Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar प.बंगाल के गवर्नर बोस बोले- दीदीगिरी बर्दाश्त नहीं करूंगा:यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कहा- ममता बनर्जी गंदी राजनीति कर रही है

पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों को TMC की साजिश बताया है। सोमवार (6 मई) को केरल दौरे से लौटने के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर आनंद बोस ने कहा- मैं दीदीगिरी बर्दाश्त नहीं करूंगा।ममता बनर्जी राज्य में गंदी राजनीति कर रही है। बोस ने कहा- मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि ममता को इन सब से बचाए, लेकिन यह काम भगवान के लिए भी मुश्किल है। मुझ पर लगे आरोप ड्रामेबाजी है। राज्य में हो रही हिंसा और भ्रष्टाचार को उजागर करने की मेरी कोशिश जारी रहेगी। मुझे इस मुद्दे पर अब और कुछ नहीं कहना है। दरअसल, राजभवन में काम करने वाली एक महिला ने 3 मई को राज्यपाल बोस के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का आरोप है कि वो 24 मार्च को स्थायी नौकरी का निवेदन लेकर बोस के पास गई थी। तब बोस ने उनके साथ बदसलूकी की थी। उधर, मामले को लेकर TMC नेता सांतनु सेन ने कहा- ममता बनर्जी पर आरोप लगाने से पहल बोस को अपने आरोपों पर सफाई देनी चाहिए। अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया तो उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। सबको पुलिस के साथ कॉपरेट करना चाहिए। बोस का कर्मचारियों को आदेश- पुलिस के समन को नजरअंदाज करें बोस पर लगे आरोपों को लेकर पुलिस ने जांच के लिए एक टीम गठित की थी। टीम ने राजभवन के कर्मचारियों से पूछताछ के लिए समन जारी किए थे। बोस ने 5 मई को कर्मचारियों को आदेश दिया पुलिस के समन को इग्नोर करें। बोस ने X पर राजभवन के कर्मचारियों के लिए एक पोस्ट में लिखा कि यह साफ है कि संविधान के आर्टिकल 361 (2) और (3) के तहत राज्य पुलिस गवर्नर के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले सकती है। राष्ट्रपति, गवर्नर के पद पर रहने के दौरान उनके खिलाफ किसी कोर्ट में कोई आपराधिक कार्यवाही नहीं की जा सकती है। पुलिस ने शनिवार को 4 कर्मचारियों को तलब किया था न्यूज एजेंसी PTI ने एक सीनियर पुलिस अफसर के हवाले से शनिवार को बताया- हमने एक जांच टीम बनाई है जो अगले कुछ दिनों में इस मामले में कुछ संभावित गवाहों से बात करेगी। हमने राजभवन से सीसीटीवी फुटेज मिलने पर उसे देने की भी अपील की है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SET) ने राज्यपाल बोस के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर पूछताछ के लिए कोलकाता राजभवन के 4 कर्मचारियों को तलब किया है। उन्हें आज शाम 4 बजे तक हरे स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा गया है। राजभवन में

Dainik Bhaskar कर्नाटक सेक्स स्कैंडल पर पहली बार बोले मोदी:कहा- प्रज्वल जैसों के लिए जीरो टॉलरेंस नीति, उसे देश छोड़ने की इजाजत कर्नाटक सरकार ने दी

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल पर PM नरेंद्र मोदी ने पहली बार चर्चा की। उन्होंने कहा- प्रज्वल जैसों के लिए जीरो टॉलरेंस नीति है। उसे देश छोड़ने की इजाजत कर्नाटक सरकार ने दी है। ये कानून व्यवस्था का मुद्दा है। अगर घटना गुजरात में होती तो इसके लिए गुजरात की सरकार जिम्मेदार होती। ऐसे ही इस मामले में कदम उठाने के लिए कर्नाटक सरकार जिम्मेदार है। सोमवार को जारी किए गए टाइम्स नाउ नवभारत के इंटरव्यू में मोदी ने कहा- ऐसे अत्याचारियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। सख्त सजा होनी चाहिए। कांग्रेस जो 2 हजार, 3 हजार या 5 हजार वीडियो रिलीज होने की बात कर रही है। ये वीडियो अभी के तो होंगे नहीं। इन वीडियो का संबंध तब से है जब JDS और कांग्रेस साथ में थे। उन्होंने इन वीडियो को इकट्ठा करके रखा था। दरअसल, 28 अप्रैल को कर्नाटक के हसान से JDS के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ उनकी पुरानी हाउसमेड ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। प्रज्वल पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते हैं। शिकायत के बाद प्रज्वल के कई वीडियो सामने आए। दावा किया गया है कि महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगा रही हैं और प्रज्वल वीडियो शूट कर रहे हैं। वे देश छोड़कर जा चुके हैं। उनके खिलाफ ब्लूकॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है। मोदी ने कहा- कांग्रेस प्रज्वल के देश छोड़ने पर हमसे सवाल कैसे पूछ सकती है। पहले आप ही उसे राज्य से बाहर जाने दे रहे हो। अगर आपके पास जानकारी थी तो आपको एयरपोर्ट पर नजर रखनी चाहिए थी। भारत सरकार को बताना चाहिए था। इसका मतलब यह कांग्रेस का राजनीतिक खेल है। प्रज्वल को वापस लाना चाहिए और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। प्रधानमंत्री से 10 सवाल-जवाब सवाल: दो फेज में चुनाव होने के बाद आपको लगता है कि 400 पार का टारगेट अचीव होगा? आप नामांकन कब भर रहे हैं? मोदी: 2019 में NDA के 359 सांसद चुनकर आए थे। आंध्र प्रदेश और नॉर्थ-ईस्ट के लोग भी हमारे साथ ही हैं। हम करीब-करीब 400+ ही थे। हमारे 400 प्लस के टारगेट पर लोगों को आश्चर्य क्यों हो रहा है। ओडिशा की BJD का भी नेशनल इश्यूज पर सपोर्ट रहा है। सवाल: कांग्रेस कह रही है कि वेल्थ री-डिस्ट्रीब्यूशन और इनहेरिटेंस वाली बात उनके मैनेफेस्टों में नहीं है। भाजपा लोगों में डर फैला रही है। मोदी: कांग्रेस के नेताओं के भाषण और उनके मैनिफेस्टो की बातों को एक कैनवास पर रखना होगा। पहले मनमोहन सिंह

