Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:छत्तीसगढ़-बंगाल समेत 7 राज्यों में हीटवेव; राहुल गांधी की संपत्ति 40 गुना बढ़ी; पंजाब में बेअदबी के आरोपी की हत्या

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. 7 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, लू ज्यादा चले तो जान का जोखिम करीब 15% तक ज्यादा मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल समेत देश के 7 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। वहीं MP-UP में पारा 42º पहुंच गया। सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च के मुताबिक, हीटवेव लगातार 2 दिन से अधिक समय तक बनी रहती है, तो मौतों में 14.7% तक का इजाफा होता है। इस रिसर्च में देश के 10 शहरों में 10 साल में होने वाली मौतों और सैटेलाइट से औसत तापमान का डेटा लिया गया। पढ़ें पूरी खबर... 2. राहुल गांधी पर 18 क्रिमिनल केस, 20 साल में 40 गुना बढ़ी संपत्ति रायबरेली में चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी पर 18 क्रिमिनल केस हैं। वहीं 5 साल में उनकी संपत्ति करीब 5 करोड़ रुपए बढ़ी है। पहली बार 2004 में चुनावी मैदान में उतरे राहुल के पास सिर्फ 55 लाख की संपत्ति थी। 20 साल में उनकी संपत्ति 19 करोड़ से ज्यादा बढ़ी है। पढ़ें पूरी खबर... 3. पंजाब में बेअदबी के आरोपी को तलवारों से काटा, वीडियो सामने आया पंजाब के फिरोजपुर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के एक आरोपी को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। यह वारदात मल्लांवाल खास कस्बे के बंडाला गांव में हुई। हादसे का वीडियो सामने आया है। पहले कई लोगों ने आरोपी को पीटा और जमीन पर गिरा लिया। इसके बाद दो लोग आरोपी पर तलवार से हमला करते रहे, जिससे उसकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर... 4. भाजपा-हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश में मौलवी गिरफ्तार गुजरात की सूरत क्राइम ब्रांच टीम ने मौलवी मोहम्मद सोहेल उर्फ ​​मौलवी अबुबकर तीमोल को गिरफ्तार किया है। उस पर हिंदू संगठन के नेता, भाजपा नेता और अन्य लोगों की हत्या की साजिश करने का आरोप है। मौलवी ने भाजपा के तेलंगाना विधायक राजा सिंह और पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को धमकी देने के लिए पाकिस्तान और नेपाल के अपने लोगों के साथ मिलकर साजिश रची थी। पढ़ें पूरी खबर... 5. कश्मीर में आतंकी हमला, एयरफोर्स जवान शहीद; 4 आतंकियों ने फायरिंग की जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के जवानों पर हुए आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया। चार घायल हैं। हमले के बाद आतंकवादी जंगल में भाग गए। उनके हाथ में एके असॉल्ट राइफल्स थी। एयरफोर्स की स्पेशल गरुड़ फोर्स, आर्मी और जम्मू-कश्मी

Dainik Bhaskar मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों का 'हेलमेट कोड':इसे वही पहनता है जो सबसे डेंजरस वेपन चलाता है; ज्यादा मूवमेंट नहीं करता हेलमेटधारी माओवादी

