Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar तीसरे फेज का वोटर टर्नआउट 65.68% पहुंचा:बिहार में खगड़िया के 2 और मध्यप्रदेश में बैतूल के 4 बूथों पर 10 मई को दोबारा वोटिंग

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का वोटर टर्नआउट 65.68% हो गया है। चुनाव आयोग ने बुधवार रात 10 बजे तक के आंकड़े अपडेट किए। सबसे ज्यादा वोटिंग असम (85.45%) में जबकि सबसे कम गुजरात में (60.13%) हुई। आयोग ने कहा कि ये आंकड़े फील्ड लेवल ऑफिसर अपडेट करते रहेंगे। तीसरे फेज के लिए 7 मई को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई है। बैतूल में EVM जलने के बाद 10 मई को दोबारा वोटिंग का फैसला बैतूल लोकसभा क्षेत्र के मुलताई के 4 पोलिंग स्टेशन पर 10 मई को फिर से वोटिंग होगी। इसके लिए आयोग ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए हैं। जिन बूथ पर दोबारा वोटिंग होगी उनमें बूथ 275- राजापुर, बूथ 276-दूदर रैयत, बूथ 279- कुंडा रैयत और बूथ 280- चिखलीमाल शामिल हैं। राज्य निर्वाचन के मुताबिक 7 मई को वोटिंग करवाकर लौट रही बस में आग लगने से कुछ ईवीएम जल गई थीं। वहीं बिहार के खगड़िया में 2 बूथों पर दोबारा वोटिंग के आदेश दिए गए हैं। यहां भी तीसरे फेज की वोटिंग के दौरान EVM में तोड़फोड़ के कारण वोटिंग रोकनी पड़ी थी। पांचवें फेज में 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 695 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 695 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। पांचवे फेज के लिए 3 मई तक नामांकन भरे गए थे। पांचवे फेज की 49 सीटों के लिए 1586 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। सभी नामांकनों की जांच के बाद 749 नामांकन वैलिड पाए गए। चुनाव आयोग को महाराष्ट्र की 13 सीटों से सबसे ज्यादा 512 नामांकन मिले। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 14 सीटों के लिए 466 नामांकन दाखिल किए गए। झारखंड के 4-चतरा संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा 69 नामांकन फॉर्म मिले, जबकि उत्तर प्रदेश के 35-लखनऊ संसदीय क्षेत्र में 67 नामांकन फॉर्म मिले। चुनाव आयोग से मिलेंगे I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेता वोटिंग परसेंटेज और बाकी मुद्दों को लेकर I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेता शुक्रवार 10 मई को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं। वे लोकसभा चुनाव में हर फेज के बाद वोटिंग परसेंटेज के आंकड़े तुरंत जारी करने की मांग कर रहे हैं। बैठक गुरुवार को होनी थी, लेकिन बाद में इसे बदलकर शुक्रवार कर दिया गया। लोकसभा 2024 के चुनाव 7 फेज में, नतीजे 4 जून को लोकसभा के साथ 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के व

Dainik Bhaskar RTI में खुलासा-10 साल में रोज 7.41km रेलवे ट्रैक बना:रेल मंत्री ने कहा था-2014 में रोज 4km ट्रैक बनता था, अब 15km बन रहा

सूचना के अधिकार (RTI) के तहत दायर आवेदन से खुलासा हुआ है कि मोदी सरकार के बीते 10 साल में रोज 7.41 किमी रेलवे ट्रैक बना। इसमें नई लाइन निर्माण के साथ-साथ मौजूदा लाइनों का दोहरीकरण, तिहरीकरण और गेज परिवर्तन भी शामिल हैं। RTI के तहत ये आवेदन मध्य प्रदेश के चंद्रशेखर गौर ने लगाया था। वहीं, 2 फरवरी 2024 को रेल भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि 2014 में रोज महज 4 किमी रेलवे ट्रैक बनता था, अब 15 किमी बन रहा है। रेलवे ने बताया- 10 साल में 27 हजार किमी रेलवे ट्रैक बना रेल मंत्रालय द्वारा दिए डेटा के मुताबिक, 2014-15 से 2023-24 के बीच कुल 27057.7 किमी रेलवे ट्रैक बना। इसमें नई लाइन का निर्माण, ट्रैक का दोहरीकरण और तिहरीकरण के साथ मीटर गेज का ब्रॉड गेज में बदलना भी शामिल है। चंद्रशेखर गौर के मुताबिक, जब मैंने इसे कैलकुलेट किया तो 10 साल में रेलवे ने औसतन रोज 7.41 किमी ट्रैक बिछाया।

Dainik Bhaskar हरियाणा में चलती रोडवेज बस में ड्राइवर बेहोश:ई-रिक्शा-रेहड़ियों को कुचलती हुई बिजली खंभे से टकराई; बाल-बाल बची सवारियां

