Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar हाईकोर्ट ने इंश्योरेंस कंपनी पर 50 हजार जुर्माना लगाया:फर्म का कैंसर पेशेंट को 11 लाख क्लेम देने से इनकार, HC बोला-4 हफ्ते में दें

दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है। असल में कंपनी ने ब्रेस्ट कैंसर की पेशेंट के 11 लाख के क्लेम को देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने इसे प्रताड़ना करार दिया। हाईकोर्ट ने इंश्योरेंस कंपनी को आदेश दिया कि पेशेंट का क्लेम 4 हफ्ते में क्लीयर करें। जस्टिस सुब्रमणियम प्रसाद ने कहा कि मेडीक्लेम पॉलिसी में कोई अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए। आपने 2 लाख की जो सब-लिमिट रखी है, वह कैंसर के इलाज कीमो-इम्यूनोथैरेपी के लिए पर्याप्त नहीं है। हाईकोर्ट की 3 टिप्पणियां याचिका में कहा- ज्यादा लिमिट का हवाला देते हुए क्लेम देने से इनकार किया महिला ने कंपनी से 44.5 लाख का इंश्योरेंस कवर लिया था। उनका ब्रेस्ट कैंसर की चौथी स्टेज का इलाज चल रहा था। कैंसर उनके दोनों फेफड़ों में फैल चुका था। महिला की कीमो और इम्यूनोथैरेपी चल रही थी। महिला ने याचिका में कहा कि मैंने इंश्योरेंस पॉलिसी ली, लेकिन ज्यादा लिमिट का हवाला देते हुए क्लेम देने से इनकार कर दिया। महिला ने बीमा लोकपाल से भी शिकायत की थी। इलाज में खर्च हुए 11 लाख रुपए का क्लेम किया था, जिसकी अनुमति थी। ये खबर भी पढ़ें... दिल्ली HC बोला- स्कूल में AC का खर्च पेरेंट्स उठाएं:मैनेजमेंट पर आर्थिक बोझ नहीं डाल सकते, यह सुविधा लैब-स्मार्ट क्लास की तरह दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि स्कूल में एयर कंडीशनिंग (AC) का खर्च वहां पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स को उठाना होगा। AC बच्चों की सुविधा के लिए लगाया जाता है। इसलिए, इसका आर्थिक बोझ अकेले स्कूल मैनेजमेंट पर नहीं डाला जा सकता है। कोर्ट ने 2 मई को एक पेरेंट्स की याचिका पर फैसला सुनाते हुए यह टिप्पणी की। एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत पीएस अरोड़ा की बेंच ने कहा कि AC का चार्ज लैबोरेटरी और स्मार्ट क्लास के लिए दी जाने वाली फीस की तरह है। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar PM बोले- कांग्रेस के नेता कसाब को निर्दोष बता रहे:पाकिस्तान इनका समर्थन करता है, 4 जून के बाद इनका झंडा उठाने वाला भी नहीं मिलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीसरे फेज की वोटिंग के दौरान महाराष्ट्र के अहमदनगर में रैली की। करीब 30 मिनट की स्पीच में मोदी इंडी गठबंधन, महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी, कांग्रेस के घोषणापत्र, तुष्टिकरण की राजनीति पर बोले। प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकवादी अजमल कसाब ने पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे की हत्या नहीं की थी बल्कि आरएसएस से जुड़े एक पुलिसकर्मी ने उन्हें गोली मारी थी। उन्होंने कहा- चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की NCP (SCP) ने मिलकर भानुमति का कुनबा बनाया है। ये कुनबा 4 जून को रेत के टीले की तरह बिखरने वाला है। 4 जून के बाद इंडी-अघाड़ी वालों का झंडा उठाने वाला भी कोई नहीं मिलेगा। मोदी की स्पीच की 5 बातें... 1. कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप प्रधानमंत्री ने कहा- कांग्रेस पार्टी के पूरे घोषणापत्र में 'मुस्लिम लीग' की छाप है। आप खुद देखिए कि एनडीए और कांग्रेस के मुद्दों और एजेंडे में कितना अंतर है। हमारा ध्यान भारत के विकास, कल्याण, सुरक्षा, सुरक्षा और सम्मान पर है। दूसरी ओर, कांग्रेस के पास इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भी कुछ नहीं है। 2. चुनाव संतुष्टिकरण और तुष्टिकरण के बीच PM ने कहा- इस बार का चुनाव, संतुष्टिकरण और तुष्टिकरण के बीच हो रहा है। BJP-NDA का पूरा प्रयास अपनी मेहनत से देशवासियों को संतुष्ट करने का है, वहीं इंडी-अघाड़ी वाले अपनी साजिशों से अपने वोट बैंक के तुष्टिकरण में लगे हैं। 3. कांग्रेस के नेता आतंकी कसाब का पक्ष ले रहे उन्होंने कहा- ये कांग्रेसी मिलकर अब आतंकी कसाब का पक्ष ले रहे हैं। मुंबई में 26/11 का आतंकी हमला पाकिस्तान ने करवाया था। यह बात दुनिया को पता है। अदालतें फैसला दे चुकी हैं, यहां तक की पाकिस्तान भी स्वीकार कर चुका है, लेकिन कांग्रेस पार्टी आतंकियों के बेकसूर होने का सर्टिफिकेट जारी कर रही है। 4. कांग्रेस, पाकिस्तान को आतंकी हमलों में क्लीनचिट दे रही है इंडी-अघाड़ी का कोई हथकंडा जनता के सामने नहीं चल रहा है। ये हताशा सीमा पार भी दिखाई दे रही है। यहां वाली A टीम हार रही है, इसलिए कांग्रेस की सीमा पार वाली B टीम एक्टिव हो गई है। सीमा पार से कांग्रेस का हौसला बढ़ाने के लिए ट्वीट कि

