Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar केएल शर्मा बोले-मैं गांधी परिवार की नौकरी नहीं करता हूं:कांग्रेस का वॉलंटियर हूं, मैंने टिकट मांगा नहीं, पार्टी ने दिया

'मैं गांधी परिवार की नौकरी नहीं करता हूं, कांग्रेस का वॉलंटियर हूं। मैंने टिकट नहीं मांगा था, पार्टी ने खुद दिया। मैंने पार्टी के आदेश को सिर-आंखों पर लिया और अमेठी से चुनाव लड़ने आया हूं।' ये बातें अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने कहीं। अमेठी से राहुल गांधी डर कर भाग गए। स्मृति ईरानी के इस बयान पर दैनिक भास्कर से केएल शर्मा ने कहा- गांधी परिवार न अंग्रेजों से डरा है, न अब डरता है, न बाद में डरेगा। आजादी के बाद पैदा होने वालों को गांधी परिवार का इतिहास नहीं पता। अब वो क्या बताएंगी? राहुल ने प्रियंका को लड़ने नहीं दिया। प्रमोद कृष्णम् के इस बयान पर उन्होंने कहा- वह संत हैं, संत ही रहें। राजनीति में उनकी बात का कोई महत्व नहीं। पढ़िए केएल शर्मा का पूरा इंटरव्यू... सवाल: आप अमेठी में जीत के लिए कितना आश्वस्त हैं, कितने प्रतिशत चांस लग रहे? जवाब: यह जनता के ऊपर निर्भर करता है। अगर मैं पहले से कुछ कहूंगा, तो यह मेरा अहंकार होगा। जो चीज जनता के मत से हमको मिलेगी, वह जनता के हक की है। अगर मैं यह कह दूं कि हमें इतने मत से जीत मिल रही, तो यह मेरा अहंकार बोलेगा। राजनीति के अंदर लोकतंत्र होना चाहिए, अहंकार नहीं। सवाल: भाजपाई कह रहे कांग्रेस अमेठी से हार रही थी, इसलिए आपको उतारा गया? जवाब: भाजपाई क्या कह रहे हैं, क्या नहीं, यह 4 जून को फैसला हो जाएगा। 4 तारीख को रिजल्ट सामने आ जाएंगे। सभी चीजें साफ हो जाएंगी। सवाल: राहुल गांधी अमेठी से क्यों नहीं लड़े? स्मृति ईरानी कह रहीं डर कर भाग गए? जवाब: राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह हाईकमान का फैसला था। मैं उस मीटिंग में नहीं था। मुझे जो आदेश मिले, मैंने पालन किया। स्मृति ईरानी को कांग्रेस का इतिहास नहीं पता। गांधी परिवार जब अंग्रेजों से नहीं डरा, तो अब क्यों डरेगा और आगे क्यों डरेगा? आजादी के बाद पैदा हुए लोगों को गांधी परिवार का इतिहास कहां से मालूम होगा? अब वो क्या बता पाएंगी? सवाल: प्रमोद कृष्णम् ने कहा कि राहुल ने प्रियंका को चुनाव नहीं लड़ने दिया। राज्यसभा में नहीं जाने दिया। क्या सही है? जवाब: प्रमोद कृष्णम् जी संत हैं, तो वह संत ही रहें। राजनीति में उनकी बात का कोई महत्व नहीं। सवाल: प्रमोद कृष्णम् ने कहा कि राहुल राम मंदिर का फैसला बदलना चाहते हैं? जवाब : मैंने तो ऐसा कहीं नहीं सुना। राहुल ने ऐसा नहीं कहा। प्रम

Dainik Bhaskar PM मोदी की आज बंगाल में 4 चुनावी रैलियां:10 दिन में दूसरी बार बंगाल पहुंचे; बिहार के पटना में शाम को रोड शो भी करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। PM मोदी नॉर्थ 24 परगना जिले के बैरकपुर, हावड़ा के पंचला और हुगली जिले के चिनसुराह और पुरसुरा में चुनावी रैलियां करेंगे। प्रचार में शामिल होने के लिए वे शनिवार रात कोलकाता पहुंचे। रात में वे राजभवन में रुके। इस दौरान राज्यपाल सीवी आनंद बोस उनका स्वागत करने पहुंचे। इस महीने यह मोदी की दूसरी यात्रा है। वे 2 मई को भी कोलकाता आए थे। बाद में उन्होंने कृष्णानगर, पूर्व बर्धमान और बोलपुर लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित किया था। सुबह 11.30 बजे बैरकपुर में जनसभा होगी। इसके बाद पीएम दोपहर 1 बजे हुगली जाएंगे। दोपहर 2.30 बजे आरामबाग में जनसभा करेंगे। इसके बाद वे हावड़ा में शाम 4 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। बंगाल के बाद पीएम मोदी बिहार जाएंगे, जहां पटना में शाम 6.45 बजे पटना में रोड शो करेंगे। 11 मई: ओडिशा में जनसभा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (11 मई) को ओडिशा के कंधमाल, बोलांगीर और बरगढ़ में चुनावी रैलियां की। उन्होंने ओडिशा के CM नवीन पटनायक को चुनौती देते हुए कहा- नवीन बाबू लंबे समय से ओडिशा के मुख्यमंत्री हैं। मैं उन्हें चैलेंज करता हूं कि वे ओडिशा के सभी जिलों का नाम बिना कुछ देखे बताएं। PM ने कंधमाल की रैली में कहा- इस चुनाव में कांग्रेस 50 सीटों से नीचे सिमटने वाली है। 4 जून को पार्टी देश के संसद में विपक्ष भी नहीं बन पाएगी। पढ़ें पूरी खबर... 10 मई: PM ने तेलंगाना-महाराष्ट्र में सभा, भुवनेश्वर में रोड शो किया PM नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना, महाराष्ट्र के अलावा भुवनेश्वर में भी चुनाव प्रचार किया। यहां उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हिंदू विरोधी है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड लूट, तुष्टिकरण और वंशवाद का है। मोदी ने याद दिलाया कि 10 साल पहले देश में बम धमाके होते थे, ऐसे आतंकी हमले अब नहीं होते। उन्होंने 2013 में हैदराबाद के दिलसुखनगर में हुए बम विस्फोट को भी याद किया और कहा कि इस चुनाव के पहली बार वोट डालने वालों का शायद इसके बारे में पता है। पढ़ें पूरी खबर...

