमुख खबरें... सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने एडवोकेट कपिल सिब्बल​​​​​​​ राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल को गुरुवार ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) का चुनाव जीत लिया है। सिब्बल को कुल 1066 वोट मिले, जबकि उनके बाद दूसरे नंबर पर वरिष्ठ वकील प्रदीप राय रहे, जिन्हें 689 वोट मिले। इससे पहले भी साल 2001-02 के बीच कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं, 1995-1996 और 1997-1998 में भी वे SCBA के प्रेसिडेंट के तौर पर काम किया है।

Dainik Bhaskar होर्डिंग गिरने के कारणों का पता लगाएगा टेक्निकल इंस्टीट्यूट:7 दिन में BMC को रिपोर्ट सौंपेगा; बिलबोर्ड कंपनी का मालिक उदयपुर से गिरफ्तार

मुंबई के घाटकोपर में 13 मई को होर्डिंग गिरने के कारणों का पता लगाने की जिम्मेदारी मुंबई के वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (VJTI) को दी गई है। यह टेक्निकल इंस्टीट्यूट 7 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेगा। इसकी जानकारी गुरुवार को बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) ने दी है। 13 मई की शाम धूलभरी आंधी चलने और बेमौसम बरसात के बाद पेट्रोल पंप के पास लगा 120 फीट * 120 फीट का ये होर्डिंग गिर गया था। इसके नीचे दबने से 16 लोगों की मौत हुई, जबकि 75 घायल हैं। हादसे के अगले दिन VJTI के एक्सपर्ट पेट्रोल पंप पहुंचे और होर्डिंग की लोकेशन का जायजा लिया, मिट्‌टी और होर्डिंग के फाउंडेशन को बनाने में लगे मटेरियल के नमूने इकट्‌ठा किए। वहीं, मुंबई पुलिस ने बिलबोर्ड लगाने वाली कंपनी के मालिक भावेश भिड़े को गुरुवार 16 मई को उदयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार कर लिया। भिड़े की एडवरटाइजिंग कंपनी इगो मीडिया लिमिटेड ने ही घाटकोपर में बिलबोर्ड लगाया था। होर्डिंग के गिरने के पीछे कमजोर नींव हो सकती है सिविक कमिश्नर भूषण गगरानी ने कहा कि VJTI की रिपोर्ट से हम यह तय कर पाएंगे कि क्या होर्डिंग के फाउंडेशन और उसकी स्टेबिलिटी में कोई दिक्कत थी। BMC के अधिकारियों के मुताबिक, होर्डिंग गिरने के पीछे फाउंडेशन फेलियर यानी कमजोर नींव हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह होर्डिंग गवर्नमेंट रेलवे पुलिस के अधिकार वाली जमीन पर लगा था और इसे जमीन में पर्याप्त गहराई तक नहीं लगाया गया था। BMC यह भी पता लगाएगा कि इस पेट्रोल पंप को चलाने के लिए सिविक अथॉरिटीज से वैध लाइसेंस लिया गया था या नहीं। वैध लाइसेंस न होने पर पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। होर्डिंग लगाने वाली कंपनी का मालिक पर पहले से 23 केस दर्ज घाटकोपर में गिरने वाले होर्डिंग का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे बड़े होर्डिंग के रूप में दर्ज किया गया था। इसे लगाने वाली एजेंसी ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक भावेश भिंडे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हादसे के बाद वह फरार हो गया था। भावेश इस साल जनवरी में एक रेप मामले में गिरफ्तार हुआ था। हालांकि, बाद में उसे बेल मिल गई। वह 2009 में निर्दलीय विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है। चुनावी हलफनामे में उसने बताया था कि उसके खिलाफ 23 क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इनमें चेक बाउंस, होर्डिंग्स-बैनरों के लि

Dainik Bhaskar पाकिस्तान से आतंकियों की कश्मीर में घुसपैठ:NIA का दावा- चुनाव में आतंक फैलाने की फिराक में जैश और लश्कर

पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन लोकसभा चुनावों के दौरान कश्मीर में आतंक फैलाने की साजिश रच रहे हैं। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्तान में बने आतंकी ट्रेनिंग सेंटर्स से हाईब्रिड आतंकी घुसपैठ कर कश्मीर में दाखिल हुए हैं। NIA को जानकारी मिली थी कि कुपवाड़ा के करनाह क्षेत्र में मोहम्मद युसुफ ख्वाजा और आलम भट के घरों को तीनों आतंकी संगठन से जुड़े आतंकी पनाहगाह के रूप में इस्तेमाल करते हैं। इन घरों में कुछ समय पहले सीमापार पाकिस्तान से घुसपैठ कर भारत आए आतंकियों ने भी शरण ली थी। उन्होंने एक घर में अपने साथ लाए हथियारों, विस्फोटकों और स्टीकी बम का गोदाम बनाकर रखा था। आतंकियों ने शबीर अहमद गाखड़ और जाकिर हुसैन मीर की टाटा सूमो के जरिए सेना के क्षेत्र की रेकी भी की थी। 3 जगह आतंकियों की तलाश कर रही है NIA सूत्र बताते हैं कि NIA को खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली है कि कश्मीर में आतंक फैलाने के मकसद से आए आतंकियों ने कुपवाड़ा से फरार होने के बाद डोडा, रामबन और किश्तवाड़ में कुछ जगहों पर सीक्रेट मीटिंग की थी। इन बैठकों में आतंकी साजिश संबंधी चर्चा हुई थी। जिसके बाद NIA ने 6 जगहों पर छापेमारी भी की है। NIA ने जैश आतंकी की 7 संपत्तियां जब्त की NIA ने गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के टॉप कमांडर सरताज अहमद मंटू की पुलवामा में किसारी गाम में मौजूद 7 संपत्तियों को जब्त किया है। इसमें एक मकान और जमीन शामिल है। सरताज को NIA ने 31 जनवरी 2020 को गिरफ्तार किया था। वह जैश के संस्थापक मौलाना मसूद अजहर का बेहद करीबी था। इस पर फिलहाल NIA की स्पेशल कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। 4 मई को आतंकी हमले में एक एयरफोर्स जवान शहीद हुए थे जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 4 मई को एयरफोर्स जवानों पर हुए आतंकी हमले में पांच जवान घायल हुए थे। इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई। यह हमला पुंछ के शाहसितार इलाके में हुआ। आतंकियों ने सुरक्षाबलों के दो वाहनों पर भारी फायरिंग की। इसमें से एक वाहन एयरफोर्स का था। दोनों गाड़ियां सनाई टॉप जा रही थीं। आतंकियों की गोलियां वाहन के सामने और साइड वाले शीशे को पार कर गईं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 7 मई को कुलगाम में मारे गए थे दो आतंकी, इनमें लश्कर कमांडर बासित डार शामि 7 मई को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल

Dainik Bhaskar मोदी की आज मुंबई में जनसभा, रोड शो भी करेंगे:यूपी में राहुल के खटाखट बयान पर बोले-4 जून के बाद बलि का बकरा खोजेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 17 मई को मुंबई के शिवाजी पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी मुंबई में रोड शो भी करेंगे। 20 मई को महाराष्ट्र की 13 सीटों पर वोटिंग होनी है। मोदी का तीन दिन में महाराष्ट्र में दूसरा दौरा है। 15 मई को उन्होंने दिंडोरी और कल्याण में सभा की थी। मोदी ने गुरुवार को 16 मई को उत्तर प्रदेश में 4 चुनावी रैलियां कीं। प्रतापगढ़ में उन्होंने राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान पर तंज कसा। बोले- शहजादों (राहुल-अखिलेश) को न मेहनत की आदत है और न ही नतीजे लाने की, इसलिए ये कहते हैं देश का विकास अपने आप होगा। देश का विकास खटाखट होगा। उन्होंने कहा- ये सोचते हैं कि भारत आत्मनिर्भर अपने आप बन जाएगा और पूछो तो कहते हैं- खटाखट-खटाखट। 4 जून के बाद इंडी गठबंधन टूटकर बिखर जाएगा। खटाखट-खटाखट। बलि के बकरे को खोजा जाएगा। खटाखट-खटाखट। शहजादे चाहे लखनऊ वाले हों या दिल्ली वाले, गर्मी की छुट्टियों पर विदेश निकल जाएंगे- खटाखट- खटाखट। दिंडोरी में बोले थे- नकली शिवसेना कांग्रेस की राह चल रही मोदी ने कहा- बालासाहेब का मानना ​​था कि जिस दिन शिवसेना कांग्रेस की राह पर चलने लगेगी, उस दिन उनकी शिवसेना का अंत हो जाएगा। आज यह जो विनाश हो रहा है, यह बालासाहेब को सबसे ज्यादा दुखी करता होगा। बालासाहेब ठाकरे का सपना था कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। यह सपना पूरा हुआ, लेकिन इससे सबसे ज्यादा चिढ़ नकली शिवसेना को हो रही है। कांग्रेस ने प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। नकली शिवसेना ने भी वही रास्ता चुना। कांग्रेस के लोग मंदिर को लेकर बकवास कर रहे हैं। नकली शिवसेना पूरी तरह से चुप है। उनकी साझेदारी पाप की साझेदारी है और उनका पाप पूरी दुनिया के सामने उजागर हो गया है। चार चरणों के चुनाव में जनता ने उन्हें हर तरफ से हरा दिया है। ये खबरें भी पढ़ें... पीएम मोदी के पास न कार, न खुद का घर:पांच साल में संपत्ति 87 लाख बढ़कर 3.02 करोड़ हुई पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 14 मई को वाराणसी से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। हलफनामे के मुताबिक, पीएम मोदी के पास न कोई घर है न जमीन और न ही कार। 2019 में उनके पास गांधीनगर में 1.10 करोड़ की प्रॉपर्टी थी, लेकिन इस बार उसका जिक्र नहीं है। पीएम ने 15 साल से कोई ज्वेलरी भी नहीं खरीदी। पूरी खबर पढ़ें... मोदी बोले- बचपन में पड़ोसियों के साथ ईद मनात

Dainik Bhaskar पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से 13 की मौत:UP-राजस्थान समेत 11 राज्यों में लू का अलर्ट, 24 से ज्यादा राज्यों में बारिश की संभावना

पश्चिम बंगाल में अचानक तूफान और बारिश के दौरान तीन जिलों में बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन बच्चे शामिल हैं। इनमें से 11 मौतें मालदा में हुईं, जबकि मुर्शिदाबाद और जलपाईगुड़ी में 1-1 व्यक्ति की जान गई। पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। मालदा जिला मजिस्ट्रेट ने नितिन सिंघानिया ने बताया कि प्रशासन सभी मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए मुआवजा और अंतिम संस्कार के लिए 2000 रुपए देगा। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों की मौत पर दुख जताया और घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की। वहीं, आज यानी 17 मई को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हीट वेव का अलर्ट है। जबकि, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र समेत 24 राज्यों में बारिश की संभावना है। अगले 3 दिनों का मौसम का अनुमान 17 मई: MP सहित 7 राज्यों में लू चलेगी, नॉर्थ-ईस्ट में बारिश होगी 18 मई: राजस्थान समेत 12 राज्यों में लू, 15 राज्यों में बारिश की संभावना 19 मई: 31 मई को केरल पहुंचेगा मानसून इस साल मानसून सामान्य तारीख से एक दिन पहले ही केरल दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 31 मई को मानसून केरल पहुंचेगा। वैसे केरल में मानसून आने की सामान्य तारीख 1 जून है। मौसम विभाग ने बुधवार देर रात यह अनुमान जारी किया। घोषित तारीख में 4 दिन कम या ज्यादा होने की गुंजाइश रखी गई है। यानी मानसून 28 मई से 3 जून के बीच कभी भी आ सकता है। विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में अंडमान सागर और द्वीप समूह पर मानसून के दो दिन पहले यानी 19 मई को ही पहुंचने की संभावना है, जबकि वहां दस्तक देने की सामान्य तारीख 21 मई है। पिछले साल भी मानसून ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 19 मई को ही दस्तक दी थी, लेकिन केरल में 9 दिन देरी से 8 जून को पहुंचा था।

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:कोवैक्सिन से साइड इफेक्ट; स्वाति से मारपीट केस में केजरीवाल के PA पर FIR; SC बोला- दिल्ली CM को विशेष छूट नहीं