हरियाणा के चरखी दादरी में बुधवार को ड्राइवर चलती रोडवेज बस में बेहोश हो गया। लोहारू रोड पर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ई-रिक्शा व रेहड़ियों को टक्कर मारते हुए बिजली के पोल से टकरा गई। बस को बेकाबू देख सड़क पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि ई-रिक्शा में सवारियां नहीं थीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। बस ड्राइवर को चोट आई हैं। रोडवेज के किलोमीटर स्कीम की एक बस नारनौल से चरखी दादरी आ रही थी। युवक बोला- बस में कंडक्टर नहीं था युवक ने बताया कि वह अपने ठेले पर नारियल उतरवा रहा था। बस आगे से ई-रिकशा-बाइक, स्कूटी और रेहड़ी को टक्कर मारती हुई उसके ठेले की तरफ आई। इसके बाद बिजली के खंभे से टकराकर रुक गई। हादसे में उसका करीब 40-50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। बस में कोई कंडक्टर नहीं था। ड्राइवर के अलावा 3 से 4 लड़कियां ही थीं। उन्हें चोट नहीं आई है। जब लोगों ने ड्राइवर को संभाला तो वह बेहोश था, इसके बाद तुरंत उसे अस्पताल में पहुंचाया गया। हादसे से जुड़े PHOTOS... अधिकारी बोले-विभागीय जांच करेंगे हादसे की सूचना मिलने के बाद रोडवेज सेक्शन ड्यूटी अधिकारी नवरत्न कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक सूचना में पता चला है कि ड्राइवर को चक्कर आने के कारण बस अनियंत्रित हुई है। मामले में विभागीय जांच की जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Dainik Bhaskar क्या सेना ने डाले फर्जी वोट:वायरल वीडियो में दावा-आर्मी के जवानों को फर्जी वोट डलवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई; जानिए सच्चाई

10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर मंगलवार (7 मई) को 67.93% वोटिंग हुई। ये आंकड़े बुधवार सुबह 5 बजे तक के हैं। इनमें इजाफा हो सकता है। संतोष कुमार यादव नामक एक्स यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा- लोकतंत्र खत्म, तानाशाह इतना नीचे गिर गया है कि आर्मी के जवान लगा दिए फर्जी वोट डालने के लिए... हार का डर ! देखें ट्वीट: संतोष की एक्स बायो के अनुसार वे समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं और वर्तमान में पार्टी की सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं। एक्स पर संतोष को 21 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। सेना की फर्जी वोटिंग से जुड़ा ऐसा ही एक ट्वीट, ComplexLives नामक एक वेरिफाइड एक्स यूजर ने किया था। यूजर ने ट्वीट में लिखा था- यह देखो अब भाजपा ने आर्मी को भी अपने वोट डलवाने के काम में लगा दिया है, यह आचार संहिता का उलंघन नही है क्या ? फौजी के चेहरे की शर्मिंदगी बता रही है कि ये काम उनसे जबरदस्ती करवाया जा रहा है। देखें ट्वीट: वहीं, वेरिफाइड एक्स यूजर डॉक्टर अरुणेश कुमार यादव अपने ट्वीट में लिखते हैं, 'लोकतंत्र का न्यूनतम स्तर देखिए ???? आर्मी के जवानों को फर्जी वोट डलवाने की जिम्मेदारी सौंप दी गई! अब यह कहने की जरूरत नहीं है कि किसके इशारे पर यह सब हो रहा है, क्योंकि वोट बीजेपी के पक्ष में डलवाए जा रहे हैं!! सिर्फ एक चुनाव जीतने के लिए BJ पार्टी के लोग राजनीति के स्तर को कितना गिराएंगे? लोकतंत्र को कितना शर्मसार करेंगे? आम जनमानस को कितना परेशान करेंगे? देखें ट्वीट: एक्स पर डॉक्टर अरुणेश कुमार यादव को 31 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। वहीं, यूजर की एक्स बायो के अनुसार, वे कांग्रेस प्रवक्ता हैं और वर्तमान में कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी हैं। क्या है वायरल दावे का सच ? वायरल दावे की पड़ताल के दौरान सामने आया कि यह वीडियो अभी का नहीं बल्कि साल 2019 का है। जांच के दौरान हमें न्यूज एजेंसी ANI का एक आर्टिकल मिला। इस आर्टिकल की हेडलाइन थी-सेना के अधिकारियों का दावा, शरारती तत्वों ने उन्हें वोट डालने से रोका; शिकायत दर्ज देखें स्क्रीनशॉट: क्या था पूरा मामला ? ANI ने अपने आर्टिकल में लिखा था कि ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर में तैनात कुछ जवान अपनी पत्नियों के साथ 29 अप्रैल 2019 को कटंगा, जबलपुर में वोट डालने पहुंचे थे। इस दौरान कुछ अज्ञात ब

Dainik Bhaskar फिलिस्तीन के सपोर्ट वाली पोस्ट लाइक की, स्कूल ने निकाला:प्रिंसिपल बोलीं- टर्मिनेशन की खबर सोशल मीडिया से मिली, मेरे साथ अन्याय हुआ

