Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar जयपुर में सिरफिरे ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार:एक की मौत, 5 घायल; गुस्साए लोगों ने पुलिसवालों को पीटा, स्टेट हाईवे जाम किया

सरकारी हॉस्पिटल के बाहर खड़े लोगों पर सिरफिरे युवक ने चाकू से हमला कर दिया। आरोपी के सामने जो भी आया उसे चाकू मारता गया। हमले में एक युवक की मौत हो गई और 5 जने गंभीर घायल हो गए। आरोपी की भी ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। गुस्साए लोगों ने समझाइश करने पहुंचे पुलिसवालों के साथ भी मारपीट की। इसके बाद जिस हॉस्पिटल में घायल आरोपी का इलाज किया जा रहा था वहां भी तोड़फोड़ की गई। घटना जयपुर के शाहपुरा की शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है। वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार सुबह करीब 11 बजे नीमकाथाना स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। जमानत पर रिहा होते ही चाकूबाजी जानकारी के अनुसार हमलावर युवक मनोज सैनी शाहपुरा का रहने वाला है और नशे का आदी है। पुलिस ने घटना से एक दिन पहले (गुरुवार) ही शांतिभंग के मामले में पकड़ा था। शुक्रवार को उसे जमानत मिली थी। इसके बाद रात को वह चाकू लेकर सरकारी हॉस्पिटल पहुंच गया। उसने यहां से गुजर रहे लोगों पर हमला कर दिया। अचानक हुई चाकूबाजी की घटना से भीड़ भरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग डर के कारण इधर-उधर भागने लगे। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे सिरफिरे युवक को पकड़ा और उसकी धुनाई कर दी। मौके पहुंची पुलिस के साथ भी लोगों की झड़प हो गई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आरोपी युवक को लोगों के बीच निकाला। आरोपी युवक व हमले में घायल सुनील (35), मुनान (45), शाहरुख (30), नजमू (35) व मोहन (23) को शाहपुरा के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां से घायल आरोपी मनोज व अन्य सभी को जयपुर रेफर किया गया। हालांकि, घायल मोहन, निवासी छापुड़ा (शाहपुरा) की स्थिति बिगड़ने पर उसे निम्स हॉस्पिटल में ही एडमिट कराया गया। जहां उसकी देर रात मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मोहन लाल निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था। शुक्रवार रात को वह अपने पिता बिरजू सिंह हॉस्पिटल में दिखाने आया था। जाम लगाने का किया प्रयास एसएचओ रामलाल मीणा ने बताया कि आरोपी युवक मनोज सैनी नशे का आदी है। 9 मई को शाहपुरा बाजार में एक चाय की दुकान पर तोड़फोड़ करने के बाद पुलिस ने मौके से शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी युवक के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, चाकूबाजी की घटना के बाद से शाहपुरा के लोगों को काफी गुस्सा है। घटना के बाद ग्रामीणों ने अजीतगढ़ रोड को जाम करने की कोशिश की। शाहपुरा थाना प्रभारी मय जाप्ते के मौके पर पह

Dainik Bhaskar लोकसभा चुनाव-2024:पंजाब के खडूर साहिब से चुनाव लड़ रहा अमृतपाल की संपत्ति सिर्फ 1000 रुपए; गुजरात के दाहोद की 1 बूथ पर दोबारा वोटिंग शुरू

खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह पंजाब के खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहा है। शुक्रवार को नामांकन पर्चा दाखिल करते समय उसने अपनी संपत्ति सिर्फ 1 हजार रुपए बताई है। अमृतपाल फिलहाल असम के डिब्रूगढ़ की जेल में बंद है। उसके वकील ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में नामांकन भरने के लिए 7 दिन की जमानत की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने शुक्रवार को ही अमृतपाल का नामांकन भरवा दिया। उधर, गुजरात के दाहोद लोकसभा सीट की संतरामपुर विधानसभा क्षेत्र के 220 परथमपुर पोलिंग बूथ पर आज दोबारा वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी। 7 मई को तीसरे फेज के दौरान यहां गड़बड़ी की सूचना मिली थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने फिर से वोटिंग के आदेश दिए थे।

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:मुंबई एयरपोर्ट से कस्टम डिपार्टमेंट ने 11 किलो गोल्ड और 7 करोड़ के आईफोन जब्त किए, 7 गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट से कस्टम डिपार्टमेंट ने 7 मई से 9 मई के बीच स्मगल किए जा रहे 11 किलो गोल्ड और 7 करोड़ के आईफोन जब्त किए हैं। कस्टम ने बताया कि मामले को लेकर कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर स्मगलिंग के कुल 18 केस दर्ज किए गए हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें... जम्मू कश्मीर के पुंछ में पुलिस और सेना का सर्च ऑपरेशन, एयरफोर्स पर हुए हमले में एक अफसर शहीद हुआ था जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 4 मई को एयरफोर्स के काफिले पर हुए हमले में एक अफसर शहीद हो गया था। इसे लेकर पुलिस और सेना जॉइंट सर्च ऑपरेशन चला रही है। मामले को लेकर तीन संदिग्धों के नाम और उनकी तस्वीर सामने आई है। इन आतंकियों में से एक पाकिस्तानी सेना का पूर्व कमांडो इल्यास उर्फ फौजी है, दूसरा लश्कर का कमांडर अबु हमजा और तीसरा पाकिस्तनी आतंकी हदून है।

