Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी; केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई; सुनीता विलियम्स का स्पेस मिशन टला

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. मोदी, शाह और खड़गे ने वोट डाला, तीसरे फेज में 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज में आज 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस फेज में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 7 केंद्रीय मंत्रियों और 4 पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में वोट डाला। इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे। पूरी खबर पढ़ें... 2. केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आज SC में सुनवाई, के कविता की कस्टडी पर भी फैसला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। इससे पहले 3 मई को जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा था कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार किया जा सकता है, ताकि वे कैंपेन में हिस्सा ले सकें। वहीं, भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के कविता की कस्टडी भी आज ही खत्म हो रही है। पूरी खबर पढ़ें... 3. बोइंग का स्टारलाइनर मिशन टला, इससे भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स स्पेस स्टेशन जाने वाली थीं भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ले जाने वाला बोइंग का स्टारलाइनर मिशन टल गया है। इसे ULA के एटलस V रॉकेट से आज सुबह 8.04 बजे फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च किया जाना था। रॉकेट के ऑक्सीजन रिलीफ वॉल्व में आई समस्या के कारण इस मिशन को टाला गया है।पूरी खबर पढ़ें... 4. कर्नाटक में NDA कैंडिडेट के सेक्स स्कैंडल पर पहली बार बोले मोदी, कहा- उसे राज्य सरकार ने विदेश भगाया कर्नाटक सेक्स स्कैंडल पर PM नरेंद्र मोदी ने पहली बार चर्चा की। उन्होंने कहा- प्रज्वल जैसों के लिए जीरो टॉलरेंस नीति है। उसे देश छोड़ने की इजाजत कर्नाटक सरकार ने दी है। ये कानून व्यवस्था का मुद्दा है। अगर घटना गुजरात में होती तो इसके लिए गुजरात की सरकार जिम्मेदार होती। ऐसे ही इस मामले में कदम उठाने के लिए कर्नाटक सरकार जिम्मेदार है। पूरी खबर पढ़ें... 5. प.बंगाल के गवर्नर बोस बोले- दीदीगिरी बर्दाश्त नहीं करूंगा, ममता बनर्जी गंदी राजनीति कर रहीं पश्च

Dainik Bhaskar सेमीक्रायोजेनिक इंजन का एक और टेस्ट सक्सेसफुल:इससे LVM3 रॉकेट की ताकत बढ़ेगी, इसी से भारत ने लॉन्च किया था चंद्रयान-3 मिशन

सेमी क्रायोजेनिक इंजन के डेवलपमेंट में इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यानी इसरो ने एक और टेस्ट पास कर लिया है। स्पेस एजेंसी ने बताया कि सेमी क्रायोजेनिक इंजन को स्टार्ट करने के लिए प्रीबर्नर को इगनाइट करना पड़ता है। इसी का टेस्ट सक्सेसफुल रहा है। ये टेस्ट 2 मई 2024 को महेंद्रगिरी में किया गया। ये इंजन इसरो के LVM3 रॉकेट की पेलोड कैपेसिटी को बढ़ाने में मदद करेगा। LVM3 वही रॉकेट है जिसके जरिए भारत ने अपना च्रंदयान-3 मिशन लॉन्च किया था। च्रंदयान-4 मिशन में भी इसी रॉकेट का इस्तेमाल होगा। विकास इंजन को रिप्लेस करेगा सेमी क्रायोजेनिक इंजन इसरो का सेमी क्रायोजेनिक इंजन लिक्विड ऑक्सीजन (LOX) और केरोसीन के कॉम्बिनेशन पर काम करता है। ये 2,000kN का थ्रस्ट जनरेट करता है। जब ये इंजन बनकर तैयार हो जाएगा तो LVM3 रॉकेट की सेकेंड स्टेज में लगे विकास इंजन को रिप्लेस करेगा।