Dainik Bhaskar SC ने कहा- सेलिब्रिटी भी भ्रामक विज्ञापन के लिए जिम्मेदार:पतंजलि केस में विवादित बयान पर IMA प्रेसिडेंट को नोटिस, 14 मई तक जवाब मांगा

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (7 मई) को पतंजलि भ्रामक विज्ञापन के मामले में सुनवाई की। कोर्ट ने कहा- अगर लोगों को प्रभावित करने वाले किसी प्रोडक्ट या सर्विस का विज्ञापन भ्रामक पाया जाता है तो सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स भी समान रूप से जिम्मेदार हैं। सुप्रीम कोर्ट IMA की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इसमें कहा गया है कि पतंजलि ने कोविड वैक्सीनेशन और एलोपैथी के खिलाफ निगेटिव प्रचार किया। जस्टिस हिमा कोही और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच ने ये सुनवाई की। ब्रॉडकास्टर्स को सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म दाखिल करना होगा अदालत ने कहा- ब्रॉडकास्टर्स को कोई भी विज्ञापन दिखाने से पहले एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म दाखिल करना होगा, जिसमें कहा जाएगा कि विज्ञापन नियमों का अनुपालन करते हैं। अदालत ने कहा कि टीवी ब्रॉडकास्टर्स ब्रॉडकास्ट सर्विस पोर्टल पर घोषणा अपलोड कर सकते हैं और आदेश दिया कि प्रिंट मीडिया के लिए चार हफ्ते के भीतर एक पोर्टल स्थापित किया जाए। कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापनों से जुड़ी 2022 की गाइडलाइन का भी जिक्र किया। इसकी गाइडलाइन 13 में कहा गया है कि किसी व्यक्ति को उस प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में पर्याप्त जानकारी या अनुभव होना चाहिए जिसे वो एंडोर्स कर रहा है। उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह भ्रामक नहीं है। बेंच ने उपभोक्ता की शिकायत दर्ज करने के लिए प्रोसेस बनाने की जरूरत बताई। कोर्ट ने केंद्र पूछा- राज्यों को भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई से क्यों रोका सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा- सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयुष अधिकारियों को भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मेटिक रूल, 1945 के रूल 170 के तहत कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए क्यों कहा। सुनवाई के दौरान कोर्ट का ध्यान केंद्र सरकार की ओर से 2023 में जारी एक पत्र की ओर ले जाया गया। इसमें रूल 170 के कार्यान्वयन पर प्रभावी रूप से रोक लगा दी गई थी। रूल 170 को 2018 में 1945 के नियमों में जोड़ा गया था। रूल 170 मे कहा गया है कि आयुर्वेदिक, सिद्ध और यूनानी दवाएं जिस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में मैन्युफैक्चर हो रही है वहां के लाइसेंसिंग अथॉरिटी के अप्रूवल के बिना विज्ञापन नहीं दिया जा सकेगा। इस नियम का उद्देश्य भ्रामक विज्ञापनों से निपटना था। जिस्टिन हिमा कोही और जस्टिस अह