Dainik Bhaskar 7 दिन बाद सेना को मिलेगा पहला हर्मीस-900 स्टारलाइनर:बठिंडा बेस पर तैनात होगा दृष्टि-10 ड्रोन; यहां से पाकिस्तान पूरी पश्चिमी बॉर्डर पर निगरानी होगी

पाकिस्तान से लगी भारतीय सीमा पर निगरानी को बढ़ाने में मददगार हर्मीस-900 स्टारलाइनर ड्रोन 18 मई को हैदराबाद में भारतीय सेना को मिलेगा। यह सेना काे मिलने वाला पहला ड्रोन है। हालांकि सबसे पहला हर्मीस-900 जनवरी में भारतीय नौसेना को सौंपा गया था। दूसरा ड्रोन सेना ले जा रही है। भारतीय सेना अपने बठिंडा बेस पर दृष्टि-10 ड्रोन को तैनात करेगी जहां से वह पाकिस्तान के साथ पूरी पश्चिमी सीमा पर नजर रख सकेगी। इसके बाद तीसरा ड्रोन नौसेना और चौथा सेना को दिया जाएगा। भारतीय सेना के पास पहले से ही हेरॉन मार्क 1 और मार्क 2 ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है। लेकिन मेक इन इंडिया के तहत सेना ने दृष्टि-10 या हर्मीस-900 ड्रोन के लिए ऑर्डर भी दिए हैं। अडाणी डिफेंस की इजराइल फर्म से डील अडाणी डिफेंस ने ड्रोन की टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिए इजराइली फर्म एल्बिट के साथ डील की थी। अडाणी डिफेंस के मुताबिक उसने 70% ड्राेन का स्वदेशीकरण कर लिया है और आगे का काम जारी है। भारतीय सेना ने इजराइल के कुछ और सैटेलाइट कम्युनिकेशन कर सकने वाले ड्रोन को भी शामिल किया है। इसमें इजराइली एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री के साथ सीधे सौदे में लिए गए कुछ हेरॉन मार्क 2 भी हैं। नौसेना इन्हें पाकिस्तान के साथ समुद्री सीमा पर नजर रखने के लिए पोरबंदर में तैनात करने जा रही है, इनमें 30 घंटे से ज्यादा उड़ान भरने और एक बार में 2000 किमी दूरी तय करने की क्षमता है। भारत के अलावा ये ड्रोन चिली, कनाडा, अजरबैजान, मैक्सिको, ब्राजील, कोलंबिया, फिलीपींस और स्विटजरलैंड के पास भी हैं। इसके अलावा, आर्मी एविएशन कोर चीन-पाकिस्तान बॉर्डर पर नई एविएशन ब्रिगेड भी तैनात करने वाली है। फिलहाल 3 ब्रिगेड सीमा पर ऑपरेशन में हैं। एक ब्रिगेड में 50-60 हेलिकॉप्टर्स हैं। इनका काम मेडिकल इवेक्यूएशन, आर्टिलरी-रसद पहुंचाना और हमला करना है। क्यों खास है हर्मीज-900 हर्मीस 900 दो तरह से टारगेट हिट कर सकता है। पहला- अगर किसी व्हीकल के ड्राइवर को मारना है तो हम सिर्फ उसे ही मार गिराएंगे, बाकी पैसेंजर्स को कोई नुकसान नहीं होगा। दूसरा- अगर किसी इलाके में मौजूद किसी बड़े टारगेट को तबाह करना है तो 10 मीटर दायरे में यह किसी भी चीज का नाम-ओ-निशान मिटा देगा। भारतीय सेना से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... चीन-पाक सीमा पर तैनात इजराइली ड्रोन, दोनों सीमाओं की एक साथ निगरानी करेंगे भारत ने नॉर्द

Dainik Bhaskar BJP 400+ सीटें जीती तो लव जिहाद खत्म करेंगे:बेगूसराय में असम के CM हिमंत बिश्वा ने कहा- मुसलमानों को पाकिस्तान में मिले आरक्षण

