Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar ओवैसी बोले- INDIA ब्लॉक वाले मुसलमानों को टिकट नहीं देते:कांग्रेस की रैली में मुस्लिम लीडर नहीं दिखते, हमारा काम सिर्फ जिंदाबाद बोलना

'मैं मुल्क को देखकर खामोश हूं। अगर दिमाग फिर गया तो फिर पूरा फिर जाएगा। कब तक आप ये जुबान इस्तेमाल करेंगे। वे MP साहिबा, महाराष्ट्र से आकर, छोटे-छोटे कर रही हैं। अरे छोटे को रोककर रखा हूं। जिस दिन मैं छोटे को बोला, मैं आराम करता हूं, तुम संभाल लो, तो तुम संभालो फिर। छोटा क्या है, तुम्हें नहीं पता।' ये बात कहने वाले असदुद्दीन ओवैसी हैं। जिन मोहतरमा से कह रहे हैं, वे अमरावती से BJP कैंडिडेट नवनीत राणा हैं। और छोटे, यानी असदुद्दीन के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी। असदुद्दीन ओवैसी नवनीत राणा के बयान पर भड़के हुए हैं। उन्होंने कह दिया था कि 15 सेकेंड दे दो, पता नहीं चलेगा, दोनों ओवैसी भाई कहां से आए और कहां गए। ओवैसी की पार्टी AIMIM ने तेलंगाना के अलावा महाराष्ट्र, बिहार और गुजरात में भी कैंडिडेट उतारे हैं। हैदराबाद में तो कोई भी चुनाव हो, ओवैसी परिवार के बिना पूरा नहीं होता। वे BJP नेताओं के निशाने पर रहते हैं। BJP और RSS को निशाने पर रखते हैं। कहते हैं, हर दाढ़ी वाला, जो टोपी पहनता है, BJP को खतरा लगता है। हैदराबाद सीट 40 साल से ओवैसी परिवार के पास है। यहां आज, यानी 13 मई को चुनाव हैं। इस दौरान दैनिक भास्कर ने असदुद्दीन ओवैसी से बात की। पढ़िए और देखिए ओवैसी क्या बोले… इलेक्शन में मुसलमानों की भागीदारी पर महाराष्ट्र में 48 सीट हैं। खुद को सेक्युलर बोलने वाले अलायंस ने एक भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया है। INDIA ब्लॉक ने महाराष्ट्र में टिकट नहीं दिया, मध्यप्रदेश में नहीं, राजस्थान में नहीं, छत्तीसगढ़ में नहीं, दिल्ली में नहीं, मणिपुर, नगालैंड में नहीं, ऐसे कई स्टेट हैं, जहां एक मुसलमान को टिकट नहीं दिया। इससे आप क्या मैसेज देना चाहते हो। एक बात तो इस इलेक्शन से साबित हो गई कि भविष्य में भी लोकसभा चुनाव में मुसलमान को टिकट नहीं देंगे। हमारा काम सिर्फ वोट देना है, बाजा बजाना है, जिंदाबाद बोलना है, घर में बैठना है। आप टिकट देंगे, तब एम्पावरमेंट की बात करेंगे न। आप देखेंगे कि कांग्रेस की रैली में भी कोई मुस्लिम लीडर नजर नहीं आता। ये हाल करके रख दिया है। इतना डर रहे हैं BJP से कि वोट चाहिए, लेकिन आप सामने मत आइए। खामोशी से कीजिए। प्रचार में अडाणी-अंबानी का नाम आने पर हैदराबाद में 80% इलेक्टोरल बॉन्ड बनाए गए। BJP को 7 हजार करोड़ मिले, कांग्रेस को करीब 1300 करोड़ मिले, BRS को 1200 करोड़, TMC क

Dainik Bhaskar माधवी लता ने मुस्लिम वोटर का बुर्का हटवाया:वोटर ID लेकर चेहरा मिलाया, FIR दर्ज; ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं

हैदराबाद से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं भाजपा कैंडिडेट माधवी लता विवादों में घिर गई हैं। माधवी ने हैदराबाद के एक बूथ पर कुछ मुस्लिम महिला वोटर्स के ID मांगे। उनके चेहरे से बुर्का हटवाया और ID से मिलान की। इस पर विवाद छिड़ गया है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद माधवी लता के खिलाफ हैदराबाद के मलकपेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले पर हैदराबाद कलेक्टर ने कहा है कि माधवी लता के खिलाफ धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है। माधवी लता बोलीं- मुझे ID जांचने का अधिकार माधवी लता ने कहा- मैं एक उम्मीदवार हूं। कानून के अनुसार उम्मीदवार को फेसमास्क के बिना ID कार्ड की जांच करने का अधिकार है। मैं एक पुरुष नहीं हूं, मैं एक महिला हूं और बहुत विनम्रता के साथ, मैंने उनसे केवल अनुरोध किया है। अगर कोई इसे बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है, तो इसका मतलब है कि वे डरे हुए हैं। मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया इससे पहले माधवी लता हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र के आजमपुर में मतदान केंद्र संख्या 122 के दौरे पर पहुंची थीं। उन्होंने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा था कि कई मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां वरिष्ठ नागरिक मतदाता तो आ रहे हैं, लेकिन उनका नाम सूची से हटा दिया गया है। उनमें से कुछ गोशामहल के निवासी हैं, लेकिन उनके नाम रंगारेड्डी की सूची में जोड़ दिए गए हैं। यह खबर भी पढ़ें... माधवी लता बोलीं- धर्म की रक्षा करूंगी, ओवैसी का किला ढहा दूंगी, मुस्लिमों के लिए काम करती हूं माधवी लता ने भास्कर से इंटरव्यू के दौरान कहा- हैदराबाद ओवैसी परिवार का कोई गढ़ नहीं है। AIMIM जिस मिट्टी से बनी है, उसे तोड़ना मेरे लिए बहुत आसान है। मैं ओवैसी को चुनौती नहीं मानती। ये तय है कि इस बार ओवैसी साहब की छुट्टी होने वाली है। पढ़िए पूरा इंटरव्यू….

Dainik Bhaskar दिल्ली CM हाउस में मेरे साथ मारपीट की गई:स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के PA पर लगाया मारपीट का आरोप, कहा- शिकायत बाद में देंगी

AAP की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली CM हाउस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए ने उनके साथ मारपीट की। इस बारे में सुबह करीब साढ़े नौ बजे सीएम हाउस से मालीवाल ने पीसीआर कॉल की थी। कॉल के बाद दिल्ली पुलिस सिविल लाइंस स्थित CM हाउस पर पहुंची। पुलिस ने कहा कि कॉलर ने अपना नाम AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल बताया। कॉल करने वाली महिला ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री का PA विभव कुमार पीट रहा है। ये कॉल CM हाउस से की गई। पुलिस को पीसीआर पर ऐसे दो कॉल आए। इसके बाद दिल्ली पुलिस सीएम हाउस पहुंची। हालांकि मौके पर स्वाति नहीं मिली। जब पुलिस CM हाउस पहुंची तो स्वाति मालीवाल वहां से जा चुकी थीं। प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली पुलिस सीएम हाउस के अंदर नहीं जा सकती है। पीसीआर कॉल की सच्चाई क्या है? पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है। DCP (नार्थ) मनोज मीना ने कहा कि सुबह 9:34 बजे सिविल लाइंस थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें एक महिला ने कहा कि उसके साथ सीएम हाउस में मारपीट की गई है। कुछ देर बाद सांसद मैडम थाने आईं, लेकिन बाद में शिकायत देने की बात कहकर चली गईं। केजरीवाल को भी आरोपी बना सकती है पुलिस स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के PA विभव पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। ऐसे में स्वाति अगर शिकायत देती हैं तो पुलिस केजरीवाल को भी मुकदमे में आरोपी बना सकती हैं। स्वाति से अनुरोध किया जा रहा है कि वह शांत हो जाएं और कोई शिकायत ना दें। भाजपा प्रवक्ता बोलीं-AAP में गंदगी घटना पर भाजपा प्रवक्ता शाज़िया इल्मी ने केजरीवाल के पीए को 'दुष्ट' करार दिया। उन्होंने कहा कि वह राजधानी में AAP के बारे में तबसे सबकुछ जानती हैं जब वे खुद पार्टी सदस्य थीं। इल्मी ने कहा कि AAP के भीतर गंदगी है और मैं इसके बारे में सब कुछ जानती हूं क्योंकि मैं पहले पार्टी में थी। मैं जानती हूं कि AAP कैसे काम करती है। यह इस तरह की पहली घटना नहीं है इल्मी ने सोमवार को एक व्यक्तिगत वीडियो में कहा, 2018 में, पूर्व मुख्य सचिव अंशू प्रकाश पर सीएम आवास पर इसी तरह हमला किया गया था। केजरीवाल ने उस समय दावे से इनकार किया था, लेकिन उनके दो विधायकों पर आरोप पत्र दायर किया गया था। भाजपा के IT सेल के प्रमुख अमित मालवीया ने सोमवार को दावा किया कि AAP सांसद स्वाती म

Dainik Bhaskar राहुल बोले- अब जल्दी शादी कर लूंगा:रायबरेली में एक लड़की ने सवाल पूछा, तो प्रियंका बोलीं- अब तो बताना ही पड़ेगा

