Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar कोचिंग में पढ़ने वाले गिरोह ने देशभर में करवाई नकल:शेखावाटी की गैंग ने कंप्यूटर लैब में बैठकर खुद दिया पेपर, परीक्षा सेंटर पर इंस्टॉल किया ऐप

कोस्ट गार्ड एनरोल्ड पर्सनल टेस्ट (CGEPT) का पेपर लीक और सॉल्व करवाने वाले गिरोह से पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। मंगलवार को पकड़े गए सभी 6 युवक खुद शेखावाटी (झुंझुनूं ) के कोचिंग में पढ़ते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस गैंग ने कंप्यूटर लैब में बैठकर पेपर सॉल्व किए। इसके लिए इन्होंने परीक्षा सेंटर के सभी कंप्यूटरों में एक खास ऐप इंस्टॉल किया, ताकि कंप्यूटर को रिमोट (कहीं से भी संबंधित कंप्यूटर को ऑपरेट किया जा सकता है) पर लिया जा सके। जांच अधिकारी एडिशनल एसपी महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ नियति शर्मा ने बताया- स्टूडेंट को झांसे में लेकर पेपर सॉल्व करवाने की एवज में 15 लाख रुपए में डील की थी। इसके लिए प्री-प्लान तरीके से कोटा आकर आईटी पार्क स्थित राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन की लैब को किराए पर लिया था। मामले में लैब संचालक की भूमिका भी संदिग्ध है। जांच के लिए SIT गठित की है। इनकी हुई है गिरफ्तारी कोटा के विज्ञान नगर थाना पुलिस ने अशोक जाट (38) निवासी बांगड़वा थाना हमीरवास तहसील राजगढ़ (चूरू) और संदीप बुडालिया (29) बरालू ,थाना लोहारू, भिवानी (हरियाणा) थे। इनके अलावा प्रतीक गजराज (24) निवासी पालोता, थाना सिंघाना, झुंझुनूं, रणवीर सिंह (32) निवासी काटधनोरी, झुंझुनूं, अशोक (29) निवासी गोपाल की ढाणी, थाना पचेरी, झुंझुनूं और राहुल जाखड़ (21) धमोरा थाना गुढ़ागौड़जी, झुंझुनूं को पकड़ा था। चिड़ावा में करते थे कंपीटशन एक्जाम की कोचिंग जांच अधिकारी एडिशनल एसपी महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ नियति शर्मा ने बताया- सभी आरोपी शेखावाटी इलाके के हैं और लंबे समय से एक-दूसरे को जानते है। सभी चिड़ावा में कोचिंग में पढ़ाते थे। साथ ही खुद भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। संभावना जताई है कि इस दौरान ही स्टूडेंट्स को झांसा देकर अपने जाल में फंसाया था। हालांकि पुलिस ने इसे जांच का विषय बताया है। गिरोह के पकड़े गए सदस्यों का मोबाइल जब्त किया गया था, जिसमें प्रश्न-पत्र और एडमिट कार्ड मिले थे। लैब किराए पर लेकर कर रहे थे नकल का काम आरोपियों ने रिमोट एक्सेस के जरिए पेपर सॉल्व/लीक करवाने की बात को कबूल किया है। इसके लिए कोटा आकर कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया था। पुलिस टीम ने साइबर एक्सपर्ट से एग्जामिनेशन करवाया है। इसमें पेपर सॉल्व करवाने की पुष्टि हुई