बेगूसराय में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि लालू यादव कहते हैं कि हमारी सरकार बनेगी तो मुसलमान को आरक्षण दिया जाएगा, लेकिन मुसलमान को आरक्षण भारत में नही पाकिस्तान में मिलना चाहिए। असम सीएम बेगूसराय के बखरी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह के लिए जनसभा करने पहुंचे थे। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरजेडी-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार 400 से अधिक सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनी तो देश से लव जिहाद नाम की चीज को खत्म कर दिया जाएगा। असम के सीएम ने कहा, 'हमारा आरक्षण एससी-एसटी और ओबीसी के लिए है। कांग्रेस झूठ बोलकर लोगों को बरगलाती रही है और तुष्टिकरण की राजनीति करती है। भारत को विश्व गुरू बनाना भाजपा का लक्ष्य है। हिंदु सभ्यता पर आधारित देश बनाना है। उन्होंने कहा कि हमारा देश सबके लिए है। देश में हिंदू है, इसलिए हमारा देश सेक्युलर है।' लव-जिहाद करने की हिम्मत किसी में नहीं रहेगी हिमंत बिश्वा ने कहा कि इस बार चार सौ प्लस सीटों के साथ बीजेपी सत्ता में आई तो देश से लव जिहाद नाम की चीज को खत्म कर दिया जाएगा। देश में लव-जिहाद करने की हिम्मत किसी में नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान के लोग आकर भारत में बम फेंकते थे, लेकिन पीएम नरेन्द्र मोदी ने दो बार पाकिस्तान पर बम फेंक दिया तो अब कोई आने की हिम्मत नहीं करता है। ऐसे ही दो-चार लव जिहाद वाले का टांग तोड़ देंगे तो जिंदगी में कोई लव जिहाद करने की हिम्मत नहीं करेगा। देश में जो भी चीज गलत है, उसे खत्म के लिए हमें नरेन्द्र मोदी की सरकार चाहिए। 'सारी समस्याएं हिंदू ही हल कर लेगा' असम CM ने कहा कि धर्म और संप्रदाय का मुद्दा हमारे देश में हमेशा रहा है। हमारे देश का विभाजन भी धर्म के आधार पर हुआ था। जब देश सनातन हो जाएगा तो बेरोजगारी भी अपने आप रास्ता ले लेगी। हम तो तीन शादियां नहीं करते हैं, आप देश को हिंदू बना दो, देश की बहुत सारी समस्याएं हिंदू ही हल कर लेगा। आज किस कौम की आबादी बढ़ रही है, उनकी आबादी 45 प्रतिशत बढ़ी है, हिंदू का तो नहीं बढ़ा है। अगर देश हिंदू हो जाता है तो देश की बहुत समस्याओं का अपने आप समाधान हो जाएगा। पाक अधिकृत कश्मीर भारत को मिलना चाहिए हम हिंदू-मुसलमान नहीं, हिंदुओं के अस्मिता की बात करते हैं। मैं मां कामाख्या की धरती से बखरी आया, यह भी शक्तिपीठ है,

Dainik Bhaskar रामभद्राचार्य बोले- मथुरा में मंदिर से जुड़े साक्ष्य मेरे पास:मैंने अपनी आंखों से रामलला के दर्शन किए; मेरी भविष्यवाणी मोदी की 370 सीटें आएंगी

पवित्र मंदाकिनी नदी की गोद, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सीमा पर बसा शहर चित्रकूट। जहां प्रभु श्रीराम ने वनवास का सर्वाधिक समय बिताया। यह पवित्रधाम अब जगद्गुरु शंकराचार्य रामभद्राचार्य के आश्रम के रूप में भी जाना जाता है। जन्म से बिना आंखों के संसार को देखने, समझने और सौ से अधिक पुस्तकें लिखने वाले इस संत में कुछ तो दिव्य शक्ति है कि ये जो धर्म के लिए कहते हैं, वही करते हैं। कहते हैं कि चित्रकूट को चंडीगढ़ की तरह केंद्रशासित प्रदेश बना देना चाहिए। युवाओं को सफलता के लिए टिप्स देते हुए कहते हैं कि कोई शॉर्टकट फॉर्मूला नहीं है, विनम्र होकर भगवान की शरण में जाएं, सभी सद्गुण आ जाएंगे। दैनिक भास्कर ने शंकराचार्य रामभद्राचार्य से बात की तो उन्होंने सपाट सटीक और स्वभाव के मुताबिक मुंह फट जवाब दिए। पढ़िए एक्सक्लूसिव बातचीत- सवाल- भगवान राम ने वनवास काल में साढ़े ग्यारह वर्ष चित्रकूट में बिताए। आप वहीं रहते हैं, क्या इस ऐतिहासिक धर्मस्थली के कायाकल्प की जरूरत नहीं महसूस होती? जवाब- मैं लगातार मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकारों के साथ केंद्र सरकार के संपर्क में हूं। मैंने खुद एक प्रस्ताव बनाकर दिया है, जिसमें एक विकल्प सुझाया है कि चित्रकूट को अलग से चंडीगढ़ की तरह केंद्रशासित प्रदेश बनाकर विकास किया जा सकता है। अभी दो सरकारों के बीच बंटे शहर में यह संभव नहीं है। जल्दी ही इसका फैसला होगा। चित्रकूट या तो उत्तर प्रदेश को सौंप देना चाहिए, नहीं तो पूरी तरह से मध्य प्रदेश को। सवाल- आप कहते हैं कि राम मंदिर के बाद अब मथुरा की बारी है। क्या आपके पास मथुरा में श्रीकृष्ण के जन्म से जुड़े प्रमाण भी हैं? जवाब- मैं आपसे क्यों साझा करूं, जहां करने होंगे वहां करूंगा। हां यह लिख लो? हम अल्फाबेट सिस्टम से आगे बढ़ रहे हैं, अकाम (AKM) यानी पहले A से अयोध्या फिर K से काशी और फिर M से मथुरा। कोई नहीं रोक सकता सारे सबूत हैं हमारे पास। सवाल- आप अपने दिव्य चक्षुओं से नहीं दिल और अपनी बुद्धि से मनुष्य को देखते हैं, पढ़ते हैं? अयोध्या में राम के दर्शन का आप कैसे बखान करेंगे? जवाब- आप स्पष्ट तौर पर सुन लें, मैं दिल और बुद्धि से कुछ नहीं करता हूं, जो भी करता हूं, अपने चक्षुओं से ही करता हूं। किसने कहा, मैंने प्रभु श्रीराम के दर्शन नहीं किए। मोदी के बाद मैं पहला व्यक्ति हूं, जिसने भगवान रामलला के दर्शन किए।