मुंबई स्थित सोमैया विद्या विहार स्कूल मैनेजमेंट ने (7 मई) मंगलवार को फिलिस्तीन समर्थक पोस्ट लाइक करने के मामले में प्रिंसिपल परवीन शेख को नौकरी से निकाल दिया। स्कूल प्रशासन के फैसलों का विरोध करते हुए परवीन शेख ने इसे गलत और अन्यायपूर्ण बताया है। इससे पहले स्कूल प्रशासन ने प्रिंसिपल से इस्तीफे की मांग की थी। जिस पर शेख ने इस आरोप को राजनीति से प्रेरित बताते हुए, कानूनी रास्ता अपनाने की बात कही थी। सोशल मीडिया से टर्मिनेशन की खबर मिलना चौंकाने वाली बात - शेख परवीन ने कहा कि स्कूल प्रशासन के लेटर से पहले सोशल मीडिया से मेरे टर्मिनेशन की खबर मिलना, चौंकाने वाली बात है। इस तरह टर्मिनेट किया जाना गैर कानूनी और मेरे छवि को खराब करने वाला है। 12 साल से सौमेया विद्या विहार में काम कर रहीं परवीन शेख ने कहा है कि प्रिंसिपल के तौर पर मैंने स्कूल की ग्रोथ करने में काफी मदद की, लेकिन मेरे बुरे समय में स्कूल का पीछे हटना निराशाजनक है। मैनेजमेंट बोला - स्कूल से जुड़े लोगों को जिम्मेदारी का ध्यान रखना चाहिए वहीं स्कूल मैनेजमेंट ने कहा है कि हम सौमेया विद्या विहार में पढ़ाई के लिए एक बेहतर एनवायरन्मेंट देते है। ऐसे में स्कूल से जुड़े लोगों को अपनी जिम्मेदारियों का ध्यान रखते हुए और लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए चीजें करनी चाहिए। मैनेजमेंट ने कहा हम फ्रीडम ऑफ स्पीच का सम्मान करते हैं लेकिन इस तरह के कार्य को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पूरा मामला क्या है 24 अप्रैल को एक न्यूज पोर्टल ने एक आर्टिकल पब्लिश करते हुए परवीन शेख के सोशल मीडिया बिहेवियर को डिस्टर्बिंग बताया था। आर्टिकल में परवीन शेख के लाइक किए पोस्ट के जरिए उन्हें हमास समर्थक, एंटी हिंदू और उमर खालिद समर्थक बताया गया था। जिसके बाद 26 अप्रैल को स्कूल मैनेजमेंट ने मीटिंग के बाद शेख परवीन से इस्तीफे की मांग की थी। ये खबर भी पढे़ं... एअर इंडिया एक्सप्रेस के 200 सीनियर क्रू-मेंबर्स एकसाथ छुट्टी पर:80 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल, एयरलाइन ने कहा- पैसेंजर्स को पूरा रिफंड मिलेगा एअर इंडिया एक्सप्रेस के सीनियर क्रू-मेंबर्स एक साथ छुट्टी पर चले गए हैं। क्रू-मेंबर्स ने छुट्टी की वजह बीमारी बताई है। इसके चलते एयरलाइन को 80 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। एयरलाइन ने पैसेंजर्स को सलाह दी है कि बुधवार को एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ

Dainik Bhaskar कश्मीर के कुलगाम में फिर एनकाउंटर शुरू:सुरक्षाबलों ने कल 2 आतंकी ढेर किए थे, इसमें लश्कर कमांडर बासित डार मारा गया

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में रेडवानी पाईन इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। इससे पहले मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। मरने वालों में आतंकी लश्कर का टॉप कमांडर बासित डार भी था, जिस पर 10 लाख रुपए का इनाम था। वह कश्मीर में कई लोगों की हत्या में शामिल रहा है। वहीं, मारा गया दूसरा आतंकी फहीम अहमद था, जो आतंकियों की मदद करता था। वहीं, दूसरी तरफ पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमला करने वाले आतंकियों को पकड़ने के लिए बुधवार को लगातार पांचवें दिन तलाशी अभियान जारी है। 4 मई को हुए इस हमले में वायुसेना का एक जवान शहीद हो गया था और चार घायल हो गए थे। सेना ने हमले में शामिल आतंकियों के स्कैच जारी किए हैं। साथ ही उन पर 20 लाख के इनाम का ऐलान भी किया है। इसी हमले के सिलसिले में पुलिस ने पूछताछ के लिए करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया है। 4 मई को हुआ था आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 4 मई को एयरफोर्स जवानों पर हुए आतंकी हमले में पांच जवान घायल हुए थे। इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई। यह हमला पुंछ के शाहसितार इलाके में हुआ। आतंकियों ने सुरक्षाबलों के दो वाहनों पर भारी फायरिंग की। इसमें से एक वाहन एयरफोर्स का था। दोनों गाड़ियां सनाई टॉप जा रही थीं। आतंकियों की गोलियां वाहन के सामने और साइड वाले शीशे को पार कर गईं। सुरनकोट में पिछले साल दिसंबर में भी हमला हुआ था सुरनकोट में 21 दिसंबर को सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था। इसमें 5 जवान शहीद हो गए थे। वारदात को 4 आतंकियों ने अंजाम दिया था। आतंकियों ने अमेरिकी M-4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल से स्टील बुलेट फायर की थीं। ये स्टील बुलेट सेना के वाहनों की मोटी लोहे की चादर को पार करते हुए जवानों को लगीं। पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। आतंकियों ने सोशल मीडिया पर हमले वाली जगह की तस्वीरें भी जारी कीं, जिसमें M-4 राइफल के इस्तेमाल का दावा किया गया। इसी साल जनवरी में भी पुंछ में हमला हुआ था जम्मू-कश्मीर के पुंछ में इसी साल 12 जनवरी को आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया था। इसके बाद जवानों को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। इसमें किसी के भी घायल या मौत की खबर नहीं आई थी। इंटेलिजेंस के मुताबिक, 250-300 आतंकी भारत में घुसपैठ को त

