Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar लोकसभा चुनाव 2024:ममता का आरोप- UP में अल्पसंख्यकों को वोट डालने से रोका गया; स्मृति ईरानी बोलीं- राहुल का पाकिस्तान से क्या रिश्ता है

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि थर्ड फेज के दौरान यूपी में अल्पसंख्यकों को वोट डालने से रोका गया। उन्होंने मंगलवार को पुरुलिया में एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। साथ ही ममता ने कहा कि आदर्श आचार संहिता को मोदी आचार संहिता में बदल दिया गया है। वे केवल भाजपा का पक्ष ले रहे हैं। उधर, भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि अब तक मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ही चुनाव लड़ती थी, लेकिन अब एक पाकिस्तानी नेता ने कहा है कि स्मृति ईरानी को हराना चाहिए। एक पाकिस्तानी नेता अमेठी के चुनाव में इंट्रेस्ट ले रहा है। आज मैं पूछना चाहती हूं कि राहुल जी का पाकिस्तान के साथ रिश्ता क्या कहलाता है? देशभर में लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स यहां पढ़ें...

Dainik Bhaskar एअर इंडिया एक्सप्रेस के 200 सीनियर क्रू-मेंबर्स एकसाथ छुट्टी पर:80 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल, एयरलाइन ने कहा- पैसेंजर्स को पूरा रिफंड मिलेगा

एअर इंडिया एक्सप्रेस के सीनियर क्रू-मेंबर्स एकसाथ छुट्टी पर चले गए हैं। क्रू-मेंबर्स ने छुट्टी की वजह बीमारी बताई है। इसके चलते एयरलाइन को 80 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। एयरलाइन ने पैसेंजर्स को सलाह दी है कि बुधवार को एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी जरूर ले लें। केबिन-क्रू की कमी के चलते आज भी कई फ्लाइट्स कैंसिल हो सकती हैं। एजेंसी के मुताबिक, टाटा ग्रुप की एयरलाइन के 200 से ज्यादा सीनियर क्रू मेंबर्स छुट्टी पर गए हैं। जिन शहरों में फ्लाइट्स कैंसल हुई हैं, उनमें कोच्चि, कालीकट और बेंगलुरु शामिल हैं। एयरलाइन बोली- पैसेंजर्स को पूरा रिफंड मिलेगा फ्लाइट कैंसिल होने के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि हमारे केबिन-क्रू ने मंगलवार रात अचानक बीमार होने की सूचना दी है, जिसके बाद कुछ उड़ानों में देरी हुई और कुछ रद्द कर दी गई हैं। हम क्रू से बातचीत कर रहे हैं ताकि यात्रियों को होने वाली किसी भी असुविधा को कम किया जा सके। एयरलाइन ने बताया कि उड़ानें रद्द होने से प्रभावित पैसेंजर्स को या तो एयरलाइन से पूरा रिफंड मिलेगा या वो किसी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी उड़ान को री-शेड्यूल्ड कर सकेंगे। इसके अलावा, प्रवक्ता ने बुधवार को एयरलाइन से उड़ान भरने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी। ताकि वे फ्लाइट कंफर्म कर सकें। एअर इंडिया एक्सप्रेस के 70 से ज्यादा विमान एअर इंडिया एक्सप्रेस के पास वर्तमान में 70 से ज्यादा विमान हैं। एअरलाइंस हर हफ्ते 2500 से ज्यादा उड़ानें ऑपरेट करती हैं। एअरलाइंस ज्यादातर भारत-मध्य पूर्व क्षेत्र में अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है। 15 महीनों में 50 और विमान खरीदने की तैयारी एयरलाइन की अगले 15 महीनों में 50 विमानों को बेड़े में शामिल करने की तैयारी है। इससे उसकी फ्लीट का साइज दोगुना हो जाएगा। वहीं अगले 5 वर्षों के दौरान, लगभग 170 नैरो-बॉडी विमानों को बेड़े में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। टाटा ग्रुप की विस्तारा ने पिछले महीने 110 उड़ानें रद्द की थीं टाटा ग्रुप की एक और एयरलाइन विस्तारा ने पिछले महीने 110 उड़ाने रद्द की थीं। वहीं, 160 से ज्यादा फ्लाइट लेट हुई थीं। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया था कि, 'विस्तारा फिलहाल पायलटों की कमी से जूझ रही है। ऐसे में उड़ानों में कटौती करने का फैसला

Dainik Bhaskar प्रियंका बोलीं- मां ने राहुल को आपके पास भेजा:​​​​​​​ रायबरेली को दो सांसद मिलने वाले हैं; मैं भी यहीं रहूंगी, काम करूंगी

