Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar संजय सिंह ने माना मालीवाल के साथ बदतमीजी हुई:कहा- केजरीवाल एक्शन लेंगे; बिभव ने CM हाउस में AAP सांसद से अभद्रता की थी

AAP सांसद संजय सिंह ने माना कि पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ अरविंद केजरीवाल के आवास पर बदसलूकी हुई थी। संजय सिंह ने मंगलवार (14 मई) को मीडिया से कहा- 13 मई को बहुत ही निंदनीय घटना घटित हुई। सिंह बोले- कल (13 मई) सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल उनके आवास पर पहुंची थीं। ड्रॉइंग रूम में केजरीवाल का इंतजार कर रही थीं। इस बीच मुख्यमंत्री के पीए बिभव कुमार वहां पहुंचे और उनके साथ अभद्रता और बदतमीजी की। बिभव कुमार केजरीवाल के करीबी माने जाते हैं। संजय सिंह ने बताया- इस पूरी घटना को दिल्ली के सीएम ने संज्ञान में लिया है। वो इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे। जहां तक स्वाति मालीवाल का सवाल है, उन्होंने देश और समाज के लिए बहुत काम किया है। वो सीनियर और पुराने नेताओं में से एक हैं। हम उनके साथ हैं। पुलिस के मुताबिक, स्वाति मालीवाल सोमवार को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन आई थीं और मुख्यमंत्री के पर्सनल स्टाफ के खिलाफ शिकायत की। पुलिस को उनकी तरफ से औपचारिक रूप से शिकायत नहीं मिली। ऐसे सामने आई स्वाति के साथ हुई घटना स्वाति मालीवाल से सोमवार (13 मई) को दिल्ली CM हाउस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने मारपीट की। यह दावा भाजपा के आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने किया। उन्होंने कहा कि AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ CM केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने मारपीट की। ये घटना CM हाउस में हुई, लेकिन कोई आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई। शाम 4 बजे तक ना तो दिल्ली महिला आयोग (DCW) और ना ही AAP ने इस घटना की पुष्टि की थी। पुलिस ने कहा- मैडम थाने आई थीं, लेकिन शिकायत नहीं की डीसीपी (नॉर्थ) मनोज मीना ने बताया, 'हमें सुबह 9:34 बजे एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि उसके साथ सीएम आवास के अंदर मारपीट की गई है। उसके बाद स्थानीय पुलिस और SHO ने कॉल का जवाब दिया। कुछ समय बाद, सांसद स्वाति मालीवाल पुलिस स्टेशन सिविल लाइन्स आईं। इस मामले में उनकी ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है।' न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, सीएम हाउस से मालीवाल ने पीसीआर कॉल की थी। कॉल के बाद दिल्ली पुलिस सिविल लाइंस स्थित CM हाउस पर पहुंची। हालांकि, मौके पर स्वाति नहीं मिली। जब पुलिस CM हाउस पहुंची तो स्वाति मालीवाल वहां से जा चुकी थीं।' ये खबर भी पढ़ें... केजरीवाल की परछाई जैसे

Dainik Bhaskar शूटर्स से खत्म कराया बड़े भाई का परिवार:रात में घर का गेट खोल बदमाशों को अंदर बुलाया; सीतापुर में 6 लोगों के कातिल का कबूलनामा