Dainik Bhaskar दिल्ली LG की सिफारिश-केजरीवाल की NIA जांच हो:दिल्ली CM पर आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ से 133 करोड़ रुपए लेने का आरोप

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश की है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल ने बैन किए गए आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ से पॉलिटिकल फंडिंग ली है। LG के पास वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव आशू मोंगिया की शिकायत आई थी, जिसमें कहा गया था कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP ने खालिस्तारनी आतंकी समूह से 1.6 करोड़ डॉलर यानी 133 करोड़ रुपए लिए थे, ताकि देवेंद्र पाल भुल्लर की रिहाई कराई जा सके। इस शिकायत के आधार पर LG ने यह सिफारिश की है। LG ऑफिस की तरफ से जारी किया गया लेटर... क्या है सिख फॉर जस्टिस सिख फॉर जस्टिस यानी SFJ सिखों के लिए अलग खालिस्तान की मांग करने वाला एक संगठन है। 2007 में अमेरिका में इसकी स्थापना की गई थी। गुरपतवंत सिंह पन्नू SFJ के संस्थापकों में से एक है। SFJ अपने अलगाववादी अभियान 'रेफरेंडम 2020' के तहत पंजाब को भारतीय से मुक्त कराने की बात करता है। SFJ ने अपने अगस्त 2018 में लंदन डिक्लेरेशन में भारत से अलग होने और पंजाब को एक स्वतंत्र देश के रूप में फिर से स्थापित करने के सवाल पर दुनिया भर में रहने वाले सिख समुदाय के बीच पहला जनमत संग्रह कराने की घोषणा की थी। SFJ ने नवंबर 2020 में जनमत संग्रह के लिए वोटिंग कराने की बात कही थी। पंजाब के साथ-साथ नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, केन्या और मध्य-पूर्वी देशों के प्रमुख शहरों में इसे आयोजित करने की योजना बनाई थी। 'रेफरेंडम 2020' नाम से बाकायदा एक वेबसाइट बनाई गई थी। इसमें लिखा था- एक बार जब भारत से आजादी को लेकर पंजाबी लोगों के भीतर आम सहमति बन जाएगी तो हम पंजाब को एक देश के रूप में एस्टैब्लिश करने के लक्ष्य के साथ संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय निकायों से संपर्क करेंगे। बैन: 2019 में SFJ पर प्रतिबंध लगा, 2020 में पन्नू आतंकी घोषित माना जाता है कि पन्नू ब्रिटेन में रह रहे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के परमजीत सिंह पम्मा, कनाडा में रहने वाले KTF चीफ हरदीप सिंह निज्जर और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के मलकीत सिंह फौजी के संपर्क में है। केंद्र सरकार ने 2019 में अलगाववादी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत SFJ पर बैन लगाया। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा कि सिखों के लिए

Dainik Bhaskar जेपी नड्‌डा, अमित मालवीय और बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ FIR:कर्नाटक कांग्रेस का आरोप- भाजपा ने SC-ST समुदाय को भड़काने वाली पोस्ट की

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय और कर्नाटक भाजपा यूनिट के प्रमुख बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ कर्नाटक कांग्रेस ने FIR दर्ज कराई है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए SC-ST समुदाय के लोगों को डराने की कोशिश की है, ताकि वे एक खास कैंडिकेट के लिए वोट न करें। रविवार को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इलेक्शन कमीशन और बेंगलुरु पुलिस के पास आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, भाजपा नेताओं के खिलाफ रेप्रिजेंटन ऑफ पीपुल्स एक्ट और IPC के सेक्शन 505 (2) (समुदायों के बीच नफरत, दुश्मनी या बैर बढ़ाने के लिए बयान देना) के तहत केस दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए एनिमेटिड वीडियो पर हुआ विवाद कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एंड कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन रमेश बाबू ने शिकायत में लिखा है कि कहा कि जिस पोस्ट की बात हो रही है, वह एक एनिमेटिड वीडियो था। इसमें राहुल गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के ऐनिमेटिड किरदार दिखाए गए थे। इस क्लिप में SC,ST, OBC समुदायों को एक घोंसलें में अंडों की तरह दिखाया गया है और ऐसा बताया गया है कि राहुल गांधी मुस्लिम समुदाय नाम का एक बड़ा अंडा इस घोंसलें में रख रहे हैं। वीडियो में ऐसा दिखाने की कोशिश की गई है कि सारे फंड्स मुस्लिम समुदाय वाले अंडे से निकले चूजे को खिलाए जा रहे हैं, और यह चूजा बाद में SC, ST और OBC समुदाय को घोंसले से बाहर कर रहा है।