Dainik Bhaskar आज पीएम मोदी की ओडिशा में तीन रैलियां:कंधमाल, बोलांगीर और बरगढ़ में चुनावी सभा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (11 मई) को ओडिशा में तीन चुनावी रैलियों में शामिल होंगे। वे सुबह 9.30 बजे कंधमाल, सुबह 11.30 बजे बोलांगीर और दोपहर 1 बजे बरगढ़ में चुनावी सभा करेंगे। इससे पहले 6 मई को भी पीएम ने ओडिशा के बहरामपुर और नवरंगपुर में रैली की थी। यहां उन्होंने कहा था कि आप जानते हैं कि भाजपा जो कहती है, वो करके दिखाती है। इसलिए, यहां सरकार बनने के बाद हम पूरी शक्ति से संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं पर अमल करेंगे। ये मोदी की गारंटी है। 4 जून पर यहां की BJD सरकार की एक्सपायरी डेट लिखी हुई है। आज 6 मई है, 6 जून को BJP के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय होगा। 10 जून को भुवनेश्वर में BJP के मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा। मैं आज सबको भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने आया हूं। महाराष्ट्र में पीएम ने कहा- कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन कर समाज में जहर घोल रही 10 मई को पीएम मोदी ने तेलंगाना और महाराष्ट्र में चुनावी सभा की थी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस हिंदू विरोधी है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड लूट, तुष्टिकरण और वंशवाद का है। 10 साल पहले देश में बम धमाके होते थे, ऐसे आतंकी हमले अब नहीं होते। पीएम ने साल 2013 में हैदराबाद के दिलसुखनगर में हुए बम विस्फोट को भी याद किया करके कहा था कि इस चुनाव के पहली बार वोट डालने वालों का शायद इसके बारे में पता है। मोदी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस हिंदू विरोधी है और वह जानती है कि धर्म आधारित आरक्षण असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी) ने चुनाव से पहले मोहब्बत की दुकान से शुरुआत की थी, जो चुनाव आते-आते खत्म हो गई और अब वे टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करने की बात कहकर समाज में जहर घोल रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें पीएम ने कहा- करप्शन से लूटे ₹17000 करोड़ लोगों को लौटाए, हमारी एजेंसियों ने ₹1.25 लाख करोड़ जब्त किए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने करप्शन में लूटे गए 17 हजार करोड़ रुपए विक्टिम्स को लौटा दिए हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं सलाह ले रहा हूं कि लोगों से लूटा गया धन उन्हें कैसे लौटाया जा सकता है। मोदी ने यह बात रिपब्लिक को दिए इंटरव्यू में कही। उन्होंने कहा कि हमारी एजेंसियों ने 1.25 लाख करोड़ रुपए जब्त किए हैं। हम टीवी पर देखते हैं कि रुपयों के कई ढेर ल

Dainik Bhaskar केजरीवाल आज हनुमान मंदिर जाएंगे:कल तिहाड़ से निकलने के बाद जनता और भगवान का धन्यवाद किया था; 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज हनुमान मंदिर जाएंगे। वे कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन करेंगे। इसके बाद 2 बजे वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। केजरीवाल 10 मई को तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। वे 39 दिन तिहाड़ जेल में बंद रहे। कोर्ट ने उन्हें 1 जून यानी 22 दिन के लिए राहत दी है। उन्हें 2 जून को तिहाड़ में सरेंडर करना होगा। जेल से निकलने के बाद उन्होंने एक रोड शो किया और दिल्ली की जनता और भगवान हनुमान को धन्यवाद दिया था। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें सबको मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है। मैं तन मन धन से लड़ रहा हूं। तानाशाही के खिलाफ संघर्ष कर रहा हूं। तिहाड़ से निकलकर केजरीवाल बोले- मैंने कहा था मैं आऊंगा तिहाड़ जेल से निकलने के बाद केजरीवाल ने अपनी गाड़ी की सनरूफ खोलकर बाहर आए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'आप लोगों के बीच आकर अच्छा लग रहा है। मैंने कहा था कि मैं जल्दी आऊंगा, आ गया।' उन्होंने कहा, 'आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। सुप्रीम कोर्ट के जजों का शुक्रिया अदा करता हूं।' अंतरिम जमानत का आधार, कोर्ट ने कहा- 22 दिन में कोई फर्क नहीं पड़ेगा जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा, 'अगस्त 2022 में ED ने केस दर्ज किया। उन्हें मार्च (2024) में गिरफ्तार किया गया। डेढ़ साल तक वे कहां थे? गिरफ्तारी बाद में या पहले हो सकती थी। 22 दिन इधर या उधर से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।' ED की अंतरिम जमानत के विरोध में 2 दलीलें सुप्रीम कोर्ट में अब आगे क्या सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर बहस अगले सप्ताह जारी रहेगी। 20 मई से शुरू होने वाली गर्मी की छुट्टियों से पहले याचिका पर फैसला सुनाने का प्रयास करेगी।' जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा, 'केजरीवाल की अंतरिम जमानत की शर्तें AAP नेता संजय सिंह की जमानत पर लगाई गई शर्तों के समान होंगी।' संजय सिंह को एक अप्रैल को इसी मामले में जमानत दी गई थी। कोर्ट ने संजय सिंह की जमानत के लिए तीन शर्तें रखी थीं। केजरीवाल को बिना मांगे कैसे मिली अंतरिम जमानत:ED के तर्क क्यों नहीं टिके...पढ़ें भास्कर एक्सप्लेनर