Dainik Bhaskar शाह बोले-कांग्रेस को सिर्फ वोट बैंक से मतलब:रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दुत्कार दिया; इनका एक मंत्र बार-बार झूठ बोलो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कोरबा में हुई जनसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करनी है। उसे सिर्फ मॉइनोरिटी से मतलब है। उन्हें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन उन्होंने दुत्कार दिया। शाह ने कहा कि कांग्रेस का सिर्फ एक ही मंत्र है, झूठ बोलो, बार- बार बोलो। अब कहती है कि मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे। 10 साल पूर्ण बहुमत की सरकार थी, खत्म की धारा-370, आतंकवाद और नक्सलवाद। जब तक भाजपा का एक भी सांसद है आरक्षण खत्म नहीं होने देगा। कोरबा की 8 विधानसभा सीटों में से 6 पर भाजपा कोरबा लोकसभा की 8 विधानसभा सीटों में से 6 पर बीजेपी के विधायक हैं। मनेंद्रगढ़, भरतपुर-सोनहत, बैकुंठपुर, मरवाही में बीजेपी का कब्जा होने के बाद भी यहां के कार्यकर्ता बिखरे हुए हैं। वहीं, रामपुर और पाली-तानाखार में बीजेपी की स्थिति पहले से ही कमजोर है। नीचे पढ़ें सभा का अपडेट्स...

Dainik Bhaskar बिहार-झारखंड में 2 दिन हीटवेव का रेड अलर्ट:पश्चिम बंगाल में तापमान 47.2 डिग्री पहुंचा; मई में MP में लू से राहत रहेगी

देश में तेज गर्मी का असर लगातार बढ़ते जा रहा है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, गुजरात और ओडिशा में 2 दिन के लिए सीवियर हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। वहीं, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में भी आज लू चलने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में मंगलवार को तापमान 47.2 डिग्री दर्ज किया गया है। ये सामान्य से 10.4 डिग्री ज्यादा था। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में आज तापमान 43 डिग्री के पार पहुंचेगा। गुजरात के अलावा इन सभी राज्यों में मई के पूरे महीने में हीटवेव का असर देखने को मिलेगा। हालांकि, मध्य प्रदेश में लू से काफी हद तक राहत रहेगी। तमिलनाडु, कर्नाटक, गोवा, असम और त्रिपुरा में उमस भरी गर्मी का भी अनुमान जताया गया है। उत्तर भारत के राज्यों में हीटवेव से राहत की वजह IMD की साइंटिस्ट सोमा सेन रॉय ने कहा- उत्तर भारत के राज्यों में आंधी-तूफान की स्थिति बन रही है। अफगानिस्तान की ओर से एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के भारत पर असर पड़ने के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 1 हफ्ते तक हीटवेव चलने की संभावना कम है। अगले 2 दिनों का मौसम का अनुमान... 30 अप्रैल: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में तापमान 42 डिग्री के आस-पास दर्ज हो सकता है 1 मई: बिहार, झारखंड में सीवियर हीटवेव चलेगी, नॉर्थ-ईस्ट के 4 राज्यों में भारी बारिश होगी कब चलती है हीटवेव? मौसम विभाग के मुताबिक, हीटवेव तब चलती है जब मैदानी इलाकों में टेम्प्रेचर 40 डिग्री, समुद्र के तट के करीब के इलाकों में 37 डिग्री और पहाड़ी इलाकों में 30 डिग्री हो जाए। सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने पर हीटवेव और 6.4 डिग्री का इजाफा होने पर सीवियर हीटवेव चलती है। मानसून को लेकर 2 अनुमान 1. मौसम विभाग का अनुमान- मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 20 राज्यों में अच्छी बारिश होगी भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को बताया कि इस बार जून से सितंबर तक मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा। मौसम विभाग (IMD) 104 से 110 फीसदी के बीच बारिश को सामान्य से बेहतर मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है। IMD

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:दिल्ली-NCR के 100 स्कूलों में बम की धमकी; कोरोना वैक्सीन से 10 लाख में सिर्फ 1 को रिस्क; कॉमर्शियल सिलेंडर 20 रुपए सस्ता