Dainik Bhaskar अमित जेठवा हत्याकांड में पूर्व बीजेपी सांसद समेत 7 बरी:RTI कार्यकर्ता की हाईकोर्ट के बाहर गोली मारकर कर दी गई थी हत्या

गुजरात हाई कोर्ट ने आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा की हत्या के मामले में पूर्व भाजपा सांसद दीनू सोलंकी और छह अन्य को बरी कर दिया है। जेठवा की 20 जुलाई 2010 को अहमदाबाद में गुजरात हाईकोर्ट परिसर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूरी जांच लापरवाही और पूर्वाग्रह से ग्रस्त: हाईकोर्ट न्यायमूर्ति एएस सुपेहिया और न्यायमूर्ति विमल के व्यास की खंडपीठ ने सोलंकी और छह अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाने वाले सीबीआई अदालत के आदेश को रद्द कर दिया। एचसी पीठ ने अपने आदेश में कहा, 'हम दोहराते हैं कि अपराध की शुरुआत से ही पूरी जांच लापरवाही और पूर्वाग्रह से ग्रस्त प्रतीत होती है। CBI की अदालत ने सुनाई थी सजा दीनू सोलंकी समेत 7 लोगों को हत्या और आपराधिक साजिश के मामले में 2019 में सीबीआई अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। सजा के अलावा 15 लाख रुपये का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया था। हालांकि, बाद में हाई कोर्ट ने दीनू सोलंकी और उसके भतीजे शिवा सोलंकी की आजीवन कारावास की सजा को निलंबित कर दिया था। क्या था मामला? जेठवा सूचना के अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत जानकारी मांगकर कथित तौर पर दीनू सोलंकी से जुड़ी अवैध खनन गतिविधियों को उजागर करने की कोशिश कर रहे थे। जेठवा ने एशियाई शेरों के वास स्थान गिर वन क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका भी दायर की थी। अपराध शाखा द्वारा सोलंकी को क्लीनचिट दिए जाने के बाद गुजरात उच्च न्यायालय ने इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंप दी थी। वर्ष 2009 से 2014 तक गुजरात के जूनागढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुके सोलंकी को उनके चचेरे भाई शिव सोलंकी और पांच अन्य के साथ भारतीय दंड संहिता के तहत हत्या और आपराधिक साजिश रचने के आरोपों का दोषी माना था। बता दें, मृतक के पिता भीखाभाई जेठवा के उच्च न्यायालय का रुख करने के बाद अदालत ने मामले की नए सिरे से जांच का आदेश दिया था। उन्होंने उच्च न्यायालय से कहा था कि आरोपियों द्वारा दबाव डालने और भयादोहन करने के चलते करीब 105 गवाह मुकर गए।

Dainik Bhaskar राजस्थान-छत्तीसगढ़ NEET के गलत पेपर बंटे, लीक का आरोप:NTA बोला- कुछ बच्‍चे समय से पहले सेंटर से भागे; बिहार से 9 सॉल्वर अरेस्ट

सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स और कुछ पॉलिटीशियन ने NEET UG एग्‍जाम का पेपर लीक होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके इसके लिए सरकार को जिम्मेदार बताया। इन सबके बीच परीक्षा कराने वाली संस्थान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा- पेपर लीक होने के आरोप गलत है। राहुल, प्रियंका ने भी ट्वीट किया NTA ने कहा- गलत पर्चा बंटा था, जिसे लेकर छात्र भागे थे NTA की सीनियर डायरेक्‍टर साधना पराशर ने बताया- सवाई माधोपुर के गर्ल्‍स हायर सेकेण्‍डरी मॉडल स्‍कूल में गलत क्‍वेश्‍चन पेपर बांट दिया गया था। हिंदी मीडियम के स्‍टूडेंट्स को अंग्रेजी मीडियम का पेपर दे दिया गया, जिससे स्‍टूडेंट्स परेशान हो गए। इंविजिलेटर्स की कोशिशों के बावजूद कई स्‍टूडेंट्स एग्‍जाम सेंटर से पेपर लेकर भाग गए। इनमें से ही किसी ने पेपर वायरल किया होगा। हालांकि तब तक पेपर शुरू हो चुका था, इसलिए इसे पेपर लीक नहीं माना जाएगा। इस गड़बड़ी के कारण 120 लड़कियां प्रभावित हुई हैं, जिनके लिए NTA जरूरी कदम उठा रहा है। पूरी खबर पढ़ें बिहार में 9 सॉल्वर अरेस्ट बिहार में NEET की परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 9 लोग गिरफ्तार हुए हैं। ये दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे। पटना पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 3 मेडिकल स्टूडेंट हैं। वहीं पूर्णिया से भी 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। सभी मेडिकल स्टूडेंट हैं। पूर्णिया से पकड़े गए डमी कैंडिडेट राजस्थान के जालौर, भोजपुर, बेगूसराय और सीतामढ़ी के हैं। सभी परीक्षार्थी को शहर के मधुबनी टीओपी थाना के एसआरडीएसी स्कूल के एग्जाम सेंटर से पकड़ा गया है। पूरी खबर पढ़ें छत्तीसगढ़ में NEET की परीक्षा में गलत पेपर बांटा छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में NEET की परीक्षा दे रहे 391 छात्र-छात्राओं को गलत पेपर बांट दिया गया। 45 मिनट तक प्रश्न पत्र भराया गया, फिर उसे कैंसल करके दूसरा पेपर बांटा दिया। छात्रों ने कहा कि एक्स्ट्रा समय भी नहीं दिया। पूरी खबर पढ़ें 571 शहरों में हुई NEET UG परीक्षा NTA ने देश भर के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों में कई परीक्षा केंद्रों पर NEET UG 2024 परीक्षा आयोजित की। इस साल, कुल 23 लाख स्‍टूडेंट्स ने NEET UG परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया था। इनमें से 10 लाख से ज्‍यादा लड़के, 13 लाख से अधिक लड़कियां और 24 छात्र थर्ड जेंडर के थे।

