Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar कर्नाटक में महिला ने नदी में बेटे को फेंका, मौत:पुलिस बोली- मगरमच्छ ने हमला किया; पति ने कहा था- गूंगे बच्चे को कहीं फेंक आओ

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में एक महिला ने 6 साल के दिव्यांग बच्चे को मगरमच्छ वाली नदी में फेंक दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार (6 मई) बताया कि महिला ने पति से झगड़े के बाद यह कदम उठाया। बच्चे के शव पर चोट के निशान थे। उसका एक हाथ भी गायब था। पुलिस ने कहा- आशंका है कि बच्चे की मौत मगरमच्छ के हमले के कारण हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि महिला को पहले से पता था कि नदी में मगरमच्छ हैं। बेटे के दिव्यांग होने के कारण उसका पति से कई बार झगड़ा हुआ है। उसके पति ने पहले कई बार कहा है कि हमारा बेटा बोल नहीं सकता है। तुमने इसको पैदा ही क्यों किया है। गूंगे बच्चे को कहीं फेंक आओ। गोताखोरों ने बच्चे को ढूंढने की कोशिश की थी पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम करीब 7 बजे अपने बेटे को घर के पास काली नदी की एक नहर में फेंका था। पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद गोताखोरों के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन अंधेरा होने की वजह से पुलिस को बच्चा नहीं मिला। रविवार सुबह बच्चे का शव बरामद किया गया। शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि मगरमच्छों ने बच्चे पर हमला किया है। पड़ोसियों ने ही पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के बीच बेटे के दिव्यांग होने के कारण झगड़ा होता था। दोनों बेटे के दिव्यांग होने की वजह से नाराज थे। UP के बहराइच में भी मगरमच्छ के हमले से मौत हुई थी इसके पहले 31 मार्च को भी मगरमच्छ के हमले से मौत का मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच में सामने आया था। यहां घाघरा नदी के करीब से गुजर रहे 12 साल के दिनेश को मगरमच्छ ने घसीट लिया और उसपर हमला कर दिया। इसमें दिनेश की मौत हो गई। जिले में मगरमच्छ के हमले से किशोर के मौत की यह घटना पहली नहीं थी। इससे पहले भी कई जाने मगरमच्छ के हमले में जा चुकी हैं। पूरी खबर पढ़ें... यह खबर भी पढ़ें... मगरमच्छ का ऊंट पर अटैक का VIDEO, पैर में दांत लगते ही ऊंट उछला, जान बचाने के लिए दौड़ा कोटा में मगरमच्छ का ऊंट पर हमला करने का एक वीडियो सामने आया है। दरअसल, 10 फीट लंबी मादा मगरमच्छ नदी किनारे बैठी थी। इस दौरान एक ऊंट उसकी रेंज में आ गया। मगरमच्छ दबे पांव नदी से निकली, फिर मौका देखकर शिकार की तरफ बढ़ने लगी। नजदीक पहुंचते ही उसने हमला कर दिया। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar बंगाल गवर्नर ने राजभवन कर्मियों से कहा-पुलिस समन नजरअंदाज करें:सोशल मीडिया पर निर्देश दिया; महिला कर्मी की यौन शोषण शिकायत से जुड़ा है मामला

पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने रविवार को राजभवन के कर्मचारियों को आदेश दिया कि उनके खिलाफ लगाए गए यौन शोषण के आरोपों की पूछताछ के लिए पुलिस के समन को नजरअंदाज करें। गवर्नर बोस के खिलाफ राजभवन की संविदा महिला कर्मचारी ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद कोलकाता पुलिस ने इस आरोप की जांच करने के लिए एक टीम का गठन किया था। बोस ने X पर राजभवन के कर्मचारियों के लिए एक पोस्ट में लिखा कि यह साफ है कि संविधान के आर्टिकल 361 (2) और (3) के तहत राज्य पुलिस गवर्नर के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले सकती है। राष्ट्रपति, गवर्नर के पद पर रहने के दौरान उनके खिलाफ किसी कोर्ट में कोई आपराधिक कार्यवाही नहीं की जा सकती है। पुलिस ने शनिवार को 4 कर्मचारियों को तलब किया था न्यूज एजेंसी PTI ने एक सीनियर पुलिस अफसर के हवाले से शनिवार को बताया- हमने एक जांच टीम बनाई है जो अगले कुछ दिनों में इस मामले में कुछ संभावित गवाहों से बात करेगी। हमने राजभवन से सीसीटीवी फुटेज मिलने पर उसे देने की भी अपील की है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SET) ने राज्यपाल बोस के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर पूछताछ के लिए कोलकाता राजभवन के 4 कर्मचारियों को तलब किया है। उन्हें आज शाम 4 बजे तक हरे स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा गया है। राजभवन में पुलिस के प्रवेश पर रोक संविधान के आर्टिकल 361 के तहत मौजूदा गवर्नर के खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती है। राजभवन ने भी एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें गवर्नर बोस ने राजभवन में पुलिस की एंट्री बैन कर दी है। बोस का कहना है कि इलेक्शन के दौरान अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए पुलिस गैरकानूनी ढंग से जांच कर सकती है। महिला का आरोप न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, महिला का आरोप है कि वो 24 मार्च को स्थायी नौकरी का निवेदन लेकर राज्यपाल के पास गई थी। तब राज्यपाल ने बदसलूकी की। गुरुवार को फिर यही हुआ तो वह राजभवन के बाहर तैनात पुलिस अधिकारी के पास शिकायत लेकर गई। राज्यपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महिला के आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा, 'ये मुझे बदनाम करने की साजिश है। मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं। सत्य की जीत होगी। कोई मुझे बदनाम करके चुनावी फायदा चाहता है तो भगवान भला करे। मैं भ्रष्टाचार-हिंसा के खिलाफ लड़ाई नहीं रोक सकता।' TMC ने क