छत्तीसगढ़ में फोर्स से मुठभेड़ के दौरान नक्सली बाइक हेलमेट पहनकर गोलीबारी करते हैं। ऐसा हर एक नक्सली नहीं करता, बल्कि एक टुकड़ी या बटालियन में सिर्फ वे नक्सली करते हैं जो स्नाइपर गन, LMG चलाते हैं, या फिर जो UBGL दागता है। इसके अलावा उस टुकड़ी के पास जो भी सबसे खतरनाक हथियार हो और जो उसे ऑपरेट कर रहा हो सिर्फ वही नक्सली हेलमेट पहनता है। बाइक हेलमेट का इस्तेमाल नक्सली एक तरह से आपस में सांकेतिक कोड के रूप में करते हैं। हेलमेट पहनकर गोलीबारी करने वाला नक्सली ज्यादा मूवमेंट नहीं करता। जब एंबुश में जवानों को फंसाया जाता है तो वह एक ही जगह छिपकर पोजिशन लेकर गोलियां चलाता है, बम दागता है। नक्सली हेलमेट पहने साथी को देखकर समझ जाते हैं और मुठभेड़ के दौरान उसके पास नहीं जाते हैं। नक्सलियों के कैंप से पहली बार 2 हेलमेट मिले दरअसल, नारायणपुर की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 10 नक्सलियों के शवों के साथ भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। इस दौरान नक्सलियों के कैंप से पहली बार 2 हेलमेट भी मिले हैं। नक्सली आखिर हेलमेट क्यों रखते हैं? जब दैनिक भास्कर ने इस सवाल की पड़ताल की तो पता चला कि नक्सली इनका इस्तेमाल कोड के रूप में करते हैं। बड़ी मुठभेड़ों में ऐसा करते हैं नक्सली नक्सलियों के बड़े कैडर्स और बटालियन के पास ही स्नाइपर और LMG जैसे आधुनिक हथियार हैं। ऐसे में जब नक्सली अपनी पूरी प्लानिंग के तहत जवानों को एंबुश में फंसाते हैं, तो ऐसे समय में ही इसका ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। सूत्र बताते हैं कि जब हिड़मा की बटालियन नंबर एक ने टेकलगुड़म में फोर्स पर हमला किया था तो उस समय कुछ नक्सलियों ने हेलमेट का इस्तेमाल किया था। SP ने भी माना, कोड के लिए करते हैं इस्तेमाल इस बारे में हमने नारायणपुर SP प्रभात कुमार से बातचीत की। जब उनसे पूछा गया कि नक्सलियों के सामान के साथ हेलमेट मिला है, नक्सली इसका इस्तेमाल किस काम के लिए करते हैं। SP ने भी माना कि इसका इस्तेमाल नक्सली खुद के लिए कोड के रूप में करते हैं। SP ने भी कहा कि अमूमन दक्षिण बस्तर के नक्सलियों के पास हेलमेट होता है। हेलमेट रखने वाला नक्सली अगल तरह का वेपन रखता है। इनके पास UBGL लॉन्चर होता है या फिर स्नाइपर गन। हेलमेट से आपस में कोऑर्डिनेशन स्थापित करते हैं। अब अबूझमाड़ के एनकाउंटर के बाद भी इनके सामान के साथ हेलमेट मिले हैं। नक्सलियों की होती है

Dainik Bhaskar राजनाथ बोले- POK पर हमला कर कब्जे की जरूरत नहीं:जम्मू-कश्मीर में हालात बदल रहे, यह देखकर वहां के लोग खुद भारत में रहना चाहते हैं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (POK) पर भारत को हमले की जरूरत नहीं है। वहां के लोग खुद भारत में शामिल होना चाहते हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि POK हमारा था, है और हमारा ही रहेगा। राजनाथ ने कहा- मुझे लगता है कि भारत को कुछ नहीं करना पड़ेगा। जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में जमीनी हालात बदले हैं। आर्थिक प्रगति हो रही है और शांति लौटी है। मुझे लगता है कि POK के लोगों की ओर से मांग उठेगी कि वे भारत के साथ रहना चाहते हैं। न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में रक्षा मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्थिति में काफी सुधार हुआ है और एक समय आएगा जब केंद्र शासित प्रदेश में AFSPA (सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम) की आवश्यकता नहीं होगी। राजनाथ ने कहा कि हालांकि मामला गृह मंत्रालय के अधीन है, इसलिए निर्णय भी उन्हें ही लेना है। मेरा मानना है कि वहां जल्द ही विधानसभा चुनाव होंगे। लेकिन अभी कोई तय समय नहीं बताया जा सकता। पाकिस्तान को आतंकवाद रोकना होगा रक्षा मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के छद्म युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि इस्लामाबाद को सीमा पार आतंकवाद को रोकना होगा। उन्होंने कहा- वे भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं और हम ऐसा नहीं होने देंगे। भारत कहता रहा है कि वह पाकिस्तान के साथ एक सामान्य पड़ोसी जैसे संबंधों की इच्छा रखता है। आतंक और दोस्ती एक साथ नहीं हो सकती है। अच्छे संबंधों के लिए इस्लामाबाद को आतंक की घटनाओं पर रोक लगानी होगी। राजनाथ बोले- राहुल में आग नहीं, पर कांग्रेस आग से जरूर खेल रही राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के बहाने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- राहुल गांधी में काई आग नहीं है। लेकिन उनकी पार्टी चुनावी फायदे के लिए हिंदू-मुस्लिम विभाजन पैदा करने का प्रयास कर आग से जरूर खेल रही है। कांग्रेस धार्मिक आधार पर तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है। वह सामाजिक सौहार्द बिगाड़ रही है। कांग्रेस मुस्लिमों को वोट बैंक के रूप में देखती है राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम समुदाय को केवल वोट बैंक के रूप में देखती है। मेरा उनके लिए एक सुझाव है- राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं की जानी चाहिए। राजनीति का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण होना चाहिए। हमारी सरकार तीसरी बार आती है तो समान नागरिक संहिता (UCC) और एक राष्