नमस्कार, कल की बड़ी खबर कोवैक्सिन से जुड़ी रही, एक स्टडी में शामिल 30% लोगों पर वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं। एक खबर AAP सांसद स्वाति मालीवाल की रही, जिन्होंने मारपीट के आरोप में केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. कोवैक्सिन से साइड इफेक्ट्स; स्टडी में सांस संबंधी इन्फेक्शन, ब्लड क्लॉटिंग के मामले दिखे साइंस जर्नल स्प्रिंगरलिंक में पब्लिश हुई एक रिसर्च के मुताबिक, भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन- कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स सामने आए हैं। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में हुई स्टडी में हिस्सा लेने वाले लगभग एक तिहाई लोगों में सांस संबंधी इन्फेक्शन, ब्लड क्लॉटिंग और स्किन से जुड़ी बीमारियां देखी गईं। रिसर्चर्स ने पाया कि टीनएजर्स, खास तौर पर किशोरियों और एलर्जी का सामना कर रहे लोगों को कोवैक्सिन से खतरा है। कितने लोगों पर स्टडी हुई: स्टडी करने वाले शंख शुभ्रा चक्रवर्ती ने कहा, 'हमने उन लोगों का डेटा कलेक्ट किया जिन्हें वैक्सीन लगे एक साल हो गया था। 1,024 लोगों पर स्टडी हुई। इनमें 635 किशोर और 291 वयस्क थे।' 304 (47.9%) किशोरों और 124 (42.6%) वयस्कों में सांस संबंधी इन्फेक्शन जैसे-सर्दी, खांसी की समस्याएं देखी गईं। टीनएजर्स में स्किन से जुड़ी बीमारियां मिलीं। 4.6% किशोरियों में अनियमित पीरियड्स की समस्या सामने आई। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. स्वाति मालीवाल से बदसलूकी केस में FIR, केजरीवाल के PA पर मारपीट का आरोप 13 मई को दिल्ली CM आवास पर हुई बदसलूकी के मामले में AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के PA बिभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। दिल्ली पुलिस की टीम ने स्वाति के घर पहुंचकर उनका बयान दर्ज किया। टीम करीब 4 घंटे स्वाति के घर पर रही। उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिभव को आज पूछताछ के लिए बुलाया है। FIR में कौन सी धाराएं: पुलिस ने बिभव के खिलाफ 354 ( छेड़छाड़), 323 (मारपीट), 506 (जान से मारने की धमकी) 509 (अभद्र कमेंट करने) के तहत मामला दर्ज किया है। देर रात दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल को लेकर AIIMS लेकर पहुंची, जहां उनका मेडिकल कराया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट बो

Dainik Bhaskar केजरीवाल के PA को महिला आयोग ने तलब किया:बिभव पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का आरोप, FIR दर्ज

AAP सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने CM अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (PA) बिभव कुमार को आज पूछताछ के लिए बुलाया है। बिभव पर सीएम आवास में स्वाति के साथ बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप है। आयोग ने खुद से संज्ञान लेते हुए गुरुवार को बिभव को नोटिस भेजा था। घटना 13 मई को हुई थी, इसके 3 दिन बाद आज सुबह दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति के घर पहुंची और उनका बयान दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने 354 ( छेड़छाड़), 323 (मारपीट), 506 (जान से मारने की धमकी) 509 (अभद्र कमेंट करने) के तहत मामला दर्ज कर लिया। गुरुवार रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल को लेकर AIIMS लेकर पहुंची। मेडिकल होने के बाद मालीवाल रात 3.15 बजे AIIMS से निकलीं और 3:30 बजे अपने घर पहुंचीं। वहीं, सिविल लाइन्स थाने की एक टीम को बिभव कुमार के घर भेजा था। हालांकि, बिभव कुमार अभी पंजाब में है, उनके दिल्ली लौटते ही पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। स्वाति ने कहा- मेरे साथ जो हुआ बहुत बुरा था, पढ़ें पूरा बयान... पहले स्वाति के साथ बदसलूकी के केस को समझिए लखनऊ में कल केजरीवाल के साथ दिखे बिभव इंडिया ब्लॉक की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए केजरीवाल और संजय सिंह गुरुवार सुबह दिल्ली से लखनऊ पहुंचे। बिभव को लखनऊ एयरपोर्ट पर केजरीवाल के साथ देखा गया। मीडिया ने स्वाति मालीवाल केस को लेकर केजरीवाल से सवाल किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इस दौरान दोनों को एक साथ गाड़ी में बैठा देखा गया। भाजपा ने कहा- केजरीवाल को पछतावा तक नहीं, AAP बोली- राजनीतिक खेल न खेलें बुधवार को पूर्व पति का दावा- स्वाति मालीवाल की जान खतरे में 15 मई को मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने दावा किया कि स्वाति की जान खतरे में है। स्वाति के साथ जो भी हुआ उसकी प्लानिंग की गई थी। नवीन ने कहा, ' स्वाति सामने आएं और अपना पक्ष रखें।' इसके अलावा उन्होंने AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को लेकर कहा, 'मैं संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुन रहा था और मैं उन्हें यह बताना चाहता हूं कि उन्हें कैमरे के सामने एक्टिंग बंद कर देनी चाहिए, क्योंकि उन्हें पूरा मामला पता था।' बिभव सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में बर्खास्त हुए मार्च 2024 में बिभव को CM के पर्सनल सेक्रेटरी के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। स्पेशल सेक्रेटरी वि