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. दिल्ली-NCR के 100 स्कूलों में बम की धमकी, स्कूलों को खाली कराया दिल्ली-NCR के 100 स्कूलों में बम रखे होने की धमकी भेजी गई है। इसके बाद DPS द्वारका, DPS वसंत कुंज, DPS नोएडा, DPS रोहिणी, ग्रीन वैली नजफगढ़, DAV पीतमपुरा, मदर मैरी स्कूल मयूर विहार, संस्कृति स्कूल, DAV साउथ वेस्ट और एमिटी साकेत समेत कई स्कूलों को खाली करा दिया गया। बम निरोधक दस्ता स्कूल में तलाशी ले रहा है। पढ़ें पूरी खबर... 2. कोरोना वैक्सीन से रिस्क 10 लाख में महज 1 को, डॉक्टर बोले- घबराएं नहीं ब्रिटिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के दावे के बाद डॉक्टर्स ने कहा- कोरोना टीके से रिस्क 10 लाख में सिर्फ 1 को होता है इसलिए घबराएं नहीं। अगर साइड इफेक्ट होता तो 6 महीने में ही दिख जाता। दरअसल एस्ट्राजेनेका ने माना है कि उनकी वैक्सीन से हार्ट अटैक का खतरा हो सकता है। भारत में इसी फॉर्मूले से कोवीशील्ड बनी है। देश की 80% आबादी को यही वैक्सीन दी गई है। पढ़ें पूरी खबर... 3. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 20 रुपए तक घटे, आज से बदलाव 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 20 रुपए तक सस्ता हो गया है। कोलकाता में पहले यह 1879 रुपए का था। अब 1859 रुपए में मिलेगा। वहीं दिल्ली में दाम 19 रुपए घटकर 1745.50 रुपए हो गए हैं। पहले ये 1764.50 रुपए में मिल रहा था। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹803 रुपए में मिल रहा है। पढ़ें पूरी खबर... 4. कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में एचडी रेवन्ना और प्रज्वल को नोटिस जारी कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस में आरोपी पूर्व PM देवेगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना और सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना को जांच के लिए SIT के सामने पेश होने को कहा गया है। दोनों नेताओं के खिलाफ उनकी मेड ने यौन शोषण की FIR दर्ज कराई है। वहीं प्रज्वल के करीब 200 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए हैं। प्रज्वल फिलहाल जर्मनी में हैं। पढ़ें पूरी खबर... 5. अमित शाह फेक वीडियो केस, तेलंगाना CM से आज पूछताछ अमित शाह फेक वीडियो केस में दिल्ली पुलिस आज तेलंगाना CM रेवंत रेड्‌डी से पूछताछ करेगी। इस मामले में 8 राज्यों के 16 लोगों को समन भेजा गया है। इनमें से 6 लोग तेलंगाना कांग्रेस के सदस्य हैं। पुलिस ने सभी को सबूत के त

Dainik Bhaskar गुरदासपुर में भिंडरावाले के भतीजे की हत्या:सेवादार ने किया तलवार से हमला; नशे लेकर डाटा था, आरोपी मौके से फरार

पंजाब के गुरदासपुर में दमदमी टकसाल के 13वें प्रमुख और संत समाज के मुख्य प्रवक्ता संत करतार सिंह खालसा भिंडरावाले के भतीजे भाई बलविंदर सिंह खालसा की मंगलवार रात तलवार से हमला कर हत्या कर दी गई। भाई बलविंदर सिंह ने सेवादार को नशे करने को लेकर डांटा था और गुरुद्वारे से बाहर निकालने की धमकी दी थी। इसके चलते आरोपी ने सोते हुए भाई बलविंदर सिंह खालसा पर तलवार से हमला कर दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। भाई बलविंदर सिंह खालसा बटाला के कस्बा घुमान के पास गुरुद्वारा गुरु रामदास साहिब के प्रमुख थे और गुरुद्वारा साहिब में सेवा संभालते थे। उनका घर गुरुद्वारा साहिब के पास था। सेवादार ने तलवार से किया हमला पुलिस के मुताबिक, कत्ल करने वाला नौजवान रमनदीप सिंह नशे का आदी हो गया था जिसके चलते भाई बलविंदर सिंह खालसा ने उसे डांटा था और गुरुद्वारा से निकाल दे की धमकी दी थी। इसी रंजिश के तहत आरोपी यूवक रमनदीप सिंह ने देर रात गुरुद्वारा से थोड़ी दूर पर स्थित भाई बलविंदर सिंह के घर में भाई बलविंदर सिंह सो रहे थे। उन पर धारदार हथियार (तलवार) से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गया। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है इस मामले में एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक भागता हुआ दिखाई दे रहा है देखिए वारदात से जुड़ी फोटोज...। दमदमी टकसाल है सिख संगठन बता दे की दमदमी टकसाल एक सिख संगठन है। इस संगठन का प्रमुख जरनैल सिंह भिंडरावाले भी रह चुका है। 6 जून 1984 में गोल्डन टेंपल में ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान भिंडरावाला मारा गया था।इस अभियान में स्वर्ण मंदिर को भारी नुकसान हुआ था यही कारण था तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके ही अंगरक्षकों द्वारा हत्या कर दी गई थी तभी से यह संगठन चलता आ रहा है।

