Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar राहुल बोले- सरकार बनते ही गरीबों को खटाखट पैसा देंगे:अग्निवीर योजना को फाड़कर कचरे में फेकेंगे; अखिलेश बोले- हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को झांसी में संयुक्त रैली की। राहुल ने कहा- भाजपा वाले 22 अरबपति बना रहे हैं। हम करोड़ों लखपति बनाएंगे। हर परिवार से एक महिला चुनी जाएगी। उन करोड़ों महिलाओं के खाते में एक लाख रुपए भेजे जाएंगे। यानी महीने 8500 रुपया खाते में खटाखट-खटाखट जाएगा। 4 जून को हम हिंदुस्तान के गरीब किसानों का कर्जा माफ करने जा रहे हैं। जैसे हमने यूपीए सरकार में पहले किया था। राहुल ने कहा- अग्निवीर योजना को हम फाड़कर कचरे में फेंक देंगे, हम शहीदों के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे। मुफ्त अनाज योजना कांग्रेस की सरकार लेकर आई थी, हमारी सरकार बनने पर हम इसके तहत और अधिक, अच्छी क्वालिटी का राशन देंगे। गरीबों, किसानों, कमजोर लोगों की सरकार बननी चाहिए, अंबानी-अडानी की सरकार हटाई जानी चाहिए। रैली में अखिलेश ने कहा- किसानों की आय का सारा पैसा भाजपा की जेब में जा रहा है। सब कुछ इस सरकार में महंगा हो गया है। हर बार जब परीक्षा हुई, पेपर लीक कर दिया गया। वैक्सीन का सच तो आप जानते ही होंगे।

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में होटल में देर रात आग लगी, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर

जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में एक होटल में देर रात आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पहुंची। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है। फ्रायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है। जांच के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी। आज की अन्य बड़ी खबरें... गुवाहाटी में इंजीनियर के घर मिला 79 लाख रुपए कैश, विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया असम के गुवाहाटी में एक एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर से विजिलेंस टीम ने छापेमारी के दौरान 79 लाख रुपए कैश बरामद किए है। एंटी करप्शन टीम के अधिकारी ने बताया कि टीम ने इंजीनियर गोस्वामी को गुवाहाटी के हंगेरबारी के धृति प्रवा होटल में 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। इसके बाद गोस्वामी के घर पर छापा मारा गया और कैश मिलने पर गिरफ्तार किया गया।

Dainik Bhaskar PM मोदी का आज वाराणसी में नामांकन:दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन के बाद काल भैरव के दर्शन करेंगे; 12 राज्यों के CM रहेंगे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान NDA में शामिल सभी पार्टियों के लीडर मौजूद रहेंगे। 12 राज्यों के मुख्यमंत्री, 20 केंद्रीय मंत्री, यूपी सरकार के मंत्री और कई सांसद-विधायक भी शामिल होंगे। थोड़ी देर में मोदी दशाश्वमेध घाट पर पहुंचेंगे। यहां गंगा स्नान और पूजन करेंगे। 1 घंटे तक घाट पर रहेंगे। यहां से क्रूज पर सवार होकर नमो घाट जाएंगे। फिर कालभैरव के दर्शन करेंगे। यहां से सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन दाखिल करेंगे। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने के बाद मलदहिया में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। नामांकन से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने BHU से काशी विश्वनाथ मंदिर तक 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया।

Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट में IMA प्रेसिडेंट आज जवाब दाखिल करेंगे:पतंजली भ्रामक विज्ञापन मामले में बेंच की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था; कोर्ट ने नोटिस भेजा था