Dainik Bhaskar मैनिफेस्टो पर चिदंबरम बोले-BJP के नेता आंखों का इलाज कराएं:कांग्रेस की सरकार होती तो आज इकोनॉमी 200 लाख करोड़ होती

कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार (6 मई) को संपत्ति कर को लेकर कांग्रेस के घोषणापत्र की आलोचना करने वाले नेताओं को आंखों का इलाज कराने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आज अगर कांग्रेस की सरकार होती तो 2023-24 में देश की इकोनॉमी 200 लाख करोड़ के पार पहुंच चुकी होती। कांग्रेस नेता का ये बयान डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ वेल्थ यानी संपत्ति के पुनर्वितरण और विरासत कर को लेकर कांग्रेस पर हो रहे लगातार हमलों के बीच आया है। 'जनरेशन ऑफ वेल्थ का मतलब तेज गति से विकास' मैनिफेस्टो तैयार करने वाली कमेटी के अध्यक्ष चिदंबरम ने कहा कि जो नेता कांग्रेस के मैनिफेस्टो में जनरेशन ऑफ वेल्थ को डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ वेल्थ बता रहे हैं, उन्हें या तो फिर से मिडिल स्कूल की पढ़ाई करनी चाहिए या फिर किसी आंखों के डॉक्टर से मिलना चाहिए। '10 साल में GDP दोगुनी करना कांग्रेस का लक्ष्य' पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र के माध्यम से उन नीतियों पर बात करती है जो गुड्स और सर्विसेज के प्रोडक्शन को बढ़ाएगी। साथ ही उन नियमों को भी बदला जाएगा, जो फ्री एंड फेयर ट्रेड को रोकते हैं। चिदंबरम ने इस बात पर भी जोर दिया कि कांग्रेस ने सत्ता में लौटने पर 10 साल में GDP दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है। इससे पहले पिछले हफ्ते चिदंबरम ने कहा था कि पीएम मोदी को कांग्रेस मैनिफेस्टो के वास्तविक मुद्दों पर बहस करनी चाहिए। ये खबरें भी पढ़ें... ​​​​​हिमाचल में बोले चिदंबरम- टॉकिंग पॉइंट बना कांग्रेस का मेनिफेस्टो, BJP को हो रही ईर्ष्या हिमाचल पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो टॉकिंग पॉइंट बना हुआ है। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, निर्धन मुस्लिम, गरीब हिंदू व इसाई और गरीबों की बात की गई है। ​​​​​​इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ​BJP को कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर आपत्ति है। पूरी खबर पढ़ें कांग्रेस के घोषणा पत्र में 5 न्याय, 25 गारंटी, 400 रु. मजदूरी, गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को 48 पेज का घोषणा पत्र जारी किया। दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में सोनिया, राहुल, खड़गे और मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष पी चिदंबरम ने 5 न्याय और 25 गारंटी का ऐलान किया। पार्टी के घोषणा पत्र में मजदूरी 400

Dainik Bhaskar विशाखापट्टनम में सड़क के लिए घोड़े पर प्रदर्शन:आदिवासी बोले- चुनाव से पहले ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था करें, नहीं तो वोटिंग का बहिष्कार करेंगे

विशाखापट्टनम के मादरेबु गांव के आदिवासियों ने सड़क की मांग को लेकर घोड़े पर प्रदर्शन किया। आदिवासियों का कहना है कि सड़क न होने के चलते गांव तक वाहन नहीं पहुंच पाते, जिसके चलते हम आवागमन के लिए घोड़ों का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार 13 मई को होने वाले चुनाव से पहले ट्रांसपोर्टेशन की सही व्यवस्था नहीं करती तो वे लोकसभा और विधानसभा इलेक्शन के लिए होने वाली वोटिंग का बहिष्कार करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाए कि सरकारी आंकड़े आदिवासियों पर करोड़ों रुपए खर्च करने का दावा करते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर विकास के काम नजर नहीं आते। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने के लिए घोड़ों का सहारा ट्राइबल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद राजू बताते हैं कि खेतों से मंडी तक अनाज पहुंचाने के लिए हम मालवाहक के रूप में घोड़ों का इस्तेमाल करते हैं। गांव में सड़क नहीं है, ऐसे में गर्भवती महिलाओं या इमरजेंसी में किसी मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए भी हमें घोड़ों की मदद लेने पड़ती है। गोविंद राजू ने ये भी बताया कि आसपास के इलाकों में अस्पताल भी नहीं है। इलाज के लिए या तो तैर कर नदी पार करनी होती है या डोली का सहारा लेना पड़ता है। सुविधाओं के अभाव में गर्भवती महिलाएं जंगल में ही बच्चे को जन्म देने पर मजबूर हैं। सरकारे बदलीं लेकिन स्थिति नहीं : आदिवासी राजू बताते हैं कि कई सरकारें बदल चुकी हैं, लेकिन आदिवासियों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। ऐसे में वोटिंग से पहले ट्राइबल कम्युनिटी ने विरोध करने का नया तरीका ढूंढा है। देश का नौवां सबसे अमीर शहर है विशाखापट्टनम 20 लाख मतदाताओं वाली विशाखापट्टनम लोकसभा सीट से YSR कांग्रेस पार्टी के एमवीवी सत्यनारायण मौजूदा सांसद हैं। पार्टी ने इस बार उनका टिकट काटते हुए बोत्सा झांसी लक्ष्मी को टिकट दिया है। वहीं, कांग्रेस ने सत्यनारायण रेड्डी और तेलुगु देशम पार्टी ने एम भरत को उम्मीदवार बनाया है। YSR कांग्रेस की उम्मीदवार बोत्सा झांसी लक्ष्मी ने 4 मई (शनिवार) को चुनाव प्रचार के दौरान विशाखापट्टनम को मजबूत कनेक्टिविटी वाला डेवलप्ड शहर बताया था। उन्होंने कहा था कि शहर ने तेजी निवेशकों का ध्यान खींचा है और GDP में 43.5 बिलियन डॉलर का योगदान देकर देश का नौवां सबसे अमीर शहर बन गया है। ये भी पढ़ें... फारूक अब्दुल्ला बोले- प

Dainik Bhaskar प्रमोद कृष्णम बोले- राहुल राममंदिर पर फैसला पलटना चाहते हैं:करीबियों से कहा था- सरकार बनी तो शाह बानो केस की तर्ज पर फैसला पलटेंगे

पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘जब राम मंदिर का फैसला आया तो राहुल गांधी ने अपने करीबियों के साथ बैठक की थी। कहा था कांग्रेस सरकार बनने के बाद वह एक सुपर पावर कमेटी बनाएंगे। राम मंदिर के फैसले को वैसे ही पलट देंगे, जैसे राजीव गांधी ने शाह बानो के फैसले को पलट दिया था।’ प्रमोद कृष्णम ने कहा, ‘राहुल गांधी और उनकी टीम देश को किसी न किसी बहाने से तोड़ना चाहती है। पहले की कांग्रेस और वर्तमान कांग्रेस में काफी फर्क है। मैं कांग्रेस में 32 साल से ज्यादा समय तक रहा हूं। कांग्रेस बड़ी पार्टी है।' 'वर्तमान की कांग्रेस देश को तोड़ना चाहती है' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी की जब स्थापना हुई थी तो देशभक्त नेता थे। उस वक्त की कांग्रेस ने देश को जोड़ने का काम किया। महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू ने भारत को जोड़ने का काम किया। वर्तमान की कांग्रेस देश को तोड़ना चाहती है। राहुल गांधी और उनकी टीम देश को जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर तोड़ने में जुटी हुई है। इसलिए वह गलत बयानबाजी कर रहे हैं।' 'मंदिर जाने से कोई हिंदू नहीं हो जाता' प्रमोद कृष्णम ने कहा, 'मंदिर जाने से कोई हिंदू नहीं बन जाता या सिर्फ मस्जिद में जाने से कोई मुसलमान नहीं बन जाता। जो ईसा मसीह में विश्वास नहीं करता, वह ईसाई नहीं हो सकता। उसी तरह, जो भगवान राम से नफरत करता है, वह हिंदू नहीं हो सकता। कृष्णम के मुताबिक, दुनिया जानती है कि राम मंदिर निर्माण को रोकने के प्रयासों ने सनातन धर्म में विश्वास करने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इस तथ्य पर कोई पर्दा नहीं है कि भगवान राम से कौन प्यार करता है या कौन नफरत करता है।' कृष्णम ने कांग्रेस से दो बार लड़ा लोकसभा चुनाव प्रमोद कृष्णम (59) मूल रूप से संभल के गांव ऐचोड़ा कम्बोह के रहने वाले हैं। फिलहाल गाजियाबाद और दिल्ली में रहते हैं। कांग्रेस ने साल 2014 में संभल और 2019 में लखनऊ से प्रत्याशी बनाया था। संभल में 2014 में मोदी लहर में मात्र 16034 वोट मिले थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रमोद कृष्णम को लखनऊ लोकसभा सीट से 1 लाख 80 हजार 11 वोट मिले। क्या है शाह बानो केस 1932 में शाह बानो का निकाह इंदौर के एक वकील मोहम्मद अहमद खान से हुआ था। निकाह के करीब 14 साल बाद अहमद खान ने दूसरा निकाह कर लिया। 1978 में अहमद खा

