Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar वाराणसी में मोदी के रोड शो से पहले ड्रोन शो:दशाश्वमेध घाट पर एक साथ उड़े 1000 ड्रोन; वंदे भारत से लेकर विश्वनाथ कॉरिडोर का नजारा दिखा

वाराणसी में PM मोदी के रोड शो से पहले ड्रोन शो हुआ। दशाश्वमेध घाट के गंगा पार रेती से एक साथ 1000 ड्रोन उड़े। कमल का फूल, डमरू, विश्वनाथ दरबार, गंगा विलास क्रूज और नमो घाट का नजारा दिखा। इस शो को देखने के लिए 88 घाटों पर करीब ढाई लाख लोग पहुंचे। ये शो लगातार 4 दिनों तक होगा। गुरुवार को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के बाद शाम 7 बजकर 45 मिनट पर ड्रोन शो शुरू हुआ। 15 मिनट के इस शो में PM मोदी का लोगों से कनेक्ट दिखाया गया। 1000 ड्रोन से गंगा के ऊपर PM मोदी के 10 साल में किए गए विकास को दिखाया। फिर एक बार मोदी सरकार और ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे की आकृति भी बनाई गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को वाराणसी में 5 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। रोड शो का रूट तय हो गया है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के बाहर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद अस्सी घाट के रास्ते से सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर से मंदिर तक पहुंचेंगे। मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। 14 मई को वाराणसी संसदीय सीट के लिए तीसरी बार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

Dainik Bhaskar गुजरात के भरूच से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार:एयरफोर्स की मिसाइल और ड्रोन से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान को दे रहा था

गांधीनगर सीआईडी क्राइम ब्रांच ने भरूच जिले के अंकलेश्वर से प्रवीण मिश्रा नाम के एक पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है। इस पर पाकिस्तानी एजेंसियों को भारतीय सुरक्षा बलों के इस्तेमाल की जाने वाले मिसाइल और ड्रोन तकनीक के बारे में अहम जानकारियां देने का आरोप है। आरोपी से पूछताछ जारी है। हनीट्रैप का शिकार हुआ था जांच में पता चला है कि प्रवीण मिश्रा को पाकिस्तानी एजेंसियों ने सोशल मीडिया के जरिए हनीट्रैप किया था। सीआईडी क्राइम ब्रांच पिछले एक महीने से इस मामले की जांच कर रही थी। प्रवीण इस्लामाबाद और कराची स्थित पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों और सेना के आकाओं तक सूचनाएं पहुंचा रहा था। जानकारी फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए भेजता था। प्रवीण अंकलेश्वर जीआईडीसी की एक फैक्ट्री में काम करता था और एयरफोर्स से जानकारियां और तस्वीरें जुटाकर पाकिस्तान पहुंचाता था। इंडियन एयरफोर्स से जुड़ी अहम और गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान को देने के मामले पर कई दिनों से सीआईडी नजर बनाए हुए थी। जामनगर से भी गिरफ्तार हुआ था शख्स पिछले सप्ताह भी गुजरात एटीएस ने जामनगर से एक शख्स को गिरफ्तार किया था। इस पर भी मिलिट्री इंटेलिजेंस पाकिस्तान तक पहुंचाने का आरोप था। गिरफ्तार मोहम्मद सकलेन ने गुजरात से सिम खरीदकर उस नंबर पर वॉट्स एप एक्टिवेट किया था, जो पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा था। इस नंबर से भारतीय सेना के जवानों के व्हाट्स एप पर वायरस का लिंक भेज उसे हैक कर लेता था और फिर फोन से सारा डाटा निकाल लेता था।

Dainik Bhaskar SC बोला- ओपन जेल कैदियों की भीड़ का समाधान:दिन में काम करके शाम को जेल लौट सकते हैं बंदी, इससे साइकोलॉजिकल प्रेशर कम होगा