100 बीघा खेत, 50 लाख की सालाना कमाई और लखनऊ में 1 करोड़ का फ्लैट...। यही प्रॉपर्टी सीतापुर के पालापुर गांव में रहने वाले अनुराग और उसके परिवार के लिए काल बन गई। बड़े भाई के पास इतनी दौलत और छोटे भाई अजीत पर सिर्फ किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का ही 35 लाख का कर्ज। अजीत को अपने भाई की रईसी रास नहीं आ रही थी। उसने लखनऊ से भाड़े पर हत्यारे हायर किए। फिर मां, भाई-भाभी और उसके 3 बच्चों का बेरहमी से कत्ल करा दिया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि अजीत का अपने बड़े भाई से प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा रहता था। बात इस हद तक पहुंच गई कि उसने अनुराग की पूरी फैमिली को ही खत्म करने की साजिश रच दी। पढ़िए पुलिस के सामने अजीत ने जो कुछ कबूल किया मैं पैसे से ज्यादा मजबूत नहीं था। मेरी पत्नी हाउसवाइफ थी। मेरे ऊपर कर्ज भी था। अनुराग अच्छा पैसा कमाता था। मां भी उसका साथ देती थी। भाभी भी अच्छी नौकरी कर रही थी। बच्चे बड़े स्कूल में पढ़ रहे थे। ये सब मुझे इतना चुभता था कि मैंने मां, बड़े भाई और उसके परिवार को खत्म करने की प्लानिंग की। मां से मुझे पता चला कि प्रियंका बच्चों के साथ घर आने वाली है। इस पर सबसे पहले अपनी पत्नी और बच्चों को उसके मायके बाराबंकी छोड़ा। लखनऊ में अपने किसी करीबी के बताए ऐसे बदमाशों से मिला, जो सुपारी लेकर हत्या करते हैं। उनके साथ बैठकर हत्याकांड को कैसे अंजाम देना है, ये प्लान बनाया। फिर भाभी के सीतापुर आने का इंतजार करने लगा। भाभी शुक्रवार (10 मई) को बच्चों के साथ घर आई। फिर मैंने बदमाशों को शनिवार रात घर आने का समय बता दिया। मगर, उन लोगों को कुंडी खटखटाने से मना कर दिया। इसके बाद रात में घर में मौजूद सभी लोगों के गहरी नींद में सोने का इंतजार करने लगा। रात 2-3 बजे के बीच मैंने घर का मेन गेट खोल दिया और बदमाशों को घर के अंदर बुला लिया। उसके बाद घर में खूनी खेल शुरू हो गया। हम लोगों जो जहां मिला, वहीं पर खत्म कर दिया। 40-45 मिनट में सभी की हत्या करने के बाद हम सभी लोगों ने मिलकर घर से खून के निशान साफ किए। फिर बदमाशों को घर से भेज दिया। इसके बाद मैंने अपने खून से सने कपड़े धोए और उनको छिपा दिया। उसके बाद अपने कमरे में जाकर सो गया। सुबह जब पड़ोसी प्रभाकर चिल्लाते हुए घर पहुंचा, तब मैंने घटना से अनजान होने का नाटक किया। मैं चाहता था, भतीजी-भतीजे मर जाएं, इसलिए अस्पताल ले जाने के लिए अपनी

Dainik Bhaskar दिल्ली शराब नीति केस, ED बोली-AAP को आरोपी बनाएंगे:सिसोदिया की जमानत याचिका पर HC में सुनवाई, वकील बोले- एजेंसियां लोगों को गिरफ्तार कर रहीं

दिल्ली शराब नीति केस में अब आम आदमी पार्टी (AAP) को भी आरोपी बनाया जाएगा। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार 14 मई को दिल्ली हाईकोर्ट में ये मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान ये बात कही। सिसोदिया के वकील ने कहा कि ED और CBI सिर्फ लोगों को गिरफ्तार कर रही है। ट्रायल के दौरान उनसे कोई सवाल नहीं होते। ED के वकील ने जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा से कहा कि मामले की अगली चार्जशीट में हम (एजेंसी) AAP को भी सह-आरोपी बनाएंगे। वहीं, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया की जमानत का विरोध किया। सिसोदिया की 8 मई को हुई पिछली सुनवाई में ED और CBI के वकीलों ने जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा से कहा था कि हमें जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय चाहिए। 3 मई की सुनवाई में कोर्ट ने ED-CBI को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। साथ ही सिसोदिया को बीमार पत्नी सीमा से हफ्ते में एक बार मिलने की परमिशन भी दी थी। सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को CBI ने करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद ED ने भी उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। वे फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं। 7 मई 2024 को सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ाई गई है।उधर, दिल्ली कोर्ट ने एक्ससाइज ड्यूटी स्कैम केस में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 21 मई तक के लिए बढ़ा दी है। कई बार खारिज हुई सिसोदिया की जमानत याचिका CBI ने सिसोदिया को 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया था। ED ने न्यायिक हिरासत के दौरान उन्हें 9 मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया तब से तिहाड़ जेल में हैं। उन्होंने ED मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिसे 28 अप्रैल, 2023 को खारिज कर दिया गया था। CBI मामले में उनकी जमानत याचिका 31 मार्च, 2023 को खारिज हुई थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, हाई कोर्ट ने ED मामले में उनकी जमानत याचिका को 3 जुलाई, 2023 और CBI मामले में उनकी जमानत याचिका 30 मई, 2023 को खारिज की थी। सुप्रीम कोर्ट ने 30 अक्टूबर, 2023 सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि घोटाले से जुड़े कई सवालों के जवाब अभी नहीं मिले हैं। इनमें 338 करोड़ का लेन-देन हुआ है, जिसमें सिसोदिया की भूमिका संद