Dainik Bhaskar बद्रीनाथ धाम के कपाट कुछ देर में खुलेंगे:ब्रह्ममुहूर्त में गणेश और द्वार पूजा हुई, 20 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

बद्रीनाथ धाम के कपाट कुछ देर में श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। इससे पहले रविवार ब्रह्ममुहूर्त में सुबह 5 बजे मंदिर के बाहर गणेश पूजन किया गया। इसके बाद पुजारियों ने द्वार पूजा की। अब मंदिर का कपाट तीन चाबियों से खोला जाएगा। कपाट खुलते ही पहले दर्शन अखंड ज्योति के होंगे। यह 6 महीने से जल रही है। इसके बाद बद्रीनाथ पर चढ़ा हुआ घी से बना कंबल हटाया जाएगा। जो 6 महीने पहले कपाट बंद होने के समय भगवान को ओढ़ाया जाता है। इस कंबल को प्रसाद रूप में बांटा जाता है। मंदिर के कपाट पिछले साल 14 नवंबर को बंद हुए थे। 6 से 8 बजे तक बिना श्रंगार वाले दर्शन चारधाम तीर्थ पुरोहित पंचायत के महासचिव डॉ. ब्रजेश सती ने बताया कि सुबह 6 से 8 बजे तक भगवान के बिना श्रंगार के दर्शन होंगे। जिसे निर्वाण दर्शन कहते हैं। इसके बाद तकरीबन 8 बजे पहला जलाभिषेक होगा और पहली पूजा प्रधानमंत्री के नाम से होगी। इसके बाद 9 बजे बालभोग लगेगा। दोपहर 12 बजे पूर्ण भोजन का भोग लगेगा। ये ही भोग ब्रह्मकपाल भेजा जाएगा। भोग पहुंचने के बाद ही वहां पहला पिंडदान होगा। पहले दिन 20 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना, 7 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया तीन चाबियों से खुला कपाट का ताला मंदिर कपाट का ताला तीन चाबियों से खुला। इनमें एक टिहरी राजदरबार, दूसरी चाबी बद्री-केदार मंदिर समिति के पास और तीसरी चाबी बद्रीनाथ धाम के रावल और पुजारियों के पास होती है, जिन्हें हक-हकूकधारी कहा जाता है। इससे पहले 11 मई को सुबह भगवान बद्रीनाथ की डोली पांडुकेश्वर मंदिर से रवाना हुई। पालकी में गरुड़ जी और शंकराचार्य की गद्दी थी। पांडुकेश्वर मंदिर से डोली में कुबेर और उद्धव जी की चलित प्रतिमा भी शामिल हुई। डोली के साथ मंदिर के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती थे। डोली 11 की शाम को मंदिर पहुंची। बद्रीनाथ मंदिर का धर्मिक महत्व और इतिहास 1. उत्तराखंड के चमोली जिले में ये मंदिर समुद्र स्तर से 3,133 मीटर की ऊंचाई पर बना है। हर साल करीब 10 लाख श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम पहुंचते हैं। 2. मंदिर में भगवान विष्णु की बद्रीनारायण स्वरूप की 1 मीटर की मूर्ति स्थापित है। इसे श्री हरि की स्वंय प्रकट हुई 8 प्रतिमाओं में से एक माना जाता है। मान्यता है कि भगवान विष्णु ध्यान करने के लिए एक शांत और प्रदूषण मुक्त जगह की तलाश में यहां पहुंच

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:केजरीवाल बोले- मोदी, शाह को PM बनाएंगे; शाह का जवाब- मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे; करीना की किताब पर MP हाईकोर्ट का नोटिस