Dainik Bhaskar पश्चिम बंगाल बारिश से 12 लोगों की मौत:आंधी से कई जगह पेड़ गिरे, रेल सेवा पर भी असर, 10 मई तक खराब मौसम का अलर्ट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य के विभिन्न जिलों में हो रही भारी बारिश से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि बिजली गिरने से पूर्व बर्धमान में 5 और पश्चिम मेदिनीपुर और पुरुलिया में 2-2 लोगों की मौत हो गई। वहीं नादिया में दीवार ढहने से 2 और साउथ 24 परगना में पेड़ गिरने से 1 शख्स की मौत हो गई। मौसम विभाग ने 10 मई तक राज्य में इसी तरह आंधी-तूफान की आशंका जताई है। सोमवार से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग पीड़ितों के परिवार को राहत और मुआवजा राशि देगा। पिछले कुछ दिनों से चिलचिलाती गर्मी से जूझ रहे कोलकाता समेत राज्य के कई जिलों में सोमवार (6 मई) को कई जिलों में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश हुई। जिससे तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली। बंगाल की खाड़ी में नमी के चलते बदला मौसम भारी बारिश के कारण रेल और हवाई यातायात बाधित भी बाधित रहा। पूर्वी रेलवे के सियालदह डिवीजन की सियालदह-कैनिंग लाइन पर तेज हवा के चलते तारों पर पेड़ गिरने से रेल सेवाएं करीब एक घंटे तक प्रभावित रही। वहीं खराब मौसम के कारण कोलकाता की तरफ जाने वाली तीन उड़ानों को दूसरी तरफ डायवर्ट करना पड़ा। वहीं कोलकाता से रांची की तरफ जाने वाली फ्लाइट तेज हवाओं के चलते उड़ान नहीं भर सकी। मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण झारखंड में बन साइक्लोनिक सर्कुलेशन पॉइंट और बंगाल की खाड़ी में नमी आने से पश्चिम बंगाल के मौसम में बदलाव हुआ है, जो अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा। पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश का अलर्ट, मैदानी भागों में हीट वेव से राहत मौसम विभाग के मुताबिक अगले मंगलवार (7 मई) से भारी बारिश होने का अनुमान है। अगले सात दिनों में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में तूफान और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना है। देश के पश्चिमी हिस्सों, गुजरात, राजस्थान और पश्चिमी मध्यप्रदेश में अगले पांच दिनों में हीट वेव से राहत मिल सकती है। वहीं उत्तर पश्चिम के मैदानी इलाकों में पूर्वी उत्तर प्रदेश को छोड़कर अधिकांश हिस्सों तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

Dainik Bhaskar खड़गे का एडिटेड वीडियो वायरल:दावा- उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपका पैसा मुसलमानों को दे देगी; पड़ताल में सच कुछ और निकला

10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर आज 7 मई को वोटिंग जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ओशन जैन नाम की एक वेरिफाइड एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- लेटेस्ट वीडियो, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का यह बयान जो सार्वजनिक मंच पर खड़े होकर दिया गया है, इसे सुनने के बाद भी अगर कोई हिंदू कांग्रेस को वोट देता है तो बड़े शर्म की बात है। देखें ट्वीट: एक्स पर ओशन जैन को 97 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। वहीं, खबर लिखे जाने तक उनके इस ट्वीट को 1100 लोग लाइक कर चुके थे और 724 लोगों ने इसे रीट्वीट किया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से जुड़ा ऐसा ही एक ट्वीट वेरिफाइड एक्स यूजर अभिषेक गुप्ता ने किया है। अभिषेक ने अपने ट्वीट में लिखा था- मल्लिकार्जुन खड़गे क्या कह रहा है कान खोल के सुन लो , घर मे घुस के, अलमारी तोड़ के पैसा निकाल के मुसलमानों को बांट देंगे तब कांग्रेस नहीं देखेगी की तुम ब्राह्मण हो, ठाकुर हो या यादव हो या दलित हो, तब तुमको केवल हिन्दू देखा जाएगा और तुम्हारा पैसा मुसलमानों को बांट देंगे। देखें ट्वीट: अभिषेक की बायो के अनुसार वे पेशे से व्यवसायी हैं और उन्हें एक्स पर 11 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे की इस वायरल क्लिप को पूजा नामक वेरिफाइड एक्स यूजर ने भी ट्वीट किया और लिखा- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी सुन लो जो इतना स्पष्ट बोल रहा है, अब भी संभल जाओ और BJP को वोट दो ! देखें ट्वीट: एक्स पर पूजा को 76 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। क्या है वायरल वीडियो का सच ? देखें वीडियो स्पष्ट है कि मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। वायरल बयान आधा-अधूरा है और इसे सुनकर भ्रम पैदा होता है। वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050​​​​​​

Dainik Bhaskar बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला, SC बोला- यह व्यवस्थागत धोखाधड़ी है:आज नौकरियों की कमी है, अगर जनता का भरोसा चला गया तो कुछ नहीं बचता

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार (7 मई) को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इसे व्यवस्थागत धोखाधड़ी (systemic fraud) बताया। कोर्ट ने कहा कि आज नौकरियों की कमी है। अगर जनता का भरोसा चला गया तो कुछ नहीं बचता। कोर्ट ने फटकार लगाते हुए यह भी कहा कि राज्य सरकार के पास यह दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है कि डेटा उसके अधिकारियों ने मेनटेन किया था और इसकी उपलब्धता के बारे में पूछा गया था। बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच सुनवाई कर रही है। पिटीशन में मांग की गई है कि हाईकोर्ट के फैसले को रद्द किया जाए। कलकत्ता हाईकोर्ट ने 22 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूलों की 25 हजार 753 नियुक्तियों को अवैध करार दे दिया था।

Dainik Bhaskar राम गोपाल बोले- राम मंदिर बेकार, नक्शा ठीक नहीं:मंदिर ऐसे नहीं बनते; भाजपा बोली- इनके लिए कब्रिस्तान बनवाना अच्छा, मंदिर बेकार

सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव ने मंगलवार को कहा- हम रोज राम के दर्शन करते हैं। वो मंदिर तो बेकार का है। मंदिर ऐसे बनाए जाते हैं? मंदिर ऐसे नहीं बनते हैं। मंदिर वास्तु के हिसाब से भी ठीक नहीं बना है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पुराने मंदिर देख लीजिए कैसे बनते हैं? राम गोपाल यूपी के सैफई में वोट डालने पहुंचे थे, वहां मीडिया से बातचीत में यह बात कही। इसके तुरंत बाद भाजपा ने सपा-कांग्रेस को टारगेट पर ले लिया। मध्यप्रदेश के खरगोन में पीएम मोदी ने कहा- अब मोदी 400 सीटें इसलिए मांग रहा है...ताकि मैं कांग्रेस और इंडी गठबंधन की हर साजिश को रोक सकूं। कांग्रेस कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू न कर दे। अयोध्या के राम मंदिर पर ताला न लगा दे। कांग्रेस देश की खाली जमीन, खाली द्वीप दूसरे देशों को न सौंप दे। एससी/एसटी/ओबीसी को मिले ​आरक्षण पर वोटबैंक के लिए डाका न डाले। कांग्रेस अपने वोटबैंक की सभी जातियों को रातोंरात ओबीसी न घोषित कर दे। योगी बोले- जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से कहा- समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का चरित्र हिंदू और राम विरोधी है। 'जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी'। ये रामभक्तों पर गोली चलाने, श्रीराम के अस्तित्व को नकारने और मर्यादा प्रभु श्रीराम की ईश्वरीय सत्ता को चुनौती देने वाले लोग हैं। भारत की आस्था और राष्ट्र नायकों का सम्मान करें, आजादी के आंदोलनों में योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति श्रद्धा का भाव रख सकें, इन लोगों से ऐसी उम्मीद करना बेमानी है। सीतापुर पहुंचे सीएम योगी ने कहा- ये प्रभु राम और कृष्ण की सत्ता को चुनौती देने वाले कहां ठहर पाएंगे। अपनी हार को देखते ही ये लोग फिर से राम के अस्तित्व को चुनौती देने लगे हैं। क्या आप लोग इन्हें स्वीकार करेंगे? क्या भारत इन्हें स्वीकार करेगा? इंडी गठबंधन राम मंदिर में ताला लगवाना चाहता है दिल्ली में भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- कब्रिस्तान बनवाना अच्छा था, मंदिर बेकार है। कल तक यूपी मुख्तार अंसारी, अबू सलेम, अतीक अहमद और छोटा शकील के लिए जाना जाता था। यूपी में जिला गाजियाबाद, लखनऊ सेंट्रल, मिर्जापुर नाम की फिल्में बनती थीं। यानी पूरी तरह क्राइम पर आधारित फिल्में। यह इनके लिए अच्छा था। सु

Dainik Bhaskar हरियाणा सरकार से 3 निर्दलीय MLA ने समर्थन वापस लिया:BJP के पास 88 में से 43 विधायकों का सपोर्ट बचा; कांग्रेस ने इस्तीफा मांगा