Dainik Bhaskar दिल्ली शराब नीति घोटाला- के कविता की जमानत याचिका खारिज:कोर्ट बोला- राहत देने का यह सही वक्त नहीं; 15 मार्च को गिरफ्तार हुई थीं

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार (6 मई) को एक्साइज पॉलिसी केस में CBI और ED के केस में BRS नेता के कविता की जमानत याचिकाएं खारिज कर दीं। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने कहा कि उन्हें राहत देने के लिए यह सही समय नहीं है। इससे पहले 23 अप्रैल की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने के. कविता और एक अन्य आरोपी चरनप्रीत की कस्टडी भी 7 मई तक बढ़ाई थी, जो कल खत्म हो रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुनवाई के दौरान यह भी कहा था कि के. कविता के केस में एजेंसी 60 दिन में चार्जशीट फाइल करेगी। ED ने 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था के. कविता तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। ED ने उन्हें 15 मार्च को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। ED ने 15 मार्च की सुबह 11 बजे उनके घर पर रेड डाली थी। करीब 8 घंटे की तलाशी और कार्रवाई के बाद शाम 7 बजे उन्हें हिरासत में लिया गया। उसके बाद अरेस्ट किया गया। एजेंसी उन्हें लेकर दिल्ली आ गई थी। ED का आरोप है कि कविता शराब कारोबारियों के गुट 'साउथ ग्रुप' की प्रमुख सदस्य थीं। साउथ ग्रुप से जुड़े लोगों पर दिल्ली में शराब कारोबार के लाइसेंस के बदले AAP को 100 करोड़ रुपए रिश्वत देने का आरोप है। 16 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने कविता को ED की रिमांड में भेजा था। इसके बाद से उनकी रिमांड बढ़ती जा रही है। फिलहाल, BRS नेता 7 मई तक ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं। दिल्ली शराब घोटाले में के कविता का नाम कब आया? दिल्ली शराब घोटाले केस में ED ने गुरुग्राम से कारोबारी अमित अरोड़ा को 30 नवंबर, 2022 में गिरफ्तार किया था। ED के मुताबिक, अमित ने अपने बयान में के. कविता के नाम का लिया था। जांच एजेंसी ने दावा किया था कि कविता ने विजय नायर के माध्यम से दिल्ली में AAP सरकार के नेताओं को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। AAP ने इस पैसे का इस्तेमाल गोवा और पंजाब विधानसभा चुनाव में किया। फरवरी 2023 में CBI ने कविता के अकाउंटेंट बुचीबाबू गोरंतला को गिरफ्तार किया। ED ने भी बुची बाबू से पूछताछ की थी। फिर ED ने हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को 7 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया। पिल्लई ने पूछताछ में बताया था कि कविता और आम आदमी पार्टी के बीच एक समझौता हुआ था। इसके तहत 100 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ, जिससे कविता की कंपनी 'इंडोस्पिरि

Dainik Bhaskar कर्नाटक सेक्स स्कैंडल-SIT ने पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन बनाई:वीडियो शेयर करने वालों पर भी कार्रवाई होगी; मुख्य आरोपी प्रज्वल के खिलाफ ब्लूकॉर्नर नोटिस जारी

कर्नाटक के हासन से JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना के महिलाओं से यौन उत्पीड़न केस की जांच कर रही SIT ने पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। SIT हेड और ADGP बीके सिंह ने कहा कि पीड़ित महिलाएं 6360938947 पर कॉल कर सकती हैं। उन्हें SIT ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि टीम खुद जाकर उनसे बात करेगी। SIT ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे रेवन्ना और पीड़ित महिलाओं के वीडियो सोशल मीडिया या पर्सनल मैसेंजर एप्लिकेशन पर शेयर न करें। शेयरिंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लूकॉर्नर नोटिस जारी हो गया है। 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद प्रज्वल जर्मनी चले गए थे। वहीं, किडनैपिंग केस में उनके पिता एचडी रेवन्ना 8 मई तक SIT की हिरासत में रहेंगे। पीड़ितों को आर्थिक मदद देगी कर्नाटक सरकार कर्नाटक कांग्रेस ने रविवार को ऐलान किया कि वह हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स स्कैंडल की पीड़ित महिलाओं को आर्थिक मदद देगी। कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने CM सिद्धारमैया और डिप्टी CM शिवकुमार की मौजूदगी में यह घोषणा की। सुरजेवाला ने बेलगावी में मीडिया से चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से 10 सवाल भी पूछे। जिसमें उन्होंने ये आरोप लगाया कि पीएम प्रज्वल का सच जानते थे, फिर भी उन्होंने सच छिपाया। वीडियो सामने आने के बाद पार्टी से सस्पेंड हुए प्रज्वल 28 अप्रैल को प्रज्वल के खिलाफ उनकी पुरानी हाउसमेड ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। इसके बाद प्रज्वल के करीब 200 से ज्यादा वीडियो सामने आए। दावा किया गया है कि महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगा रही हैं और प्रज्वल वीडियो शूट कर रहे हैं। आरोपों के बाद प्रज्वल को 30 अप्रैल को जनता दल एस से सस्पेंड कर दिया गया। प्रज्वल पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते हैं। एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ किडनैपिंग का भी केस दर्ज किया गया है। केस में एचडी रेवन्ना के करीबी सतीश बबन्ना को भी गिरफ्तार किया है।