Dainik Bhaskar नॉर्थ से साउथ तक बदला मौसम:दिल्ली में धूल भरी आंधी चली, 9 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट; बेंगलुरु में बारिश से 17 फ्लाइट्स चेन्नई डायवर्ट हुईं

दिल्ली में शुक्रवार रात अचानक मौसम बदल गया। धूल भरी आंधी चलने से कई जगह होर्डिंग्स गिरे और कुछ फ्लाइट्स को भी डायवर्ट किया गया। कई जगह पेड़ उखड़ कर गिर पड़े, जिससे लंबा देखने को मिला। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। आंधी के कारण तापमान में कमी आने का अनुमान भी लगाया गया है। विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। रात के वक्त हल्की बारिश होगी। उधर, बेंगलुरु में गुरुवार रात से हुई बारिश के बाद पूरे शहर में पानी भर गया। कर्नाटक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 में पानी लीक होने के चलते 17 फ्लाइट्स को डाइवर्ट करना पड़ा। 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट देश में गर्मी के मौसम के बीच 20 राज्यों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 5 दिन तक बारिश की संभावना जताई है। वहीं, मध्य प्रदेश में आज बारिश के साथ ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि आज 3 उत्तरी राज्यों (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड) में बारिश हो सकती है। वहीं, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ जिलों में भी हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। इसके अलावा नॉर्थ-ईस्ट के 8 राज्यों में तेज बारिश होगी। उधर, देश के 7 राज्यों में गर्मी का असर भी देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, महाराष्ट्र, हरियाणा और तेलंगाना में तापमान 40 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया। राजस्थान में आज हीटवेव की चेतावनी है। फलोदी जिले में शुक्रवार को तापमान 46.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात में अगले 5 दिन तक उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहेगा। इधर, दिल्ली में आज धूलभरी आंधी और बिजली चमकेगी। यहां 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। अगले 2 दिनों का मौसम का अनुमान 12 मई: 7 राज्यों में बारिश होगी, दिल्ली में तेज हवा चलेगी 13 मई: 6 राज्यों में बिजली गिरने का अनुमान, 3 राज्यों बारिश का अलर्ट दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने दी गर्मी से राहत दिल्ली में शुक्रवार को तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने शुक्रवार रात काे X पोस्ट के जरिए मौसम में बदलाव की चेतावनी जारी की थी। पोस्ट में कहा गया था कि दिल्ली और NCR (लोनी देहात, हिंडन वायुसेना स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुर

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- केजरीवाल को अंतरिम जमानत:मोदी बोले- करप्शन से लूटे ₹17000 करोड़ लोगों को लौटाए; यौन शोषण मामले में बृजभूषण पर आरोप तय

नमस्कार, कल की बड़ी खबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल से बाहर आने की रही। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली की राउज रेवन्यू कोर्ट ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. केजरीवाल 39 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए, कहा- देश को तानाशाही से बचाना है, मैं इससे लड़ रहा हूं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 39 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है। उन्हें 2 जून को हर हाल में सरेंडर करने को कहा गया है। कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा कि वे जेल से बाहर जाकर शराब नीति केस से जुड़ी बयानबाजी नहीं करेंगे। अपना पासपोर्ट सरेंडर करेंगे। साथ ही दिल्ली से बाहर जाने पर जांच एजेंसी को बताएंगे और अपनी लाइव लोकेशन शेयर करेंगे। दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद थे। केजरीवाल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे: रिहाई के बाद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप से निवेदन है हमें सबको मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है। मैं तन मन धन से लड़ रहा हूं। तानाशाही के खिलाफ संघर्ष कर रहा हूं। आज आपके बीच आकर अच्छा लग रहा है। कल सुबह 11 कनॉट प्लेस हनुमान जी के मंदिर में मिलेंगे। हनुमान जी का आशीर्वाद लेंगे। 1 बजे पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। केजरीवाल के अरेस्ट से जमानत तक की टाइमलाइन: ED ने शराब नीति केस में केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया था। ED ने 22 मार्च को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ED रिमांड पर भेजा, जो बाद में 1 अप्रैल तक बढ़ाई गई। 1 अप्रैल को ही उन्हें तिहाड़ भेज दिया गया और उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ते-बढ़ते 7 मई तक हो गई। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. पहलवानों के यौन शोषण मामले में बृजभूषण पर आरोप तय, दिल्ली कोर्ट ने कहा- 5 शिकायतों में पर्याप्त सबूत दिल्ली की राउज रेवन्यू कोर्ट ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण मामले में आरोप तय कर दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि 6 महिला पहलवानों में से 5 की शिकायतों में बृजभूषण के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं। बृजभूषण के खिलाफ धारा 354, 354-A