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (9 मई) को कहा कि ओपन जेल की स्थापना जेलों में भीड़ भाड़ और रिहेब की समस्या का समाधान हो सकता है। कोर्ट ने कहा कि ओपन या हाफ ओपन जेल कैदियों को दिनभर जेल परिसर से बाहर काम करने और शाम वापस जेल में लौटने का ऑप्शन देता है। जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने कहा कि ओपन जेल कैदियों को समाज में घुलने-मिलने और उनके साइकोलॉजिकल प्रेशर को कम करने में भी मदद करेगा। साथ ही कैदियों की आजीविका में भी सुधार करेगा। देश भर में हो ओपन जेल का विस्तार - सुप्रीम कोर्ट जेल और कैदियों की हालत से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि मौजूदा दौर में राजस्थान ओपन जेल की व्यवस्था पर अच्छे ढंग से काम हो रहा है। कोर्ट चाहती है कि देश भर में ओपन जेल का विस्तार हो। हालांकि कोर्ट यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले के माध्यम से कोर्ट अन्य अदालतों में चल रहे जेल और कैदियों से जुड़ें लंबित मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगी। सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) की ओर से पेश वकील ने अदालत को बताया कि एजेंसी ने ओपन जेल को लेकर सभी राज्यों से उनके विचार मांगे थे। जिस पर अब तक 24 राज्यों ने अपना जवाब भेजे हैं। कोर्ट ने ई-प्रिजन मॉड्यूल की आवश्यकता पर दिया जोर मामले में न्यायमित्र के तौर पर काम कर रहे सीनियर वकील विजय हंसारिया ने कैदियों में लॉ अवेयरनेस की कमी का हवाला देते हुए कहा कि दोषियों को सूचित नहीं किया जाता है कि वे कानूनी सेवा प्राधिकरण के माध्यम से अपीलीय अदालत में संपर्क करके अपने मामले से जुड़ी कमियों को दूर करवा सकते हैं और सजा से बच सकते है। हंसरिया के इस तर्क पर कोर्ट ने देश में यूनिफॉर्म ई- प्रिजन मॉड्यूल की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि ई प्रिजन मॉड्यूल इस तरह की समस्याओं को आसानी से निपटाया जा सकता है। कोर्ट ने NALSA के वकील और सीनियर वकील विजय हंसारिया से मामले में आगे भी न्यायमित्र के तौर पर कोर्ट की सहायता करने का अनुरोध किया है। मामले की अगली सुनवाई 16 मई को होगी। ये खबर भी पढ़ें... ED ने SC में केजरीवाल की जमानत का विरोध किया; कहा- प्रचार करना मौलिक अधिकार नहीं; कोर्ट ने कहा था- चुनाव 5 साल में होते हैं प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत का विरोध किया। मीडिया रिपोर्

Dainik Bhaskar हरियाणा में सरकारी टीचर का कारनामा:चुनावी ड्यूटी से बचने को महिला बना, खुद को गर्भवती भी बता दिया, DC ने जांच बिठाई

हरियाणा के जींद में एक ऐसा चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां चुनाव में ड्यूटी से बचने के लिए पुरुष टीचर को महिला टीचर बता दिया गया। साथ ही उसे गर्भवती भी करार दिया गया। फर्जीवाड़े में खुलासे के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा न केवल आश्चर्य प्रकट किया, बल्कि तुरंत प्रभाव से जांच बैठा दी। मामले की फाइल को कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग और शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के पास भी भेजा जाएगा। लोकसभा चुनाव को संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। इनमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से लेकर क्लास वन तक के अधिकारी भी शामिल होते हैं। कर्मचारियों के पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी के अलावा एसएसटी, एफएसटी, वीडियो सर्विलेंस टीम, वीडियो वीविंग टीम, फ्लाइंग स्क्वायड अनेक टीमों में ड्यूटी होती है। हालांकि कर्मचारी व अधिकारी अंत तक यही प्रयास करते हैं कि चुनाव में ड्यूटी न लगे। इसी बीच जिला प्रशासन के पास प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा चुनावी ड्यूटी से छुटकारा पाने के लिए सिफारिश पहुंचती हैं, लेकिन चुनाव ड्यूटी से छूट जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप केवल किसी विशेष परिस्थिति में ही दी जाती है। डीसी ने प्रिंसिपल व टीचर को किया तलब जींद के गांव डाहौला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से जिला प्रशासन के पास भेजे गए कर्मचारियों के डाटा में यहां पर कार्यरत पीजीटी शिक्षक सतीश कुमार को महिला कर्मचारी होने के साथ-साथ गर्भवती होना भी दर्शाया गया है। चूंकि चुनाव ड्यूटी लगाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर गर्भवती महिला के डेटा को नही उठाता। ऐसे में सतीश कुमार की कहीं भी ड्यूटी नही लगी। जब यह मामला जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा के समक्ष रखा गया तो डीसी ने इस मामले पर आश्चर्य प्रकट करते हुए ठोस कार्रवाई शुरू की। डीसी ने गुरुवार को इस केस में सीधे रूप से जुड़े पीजीटी सतीश कुमार, स्कूल प्राचार्य अनिल कुमार और स्कूल के कंप्यूटर ऑपरेटर मंजीत को अपने ऑफिस में तलब किया। उनसे कई बार पूछा कि यह सब कैसे हुआ है, लेकिन तीनों ने इसमें अपनी अनभिज्ञता जाहिर की। डीसी ऑफिस में मौजूद डीआईओ सुषमा देशवाल ने डीसी को बताया कि कुछ लोग