Dainik Bhaskar दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में बम की धमकी:एक ही ई-मेल से धमकी भेजी गई; बम स्क्वॉड-पुलिस टीमें रवाना, स्कूलों को खाली कराया

दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में बम रखा होने की धमकी भेजी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये धमकी एक ही ई-मेल से भेजी गई है। आज सुबह 4 बजे ई-मेल भेजा गया है। जिन स्कूलों को धमकी भेजी गई हैं, उनमें अब तक DPS द्वरका, DPS वसंत कुंज, DPS नोएडा, मदर मैरी स्कूल मयूर विहार, संस्कृति स्कूल, DAV साउथ वेस्ट और एमिटी साकेत के नाम सामने आए हैं। सभी स्कूलों में दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। बम की तलाशी की जा रही है। साथ ही ईमेल भेजने वाले का भी पता लगाया जा रहा है। अब तक क्या एक्शन हुआ? 1. धमकी मिलने के बाद स्कूलों ने पुलिस कंट्रोल रूम्स को सूचना दी। 2. पुलिस की साइबर सेल ने मेल को ट्रैक करने के लिए टीमें लगाईं। 3. धमकी के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल का लागू कर दिए गए हैं। 4. स्कूलों को खाली करा लिया गया है। बच्चों को घर भेज दिया गया है। 5. अभी तक टीमों को कोई संदिग्ध स्थान नहीं मिला है। 6. पुलिस और प्रशासन ने पेरेंट्स को परेशान नहीं होने की सलाह दी। बताया कि सभी सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। दिल्ली में पिछले साल 4 स्कूलों को धमकी मिली थी दिल्ली में पिछले साल चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। 16 मई 2023 को दिल्ली के साकेत में एक स्कूल को बम की धमकी से जुड़ा एक ई-मेल मिला था। इसके पहले 12 मई 2023 को दिल्ली के सादिक नगर के इंडियन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह भी धमकी स्कूल के ई-मेल पर आई थी। इसके बाद 25 अप्रैल 2023 को दिल्ली-मथुरा रोड पर स्थित DPS स्कूल में ई-मेल के जरिए बम रखने की सूचना मिली थी। 12 अप्रैल को दिल्ली के सादिक नगर में द इंडियन स्कूल को भी एक धमकी भरा ई-मेल मिला। ये सभी धमकियां अफवाह साबित हुईं। यह खबर भी पढ़ें... बेंगलुरु के 48 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, स्कूलों को एक साथ ई-मेल भेजा कर्नाटक में बेंगलुरु के 48 प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी शुक्रवार 1 दिसंबर को ई-मेल के जरिए दी गई। सभी स्कूलों को एक साथ ई-मेल आया, जिसमें दावा किया गया कि स्कूलों के अंदर बम रखे गए हैं।स्कूल प्रशासन ने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। पुलिस ने स्कूलों से स्टूडेंट्स और स्टाफ को बाहर निकाला और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar बाहुबली धनंजय सिंह बरेली जेल से रिहा:कहा- फर्जी मुकदमे में सजा हुई; 4 दिन पहले जौनपुर से बरेली लाते वक्त मिली थी जमानत