Dainik Bhaskar राहुल ने व्हाइट टी-शर्ट पहनने का कारण बताया:बोले- मुझे सिंपल कपड़े पंसद, सफेद रंग ट्रांसपेरेंसी और सिम्पलिसिटी दर्शाता है

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हर वक्त सफेद रंग की टी-शर्ट पहनने का कारण बताया है। राहुल ने कहा, "सफेद ट्रांसपेरेंसी और सिम्पलिसिटी दर्शाता है। मैं कपड़ों के बारे में ज्यादा परवाह नहीं करता।मुझे सिंपल कपड़े पहनना पंसद हैं।" राहुल ने ये बातें कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कहीं। कांग्रेस ने इसका 2 मिनट 17 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी किया है। इसमें राहुल ने चुनावी कैंपेन और खुद से जुड़ी हल्के-फुल्के सवालों के जवाब दिए। वीडियो में राहुल के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कर्नाटक CM सिद्धारमैया भी नजर आए। राहुल ने खड़गे और सिद्धारमैया से चुनाव और राजनीतिक विचारधारा से जुड़े सवाल-जवाब भी किए।

Dainik Bhaskar पुंछ हमले पर कांग्रेस के पूर्व CM का गंभीर आरोप:चन्नी बोले- हमला BJP का स्टंट, शवों से खेलना इनका काम

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला होने के मामले में पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेसी प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी ने विवादित बयान दिया है। चन्नी ने कहा है कि पुंछ हमला बीजेपी का स्टंट है। चन्नी ने कहा- हर बार केंद्र सरकार ऐसी नौटंकी करती आ रही है। ये पूर्व नियोजित स्टंट हैं और भाजपा को जिताने के लिए किए गए हैं। लोगों को मारना और उनके शवों पर खेलना भाजपा का काम है। चन्नी बोले- पंजाब को आर्थिकता में बर्बाद करना चाहती है केंद्र सरकार पटियाला में बीते दिन एक किसान की बीजेपी का विरोध करते हुए मौत हो गई थी। इस पर चन्नी ने कहा- भाजपा पंजाब की अर्थव्यवस्था को नष्ट करना चाहती है। वे जानते हैं कि अगर हमने खेती-किसानी को बर्बाद कर दिया तो पंजाब डूब जाएगा। इसलिए पंजाब में उनका विरोध हो रहा है। इसी बीच चन्नी ने कहा कि अनुराग ठाकुर आएंगे और कुछ लोग खड़े होकर सिरोपा डालेंगे, लेकिन फिर भी कोई उन्हें वोट नहीं देगा। चन्नी ने कहा कि कुछ लोगों को डराया जाता है और फोटो खींचने के लिए कहा जाता है। लेकिन फिर भी वे उन्हें वोट नहीं देते। चन्नी बोले- कर्मजीत चौधरी को मौका मिला, मगर सही नहीं उतरे जालंधर से कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा- पार्टी ने कर्मजीत कौर चौधरी उप चुनाव में टिकट दिया था। इस दौरान वह पार्टी की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। वहीं, आज बीजेपी प्रत्याशी रिंकू ने चन्नी द्वारा लिखित में आईएएस अधिकारी से माफी मांगने का लेटर सांधा करने की बात कही थी। इस पर चन्नी ने जवाब देते हुए कहा- अगर रिंकू के पास कोई ऐसा लेटर है तो उन्हें सांझा करना चाहिए। मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- ये कांग्रेस की गिरी हुई मानसिकता आज जालंधर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर जवाब देते हुए कहा- ऐसे बयान देने से पता चलता है कि कांग्रेस की मानसिकता कितनी गिरी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गिरोह के लोगों को अपनी पार्टी में शामिल कर टुकड़े-टुकड़े में उम्मीदवार उतार रही है। कांग्रेस पहले भी जवानों की शहादत पर सवाल उठा चुकी है।