नमस्कार, कल की बड़ी खबर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और गृह मंत्री अमित शाह के चुनावी बयानों की रही। एक खबर बॉलीवुड एक्टर करीना कपूर खान की किताब से जुड़ी रही, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने करीना को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. केजरीवाल बोले- मोदी, शाह को PM बनाएंगे, दो महीने में योगी को CM पद से हटाएंगे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मोदी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे। क्या भाजपा उन्हें लालकृष्ण आडवाणी की तरह रिटायर करेगी। अगर भाजपा ये चुनाव जीतती है तो मोदी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। सरकार बनने के 2 महीने में उत्तर प्रदेश के CM योगी जी को पद से हटाया जाएगा।’ केजरीवाल ने कहा कि केंद्र में भाजपा की नहीं इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। 39 दिन तिहाड़ में रहे केजरीवाल: 39 दिन बाद तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए केजरीवाल का पार्टी ऑफिस में यह पहला चुनावी भाषण था। दिल्ली शराब नीति केस में ED ने केजरीवाल को नवंबर 2023 को पहला समन भेजा था। इसके बाद उन्होंने लगातार 9 समन मिले, फिर भी वह जांच एजेंसी के सामने पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। ED ने 21 मार्च को उन्हें अरेस्ट किया। वह 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजे गए। 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी। केजरीवाल को 2 जून को हर हाल में सरेंडर करने को कहा गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. शाह बोले- 75 साल में रिटायरमेंट BJP के संविधान में नहीं, सरकार का नेतृत्व मोदी ही करेंगे गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, 'भाजपा के संविधान में 75 की उम्र में रिटायरमेंट का कोई जिक्र नहीं है। मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और इंडी अलायंस से कहना चाहता हूं कि मोदी जी 75 साल के हो जाएं, इससे आपको आनंदित होने की जरूरत नहीं है। भाजपा में कोई कंफ्यूजन नहीं है, मोदी ही आगे देश का नेतृत्व करते रहेंगे।' 75 साल में रिटायरमेंट रूल कब आया: भाजपा के संविधान में 75 साल में रिटायरमेंट रूल कहीं नहीं लिखा है। फिर इसे नियम मान लिया गया और कई उम्रदराज नेता धीरे-धीरे पार्टी से किनारे कर दिए गए। माना जाता है कि इसकी शुरुआत 9 जुलाई 2014 में अमित शाह के राष्ट्रीय अध्य

Dainik Bhaskar खुफिया इनपुट के बाद एनआईए जांच:5 देशों में बैठे खालिस्तानी आतंकी सेंट्रल जेल पटियाला में कैदियों को पढ़ा रहे आतंक का पाठ

दुनिया के 5 देशों में बसे 5 मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकियों की बड़ी साजिश खुफिया एजेंसियों को पता चली है। इन आतंकियों ने ‘एक्सप्लोर खालिस्तान’ प्लान बनाया है, जिसे वो पंजाब की सेंट्रल जेल पटियाला से चलाया जा रहा है। खुफिया इनपुट के बाद गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है। सूत्रों के मुताबिक प्लान यूएई में रह रहे भटिंडा के मौर कलां गांव निवासी बलजीत सिंह उर्फ बलजीत मौर, ऑस्ट्रेलिया में रह रहे गुरजंट सिंह उर्फ जंटा, कनाडा निवासी प्रिंस चौहान, अमेरिका निवासी अमन पूरेवाल और पाकिस्तान में छिपे बिलाल मानशेर ने मिलकर बनाया है। ये पांचों खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) से जुड़े हुए हैं। इन्होंने पटियाला सेंट्रल जेल में सजा काट रहे खालिस्तानी आतंकी कमलजीत शर्मा से संपर्क साधा था और उसे पंजाब में खालिस्तानी नेटवर्क मजबूत करने व हथियारों की तस्करी और आतंक के लिए पैसा जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। कमलजीत नए रिक्रूट आतंकियों से सभी काम करवा रहा है। हाल ही में एनआईए की एक टीम ने कमलजीत से जेल में पूछताछ भी की है। इसके बाद से कमलजीत पर निगरानी बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को बताया है कि बंबिहा गैंग पंजाब में केटीएफ के नए सदस्यों को पैसा और हथियार दे रही है। कमलजीत ने सेंट्रल जेल में बंद इस गैंग के 30 से अधिक खूंखार आतंकियों का ब्रेनवॉश किया और इन्हें केटीएफ में शामिल किया। इसके बाद इन आतंकियों ने जेल के बाद मौजूद अपने साथियों के जरिए लूटपाट और वसूली के जरिए आतंकी फडिंग की। इस पैसे को हवाला के जरिए भारत से बाहर 5 देशों में भेजा। इस पैसे से पाकिस्तान से अत्याधुनिक हथियारों की खेप पंजाब पहुंचाई जा रही है। आतंकियों के लिए लॉजिस्टिक भी बाहरी लोग ही उपलब्ध करा रहे हैं। हवाला रूट से खुला राज... खुफिया एजेंसियों को पता चला कि पंजाब से एमटीएसएस चैनल और हवाला नेटवर्क के जरिए यूएई, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और पाकिस्तान में करोड़ों रुपए भेजे जा रहे हैं। जांच में हवाला रूट और किसे पैसा मिल रहा है, इसका पता चला। इसके बाद कड़ियां जुड़ती चली गईं और पता चला कि 5 देशों में पंजाब से पहुंच रहा पैसा एक ही आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़े अलग-अलग आतंकियों के पास पहुंच रहा है। इसके बाद खुफिया एजेंसियों ने जब और जांच की तो पाया कि सारा पैसा पंजाब के पटियाला शह

Dainik Bhaskar 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग कल:5 केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व क्रिकेटर मैदान में; 5700 करोड़ की संपत्ति वाला सबसे अमीर प्रत्याशी भी

2024 लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में सोमवार (13 मई) को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी। 2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा ने 42, वाईएसआर कांग्रेस ने 22, बीआरएस ने 9 और कांग्रेस ने 6 सीटें जीती थीं। अन्य को 17 सीटें मिली थीं। चुनाव आयोग के मुताबिक इलेक्शन के चौथे फेज में कुल 1,717 कैंडिडेट्स मैदान में हैं, जिनमें 1,540 पुरुष और 170 महिला उम्मीदवार हैं। इनमें महिलाएं केवल 10% हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने इस फेज के 1,710 उम्मीदवारों के हलफनामे में दी गई जानकारी पर एक रिपोर्ट तैयार की। इनमें से 21% यानी 360 उम्मीदवार पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। वहीं, 476 यानी 28% उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनके पास एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति है। 24 ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है। चौथे फेज में देश के दो सबसे अमीर प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं। आंध्र प्रदेश के गुंटूर से TDP प्रत्याशी के पास 5,705 करोड़ रुपए और तेलंगाना की चेवेल्ल सीट से भाजपा प्रत्याशी के पास 4,568 करोड़ रुपए की संपत्ति है। 543 लोकसभा सीटों में तीसरे फेज तक 284 सीटों पर मतदान हो गया है। 13 मई तक कुल 380 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा। बाकी 3 चरणों में 163 सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण में 5 केंद्रीय मंत्रियों और दो पूर्व क्रिकेटर्स की प्रतिष्ठा दांव पर… 274 कैंडिडेट्स पर हत्या, किडनैपिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, 274 कैंडिडेट ऐसे हैं जिन पर हत्या, किडनैपिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें से 17 उम्मीदवारों को किसी न किसी मामले में दोषी ठहराया गया है। 11 उम्मीदवारों पर हत्या और 30 पर हत्या की कोशिश के मामले हैं। 50 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं। इनमें से 5 पर रेप का मामला भी दर्ज है। वहीं, 44 कैंडिडेट्स पर हेट स्पीच से जुड़े मामले दर्ज हैं। 28 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति ADR ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इलेक्शन के चौथे फेज में 1,710 उम्मीदवारों में से 476 यानी 28 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनके पास एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति है। कैंडिडेट्स के पास औसत संपत्ति 11.72 करोड़ रुपए है। शिवसेना (शिंदे गुट), BJD, RJD, शिवसेना (UBT), TDP और BRS के सभी प्रत्याशी करोड़पति हैं। 24 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है। व

Dainik Bhaskar कश्मीर में विलेज गार्ड के हत्यारे आतंकियों के स्केच जारी:पाकिस्तान से घुसपैठ कर बसंतगढ़ इलाके में छिपे थे; 14 दिन से तलाश जारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को छह आतंकवादियों के स्केच जारी किए। इन आतंकियों ने उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में पाकिस्तान से घुसपैठ की। इन्होंने जंगल में भागने से पहले गांव के विलेज गार्ड की हत्या कर दी थी। ये स्केच विभिन्न एजेंसियों, जनता और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के बाद तैयार किए गए हैं। इस केस में पुलिस एक ओवरग्राउंड वर्कर को भी गिरफ्तारी कर चुकी है। इसी शख्स ने सीमा पार से घुसपैठ के बाद आतंकवादियों को इलाके तक पहुंचने में मदद की थी। गोलीबारी में घायल हुआ था VDG का सदस्य उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में पनारा गांव में 28 अप्रैल की सुबह करीब 7:45 बजे गोलीबारी हुई। जिसमें ग्राम रक्षा गार्ड (VDG) का एक सदस्य मोहम्मद शरीफ घायल हो गया था। VDG के सदस्य जंगल में गश्त कर रहे थे। तभी कुछ संदिग्ध लोगों से मुठभेड़ हुई। आधे घंटे तक चली गोलीबारी के बाद आतंकवादी जंगल में भाग गए। इस गोलीबारी में खानेद निवासी वीडीजी सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उनकी मौत हो गई। घुसपैठियों की 14 दिन से तलाश जारी पुलिस के मुताबिक 28 अप्रैल को एक टीम वीडीजी को साथ लेकर चोचरू गाला हाइट्स की तरफ गई थी। जहां छिपे हुए आतंकवादियों से उनकी मुठभेड़ हो गई। ये आतंकवादी 2 अलग-अलग गुट में कठुआ से बसंतगढ़ की ओर तरफ गए थे। VDG की टीम का 5 आतंकियों से सामना हुआ। जबकि दूसरे गुट का पता नहीं चला। पुलिस ने बताया था कि दूसरे गुट में 4 आतंकवादी हो सकते हैं। इन आतंकियों की आखिरी लोकेशन कठुआ की सीमा से लगे माचेडी टॉप इलाके में मिली थी। ये आतंकी घने जंगल का फायदा उठाकर चेनाब घाटी के रास्ते कश्मीर में जा रहे थे। ये खबर भी पढ़ें... बेटे के बर्थडे पर घर लौटने वाले थे एयरफोर्स जवान, पुंछ हमले में शहीद हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार शाम (4 मई) एयरफोर्स जवानों पर हुए आतंकी हमले में शहीद जवान की पहचान विक्की पहाड़े के रूप में हुई। विक्की मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले थे। 33 साल के विक्की एयरफोर्स में कॉर्पोरल रैंक पर तैनात थे। उन्हों​​​​​​ने 2011 में एयरफोर्स जॉइन की थी। उनके परिवार में उनकी पत्नी, पांच साल का बेटा, मां और तीन बहनें हैं। विक्की 7 मई को अपने बेटे की जन्मदिन मनाने के लिए घर आने वाले थे। उन्होंने अप्रैल में अपनी बहन की शादी की थी। तब वे अपने परिवार से मिले थे। विक्की 18 अप्रैल को वाप