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बड़ा झटका लगा है। राज्य की सैनी सरकार से 3 निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। निर्दलीय विधायकों में पुंडरी से विधायक रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान शामिल हैं। मार्च में भाजपा-जजपा गठबंधन टूटने के बाद पार्टी ने निर्दलीय विधायकों के समर्थन से बनाई थी। इन तीनों विधायकों ने रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा की मौजूदगी में कांग्रेस के समर्थन का ऐलान किया। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा ने मांग की कि हरियाणा की भाजपा सरकार अल्पमत में आ गई है। इसलिए सीएम नायब सैनी को इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव करवाने चाहिए। 90 विधायकों वाली हरियाणा विधानसभा में अभी 88 विधायक हैं। इनमें से भाजपा के पास 43 विधायकों का समर्थन बचा है। वहीं विपक्ष में 45 विधायक हो गए हैं। हालांकि इसके बावजूद सैनी सरकार को खतरा नहीं है। नायब सैनी ने इसी साल 12 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद फ्लोर टेस्ट पास किया था। दो फ्लोर टेस्ट के बीच 6 महीने का गैप होना जरूरी है। ऐसे में विपक्ष सितंबर 2024 तक अविश्वास प्रस्ताव नहीं ला सकती है। इसी साल अक्टूबर-नवंबर में हरियाणा में चुनाव होने हैं। वहीं इस पर CM नायब सैनी ने कहा कि ऐसी सूचना मेरे पास भी पहुंच रही हैं। विधायकों की कुछ इच्छाएं होती हैं, और हर व्यक्ति कुछ इच्छा के साथ जुड़ा होता है। कांग्रेस आजकल इच्छाएं पूरी करने में लगी हुई है। हालांकि लोग यह सब समझ रहे हैं कि किसकी इच्छा क्या है। कांग्रेस को जनता की इच्छाओं से मतलब नहीं है, उनको तो अपनी इच्छाओं से मतलब है। कांग्रेस को समर्थन देने वाले 3 निर्दलीय विधायक... भूपेंद्र हुड्‌डा ने राष्ट्रपति शासन की मांग की पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा- नैतिकता यही कहती है कि अब मुख्यमंत्री नायब सैनी को इस्तीफा देकर चुनाव करवा लेना चाहिए। जजपा का अब हरियाणा सरकार को समर्थन नहीं है, सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक भी कांग्रेस के साथ आ गए हैं, ऐसे में सरकार अब बहुमत के आंकड़े से दूर हो चुकी है। हरियाणा विधानसभा में पार्टियों की स्थिति... 3 निर्दलीय विधायकों के कांग्रेस को समर्थन से उठे सवाल और उनके जवाब... 1. क्या CM नायब सैनी की भाजपा सरकार अल्पमत में? हां, हरियाणा में कुल 90 विधायक हैं। बहुमत का

Dainik Bhaskar मतदान के अनोखे रंग:सुरक्षा घेरा तोड़ पीएम मोदी से मिलने पहुंची बच्ची; गुजरात CM के बेटे ने व्हीलचेयर से डाला वोट

देशभर में 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी है। गुजरात में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान के बाद उन्होंने अहमदाबाद में रोड शो भी किया। रोड शो के दौरान एक बच्ची रेलिंग कूदकर पीएम मोदी से मिलने पहुंची। पीएम ने उससे बात की। वहीं, गुजरात के CM भूपेन्द्र पटेल के बेटे अनुज ने व्हीलचेयर के सहारे वोट डाला। मतदान के अनोखे रंग का वीडियो देखने के लिए ऊपर लगी फोटो पर क्लिक करें।

Dainik Bhaskar लोकसभा चुनाव 2024:प्रमोद कृष्णम् का दावा- राहुल नहीं अड़े होते तो खड़गे की जगह प्रियंका गांधी कांग्रेस अध्यक्ष होतीं, लालू बोले- मुसलमानों को आरक्षण मिले

आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में दावा किया कि राहुल नहीं अड़े होते तो खड़गे की जगह प्रियंका गांधी आज कांग्रेस की अध्यक्ष होतीं। राहुल ने प्रियंका को राज्यसभा में भी नहीं जाने दिया और रायबरेली से चुनाव भी नहीं लड़ने दिया। प्रमोद कृष्णम ने यह भी कहा कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राहुल गांधी ने करीबियों से कहा था कि कांग्रेस की सरकार आने पर फैसले को शाह बानो केस की तरह पलट देंगे। अगर मैं झूठ बोल रहा हूं तो राहुल मेरी बात का खंडन करें। मैं उन्हें चुनौती देता हूं। राहुल मीडिया के सामने आकर कहें कि उन्होंने ये बात नहीं कही थी। राहुल ऐसा करते हैं तो मैं इसके सबूत दूंगा। बता दूंगा कि राहुल ने कब, कहां और किसके सामने ये बात कही थी। पढ़ें पूरी खबर... लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स पढ़ें...

Dainik Bhaskar कश्मीर में जहां आतंकी छिपे उस घर में आग लगी:कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ जारी, लश्कर कमांडर बासित को घेरे जाने का शक

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के रेडवानी पाईन इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है। जिस घर में आतंकी छिपे हैं, वहां आग लग गई है। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सोमवार देर रात तलाशी अभियान शुरू किया था, जो मुठभेड़ में बदल गया। यहां लश्कर के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के टॉप कमांडर बासित डार के फंसे होने की आशंका है। बासित डार पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित है। वह कश्मीर में कई गैर स्थानीय और अन्य लोगों की हत्या में शामिल रहा है। 4 मई को हुआ था आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 4 मई को एयरफोर्स के जवानों पर हुए आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया। हमले में पांच जवान घायल हुए। इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई। यह हमला पुंछ के शाहसितार इलाके में हुआ। आतंकियों ने सुरक्षाबलों के दो वाहनों पर भारी फायरिंग की। इसमें से एक वाहन एयरफोर्स का था। दोनों गाड़ियां सनाई टॉप जा रही थीं। आतंकियों की गोलियां वाहन के सामने और साइड वाले शीशे को पार कर गईं। सुरनकोट में पिछले साल दिसंबर में भी हमला हुआ था सुरनकोट में 21 दिसंबर को सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था। इसमें 5 जवान शहीद हो गए थे। वारदात को 4 आतंकियों ने अंजाम दिया था। आतंकियों ने अमेरिकी M-4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल से स्टील बुलेट फायर की थीं। ये स्टील बुलेट सेना के वाहनों की मोटी लोहे की चादर को पार करते हुए जवानों को लगीं। पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। आतंकियों ने सोशल मीडिया पर हमले वाली जगह की तस्वीरें भी जारी कीं, जिसमें M-4 राइफल के इस्तेमाल का दावा किया गया। इसी साल जनवरी में भी पुंछ में हमला हुआ था जम्मू-कश्मीर के पुंछ में इसी साल 12 जनवरी को आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया था। इसके बाद जवानों को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। इसमें किसी के भी घायल या मौत की खबर नहीं आई थी। इंटेलिजेंस के मुताबिक, 250-300 आतंकी भारत में घुसपैठ को तैयार 16 दिसंबर 2023 को BSF के एक सीनियर अफसर ने इंटेलिजेंस के हवाले से जानकारी दी थी कि पाकिस्तान सीमा में 250 से 300 आतंकी लॉन्चपैड पर हैं। ये जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं। अफसर ने बताया कि सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है।

Dainik Bhaskar राहुल ने प्रियंका को रायबरेली से नहीं लड़ने दिया:राज्यसभा जाने से भी रोका; कृष्णम बोले-मैंने मोदी को जॉइन किया है BJP को नहीं

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राहुल गांधी ने करीबियों से कहा था कि कांग्रेस की सरकार आने पर फैसले को शाह बानो केस की तरह पलट देंगे। अगर मैं झूठ बोल रहा हूं तो राहुल मेरी बात का खंडन करें। मैं उन्हें चुनौती देता हूं। राहुल मीडिया के सामने आकर कहें कि उन्होंने ये बात नहीं कही थी। राहुल ऐसा करते हैं तो मैं इसके सबूत दूंगा। बता दूंगा कि राहुल ने कब, कहां और किसके सामने ये बात कही थी। ये बातें आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में कही। कृष्णम ने दावा किया कि राहुल नहीं अड़े होते तो खड़गे की जगह प्रियंका गांधी आज कांग्रेस की अध्यक्ष होतीं। राहुल ने उन्हें राज्यसभा नहीं जाने दिया और रायबरेली से चुनाव भी नहीं लड़ने दिया। सवाल: आपको क्या कहें, पूर्व कांग्रेसी या भाजपाई, कांग्रेस से आप निष्कासित हैं? जवाब: मुझे भारतीय कहें। पॉलिटिकल फ्यूचर के बारे में मैंने सोचा नहीं। जो सच होता है मैं वो बोलता हूं। जो राष्ट्रहित में होता है उसी का समर्थन करता हूं। सवाल: आपने कहा राहुल राम मंदिर पर फैसला पलटना चाहते हैं, कितनी सच्चाई? जवाब: ये तो राहुल से पूछिए कि क्या वो राम मंदिर के फैसले को पलटना नहीं चाहते हैं। राहुल गांधी के जवाब से ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। आप उनसे सवाल कीजिए कि क्या जहां राम मंदिर बन रहा है उससे वो खुश हैं? क्या राम मंदिर बनने से वो संतुष्ट हैं और क्या कांग्रेस सरकार बन गई तो वो इस फैसले को नहीं पलटेंगे? सवाल: इलेक्शन के बीच ये बयान भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए तो नहीं? जवाब: जब मैं राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गया था तब कौन सा चुनाव था। कांग्रेस ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया। दुश्मन के घर का भी गृह प्रवेश का निमंत्रण आ जाए तो उसे भी स्वीकार किया जाता है। वो तो भगवान राम के मंदिर का निमंत्रण था। कांग्रेस पार्टी ने पिछले 50 साल से यही कोशिश की है कि राम मंदिर न बने। 25-25 वकील खड़े किए सुप्रीम कोर्ट में कि फैसले को टाला जा सके। राहुल गांधी आज तक अयोध्या नहीं गए। कांग्रेस का कोई बड़ा नेता अयोध्या नहीं गया। सवाल इस बात का है कि राहुल गांधी मेरे दावे का खंडन तो करें। सवाल: राहुल ने ये बात कब कही और वहां कौन-कौन था? जवाब: अगर राहुल गांधी ये कह देंगे कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा है और मैं झूठ बोल रहा ह

Dainik Bhaskar सलमान के घर फायरिंग मामले में नई गिरफ्तारी:मुंबई क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से पकड़ा 5वां आरोपी, मुख्य शूटरों को रेकी करने में की थी मदद

सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुए फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। इस 5वें आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम मोहम्मद रफीक चौधरी है। मुंबई लाकर किला कोर्ट में पेश करेगी पुलिस सूत्रों के मुताबिक चौधरी ने इस मामले में गिरफ्तार दो शूटरों सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे जुटाने और सलमान के घर की रेकी करने में मदद की थी। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों को राजस्थान से मुंबई लेकर आ रही है। यहां आरोपियों को किला कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां पुलिस 5 दिन की कस्टडी की मांग कर सकती है। यह इस मामले में क्राइम ब्रांच की तरफ से की गई पांचवी गिरफ्तारी है। 14 अप्रैल को हुई थी 4 राउंड फायरिंग 14 अप्रैल को सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने सुबह 5 बजे फायरिंग की गई थी। दो बाइक से आए हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए थे। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे। पुलिस कस्टडी में एक आरोपी ने की आत्महत्या इसी बीच बीते बुधवार को फायरिंग करने वालों को हथियार देने के आरोपी अनुज थापन ने मुंबई पुलिस की कस्टडी में आत्महत्या कर ली थी। आरोपी ने मुंबई पुलिस हेडक्वार्टर के टॉयलेट में चादर से फांसी लगाई थी। अनुज के सुसाइड की जांच राज्य की CID को सौंपी गई है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने फायरिंग केस में 25 अप्रैल को अनुज (32) और सुभाष चंदर (37) को पंजाब से हिरासत में लिया था। दोनों ने इस घटना के लिए हथियार मुहैया कराए थे। दोनों कई सालों से लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर काम कर रहे थे। इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... सलमान के घर फायरिंग केस के आरोपी ने आत्महत्या की:6 दिन से मुंबई क्राइम ब्रांच की कस्टडी में था, चादर से फांसी लगाई सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वालों को हथियार देने के आरोपी अनुज थापन ने मुंबई पुलिस की कस्टडी में बुधवार को आत्महत्या कर ली। पूरी खबर यहां पढ़ें.. सलमान खान के घर के बाहर 4 राउंड फायरिंग: CCTV में फायरिंग करते दिखे दोनों हमलावर, उनकी तस्वीर भी सामनें आई मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि फायरिंग जिस बंदूक से की गई थी, वो 7.6 बोर की बंदूक थी। फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके से एक लाइव बुलेट मिली है। पुलिस ने आरोपियों की एक बाइक को भी जब्त कर लिया है। पूरी खबर यहां प

Dainik Bhaskar झारखंड में ठेकेदार के घर ED रेड, डेढ़ करोड़ मिले:नोट गिनने की 3 मशीनें मंगवाई गई हैं; 7 ठिकानों पर बिल्डर्स-कॉन्ट्रैक्टर्स पर छापेमारी जारी

