Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar तेलंगाना पुलिस बोली- रोहित वेमुला दलित नहीं था:सच सामने आने के डर से खुदकुशी की, DGP ने कहा- मां ने सवाल उठाए, दोबारा जांच करेंगे

तेलंगाना के छात्र रोहित वेमुला की मौत के 8 साल बाद हैदराबाद पुलिस ने केस क्लोजर रिपोर्ट फाइल की। इसमें कहा गया है कि रोहित दलित नहीं था। पुलिस ने तेलंगाना हाईकोर्ट में दावा किया गया कि रोहित इस बात को जानता था कि वह दलित नहीं था। जाति की पहचान उजागर होने के डर से उसने आत्‍महत्‍या कर ली थी। रिपोर्ट में भाजपा के पूर्व सिकंदराबाद सांसद और हरियाणा के मौजूदा गर्वनर बंडारू दत्तात्रेय, विधान परिषद के सदस्य एन रामचंद्र राव, पूर्व कुलपति अप्पा राव, ABVP नेताओं सहित कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों को निर्दोष बताया गया है। पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट पर रोहित वेमुला की मां और उनके भाई राजा वेमुला ने सवाल उठाया है। राजा वेमुला ने कहा कि SC स्टेटस पर जिला कलेक्टर फैसला करेंगे। हम सीएम रेवंत रेड्डी से मिलने जाएंगे। मां और बेटे के सवालों के बाद तेलंगाना डीजीपी ने कहा कि हम इस मामले की दोबारा जांच करेंगे। 21 मार्च 2024 को दाखिल की फाइनल रिपोर्ट मधापुर के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर रोहित वेमुला केस के इन्वेस्टिगेशन अफसर थे। उन्होंने पिछले साल नवंबर 2023 में फाइनल क्लोजर रिपोर्ट तैयार की। यह रिपोर्ट 21 मार्च 2024 को फाइल की गई है। इसमें कहा गया, "रोहित वेमुला खुद को अनुसूचित जाति वर्ग (ST) से बताया था। वो ST वर्ग से नहीं था। रोहित को पता था कि उनकी मां ने उन्हें अनुसूचित जाति (SC) का सर्टिफिकेट दिलवाया था। रोहित ने इसी सर्टिफिकेट के जरिए अपनी एकेडमिक उपलब्धियां हासिल की थीं। रोहित वेमुला को डर था कि अगर उनकी जाति की सच्चाई बाहर आ गई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।" रोहत वेमुला की मौत के बाद देशभर में प्रदर्शन हुए जनवरी 2016 में रोहित वेमुला की मौत के चलते विश्वविद्यालयों में दलितों के खिलाफ भेदभाव को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन हुए थे। तेलंगाना में इस समय कांग्रेस सरकार है। जिस समय घटना हुई (2016 में), तब राज्य में के चंद्रशेखर राव की सरकार थी। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर हुए प्रदर्शनों का समर्थन किया। राहुल गांधी ने इस मामले को संसद में भी उठाया था। रोहित समेत 5 स्टूडेंट्स को हॉस्टल से निकाला गया था 17 जनवरी 2016 को रोहित वेमुला ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी में अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली थी। इस आत्महत्या के बाद देशभर की यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन शुरू हो गए थे। रोहित वेमुला एक संगठन अ

Dainik Bhaskar एल्विश पर ED ने लखनऊ में दर्ज की FIR:मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस; सांप के जहर मामले में 5 दिन जेल में रहा यूट्यूबर

यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत लखनऊ में केस दर्ज किया है। ईडी को एल्विश के पास कई लग्जरी कारों का काफिला होने की जानकारी मिली है। सांप के जहर से जुड़े मामलों में भी बड़ी रकम के लेनदेन का पता चला है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, इन तथ्यों और नोएडा में दर्ज FIR को आधार बनाते हुए केस दर्ज किया गया है। ईडी एल्विश को समन भेजकर इस मामले में जल्द उनसे पूछताछ कर सकती है। बिग बॉस ओटीटी-2 विनर एल्विश को सांप के जहर से जुड़े मामले में नोएडा पुलिस ने इसी साल 17 मार्च को गिरफ्तार किया था। 5 दिन जेल में रहने के बाद वह अभी जमानत पर बाहर है। सूत्रों के मुताबिक, ​​​​​​दिल्ली में ईडी मुख्यालय के निर्देश पर लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय ने केस दर्ज करके जांच शुरू की है। पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल का आरोप भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल्स फॉर एनिमल्स के अधिकारी गौरव गुप्ता ने एल्विश समेत 6 लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर-49 थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। 2 नवंबर 2023 को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं में यह केस दर्ज हुआ। पुलिस ने 4 सपेरों समेत 5 लोगों को उसी दिन गिरफ्तार किया था। इनके पास पुलिस को सांप का जहर (वेनम) भी मिला था। इसे जांच के लिए लैब भेजा गया। जांच के बाद करीब 5 महीने बाद नोएडा पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने 1200 पेज की चार्जशीट दाखिल की नोएडा पुलिस ने इस मामले में 1200 पेज की चार्जशीट दाखिल की। इसमें 24 गवाहों के बयान शामिल किए गए। पुलिस ने दावा किया कि एल्विश का सपेरों से संपर्क था। मुंबई स्थित डिपॉर्टमेंट ऑफ फॉरेसिंक मेडिसिन टॉक्सिकोलॉजी के विशेषज्ञ की सलाह भी शामिल की गई। डीसीपी विद्या सागर मिश्रा ने बताया एल्विश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के आधार पर साक्ष्य दिए गए। चार्जशीट में एल्विश के सोशल मीडिया अकाउंट की कॉल डिटेल के बारे में विस्तार से बताया गया। कोबरा समेत 9 सांप और 20 एमएल जहर की रिपोर्ट को भी चार्जशीट में शामिल किया गया। FIR कराने वाली संस्था के स्टिंग आडियो को भी शामिल किया गया। लग्जरी गाड़ियों का काफिला रखता है एल्विश ईडी सूत्रों के मुताबिक, पुलिस जांच के आधार पर यह पता चला कि सांपों का जहर नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम के होटल और फार्म हाउस में होने वाली रेव पार्टियों में उपलब्ध कराया जाता था। इसमें बड़ी रकम के

Dainik Bhaskar रुसी शतंरज खिलाड़ी का राहुल गांधी पर तंज-पहले रायबरेली जीतें:फिर कहा- उम्मीद है इस मजाक को एक्सपर्ट कमेंट जैसा नहीं समझा जाएगा

रूस के शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव ने X पर एक पोस्ट में राहुल गांधी के लिए लिखा है कि नियम यह कहता है कि आपको टॉप पोजीशन के लिए चैलेंज करने से पहले रायबरेली से जीतना चाहिए। हालांकि बाद में उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा कि मैं उम्मीद करता हूं कि मेरा यह छोटा सा मजाक भारतीय राजनीति में एक्सपर्ट के तौर पर नहीं देखा जाएगा। गैरी ने यह भी लिखा कि मुझे 1000 आंखों वाला मॉन्स्टर कहा जाता है, इसलिए मैं अपने पसंदीदा खेल में एक राजनेता को हाथ आजमाते हुए देखना नहीं भूल सकता। राहुल गांधी लोकसभा 2024 चुनाव में वायनाड और रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने 3 मई को ही रायबरेली से नामांकन दाखिल किया है। बात अगर गैरी कास्परोव की करें तो शतरंज के वर्ल्ड चैंपियन ने 2005 में संन्यास ले लिया था। देखिए गैरी का पोस्ट... एक वीडियो में राहुल ने कहा था गैरी उनके पसंदीदा शतंरज खिलाड़ी एक वीडियो में गांधी ने कास्परोव को अपना पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी बताते हुए उन्हें एक नॉन लीनियर थिंकर बताया। उन्होंने शतरंज और राजनीति के बीच तुलना करते हुए लिखा था- एक बार जब आप इसमें थोड़ा बेहतर हो जाते हैं, तो कॉम्पटीटर के मोहरे आपके इशारों पर काम करते हैं। राहुल गांधी पर गैरी ने यह कटाक्ष क्यों किया... कास्परोव का तंज एक्टर रणवीर शौरी की एक पोस्ट के जवाब में आया। दरअसल रणवीर ने मेघालय में राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का एक वीडियो क्लिप शेयर किया था। इस वीडियो में राहुल एक शख्स से अपने हाथ पर फोन रखने कहते हैं। जैसे ही वह शख्स फोन रखता है वह झटके में गिरा देते हैं। इस पोस्ट में रणवीर ने कैप्शन में कास्परोव को टैग किया और लिखा- बहुत ही बढ़िया, लेकिन गैरी क्या आप इस चाल को संभाल सकते हैं? कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी रायबरेली से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद उन्हें राजनीति और शतरंज का महान खिलाड़ी बताया था। इस पर एक यूजर ने लिखा- गैरी और विश्वनाथन आनंद बहुत जल्दी रिटायर हो गए। हमारी चिंता खत्म हो गई, क्योंकि उन्हें हमारे समय के महानतम शतरंज खिलाड़ी से नहीं टकराना पड़ा। इन्हीं पोस्ट के जवाब में गैरी ने X पर जवाब देते हुए लिखा- नियम यही कहते हैं कि टॉप पोजीशन को चैलेंज देने से पहले आपको पहले रायबरेली से जीतना चाहिए। इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा कि उम्मीद करता हूं कि मेरे इस छोटे से मजाक को

Dainik Bhaskar कानपुर में PM का रोड शो थोड़ी देर में:एयरपोर्ट पहुंचे मोदी, सीएम योगी भी साथ; दिल्ली से मंगाया स्पेशल रथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंच गए हैं। वह थोड़ी देर में रोड शो करेंगे। रोड शो शाम 7 बजे तक चलेगा। उनके साथ सीएम योगी भी रहेंगे। रोड शो गुमटी इलाके से शुरू होकर 1.8 किमी दूर खोया मंडी में खत्म होगा। पीएम का रोड शो जिस इलाके से गुजरेगा वह सिख बहुल एरिया है। कानपुर से भाजपा ने रमेश अवस्थी को प्रत्याशी बनाया है। जबकि I.N.D.I.गठबंधन से यहां कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा मैदान को टिकट दिया है। पीएम का कानपुर में पहला रोड शो है। वह कानपुर शहर में 10 साल बाद कोई कार्यक्रम कर रहे हैं।

Dainik Bhaskar प्रियंका गांधी आज गुजरात दौरे पर:लाखणी में जनसभा को संबोधित करेंगी, राज्य की 25 सीटों के लिए 7 मई को होगा मतदान

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज गुजरात के बनासकांठा के लाखणी में जनसभा को संबोधित करेंगी। इससे पहले ने प्रियंका गांधी ने शनिवार को गुजरात के वलसाड में कांग्रेस कैंडिडेट अनंत पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था। गुजरात में 7 मई को होगा मतदान गुजरात में 26 लोकसभा सीटें हैं. यहां की सूरत सीट पर पहले ही बीजेपी उम्मीदवार ने निर्विरोध जीत दर्ज कर ली है. अब बाकी की 25 सीटों के लिए 7 मई को मतदान होगा। राजनीतिक दल 5 मई की शाम 5 बजे तक ही प्रचार कर सकेंगे। दो टर्म से गुजरात में बीजेपी का दबदबा पिछले दो टर्म यानी 2014 और 2019 में भाजपा ने गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटें जीती हैं। इस बार भाजपा के खिलाफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्य में गठबंधन किया है। गठबंधन के तहत AAP गुजरात की भावनगर और भरूच सीट पर लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। प्रियंका गांधी ने शुक्रवार शाम को आगरा के फतेहाबाद में रोड शो किया। वह डिफेंडर कार पर बैठकर शहर में लोगों से मिलने पहुंची। उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ता भी थे। प्रियंका का रोड शो करीब 6 बजे बाह तिराहा से शुरू हुआ। जो गांधी चौराहा, अंबेडकर चौक होते हुए बाद में बस स्टैंड पर जाकर खत्म हुआ। ये खबरें भी पढ़ें... प्रियंका बोलीं-एक अंकल जी दरबार लगाकर ज्ञान दे रहे हैं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को गुजरात के वलसाड में कांग्रेस कैंडिडेट अनंत पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। प्रियंका ने कहा- प्रधानमंत्री आजकल कह रहे कि कांग्रेस आएगी, आपका मंगलसूत्र चुराएगी और दूसरे को बांट देगी। आप क्या करेंगे...हंसेंगे न। पूरी खबर पढ़ें... प्रियंका बोलीं- मेरी मां का मंगलसूत्र देश पर कुर्बान हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलसूत्र पर बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश को कुर्बान हुआ है। अगर मोदी जी मंगलसूत्र का महत्व समझते तो ऐसी अनैतिक बातें नहीं करते। पूरी खबर पढ़ें... प्रियंका बोलीं- मोदी 400 पार करते ही बदल देंगे संविधान प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी 400 पार की बात कहते हुए संविधान बदलने की बात करते हैं। उन्होंने कहा अगर इन्हें बहुमत मिला, तो ये संविधान बदल देंगे, अधिकारों को छीन लेंगे, क्या ऐसी सरक

Dainik Bhaskar लोकसभा चुनाव-2024:अमित शाह ने कहा- उद्धव ठाकरे डरे हुए हैं, वे महाराष्ट्र के लोगों को बताएं CAA लागू होना चाहिए या नहीं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि शिवसेना (UBT) डरे हुए हैं। सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ''मैं फर्जी शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे से कहना चाहता हूं कि वे महाराष्ट्र की जनता के सामने यह स्पष्ट करें कि कि CAA लागू होना चाहिए या नहीं? क्या पीएफआई बैन होगा या नहीं? राम मंदिर का निर्माण अच्छी बात थी या बुरी बात? तीन तलाक हटाना अच्छी बात थी या नहीं? शाह ने कहा- उद्धव जी इसका जवाब नहीं देंगे, क्योंकि उन्हें अपने नए वोट बैंक का डर है। शरद पवार और कांग्रेस का वोट बैंक अब उनका वोट बैंक बन गया है। आज देश में दो खेमे हैं- पहला राम मंदिर के खिलाफ, दूसरा मोदी जी का, एनडीए का। एक तरफ वो लोग हैं जो जिहाद के लिए वोट करते हैं, दूसरी तरफ वो लोग हैं जो जिहाद के लिए वोट करते हैं।''

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:फरीदाबाद में फार्महाउस में आग लगी, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

हरियाणा के फरीदाबाद शुक्रवार देर रात आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने का काम शनिवार सुबह तक जारी है। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है। आज की अन्य बड़ी खबरें... सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों का ठिकाना मिला, कई हथियार जब्त किए जम्‍मू कश्‍मीर के बांडीपोरा में सुरक्षाबलों को शुक्रवार (3 मई) को आतंकियों का ठिकाना मिला है। यहां से जवानों ने आतंकियों के कई हथियार जब्त किए हैं। जवानों को आतंकियों की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना पुलिस के साथ मिलकर ने चांगली इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान जवानों ने चट्टानों के बीच बने इस आतंकी ठिकाने का पता लगाया।

Dainik Bhaskar पलामू में पीएम बोले-मौज नहीं मिशन के लिए पैदा हुआ:मेरे पास ना साइकिल ना घर; 25 साल में एक पैसे का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा

पलामू में पीएम मोदी सभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने भीड़ देखकर कहा कि आप लोगों ने JMM- कांग्रेस को दिन में तारे दिखा दिए। पीएम मोदी ने लोगों को वोट की ताकत बताई। उन्होंने कहा कि आपके एक वोट से आज राम मंदिर बना। जम्मू-कश्मीर में आपके एक वोट से 370 हट गई। पीएम ने कहा कि मां भारती का अपमान नहीं सहेंगे। ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है। भारत ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया था। पहले कोई समय ऐसा नहीं होता था कि देश की सेवा करते-करते नौजवान सीमा पर शहीद ना होते हों। पहले ये हर महीने चलता था। आज ये सब बंद हो चुका है। ये आपके एक वोट ने किया है। कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनिया में जाकर रोती थी। आज पाकिस्तान दुनियाभर में जा-जाकर रोता है। आज पाकिस्तान के नेता कांग्रेस को पीएम बनाने के लिए दुआ कर रहे हैं। मजबूत भारत आज मजबूत सरकार ही चाहता है। पीएम ने कहा कि आपके आशीर्वाद से मोदी पर 25 साल में एक पैसे का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। मोदी मौज नहीं मिशन के लिए पैदा हुआ है। परिवारवाद पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग अपने बच्चों के लिए पैदा जमा कर रहे हैं। मेरे पास ना साइकिल है ना घर। मेरा परिवार और वारिस तो आप लोग हैं। मैं आपको विकसित भारत देना चाहता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन लोगों को मेरे आंसू अच्छे लगते हैं। इस सीट से सांसद बीडी राम प्रत्याशी हैं। पीएम दो दिनों के झारखंड दौरे पर हैं। आज दूसरे दिन पलामू के बाद गुमला के सिसई में उनकी सभा है। जहां लोहरदगा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी समीर उरांव मैदान में हैं। कल पीएम ने चाईबासा में सभा की थी, जहां इंडी गठबंधन को निशाने पर लिया। उसके बाद रांची में बीजेपी प्रत्याशी और सांसद संजय सेठ के पक्ष में उनका रोड शो भी हुआ था।

Dainik Bhaskar केजरीवाल के खिलाफ ED की शिकायत पर आज सुनवाई:दिल्ली शराब नीति में जांच एजेंसी के समन का पालन न करने का आरोप

दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शिकायतों पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज सुनवाई होगी। ED ने कई समन भेजने के बावजूद पेश नहीं होने को लेकर केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें की हैं। इस मामले में 19 अप्रैल को पिछली सुनवाई हुई थी। तब केजरीवाल ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा था। केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने कहा था कि उनकी टीम ED की शिकायतों का जवाब नहीं दे सकी है, क्योंकि उन्हें केजरीवाल से निर्देश नहीं मिल पा रहे हैं। रमेश गुप्ता ने कहा कि वे जेल में बंद अपने क्लाइंट से बातचीत नहीं कर पा रहे हैं। केजरीवाल ने अपनी लीगल टीम से ज्यादा समय तक बातचीत के लिए आवेदन भी दिया था, लेकिन ED ने कोर्ट के सामने इसका विरोध किया। इस पर ED की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि अगर केजरीवाल के वकील जवाब दाखिल करना चाहते थे तो वे बातचीत के लिए समय मांग सकते थे। केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर 7 मई को SC में सुनवाई इधर, केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार (3 अप्रैल) को दो घंटे बहस हुई। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार किया जा सकता है, ताकि वे कैंपेन में हिस्सा ले सकें। बेंच ने कहा कि मेन केस यानी जिसमें केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी है, इसमें समय लग सकता है। कोर्ट ने ED से कहा- अगली सुनवाई में अंतरिम जमानत की शर्तों को भी बताया जाए। हमे अंतरिम जमानत देने या न देने पर अभी फैसला करना है। हम 7 मई को इस पर सुनवाई करेंगे। केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और ED की तरफ से ASG एसवी राजू ने सुप्रीम कोर्ट में दलीलें रखीं। सिंघवी ने एक बार फिर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई सबूत नहीं है और उनकी गिरफ्तारी गैरकानूनी है। केजरीवाल ने ED के 9 समन का जवाब दिया था। जांच एजेंसी के सामने पेश न होना गिरफ्तारी का आधार नहीं हो सकता। वहीं एसवी राजू ने केजरीवाल की गिरफ्तारी का आधार बताया। उन्होंने कहा- केजरीवाल को गिरफ्तार करने का निर्णय सिर्फ जांच अधिकारी नहीं, बल्कि एक स्पेशल जज द्वारा भी लिया गया था। दिल्ली के CM गिरफ्तार नहीं किए जाने को लेकर हाईकोर्ट भी गए थे। लेकिन कोर्ट ने

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:SC केजरीवाल की बेल पर विचार करने को तैयार; राहुल का रायबरेली से नामांकन; मोदी बोले- शहजादे को हार का डर

नमस्कार, कल की बड़ी खबर अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई की रही, अदालत ने कहा है कि उनकी जमानत पर विचार किया जा सकता है। एक खबर कांग्रेस से जुड़ी रही, पार्टी ने नॉमिनेशन बंद होने से 7 घंटे पहले रायबरेली और अमेठी के कैंडिडेट्स घोषित किए। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार करने को तैयार, 7 मई को सुनवाई दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड पर सुप्रीम कोर्ट में दो घंटे बहस हुई। अदालत ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए उनकी अंतरिम जमानत पर विचार किया जा सकता है, ताकि वे कैंपेन में हिस्सा ले सकें। 7 मई को अगली सुनवाई में इस पर फैसला हो सकता है। कोर्ट ने ED से कहा कि अगली सुनवाई में अंतरिम जमानत की शर्तें भी बताएं। केजरीवाल गिरफ्तार होने वाले 32वें आरोपी: शराब नीति केस में अब तक 6 चार्जशीट दाखिल हो चुकी हैं। केजरीवाल मामले में गिरफ्तार होने वाले 32वें आरोपी हैं। ED का दावा है कि शराब नीति से 2,873 करोड़ रु. का घाटा हुआ। आरोप है कि दक्षिण भारत के शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए 136 करोड़ रु. की लाइसेंस फीस माफ की गई थी। इसके एवज में 100 करोड़ रु. लिए गए। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. राहुल बोले- रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल, मां ने परिवार की कर्मभूमि सौंपी राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ सोनिया गांधी, प्रियंका, रॉबर्ट वाड्रा और मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे। नॉमिनेशन के बाद राहुल ने X पर लिखा, ‘यह मेरे लिए भावुक पल था। मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है। अमेठी और रायबरेली दोनों मेरा परिवार है।’ भाजपा ने रायबरेली से योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है। अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ किशोरी लाल शर्मा को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया है। राहुल ऐन मौके पर रायबरेली से क्यों उतरे: कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि टॉप लीडरशिप में प्रत्याशी को लेकर कंफ्यूजन नहीं था। कांग्रेस भाजपा को कंफ्यूज करना चाहती थी। चर्चा यह भी थी कि कांग्रेस पहले नाम का ऐलान करती तो भाजपा स्मृति ईरानी को रायबरेली भेज सकती थ

Dainik Bhaskar पद्मश्री दर्शनम मोगिलैया कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी कर रहे:कहा- हर माह 7000 की दवाई आती है, सरकार से मिलने वाले 10 हजार रुपए बंद हुए

दुर्लभ म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट 'किन्नेरा' का आविष्कार करने वाले पद्मश्री दर्शनम मोगिलैया आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। हाल ही में उन्हें हैदराबाद में एक कसंट्रक्शन साइट पर मजदूरी करते हुए देखा गया है। 73 साल के दर्शनम को 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद्मश्री से सम्नानति किया था। दर्शनम ने कहा कि सरकार से मिलने वाले हर महीने 10 हजार रुपए बंद हो गए हैं। उनकी और उनके बेटे की दवाई का खर्च ही महीने का 7 हजार रुपए हो जाता है। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने किन्नेरा बजाना छोड़ दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक सरकार ने भी उन्हें सम्मान के तौर पर 1 करोड़ रुपए दिए थे, जो उनके बच्चों की शादी और अन्य जरूरतों में खर्च हो गए। कुछ दिनों पहले उन्होंने हैदराबाद शहर के बाहर एक प्लॉट खरीदा था। इस पर मकान बनाना भी शुरू कर दिया था, लेकिन पैसे की कमी के कारण यह काम रोक दिया है। कर्नाटक सरकार के 1 करोड़ रुपए के अलावा सरकार ने उन्हें रंगारेड्डी जिले में 600 स्कवॉयर यार्ड का प्लॉट देने का भी वादा किया था, लेकिन यह अभी तक मुझे नहीं सौंपा गया है। दर्शनम बोले- सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटे, किसी ने मदद नहीं की 9 बच्चों के पिता दर्शनम की पत्नी का निधन 4 साल पहले हो गया था। उन्होंने काम के लिए कई लोगों से कॉन्टेक्ट किया। इसपर कुछ लोगों ने उनके प्रति हमदर्दी जताई। कुछ लोगों ने उन्हें कुछ पैसे भी उधार दिए थे। लेकिन इन सब के बावजूद उनकी आर्थिक स्थिति नहीं सुधरी। दर्शनम ने कहा- मेरी और मेरे बेटे की तबीयत खराब रहती है। सिर्फ दवाओं के लिए मुझे 7 हजार रुपए हर महीने चाहिए होते हैं। इसके बाद मेडिकल टेस्ट का खर्चा अलग होता है। दर्शनम की आर्थिक स्थिति तब और खराब हो गई, जब सरकार से उन्हें प्रतिमाह 10 हजार रुपए का मिलने वाला मानदेय बंद कर दिया गया। दर्शनम ने इसे लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटे। सभी ने मदद करने का भरोसा दिया, लेकिन असल में कोई मदद नहीं की। BRS नेता ने की मदद भारतीय राष्ट्र समिति के नेता केटी रामा राव ने टाइम्स की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद दर्शनम की मदद करने की बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा- इस खबर को लाने के लिए धन्यवाद। मैं दर्शनम की फैमिली का ध्यान रखूंगा। मेरी टीम उनसे तुरंत कॉन्टेक्ट कर रही है। ये खबरे

Dainik Bhaskar एचडी रेवन्ना और प्रज्वल पर अब किडनैपिंग का भी केस:युवक का आरोप- मां से प्रज्वल के रेप का वीडियो सामने आने के बाद अपहरण हुआ

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले में कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद अब किडनैपिंग का केस भी दर्ज हो गया है। मैसुरू के कृष्णराजा नगर में रहने वाले 20 साल के युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी मां का रेवन्ना ने अपहरण कर लिया है। युवक ने कहा कि 6 साल पहले उसकी मां रेवन्ना के होलेनरसीपुरा के घर में काम करती थी। तीन साल पहले, उन्होंने काम छोड़ दिया था। पांच दिन पहले रेवन्ना के करीबी सतीश बबन्ना उनके घर आए। उन्होंने कहा कि पुलिस हमारे घर आ सकती है, उन्हें यौन उत्पीड़न के मामलों की सच्चाई मत बताना। युवक ने कहा- 29 अप्रैल को रात 9 बजे बबन्ना दोबारा घर आए। वे मां को मोटरसाइकल पर बैठाकर कहीं ले गए। 1 मई को दोस्तों ने मुझे बताया कि मां के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें उन्हें रस्सी से बांधकर प्रज्वल द्वारा रेप करते हुए देखा जा सकता है। युवक ने अपनी मां पर जान का खतरा बताते हुए पुलिस से मदद मांगी, जिसके बाद कृष्णराज नगर पुलिस ने एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बबन्ना को भी गिरफ्तार कर लिया है। CM सिद्धारमैया ने पुलिस को महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। क्या है पूरा मामला? एचडी रेवन्ना और हासन से सांसद प्रज्वल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला 28 अप्रैल को सामने आया था। उनकी पुरानी हाउसमेड की शिकायत के बाद हासन के होलेनरासीपुर थाने में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था। इस शिकायत के बाद प्रज्वल के करीब 200 से ज्यादा वीडियो सामने आए। यह दावा किया गया है कि वायरल वीडियो में दिख रहीं महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगाती हुई रो रही हैं और प्रज्वल वीडियो शूट कर रहे हैं। प्रज्वल रेवन्ना को लुकआउट नोटिस जारी कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले में हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ विशेष जांच दल (SIT) ने गुरुवार को लुकआउट नोटिस जारी किया। यह नोटिस प्रज्वल की उस अपील के बाद आया है, जिसमें उन्होंने SIT के सामने हाजिर होने के लिए समय मांगा था। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि 7 दिन का समय देने का प्रावधान ही नहीं है, अगर वे 24 घंटे में पूछताछ के लिए हाजिर नहीं होते हैं तो उनकी गिरफ्तारी भी संभव है। प्रज्वल ने बुधवार 1 मई को X पर एक पोस्ट में लिखा था- मैं जां

Dainik Bhaskar तेलंगाना पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट- रोहित वेमुला दलित नहीं था:उसे इस बात का पता था, जाति उजागर होने के डर से खुदकुशी की

तेलंगाना के छात्र रोहित वेमुला की मौत के मामले में हैदराबाद पुलिस की ओर से जांच पूरी हो गई है। पुलिस ने तेलंगाना हाईकोर्ट में इस मामले क्लोजर रिपोर्ट लगाई है। इसमें कहा गया है कि रोहित दलित नहीं था। मामले की जांच बंद करते हुए पुलिस की तरफ से तेलंगाना हाईकोर्ट में यह दावा किया गया कि रोहित इस बात को जानता था कि वह दलित नहीं था। जाति की पहचान उजागर होने के डर से उसने आत्‍महत्‍या कर ली थी। जनवरी 2016 में रोहित वेमुला की मौत के चलते विश्वविद्यालयों में दलितों के खिलाफ भेदभाव को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन हुए थे। रोहित को अपनी जाति के सामने आने का डर था- पुलिस जांच में खुलासा पुलिस की जांच में सामने आया कि रोहित ने अपनी सही जाति के उजागर होने के डर से आत्महत्या की थी। उसने खुद को अनुसूचित जाति वर्ग (ST) से संबंधित नहीं बताया था। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि रोहित को डर था कि उनकी जाति की सच्चाई बाहर आ जाएगी, क्योंकि वो ST से नहीं आते थे। पुलिस ने अपनी इस रिपोर्ट को तेलंगाना हाईकोर्ट को सौंपा और कहा है कि रोहित को पता था कि उनकी मां ने उन्हें अनसूचित जाति का सर्टिफिकेट दिलवाया था। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि रोहित ने इसी सर्टिफिकेट के जरिए अपनी एकेडिमिक उपलब्धियां हासिल की थीं। रोहित वेमुला को डर था कि अगर उनकी जाति की सच्चाई बाहर आ गई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है। पूर्व सांसद और पूर्व वीसी को क्लीनचिट पुलिस की ओर से दाखिल की गई क्लोजर रिपोर्ट में तब सिकंदराबाद के सांसद रहे बंडारू दत्तात्रेय, विधान परिषद के सदस्य एन रामचंद्र राव, पूर्व कुलपति अप्पा राव, ABVP नेताओं सहित कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों को निर्दोष बताया गया है। रोहित समेत पांच स्टूडेंट्स को हॉस्टल से निकाला गया था 17 जनवरी 2016 को रोहित वेमुला ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी में अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली थी। इस आत्महत्या के बाद देशभर की यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन शुरू हो गए थे। रोहित वेमुला एक संगठन अंबेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सदस्य थे। वे हैदराबाद यूनिवर्सिटी के उन पांच छात्रों में शामिल थे, जिन्हें हॉस्टल से निकाल दिया गया था। रोहित समेत इन पांचों छात्रों पर साल 2015 में आरोप लगा था कि उन्होंने ABVP के सदस्य पर हमला किया था। यूनिवर्सिटी ने अपनी प्रारंभिक जांच में पांचों छात्रों को क्लीनच

Dainik Bhaskar केरल-तमिलनाडु के समुद्र में 1.5M तक लहरें उठ सकती हैं:21 घंटे का अलर्ट, मछुआरों से नावों को सुरक्षित जगहें ले जाने को कहा

केरल और दक्षिण तमिलनाडु में समुद्र में 0.5 मीटर से लेकर 1.5 मीटर तक तेज लहरें उठ सकती हैं। इसके चलते 4 मई की रात 2.30 बजे से 5 मई की रात 11.30 तक तटीय इलाके में रहने वालों और मछुआरों को अलर्ट जारी किया गया है। समुद्र में जिस तरह से लहरें उठने की संभावना जताई गई है, उसे कलाक्कडल कहते हैं। इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओशन इन्फॉर्मेशन सर्विसेस (INCOIS) ने चेतावनी जारी की है। INCOIS देशभर के मछुआरों के लिए अलर्ट जारी करती है। INCOIS ने केरल और दक्षिण तमिलनाडु के मछुआरों को अपनी नावों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने को कहा है। कलाक्कडल का अर्थ है- समुद्र का अचानक से चोरों की तरह आना। यानी इस घटना में अचानक से ऊंची लहरें उठती हैं। केरल ने भी अलर्ट जारी किया केरल स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (KSDMA) समेत अन्य मौसम एजेंसियों ने लोगों को खतरे वाले इलाकों से दूर रहने को कहा है। चेतावनी में कहा गया है कि समुद्र की लहरें अचानक से तेज हो सकती हैं। अथॉरिटी के मुताबिक, मछुआरे समुद्र में ऊंची लहरों से टकराने से बचें। अगर वे समुद्र में जा रहे हैं तो अपने साथ सेफ्टी इक्विपमेंट्स भी रखें। एजेंसियों ने आम लोगों से भी कहा है कि समुद्र के किनारे जाने से बचें और समुद्र किनारे होने वाली गतिविधियों से दूर रहें। कलाक्कडल नाम कैसे पड़ा INCOIS के मुताबिक, समुद्र में अचानक से लहरें उठने लगती हैं। इसका कोई संकेत या वॉर्निंग नहीं होती। इसलिए इसे कलाक्कडल कहा जाता है। इसी के चलते हिंद महासागर के दक्षिणी हिस्से में एक निश्चित समय में तेज हवाएं चलने की संभावना है। ये खबर भी पढ़ सकते हैं... समुद्र में जान बचाने के लिए खून पिया:बेटे की उम्र के नाविक को खा गए 3 लोग ऑस्ट्रेलिया का एक वकील जैक वॉन्ट अपना शौक पूरा करने के लिए ब्रिटेन से जहाज खरीदता है। खरीदारी के बाद जैक को कोई ऐसा क्रू नहीं मिल रहा था, जो इसे सिडनी तक पहुंचाने के लिए तैयार हो। मिनयोनेट नाम का ये जहाज लंबी दूरी तय करने के मकसद से नहीं बना था। एक साल की खोज के बाद उसे एक ऐसा क्रू मिला जो जहाज को 26 हजार किलोमीटर दूर सिडनी ले जाने के लिए तैयार हो गया। इस क्रू में चार लोग थे- कैप्टन टॉम डडली, एडविन स्टीफेन, एडमंड ब्रुक्स और 17 साल का लड़का रिचर्ड पार्कर। जब साउथ अफ्रीका के केप टाउन से क्रू जहाज लेकर रवाना हुआ उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि समुद्र उन

Dainik Bhaskar राजीव गांधी की हत्या से जुड़ी खुफिया जानकारी गायब हुई:सिक्योरिटी एक्सपर्ट का दावा- राजीव गांधी हत्या की खुफिया जानकारी मिली थी

सिक्योरिटी एक्सपर्ट नमित वर्मा ने दावा किया है कि इजराइल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर खतरे की संभावना को लेकर खुफिया जानकारी शेयर की थी। 1991 में राजीव गांधी की हत्या के बाद इसकी कॉपी गायब हो गई। नमित वर्मा ने कहा कि पिछले तीन-चार दशक में इजराइल ने भारत के साथ कई अहम जानकारी को साझा किया था। इनमें सबसे अहम राजीव गांधी के जीवन पर खतरे से जुड़ी संभावना थी। यह संभावना सच भी साबित भी हुआ। उनकी हत्या के बाद देश की राजनीतिक व्यवस्थाएं बहुत अलग हो गईं। नमित के मुताबिक, इजराइल की खुफिया जानकारी में साफ कहा गया था कि पेमेंट हुआ है। दावा किया गया कि 'गॉडमैन' ने पेमेंट किया है। यह सारी जानकारी डॉक्यूमेंट की गई थी और हमारी खुफिया एजेंसियों को भी इसके बारे में पता था। उन्होंने सुरक्षा देने के लिए पूछा भी था, लेकिन तत्कालीन सरकार ने सुरक्षा नहीं दी। नमित सुरक्षा मामलों के साथ ग्लोबल जियोपॉलिटिक्स विशेषज्ञ न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, सिक्योरिटी एक्सपर्ट नमित ने ये बातें उसानास फाउंडेशन की तरफ से आयोजित एक चर्चा के दौरान कही। नमित दशकों से सुरक्षा मामलों में स्पेशलाइजेशन के साथ ग्लोबल जियोपॉलिटिक्स के विशेषज्ञ रहे हैं। उन्होंने सुरक्षा और विदेश नीति के कई अहम मामलों में सरकार के साथ मिलकर काम किया है। नमित के अलावा इस चर्चा में इजराइल के दो सिक्योरिटी एक्सपर्ट, जोसेफ रोजेन और कोबे माइकल भी शामिल थे। इन्होंने इजराइली रणनीतिक मामलों के मंत्रालय में डिप्टी डायरेक्टर जनरल और फिलिस्तीनी डिवीजन चीफ के रूप में काम किया है। इजराइल ने खुफिया जानकारी की दूसरी कॉपी नहीं दी नमित ने बताया कि राजीव गांधी की हत्या के बाद भारत ने इजराइल से उनसे जुड़ी खुफिया जानकारी की एक और कॉपी मांगी थी। हालांकि, इजराइल ने इसे कभी नहीं दिया। सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने कहा कि दो देशों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने में कैसे राजनीति होती है, इसका इससे अधिक साफ उदाहरण नहीं हो सकता है। सिक्योरिटी एक्सपर्ट के मुताबिक, उस समय भारत की स्थिति गंभीर थी। सोवियत संघ का विघटन नहीं हुआ था। तब अमेरिका और सोवियत के बीच बातचीत का जरिया भारत था। राजीव गांधी उस बातचीत का हिस्सा थे।