IMA प्रेसिडेंट डॉ. आरवी अशोकन मंगलवार (14 मई) को पतंजलि भ्रामक विज्ञापन केस में सुप्रीम कोर्ट पर अपने विवादित बयान पर जवाब पेश करेंगे। भ्रामक विज्ञापन के मामले में 23 अप्रैल की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि IMA को अपने डॉक्टरों पर भी विचार करना चाहिए, जो अक्सर मरीजों को महंगी और गैर-जरूरी दवाइयां लिख देते हैं। अगर आप एक उंगली किसी की ओर उठाते हैं, तो चार उंगलियां आपकी ओर भी उठती हैं। कोर्ट की टिप्पणी को IMA प्रेसिडेंट डॉ. आरवी अशोकन ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। उनके बयान पर कोर्ट ने कड़ी आपत्ति जताई थी और IMA प्रेसिडेंट को नोटिस जारी किया था। IMA की आलोचना में सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि आप (IMA) कहते हैं कि दूसरा पक्ष (पतंजलि आयुर्वेद) गुमराह कर रहा है, आपकी दवा बंद कर रहा है - लेकिन आप क्या कर रहे थे?! ... हम स्पष्ट कर दें, यह अदालत किसी भी तरह की पीठ थपथपाने की उम्मीद नहीं कर रही है। 7 मई की सुनवाई में क्या हुआ था? सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच ने 7 मई को IMA की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई की थी। इसमें कहा गया है कि पतंजलि ने कोविड वैक्सीनेशन और एलोपैथी के खिलाफ निगेटिव प्रचार किया। बेंच ने कहा था कि अगर लोगों को प्रभावित करने वाले किसी प्रोडक्ट या सर्विस का विज्ञापन भ्रामक पाया जाता है तो सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स भी समान रूप से जिम्मेदार हैं। कोर्ट ने केंद्र से पूछा- राज्यों को भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई से क्यों रोका सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि उसने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयुष अधिकारियों को भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मेटिक रूल, 1945 के रूल 170 के तहत कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए क्यों कहा। सुनवाई के दौरान कोर्ट का ध्यान केंद्र सरकार की ओर से 2023 में जारी एक पत्र की ओर ले जाया गया। इसमें रूल 170 के कार्यान्वयन पर प्रभावी रूप से रोक लगा दी गई थी। रूल 170 को 2018 में 1945 के नियमों में जोड़ा गया था। रूल 170 मे कहा गया है कि आयुर्वेदिक, सिद्ध और यूनानी दवाएं जिस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में मैन्युफैक्चर हो रही है वहां के लाइसेंसिंग अथॉरिटी के अप्रूवल के बिना विज्ञापन नहीं दिया जा सकेगा। इस नियम का उद्देश्य भ्रामक विज्ञापनों से नि

Dainik Bhaskar अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन:यात्रा इटली से शुरू होकर सदर्न फ्रांस में खत्म होगी; 800 मेहमान पहुंचेंगे, क्रूज शिप पर होंगे फंक्शन

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत के दूसरे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन से जुड़ी नई अपडेट सामने आई है। इस सेलिब्रेशन में 800 मेहमानों को बुलाया जाएगा। हमने पहले ही बताया था कि फंक्शन समुद्र के बीचों-बीच क्रूज शिप पर ऑर्गेनाइज होंगे। नई जानकारी यह है कि क्रूज शिप इटली के सिटी पोर्ट से रवाना होगा और सदर्न फ्रांस में जाकर इसकी यात्रा खत्म होगी। इस क्रूज शिप पर 600 स्टाफ मौजूद रहेंगे जो उन 800 मेहमानों के रहने-खाने से लेकर उनकी हर जरूरतों का ख्याल रखेंगे। हाईलाइट्स- दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 28 से 30 मई तक यह सेलिब्रेशन 28 से 30 मई तक होगा। इसमें अंबानी परिवार से जुड़े खास लोग शामिल होंगे। बॉलीवुड से तीनों खान, बच्चन और कपूर फैमिली के पहुंचने के चासेंज हैं। इसके अलावा बिजनेस जगत से भी कई नामचीन हस्तियां इस क्रूज शिप सेलिब्रेशन में शरीक हो सकती हैं। बता दें कि पहले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में 1000 से ज्यादा मेहमान जामनगर पहुंचे थे। जहां तक शादी की बात है, तो यह मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ही जुलाई में होगी। यूरोप में क्रूज शिप टूरिज्म फेमस यूरोप की कई कंट्रीज समुद्र से कनेक्टेड हैं। यूके, इटली, फ्रांस और स्पेन एक-दूसरे से समुद्र से जुड़े हुए हैं। ऐसे में यहां क्रूज शिप टूरिज्म काफी फेमस है। अंबानी का क्रूज शिप इटली से रवाना होकर सदर्न फ्रांस में अपनी यात्रा पूरी करेगा। सदर्न फ्रांस भी अपने आप में काफी फेमस है। ये जगह अपने आकर्षक तट, सुंदर नीले समुद्र और खूबसूरत शहरों के लिए जानी जाती है। यहां मुख्य रूप से क्रूज शिप टूरिज्म ज्यादा प्रसिद्ध है। लोग दूर-दूर से आकर यहां क्रूज शिप पर पार्टी करते हैं। अगर किसी व्यक्ति को यहां के किसी साधारण क्रूज शिप पर पार्टी करनी है, तो उसे 500 से 1000 डॉलर यानी लगभग 84,000 हजार रुपए खर्च करने होंगे। सदर्न फ्रांस वाइन की मेकिंग के लिए भी जाना जाता है। यहां की बनी शराब देश-विदेश में बहुत फेमस है। साउथ फ्रांस को फ्रेंच रिविएरा भी कहा जाता है। सदर्न फ्रांस का कला, साहित्य और ऐतिहासिक रूप से भी बड़ा महत्व है। प्रसिद्ध कान शहर भी सदर्न फ्रांस में ही स्थित है। यहां हर साल कांस फिल्म फेस्टिवल आयोजित होता है। इस साल का कांस फिल्म फेस्टिवल आज यानी 14 मई से शुरू हो रहा है। गुजरात के जामनगर में हुआ था अनंत-राधिका का पहला प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन इससे पहले गु