बाहुबली धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा हो गए हैं। बुधवार को जेल से निकलते ही उन्होंने कहा- फर्जी मुकदमे में सजा हुई थी, हाईकोर्ट ने मुझे बेल दी है। मेरी पत्नी चुनाव लड़ रही हैं, सीधे अपने क्षेत्र में प्रचार करने जाऊंगा। 4 दिन पहले उन्हें बरेली जेल में शिफ्ट किया गया था। उसी दिन धनंजय को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत भी दे दी थी। कोर्ट का यह फैसला तब आया था, जब जौनपुर पुलिस धनंजय को लेकर बरेली के लिए निकल चुकी थी। रास्ते में ही थे, तभी उनकी जमानत की खबर आ गई थी। हालांकि, हाईकोर्ट ने धनंजय की 7 साल की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इंजीनियर अभिनव सिंघल अपहरण कांड, 7 साल की सजा धनंजय को इंजीनियर अभिनव सिंघल के अपहरण-रंगदारी मामले में MP-MLA कोर्ट ने 6 मार्च को 7 साल की सजा सुनाई थी। नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर ने 10 मई 2020 को जौनपुर के लाइन बाजार थाने में धनंजय सिंह और उनके साथियों के खिलाफ रंगदारी, अपहरण की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इंजीनियर ने कहा था कि धनंजय अपने साथी विक्रम के साथ पिस्टल लेकर आए और जबरन रंगदारी मांगी। 27 साल की उम्र में पहली बार धनंजय सिंह विधायक बने धनंजय सिंह 27 साल की उम्र में जौनपुर की रारी विधानसभा सीट से पहला चुनाव लड़ा और जीता था। 2007 भी में इसी सीट से जेडीयू के टिकट पर जीते। 2009 में बसपा के टिकट पर सांसद भी बने। वे अब तक 2 बार विधायक और 1 बार सांसद रहे हैं। 2011 में उन्हें बसपा से निकाला गया। 2012 में धनंजय की पहली पत्नी जागृति को मल्हनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़वाया लेकिन हार गए। धनंजय ने 2017 में निषाद पार्टी के टिकट पर, 2020 में निर्दलीय और 2022 में जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन तीनों बार हार का सामना करना पड़ा। 2014 में धनंजय ने लोकसभा चुनाव निर्दलीय लड़ा, लेकिन हार गए। 2019 में वे चुनाव नहीं लड़े। 2024 में चुनाव की पूरी तैयारी थी लेकिन उन्हें 7 साल की जेल हो गई। इससे वे चुनाव लड़ने में अयोग्य हो गए। अब पत्नी को बसपा ने टिकट दिया है। धनंजय सिंह पर 10 मुकदमे पेंडिंग 15 साल की उम्र में पहला मुकदमा धनंजय पर दर्ज किया गया, तब से अब तक धनंजय सिंह पर पहले 43 मुकदमे दर्ज हुए थे, जो अब घटकर 10 रह गए हैं। इनमें से 8 केस जौनपुर जिले में दर्ज हैं। जबकि एक केस दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने और एक केस लखनऊ के विभूति खंड

Dainik Bhaskar रायपुर में रोने लगीं कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा,VIDEO:राजीव भवन में कहा-जब बात करती हूं,वो मुझ पर चिल्लाता है; मेरी इतनी बेइज्जती कभी नहीं हुई