Dainik Bhaskar 150 एनकाउंटर वाले आनंद मिश्रा बोले-रामराज मोदी ही लाएंगे:‌BJP से टिकट की आस में IPS की नौकरी छोड़ी; अब बक्सर से निर्दलीय मैदान में

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और असम के सिंघम के नाम से मशहूर IPS अधिकारी आनंद मिश्रा ने नौकरी से इस्तीफा देकर बक्सर लोकसभा सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। मूल रूप से बिहार के आरा जिले के रहने वाले आनंद मिश्रा 2011 बैच के IPS अधिकारी हैं। उन्होंने महज 22 साल की उम्र में UPSC की परीक्षा पास कर ली थी। 13 साल के करियर में आनंद मिश्रा ने करीब 150 एनकाउंटर किए हैं। असम-मेघालय कैडर के अधिकारी आनंद मिश्रा का नाम तेज-तर्रार अधिकारियों में शुमार होता है, जिनसे अपराधी कांपते थे। आनंद मिश्रा की सोशल मीडिया पर भी अच्छी-खासी फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स होने के साथ ही आनंद मिश्रा यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। आनंद मिश्रा संघ के बाल स्वयंसेवक हैं और आज भी BJP-RSS की विचारधारा से जुड़े हुए हैं। उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें बक्सर लोकसभा सीट से टिकट मिलेगी, लेकिन BJP ने उन्हें पार्टी में शामिल तक नहीं किया। आनंद मिश्रा और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के बीच चले कोल्ड वॉर से लेकर बतौर IPS अधिकारी उन पर लगे आरोपों तक और संघ से रिश्तों से लेकर बक्सर से निर्दलीय चुनाव लड़ने तक दैनिक भास्कर ने उनसे तमाम सवाल पूछे… सवाल- चुनाव लड़ने के लिए आपने IPS से इस्तीफा दिया, टिकट नहीं मिली, क्यों? जवाब- ऐसा नहीं है, चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा नहीं दिया था। मैं सोशल सर्विस ओरिएंडेट हूं, समय के साथ मैंने एहसास किया कि मेरा झुकाव सोशल सर्विस की तरफ है। जिसका विस्तार कहीं न कहीं सिविल सर्विसेज के कंडक्ट रूल्स और दायरे के बाहर तक जाता है। उसकी मर्यादा का उल्लंघन न हो, इसलिए मैंने इससे निकलकर फुल टाइम सोशल सर्विस में आने का सोचा। समाज सेवा की खातिर पॉलिटिक्स मेरे लिए मात्र एक प्लेटफार्म है। सवाल- लेकिन, उसके लिए तो NGO जैसे कई सारे रास्ते हैं, तो चुनाव लड़ने का ही फैसला क्यों? जवाब- चुनाव एक माध्यम है, पॉलिटिकली एक्टिव होने का। चुनाव माध्यम है संसद पहुंचने का, जहां से मैं अपनी बात तटस्थता से रख सकता हूं। इससे मेरा प्रभाव क्षेत्र बड़ा हो सकता है। पॉलिटिक्स एक ऐसा माध्यम है, जो आज की तारीख में हमारे जैसे लोगों को जीवंत लोकतंत्र में सबसे बड़ा स्कोप देती है। सवाल- आप आखिर तक इस उम्मीद में थे कि BJP आपको टिकट देगी। आपको ऐसा क्यों लगा कि BJP अभी भी बदलाव कर सकती है? जवाब- आप जिस तरीके से देखना चा

Dainik Bhaskar गुजरात में बीजेपी नेता के बेटे ने बूथ हाईजैक किया:सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम में कहा- EVM तो अपने बाप की है

