Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar क्या राहुल गांधी ने कहा मोदी हिंदुस्तान के PM रहेंगे:वायरल वीडियो में बोलते दिखे, 'UP में हमारे गठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलेगी', जानिए सच्चाई

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में राहुल गांधी को कहते सुना जा सकता है कि, 'नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री रहेंगे'। क्या राहुल गांधी ने सच में ऐसा कहा है या ये एक फेक वीडियो है, इसकी जांच के लिए पाठकों ने दैनिक भास्कर के फैक्ट चेक ईमेल आईडी fakenewsexpose@dbcorp.in पर भी यह वीडियो भेजा। देखें स्क्रीनशॉट: पड़ताल के दौरान हमें यह वीडियो नरेंद्र मोदी परिवार नाम के एक्स अकाउंट पर देखने को मिला। इस वेरिफाइड अकाउंट को 60 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। अकाउंट द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा था-आज की ब्रेकिंग न्यूज, कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी ने भरी सभा में बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है, आने वाले 4 जून को... आगे आप खुद सुन लीजिए। आएंगे तो मोदी ही… देखें ट्वीट: खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 11 हजार लोगों ने लाइक किया था। वहीं, 3500 लोग इसे रीट्वीट कर चुके थे। राहुल गांधी से जुड़ा यही वीडियो वेरिफाइड एक्स यूजर सारिका त्यागी ने भी ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में सारिका ने लिखा था- राहुल गांधी जी ने भरी सभा में बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है। अब कुछ लोग कहेंगे कि भक्तों ने एडिट किया है। देखें ट्वीट: एक्स पर सारिका को 19 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। वीडियो में क्या कहते दिखे राहुल गांधी? वायरल वीडियो में राहुल कहते हैं, 'नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री रहेंगे, शुरुआत में मैं आपको कह देता हूं, जो बात सच है, 2024, 4 जून नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री रहेंगे। आप लिख के ले लो नरेंद्र मोदी जी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। हमने जो करना था, जो काम जो मेहनत करनी थी, हमने कर दी है। अब आप देखना उत्तरप्रदेश में हमारे गठबंधन को एक सीट नहीं मिलने वाली। ये भी मुस्कुरा रहे हैं क्योंकि इनको भी पता लग रहा है कि जो राहुल गांधी बोल रहा है वो सच है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन रहा है, खत्म कहानी...जैसे अंग्रेजी में बोलते हैं गुडबाय, थैंक यू'। क्या है वायरल वीडियो का सच ? वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स को गूगल इमेज पर रिवर्स सर्च किया। यह वीडियो हमें इंडियन नेशनल कांग्रेस के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर देखने को मिला। वीडियो 10 मई को कानपुर में हुई रैली का था जिसे राहुल गांधी ने संबोधित

Dainik Bhaskar हैदराबाद में पेट डॉग को लेकर विवाद:घर के बाहर कुत्ता घुमाने को लेकर गुस्साए पड़ोसी; डॉग ओनर को लाठियों से पीटा

हैदराबाद में पेट डॉग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। डॉग ओनर अपने घर के बाहर कुत्ता घुमा रहा था। उसका कुत्ता आने-जाने वाले लोगों को चाट रहा था। इससे नाराज पड़ोसियों ने डॉग ओनर पर हमला कर दिया। 5-6 लोग उस पर लाठियां बरसाने लगे। पति को बचाने आई पत्नी को भी मारा। मामले में दोनों पक्षों ने थाने में FIR दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना का वीडियो देखने के लिए ऊपर लगी फोटो पर क्लिक करें।

Dainik Bhaskar रिसर्च में दावा-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन से अब ब्लड क्लॉटिंग का खतरा:ये रेयर पर खतरनाक डिसऑर्डर; कंपनी ने कोर्ट में साइड इफेक्ट की बात मानी थी

ब्रिटिश-स्वीडिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन से एक और गंभीर बीमारी के खतरे का पता चला है। रिसर्च में दावा किया गया है कि वैक्सीन के चलते थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया और थ्रॉम्बोसिस (VITT) हो सकते हैं। हालांकि, खून का थक्का जमाने वाला ये रेयर डिसऑर्डर (किसी-किसी में होने वाले) है, लेकिन खतरनाक हैं। रिसर्चर्स का ये भी कहना है कि यह कोई नया डिसऑर्डर नहीं है। VITT एडेनोवायरस वेक्टर-आधारित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लगाए जाने के बाद एक नई बीमारी के रूप में उभरा। 2021 में कोरोना काल में एस्ट्राजेनेका के फॉर्मूले पर भारत में कोवीशील्ड और यूरोप में वैक्सजेवरिया वैक्सीन बनाई गई। रिसर्च में पाया गया कि खतरनाक ब्लड एंटीबॉडी 'प्लेटलेट फैक्टर 4' VITT के लिए जिम्मेदार है। प्लेटलेट फैक्टर 4, प्रोटीन के खिलाफ काम करता है। इससे पहले फरवरी में एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटिश कोर्ट में बताया था कि उनकी कोविड-19 वैक्सीन के खतरनाक साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। 7 मई को एस्ट्राजेनेका ने दुनियाभर में अपनी कोविड-19 वैक्सीन की खरीद-बिक्री बंद करने का फैसला लिया। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि अब वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई नहीं की जा रही है।

