Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar गाय को बेरहमी से गोली मारने का VIDEO वायरल:दावा- केरल में कांग्रेस प्रभारी ने राहुल गांधी की जीत के लिए दी गाय की बलि; जानिए सच

सोशल मीडिया पर गाय को गोली मारने का एक विभत्स वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गाय के सामने बंदूक ताने खड़ा एक युवक उसके सिर पर गोली मार देता है। इसके बाद दर्दनाक हालत में गाय तड़पते हुए जमीन पर गिर जाती है और उसकी नांक से खून बहने लगता है। इसके बाद शख्स गाय को एक गोली और मारता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है। एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा- हर हाल में कांग्रेस का अंत करेंगे, ये प्रतिज्ञा है हमारी, लगता है कांग्रेस का अंत आ गया। कांग्रेस पार्टी ने हिंदुओ से नफरत की पराकाष्टा पार कर दी है। इस दरिंदे का नाम मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम है और ये केरल कांग्रेस का मीडिया प्रभारी है। हिंदुओं से नफरत की इंतेहा ये है की राहुल गांधी के जीत के लिए इसने गाय की बलि गोली मार कर दी। दरिंदगी की यह कैसी पराकाष्ठा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- इस दरिंदे का नाम मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम है और ये केरल कांग्रेस का मीडिया प्रभारी है। हिन्दुओ से नफरत की इंतेहा ये है की राहुल गाँधी के जीत के लिए इसने गाय की बलि दे दिया गोली मार दी। भास्कर हेल्पलाइन पर भी हमें यह वीडियो जांच के लिए मिला। वायरल वीडियो का सच.... वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें वीडियो से जुड़ी खबर फ्री प्रेस जर्नल की वेबसाइट पर मिली। खबर का लिंक... वेबसाइट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मणिपुर का है। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले पर PETA (पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स) ने प्रतिक्रिया दी। हमें खबर में मौजूद PETA इंडिया का एक ट्वीट भी मिला। वायरल वीडियो का रिप्लाई करते हुए PETA ने लिखा- PETA इंडिया मणिपुर पुलिस की साइबर सेल टीम के साथ मिलकर इस मामले पर काम कर रही है। एक बार यह सुनिश्चित हो जाने पर हम संबंधित जिला पुलिस के साथ मिलकर एफआईआर दर्ज कराएंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050​​​​​​

Dainik Bhaskar मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव आयोग की नसीहत:कहा- बयान सोच-समझकर दें; कांग्रेस अध्यक्ष ने वोटर टर्नआउट में हेरफेर का आरोप लगाया था

चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को शुक्रवार (10 मई) को मतदान के आंकड़े जारी करने में देरी के उनके दावे पर पर नसीहत दी। आयोग ने कहा कि वोटिंग का आंकड़ा के देने में कोई भी देरी नहीं हुई। उन्होंने (खड़गे) ऐसे आरोप लगाकर लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पर हमला करने की कोशिश की है। चुनाव के बीच में ऐसे आरोप लगाने से जनता में कन्फ्यूजन फैलता है और निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया में दिक्कतें पैदा करता है। आयोग ने आगे कहा कि इस तरह के बयान मतदाताओं की भागीदारी पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं और राज्यों में बड़ी चुनाव मशीनरी को उत्साह को कम कर सकते हैं। आयोग ऐसे बयानों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका उसके कोर मेनडेट पर सीधा असर पड़ता है। EC ने यह भी कहा कि फाइनल वोटिंग डेटा हमेशा वोटिंग के दिन से ज्यादा ही रहता है। 2019 के चुनाव के बाद से हम मैट्रिक्स पर इसे अपडेट कर रहे हैं। हमारे डेटा कलेक्ट करने के तरीके में कोई भी गड़बड़ी नहीं है। खड़गे ने I.N.D.I गठबंधन के दलों को लैटर लिखा था मल्लिकार्जुन खड़गे ने 7 मई को I.N.D.I.A के दलों के नेताओं को लेटर लिखा था। खड़गे ने कहा था कि पहले चुनाव आयोग 24 घंटे के अंदर यह बता देता था कि कितना फीसदी मतदान हुआ है, लेकिन इस बार देरी हो रही है, उसकी वजह क्या है? इसे लेकर अभी तक आयोग द्वारा कोई सफाई क्यों नहीं दी गई है। देरी के बाद भी जो डेटा आयोग ने रिलीज किया है उसमें कई अहम जानकारियां नहीं हैं। उन्होंने बताया था कि पहले चरण में 102 सीटों के लिए मतदान हुआ था। आयोग ने कहा कि 19.04.2024 को शाम 7 बजे तक अनुमानित मतदान लगभाग 60% था, जबकि इसी तरह दूसरे चरण (88 सीटों) के लिए अनुमानित मतदान लगभग 60.96% था (ये आंकड़े मीडिया में जारी किए गए थे) ऐसा क्यों है कि 20.04.2024 को पहले फेज का अनुमानित मतदान 65.5% हो गया और 27.04.2024 को दूसरे चरण के लिए मतदान प्रतिशत का डेटा 66.7% हो गया। इसके बाद 30.04.2024 को पहले चरण के लिए 66.14% और दूसरे चरण के लिए 66.71% के आंकड़े की पुष्टि की गई थी। खड़गे ने दोनों फेज की फाइनल वोटिंग में 5.5% की बढ़ोतरी को लेकर सवाल उठाया था। खड़गे ने कहा था कि आयोग को बताना चाहिए कि हर पोलिंग स्टेशन पर कितना प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने सभी सहयोगी दलों से इस तरह की कथित गड़बड़ी के खिलाफ आवाज उठाने की अपील