मंगलवार (7 मई) को गुजरात की सभी 25 लोकसभा सीटों (सूरत छोड़कर) पर कल शांतिपूर्ण मतदान हुआ। लेकिन, इसी बीच अब महीसागर जिले के दाहोद लोकसभा सीट से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां परथमपुर गांव में स्थानीय बीजेपी नेता के बेटे ने एक बूथ पर कब्जा कर लिया। इतना ही नही, बेखौफ होकर पूरी घटना को सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम भी किया। वीडियो में वह अपने साथियों सो यह भी कहता सुनाई दे रहा है कि EVM तो अपने बाप की है। वीडियो वायरल होने के बाद आज सुबह दाहोद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रभाबेन तावियाड ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। बूथ कैप्चरिंग की शिकायत पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी है। चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर अब चुनाव आयोग फैसला लेगा। ईवीएम ले जाने की भी बात कही दाहोद लोकसभा में बीजेपी नेता के बेटे विजय भाभोर ने बूथ में घुसकर ईवीएम पर कब्जा कर लिया। उसने बूथ के पदाधिकारियों से भी अभद्रता की थी। कांग्रेस नेताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी विजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीजेपी प्रत्याशी के लिए जमकर फर्जी वोटिंग की है। यह भी दावा किया गया है कि विजय ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान ईवीएम अपने साथ ले जाने की भी बात कही थी। वायरल होने के बाद विजय ने वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक लाखों लोग इस बूथ कैप्चरिंग की घटना को लाइव देख चुके थे। कईयों ने इसके स्क्रीन शॉट भी शेयर किए। दाहोद लोकसभा सीट से बीजेपी ने जसवंतसिंह भाभोर को अपना कैंडिडेट बनाया है। जसवंत सिंह लगातार दो टर्म से यहां के सांसद हैं। अब तीसरी बार मैदान में है। वहीं, कांग्रेस ने महिला कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष प्रभा तवियाड को अपना कैंडिडेट बनाया है। इन 25 लोकसभा सीटों पर हुई वोटिंग मंगलवार को गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से इन 25 सीटों पर वोटिंग हुई... कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आणंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदेपुर, भरूच, बारडोली, नवसारी और वलसाड। सूरत सीट पहले ही जीत चुकी है बीजेपी इनमें से सूरत लोकसभा सीट निर्विरोध BJP के खाते में पहले ही आ चुकी है। यहां से BJP के मुकेश दलाल के निर्विरोध चुन ल

Dainik Bhaskar पित्रोदा बोले- ईस्ट वाले चीन, साउथ वाले अफ्रीकन दिखते हैं:वेस्ट वाले अरब और उत्तर भारत के लोग श्वेतों जैसे नजर आते हैं

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स पर बयान के बाद भारत की विविधता को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि भारत के ईस्ट में रहने वाले लोग चाइनीज और वेस्ट में रहने वाले लोग अरेबियन दिखते हैं। नॉर्थ के लोग श्वेत और साउथ के लोग अफ्रीकन जैसे दिखते हैं। पित्रोदा ने अंग्रेजी अखबार द स्टेट्समैन को दिए एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा- हम 75 साल बहुत खुशहाल माहौल में रहे हैं। लोग इधर-उधर के कुछ झगड़ों को छोड़कर एक साथ रहते थे।हम भारत जैसे विविधता वाले देश को एक साथ रख सकते हैं। यहां हम सभी भाई-बहन हैं। कांग्रेस नेता ने आगे कहा- हम सभी अलग-अलग भाषाओं, धर्मों, रीति-रिवाजों और खाने का सम्मान करते हैं। यही वह भारत है जिसमें मैं विश्वास करता हूं, जहां हर किसी के लिए एक जगह है। यहां हर कोई एक-दूसरे के लिए थोड़ा-बहुत समझौता करता है। सैम पित्रोदा के 5 विवादित बयान... 1. विरासत टैक्स सैम पित्रोदा ने 23 अप्रैल को भारत में अमेरिका की तरह विरासत टैक्स लगाने की बात की थी। उन्होंने कहा है कि अमेरिका में किसी व्यक्ति के मरने पर उसकी संपत्ति का 55% हिस्सा सरकार ले लेती है, जबकि उसके बच्चों को सिर्फ 45% हिस्सा मिलता है। पित्रोदा ने यह भी कहा कि भारत में इस तरह का कानून नहीं है। इस तरह के मुद्दों पर बहस और चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह एक नीतिगत मुद्दा है और कांग्रेस पार्टी एक ऐसी नीति बनाएगी, जिसके माध्यम से धन का बांटना बेहतर होगा। लोकसभा चुनाव के बीच पित्रोदा का बयान से भाजपा को बैठे-बिठाए एक मुद्दा मिल गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र अपनी हर रैली-सभा और इंटरव्यू में कांग्रेस के विरासत टैक्स की बात करते हैं। वे कहते हैं कि कांग्रेस की सरकार आई तो वे लोगों के जमीन-जायदाद और महिलाओं के मंगलसूत्र के दो हिस्से लगाएगी और इसे अल्पसंख्यकों में बांट देगी। कांग्रेस की लूट "जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी।" कांग्रेस ने पित्रोदा के बयान से किनारा कर लिया और प्रधानमंत्री के दावे को झूठ बताया। 2. सिख विरोधी दंगे 2019 लोकसभा चुनावों के दौरान ही सिख दंगों पर एक बयान देकर भी पित्रोदा फंस गए थे। दरअसल, भाजपा ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के लिए राजीव गांधी को मास्टरमाइंड कहा था। इस पर पूर्व प्रधानमंत्री के करीबी सहयोगी रहे पित्रोदा ने 10 मई 2019 को कहा था- अब क्या