Dainik Bhaskar वकालत का पेशा कंज्यूमर प्रोटक्शन एक्ट के दायरे से बाहर:SC बोला- वकीलों का काम अलग, इन्हें हाई-लेवल एजुकेशन और स्किल की जरूरत होती है

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि वकालत का पेशा कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट के दायरे में नहीं आता है। उनके काम की सफलता कई फैक्टर्स पर निर्भर होती है, जिन पर उनका कंट्रोल नहीं होता है। इसलिए उनकी सेवाओं या पैरवी में कमी का दावा नहीं किया जा सकता। जस्टिस बेला त्रिवेदी और जस्टिस पंकज मित्तल ने नेशनल कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल कमीशन (NCDRC) के 2007 के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें कहा गया था कि वकीलों की सेवाएं कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 1986 की धारा 2 (ओ) के तहत आती हैं। कोर्ट ने कहा कि खराब काम की वजह से वकीलों पर कंज्यूमर कोर्ट में केस नहीं चलाया जा सकता। वकीलों का काम दूसरे प्रोफेशन से अलग होता है। उन्हें हाई लेवल एजुकेशन, स्किल और मेंटल लेबर की जरूरत होती है। इसलिए, उनके साथ व्यवसायियों की तरह व्यवहार नहीं किया जा सकता है। कोर्ट ने अपने फैसले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बनाम शांता मामले में अपने 1996 के फैसला का भी जिक्र किया। कोर्ट ने कहा कि चिकित्सा लापरवाही से जुड़े इस मामले में पुनर्विचार की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने इस केस के अपने ऐतिहासिक फैसले में कहा था कि मेडिकल पेशे में काम करने वाले लोग कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट के दायरे में आएंगे। इस एक्ट के तहत 'सेवाओं' की परिभाषा में हेल्थ केयर और मेडिकल सेक्टर शामिल होंगे। कोर्ट ने कहा- कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट का मूल उद्देश्य उपभोक्ताओं को गलत व्यापार प्रथाओं से बचाना था। ऐसा नहीं है कि कोर्ट इसमें सभी पेशेवरों को शामिल करना चाहती है। IMA बनाम शांता फैसले पर दोबारा विचार करने की जरूरत है। इस मुद्दे को बड़ी बेंच को सौंपने के लिए चीफ जस्टिस के सामने रखा जाना चाहिए।

Dainik Bhaskar संदेशखाली वायरल वीडियो केस सुप्रीम कोर्ट पहुंचा:याचिकाकर्ता ने SIT जांच की मांग की, कहा- वीडियो की सच्चाई का पता लगाया जाए

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में जमीन हड़पने और महिलाओं के खिलाफ अपराध (यौन शोषण) केस में वायरल वीडियो का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। एक महिला ने याचिका लगाकर मौजूदा हालत को लेकर SIT जांच की मांग की है। एक महिला के वकील उदयादित्य बनर्जी ने कोर्ट से कहा कि संदेशखाली मामले में लेकर कई वीडियो वायरल हैं। इसमें एक व्यक्ति खुलासा कर रहा है कि TMC नेता शाहजहां शेख के खिलाफ रेप के आरोप झूठे थे। उनके खिलाफ झूठे आरोप भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के निर्देश पर किया गया। वहीं, संदेशखाली की कई पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उनसे कोरे कागजात पर हस्ताक्षर कराए गए। इसके बाद शाहजहां शेख के खिलाफ रेप की झूठी शिकायतें हुई। याचिकाकर्ता ने कोर्ट से मांग करते हुए कहा कि वायरल वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच होनी चाहिए। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में SIT गठित की जाए। दावा- प्रोटेस्ट के लिए 70 महिलाओं को 2-2 हजार रुपए मिले पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में नया वीडियो 12 मई को सामने आया। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, इस वीडियो में भाजपा मंडल (बूथ) अध्यक्ष गंगाधर कायल TMC नेता शाहजहां शेख के खिलाफ प्रोटेस्ट करने वाली 70 महिलाओं को 2-2 हजार रुपए देने की बात कहते नजर आ रहे हैं। 45 मिनट के इस वीडियो में भाजपा नेता ने कहा- हमें 50 बूथों के लिए 2.5 लाख रुपए कैश की आवश्यकता होगी। इन बूथों पर 30 प्रतिशत प्रदर्शनकारी महिलाएं हैं। हमें यहां SC, ST और OBC समुदाय के लोगों को अच्छे पैसे देकर खुश रखना होगा। महिलाएं आगे की लाइन में रहकर पुलिस से मुकाबला करेंगी। वीडियो वायरल होने के बाद न्यूज एजेंसी PTI ने कायल से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। हालांकि, दैनिक भास्कर इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो को लेकर TMC प्रवक्ता रिजु दत्ता ने कहा- भाजपा के फर्जी नैरेटिव की सच्चाई सबके सामने आ रही है। वहीं, भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने वीडियो को बेबुनियाद और फेक बताया। उन्होंने कहा- चुनाव से पहले TMC फर्जी वीडियो जारी कर नैरेटिव बदलना चाहती है। इसके अलावा 10 मई को भी संदेशखाली केस से जुड़ी एक महिला का इंटरव्यू वायरल हुआ था। इसमें उसने बताया था कि उससे ब्लैंक पेपर पर साइन कराया गया था, जिसका इस्तेमाल रेप की फर्जी शिकायत दर्ज कराने में किया गया था। T

