Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत:TMC बोली- संदेशखाली रेप मामला मनगढ़ंत; BJP नेता ने स्टिंग में कहा था- महिलाओं को उकसाया गया

तृणमूल कांग्रेस ने संदेशखाली मामले को लेकर पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। TMC ने गुरुवार (9 मई) को अपनी शिकायत में कहा कि संदेशखाली में महिलाओं से रेप के आरोप मनगढ़ंत थे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि उनकी शिकायत एक स्टिंग वीडियो पर आधारित है। इसमें संदेशखाली में भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगाधर कयाल ने दावा किया है कि सुवेंदु अधिकारी ने TMC नेताओं के खिलाफ रेप के झूठे आरोपों की साजिश रची थी। TMC ने X पर 32 मिनट का स्टिंग वीडियो जारी किया था TMC ने 4 मई को सोशल मीडिया पर एक स्टिंग वीडियो जारी किया था। इसमें गंगाधर कयाल ने दावा किया था कि भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी के कहने पर शाहजहां शेख सहित TMC के 3 नेताओं पर यौन उत्पीड़न के झूठे आरोप लगवाए गए थे। भाजपा मंडल (बूथ) अध्यक्ष गंगाधर कायल ने स्टिंग वीडियो में बताया कि सुवेंदु ने कहा था कि TMC के मजबूत नेताओं को तब तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, जब तक कि उन्हें बलात्कार के झूठे आरोप में नहीं फंसाया जाएगा। उन्होंने संदेशखाली ​​​​​​की महिलाओं को उकसाने के लिए कहा था। जिन महिलाओं के साथ बलात्कार नहीं हुआ, उन्हें पीड़ित के रूप में पेश किया गया। सुवेंदु ने संदेशखाली में एक घर में खुद बंदूकें रखी थीं, जिसे बाद में CBI ने जब्ती के रूप में दिखाया। हालांकि, दैनिक भास्कर स्टिंग वीडियो की पुष्टि नहीं करता। BJP नेता ने कहा- AI से मेरा वीडियो बनाया गया वीडियो को लेकर विवाद बढ़ने के बाद गंगाधर कायल ने अपनी सफाई दी थी। उन्होंने CBI डायरेक्टर को लेटर लिखकर कहा कि कथित स्टिंग वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है। गंगाधर ने कहा- मुझे विलियम्स नाम के एक यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया एक वीडियो मिला है। इसमें AI की मदद से मेरे चेहरे और आवाज का इस्तेमाल किय गया है। ताकि संदेशखाली घटना के खिलाफ जनता को गुमराह किया जा सके। ममता बोलीं- भाजपा ने संदेशखाली की कहानी लिखी थी CM ममता बनर्जी ने स्टिंग वीडियो को लेकर 4 मई को कहा कि मैं काफी पहले से कह रही हूं कि संदेशखाली की पूरी घटना प्री-प्लान्ड थी। अब सच सामने आ गया है। ममता ने नादिया जिले के चकदह में एक चुनावी रैली में कहा कि भाजपा ने संदेशखाली की पूरी कहानी लिखी थी। उन्होंने सत्ता की चाह में हमारी मां-बहनों की इज्जत बेच दी।

Dainik Bhaskar GST एक्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई:पिछली सुनवाई में SC ने सरकार से नोटिस-गिरफ्तारियों का डेटा मांगा था

सुप्रीम कोर्ट गुरुवार 9 मई को गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) से जुड़े मामले में सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई 2 मई को हुई थी। इसमें कोर्ट ने केंद्र से GST एक्ट के तहत 1 से 5 करोड़ रुपए के डिफॉल्ट के लिए जारी किए गए नोटिस और गिरफ्तारियों का डेटा मांगा है। कोर्ट ने कहा कि कभी-कभी गिरफ्तारियां नहीं की जाती हैं, लेकिन लोगों को नोटिस जारी करके, गिरफ्तारी की धमकी देकर परेशान किया जाता है। कोर्ट ने कहा कि हम नागरिकों की आजादी छीनने से बचाने के लिए दिशा-निर्देश तय कर सकते हैं। हम उनका उत्पीड़न नहीं होने देंगे। दरअसल, कोर्ट GST एक्ट, कस्टम एक्ट और प्रिवेंशन ऑन मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के प्रावधानों को चुनौती देने वाली 281 याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। अधिकारियों पर लगा शक्तियों के दुरुपयोग का आरोप दरअसल, याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा ने कहा था कि GST एक्ट के तहत अधिकारी अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हैं। गिरफ्तारी नहीं की जाती है, लेकिन लोगों को नोटिस जारी करके गिरफ्तारी की धमकी दी जाती है। यह लोगों की स्वतंत्रता को कम कर रहा है। इस पर जस्टिस संजीव खन्ना, एमएम सुंदरेश और बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने केंद्र की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि सभी मामलों में लोगों को सलाखों के पीछे नहीं भेजा जा सकता है। बेंच ने कहा कि धोखाधड़ी के मामलों और अनजाने में हुई चूक के बीच अंतर होना चाहिए। केंद्र ने कहा- राज्यों से जुड़ा डेटा इकट्ठा करना मुश्किल कोर्ट ने GST एक्ट की धारा 69 में गिरफ्तारी की शक्तियों पर स्थिति साफ न होने पर चिंता जाहिर की। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि वे सेंट्रल GST एक्ट के तहत नोटिस और गिरफ्तारियों से जुड़ा डेटा इकट्ठा करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि राज्यों से संबंधित ऐसी जानकारी इकट्ठा करना मुश्किल होगा, लेकिन वे अगली सुनवाई के दिन बेंच के सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे। मामले की अगली सुनवाई 9 मई को होगी। 2017 में लागू हुआ था GST GST यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स एक इनडायरेक्ट टैक्स है। इसे वैराइटी ऑफ प्रीवियस इनडायरेक्ट टैक्स (VAT), सर्विस टैक्स, परचेज टैक्स, एक्साइज ड्यूटी और कई इनडायरेक्ट टैक्स को रिप्लेस करने के लिए 2017 में लागू किया गया था। GST में 5%, 12%, 18% और 28% के चार स्लैब हैं। ये खबरें भ

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:नवनीत राणा बोलीं- 15 सेकेंड पुलिस हटा लो, ओवैसी भाई नहीं दिखेंगे; छुट्टी लेने पर एअर इंडिया के 25 क्रू-मेंबर्स बर्खास्त

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. नवनीत राणा बोलीं- 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटाओ, पता नहीं लगेगा दोनो भाई कहां गए महाराष्ट्र के अमरावती से भाजपा सांसद नवनीत कौर राणा ने हैदराबाद में रैली में कहा- छोटा भाई (अकबरुद्दीन ओवैसी) कहता है कि पुलिस को 15 मिनट हटा दो तो हम दिखाएंगे कि हम क्या कर सकते हैं। उनको 15 मिनट चाहिए, हमें सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे। बड़ा-छोटा कहां गया, पता नहीं चलेगा। अकबरुद्दीन ने विवादित बयान 2013 में दिया था। पढ़ें पूरी खबर... 2. एअर इंडिया एक्सप्रेस ने 25 क्रू-मेंबर्स को नौकरी से निकाला, एक साथ छुट्टी पर गए थे टाटा ग्रुप की एयरलाइन एअर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने 25 क्रू-मेंबर्स को नौकरी से निकाल दिया है। 7 मई को एयरलाइन के 200 से ज्यादा सीनियर क्रू-मेंबर्स एक साथ छुट्टी पर चले गए थे। जिसके चलते एअर इंडिया की 90 ये ज्यादा फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी थीं। सभी फ्लाइट आज भी रद्द कर दी गई हैं। पढ़ें पूरी खबर... 3. बंगाल गवर्नर पर यौन शोषण का आरोप, सीवी बोस बोले- CM-पुलिस को नहीं दिखाऊंगा CCTV पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा है कि महिलाओं के उत्पीड़न के मामले में वे राजभवन की सीसीटीवी फुटेज 100 लोगों को दिखाने के लिए तैयार हैं। लेकिन कोलकाता पुलिस और सीएम ममता बनर्जी को नहीं दिखाएंगे। बोस पर राजभवन महिला कर्मचारी नेयौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर... 4. पन्नू हत्याकांड पर रूस बोला- अमेरिका के भारत पर लगाए आरोप बेबुनियाद भारत को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साजिश रचने वाले आरोपों पर रूस का साथ मिला है। रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा, हमारी जानकारी के मुताबिक वॉशिंगटन ने अभी तक ऐसा कोई सबूत पेश नहीं किया है, जिससे सिद्ध हो सके कि भारत पन्नू की हत्या में शामिल था। अमेरिका ऐसा कर भारत का एक संप्रभु देश के तौर पर अपमान कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर... 5. IPL में आज PBKS vs RCB, जो टीम हारी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी IPL में शाम 7:30 बजे PBKS और RCB के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए करो या मरो मुकाबला है, जो टीम हारी वो बाहर हो जाएगी। पंजाब के 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 पॉइंट्स हैं। टीम 8वें नंबर पर है। RCB के भी 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 पॉइंट्स हैं, टीम बेहतर रन रेट

Dainik Bhaskar दुष्यंत चौटाला बोले- हरियाणा में BJP हॉर्स ट्रेडिंग कर रही:गवर्नर को चिट्‌ठी, सरकार अल्पमत में, फ्लोर टेस्ट कराएं; सत्ता बचाने के 3 रास्ते

हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी के बाद जननायक जनता पार्टी (JJP) ने गवर्नर से BJP सरकार का फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग की है। जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दावा किया कि उन्होंने गवर्नर को चिट्‌ठी लिखी है। जिसमें कहा है कि सरकार का फ्लोर टेस्ट कराएं। अगर इसके पास बहुमत नहीं तो तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाएं। दुष्यंत ने भाजपा पर नए तरीके से हॉर्स ट्रेडिंग के भी आरोप लगाए हैं। मनोहर लाल खट्‌टर के CM रहते दुष्यंत चौटाला भी भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार में साढ़े 4 साल डिप्टी सीएम रहे। भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने वाले पुंडरी से विधायक रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान ने गवर्नर को ही समर्थन वापसी का पत्र भेजा है। वहीं भाजपा के पास हरियाणा में सरकार बचाने के 3 रास्ते बचे हुए हैं। वहीं विपक्ष के पास भी 2 रास्ते हैं, जिससे वह इस सरकार को गिरा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए विपक्ष मानसून सेशन का इंतजार कर रहा है। दुष्यंत चौटाला की 3 अहम बातें 1. सरकार अल्पमत में, गवर्नर के पास फ्लोर टेस्ट का अधिकार इस बारे में दुष्यंत चौटाला ने कहा-'' 2 महीने पहले बनी सरकार अल्पमत में चली गई है। उनको सपोर्ट करने वाले 1 भाजपा और एक निर्दलीय ने इस्तीफा दे दिया। 3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया है। जजपा ने खुलकर कहा है कि अगर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आता है तो हम बाहर से उसका समर्थन करेंगे। इसके लिए हमने गवर्नर को लिखित तौर पर भेजा है। जिसमें मांग की है कि संविधान के अनुसार फ्लोर टेस्ट की पावर गवर्नर के पास है। वह सरकार को सदन बुलाकर फ्लोर टेस्ट के लिए आदेश दें।'' 2. कांग्रेस बदलाव चाहती है तो गवर्नर को लिखकर भेजे दुष्यंत ने आगे कहा- '' अब कांग्रेस ने ये कदम उठाना है कि क्या उनके 30 और उनके समर्थन वाले विधायक और विपक्ष के दूसरे MLA क्या भाजपा की सरकार को बदलना चाहते हैं। वह बदलाव के लिए कदम उठाएं। विश्वास खो चुकी सरकार को बदलने के लिए गवर्नर को लिखकर भेजें। हमने कल ही गवर्नर को चिट्‌ठी भेजी है। 88 विधायक हैं और 45 का समर्थन चाहिए, इससे पता चलेगा कि सरकार के साथ 44 में से कितने विधायक हैं'' 3.पिछला अविश्वास प्रस्ताव खट्‌टर सरकार के खिलाफ, अब सैनी की नई सरकार दुष्यंत ने कहा कि हम सोचत

Dainik Bhaskar गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बड़ा एक्शन:राजस्थान समेत अलग-अलग राज्यों से 9 बदमाश गिरफ्तार, जयपुर में ज्वेलर का बेटा अरेस्ट

देश के सात राज्यों में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस विश्नोई के सिंडिकेट पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक साथ कार्रवाई की है। कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें जयपुर से भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पिता ज्लेवर हैं। पुलिस टीम ने इन बदमाशों के पास से 7 पिस्टल, 31 कारतूस और 11 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। बुधवार सुबह से शाम तक दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में रेड की गई थी। जांच में सामने आया कि गिरफ्तार सभी आरोपी एक-दूसरे के संपर्क में थे। अधिकांश आरोपियों की गोल्डी बराड़ से सीधे बात होती थी। गोल्डी से मिलने वाले डायरेक्शन पर ये लोग हर प्रकार का काम किया करते थे। सोशल मीडिया के जरिए गैंगस्टर्स से जुड़ा दिल्ली पुलिस ने जयपुर से अभय सोनी उर्फ ​​कार्तिक उर्फ ​​कबीर (22) को गिरफ्तार किया है। वह चित्रकूट थाना इलाके में राम पथ का रहने वाला है। उसने 10वीं तक पढ़ाई की है। पैसों की समस्या के कारण उसने फेसबुक पर राजस्थान शूटर्स के नाम से एक ग्रुप बनाया। डकैती और अन्य अपराध करने के लिए अन्य आरोपियों के संपर्क में आया। दिल्ली से पकड़े गए आरोपी दिल्ली से जसप्रीत सिंह उर्फ ​​राहुल (25) को गिरफ्तार किया गया है। वह रसूलपुर कलां का रहने वाला है। जसप्रीत को दिल्ली के शास्त्री पार्क से गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से 32 बोर की एक पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस मिले हैं। जसप्रीत ने 12वीं तक की पढ़ाई की है। वह पहले भी दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। दिल्ली से पकड़ा गया दूसरा आरोपी धर्मेंद्र उर्फ ​​कार्तिक है। जो पोस्ट संडवा के गांव पतरा का रहने वाला है। इसे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके पास से .32 बोर की एक सिंगल शॉट पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस मिले हैं। धर्मेंद्र ने 7वीं क्लास तक पढ़ाई की है। वह कोयंबटूर में एक कोल्ड स्टोरेज में काम कर रहा था। एमपी के उज्जैन के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का गुर्गा था। दुर्लभ की 2020 में हत्या कर दी गई थी। फेसबुक पर विभिन्न समूहों में शामिल हो गया। खुद को आपराधिक गतिविधियों में शामिल कर लिया। हरियाणा से गिरफ्तारी हरियाणा से आरोपी मंजीत (24) को गिरफ्तार किया गया। जो हरियाणा के सोनीपत स्थित वीपीओ बरोटा का रहने वाला है। इसे यूपी के अलीगढ़ स्थित गांव खीरी दहिया

Dainik Bhaskar मायावती के भतीजे आकाश बोले-अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा:पद छिनने के बाद पहली प्रतिक्रिया; कहा-बहनजी आपका आदेश सिर माथे पर

बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद को पद से हटाए जाने के बाद पहली प्रतिक्रिया आई। उन्होंने X पर लिखा- बहनजी आपका देश सिर माथे पर। आपके संघर्षों की वजह से हमारे समाज को एक राजनीतिक ताकत मिली है। अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा। मायावती ने तीसरे फेज की वोटिंग के बाद मंगलवार रात 9.30 बजे आकाश से पार्टी की सभी जिम्मेदारियां छीन लीं। बसपा सुप्रीमो ने उन्हें उत्तराधिकारी के साथ ही पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया। उन्होंने X पर लिखा था- आकाश अभी मैच्योर नहीं हैं, इसलिए जब तक वह मैच्योर नहीं होते हैं, उनको दोनों जिम्मेदारियों से हटाया जाता है। अखिलेश बोले-बसपा के हाथ से बाजी निकली चुकी; मायावती का जवाब आकाश को हटाए जाने के बाद अखिलेश यादव ने मायावती पर तंज कसा। बुधवार को उन्होंने लिखा-चुनाव में बसपा के हाथ से बाजी निकल चुकी है। एक भी सीट आती हुई नहीं दिख रही है। शीर्ष नेतृत्व ने इस विफलता के कारण ही संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। बसपा की पिछले तीन चरणों में एक भी सीट नहीं आ रही है तो बाकी के चार चरणों में तो कोई संभावना बचती ही नहीं है। अपना वोट सपा को दें या जहां इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी हो वहां डालकर संविधान और आरक्षण विरोधी भाजपा को हराएं। अखिलेश की इस पोस्ट पर मायावती ने जवाब देते हुए X पर लिखा- सपा का चाल, चरित्र और चेहरा हमेशा की तरह आज भी जबरदस्त दलित, अति-पिछड़ा, आरक्षण विरोधी है। प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करना और संसद में बिल फाड़ना इनके विरोध का हिस्सा रहा है। बसपा सरकार ने समाज के महान संतों गुरुओं और महापुरुषों का सम्मान देने का काम किया। लेकिन सपा के कार्यकाल में उनके नाम पर बने बने पार्कों विश्वविद्यालयों से नाम हटाया गया। जो इनकी मानसिकता को उजागर करता है। 5 महीने पहले घोषित किया था उत्तराधिकारी 10 दिसंबर 2023 को बसपा ने यूपी-उत्तराखंड के नेताओं की बैठक बुलाई थी। बैठक में मायावती ने अपने सबसे छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी घोषित किया था। पार्टी की विरासत और राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए अपने भतीजे पर विश्वास जताया। डेढ़ घंटे मीटिंग चली थी। उत्तराधिकारी घोषित होने के 6 साल पहले यानी 2017 में आकाश आनंद सहारनपुर की जनसभा में मायावती के साथ दिखे थे। इसके बाद वह लगातार पार्टी का काम कर रहे थे। 2019 में

Dainik Bhaskar भाजपा सांसद नवनीत राणा की ओवैसी भाइयों को चुनौती:हैदराबाद में बोलीं- 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटाओ, पता नहीं लगेगा दोनों कहां गए

महाराष्ट्र के अमरावती से भाजपा सांसद नवनीत कौर राणा ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को खुली चुनौती दी है। नवनीत राणा ने कहा कि अगर हैदराबाद में 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटी तो पता नहीं चलेगा कि दोनों भाई कहां गए। नवनीत राणा बुधवार को हैदराबाद में भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के लिए प्रचार करने गई थीं। इस दौरान उन्होंने वहां के सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई पर जमकर हमला बोला। भाजपा सांसद ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। वीडियो में नवनीत राणा कहती हैं, "छोटा भाई (अकबरुद्दीन ओवैसी) कहता है कि पुलिस को 15 मिनट हटा दो तो हम दिखाएंगे कि हम क्या कर सकते हैं। उनको 15 मिनट चाहिए, हमें सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे। बस 15 सेकेंड के लिए पुलिस को हटाया तो बड़ा-छोटा कहां से आया और कहां गया, पता नहीं चलेगा।" अकबरुद्दीन ने कहा था- हम 100 करोड़ हिंदुओं को खत्म कर देंगे AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ने 2013 में 15 मिनट के लिए पुलिस हटाने वाला बयान दिया था। उन्होंने तेलंगाना के करीमनगर में कहा था, "अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए तो हम (मुसलमान) 100 करोड़ हिंदुओं को खत्म कर देंगे।" अकबरुद्दीन ने कहा, "मुसलमानों को शेर बनना होगा ताकि कोई चायवाला उनके सामने खड़ा न हो। दुनिया उसी को डराती है, जो डरता है। दुनिया उसी से डरती है, जो डराना जानता है। वह (RSS) हमसे (मुसलमानों) से घृणा करते हैं, क्योंकि वह 15 मिनट भी हमारा सामना नहीं कर सकते हैं।" अकबरुद्दीन के इस बयान के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने आपत्ति जताई थी। AIMIM नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।

Dainik Bhaskar झारखंड सरकार के मंत्री को ED भेज सकती है नोटिस:पीएस की गिरफ्तारी के बाद जांच तेज; आज संजीव लाल की पत्नी से पूछताछ

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल, उसके सहायक जहांगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद ED बड़ा एक्शन ले सकती है। सूत्रों की मानें तो ED मंत्री आलमगीर को भी समन करने की तैयारी में है। खबर है कि ED अब बड़हरवा टेंडर विवाद से लेकर वीरेंद्र राम प्रकरण तक में मंत्री आलमगीर आलम की भूमिका तलाशेगी। वहीं आलमगीर आलम के मामले में कांग्रेस पार्टी की ओर से भी किसी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है। इधर आज इस मामले में संजीव लाल की पत्नी रीता लाल से ED पूछताछ कर रही है। वो दोपहर 12 बजे ईडी ऑफिस पहुंची हैं। बुधवार की देर रात उन्हें समन भेजा गया था। बता दें कि ईडी ने 6 मई को मंत्री के पीएस, उसके सहायक समेत अन्य के ठिकाने पर छापेमारी की थी। 7 मई को भी संजीव लाल के करीबी के ठिकानों पर रेड पड़ी थी। वहीं कल ED की टीम संजीव लाल को साथ लेकर सचिवालय पहुंची थी, वहां पीएस के ऑफिस में 5 घंटे जांच हुई थी। आज से रिमांड पर भी पूछताछ ED के अधिकारियों को संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम की रिमांड मिली हुई है। आज से उनसे भी पूछताछ की जाएगी। गिरफ्तारी और फिर कोर्ट में पेश किए जाने के बाद बुधवार को संजीव लाल को सचिवालय ले जाया गया था। सचिवालय में सेकेंड फ्लोर के कमरा नंबर 217 को लगभग पांच घंटे तक खंगाला गया। इस दौरान कई कमीशन और टेंडर से जुड़े दस्तावेज तो ED ने खंगाले ही, साथ ही संजीव लाल के ड्रॉवर से कुल 175000 रुपए बरामद हुए हैं। इसके अलावा 28000 रुपए के 500 के पुराने नोट मिले हैं। आज जारी हो सकता है सस्पेंशन लेटर गिरफ्तारी के बाद संजीव लाल को सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कार्मिक विभाग के सूत्र बता रहे हैं कि सस्पेंशन को लेकर सीएम की सहमति के लिए पत्र भेजा गया है। ऐसी संभावना है कि आज अगर सीएम की सहमति मिल जाती है तो सस्पेंशन लेटर आज ही जारी कर दिया जाएगा। नियम के मुताबिक अगर कोई सरकारी सेवक 24 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रहता है तो उसे निलंबित करने का प्रावधान है। इसे भी पढ़िए... मंत्री के पीएस को लेकर सचिवालय पहुंची ED..कैश बरामद:खंगाले जा रहे कागजात, सर्वेंट के घर से मिले थे 35 करोड़ रांची में मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम को मंगलवार को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को छह दिनों की रिमांड पर भेज दिया है।ED की टी

Dainik Bhaskar एअर इंडिया एक्सप्रेस ने 25 क्रू-मेंबर्स को बर्खास्त किया:अचानक एकसाथ छुट्टी पर चले गए थे, आज भी एयरलाइन की कई फ्लाइट्स कैंसिल

टाटा ग्रुप की एयरलाइन एअर इंडिया एक्सप्रेस ने 25 क्रू-मेंबर्स को नौकरी से निकाल दिया है। निकाले गए इम्पलाई 7 मई की रात अचानक एकसाथ छुट्टी पर चले गए थे। जिसकी वजह से एयरलाइन को 90 ये ज्यादा फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी थीं। एयरलाइन के CEO आलोक सिंह ने बताया कि आज और आने वाले दिनों में भीकई फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ सकती हैं। कंपनी अपनी उड़ानों में भी कटौती करेगी। 200 सीनियर क्रू-मेंबर्स छुट्टी पर गए थे, कहा- बीमार हैं मंगलवार को अचानक एअर इंडिया एक्सप्रेस के 200 से ज्यादा सीनियर क्रू-मेंबर्स के एक साथ छुट्टी पर चले गए। इस कारण कंपनी को मंगलवार रात और बुधवार को अपनी 90 ये ज्यादा फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी थीं। इन्होंने बीमारी को वजह बताकर छुट्टी ली है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक केबिन क्रू मेंबर मिसमैनेजमेंट का विरोध कर रहे हैं। इस मामले में बुधवार को सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन से तेजी से मामले का समाधान करने को कहा है। लेबर कमिश्नर बोले- शिकायतें सही, HR डिपार्टमेंट ने गुमराह किया एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच विवाद बढ़ने से लगभग एक हफ्ते पहले रीजनल लेबर कमिश्नर ने एयरलाइन को पत्र लिखा था- इसमें कहा था कि शिकायतें वास्तविक है और HR डिपार्टमेंट ने सुलह अधिकारी को गुमराह करने की कोशिश की। एयरलाइन बोली- पैसेंजर्स को पूरा रिफंड मिलेगा फ्लाइट कैंसिल होने के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि हमारे केबिन-क्रू ने मंगलवार रात अचानक बीमार होने की सूचना दी है, जिसके बाद कुछ उड़ानों में देरी हुई और कुछ रद्द कर दी गई हैं। हम क्रू से बातचीत कर रहे हैं ताकि यात्रियों की असुविधा कम हो सके। एयरलाइन ने बताया कि उड़ानें रद्द होने से प्रभावित पैसेंजर्स को या तो एयरलाइन से पूरा रिफंड मिलेगा या वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी उड़ान को री-शेड्यूल्ड कर सकेंगे। इसके अलावा, प्रवक्ता ने बुधवार को एयरलाइन से उड़ान भरने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी, ताकि वे फ्लाइट कंफर्म कर सकें। मिसमैनेजमेंट और भेदभाव पूर्ण व्यवहार का विरोध कर रहे कर्मचारी न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ केबिन क्रू मेंबर मिसमैनेजमेंट और स्टाफ के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार का विरोध कर र

Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:चुनाव प्रचार अब चरम पर, हर तरफ़ छाए हुए हैं सैम-सैम

मतदान के तीन चरण पूरे हो चुके हैं। चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। ऐसे समय में कोई भी राजनीतिक दल छोटी से छोटी गलती नहीं करना चाहता। अपनी दशा और दिशा की तरफ़ किसी तरह की ख़ामी नहीं रखना चाहता। इसी को देखते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने प्यारे भतीजे आकाश आनंद को अपनी ज़िम्मेदारियों से अचानक मुक्त करके सबको चौंका दिया है। आकाश को मायावती ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था और पार्टी का नेशनल कोआर्डिनेटर भी बनाया था। मायावती का कहना है कि अभी आकाश में परिपक्वता आनी बाक़ी है। कुछ साल सीखने के बाद वापस उन्हें सक्रिय किया जाएगा। कहा यह जा रहा है कि वे अपने भाषणों में भाजपा और भाजपा नेताओं पर कुछ ज़्यादा ही हमलावर हो रहे थे। राजनीतिक गलियारों में मायावती के इस निर्णय के बाद बसपा को भाजपा की बी पार्टी कहा जा रहा है। हो सकता है आकाश को पद से हटाने के मायावती के अन्य कारण भी हों, लेकिन फ़िलहाल इस निर्णय को भाजपा से जोड़ कर ही देखा जा रहा है। बहरहाल, समझा यह जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के सामने भाजपा ने बसपा से अंदरखाने दोस्ती कर ली है। आकाश आनंद कुछ ही महीनों में कुछ ज़्यादा ही पॉपुलर हो गए थे। लगता है अब वे मंचों से नहीं, पर्दे के पीछे से पार्टी के लिए काम करेंगे। कुल मिलाकर चुनाव प्रचार में अब इतनी रंगत आ चुकी है और इतनी तेज़ी कि एक घंटे पहले आए बयानों को लेकर दूसरे दल मंच से उनका जवाब दे रहे हैं। दूसरी तरफ, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा कांग्रेस के लिए नई मुसीबतें खड़ी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पहले उन्होंने विरासत टैक्स का हवाला देकर कांग्रेस को फँसा दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पित्रोदा के बयान देते ही इस विरासत टैक्स को मुद्दा बना दिया था। प्रधानमंत्री ने जवाब दिया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो विरासत टैक्स के नाम पर आपकी संपत्ति छीन लेगी। यह मुद्दा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पित्रोदा ने फिर एक विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कह दिया कि भारत में पूर्व वाले चीनी लगते हैं और साउथ वाले अफ़्रीकन जैसे दिखते हैं। प्रधानमंत्री ने इसे भी मुद्दा बना दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस रंग के आधार पर लोगों का अपमान करने पर तुली है। लगे हाथ वे अडानी- अंबानी को लेकर राहुल गांधी को आड़े हाथ लेने से भी नहीं चूके

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में झेलम नदी में नाव पलटी, 2 लापता; 7 लोगों का रेस्क्यू हुआ

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार की रात 9 लोगों को लेकर जा रही एक नाव झेलम नदी में पलट गई। घटना के बाद 7 लोगों का बचा लिया गया। हालांकि, 2 लोग लापता हैं। पम्पोर के तहसीलदार आसिफ अली ने बताया कि 9 लोग नदी के दूसरी ओर कुछ काम कर रहे थे। काम खत्म कर वापस लौटने के दौरान हादसा हुआ। 2 लोग लापता हैं। दोनों यूपी के निवासी हैं। SDRF, पुलिस प्रशासन और पैरामिलिट्री फोर्सेज रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें... मेघालय में दो बसों ​​​​​​​से 3.6 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त, तीन गिरफ्तार मेघालय के पूर्वी जैंतिया हिल्स जिले में बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 3.6 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि सिलचर से गुवाहाटी जाने वाली दो बसों की तलाशी के दौरान ये जब्ती और गिरफ्तारियां की गईं। आरोपियों के पास से 40 साबुन के बक्सों में छिपाई गई हेरोइन और 9 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है।

Dainik Bhaskar राहुल गांधी पर मेनका बोलीं- बुजदिली से नेता नहीं बनते:यह मेरा आखिरी चुनाव नहीं, मैंने जिंदगी में कभी धर्म के नाम पर राजनीति नहीं की

मेनका गांधी सुल्तानपुर से सांसद हैं और भाजपा ने फिर से उन्हें प्रत्याशी बनाया है। UP की सियासत पर उनकी हार-जीत बहुत असर डालेगी। गांधी परिवार से आने वाली मेनका के बेटे वरुण गांधी का टिकट काट दिया गया है। चर्चा तो मेनका गांधी के भी टिकट कटने की थी, लेकिन, भाजपा ने दूसरी बार उन पर भरोसा जताया। दैनिक भास्कर से बातचीत में मेनका ने कहा-यह मेरा आखिरी चुनाव नहीं है। राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर कहती हैं- अगर आपको नेतागिरी करनी है, तो हिम्मत दिखानी चाहिए। अगर आप बुजदिली दिखा रहे हैं, तो आप नेता किस बात के? पढ़िए मेनका का पूरा इंटरव्यू… सवाल: थर्ड फेज के चुनाव के बाद भाजपा के एजेंडे बदल गए हैं, अब बात राम मंदिर और हिंदू-मुस्लिम पर हो रही है? जवाब: हम लोग ज्यादातर धर्म के मुद्दों को नहीं छूते, क्योंकि मैंने जिंदगी में कभी भी ये नहीं किया है। विकास ही हमारा मुद्दा था और रहेगा। सवाल: विपक्ष का मानना है कि मोदी मैजिक कम हुआ है? जवाब: विपक्ष का काम ही है ऐसा कुछ कहना, नहीं तो हम उनको विपक्ष क्यों कहेंगे। हर पार्टी अपनी बात आगे रख रही है, तो विपक्ष के रखने में कोई बुरी बात नहीं है। उनको कुछ ना कुछ तो कहना ही है। भाजपा इस वक्त इतनी ताकतवर है कि वह ऐसे हमलों को बर्दाश्त कर सकती है। आगे चलकर जीत भी जाएगी। सवाल: PM मोदी गांधी परिवार और नेहरू परिवार पर हमलावर रहते हैं, आपको बुरा नहीं लगता? जवाब: यह अच्छा सवाल है, लेकिन, इसका जवाब मैं नहीं दे पाऊंगी। कभी-कभी अच्छा लगता है। कभी-कभी बुरा लगता है। यह सब्जेक्ट के ऊपर डिपेंड करता है। सवाल: क्या सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए वरुण गांधी का टिकट कटा? जवाब: किसानों की समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाना, सरकार के खिलाफ आवाज उठाना नहीं होता। सरकार भी किसानों के लिए बहुत काम कर रही है। मुझे नहीं पता कि वरुण का टिकट क्यों कटा। मैं हमेशा कहती हूं कि जो भी होगा अच्छे के लिए होगा। वो आगे जाकर और ताकतवर बनेंगे। सवाल: क्या राहुल हार के डर से अमेठी से रायबरेली शिफ्ट हुए? जवाब: मुझे नहीं मालूम, सच में मुझे नहीं मालूम। मुझे लगता है कि अगर आपको नेतागिरी करनी है, तो हिम्मत दिखानी चाहिए। अगर आप हिम्मत नहीं दिखाते, तो आप नेता नहीं। अगर आप बुजदिली दिखा रहे हैं, तो आप किस बात के नेता। सवाल: लास्ट टाइम आप सोनिया गांधी या राहुल से कब मिलीं? जवाब

Dainik Bhaskar बंगाल गवर्नर पर यौन शोषण के आरोप का मामला:सीवी बोस बोले- CM ममता और पुलिस को छोड़कर 100 लोगों को दिखाऊंगा CCTV फुटेज

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा है कि महिलाओं के उत्पीड़न के मामले में वे राजभवन की सीसीटीवी फुटेज 100 लोगों को दिखाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि वे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग कोलकाता पुलिस और सीएम ममता बनर्जी को नहीं दिखाएंगे। गौरतलब है कि राजभवन में संविदा पर नियुक्त महिला कर्मचारी ने गवर्नर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कोलकाता पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद कोलकाता पुलिस ने मामले की जांच के लिए SIT बना दी है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने राजभवन से सीसीटीवी फुटेज शेयर करने की अपील की थी। हालांकि, राज्यपाल ने अपने कर्मचारियों को इस केस में पुलिस के साथ सहयोग न करने कहा है। पुलिस ने राजभवन के कुछ अधिकारियों और वहां तैनात कर्मियों से पूछताछ की है। हालांकि, संविधान के अनुच्छेद 361 के तहत राज्यपाल के पद पर रहते हुए उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही नहीं की जा सकती। गुरुवार को दिखाएंगे CCTV फुटेज बुधवार को राजभवन के X हैंडल पर पोस्ट किया गया। जिसमें लिखा है- राज्यपाल बोस ने पुलिस के आरोप को मनगढ़ंत बताते हुए लिखा कि पुलिस के खिलाफ सच के सामने कार्यक्रम शुरू किया है। जो लोग राजभवन में कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं वे ईमेल या फोन पर अपनी रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। पहले 100 लोगों को गुरुवार सुबह राज्यपाल के घर के अंदर के फुटेज देखने की परमिशन दी जाएगी। राज्यपाल ने फैसला किया है कि फुटेज कोई भी देख सकता है, सिवाय राजनेता ममता बनर्जी और उनकी पुलिस के। ममता बनर्जी गंदी राजनीति कर रही हैं- गवर्नर बोस गवर्नर बोस ने आरोप को बेतुका नाटक बताया। उन्होंने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों को TMC की साजिश बताया है। 6 मई को आनंद बोस ने कहा- मैं दीदीगिरी बर्दाश्त नहीं करूंगा। ममता बनर्जी राज्य में गंदी राजनीति कर रही है। दरअसल, राजभवन में काम करने वाली एक महिला ने 3 मई को राज्यपाल बोस के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का आरोप है कि वह 24 मार्च को स्थायी नौकरी का निवेदन लेकर बोस के पास गई थी। तब बोस ने उनके साथ बदसलूकी की थी। ये खबर भी पढ़ें... गवर्नर रहते हुए सीवी बोस की गिरफ्तारी और जांच क्यों नहीं हो सकती महिला की शिकायत के बावजूद राज्यपाल बोस के खिलाफ अभी तक यौन उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज नहीं हुआ है। बंगाल प

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मोदी बोले- शहजादे को अडाणी-अंबानी से माल पहुंचा; राहुल ने पूछा- ये आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है; एस्ट्राजेनेका कोरोना वैक्सीन वापस लेगी

नमस्कार, कल की बड़ी खबर कोवीशील्ड वैक्सीन से जुड़ी रही, इसे बनाने वाली फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन की खरीद-बिक्री बंद करने का फैसला लिया है। एक खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के चुनावी बयानों से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. मोदी बोले- शहजादे को अडाणी-अंबानी से माल पहुंचा, राहुल ने पूछा- ये आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है PM मोदी ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में जनसभाएं की। तेलंगाना के करीमनगर में उन्होंने कहा, ‘ पिछले 5 साल से कांग्रेस के शहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अडाणी-अंबानी को गाली देना बंद कर दिया है? क्या अडाणी-अंबानी से टेंपो भरकर माल उन तक पहुंचा है।’ इसके जवाब में राहुल ने कहा, ‘मोदी जी, अडानी-अंबानी आपको टैंपो में भरकर पैसे देते हैं क्या? ये आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है? मोदी जी एक काम कीजिए CBI, ED को इनके पास भेजिए। पूरी जांच कराइए, इन्क्वायरी कराइए। घबराइए मत।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. एस्ट्राजेनेका अपनी कोरोना वैक्सीन वापस लेगी, कहा- फैसले की वजह साइड इफेक्ट नहीं ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने दुनिया भर में अपनी कोविड-19 वैक्सीन की खरीद-बिक्री बंद करने का फैसला लिया है। कंपनी ने कहा है कि इसकी वजह साइड इफेक्ट्स नहीं व्यवसायिक कारण हैं। बाजार में दूसरी कंपनियों की एडवांस्ड वैक्सीन मौजूद हैं, जो वायरस के अलग-अलग वैरिएंट्स से लड़ सकती हैं। ऐसे में वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई नहीं की जा रही है। इसी फॉर्मूले से भारत में कोवीशील्ड बनी: एस्ट्राजेनेका के फॉर्मूले से भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ने कोवीशील्ड वैक्सीन बनाई थी। एस्ट्राजेनेका ने इस साल 5 मार्च को वैक्सीन वापस लेने का आवेदन किया था। अब यूरोपीय देशों में वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। सीरम इंस्टीट्यूट ने भी कहा है उन्होंने 2021 में ही कोवीशील्ड का प्रोडक्शन बंद कर दिया था। दरअसल, एस्ट्राजेनेका ने फरवरी में ब्रिटिश हाईकोर्ट को बताया था कि उनकी कोविड-19 वैक्सीन के खतरनाक साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. सैम पित्रोदा ने ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ा, भारतीयों पर विवादित कमेंट किया था सैम पित्रोदा

Dainik Bhaskar सीबीआई ने आरएमएल में की कार्रवाई:मरीजों से रिश्वत के आरोप में 2 डॉक्टर समेत 9 अरेस्ट

सीबीआई ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के 2 डॉक्टरों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति करने वाले भी शामिल हैं। ये लोग पूरा रैकेट चलाकर अस्पताल में आने वाले मरीजों से इलाज के नाम पर रिश्वत वसूल रहे थे। कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर पर्वतगौड़ा और डॉक्टर अजय राज पर मेडिकल उपकरण सप्लाई करने वाली कंपनी और उनके प्रतिनिधियों के जरिए मरीजों से रिश्वत मांगने का आरोप है। इसकी शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने जांच शुरू की। जांच में पुष्टि हुई कि ये लोग आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के जरिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मरीजों से वसूली कर रहे थे। सीबीआई की ओर से इस मामले में 7 मई को आईपीसी की धारा 120बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई। आरोप है कि नागपाल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक नरेश नागपाल अस्पतालों में उपकरणों की आपूर्ति करते हैं। एफआईआर में और भी लोगों के नाम शामिल पुलिस एफआईआर के ​मुताबिक, जिन लोगों पर रिश्वत मांगने का आरोप है उनमें कॉर्ड‍ियोलॉजी विभाग के अस्टिटेंट प्रोफेयर डॉ. पर्वतगौड़ा (द्वारका सेक्‍टर-4 निवासी), इसी विभाग के डॉ. अजय राज (ओल्ड राजेंद्र नगर निवासी) के अलावा अस्पताल के सीन‍ियर टेक्निकल इंचार्ज रजनीश कुमार, क्लर्क भुवाल जायसवाल और संजय कुमार, नर्स शालू शर्मा भी शामिल हैं। साथ ही नरेश नागपाल (नागपाल टेक्‍नोलॉजीज प्रा. लि. के ऑनर), भरत स‍िंह दलाल (मैसर्स भारती मेडिकल टेक्‍नॉलोजीज), अबरार अहमद (डायरेक्‍टर, मैसर्स साइनमेड प्रा. लि.), आकर्षण गुलाटी (क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर, मैसर्स बॉयोट्रोन‍िक्स प्रा. लि.), मोनिका सिन्हा (कर्मचारी, बॉयोट्रोनिक्स) सहित कुछ अन्य लोग भी इस मामले में आरोपी हैं।