Dainik Bhaskar क्या राहुल गांधी रामलला के दर्शन करने पहुंचे अयोध्या:दावा- उन्हें देखकर लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे; जानिए वायरल VIDEO का सच

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। राहुल गांधी माथे पर तिलक लगाए, माला पहने हुए मंदिर से बाहर निकल रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि रायबरेली की लोकसभा सीट पर नामांकन के बाद राहुल राम मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इसी दावे के साथ एक अन्य यूजर ने भी वीडियो शेयर किया। एक अन्य वेरिफाइड यूजर ने लिखा- रायबरेली से उम्मीदवारी दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने अयोध्या का दौरा किया। इस दौरान भीड़ 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगी। वायरल वीडियो का सच... वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें ये वीडियो ANI न्यूज एजेंसी के ऑफिशियल X अकाउंट पर मिला। 3 फरवरी 2024 को शेयर किया गया ये वीडियो झारखंड के देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर का है। जहां राहुल गांधी के सामने लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए थे। इस मामले से जुड़ी खबर भास्कर ने भी अपनी वेबसाइट पर 3 महीने पहले पब्लिश की थी। दरअसल, फरवरी में राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा झारखंड पहुंची थी। इस दौरान कांग्रेस सांसद देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे। लाल धोती पहने राहुल ने मंदिर में विधि विधान से पूजा की। पूजा-अर्चना कर बाहर निकले तो राहुल के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। वहां मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए थे। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050​​​​​​

Dainik Bhaskar शाह बोले-5 दक्षिणी राज्यों में BJP सबसे बड़ा दल बनेगी:एक तरफ 12 लाख करोड़ का घोटाला करने वाले, मोदी पर 25 पैसे का आरोप नहीं

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार 11 मई को हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल, इंडी अलायंस के घोटाले, तीन चरणों में NDA के प्रदर्शन समेत कई बातों पर चर्चा की। गृह मंत्री ने कहा कि तीन चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है। अब चौथे चरण की वोटिंग होनी है। इसमें NDA को सबसे ज्यादा सफलता मिलेगी। दक्षिण के पांच राज्यों में भाजपा सबसे बड़ा दल बनेगी। शाह ने ये भी कहा कि एक तरफ 12 लाख करोड़ का घोटाला करने वाले हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 25 पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है।

Dainik Bhaskar बीजेडी -भाजपा के बीच अंदरखाने कोई समझौता हुआ है?:पांडियन बोले- ऐसा होता तो भाजपा नेताओं की फौज क्यों उतारती, बीजेडी लड़ रही है और जीतेगी