Dainik Bhaskar कर्नाटक में शख्स ने की नाबालिग मंगेतर की हत्या:कटा हुआ सिर लेकर भागा; शादी रुकवाए जाने से नाराज था

कर्नाटक स्थित कोडागु के सुरलब्बी गांव में अपनी शादी टूटने से नाराज शख्स ने नाबालिग मंगेतर की गला काट कर हत्या कर दी और कटा हुआ सिर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स अपनी शादी टूटने से नाराज था। पुलिस के मुताबिक 9 मई (गुरुवार) को 32 साल के प्रकाश की सगाई 16 साल की मीना से होने वाली थी। लेकिन चाइल्ड वेलफेयर की टीम को इसकी खबर लग गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर पॉक्सो और चाइल्ड मैरिज एक्ट का हवाला देते हुए सगाई रोक दी। अधिकारियों की समझाइश के बाद नाबालिग के माता-पिता ने लड़की के 18 के साल के होने तक शादी टाल दी। लड़की के माता-पिता से भी की मारपीट शादी टूटने के कुछ ही घंटों बाद नाराज प्रकाश ने मीना के घर पहुंचकर उसके पिता से मारपीट शुरू कर दी साथ ही मां पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद प्रकाश मीना को 100 मीटर घसीटते हुए घर के बाहर ले गया जहां गला काटकर उसकी हत्या कर दी और कटा हुआ सिर लेकर मौके से फरार हो गया। मामले में कोडागु पुलिस एसपी रामराजन ने बताया है कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को पकड़ने के लिए सभी जरूर कदम उठाए जा रहे हैं। मीना के माता-पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी पर IPC की धारा 307 (हत्या की कोशिश) और 302 (हत्या) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये खबर भी पढ़ें... नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में दो लोगों को उम्रकैद, मास्टरमाइंड माने जा रहे डॉक्टर तावड़े समेत 3 बरी महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के प्रमुख नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में 11 साल बाद शुक्रवार (10 मई) को कोर्ट का फैसला आया है। पुणे में CBI की स्पेशल कोर्ट के एडिशनल सेशन जज पीपी जाधव ने आरोपी सचिन अंदुरे और शरद कालस्कर को दोषी करार दिया। कोर्ट ने दोनों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। हत्याकांड में कुल 5 आरोपी थे। इनमें डॉक्टर विरेंद्र सिंह तावड़े, विक्रम भावे और संजीव पुनालेकर को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया। इनमें तावड़े, अंदुरे और कालस्कर जेल में हैं, जबकि पुनालेकर और भावे जमानत पर हैं। पूरी खबर पढ़ें... गाजियाबाद में एनकाउंटर में मारा गया दिल्ली का बदमाश, टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या में वांटेड था गाजियाबाद पुलिस ने एनकाउंटर में टाटा स्टील के नेशनल बिजनेस हेड की हत्या में वांटेड बदमाश को मार गिराया। बदमाश अक्की उर्

Dainik Bhaskar क्या हरियाणा में जनता ने भाजपा नेता को पीटा:लोग बोले- प्रसाद लेते भाजपा नेता, इस बार संख्या जरूर 400 पार होगी; जानिए वायरल VIDEO का सच