Dainik Bhaskar ओडिशा के गंजाम में ‌BJP-BJD कार्यकर्ताओं के बीच झड़प:BJP कार्यकर्ता की मौत, 7 घायल; प्रचार के लिए पोस्टर लगाने को लेकर झड़प हुई थी

ओडिशा के गंजाम जिले में भाजपा और बीजू जनता दल (BJD) कार्यकर्ताओं के बीच बुधवार देर रात पोस्टर लगाने को लेकर झड़प हो गई। इस घटना में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई, वहीं 7 लोग घायल हो गए। मारे गए शख्स की पहचान दिलीप कुमार पहाना (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने गुरुवार (16 मई) को बताया कि गंजाम के खालीकोटे के श्रीक्रुष्ण सारनपुर गांव में ये घटना हुई। भाजपा और BJD दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के हाथ में नुकीले हथियार थे। गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर खलीकोट विधानसभा सीट के BJD उम्मीदवार और मौजूदा विधायक सूर्यमणि बैद्य के घर के पास खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ की। घटना को लेकर स्टेट चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर ने डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों को इलाके में शांति स्थापित कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि चुनावी हिंसा रोकने के लिए तुरंत अहम फैसले लें। सारनपुर गांव में फिलहाल भारी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद है। ओडिशा के गंजाम जिले की खलीकोट विधानसभा सीट SC श्रेणी के अंतर्गत आती है। ये इलाका अस्का लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। यहां 20 मई को वोटिंग होगी। CM नवीन पटनायक ने शोक जताया घटना को लेकर ओडिशा के चीफ मिनिस्टर नवीन पटनायक ने कहा- खलीकोट में जो हुआ, उसके बारे में सुनकर काफी दुख पहुंचा है। हमारे लोकतंत्र और सिविल सोसाइटी में हिंसा की ऐसी घटनाओं की कोई जगह नहीं है। घटना में जिस कार्यकर्ता की मौत हुई, उसके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायल लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की भी मैं कामना करूंगा। पुलिस इस घटना को लेकर उचित एक्शन लेगी। उधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी घटना को लेकर दुख जताया है। ओडिशा के भुवनेश्वर में रोड शो करने के दौरान उन्होंने कहा- दो पार्टियों के बीच एसी झड़प नहीं होनी चाहिए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रोटेस्ट किया घटना को लेकर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रोटेस्ट किया। उन्होंने खलीकोट पुलिस स्टेशन के बाहर धरना देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। भाजपा की अस्का लोकसभा सीट से उम्मीदवार अनीता सुभादर्शिनी ने पुलिस पर हिंसा को काबू करने के लिए कोई कदन न उठाने का आरोप लगाया है। लोकसभा चुनाव के दौरान हुई झड़प की घटनाओं को सिलसिलेवार पढ़ें... 13 मई: आंध्र प्रदेश के गुंटूर में विधायक-वोटर ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारे

Dainik Bhaskar केजरीवाल के PA बिभव कुमार को महिला आयोग का नोटिस:स्वाति से बदसलूकी मामले में पूछताछ के लिए कल बुलाया​​​​​​​, मालीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस

AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने गुरुवार को समन जारी किया। आयोग ने बिभव को कल सुबह 11 बजे बुलाया है। उधर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ दिल्ली में आप सांसद स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे हैं। 13 मई को सुबह स्वाति मालीवाल CM अरविंद केजरीवाल के घर गई थीं। इस दौरान बिभव कुमार ने स्वाति के साथ मारपीट की। AAP सांसद संजय सिंह ने भी माना था कि स्वाति के साथ बदसलूकी हुई। पूर्व पति का दावा- स्वाति मालीवाल की जान खतरे में, केजरीवाल के PA ने किसी के कहने पर बदसलूकी की एक दिन पहले मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने दावा किया कि स्वाति की जान खतरे में है। स्वाति के साथ जो भी हुआ उसकी प्लानिंग की गई थी। नवीन ने कहा, ' स्वाति सामने आएं और अपना पक्ष रखें।' इसके अलावा उन्होंने AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को लेकर कहा, 'मैं संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुन रहा था और मैं उन्हें यह बताना चाहता हूं कि उन्हें कैमरे के सामने एक्टिंग बंद कर देनी चाहिए, क्योंकि उन्हें पूरा मामला पता था।' संजय सिंह ने मंगलवार (14 मई) को कबूल किया था कि मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता हुई। उन्होंने मीडिया से कहा- 13 मई को बहुत ही निंदनीय घटना घटित हुई। सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल उनके आवास पर पहुंची थीं। ड्रॉइंग रूम में केजरीवाल का इंतजार कर रही थीं। इस बीच मुख्यमंत्री के पीए बिभव कुमार वहां पहुंचे और उनके साथ अभद्रता और बदतमीजी की। संजय सिंह ने बताया- इस पूरी घटना को दिल्ली के CM ने संज्ञान में लिया है। वो इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे। जहां तक स्वाति मालीवाल का सवाल है, उन्होंने देश और समाज के लिए बहुत काम किया है। वो सीनियर और पुराने नेताओं में से एक हैं। हम उनके साथ हैं। नवीन बोले- किसी के कहने पर स्वाति के साथ बदसलूकी हुई नवीन जयहिंद ने मंगलवार शाम को X पर वीडियो मैसेज पोस्ट कर कहा कि इस घटना के बारे में पूछने के लिए मेरे पास कई कॉल आ रहे हैं। सबसे पहली बात तो यह कि मेरा स्वाति से तलाक हो चुका है। मैं बीते चार साल से उनके साथ संपर्क में नहीं हूं। दूसरा, स्वाति के साथ जो भी हुआ उसकी प्लानिंग पहले से की गई थी और अब उसे डराया-धमकाया जा रहा है।

Dainik Bhaskar केजरीवाल की जमानत पर SC बोला- विशेष छूट नहीं दी:ED ने कहा- वो भाषण दे रहे, वोट मिला तो जेल नहीं जाएंगे, कोर्ट ने दलील खारिज की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि उन्हें कोई विशेष छूट नहीं दी है। अदालत ने कहा कि इस फैसले की आलोचनात्मक समीक्षा का हम स्वागत करते हैं। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच कहा कि हमने अपने फैसले में कहा था कि हमें यह न्यायसंगत लगा था। सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की चुनावी स्पीच पर बहस ED की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने उस बयान का विरोध किया, जिसमें केजरीवाल ने चुनावी रैली में कहा था- अगर लोगों ने AAP को वोट दिया तो मुझे 2 जून को जेल नहीं जाना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- उनके पूर्वानुमान पर हम कुछ नहीं कह सकते। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि एक केंद्रीय मंत्री ने भी बयान दिया है। उनका नाम सुनवाई के दौरान नहीं लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक केजरीवाल को जमानत दी सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी। लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए केजरीवाल को 1 जून तक राहत मिली है। उन्हें 2 जून को हर हाल में सरेंडर करने को कहा गया है। जमानत मिलने के बाद केजरीवाल 10 मई को 39 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए थे। ED ने शराब नीति केस में केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया था। ED ने 22 मार्च को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ED रिमांड पर भेजा, जो बाद में 1 अप्रैल तक बढ़ाई गई। 1 अप्रैल को ही उन्हें तिहाड़ भेज दिया गया और उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ते-बढ़ते 7 मई तक हो गई। सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा कि वे जेल से बाहर जाकर शराब नीति केस से जुड़ी बयानबाजी नहीं करेंगे। अपना पासपोर्ट सरेंडर करेंगे। साथ ही दिल्ली से बाहर जाने पर जांच एजेंसी को बताएंगे और अपनी लाइव लोकेशन शेयर करेंगे।

Dainik Bhaskar भारत बायोटेक की कोवैक्सिन के भी साइड इफेक्ट्स का दावा:टीनएजर्स-एलर्जिक को हो सकती हैं दिक्कतें, स्टडी में सांस-स्किन की समस्याएं सामने आईं