Dainik Bhaskar के कविता के खिलाफ ED की चार्जशीट पर सुनवाई आज:10 मई को दायर की थी, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में BRS नेता समेत 5 आरोपी

भारत राष्ट्रवादी समिति (BRS) नेता और दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी के कविता की नई चार्जशीट पर दिल्ली की अदालत 14 मई को विचार करेगी। दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में के कविता समेत 5 आरोपी हैं। ED और CBI के मामलों के लिए स्पेशल जज कावेरी बावेजा इस चार्जशीट को देखेंगी। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 10 मई को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत 200 पेज की चार्जशीट दायर की थी। ED ने कविता को 15 मार्च को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। कविता 14 मई तक ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली शराब नीति मामले में CBI जांच की सिफारिश की थी। CBI ने मामले में 17 अगस्त 2022 को FIR दर्ज की। इसके बाद ED ने 22 अगस्त 2022 को इससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में FIR दर्ज की। दिल्ली शराब नीति केस में ED की 7वीं चार्जशीट सूत्रों के मुताबिक, चार्जशीट में के कविता, गोवा में AAP के प्रचार को देखने वाली कंपनी चैरियट प्रोडक्शन मीडिया प्रा. लि. के 3 कर्मचारी दामोदर शर्मा, प्रिंस कुमार, चनप्रीत सिंह और एक न्यूज चैनल इंडिया एहेड का कर्मचारी अरविंद सिंह के नाम हैं। दिल्ली शराब नीति केस में ED की तरफ से दायर ये 7वीं चार्जशीट है। इस मामले में अब तक अरविंद केजरीवाल, के कविता समेत 18 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है। याचिका में दावा- जांच एजेंसियों के पास एक भी सबूत नहीं कविता ने अपनी जमानत याचिका में कहा- ED का पूरा केस PMLA की धारा 50 के तहत अप्रूवर, गवाहों या सह-आरोपी के बयानों पर टिका है। एजेंसियों के पास एक भी ऐसा दस्तावेज नहीं है जो इन बयानों की पुष्टि करता हो। ऐसा एक भी सबूत नहीं है जो यह साबित करता हो कि मैं अपराध में शामिल हूं। मेरी गिरफ्तारी अवैध है क्योंकि PMLA की धारा 19 का पालन नहीं किया गया है। कविता ने यह भी कहा कि न तो नकद लेन-देन के आरोप साबित हुए, न ही कोई धन का पता चला है।गिरफ्तारी के आदेश में लिखे गए अपराध केवल दिखावा हैं। दिल्ली शराब घोटाले में के कविता का नाम कब आया? दिल्ली शराब घोटाले केस में ED ने गुरुग्राम से कारोबारी अमित अरोड़ा को 30 नवंबर, 2022 में गिरफ्तार किया था। ED के मुताबिक, अमित ने अपने बयान में के. कविता के नाम लिया था। जांच एजें

Dainik Bhaskar बीजेपी नेता सुशील मोदी का निधन:आज दिल्ली से पटना पहुंचेगा पार्थिव शरीर, राजधानी के गुलबी घाट पर होगा अंतिम संस्कार