प्रियंका गांधी ने रायबरेली में भाई राहुल को जिताने के लिए कमान संभाल ली है। बुधवार को उन्होंने बछरावां में रैली को संबोधित किया। कहा- हमारी मां ने राहुल गांधी को आपके पास भेजा है। अब रायबरेली को 2 सांसद मिलने वाले हैं। राहुल को जिताइए, वो तो आपके सांसद होंगे ही। मैं भी यहां के लिए काम करूंगी। मैं आपके साथ रहूंगी। आप लोग जागरूक हैं। इंदिरा जी के समय में आप लोगों को कुछ काम अच्छा नहीं लगा, आपने उन्हें हराया। क्योंकि आप जागरूक हैं। आपने सोचा कि इंदिरा जी की नीति गलत है। आपने उन्हें चुनाव हरा दिया। वह बुरा नहीं मानीं, उन्होंने अपनी गलती सुधारी और फिर से यहां से चुनाव लड़ीं। आपने उन्हें फिर से जिता दिया।

Dainik Bhaskar मंत्री के पीएस को लेकर सचिवालय पहुंची ED:खंगाले जा रहे कागजात, सर्वेंट के घर से मिले थे 35 करोड़

रांची में मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम को मंगलवार को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को छह दिनों की रिमांड पर भेज दिया है।ED की टीम संजीव लाल के साथ सचिवालय पहुंची है। एफपीपी भवन में मौजूद ग्रामीण विकास विभाग के जिस कमरे में संजीव लाल बैठते थे, वहीं उन्हें ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि टीम वहां भी कागजात खंगाल रही है। यहां किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई है। इसके साथ ही, जानकारी मिल रही है कि पीएस संजीव लाल को सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कार्रवाई से संबंधित फाइल कार्मिक विभाग ने बढ़ा दी है। सीएम चंपाई सोरेन की सहमति मिलते ही उन्हें सस्पेंड करने संबंधित लेटर जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि संजीव लाल झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी में बरामद करोड़ों रुपए के कैश के बाद कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ रही हैं। मनी ट्रांजैक्शन के मामले में पूरा ग्रामीण विकास विभाग लगा हुआ है। इस विभाग के मंत्री आलमगीर आलम हैं। विभाग में ग्रामीण विकास की योजनाओं पर 15 फीसदी तक का कमीशन फिक्स था। इतना ही नहीं कमीशन की वसूली से लेकर बंटवारे तक में एक सिस्टम काम कर रहा था। यह तमाम जानकारी ED ने अपने रिमांड पिटीशन में स्पेशल कोर्ट को बताया है। सोमवार को हुई छापेमारी और मिली जानकारी के आधार पर ED ने मंगलवार को भी छापेमारी की। यह छापेमारी चार जगहों पर चली। जिसमें से ठेकेदार राजीव सिंह के सिंहमोड़ स्थित आवास से 1.50 करोड़ और ग्रामीण विकास विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर अजय मुंडा के भाई संजय मुंडा के आवास से 2.5 लाख रुपए बरामद किए गए। मंगलवार की छापेमारी में ED को कई दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। ऐसे चलता था वसूली का सिस्टम ग्रामीण विकास विभाग में वसूली का पूरा सिस्टम बना हुआ था। यह सिस्टम फाइल बनने से वसूली होने तक एक्टिव रहता था। इस बात की जानकारी ED ने पिटीशन में है। कोर्ट को बताया गया है कि संजीव लाल विकास की योजनाओं का टेंडर मैनेज कर कमीशन के पैसे वसूलता है। इसमें ठेकेदार और इंजीनियर उसका सहयोग करते हैं। इसके बाद वसूले गए पैसे को संभालने की जिम्मेदारी जहांगीर आलम की थी। जहांगीर को पैसे संभालने के लिए इसलिए दिए जाते थे। क्योंकि उसका संजीव लाल के साथ काफी अच्छा संबं

Dainik Bhaskar एस्ट्राजेनेका दुनियाभर से अपनी कोरोना वैक्सीन वापस लेगी:कहा- फैसले की वजह साइड इफेक्ट नहीं; इसी फॉर्मूले से भारत में कोवीशील्ड बनी

ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने दुनिया भर में अपनी कोविड-19 वैक्सीन की खरीद-बिक्री बंद करने का फैसला किया है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कहा है कि अब वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई नहीं की जा रही है। एस्ट्राजेनेका का दावा है कि वैक्सीन को बंद करने का फैसला साइड इफेक्ट्स की वजह से नहीं लिया गया है। कंपनी ने बताया कि वैक्सीन को व्यावसायिक कारणों से बाजारों से हटाया जा रहा है। अब बाजार में कई दूसरी एडवांस्ड वैक्सीन मौजूद हैं, जो वायरस के अलग-अलग वैरिएंट्स से लड़ सकती है। ऐसे में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई बंद कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एस्ट्राजेनेका ने इस साल 5 मार्च को वैक्सीन वापस लेने का आवेदन किया गया था। यह मंगलवार (7 मई) से लागू हो गया। अब यूरोपीय संघ में वैक्सीन का उपयोग नहीं किया जा सकता है। एस्ट्राजेनेका ने 2020 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कोरोना की वैक्सीन बनाई थी। इसके फार्मूले से भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ने कोवीशील्ड नाम से वैक्सीन बनाई थी। वहीं ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में इसे 'वैक्सजेवरिया' नाम से जाना जाता है। एस्ट्राजेनेका ने कहा था- वैक्सीन से हार्ट अटैक का खतरा दरअसल, एस्ट्राजेनेका ने फरवरी में ब्रिटिश हाईकोर्ट को बताया था कि उनकी कोविड-19 वैक्सीन के खतरनाक साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। कंपनी ने कोर्ट में जमा किए गए अपने दस्तावेजों में कहा कि उसकी कोरोना वैक्सीन से कुछ मामलों में थ्रॉम्बोसिस थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम यानी TTS हो सकता है। इस बीमारी से शरीर में खून के थक्के जम जाते हैं और प्लेटलेट्स की संख्या गिर जाती है। हालांकि ऐसा बहुत रेयर (दुर्लभ) मामलों में ही होगा। एस्ट्राजेनेका पर आरोप है कि उनकी वैक्सीन से कई लोगों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ा। कंपनी के खिलाफ हाईकोर्ट में 51 केस चल रहे हैं। पीड़ितों ने एस्ट्राजेनेका से करीब 1 हजार करोड़ का हर्जाना मांगा है। सबसे पहले ब्रिटिश नागरिक जेमी स्कॉट ने केस किया अप्रैल 2021 में जेमी स्कॉट नाम के शख्स ने यह वैक्सीन लगवाई थी। इसके बाद उनकी हालत खराब हो गई। शरीर में खून के थक्के बनने का सीधा असर उनके दिमाग पर पड़ा। इसके अलावा स्कॉट के ब्रेन में इंटर्नल ब्लीडिंग भी हुई। रिपोर्ट के मुताबिक,

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई तीव्रता

अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबनसिरी में बुधवार सुबह 4:55 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई। आज की अन्य बड़ी खबरें... AAP विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे पर FIR, नोएडा में पेट्रोल पंप कर्मियों को रॉड से पीटा दिल्ली में AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे ने नोएडा के पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मामले में अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।​​​​​​ मामला मंगलवार (7 मई) का है। पेट्रोल पंप के संचालक ने बताया कि अमानतुल्लाह खान का बेटा पेट्रोल डलवाने के लिए ब्रेजा कार से आया था। उसने लाइन में न लगकर अपनी गाड़ी में पहले तेल डालने की बात कही। मना करने पर उसने और उसके साथ आए दो-तीन लोगों ने सेल्समैन के साथ मारपीट की। AAP विधायक का बेटा गाड़ी से लोहे की रॉड निकालकर सेल्समैन को मारने लगा। मामला शांत होने के थोड़ी देर बाद विधायक अमानतुल्लाह खान दो गाड़ी से अपने समर्थकों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचे और पेट्रोल पंप कर्मचारियों से बहस की। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई:ED-CBI मामले पर जवाब दाखिल करेगी; फरवरी 2023 से जेल में हैं पूर्व डिप्टी CM

दिल्ली शराब नीति केस में जेल में बंद पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। 3 मई को हुई पिछली सुनवाई में कोर्ट ने ED-CBI को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। दोनों एजेंसियां आज अपना जवाब दाखिल करेगी। हाईकोर्ट से पहले सिसोदिया ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी। कोर्ट में सिसोदिया के वकील ने दलील दी थी कि उन्हें 11 महीने से अधिक समय से हिरासत में रखा गया है और कार्यवाही में भी देरी हो रही है। इस पर CBI ने कहा था कि किसी आरोपी को जमानत तब तक नहीं दी जा सकती है, जब तक यह साबित न हो जाए कि उसके भागने का खतरा नहीं है और वह गवाहों -सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगा। दोनों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट याचिका खारिज कर दी थी। मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को CBI ने करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद ED ने भी उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। वे फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं। 7 मई 2024 को सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ाई गई है। पहले भी कई बार खारिज हुई सिसोदिया की जमानत याचिका CBI ने सिसोदिया को 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया था। ED ने न्यायिक हिरासत के दौरान उन्हें 9 मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया तब से तिहाड़ जेल में हैं। उन्होंने ED मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिसे 28 अप्रैल, 2023 को खारिज कर दिया गया था। CBI मामले में उनकी जमानत याचिका 31 मार्च, 2023 को खारिज हुई थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, हाई कोर्ट ने ED मामले में उनकी जमानत याचिका को 3 जुलाई, 2023 और CBI मामले में उनकी जमानत याचिका 30 मई, 2023 को खारिज की थी। सुप्रीम कोर्ट ने 30 अक्टूबर, 2023 सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि घोटाले से जुड़े कई सवालों के जवाब अभी नहीं मिले हैं। इनमें 338 करोड़ का लेन-देन हुआ है, जिसमें सिसोदिया की भूमिका संदिग्ध लग रही है। इसलिए याचिका खारिज की जाती है। शराब नीति घोटाला केस- केजरीवाल और के. कविता भी हिरासत में दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में अब तक 16 हाई प्रोफाइल लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसी केस में सिसोदिया के अलावा दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, पूर्व स्वास्थ्य मं