एक स्टडी में सामने आया है कि भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन- कोवैक्सिन के भी साइड इफेक्ट्स हैं। स्प्रिंगरलिंक में पब्लिश हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में हुई स्टडी में हिस्सा लेने वाले लगभग एक तिहाई लोगों में कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि टीनएजर्स, खास तौर पर किशोरियों और किसी भी एलर्जी का सामना कर रहे लोगों को कोवैक्सिन से खतरा है। हालांकि, कुछ दिन पहले कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने कहा था कि उनकी बनाई हुई वैक्सीन सुरक्षित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोवैक्सिन के दो डोज लगवाए थे। लोगों में सांस संबंधी इंफेक्शन बढ़ रहा स्टडी करने वाली शंख शुभ्रा चक्रवर्ती ने कहा, "हमने उन लोगों का डेटा कलेक्ट किया जिन्हें वैक्सीन लगे एक साल हो गया था। 1,024 लोगों पर स्टडी हुई। इनमें से 635 किशोर और 291 वयस्क शामिल थे।" स्टडी के मुताबिक, 304 (47.9%) किशोरों और 124 (42.6%) वयस्कों में सांस संबंधी इंफेक्शन (अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन) देखे गए। इससे लोगों में सर्दी, खांसी जैसी समस्याएं देखी गईं। स्टडी में स्कीन से जुड़ी बीमारियां देखी गईं स्टडी में पाया गया कि स्टडी में हिस्सा लेने वाले टीनएजर्स में स्कीन से जुड़ी बीमारियां (10.5%), नर्वस सिस्टम से जुड़े डिऑर्डर (4.7%) और जनरल डिस्ऑर्डर (10.2%) देखे गए। वहीं, वयस्कों में जनरल डिसऑर्डर (8.9%), मांसपेशियों और हड्डियों से जुड़े डिस्ऑर्डर (5.8%) और नर्वस सिस्टम से जुड़े डिऑर्डर (5.5%) देखे गए। 4.6% किशोरियों में मासिक धर्म संबंधी असामान्यताएं (अनियमित पीरियड्स) देखी गईं। प्रतिभागियों में आंखों से जुड़ी असामान्यताएं (2.7%) और हाइपोथायरायडिज्म (0.6%) भी देखा गया। गुलियन बेरी सिंड्रोम (GBS) भी हो सकता है कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स पर हुई स्टडी में 0.3% प्रतिभागियों में स्ट्रोक और 0.1% प्रतिभागियों में गुलियन बेरी सिंड्रोम (GBS) की पहचान भी हुई। GBS एक ऐसी बीमारी है जो लकवे की ही तरह शरीर के बड़े हिस्से को धीरे-धीरे निशक्त कर देती है। अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर एंड स्ट्रोक (NINDS) के मुताबिक, गुलियन बेरी सिंड्रोम (GBS) एक रेयर न्यूरोलॉजिकल बीमारी है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि स्टडी में हिस्सा लेने वाले जिन टीनएजर्स और महिला वयस्कों को

Dainik Bhaskar मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में गिरफ्तारी पर SC का फैसला:आरोपी समन के बाद कोर्ट आया तो ED को अदालत की इजाजत लेनी होगी

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि अगर मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोई आरोपी स्पेशल कोर्ट के समन पर पेश हुआ हो, तो प्रवर्तन निदेशालय (ED) को उसे गिरफ्तार करने के लिए संबंधित कोर्ट की इजाजत लेनी होगी। जस्टिस अभय ओका और जस्टिस उज्ज्वल भुयन की बेंच ने यह आदेश पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के उस फैसले पर दिया है, जिसमें हाईकोर्ट ने आरोपियों की प्री-अरेस्ट बेल याचिका खारिज कर दी थी। यह केस जमीन घोटाले से जुड़ा है, जिसमें कुछ रेवेन्यू अफसरों को मनी लॉन्ड्रिंग के तहत आरोपी बनाया गया था। ED की गिरफ्तारी पर 3 टिप्पणियां क्या कहता है PMLA का सेक्शन 19 अदालत के फैसले का मतलब है कि जब ED ने जब उस आरोपी के खिलाफ कम्पलेंट भेज दी है, जो जांच के दौरान गिरफ्तार नहीं किया गया था। तब अफसर PMLA एक्ट के सेक्शन 19 के तहत मिली स्पेशल पावर्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।सेक्शन 19 कहता है कि अगर ED को किसी आरोपी के अपराध में शामिल होने का शक है तो वह उसे गिरफ्तार कर सकती है। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया था इस मामले पर पिछली सुनवाई 30 अप्रैल को हुई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया था कि अगर कोर्ट ने PMLA के तहत आरोपी को समन भेजा और वह पेश हुआ है तो क्या वो CrPc के तहत जमानत के लिए आवेदन कर सकता है?