Dainik Bhaskar बम धमकी मामले में पुलिस ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की:बताया- दिल्ली में 5 बम डस्पोजल स्क्वॉड, 18 डिटेक्शन टीम ग्राउंड पर मौजूद

दिल्ली में कई जगहों पर बम होने की धमकी मिलने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है। पुलिस ने बताया कि सभी 15 जिलों, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, रेलवे और मेट्रो स्टेशनों पर 5 बम डिस्पोजल स्क्वॉड, 18 बम डिटेक्शन टीम तैनात की गई हैं। पुलिस ने बताया कि 5 बम डिस्पोजन स्क्वॉड में से चार को सेंट्रल रेंज, ईस्टर्न रेंज, नई दिल्ली रेंज, सदर्न रेंज में तैनात किया गया है, जबकि एक स्क्वॉड रेलवे और मेट्रो पर तैनात किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल रेंज के तहत 1764 स्कूल, ईस्टर्न रेंज के तहत 1032 स्कूल, नई दिल्ली रेंज के तहत 1762 स्कूल और नई दिल्ली रेंज के तहत 76 स्कूल आते हैं। पिछले साल अप्रैल में दिल्ली के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस मामले में इस साल 6 मई को हाईकोर्ट में जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच ने पुलिस को यह स्टेटस रिपोर्ट सब्मिट करने के लिए कहा था। कोर्ट में अगली सुनवाई 20 मई को होगी। एक पेरेंट ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी हाईकोर्ट में इस मामले में एडवोककेट अर्पित भार्गव ने याचिका दाखिल की थी, जिनके बच्चा दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। पिछले कुछ समय में स्कूलों में बमों की धमकियों के चलते उन्होंने पुलिस से एक्शन प्लान बनाने और उसे तय समय में लागू करने की मांग की थी। याचिकाकर्ता की तरफ से एडवोकेट बीना ए शॉ ने ने दलील दी कि याचिकाकर्ता का बच्चा इस स्कूल में पढ़ता है, ऐसे हादसों से पेरेंट्स को स्ट्रेस और ट्रॉमा होता है। हाईकोर्ट ने ऐसे मामलों से डील करने के लिए छह हफ्ते में एक्शन प्लान दाखिल करने को कहा था। 1 अप्रैल की सुनवाई में कोर्ट ने दिल्ली सरकार से डिटेल रिपोर्ट मांगी थी मामले में 1 अप्रैल को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से डिटेल रिपोर्ट मांगी थी। जस्टिस प्रसाद ने कहा था कि बमों की धमकी से निपटने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सही एक्शन प्लान बनाने में दिल्ली सरकार का जवाब जरूरी है। तब कोर्ट ने दिल्ली सरकार को 29 अप्रैल तक स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने को कहा था। हाईकोर्ट ने यह चेतावनी भी दी थी कि अगर स्टेटस रिपोर्ट फाइल नहीं होती है तो एजुकेशन डिपार्टमेंट के जॉइट सेक्रेटरी या इसी रैंक का कोई और अधिकारी कोर्ट में पेश होकर जवाब दें कि स्टेटस रिपोर्ट क्यों दाखिल नहीं हुई है। 1 मई को दिल