Dainik Bhaskar शिवसेना-NCP की तरह हरियाणा में JJP को तोड़ने की तैयारी:बागी विधायक ने मीटिंग बुलाई; दुष्यंत चौटाला को विधायक दल नेता पद से हटाएंगे

हरियाणा की जननायक जनता पार्टी (जजपा) में बड़ा सियासी खेल हो सकता है। महाराष्ट्र में शिवसेना और NCP की तर्ज पर यहां भी जजपा में टूट हो सकती है। जिसके बाद जजपा के बागी विधायक मिलकर जजपा पर अधिकार का दावा ठोक पार्टी को तोड़ सकते हैं। जजपा के बागी विधायक पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने इसके संकेत दिए हैं। जजपा के 10 में से 6 विधायक बागी हो चुके हैं। अब इन बागी विधायकों में से टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली ने 11 से 13 मई तक अपने घर पर समर्थकों की मीटिंग बुला ली है। सूत्रों की मानें तो यहां जजपा के बागी विधायक इकट्‌ठा होकर विधायक दल का नेता चुन सकते हैं और उसके बाद चुनाव आयोग के आगे जजपा पर दावा ठोक सकते हैं। जजपा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक दुष्यंत चौटाला को शक है कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे भाजपा हो सकती है। इसे देखते हुए ही उन्होंने हरियाणा की भाजपा सरकार के अल्पमत में होने का दावा करते हुए फ्लोर टेस्ट की मांग उठाई है। वहीं इसी बीच मनोहर लाल खट्‌टर ने पानीपत में जजपा के 3 बागी विधायकों से बात की है। सूत्रों की मानें तो इसमें सरकार गिरने की स्थिति में बागियों के समर्थन को लेकर चर्चा हुई। हरियाणा में जजपा की स्थिति 3 पॉइंट में जानिए... 1. 10 विधायक चुने गए, दुष्यंत विधायक दल नेता बने 2019 के विधानसभा चुनाव में जजपा के 10 विधायक जीते थे। इसके बाद जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला के बेटे दुष्यंत चौटाला को विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद जजपा ने भाजपा को समर्थन दिया और फिर जजपा सरकार में शामिल हुई। लोकसभा चुनाव से पहले अचानक यह गठबंधन टूट गया। 2. 10 में से 6 विधायक बागी हो चुके जजपा के भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद 10 विधायकों में से 6 बागी हो चुके हैं। इनमें बरवाला विधानसभा से जोगीराम सिहाग, नारनौंद विधानसभा से रामकुमार गौतम, टोहाना विधानसभा से देवेंद्र बबली, नरवाना विधानसभा से रामनिवास सुरजाखेड़ा, गुहला विधानसभा से ईश्वर सिंह और शाहबाद विधानसभा से रामकरण काला शामिल हैं। 3. चौटाला मां-बेटे समेत 4 विधायक साथ में दुष्यंत चौटाला और उनकी मां नैना चौटाला भी विधायक हैं। भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद उकलाना से अनूप धानक और जुलाना से अमरजीत ढांडा उनके साथ हैं। दुष्यंत के सरकार विरोधी तेवर से बढ़ी बगावत लोकसभा में सीट शेयरिंग पर समझौता न होने के बाद दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन टू

Dainik Bhaskar क्या चुनाव प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी मंदिर पहुंचे:पुजारी ने भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया; जानिए वायरल VIDEO का सच

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुजारी ने असदुद्दीन ओवैसी का स्वागत शॉल पहनाकर किया। दावा किया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी मंदिर पहुंचे। इस पोस्ट को अब तक 24 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 2 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वायरल वीडियो का सच... वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो से जुड़ी खबर सियासत न्यूज की वेबसाइट पर मिली। खबर का लिंक... वेबसाइट के मुताबिक, 2 मई का यह वीडियो तेलंगाना के मालकपेट विधानसभा क्षेत्र का है। इस क्षेत्र में असदुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे थे। इस दौरान हिंदू पुजारियों ने ओवैसी को भगवा गमछा पहनाकर उनका स्वागत करते हुए सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया। पड़ताल के दौरान हमें AIMIM के ऑफिशियल X अकाउंट पर वायरल वीडियो से जुड़ा एक पोस्ट भी मिला। 2 मई को शेयर किए इस पोस्ट में हिंदु पुजारी के साथ असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर देखी जा सकती है। पोस्ट में लिखा है- असदुद्दीन ओवैसी ने AIMIM के विधायक के साथ मालकपेट विधानसभा क्षेत्र का पैदल दौरा किया और लोगों से 13 मई को पतंग को वोट देने की अपील की। पड़ताल के अगले चरण में हमें हमें वायरल वीडियो से जुड़ी खबर लॉजिकली फैक्ट्स की वेबसाइट पर भी मिली। वेबसाइट पर मौजूद खबर में हमें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के PRO तौसीफ मोहम्मद का बयान मिला। उन्होंने बताया कि 2 मई का यह वीडियो मंदिर का नहीं बल्कि सरस्वती नगर के डोर-टू-डोर कैंपेन के दौरान का है। खबर का लिंक... साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। असदुद्दीन ओवैसी का वायरल वीडियो मंदिर का नहीं बल्कि डोर-टू-डोर कैंपेन के दौरान का है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050​​​​​​