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:31 मई को केरल पहुंचेगा मानसून; मुंबई होर्डिंग हादसा- 4 दिन बाद 2 शव निकाले; चारधाम में 2.76 लाख लोग पहुंचे

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. 31 मई को केरल पहुंचेगा मानसून, MP में 16 और राजस्थान में 25 जून को आ सकता है मौसम विभाग ने बताया, मानसून 31 मई को केरल पहुंचेगा। मध्य प्रदेश में 16 से 21 जून और राजस्थान में 25 जून से 6 जुलाई तक पहुंचने के आसार हैं। IMD के आंकड़ों के मुताबिक, 1918 में मानसून सबसे पहले 11 मई को केरल पहुंच था, जबकि 1972 में सबसे देरी से 18 जून को केरल पहुंचा था। पढ़ें पूरी खबर... 2. कर्नाटक के हुबली में नेहा हिरेमथ जैसा एक और मर्डर, घर में घुसकर लड़की पर चाकू से वार किए कर्नाटक के हुबली में एक महीने के अंदर नेहा हिरेमथ मर्डर केस जैसा मामला सामने आया है। 15 मई को अंजली अंबीगेरा (21) नाम की लड़की पर विश्वा उर्फ गिरीश सावंत (23) नाम के लड़के ने चाकू से वार किया, जिसमें अंजली की मौत हो गई। अंजली ने विश्वा का प्रपोजल ठुकरा दिया था, जिसके बाद उसने अंजली के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर... 3. चारधाम- गंगोत्री यमुनोत्री रूट पर 5-6 घंटे जाम, 5 दिन में 2.76 लाख लोग पहुंचे, पिछली बार से दोगुने उत्तराखंड की चार धाम यात्रा पर गए श्रद्धालुओं को गंगोत्री यमुनोत्री रूट पर अब भी 5-6 घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि चार दिन में इन धामों पर कुल 11 मौतें हो चुकी हैं। 26.73 लाख ऑनलाइन वहीं 1.42 लाख ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हुए हैं। अब तक 2.76 लाख से ज्यादा लोग दर्शन कर चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर... 4. मुंबई होर्डिंग हादसा- चार दिन बाद मलबे से बाहर निकाले गए दो शव, 16 लोगों की गई जान मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने वाली जगह पर चार दिन बाद दो शव निकाले गए। हादसे में कुल 16 लोगों की जान गई है। मुंबई में 13 मई की दोपहर धूल भरी आंधी और बारिश हुई थी। इस दौरान घाटकोपर में एक अवैध होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिर गया था। 100 फीट ऊंचे और 250 टन वजन वाले लोहे के होर्डिंग के नीचे कई कार, टू-व्हीलर्स और लोग दब गए थे। हादसे में 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर... 5. इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर हादसा, 8 की मौत, खड़े ट्रक में घुसी कार इंदौर के पास बेटमा में इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर एक कार खड़े ट्रक में जा घुसी। जिससे कार सवार 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक शख्स घायल हो गया है। टक्कर इतनी भीषण थी

Dainik Bhaskar जेट एयरवेज के फाउंडर की पत्नी अनीता गोयल का निधन:लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं, आज सुबह 3 बजे मुंबई में ली आखिरी सांस

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का मुंबई में निधन हो गया है। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं और इलाज के दौरान गुरुवार को तड़के 3 बजे उन्होंने मुंबई के हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अनीता गोयल का अंतिम संस्कार आज दिन में मुंबई में किया जाएगा। 6 मई को बॉम्बे हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नरेश गोयल को मेडिकल और मानवीय आधार पर 2 महीने की अंतरिम जमानत दी थी। गोयल फैमिली में अनीता गोयल के बाद उनके पति और दो बच्चे नम्रता और निवान गोयल हैं। जेट एयरवेज के ऑपरेशन्स से जुड़ी हुई थीं अनीता गोयल अनीता गोयल जेट एयरवेज के ऑपरेशन्स से जुड़ी हुई थीं और वह एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट थीं। 2015 में वह नॉन-एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट बन गईं, लेकिन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बनी रहीं थीं। अनीता गोयल भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में थीं आरोपी नवंबर 2023 में ED ने गोयल की पत्नी अनीता को भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरेस्ट किया था। हालांकि, उनकी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर कोर्ट ने तुरंत जमानत दे दी थी। कोर्ट में रोने लगे थे नरेश गोयल इस साल 6 जनवरी को अपनी जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान गोयल मुंबई के PLMA स्पेशल कोर्ट में रोने लगे थे। तब उन्होंने कोर्ट से कहा कि मैं जिंदगी की आस खो चुका हूं। मेरा स्वास्थ्य बहुत बिगड़ गया है। बेहतर होगा कि जेल में मर जाऊं। मुझे अपनी पत्नी की कमी बहुत खलती है। वह कैंसर की लास्ट स्टेज में हैं। अप्रैल 2019 से बंद है जेट एयरवेज जेट एयरवेज एक समय भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइंस में से एक थी और एयरलाइन को साउथ एशियाई देशों की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइन का दर्जा हासिल था। फिर कर्ज में दबे होने के कारण जेट एयरवेज 17 अप्रैल 2019 में ग्राउंडेड (संचालन बंद) हो गई थी। उस वक्त जेट एयरवेज पर केनरा बैंक का 538.62 करोड़ रुपए का लोन बकाया था। जेट एयरवेज ने 848.86 करोड़ रुपए की क्रेडिट लिमिट और लोन लिया था। तीन साल बाद 2021 में केनरा बैंक ने आरोप लगाया था कि जेट एयरवेज की फोरेंसिक ऑडिट में पाया गया कि जेट ने अपने से जुड़ी कंपनियों यानी 'रिलेटेड कंपनियों' को 1,410.41 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। ऐसा कंपनी के अकाउंट से पैसा निकालने के लिए किया गया। गोयल परिवार पर आरोप लगा कि इन्होंने पर्सनल खर्च- जैसे स्टाफ की

Dainik Bhaskar लखनऊ में केजरीवाल बोले-योगी का सीएम पद से हटना तय:भाजपा को 400 पार सीट मिली तो रिजर्वेशन खत्म करेंगे, इनकी मानसिकता इसके खिलाफ

लखनऊ में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। केजरीवाल ने एक बार सीएम योगी के पद से हटाने का दावा किया। उन्होंने कहा- मैंने दिल्ली में जो दावा किया था उस पर किसी भी भाजपा नेता की टिप्पणी नहीं आई। उनका हटना अब लगभग तय है। केजरीवाल ने कहा-भाजपा 400 पार सीटों की बात बार-बार कह रही है। अगर इनको 400 पार सीटें मिल गई तो मोदी सरकार देश से रिजर्वेशन खत्म कर देगी। इनकी मानसिकता रिजर्वेशन के खिलाफ रही है। संविधान को यह तार-तार करना चाहते हैं। जब मैंने यह कहा कि मोदी 75 साल की उम्र में इस्तीफा देंगे। क्योंकि उन्होंने ही यह नियम बनाया है। इस पर अमित शाह और भाजपा नेताओं के बयान आए।कहा कि वे आगे भी प्रधानमंत्री रहेंगे। अखिलेश बोले- जनता बीजेपी को 140 सीट भी नहीं देगी अखिलेश यादव ने कहा- देश की 140 करोड़ की जनता इनको 140 सीट भी नहीं देगी। रोटी कपड़ा और मकान से पहले हमे संविधान बचाना है। इस बार सब बड़ी हार बीजेपी की होगी। देश को बचाने के लिए अरविंद केजरीवाल आए हैं। 75 साल वाला नियम तो बीजेपी फॉलो करेगी। इनके 75 साल के रिकॉर्ड को देखें तो हमेशा इन्होंने आरक्षण खत्म किया है। संजय सिंह ने कहा- स्वाति मालीवाल को पुलिसवालों ने घसीट-घसीटकर पीटा वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा- मणिपुर में एक करगिल योद्धा की पत्नी को निर्वस्त्र करके घुमाया गया। हजारों महिलाओं के साथ प्रज्वल रेवन्ना ने दरिंदगी की। प्रधानमंत्री कहते हैं ये(प्रज्वल रेवन्ना) भारत का भविष्य है। पहलवान बेटियां जब जंतर-मंतर पर लड़ रही थीं, तो यही स्वाति मालीवाल, जो महिला आयोग की अध्यक्ष थीं, रात को उनके समर्थन में गईं। पुलिस ने उन्हें घसीट कर मारा था। AAP हमारा परिवार है। पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है, जितने विषय मैंने आपके सामने रखे हैं। देश के प्रधानमंत्री और भाजपा को उस पर जवाब देना चाहिए। वे(भाजपा) स्वाति मालीवाल के मामले पर ही जवाब दें, स्वाति मालीवाल जब जंतर-मंतर पर पहलवान बेटियों के लिए न्याय मांगने गई थीं, तो उस समय उन्हें पुलिस वालों ने घसीट-घसीटकर मारा है। इस पर राजनीतिक खेल ना खेलें, हमारा बस इतना कहना है।

Dainik Bhaskar मुंबई होर्डिंग हादसा- मलब से दो शव बाहर निकाले गए:रिटायर्ड एयर ट्रैफिक कंट्रोल मैनेजर और उनकी पत्नी की मौत; चौथे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने के हादसे में गुरुवार (16 मई) को लगातार चौथे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ऑपरेशन के दौरान बुधवार देर रात को मलबे से दो और शव बाहर निकाले गए। ये शव रिटायर्ड एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) मैनेजर मनोज चंसोरिया और उनकी पत्नी अनीता के हैं। मनोज मुंबई ATC के जनरल मैनेजर पद से मार्च 2024 में ही रिटायर हुए थे। वे मध्य प्रदेश के जबलपुर में रहते थे, लेकिन पत्नी अनीता के वीजा के काम के लिए वे अपनी कार से मुंबई गए थे। काम के बाद वे 13 मई को घाटकोपर के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गए। इसी दौरान मुंबई में तेज हवाएं और आंधी चली और 250 टन वजनी होर्डिंग पंप पर जा गिरा था। 13 मई को हादसे की खबर सुनकर मनोज के बेटे ने उन्हें कॉल किया था, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद मनोज के बेटे ने मुंबई में रहने वाले अपने दोस्त को फोन किया। उनके दोस्त ने मनोज और अनीता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मनोज के फोन की लोकेशन ट्रेस की। फोन घाटकोपर पेट्रोल पंप के पास ट्रेस हुआ। पुलिस ने आशंका जताई की मलबे में मनोज और अनीता हो सकते हैं। इसके बाद NDRF की टीम ने मंगलवार रात को मलबे में दो शवों के दबे होने की पुष्टि की थी, लेकिन तब उनकी पहचान नहीं हो पाई थी। बुधवार को लोहा काटकर जब दोनों शव बाहर निकाले गए, तब मनोज और अनीता की पहचान हो पाई। दरअसल, घाटकोपर में जो होर्डिंग गिरा था, वह 100 फीट ऊंचा था। होर्डिंग के नीचे कई कार, टू-व्हीलर्स और लोग दब गए थे। हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत और 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के चौथे दिन BMC कमिश्नर भूषण गगरानी भी घटनास्थल पहुंचे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें... होर्डिंग लगाने वाली कंपनी का मालिक पर पहले से 23 केस दर्ज घाटकोपर में गिरने वाले होर्डिंग का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे बड़े सबसे बड़े होर्डिंग के रूप में दर्ज किया गया था। इसे लगाने वाली एजेंसी ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक भावेश भिंडे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हादसे के बाद से वह फरार है। भावेश इस साल जनवरी में एक रेप मामले में गिरफ्तार हुआ था। हालांकि, बाद में उसे बेल मिल गई। वह 2009 में निर्दलीय विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है। चुनावी हलफनामे में उसने बताया था कि उसके खिलाफ 23 क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इनमें

Dainik Bhaskar पंजाब में आज आएंगे अरविंद केजरीवाल:गोल्डन टेंपल में माथा टेकेंगे; अमृतसर में AAP प्रत्याशी के रोड शो में होंगे शामिल

दिल्ली शराब पॉलिसी मामले में अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आए आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज (गुरुवार) दो दिवसीय दौरे पर पंजाब आएंगे। केजरीवाल दोपहर एक बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद शाम चार बजे गोल्डन टेंपल और 4.30 बजे दुर्गियाना मंदिर में माथा टेकेंगे। फिर AAP की चुनावी कैंपेन को धार देंगे। शाम 6 बजे वह लाहौरी गेट पर पार्टी के उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के पक्ष में आयोजित रोड शो शामिल होंगे। उनके साथ पंजाब के CM भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। जबकि कल राम तीर्थ के दर्शन करेंगे। जेल से आने के बाद पंजाब का पहला दौरा जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल का पंजाब का यह पहला दौरा है। इससे पहले मार्च में गिरफ्तारी से पहले वह पंजाब आए थे। 12 मार्च को उन्होंने मोहाली में AAP का चुनावी कैंपेन लॉन्च किया था। इसके बाद 21 मार्च को ED ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से पंजाब में CM भगवंत मान खुद चुनाव की कमान संभाल रहे थे। जेल में 2 बार केजरीवाल से मिले भगवंत मान AAP सुप्रीमो जेल जाने के बाद भी सारी चुनावी मुहिम पर नजर रखे हुए थे। जेल में वह अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और वकीलों से लगातार मुलाकात कर रहे थे। इसके अलावा एक महीने में पंजाब CM भगवंत मान ने भी उनसे 2 बार मुलाकात की। मान ने उन्हें चुनाव और राज्य की सारी स्थिति के बारे में अपडेट किया था। वहीं, भगवंत मान उन्हें अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं। इस बात का खुलासा CM खुद कर चुके हैं। उनका कहना है कि 2011 में उनके पिता की मौत हो गई थी। ऐसे में उनकी शादी के समय केजरीवाल ने ही पिता का फर्ज अदा किया था। 5 मंत्री और 3 विधायक उतारे चुनावी मैदान में भले ही कांग्रेस और AAP दोनों ही I.N.D.I.A. में शामिल हैं, लेकिन पंजाब में दोनों दल अलग-अलग लड़ रहे हैं। AAP की तरफ से 13 सीटों पर 5 मौजूदा मंत्री और 3 विधायक उतारे हैं। इनके चुनाव प्रचार के लिए ही केजरीवाल को जेल से जमानत मिली है।