Dainik Bhaskar हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों की समर्थन वापसी क्यों:मंत्री नहीं बने, लोकसभा में BJP का विरोध देख डरे; जजपा बोली- सरकार गिराने को तैयार

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बीच 3 निर्दलीय विधायकों ने CM नायब सैनी की अगुआई वाली BJP सरकार से समर्थन वापस ले लिया। इनमें पुंडरी से विधायक रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान शामिल हैं। मार्च में भाजपा-जजपा गठबंधन टूटने के बाद भाजपा ने इन निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई थी। तीनों विधायकों ने अचानक कांग्रेस के साथ जाकर समर्थन वापसी की घोषणा की तो अब सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? इसके पीछे 4 बड़ी वजहें सामने आ रही हैं... 1. मंत्री नहीं बनाया गया हरियाणा में भाजपा ने जजपा से गठबंधन तोड़कर नई सरकार बनाई। भाजपा के पास उस वक्त 41 विधायकों का समर्थन था। सरकार बनाने के लिए 46 विधायकों की जरूरत थी। इस वजह से 6 निर्दलियों और एक हलोपा विधायक ने साथ दिया। उस वक्त चर्चा थी कि सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों में से मंत्री बनाए जा सकते हैं। इनमें सबसे आगे सोमवीर सांगवान और नयनपाल रावत थे। हालांकि भाजपा ने सिर्फ निर्दलीय रणजीत चौटाला को शामिल कर बाकी सारे मंत्री अपनी ही पार्टी से बना दिए। 2. भाजपा उम्मीदवारों का विरोध लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य में भाजपा उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है। हिसार से रणजीत चौटाला, सिरसा से अशोक तंवर, रोहतक से अरविंद शर्मा, अंबाला से बंतो कटारिया, सोनीपत से मोहन लाल बड़ौली, करनाल से मनोहर लाल खट्‌टर समेत कई उम्मीदवारों का विरोध हो चुका है। ऐसे में निर्दलीय विधायकों को डर सताने लगा कि अगर भाजपा के साथ रहे तो 6 महीने बाद विधानसभा चुनाव में जीतना मुश्किल हो जाएगा। सरकार से समर्थन वापस लेने वाले 3 निर्दलीय विधायक... 3. भाजपा ने पार्टी स्तर पर तरजीह नहीं दी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने राज्य सरकार बनाने में मदद करने वाले निर्दलीय विधायकों को तरजीह नहीं दी। खट्‌टर और सीएम सैनी ने चंडीगढ़ सीएम निवास पर विधायकों की मीटिंग बुलाई लेकिन सरकार का समर्थन करने वाले इन निर्दलियों को नहीं बुलाया गया। हलोपा विधायक गोपाल कांडा से मिलने खट्‌टर खुद गए लेकिन बाकी निर्दलियों को किसी ने नहीं पूछा। इसी वजह से इन विधायकों ने माना कि भाजपा सिर्फ उनका समर्थन के लिए इस्तेमाल कर रही है, अगले विस चुनाव में भी उनका कोई रास्ता मिलने की उम्मीद नहीं है। 4. BJP से विधानसभा टिकट मुश्किल इन तीनों विधायकों को अब भाजपा से

Dainik Bhaskar आवारा कुत्तों के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई:पिछली सुनवाई में कहा-मुद्दे को निपटाने में संकोच नहीं, पर दायरा बढ़ाने की अनुमति नहीं