Dainik Bhaskar भाजपा-हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश में मौलवी गिरफ्तार:अबुबकर तीमोल के पाकिस्तान सहित कई देशों में कॉन्टैक्ट; मर्डर के लिए 1 करोड़ रुपए की सुपारी

गुजरात की सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार (4 मई) को 27 साल के मौलवी मोहम्मद सोहेल उर्फ ​​मौलवी अबुबकर तीमोल गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। उस पर हिंदू संगठन के नेता, भाजपा नेता और अन्य लोगों की हत्या की साजिश करने का आरोप है। मौलवी सुदर्शन टेलीविजन चैनल के मुख्य संपादक, विश्व सनातन संघ के नेता उपदेश राणा, भाजपा के तेलंगाना विधायक राजा सिंह और पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को धमकी देने के लिए पाकिस्तान और नेपाल के अपने लोगों के साथ मिलकर साजिश रच रहा था। क्राइम ब्रांच ने मौलवी मोहम्मद सोहेल का फोन भी बरामद किया है। वो पिछले डेढ़ साल से पाकिस्तान के मोबाइल नंबर +923007306635 पर डोंगर नाम के व्यक्ति और नेपाल के शहनाज नाम के व्यक्ति से +977989717763 पर व्हाट्सएप के जरिए संपर्क में था। इन तीनों की बातचीत में कहा जाता था कि भारत में नबी की गुस्ताखी में दखल दिया जाता है, ऐसे लोगों को सीधा करने की जरूरत है। उपदेश राणा की हत्या के 1 करोड़ रुपए सुपारी तय की गई थी। मौलवी अबुबकर तीमोल की व्हाट्सएप चैट... सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान और नेपाल के लोगों से जुड़ा मौलवी ने पूछताछ में बताया है कि उसका डोंगर और सेहजान से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क हुआ था। पुलिस ने बताया है कि अबुबकर की गिरफ्तारी सूरत के चौकबाजार से की गई थी। वो कारगुगाम में मदरसे में हाफिज और आलिम है। पहले करजई-अम्बोली गांव में मुस्लिम बच्चों को इस्लाम का ट्यूशन पढ़ाता था। इसके अलावा लस्काना डायमंड नगर में यार्न फैक्ट्री में मैनेजर भी रह चुका है। कमलेश तिवारी की तरह उपदेश की हत्या की तैयारी थी, क्राइम ब्रांच के मुताबिक, साल 2019 में यूपी में कमलेश तिवारी की हत्या की गई थी। उसी तरह उपदेश राणा की हत्या की साजिश की जा रही थी। मौलवी अलग-अलग नंबरों से उपदेश को जान से मारने की धमकी देता था। उपदेश की हत्या के लिए 1 करोड़ रुपए की सुपारी देने की बात भी चैट से सामने आई है। अबुबकर को उसके पाकिस्तानी और नेपाल के साथियों ने लाओस देश का सिमकार्ड भी उपलब्ध कराया था। इसके बीच में पाकिस्तान से सफोसटिकिटेड हथियार मंगाए जाने की भी चैट हुई थी। इसमें 9mm की पिस्टल की बात की गई है। उपदेश राणा ने कहा- 2019 से लगातार मिल रही थीं धमकियां​​​​​​​ ​​​​​​​इस मामले में हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा ने एक वीडियो शेयर किया है।

Dainik Bhaskar राजस्थान में एक्सप्रेस-वे पर चकनाचूर हुई कार, 6 की मौत:सीकर से रणथंभौर गणेश मंदिर जा रहा था परिवार; हादसे में 2 बच्चे भी घायल