लोकसभा चुनावों के बीच सोशल मीडिया पर सिरसा हरियाणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आक्रोशित लोगों की भीड़ एक व्यक्ति को पीटती नजर आती है। पड़ताल के दौरान हमें शक्ति कुमार मेहरा नाम के वेरिफाइड एक्स यूजर का ट्वीट मिला। ट्वीट में लिखा था- सिरसा में प्रसाद लेते भाजपा नेता, इस बार संख्या जरूर 400 पार होगी। देखें ट्वीट : शक्ति कुमार के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कुछ यूजर्स ने लिखा था कि यह वीडियो भाजपा नेता की पिटाई का नहीं बल्कि कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुए झगड़े का है। यहां से हमें आगे की जांच के लिए एक हिंट मिला। देखें स्क्रीनशॉट… इस बीच हमें, कई अन्य एक्स यूजर्स के भी ट्वीट मिले जिनमें दावा किया था कि यह वीडियो भाजपा नेता की पिटाई का है। एक्स यूजर नवीन कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा-हरियाणा के सिरसा में किसानों ने BJP वालो के लिए भंडारा लगाया, प्रसाद वितरण किया। देखें ट्वीट: क्या है वायरल दावे का सच ? वायरल वीडियो कब का है और कहां का है इसकी जांच के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स को गूगल इमेज पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें सिरसा समाचार नाम का फेसबुक पेज मिला। इसमें इस पूरी घटना के बारे में बताया गया था। 5 मई को गई इस पोस्ट में बताया गया था कि यह झगड़ा कांग्रेस के दो गुटों, शैलजा कुमारी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों के बीच हुआ था। देखें पोस्ट : जांच के दौरान हमें फेसबुक पर ही एक अन्य यूजर का पोस्ट मिला। 5 मई को किए गए इस पोस्ट में लिखा था-लोकसभा का पहला रुझान, गांव समैण में हुडा बनाम शैलजा गुट। देखें पोस्ट: मामले की सत्यता जांचने के लिए हमने दैनिक भास्कर के सिरसा ऑफिस से भी संपर्क किया। यहां से हमें पता चला कि वायरल दावा पूरी तरह से गलत है। यह वीडियो कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुए झगड़े का था। वहीं, भाजपा नेता की पिटाई का दावा भी पूरी तरह से गलत था। स्पष्ट है कि वायरल दावा पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। कब होना है वोटिंग सिरसा लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे। वहीं, वोटिंग के नतीजे 4 जून को आएंगे। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050​​​​​​

Dainik Bhaskar नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में 11 साल बाद फैसला आया:2 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा; पुणे की कोर्ट ने तीन आरोपियों को बरी किया

पुणे की एक अदालत ने कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में शुक्रवार को 11 साल बाद फैसला सुनाया। 2013 हत्याकांड मामले में कोर्ट ने दो आरोपियों को दोषी ठहराया। शरद कालस्कर और सचिन अंधुरे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। मामले में तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप साबित न होने के कारण कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है। वीरेंद्र सिंह तावड़े पर हत्याकांड की ​​साजिश रचने का आरोप था। हालांकि, सरकारी पक्ष की ओर से सबूत पेश न कर पाने के कारण वह बरी हो गया। महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के प्रमुख नरेंद्र दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को पुणे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुणे में दाभोलकर की हत्या के बाद फरवरी 2015 में गोविंद पानसरे और उसी साल अगस्त में कोल्हापुर में एमएम कलबुर्गी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गौरी लंकेश की सितंबर 2017 में बेंगलुरु में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Dainik Bhaskar छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ फोर्स की मुठभेड़:बीजापुर में बड़े लीडर्स को जवानों ने घेरा; 4 महीने में मारे जा चुके हैं 91 माओवादी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार सुबह से ही सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है की गंगालूर इलाके में पीडिया के जंगल में फोर्स के जवानों ने नक्सलियों के बड़े लीडर्स को घेर रखा है। नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के साथ जवानों की मुठभेड़ चल रही है। जानकारी मिली थी कि, हार्डकोर नक्सली कमांडर लिंगा, पापाराव समेत बड़े लीडर्स का पीडिया में जमावड़ा है। नक्सलियों की कमेटी में DKSZC, DVCM, ACM कैडर के बड़े नक्सली लीडर हैं। इसी सूचना पर दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा इन तीन जिलों से फोर्स ने जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया था। DRG, STF CRPF की कोबरा बटालियन समेत फोर्स के 1200 से ज्यादा जवानों ने इलाके को घेर रखा है। सूत्र बता रहे हैं कि कुछ नक्सलियों को गोली लगी है। हालांकि अधिकारी तौर पर इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई। बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने दैनिक भास्कर से मुठभेड़ की पुष्टि की है। खबर अपडेट हो रही है... कांकेर मुठभेड़ में मारे गए थे 29 नक्सली 15 अप्रैल को कांकेर जिले के माड़ इलाके में सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें नक्सली लीडर शंकर राव भी शामिल था। मुठभेड़ में BSF इंस्पेक्टर रमेश चौधरी सहित 3 जवान घायल हुए। उस दौरान मौके से 5 AK-47 बरामद की गईं थी। मुठभेड़ के वक्त नक्सली दोपहर का खाना खाकर बेफिक्र होकर बैठे थे। यह नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा सफल ऑपरेशन था। पूरी खबर पढ़िए... 29 अप्रैल को नारायणपुर में 10 नक्सली हुए थे ढेर छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में 29 अप्रैल की सुबह DRG और STF के जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में जिसमें 63 लाख के 10 नक्सली मारे गए थे। इनमें 3 महिला माओवादी शामिल थीं। बाद में सभी शवों की पहचान भी हो गई थी। घटनास्थल से एक AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ था। पूरी खबर पढ़िए... नक्सली बाइक हेलमेट पहनकर गोलीबारी करते हैं छत्तीसगढ़ में फोर्स से मुठभेड़ के दौरान नक्सली बाइक हेलमेट पहनकर गोलीबारी करते हैं। ऐसा हर एक नक्सली नहीं करता, बल्कि एक टुकड़ी या बटालियन में सिर्फ वे नक्सली करते हैं जो स्नाइपर गन, LMG चलाते हैं, या फिर जो UBGL दागता है। इसके अलावा उस टुकड़ी के पास जो भी सबसे खतरनाक हथियार हो और जो उसे ऑपरेट कर रहा हो सिर्फ वही नक्सली हेलमेट पहनता है। पूरी खबर प

