Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar चारधाम यात्रा- रिकॉर्ड श्रद्धालुओं से सिस्टम की सांसें फूलीं:45 किमी का जाम, लोग 25 घंटे से फंसे; दर्शन के इंतजार में 10 की मौत

अगर आप अभी उत्तराखंड में चार धाम यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो फिलहाल इसे टाल दें, क्योंकि गंगोत्री-यमुनोत्री धामों पर रिकॉर्ड तोड़ भीड़ के चलते सरकारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो चुकी हैं। दोनों धामों के लिए जब आप हरिद्वार से आगे बढ़ते हैं तो 170 किमी दूर बरकोट तक 45 किमी लंबा जाम नजर आ जाएगा। बरकोट से आगे यमुनोत्री और गंगोत्री के रास्ते हैं। सब जाम हैं। यहां से उत्तरकाशी का 30 किमी का रूट वन-वे है, इसलिए मंदिर से लौट रही गाड़ियां पहले निकाली जा रही हैं। मंदिर जाने वाली गाड़ियों का नंबर 20-25 घंटे बाद आ रहा है। इसी इंतजार में बीते 4 दिन में यमुनोत्री-गंगोत्री जा रहे 10 लोग रास्ते में ही दम तोड़ चुके हैं। इनमें 5 की जान मंगलवार को गई। तीन ऐसे हैं, जिन्होंने गाड़ी में दम तोड़ दिया। जिन 10 श्रद्धालुओं की मौत हुई, उन सभी की उम्र 50 वर्ष से अधिक थी। इनमें से 4 को डायबिटीज के साथ-साथ ब्लड प्रेशर की भी शिकायत थी। लोगों के लिए न रुकने का ठिकाना, न खाने-पीने की व्यवस्था गंगोत्री जाते वक्त उत्तरकाशी से 20 किमी आगे बढ़ते ही सड़क किनारे बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग आराम करते दिखने लगेंगे। यहां न खाने का ठिकाना है और न रुकने का। आसपास के गांवों के लोग पानी की बोतल के 30 से 50 रु. तो शौचालय उपयोग का 100 रु. तक ले रहे हैं। गंगोत्री रूट पर छह दिन से जाम में फंसे महाराष्ट्र, मप्र, गुजरात, राजस्थान, ओडिशा और दिल्ली के 7 हजार यात्रियों ने आगे की यात्रा स्थगित कर लौटना ही मुनासिब समझा।​​​​​ हांलाकि, ​केदारनाथ और बद्रीनाथ के रास्तों पर जाम कम है। मंगलवार को यहां 23 हजार लोगों ने दर्शन किए। आपबीती: सड़कों पर गुजार रहे ठिठुरती रातें अब तक 26 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार के मुताबिक पिछले साल 28 मई तक यमुनोत्री में 12045 तो गंगोत्री में 13670 यात्री ही पहुंचे थे, लेकिन मंगलवार को दिनभर में 27 हजार लोग यमुनोत्री पहुंचे। सड़कों पर बहुत दबाव है। इस बार अब तक करीब 26 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। अभी कपाट खुले 4 दिन ही हुए हैं, जबकि यात्रा नवंबर तक चलेगी। 2023 में मई से नवंबर तक रिकॉर्ड 55 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। कई लोग बिना रजिस्ट्रेशन पहुंचे हैं। सरकारी इंतजाम 2023 के यात्रियों की संख्या के आधार पर हुए थे। 4 दिन में 1.30 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे, पिछले साल 16 दिन में इतने लोग गए

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:राहुल बोले- अग्निवीर स्कीम को कचरे में फेंकेंगे; मोदी के पास न कार, न घर; AAP ने माना- मालीवाल के साथ बदसलूकी हुई

नमस्कार, कल की बड़ी खबर AAP सांसद स्वाति मालीवाल की रही, पार्टी ने माना है कि उनके साथ दिल्ली के CM हाउस में बदसलूकी हुई है। दो खबरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बयानों से जुड़ी रहीं। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से नामांकन किया, PM मोदी के पास न कार, न घर PM मोदी ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार नामांकन किया। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, मोदी के पास न खुद का घर है और न अपनी कार। हालांकि उनकी चल संपत्ति 3 करोड़ 2 लाख 6 हजार 889 रुपए है। बीते 5 साल में उनकी चल संपत्ति करीब दोगुनी हुई है। नामांकन से पहले मोदी सुबह 9.30 बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे, यहां 20 मिनट तक गंगा पूजन किया। इसके बाद नमो घाट पहुंचे। यहां उन्होंने कालभैरव मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया। मोदी के नामांकन में 4 प्रस्तावक और CM योगी मौजूद रहे। प्रस्तावकों में गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर शामिल रहे। गणेश्वर शास्त्री ने ही राम मंदिर का मुहूर्त निकाला था, जबकि अन्य तीन स्थानीय भाजपा नेता हैं। मोदी बोले- हिंदू-मुस्लिम नहीं करूंगा, ये मेरा वादा: मोदी ने मुस्लिमों को घुसपैठिया और ज्यादा बच्चे पैदा करने वाला कहने के सवाल का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'जब मैं ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले लोगों के बारे में बात करता हूं तो लोग यह क्यों मान लेते हैं कि मैं मुसलमानों के बारे में बात कर रहा हूं। कई गरीब हिंदू परिवारों में भी यह समस्या है। मैंने न तो हिंदुओं का नाम लिया है और न ही मुसलमानों का।' PM मोदी से जब ये पूछा गया कि क्या मुस्लिम आपको वोट करेंगे। इस पर मोदी ने कहा, 'मुझे भरोसा है कि देश की जनता मुझे वोट देगी। जिस दिन मैं हिंदू-मुस्लिम करने लगूंगा, सार्वजनिक जीवन में रहने लायक नहीं रहूंगा। मैं हिंदू-मुस्लिम नहीं करूंगा, यह मेरा वादा है।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. राहुल बोले- सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को कचरे में फेकेंगे, गरीबों को पैसा देंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा चीफ अखिलेश यादव ने यूपी के जालौन और झांसी में रैली की। राहुल ने झांसी में कहा, 'सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को फाड़कर कचरे में फेंक देंगे, शहीदों के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे। मोदी ने 22 अरबपतियो

Dainik Bhaskar पुरी कॉरिडोर-मंदिरों के रेनोवेशन को लेकर लोगों में नाराजगी:पटनायक सरकार ने सदियों पुराने मठ व घर ध्वस्त किए, असल मुद्दे नजरअंदाज हो गए

इस साल 17 जनवरी को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुरी में हेरिटेज कॉरिडोर का उद्घाटन किया। ये उद्घाटन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले हुआ। शहर के बुनियादी ढांचे को भी नया रूप मिला। प्रोजेक्ट पर 4,500 करोड़ की लागत आई। बीजद सरकार ने अपने पांचवें कार्यकाल में, राज्य भर में प्रमुख मंदिरों का नवीनीकरण किया है। राजनीतिक विश्लेषकों का दावा है कि यह कदम भाजपा के ‘राम मंदिर’ का जवाब है। सरकार ने अब तक नवीन ओडिशा योजना के तहत जगन्नाथ संस्कृति के संरक्षण और पूजा स्थलों के पास सुविधाओं के विकास के लिए 3,709 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इस योजना के तहत राज्य के मंदिर और उनके आसपास का इलाका तो सुंदर और सुविधाओं से लैस हो रहा है, लेकिन इस योजना को लेकर बड़ी संख्या में राज्य के लोगों में नाराजगी है। पुरी के लोग स्वीकार करते हैं कि लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विस्तार की सख्त जरूरत है, लेकिन सभी खुश नहीं हैं। मंदिरों के गलियारों में दुकानें चलाने वाले पटनायक सरकार से नाराज पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर के सामने सड़क पर अस्थायी दुकान चलाने वालीं तिलोत्तमा बेहरा भी सरकार से नाराज हैं। कॉरिडोर बनाने में उनकी दुकान हटा दी गई। वे हेरिटेज कॉरिडोर प्रोजेक्ट के चलते छोटे कारोबारियों को विस्थापित करने के लिए बीजद सरकार को दोषी ठहराती हैं। पुरी कॉरिडोर के बाद नवीन पटनायक ने संबलपुर में 200 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्निर्मित समलेश्वरी मंदिर का उद्घाटन किया था। मंदिर के गलियारे से 100 मीटर की दूरी पर 70 साल से बर्तन की दुकान चलाने वाले बलराम कहते हैं,"मैंने प्रोजेक्ट के लिए 2 दुकानें छोड़ दीं, मुआवजे का इंतजार कर रहा हूं। मठों की संस्कृति के लिए भी जाना जाता है पुरी: सामाजिक कार्यकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता श्यामप्रकाश सेनापति कहते हैं कि पुरी को मठों की संस्कृति के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने अन्य स्थानीय मुद्दों पर भी प्रकाश डाला, जिन्हें बीजद सरकार ने नजरअंदाज कर दिया था और चुनाव के नतीजों पर इसका असर जरूर पड़ेगा। सरकार ने इस महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत सदियों पुराने घरों और मठों को भी ध्वस्त कर दिया। पुरी लोकसभा सीट 1998 से BJD के पास फरवरी में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुरी में बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज की आधारशिला रखी। यह भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी संबित पात्रा द्वारा किए ग

Dainik Bhaskar जयपुर में 32 लाख रुपए तक बिकी किडनी:बांग्लादेश में खतरनाक दलालों के बीच गुजारे 30 दिन, एक भी डोनर-रिसीवर रिश्तेदार नहीं