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह हुए कार एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत हो गई। सवाई माधोपुर जिले में हुए इस सड़क हादसे में 2 बच्चे भी घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार कार में सीकर का एक परिवार था जो कि रणथंभौर गणेश मंदिर जा रहा था। एक्सीडेंट रविवार सुबह 8 बजे बौंली (सवाई माधोपुर) थाना क्षेत्र में बनास पुलिस के पास हुआ। टक्कर किस वाहन ने मारी है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। थाना अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। शवों को बमुश्किल निकाला जा सका। प्राथमिक जानकारी के अनुसार मृतकों में अनीता पत्नी मनीष शर्मा, संतोष पत्नी कैलाश शर्मा, कैलाश पुत्र रामअवतार शर्मा, पूनम पत्नी सतीश शर्मा, मनीष पुत्र रामावतार शर्मा व सतीश शर्मा हैं। हालांकि मृतकों के नाम की आधिकारिक पुष्टि परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद ही होगी। वहीं, एक्सीडेंट में घायल दो बच्चों को पहले बौंली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया। इसके बाद इन्हें जयपुर रेफर किया गया है। हादसे से जुड़े PHOTOS... फोटो/वीडियो-आशीष मित्तल।

Dainik Bhaskar अवैध रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एएसआई को कुचला, मौत:रोकने का इशारा किया तो चढ़ा दिया ट्रैक्टर, ड्राइवर समेत दो गिरफ्तार

शहडोल में रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एएसआई को कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला ब्यौहारी थाना इलाके में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे का है। ब्यौहारी थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी एक आपराधिक मामले में फरार स्थायी वारंटी को पकड़ने बड़ौली गांव गए थे। एएसआई गया प्रसाद कन्नौजे और आरक्षक संजय दुबे उनके साथ थे। इसी दौरान खढौली गांव के पास सामने से ट्रैक्टर-ट्रॉली आती दिखी। बागरी ने उसे रोकने का इशारा किया लेकिन ड्राइवर उन्हें कुचलता हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली को आगे बढ़ा ले गया। ट्रैक्टर मालिक पर 30 हजार का इनाम एडीजीपी डीसी सागर ने बताया कि बागरी के साथ गए पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। जमोड़ी गांव के रहने वाले ट्रैक्टर ड्राइवर राज रावत उर्फ विजय और उसके साथी आशुतोष को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, ट्रैक्टर मालिक सुरेंद्र सिंह की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। उस पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। सुरेंद्र अगस्त में रेत चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। भागने की कोशिश में पलटा ट्रैक्टर एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि ट्रैक्टर चालक राज समधिन नदी से रेत भरकर ला रहा था। एएसआई को कुचलने के बाद वह ट्रैक्टर से कूद गया। इसके बाद ट्रैक्टर बेकाबू होकर पुल से नीचे जा गिरा। ​​​​​​ दूसरा गिरफ्तार आरोपी आशुतोष, सुरेंद्र सिंह का बेटा है। जो अपनी देखरेख में रेत चोरी करा रहा था। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र और आशुतोष को जिला बदर किया जाएगा।

Dainik Bhaskar लोकसभा चुनाव-2024:भाजपा सांसद पीयूष गोयल का नामांकन रद्द करने की मांग, रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत

मुंबई-नॉर्थ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पीयूष गोयल के नामांकन को रद्द करने की मांग की गई है। मनोज फूलचंद नेवाडे़ नाम के व्यक्ति ने 26 मुंबई उत्तर चुनाव संघ के रिटर्निंग ऑफिसर कोर्ट में आवेदन दाखिल किया है। मनोज ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 36 (2) (बी) के तहत पीयूष वेदप्रकाश गोयल के नामांकन फॉर्म को रद्द करने की मांग की है। मनोज का दावा है कि पीयूष ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 33(5) के नियमों के अनुसार नामांकन दाखिल नहीं किया है। इसलिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 36 (2) (बी) के तहत उनका नामांकन फॉर्म रद्द किया जाए। मनोज ने अपनी शिकायतों में कहा है कि पीयूष गोयल मुंबई दक्षिण लोकसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। वे मुंबई नॉर्थ में नहीं रहते हैं। वे मालाबार हिल विधानसभा के मतदाता हैं। इस तरह से वे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का पालन नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने जरूरी दस्तावेज भी दिए हैं। 2 मई को पीयूष ने नामांकन भरा है केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 2 मई को मुंबई उत्तर से अपना नामांकन भरा है। गोयल अभी महाराष्ट्र से भाजपा के राज्यसभा सांसद हैं। भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप उनके पास कपड़ा, वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण जैसे अहम विभाग हैं। गोयल ने शपथ पत्र में खुद की 110.95 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई है। 2016 के चुनाव में उन्होंने कुल 95.37 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई थी। 2010 में केंद्रीय मंत्री के पास कुल 30.34 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। इस तरह से बीते 14 साल में उनकी संपत्ति में करीब 80 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