'मेरी 40 साल की उम्र में मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ। मेरी इतनी बेइज्जती कभी नहीं हुई। मैं जब उससे बात करती हूं, वो मुझ पर चिल्लाता है।' रायपुर स्थित कांग्रेस के राजीव भवन में ये बात पार्टी की नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने रोते-बिलखते हुए कही। दरअसल, राधिका खेड़ा और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं के बीच विवाद की खबर है। मामला मंगलवार का बताया जा रहा है, जब मीडिया में बयान देने को लेकर नेताओं में विवाद हो गया। कहा जा रहा है कि राजीव भवन में राधिका खेड़ा स्थानीय नेताओं और प्रवक्ताओं के साथ मौजूद थीं, विवाद तभी हुआ। चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी के मीडिया के काम में दखलअंदाजी को लेकर बहस शुरू हुई। तू-तू, मैं-मैं इस कदर बढ़ी की राधिका खेड़ा रोने लगीं। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पीसीसी चीफ दीपक बैज और पार्टी के बड़े नेताओं को दी। प्रदेश कांग्रेस नेताओं की बदसलूकी का वीडियो बनाया कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि जब राधिका खेड़ा के साथ प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने बदसलूकी की तो, इसका वीडियो भी उन्होंने बना लिया। विवाद रुका नहीं और खेड़ा दफ्तर छोड़कर जाने को मजबूर हुईं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल तक पहुंची बात राधिका खेड़ा और प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने संगठन के बड़े नेताओं को भी इस मामले की जानकारी दी है। खबर है कि भूपेश बघेल तक भी इस मामले की शिकायत पहुंची है। राधिका ने भी दिल्ली में AICC के नेताओं को छत्तीसगढ़ में अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताया है। राधिका बोलीं- करूंगी खुलासा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के अपने अकाउंट पर राधिका ने इस विवाद के फौरन बाद एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा- कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है। पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं। इसके बाद उन्होंने लिखा- करूंगी खुलासा। बीजेपी नेता ने भी किया पोस्ट इससे संबंधित और भी खबरें पढ़िए... 1. 'कैमरा-फ्रेम' के लिए भिड़ गए कांग्रेस प्रवक्ता, VIDEO:रायपुर रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात कर रहे थे बैज; पीछे सुशील-विकास में हुई तू-तू, मैं-मैं छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी और अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। अब प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की पीठ पीछे रायपुर रेलवे स्टेशन पर ही दो प्रवक्ता आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं से

Dainik Bhaskar लोकसभा चुनाव-2024:तेजस्वी बोले- कर्नाटक में भाजपा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विपरीत काम किया, वोट के लिए ये किसी भी हद तक गिर सकते हैं

जेडीएस के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के 'अश्लील वीडियो' मामले पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने पटना में कहा- भाजपा के लोगों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाया था और उसके विपरीत काम किया है। बलात्कारियों को बचाने की कोशिश की गई। ये कोई मामूली घटना नहीं है, 2.5 हजार लड़कियों के साथ शोषण हुआ है। तेजस्वी ने कहा- भाजपा के लोग लगातार उसके पक्ष में मतदान कराते रहे हैं, वोट मांगते रहे हैं। अब पता चल रहा है कि वे(प्रज्वल रेवन्ना) विदेश चले गए हैं। कहीं ना कहीं भूमिका लग रही है कि इन्हें भगाया तो नहीं गया है। वो भी तब भगाया गया है जब 26 अप्रैल का वोट डल चुका है। ये स्पष्ठ नजर आ रहा है कि ।" लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स देखें...

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:तमिलनाडु के सेलम में बस खाई में गिरी, 5 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

तमिलनाडु के सेलम में मंगलवार (30 अप्रैल) रात एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई। इस हादसे 5 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि बस में कुल 56 लोग सवार थे। मंगलवार रात ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया और बस एक दीवार से टकरा गई और इसके बाद खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मामले की जांच जारी है। AIIMS दिल्ली के हॉस्टल में नर्सिंग स्टूडेंट ने फांसी लगाई, पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया दिल्ली में मंगलवार (30 अप्रैल) को AIIMS के हॉस्टल के कमरे में महिला का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि महिला नर्सिंग की पढ़ाई और बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी के कारण डिप्रेशन में थी। वो बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और बिहार की रहने वाली थी।

Dainik Bhaskar जय श्रीराम…लिखने पर छात्र को क्यों दिए 56% मार्क्स:कुलपति का प्रेशर था…कॉपी चेक करने वाले पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने बताई सच्चाई

