Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar बंगाल में CAA से भारतीय नागरिकता देना शुरू:हरियाणा-उत्तराखंड में भी दिए गए सर्टिफिकेट, 15 मई को पहली बार 14 शरणार्थी को नागरिकता मिली थी

केंद्र सरकार ने बुधवार को पश्चिम बंगाल, हरियाणा और उत्तराखंड में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत नागरिकता देना शुरू कर दिया। गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तीनों राज्यों के आवेदकों को संबंधित राज्य की अधिकार प्राप्त समिति द्वारा नागरिकता प्रदान की गई। हालांकि, कुल कितने लोगों को नागरिकता दी गई है, अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले 15 मई को CAA के तहत पहली बार 14 लोगों को भारत की नागरिकता दी गई थी। केंद्र सरकार ने 11 मार्च 2024 को CAA देशभर में लागू किया था। CAA के तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश अफगानिस्तान से आए गैर- मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान है। दरअसल, 10 दिसंबर 2019 को सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल (CAB) लोकसभा से और अगले दिन राज्यसभा से पारित हुआ था। 12 दिसंबर 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मंजूरी मिलने के बाद CAA कानून बन गया था। ममता बनर्जी समेत देश के कई विपक्षी नेता लगातार CAA का विरोध कर रहे हैं। अप्रैल में ममता ने CAA को मानवता का अपमान और राष्ट्र के मूलभूत सिद्धांतों के लिए खतरा बताया था। उनका कहना था कि वह बंगाल में कभी भी CAA लागू होने नहीं देंगी। शाह ने शरणार्थियों को नागरिकता मिलने पर खुशी जताई थी पहली बार 14 लोगों को भारत की नागरिकता मिलने पर गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में खुशी जताई थी। उन्होंने कहा था कि आज का दिन ऐतिहासिक है। साथ ही उन्होंने भरोसा दिया कि CAA के तहत हर एक शरणार्थी को नागरिकता दी जाएगी। नागरिकता संशोधन कानून की 3 बड़ी बातें... 1. किसे मिलेगी नागरिकता: 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित होकर भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को नागरिकता दी जाएगी। इन तीन देशों के लोग ही नागरिकता के लिए आवेदन कर सकेंगे। 2. भारतीय नागरिकों पर क्या असर: भारतीय नागरिकों से CAA का कोई सरोकार नहीं है। संविधान के तहत भारतीयों को नागरिकता का अधिकार है। CAA या कोई कानून इसे नहीं छीन सकता। 3. आवेदन कैसे कर सकेंगे: आवेदन ऑनलाइन करना होगा। आवेदक को बताना होगा कि वे भारत कब आए। पासपोर्ट या अन्य यात्रा दस्तावेज न होने पर भी आवेदन कर पाएंगे। इसके तहत भारत में रहने की अवधि 5 साल

Dainik Bhaskar पाकिस्तानी नेता फवाद बोले- मोदी को हराना ही होगा:इससे भारत-पाकिस्तान के रिश्ते सुधरेंगे; राहुल-केजरीवाल और ममता को शुभकामनाएं दीं

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी लगातार भारत के चुनाव पर बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत में हो रहे आम चुनाव में नरेंद्र मोदी हार जाएं। फवाद ने कहा कि पाकिस्तान में हर कोई ये चाहता है कि नरेंद्र मोदी हार जाएं। भारत पाकिस्तान के रिश्ते तभी सुधरेंगे, जब दोनों देशों में अतिवाद कम होगा। पाकिस्तान के आम लोगों में भारत के लिए नफरत नहीं है, लेकिन भारत में RSS और BJP लगातार पाकिस्तान के लिए लोगों के दिलों में नफरत भर रहा है। ये किसी भी तरह से दोनों देशों के आम लोगों के लिए अच्छा नहीं है। फवाद ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी की सोच कट्टरपंथी है। उनकी शिकस्त होना बहुत जरूरी है। जो भी उनको हराएगा चाहे वो राहुल हों, केजरीवाल हों या ममता बनर्जी हों, उसके साथ हमारी शुभकामनाएं हैं। फवाद चौधरी के बयान के दो पॉइंट्स… 1. RSS-BJP मुसलमानों के लिए नफरत फैला रहे फवाद चौधरी ने आगे कहा कि RSS और BJP जो नफरत मुसलमानों के लिए फैला रहा है। ऐसे में हमारा फर्ज है कि इनको रोकने वाले लोगों की जीत के दुआ करें। ये लोग कहते हैं कि पाकिस्तान के लोग भाजपा के खिलाफ प्रचार कर रहे। ये अपने लोगों को नासमझ सोच रहे हैं। भारतीय मतदाता क्या नहीं जानता है कि उनका फायदा कट्टरपंथ नहीं बल्कि मिल जुलकर रहने में है। भारत का वोटर अपना फायदा और नुकसान जानता है। 2. राहुल गांधी या केजरीवाल को नहीं जानता चौधरी ने कहा कि वह राहुल गांधी या अरविंद केजरीवाल को नहीं जानते हैं। वह इसलिए इन लोगों का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस बहुसंख्यकवाद पर भारत बढ़ रहा है, वह पड़ोसी के तौर पर पाकिस्तान के लिए भी ठीक नहीं होगा। ऐसे में मेरी समझ है कि जो भी भारत में कट्टरपंथ से लड़े, उसे हमारा समर्थन होना चाहिए। मोदी बोले- राहुल-केजरीवाल को PAK से समर्थन चिंता की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की तरफ से राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को मिल रहे समर्थन पर चिंता जताई। मोदी ने कहा कि ये गंभीर विषय है, इसकी जांच होनी चाहिए। मोदी ने ये बात 27 मई को न्यूज एजेंसी IANS से इंटरव्यू के दौरान कही। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं जिस पद पर हूं, उस लिहाज से मुझे इस विषय पर टिप्पणी करनी चाहिए। लेकिन मैं आपकी चिंता समझ सकता हूं। भारत में लोकसभा चुनाव के दौरान पाकिस

Dainik Bhaskar भारत ने रुद्रम-II मिसाइल का सफल परीक्षण किया:रेंज 350 किमी; हवा से जमीन पर दुश्मन के कमांड और कंट्रोल सेंट्रर्स तबाह कर सकती है

भारत ने बुधवार को स्वेदशी रुद्रम-II एयर-टु-ग्राउंड मिसाइल का सफल परीक्षण किया। ओडिशा के तट से सुखोई-30 MKI फाइटर प्लेन से इसे लॉन्च किया गया। DRDO की बनाई 350 किमी की स्ट्राइक रेंज वाली ये मिसाइल नई जेनेरेशन की एंटी-रेडिएशन मिसाइल है, जो जमीन पर बने दुश्मन के सर्विलांस, कम्युनिकेशन, रडार और कमांड और कंट्रोल सेंट्रर्स को नष्ट कर सकती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO, भारतीय एयरफोर्स और इंडस्ट्री पार्टनर्स को रुद्रम-II के सफल परीक्षण पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस सफल टेस्ट से भारतीय सुरक्षाबलों में रुद्रम-II सिस्टम की भूमिका ताकत बढ़ाने वाली मिसाइल के तौर पर तय हो गई है। इससे पहले अक्टूबर 2020 में रुद्रम-I मिसाइल का फाइनल टेस्ट किया गया था। इस मिसाइल की रेंज 150 किमी थी और INS-GPS नेविगेशन सिस्टम से लैस थी। ये मिसाइलें लंबी दूरी से दुश्मनी के एयर डिफेंस को तबाह करने के लिए बनाई गई हैं। इनकी मदद से भारतीय एयरफोर्स बिना किसी बाधा के बम बरसाने के मिशन को पूरा कर सकेंगे। 550 किमी रेंज वाली रुद्रम-III भी निर्माणाधीन है। इस मिसाइल को भारतीय परंपरा को कायम रखते हुए संस्कृत शब्द रुद्रम दिया गया, क्योंकि इसमें ARM (एंटी-रेडिएशन मिसाइल) भी शामिल है। इस शब्द के कई अर्थ हैं। इनमें एक अर्थ दुखों को दूर करने वाला है। सही मायनों में रुद्रम मिसाइल हवाई युद्ध में दुखी करने वाले दुश्मन के राडार को उड़ाकर अपने नाम को सही साबित कर सकती है।

Dainik Bhaskar रायपुर की फोम फैक्ट्री में आग, VIDEO:दो लोगों की मौत की खबर, दूर तक दिखाई दे रहा धुएं का गुबार

रायपुर के गुढ़ियारी लिंक के पास स्थित एक फोम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही है। आग इतनी भीषण है कि धुएं का गुबार दूर तक देखा जा सकता है। खबर लगातार अपडेट हो रही है..

Dainik Bhaskar क्या BBC ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल जारी किए:दावा- भाजपा गठबंधन को 347 सीटों पर जीत मिलेगी, कांग्रेस सहयोगी दल 87 सीटों पर सिमट जाएंगे; जानें सच

25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 58 सीटों पर मतदान हुआ। वहीं, सातवें यानी आखिरी चरण का मतदान 1 जून को 58 सीटों पर होगा। इसी बीच सोशल मीडिया पर BBC के एग्जिट पोल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। एग्जिट पोल में बताया गया है कि भाजपा और सहयोगी दलों 347 से ज्यादा सीटों पर जीत मिल रही है। वहीं, कांग्रेस और सहयोगी दल 87 से ज्यादा सीटें जीत सकते हैं। दावा किया जा रहा है कि BBC ने लोकसभा चुनाव 2024 का एग्जिट पोल जारी कर दिया है। वायरल वीडियो का सच... वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम गूगल पर रिवर्स सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें वायरल वीडियो क्लिप का पूरा वीडियो BBC न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो के टाइटल में लिखा है- इंडिया इलैक्शन रिजल्ट 2019 : नरेंद्र मोदी को भारी जीत मिली। वहीं, ये वीडियो भी BBC न्यूज के यूट्यूब चैनल 23 मई 2019 को अपलोड हुआ था। दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की थी। भाजपा गठबंधन को 2019 लोकसभा चुनाव में 347 से ज्यादा सीटें मिली थीं। वहीं, UPA यानी कांग्रेस गठबंधन 100 सीटों के अंदर ही सिमट कर रह गई थी। साफ है कि सोशल मीडिया वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। BBC न्यूज का ये वीडियो क्लिप लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल का नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों का है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050 लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में होंगे 58 सीटों पर मतदान... ये खबर भी पढ़ें... क्या BJP को वोट न देने पर दलितों को पीटा : दावा- कौशाम्बी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर में घुसकर की पिटाई; जानिए वायरल VIDEO का सच सोशल मीडिया पर 13 सेकेंड की एक वीडियो क्लिप लगातार वायरल हो रही है। इस वीडियो में दो पक्षों के बीच झड़प देखी जा सकती है। दावा किया जा रहा है कि भाजपा को वोट न देने पर दलितों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर में घुसकर पीटा। इस वीडियो को X पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स ने शेयर किया। पढ़ें पूरी खबर...

Dainik Bhaskar PM के कन्याकुमारी में ध्यान करने पर विपक्ष हमलावर:सिब्बल बोले- प्रायश्चित करने जा रहे तो अच्छा है; ममता बोलीं-टेलिकास्ट हुआ तो EC में शिकायत करूंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कन्याकुमारी के रॉक मेमोरियल पर ध्यान लगाने की खबर के सामने आने बाद विपक्ष हमलावर हो गया है। राज्यसभा सांसद और पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि अगर पीएम वहां प्रायश्चित करने जा रहे हैं, तो अच्छा है। क्योंकि, जिस इंसान को विवेक का अर्थ ही नहीं पता, वह क्या ध्यान लगाएगा। वहीं, TMC सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी के इस ध्यान को टेलिविजन पर दिखाया गया तो उनकी पार्टी इलेक्शन कमीशन में शिकायत दर्ज कराएगी। ममता का कहना है कि ध्यान का टेलिकास्ट करने से आचार संहिता का उल्लंघन होगा। पीएम मोदी का 30 मई की शाम तक तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचने का कार्यक्रम है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, वे विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर 48 घंटे (30 मई की रात से 1 जून की शाम तक) ध्यान लगाएंगे। मोदी 2019 में आखिरी फेज की वोटिंग से पहले केदारनाथ गए थे। वहां बनी रुद्र गुफा में 17 घंटे ध्यान लगाया था। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 57 लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को मतदान होना है। इन सीटों के लिए चुनाव प्रचार 30 मई की शाम 5 बजे थम जाएगा। विवेकानंद रॉक ​​​​​​के बारे में जानिए... स्वामी विवेकानंद ने यहां ध्यान किया कहा जाता है कि 1893 में विश्व धर्म सभा में शामिल होने से पहले विवेकानंद तमिलनाडु के कन्याकुमारी गए थे। यहां समुद्र में 500 मीटर दूर पानी के बीच में उन्हें एक विशाल शिला दिखी, जहां तक वो तैरकर पहुंचे और ध्यानमग्न हो गए। फोटोज में मोदी की 2019 लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज की वोटिंग के पहले की केदारनाथ यात्रा: ये खबरें भी पढ़ें... मोदी बोले- TMC के गुंडे मठों पर हमला कर रहे:इस्कॉन को गाली दे रहे, ऐसी पार्टी बंगाल की संस्कृति की रक्षा नहीं कर सकती लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के दौरे पर हैं। बंगाल के मथुरापुर में रैली के दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की TMC सरकार की नीतियों की आलोचना की। 34 मिनट के भाषण में उन्होंने बंगाल के विकास और कांग्रेस काल के भारत का भी जिक्र किया। मोदी ने कहा- TMC बंगाल की पहचान को खत्म करने में लगी है। ये बंगाल के मठों को, साधु संतों तक को नहीं छोड़ रहे। पूरी खबर यहां पढ़ें... मोदी बोले- TMC ने CAA के खिलाफ झूठ फैलाया:कोई भी ताकत इस कानून को लाग

Dainik Bhaskar मोदी बोले- ओडिशा CM की बिगड़ती तबीयत साजिश तो नहीं:हम इसकी जांच करवाएंगे; पांडियन ने नवीन पटनायक के कांपते हाथ को छिपाया था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 29 मई को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया। मोदी ने उनकी बिगड़ती सेहत के पीछे साजिश का संकेत देते हुए कहा कि अगर ओडिशा में भाजपा की सरकार बनी, तो वे नवीन पटनायक की खराब स्वास्थ्य का कारण का पता लगाने के लिए एक कमेटी बनाएंगे। मोदी ने ओडिशा के मयूरभंज जिले में जनसभा के दौरान कहा- पिछले एक साल में नवीन बाबू की तबीयत इतनी कैसे बिगड़ी गई। सालों से उनके करीब रहे लोग जब मुझसे मिलते हैं, तो उनकी सेहत की चर्चा करते हैं। वे बताते हैं कि नवीन बाबू अब खुद से कुछ भी नहीं कर पाते। क्या उनकी तबीयत खराब होने के पीछे कोई षडयंत्र है। PM ने कहा- ओडिशा के लोगों का ये जानने का अधिकार है कि नवीन बाबू की खराब स्वास्थ्य के पीछे कहीं उस लॉबी का हाथ तो नहीं है, जो उनके नाम पर पर्दे के पीछे सत्ता भोग रहे हैं। इस रहस्य से पर्दा उठना जरूरी है। दरअसल, मंगलवार 28 मई को नवीन पटनायक का एक वीडियो सामने आया था। इसमें वे मंच से भाषण दे रहे थे। उनके बगल में पूर्व आईएएस अफसर और बीजू जनता दल के नेता वीके पांडियन माइक पकड़कर खड़े थे। इसी दौरान एक पल के कुछ ऐसा हुआ, जिसकी चर्चा हर जगह होने लगी। ओडिशा CM ने पोर्डियम पर अपना एक हाथ रखा था, जो जोर से कांप रहा था। जैसे ही पांडियन की नजर वहां गई, उन्होंने CM पटनायक का हाथ पकड़कर तुरंत छिपा दिया।

Dainik Bhaskar केजरीवाल के PA जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे:गिरफ्तारी को अवैध बताया, 2 दिन पहले ट्रायल कोर्ट ने बेल याचिका खारिज की थी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने जमानत के लिए बुधवार (29 मई) को हाईकोर्ट में याचिका लगाई। इसमें उन्होंने गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए मुआवजे की मांग की है। इसके अलावा बिभव की लीगल टीम ने कहा कि याचिका में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की भी मांग की गई है। साथ ही मामले सुनवाई कल यानी 30 मई को करने की मांग की है। 2 दिन पहले यानी 27 मई को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने बिभव की जमानत याचिका खारिज की थी। 28 मई को बिभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा था। बिभव पर AAP की राज्यसभा सांसद से CM हाउस में मारपीट का आरोप है। स्वाति मालीवाल की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें 18 मई को CM हाउस से ही गिरफ्तार किया था। ट्रायल कोर्ट में सुनवाई के दौरान रो पड़ी थीं स्वाति बिभव कुमार ने 25 मई को ट्रायल कोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई थी, जिसपर 27 मई को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान स्वाति भी कोर्ट में मौजूद थीं। बिभव के वकील हरिहरन ने सुनवाई के दौरान आरोप लगाया कि जब सेंसिटिव बॉडी पार्ट्स पर चोट के निशान नहीं मिले तो गैर इरादतन हत्या की कोशिश का सवाल ही नहीं है। न ही बिभव का स्वाति को निर्वस्त्र करने का कोई इरादा था। ये चोटें खुद को पहुंचाई जा सकती हैं। बिभव के वकील ने यह भी कहा कि पुराने जमाने में ऐसे आरोप कौरवों पर लगे थे, जिन्होंने द्रौपदी का चीरहरण किया था। स्वाति ने यह FIR पूरी प्लानिंग करके 3 दिन बाद दर्ज कराई है। ये दलीलें सुनकर स्वाति कोर्ट रूम में ही रो पड़ीं। पूरी खबर पढ़ें... बिभव सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में बर्खास्त हुए मार्च 2024 में बिभव को CM के पर्सनल सेक्रेटरी के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। स्पेशल सेक्रेटरी विजिलेंस वाईवीवीजे राजशेखर ने आदेश जारी कर कहा था कि बिभव की सेवाएं तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी गई हैं। उनकी नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रक्रिया और नियमों का पालन नहीं किया गया। इसलिए ये नियुक्ति अवैध और शून्य करार दी जाती है। राजशेखर ने ये आदेश 2007 के एक मामले के आधार पर दिया। दरअसल, 2007 में बिभव पर एक सरकारी अधिकारी के साथ कथित तौर पर मारपीट का आरोप लगा था। नोएडा विकास प्राधिकरण में तैनात महेश पाल ने बिभव पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता (एक पब्लिक सर्व

Dainik Bhaskar शरजील इमाम को दिल्ली HC से जमानत:2020 दंगों से जुड़े राजद्रोह का मामला; भड़काऊ भाषणों के आरोप में 4 साल से जेल में बंद है

दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार 29 मई को स्टूडेंट एक्टिविस्ट शरजील इमाम को 2020 के सांप्रदायिक दंगों से जुड़े राजद्रोह मामले में जमानत दे दी। शरजील को जनवरी 2020 में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वो तब से जेल में बंद है। ट्रायल कोर्ट ने 17 फरवरी को शरजील को जमानत देने से इनकार कर दिया था, जिसके खिलाफ वह हाई कोर्ट पहुंचा था। शरजील ने अपनी याचिका में कहा कि वह पिछले चार साल से हिरासत में है और दोषी साबित होने पर मिलने वाली सजा आधी से ज्यादा काट चुका है। गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13 के तहत दोषी पाए जाने पर अधिकतम सजा 7 साल है। इसके बाद हाई कोर्ट के जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस मनोज जैन की बेंच ने उसे जमानत दे दी। दिसंबर 2019 में भड़काऊ भाषण दिए, दिल्ली हिंसा भड़काने का भी आरोप दरअसल, शरजील ने 13 दिसंबर 2019 को दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया और 16 दिसंबर 2019 को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भाषण दिया था। इस पर उसके खिलाफ देशद्रोह और दूसरी धाराओं में FIR दर्ज की गई थी। अपने भाषण में उसने कहा था कि भारत से असम को अलग कर दिया जाना चाहिए। अगर हम असम की मदद करना चाहते हैं, तो हमें भारतीय सेना और सप्लाई के लिए असम का रास्ता रोकना होगा। ‘चिकन नेक’ मुसलमानों का है। चिकन नेक 22 किमी का हाईवे है, जो पूर्वोत्तर राज्यों को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है। बयान का वीडियो सामने आने के बाद शरजील इमाम चर्चा में आ गया था। इसके बाद उसे नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन से जुड़े कई मामलों में आरोपी बनाया गया। शरजील को जनवरी 2020 में भड़काऊ भाषण और देशद्रोह से जुड़े एक और मामले में बिहार से गिरफ्तार किया गया था। जामिया मिलिया मामले में फरवरी 2023 में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने शरजील इमाम को आरोप मुक्त किया था। शरजील पर IPC 143,147,148, 186, 353, 332, 333, 308, 427, 435, 323, 341, 120B और 34 की धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की गई थी, जिसमें उसे आरोप मुक्त किया गया था।

Dainik Bhaskar कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- प्रज्वल 31 मई को भारत लौटेगा:जर्मनी के म्यूनिख से बेंगलुरु की फ्लाइट बुक की, लैंड करते ही SIT गिरफ्तार कर सकती है