Dainik Bhaskar मणिपुर में स्कूल ऑन व्हील्स परियोजना शुरू:राज्यपाल अनुसुइया उइके ने उद्घाटन किया; इससे राहत शिविरों के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी

मणिपुर के इंफाल में रविवार को स्कूल ऑन व्हील्स योजना का शुभारंभ हुआ। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इसका उद्घाटन किया। इस योजना से मणिपुर के राहत शिविरों में रह रहे बच्चों को शिक्षा मिलेगी। विद्या भारती शिक्षा विकास समिति ने इस योजना की शुरुआत की है। इसके तहत विस्थापित बच्चों को बस के जरिए पाठ्य सामग्री पहुंचाई जाएगी। स्कूल ऑन व्हील्स बस में कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी और कई गेम्स रखे गए हैं, राहत शिविर में रह रहे बच्चों इनका इस्तेमाल कर सकेंगे। स्कूल ऑन व्हील्स का वीडियो देखने के लिए ऊपर लगे फोटो पर क्लिक करें।

Dainik Bhaskar क्या कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुआ हादसा:दावा- PM मोदी का पुतला जलाने के दौरान कांग्रेसियों की लुंगी में लगी आग; जानिए सच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों की भीड़ पुतला दहन करती है। पुतला जलाने के दौरान आग भड़क जाती है और इसकी चपेट में वहां मौजूद कुछ लोग आ जाते हैं। दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस समर्थक पीएम मोदी का पुतला जला रहे थे। पुतला जलाने के दौरान पांच कांग्रेसियों की लुंगी में आग लग गई। इस वीडियो को X पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स ने शेयर किया। इस वीडियो को अब तक 1 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 5 हजार से ज्यादा लोग लाइक और 1 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं। वायरल वीडियो का सच... वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें यह वीडियो एशियन टीवी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मिला। चैनल के मुताबिक, यह वीडियो केरल के पथानामथिट्टा का है। जहां केरल छात्र संघ के कार्यकर्ता एमजी विश्वविद्यालय के कुलपति के विरोध में रैली निकाल रहे थे। इस दौरान छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने कुलपति का पुतला जलाया और इसकी चपेट में कुछ कार्यकर्ता भी आ गए। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह वीडियो एशियन टीवी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 5 जुलाई 2012 को अपलोड हुआ था। पड़ताल के दौरान हमें इस घटना से जुड़ी खबर केरल की लोकल न्यूज वेबसाइट पर भी मिली। खबर का लिंक... वेबसाइट पर मौजूद खबर में भी यही बताया गया है कि यह घटना एमजी विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ केरल छात्र संघ के विरोध प्रदर्शन की है। वहीं, यह खबर भी वेबसाइट 2012 को पब्लिश हुई थी। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050​​​​​​

Dainik Bhaskar कांग्रेस नेता बोले-हेमंत करकरे को कसाब ने नहीं मारा था:उनकी हत्या RSS से जुड़े पुलिसवाले ने की; भाजपा बोली- कांग्रेस ने आतंकियों को क्लीनचिट दी

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष विजय नामदेवराव वडेट्‌टीवार ने कहा है कि 2008 में हुए मुंबई हमले के दौरान राज्य के ATS प्रमुख हेमंत करकरे को आतंकी अजमल कसाब ने नहीं, बल्कि RSS से जुड़े एक पुलिसवाले ने मारा था। वडेट्‌टीवार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस अपने खास वोट बैंक को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। वडेट्‌टीवार ने 26/11 के आतंकियों को क्लीनचिट दे दी है। तावड़े ने कहा कि वडेट्‌टीवार के मुताबिक, कसाब ने शहीद हेमंत करकरे को गोली नहीं मारी थी। क्या एक आतंकी का साथ देते हुए कांग्रेस को थोड़ी भी शर्म नहीं आई। आज पूरा देश जान गया है कि कांग्रेस और उनके शहजादे की जीत के लिए पाकिस्तान में नमाज क्यों पढ़ी जा रही है। वडेट्‌टीवार बोले- उज्जवल निकम ने कसाब को बिरयानी खिलाए जाने का झूठ फैलाया वडेट्‌टीवार ने कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील और मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से भाजपा उम्मीदवार उज्ज्वल निकम पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि निकम ने बिरयानी का मुद्दा उछालकर कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की थी। क्या कोई कसाब को बिरयानी खिलाएगा? बाद में निकम ने खुद इस बात को स्वीकार किया था, वह किस तरह के वकील हैं, एक देशद्रोही जो कोर्ट में बयान तक नहीं दे सकता। वडेट्‌टीवार ने कहा कि जिस गोली ने हेमंत करकरे की हत्या की, वह कसाब की बंदूक से नहीं चली थी, बल्कि एक पुलिस अफसर की बंदूक से चली थी जो उस समय RSS के लिए वफादार था। अगर भाजपा ऐसे गद्दार को टिकट दे रही है, जिसने कोर्ट से सच छुपाया, तो सवाल उठता है कि भाजपा गद्दारों का साथ क्यों दे रही है। भाजपा ने पूनम महाजन का टिकट काटकर निकम को बनाया उम्मीदवार भाजपा ने उज्ज्वल निकम को मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से उम्मीदवार बनाया है। निकम 26/11 मुंबई हमले के पाकिस्तान के आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिला चुके हैं। निकम 1992 के मुंबई ब्लास्ट मामले में भी सरकारी वकील थे। भाजपा ने 2019 में मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से भाजपा नेता दिवंगत प्रमोद महाजन की बेटी पूनम को टिकट दिया था। पूनम अभी सांसद हैं।

Dainik Bhaskar ममता के भतीजे बोले-अधीर रंजन के कारण सीट शेयरिंग फेल:अभिषेक बनर्जी का दावा- अलायंस की बात करने राहुल गांधी के घर सुबह 6 बजे गया था

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस से गठबंधन को लेकर बयान दिया है कि उनकी पार्टी इसके लिए बहुत उत्सुक थी। वे खुद सुबह 6 बजे राहुल गांधी से मिलने उनके घर पर भी गए थे। हमने कांग्रेस को दिसंबर तक का वक्त दिया था, लेकिन हम और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते थे क्योंकि हमें भी चुनाव की तैयारी करनी थी। डायमंड हार्बर से सांसद बनर्जी ने I.N.D.I.A. ब्लॉक से सीट शेयरिंग न करने पर यह बयान दिया। उन्होंने यह भी राज्य कांग्रेस (अधीर रंजन चौधरी) के उग्र रवैए के कारण सीट बंटवारे पर बातचीत विफल हो गई। ममता बनर्जी ने 24 जनवरी को ऐलान किया था कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी, क्योंकि सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया था। TMC के कैंडिडेट बंगाल में I.N.D.I.A. ब्लॉक के असली प्रतिनिधि TMC के भावी उत्तराधिकारी अभिषेक ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ही पश्चिम बंगाल में I.N.D.I.A. ब्लॉक की तरफ से सही दावेदार हैं। हम लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के इच्छुक थे। राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी महीनों तक हमारी पार्टी पर कटाक्ष करते रहे, लेकिन इसके बावजूद हमने कोई रिएक्शन नहीं दिया। 31 दिसंबर 2023 तक ममता बनर्जी समेत हमारी पार्टी के किसी भी प्रवक्ता ने चौधरी की बातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बंगाल में 42 लोकसभा सीटें, कांग्रेस ने 13 सीटें मांगी थीं कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए बंगाल में 10 से 12 सीटों की मांग कर रही थी। जबकि TMC केवल दो सीटें देने पर अड़ी रही। ये वही सीटें थीं, जिन्हें कांग्रेस ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जीता था। कांग्रेस के अलावा बंगाल में लेफ्ट पार्टियां भी हैं, जो 28 दलों वाले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का हिस्सा हैं। हालांकि ममता ने कहा था- मुझे इस बात की बिल्कुल चिंता नहीं है कि देश में क्या होगा, लेकिन हम सेक्युलर पार्टी हैं और बंगाल में हम अकेले भाजपा को हराएंगे। मैं अब भी I.N.D.I.A का हिस्सा हूं। TMC के मैनिफेस्टो में ऐलान- राज्य में लागू नहीं होगा CAA ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अपने घोषणा पत्र में ऐलान किया है बंगाल में CAA लागू नहीं होगा। साथ ही वह NRC और समान नागरिक संहिता (UCC) भी लागू नहीं होने देगी। इसके अलावा पार्टी ने

Dainik Bhaskar मोदी बोले- कांग्रेस ने सालों तक हिंदुओं की उपेक्षा की:भास्कर से इंटरव्यू में कहा- भ्रष्टाचारियों को जेल तो जाना ही होगा

बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है। कांग्रेस भी बीजेपी को रोकने का दंभ भर रही है। इसी बीच दैनिक भास्कर के गुजराती एडिशन 'दिव्य भास्कर' ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की। इस बातचीत में पीएम ने देश का विकास, सरकार का विजन, भ्रष्टाचार, ED-CBI, मुस्लिमों से भेदभाव, विपक्ष का सफाया जैसे कई सवालों के जवाब दिए। पेश हैं उनसे हुई बातचीत के अंश... सवाल: देश के युवाओं से आप क्या उम्मीद करते हैं? जवाब: युवा न केवल अगले 5 वर्षों में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में बल्कि 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित देश बनाने में भी प्रमुख भूमिका निभाएंगे। इसीलिए मैं युवा पीढ़ी को अमृत पीढ़ी कहता हूं, जो भारत को अमर युग में आगे ले जाएगी। विकसित भारत द्वारा उत्पन्न होने वाले अपार लाभों और अवसरों के प्राथमिक लाभार्थी हमारे युवा होंगे। आज भारत के युवाओं के पास अपने, अपने परिवार और देश के लिए बड़े सपने और आकांक्षाएं हैं। मैंने देखा है कि 2014 के बाद से युवाओं का दृष्टिकोण कैसे बदल गया है। उस समय युवाओं में निराशा का भाव था। भ्रष्टाचार और राजनीतिक अस्थिरता और व्यापक भाई-भतीजावाद की रिपोर्टों के कारण, उन्हें लगा कि उनके विकास के अवसर सीमित थे। आज युवाओं की सोच में 180 डिग्री का बदलाव आया है। भारत जिस तरह अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है, युवा देख रहे हैं और इस विकास यात्रा में अपना योगदान देना चाहते हैं। भारत के युवाओं को अपनी क्षमताओं पर बहुत भरोसा है और उनके अंदर सफल होने और उत्कृष्टता हासिल करने की भूख है। आज वे भारत द्वारा प्रदान किये जा रहे व्यापक अवसरों का पूरा उपयोग कर रहे हैं। हमारी सरकार ने युवाओं की सफलता के लिए सही परिस्थितियां बनाने के लिए काम किया है और युवा इन अवसरों का लाभ उठाने और सफल होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आज देश में ऐसे सेक्टर हैं, जिनके बारे में दस साल पहले किसी ने सुना भी नहीं था। भारत सबसे बड़े स्टार्ट-अप हब के रूप में उभरा है। खेल का क्षेत्र अब करियर विकल्प के रूप में चुना जा रहा है। हमारा युवा अंतरिक्ष और ड्रोन उद्योग में भी अपनी पहचान बना रहा है। आज हमारे युवाओं के उत्साह और गतिशीलता के कारण दुनिया को भारत की क्षमता पर बहुत भरोसा है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि वे देश को विकसित भारत बनाने की यात्रा में योगदान देना जारी रखेंगे

Dainik Bhaskar SC बोला- कोर्ट टेप रिकॉर्डर की तरह काम न करें:सरकारी वकीलों को नसीहत- विरोधी गवाह से क्रॉस एग्जामिनेशन करते समय सार्थक बहस करें

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अदालतों के महज टेप रिकॉर्डर की तरह काम न करें, बल्कि उन्हें केस में सहभागी भूमिका निभानी चाहिए। शीर्ष कोर्ट ने इस बात पर अफसोस जताया कि किसी आपराधिक मामले की सुनवाई के दौरान सरकारी वकील विरोधी गवाह से व्यावहारिक रूप से कोई प्रभावी और सार्थक बहस नहीं की जाती। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि एक जज को न्याय की सहायता के लिए कार्यवाही की निगरानी करनी होती है, भले ही प्रॉसिक्यूशन (अभियोजक) कुछ मायनों में लापरवाह या सुस्त हो। कोर्ट को कार्यवाही को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करना चाहिए, ताकि सच्चाई तक पहुंचा जा सके। सुप्रीम कोर्ट बोला- अदालतों का कर्तव्य कि वे सच तक पहुंचें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच उस मामले में सुनवाई कर रही थी, जिसमें 1995 में एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर दी थी और उसकी आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा गया था। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि पब्लिक प्रॉसिक्यूशन सर्विस और ज्यूडिशियरी के बीच बेहतर संबंध आपराधिक न्याय प्रणाली की आधारशिला हैं। शीर्ष कोर्ट बार-बार कह चुका है कि पब्लिक प्रॉसिक्यूटर जैसे पदों पर नियुक्ति जैसे मामलों में राजनीति का घालमेल नहीं होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार 3 मई को मामले में फैसला सुनाते वक्त यह भी कहा कि अदालतों का कर्तव्य है कि वह सच तक पहुंचे और न्याय के उद्देश्य की रक्षा करे। अदालतों को केस में सहभागी भूमिका निभानी होगी। गवाहों की तरफ से जो कुछ भी कहा जा रहा है, उसे रिकॉर्ड करने के लिए केवल टेप रिकॉर्डर के रूप में काम न करें। बेंच ने ये भी कहा कि जजों को ट्रायल में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। साथ ही गवाहों से केस के लिए जरूरी सामग्री हासिल करें, जो सही निष्कर्षों तक पहुंचने के लिए जरूरी हो। ये खबर भी पढ़ें... CJI बोले- क्लास 5 में मुझे छड़ी से मार पड़ी:शर्म के मारे माता-पिता को नहीं बता पाया था, 10 दिन हाथ छिपाना पड़ा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया कि जब वे पांचवीं क्लास में थे, तो उन्हें एक छोटी सी गलती के लिए छड़ी से हाथ पर मार पड़ी थी। शर्म के मारे 10 दिन बाद तक वे अपने माता-पिता को ये बात नहीं बता पाए थे। उन्हें अपना घायल हाथ माता-पिता से छिपाना पड़ा था। CJI ने ये बातें शनिवार को काठमांडू में सुप्रीम

Dainik Bhaskar कर्नाटक सेक्स स्कैंडल पीड़ितों को आर्थिक मदद देगी सिद्धारमैया सरकार:कांग्रेस बोली- PM बताएं प्रज्वल का सच क्यों छिपाया; एचडी रेवन्ना SIT की हिरासत में

कर्नाटक कांग्रेस ने रविवार को ऐलान किया कि वह हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स स्कैंडल की पीड़ित महिलाओं का आर्थिक मदद देगी। कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने CM सिद्धारमैया और डिप्टी CM शिवकुमार की मौजूदगी में यह घोषणा की। सुरजेवाला ने बेलगावी में मीडिया से चर्चा के दौरान पीएम मोदी और अमित शाह से 10 सवाल भी पूछे। जिसमें उन्होंने ये आरोप लगाया कि पीएम प्रज्वल का सच जानते थे, फिर भी उन्होंने सच छिपाया। इधर, कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना एक दिन की SIT ने हिरासत में हैं। उन्हें किडनैपिंग केस में अरेस्ट किया गया है। रेवन्ना की अग्रित जमानत की अपील खारिज होने के बाद यह कार्रवाई हुई। प्रज्वल रेवन्ना को शनिवार (4 मई) को दूसरा लुकआउट नोटिस भेजा गया। साथ ही ब्लूकॉर्नर नोटिस भेजने की तैयारी हो गई है। 26 अप्रैल को सेकेंड फेज की वोटिंग के बाद प्रज्वल जर्मनी चले गए। वीडियो सामने आने के बाद पार्टी से सस्पेंड हुए प्रज्वल 28 अप्रैल को प्रज्वल के खिलाफ उनकी पुरानी हाउसमेड ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। इसके बाद प्रज्वल के करीब 200 से ज्यादा वीडियो सामने आए। दावा किया गया है कि महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगा रही हैं और प्रज्वल वीडियो शूट कर रहे हैं। आरोपों के बाद प्रज्वल को 30 अप्रैल को जनता दल एस से सस्पेंड कर दिया गया। प्रज्वल पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं। एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ किडनैपिंग का भी केस दर्ज किया गया है। केस में एचडी रेवन्ना के करीबी सतीश बबन्ना को भी गिरफ्तार किया है। इस केस से जुड़े दोनों पक्षों के बयान 1. पीड़ित बोली- डर से स्टोर में छिप जाते थे : रेवन्ना और प्रज्ज्वल के खिलाफ FIR करवाने वाली महिला ने कहा कि वह रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार है। उसका आरोप है कि मेड की नौकरी करने के चार महीने में ही रेवन्ना ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। पत्नी जब भी बाहर होतीं, रेवन्ना किसी न किसी बहाने कमरे में बुलाते और गलत तरीके से छूते। उसने बताया कि प्रज्वल के आते ही हम स्टोर में छिप जाते थे। प्रज्वल पीड़ित की बेटी को वीडियो कॉल कर अश्लील बात करता था। पीड़िता ने रेवन्ना और प्रज्वल पर 2019 से 2022 तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। 2. एचडी रेवन्ना बोले- वीडियो 4-5 साल पुराने : प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्न

Dainik Bhaskar CJI बोले- क्लास 5 में मुझे छड़ी से मार पड़ी:शर्म के मारे माता-पिता को नहीं बता पाया था, 10 दिन हाथ छिपाना पड़ा