Dainik Bhaskar दिल्ली के कई अस्पतालों में बम धमाके की धमकी:13 दिन पहले 100 से ज्यादा स्कूलों को ई-मेल भेजा था, एयरपोर्ट्स को भी ऐसे मेल भेजे गए

दिल्ली में मंगलवार को कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपचंद बंधु, दादा देव, हेडगेवार और जीटीबी अस्पताल में कॉल कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। कुछ दिन पहले भी दो अस्पतालों को बम हमले की धमकी मिली थी। इससे पहले 2 मई को दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम होने की धमकी दी गई थी। यह धमकी स्कूलों को ई-मेल के जरिए भेजी गई थी। बाद में पुलिस ने जानकारी दी कि स्कूलों में बम की सूचना फर्जी थी। पुलिस ने आशंका जताई थी कि आरोपियों ने डार्क नेट के जरिए ये मेल भेजा है, ताकि उनकी पहचान न हो सके। इससे पहले लखनऊ, जयपुर के कुछ स्कूलों को भी मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि स्कूलों की जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला। कुछ दिन पहले देशभर के एयरपोर्ट्स को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। 6 महीने में बम धमाके की छह धमकी मिली... 13 मई: लखनऊ के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी 13 मई सोमवार को लखनऊ के 4 स्कूलों में सुबह ई-मेल भेजकर बम होने धमकी दी गई। इनमें गोमतीनगर के विबग्योर, सेंट मैरी, पीजीआई और आलमबाग के एलपीएस स्कूल शामिल हैं। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल स्कूलों में छुट्‌टी घोषित कर दी। बच्चों को कैंपस से बाहर निकाल दिया। पैरेंट्स को मैसेज भेजकर बच्चों को तुरंत घर ले जाने के लिए कह दिया। डीसीपी ईस्ट ने बताया कि सभी स्कूलों की जांच की गई। किसी भी तरह का संदिग्ध सामान अभी तक मिला है। सभी धमकी एक ही मेल आईडी से मिले हैं। साइबर एक्सपर्ट्स, एटीएस और पुलिस टीम जांच में जुटी हैं। NIA से भी सहयोगा मांगा है। 13 मई: जयपुर के 56 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी 13 मई यानी सोमवार को ही जयपुर के 56 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। अज्ञात व्यक्ति ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल को सुबह-सुबह मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी। इसके बाद सारे स्कूल को खाली करवाया गया। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि मेल सुबह 4 बजे स्कूल की मेल आईडी पर आया है। सभी जगह पर लगभग एक ही समय में मेल गए हैं। मेल करने वाला कौन है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। साइबर टीमें इस पर काम कर रही हैं। जिन स्कूलों में मेल आए वहां पर सर्च किया गया, लेकिन किसी भी स्कूल में विस्फोटक सामग्री नहीं मिली हैं। 12 मई: 13 एयरपोर्ट को बम से

Dainik Bhaskar गौतम नवलखा को सुप्रीम कोर्ट से बेल मिली:बेंच ने कहा- सुनवाई में तो कई साल लगेंगे, हाउस अरेस्ट के बिल के लिए 20 लाख रुपए चुकाएं