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल का मुख्य आरोपी और हासन सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने जर्मनी के म्यूनिक से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट बुक कर ली है। न्यूज एजेंसी PTI के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि वह गुरुवार को उड़ान भरेगा और 30- 31 मई की रात को बेंगलुरु पहुंच सकता है। सूत्रों ने यह भी बताया कि स्कैंडल की जांच कर रही SIT बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर निगरानी रख रही है, ताकि उतरते ही प्रज्वल को गिरफ्तार किया जा सके। प्रज्वल ने 27 मई को एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह 31 मई को जांच के लिए SIT के सामने पेश होगा। उसने अपने खिलाफ लगे आरोपों को झूठा बताया था। उसने कहा था- मुझे अदालत पर भरोसा है। मुझे विश्वास है कि मैं अदालत के जरिए झूठे मामलों से बाहर आ जाऊंगा। प्रज्वल के खिलाफ 3 महिलाओं के उत्पीड़न के 3 मामले दर्ज हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रज्वल 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद जर्मनी चले गया था। वह मौजूदा लोकसभा चुनाव के लिए भी हासन से JDS का उम्मीदवार है। दादा देवगौड़ा ने भारत लौटने की चेतावनी दी थी प्रज्वल का भारत लौटने का बयान वाला वीडियो पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और उसके दादा की 23 मई को दी चेतावनी के 3 दिन बाद आया था। देवगौड़ा ने कहा था कि प्रज्वल भारत लौट आएं और जांच का सामना करें। इस मामले की जांच में हमारे परिवार की तरफ से कोई दखलंदाजी नहीं की जाएगी। देवगौड़ा ने कहा था कि मैं प्रज्वल से रिक्वेस्ट नहीं, बल्कि उसे चेतावनी दे रहा हूं। अगर वह इस चेतावनी को नहीं मानता है तो उसे मेरा और पूरे परिवार का गुस्सा झेलना पड़ेगा। उसपर लगे आरोपों को कानून देखेगा, लेकिन अगर वह मेरी बात नहीं सुनेगा तो हम उसे अकेला छोड़ देंगे। अगर उसके मन में मेरे लिए इज्जत है तो उसे तुरंत लौट आना चाहिए। प्रज्वल ने कहा- अपने माता-पिता, दादा से माफी मांगता हूं प्रज्वल ने कन्नड़ टीवी चैनल को भेजे एक वीडियो में कहा था कि मैं सबसे पहले अपने माता-पिता, अपने दादा, कुमारस्वामी और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और राज्य के लोगों से माफी मांगता हूं। मैंने यह नहीं बता रहा हूं कि मैं कहां हूं। जब (अप्रैल) 26 तारीख को चुनाव हुए, तो मुझ पर कोई केस नहीं था। तब कोई SIT नहीं बनी थी। मेरी विदेश यात्रा पहले से तय थी। इसलिए मुझे यूट्यूब और समाचारों के माध्यम से इसके बारे में पता चला, फिर मेरे एक्स अकाउंट के माध्यम से मुझे

Dainik Bhaskar केजरीवाल की अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका नामंजूर:सुप्रीम कोर्ट से 7 दिन की मोहलत मांगी थी, अब 2 जून को जेल जाना होगा

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की याचिका लेने से मना कर दिया है। अब उन्हें 2 जून को तिहाड़ जेल वापस जाना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- केजरीवाल को नियमित जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जाने की छूट दी गई है, इसलिए याचिका स्वीकार नहीं की जा रही है। केजरीवाल को 10 मई को जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की अदालत से अंतरिम जमानत मिली थी। उन्हें 2 जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर करने को कहा गया था। लोकल कोर्ट में ED की सप्लिमेंट्री चार्जशीट पर सुनवाई 4 जून को दिल्ली की लोकल कोर्ट ने 28 मई को केजरीवाल के खिलाफ ED की सप्लिमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने के अपने आदेश को 4 जून तक सुरक्षित रख लिया है। ED ने 17 मई को राउज एवेन्यू कोर्ट में 18वीं सप्लिमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें केजरीवाल और AAP को आरोपी बनाया था। AAP ने कहा था- केजरीवाल का कीटोन लेवल कम हुआ, ये गंभीर बीमारी का संकेत आम आदमी पार्टी ने सोमवार को दलील दी थी कि गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल का वजन 7 किलो कम हो गया है और उनका कीटोन लेवल हाई है, जो किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। AAP ने यह भी कहा था कि डॉक्टरों ने केजरीवाल को पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी और कंप्यूटेड टोमोग्राफी (PET-CT) स्कैन और कुछ दूसरे मेडिकल टेस्ट कराने की सलाह दी थी, जिसके कारण उन्होंने अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की है। जेल में रहते हुए उनका शुगर लेवल भी लगातार चर्चा का विषय बना हुआ था। केजरीवाल और उनकी पार्टी ने यह दावा भी किया था कि उन्हें इंसुलिन नहीं दी जा रही है। केजरीवाल पर सुप्रीम कोर्ट में अब तक 7 बार हुई सुनवाई...

Dainik Bhaskar रांची में सेना के जवान की पत्नी से गैंगरेप:नामकुम में घर बनवा रही थी पीड़ित, 4 युवकों ने किया दुष्कर्म; पति लद्दाख में पोस्टेड

झारखंड की राजधानी रांची में सेना के जवान की पत्नी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला का पति लद्दाख में पोस्टेड है। गैंगरेप की यह घटना नामकुम थाना के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के लाल खटंगा पोखरटोली की है। महिला के बयान पर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई। घटना 27 मई की रात की है। FIR दर्ज होने के बाद ग्रामीण एसपी, डीएसपी और नामकुम थाना प्रभारी पीड़ित से मिले और मामले की पूरी जानकारी ली। इसके बाद उसका मेडिकल कराया गया है। क्या है पूरा मामला दरअसल, महिला की लाल खटंगा के पोखरटोली में जमीन है। वहां वह रहकर घर बनवा रही थी। उसी निर्माणाधीन घर में वह अपने सात साल और चार माह के बच्चे के साथ रह भी रही थी। जानकारी के मुताबिक, 27 मई की रात 12 से एक बजे के बीच चार युवकों ने महिला को बंधक बना कर उसके साथ गैंगरेप किया। 28 मई की सुबह पीड़ित की बहन का फोन उसके घर के बगल में रहने वाले युवक के पास आया। बहन से दीदी से बात कराने की बात कही। इसके बाद जब युवक पीड़ित महिला के घर पहुंचा तो महिला ने सारी बात बताई। पीड़ित महिला के मुताबिक, रात में लाइट कटी हुई थी। वह पानी लेने निकली थी कि दो युवक जबरन घर में घुस गए। इसके बाद युवकों ने धमकी भी दी की अगर शोर मचाया तो बच्चों को मार देंगे। इसके बाद दोनों युवकों ने दो अन्य युवकों को बुला लिया और घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने महिला के कपड़े फाड़ डाले और मोबाइल भी तोड़ दिया था। ठेका देने को लेकर हुआ था विवाद स्थानीय लोगों के मुताबिक, जिस जगह पर घर बन रहा है, वहां के कुछ स्थानीय युवकों के साथ सेना के जवान और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था। युवकों का कहना था कि हम लोग स्थानीय हैं, ऐसे में घर बनाने का ठेका हमें दिया जाए। काफी विवाद के बाद सेना के जवान ने युवकों को ठेका भी दे दिया था। पर निर्माण के दौरान गड़बड़ियों की वजह से मकान बनाने का ठेका वापस ले लिया था। इस वजह से भी युवक नाराज थे। आशंका है कि उन्हीं युवकों ने घटना को अंजाम दिया होगा। संदिग्धों की हुई है गिरफ्तारी घटना की जानकारी होने के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने कुछ स्थानीय संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है। ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के मुताबिक जहां पीड़ित महिला का घर है, उसके आस-पास सीसीटीवी कैमरा नहीं है। आशंका है कि महिला को अकेला पाकर स्थानीय लोगों ने ही घटना को अ

Dainik Bhaskar पुणे पोर्श केस- जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड मेंबर्स की जांच होगी:दो इंजीनियर्स को रौंदने वाले नाबालिग आरोपी को निबंध लिखने की सजा देकर छोड़ा था

पुणे पोर्श कार हादसे के नाबालिग आरोपी को जमानत देने वाले जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के तीन सदस्यों की जांच होगी। महाराष्ट्र सरकार ने इनके आचरण की जांच करने और कार हादसे में फैसला देते वक्त नियमों का पालन किया गया या नहीं, इसकी जांच के लिए 5 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है। पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 18-19 मई की रात 17 साल के एक लड़के ने बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मार दी थी, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के 15 घंटे के भीतर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने आरोपी को 7 शर्तों पर जमानत दे दी थी। बोर्ड ने आरोपी को सड़क दुर्घटनाओं पर 300 शब्दों का निबंध लिखने, 15 दिनों तक ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने और शराब पीने की आदत के लिए काउंसिलिंग लेने को कहा था। पुणे पुलिस बोर्ड के फैसले के खिलाफ सेशन कोर्ट पहुंची थी। पुलिस का कहना था नाबालिग आरोपी पर बालिग की तरह कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि उसका अपराध गंभीर है। सेशन कोर्ट ने पुलिस को बोर्ड में रिव्यू पिटीशन देने को कहा। 22 मई को जुवेनाइल बोर्ड ने नाबालिग को एक बार फिर तलब किया और उसे 5 जून तक के लिए बाल सुधार गृह भेज दिया।