Dainik Bhaskar पंजाब में बेअदबी के आरोपी को तलवारों से काटा,VIDEO:संगत ने गुरुद्वारे में पकड़ा, पुलिस के सामने भीड़ ने पिटाई की

पंजाब के फिरोजपुर में शनिवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के एक आरोपी को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। यह वारदात मल्लांवाल खास कस्बे के बंडाला गांव में हुई। अब इस दुर्घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग आरोपी पर हमला करते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पहले कई लोगों ने आरोपी को पीटा और जमीन पर गिरा लिया। इसके बाद दो और फिर एक व्यक्ति लगातार आरोपी पर तलवार से हमला करता रहा। इससे आरोपी की मौत हो गई। घटना का पता चलने पर पुलिस के सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। मजहबी सिख था आरोपी पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 3 बजे लोगों को पता चला कि एक युवक ने गांव के गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की है। आरोपी ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप के अंग फाड़ दिए हैं। इसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने पहले आरोपी युवक को बांधकर रखा और पुलिस को सूचित किया। फिर उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंच गई तो भीड़ बेकाबू हो गई और आरोपी पर हमला कर दिया। लोगों ने आरोपी को पहले लात-घूंसों से पीटा। इसके बाद उसके तलवारों से काट दिया। मृतक युवक की पहचान टल्लीगुलाम के रहने वाले बख्शीश सिंह के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि वह मजहबी सिख था। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। भीड़ को इकट्‌ठा कर की मारपीट पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक ने गुरुद्वारे के अंदर आकर बेअदबी की। यह देख वहां श्रद्धालुओं ने युवक को पकड़ लिया। वह उसे बाहर ले गए, जहां सबको बताया गया कि इस युवक ने बेअदबी की है। तब वहां भीड़ जमा हुई और आरोपी को बांध लिया। इसके बाद पुलिस के सामने पूरी घटना को अंजाम दिया गया। मौके पर पहुंचे फिरोजपुर पुलिस के DSP बलबीर सिंह के मुताबिक, आरिफ थाने के अंतर्गत बाबा दीप सिंह जी के गुरुद्वारे में बेअदबी की घटना हुई। इसका पता चलते ही पुलिस वहां पहुंची। वहां जाकर पता चला कि लोगों ने बेअदबी करने वालों को पकड़ा हुआ है। उसके साथ मारपीट की गई है। इससे वह जख्मी है। तब आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अस्पताल भेज दिया गया। इसके बाद वहां से CCTV कैमरे का DVR जब्त कर लिया। अपराध किया था तो कानून सजा देता वहीं, मृतक के परिजनों ने हमलावरों पर कार्रवाई की मांग की है। मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि

Dainik Bhaskar लाइव अपडेट्स:उत्तराखंड पुलिस ने जंगल में लगी आग को भड़काने वाले तीन युवक गिरफ्तार किए

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को भड़काने वाले तीन लोगों को चमोली पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया था, जिसमें तीनों गैरसैंण के जंगल में लगी आग को फैलाते नजर आए थे। साथ ही कहते नजर आए थे 'आग से खेलने वालों को कोई चुनौती नहीं देता...और बिहारियों को कभी चुनौती नहीं दी जाती।" पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों के नाम ब्रिजेश कुमार, सलमान और शुखलाल है। इन पर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 और भारतीय दंड संहिता की कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आज की अन्य बड़ी खबरें... तमिलनाडु कांग्रेस लीडर का जला हुआ शव उनके खेत से मिला, दो दिन से लापता थे तमिलनाडु कांग्रेस के नेता केपीके जयकुमार का जला हुआ शव शनिवार को तिरुनेलवेली के उनके खेत से बरामद हुआ है। वे दो दिन से लापता थे। पुलिस ने मामले की जांच के लिए तीन स्पेशल टीमों का गठन किया है। जयकुमार तिरुनेलवेली ईस्ट जिले के कांग्रेस प्रेसिडेंट हैं। जयकुमार गुरुवार से लापता थे। उनके बेटे ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जयकुमार की डेड बॉडी के पास से एक नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस जांच कर रही है कि ये नोट उन्होंने ही लिखा है या किसी और ने लिखा है। ये भी साफ नहीं है कि जयकुमार ने सुसाइड किया या उनका मर्डर हुआ।