फर्जी एनओसी से ऑर्गन ट्रांसप्लांट के मामले में भास्कर बांग्लादेश की राजधानी ढाका से बड़ा खुलासा कर रहा है। अप्रैल में गुरुग्राम पुलिस की कार्रवाई से पहले जो बांग्लादेशी डोनर-रिसीवर जयपुर आए थे, वे भी आपस में रिश्तेदार नहीं थे। इन्होंने भी किडनी बेची-खरीदी थी। बता दें कि जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में जनवरी से मार्च के बीच 45 बांग्लादेशियों के ट्रांसप्लांट हुए थे। भास्कर इनकी सूची लेकर बांग्लादेश गया। 5 दिन में 30 डोनर-रिसीवर को ढूंढ़ा, इनमें से एक भी आपस में रिश्तेदार नहीं। ये सभी ट्रांसप्लांट रुपए लेकर अवैध तरीके से हुए। सभी रिश्तेदार होने के फर्जी दस्तावेज बनाकर जयपुर आए। न बांग्लादेश दूतावास ने इन्हें पकड़ा और ना ही अस्पताल ने। बैठक नहीं होने से ये एनओसी देने वाली ऑथराइजेशन कमेटी के सामने पेश नहीं हुए। फर्जी एनओसी से इनका ट्रांसप्लांट हुआ और सभी ढाका लौट गए। तस्करों ने रिसीवर से किडनी के 45 लाख टका (32 लाख रु) तक वसूले, लेकिन डोनर को 2 लाख ही दिए, सौदे 3 से 5 लाख में हुए। गुरुग्राम-जयपुर पुलिस कार्रवाई के बाद बांग्लादेश के दलाल डोनर को चुप रहने के 1 लाख और देने का लालच दे रही हैं और रिसीवर को पकड़े जाने का डर दिखा रही हैं। तीन साल में फोर्टिस और ईएचसीसी में 1200 किडनी ट्रांसप्लांट हुए। इनमें से 80 फीसदी विदेशी थे। किडनी डोनर्स का कबूलनामा... मेरी किडनी किसे लगाई, मैं नहीं जानता- इमाम हुसैन ढाका के नूरुल इस्लाम से किडनी का 5 लाख रुपए में सौदा किया। उसी ने पासपोर्ट, दस्तावेज बनवाए। दिल्ली पहुंचने पर सुखमय नंदी मिला, जो जयपुर ले गया। 5 मार्च को मेरी किडनी निकाली। किसे लगी, मुझे नहीं पता। चार दिन बाद दिल्ली होकर मैं बांग्लादेश आ गया। मैंने किडनी बेची थी, किसने खरीदी नहीं पता - अरिफुल फेसबुक पर मुंशीगंज के शाजेदुल ने किडनी के बदले 5 लाख रुपए का ऑफर दिया। मेरे पास कागज नहीं थे। फरवरी में शाजेदुल ने ढाका में मेरे कागज बनवाए। 4 मार्च को दिल्ली भेजा। 12 मार्च को जयपुर में किडनी निकाली। किसे लगी नहीं पता। मुजे 2 लाख रुपए ही दिए।” 4 लाख में सौदा, किडनी लेकर 3 लाख दिए- तौहीदुल ढाका के अशरफुल ने भतीजे तौहीदुल से 4 लाख रुपए में सौदा किया। जनवरी में अशरफुल ने ही पासपोर्ट बनवा दिया, वीजा फरवरी में मिला। मार्च में तौहीदुल भारत गया। दिल्ली में मुर्तजा ने 1 लाख रुपए दिए और जयपुर ले जाकर

Dainik Bhaskar ओडिशा के बोलांगीर में राहुल का चुनावी दौरा:बाइक रैली और जनसभा करेंगे; पिछली रैली में कहा था- यहां BJP-BJD की शादी हो चुकी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज ओडिशा के बोलांगीर में चुनावी दौरे पर रहेंगे। बोलांगीर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार समरेंद्र मिश्र ने बताया कि राहुल यहां बाइक रैली और जनसभा करेंगे। ये राज्य में राहुल की तीसरी रैली होगी। इससे पहले 3 मई को उन्होंने वर्चुअल तरीके से रायगढ़ में रैली की थी। उससे पहले 28 अप्रैल को उन्होंने केंद्रपाड़ा में रैली की थी। केंद्रपाड़ा की रैली में उन्होंने कहा था कि ओडिशा में BJP-BJD की शादी हो चुकी है। 'दिल्ली वाले अंकल' और नवीन बाबू ने इस शादी में ओडिशा की जनता को 'PAANN' दिया है। PAANN मतलब... PA- पांडियन (नवीन पटनायक के करीबी IAS अफसर), A- अमित शाह, N- नरेंद्र मोदी, N- नवीन पटनायक। इन्होंने मिलकर आपका पैसा लूटा है। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बीच गठबंधन है। PM मोदी ने केंद्र में 22-25 अरबपतियों की सरकार चलाई। वही काम ओडिशा में नवीन बाबू कर रहे हैं। इसका पूरा का पूरा फायदा मुट्ठी भर लोगों को होता है और बाकी जनता देखती रह जाती है। 3 मई की रैली में राहुल ने ओडिशा के लिए 5 गारंटी गिनाईं राहुल गांधी ने ओडिशा के लिए पांच गारंटी गिनाई। उन्होंने कहा- ओडिशा में महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपए, बेरोजगार युवाओं को हर महीने 3,000 रुपए, 200 यूनिट फ्री बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर और धान के लिए 3,000 रुपए/क्विंटल। ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं। यहां लोकसभा की 21 सीटें हैं, जिन पर 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून को चौथे, पांचवें, छठे और सातवें फेज में चुनाव होगा। राज्य में विधानसभा की 147 सीटों के लिए भी 13 मई से 1 जून के बीच वोटिंग होगी। दोनों चुनावों के नतीजे 4 जून को आएंगे। नवीन पटनायक साल 2000 से ओडिशा के मुख्यमंत्री ओडिशा में लोकसभा की 21 और विधानसभा की 147 सीटें हैं। यहां 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को चार फेज में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। राज्य में 5 मार्च 2000 से नवीन पटनायक के नेतृत्व में बीजू जनता दल (BJD) की सरकार है। 2019 के विधानसभा चुनाव में BJD ने 146 सीटों में से 112, भाजपा ने 23 और कांग्रेस ने 9 सीटें जीती थीं। लोकसभा चुनावों में BJD ने 12 और भाजपा ने 8 सीटें जीतीं। कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली

Dainik Bhaskar सिसोदिया पर आरोप तय करने पर लोअर कोर्ट में सुनवाई:मंगलवार को हाईकोर्ट ने जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा; ED बोली- AAP को आरोपी बनाएंगे

शराब नीति केस में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया पर CBI की तरफ से दर्ज कराए गए आरोपों को तय करने के मामले में आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। मामले में पिछली सुनवाई 7 मई को हुई थी, जिसमें सिसोदिया की न्यायिक हिरासत आज यानी 15 मई तक बढ़ा दी गई थी, जबकि ED की तरफ से दाखिल किए गए केस में हिरासत 21 मई तक बढ़ाई गई। वहीं, मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सिसोदिया की तरफ से दाखिल जमानत याचिकाओं को सुनवाई हुई। इस मामले में जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। सिसोदिया तरफ से सीनियर एडवोकेट दयन कृष्णन और मोहित माथुर ने दलीलें दीं, जबकि ED की तरफ से जोहेब हुसैन और CBI की तरफ से एसपीपी रिपुदमन भारद्वाज कृष्णन ने पक्ष रखा। 8 मई को हाईकोर्ट ने ED और CBI दोनों को सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया था। कल हुई सुनवाई में ED ने सिसोदिया की जमानत का विरोध किया था और कहा था कि पूरी आम आदमी पार्टी को इस मामले में आरोपी बनाया जाएगा। हालांकि ED ने कहा कि ऐसा वे अगली चार्जशीट में करेंगे। सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को CBI ने करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद ED ने भी उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। वे फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं। 7 मई 2024 को सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ाई गई। उधर, दिल्ली कोर्ट ने एक्साइज ड्यूटी स्कैम केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 21 मई तक के लिए बढ़ा दी है। कई बार खारिज हुई सिसोदिया की जमानत याचिका CBI ने सिसोदिया को 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया था। ED ने न्यायिक हिरासत के दौरान उन्हें 9 मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया तब से तिहाड़ जेल में हैं। उन्होंने ED मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिसे 28 अप्रैल, 2023 को खारिज कर दिया गया था। CBI मामले में उनकी जमानत याचिका 31 मार्च, 2023 को खारिज हुई थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि हाईकोर्ट ने ED मामले में उनकी जमानत याचिका को 3 जुलाई, 2023 और CBI मामले में उनकी जमानत याचिका 30 मई, 2023 को खारिज की थी। सुप्रीम कोर्ट ने 30 अक्टूबर, 2023 सिसोदिया को जमानत देने से

Dainik Bhaskar आगरा में 1500 फीट ऊंचाई से गिराया हॉस्पिटल...VIDEO:गिरते ही 8 मिनट में इलाज के लिए तैयार; ऑपरेशन थिएटर, इमरजेंसी वार्ड सबकुछ

आगरा में एयरफोर्स ने 1500 फीट की ऊंचाई से हॉस्पिटल गिराया। गिरने के बाद हॉस्पिटल का स्ट्रक्चर पूरी तरह से खड़ा हो गया। इलाज के लिए 8 मिनट में तैयार भी हो गया। यह एक तरह का पोर्टेबल हॉस्पिटल है। इसका नाम भीष्म रखा गया है। वायुसेना ने पहली बार हॉस्पिटल को जमीन पर उतारने का सफल परीक्षण किया। अब इस हॉस्पिटल को इमरजेंसी में किसी भी दुर्गम स्थानों पर पहुंचाया जा सकेगा। हॉस्पिटल का वजन 720 किलो है। वाटरप्रूफ है। सोलर एनर्जी और बैटरी से चलता है। इसमें ऑपरेशन थिएटर, इमरजेंसी वार्ड सहित सभी जरूर सुविधा है। इसे ADRDI आगरा ने डिजाइन किया है। दो तस्वीरें देखिए... वायुसेना के मुताबिक, मंगलवार को पोर्टेबल अस्पताल भीष्म को पैक किया गया। एक सिरे में 2 पैराशूट बांधे गए। दूसरे में लोहे के प्लेटफॉर्म से पोर्टेबल अस्पताल को बांध दिया। फिर विमान AN-32 पोर्टेबल अस्पताल मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में लेकर पहुंचा। विमान 1500 फीट ऊंचाई पर गया। वहीं से हॉस्पिटल को नीचे गिरा दिया। गिरने के बाद हॉस्पिटल को चेक किया, तो पूरी तरह से सुरक्षित था। 36 बॉक्स से तैयार होगा अस्पताल हॉस्पिटल में लोहे के तीन फ्रेम में 36 बॉक्स हैं। तीनों फ्रेम के बीच छोटा जनरेटर है। दो स्ट्रेचर हैं। जरूरी दवाएं और खाद्य सामग्री भी हैं। हॉस्पिटल में मास्टर क्यूब केज के 2 सेट हैं। हर केज में 36 मिनी क्यूब होते हैं। यह क्यूब मजबूत हैं। साथ ही हल्के भी। इस हॉस्पिटल को कई बार इस्तेमाल में लाया जा सकता है। ऊंचाई से गिरने के बाद भी खराब नहीं होगा। इसकी पैकिंग ऐसी की जाती है कि जमीन पर गिरने के बाद खुलने में कोई दिक्कत न आए। प्राण-प्रतिष्ठा में हॉस्पिटल ने बचाई थी बुजुर्ग की जान 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भीष्म प्रोजेक्ट की यूनिट को लगाया गया था। डॉक्टरों की टीम को भी तैनात किया गया था। इसी हॉस्पिटल से एक व्यक्ति की जान भी बचाई गई थी। हुआ यूं था कि प्राण प्रतिष्ठा के वक्त एक बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वो गिर पड़े। फिर बेहोश हो गए। वहां मौजूद एयरफोर्स के जवानों ने उन्हें तुरंत उठाया। 1 मिनट के भीतर उन्हें परिसर से बाहर निकाला। फिर परिसर में ही बने भीष्म क्यूब हॉस्पिटल में इलाज किया। जिससे व्यक्ति की जान बच गई थी। PM मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ भीष्म प्रोजेक्ट पीएम मोदी के नेतृत्व में भीष्म प्रोजेक्ट शुरू किया

Dainik Bhaskar मालीवाल के पूर्व-पति का दावा- स्वाति की जान खतरे में:केजरीवाल के PA ने किसी के कहने पर अभद्रता की, संजय सिंह को सब पता है

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने दावा किया कि स्वाति की जान खतरे में है। स्वाति के साथ जो भी हुआ उसकी प्लानिंग की गई थी। नवीन ने स्वाति से अपील की कि वे सामने आएं और अपना पक्ष रखें। इसके अलावा उन्होंने AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को लेकर कहा कि मैं संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुन रहा था और मैं उन्हें ये बताना चाहता हूं कि उन्हें कैमरा के सामने एक्टिंग बंद कर देनी चाहिए क्योंकि उन्हें पूरा मामला पता था। दरअसल, संजय सिंह ने मंगलवार (14 मई) को इस बात को कबूला कि मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता हुई। उन्होंने मीडिया से कहा- 13 मई को बहुत ही निंदनीय घटना घटित हुई। सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल उनके आवास पर पहुंची थीं। ड्रॉइंग रूम में केजरीवाल का इंतजार कर रही थीं। इस बीच मुख्यमंत्री के पीए बिभव कुमार वहां पहुंचे और उनके साथ अभद्रता और बदतमीजी की। संजय सिंह ने बताया- इस पूरी घटना को दिल्ली के सीएम ने संज्ञान में लिया है। वो इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे। जहां तक स्वाति मालीवाल का सवाल है, उन्होंने देश और समाज के लिए बहुत काम किया है। वो सीनियर और पुराने नेताओं में से एक हैं। हम उनके साथ हैं। नवीन बोले- किसी के निर्देश पर स्वाति के साथ बदसलूकी हुई नवीन जयहिंद ने मंगलवार शाम को X पर वीडियो मैसेज पोस्ट कर कहा कि इस घटना के बारे में पूछने के लिए मेरे पास कई कॉल आ रहे हैं। सबसे पहली बात तो ये कि मेरा स्वाति से तलाक हो चुका है। मैं बीते चार साल से उनके साथ संपर्क में नहीं हूं। दूसरा, स्वाति के साथ जो भी हुआ उसकी प्लानिंग पहले से की गई थी और अब उसे डराया-धमकाया जा रहा है। स्वाति के साथ कुछ भी हो सकता है। जिस व्यक्ति ने स्वाति के साथ बदसलूकी की, उसमें इतनी हिम्मत भी नहीं है कि वह अपनी आवाज उठा सके। उसने ये सब किसी के निर्देश पर किया है। स्वाति को भी सामने आना चाहिए और अपनी बात रखनी चाहिए। उन्हें किस बात का डर है। हम सब उनके साथ हैं। उनकी जिंदगी खतरे में है। पुलिस बोली- अब तक औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई पुलिस के मुताबिक, स्वाति मालीवाल सोमवार को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन आई थीं और मुख्यमंत्री के पर्सनल स्टाफ के खिलाफ शिकायत की। पुलिस को उनकी तरफ से औपचारिक रूप से शिकायत

Dainik Bhaskar ममता ने पूछा- मैं मोदी के लिए खाना बनाऊंगी:क्या वो खाएंगे; BJP नेता बोले- शुद्ध शाकाहारी PM को मछली-चावल खिलाना चाहती हैं बंगाल सीएम

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने हाथ से खाना बनाकर खिलाने की पेशकश की है। ममता ने कहा कि मैं PM मोदी को उनकी पसंद का खाना खिलाऊंगी। लेकिन क्या वो मेरे हाथों से बना खाएंगे। क्या मोदी मुझ पर भरोसा करेंगे। ममता ने ये बातें सोमवार (13 मई) को कोलकाता में एक चुनावी रैली के दौरान कहीं। ममता ने पिछले महीने चैत्र नवरात्रि के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव के मछली खाने को लेकर PM मोदी के बयान पर हमला बोला। ममता ने कहा- मुझे शाकाहारी और मांसाहारी खाना, दोनों पसंद है। मैं ढोकला भी खाती हूं और माछेर-झोल (मछली-करी) भी खाती हूं। मोदी कहते हैं मीट, मछली और अंडा खाना छोड़ दो। तो हम खाएंगे क्या? लोगों को जो मन करेगा, वो खाएंगे। बंगाल CM ने कहा- ये देश सबका है। यहां अलग-अलग भाषाएं, विचार और पसंद हैं। किसी को बिरयानी पसंद है, तो किसी को लौकी। मोदी जी आइए। मैं आपके लिए कुछ खास बनाऊंगी। अपने हाथों से बनाऊंगी। क्या आप खाएंगे। भाजपा नेता बोले- PM को मछली-चावल खिलाना चाहती हैं ममता ममता के बयान पर भाजपा नेताओं ने उनकी आलोचना की। बंगाल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ममता बनर्जी प्रधानमंत्री मोदी को अपने हाथ की बनी मछली और चावल खिलाना चाहती हैं। प्रस्ताव अच्छा है। लेकिन उससे पहले वह अपने लेफ्टिनेंट फिरहाद हकीम (कोलकाता के मेयर) को पोर्क चॉप क्यों नहीं खिलातीं? तथागत रॉय ने कहा- इससे तीन मकसद पूरे होंगे। पहला, धर्मनिरपेक्षता पर जोर दिया जाएगा। यह मैसेज जाएगा कि चैरिटी की शुरुआत घर से होती है और पकवान की भी प्रशंसा की जाएगी। भाजपा नेता संकुदेब पांडा ने कहा- ये जानते हुए कि PM मोदी शुद्ध शाकाहारी हैं, ममता ने उन्हें जानबूझकर आमंत्रित किया है। यह और कुछ नहीं बल्कि पीएम को फंसाने की उनकी चाल है। एक तरफ वह जानती हैं कि पीएम कभी मछली या कोई नॉनवेज नहीं खाएंगे। पांडा ​​​​​​​ने आरोप लगाया कि ममता PM मोदी की टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही हैं। वह सनातनी हिंदुओं का अपमान कर रही हैं।

Dainik Bhaskar खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर की खदान में बड़ा हादसा:लिफ्ट की चेन टूटी, 14 लोग फंसे; मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम

नीमकाथाना जिले में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में बड़ा हादसा हुआ है। खदान में लिफ्ट की चेन टूट गई। लिफ्ट में कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम और खेतड़ी कॉपर कॉरपोरेशन (KCC) के बड़े अधिकारी लिफ्ट में फंसे हुए हैं। केसीसी ईकाई प्रमुख जीडी गुप्ता भी लिफ्ट में हैं। बताया जा रहा है कि करीब 14 लोग फंसे हुए हैं। मौके पर आसपास के क्षेत्र से एंबुलेंस और डॉक्टर्स की टीमों को बुलाया गया है।

Dainik Bhaskar EC की बड़े नेताओं से अपील, अच्छे उदाहरण सेट करें:कहा- भाषणों से समाज में गलत मैसेज न जाए; 425 में से 400 शिकायतें निपटाईं

चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बड़े नेताओं को अच्छे उदाहरण सेट करना चाहिए। आयोग ने कहा कि इलेक्शन के बाकी चरणों में नेताओं को अपनी स्पीच सही करना चाहिए, ताकि सामाजिक ताने-बाने को नुकसान न पहुंचे। आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू होने पर अपनी दूसरी रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि 90 फीसदी शिकायतों का निपटारा कर दिया है। हालांकि, कांग्रेस और भाजपा की कुछ शिकायतें अभी पेंडिंग हैं। आयोग का कहना है कि उन्हें लगभग 425 शिकायतें मिली थीं। इनमें से 400 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। कांग्रेस की 170, भाजपा की 95 और अन्य पार्टियों की तरफ से 160 शिकायतें मिली थीं। EC ने हेट स्पीच मामले में भाजपा-कांग्रेस को नोटिस जारी किया था 25 अप्रैल को चुनाव आयोग के पोल पैनल ने कांग्रेस और भाजपा की एक-दूसरे के खिलाफ की गई शिकायतों के आधार पर दोनों पार्टियों के अध्यक्षों को नोटिस जारी किया था। यह नोटिस आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर लोक प्रतिनिधित्व कानून 1951 के सेक्शन 77 के तहत इश्यू किया गया। यह पहली बार है जब आयोग ने स्टार प्रचारक की जगह पार्टी अध्यक्षों को नोटिस जारी किया। PM मोदी भाजपा और राहुल गांधी कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं। इस लिहाज से इनके भाषणों के लिए EC ने पार्टी अध्यक्षों को जिम्मेदार माना है। चुनाव आयोग से PM मोदी और राहुल गांधी के भाषण में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गई थी। शिकायत में कहा गया कि ये लीडर्स धर्म, जाति, समुदाय और भाषा के आधार पर लोगों को बांटने और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। चुनाव रैलियों में नफरती भाषण मामले में जबाव देने के लिए भाजपा ने चुनाव आयोग (EC) से एक हफ्ते और कांग्रेस ने दो हफ्ते का वक्त मांगा। चुनावी रैलियों में पीएम मोदी और राहुल गांधी की तरफ से नफरती भाषण देने के मामले में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव आयोग को 29 अप्रैल को जवाब देना था। हालांकि, अभी तक जवाब नहीं दिया गया है। राजस्थान ​​​में मोदी बोले थे - कांग्रेस आपकी संपत्ति ज्यादा बच्चे वालों में बांट देगी केरल में राहुल बोले थे- कांग्रेस सत्ता में आई तो एक झटके में गरीबी दूर कर देंगे चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों के अध्यक्षों को जिम्मेदार माना ये शिकायतें मिलने के बाद इलेक्शन कमीशन ने स्टार प्रचारको

Dainik Bhaskar प्रियंका गांधी की बेटी पर विवादित पोस्ट कर फंसा शख्स:छोटा शिमला थाने में मामला दर्ज; कांग्रेस के प्रति नफरत फैलाने का आरोप

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की महासचिव प्रियंका गांधी की बेटी की प्रॉपर्टी से जुड़े गलत पोस्ट मामले पुलिस ने छोटा शिमला थाना में FIR कर दर्ज हुई है। पुलिस ने छोटा शिमला निवासी एवं कांग्रेस वर्कर प्रमोद गुप्ता की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में प्रमोद गुप्ता ने कहा- अनूप वर्मा नाम के व्यक्ति ने बीते 10 मई को दोपहर बाद 3 बजकर 22 मिनट पर झूठा व तथ्यहीन पोस्ट X पर किया, जिसमें प्रियंका वाड्रा की बेटी कुमारी मिराया वाड्रा के नाम 3000 करोड़ रुपए की संपत्ति होना का दावा किया गया। शिकायत में कहा गया कि इस तरह के निराधार पोस्ट से कांग्रेस की छवि को लोकसभा चुनाव के बीच खराब करने की कोशिश की है, ताकि कांग्रेस की विश्वसनीयता पर बुरा असर पड़े। यह पोस्ट कांग्रेस के प्रति नफरत फैलाने की भावना से किया गया। सोनिया-प्रियंका की प्रतिष्ठा को पहुंची ठेस: प्रमोद शिकायत के अनुसार, अनूप वर्मा का यह ट्वीट गलत तथ्यों पर आधारित है। इससे सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि उक्त शख्स द्वारा किए गए झूठे, मनगढ़ंत ट्वीट से हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता में काफी आक्रोश है। पुलिस ने इन धाराओं में मुकद्दमा किया दर्ज पुलिस ने IPC की धारा 153, 469, 500, 505 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Dainik Bhaskar मोदी बोले- बचपन में पड़ोसियों के साथ ईद मनाता था:2002 के बाद मेरी छवि खराब हुई; ज्यादा बच्चों वाला कहने का मतलब मुस्लिमों से नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि मेरी परवरिश मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच हुई है। मैं बचपन में अपने पड़ोसियों के साथ ईद मनाता था। मेरे कई मुस्लिम दोस्त हैं। हमारी सरकार धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करती है। PM मोदी ने वाराणसी में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि 2002 के बाद मेरी छवि खराब हुई। लोगों ने छवि खराब करने की कोशिश की। मेरे जीवन में ऐसी बहुत घटनाएं हुई हैं, लेकिन मैं सबका प्रचार नहीं करता। मैं वोट बैंक के लिए काम नहीं करता। अगर कुछ गलत है तो मैं उसे गलत कहूंगा। प्रधानमंत्री ने मुस्लिमों को घुसपैठिया और ज्यादा बच्चे पैदा करने वाला कहने के सवाल का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा- जब मैं ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले लोगों के बारे में बात करता हूं तो लोग यह क्यों मान लेते हैं कि मैं मुसलमानों के बारे में बात कर रहा हूं। कई गरीब हिंदू परिवारों में भी यह समस्या है। ज्यादा बच्चे होने के कारण वे उन्हें ठीक से शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं। मैंने न तो हिंदुओं का नाम लिया है और न ही मुसलमानों का। मैंने बस एक अपील की है कि उतने ही बच्चे पैदा करें जिनकी आप देखभाल कर सकें। मोदी बोले- हिंदू-मुस्लिम नहीं करूंगा, ये मेरा वादा PM मोदी से जब ये पूछा गया कि क्या मुस्लिम आपको वोट करेंगे। इस पर मोदी ने कहा- मुझे भरोसा है कि देश की जनता मुझे वोट देगी। जिस दिन मैं हिंदू-मुस्लिम करने लगूंगा, सार्वजनिक जीवन में रहने लायक नहीं रहूंगा। मैं हिंदू-मुस्लिम नहीं करूंगा, यह मेरा वादा है। PM बोले- विरोधियों की गालियों से मुझे शोहरत मिली प्रधानमंत्री ने अपने आलोचकों को लेकर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा- धर्मग्रंथ कहते हैं 'निंदक नियरे राखिए' (अपने आलोचकों को करीब रखें)। मेरे विरोधियों ने सोचा कि वे अपनी गालियों से मुझे और मेरी विचारधारा को मिटा सकते हैं, लेकिन इसके बजाय उन्होंने मुझे और फेमस कर दिया। मोदी ने कहा- आज मैं जो बन सका हूं, यह उन लोगों की वजह से है, जिन्होंने सालों तक मेरे साथ दुर्व्यवहार किया।

Dainik Bhaskar पीएम मोदी के पास न कार है न घर:15 साल में नहीं खरीदा सोना; 3 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। हलफनामे के मुताबिक, पीएम मोदी के पास न कोई घर है न जमीन और कार। यही नहीं, 2019 में उनके पास गांधीनगर में 1.10 करोड़ की प्रापर्टी थी, लेकिन इस बार वह नहीं है। 15 साल से कोई ज्वेलरी भी नहीं खरीदी। मोदी के पास 52 हजार 920 रुपए कैश है। उन्होंने कुल 3.02 करोड़ की संपत्ति बताई है। 5 साल में यह संपत्ति 87 लाख रुपए रुपए बढ़ी है। वाराणसी से अपने पहले चुनाव (2014) में मोदी ने अपनी कुल संपत्ति 1.65 करोड़ रुपए बताई थी। दूसरे चुनाव (2019) में यह 2.15 करोड़ हो गई थी। पीएम ने चुनावी हलफनामे में अपना एड्रेस- सी/1, सोमेश्वर टेनमेंट्स, रानीप, अहमदाबाद बताया है। पत्नी के कॉलम में जशोदाबेन का नाम लिखा है। हालांकि, पत्नी की आय समेत किसी भी बारे हलफनामे में जानकारी नहीं दी है। मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने अक्टूबर 2002 में एक जमीन खरीदी थी। इसमें तीन हिस्सेदार थे। लेकिन बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना हिस्सा दान कर दिया। पीएम मोदी के पास 4 अंगुठी हैं। 2014 और 2019 में भी 4 सोने की चार अंगूठी थीं। इसका वजन 45 ग्राम है। पिछली बार इस गोल्ड की कीमत 1.13 लाख रुपए बताई गई थी। इस बार यह बढ़कर 2.67 लाख रुपए हो गई है। उनका किसी भी तरह के बॉन्ड, शेयर या फिर म्यूचुअल फंड (MF) में कोई निवेश नहीं है। इसके अलावा उनके पास खुद की कोई गाड़ी भी नहीं है। अगर सेविंग्स की बात करें, तो पोस्ट ऑफिस में 9.12 लाख रुपए के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC) हैं। 2019 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 7 लाख 61 हजार 466 रुपए जमा कराए थे। इसके अलावा उनके पास 1 लाख 90 हजार 347 रुपए का जीवन बीमा था। पीएम मोदी की सोर्स ऑफ इनकम नरेंद्र मोदी के नाम पर कोई भी दुपहिया या चारपहिया गाड़ी नहीं है। प्रधानमंत्री ने अपनी कमाई का जरिया सरकार से मिली तनख्वाह और बैंकों से मिलने वाले इंट्रेस्ट को बताया है। इसके अलावा उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं है।

Dainik Bhaskar गृह मंत्रालय का साइबर अरेस्ट और ब्लैकमेलिंग को लेकर एक्शन:1000 से ज्यादा स्काइप आईडी को ब्लॉक किया, इससे अपराधी बनकर ठगी करते थे

गृह मंत्रालय ने साइबर अरेस्ट और ब्लैकमेलिंग करने वाले 1000 से ज्यादा स्काइप आईडी को ब्लॉक किया है। यह जानकारी प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने मंगलवार को दी। मंत्रालय ने कहा कि सरकार साइबर ठगी को रोकने के लिए सभी एजेंसियों, RBI और अन्य संगठनों के साथ मिलकर काम कर रही है। इसमें राज्यों और केंद्रशासित राज्यों की पुलिस भी मदद कर रही है। सरकार ने ऐसी ठगी रोकने के लिए अक्टूबर 2018 में इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन (I4C) की स्थापना की थी। इसी के तहत जून 2020 में 59 चीनी मूल के मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया गया था। गृह मंत्रालय ने लोगों को सतर्क किया गृह मंत्रालय का कहना है कि साइबर अपराधियों द्वारा ब्लैकमेल, जबरन वसूली और डिजिटल अरेस्ट को लेकर बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। अधिकतर अपराधी CBI, नारकोटिक्स डिपार्टमेंट, रिजर्व बैंक और पुलिस विभाग के अधिकारी बनकर ठगी करते हैं। ऐसे मामलों में देशभर से कई पीड़ितों ने बड़ी मात्रा में अपना पैसा खोया है। इन्हें रोकने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने के लिए कह रही है। क्या है डिजिटल अरेस्ट? कानून में ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसा न तो कोई प्रावधान है और न ही पुलिस कभी किसी को इस तरह से ऑनलाइन बंधक बनाती है। साइबर अपराधियों की भाषा में यह महत्वपूर्ण है। इसमें साइबर ठग किसी व्यक्ति को वर्चुअल लॉकअप में अपनी निगरानी में रखते हैं। यानी वीडियो कॉल या कॉन्फ्रेंस कॉल पर लगातार उसकी मॉनिटरिंग करते हैं। व्यक्ति को किसी तरह का शक न हो, इसके लिए आरोपी पीड़ित की गिरफ्तारी को कानूनन सही साबित करने के लिए फर्जी डिजिटल फॉर्म भी भरवाते हैं। इसकी एक कॉपी व्यक्ति के वॉट्सऐप नबंर पर भेजी जाती है। कई बार वीडियो कॉल पर व्यक्ति को जांच एजेंसी का ऑफिस और कार्यप्रणाली दिखाई जाती है। पूरी प्रक्रिया को इस तरह फॉलो किया जाता है कि व्यक्ति को किसी तरह का शक ही न हो। अब डिजिटल अरेस्ट से जुड़े दो मामले पढ़ें .... केस नबंर 1- दो दिन डिजिटल अरेस्ट रहा जयपुर का व्यापारी, गंवाए 50 लाख राजस्थान के जयपुर के बजाज नगर में रहने वाले एक व्यापारी के पास 16 अप्रैल को एक फोन आया। सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि वो दिल्ली एयरपोर्ट से बोल रहा है। आपके द्वारा चाइना भेजे जा रहे पार्सल में 300 ग्राम हेरोइन, फर्जी पासपोर्ट व 15 सिम कार्ड मिले हैं। इस दौरान पीड़