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का सोमवार शाम को दिल्ली AIIMS में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे 72 साल के थे। बीते कुछ समय से गले के कैंसर से पीड़ित थे। सुशील ने करीब 7 महीने पहले गले में दर्द की शिकायत पर जांच कराई थी, जिसमें कैंसर का पता चला था। इसके बाद से दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने 3 अप्रैल को अपने कैंसर की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। लिखा था, 'पिछले 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है।' उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को विशेष विमान से सुबह 9:30 बजे दिल्ली से पटना पहुंचेगा। राजेंद्र नगर स्थित निजी आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद पटना के गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार होगा। सुशील मोदी के निधन की खबर फैलते ही बिहार समेत दिल्ली में शोक की लहर है। राष्ट्रपति, पीएम, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजद सुप्रीमो लालू यादव समेत कई दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक जताया है। बिहार बीजेपी ने आज के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मोदी बोले- पाकिस्तान को चूड़ियां पहनाएंगे; भारत ने ईरान का चाबहार पोर्ट लीज पर लिया; राहुल बोले- शादी जल्द करूंगा

नमस्कार, कल की बड़ी खबर लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में हुई वोटिंग की रही। दो खबरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बयानों से जुड़ी रहीं। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. चौथे चरण में 63% वोटिंग, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू-कश्मीर में सबसे कम मतदान चौथे फेज में 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर 63% वोटिंग हुई। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76% वोट जबकि जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 37% वोट पड़े। आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हुई। पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में अलग-अलग कारणों से 3 लोगों की मौत हो गई। आंध्र प्रदेश के गुंटूर से YSR कांग्रेस के MLA अन्नाबाथुनी शिवकुमार ने एक बूथ पर वोटर को थप्पड़ जड़ दिया। 2019 में क्या नतीजे थे: 2019 में चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें 65.51% वोट पड़े थे। बीते दिन जिन 96 सीटों पर वोटिंग हुई. 2019 में इनमें से भाजपा ने 42, वाईएसआर कांग्रेस ने 22, बीआरएस ने 9 और कांग्रेस ने 6 सीटें जीती थीं। अन्य को 17 सीटें मिली थीं। नतीजे 4 जून को: इस बार लोकसभा की 543 सीटों के लिए 7 फेज में चुनाव हो रहे हैं। अब तक 4 फेज में 23 राज्यों की 379 सीट पर वोटिंग हो चुकी है। पहले पहले फेज में 102 सीटों पर 66.14%, दूसरे फेज में 88 सीटों पर 66.71% वोटिंग और तीसरे फेज में 93 सीटों पर 65.68% हुई थी। अब 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। रिजल्ट 4 जून को आएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी नहीं रहे, 72 साल की उम्र में दिल्ली में अंतिम सांस ली बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील कुमार मोदी का दिल्ली एम्स में निधन हो गया। 72 साल के सुशील गले के कैंसर से पीड़ित थे। 7 महीने पहले गले में दर्द की शिकायत पर जांच कराई तो कैंसर का पता चला था। उन्होंने कैंसर की जानकारी 3 अप्रैल को सोशल मीडिया पर दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई भाजपा नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है। राजनीति में 5 दशक का सफर: सुशील बिहार में 70 के दशक के जेपी आंदोलन से राजनीति में आए थे। इसके बाद RSS से जुड़े रहे। उनकी छात्र राजनीति की शुरुआत 1971 में हुई थी। सुशील ने1990 में पटना सेंट्रल से चुनाव

Dainik Bhaskar 12 साल की रेप विक्टिम को अबॉर्शन की अनुमति:बॉम्बे HC ने कहा- नाबालिग की भलाई हमारी प्राथमिकता; 14 साल के भाई ने किया था दुष्कर्म

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को 12 साल की रेप विक्टिम को अपनी प्रेग्नेंसी टर्मिनेट करने की अनुमति दी है। कोर्ट ने यह फैसला उसके कल्याण और सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए दिया। विक्टिम 25 महीने की प्रेग्नेंट है। जस्टिस संदीप मार्ने और नीला गोखले की वेकेशन बेंच ने मेडिकल बोर्ड की तरफ से दाखिल की गई रिपोर्ट को देखकर फैसले में कहा परिस्थिति की गंभीरता को देखकर हमारे लिए नाबालिग लड़की की भलाई और उसकी सुरक्षा सर्वोपरि है। मां ने बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया, बाल सुधार गृह भेजा गया लड़की के साथ उसके अपने 14 साल के भाई ने रेप किया था। मई की शुरुआत में उसने अपनी मां से पेट दर्द की शिकायत की थी। जब मां उसे अस्पताल ले गई, तो उसकी प्रेग्नेंसी की जानकारी सामने आई। तब लड़की ने बताया कि जब घर पर कोई नहीं होता था तो उसका बड़ा भाई उसके साथ जबरदस्ती किया करता था। उसने उसे डराया-धमकाया भी था कि अगर किसी को बताया तो वह उसे नुकसान पहुंचाएगा। मां की शिकायत के आधार पर बेटे के खिलाफ IPC और POCSO के तहत केस दर्ज किया गया है और उसे बाल-सुधार गृह भेज दिया गया है। बेंच का निर्देश- प्रोसीजर के बाद लड़की को काउंसिलिंग देगा अस्पताल बेंच ने अपने आदेश में कहा कि लड़की को बहुत बाद तक जानकारी नहीं थी कि वह प्रेग्नेंट है। मेडिकल बोर्ड ने साफ तौर पर कहा है कि इस प्रेग्नेंसी से मरीज के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। बेंच ने ये भी कहा कि प्रेग्नेंसी टर्मिनेशन प्रोसिजर के बाद अस्पताल लड़की को काउंसिलिंग भी देगा। बेंच ने अस्पताल प्रबंधन को यह निर्देश भी दिया कि भ्रूण के टिश्यू सैंपल और DNA सैंपल रखेगा और क्रिमिनल ट्रायल के लिए इन्हें इन्वेस्टिगेटिंग अधिकारी को भेजेंगे। प्रेग्नेंसी अबॉर्शन का नियम क्या कहता है मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (MTP) एक्ट के तहत, किसी भी शादीशुदा महिला, रेप विक्टिम, दिव्यांग महिला और नाबालिग लड़की को 24 हफ्ते तक की प्रेग्नेंसी अबॉर्ट करने की इजाजत दी जाती है। 24 हफ्ते से ज्यादा प्रेग्नेंसी होने पर मेडिकल बोर्ड की सलाह पर कोर्ट से अबॉर्शन की इजाजत लेनी पड़ती है। MTP एक्ट में बदलाव साल 2020 में किया गया था। उससे पहले 1971 में बना कानून लागू होता था। सुप्रीम कोर्ट ने 14 साल की प्रेग्नेंट रेप विक्टिम की प्रेग्नेंसी टर्मिनेशन का फैसला पलटा सुप्रीम कोर्ट ने 14 साल की रेप विक्टिम

Dainik Bhaskar फ्लाइट में को-पैसेंजर्स की ज्वेलरी चुराने वाला गिरफ्तार:दिल्ली पुलिस बोली- आरोपी ने सालभर में 200 उड़ानें भरीं, कई लोगों से ठगी की

दिल्ली पुलिस ने 40 साल के एक शख्स को फ्लाइट्स में अपने को-पैसेंजर्स की ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बीते एक साल में 110 दिनों में 200 से ज्यादा फ्लाइट्स में ट्रैवल किया और चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी सोमवार को दी। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ऊषा रंगनानी के मुताबिक आरोपी का नाम राजेश कपूर है। उसे दिल्ली के पहाड़गंज से गिरफ्तार किया गया है जहां उसने चुराए हुए गहने रखे थे। वह इन गहनों को शरद जैन (46) नाम के शख्स को बेचने वाला था। पुलिस ने उसे भी करोल बाग से गिरफ्तार किया है। रंगनानी ने बताया कि बीते तीन महीनों में दो अलग फ्लाइट्स में चोरी की दो वारदातें हुई थीं, जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक टीम बनाई गई। 11 अप्रैल को एक पैसेंजर का बैग गुम हो गया था, जिसमें 7 लाख रुपए की ज्वेलरी थी। इसके पहले 2 फरवरी को अमृतसर से दिल्ली की फ्लाइट में एक पैसेंजर के 20 लाख के गहने गुम हो गए थे। पुलिस ने जांच के दौरान दिल्ली और अमृतसर के एयरपोर्ट्स और फ्लाइट के CCTV फुटेज चेक किए। एक शख्स दोनों फ्लाइट्स पर दिखा, जिसे पुलिस ने संदिग्ध माना। पुलिस ने एयरलाइंस से संदिग्ध आरोपी का नंबर पता किया, लेकिन पता चला कि उसने बुकिंग के समय फेक नंबर दिया था। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस के जरिए आरोपी का नंबर निकाला। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि वह हैदराबाद समेत पांच ऐसे मामलों में शामिल रहा है। उसने ये भी बताया कि उसने ज्वेलरी की चोरी से कमाया ज्यादातर पैसा ऑनलाइन और ऑफलाइन जुए में गंवा दिया है।

Dainik Bhaskar बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी नहीं रहे:72 साल की उम्र में दिल्ली में अंतिम सांस ली, गले के कैंसर से पीड़ित थे

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का सोमवार शाम को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। वे 72 साल के थे। बीते कुछ समय से गले के कैंसर से पीड़ित थे। उनके निधन की जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोशल मीडिया पर दी। सुशील ने करीब 7 महीने पहले गले में दर्द की शिकायत पर जांच कराई थी, जिसमें कैंसर का पता चला था। इसके बाद से दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने 3 अप्रैल को अपने कैंसर की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। लिखा था, 'पिछले 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है।' सुशील मोदी का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे विशेष विमान से पटना लाया लाएगा। शव को राजेंद्र नगर में निजी आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। कल ही पटना के गुलबी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लालू प्रसाद यादव समेत कई नेताओं ने सुशील मोदी के निधन पर दुख जताया है। पीएम बोले- बिहार में भाजपा के उत्थान में उनका अमूल्य योगदान रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशील मोदी के निधन पर शोक व्यक्ति करते हुए X पर लिखा कि बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है। जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति! जेपी आंदोलन से राजनीति में आए थे सुशील बिहार में 70 के दशक के जेपी आंदोलन से राजनीति में आए थे। इसके बाद RSS से जुड़े रहे। उनकी छात्र राजनीति की शुरुआत 1971 में हुई थी। 1990 में सुशील ने पटना केन्द्रीय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और विधानसभा पहुंचे। साल 2004 में वे भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीते। साल 2005 में उन्होंने संसद सदस्यता से इस्तीफा दिया और विधान परिषद के लिए निर्वाचित होकर उपमुख्यमंत्री बने। यहीं से नीतीश कुमार के साथ उनका साथ शुरू हुआ। जेपी आंदोलन से छात्र नेता के रूप में उभरे, राजनीति में पांच दशक का सफर तय किया... नीतीश सरकार में डिप्टी CM रहे सुशील मोदी सुशील मोदी 2005 से 2013 और 2017 से 2020 तक बिहार के वित्त मंत्री रह चुके हैं। वो नीतीश सरकार में डिप्टी CM भी रह चुके हैं। 2005 के ब

Dainik Bhaskar केजरीवाल बोले-I.N.D.I.A. जीता तो दूसरे दिन जेल से लौट आऊंगा:लोग अब ये शर्त लगा रहे कि भाजपा को 250 सीटें मिलेंगी या नहीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार 13 मई को आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षदों से मुलाकात की। यहां केजरीवाल ने दावा किया कि अगर लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A. ब्लॉक को जीत मिलती है तो नतीजे के अगले दिन यानी 5 जून को वे तिहाड़ जेल से वापस आ जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि जेल प्रवास के दौरान मुझे तोड़ने और अपमानित करने की कोशिश की गई। केजरीवाल ने ये भी बताया कि तिहाड़ जेल में मैं CCTV की निगरानी में था। CCTV में रिकॉर्ड हुई मेरी एक्टिविटी (वीडियो फीड) 13 अफसर देखते थे। अब लोग इस बात की शर्त लगा रहे हैं कि भाजपा की 250 सीटें आएंगी या नहीं। दिल्ली के मुख्यमंत्री को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था। 1 अप्रैल को उन्हें तिहाड़ भेजा गया था। 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। कोर्ट ने केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने की अनुमति दी है। उन्हें 2 जून को जेल वापस लौटने के निर्देश हैं। केजरीवाल बोले- पहले लगा था कि 6-7 महीने के पहले बाहर नहीं आ पाऊंगा केजरीवाल बोले कि भगवान ने कहा है कि जब-जब धरती पर धर्म कमजोर होगा, अधर्म बढ़ेगा, तब-तब चिंता मत करना, मैं प्रकट होऊंगा। भगवान ने ये नहीं कहा कि जन्म लूंगा। भगवान दो तरह से प्रकट होते हैं। एक तो वे भगवान राम और भगवान कृष्ण के रूप में प्रकट होते हैं। दूसरा- वे परिस्थिति के रूप में प्रकट होते हैं। आपको भगवान तो दिखाई नहीं देते, लेकिन लगता है कि कुछ तो हो रहा है कि सब ठीक होने लग गया है। तीन महीने पहले तक सबको यही लग रहा था कि इनको (भाजपा) 400 सीटें आएंगी। अचानक तीन महीने में इतनी घटनाएं घट गईं। अब शर्त इस बात की लग रही है कि इनकी 250 सीटें आएंगी या नहीं। ये चमत्कार है। ये ऊपर वाले, भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद है। मुझे जब गिरफ्तार किया तो लगा कि अब 6-7 जेल में रहना पड़ेगा। मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि वापस आऊंगा। 'मैं रोज 52 यूनिट इंसुलिन लेता हूं, पर जेल में 15 दिन इंसुलिन नहीं दी' केजरीवाल ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मोदी ने मेरे और आम आदमी पार्टी के प्रति कौन सी नफरत पाल रखी है कि वह AAP को कुचलने पर तुले हुए हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी कोई भगवान नहीं हैं और इस लड़ाई में भगवान हमारे साथ हैं। जेल में मुझे 15 दिन इंसुलिन नहीं दी गई। मुझे 20 साल से डाइबिटीज है। मैं 10 साल से इंसुलिन ले रहा हूं। म