Dainik Bhaskar आजमगढ़ में मोदी बोले-सपा कांग्रेस 2 दल, एक दुकान:ये झूठ, परिवारवाद और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं, शहजादे राम मंदिर को गाली देते हैं

आजमगढ़ में पीएम मोदी ने कहा- मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है। इसका ताजा उदाहरण- CAA कानून है। आपने देखा होगा कि कल ही CAA कानून के तहत शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का काम किया गया। PM नरेंद्र मोदी 65 दिन में दूसरी बार आजमगढ़ आए हैं। आजमगढ़ के बाद मोदी जौनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां 12:30 बजे भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा करेंगे। इसके बाद 2 बजे भदोही में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर विनोद बिंद के लिए चुनावी जनसभा करेंगे। प्रतापगढ़ में भाजपा प्रत्याशी संगमलाल गुप्ता के पक्ष में राजकीय इंटर कॉलेज में दोपहर 3:30 बजे जनसभा करेंगे।

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र के एक गांव से निकला सिंधिया राजघराना:80 एकड़ में बने जयविलास पैलेस में रहता है परिवार; नेहरू ने दिलाई सियासत में एंट्री

ग्वालियर के महाराजा जनकोजी राव सिंधिया का 1843 में निधन हो गया, तब उनकी पत्नी तारा बाई की उम्र महज 14 साल थी। देश पर अंग्रेजों का राज था। ईस्ट इंडिया कंपनी का तत्कालीन गवर्नर जनरल लार्ड एलिनवरो ऐसे ही किसी मौके की तलाश में था कि सिंधिया राजघराने का कोई वारिस न रहे, ताकि वह रियासत को हड़प ले। उसकी इस मंशा पर सिंधिया परिवार के वफादार सरदार संभाजी राव आंग्रे ने पानी फेर दिया। सरदार आंग्रे ने जनकोजी राव के निधन की खबर फैलने से पहले सरदार हनुमंत राव के 8 साल के बेटे भागीरथ को गोद लिया वारिस घोषित करवा दिया। इस बच्चे का नया नाम रखा गया जयाजीराव सिंधिया। जिन्होंने बाद में ग्वालियर का जयविलास पैलेस बनवाया। सिंधिया राजपरिवार से जुड़े ऐसे ही ऐतिहासिक और दिलचस्प किस्से हैं। महाराष्ट्र के सतारा जिले के गांव से निकला सिंधिया राजपरिवार आज देश की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखता है। इस परिवार के राजनीति में आने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। पंडित जवाहर लाल नेहरू के कहने पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने राजनीति में कदम रखा था। परिवार की तीसरी पीढ़ी के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीति में सक्रिय हैं। उनकी मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का 15 मई को दिल्ली में निधन हो गया। उनके निधन के बाद एक बार फिर सिंधिया राजघराने की चर्चा है। आखिर एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले सिंधिया परिवार की सियासत में एंट्री कैसे हुई, 1874 में बना जय विलास पैलेस कैसे पिछले 5 दशकों से देश की राजनीति का केंद्र बना है, पढ़ें सिंधिया राजघराने की पूरी कहानी… सिंधिया राजघराने का ताल्लुक महाराष्ट्र के सतारा जिले के कान्हेरखेड़ गांव से सिंधिया राजघराने की स्थापना महाराष्ट्र के सतारा जिले के कान्हेरखेड़ गांव के रहने वाले पाटिल राणोजी सिंधिया ने की थी। बाद में ये राजपरिवार ग्वालियर आ गया। 1818 में अंग्रेजों के साथ हुए युद्ध में मराठों की हार हुई। इसके बाद राणोजी के बेटे दौलतराव सिंधिया ने अंग्रेजों की स्वायत्ता स्वीकार कर ली। नतीजा, अजमेर अंग्रेजों को देना पड़ा। दौलतराव की मृत्यु के बाद महारानी बैजा बाई ने रियासत का कामकाज संभाला। उनकी कोई संतान नहीं थी। उनके बाद गोद लिए हुए बेटे जनकोजी राव ने सत्ता संभाली, लेकिन 1843 में उनकी बेहद कम उम्र में मृत्यु हो गई। उस वक्त उनकी विधवा तारा बाई किशोरी थी, उनकी कोई संतान