लोकसभा चुनाव के बीच झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। आज डोरंडा इलाके में रहने वाले कॉन्ट्रैक्टर राजीव कुमार सिंह के ठिकाने पर भी रेड पड़ी है। छापेमारी में ED ने ठेकेदार राजीव कुमार सिंह से डेढ़ करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि कैश हेराफेरी में उसके जरिए 10 करोड़ से ज्यादा की रकम उड़ाई गई थी। यह छापेमारी सुबह पांच बजे से ही चल रही है। इस छापेमारी के दायरे में बिल्डर और कॉन्ट्रैक्टर आए हैं। वीरेंद्र राम मामले में ईडी ने 6 मई को रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी। ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था। एक दिन पहले मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के नौकर के घर से 35 करोड़ रुपए कैश मिले थे। आज एक बार फिर ED रांची के सात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। सात जगहों पर छापेमारी जारी बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह से ED कार्रवाई में लगी हुई है। छापेमारी की यह कार्रवाई शहर के अलग-अलग सात जगहों पर चल रही है। जिन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, वह सिंह मोड़ के पास रहने वाले एक बिल्डर के साथ-साथ रांची के रातू और आईटीआई बस स्टैंड के पास रहने वाले दो बिल्डरों के यहां है। इसके अतिरिक्त कई दूसरे जगहों पर भी छापेमारी चल रही है। ये खबर भी पढ़ें.. झारखंड सरकार के मंत्री का PS और उसका नौकर गिरफ्तार:घर से मिले 35 करोड़ कैश, ट्रांसफर-पोस्टिंग के पेपर; कल ED ने की थी रेड झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के घर समेत 6 जगहों पर रविवार सुबह शुरू हुई ईडी की रेड सोमवार देर रात तक चली। दिनभर की जांच के बाद ED ने कुल 35.23 करोड़ रुपए कैश और ट्रांसफर-पोस्टिंग के पेपर बरामद किए हैं। आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के फ्लैट से 31.20 करोड़ और बिल्डर मुन्ना सिंह के यहां से 2.93 करोड़ रुपए बरामद किए गए। पूरी खबर पढ़ें..

Dainik Bhaskar लालू बोले- मुसलमानों को आरक्षण मिलना ही चाहिए:शाह के जंगलराज वाले बयान पर कहा- वो डर गए हैं, इसलिए सभी को भड़का रहे हैं

लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को मुस्लिम आरक्षण पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुसलमानों को पूरा रिजर्वेशन मिलना चाहिए। इसके साथ ही राजद सुप्रीमो ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं ये बात जनता समझ गई है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 'अगर INDIA गठबंधन सत्ता में आई तो देश में जंगलराज हो जाएगा' वाले बयान पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इतना डर गए हैं कि वह सभी को भड़का रहे हैं। साथ ही एनडीए के 400 पार के नारे पर कहा कि वो खुद ही पार हो गए हैं, इसलिए 400 पार बोल रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी लगातार इंडी गठबंधन के नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं कि वो पिछड़ा, ओबीसी के आरक्षण को छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं, जबकि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। पीएम ने लालू पर साधा निशाना दो दिन पहले पीएम मोदी ने दरभंगा में सभा की थी। प्रधानमंत्री ने लालू और तेजस्वी पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था बिहार के शहजादे के पिता जी ने मुस्लिमों को आरक्षण में से कोटा निकालने की बात कही थी। रेल अधिकारियों को कहा था कि मुस्लिमों को कोटा दिया जाए। ये SC-ST का आरक्षण छीन कर मुसलमानों को देना चाहते हैं। पीएम ने तेजस्वी पर भी निशाना साधा था पीएम ने कहा था, जैसे दिल्ली में एक शहजादे हैं। वैसे ही बिहार में भी एक शहजादे हैं। एक ने देश तो एक ने बिहार को जागीर समझा है। दोनों के रिपोर्ट कार्ड एक जैसे हैं। इनके रिपोर्ट कार्ड में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं है। लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, बिहार के शहजादे के पिता जी ने मुस्लिमों को आरक्षण में से कोटा निकालने की बात कही थी। चिराग बोले- विपक्ष मुद्दे की बात नहीं करता चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष मुद्दे की बात नहीं करता। हर चीज में हिंदू-मुस्लिम आरक्षण खत्म हो जाएगा, संविधान खत्म होने की बात करते हैं। किसने बोला आरक्षण खत्म हो जाएगा, संविधान खत्म हो जाएगा, किसने बोला कि लोकतंत्र खतरे में है। जिन लोगों ने सही मायने में देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की, वह लोग लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं। लोगों को डराकर वोट हासिल करना चाहते हैं। 2015 में भी इसी तरह से आरक्षण खत्म करने की बात कह कर हो-हल्ला मचाया था, एकतरफा चुना