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया कि जब वे पांचवीं क्लास में थे, तो उन्हें एक छोटी सी गलती के लिए छड़ी से हाथ पर मार पड़ी थी। शर्म के मारे 10 दिन बाद तक वे अपने माता-पिता को ये बात नहीं बता पाए थे। उन्हें अपना घायल हाथ माता-पिता से छिपाना पड़ा था। CJI ने ये बातें शनिवार को काठमांडू में सुप्रीम कोर्ट ऑफ नेपाल की तरफ से आयोजित कराए गए नेशनल सिम्पोजियम ऑन ज्यूवनाइल जस्टिस में कहीं। अपने बचपन का किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि मैं उस दिन को कभी नहीं भूल पाऊंगा। आप बच्चों के साथ कैसा बर्ताव करते हैं, उसका असर जिंदगीभर उनके दिमाग पर रहता है। CJI बोले- इस घटना ने मेरे दिल-दिमाग को प्रभावित किया CJI ने बताया कि मैं कोई नाबालिग अपराधी नहीं था, जब मुझे मार पड़ी थी। मैं क्राफ्ट सीखा करता था और उस दिन मैं असाइनमेंट के लिए क्लास में सही साइज की सुई लेकर नहीं गया था। मुझे याद है कि मैंने अपने टीचर से कहा था कि हाथ पर मारने की बजाय कमर पर मार दें। लेकिन, उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी। मार पड़ने के बाद शर्म के मारे 10 दिन बाद तक मैं अपने माता-पिता को इस बारे में नहीं बता पाया था। मुझे अपना घायल हाथ उनसे छिपाना पड़ा था। मेरे हाथ का घाव तो भर गया, लेकिन मेरे दिमाग और आत्मा पर हमेशा के लिए ये घटना छप गई। आज भी जब मैं अपना काम करता हूं तो मुझे ये बात याद रहती है। ऐसी घटनाओं का बच्चों के मन पर प्रभाव बहुत गहरा होता है। CJI ने कहा- नाबालिग अपराधियों के प्रति दया रखना जरूरी CJI ने कहा कि नाबालिग न्याय पर चर्चा करते हुए हमें बच्चों की परेशानियों और खास जरूरतों को ध्यान रखने की जरूरत है। साथ ही ये भी सुनिश्चित करना होगा कि हमारा जस्टिस सिस्टम इन बच्चों के प्रति दया रखे। उन्हें सुधरने और समाज में वापस शामिल होने का मौका दे। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि हम किशोरावस्था के अलग-अलग स्वभाव को समझें और ये भी समझें कि ये समाज के अलग-अलग आयामों से कैसे जुड़ते हैं।

Dainik Bhaskar दिल्ली HC बोला- स्कूल में AC का खर्च पेरेंट्स उठाएं:मैनेजमेंट पर आर्थिक बोझ नहीं डाल सकते, बच्चों को यह सुविधा लैब-स्मार्ट क्लास की तरह

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि स्कूल में एयर कंडीशनिंग (AC) का खर्च वहां पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स को उठाना होगा। AC बच्चों की सुविधा के लिए लगाया जाता है। इसलिए, इसका आर्थिक बोझ अकेले स्कूल मैनेजमेंट पर नहीं डाला जा सकता है। कोर्ट ने 2 मई को एक पेरेंट्स की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत पीएस अरोड़ा की बेंच ने कहा कि AC का चार्ज लैबोरेटरी और स्मार्ट क्लास के लिए दी जाने वाली फीस की तरह है। पेरेंट्स ने कहा- हर महीने 2 हजार रुपए वसूल रहा स्कूल दरअसल, पेरेंट्स ने अपनी याचिका में बताया कि उनका बच्चा दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में क्लास 9 का छात्र है। बच्चों की क्लास में AC की सुविधा देने के लिए ने स्कूल मैनेजमेंट उनसे हर महीने 2,000 रुपए फीस वसूल रहा है। पेरेंट्स का तर्क था छात्रों को AC की सुविधा देने की जिम्मेदारी स्कूल मैनेजमेंट की है। इसलिए, उन्हें अपने फंड से इसका खर्च उठाना चाहिए। हालांकि, हाई कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। कोर्ट बोला- स्कूल चुनते समय फीस का ध्यान रखें कोर्ट ने कहा कि सेशन 2023-34 के लिए स्कूल ने जो फीस रसीद जारी की है, उसमें एयर कंडीशनर के लिए अलग से पैसों का जिक्र है। इसलिए पेरेंट्स को स्कूल चुनते समय वहां दी जाने वाली सुविधाओं और कीमत का ध्यान रखना चाहिए। ये खबरें भी पढ़ें... दिल्ली-NCR के 100 स्कूलों में बम की धमकी फर्जी निकली: पुलिस बोली- हमने पूरी चेकिंग की, कुछ नहीं मिला दिल्ली-NCR के करीब 100 स्कूलों में बुधवार सुबह बम रखे होने की धमकी भेजी गई थी। इसके तुरंत बाद सभी स्कूलों में दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस पहुंच गईं। स्कूलों को खाली करवाने के बाद पुलिस ने बम की तलाशी की। पूरी खबर पढ़ें... कर्नाटक में स्कूल प्रिंसिपल और स्टूडेंट के फोटोशूट पर विवाद, तस्वीरों में एक-दूसरे को गालों पर किस करते दिखे कर्नाटक के मुरुगामल्ला में एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल और दसवीं क्लास के स्टूडेंट के फोटोशूट को लेकर विवाद हुआ। एक स्टडी टूर के दौरान खींची गईं इन तस्वीरों में टीचर और स्टूडेंट एक-दूसरे को गले लगाए और गालों पर किस करते दिखाई दिए। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर:इस बार 8 फीट ऊंचाई; 29 जून से शुरू होगी 52 दिन की अमरनाथ यात्रा

कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। यह करीब 8 फीट ऊंचा है। शिवलिंग के दर्शन-पूजन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु अमरनाथ आते हैं। इस बार यात्रा 29 जून से शुरू होगी जो करीब 52 दिन चलेगी। 29 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन पूरी होगी। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू हो गए हैं। सरकारी आदेश के मुताबिक 13 से 70 साल की उम्र तक के भारतीय नागरिक अमरनाथ यात्रा कर सकते हैं। यात्रा के लिए जरूरी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया चल रही है। 15 अप्रैल से चल रहे रजिस्ट्रेशन यात्रा के लिए 15 अप्रैल से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं। मोबाइल एप्लिकेशन से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो श्री अमरनाथजी यात्रा ऐप डाउनलोड करना होगा। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई, यस बैंक और जम्मू-कश्मीर बैंक से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। कैसे पहुंचे: यात्रा के लिए दो रूटपहलगाम रूट: इस रूट से गुफा तक पहुंचने में 3 दिन लगते हैं, लेकिन ये रास्ता आसान है। यात्रा में खड़ी चढ़ाई नहीं है। पहलगाम से पहला पड़ाव चंदनवाड़ी है। ये बेस कैंप से 16 किमी दूर है। यहां से चढ़ाई शुरू होती है। तीन किमी चढ़ाई के बाद यात्रा पिस्सू टॉप पहुंचती है। यहां से पैदल चलते हुए शाम तक यात्रा शेषनाग पहुंचती है। ये सफर करीब 9 किमी का है। अगले दिन शेषनाग से यात्री पंचतरणी जाते हैं। ये शेषनाग से करीब 14 किमी है। पंचतरणी से गुफा सिर्फ 6 किमी रह जाती है। बालटाल रूट: वक्त कम हो, तो बाबा अमरनाथ दर्शन के लिए बालटाल रूट से जा सकते हैं। इसमें सिर्फ 14 किमी की चढ़ाई चढ़नी होती है, लेकिन एकदम खड़ी चढ़ाई है, इसलिए बुजुर्गों को इस रास्ते पर दिक्कत होती है। इस रूट पर संकरे रास्ते और खतरनाक मोड़ हैं। 6 लाख यात्रियों के हिसाब से हो रही है तैयारी पिछली बार करीब 4.50 लाख श्रद्धालु आए थे। इस बार 6 लाख यात्रियों के आने की संभावना है। यात्रा कम दिनों की है और भीड़ ज्यादा रहेगी, इसलिए इंतजाम भी ज्यादा किए जा रहे हैं। पूरे रूट पर खानपान, रुकने और हेल्थ चेकअप के लिए व्यवस्था होगी। ऑक्सीजन बूथ, आइसीयू बेड, एक्स रे, सोनोग्राफी मशीन और लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट से लैस दो कैंप अस्पताल की तैयारि

Dainik Bhaskar इटावा में मोदी बोले- इस चायवाले ने शाही परंपरा तोड़ी:शिवपाल की चुटकी ली; कहा- उनके दिल की बात जुबान पर आ ही गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटावा में रैली को संबोधित किया। पीएम ने मंच से मुलायम सिंह यादव को याद किया। इसके साथ ही शिवपाल यादव की चुटकी ली। पीएम ने कहा- मुझे 2019 के चुनाव के पहले की बात याद आ रही है, जब संसद का सत्र चल रहा था। मुलायम सिंह ने संसद में कहा था कि मोदी जी आप तो दोबारा जीतकर आने वाले हैं। नेताजी हमारे बीच नहीं है, लेकिन संयोग से उनके सगे भाई भाजपा को जीताने की अपील कर रहे हैं। उनके दिल की बात ज़ुबान पर आ ही गई। पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर निशाना साधा। कहा- शाही परिवार का वारिस ही मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री बनें, यह कुप्रथा को इस चायवाले ने तोड़ दी है। 5 साल पहले कांग्रेस का शाही परिवार चुनाव के समय मंदिर-मंदिर घूम रहा था। कांग्रेस के शहज़ादे ने कोट के ऊपर जनेऊ पहन लिया था लेकिन इस बार मंदिर के दर्शन बंद है। 10 साल पहले 2014 में बतौर गुजरात सीएम मोदी भरथना इलाके में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। यूपी में पीएम 35 दिन में 11 रैलियां और 8 रोड शो कर चुके हैं। इटावा से भाजपा ने रामशंकर कठेरिया को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला सपा प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे से है।