Dainik Bhaskar अयोध्या में PM मोदी का रोड शो थोड़ी देर में:'राम पथ' से पूरे देश को साधेंगे; रामलला का दर्शन करेंगे; साधु-संत भी पहुंचे

पीएम नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में अयोध्या पहुंच रहे हैं। रामलला का दर्शन करेंगे। 1 घंटे में 2 किलोमीटर लंबा रोड शो निकालेंगे। सीएम योगी पहुंच गए। वह खुली जीप में पीएम के साथ रहेंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मोदी का यह दूसरा दौरा है। वह 4 महीने में तीसरी बार अयोध्या आ रहे हैं। चुनाव के बीच अयोध्या में रोड शो करने वाले मोदी पहले पीएम हैं। पीएम का रोड शो तीसरे चरण के चुनाव से 2 दिन पहले हो रहा है। पीएम अवध की 9 सीटों को सांधेंगे। पॉलिटिकल एक्सपर्ट का कहना है कि पीएम इस रोड शो से राम मंदिर की याद दिलाएंगे। अयोध्या से भाजपा ने लल्लू सिंह को टिकट दिया है। जबकि सपा ने अवधेश प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है।

Dainik Bhaskar 17 देशों में छिपे हैं भारत के 34 मोस्ट वांटेड:37 साल पहले डी कंपनी से शुरू हुआ सिलसिला गोल्डी बराड़ तक पहुंचा

देश के सबसे बड़े मोस्ट वांटेड का जिक्र आते ही जहन में दाऊद इब्राहिम का नाम सबसे पहले आता है। वह 1986 से फरार है। देश से भागकर विदेश में अपराध का साम्राज्य फैलाने का सिलसिला डी कंपनी से ही शुरू हुआ था। और अब देश के 34 मोस्ट वांटेड की सूची में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ तक पहुंच गया है। ये गैंगस्टर दुनियाभर के 17 देशों में छिपे बैठे हैं। इन पर हत्या, जबरन वसूली, टारगेट किलिंग, हथियार तस्करी, टेरर फंडिंग, ड्रग्स तस्करी व फिरौती के दर्जनों अपराध हैं। इन्हें भारत लाने के लिए गृह मंत्रालय ने इंटरपोल की मदद से सभी के नाम पर मोटी इनामी राशि व रेड कार्नर नोटिस भी जारी करवाए हैं। इन सभी के प्रत्यर्पण के लिए विदेश मंत्रालय ने समय-समय पर संबंधित देशों से प्रत्यर्पण का अनुरोध भी किया है। इसके बावजूद ये न सिर्फ भारतीय जांच एजेंसियों बल्कि जहां छिपे हैं, वहां की जांच एजेंसियों को भी चकमा दे रहे हैं। कौन हैं ये लोग? कहां छिपे बैठे हैं? पकड़ से दूर क्यों? कैसे पनप रहे? यह खबर भी पढ़ें... दाऊद इब्राहिम राजस्थान में अड्‌डा बनाना चाहता था, जयपुर के 2 बड़े होटल खरीदने वाला था दुनियाभर में खबर फैली हुई है कि पाकिस्तान में छिपे भारत के मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम को जहर दे दिया गया है और वो हॉस्पिटल में भर्ती है। हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन दाऊद इब्राहिम एक बार फिर चर्चा में आ गया है। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar करोड़ों का कालाधन राजस्थान के खातों से छिपा रहे माफिया:ई-मित्र संचालक बनकर बैंक अकाउंट मास्टरमाइंड तक पहुंचा भास्कर, बोला- एक हफ्ते में बना दूंगा अमीर

देशभर में ऑनलाइन ठगी और सट्टे से कमाया कालाधन राजस्थान के बैंक खातों से माफियाओं तक पहुंच रहा है। हाल ही में दो बड़े बैंकों से 820 करोड़ रुपए के घोटाले कि जब सीबीआई ने जांच की तो पता चला कि सीकर, नागौर और जोधपुर जिलों में आम लोगों के बैंक खाते किराए पर लेकर ये पैसा माफियाओं तक पहुंचाया गया था। बैंकों में ऑनलाइन निगरानी के बावजूद करोड़ों रुपए माफिया तक कैसे पहुंचते हैं, इसकी पड़ताल करने के लिए भास्कर ने काली कमाई को आम लोगों के खातों से ठिकाने लगाने वाले माफिया का स्टिंग ऑपरेशन किया। ये पूरा खेल ऐजेंटों के गिरोह के जरिए शेखावाटी सहित कई जिलों में पांव पसार रहा है। गिरोह नेटवर्क बनाकर काम करता है। सीकर, जोधपुर, नागौर में डेली 200 से 300 नए बैंक अकाउंट खोलकर किराए पर लेते हैं। फिर इन खातों से हर रोज ठगी के करोड़ों रुपए इधर-उधर किए जाते हैं। इस पूरे खेल का खुलासा पढ़िए- संडे बिग स्टोरी में… बैंक अकाउंट माफिया तक पहुंचने के लिए भास्कर रिपोर्टर बने ई-मित्र संचालक हमें इनपुट मिला कि सीकर में कई बड़े एजेंट हैं, लेकिन इन तक पहुंचना बड़ी चुनौती थी। दो दिनों तक कई एजेंटों से ई-मित्र संचालक बनकर मिले। बताया कि हमारे पास कई लोग आते हैं जो किराए पर बैंक खाते के बिजनेस से जुड़ना चाहते हैं। हम इनकी डील एक साथ किसी बड़े एजेंट के साथ करना चाहते हैं। यहीं से पता चला कि सीकर शहर में ज्यादातर अकाउंट ‘जिम्मी’ नाम का एजेंट खुलवा रहा है। जिम्मी से ई-मित्र संचालक बनकर संपर्क किया तो पहले वह बात करने के लिए तैयार नहीं हुआ। हमने बल्क में बैंक अकाउंट की डील का ऑफर दिया। शातिर एजेंट ने इतनी आसानी से विश्वास नहीं किया, उसने ई-मित्र का नाम-एड्रेस पूछा। फिर अपने लोगों को भिजवा कर रेकी करवाई। भास्कर रिपोर्टर ने पहले ही ई-मित्र संचालक से बात कर रखी थी। अपनी पड़ताल के बाद एजेंट को विश्वास हो गया। उसने हमें मिलने के लिए बुलाया। हर दिन 70 से 100 से ज्यादा बैंक अकाउंट खोलता हूं शातिर एजेंट जिम्मी ने 2 बार लोकेशन बदल-बदल कर बुलाया। पहले एक रेस्टोरेंट में आने को कहा। फिर सीकर रेलवे स्टेशन के पास एक चाय के ढाबे पर बुलाया। दो घंटे के इंतजार के बाद एजेंट जिम्मी वहां पहुंचा। पूरी तरह से विश्वास होने के बाद उसने बात शुरू की। बातचीत के कुछ अंश…. एजेंट जिम्मी : ये काम क्यों करना चाहते हो। रिपोर्टर : हम भी रुपए कमा ल

Dainik Bhaskar बुनकरों का गांव:कभी उग्रवाद से प्रभावित था,आज हथकरघा मजदूर बदल रहे गांव की तस्वीर

कभी उग्रवाद से प्रभावित रहा असम के मोइनागुड़ी गांव ने आज बुनकरों के गांव के रूप में पहचान बना ली है। यह गांव असम के कोकराझार जिले के गोसाईगांव से लगभग 40 किलोमीटर दूर भारत-भूटान सीमा के करीब स्थित है। 66 परिवारों के इस गांव में राभा जनजाति के लोग रहते हैं। कुछ वक्त पहले तक उग्रवाद की वजह से गांव के लोग गरीबी और अभाव में जीने को मजबूर थे। गांव में हथकरघा बुनकर कपड़े तो बना रहे थे, लेकिन उनके उत्पाद के लिए खरीददार नहीं थे। हालांकि अब स्थिति बदली है। गांव वालों का कहना है कि militancy कम होने से अब गांव में लगातार व्यपारी या रहे हैं और उनका सामान खरीद रहे हैं । अब उनकी आय भी पहले से दोगुनी हो गई है। ब्यूरो रिपोर्ट दैनिक भास्कर।

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:आतंकी हमले में एयरफोर्स का जवान शहीद, 4 घायल; प्रियंका बोलीं- मोदी शहंशाह; PM बोले- मेरे पास ना साइकिल ना घर

नमस्कार, कल की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से रही, यहां आतंकियों ने एयरफोर्स के जवानों पर हमला कर दिया। एक खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के चुनावी बयानों से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. कश्मीर में सुरक्षाबलों के वाहनों पर हमला, 1 जवान शहीद, 4 घायल, 1 की हालत गंभीर जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के 2 वाहनों पर फायरिंग कर दी। इसमें एयरफोर्स का एक जवान शहीद हो गया, 4 घायल हैं। हमले में घायल पांचों जवानों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर के कमांड हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई। एक जवान की हालत अभी भी गंभीर है। हमला पुंछ के सुरनकोट गांव के पास हुआ। इलाके की घेराबंदी हुई: घटना वाले इलाके में एयरफोर्स की गरुड़ स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है। इलाके को घेर लिया गया है। आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस भी सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुंछ, राजौरी-अनंतनाग लोकसभा सीट में आता है। यहां छठे फेज में 25 मई को वोटिंग होगी। सुरनकोट में पहले भी हमला हुआ था: सुरनकोट में 21 दिसंबर 2023 को सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था। इसमें 5 जवान शहीद हो गए थे। वारदात को 4 आतंकियों ने अंजाम दिया था। आतंकियों ने अमेरिकी M-4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल से स्टील बुलेट फायर की थीं। ये स्टील बुलेट सेना के वाहनों की मोटी लोहे की चादर को पार करते हुए जवानों को लगीं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीय गिरफ्तार, कनाडा पुलिस बोली- भारत ने मारने का जिम्मा सौंपा था कनाडा की पुलिस ने दावा किया है कि उसने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में 3 भारतीयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यकीन है कि इन्हें भारत ने निज्जर को मारने का काम सौंपा था। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के नाम करण ब्रार, करणप्रीत सिंह और कमलप्रीत सिंह हैं। तीनों की उम्र 20-30 साल के बीच है। तीनों आरोपियों का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से कनेक्शन है। पिछले साल निज्जर की हत्या हुई थी: 18 जून, 2023 को सरे शहर के एक गुरुद्वारे से निकलते समय निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रधानमंत्री ट्रूडो ने पिछले साल 18 सितंबर को भारत सरकार पर निज्जर की हत्या में शामिल होन

Dainik Bhaskar 7 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, MP-UP में तापमान 42º:आंध्र प्रदेश में 46º; दावा-दो दिन लू चले तो जान का जोखिम 14.7% तक ज्यादा

देश में गर्मी का असर लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ समेत देश के 7 राज्यों में आज हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इनमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना शामिल हैं। मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में दो दिन बाद लू का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र में तापमान 42 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया गया। वहीं, तेलंगाना, ओडिशा और कर्नाटक में टेम्परेचर 45 डिग्री तक पहुंचा। आंंध्र प्रदेश के नांदयाल में 46 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। देश में कई शहरों में बीते कुछ दिनों से हीटवेव की स्थिति बनी हुई है। इस बार हीटवेव के दिन भी अधिक हैं। एक रिसर्च में दावा किया गया है कि लगातार हीटवेव बनी रहने से जान का खतरा बढ़ जाता है। स्वीडन के इंस्टीट्यूट ऑफ एनवायरनमेंटल मेडिसिन, नई दिल्ली के सेंटर फॉर क्रॉनिक डिसीज कंट्रोल, सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च की रिसर्च के मुताबिक, हीटवेव लगातार 2 दिन से अधिक समय तक बनी रहती है, तो मौतों में 14.7% तक का इजाफा होता है। इस रिसर्च के लिए देश के 10 शहरों में 2008 से 2019 के बीच सभी कारणों से होने वाली मौतों और सैटेलाइट से औसत तापमान का डेटा लिया गया। इससे पता चला है कि सालाना हुई करीब 1,116 मौतों का संबंध हीटवेव से था। हीटवेव का असर मानसून को लेकर 2 अनुमान 1. मौसम विभाग का अनुमान- मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 20 राज्यों में अच्छी बारिश होगी भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को बताया कि इस बार जून से सितंबर तक मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा। मौसम विभाग (IMD) 104 से 110 फीसदी के बीच बारिश को सामान्य से बेहतर मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है। IMD ने बताया कि 2024 में 106% यानी 87 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है। 4 महीने के मानसून सीजन के लिए लॉन्ग पीरियड एवरेज (LPA) 868.6 मिलीमीटर यानी 86.86 सेंटीमीटर होता है। यानी मानसून सीजन में कुल इतनी बारिश होनी चाहिए। पूरी खबर पढ़ें... 2. स्काईमेट का अनुमान- इस साल सामान्य मानसून, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 23 राज्यों में अच्छी बारिश होगी वेदर एजेंसी स्काईमेट ने मंगलवार 9 अप्रैल को बताया था कि इस बार मानसून सामान्य रहेगा। यानी जून से सितंबर तक 4 महीने में औसत या सामान्य