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (14 मई) को महाराष्ट्र के एक्टिविस्ट गौतम नवलखा को जमानत दे दी है। जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने कहा- हाईकोर्ट के जमानत के ऑर्डर पर स्टे की अवधि बढ़ाने का हमें कोई कारण नजर नहीं आ रहा है। पूरे मामले की सुनवाई खत्म होने में तो कई साल बीत जाएंगे। दरअसल, नवलखा पर 2017 में पुणे में एल्‍गार परिषद के आयो‍जित कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। इसके कारण ही भीमा-कोरेगांव में हिंसा हुई थी। नवलखा को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दी थी, जिसके खिलाफ NIA ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हॉईकोर्ट के आदेश पर स्टे लगा दिया था। आज जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा पूरे मामले पर विस्तार से चर्चा किए बना हम हाईकोर्ट के फैसेल पर स्टे लगाने का कोई औचित्य नहीं है। नवलखा को जमानत दी जाती है, लेकिन हाउस अरेस्ट के दौरान मिली सुरक्षा के लिए 20 लाख रुपये चुकाने होंगे। दरअसल, गिरफ्तारी के बाद हाउस अरेस्ट की मांग नवलखा ने ही की थी। इसलिए कोर्ट ने उन्हें ही इसका बिल भरने के लिए कहा है। NIA ने 9 अप्रैल को हुई पिछली सुनवाई में नवलखा से 1 करोड़ 64 लाख रुपए के भुगतान कराने की मांग की थी। पहले किया था 10 लाख का भुगतान NIA के वकील राजू ने पिछली सुनवाई में कहा था कि नवलखा के हाउस अरेस्ट के समय बहुत से पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। इसपर नवलखा के वकील ने कहा कि हमें भुगतान करने में कोई परेशानी नहीं है। लेकिन, भुगतान में मांगे गए पैसे एक बड़ा मुद्दा है। उन्होंने आगे कहा कि नवलखा इससे पहले 10 लाख रूपए का भुगतान कर चुके हैं। यह है पूरा मामला महाराष्ट्र के पुणे में साल 2017 में एल्‍गार परिषद के आयो‍जित कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण के बाद भीमा-कोरेगांव में हिंसा भड़की थी। पुलिस का दावा था कि कार्यक्रम के आयोजकों का नक्सलियों से संबंध था। इस हिंसा के बाद जनवरी 2018 में एक्टिविस्ट गौतम नवलखा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में नवलखा के साथ वरवरा राव, अरूण फरेरा, वर्णन गोन्साल्विज और सुधा भारद्वाज भी आरोपी पाए गए थे। गौतम नवलखा को बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिसंबर 2023 में जमानत दे दी थी। NIA के कहने पर सुप्रीम कोर्ट ने नवलखा की जमानत पर रोक लगा दी थी। जेल भेजे जाने के बजाय नवलखा ने खुद को हाउस अरेस्ट रखे जाने की गुहार लगाई थी

Dainik Bhaskar हैदराबाद में बुलेट में ब्लास्ट:आग बुझाने की कोशिश में 1 व्यक्ति की मौत, 9 लोग घायल

हैदराबाद में रविवार को बीच सड़क एक रॉयल एनफील्ड बुलेट में आग लग गई। पास खड़े लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन इसी बीच अचानक बुलेट में ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट की वजह से पास खड़े लोग आग में झुलस गए। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हुई है वहीं 9 लोग घायल हुए हैं। पुलिस शुरुआती जांच में आग लगने की वजह इंजन हीट को मान रही है।

Dainik Bhaskar उत्तराखंड CM धामी ने खेला क्रिकेट:जुहू बीच पर योग कर रहे लोगों से भी मिले; मुंबई में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुंबई के जुहू बीच पर क्रिकेट खेला। यहां वह बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए। धामी ने बीच पर योग कर रहे लोगों के साथ बातचीत की। इस दौरान वह लोगों के साथ फोटो खिंचवाते भी नजर आए। धामी इन दिनों मुंबई में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे हैं।

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:वाराणसी में पीएम मोदी का नामांकन आज; मुंबई होर्डिंग हादसे में 14 की मौत;  मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र में आंधी-बारिश का अलर्ट

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. PM मोदी आज वाराणसी से नामांकन करेंगे, गंगा स्नान और गंगा पूजन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे। नॉमिनेशन से पहले उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर गंगा स्नान और पूजन किया। वे कालभैरव के दर्शन करेंगे। यहां से सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन दाखिल करेंगे। वे 2014 और 2019 में वाराणसी सीट से चुनाव जीत चुके हैं। पूरी खबर पढ़ें... 2. मुंबई के घाटकोपर होर्डिंग हादसे में 14 की मौत, 74 लोग रेस्क्यू किए गए मुंबई के घाटकोपर में पेट्रोल पंप पर 250 टन का होर्डिंग गिरा। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। NDRF ने 74 लोगों को बचाया। BMC के मुताबिक घायलों का 6 अस्पतालों में इलाज जारी है। 31 डिस्चार्ज किए गए हैं और 44 घायलों का इलाज जारी है। एक की हालत गंभीर है। मरने वालों को 5 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा। होर्डिंग मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूरी खबर पढ़ें... 3. मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, 7 राज्यों में तापमान 42°C मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में बारिश का अलर्ट है। 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। मौसम विभाग ने देश के 21 राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान,बिहार, झारखंड में भी आज बारिश के आसार हैं। सोमवार को 7 राज्यों में अधिकतम तापमान 42°C के पार रहा। पूरी खबर पढ़ें... 4. भारत-ईरान की चाबहार पोर्ट डील से अमेरिका नाराज, बैन की धमकी दी भारत की ईरान से चाबहार पोर्ट डील अमेरिका नाराज है। उसने वॉर्निंग दी है कि ईरान से व्यापार करने की वजह से भारत पर पाबंदियों का खतरा रहेगा। अमेरिकी विदेश विभाग के उप-प्रवक्ता वेदांत पेटल से इस डील सवाल खड़ा किया। चाबहार पोर्ट के जरिए भारत को अफगानिस्तान और सेंट्रल एशिया से व्यापार करने के लिए नया रूट मिल जाएगा। इससे पाकिस्तान की जरूरत भी खत्म हो जाएगी। पूरी खबर पढ़ें... 5. गेट्स फाउंडेशन से अलग होंगी मेलिंडा, 2021 में बिल से तलाक लिया था बिल गेट्स की पूर्व पत्नी मेलिंडा गेट्स अब बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से अलग होंगी। उन्होंने कहा कि यही वक्त है जब मैं परोपकार के क्षेत्र में दूसरे पड़ाव की तरफ जाऊं। मेलिंडा साल 2000 से इस फाउंडेशन से जुड़ी हैं। से

Dainik Bhaskar मुंबई में आंधी में होर्डिंग गिरा, 14 लोगों की मौत:74 घायल; 100 फीट ऊंचा और 250 टन वजनी लोहे का होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिरा था

मुंबई में सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे तेज आंधी आई। घाटकोपर में 100 फीट ऊंचा और 250 टन वजनी लोहे का होर्डिंग एक पेट्रोल पंप पर जा गिरा। इस दौरान कुछ कार, टू-व्हीलर्स और पैदल यात्री इसकी चपेट में आ गए। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 74 लोग घायल हो गए। हादसे के फौरन बाद मुंबई पुलिस, फायर ब्रिगेड, SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। शुरुआत में होर्डिंग के नीचे 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की खबर थी। धीरे-धीरे लोगों को निकाला जा रहा था। इसके बाद NDRF ने भी मोर्चा संभाला। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शाम को हादसे का जायजा लेने पहुंचे थे। NDRF के असिस्टेंट कमांडेंट निखिल मुधोलकर ने बताया- सोमवार शाम से बचाव अभियान जारी है। हमने 88 लोगों को बाहर निकाला है, जिसमें से 14 लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बाकी 31 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। कुछ लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। बिलबोर्ड पेट्रोल पंप पर गिरने के बाद के हालात इस फुटेज से समझिए... 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली मुंबई के घाटकोपर, बांद्रा, कुर्ला, धारावी, दादर, माहिम, मुलुंड और विक्रोली में तेज हवा के साथ बारिश हुई। इनके अलावा, मुंबई के उपनगर ठाणे, अंबरनाथ, बदलापुर, कल्याण और उल्लासनगर में भी धूल भरी आंधी चली। यहां 20 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। चश्मदीद ने बताया- महिलाएं और बच्चे भी फंस गए थे हादसे के चश्मदीद ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा- मैं वहीं पर था। तूफान चल रहा था। गाड़ी हमने साइड में पार्क की। बारिश उस समय ज्यादा थी, इसलिए हम थोड़ा रुके हुए थे। अचानक बोर्ड गिर गया, जो पार्टिशन था, सब नीचे गिर गया। नीचे जितनी पब्लिक थी, टू व्हीलर, फोर व्हीलर सब फंस गए। सब अपनी जान बचा रहे थे। उसमें बच्चे और महिलाएं भी थीं। CM शिंदे बोले-मुंबई के सभी होर्डिंग्स के ऑडिट किए जाएंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घटना के बाद रात को घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा- घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुंबई में जितने भी होर्डिंग्स हैं, उनका ऑडिट किया जाएगा। हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने मृतकों के परिजनों को तत