Dainik Bhaskar सीरम इंस्टीट्यूट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई:IT एक्ट में संशोधन को चुनौती दी; इसके तहत सब्सिडी भी टैक्स के दायरे में आएगी

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। SII ने इनकम टैक्स एक्ट में संशोधन को चुनौती दी है। दरअसल, 2016 में इनकम को परिभाषित करने वाले फाइनेंस एक्ट, 2015 के सेक्शन 2(24) में संशोधन करके एक सब-क्लॉज (xviii) जोड़ा गया था। इसके खिलाफ सीरम इंस्टीट्यूट ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की थी, जिसे 4 दिसंबर 2023 को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। सीरम इंस्टीट्यूट ने इनकम टैक्स में संशोधन और हाईकोर्ट के इसी आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच इस मामले पर सुनवाई कर रही है। मामले को पिछली सुनवाई 6 मई को हुई, जिसमें SII की तरफ एडवोकेट अरविंद पी दातर ने दलीलें रखने के लिए कुछ और समय मांगा था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई आज के लिए टाल दी थी। इनकम टैक्स संशोधन से क्या बदलाव आएगा इनकम टैक्स एक्ट में हुए संशोधन के मुताबिक, केंद्र या राज्य सरकार की तरफ से दी गई सब्सिडी, ग्रांट, छूट, रियायत या रिइंबर्समेंट, कैश या किसी और तरह की मदद भी टैक्स के दायरे में आएगी। SII का तर्क है कि ये चीजें टैक्स के दायरे में नहीं आनी चाहिए। हाईकोर्ट ने कहा कि एक सब-क्लॉज के जरिए इस टैक्स का भार याचिकाकर्ता पर पड़ेगा, सिर्फ इस वास्तविकता के आधार पर कानूनी प्रावधान खत्म नहीं हो जाता है। यह संविधान आर्टिकल 19(1)(g) के तहत व्यापार की आजादी देता है, लेकिन मुनाफे की आजादी इसका हिस्सा नहीं है।

Dainik Bhaskar मोदी बोले- हम केवल कमल के लिए काम कर रहे:वो जितना कीचड़ उछालते हैं, कमल उतना ही खिलता है

PM नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत की। इस दौरान मोदी ने सरकार के पहले 125 दिन के कार्यक्रम, आरक्षण, जिम्मेदारी लेना, भाजपा का 400 पार का नारा जैसे कई मुद्दों पर बातचीत की। पेश है उनके इंटरव्यू के प्रमुख अंश - मोदी ने कहा हमने पार्टी को कह दिया था कि कैंडिडेट के नाम की ज्यादा चिंता मत करो। हमारा कैंडिडेट कमल है। हम केवल कमल के लिए ही काम कर रहे हैं। क्योंकि वो जितना कीचड़ उछालते हैं, कमल उतना ही खिलता है। - मैं आज डंके की चोट पर लोगों से कहता हूं कि मोदी जिंदा है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। मैं इसके लिए लड़ाई लड़ूंगा। कम से कम एक इंसान तो है, जो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है, जो भागता नहीं है और कहता है कि जो मैं बोलता हूं, वो मेरी जिम्मेदारी है।

Dainik Bhaskar लोकसभा चुनाव: पहले चार चरणों में हुआ करीब 67% मतदान:45.10 करोड़ मतदताओं ने वोटिंग की, आयोग बोला- बाकी चरणों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें

लोकसभा चुनाव के पहले चार चरणों में औसतन 66.95 फीसदी मतदान हुआ है। अब तक 97 करोड़ में से 45.10 करोड़ वोटर्स ने मतदान किया है। चुनाव आयोग ने यह जानकारी गुरुवार को दी। आयोग के मुताबिक, 13 मई को हुए चौथे चरण के मतदान में 69.16 फीसदी वोटिंग हुई। यह 2019 के लोकसभा चुनावों में इसी चरण की तुलना में 3.65 फीसदी ज्यादा है। चुनाव के तीसरे चरण में 65.69 फीसदी मतदान हुआ, जबकि 2019 चुनाव के तीसरे चरण में 68.4 फीसदी मतदान हुआ था। 543 लोकसभा सीटों में चौथे फेज तक 380 सीटों पर मतदान हो गया है। 20 मई तक कुल 429 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा। बाकी 2 चरणों में 114 सीटों पर मतदान होगा। वोटर्स को सुविधाएं देने पर आयोग का फोकस चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव के बाकी चरणों में फोकस मतदाताओं को जागरूक करने और सुविधाएं देने पर है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव ने कहा कि यह देखकर खुशी हो रही है कि बड़ी-बड़ी हस्तियां लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक कर रही हैं। आयुक्त ने आने वाले चरणों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और मतदान करने की अपील की है। चुनाव आयोग ने फर्स्ट-सेकंड फेज का फाइनल वोटिंग डेटा जारी किया, विपक्ष का सवाल- इतनी देरी क्यों हुई? चुनाव आयोग ने 30 अप्रैल को लोकसभा के पहले और दूसरे फेज की वोटिंग का फाइनल डेटा जारी किया था। पहले चरण में 66.14 प्रतिशत और दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ। इस पर विपक्षी दल कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और CPM ने देरी से फाइनल डेटा आने पर चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए। विपक्ष का कहना था कि आमतौर पर यह आंकड़ा मतदान के 24 घंटों के भीतर जारी कर दिया जाता है। लेकिन इस बार यह काफी देर से जारी हुआ है। डेरेक ओ ब्रायन कहा- आंकड़े में लगभग 6 प्रतिशत का फर्क है TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग के आंकड़ों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सेकेंड फेज के खत्म होने के चार दिन बाद फाइनल डेटा जारी किया। चुनाव आयोग द्वारा 4 दिन पहले जारी किए गए आंकड़े में 5.75% की बढ़ोतरी हुई है। क्या यह नॉर्मल है? या फिर कुछ मिस कर रहा हूं? फोर्थ फेज: 10 राज्यों की 96 सीटों पर 68% वोटिंग लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में 13 मई को 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। 67.71% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 78.44% और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 37.98% मतदान

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में दो आतंकी ढेर:LoC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, एनकाउंटर जारी

जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के पास सुरक्षाबलों ने गुरुवार को 2 संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया। दोनों लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के शव तंगधार सेक्टर में बाड़ के दूसरी ओर तरफ पड़े देखे गए। इनके पास से तलाशी के दौरान 2 पिस्तौल, गोला-बारूद बरामद किए गए। दोनों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। मामले में जांच जारी है। अभी भी एनकाउंटर जारी है। पिछले महीने 5 अप्रैल को बारामुला जिले के उरी में LoC से घुसपैठ की कोशिश में एक आतंकवादी मार गिराया गया था। इस दौरान दूसरी तरफ से भी गोलीबारी हुई थी। कश्मीर में विलेज गार्ड के हत्यारे आतंकियों के स्कैच जारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को छह आतंकवादियों के स्कैच जारी किए। इन आतंकियों ने उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में पाकिस्तान से घुसपैठ की। इन्होंने जंगल में भागने से पहले गांव के विलेज गार्ड की हत्या कर दी थी। ये स्कैच विभिन्न एजेंसियों, जनता और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के बाद तैयार किए गए हैं। इस केस में पुलिस एक ओवरग्राउंड वर्कर को भी गिरफ्तारी कर चुकी है। इसी शख्स ने सीमा पार से घुसपैठ के बाद आतंकवादियों को इलाके तक पहुंचने में मदद की थी। गोलीबारी में घायल हुआ था VDG का सदस्य उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में पनारा गांव में 28 अप्रैल की सुबह करीब 7:45 बजे गोलीबारी हुई। जिसमें ग्राम रक्षा गार्ड (VDG) का एक सदस्य मोहम्मद शरीफ घायल हो गया था। VDG के सदस्य जंगल में गश्त कर रहे थे। तभी कुछ संदिग्ध लोगों से मुठभेड़ हुई। आधे घंटे तक चली गोलीबारी के बाद आतंकवादी जंगल में भाग गए। इस गोलीबारी में खानेद निवासी वीडीजी सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उनकी मौत हो गई। घुसपैठियों की 14 दिन से तलाश जारी पुलिस के मुताबिक 28 अप्रैल को एक टीम वीडीजी को साथ लेकर चोचरू गाला हाइट्स की तरफ गई थी। जहां छिपे हुए आतंकवादियों से उनकी मुठभेड़ हो गई। ये आतंकवादी 2 अलग-अलग गुट में कठुआ से बसंतगढ़ की ओर तरफ गए थे। VDG की टीम का 5 आतंकियों से सामना हुआ। जबकि दूसरे गुट का पता नहीं चला। पुलिस ने बताया था कि दूसरे गुट में 4 आतंकवादी हो सकते हैं। इन आतंकियों की आखिरी लोकेशन कठुआ की सीमा से लगे माचेडी टॉप इलाके में मिली थी। ये आतंकी घने जंगल का फायदा उठाकर चेनाब घाटी के रास्ते कश्मीर में जा रहे थे। 4