राहुल गांधी सोमवार को रायबरेली के बछरावां पहुंचे। कहा- ये मेरी 2 माताओं की कर्मभूमि है। इसलिए यहां से चुनाव लड़ने आया हूं। कांग्रेस देश के युवाओं के लिए क्या करने जा रही है, ये बताने मैं रायबरेली आया हूं। इस बीच सभा में किसी ने पूछा, शादी कब करेंगे। राहुल ने जवाब दिया- अब जल्दी करनी पड़ेगी। प्रियंका भी सभा में मौजूद थीं। राहुल ने कहा, कांग्रेस 15 अगस्त तक 30 लाख नौकरी देने का काम करेगी। देश में ठेकेदारी प्रथा बंद होगी। संबोधन के दौरान राहुल ने प्रियंका को अपने पास बुलाया। दुलार करते हुए कहा- ये मेरी बहन, मेरे लिए कैंपेन कर रही है। अपना खून पसीना बहा रही है। इसी बीच भीड़ में से किसी ने राहुल से शादी को लेकर सवाल किया। जिस पर प्रियंका ने कहा, पहले उसकी बात का जवाब दो। इसके बाद हंसते हुए राहुल ने जवाब दिया। राहुल गांधी ने कहा, 'कुछ दिन पहले मैं मां सोनिया गांधी के साथ बैठा था। मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कहा था कि रायबरेली में मेरी दो माता थी। एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। तब मां ने कहा, तुम्हारी तो एक ही मां है। मैंने मां से कहा, मां वो होती है जो रास्ता दिखाती है, रक्षा करती है। आपने मेरे साथ ये दोनों काम किए और इंदिरा जी ने भी। मेरी दोनों माताओं की ये कर्मभूमि है।' 'संविधान के बिना जनता की सरकार नहीं होगी' राहुल ने कहा, जो भी आपको आज तक मिला है वो इस संविधान ने आपको दिया है। इस किताब के बिना जनता की सरकार नहीं होगी। अडानी-अंबानी की सरकार होगी। जो आपकी आज थोड़ी सी रक्षा है वो भी खत्म हो जाएगी। बस 2-3 लोगों की सरकार रह जाएगी। सरकारी नौकरी खत्म हो जाएगी। रिजर्वेशन खत्म हो जाएगा। सारे रास्ते बंद हो जाएंगे। हमारी लड़ाई संविधान को बचाने की है। किसानों और गरीबों की रक्षा की है। पीएम ने 16 लाख करोड़ रुपए 22 उद्योगपतियों का माफ किया है। आज 22 लोगों के पास जितना धन है, उतना भारत में 17 करोड़ लोगों के पास है। इतना अन्याय कभी नहीं हुआ। किसानों से छीना, मजदूरों से छीना, गरीबों से छीना और उनको दे दिया। 'मीडिया कभी किसान-बेरोजगार का इंटरव्यू नहीं दिखाता' राहुल ने कहा, मीडिया ने कभी हमारे विकास कामों को नहीं दिखाता। मीडिया कभी सच नहीं दिखाता। किसी किसान-बेरोजगार का इंटरव्यू नहीं दिखाता। लेकिन अंबानी की शादी दिखाता है। 10 करोड़ की घड़ी, लाखों रुपए

Dainik Bhaskar तेजप्रताप ने कार्यकर्ता को धक्का दिया...मीसा-राबड़ी ने किया बचाव:गुस्से में वापस दौड़कर गए; पटना में बड़ी बेटी के नामांकन में पहुंचा था लालू परिवार

राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती के नामांकन में तेजप्रताप यादव को एक कार्यकर्ता पर गुस्सा आ गया। उन्होंने भरे मंच से उसे धक्का दे दिया। वो नीचे गिर गया। मीसा ने तेजप्रताप को समझाने की कोशिश, लेकिन वो नहीं माने। इसके बाद राबड़ी और मीसा मंच पर सामने आ गए और लोगों का ध्यान अपनी ओर करने लगे। तेजप्रताप फिर नहीं माने वे कार्यकर्ता की ओर गुस्से में दौड़े। मंच पर मौजूद नेताओं ने उन्हें रोका। इसके बाद तेजप्रताप और उस कार्यकर्ता को नेता घेरकर खड़े हो गए। कार्यकर्ता का नाम विपिन है। गलती से उसका पैर तेजप्रताप के पैर पर चढ़ गया। इसके बाद उन्हें गुस्सा आ गया और धक्का दे दिया। मीसा के नॉमिनेशन के बाद पटना के एसकेएम हॉल में सभा हो रही थी, जहां ये वाकया हुआ। अब कुछ तस्वीरें देखिए... तेजस्वी बोले- बीजेपी ने नीतीश को बंधक बना लिया इधर नामांकन सभा में तेजस्वी ने पीएम मोदी के रोड शो को लेकर नीतीश पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि रोड शो के दौरान ऐसा लगा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को बंधक बना लिया था। वहीं, मीसा भारती ने कहा कि 10 वर्षों से देश पर पीएम राज कर रहे हैं। देश की जनता ने उन्हें दो बार मौका दिया। काम किया होता तो उन्हें कल रोड शो करने की जरूरत नहीं पड़ती।वो काम करते तो रोड शो की जरूरत नहीं पड़ती। नॉमिनेशन के लिए वो मां राबड़ी देवी और पिता लालू प्रसाद और भाई तेजप्रताप यादव के साथ तीसरी बार इस सीट से नामांकन करने हिंदी भवन पहुंची थीं। नामांकन से पहले मीसा ने मनेर विधानसभा में संत गगन बाबा की पूजा की। जिस पर कहा कि हिंदू धर्म और सनातन धर्म में किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले अपने भगवान और ईष्ट देव की पूजा होती है और आज हमने भी संत गगन बाबा का आशीर्वाद लिया है। एसकेएमसीएच में आशीर्वाद कृष्ण मेमोरियल हॉल में जन आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस सभा में शामिल होने पहुंचे हैं। रोड शो से लोगों को परेशानी हुई- मीसा मीसा भारती ने आगे कहा कि इस दौरे से महागठबंधन को फर्क नहीं पड़ने वाला है। सिर्फ हाथ हिलाने से और मीडिया में एक न्यूज बना देने से कोई फायदा नहीं हुआ है। इस रोड शो से बिहार की जनता को परेशानी ही हुई है। उन्होंने कहा कि इससे ना तो रोजगार मिलेगा ना ही महंगाई कम होगी। 2 बार चुनाव हार चुकी हैं मीसा पाटलिपुत्र सीट पर मीसा भारती की टक्कर बीजेपी

Dainik Bhaskar हेमंत सोरेन की याचिका पर 17 मई को सुनवाई:लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मांगी है

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर अब 17 मई को सुनवाई होगी। हेमंत सोरेन ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत मांगी है। सुप्रीम कोर्ट आज हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई हुई। हेमंत सोरेन ने इस याचिका में झारखंड हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उनकी गिरफ्तारी को सही ठहराया गया है। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट में आए तीन मई के उस फैसले को चुनौती दी गई है, जिसमें हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को जायज ठहराते हुए पर्याप्त साक्ष्य होने की बात कही थी। इसी आदेश को हेमंत ने एसएलपी दायर कर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई करते हुए नये सिरे से याचिका दायर करने के लिए कहा था। हाईकोर्ट गत तीन मई को फैसला सुना चुकी है और झामुमो नेता ने पहले से ही हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे रखी है। ऐसे में उनकी याचिका निरर्थक हो गई है। कपिल सिब्बल बोले-नई याचिका में समय लगेगा 10 मई को हुई सुनवाई में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा, हाईकोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद से याचिका निरर्थक हो गई। सोरेन की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने पीठ से याचिका को मानने का अनुरोध करते हुए कहा कि ED नई याचिका में अपनी प्रतिक्रिया के लिए और समय मांगेगा, जिससे और देरी होगी। जिस पर खंडपीठ ने कहा कि सभी दलीलों को नयी याचिका माना जा सकता है। ईडी ने 31 जनवरी को किया था गिरफ्तार रांची जिले के बड़गाई अंचल में लगभग साढ़े आठ एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में ईडी ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर कार्रवाई की है। इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने सीएम को 11 समन भेजा था। इसमें से केवल दो समन में उन्होंने ईडी के सवालों के जवाब दिए। 11वें समन पर जवाब-तलब के लिए ईडी के अधिकारी 31 जनवरी को उनके आवास पहुंचे। यहां पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसी कार्रवाई और गिरफ्तारी को उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन का मामला क्या है? झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन पर PMLA एक्ट के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है। दरअसल, झा

Dainik Bhaskar जींद के अमीर हैं जिंदगी की नई उम्मीद:जन्मजात एक टांग नहीं,बेसाखी के सहारे खेलते हैं फुटबॉल; बोले-जो ठान लिया, वो हासिल करके छोड़ा