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:केदारनाथ के कपाट खुले; आज केजरीवाल की जमानत पर फैसला; मणिशंकर बोले- पाकिस्तान को इज्जत दें, उसके पास परमाणु बम

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. चार धाम यात्रा शुरू, केदारनाथ के कपाट खुले: जीरो डिग्री टेम्प्रेचर के बीच 10 हजार श्रद्धालु मौजूद उत्तराखंड की चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। केदारनाथ के कपाट सुबह 6:55 बजे खोले गए। यमुनोत्री के कपाट भी खुल गए। गंगोत्री के थोड़ी देर में खुलेंगे। बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन 12 मई से होंगे। इन धामों पर दिन का तापमान 0 से 3 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। वहीं, रात में पारा माइनस में पहुंच रहा है। इसके बावजूद केदारनाथ धाम से 16 किमी पहले गौरीकुंड में करीब 10 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर... 2. केजरीवाल को जमानत मिलेगी या नहीं, SC आज सुनाएगा फैसला; 1 अप्रैल से तिहाड़ में बंद हैं शराब नीति मामले में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में आज 40 दिन पूरे हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट आज उनकी जमानत पर फैसला सुनाएगी। 7 मई को अदालत ने ED से कहा था, केजरीवाल मौजूदा मुख्यमंत्री हैं। चुनाव 5 साल में एक बार आते हैं। 9 मई को ED ने जवाब दिया कि किसी नेता को प्रचार के लिए आज तक जमानत नहीं मिली है। पढ़ें पूरी खबर... 3. मणिशंकर अय्यर बोले- पाकिस्तान को इज्जत दे भारत, उसके पास परमाणु बम है पूर्व कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान को इज्जत देनी चाहिए। यह नहीं भूलना चाहिए कि उसके पास भी परमाणु बम है। कोई सिरफिरा आया तो हम पर इसका इस्तेमाल कर सकता है। चार दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला ने कहा था, पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं और उसके पास परमाणु बम भी हैं जो हम पर गिरेंगे। पढ़ें पूरी खबर... 4. संदेशखाली मामले: दूसरी पीड़ित भी बोली- दुष्कर्म नहीं हुआ, कोरे कागज पर साइन कराए पश्चिम बंगाल के संदेशखाली रेप केस में दूसरा पीड़िता ने भी दुष्कर्म की बात से इनकार कर दिया। पीड़िता ने कहा- मुझसे कभी दुष्कर्म नहीं हुआ। भाजपा नेता ने मुझसे कोरे कागज पर साइन कराए थे। TMC ने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। TMC ने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं से रेप के आरोप मनगढ़ंत थे। पढ़ें पूरी खबर... 5. दिल्ली शराब नीति केस-जमानत के लिए के कविता हाईकोर्ट पहुंचीं, 14 मई तक कस्टडी में हैं BRS नेता के कविता ने दिल्ली शराब नीति केस में जमानत के लिए दिल्ली HC

Dainik Bhaskar छत्तीसगढ़- महाराष्ट्र में 5 दिन तक बारिश का अलर्ट:MP में आज ओले गिरेंगे; राजस्थान में हीटवेव की चेतावनी, 46 डिग्री पहुंचा तापमान

देश में गर्मी के मौसम के बीच 20 राज्यों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 5 दिन तक बारिश की संभावना जताई है। वहीं, मध्य प्रदेश में आज बारिश के साथ ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि आज 3 उत्तरी राज्यों (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड) में बारिश हो सकती है। वहीं, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ जिलों में हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। नॉर्थ-ईस्ट के 8 राज्यों में भी तेज बारिश का अनुमान है। उधर, देश के 7 राज्यों में गर्मी का असर भी देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, महाराष्ट्र, हरियाणा और तेलंगाना में तापमान 40 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया। राजस्थान में आज हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। राज्य के फलोदी में शुक्रवार को 46.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात में अगले 5 दिन तक उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में धूलभरी आंधी और बिजली चमकने का अनुमान है। यहां 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। हालांकि, लू की संभावना आज नहीं है। अगले तीन दिनों का मौसम का अनुमान 11 मई: पंजाब-हरियाणा और राजस्थान में बूंदाबांदी के आसार 12 मई: 7 राज्यों में बारिश होगी, दिल्ली में तेज हवा चलेगी 13 मई: 6 राज्यों में बिजली गिरने का अनुमान, 3 राज्यों बारिश का अलर्ट मानसून को लेकर 2 अनुमान 1. मौसम विभाग का अनुमान- मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 20 राज्यों में अच्छी बारिश होगी भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को बताया कि इस बार जून से सितंबर तक मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा। मौसम विभाग (IMD) 104 से 110 फीसदी के बीच बारिश को सामान्य से बेहतर मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है। पूरी खबर पढ़ें... 2. स्काईमेट का अनुमान- इस साल सामान्य मानसून, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 23 राज्यों में अच्छी बारिश होगी वेदर एजेंसी स्काईमेट ने मंगलवार 9 अप्रैल को बताया था कि इस बार मानसून सामान्य रहेगा। यानी जून से सितंबर तक 4 महीने में औसत या सामान्य बारिश होगी। मौसम विभाग (IMD) 96 से 104 फीसदी के बीच बारिश को औसत या सामान्य मानता है। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar यौन शोषण मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण पर आरोप तय:कोर्ट ने कहा-5 महिला पहलवानों ने जो आरोप लगाए उन्हें तय करने के पर्याप्त सबूत

महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप तय हो गए हैं। दिल्ली की राउज रेवन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को कहा- बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने के पर्याप्त सबूत हैं। कोर्ट ने यौन शोषण के साथ ही महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप भी उन पर चार्ज किया है। बृजभूषण के कुश्ती संघ के सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ भी कोर्ट ने आरोप तय करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने बृजभूषण के खिलाफ धारा-354 यानी किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल करना। 354-ए यानी यौन उत्पीड़न और धारा-506 यानी आपराधिक धमकी के तहत आरोप तय किए हैं। भाजपा ने कैसरगंज सीट से उनका टिकट काट दिया था। बृजभूषण की जगह उनके बेटे करण भूषण को भाजपा ने टिकट दिया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 15 जून 2023 में बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। उनके खिलाफ धारा 354, 354-A, 354-D और 506 के तहत आरोप लगाए गए। इसी मामले पर पहली बार 18 जनवरी 2023 को रेसलर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत 30 से ज्यादा पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था। कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की थी FIR खेल मंत्रालय के दखल के बाद पहलवानों ने विरोध-प्रदर्शन खत्म कर दिया था। मामले में एक जांच कमेटी भी बनाई गई थी। हालांकि, अप्रैल 2023 में एक बार फिर पहलवानों ने प्रदर्शन शुरू करने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। पहलवान मामले में FIR दर्ज कराने के लिए कोर्ट पहुंच गए थे। कोर्ट के आदेश पर ही दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की थी। 50 से ज्यादा स्कूल-कॉलेजों के मालिक ब्रजभूषण सिंह 15 साल से कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं। वे गोंडा, बलरामपुर, कैसरगंज से 6 बार सांसद रह चुके हैं। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, बृजभूषण के पास करीब 10 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है। उनकी पत्नी के पास करीब 6 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उनके पास स्कॉर्पियो, फोर्ड और फॉर्च्यूनर जैसी कई गाड़ियां हैं। सरकारी डेटा से इतर बृजभूषण इलाके के करीब 50 से ज्यादा स्कूल कॉलेजों के मालिक हैं। अलग-अलग सेक्टर में ठेकेदारी का काम भी करते हैं। वे हेलिकॉप्टर और घोड़ों की सवारी के लिए भी मशहूर हैं। विवादों के लिए भी मशहूर हैं ब्रजभूषण रांची में अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभ

Dainik Bhaskar मणिशंकर अय्यर बोले- पाकिस्तान को इज्जत दे भारत:उसके पास परमाणु बम, कोई सिरफिरा आया तो हम पर इसका इस्तेमाल कर सकता है

लोकसभा चुनाव के बीच पूर्व कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान को इज्जत देनी चाहिए। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उसके पास भी परमाणु बम है। कोई सिरफिरा आया तो हम पर इसका इस्तेमाल कर सकता है। अय्यर ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा- मुझे ये समझ नहीं आता कि नरेंद्र मोदी सरकार ये क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे, क्योंकि वहां आतंकवाद है। अय्यर का यह बयान अप्रैल 2024 का बताया जा रहा है, जो अब काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। उन्होंने आगे कहा- ये समझना जरूरी है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए चर्चा बहुत जरूरी है। वर्ना, पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ हमें दुनिया में छोटा दिखा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी पागल इस बम का इस्तेमाल भारत पर कर सकता है। मणिशंकर अय्यर से पहले ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष रहे सैम पित्रोदा ने भी चुनाव के बीच दो बयान दिए थे, जिससे कांग्रेस की काफी किरकिरी हुई। उन्होंने भारत में विरासत टैक्स लगाने की बात की थी। इस पर राहुल गांधी को सफाई देनी पड़ी थी। पित्रोदा ने दो दिन पहले दक्षिण भारतीयों को अफ्रीकी जैसा दिखने वाला बयान दिया था। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस के लोग चमड़े का रंग देखकर देश के लोगों को बांट रहे हैं। पित्रोदा के बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया था। इसके कुछ घंटे बाद ही पित्रोदा ने कांग्रेस ओवरसीज प्रेसीडेंट पद से इस्तीफा दे दिया। वायरल वीडियो में अय्यर ने क्या कहा... अय्यर ने कहा- पाकिस्तान भी एक संप्रभु मुल्क है। उनकी भी इज्जत है। उनकी इज्जत को कायम रखते हुए उनसे जितनी कड़ी बात करनी है करो, लेकिन बात तो करो। आप बंदूक लेकर घूम रहे हो। उससे क्या हल मिला…कुछ नहीं। तनाव बढ़ता जाता है। कोई भी पागल वहां आ जाए तो क्या होगा देश का। उनके पास एटम बम है। हमारे पास भी है, लेकिन किसी पागल ने हमारे बम को लाहौर स्टेशन में छोड़ा तो आठ सेकेंड के अंदर उसकी रेडियो एक्टिविटी अमृतसर पहुंचेगी। आप उसको इस्तेमाल करने को रोको। लेकिन आपने उससे बात की, उसको इज्जत दी तो तभी जाकर वह अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे। मगर आपने उसको ठुकरा दिया तो फिर क्या होगा। दुनिया का विश्व गुरु बनना हो तो यह जरूरी है दिखाने के लिए कि जितना भी खराब हो। हमारी सम