Dainik Bhaskar सलमान के घर पर फायरिंग मामले में चौथी पेशी आज:बढ़ सकती है दोनों मुख्य आरोपियों की हिरासत, पांचवा आरोपी भी कोर्ट में पेश होगा

सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले के दो मुख्य आरोपियों विक्की और सागर को बुधवार को मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया जाएगा। बीते 29 अप्रैल को हुई पेशी में दोनों को स्पेशल मकोका जज ए.एम पाटिल ने 8 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा था। अब बुधवार को दोनों इस मामले में कोर्ट में चौथी बार पेश होंगे। पेशी के दौरान पुलिस कुछ और दिनों की रिमांड की अपील कर सकती है। इसके अलावा मंगलवार को राजस्थान से पकड़े गए पांचवे आरोपी को भी आज काेर्ट में पेश किया जा सकता है। राजस्थान से हुई पांचवे आरोपी की गिरफ्तारी मामले में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद रफीक चौधरी के रूप में हुई, जिसे राजस्थान में हिरासत में लिया गया। विडियो शूट करके अनमोल बिश्नोई को भेजा था चौधरी ने गोलीबारी से ठीक दो दिन पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी। मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने 12 अप्रैल को अभिनेता के आवास की रेकी करते हुए एक वीडियो भी शूट किया था और उसे अनमोल बिश्नोई को भेजा था। यह गोलीबारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के आदेश पर की गई थी। शूट आउट के लिए बिश्नोई से मिला था फंड अधिकारियों के मुताबिक, चौधरी को शूटआउट के लिए बिश्नोई से फंड मिला था। चौधरी ने शूटरों सागर पाल और विक्की गुप्ता को कई मौकों पर पैसे दिए थे। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि योजना को अंजाम देने के लिए गुप्ता और पाल को कितने पैसे मिले थे। सूत्रों के अनुसार, चौधरी ने 8 अप्रैल और 11 अप्रैल को कुर्ला में दोनों शूटरों से मुलाकात की थी। चौधरी के फोन से कुछ और वीडियो बरामद हुए हैं जिनकी पुष्टि की जा रही है। मामले में कब-कब हुई आरोपियों की पेशी पुलिस कस्टडी में अनुज ने की आत्महत्या 1 मई को गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी अनुज थापन ने मुंबई पुलिस की कस्टडी में चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अनुज के सुसाइड की जांच राज्य की CID को सौंपी गई है। हालांकि, थापन के भाई अभिषेक ने दावा किया कि पुलिस ने उसकी हत्या कर दी है। वह ऐसा नहीं था, जो आत्महत्या करे। मामले में मृतक के पैतृक गांव के सरपंच मनोज गोदारा ने न्यूज एजेंसी ANI से बात की। उन्होंने कहा कि एक तरफ सुपरस्टार सलमान खान हैं और

Dainik Bhaskar केरल में वेस्ट नाइल फीवर का अलर्ट, 6 केस मिले:एक मौत की खबर, मच्छरों के काटने से फैलती है बीमारी

केरल सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट ने मंगलवार (7 मई) को राज्य में वेस्ट नाइल फीवर को लेकर अलर्ट जारी किया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के कोझिकोड, त्रिशूर और मलप्पुरम में छह मामले सामने आए हैं। वहीं, त्रिशूर में इस फीवर से 79 साल के बुजुर्ग की मौत की खबर है। US के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, यह बीमारी मच्छरों के काटने से होती है। फीवर के साथ उल्टी, दस्त और सिरदर्द की शिकायत होती है। वेस्ट नाइल फीवर के 10 में से 6 मामले में लक्षण नहीं दिखते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों का कोई ऑफिशियल डाटा शेयर नहीं किया है। हालांकि, सभी जिलों के प्री-मानसून क्लीनिंग ड्राइव के साथ निगरानी के निर्देश दिए हैं। सभी जिलों में नियमित सफाई के निर्देश: स्वास्थ्य मंत्री राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि सभी जिलों और लोकल बॉडीज को नियमित सफाई करने और मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा साल 2011 में भी राज्य के कई जिलों में वेस्ट नाइल फीवर के केस देखने को मिले थे। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। यदि किसी को बुखार या अन्य लक्षण दिखते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। कोझिकोड जिला कलेक्टर स्नेहिल कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि जिले में अब तक पांच मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें से चार मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि एक मरीज का इलाज चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि वेस्ट नाइल फीवर डेंगू जैसा हैं और इससे पहले भी इस तरह के मामले देखे गए हैं। कोई भी हॉट स्पॉट न मिलने से स्थिति कंट्रोल में है। इंसानों से इंसानों में नहीं फैलता वेस्ट नाइल फीवर वेस्ट नाइल फीवर आमतौर पर पक्षियों में फैलने वाली बीमारी है। इन पक्षियों से यह बीमारी मच्छरों तक फैलती है, इन्हीं मच्छरों के काटने से यह बीमारी इंसानों तक पहुंचती है। हालांकि वेस्ट नाइल फीवर का एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलना बहुत रेयर है। US के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक वेस्ट नाइल फीवर से पीड़ित 10 में से 8 लोगों में कोई भी लक्षण देखने को नहीं मिलता है। जबकि अन्य लोगों में फीवर, उल्टी, दस्त और सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, चक्कर आना, याददाश्त का कमजोर होना जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं। वेस्ट नाइल फीवर से मौत का भी खतरा कुछ

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:एस्ट्राजेनेका कोरोना वैक्सीन वापस लेगी; एअर इंडिया की 80 से ज्यादा फ्लाइट रद्द, 200 क्रू मेंबर्स ने एक साथ छुट्टी ली

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. एस्ट्राजेनेका दुनियाभर से कोरोना वैक्सीन वापस लेगी, इसी फॉर्मूले से कोवीशील्ड बनी ब्रिटिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने दुनिया भर में अपनी कोविड-19 वैक्सीन की खरीद-बिक्री बंद करने का फैसला किया है। एस्ट्राजेनेका ने फरवरी में ब्रिटिश हाईकोर्ट में माना था कि उनकी वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। एस्ट्राजेनेका के फॉर्मूले से भारत में कोवीशील्ड बनी है। भारत की 80% आबादी को कोवीशील्ड की 175 करोड़ डोज लगी हैं। पढ़ें पूरी खबर... 2. एअर इंडिया एक्सप्रेस की 80 से ज्यादा फ्लाइट रद्द, स्टाफ ने सामूहिक छुट्टी ली एअर इंडिया एक्सप्रेस ने 7 मई की रात से 8 मई की सुबह तक 80 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयरलाइन के 200 से ज्यादा क्रू मेंबर्स ने एक साथ बीमारी की छुट्टी ली। इस कारण फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा। एअर इंडिया एक्सप्रेस के पास वर्तमान में 70 विमान से ज्यादा हैं। एअरलाइंस हर हफ्ते 2500 से ज्यादा उड़ानें ऑपरेट करती हैं। एयरलाइन की अगले 15 महीनों में 50 विमानों को बेड़े में शामिल करने की तैयारी है। पढ़ें पूरी खबर... 3. 27 हफ्ते की प्रेग्नेंट स्टूडेंट को अबॉर्शन की इजाजत नहीं, दिल्ली HC से याचिका खारिज दिल्ली HC ने 20 साल की अविवाहित युवती की अबॉर्शन की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया। युवती की दलील थी कि वह 27 हफ्ते की प्रेग्नेंट है और नीट परीक्षा की तैयारी कर रही है। मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट के तहत, 24 हफ्ते से ज्यादा की प्रेग्नेंसी पर मेडिकल बोर्ड की सलाह पर कोर्ट से अबॉर्शन की इजाजत लेनी पड़ती है। MTP एक्ट में बदलाव साल 2020 में किया गया था। उससे पहले 1971 में बना कानून लागू होता था। पढ़ें पूरी खबर... 4. PM मोदी की आज 3 रैलियां, तेलंगाना के श्री राजा राजेश्वर मंदिर में पूजा की PM मोदी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं। वे दोनों राज्यों में कुल 3 जनसभाएं और एक रोड शो करेंगे। उन्होंने तेलंगाना के श्री राजा राजेश्वरी स्वामी मंदिर में पूजा भी की। लोकसभा चुनाव के लिए तेलंगाना की सभी 17 सीटें और आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर 13 मई को वोटिंग होगी। नतीजे 4 जून को आएंगे। पढ़ें पूरी खबर... 5. एचडी रेवन्ना की जमानत पर आज स्पेशल कोर्ट में सुनवाई, सेक्स स्कैंडल का मामला कर्नाटक सेक्स स्कैंडल क

Dainik Bhaskar बेटे ने धारदार हथियार से मां-बाप को काट डाला:जमीनी विवाद में किया हमला, हत्या के बाद खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंचा

जमीनी विवाद में एक बेटे ने मां-बाप की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर कर दिया। मर्डर से पहले उसने मां-बाप के साथ जमकर मारपीट भी की थी। मामला बारां शहर के नाकोड़ा कॉलोनी में मंगलवार रात का है। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति प्रेम बिहारी ओर उनकी पत्नी देवकी बाई के मर्डर हुआ। हत्या का आरोप उनके बेटे गजेंद्र गौतम पर है। आरोप है कि मंगलवार रात को गजेंद्र ने पहले माता पिता से मारपीट की फिर हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद उसने थाने में आकर सरेंडर किया है। आरोपी पुलिस की कस्टडी में है जिससे पूछताछ जारी है। खबर अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar MP-राजस्थान में भीषण गर्मी, तीन दिन हीटवेव का अलर्ट:दिल्ली में तापमान 42 डिग्री पहुंचा; छत्तीसगढ़-झारखंड में बारिश, बिहार में बिजली गिरने से दो मौतें

राजस्थान और मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दोनों राज्यों में आज से अगले दो दिन यानी 10 मई तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार (7 मई) को राजस्थान के 9 और एमपी के 3 शहरों में तापमान 43 डिग्री या उससे ज्यादा दर्ज किया गया। राजस्थान का बारमेर और एमपी का दामोह देश के सबसे गर्म शहर रहे। यहां का तापमान क्रमशः 45.2 और 44.8 दर्ज किया गया। 10 और 11 मई को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से दोनों राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना है। इससे लू से राहत मिलेगी। 12 मई तक हीटवेव से राहत की उम्मीद है। दिल्ली में मंगलवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया। 11 और 12 मई को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में 13 मई तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में बारिश का अलर्ट दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में मौसम ने करवट ली है। तीनों राज्यों में बारिश ने चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई है। छत्तीसगढ़ में आज और कल बारिश के आसार हैं। झारखंड में 10 मई तक बूंदाबांदी होगी। मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों में आज खराब मौसम का यलो अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में बारिश, गरज और आकाशीय बिजली के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मंगलवार को बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई थी। अगले तीन दिनों का मौसम का अनुमान 9 मई : बंगाल - पूर्वोत्तर में भारी बारिश का अलर्ट 10 मई - 4 राज्यों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना 11 मई: पंजाब-हरियाणा और राजस्थान में बूंदाबांदी के आसार राज्यों में मौसम की स्थिति... बिहार के बेतिया में तेज आंधी के साथ बारिश: सभी जिलों में अलर्ट, तेज हवा-ओले गिरने की भी संभावना बिहार के बेतिया में बुधवार को तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज सभी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में बारिश, गरज और बिजली के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मंगलवार को पश्चिमी चंपारण में 15.2, पूर्वी चंपारण में 18.3, मुजफ्फरपुर में 0.9 और सीतामढ़ी में 1 मिलीमीटर बारिश हुई थी। बारिश के बाद लोगों की गर्

Dainik Bhaskar मोहाली हत्याकांड में बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी:लक्की पटियाल ने करवाया है मर्डर, 5 साल पहले हुए मीत बाउंसर की हत्या का बदला

मोहाली जिले के कस्बा खरड़ में कल हुए बाउंसर मनीष हत्याकांड की बंबीहा गैंग ने जिम्मेदारी ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा है कि यह मर्डर लक्की पटियाल ने करवाया है। 5 साल पहले हुए मीत बाउंसर की मर्डर का यह बदला लिया गया है। पोस्ट में उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि जितना समय गुजरेगा उतनी ही दुश्मनी बढ़ती जाएगी। कोई किसी प्रकार की गलतफहमी में न रहे। 5 साल पहले हुई थी बाउंसर मीत की हत्या 5 साल पहले बाउंसर मीत की हत्या पंचकूला के गांव सकेतड़ी स्थित शिव मंदिर के सामने दिनदहाड़े की गई थी। चंडीगढ़ के एक क्लब में हुए विवाद को लेकर उसकी हत्या की गई थी। चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित एक क्लब में यह विवाद हुआ था। इसमें कुरुक्षेत्र से आए कुछ लड़कों के साथ विवाद हुआ था। उनके वहां पर हंगामा करने के बाद मौजूद बाउंसर गगनदीप सिंह से उनका विवाद हो गया था। गगन की मदद करने के लिए वहां पर मीत पहुंचा था। इसी विवाद को लेकर बाउंसर मीत की हत्या की गई थी। दोनों ग्रुपों में है पुराना विवाद पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन दोनों ग्रुपों के अंदर पुराना विवाद है। 5 जुलाई 2016 को सेक्टर 26 के एक जिम के ट्रेनर अखिल को जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई थी। उस समय पुलिस ने गगनदीप सिंह निवासी नयागांव, मनीष कुमार उर्फ मनी निवासी तियूड़ और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस गोलीबारी का बदला लेने के लिए बंबीहा गैंग की तरफ से सेक्टर 26 के ही एक क्लब के अंदर गोलीबारी करवाई थी। उसके बाद बाउंसर मीत की हत्या हो गई थी। यहां देखें बंबीहा गैंग की पोस्ट...