Dainik Bhaskar उत्तराखंड के जंगलों में आग:सोशल मीडिया पर दावा, इसके पीछे समुदाय विशेष के लोगों का हाथ; जानिए क्या है सच्चाई

उत्तराखंड में अप्रैल के पहले हफ्ते से लगी आग से अब तक 11 जिले प्रभावित हुए हैं। इसमें गढ़वाल मंडल के पौड़ी रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी ज्यादा प्रभावित हैं और देहरादून का कुछ हिस्सा शामिल है। जबकि कुमाऊं मंडल का नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ ज्यादा प्रभावित हैं। एक्स यूजर जितेंद्र प्रताप सिंह अपने ट्वीट में लिखते हैं- उत्तराखंड के जंगलों में आग लगाने के केस में लोगों की पहचान मोसार आलम, नाजेफर आलम, नुरुल, सलीम और फिरोज आलम के रूप में हुई है। ये यहां मजदूरी का काम करते थे। ये जंगल में आग लगाते हुए रंगे हाथ वन विभाग को मिले थे। इन दरिंदों के मोबाइल से कई वीडियो भी मिले जिसमें यह जंगल में आग लगाकर उसका वीडियो बना रहे थे। मैं फिर से कह रहा हूं इस समुदाय को पर्यावरण से, प्रकृति से, देश के विकास से कोई मतलब नहीं है। यह समुदाय जिस पद पर है, समाज के जिस हिस्से में है वहां पूरी ताकत लगा रहा है कि किस तरह से भारत को बर्बाद किया जाए, किस तरह से भारत को नष्ट किया जाए, किस तरह से भारत की अर्थव्यवस्था को खत्म किया जाए। देखें ट्वीट : एक्स पर जितेंद्र प्रताप सिंह को प्रधानमंत्री मोदी समेत 52 हजार लोग फॉलो करते हैं। वहीं, जितेंद्र के इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 1500 लोग रीट्वीट कर चुके थे और 2200 लोगों ने इसे लाइक किया था। उत्तराखंड में लगी आग से जुड़ा ट्वीट हमें पाञ्चजन्य के ट्विटर अकाउंट पर भी देखने को मिला। ट्वीट में लिखा था- मोहम्मद नुरुल मोहम्मद फिरोज मोहम्मद शालेम मोहम्मद नाजेफर मोहम्मद मोसार आलम इन्होंने ही उत्तराखंड के जंगल में आग लगाई। आखिर इन्हें जंगलों से क्या समस्या हुई होगी ? देखें ट्वीट: क्या है वायरल दावे का सच ? क्या उत्तराखंड के जंगलों में आग लगाने के पीछे एक समुदाय विशेष का हाथ था ? इस दावे की पड़ताल के दौरान हमें उत्तराखंड पुलिस का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में लिखा था- सोशल मीडिया पर कुछ युवकों द्वारा वनाग्नि को बढ़ावा देने संबंधी वायरल वीडियो, जांच में पांडवाखाल (गैरसैंण) को होना पाया गया। जिस संबंध में बिहार निवासी तीनों युवकों बृजेश कुमार, सलमान और सुखलाल के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर तीनों को गिरफ्तार किया गया है। देखें ट्वीट: दैनिक भास्कर ने भी इस मामले से जुड़ी खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। देखें स्क्रीनशॉट… खबर में हमने बताया था कि

Dainik Bhaskar कांग्रेस कैंडिडेट बोले-दो पत्नी वालों को दो लाख सालाना देंगे:पीसीसी चीफ ने मंच से किया समर्थन; बीजेपी ने कहा-ये उनकी तुष्टिकरण की राजनीति

रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने कहा, ‘जिस व्यक्ति की दो पत्नियां हैं, उसे दो लाख रुपए सालाना दिए जाएंगे। इसके अलावा कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र में सभी महिलाओं के खातों में एक-एक लाख रुपए देने की बात कही है।’ भूरिया ने यह बात गुरुवार को रतलाम के सैलाना में चुनावी सभा में कही। कार्यक्रम में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद थे। मंच से ही पटवारी ने भूरिया के बयान का समर्थन किया। कहा, ‘आपके जो भावी सांसद हैं भूरिया जी, इन्होंने अभी भयंकर घोषणा कर दी। जिसकी दो पत्नियां हैं, उसको डबल ....।’ भूरिया के इस बयान को भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने तुष्टिकरण की राजनीति बताया है। उन्होंने 'X' पर लिखा, 'तुष्टिकरण के लिए बहुसंख्यक हिंदुओं को सरेआम बेइज्जत करने के लिए अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह और विक्रांत भूरिया ने मंच का सहारा लेना शुरू कर दिया है।' वहीं, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने चुनाव आयोग से कार्यवाही की मांग की है। भाजपा पर आदिवासी समाज के अपमान का आरोप पूर्व मंत्री भूरिया ने कहा, ‘भाजपा के लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश बर्बाद कर दिया। हमारे आदिवासी समाज के लोगों को अपमानित करने का काम किया। भाजपा नेताओं ने आदिवासी परिवार के लोगों को 10 फीट के गड्ढे में गाड़ दिया। देवास जिले में दो साल की बच्ची को जिंदा गाड़ दिया। सीधी में आदिवासी भाई पर भाजपा नेता पेशाब कर रहा था, तब वे मौन रहे।’ पूछा- क्या मतदाता आपकी जेब में हैं? भूरिया ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी कहते हैं कि अबकी बार, 400 पार....। मोदी जी, क्या मतदाता आपकी जेब में हैं? जो 400 पार दे देंगे। वे पहले कहते थे- एक बार मुझे प्रधानमंत्री बना दो तो मैं दो करोड़ नौजवानों को नौकरी दूंगा। 15-15 लाख खाते में जमा करा दूंगा। बेचारे गरीबों ने 400-500 रुपए जमा करके खाते खुलवा लिए लेकिन एक पैसा जमा नहीं हुआ। मोदी ने खाते खुलवाकर करोड़ों रुपए जमा कर लिए इसलिए आपको देखना है कि इन्होंने न नौजवानों का भला किया और न महिलाओं का भला किया।’ कहा- अब मोदी को गुजरात जाना पडे़गा भूरिया बोले कि हमने भी बड़े-बड़े प्रधानमंत्री देखे। जब भी वे भाषण देते तो लोग चौराहे पर खड़े होकर देखते थ

Dainik Bhaskar ED ने सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत का विरोध:कहा- प्रचार करना मौलिक अधिकार नहीं; SC ने कहा था- चुनाव 5 साल में होते हैं

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की जमानत का विरोध किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED ने अदालत में एफिडेविट फाइल किया। एजेंसी ने कहा कि प्रचार करने का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट ED के डिप्टी डायरेक्टर भानु प्रिया ने दाखिल किया। कल यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की जमानत पर फैसला सुनाएगी। दिल्ली शराब नीति केस में केजरीवाल अभी ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं। जमानत के लिए केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट गए हैं। पिछली सुनवाई यानी 2 मई को सुप्रीम कोर्ट ने ED से कहा था कि चुनाव 5 साल में आते हैं, ये असाधारण परिस्थिति है। कोर्ट ने कहा था कि अगर हम केजरीवाल को जमानत देते हैं तो हमारी शर्त रहेगी कि वे सरकार के काम में दखलंदाजी नहीं करेंगे। ED का एफिडेविट, बेल के विरोध में 5 तर्क 1. चुनाव के दौरान प्रचार करने का अधिकार मौलिक अधिकारों में शामिल नहीं है। ना ही ये संवैधानिक अधिकार है और ना ही कानूनी अधिकार है। 2. हमारी जानकारी में किसी भी राजनेता को अंतरिम जमानत नहीं दी गई है। अगर कोई नेता चुनाव नहीं लड़ रहा हो, ऐसी स्थिति में भी जमानत नहीं दी गई। 3. ऐसा नहीं है कि किसी राजनेता को अंतरिम बेल मिल जाए तो उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता या ज्यूडिशियल कस्टडी में नहीं रखा जा सकता। 4. पिछले 3 साल में 123 इलेक्शन हुए हैं, अगर किसी नेता को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी गई होती तो किसी को भी गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल कस्टडी में नहीं रखा जा सकता था। क्योंकि इलेक्शन तो पूरे साल होते हैं। 5. अगर चुनाव प्रचार के लिए केजरीवाल को कोई रियायत दी जाती है तो यह समानता और कानून के लिए अभिशाप होगा।

Dainik Bhaskar दिल्ली से 285 हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना:जम्मू-कश्मीर से 642 लोग रवाना होंगे; इस साल पौने दो लाख लोगों ने कराया है रजिस्ट्रेशन