अफगानिस्तान के काबुल में फुटबॉल खिलाड़ी अमीर करीब घर 12 अप्रैल 1997 को जन्मा बच्चा (अमीर उम्मीद) देख हर कोई हैरान रह गया। नवजात की जन्मजात दाईं टांग नहीं थी। सोच रहे थे न जाने इस मासूम को किस कर्म का फल मिला है, लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि यही बच्चा दूसरों के लिए रोल मॉडल बनेगा। अम्मी-बब्बू (माता-पिता) ने अपने इस दिव्यांग बच्चे का नाम अमीर उम्मीद रखा। आज वही अमीर उम्मीद अपनी जिंदगी में हार मान चुके लोगों के लिए एक नई उम्मीद दिखा रहा है। दरअसल, मूलरुप से अफगानिस्तान के काबुल में जन्मा अमीर उम्मीद ने स्कॉलरशिप मिलने के बाद दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से B.Tach की पढ़ाई की है। जन्मजात एक टांग न होने के बावजूद 12 साल की उम्र में उम्मीद ने फुटबॉल खेलने की ठानी। शुरुआती दौर में खेलते-खेलते कई बार गिरा भी। उम्मीद बताते हैं कि जब शुरुआत में खेलना शुरू किया तो वह कई बार खेलते हुए बेसाखी से गिरा, सिर में भी चोट आई, लेकिन पीछे मुड़कर नहीं देखा। ऐसा कभी नहीं सोचा, मैं नहीं कर पाऊंगा: अमीर अमीर उम्मीद साल 2009-10 से फुटबॉल खेल रहे हैं। उनके पिता भी फुटबॉल खेलते थे, जो अफगानिस्तान टीम के टॉप-5 प्लेयर में शामिल रहे हैं। उम्मीद का कहना है कि मैंने कभी सोचा नहीं कि मैं कुछ नहीं कर पाऊंगा, कर नहीं सकता। ऐसा कभी दिमाग में आया ही नहीं। उनका मानना है कि हम जो दिल से ठान लेते हैं, वो हम हासिल कर सकते हैं। उम्मीद बोले-इच्छा है भारत के लिए खेलूं अमीर उम्मीद साल 2014 में इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेडक्रॉस में खेल चुके हैं। 5 साल तक अफगानिस्तानी टीम का कैप्टन रह चुके हैं। यही नहीं, भारत आने के बाद भी उन्होंने फुटबॉल खेलना जारी रखा। उम्मीद बताते हैं कि अब उन्हें भारत के लिए भी खेलने का मौका मिला है। इससे पहले वे केरल के लिए खेल चुके हैं। इसी टूर्नामेंट में वह बेस्ट प्लेयर भी रहा। उम्मीद का कहना है कि भारत और अफगानिस्तान का रिश्ता भाई-भाई की तरह है। वे साल 2019 से भारत में रह रहा है। यहां, उन्हें अपनों की तरह इज्जत मिली है। अब इच्छा है कि वह भारत के लिए खेलें। दंगल मूवी से हरियाणवी सीखने की इच्छा हुई उम्मीद ने कहा कि हरियाणा में रहकर वह बहुत कुछ सीख रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले दंगल मूवी देखी थी, जिसमें उन्होंने एक्शन काफी पसंद आया। मुझे हिंदी पहले से आती थी, लेकिन अब वह हरियाणवी सीख रहे हैं। कै क

Dainik Bhaskar CBSE बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट आउट:87.98% स्टूडेंट्स हुए पास; त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्‍ट बेस्‍ट, प्रयागराज सबसे नीचे

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nicin या cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर इस बार 12वीं में 87.98% स्टूडेंट पास हुए हैं। पिछले साल की तुलना में पासिंग पर्सेंटेज 0.65% बढ़ा है। लड़कों की तुलना में लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 6.40% ज्यादा है। इस बार 91% से ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्‍ट बेस्‍ट CBSE क्लास 12 के रिजल्ट में 99.91% के साथ त्रिवेन्द्रम एक बार फिर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रीजन बना है। वहीं, प्रयागराज का रिजल्ट 78.25 के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा है। इस साल कुल 16,33,730 स्टूडेंट्स ने 12वीं के बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और कुल 16,21,224 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे। एग्जाम में 14,26,420 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार भी जारी नहीं की जाएगी मेरिट लिस्ट, टॉपर का नाम पिछले साल बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद कोई मेरिट लिस्ट रिलीज नहीं की गई थी। बोर्ड से जुड़े एक सीनियर ऑफिसर ने कहा था कि स्टूडेंट्स के बीच अनहेल्दी कॉम्पिटीशन न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने मेरिट लिस्ट न जारी करने का फैसला लिया था। इस साल भी बोर्ड एग्जाम के बाद मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। किसी टॉपर का नाम भी अनाउंस नहीं किया जाएगा। बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए फाइनल एग्जाम और इंटरनल एसेसमेंट में मिलाकर सभी सब्जेक्ट्स में ओवर ऑल 33% मार्क्स स्कोर करना जरूरी है। SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट : इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट : DigiLocker पर ऐसे बनाएं अकाउंट : 2023 में 93.12% था 10वीं का पास पर्सेंटेज, 12वीं का 87.33% पिछले साल CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट 12 मई को जारी किए थे। पिछले साल क्लास 10 का पास पर्सेंटेज 93.12% था। 2022 की तुलना में ये 1.28% कम था। वहीं, क्लास 12 का ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज 87.33% था। ये 2022 की तुलना में 6% कम है। 2022 में 12वीं का पासिंग पर्सेंटेज 92.71% था।