Dainik Bhaskar कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- भाजपा नेता देवराज गौड़ा चित्रदुर्ग से गिरफ्तार:1अप्रैल को दर्ज हुआ केस; पीड़ित का आरोप- 10 महीने तक यौनशोषण किया

भाजपा नेता और एडवोकेट जी देवराज गौड़ा को शुक्रवार (10 मई) की रात हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक देवराज गौड़ा को चित्रदुर्ग जिले की हिरियूर पुलिस ने पेन ड्राइव में वीडियो लीक करने के आरोप में गुलीहाल टोल गेट पर गिरफ्तार किया है। देवराज को पकड़ने के लिए हासन पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी। इसके बाद चित्रदुर्ग पुलिस ने इनपुट के आधार पर तलाश शुरू की। जिसके बाद उन्हें गुलीहाल टोल पर पकड़ा गया। हासन पुलिस प्रज्वल के केस में उनका बयान दर्ज करना चाहती है। देवराज ने ही भाजपा लीडरशिप को रेवन्ना द्वारा कई महिलाओं के यौन शोषण के बारे में सचेत किया था और आगाह किया था कि वह हासन से जेडीएस सांसद को लोकसभा का टिकट न दे। देवराज के खिलाफ FIR में क्या आरोप है... गौड़ा के खिलाफ शिकायत एक महिला ने अप्रैल को दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया गया है कि गौड़ा ने उसकी संपत्ति बेचने में मदद करने के बहाने लगभग दस महीने तक उसका शोषण किया। महिला के पति ने भी गौड़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया है कि देवराज उनके घर में जबरन घुस आया, उन्हें धमकाया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। FIR के मुताबिक गौड़ा पिछले 10 महीनों से महिला को परेशान कर रहा था। वह महिला को एक सुनसान जगह पर ले गया था, जहां उसके साथ छेड़छाड़ की और महिला और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। देवराज ने BJP लीडरशिप को क्या बताया था... बीजेपी नेता जी. देवराज गौड़ा ने 8 दिसबंर 2023 को प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र को पत्र लिखा था। इसमें देवराज गौड़ा ने प्रज्वल रेवन्ना और उनके परिवार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे। देवराज गौड़ा ने लिखा कि एचडी देवगौड़ा के परिवार के कई नेताओं के खिलाफ गंभीर आरोप हैं, जिनमें JDS के NDA उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना भी शामिल हैं। उनका दावा था कि 2976 वीडियो वाली एक पेन ड्राइव है, जिसकी फुटेज में दिख रहीं कुछ महिलाएं सरकारी अधिकारी थीं। इन वीडियो का इस्तेमाल महिलाओं को यौन गतिविधियों में शामिल रहने के लिए ब्लैकमेल करने के लिए हो रहा था। देवराज गौड़ा ने दावा किया था कि ये पेन ड्राइव कांग्रेस नेताओं के पास पहुंच गई थी। उन्होंने लिखा था- अगर हासन लोकसभा सीट से JDS उम्मीदवार को नॉमिनेट करते हैं तो विपक्ष इन वीडियो को ब्रह्मास्त्र के

Dainik Bhaskar कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ तीसरी FIR:स्कैंडल की जानकारी BJP लीडरशिप को देने वाले भाजपा नेता के खिलाफ उत्पीड़न का केस