Dainik Bhaskar नरेश गोयल की जमानत याचिका पर फैसला आज:जेट एयरवेज के फाउंडर पर मनी लॉड्रिंग का आरोप, सितंबर से जेल में हैं गोयल

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की अंतरिम मेडिकल बेल पर आज यानी 6 मई को फैसला सुनाया जाएगा। इससे पहले 3 मई को हुई सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गोयल की मेडिकल के आधार पर मांगी गई जमानत का विरोध किया है। साथ ही कहा था कि प्राइवेट अस्पताल में उनका रहना एक महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है। केनरा बैंक से धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार हुए थे गोयल गोयल पर केनरा बैंक के साथ 538 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। ED ने कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में पिछले साल एक सितंबर को नरेश गोयल को गिरफ्तार किया था। नरेश की पत्नी अनीता गोयल को पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उनकी उम्र और हेल्थ को देखते हुए उन्हें जमानत दे दी गई थी। तीन पॉइंट में पूरा मामला समझें: गोयल की पत्नी के पास कुछ ही महीनों का समय: वकील 3 मई को हुई सुनवाई में गोयल ने उनके और उनकी पत्नी अनीता गोयल के कैंसर पेशेंट होने का हवाला देते हुए पिछले सप्ताह मेडिकल ग्रांउड पर अंतरिम जमानत मांगी थी। इससे पहले फरवरी में स्पेशल कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था, लेकिन इलाज की छूट दी थी। बाद में गोयल ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। जमानत की मांग करते हुए नरेश के वकील हरीश साल्वे ने कहा गोयल पर लगे आरोप गंभीर हैं, लेकिन उनकी पत्नी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और उनके पास कुछ महीनों का समय बचा है। ऐसे में ह्यूमन बेसिस पर गोयल को पत्नी के साथ उनके अंतिम समय में रहने दिया जाए। बैंक का आरोप- पैसों की हेराफेरी की गई केनरा बैंक ने आरोप लगाया था कि जेट एयरवेज की फोरेंसिक ऑडिट में पाया गया कि जेट ने अपने से जुड़ी कंपनियों यानी 'रिलेटेड कंपनियों' को 1,410.41 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। ऐसा कंपनी के अकाउंट से पैसा निकालने के लिए किया गया। गोयल परिवार के पर्सनल खर्च- जैसे स्टाफ की सैलरी, फोन बिल और व्हीकल एक्सपेंस, सब जेट एयरवेज से ही होते थे। गोयल ने 1993 में जेट एयरवेज की स्थापना की थी। 2019 में एयरलाइन चेयरमैन पद छोड़ दिया था। अप्रैल 2019 से बंद है जेट एयरवेज जेट एयरवेज एक समय भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइंस में से एक थी और एयरलाइन को साउथ एशियाई देशों की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइन का दर्जा हासिल था। फिर कर

Dainik Bhaskar अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली:मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ते की टीम, ईमेल से मिली धमकी; जांच जारी

दिल्ली-NCR के बाद अहमदाबाद के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद सोमवार सुबह विद्यार्थियों और अभिभावकों में दहशत फैल गई। ई-मेल मिलने के बाद बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड और पुलिस अधिकारियों की टीमों ने स्कूलों की तलाशी ली। हालांकि उन्हें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। अधिकारियों ने कहा है कि यह धमकी एक अफवाह मालूम होती है, जिससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बता दें, हाल ही में दिल्ली के 100 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जांच में पता चला कि धमकी रूसी सर्वर के जरिए भेजी गई थी। इन स्कूलों को मिले विस्फोट की धमकी के ईमेल 1. ओएनजीसी केंद्रीय विद्यालय, चांदखेड़ा जोन-2 2. एशिया इंग्लिश स्कूल, वस्त्रापुर जोन-1 3. अमृता विद्यालय, घाटलोडिया जोन-1 4. कालोरेक्स स्कूल, घाटलोडिया जोन-1 5. सेना छावनी 6. अहमदाबाद ग्रामीण। रूसी सर्वर से भेजे गए थे धमकी के ई-मेल दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में धमाकों के सभी मेल एक ही ई-मेल से भेजे गए थे। यह ई-मेल रूसी सर्वर से सुबह 5:36 बजे भेजे गए थे। हर मेल का कंटेंट एक ही जैसा था और इसे sawariim@mail.ru मेल आईडी से भेजा गया था। ई-मेल आईडी की जांच के लिए सोशल मीडिया इंटेलिजेंस टीमों की मदद ली गई है। टीम ने उस डिवाइस के आईपी एड्रेस का पता लगाने के लिए रूसी कंपनी से संपर्क किया है।

Dainik Bhaskar फारूक अब्दुल्ला बोले- पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी:कहा- हम पर उसका एटम बम गिरेगा; राजनाथ सिंह के POK पर दिए बयान पर कमेंट किया

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं और उसके पास परमाणु बम भी हैं जो हम पर गिरेंगे।'' उनकी ये टिप्पणी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 'POK का भारत में विलय होगा' के बयान पर आई है। अप्रैल महीने में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत में हो रहे विकास को देखते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के लोग खुद भारत के साथ रहने की मांग करेंगे। पीओके हमारा था, है और हमारा रहेगा; राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह ने कहा था कि चिंता मत करें, पीओके हमारा था, है और हमारा रहेगा। भारत की ताकत बढ़ रही है। दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है और हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। अब पीओके में हमारे भाई-बहन खुद भारत के साथ आने की मांग करेंगे। पुंछ हमले पर भी सवाल उठाए फारूक अब्दुल्ला ने पुंछ हमले पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि, 'यह बहुत अफसोसजनक है। वे (BJP) कहते थे कि आतंकवाद के लिए 370 जिम्मेदार है तो आज 370 नहीं है, अब इस देश में आतंकवाद है या नहीं, इसका जवाब आप गृह मंत्री अमित शाह से पूछें? हमारे सिपाही रोज शहीद होते हैं लेकिन वे खामोश हैं।' जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है PoK PoK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का वह हिस्सा है जो पाकिस्तान के साथ लगता है। 1947 में बंटवारे के बाद पाकिस्तान ने कबीलाई विद्रोहियों की मदद से जम्मू-कश्मीर के इस हिस्से पर कब्जा कर लिया था। भारतीय फौज इस हिस्से को वापस लेने के लिए लड़ रही थी, मगर उसी समय भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू कश्मीर के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) चले गए। UN ने दखल देकर दोनों देशों के बीच युद्ध विराम करवा दिया और ‘जो जहां था, वहीं काबिज हो गया।’ उसी समय से दोनों देशों की फौजें इंटरनेशनल सरहद की जगह लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के दोनों तरफ डटी हैं। LoC दोनों मुल्कों के बीच खींची गई 840 किलोमीटर लंबी सीमा रेखा है। पाकिस्तान ने PoK को दो हिस्सों में बांट रखा है पाकिस्तान, PoK को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है और उसे आजाद कश्मीर बताता है। मौजूदा समय में पाकिस्तान ने PoK को गिलगिट और बाल्टिस्तान, दो हिस्सों में बांट रखा है। भारत सरकार समय-समय पर PoK को वापस लेने की बात कहती रही है। 2014 में केंद्र में नरेंद्र म

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:झारखंड में मंत्री के PS के नौकर से ₹25 करोड़ बरामद; शहीद IAF जवान का पार्थिव शरीर घर लौटेगा

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. झारखंड में 9 जगह ED की रेड, मंत्री के पीएस के सर्वेंट के घर 25 करोड़ मिले झारखंड में ED ने 9 जगह रेड की। इसमें इंजीनियर और नेताओं के घर शामिल हैं। झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के सर्वेंट के घर से 25 करोड़ कैश मिला है। नोटों की गिनती जारी है। बीते साल 22 फरवरी को ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के कुल 24 ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था। पढ़ें पूरी खबर... 2. आतंकी हमले में शहीद जवान का पार्थिव शरीर घर आएगा; पत्नी बोलीं- मुझे गर्व है जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर उनके घर छिंदवाड़ा आएगा। पति की शहादत पर पत्नी रीना पहाड़े ने कहा, 'मुझे गर्व है। पुंछ में 4 मई की शाम एयरफोर्स के जवानों पर आतंकी हमला हुआ था। 5 जवान घायल हुए थे। पढ़ें पूरी खबर... 3. जम्मू-कश्मीर के राजौरी-पुंछ में एक साल में 7 हमले हुए: 3 में तरीका एक जैसा जम्मू-कश्मीर के पूर्व DGP एसपी वैद्य ने कहा- आतंकी हमला लोकसभा चुनाव से पहले लोगों में डर फैलाने की साजिश है। ​​​​​​बीते एक साल में इन्हीं दो जिलों के 120 किमी के दायरे में 7 आतंकी हमले हुए हैं। इनमें से 3 हमले जवानों के काफिले पर हुए हैं। इन हमलों में सुरक्षा चूक की बात से इनकार नहीं कर सकते हैं। सेना के मूवमेंट की ड्रोन से निगरानी होनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर... 4. कर्नाटक में महिला ने नदी में बेटे को फेंका, मौत: पुलिस बोली- मगरमच्छ ने हमला किया कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में एक महिला ने 6 साल के दिव्यांग बच्चे को नदी में फेंक दिया। इससे उसकी मौत हो गई। बच्चे के शव पर चोट के निशान थे। उसका एक हाथ भी गायब था। पुलिस ने कहा- मौत मगरमच्छ के हमले के कारण हुई है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में हर साल मगरमच्छ के हमले से 1 हजार से ज्यादा मौतें होती हैं। पढ़ें पूरी खबर... 5. 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल, महाराष्ट्र में ननद-भौजाई मैदान में तीसरे फेज में मंगलवार को 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग होगी। कुल 1352 उम्मीदवार मैदान में हैं। 244 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं। 392 कैंडिडेट्स के पास एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति हैं। बारामती सीट पर एक तरफ सुप्रिया सुले एनसीपी (शरद पवार गु