Dainik Bhaskar पंजाब में अमृतपाल के चुनाव लड़ने पर हाईकोर्ट का फैसला:कहा- डिब्रूगढ़ जेल सुपरिटेंडेंट सोमवार तक पूरा करवाएं नॉमिनेशन प्रोसेस

खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। नामांकन भरने के लिए अमृतपाल सिंह के वकील ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जिसमें अमृतपाल ने नामांकन भरने के लिए 7 दिन की मोहलत मांगी थी। इसे लेकर आज हाईकोर्ट ने अपने फैसला सुनाया है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने फैसले में कहा कि डिब्रूगढ़ जेल के सुपरिटेंडेंट अमृतपाल का सारा नामांकन का प्रोसेस हैंडल करेंगे। कोर्ट ने कहा है कि सोमवार तक ये सारा प्रोसेस पूरा किया जाए। बता दें कि, असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल के खिलाफ सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की थी। याचिका में अमृतपाल ने कहा है कि सात दिन के लिए उसे जेल से रिहा किया जाए, जिससे वह अपने चुनाव लड़ने की प्रक्रिया पूरी कर सके। श्री खडूर साहिब से निर्दलीय चुनाव लड़ेगा अमृतपाल बता दें कि, अमृतपाल सिंह ने पंजाब के श्री खडूर साहिब क्षेत्र से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इस मामले पर आज पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जस्टिस विनोद एस भारद्वाज ने सुनवाई की। याचिका में अमृतपाल ने कहा था कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 मई है। याचिका में अमृतपाल ने पंजाब सरकार, भारत निर्वचान आयोग, डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल के अधीक्षक और पंजाब राज्य चुनाव आयोग को चुनावी प्रक्रिया पूरी करने की मोहलत देने की मांग की है। याचिका में कहा कि मुझे चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र भरना जरूरी है। पढ़ें कौन है खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव का का रहने वाला अमृतपाल सिंह 2012 में काम के सिलसिले में दुबई गया था। कुछ साल पहले वह वापस लौट आया। दुबई में अमृतपाल ट्रांसपोर्ट का काम करता था। भारत लौटकर उसने खालिस्तानी समर्थक दीप सिद्धू के संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ को संभालना शुरू कर दिया था। जिसके बाद अमृतपाल ने पंजाब के युवाओं को भड़काना शुरू कर दिया। ये सिलसिला करीब 8 माह तक चला था। जिसके बाद पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की मदद से अमृतपाल के साथियों को गिरफ्तार किया था। मगर वह वहां से फरार हो गया था। फिर कुछ दिनों बाद पुलिस ने अमृतपाल को मोगा के पास से गिरफ्तार किया था। देश विरोधी गतिविधियों करने पर लगाया गया था एनएसए देश विरोध गतिविधियों को देखते हुए अ

Dainik Bhaskar कांग्रेस कैंडिडेट बोले-दो पत्नी वालों को दो लाख रुपए देंगे:जीतू ने किया समर्थन; बीजेपी ने कहा-बहुसंख्यकों का अपमान करने भूरिया का सहारा लिया

रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने कहा, ‘जिस व्यक्ति की दो पत्नियां हैं, उसे दो लाख रुपए सालाना दिए जाएंगे। इसके अलावा कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र में सभी महिलाओं के खातों में एक-एक लाख रुपए देने की बात कही है।’ भूरिया ने यह बात गुरुवार को रतलाम के सैलाना में चुनावी सभा में कही। कार्यक्रम में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद थे। मंच से ही पटवारी ने भूरिया के बयान का समर्थन किया। कहा, ‘आपके जो भावी सांसद हैं भूरिया जी, इन्होंने अभी भयंकर घोषणा कर दी। जिसकी दो पत्नियां हैं, उसको डबल ....।’ भूरिया के इस बयान को भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने तुष्टिकरण की राजनीति बताया है। उन्होंने 'X' पर लिखा, 'तुष्टिकरण के लिए बहुसंख्यक हिंदुओं को सरेआम बेइज्जत करने के लिए अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह और विक्रांत भूरिया ने मंच का सहारा लेना शुरू कर दिया है।' वहीं, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। भाजपा पर आदिवासी समाज के अपमान का आरोप पूर्व मंत्री भूरिया ने कहा, ‘भाजपा के लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश बर्बाद कर दिया। हमारे आदिवासी समाज के लोगों को अपमानित करने का काम किया। भाजपा नेताओं ने आदिवासी परिवार के लोगों को 10 फीट के गड्ढे में गाड़ दिया। देवास जिले में दो साल की बच्ची को जिंदा गाड़ दिया। सीधी में आदिवासी भाई पर भाजपा नेता पेशाब कर रहा था, तब वे मौन रहे।’ पूछा- क्या मतदाता आपकी जेब में हैं? भूरिया ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी कहते हैं कि अबकी बार, 400 पार....। मोदी जी, क्या मतदाता आपकी जेब में हैं? जो 400 पार दे देंगे। वे पहले कहते थे- एक बार मुझे प्रधानमंत्री बना दो तो मैं दो करोड़ नौजवानों को नौकरी दूंगा। 15-15 लाख खाते में जमा करा दूंगा। बेचारे गरीबों ने 400-500 रुपए जमा करके खाते खुलवा लिए लेकिन एक पैसा जमा नहीं हुआ। मोदी ने खाते खुलवाकर करोड़ों रुपए जमा कर लिए इसलिए आपको देखना है कि इन्होंने न नौजवानों का भला किया और न महिलाओं का भला किया।’ इस खबर पर आप अपनी राय दे सकते हैं... कहा- अब मोदी को गुजरात जाना पडे़गा भूरिया बोले कि हमने भी बड़े-बड़े प्रधानमंत्री देखे। जब भी वे भाषण देत

Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:एक सदस्यीय निर्वाचन प्रणाली के विकार और इससे उपजी समस्याएँ

आज़ाद भारत में कुछ मामले छोड़कर एक सदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र प्रणाली (फ़र्स्ट पोस्ट द पोस्ट) को अपनाया गया। वही अब भी चल रही है। इसमें जिसे सर्वाधिक वोट मिलें, वही विजेता घोषित होता है। भले ही कुल वोटों के पचास प्रतिशत ज़्यादा वोट उसके ख़िलाफ़ पड़े हों। इस प्रणाली का विकार इस रूप में सामने आया कि जो राजनीतिक पार्टियाँ प्रतिशत के हिसाब से अल्पमत में थीं, वे सीटों के हिसाब से बहुमत पा गईं। जो प्रत्याशी कुल वोटों का पचास प्रतिशत भी नहीं पा सके वे विजयी घोषित हो गए। इसे आप इस तरह समझ सकते हैं। जैसे किसी सीट पर सौ वोटर्स हैं। नब्बे प्रतिशत मतदान होता है यानी नब्बे वोट पड़ते हैं। कुल चार प्रत्याशियों में वोटों का बँटवारा इस तरह होता है कि तीन प्रत्याशियों को 22-22 वोट मिलते हैं और चौथे को 24 वोट मिलते हैं। ऐसे में 24 वोट पाने वाला विजयी घोषित हो जाता है जबकि इस क्षेत्र के सर्वाधिक 66 वोट उसके पक्ष में नहीं हैं। यही वजह है कि 1977 में केवल 41.3 प्रतिशत वोट पाकर जनता पार्टी ने आधे से भी अधिक सीटें जीतकर सत्ता हासिल कर ली थी। 1989 में वोट और सीटें दोनों की कसौटी पर अयोग्य होने के बावजूद राष्ट्रीय मोर्चा ने अपनी सरकार बना ली। ग्यारहवीं लोकसभा के चुनावों में भी ऐसा ही हुआ। कांग्रेस को सर्वाधिक वोट और भाजपा को सर्वाधिक सीटें मिलीं फिर भी ये दोनों ही पार्टियाँ सत्ता से दूर रहीं और संयुक्त मोर्चा सत्ता पर क़ाबिज़ हो गया। कालांतर में राजनीतिक पार्टियों ने भी इस प्रणाली का उपयोग अपने पक्ष में किया और आज भी कर रही हैं। किसी एक पार्टी के वोटों को बिखेरने या बाँटने की गरज से उस पार्टी के प्रत्याशी की जाति के चार- छह निर्दलीय प्रत्याशी खड़े कर दिए जाते हैं। वोटों के बिखराव के कारण सामने वाला जीत जाता है और निर्दलीयों की जाति वाला प्रत्याशी पराजित हो जाता है। क्योंकि उसकी जाति के वोट जो उसे मिलने वाले थे, वो कई हिस्सों में बंट चुके होते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और कांग्रेस नेता वसंत साठे ने एक सदस्यीय निर्वाचन प्रणाली के विकारों से छुटकारा पाने के लिए सूची प्रणाली लागू करने का सुझाव दिया था। इसमें वोटिंग प्रतिशत की अधिकता के आधार पर किसी प्रत्याशी को विजयी घोषित किया जाता है। इस प्रणाली के तहत विजयी प्रत्याशी के निधन अथवा त्यागपत्र अथवा दल बदलने पर चुनाव में जो निकटतम प