दिल्ली और श्रीनगर से हज यात्रियों का पहला जत्था गुरुवार (9 मई) को सऊदी अरब के मदीना के लिए रवाना हुआ। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इस साल की पहली फ्लाइट गुरुवार सुबह 2:20 बजे 285 हज यात्रियों को लेकर रवाना हुई। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 642 हज यात्री दो फ्लाइट्स से रवाना होंगे। इस साल कुल 1 लाख 75 हजार 25 भारतीय हज कोटा के तहत सऊदी अरब जाएंगे। दिल्ली राज्य हज समिति की अध्यक्ष कौसर जहां ने बताया कि दिल्ली से इस साल 16,500 यात्री हज यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय में सचिव (काउंसलर, पासपोर्ट, वीजा और ओवरसीज इंडियन अफेयर्स) ​​​​​​ मुक्तेश के परदेशी ने मंगलवार को जेद्दा और मदीना में हज की तैयारियों की समीक्षा की थी। परदेशी ने सऊदी अरब के वाउस हज मिनिस्टर अब्दुल फत्ताह मशात के साथ यात्रियों के लिए की गई पर चर्चा की। जम्मू-कश्मीर से 37 महिलाएं बिना मरहम के करेंगी हज यात्रा जम्मू-कश्मीर हज समिति के कार्यकारी अधिकारी डॉ शुजहत कुरैशी ने बताया है कि कश्मीर से इस साल कुल 7008 यात्री हज यात्रा पर जाएंगे। श्रीनगर एयरपोर्ट से 6852 यात्री उड़ान भरेंगे। इनमें लद्दाख के लोग भी शामिल होंगे। वहीं जम्मू कश्मीर के करीब 541 हज यात्री दिल्ली से उड़ान भरेगें। कुरैशी ने यह भी बताया कि राज्य की 37 महिला यात्री बिना किसी पुरुष सहयोगी यानी मरहम के हज यात्रा करेंगी, जिनमें से अधिकांश श्रीनगर से रवाना होंगी। एक यात्री ने एएनआई से बात करते हुए यात्रा के लिए आवश्यक सहायता के लिए केन्द्र सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा मैं कश्मीर में स्थायी शांति और खुशी के लिए प्रार्थना करूंगा। राजस्थान में हज यात्रा से पहले टीकाकरण जारी राजस्थान के पाली जिले में भी हज यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। इन दिनों यात्रा के लिए चयनित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण किया जा रहा है। राज्य की हज समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब खान ने बताया कि इस साल हज यात्रियों के लिए टीकाकरण की उचित व्यवस्था की गई है। हज के लिए रवाना होने से पहले यात्रियों को पोलियो, इन्फ्लूएंजा और मेनिनजाइटिस के टीके लगाए जा रहे हैं। झारखंड से इस साल कुल 1747 हज यात्री जाएंगे। इनमें 749 महिलाएं और 998 पुरुष शामिल हैं। राज्य में जमशेदपुर से 300 और रांची से सबसे ज्यादा 307 हज यात्री जाएंगे। हज यात्रा के लिए फ्लाइट 9 मई से शु

Dainik Bhaskar सरकार की रिपोर्ट-65 साल में हिंदुओं की आबादी 7.8% गिरी:ओवैसी ने इसे वॉट्सऐप रिपोर्ट बताया, प्रियंका बोलीं- भाजपा अपने हिसाब से मुद्दे बनाती है

भारत में 1950 से लेकर 2015 तक हिंदुओं की आबादी में 7.8% की गिरावट आई है। जबकि मुस्लिम की आबादी में 43.15% का इजाफा हुआ। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। रिलीजियस माइनॉरिटीज: अ क्रॉस-कंट्री एनालिसिस (1950-2015) रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जैनों की जनसंख्या में भी गिरावट आई है। 1950 में जैनों की आबादी 0.45% थी, जो 2015 में घटकर 0.36% रह गए। ये रिपोर्ट इकोनॉमिस्ट शमिका रवि, अब्राहम जोस और अपूर्व कुमार मिश्रा ने तैयार की है। अब लोकसभा चुनाव के बीच EAC-PM की आबादी रिपोर्ट पर राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, 'कांग्रेस के दशकों के शासन ने हमारे साथ यही किया है। उनके भरोसे छोड़ दिया जाए तो हिंदुओं के लिए कोई देश नहीं बचेगा।' वहीं, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसे वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट करार दिया। प्रियंका गांधी ने कहा, 'हमें उन मुद्दों पर बात करनी चाहिए, जो लोगों के जीवन से जुड़े हैं। भाजपा अपने हिसाब से मुद्दे बनाती है। स्टडी के 7 पॉइंट्स

Dainik Bhaskar रॉबर्ट वाड्रा बोले- शायद राज्यसभा जाकर लोगों की सेवा करूं:राजनीति में जरूर उतरूंगा; पित्रोदा के बयान पर कहा- उन्होंने बकवास की

अमेठी से टिकट ना दिए जाने के बाद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने इशारा किया कि वो राज्यसभा सदस्य बनकर राजनीति में उतर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो कुछ समय बाद राजनीति में जरूर उतरेंगे। 16 अप्रैल को वाड्रा ने कहा था कि अगर कांग्रेस को लगता है कि मैं बदलाव ला सकता हूं तो मैं एक्टिव पॉलिटिक्स में आ जाऊंगा। जरूरी नहीं कि मैं अमेठी से चुनाव लडूं, मैं मुरादाबाद या हरियाणा से भी लड़ सकता हूं। हालांकि कांग्रेस ने वाड्रा को टिकट नहीं दिया है। वाड्रा ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत की। पूरी बातचीत... 1. किसी को जवाब देने के लिए राजनीति में नहीं आऊंगा मैं किसी को जवाब देने के लिए राजनीति में नहीं आना चाहता। मैं इस देश के लोगों की सेवा करना चाहता हूं, हो सकता है राज्यसभा के जरिए ऐसा करूंगा। मैं पूरे देश में भ्रमण करूंगा और लोगों की सेवा करूंगा। मैं अमेठी, रायबरेली और मुरादाबाद जाऊंगा। उनका आशीर्वाद मुझे खुशी देता है। 2. इतने ऊंचे पद पर बैठे आदमी को ये शोभा नहीं देता (PM के मंगलसूत्र वाले बयान पर) उन्होंने मंगलसूत्र पर जो कहा, वह प्रधानमंत्री पद पर बैठने वाले को शोभा नहीं देता। यही वजह है कि मैं नहीं चाहता, वो सत्ता में वापस आएं। वे जो भी आरोप लगाते हैं, उन्हें साबित नहीं कर पाते। 3. राहुल और प्रियंका के बीच कोई इश्यू नहीं राहुल और प्रियंका जो भी कहते हैं, उसे पूरा करेंगे। मैं उन्हें जानता हूं। दोनों बहुत मेहनती हैं। (कम्युनिकेशन गैप के सवाल पर) कोई भी ताकत दोनों के बीच दरार नहीं ला सकती। मैंने कभी ऐसा नहीं देखा। उन दोनों के बीच अगर कोई बहस होती है, तो वो बहुत स्वस्थ बहस होती है कि वो देश के लिए बेहतर क्या कर सकते हैं। 4. टिकट नहीं मिला, इससे कोई विवाद नहीं राहुल, प्रियंका और मेरे बीच कोई नहीं आ सकता है। लोगों को लगता है किअमेठी से टिकट नहीं मिला तो मैं नाराज हूं। इसके मेरे लिए कोई मायने नहीं हैं। मुझे परिवार के लोगों के बीच कोई विवाद नहीं नजर आता। हम मिलकर देश के लिए काम करेंगे। 5. सैम पित्रोदा ने बकवास की है, जिम्मेदारी दिखानी थी जब आप गांधी परिवार से जुड़े हैं, आपको कुछ भी करने से पहले सोचना चाहिए। बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है। आप दुनिया के किसी कोने सोफा पर में बैठे हैं और चाहते हैं कि आजकल जो चल रहा है, उसमें आपका नाम भी शामिल हो। खुशी है कि वो

Dainik Bhaskar अयोध्या के रामसेवकपुरम में लगी आग:6 से ज्यादा कॉटेज पूरी तरह जले; भगवान राम की दो प्रतिमाएं यहीं रखी हैं

अयोध्या के रामसेवकपुरम में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगने से भगदड़ मच गई। 6 से ज्यादा कॉटेज पूरी तरह जल गए। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन कॉटेज होने के चलते आग तेज हो गई। तुरंत दमकल को सूचना दी गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के आग पर काबू पाया जा सका। रामसेवकपुरम में ही भगवान राम की 3 मूर्तियां बनाई गई थी। इनमें से एक की राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। जबकि दो मूर्तियां अभी यहीं रखी हैं। दोनों मूर्तियां सुरक्षित हैं। राम मंदिर से रामसेवकपुरम की दूरी करीब 2 किमी है। यहां इस वक्त बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है। करीब 60-70 लोग कॉटेज में रहते हैं। दमकल अफसरों के मुताबिक, आग करीब 2.30 बजे लगी। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट वजह बताई जा रही है। आग से रामसेवकपुरम में लाखों का नुकसान हुआ है। विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया- आग कैसे लगी अभी ये पता नहीं चल सका है। धुआं उठते ही फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई। लेकिन फायर प्रशासन ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी भेज दी। बड़े वाहन के न पहुंचने पर विहिप और रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला। बाद में बड़ी गाड़ी के पहुंचने पर आग पर काबू पाया जा सका। इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि आग से प्लास्टिक और कपड़े से बने 6 से ज्यादा कॉटेज जल गए हैं। नेपाल से लाई गई शालिग्राम शिला के अलावा मूर्ति बनाने के लिए कई शिलाएं यहीं रखी हुई हैं। श्यामल और मकराना संगमरमर की मूर्तियां रामसेवकपुरम में रखी हैं रामलला की तीन मूर्तियां का निर्माण रामसेवकपुरम में किया गया था। पहली प्रतिमा राम मंदिर में स्थापित की गई है। इस मूर्ती का निर्माण योगी राज ने किया है। जबकि दूसरी मूर्ति श्यामल रंग से बनी है। तीसरी मूर्ति मकराना संगमरमर की है। तीनों की लंबाई 51-51 इंच की है। दूसरी प्रतिमा दक्षिण के ही मूर्तिकार गणेश भट्‌ट ने बनाई। तीसरी मूर्ति राजस्थान के मूर्तिकार सत्यनारायण पांडेय ने बनाई है। खबर अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में नाव डूबी:झेलम नदी में 2 लोग लापता, 7 लोगों का रेस्क्यू हुआ; लगातार दूसरे दिन सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पम्पोर में बुधवार (8 मई) देर शाम झेलम नदी में एक नाव डूब गई। नाव पर 9 गैर-कश्मीरी लोग सवार थे, जिनमें से 7 लोगों को बचा लिया गया। हालांकि, दो लोग लापता हैं। दोनों UP के रहने वाले हैं। इनकी तलाश में कल रात से सर्च ऑपरेशन जारी है। SDRF, पुलिस प्रशासन और पैरामिलिट्री फोर्सेज रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। पुलवामा के डिप्टी कमिश्नर डॉ बशारत कयूम ने बताया कि नदी में तेज बहाव के चलते रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि, सभी टीमें लापता लोगों का पता लगाने की पूरी कोशिश में जुटी हैं। पुलिस ने बताया कि सभी लोग हटीवाड़ा के खेतों में मजदूर का काम कर रहे थे। शाम को काम खत्म करके वापस लौटने के दौरान ये हादसा हुआ। मजदूरों ने काकापोरा ब्रिज से लौटने के बजाय नाव से नदी पार करने का शॉर्टकट रास्ता चुना था। घटना की वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नदी के तेज बहाव में नाव डूबते हुए नजर आई।

Dainik Bhaskar बेटे से वोट डलवाने वाले भोपाल जिपं सदस्य पर FIR:पीठासीन अधिकारी समेत पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड, हेड कांस्टेबल लाइन अटैच

नाबालिग बेटे से वोट डलवाने वाले भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं, बूथ के पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी, उनके सहायक सीआर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है। बूथ पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष को लाइन अटैच किया गया है। भोपाल संसदीय सीट पर वोटिंग के दिन 7 मई को मेहर ने बैरसिया तहसील के मतदान केंद्र क्रमांक 71 खितवास पर नाबालिग बेटे से वोट डलवाया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वायरल होने के बाद इसे डिलीट भी कर दिया। हालांकि, कांग्रेस ने इस मुद्दे को लपक लिया। कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट की। इसमें लिखा- भाजपा ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है। भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट। वोट डालते वक्त का विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया। वीडियो फेसबुक पर विनय मेहर ने किया पोस्ट। कोई कार्रवाई होगी? इस ट्वीट के सामने आने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आज दोपहर 12.15 बजे बैरसिया एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को जांच सौंपी थी। करीब तीन घंटे में ही जांच पूरी कर मेहर पर बैरसिया थाने में FIR दर्ज करा दी गई। बोले- बेटा जिद कर रहा था इसलिए मतदान केंद्र ले गया इस मामले में मेहर ने दैनिक भास्कर को बताया कि बेटा जिद कर रहा था, इसलिए उसे मतदान केंद्र तक ले गया था। गलती से वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मेरा कोई गलत उद्देश्य नहीं था। इस खबर पर आप अपनी राय दे सकते हैं... एक अन्य मामले में भी कार्रवाई... वोट डालने का वीडियो बनाकर पोस्ट किया, कार्रवाई एक अन्य मामले में भी भोपाल में कार्रवाई हुई है। सुनील कुमार शर्मा नाम के युवक ने वोट डालने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद कटारा हिल्स पुलिस ने मामले को स्वत: संज्ञान में लेकर कार्रवाई की। सुनील के विरुद्ध धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। सुनील मतदान केंद्र क्रमांक-281/83 पर वोट डालने पहुंचा था।