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ तीसरी FIR दर्ज की गई है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के सूत्रों के मुताबिक, यह FIR 8 मई को बेंगलुरु में दर्ज की गई थी। यह शिकायत किसने दर्ज कराई है, SIT ने इसकी जानकारी नहीं दी है। वहीं, इस सेक्स स्कैंडल के व्हिसलब्लोअर यानी इस मामले की जानकारी BJP लीडरशिप को देने वाले भाजपा नेता जी.देवराज गौड़ा के खिलाफ सेक्शुअल हैरासमेंट का केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि यह FIR 1 अप्रैल को रजिस्टर की गई थी, हालांकि इसकी जानकारी अब सामने आई है। देवराज गौड़ा ने प्रज्वल के पिता के खिलाफ लड़ा था विधानसभा चुनाव गौड़ा ने पिछले साल भाजपा लीडरशिप को प्रज्वल के सेक्स स्कैंडल के बारे में जानकारी दी थी और प्रज्वल को हासन से लोकसभा का टिकट देने को लेकर सचेत किया था। इसके बाद भाजपा ने कर्नाटक में JD(S) के साथ गठबंधन किया था। देवराज गौड़ा ने 2023 में प्रज्वल के पिता और होलेनरासीपुरा विधायक एचडी रेवन्ना के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था। इस स्कैंडल की जानकारी देते हुए गौड़ा ने कांग्रेस लीडरशिप पर इन वीडियो को लीक करने का आरोप लगाया था। एचडी रेवन्ना भी इस सेक्स स्कैंडल में आरोपी हैं और एक विक्टिम की किडनैपिंग के केस में SIT की हिरासत में हैं। रेवन्ना के खिलाफ ब्लूकॉर्नर नोटिस जारी प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लूकॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। वहीं, देश के साथ एयरपोर्ट्स पर उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है। प्रज्वल रेवन्ना ने SIT के सामने पेश होने के लिए सात दिन का समय मांगा था, जो 7 मई को खत्म हो गया है। हालांकि, अब तक उनके देश लौटने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 26 अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग होने के बाद प्रज्वल जर्मनी के लिए रवाना हो गए थे। 1 मई को उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा था- मैं जांच में शामिल होने के लिए बेंगलुरु में नहीं हूं, इसलिए मैंने अपने वकील के जरिए CID बेंगलुरु को बता दिया है। सच्चाई जल्द ही सामने आएगी। आरोपों के बाद प्रज्वल को 30 अप्रैल को जनता दल एस से सस्पेंड कर दिया गया। SIT ने पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन जारी की इस केस की जांच कर रही SIT ने पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। SIT हेड और ADGP बीके सिंह ने कहा कि पीड़ित महिलाएं 6360938947 पर कॉल कर सकती हैं। उन्हें SIT ऑफिस जाने की जर

Dainik Bhaskar मोदी बोले- करप्शन से लूटे ₹17000 करोड़ लोगों को लौटाए:हमारी एजेंसियों ने ₹1.25 लाख करोड़ जब्त किए, ये भी लौटाए जा सकते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्होंने करप्शन में लूटे गए 17 हजार करोड़ रुपए विक्टिम्स को लौटा दिए हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं सलाह ले रहा हूं कि लोगों से लूटा गया धन उन्हें कैसे लौटाया जा सकता है। मोदी ने यह बात रिपब्लिक को दिए इंटरव्यू में कही। उन्होंने कहा कि हमारी एजेंसियों ने 1.25 लाख करोड़ रुपए जब्त किए हैं। हम टीवी पर देखते हैं कि रुपयों के कई ढेर लगे हैं, जो गरीबों और मिडिल क्लास लोगों से लूटे गए हैं। यह धन भी लोगों को लौटाया जा सकता है। केरल के कोऑपरेटिव बैंक स्कैम का पैसा लौटा चुका हूं मोदी ने कहा कि केरल में एक बड़ा कोऑपरेटिव बैंक स्कैम है। इसे कम्युनिस्ट लोग कंट्रोल करते हैं। ये पैसा भी गरीओं और मिडिल क्लास का है। मैंने इस स्कैम में शामिल नेताओं की प्रॉपर्टी अटैच की है। मैं सलाह ले रहा हूं, लेकिन कई मामलों में हमें ट्रेल मिल जाती है कि किसने किसे पैसा दिया। अब तक हम 17 हजार करोड़ रुपए लोगों को लौटा चुके हैं। PM ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग वाले आरोप को नकारा पीएम मोदी ने सेंट्रल एजेंसियों के दुरुपयोग के विपक्ष के आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि जब रुपयों के ढेर दिखाई देते हैं, तो कैसे किसी को CBI या ED के काम पर शक हो सकता है। सच ये है कि भ्रष्टाचारी लोग रंगे हाथों पकड़े जा रहे हैं। 30 मार्च को कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा था कि इससे पहले किसी सरकार ने इस तरीके से इन्वेस्टिगेशन एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं किया है, न ही किसी सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं का अपमान किया है, जितना नरेंद्र मोदी सरकार ने बीते 10 साल में किया है।

Dainik Bhaskar ओवैसी ने अपने भाई अकबरुद्दीन को तोप-खूंखार बताया:नवनीत राणा का जवाब- ऐसी तोप हमारे घर के बाहर सजावट में रखीं, खूंखार को पालते हैं

AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को तोप और खूंखार बताया था। अब भाजपा नेता नवनीत राणा ने शुक्रवार (10 मई) को वीडियो जारी करके इसका जवाब दिया है। नवनीत ने वीडियो में कहा- बड़े ओवैसी (असदुद्दीन) ने बड़े उत्साह के साथ हेट स्पीच में कहा है कि मैंने छोटे (अकबरुद्दीन) को दबाकर रखा है और हमारा छोटा तोप है। तो मैं आपको बताना चाहूंगी कि ऐसे तोप को हम घर के बाहर सजावट के लिए रखते हैं। नवनीत ने आगे कहा कि बड़ा कहता है कि हमारा छोटा खूंखार है, अरे ऐसे खूंखार तो हम घर में पालते हैं। ये भी याद रखना कि मैं भी सैनिक की बेटी हूं। मैं भी देखना चाहती हूं कि मुर्गी और मुर्गी का बच्चा कब तक खैर मनाता है। वीडियो में राणा ने आगे कहा है कि बड़ा कहता है कि मैंने छोटे को समझाकर रखा है, अरे समझाकर रखा है, इसलिए वो तुम्हारे सामने है। नहीं तो आज रामभक्त और मोदी जी के शेर हर गली में घूम रहे हैं। दबाकर रखा है इसलिए नजरों के सामने है। मैं बहुत जल्द हैदराबाद आती हूं, देखती हूं मुझे कौन रोकता है। असदुद्दीन ने कहा था- छोटा भाई तोप है, सालार का बच्चा है नवनीत का रिएक्शन असदुद्दीन के जिस बयान के बाद आया है। उसमें असदुद्दीन हैदराबाद में एक चुनावी सभा में कहा है कि महाराष्ट्र की एक सांसद यहां आकर छोटे-छोटे चिल्ला रही हैं। मैंने छोटे को रोक कर रखा है। जिस दिन मैंने छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) को बोल दिया कि मैं आराम कर रहा हूं तुम संभालो। फिर उसे संभालना मुश्किल हो जाएगा। ओवैसी ने कहा कि मेरे छोटा भाई तोप है, वो सालार का बच्चा है। मैंने उसे बड़ी मुश्किल से समझाकर रखा है। अभी हम टाइमिंग कर रहे हैं अगर हमने टी-20 खेलना शुरू कर दिया तो आपकी हालत भी टी-20 जैसी हो जाएगी। ओवैसी ने आगे कहा कि ये (नवनीत राणा) 15 सेकेंड की मांग कर रहे हैं। मैं कोई मुर्गी का बच्चा हूं जो 15 सेकंड में खत्म हो जाऊंगा। उन्होंने कहा बताइए कहां पर आना है, अपने दिल्ली वाले पप्पा से पूछिए, घर आना ऑफिस आना है या कहीं और। ओवैसी ने कहा कि मुल्क में कानून और आईपीसी है या नहीं? कोई भी आ रहा है कुछ भी बोल के जा रहा है। यहां से हुई बयानबाजी की शुरुआत 8 मई को महाराष्ट्र के अमरावती से भाजपा सांसद नवनीत कौर राणा ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन पर बयान दिया था। नवनीत राणा ने कहा

Dainik Bhaskar प्रियंका बोली- अय्यर का बयान पुराना तो आज चर्चा क्यों:कहा- मणिशंकर ने पाकिस्तान पर कब बात की; BJP को वास्तविक मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहिए

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ''अगर अय्यर का बयान पुराना है तो हम आज इस पर चर्चा क्यों कर रहे हैं।'' प्रियंका ने शुक्रवार (10 मई) को पार्टी नेता मणिशंकर अय्यर की पाकिस्तान पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा पर पलटवार किया है। यूपी के अमेठी में एजेंसी के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भाजपा को वास्तविक मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहिए। लोग नहीं चाहते की धर्म और जाति के आधार पर इलेक्शन हो। ​​​​​चुनाव जीतने के लिए भाजपा हिंदू-मुस्लिम वाली बयानबाजी कर रही है। रायबरेली और अमेठी सीट पर पांचवे फेज में 20 मई को मतदान होना है। प्रियंका वोटिंग तक दोनों सीटों पर लगातार चुनावी रैलियां कर रही हैं। रायबरेली से कांग्रेस के राहुल गांधी और बीजेपी के दिनश प्रताप सिंह के बीच लड़ाई है और अमेठी से भाजपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी का मुकाबाल कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से है। प्रियंका के इंटरव्यू की 3 खास बातें मणिशंकर अय्यर बोले- पाकिस्तान को इज्जत दे भारत, उसके पास परमाणु बम; कांग्रेस का बयान से किनारा कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे कह रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान को इज्जत देनी चाहिए। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उसके पास भी परमाणु बम है। कोई सिरफिरा आया तो हम पर इसका इस्तेमाल कर सकता है। 15 अप्रैल को एक सोशल मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में अय्यर ने कहा था- मुझे ये समझ नहीं आता कि नरेंद्र मोदी सरकार ये क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे, क्योंकि वहां आतंकवाद है। ये समझना जरूरी है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए चर्चा बहुत जरूरी है। वरना, पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ हमें दुनिया में छोटा दिखा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी पागल इस बम का इस्तेमाल भारत पर कर सकता है। अय्यर के इस बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है। पवन खेड़ा ने कहा- अय्यर के बयान से कांग्रेस पार्टी पूरी तरह असहमत है। अय्यर किसी भी तरीके से पार्टी के लिए नहीं बोलते हैं। वीडियो को भाजपा ने फैलाया है, जिससे प्रधानमंत्री मोदी की गलतियों से ध्यान भटकाया जा सके। पूरी खबर पढ़ें... यह खबर भी पढ़ें... EC ने खड़गे से कहा-वोटिंग डेटा में गड़बड़ी नहीं हुई: हमारा डेटा कलेक्शन प्रोसेस मजबूत, आंकड़ा समय पर जारी हुआ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव आयोग (EC)