Dainik Bhaskar छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र में 4 दिन तक आंधी-बारिश का अलर्ट:40-60 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी; 7 राज्यों में तापमान 42°, राजस्थान में कल से हीटवेव चलेगी

देश के 21 राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 4 दिन तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कई जिलों में बरसात का दौर देखने को मिलेगा। यहां हवा 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। इन राज्यों के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड,राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भी आज बारिश होगी। लेकिन यहां हवा की रफ्तार करीब 30 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, आंधी-बारिश के दौर के बावजूद राज्यों में तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं हो रही है। देश में गर्मी का दौर एक बार फिर लौटेगा। सोमवार को राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आंध प्रदेश, महाराष्ट्र में तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच दर्ज गया। इसके अलावा हीटवेव का दौर भी एक बार फिर लौटेगा। राजस्थान में कल यानी 15 मई से 18 मई तक लू चलेगी। वहीं, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियणा में 16 मई और MP-बिहार में 17 मई से हीटवेव चलेगी। इन राज्यों में तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है। आगले 3 दिनों का मौसम का अनुमान 15 मई: नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में बिजली और आंधी चलने का अलर्ट 16 मई: UP-पंजाब में हीटवेव चलेगी, गुजरात में उमस भरी गर्मी बनी रहेगी 17 मई: MP सहित 7 राज्यों में लू चलेगी, नॉर्थ-ईस्ट में बारिश होगी मानसून को लेकर 2 अनुमान 1. मौसम विभाग का अनुमान- मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 20 राज्यों में अच्छी बारिश होगी भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को बताया कि इस बार जून से सितंबर तक मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा। मौसम विभाग (IMD) 104 से 110 फीसदी के बीच बारिश को सामान्य से बेहतर मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है। पूरी खबर पढ़ें... 2. स्काईमेट का अनुमान- इस साल सामान्य मानसून, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 23 राज्यों में अच्छी बारिश होगी वेदर एजेंसी स्काईमेट ने मंगलवार 9 अप्रैल को बताया था कि इस बार मानसून सामान्य रहेगा। यानी जून से सितंबर तक 4 महीने में औसत या सामान्य बारिश होगी। मौसम विभाग (IMD) 96 से 104 फीसदी के बीच बारिश को औसत या सामान्य मानता है। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar राम मंदिर का मुहूर्त निकालने वाले शास्त्री पीएम के प्रस्तावक:मोदी ने खुद फाइनल किए 4 नाम; बैजनाथ, लालचंद और संजय का भी नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से तीसरी बार नामांकन करेंगे। पीएम के 4 प्रस्तावों के नाम फाइनल हो गए हैं। इसमें राम मंदिर मे प्राण-प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर शास्त्री भी हैं। इसके अलावा, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर भी हैं। प्रस्तावकों में जातीय समीकरण को साधने की कोशिश की गई है। एक ब्राह्मण, 2 OBC और एक दलित चेहरे को शामिल किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने खुद यह नाम फाइनल किए हैं। उन्होंने प्रस्तावकों से भी देर रात मुलाकात की है। 2 दिन पहले अमित शाह ने भी वाराणसी के एक होटल में इनसे बातचीत की थी। भाजपा ने प्रस्तावकों के लिए 20 नाम की लिस्ट पीएम मोदी की टीम के पास भेजी थी। अब मोदी के 2024 के प्रस्तावकों के बारे में जानिए... गणेश्वर शास्त्री: पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ मूल रूप से दक्षिण भारत के हैं। वह वाराणसी में ही रहते हैं। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन का मुहूर्त इन्होंने ही निकाला था। काशी में इनकी शास्त्रार्थशाला है, जिसकी शुरुआत उनके परदादा ने की थी। स्वतंत्रता सेनानी शहीद राजगुरु भी शास्त्रार्थ के शिष्य रह चुके हैं। संजय सोनकर: दलित वर्ग से आते हैं। वाराणसी भाजपा में जिला महामंत्री हैं। पीएम के करीबी और भरोसेमंद लोगों में हैं। 2022 में BLW हेलीपैड पर पीएम से मुलाकात की थी। उस वक्त इनकी तस्वीर सामने आई थी। जमीनी कार्यकर्ता हैं। बैजनाथ पटेल: OBC वर्ग से आते हैं। हरसोस गांव के रहने वाले हैं। साल 1995 से लेकर 2000 तक गांव के प्रधान रहे हैं। साथ ही जनसंघ के वक्त से पार्टी से जुड़े हुए हैं। वाराणसी के पुराने भाजपा नेता हैं। पीएम के भरोसेमंद बताए जाते हैं। लंबे समय से बिना लाइम लाइट में आए पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं। लालचंद्र कुशवाहा: OBC वर्ग से आते हैं। वाराणसी कैंट विधानसभा के रहने वाले हैं। भाजपा के मंडल अध्यक्ष हैं। लंबे समय से पार्टी में सक्रिय हैं। कुशवाहा वर्ग में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। मोदी ने 2 लोकसभा चुनावों में लगातार 2 सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है। हर बार स्थानीय नामों को प्राथमिकता दी और चार-चार प्रस्तावक बनाए गए। 2014 के प्रस्तावकों में BHU संस्थापक महामना पंडित मदनमोहन मालवीय के पौत्र गिरिधर मालवीय, शास्त्रीय गायक छन्नू लाल मि

Dainik Bhaskar लोकसभा चुनाव-2024:आंध्र प्रदेश के 5 जिलों में TDP और YSRCP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, एक-दूसरे पर पत्थर फेंके, कार में आग लगाई

आंध्र प्रदेश के गुंटूर, बापटला, अनाकापल्ली, अनंतपुर और पालनाडु में सोमवार (14 मई) को वोटिंग के बाद YSRCP और TDP पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। कुछ इलाकों में दोनों देर रात को भी हिंसा की घटनाएं देखने को मिली। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके, गाड़ियों में तोड़फोड़ की और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। राज्य की सभी 25 लोकसभा सीट और सभी 175 सीट पर सोमवार को वोटिंग हुई है। लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स पढ़ें...

Dainik Bhaskar ED ऑफिस में मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ जारी:संजीव लाल की पत्नी भी पहुंची, पीएस और सहायक के घर छापेमारी में मिले थे 35 करोड़

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम से आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसी ने समन भेजकर उन्हें सुबह 11 बजे हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया था। वे 15 मिनट पहले ही ED ऑफिस पहुंच गए। उनसे पूछताछ जारी है। वहीं, इससे पहले मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर से ED रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। अब संजीव लाल की पत्नी रीता लाल भी ED ऑफिस पहुंची है। बताया जा रहा है कि ED के अधिकारी सभी को एक साथ बैठाकर सवाल-जवाब करेंगे। बता दें कि टेंडर कमीशन मामले में ईडी ने आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल, उसके नौकर समेत 6 ठिकानों पर 6 मई को रेड की थी। वहीं 7 मई संजीव लाल के करीबियों के यहां छापा मारा था। इस कार्रवाई में संजीव लाल के सहायक जहांगीर के यहां से करीब 35 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ था। जिसके बाद ईडी ने 6 मई संजीव लाल और उनके सहायक जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल दोनों ईडी की रिमांड पर हैं। पूछताछ में उन्होंने कई अहम जानकारियां दी है। अब ईडी आलमगीर आलम से पूछताछ करके इस मामले में अहम जानकारियां जुटाने का प्रयास कर रही है। आलमगीर आलम (70) को पीएमएलए के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितता से संबंधित सवाल भी आलमगीर आलम से किए जाएंगे। टेंडर कमीशन घोटाले से जुड़ रहा मामला झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्रालय के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को फरवरी 2023 में गिरफ्तार किया गया था। उसकी गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई थी। जांच एजेंसी ने कुछ योजनाओं को लागू करने में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वीरेंद्र राम के खिलाफ एक्शन लिया था। बाद में, ईडी ने पीएमएलए के तहत इस केस को अपने हाथ में ले लिया। इस मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम, OSD संजीव लाल समेत अब तक 8 लोगो की गिरफ्तारी हुई है। वीरेंद्र राम टेंडर दिलाने के बदले लेता था कमीशन दरअसल, निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम ने झारखंड के ग्रामीण इलाकों में सड़क निर्माण और अन्य टेंडर जारी करने के बदले 3 परसेंट से लेकर 1 परसेंट तक कमीशन लेने की बात कबूली थी। ईडी ने बाद में वीरेंद्र राम की करोड़ों रूपए की चल-अंचल संपत्ति भी अटैच की थी। आलमगीर आलम कौन हैं? आलमगीर आलम झारखंड