Dainik Bhaskar सलमान खान के घर फायरिंग का मामला:मुंबई पुलिस ने फतेहाबाद के हैरी को गिरफ्तार किया; मोबाइल पर होती थी बात

फिल्म स्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग केस में शामिल होने के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने आखिरकार फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना से आरोपी हैरी उर्फ हरपाल को गिरफ्तार कर लिया है। हैरी को पुलिस ने कोर्ट में पेश करके 4 दिन का ट्रांजिट रिमांड मांगा। कोर्ट ने उसे 2 दिन का ट्रांजिट रिमांड पर दिया है। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम अब आरोपी को लेकर मुंबई के लिए रवाना हो गई। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत सालंखे के नेतृत्व में आरोपी को पकड़ने के लिए करीब चार दिन से आई हुई थी। टीम गांव भिरड़ाना में मोबाइल की दुकानों पर जाकर जांच की और आरोपी हैरी उर्फ हरपाल के बारे में जानकारी जुटा रही थी। मामले के मुताबिक पिछले दिनों अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी। इस मामले में मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी पकड़े है। बताया गया है कि इन पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान हैरी उर्फ हरपाल का नाम सामने आया था। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों के साथ हैरी उर्फ हरपाल संपर्क में था और मोबाइल पर बातचीत होती थी। हालांकि मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कुछ भी ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया।

Dainik Bhaskar क्या लोगों ने पहनाई भाजपा नेता को जूते की माला:लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो; जानिए सच्चाई

हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है। राज्य की 10 लोकसभा सीटों के लिए छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह राज्य में चल रहे चुनाव प्रचार के दौरान के हैं। हमने इस पूरे घटनाक्रम की पड़ताल की और जाना कि आखिर इन वायरल दावों का सच क्या है ? पहला दावा वेरिफाइड एक्स यूजर पायल गुप्ता अपने ट्वीट में लिखती हैं- अब भाजपा के इतने बुरे दिन आ गए हैं की जनता अब इनके गले में जूतों के हार डाल रही है। देखें ट्वीट: ऐसा ही ट्वीट संदीप चौधरी कमेंट्री नाम के एक्स अकाउंट ने किया। ट्वीट में लिखा था-जूते चप्पल की माला से स्वागत, ताऊ ने मौज कर दी। देखें ट्वीट : खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 10 हजार लोग लाइक कर चुके थे। वहीं, 3 हजार लोगों ने इसे रीट्वीट किया था। संदीप चौधरी कमेंट्री नामक इस अकाउंट को 48 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। क्या है वायरल दावे का सच ? दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल इमेज पर रिवर्स सर्च किया। जांच में सामने आया कि यह वीडियो अभी का नहीं बल्कि साल 2018 का था। घटना भी हरियाणा की नहीं बल्कि मध्यप्रदेश की थी। दरअसल, यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के दमोह का था जहां निकाय चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता दिनेश शर्मा को लोगों ने जूतों की माला पहना दी थी। इस पूरे घटनाक्रम से जुड़ा ट्वीट न्यूज एजेंसी ANI ने 07 जनवरी 2018 को किया था। देखें ट्वीट: स्पष्ट है कि 2018 के वीडियो को हालिया लोकसभा चुनाव का बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वायरल दावा गलत और भ्रामक है। दूसरा दावा एक्स यूजर अरुण राणा ने अपने ट्वीट में लिखा- वीडियो हरियाणा का बताया जा रहा है, जहां किसानों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की रैली के पंडाल को तहस-नहस कर दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा के पीटा, पुलिस भी भाग खड़ी हुई ! ऐसा लगता है 400 पार के सपने को किसानों ने मिट्टी में मिला दिया! देखें ट्वीट: दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल इमेज पर रिवर्स सर्च किया। जांच में हमें न्यूज चैनल TV 9 का एक वीडियो मिला। देखें वीडियो: यह वीडियो 10 जनवरी, 2021 को अपलोड किया गया था। वीडियो की हेडलाइन थी - करनाल में हंगामे के बाद CM Manohar Lal Khattar का कार्यक्रम रद्द, प्रद

Dainik Bhaskar इंडिगो की फ्लाइट में शुगर फ्री खाना नहीं मिला:महिला पैसेंजर ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी, कहा- एविएशन मिनिस्टर क्या कर रहे हैं?

इंडिगो की एक महिला पैसेंजर ने एयरलाइन स्टाफ पर डायबिटीज यात्रियों को शुगर वाला खाने खिलाने को मजबूर करने के आरोप लगाए और पूछा कि एविएशन मिनिस्टर क्या कर रहे हैं। भारत से सिएटल जाने वाली स्वाती सिंह ने 10 मई को X पर पोस्ट में इंडिगो के साथ अपना बुरा एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए लिखा- एक दिन पहले मेरी फ्लाइट रद्द हो गई, जिससे मुझे काफी नुकसान उठाना पड़ा। अगले दिन दोपहर 3 बजे फ्लाइट मिलने वाली थी, लेकिन फ्लाइट रात साढ़े नौ बजे के बाद एयरपोर्ट पहुंची। मुझे 6 घंटे तक फ्लाइट का इंतजार करना पड़ा।'' डायबिटिक यात्रियों को शुगर फ्री खाना नहीं मिला स्वाती ने आगे लिखा कि इंतजार के दौरान एयरपोर्ट स्टाफ ने पानी तक के लिए नहीं पूछा। पैसेंजर्स को खराब क्वालिटी वाला खाना दिया गया। कुछ पैसेंजर डायबिटिक थे, उन्हें बिना शुगर वाला खाना दिया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन लोगों ने मजबूरी में वही खाना खाया जो सभी के लिए था। स्वाति ने लिखा है कि आम लोगों के पास इस तरह की एयरलाइन में सफर करने के सिवा कोई ऑप्शन नहीं हैं, लेकिन एविएशन मिनिस्ट्री को चाहिए कि इस तरह की मिस मैनेजमेंट वाली एयरलाइंस पर जुर्माना लगाए। वहीं, स्वाती के एयरलाइन के साथ हुए खराब एक्पीरियंस पर इंडियो ने कहा कि हम यात्रियों को इस तरह का एक्पीरियंस नहीं देना चाहते। एयरलाइन ने यात्रियों की सहायता करने की बात भी कही। क्रू की कमी से एयर-इंडिया एक्सप्रेस की कई उड़ानें कैंसिल हुईं थीं एअर इंडिया एक्सप्रेस के करीब 200 क्रू-मेंबर्स 7 मई की रात अचानक छुट्टी पर चले गए थे। इन सभी कर्मचारियों ने एक साथ सिक लीव अप्लाई की थी और मोबाइल भी ऑफ कर लिया था। ऐसे में क्रू की कमी के कारण एयरलाइन को 80 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल करनी पड़ी थीं। ​​​​​​ इसके बाद 10 मई को भी केबिन क्रू की कमी के कारण लगभग 75 उड़ानें कैंसिल की गई थीं। फ्लाइट कैंसिलेशन के कारण एयरलाइन को तीन दिनों में करीब 30 करोड़ का नुकसान हुआ था। पूरी खबर पढ़ें...