Dainik Bhaskar बांके बिहारी के 2 लाख भक्तों ने किए चरण दर्शन:साल में सिर्फ एक बार होते हैं; 1 किमी लंबी लाइन; 10 लाख के पहुंचने का अनुमान

मथुरा के वृंदावन में अक्षय तृतीया पर आज बांके बिहारी में श्रद्धालुओं की भीड़ है। बांके बिहारी को सुबह चंदन का लेप लगाया गया। फिर श्रृंगार हुआ। साल में केवल आज ही के दिन भगवान बांके बिहारी के सभी अंगों पर चंदन लगाया जाता है। भक्तों को उनके चरण दर्शन भी कराए जाते हैं। चरण दर्शन भी साल में सिर्फ आज ही के दिन कराए जाते हैं। शुक्रवार को बांके बिहारी मंदिर के पट सुबह 5 बजे खुले। सबसे पहले मंदिर के पुजारी अंदर गए। देहरी पूजन किया। गर्भगृह में पहुंचकर भगवान का अभिषेक किया और फिर चंदन का लेपन कर श्रृंगार किया। आम भक्तों के लिए मंदिर के पट सुबह 7 बजे खोल दिए गए। सुबह 10 बजे तक 2 लाख से ज्यादा भक्त दर्शन कर चुके हैं। मंदिर के गेट नंबर-2 और 3 से भक्तों को एंट्री दी जा रही है। गेट नंबर-2 पर एक किमी लंबी लाइन लगी है। प्रशासन को शाम तक 10 लाख भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। 12 से 4 बजे तक मंदिर बंद रहेगा। आज भगवान बांके बिहारी को पैरों में पायजेब और लटकनदार हार धारण कराया गया है। शाम के समय सर्वांग दर्शन होंगे। यानी भगवान के पूरे शरीर के। भगवान के शरीर पर चंदन का लेप होगा और वह धोती पहने हुए होंगे। आज 200 किलो चंदन का लेप लगाया जाएगा मंदिर के सेवायत आचार्य प्रह्लाद वल्लभ गोस्वामी ने बताया- चंदन खासतौर पर बेंगलुरु से मंगवाया गया है। चंदन के आधा-आधा किलो के 4 लड्डू सुबह, दोपहर, शाम बांके बिहारी के चरण में रखे जाते हैं। पूरे दिन भक्तों के जरिए 200 किलो चंदन चढ़ाए जाने का अनुमान है। मैसूर से चंदन की जो लकड़ी मंगाई गई। इसे एक महीने तक पानी में भिगो कर रखा गया। इसकी घिसाई शुरू हुई। मंदिर के गोस्वामियों ने 15 दिन तक रोज 6 से 8 घंटे तक इसकी घिसाई की। इसमें 1 किलो केसर, गुलाब जल और कपूर भी मिलाया गया। साल में एक बार चरण दर्शन के साथ बांके बिहारी पायजेब धारण करते हैं। विवाह योग्य युवतियों के बांके बिहारी को पायजेब अर्पित करने की परंपरा है। द्वारिकाधीश को भी चंदन का लेप लगाया गया पुष्टिमार्ग संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर में आज अक्षय तृतीया का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही सभी झांकियों में विशेष दर्शन हुए और आज के दिन ठाकुर जी को चंदन लगाया गया। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि आज ही के दिन भगवान श्री कृष्ण का मुंडन हुआ था और मुंडन के तुरंत बाद भगवान गा

Dainik Bhaskar लोकसभा चुनाव-2024:असम CM बोले- कांग्रेस अयोध्या में दुबारा बाबरी मस्जिद बनवा सकती है, इसे रोकने के लिए हमें 400 सीटों की जरूरत

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में आई तो वह राम मंदिर की जगह दुबारा बाबरी मस्जिद बनवा सकती है। इसे रोकने के लिए भाजपा को 400 सीटों की जरूरत है। हिमंत बिस्वा ने गुरुवार को एक रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा- लोग हमसे पूछते हैं कि हम 400 सीटें क्यों चाहते हैं। हमें 400 सीटें चाहिए क्योंकि कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर की जगह फिर से बाबरी मस्जिद बना सकती है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत में दुबारा बाबरी मस्जिद का निर्माण कभी न हो। असम CM ने आगे कहा, "पहले कांग्रेस हमसे तारीख पूछती थी कि राम मंदिर कब बनेगा। अब उन्होंने इसके बारे में पूछना बंद कर दिया है। कांग्रेस जानती है कि हम राम मंदिर पर रुकने वाले नहीं हैं, हमें अपने देश के हर मंदिर को मुक्त कराना होगा। हमारा एजेंडा लंबा है। लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स पढ़ें...