Dainik Bhaskar मोदी-ममता का एनिमेटेड डांस वीडियो:PM बोले- खुद को ऐसे देखकर मजा आया; बंगाल पुलिस ने मीम शेयर करने वाले को नोटिस भेजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऐनिमेटिड मीम वीडियो सामने आए हैं। इनमें दोनों नेता एक स्टेज पर भीड़ के सामने डांस करते दिखे। सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। हालांकि, बंगाल पुलिस ने वीडियो को लेकर एक्शन लिया है। कोलकाता पुलिस की क्राइम सेल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने वाले यूजर को नोटिस भेजा है। पुलिस ने यूजर का नाम और पता पूछते हुए अपना पोस्ट डिलीट करने को कहा है। दरअसल, एक यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था- यह प्योर गोल्ड है। जिसने भी इसे बनाया है, उसे ऑस्कर मिलना चाहिए। इस पोस्ट पर कोलकाता पुलिस ने लिखा- आप अपना नाम और पता तुरंत बताइए। अगर आपने मांगी गई जानकारी नहीं दी, तो आप पर सीआरपीसी की धारा 42 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ, मोदी ने बंगाल पुलिस की कार्रवाई और ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए मीम वीडियो की तारीफ की। उन्होंने X पर अपना ऐनिमेटिड वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा था- यह वीडियो इसलिए पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि 'द डिक्टेटर' मुझे गिरफ्तार नहीं करावाएंगे। PM ने इसके जवाब में लिखा- आप सभी की तरह मुझे भी खुद को डांस करते हुए देखकर मजा आया। चुनाव के समय ऐसी क्रिएटिविटी सच में आनंद देता है। मोदी ने इसके बाद हंसी वाले इमोजी भी पोस्ट किए।

Dainik Bhaskar मोदी बोले- कांग्रेस का पाकिस्तान प्यार चरम पर:खरगोन में कहा- भारत में वोट जिहाद चलेगा या राम राज्य

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले अपनी अपनी विरासत बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे। अपने बच्चों को अपनी पार्टी सौंपकर जाने के लिए। इन्हें आपके सुख दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता। इंडी वालों की एक फेवरेट कहावत है। आपना काम बनता... भाड़ में जाए जनता... पीएम मोदी खरगोन में नवग्रह मेला स्थल पर सभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि उनके ही लोग जो कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं। वो कांग्रेस के खतरनाक इरादे बता रहे हैं। मोदी ने कहा- एक नेता ने बताया कांग्रेस पर मुस्लिम लीग और माओवादियों ने कब्जा कर लिया है। एक ने कहा कांग्रेस के शहजादे का इरादा राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का है। चौथे व्यक्ति ने कहा ये लोग पिछले दो साल से एक बड़ी साजिश में जुटे हैं। कांग्रेस में चर्चा हुई है कि मोदी को झूठे आरोप में फंसाओ, इसलिए आज कल संविधान को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है। खरगोन लोकसभा सीट से भाजपा ने गजेंद्र सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है। उनका मुकाबला कांग्रेस के पोरलाल खरते से है। खरगोन के बाद पीएम मोदी धार में जनसभा करेंगे। पीएम मोदी का इस लोकसभा चुनाव में एक महीने के अंदर एमपी का ये 7वां दौरा है। वे एमपी में 6 जनसभा और 2 रोड शो कर चुके हैं।

Dainik Bhaskar झारखंड सरकार के मंत्री का PS और उसका नौकर गिरफ्तार:घर से मिले 35 करोड़ कैश, ट्रांसफर-पोस्टिंग के पेपर; कल ED ने की थी रेड

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के घर समेत 6 जगहों पर रविवार सुबह शुरू हुई ईडी की रेड सोमवार देर रात तक चली। दिनभर की जांच के बाद ED ने कुल 35.23 करोड़ रुपए कैश और ट्रांसफर-पोस्टिंग के पेपर बरामद किए हैं। आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के फ्लैट से 31.20 करोड़ और बिल्डर मुन्ना सिंह के यहां से 2.93 करोड़ रुपए बरामद किए गए। बरामदगी के बाद संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम से देर रात तक पूछताछ की गई। इसके बाद दोनों को देर रात ही प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। संभावना है कि आज दोनों को ED की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब जानिए दिन भर क्या कुछ हुआ सुबह 6.30 बजे से शुरू हुई कार्रवाई ED ने सोमवार की सुबह तकरीबन 6.30 बजे अधिकारियों ने एक साथ नौ जगहों पर छापेमारी करने पहुंची। जिसमें चंपई सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल, संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम, बिल्डर मुन्ना सिंह, इंजीनियर कुलदीप सिंह, इंजीनियर विकास कुमार सहित कई लोग शामिल हैं। टीम ने संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम ने हरमू रोड स्थित सर सैयद रेसिडेंसी के ब्लॉक बी के फ्लैट नंबर 1A पहुंची। यहां से जांच की शुरुआत की। टीम को यहीं सबसे अधिक कैश मिले। वहीं दूसरा कैस बिल्डर मुन्ना सिंह ने पीपी कंपाउंड स्थित आवास में मिला। इसके अतिरिक्त अन्य जगहों से केवल कई तरह के दस्तावेज मिले हैं। छापेमारी रात के लगभग 11.30 बजे तक चली। एडिशनल ज्वाइंट डायरेक्टर पहुंचे रांची कैस बरामदगी की सूचना के बाद देर शाम ED के एडिशनल जॉइंट डायरेक्टर कपिल राज रांची पहुंचे। वे दिल्ली से रांची आए। इसके बाद उन्होंने जहांगीर के फ्लैट पहुंच कर विभाग के अधिकारियों से पैसे की बरामदगी की जानकारी ली। जहांगीर के अलावा मंत्री के पीएस संजीव लाल, बिल्डर मुन्ना सिंह सहित अन्य के ठिकाने पर भी उन्होंने दौरा किया। देर रात तक चली नोटों की गिनती टीम ने संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के फ्लैट से बरामद रुपए की गिनती देर रात की है। ED के अधिकारियों ने जब जहांगीर के हरमू रोड के सईद रेसिडेंसी के ब्लॉक बी स्थित फ्लैट नंबर 1A की तलाशी ली तो अचंभित रह गए। वहां दो कमरों में मौजूद अलमीरा और दीवान में झोले में भर-भरकर 500-500 रुपए के नोटों के बंडल रखे हुए थे। इसे इकट्‌ठा किया तो

Dainik Bhaskar राधिका खेड़ा को मानहानि का नोटिस:सुशील आनंद शुक्ला ने नार्को टेस्ट की भी दी चुनौती, कहा- झूठ कौन बोल रहा पता चल जाएगा

राधिका खेड़ा और कांग्रेस के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। रविवार को इस्तीफे के बाद सोमवार को उन्होंने सुशील आनंद शुक्ला समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं पर जमकर आरोप लगाए। इसके बाद देर शाम सुशील आनंद शुक्ला ने भी उन्हें मानहानि का नोटिस भेज दिया है। राधिका खेड़ा ने कहा कि, राहुल गांधी की यात्रा के दौरान मुझे सुशील आनंद शुक्ला ने शराब ऑफर की। भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ छोड़ दो। राजीव भवन में मुझे बंद किया गया, मैं चीखती-चिल्लाती, गुहार लगाती रही। मुझे गालियां दी गईं। मैंने ये बात सचिन पायलट, भूपेश बघेल और जयराम रमेश को बताई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि, 'क्रियेटिव जिप्सी' नामक जिस कंपनी को भूपेश सरकार में फिल्म निर्माण का जिम्मा दिया गया था, उसकी सीईओ राधिका खेड़ा की मां श्रीमती नीरु खेड़ा हैं. इस कंपनी के भुगतान को लेकर भी विवाद की स्थिति बनी। राधिका के आरोपों पर सुशील बोले- मेरे चरित्र की हत्या हुई राधिका की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रायपुर में सुशील आनंद शुक्ला भी मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि, मेरी सामाजिक और पारिवारिक प्रतिष्ठा है मैं शिक्षित परिवार से हूं। मैं बहुत ज्यादा अपमानित और आहत हुआ हूं। राधिका खेड़ा ने मेरी राजनीतिक हत्या करने की कोशिश की है। विमर्श वाद विवाद होते रहते हैं, सिर्फ लिंग भेद के आधार पर अधिकारों का दुरुपयोग बर्दाश्त करने लायक नहीं है। सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, राधिका खेड़ा ने कई आरोप लगाए हैं और मेरे चरित्र की हत्या करने की कोशिश की गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मैंने उन्हें शराब की पेशकश की और उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया, शुक्ला ने दावा किया कि मैं छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हूं और हर कोई जानता है कि मैंने शराब का सेवन नहीं किया। मानहानि का नोटिस भेजा शुक्ला ने खेड़ा के पार्टी कार्यालय में दुर्व्यवहार के आरोप और मीडिया सेल के चैंबर में बंद करने के आरोप का भी खंडन किया। उन्होंने कहा कि, पवन खेड़ा के दौरे की तैयारी में राधिका छत्तीसगढ़ के मीडिया सेल से आगे निकल गई। जब ओवरपास को लेकर आपत्ति जताई गई तो वह उपद्रव मचाने लगी। राधिका खेड़ा के खिलाफ सुशील आनंद शुक्ला ने मानहानि का नोटिस भेज दिया है। 6 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, मैं इस मामले को ऐसे ही नहीं छोडूंगा। दुशील शब्द से मेरी भावनाएं आहत हुई है मैं इस पर

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, सेना और पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के रेडवानी पाईन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है। कश्मीर जोन पुलिस ने इसकी जानकारी सोमवार (6 मई) की देर रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी थी। फिलहाल इस एनकाउंटर को लेकर ज्यादा जानकारी जारी नहीं की गई है। आज की अन्य बड़ी खबरें... दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यूजक्लिक के HR अमित चक्रवर्ती को रिहा करने का आदेश दिया, UAPA केस में गिरफ्तारी हुई थी दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार (6 मई) को न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक के HR अमित चक्रवर्ती को रिहा करने का आदेश दिया है। उनपर गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत केस दर्ज है। आरोप है कि न्यूज चैनल चीनी प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए पैसे मिले। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अमित चक्रवर्ती को पिछले साल 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।

Dainik Bhaskar वेस्ट यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग:फतेहपुर सीकरी में EVM खराब; फिरोजाबाद के गांव में मतदान का बहिष्कार; रामगोपाल-अक्षय ने वोट डाला

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में वेस्ट यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग चल रही है। ये सीटें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, बरेली और आंवला हैं। 10 सीटों पर 100 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं। इनमें 8 महिला प्रत्याशी हैं। जिन 10 सीटों पर मंगलवार को चुनाव हो रहा है, उनमें 8 सीटें भाजपा और दो सीटें (संभल-मैनपुरी) सपा के पास हैं। 10 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 1.78 करोड़ वोटर्स हैं। थर्ड फेज में मुलायम परिवार से तीन सदस्य चुनावी मैदान में हैं। मैनपुरी से डिंपल यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव और बदायूं से आदित्य यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है। मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल (आगरा) और योगी सरकार के दो कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह (मैनपुरी) और अनूप प्रधान वाल्मीकि (हाथरस) के सामने खुद को साबित करने की चुनौती है। संभल, आगरा, फतेहपुर सीकरी, बदायूं सीट पर मुकाबला रोचक है। यहां भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। इन क्षेत्रों के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री चुनावी सभा कर चुके हैं।

Dainik Bhaskar क्रिकेट खेलते हुए बच्चे की मौत:प्राइवेट पार्ट में लगी गेंद, अस्पताल ले जाने से पहले ही चली गई जान

पुणे में क्रिकेट खेलते हुए एक लड़के की मौत हुई। लड़के की उम्र 11 साल थी और उसका नाम शौर्य था। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शौर्य गेंद फेंकता है, जिसपर दूसरा लड़का शॉट खेलता है। तभी गेंद उसके प्राइवेट पार्ट में लग जाती है, जिससे वह तुरंत जमीन पर गिर जाता है। कुछ देर बाद लड़का उठा लेकिन उसका दर्द नहीं थमा। इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Dainik Bhaskar बेकाबू हुई उत्तराखंड के जंगलों की आग:167.20 हेक्टेयर जंगल जलकर राख,  5 लोगों की जान गई

उत्तराखंड के जंगलों में आग थमने का नाम नहीं ले रही है। आग जंगलों से कई गांवों तक भी फैल रही है। इस सीजन में उत्तराखंड में करीब 111 अलग-अलग आग की घटनाएं देखने को मिली हैं। जंगलों की इस आग की वजह से राज्य के करीब 167.20 हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो चुके हैं। आग की वजह से राज्य भर में 5 लोगों की जान जा चुकी है। आग बुझाने के लिए वन विभाग के साथ स्थानीय लोग भी मेहनत कर रहे हैं। आग उत्तराखंड के कई गांवों तक भी पहुंच रही है। गांवों के घरों पर राख और धुवें का असर दिख रहा है। जंगलों की आग बुझाने में सेना के हेलिकॉप्टरों की भी मदद ली जा रही है।

Dainik Bhaskar कर्नाटक सेक्स स्कैंडल-SIT ने रेवन्ना के घर की तलाशी ली:​​​​​​​विक्टिम की बहन बोलीं- प्रज्वल को सजा नहीं मिली तो वह फिर ऐसा करेगा

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में जांच कर रही SIT ने 3 मई को किडनैपिंग केस में पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार किया था। सोमवार (6 मई) को इसी मामले में SIT ने सबूत इकट्ठे करने के लिए उनके घर की तलाशी ली। उधर, आरोप लगाए जा रहे हैं कि रेवन्ना के बेटे प्रज्वल ने महिलाओं से यौन शोषण के करीब 3 हजार वीडियो बनाए। इन वीडियो को लेकर विक्टिम महिलाओं और उनके परिवारों को बदनामी का डर सता रहा है। वीडियो में दिखने वालीं विक्टिम मृदुला (बदला हुआ नाम) की बहन माला (बदला हुआ नाम) का कहना है कि प्रज्ज्वल को ऐसी सजा दी जानी चाहिए कि वह कभी भी सिर ऊंचा करके नहीं चल सके। अगर उसे सजा नहीं मिली तो वह फिर से ऐसा करेगा। उनका कहना है कि परिवार को कुछ पता चलता उससे पहले मृदुला को रेवन्ना का एक गुर्गा और रिश्तेदार सतीश बबन्ना अपने साथ ले गया। इसके बाद परिवार को उत्पीड़न का पता चला। मृदुला और उनके पति ने 6 साल तक प्रज्ज्वल के पिता एचडी रेवन्ना के होलेनरासिपुरा में गन्निकाडा फार्म में फार्म हेल्पर के रूप में काम किया। उन्होंने 3 साल पहले नौकरी छोड़ दी। 3 मई को सतीश को गिरफ्तार कर लिया गया और 4 मई को पुलिस मृदुला को पूछताछ के लिए ले गई। विक्टिम के रिश्तेदार बोले- सभी को वीडियो का पता है, गांव कैसे जाएं? विक्टिम के दामाद ने बताया कि हमारे घर के सामने एक पुलिस वैन तैनात है। अब पूरी दुनिया हमारे बारे में जानती है। गांव में हर कोई जानता है कि मेरी सास विक्टिम है। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि हम कितना दर्द झेल रहे हैं। दामाद ने कहा- जब उन्होंने (सास) नौकरी छोड़ी तो उनका दो महीने का वेतन लंबित था। वीडियो सामने आने से कुछ दिन पहले, रेवन्ना के फार्महाउस पर काम पर लौटने के लिए कहा गया था और उसके लंबित वेतन का भुगतान करने का वादा किया गया था। दामाद ने बताया कि 29 अप्रैल के बाद वीडियो प्रसारित होने लगे तो हमें इसके बारे में पता चला। दामाद ने कहा कि हम अपने गांव वापस जाकर कैसे रह सकते हैं? 2 मई को केस दर्ज होने के बाद से पूरा परिवार फिलहाल SIT की सुरक्षा में है। कर्नाटक सरकार ने हेल्पलाईन जारी की यौन उत्पीड़न केस की जांच कर रही SIT ने सोमवार को पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। SIT हेड और ADGP बीके सिंह ने कहा कि पीड़ित महिलाएं 6360938947 पर कॉल कर सकती हैं। उन्हें SIT ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है,

Dainik Bhaskar केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर SC में सुनवाई आज:दिल्ली सीएम के वकील बोले थे-गिरफ्तारी गैरकानूनी; के कविता की कस्टडी पर भी आज फैसला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार 7 मई को सुनवाई होनी है। इससे पहले 3 मई को जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा था कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार किया जा सकता है, ताकि वे कैंपेन में हिस्सा ले सकें। वहीं, भारत राष्ट्रवादी समिति (BRS) नेता के कविता की कस्टडी भी 7 मई को खत्म हो रही है। दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड पर सुप्रीम कोर्ट में 3 मई को दो घंटे बहस हुई थी। बेंच ने कहा कि मेन केस यानी जिसमें केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी है, इसमें समय लग सकता है। कोर्ट ने ED से कहा- अगली सुनवाई में अंतरिम जमानत की शर्तों को भी बताया जाए। केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और ED की तरफ से ASG एसवी राजू ने सुप्रीम कोर्ट में दलीलें रखीं। सिंघवी ने एक बार फिर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई सबूत नहीं है और उनकी गिरफ्तारी गैरकानूनी है। केजरीवाल ने ED के 9 समन का जवाब दिया था। जांच एजेंसी के सामने पेश न होना गिरफ्तारी का आधार नहीं हो सकता। वहीं, राजू ने केजरीवाल की गिरफ्तारी का आधार बताया। उन्होंने कहा- केजरीवाल को गिरफ्तार करने का निर्णय सिर्फ जांच अधिकारी नहीं, बल्कि एक स्पेशल जज द्वारा भी लिया गया था। दिल्ली के CM गिरफ्तार नहीं किए जाने को लेकर हाईकोर्ट भी गए थे, लेकिन कोर्ट ने दस्तावेजों को देखने के बाद गिरफ्तारी से रोक पर दखल देने से इनकार कर दिया। 3 मई की सुनवाई में कोर्ट रूम में बहस 30 अप्रैल की सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने ED से 5 सवाल पूछे 29 अप्रैल की सुनवाई: केजरीवाल की तरफ से दी गईं दलीलें सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- आपको ED ने जो नोटिस भेजे, आपने उन्हें नजर अंदाज क्यों किया। आप गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ यहां आए, आपने जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट क्यों नहीं गए। इस पर केजरीवाल के वकील सिंघवी ने कहा था कि गिरफ्तारी अवैध है इसलिए। ED के वकील एसवी राजू ने कहा कि इन्होंने पिछली कस्टडी का भी विरोध नहीं किया था। 15 अप्रैल: सुप्रीम कोर्ट ने ED को नोटिस देकर गिरफ्तारी पर जवाब मांगा केजरीवाल 21 मार्च को अरेस्ट हुए, 1 अप्रैल से तिहाड़ में बंद ED ने शराब नीति केस में केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया था। ED ने 22 मार्च क

Dainik Bhaskar चंद्रबाबू की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई:आंध्र सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी; स्किल डेवलपमेंट घोटाले में आरोपी हैं पूर्व CM

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू को हाईकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। यह याचिका आंध्र प्रदेश सरकार की तरफ से दाखिल की गई है। नायडू को स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन घोटाला मामले में 9 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। 31 अक्टूबर को स्किल डेवलपमेंट घोटाले में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने उन्हें मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत दी थी। तब वे राजमुंदरी जेल से करीब 53 दिन बाद बाहर आए थे। 20 नवंबर को हाईकोर्ट ने उन्हें रेगुलर बेल दे दी। नायडू के खिलाफ आंध्र प्रदेश की जांच एजेंसियों ने पांच अलग-अलग मामलों में जांच चल रही है। इसके बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील करते हुए हाईकोर्ट के फैसले को रद्द करने के निर्देश की मांग की थी। सरकार ने कहा है कि नायडू एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं। वे एक सरकारी कर्मचारी सहित अपने दो प्रमुख सहयोगी पहले ही देश से भागने की व्यवस्था कर चुके हैं। नायडू के खिलाफ इन 5 केस के जांच चल रही है... 1. स्किल डेवलेपमेंट घोटाला स्किल डेवलेपमेंट घोटाले में नायडू को CID ने 9 सितंबर को गिरफ्तार किया था। 73 वर्षीय नायडू पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने साल 2015 में मुख्यमंत्री रहते हुए स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के फंड का कथित तौर पर गलत इस्तेमाल किया था, जिससे के कारण राज्य के खजाने को 371 करोड़ का नुकसान हुआ था। इस मामले में नायडू को एक नवंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में थे मगर बाद में 31 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने उन्हें 28 दिन की अंतरिम जमानत दे दी। 2. शराब लाइसेंस घोटाला चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ ताजा मामला शराब लाइसेंस घोटाले का है। CID ने केस दर्ज करते हुए सोमवार को औपचारिक रूप से एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) कोर्ट में याचिका दायर की और अदालत ने CID की नायडू के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति दे दी है। नायडू राजमुंद्री सेंट्रल जेल से वर्चुअली इस सुनवाई में जुड़े। 3. अंगालू हिंसा केस अंगालू हिंसा केस में भी CID नायडू के खिलाफ जांच कर रही है। हालांकि इस केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए नायडू आंध्र हाईकोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट ने 12 अक्टूबर को मामले में सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था। अगले दिन यानी 13 अक्टूबर को इस केस में कोर्ट ने नायडू को अंतरिम जमानत दे दी थी। अंगालू हिंसा मामला इसी साल अगस्त तेलुगु देसम

Dainik Bhaskar तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग आज:मोदी-शाह अहमदाबाद में वोट डालेंगे; 7 केंद्रीय मंत्री और 4 पूर्व CM मैदान में

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज (7 मई) 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी। हालांकि शाम 6 बजे तक मतदान केंद्र पहुंच चुके वोटर्स को इसके बाद तक वोटिंग कराई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी गांधीनगर सीट के लिए अहमदाबाद में वोट डालेंगे। इससे पहले फर्स्ट फेज में 19 अप्रैल को 102 और सेकेंड फेज में 26 अप्रैल को 88 सीटों पर मतदान हो चुका है। तीसरे फेज की 93 सीटों को मिला दें तो आज शाम को 283 सीटों पर वोटिंग पूरी हो जाएगी। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। पहले इस फेज में 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन 21 अप्रैल को सूरत से कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा रद्द होने और 8 कैंडिडेट के नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा के मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम की वजह से अनंतनाग-राजौरी सीट का चुनाव टाल दिया गया है। अब यहां छठे फेज में 25 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश की बैतूल सीट से बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद सेकेंड फेज (26 अप्रैल) को होने वाली वोटिंग 7 मई को शिफ्ट कर दी गई। मध्य प्रदेश की तीन सीटों- विदिशा से शिवराज सिंह चौहान (मामा), गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया (महाराज) और राजगढ़ से दिग्विजय सिंह (राजा) की किस्मत दांव पर है। इसके अलावा महाराष्ट्र की अमरावती सीट पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और डिप्टी CM अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार यानी ननद-भाभी के बीच सीधा मुकाबला है। चुनाव आयोग के अनुसार तीसरे फेज में कुल 1352 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 1229 पुरुष और 123 (9%) महिला हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार 244 कैंडिडेट्स आपराधिक छवि के हैं। 392 कैंडिडेट्स के पास एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति है। तीसरे चरण में 7 केंद्रीय मंत्रियों और 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर… 244 प्रत्याशियों पर आपराधिक केस, 172 पर हत्या, बलात्कार जैसे केस ADR की रिपोर्ट बताती है, 244 (18%) उम्मीदवारों पर आपराधिक केस हैं। इनमें से 172 (13%) पर हत्या, अपहरण, बलात्कार जैसे गंभीर मामले भी शामिल हैं। 5 उम्मीदवारों पर हत्या और 24 पर हत्या की कोशिश के मा

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:टी-20 वर्ल्डकप में आतंकी हमले की धमकी; केजरीवाल पर खालिस्तानियों से ₹133 करोड़ लेने का आरोप; BSNL 4G सर्विस शुरू करेगी

नमस्कार, कल की बड़ी खबर टी-20 वर्ल्ड कप में आतंकी हमले की धमकी से जुड़ी रही। एक खबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आतंकी संगठन से 133 करोड़ रुपए की फंडिंग लेने के आरोप से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. झारखंड में मंत्री PS के नौकर के घर मिला 30 करोड़ कैश, ED ने 6 ठिकानों पर छापा मारा झारखंड के रांची में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव पाल के नौकर के घर पर ED ने छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ। अब तक 25 करोड़ से ज्यादा कैश की गिनती हो चुकी है। ED की ये छापेमारी वीरेंद्र के. राम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई। वीरेंद्र राम झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर हैं। एजेंसी ने उन्हें पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया था, तब से वे जेल में हैं। फरवरी 2023 में 150 करोड़ की संपत्ति मिली थी: 15 नवंबर 2019 में जमशेदपुर में JE सुरेश प्रसाद के घर ED ने रेड की थी, जिसमें 2.67 करोड़ कैश मिले थे। तब JE ने बताया था कि ये पैसा वीरेंद्र राम का है। इसके बाद ED ने 22 फरवरी 2023 को वीरेंद्र राम व उनके सहयोगियों से जुड़े ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इसमें वीरेंद्र राम की 150 करोड़ की चल-अचल संपत्ति की जानकारी मिली। साथ ही डेढ़ करोड़ रुपए के जेवरात और करीब 30 लाख रुपए कैश मिले। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. टी-20 वर्ल्ड कप में आतंकी हमले की धमकी, IS खोरासान ने होस्ट वेस्टइंडीज को वीडियो मैसेज भेजा पाकिस्तान-अफगानिस्तान में एक्टिव आतंकी संगठन IS खोरासान ने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान आतंकी हमले की धमकी दी है। त्रिनिदाद और टोबैगो के प्रधानमंत्री कीथ राउली ने बताया कि आतंकी संगठन ने कई देशों को वीडियो मैसेज भेजे हैं, इनमें वेस्टइंडीज भी शामिल है। क्रिकेट वेस्टइंडीज के CEO जॉनी ग्रेव्स ने क्रिक बज से कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वर्ल्ड कप के दौरान होस्ट देशों और शहरों में लगातार निगरानी हो और हम किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार रहें। मैच का शेड्यूल: मैच का शेड्यूल: टी-20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में 2 जून से 29 जून तक खेला जाएगा। ग्रुप, नॉकऑउट और फाइनल को लेकर कुल 55 मैच खेले जाएंगे। इसमें से 39 मैच वेस्टइंडीज में और 16 अमेरिका में होंगे। सभी नॉकऑ