ओडिशा की सियासी लड़ाई इस बार रोचक है। करीब ढाई दशक से यहां बीजेडी की सरकार है और नवीन पटनायक मुख्यमंत्री। हालांकि इस बार ओडिशा के चुनाव में जिस ‘शख्सियत’ की सबसे ज्यादा चर्चा है, वे हैं वी. कार्तिकेयन पांडियन। कुछ महीनों पहले आईएएस की नाैकरी से वीआरएस लेकर बीजेडी में शामिल हुए पांडियन पार्टी में पटनायक के बाद नंबर-2 हैं। इस चुनाव में पांडियन ने बीजेडी की ओर से प्रचार की कमान संभाल रखी है। यही कारण है कि भाजपा और कांग्रेस के सबसे ज्यादा निशाने पर भी वही हैं। शुक्रवार को भुवनेश्वर से झारसुगुड़ा जाते वक्त उन्होंने दैनिक भास्कर के प्रदीप पांडेय से बीजेडी (बीजू जनता दल) और भाजपा के रिश्तों से लेकर पार्टी की योजनाओं और चुनौतियाें पर खुलकर बात की। बतौर पॉलिटिशियन किसी हिंदी मीडिया से यह पांडियन का पहला इंटरव्यू रहा। पढ़िए इसके संपादित अंश… 1 - आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए और आते ही बीजेडी के लिए कड़ी चुनौती मिल रही है? मैंने कभी राजनीति में आने की नहीं सोची थी। कोविड के बाद मुख्यमंत्री जी ने मुझे ग्रीवांस सेल को पूरे राज्य में डिसेंट्रालाइज करने का काम सौंपा तो मैंने पूरे राज्य का दौरा किया। लोगों की शिकायतें सुनीं, उनका निराकरण कराया। फिर मुख्यमंत्री जी ने राजनीति में आने का निर्देश दिया तो मैं उनके सहयोग के लिए राजनीति में आ गया। वैसे भी ब्यूरोक्रेसी हो या पॉलिटिक्स। काम तो दोनों में जनता की सेवा ही है। बाकी रही चुनौती की बात तो, हम जीत रहे हैं। 2- क्या बीजेडी में पटनायक परिवार से कोई नहीं आएगा? नवीन बाबू पूरे ओडिशा को अपना परिवार मानते हैं। उनके पिता बीजू पटनायक जी ने भी अपने परिवार से किसी को नहीं बढ़ाया। नवीन बाबू उनके निधन के बाद राजनीति में आए। 3- आप तमिलनाडु के हैं, ओडिशा की राजनीति के लिए आउट साइडर नहीं हैं? आउट साइडर की परिभाषा क्या होगी? मैं जन्म से भारतीय हूं। 24 साल से मेरी कर्मभूमि ओडिशा है, मेरी पत्नी उड़िया हैं। मेरे बच्चों की मातृभाषा ओडिया है। मेरे भगवान महाप्रभु जगन्नाथ हैं और गुरु नवीन बाबू हैं। मैं कैसे आउट साइडर हूं? 4- क्या बीजेडी और भाजपा के बीच कोई समझौता हुआ है? किसी के आरोप का जवाब नहीं दूंगा, लेकिन बीजेडी पूरा चुनाव पूरे मन और पूरी ताकत से लड़ रही है। पिछले 15 दिन से चुनाव प्रचार चल रहा है। बीजेडी और भाजपा दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैं। समझौते

Dainik Bhaskar PM के रोड शो के लिए पूरी काशी को निमंत्रण:10 लाख लोगों को बुलाने का टारगेट; 4 मंत्री, 3 सांसद और 14 विधायक उतरे

वाराणसी में PM नरेंद्र मोदी 14 मई को नामांकन से पहले 13 मई को रोड शो करेंगे। 6 किलोमीटर के रोड शो में 10 लाख लोगों को बुलाने का टारगेट है। इसके लिए पूरी काशी को निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है। 25 टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों को यूपी सरकार के 4 मंत्री, 3 सांसद और 14 विधायक लीड कर रहे हैं। भाजपा संगठन के बड़े लीडर पूरी ताकत लगाए हुए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रोड शो की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सबसे ज्यादा भीड़ दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र यानी श्रीकाशी विश्वनाथ इलाके में जुटाई जाएगी। माहौल बनाने के लिए 9 मई से गंगा के दशाश्वमेध घाट पर एक हजार ड्रोन से काशी के विकास, बड़े प्रोजेक्ट और मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को दिखाया जा रहा है। इस पूरे आयोजन को खुद भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल देख रहे हैं। यह पहली बार होगा, जब काशी में रोड शो के लिए आम लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस रोड शो को खास बनाने के लिए सांसद, विधायक, कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री, एमएलसी, प्रवासी प्रभारी, काशी क्षेत्र के पदाधिकारी और वाराणसी क्षेत्र के पदाधिकारियों की टीमें बनाई हैं। इन 25 टीमों को वाराणसी शहर दक्षिणी, शहर उत्तरी, कैंट, रोहनियां, सेवापुरी में लगाया गया है। इनके साथ मंडल अध्यक्षों की टीम, बूथ अध्यक्षों की टीम, शक्ति केंद्र संयोजकों की टीम समेत प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। ये है निमंत्रण पत्र सभी टीमें घर-घर जाकर लोगों को पीएम मोदी के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने की अपील कर रही हैं। इन टीमों को बनारस के 5 लाख घरों तक पहुंचने और 10 लाख लोगों को बुलाने का टारगेट रखा गया है। नए ट्रेंड पर पीएम के मेगा शो में मिनी भारत नजर आएगा, गंगा किनारे बसे विभिन्न समाज के लोग अपनी संस्कृति के साथ स्वागत करेंगे। इससे पीएम देश-दुनिया को एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संदेश देंगे। मंदिरों, मठों और संस्थाओं की भागीदारी प्रधानमंत्री के रोड-शो के लिए मंत्री-विधायक मठ, मंदिर, धार्मिक स्थलों, सामाजिक संगठन, समाज विशेष और संस्थाओं के सदस्यों, समूह से भी संवाद कर रहे हैं। संगठनों से बैठक के बाद सबकी जिम्मेदारी भी तय की जा रही है। बूथ समिति के सदस्यों के साथ सभी जनप्रतिनिधि और पार्टी के नेता घर-घर जाकर काशीवासियों को रोड शो में आने का निमंत्रण देंगे। प्रचार वाहनों से भी का