Dainik Bhaskar MP-छत्तीसगढ़ में 5 दिन तक बारिश का अलर्ट:आज ओले भी गिरेंगे; राजस्थान-UP में तीन दिन बाद हीटवेव की संभावना

देश में गर्मी के मौसम के बीच आंधी-बारिश और ओले का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 5 दिन तक बारिश का आलर्ट जारी किया है। इन राज्यों के कई जिलों में आज ओले भी गिर सकते हैं। वहीं, राजस्थान में 16 मई तक बरसात का दौर बना रहेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि आज देश के 25 राज्यों में बारिश होगी। इनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, बिहार और झारखंड भी शामिल है। साथ ही नॉर्थ-ईस्ट के 7 राज्य भी शामिल है। मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश के चलते राज्यों में हीटवेव का असर लगभग खत्म हो गया है, लेकिन गर्मी का असर बरकरार है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में रविवार को तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 3 दिन बाद हीटवेव की संभावना है। रविवार को देश में सबसे ज्यादा तापमान मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। आगे कैसा रहेगा मौसम? 14 मई: छत्तीसगढ़-गुजरात में 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी 15 मई: नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में बिजली और आंधी चलने का अलर्ट हीटवेव घटी, मानसून के मजबूत संकेत मौसम विभाग के मुताबिक, अच्छे मानसून के संकेत धीरे-धीरे मजबूत हो रहे हैं। प्रशांत और हिंद महासागर में अच्छी बारिश के लिए जरूरी बदलाव दिखने लगे हैं। दुनिया की तमाम मौसम एजेंसियां पूर्वानुमान लगा रही थीं कि मानसून के पहले महीने में अल-नीनो खत्म हो जाएगा और कुछ हफ्तों की न्यूट्रल कंडीशन के बाद ला-नीना के हालात बनने लगेंगे। अमेरिकी एजेंसी और ऑस्ट्रेलियाई मौसम ब्यूरो ने पुष्टि की है कि दुनिया के सबसे बड़े समुद्र प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में तापमान तेजी से घट रहा है। दूसरी तरफ, IMD ने पुष्टि की है कि इंडियन ओशीन डायपोल कंडीशन पॉजिटिव हो रही हैं। हिंद महासागर का तापमान करेगा डेंगू की भविष्यवाणी हिंद महासागर के तापमान में होने वाले बदलाव से दुनिया भर में डेंगू के खतरे की भविष्यवाणी की जा सकती है। बीजिंग नॉर्मल विवि की रिसर्च के मुताबिक, हिंद महासागर में तापमान बढ़ने से दुनिया भर में डेंगू के मामले बढ़ते हैं। हाल ही में अल नीनो के कारण भी यह प्रसार देखा गया। 1990 से 2019 तक दुनिया भर के 46 देशों में डेंगू के दर्ज साला

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:कर्नाटक सेक्स वीडियो- 2 अरेस्ट; जयपुर के 6 स्कूलों में बम की धमकी; PM ने गुरुद्वारे में रोटी बेली, लंगर परोसा

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान, सुबह 9 बजे तक 10.31% वोटिंग लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में आज 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है। 2019 में इन सीटों पर भाजपा ने 42, वाईएसआर कांग्रेस ने 22, बीआरएस ने 9 और कांग्रेस ने 6 सीटें जीती थीं। चौथे फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद लोकसभा की 543 सीटों में से 380 सीटों पर वोटिंग पूरी हो जाएगी। इसके बाद 20 मई, 25 मई और 1 जून को 163 सीटों पर वोटिंग होगी। पढ़ें पूरी खबर... 2. कर्नाटक सेक्स वीडियो वायरल करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रही SIT ने अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में दो लोगों चेतन और लिकित गौड़ा को गिरफ्तार किया। उधर कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि जांच टीम प्रज्ज्वल को वापस लाने के लिए विदेश नहीं जाएगी। 26 अप्रैल की वोटिंग के बाद प्रज्वल जर्मनी चले गए थे। उनके खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर... 3. जयपुर के 6 स्कूलों को उड़ाने की धमकी, स्कूल के प्रिंसिपल को भेजा मेल जयपुर के 6 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। अज्ञात व्यक्ति ने प्रिंसिपल को मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी। सभी स्कूल को खाली करवाया गया। पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है। एक दिन पहले जयपुर समेत देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पढ़ें पूरी खबर... 4. बिहार में PM मोदी की आज 3 चुनावी सभाएं, गुरुद्वारे में लंगर सेवा की PM मोदी बिहार दौरे पर हैं। वह पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। पीएम ने यहां माथा टेका। अरदास की और लंगर सेवा की। लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी बिहार में अब तक 7 सभाएं कर चुके है। सबसे पहले 4 अप्रैल को जमुई, 7 अप्रैल को नवादा, 16 अप्रैल को गया व पूर्णिया, 26 अप्रैल को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में सभा की थी। 4 मई को दरभंगा में भी चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर... 5. मालदीव के पायलट नहीं उड़ा पा रहे भारतीय हेलिकॉप्टर, भारतीय सैनिक वापस लौटे मालदीव के रक्षा मंत्री घासन मौमून ने स्वीकार किया है कि मालदीव की स