Dainik Bhaskar सांसद बृजभूषण के कॉलेज की फॉर्च्यूनर ने दो को रौंदा:गाड़ी पर पुलिस एस्कॉर्ट लिखा था, दावा- बेटा करण भूषण भी काफिले में था

गोंडा में भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण के काफिले की फॉर्च्यूनर ने 2 बाइक सवारों को रौंद दिया। सड़क किनारे बैठी महिला को भी टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला की हालत गंभीर है। कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह अपने काफिले के साथ बुधवार सुबह करीब 9 बजे हुजूरपुर जा रहे थे। काफिला अभी छतईपूरवा के पास पहुंचा था, तभी स्कॉर्ट लिखी फॉर्च्यूनर एक गाड़ी को ओवरटेक करने लगी। इसी दौरान फॉर्च्यूनर ने बेकाबू होकर सामने से आ रहे बाइक सवारों को रौंद दिया। बिजली के खंबे से टकराने के बाद गाड़ी ने घर से बाहर बैठी 60 साल की सीता देवी को भी रौंद दिया। खबर अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:MP में युवक ने परिवार के 8 लोगों को कुल्हाड़ी से काटा; गंभीर का टीम इंडिया का कोच बनना तय; चुरू देश में सबसे गर्म

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. MP में युवक ने परिवार के 8 लोगों को कुल्हाड़ी से काटा, फिर फांसी लगाई MP के छिंदवाड़ा में एक युवक ने परिवार के 8 लोगों की हत्या कर फांसी लगा ली। आरोपी ने सबसे पहले अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर मां, बहन, भाई-भाभी, दो भतीजियों और एक भतीजे को मार दिया। पुलिस के मुताबिक, 21 मई को ही आरोपी की शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। पढ़ें पूरी खबर... 2. राजकोट अग्निकांड- गेम जोन के मालिक की भी जलकर मौत, मां से DNA सैंपल मैच गुजरात के राजकोट अग्निकांड हादसे में गेम जोन के को ऑनर प्रकाश हिरन (जैन) की भी मौत हो गई है। मां से DNA सैंपल मैच होने के बाद यह खुलासा हुआ। राजस्थान के प्रकाश हिरन पिछले 4-5 साल से राजकोट में रह रहे थे। उन्होंने 5 करोड़ के निवेश से बने गेम जोन में 3 करोड़ रुपए लगाए थे। यानी उनकी 60% की हिस्सेदारी थी। 25 मई को गेम जोन में आग लगने से 12 बच्चों समेत 30 लोगों की मौत हुई थी। पढ़ें पूरी खबर... 3. MP-UP समेत 7 राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्ट, राजस्थान में कुल 51 की मौत आज नौतपा का पांचवां दिन है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को राजस्थान के चुरू में देश में सबसे ज्यादा 50.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। राजस्थान में गर्मी से एक दिन में 16 लोगों की मौत हो गई। राज्य में गर्मी से मरने वालों की कुल संख्या 51 हो गई है। पढ़ें पूरी खबर... 4. दावा- गंभीर का टीम इंडिया का हेड कोच बनना लगभग तय, जल्द होगी घोषणा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और KKR के मेंटर गौतम गंभीर का भारतीय टीम का हेड कोच बनना लगभग तय हो गया है। मीडिया रिपोर्ट में IPL की एक फ्रेंचाइजी के मालिक के हवाले से यह दावा किया गया है। 27 मई को कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख थी। अनुमान है कि गंभीर ने इस पद के लिए आवेदन कर दिया है। राहुल द्रविड़ फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच हैं। उनका कार्यकाल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा। पढ़ें पूरी खबर... 5. मणिशंकर अय्यर ने 1962 वाले बयान पर माफी मांगी, कांग्रेस ने टिप्पणी से खुद को अलग किया कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने 1962