Dainik Bhaskar बृजभूषण बोले-आरोप साबित हुए तो फांसी पर लटक जाऊंगा:कोर्ट को सूबत देने का समय आ गया; पहले साहबजादे को चुनाव जिता लूं

कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण पर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने यौन शोषण के आरोप तय कर दिये हैं। आरोप तय होने के बाद आज बृजभूषण ने कहा-मेरे ऊपर लगे ये आरोप झूठे हैं, कोई गंभीर आरोप नहीं हैं। मैं इन आरोपों का सामना करूंगा। अगर आरोप सिद्ध हो गए तो खुद फांसी के फंदे पर लटक जाऊंगा। बृजभूषण आज कैसरगंज में अपने आवास पर क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर रहे थे। तभी ये बयान दिया है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- ये सारे आरोप झूठे निराधार हैं। मैं इसको शुरू से ही कहता चला आ रहा हूं। यह न्यायिक प्रक्रिया है, चार्जसीट इसमें लगी थी, चार्जशट के कुछ पार्ट को कोर्ट ने छोड़ दिया है, कुछ पार्ट को एक्सेप्ट किया है। कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं और जब गवाह होंगे, जिरह होगी, बहस होगी तो हमको भी अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा। बाेले- जिस दिन की घटना उस दिन मैं यहां नहीं था बृजभूषण ने कहा- यह जिस दिन की घटना है, उस दिन घटना के समय मैं कहा था कि वह सारे प्रमाण मेरे पास हैं, उस प्रमाण को कोर्ट के सामने रखने का समय अब आ गया है। इसमें कोई नई बात नहीं है। इस आरोप को मैं डेढ़ साल से झेल रहा हूं। इस आरोप में कोई गंभीरता नहीं है। मैंने पहले भी कहा था और आज भी कह रहा हूं कि अगर आरोप साबित हो जाएंगे तो सीधे फांसी पर लटक जाऊंगा। चुनाव चल रहा है, आगे की मेरी यही रणनीति है। मेरे साहबजादे चुनाव लड़ रहे हैं चुनाव जीतने दीजिए। आगे की रणनीति पर आगे बात करेंगे। पढ़िए बृजभूषण पर आरोपों को लेकर कोर्ट ने क्या कहा बीते दिन यानी शुक्रवार को दिल्ली की राउज रेवन्यू कोर्ट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय करते हुए कहा- 6 महिला पहलवानों में से 5 की शिकायतों में बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत मिले हैं। अदालत ने एक महिला पहलवान की शिकायत खारिज कर दी। अदालत ने कुश्ती संघ के पूर्व सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ भी आरोप तय करने का आदेश दिया। बृजभूषण के खिलाफ धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल करना), 354-ए (यौन उत्पीड़न) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप तय किए हैं। दोषी पाए गए तो 5 साल तक हो सकती है सजा बृजभूषण को अब कोर्ट का ट्रायल फेस करना होगा। जिन धाराओं में उन पर आरोप तय ह

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:दिल्ली में तेज आंधी, 2 की मौत; रिहाई के अगले दिन मंदिर पहुंचे केजरीवाल, नीरज चोपड़ा को डायमंड लीग में सिल्वर

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. दिल्ली में तेज आंधी से 2 की मौत; एमपी, यूपी और राजस्थान में बिजली-बारिश का अलर्ट दिल्ली-NCR में शुक्रवार रात को तेज आंधी के कारण कई पेड़ गिर गए। इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में इसके बाद हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, बिहार और झारखंड में आंधी-बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है। पूरी खबर पढ़ें... 2. केजरीवाल रिहाई के अगले दिन कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचेंगे, फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे दिल्ली शराब नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 22 दिन की जमानत मिली है। वे सुबह 11 बजे के करीब कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। केजरीवाल को 39 दिन तिहाड़ में बंद रहने के बाद कोर्ट ने 1 जून तक की जमानत दी है। उन्हें 2 जून को तिहाड़ में सरेंडर करना होगा। पूरी खबर पढ़ें... 3. कर्नाटक सेक्स स्कैंडल का खुलासा करने वाला भाजपा नेता यौन शोषण के आरोप में पुलिस हिरासत में कर्नाटक सेक्स स्कैंडल की जानकारी भाजपा लीडरशिप को देने वाले भाजपा नेता देवराज गौड़ा को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गौड़ा के खिलाफ एक महिला ने अप्रैल में 10 महीने तक यौन शोषण करने का केस दर्ज कराया था। FIR के मुताबिक देवराज ने मदद करने के नाम पर महिला का शोषण किया। पूरी खबर पढ़ें... 4. अमेरिकी रिपोर्ट- इजराइल ने गाजा में प्रतिबंधित हथियार इस्तेमाल किए अमेरिका के विदेश विभाग ने शक जताया है कि गाजा में इजराइल ने अमेरिकी हथियारों का उपयोग अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक नहीं किया है। अमेरिकी रिपोर्ट के मुताबिक इससे मानवाधिकारों का उल्लंघन हुआ है। हालांकि अमेरिका ने कहा है कि वह गाजा में युद्ध के कारण ऐसे पुख्ता सबूत नहीं ढूंढ सका है। इसलिए इजराइल पर एक्शन नहीं लिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें... ​​5. ​​​​​नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग में सिल्वर मेडल, चेक रिपब्लिक के एथलीट को गोल्ड दोहा डायमंड लीग में इंडियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता। चेक रिपब्लिक के याकूब वादलेच पहले नंबर पर रहे, उन्होंने 88.38 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंका था। वहीं नीरज चोपड़ा उनसे महज 0.02 मीटर पी