Dainik Bhaskar मणिपुर में 6 दिन में 13 लोगों का किडनैप:इनमें 4 पुलिस और एक CRPF का जवान, सुरक्षाबलों ने कहा- वास्तविक संख्या इससे कहीं ज्यादा

मणिपुर सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि राज्य में 8 से 13 मई के बीच करीब 13 लोगों को किडनैप किया गया है। इनमें 4 पुलिसकर्मी और एक CRPF का जवान भी शामिल है। बाकी स्थानीय लोग हैं। सुरक्षा अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि अगवा किए गए लोगों की वास्तविक संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है, क्योंकि ज्यादातर परिवार गायब हुए लोगों की पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराते हैं। मणिपुर पुलिस ने किडनैपिंग की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को अरेस्ट किया है। इसमें मैतेई मिलिशिया ग्रुप अरामबाई तेंगगोल के दो मेंबर भी हैं। जिन पर पूर्वी इंफाल के कांगपोकपी जिले से चार पुलिसकर्मियों को अगवा करने के आरोप हैं। कुकी पुलिसकर्मी के घर सामान इकट्ठा करने गए थे पुलिस कर्मी एक सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक अगवा किए गए चारों पुलिसकर्मी न तो मैतेई थे न ही कुकी। ये चारों लोग कुकी साथी पुलिसकर्मी के घर से कुछ सामान इकट्ठा करने गए थे। सुरक्षा अधिकारी ने बताया इस घर को कुकी पुलिसकर्मी पिछले साल दंगों के दौरान छोड़कर भाग गया था। अरामबाई तेंगगोल के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों के आने की सूचना मिलते ही उन्हें अगवा कर लिया। जिसके बाद इन्हें टॉर्चर किया गया और उनकी तस्वीरें लेकर वाट्सएप ग्रुप में वायरल की गईं। पैसों की तंगी के चलते तेजी से बढ़ रही हैं अपहरण की घटनाएं रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में राज्य में अपहरण और जबरन वसूली के मामले तेजी से बढ़े हैं। जिसके पीछे बेरोजगारी, कट्टरपंथी ग्रुप के लिए हथियार खरीदने या ऑपरेशन चलाने के लिए पैसों की जरूरत जैसी वजह शामिल हैं। सीनियर सिक्योरिटी ऑफिसर ने बताया कि बीते एक साल में कुकी और मैतेई दोनों तरफ के संगठनों को लोगों से सुरक्षा देने के नाम पर पैसा मिलता रहा। जिससे वे हथियार, ड्रोन जैसी चीजें खरीदते थे। लेकिन जैसे जैसे राज्य में शांति लौटी है लोगों ने पैसे देना बंद कर दिया। यही कारण है जबरन वसूली और अपहरण जैसी घटनाएं बढ़ीं हैं। कुकी-मैतेई पुलिसकर्मियों में भी दिख रही है दूरी एक रिपोर्ट बताती है कि मणिपुर हिंसा के बाद से न सिर्फ आम लोगों में बल्कि पुलिसकर्मियों में भी मैतेई और कुकी के आधार पर बंटवारा देखा जा रहा है। कांगपोकपी जिला जो कुकी बहुल इलाका है वहां मैतेई पुलिसकर्मी काम नहीं करते हैं। ऐसे ही कुकी पुलिसकर्मी मैतेई इलाकों में जाने से बचते हैं। मणिपुर