Dainik Bhaskar मोदी के खिलाफ नामांकन करने वालों की कतार:वाराणसी में देशभर से 100 लोग पहुंचे, श्याम रंगीला बोले-डर है कि नॉमिनेशन कर पाऊंगा या नहीं

वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ नामांकन करने वालों की सोमवार को कतार लग गई। देशभर से करीब 100 से ज्यादा लोग नामांकन कराने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे हैं। इतनी ज्यादा संख्या में एक साथ लोगों के पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस कर्मियों को कलेक्ट्रेट ऑफिस का गेट बंद करना पड़ा। इस दौरान पुलिस से झड़प और धक्का-मुक्की हो गई। लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर अफसर मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत से सभी को समझाकर शांत कराया। अब सभी लाइन में लगकर बारी-बारी से नॉमिनेशन दाखिल कर रहे हैं। ये वो लोग हैं जो सिर्फ पीएम मोदी के खिलाफ लड़कर रिकॉर्ड में शामिल होना चाहते हैं। इन्हें हार-जीत से कोई मतलब नहीं है। यहां नामांकन की आखिरी तारीख 14 मई है। इधर, टीवी आर्टिस्ट श्याम रंगीला भी आज वाराणसी से नामांकन करेंगे। उन्होंने कहा-मुझे डर है कि मैं नामांकन कर भी पाऊंगा या नहीं, क्योंकि इतनी रोक-टोक है। मैं किसी से मिल नहीं पा रहा। सबसे पहले 4 तस्वीरें देखिए... नामांकन दाखिल करने आए लोगों का क्या कहना है... सतना से आए त्रिभुवन बोले- लंबे समय से ठान रखा था पीएम के खिलाफ लडू़ंगा मध्य प्रदेश के सतना से त्रिभुवन प्रसाद भी पीएम मोदी के खिलाफ नामांकन कराने पहुंचे हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- परिवार का खर्च चलाने तक में दिक्कत आ रही है। ठान रखा था कि मोदी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, उनके खिलाफ चुनाव लड़ूंगा। दिल्ली के अवधेश बोले- जनता ही नेता चुनती है, इसी कॉन्सेप्ट के साथ आया हूं दिल्ली के अवधेश कुमार सिंह ने पीएम मोदी पर अनदेखी का आरोप लगाया। उनका कहना है- जनता ही नेता पक्ष और प्रतिपक्ष चुनती है। इसी कॉन्सेप्ट के साथ आया हूं। गुजरात से चंद्रशेखर रघुवंशी भी नामांकन कराने पहुंचे हैं। खुद को इंसानियत पार्टी का प्रेसिडेंट बताया। अमित शाह को वजीर बताते हुए कहा- उनके खिलाफ लड़ चुका हूं। इस बार राजा जी (मोदी) की बारी है। नॉमिनेशन के लिए सिर्फ 2 दिन बचे वाराणसी में 7वें चरण यानी 1 जून को चुनाव है। 7 मई से 14 मई तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकते हैं। यानी 2 नॉमिनेशन के लिए सिर्फ 2 दिन बचे हैं। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं, 17 मई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। ये भी पढ़ें.. मोदी आज वाराणसी में 6 KM लंबा रोड शो करेंगे:पीएम और CM योगी रहेंगे रथ प

Dainik Bhaskar बस से टकराया आर्मी का ट्रक, 4 की मौत:रॉन्ग साइड से आई कार को बचाने के फेर में हादसा; मृतकों में दो जवान, 10 घायल

राजगढ़ में सोमवार सुबह सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। 10 लोग घायल हैं। रॉन्ग साइड से आ रही कार आर्मी के ट्रक से टकरा गई। इसके बाद कार और ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चले गए। इस लेन से गुजर रही बस से ट्रक जा टकराया। फिर बस हाईवे से नीचे उतरकर एक मकान में जा घुसी। मरने वालों में दो जवान और दो यात्री शामिल हैं। खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar जयपुर के 6 से ज्यादा स्कूलों को उड़ाने की धमकी:स्कूल के प्रिंसिपल को भेजा मेल, पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर

जयपुर के 6 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। अज्ञात व्यक्ति ने प्रिंसिपल को मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी। आनन-फानन में सारे स्कूल को खाली करवाया गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है। सभी स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाला गया है। पुलिस मेल करने वाले व्यक्ति की ईमेल आईडी की जानकारी निकाल रही है। एक दिन पहले जयपुर समेत देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

Dainik Bhaskar UPSC एग्जाम में सिलेक्शन के लिए पत्नी ने मांगा तलाक:बोली- तलाक कोटे का मिल जाएगा फायदा, झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में खुद का सिलेक्शन करवाने के लिए एक युवती ने गजब की साजिश रची। पहले तो उसने शादी की। फिर पति से तलाक मांग लिया, ताकि चयन प्रक्रिया में तलाक कोटे का लाभ लिया जा सके। पति ने समझाने का प्रयास किया तो उसे जेल भिजवाने की धमकी देने लगी। परेशान पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ जयपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती प्रतापगढ़ की रहने वाली है। 2013 में प्रतापगढ़ में हुई थी मुलाकात पुलिस ने बताया- कालवाड रोड निवासी रवि (बदला हुआ नाम) ने 11 मई को रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया- वह फोटोग्राफर है। दिसंबर 2013 में फोटोग्राफी के लिए प्रतापगढ़ गया था। वहां उसकी मुलाकात नीतू (बदला हुआ नाम) से हुई थी। साल 2016 में नीतू कॉलेज की पढ़ाई के लिए जयपुर आ गई थी। यहां नीतू लगातार उसके कॉन्टैक्ट में रही। नीतू का खर्चा उठाने के साथ ही कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी भी उसने करवाई। यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के दौरान दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में वैशाली नगर में रहे। शादी के लिए रखी शर्त साल 2021 में परिजनों की सहमति से प्रतापगढ़ में नीतू और उसकी सगाई हो गई। सितंबर 2022 में ट्रिब्यूनल सब प्लान (TSP) कोटे में नीतू की सरकारी नौकरी लग गई। जॉब लगने के बाद भी नीतू का कहना था- वह UPSC एग्जाम भी क्लियर करेगी। शादी करने की बात कहने पर नीतू ने मना कर दिया। उसके बाद कॉल कर कहा- अगर तुम UPSC एग्जाम की तैयारी कराने में मेरा साथ दोगे तो शादी करने के लिए तैयार हूं। हिन्दू धर्म के रीति-रिवाजों से हुई दोनों की शादी शादी की तैयारियों के दौरान रवि ने नीतू के कहे अनुसार मनपसंद और जरूरत का सभी सामान दिलवाया। फरवरी 2023 में प्रतापगढ़ में दोनों की हिन्दू धर्म के रीति-रिवाजों से शादी हो गई। शादी के बाद अगले दिन वह नीतू को लेकर जयपुर आ गया। ससुराल में शादी की रस्म पूरी होते ही नीतू ने उससे तलाक की मांग रखी। वापस प्रतापगढ़ चली गई रवि ने बताया- नीतू ने शादी के दूसरे दिन ही उससे तलाक मांग लिया। नीतू ने कहा- एक साल होने पर आपसी सहमति से तलाक ले लेंगे। UPSC एग्जाम में तलाक कोटे में उसको फायदा मिल जाएगा। तुमने UPSC एग्जाम पास करने के लिए पूरी मदद करने का वादा किया था। उसके जवाब नहीं देने पर 3 दिन बाद नीतू वापस प्रतापगढ़ चली गई। एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने गया तो मांगा तलाक शादी के करीब डेढ़ महीने बाद ही नीतू न

Dainik Bhaskar लोकसभा चुनाव-2024:PDP चीफ महबूबा मुफ्ती का चुनाव आयोग को लेटर, लिखा- पार्टी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी रोके

पीपुल्स डेमोक्रेटिक चीफ महबूबा मुफ्ती ने पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न और अवैध गिरफ्तारी को रोकने के लिए चुनाव आयोग को लेटर लिखा है। मुफ्ती ने कहा- मुझे पता चला है कि केंद्र सरकार के कहने पर राज्य प्रशासन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के मतदाताओं और समर्थकों को डराने-धमकाने में लगा है। महबूबा ने लिखा- मैं पुलवामा और शोपियां जिलों में सुरक्षा एजेंसियों की छापेमारी और पीडीपी कार्यकर्ताओं को परेशान करने की खबरों से बहुत परेशान हूं। कई पार्टी सदस्यों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं को बिना किसी कारण के मनमाने ढंग से हिरासत में लिया गया है। पीडीपी चीफ ने चुनाव आयोग से अपील की- मैं आपसे चुनाव में धांधली की किसी भी कोशिश को नाकाम करने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए तुरंत एक्शन लें। लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स पढ़ें...