कुलपति ने मुझसे कहा था उपद्रवी स्टूडेंट हैं। जब-तब धरना प्रदर्शन करते रहते हैं। कैसे भी पास कर देना। हमें इस मामले में कुछ भी बोलने को मना किया गया है। यह सब एक टीचर अकेले नहीं कर सकता, जब तक उस पर कुलपति का प्रेशर न हो। यह कहना है जौनपुर की पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. विनय वर्मा का। इन्हें बर्खास्त करने की तैयारी है। यूं तो इन्हें पहले से ही यूनिवर्सिटी के कामों से अलग कर दिया गया है। इन्होंने एग्जाम की कॉपी में ‘जय श्रीराम…’ लिखने पर छात्र को 56% मार्क्स से पास कर दिया था। इस पूरे मामले पर दैनिक भास्कर ने डॉ. विनय वर्मा से बात की। उनका कहना है- पूर्व कुलपति और परीक्षा नियंत्रक इन बच्चों से परेशान हो गए थे। जिन बच्चों को पास किया गया, वे यूनिवर्सिटी विरोधी कामों में ज्यादा लिप्त रहते थे। जो उत्तर पुस्तिका दिखाई जा रही है, वह मेरी नहीं है। इसमें एक कॉपी मैंने चेक की है, जबकि 3 कॉपी मेरे कलीग ने चेक की हैं। इस ड्यूरेशन की सभी कॉपियां दिखाई जाएं, क्योंकि उनमें ऐसा ही मिलेगा। मुझे पिछले 8 महीनों से परेशान किया जा रहा है। मेरे पक्ष में कुछ ठीक नहीं हो रहा। मैं अभी बहुत परेशान हूं। डॉ. वर्मा आगे कहते हैं- डीफार्मा में 50% पासिंग मार्क्स है। 56% नंबर बड़ी बात नहीं है। सिर्फ हमारी ही क्यों, और टीचर की भी कॉपी निकाली और री-चेकिंग की जाएं। अगर बच्चे फेल होते हैं, तो उन्हें फेल का सर्टिफिकेट दिया जाए। सूचना के अधिकार की मदद से फर्जीवाड़े का खुलासा करने वाले कौन हैं…? फर्जीवाड़े को सामने लाने वाला पूर्वांचल यूनिवर्सिटी का ही छात्र है। नाम है उद्देश्य सिंह…। MBA करने के बाद एलएलबी कर रहे हैं। उन्हें संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर पर वक्तव्य देने के लिए UGC ने उत्तर प्रदेश से सिलेक्ट किया था। नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर ट्रेनर के रूप में भी काम कर चुके हैं। प्रदेश स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विजेता रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में काशी के प्रांत सह मंत्री रह चुके हैं। इस मामले में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित 8 जगह पत्राचार करने वाले छात्र दिव्यांशु सिंह भी फार्मेसी के स्टूडेंट रहे हैं। उद्देश्य सिंह ने RTI से 18 कॉपियों की सूचना क्यों मांगी? जौनपुर की पूर्वांचल यूनिवर्सिटी का यह मामला अगस्त 2023 से चल रहा है। यूनिवर्सिटी के ही छात्रों क

Dainik Bhaskar चुनाव के बीच पहली बार अयोध्या आएंगी राष्ट्रपति:रामलला का दर्शन करेंगी, सरयू आरती में शामिल होंगी; डिनर में आलू-पनीर का पराठा