सुप्रीम कोर्ट बुधवार 8 मई को आवारा कु्त्तों के मामले में सुनवाई करेगा। शीर्ष कोर्ट में 24 अप्रैल को आवारा कुत्तों के संबंध में स्थानीय निकायों द्वारा पारित आदेशों से संबंधित मुद्दों के निपटारे को लेकर सुनवाई हुई थी। इसमें कोर्ट ने कहा कि इस मुद्दों के निपटारे में कोताही नहीं की जा रही, लेकिन इस बात की अनुमति नहीं दी जाएगी कि विचाराधीन मामले का दायरा बढ़ाया जाए। कोर्ट ने ये भी कहा कि पक्षकारों को पशु जन्म नियंत्रण नियम 2023 (Animal Birth Control Rules 2023) पढ़ना चाहिए। इससे कई मुद्दों का समाधान हो सकता है। जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस संजय करोल की बेंच इस मामले में सुनवाई कर रही है। सुनवाई के दौरान एक वकील ने कहा कि बेंच इन नियमों को पढ़ने के लिए कुछ समय दे सकती है। इसके अध्ययन के बाद हम कोर्ट में वापस जाएंगे। कोर्ट ने कहा कि नियमों को अच्छी तरह से समझने के बाद ही इस मामले की जड़ तक पहुंचा जा सकता है। एक अन्य वकील ने 2023 के नियमों के कार्यान्वयन के लिए भारतीय पशु कल्याण बोर्ड की तरफ से जारी एक सलाह का उल्लेख किया। कहा कि अगर हम सभी इसका पालन करें तो 90% तक ये समस्या हल हो जाएगी। पिछले साल सितंबर में भी हुई थी सुनवाई सितंबर 2023 में दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए शीर्ष कोर्ट ने कहा था कि हम इस मामले में कोई अंतरिम आदेश नहीं देना चाहेंगे। हम संबंधित नियम-कानून, उनके क्रियान्वयन और पहले उठाए गए मुद्दों पर गौर करने के बाद ही फैसला लेंगे। मामला सुप्रीम कोर्ट में क्यों गया कुछ गैर-सरकारी संगठनों (NGOs), स्वतंत्र याचिकाकर्ताओं ने कुछ हाईकोर्ट्स (बॉम्बे और केरल) के फैसलों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। इन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि नगर निगम के अधिकारियों को नियम के मुताबिक आवारा कुत्तों के आतंक से निपटने के लिए अनुमति देनी चाहिए।

Dainik Bhaskar उत्तराखंड जंगलों की आग, सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई:11 जिले प्रभावित; 7 महीने में आग लगने की 998 घटनाएं हो चुकीं

उत्तराखंड में जंगलों की आग मामले में बुधवार 8 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। अप्रैल के पहले हफ्ते से लगी आग से अब तक 11 जिले प्रभावित हैं। इसमें गढ़वाल मंडल के पौड़ी रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी ज्यादा प्रभावित हैं और देहरादून का कुछ हिस्सा शामिल है। जबकि कुमाऊं मंडल का नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ ज्यादा प्रभावित हैं। जंगलों की आग में झुलसने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है और चार लोग गंभीर रूप से घायल है। पिछले साल नवंबर से अब तक जंगलों में आग लगने की 998 घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें 1316 हेक्टेयर जंगल जल चुका है। वन विभाग, फायर ब्रिगेड, पुलिस के साथ-साथ सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। आर्मी एरिया में आग पहुंचती देख एयरफोर्स के MI-17 हेलिकॉप्टर की मदद ली गई है। वहीं, रुद्रप्रयाग में 3 लोगों को जंगल में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। 3 पाॅइंट में समझें, आग लगने की वजह आग लगने पर क्या एक्शन लिया गया आग बुझाने के लिए क्या किया जा रहा आग बुझाने के प्रयासों को दिखाती 3 तस्वीरें...

Dainik Bhaskar एचडी रेवन्ना की जमानत याचिका पर स्पेशल कोर्ट में सुनवाई:यौन शोषण की विक्टिम के अपहरण का मामला; आज खत्म हो रही रेवन्ना की रिमांड

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल की विक्टिम के अपहरण के आरोपी और पूर्व पीम एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। मंगलवार को स्पेशल कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई को बुधवार के लिए टाल दिया था। वहीं, मंगलवार शाम रेवन्ना की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बैचेनी की शिकायत की थी। डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया और रिपोर्ट्स नॉर्मल आने पर उन्हें SIT अधिकारियों के साथ वापस SIT हेडक्वॉटर्र भेज दिया। रेवन्ना को SIT ने 3 मई को विक्टिम के बेटे की शिकायत पर गिरफ्तार किया था। उनकी रिमांड आज खत्म हो रही है। मंगलवार की सुनवाई में कोर्ट ने रेवन्ना के वकील से पूछा था कि हम जमानत याचिका पर सुनवाई कैसे कर सकते हैं, जब रेवन्ना को 8 मई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। कोर्ट ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के वकील को निर्देश दिया कि वे इस केस में अपनी आपत्ति दाखिल करें, कि आरोपी के पुलिस कस्टडी में होने पर जमानत याचिका पर सुनवाई की जा सकती है या नहीं। SIT के सामने पेश होने की प्रज्वल की डेडलाइन खत्म वहीं, सेक्स स्कैंडल मामले में घिरे एचडी रेवन्ना के बेटे और देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना ने SIT के सामने पेश होने के लिए सात दिन का समय मांगा था, जो मंगलवार को खत्म हो गया है। हालांकि, अब तक उनके देश लौटने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 26 अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग होने के बाद प्रज्वल जर्मनी के लिए रवाना हो गए थे। 1 मई को उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा था- मैं जांच में शामिल होने के लिए बेंगलुरु में नहीं हूं, इसलिए मैंने अपने वकील के जरिए CID बेंगलुरु को बता दिया है। सच्चाई जल्द ही सामने आएगी। आरोपों के बाद प्रज्वल को 30 अप्रैल को जनता दल एस से सस्पेंड कर दिया गया। प्रज्वल पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं। उनके खिलाफ इंटरपोल ने ब्लूकॉर्नर नोटिस जारी किया गया है, वहीं, देश के साथ एयरपोर्ट्स पर उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है। कुमारस्वामी बोले- राज्य सरकार ने प्रज्वल के वीडियो वाले 25 हजार पेन ड्राइव बंटवाईं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और JDS नेता एचडी कुमारस्वामी ने राज्य सरकार पर उनके भतीजे और हासन सीट से लोकसभा उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के वीडियो वाली पेन ड्राइव बांटने का आरोप लगाया है। कुमारस्व

Dainik Bhaskar PM मोदी की आज 3 रैलियां​​​​​​​:तेलंगाना के श्री राजा राजेश्वर मंदिर में पूजा करेंगे, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रोड शो भी करेंगे

लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं। वे दोनों राज्यों में कुल 3 जनसभाएं और एक रोड शो करेंगे। मोदी सबसे पहले सुबह 9:30 बजे तेलंगाना के करीमनगर पहुंचेंगे। वे यहां के श्री राजा राजेश्वरी स्वामी मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद 10 बजे करीमनगर में ही चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद मोदी वारंगल जिले में दोपहर 12 बजे दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी की तीसरी रैली आंध्र प्रदेश के राजमपेट में दोपहर 3:45 बजे से शुरू होगी। शाम को 7 बजे मोदी का विजयवाड़ा में रोड शो भी होगा। लोकसभा चुनाव के लिए तेलंगाना की सभी 17 सीटें और आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर 13 मई को वोटिंग होगी। नतीजे 4 जून को आएंगे। तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में मोदी की पिछली 3 रैलियों के बारे में सिलसिलेवार पढ़ें... 7 मई: आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम में PM बोले- तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस ने राम मंदिर का बहिष्कार किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मई को आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम और अनकापल्ली में जनसभाएं की। उन्होंने राजामहेंद्रवरम में कहा- तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस ने राम मंदिर का बहिष्कार किया। जो भी कांग्रेस नेता मंदिर जाता है, उसे पार्टी बर्खास्त कर देती है। मैं उनका काला धन पकड़ता हूं तो मुझे गाली देते हैं। पूरी खबर पढ़ें... 30 अप्रैल: मोदी संगारेड्‌डी में बोले- कांग्रेस वाले मुसलमानों को रातोंरात OBC बना देते हैं तेलंगाना के संगारेड्‌डी में 30 अप्रैल को पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस वाले मुसलमानों को रातोंरात OBC बना देते हैं। हमारे तेलंगाना में जो लिंगायत, मराठा समाज के लोग हैं, उसमें 26 जातियां ऐसी हैं जो OBC में जाने की मांग कर रही हैं। कांग्रेस वालों को मराठा, लिंगायत, इन 26 जातियों को OBC बनाना मंजूर नहीं है। पूरी खबर पढ़ें... 5 मार्च: मोदी संगारेड्डी में बोले- परिवारवादियों ने देश को बर्बाद किया, उन्होंने जमीन बेचकर कोठियां बनवाईं​​​​​​​​​​​​​​ PM मोदी ने तेलंगाना के संगारेड्डी में 5 मार्च को कहा- पता है ये लोग मुझे गाली क्यों दे रहे हैं? ये मोदी उनकी आंखों में चुभता क्यों है? उसका कारण है- मैं उनके सैकड़ों हजारों रुपए के घोटालों की पोल खोल रहा हूं। मैं इनके परिवार के खिलाफ परिवारवाद के खिलाफ बोल रहा हूं। व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाय

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:फेज-3 में 65% वोटिंग; मोदी बोले- 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस राम मंदिर पर ‘बाबरी ताला’ न लगा दे; केजरीवाल को जमानत नहीं

नमस्कार, कल की बड़ी खबर लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में हुई वोटिंग की रही। एक खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी बयानों से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. फेज-3 में 11 राज्यों की 93 सीटों पर 65% वोटिंग, बंगाल में BJP-TMC कार्यकर्ताओं में झड़प तीसरे फेज में 11 राज्यों की 93 सीटों पर 65% वोटिंग हुई। ये आंकड़े रात 11 बजे तक के हैं। सबसे ज्यादा 76% वोट असम में जबकि गुजरात में सबसे कम 57.15% वोटिंग हुई। पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के भाजपा कैंडिडेट और TMC समर्थकों के बीच झड़प हुई है। बिहार में वोटिंग के दौरान एक चुनाव अधिकारी और होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं छत्तीसगढ़ के जशपुर में वोट देने पहुंचे बुजुर्ग वोटर की भी मौत हो गई। 2019 में इन 93 सीटों का परिणाम: 2019 में इन 93 सीटों में से 75 सीटें NDA और 11 सीटें विपक्षी दलों ने जीती थीं। 4 सीटों पर अविभाजित शिवसेना और 3 सीटों पर अन्य पार्टियों को जीत मिली थी। 2019 के लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज में 116 सीटों के लिए 68.40% वोटिंग हुई थी। नतीजे 4 जून को: लोकसभा की 543 सीटों के लिए 7 फेज में चुनाव हो रहे हैं। पहले पहले फेज में 102 सीटों पर 66.14% और दूसरे फेज में 88 सीटों पर 66.71% वोटिंग हुई थी। अब 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। रिजल्ट 4 जून को आएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. PM बोले- मोदी को 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस राम मंदिर पर बाबरी ताला न लगा दे PM मोदी ने मध्य प्रदेश के धार, खरगोन और गुजरात के अहमदनगर में चुनावी सभाएं की। उन्होंने धार में कहा, 'मोदी को 400 सीटें चाहिए ताकि मैं कांग्रेस और इंडी गठबंधन की हर साजिश को रोक सकूं। मुझे 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस कश्मीर में धारा 370 को फिर से वापस लाकर चिपका न दे। मोदी को 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर पर बाबरी ताला न लगा दे।' मोदी बोले- इंडी गठबंधन SC-ST, OBC आरक्षण छीनना चाहता है: मोदी ने धार में कहा, 'कांग्रेस के एक सहयोगी दल ने INDI गठबंधन के इरादों की पुष्टि कर दी है। उनके एक नेता चारा घोटाले में कोर्ट से सजा पा चुके हैं, अभी जमानत पर बाहर हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को पूर्ण आरक्षण मिलना चाहिए। इसका अर्थ क्या है? ये लोग SC-ST, OBC स

Dainik Bhaskar 27 हफ्ते की प्रेग्नेंट महिला को अबॉर्शन की इजाजत नहीं:अविवाहित महिला ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा था - बदनामी से करियर पर फर्क पड़ेगा

दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार (7 मई) को 20 साल की अविवाहित महिला की अबॉर्शन की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया। महिला ने 27 हफ्ते की प्रेग्नेंसी में अबॉर्शन की इजाजत की मांग की थी, जिसे खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा- मेडिकल रिपोर्ट में फीटस की बिलकुल स्वस्थ है। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेग्नेंसी जारी रखने में महिला और बच्चे को कोई खतरा नहीं है। ऐसे में अबॉर्शन कराना न तो नैतिकता के आधार पर ठीक होगा और न ही कानूनी रूप से स्वीकार्य होगा। महिला ने कोर्ट में दलील दी थी कि 16 अप्रैल को उसे उसकी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था। तब 27 हफ्ते हो चुके थे। वह स्टूडेंट है और नीट की परीक्षा की तैयारी कर रही है। महिला ने कहा- मेरी अभी शादी नहीं हुई है। फिलहाल मेरी इनकम का भी कोई सोर्स नहीं है। प्रेग्नेंसी जारी रखने में मेरी काफी बदनामी होगी, जिससे मेरे करियर पर फर्क पड़ेगा। कोर्ट ने कहा- बच्चे को एडॉप्शन के लिए देने के लिए आप स्वतंत्र हैं दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा याचिकाकर्ता महिला से कहा कि डिलीवरी के आप AIIMS अस्पताल जा सकती हैं। वहां आपको प्रेग्नेंसी जारी रखने को लेकर डॉक्टरों के अहम सुझाव भी मिलेंगे। कोर्ट ने कहा- डिलीवरी के बाद अगर आप बच्चे को अडॉप्शन के लिए देना चाहती हैं तो इसमें हमें कोई दिक्कत नहीं है। केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी की एडॉप्शन जल्द से जल्द और बिना किसी दिक्कत के हो जाए। प्रेग्नेंसी अबॉर्शन का नियम क्या कहता है? मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (MTP) एक्ट के तहत, किसी भी शादीशुदा महिला, रेप विक्टिम, दिव्यांग महिला और नाबालिग लड़की को 24 हफ्ते तक की प्रेग्नेंसी अबॉर्ट करने की इजाजत दी जाती है। 24 हफ्ते से ज्यादा प्रेग्नेंसी होने पर मेडिकल बोर्ड की सलाह पर कोर्ट से अबॉर्शन की इजाजत लेनी पड़ती है। MTP एक्ट में बदलाव साल 2020 में किया गया था। उससे पहले 1971 में बना कानून लागू होता था। ये खबरें भी पढ़ें... सुप्रीम कोर्ट ने 30 हफ्ते की प्रेग्नेंसी में अबॉर्शन की इजाजत दी सुप्रीम कोर्ट ने 14 साल की रेप विक्टिम को करीब 30 हफ्ते की प्रेग्नेंसी में अबॉर्शन कराने की इजाजत दी। सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के लोकमान्य तिलक अस्पताल को तत्काल अबॉर्शन के लिए इंतजाम करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने आदेश सुनाते हुए कहा- यह असाधारण मामला है। हर घंटा विक्टिम के लिए अहम है। पूरी

Dainik Bhaskar मायावती ने भतीजे आकाश से उत्तराधिकार छीना:नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, कहा- मेच्योर नहीं; भाजपा पर बयानों के बाद चुनावी कैंपेन भी रद्द किया था

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद से सभी जिम्मेदारियां छीन ली हैं। बसपा प्रमुख ने मंगलवार रात करीब 10 बजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया। मायावती ने स्पष्ट किया कि आकाश के पिता आनंद कुमार पार्टी में अपनी जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे। यह एक्शन तीसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद लिया गया। आकाश ने पिछले दिनों एक के बाद एक भाजपा पर बयान दिए थे। इस एक्शन को उससे जोड़कर भी देखा जा रहा है। मायावती ने सोशल मीडिया X पर लिखा, 'पूर्ण परिपक्वता ना होने की वजह से उन्हें दोनों पदों की अहम जिम्मेदारी से हटाया जाता है।' मायावती ने सोशल मीडिया पोस्ट से दी फैसले की जानकारी... आकाश आनंद के बयान फिर पार्टी का फैसला... 1- बिजनौर में तू-तड़ाक कर भाषण दिया 6 अप्रैल को आकाश आनंद ने लोकसभा चुनाव को लेकर पहली जनसभा बिजनौर में की। कहा था- भाजपा सरकारी खर्चे पर अपनी योजनाओं का बखान कर रही है। प्रदेश सरकार को खुद को 'बुलडोजर सरकार' कहलवाना बहुत अच्छा लगता है। लेकिन जनता ने सरकार को तोड़ने के लिए नहीं, जोड़ने के लिए चुना था। 2- भाजपा को गद्दार और घमंडी बताया 24 अप्रैल को संत कबीर नगर में कहा- भाजपा गद्दार और घमंडी है। ये कहते हैं कि इन्होंने राम मंदिर बनवाया। तुम कौन होते हो भगवान को लाने वाले? तुम इंसान होकर भगवान को लाने की बात कर रहे हो। मंदिर तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बनना शुरू हुआ और पैसे जनता के लग रहे है, इसमें भाजपा का क्या लगा है। 3- पेपर लीक वालों को जमीन में गाड़ देना चाहिए 25 अप्रैल को आकाश आनंद ने आजमगढ़ में कहा- सरकारी नौकरियों के लिए पेपर देते हो और वो लीक हो जाता है, तो मन करता है जिसने पेपर लीक किया, उसका गूदा निकालकर जमीन में गाड़ दें। उन्होंने सपा को देशद्रोही और गद्दार कहा था। 4- भाजपा आतंकवादी सरकार है 28 अप्रैल को सीतापुर में कहा था- भाजपा की सरकार बुलडोजर सरकार नहीं, बल्कि आतंकवादी सरकार है। इसने आवाम को गुलाम बनाकर रखा है। अब ऐसी सरकार को उखाड़कर फेंकना है। जो सरकार रोजगार और पढ़ाई नहीं दे सकती, उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं। अगर ऐसे लोग आपके बीच वोट मांगने आते हैं, तो जूता निकालकर रेडी कर लीजिए। वोट की जगह जूता मारने का वक्त आ गया है। एक्सपर्ट बोले- आकाश हटाने की 2 वजह बीएसपी को लंबे समय से कवर कर रहे वरिष्ठ पत्र