Dainik Bhaskar झांसी में दूल्हा सहित 4 जिंदा जले:कार से बारात लेकर जा रहा था, ट्रक की टक्कर के बाद लगी आग

झांसी में शुक्रवार देर रात भीषण हादसा हो गया। बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रक और कार में आग लग गई। कार में बैठे दूल्हा समेत चार लोग जिंदा जल गए। फिलहाल दो लोगों को बचा लिया गया। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में दूल्हे के अलावा उसके भाई, दूल्हे के भतीजे और कार ड्राइवर की जलकर मौत हुई है। हादसा झांसी-कानुपर हाईवे पर बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा ओवरब्रिज पर हुआ है। हादसे से जुड़े फुटेज देखिए-

Dainik Bhaskar परिवार के 5 सदस्यों की हत्या की, फिर सुसाइड:सीतापुर में बेटे ने मां को गोली मारी, पत्नी का सिर कूचा, 3 बच्चों को छत से फेंका

सीतापुर में युवक ने अपने परिवार को खत्म कर दिया। मां को गोली मारी। पत्नी को गोली मारने के बाद सिर हथौड़े से कूच दिया। 3 बच्चों को छत से फेंक कर मार दिया। फिर घर के बाहर आया, खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। मामला थाना रामपुर के पालापुर गांव का है। पति गांव में रहकर 100 बीघा जमीन पर खेती करता था। पत्नी लखनऊ में एक इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करती थी। बच्चों को लेकर यहीं रहती थी। शुक्रवार की सुबह ही पत्नी बच्चों को लेकर गांव पहुंची थी। भाई ने खुद को कमरे में बंद कर लिया घटना के वक्त अनुराग का भाई अजीत भी घर में मौजूद था। उसने बताया, आज सुबह घर में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब वह कमरे से बाहर आया तो उसने अनुराग को देखा। अनुराग उसकी तरफ दौड़ा तो उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। पुलिस अजीत से पूछताछ कर रही है। परिवार में हत्या की वजह बताने वाला कोई रह नहीं गया है। ग्रामीणों से बातचीत में 2 वजह सामने आई है। पहला- शराब छुड़ाने के लिए पत्नी और मां उसे नशा मुक्ति केंद्र भेजना चाहती थीं। दूसरा- नशे के चक्कर में खेती पर ध्यान न देना और इस बात को लेकर घर में विवाद होगा। पहले देखिए घटनास्थल की 4 तस्वीरें... ग्रामीणों के सामने खुद को मारी गोली ग्रामीणों ने बताया, सुबह करीब 5 बजे गांव वालों ने गोलियों की आवाज सुनी। इसके बाद वह अपने घर से बाहर निकल आए। अनुराग बंदूक लिए हुए घर से बाहर निकला था। इसके बाद उसने कनपटी पर बंदूक सटाकर गोली मार ली। जब तक गांव के लोग उसे रोकते, वह गोली चला चुका था। पड़ोसी घर के अंदर गए। घर के आंगन में तीनों बच्चे खून से लथपथ पड़े थे। ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें छत से फेंका गया हो। कमरे में अनुराग की मां की लाश पड़ी थी। छत पर उसकी पत्नी की डेड बॉडी थी। फिर गांव वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया। क्राइम स्पॉट को सील कर जांच की जा रही है। 100 बीघा जमीन पर खेती और 3 महीने से शराब पीने लगा था गांव वालों ने बताया, अनुराग के पिता की मौत हो चुकी है। घर में 6 लोग ही रहते थे। अनुराग के पास पैसों की कोई कमी नहीं थी। उसके पास करीब 45 बीघा जमीन थी। कॉन्ट्रैक्ट पर 55 बीघा जमीन लेकर करीब 100 बीघा जमीन पर वह आधुनिक खेती करता था। 3 महीने से अनुराग नशा करने लगा था। इसी बात को लेकर घर पर अक्सर झगड़ा होता था। प्रियंका और अनुराग क