लोकसभा चुनाव के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को पहली बार अयोध्या आएंगी। करीब 4 घंटे राम नगरी में रहेंगी। राष्ट्रपति दोपहर 4 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरेंगी। राज्यपाल आंनदी बेन पटेल उनका स्वागत करेंगी। यहां से वह सीधे हनुमानगढ़ी जाएंगी। सरयू आरती में शामिल होने के बाद रामलला का दर्शन करेंगी। डिनर करने के बाद राष्ट्रपति दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी। डिनर में मल्टीग्रेन की रोटी, घी और पराठा दैनिक भास्कर को अफसरों ने बताया- राष्ट्रपति सरयू गेस्ट हाउस में डिनर करेंगी। इसमें मल्टीग्रेन की रोटी, गाय का घी, आलू और पनीर का पराठा रहेगा। डिनर में राष्ट्रपति-राज्यपाल समेत 20 लोग शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम को इसकी जिम्मेदारी मिली है। सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, सर्विलांस से निगरानी राष्ट्रपति के आगमन पर खुफिया एजेंसियां से लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। IG प्रवीण कुमार ने बताया-जिन रास्तों से राष्ट्रपति का काफिला आएगा, उन रास्तों पर जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस के अलावा CRPF, RAF, ATS और PAC के जवान भी शामिल रहेंगे। सादी वर्दी में भी जवानों को लगाया गया है। सर्विलांस और इलेक्ट्रानिक उपकरणों का भी सहारा लिया जा रहा है। मंगलवार शाम को राष्ट्रपति के मार्ग में पड़ने वाले सभी होटल, धर्मशालाओं, लॉज की तलाशी ली गई थी। गेस्ट की लिस्ट चेक की गई थी। साथ ही कुछ यात्रियों से पूछताछ भी की गई थी। विश्वविद्यालय में सेफ हाउस बनाया गया राष्ट्रपति के लिए महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर ग्रीन रूम और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में सेफ हाउस बनाया गया है। इसके अलावा नया घाट पर सिंचाई विभाग का गेस्ट हाउस भी सेफ हाउस के रूप में सुरक्षित रहेगा। राम जन्मभूमि में भी राष्ट्रपति के लिए ग्रीन हाउस की व्यवस्था की गई है। इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

Dainik Bhaskar पीएम मोदी के गुजरात दौरे का पहला दिन:आज बनासकांठा और साबरकांठा में जनसभा करेंगे; 7 मई को राज्य की 25 सीटों पर वोटिंग होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (1 मई) को गुजरात दौरे पर हैं। पहले दिन वे दोपहर 3.30 बजे बनासकांठा पहुंचेंगे। उनकी यहां जनसभा है। इसके बाद शाम 5.15 बजे साबरकांठा जाएंगे। यहां पर भी पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी ने बनासकांठा लोकसभा सीट से रेखाबेन चौधरी को अपना कैंडिडेट बनाया है। वहीं, साबरकांठा से तुषार चौधरी को मैदान में उतारा है। 7 मई को तीसरे फेज में गुजरात की 26 में से 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। इसका कारण यह है कि गुजरात की सूरत लोकसभा सीट निर्विरोध बीजेपी के खाते में आ चुकी है। यहां से बीजेपी के मुकेश दलाल के निर्विरोध चुन लिया गया है। जब तक मैं जिंदा हूं धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं देंगे मंगलवार को पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और तेलंगाना में चुनावी सभा की थीं। तेलंगाना के संगारेड्‌डी में पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस वाले मुसलमानों को रातोंरात OBC बना देते हैं। हमारे तेलंगाना में जो लिंगायत, मराठा समाज के लोग हैं, उसमें 26 जातियां ऐसी हैं जो OBC में जाने की मांग कर रही हैं। पीएम ने आगे कहा था कि लंबे समय से इसपर चर्चा चल रही है। कांग्रेस वालों को मराठा, लिंगायत, इन 26 जातियों को OBC बनाना मंजूर नहीं है। जब तक मैं जिंदा हूं, SC, ST और OBC की कीमत पर धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं देंगे। मोदी की स्पीच की मुख्य बातें... यह खबर पढ़ें मोदी बोले- कांग्रेस SC-ST आरक्षण पर तलवार लटका रही: OBC का जीना मुश्किल कर देगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर SC-ST और OBC का आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोमवार (29 अप्रैल) को न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू कहा- कांग्रेस SC-ST आरक्षण पर तलवार लटका रही है। कांग्रेस OBC का जीना मुश्किल कर देगी। पूरी खबर पढ़ें कर्नाटक में PM बोले- न रुकूंगा, न थकूंगा, न झुकूंगा: ये मोदी की गारंटी है, इसे आप 10 साल से देख रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 28 अप्रैल को कर्नाटक दौरे पर थे। उन्होंने बेलगावी, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और बेल्लारी में सभाएं की। प्रधानमंत्री ने दावणगेरे में कहा कि न रुकूंगा, न थकूंगा और न झुकूंगा। ये मोदी की गारंटी है। आप ये सब 10 साल से देख रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें